Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

असली समस्याओं से सबको दूर रखना चाहते हैं मोदी : कांग्रेस

$
0
0
modi-wants-to-keep-everyone-away-from-real-problems-congress
नयी दिल्ली, 09 जनवरी, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की असल समस्याओं को नजरअंदाज करने तथा लोगों को अधूरा सच बताने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह खुद के साथ साथ प्रवासी भारतीयों को भी देश की बुनियादी चिंताओं से दूर रखना चाहते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां पत्रकारों से कहा कि श्री मोदी ने प्रवासी दिवस पर आज यहां 24 दशों से आए भारतीय मूल के 134 सांसदों तथा महापौरों के पहले प्रवासी सांसद सम्मेलन के उद्धाटन भाषण में दावा किया है कि तीन साल में देश में अब तक का सबसे ज्यादा निवेश हुआ है। उनका यह दावा अधूरा सच है। बेहतर होता कि भारतीय मूल के इन लोगों के बीच श्री मोदी यह भी बताते कि 2017 के दौरान देश में 13 साल में सबसे कम निवेश आया है।  उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में श्री मोदी ने विकास को लेकर भारतीय मूल के लोगों के समक्ष पूरा सच नहीं बोला। उन्हें यह भी बताना चाहिए था कि 2014 में देश में 16.2 खरब डालर का निवेश था जो 2016 में घटकर महज 7.9 खरब डॉलर रह गया। मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा था लेकिन भाजपा के शासन में डेढ करोड लोग बेरोजगार हुए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ श्री मोदी भारतीय मूल के लोगों के बीच चुनावी सभाओं की तरह भाषण दे रहे हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश से जुड़े रहे लोगों के बीच देश की असली समस्याओं को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। बहरीन में श्री गांधी के चीन की तारीफ करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री मोदी को यह अहसास कराने का प्रयास किया है कि रोजगार के स्तर पर हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं जबकि चीन बडे स्तर अपने लोगों को रोजगार दे रहा है।

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने की अनिवार्यता समाप्त

$
0
0
sc-modifies-order-says-playing-na-in-cinemas-not-mandatory
नयी दिल्ली 09 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने 30 नवम्बर 2016 के अपने अंतरिम आदेश में आज संशोधन किया।  न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य किया था और इस दौरान दर्शकों को अपनी सीट पर खड़ा होना अनिवार्य किया था। इस अनिवार्यता से दिव्यांगों और नि:शक्त लोगों को छूट दी गयी थी।  न्यायमूर्ति मिश्रा ने पूर्व के आदेश में संशोधन करते हुए आज कहा कि यह सिनेमाघरों के विशेषाधिकार पर निर्भर करेगा कि वे राष्ट्रगान बजाये या नहीं। हालांकि न्यायालय ने स्पष्ट किया कि यदि राष्ट्रगान बजाया जाता है तो दर्शकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इसका सम्मान करेंगे।  न्यायालय का संशोधन आदेश केंद्र सरकार के कल के उस हलफनामे के बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि वह सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को फिलहाल अनिवार्य न बनाये।

किसी की जमीन और संसाधन नहीं कब्जाना चाहता भारत : मोदी

$
0
0
india-does-n-t-want-to-grab-other-s-land-resources-modi
नयी दिल्ली 09 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत न तो किसी की जमीन कब्जाना चाहता है और न ही किसी के संसाधनों को हथियाना चाहता है, बल्कि इसकी नीति मानवीय मूल्यों पर आधारित है और इसने हमेशा विश्व पटल पर सकारात्मक भूमिका निभायी है। श्री मोदी ने यहां पहले प्रवासी सांसद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने कभी भी किसी देश के प्रति अपनी नीति को फ़ायदे-नुकसान के तराजू पर नहीं तोला है, बल्कि उसे मानवीय मूल्यों के परिप्रेक्ष्य से देखा है। उन्होंने कहा कि भारत का विकास सहायता देने का मॉडल भी ‘देने और लेने’ पर आधारित नहीं है बल्कि यह उन देशों की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा,“भारत की न तो किसी के संसाधनों का दोहन करने की मंशा रही है और न ही किसी की जमीन पर हमारी नज़र है। हमारा ध्यान सदैव क्षमता, निर्माण और संसाधनों के विकास पर रहा है। द्विपक्षीय, बहुपक्षीय कोई भी मंच हो चाहे वो कॉमनवेल्थ हो, इंडिया-अफ्रीका फोरम समिट हो, हम प्रत्येक मंच पर सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रत्यनशील रहे हैं।” उन्होंने कहा कि भारत ने आसियान देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाकर उन्हें ठोस रूप प्रदान किया है। भारत-आसियान संबंधों का भविष्य कितना उज्ज्वल है, इसकी झांकी अब से कुछ दिनों बाद गणतंत्र दिवस पर पूरी दुनिया देखेगी जब दस आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस पर बतौर अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भारत समूचे विश्व में सुख, शान्ति, समृद्धि, लोकतांत्रिक मूल्यों, समावेशिता, सहयोग और भाई-चारे का पक्षधर रहा है। उन्होंने कहा , “ भारत विश्व में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए योगदान करता रहे, यही हमारा प्रयास है, और यही हमारी प्रतिबद्धता भी है।”

यूसुफ पठान डोप में निलंबित, आईपीएल के लिये उपलब्ध

$
0
0
yusuf-pathan-banned-for-failing-dope-test-will-be-available-for-ipl-2018-player-auction
नयी दिल्ली, 09 जनवरी, भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान को पिछले सत्र के घरेलू मैच के दौरान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने उन्हें पिछली तारीख 15 अगस्त 2017 से निलंबित कर दिया, लेकिन उनका निलंबन 14 जनवरी 2018 की मध्यरात्रि से समाप्त हो जाएगा। यूसुफ का निलंबन 14 जनवरी की मध्यरात्रि को समाप्त हो जाने के कारण अब वह 27 और 28 जनवरी को होने वाली आईपीएल-11 की खिलाड़ियों की नीलामी के लिये उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई ने यूसुफ के पांच महीने के निलंबन को बोर्ड के कुछ अन्य नियमों और विभिन्न परिस्थितियों पर विचार करने के बाद 15 अगस्त 2017 से शुरू किया जो 14 जनवरी 2018 को समाप्त हो जायेगा। निलंबन से जल्द ही मुक्ति पाने जा रहे यूसुफ ने राहत व्यक्त करते हुये कहा“ मैं बीसीसीआई, बड़ौदा क्रिकेट संघ और अपने प्रशंसकों को यह फिर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि आगे मैं जो भी खाऊंगा उसे लेकर सतर्कता बरतूंगा। मुझे बीसीसीआई की डोपिंग रोधी हेल्पलाइन से दवाअों के सेवन से पहले जानकारी लेनी चाहिये थी।” बीसीसीआई ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि यूसुफ को डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित किया जा रहा है। उन्होंने गलती से खांसी का सिरप पी लिया था जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ शामिल था। यूसुफ ने इस बात को स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने यह सिरप अनजाने में लिया था और इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी

$
0
0
महिलाओं एवं युवतियों के बनवाए जायेंगे ’’पिंक ड्राइविंग लाइसेंस’’

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। महिलाओं हेतु सुरक्षित वाहन चालन की महत्ता के देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग के साथ मिलाकर, सम्पूर्ण प्रदेष के ’’पिंक ड्रायविंग लाईसेंस ड्राईव’’ चलाया जा रहा है। सामान्यतः आर.टी.ओ. विभाग से लाईसेंस बनवाने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। अतः जिला स्तर पर ’’ड्रायविंग लाईसेंस ड्राईव’’ कैम्प आयोजित कियें जाना हैं। इन षिविरों में केम्प स्थल पर ही महिलाओं का पंजीयन कर आॅफ लाईन फार्म भरवाया जायेगा एवं उनसे आवष्यक दस्तावेज जैसे- दो पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति एवं जन्म का विधि मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र (10वीं की अंक सूची) आदि महिलाओं से प्राप्त कर कार्यालय में उनको परिवहन विभाग की वेबसाईट पर आॅन लाईन किया जायेगा। इसके बाद एक प्रपत्र प्राप्त होगा जिसमें महिला का उसको लाईसेंस के लिए किस दिन आर.टी.ओ. आॅफिस में उपस्थित होना है की तिथि दी जायेगी। संबंधित महिला को परिवहन विभाग द्वारा दूरभाष द्वारा सूचना दी जायेगी एवं तदानुसार महिला परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर वहां की वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करेगी इसके पष्चात महिलाओं को उनका लर्निंग ’’पिंक ड्रायविंग लाईसेंस’’ प्राप्त होगा। इस हेतु महिलाएं एवं युवतियां यथाषीघ्र अपना आवेदन कार्यालय जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला सीहोर न्यू कम्पोजिट भवन कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 146-147 जिला सीहोर में जमा करा सकती है तथा अधिक जानकारी के लिए श्री सुदामा प्रसाद (कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) मो.न. 8224007086 एवं     श्री सुरेष पांचाल (परामर्षदाता महिला सषक्तिकरण) मो.न. 9993183931 सें संपर्क करें। 

पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति हेतु प्रथम चरण की टेªनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न

sehore news
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली पैरालीगल वालेन्टियर्स स्कीम अनुसार जिला सीहोर तहसील आष्टा, नसरूल्लागंज बुदनी एवं इछावर नवीन पैरालीगल वालेंटिर्यस की नियुक्ति हेतु  आज माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषन में पैरालीगल वालेंटियर्स की प्रथम चरण की टेªनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम  आयोजन संपन्न हुआ। माननीय अध्यक्ष महोदय/जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री ऋषभ कुमार सिंघई ने माॅ सरस्वती के चित्र में माला अर्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित करके प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम में कु0 अनीता बाजपेयी प्रथम अपर जिला न्यायाधीष, श्री नवीन कुमार शर्मा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीष, श्री ए.के.सिंह तृतीय अपर जिला न्यायाधीष श्रीमती सुनीता गोयल एवं श्रीमती ज्योत्सना आर्य, कु0 मीता पवार, श्री तनवीर खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणीा, ट्रेनी जज एवं डाॅ0 श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर उपस्थित थे। प्रथम चरण की टेªनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष सीहोर ने अपने उद्बोधन में बताया गया कि पैरालीगल वालेन्टियर्स जनपद पंचायत, पुलिस थाने में बैठक किस प्रकार कार्य करेगे। उन्होंने पैरालीगल वालेन्टिर को योजना के उद्देष्य एवं पैरालीगल वालेंटियर्स की भूमिका तथा संविधान का अनुच्छेद 39 ए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 एवं नालसा के विनयम के बारे में पैरालीगल वालेन्टियर को संविधान का आधारभूत ढाॅंचा उद्देषिका, राज्य के नीति निर्देषक तत्व के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। डाॅ आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया गया कि तहसील सीहोर, आष्टा, नसरूल्लागंज, बुधनी, इछावर में पैरालीगल वालेंटियर्स के रूप में कार्य करने के लिए पैरालीगल वालेटिंयर्स को उनके कार्यों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया एवं पैरालीगल वालेंटियर्स को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रषिक्षण संबंधी बारीकी से समझाया गया कि कैसे पैरालीगल वालेेंटिर्यस समाज में काम करता है और समाज के जन सामान्य एवं पीड़ित व्यक्ति को कानूनी सलाह देकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केन्द्र जिला न्यायालय परिसर स्थित ए0डी0आर0 सेंटर सीहोर लाकर उनकी कानूनी मदद प्रदान की जा सके। पैरालीगल वालेन्टियर्स की 09 से 13.जनवरी, 2018 तक प्रतिदिन प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर स्थित ए0डी0आर0सेन्टर भवन में किया जायेगा। अंत में प्रथम चरण की टेªनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन, जिला विधिक सेवा अधिकारी डाॅ0 श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा किया गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी

$
0
0
जनता की सेवा ही कांग्रेस की नीति है : भार्गव

vidisha-news
विदिषाः ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण के द्वारा चलाए जा रहें कार्यक्रम मेरा बूथ मेरा गौरव को लेकर आज ग्राम कराखेडी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मतदान केन्द्र कराखेडी का अध्यक्ष पोपसिंह दंागी एवं मतदान केन्द्र प्रभारी महेन्द्रसिंह दांगी को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जन समुदाय को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि जनता की सेवा ही कांग्रेस की नीति रही है। राजनीति का मकसद समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण होना चाहिए, लेकिन पिछले 15 सालों से सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष की जनता के बीच पनपते असंतोष से घबराकर जनता का ध्यान बांटने के लिए सरकारी धन का दुरूपयोग कर रहें है। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री ने करोडो रूपये बहाकर वृक्षारोपण का विष्व रिकार्ड बनाने का दिखावा किया था लेकिन आज उन लाखों की तादाद में रोपे गए पौधों का कोई अता-पता नहीं है। वृक्षारोपण की आड़ में करोडों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया था। इसी संदर्भ में आज दिनांक 10.01.2018 को यात्रा ग्राम संतापुर, चक्क रघुनाथपुर, हाटखेडा, चक्क, पिपरिया, चित्रांय, मूडरी, उत्माखेडी पहुॅचेगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दरबारसिंह राजपूत, नंदकिषोर शर्मा, अजय कटारे, मोहरसिंह रघुवंषी, दीवान किरार, अनुज लोधी, सुनील रघुवंषी, बंटी सक्सैना, अमित ठाकुर, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, जगदीष खरे, धन्नालाल कुषवाह, दीपक दुबे, दिनेष विष्वकर्मा, विकास ठाकुर, बलवीर दांगी, रामबाबू दांगी, धनसिंह अहिरवार, मनीराम अहिरवार, आकाष दांगी, सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

एकात्म यात्रा का विदिषा में हुआ दिव्य, भव्य शुभागमन, श्री हरि वृद्धाश्रम में भी हुआ यात्रा का स्वागत

vidisha news
विदिषा 09 जनवरी 2018/ श्री आद्यगुरू स्वामी शंकराचार्यजी महाराज के दिव्य व्यक्तित्व, कर्मठ कृतित्व, प्रेरक जीवन, अप्रतिम दर्शन के पावन स्मरण पर आधारित एकात्म यात्रा का आज शुभागमन हुआ। श्री आद्यगुरू शंकराचार्यजी महाराज की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान अंतर्गत एकात्म यात्रा विदिशा नगर में पहुंची। जब यह यात्रा श्री हरि वृद्धाश्रम के समक्ष पहुंची तो आश्रम के बुजुर्गो ने पुष्प वर्षा कर श्री आद्यगुरू स्वामी शंकराचार्यजी महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शन किए। जिला प्रशासन के अनुषासन में कतार बद्ध होकर बुजुर्गो ने खूब पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर वेद प्रकाश शर्मा सहित संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा कार्यकर्ताओं ने यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं, जन प्रतिनिधियो और धर्मगुरुओ का तिलक लगाकर परम्परागत अभिनंदन किया। बुजुर्गो को आद्यगुरुदेव स्वामी श्री शंकराचार्यजी महाराज के वेदांत दर्शन और एकात्म यात्रा के उद्देष्यों की जानकारी भी संस्था सदस्यों ने प्रदान की।

मधुबनी : इंद्रधनुष कार्यक्रम के तीसरे चक्र का निरीक्षण

$
0
0
dm-inspect-benipatti-madhwapur
मधुबनी, 09, जनवरी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सघन मिषन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तीसरे चक्र के क्रम में मंगलवार को बेनीपट्टी प्रखंड के गंगुली गांव में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बेनीपट्टी को पूरे कार्यक्रम पर पूरी तरह नजर रखने तथा शत-प्रतिषत सत्रों पर सर्वे पंजी तथा ड्युलिस्ट को अद्यतन रूप से उपलब्धता सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों तथा लाभार्थियों को जिला पदाधिकारी द्वारा टीका के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। सभी जनप्रतिनिधियों से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को शत-प्रतिषत सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बेनीपट्टी पर जननी बाल सुरक्षा कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया गया। एवं कर्मियों को आवष्यक निदेष दिया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा वार्ड नं0 9 एवं 10 में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बनाये गये शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्री प्रेमषंकर राय द्वारा बताया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण के क्रम में बासुकी चैक के समीप स्थित ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में विद्यालय बंद के आदेष के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ते देखा गया। तथा स्कूल में पर्याप्त संसाधन का भी अभाव दिखा। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को विद्यालय बंद के आदेष के बावजूद स्कूल खोलने, एवं स्कूल में मूलभूत संसाधनों का अभाव की जांच कर प्रतिवेदन जिला षिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को देने का निदेष दिया गया। एवं जिला षिक्षा पदाधिकारी को प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर समुचित कारवाई करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय, मधवापुर में चलाये जा रहे पंेषन षिविर का निरीक्षण किया गया। उन्होने लाभुकों से भी बात कर हो रही परेषानियों से अवगत हुए। जिला पदाधिकारी द्वारा ई-किसान भवन का निरीक्षण किया गया। उन्होने काफी समय पूर्व ई-किसान भवन निर्माण एजेंसी द्वारा हस्तांतरित किये जाने के बावजूद उपयोग में नहीं लाये जाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर ई-किसान भवन को उपयोग में लाने का निदेष दिया। उन्होने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर इनपुट राषि वितरण करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन बाल विकास परियोजना कार्यालय,मधवापुर का निरीक्षण किया गया। भवन निर्माण कार्य संतोषप्रद नही पाया गया। उन्होने अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी को जांचकर प्रतिवेदन देने का निदेष दिया। तथा निर्माण स्थल पर कार्यकारी एजेंसी के मुंषी को सभी त्रुटियों को दूरकर 15 फरवरी तक भवन हस्तगत कराने का निदेष दिये। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय, मधवापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय एवं बरामदे पर पर्याप्त रौषनी की व्यवस्था नहीं थी। बरामदे पर पुराने अभिलेख,कागजात एवं कूड़ा-कचड़ा को देखा गया। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यालय, एवं बरामदे पर पर्याप्त रौषन की व्यवस्था करने एवं अभिलेख,कागजात को सुरक्षित ई-किसान भवन में रखवाने की व्यवस्था करने का निदेष दिया। कुछ लोगों द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय नहीं आने की षिकायत की गयी। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी को आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें और नियमानुसार नहीं चलाये जा रहे आंगनवाड़ी केन्द्र की सेविकाओं पर कार्रवाई करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निदेष दिया। उन्होनें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्धारित दिन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शनिवार को नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहंे एवं केन्द्रों का निरीक्षण कर निरीक्षण टिप्पणी उपलब्ध कराये। जिला पदाधिकारी द्वारा मधवापुर थाने का भी निरीक्षण किया गया। थानों में साफ-सफाई की व्यवस्था देख संतोष व्यक्त किया। उन्होने थानाध्यक्ष को उत्पाद से संबंधित विविध वादों में जब्त वाहन एवं शराब को नियमानुकूल निष्पादन करने हेतु समुचित प्रस्ताव भेजने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय,बेनीपट्टी में चलाये जा रहे पेंषन षिविर की व्यवस्था को देख संतोष व्यक्त किया। उन्होने प्रखंड कार्यालय परिसर में सहायता केन्द्र(मे आई हेल्प यू काउंटर) का भी निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदांिधकारी,बेनीपट्टी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी,बेनीपट्टी को अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय के दीवार पर मधुबनी कला पेंटिंग कराने का निदेष दिया।            

मधुबनी : मानव श्रृंखला के लिए हस्ताक्षर अभियान

$
0
0
signature-caimpaign-for-human-chain-madhubani
मधुबनी, 9 जनवरी, राज्य व्यापी बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के प़क्ष में दिनांक 21 जनवरी 2018 को ओयोजित मानव श्रृंखला के वातावरण निर्माण हेतु मंगलवार को समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान की षुरूआत श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा किया गया। समाहरणालय के समीप लगाये गये भव्य सेल्फी कार्नर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया। तथा आॅडियो-विडियों प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी द्वारा रवाना किया गया। साथ षाम 5ः00 बजे समाहरणालय परिसर से स्टेषन चैक- बाटा चैक तक मषाल जूलूस जिला पदाधिकारी के द्वारा निकाला गया। सभी कार्यक्रमो में श्री सुनील कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी, श्री संजय कुमार, डी0पी0ओ0,साक्षरता, श्री रंजीत कुमार, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक श्री उमेष कुमार, मुख्य साघव सेवी, श्री संजीत कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका, श्री कृष्ण मोहन ठाकुर, प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी,रहिका, सहित सभी टोला सेवक तालिमी मरकज स्वंयसेवक, प्राथमिक/मध्य विद्यालय के षिक्षक, कला जत्था की टीम षामिल थे। पूरे कार्यक्रम से व्यापक जन-जागरूकता का माहौल बनाया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने मानव श्रृंखला मे भाग लेने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

63 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में दिल्ली रोप स्किपिंग टीम ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप

$
0
0
rope-skeeing-delhi-won
नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित हुए 63 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में दिल्ली के रोप स्किपिंग (रस्सा कूद ) खिलाडियों ने बालक और बालिका वर्ग के अंडर 17 और 19 आयू वर्ग में राष्ट्रीय स्पर्धा में 52 स्वर्ण पदक जीत कर ओवर ऑल चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा इस वर्ष भी बरक़रार रखा है। यह कीर्तिमान है कि इस वर्ष सबसे अधिक पदक दिल्ली के खिलाडियों ने जीते हैं। ओवरऑल ट्राफी का पुरुस्कार छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में उपनिदेशक शिक्षा (खेल) श्रीमती आशा अग्रवाल ने प्रदान किये। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा और जनसम्पर्क मीडिया सलाहकार अशोक कुमार निर्भय ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय विद्यालय के खिलाडियों ने कड़ा मुकाबला दिया लेकिन हमारे खिलाडियों ने एक महीने के कैम्प में जो हुनर हमारे प्रशिक्षकों के सीखे वह बहुत उपयोगी सिद्ध हुए। बच्चों ने बहुत मेहनत और लगन के साथ  यह पदक जीत कर दिल्ली का गौरव बढ़ाया है। स्वर्ण पदक विजेताओं में अंडर -19 बालिका वर्ग के व्यक्तिगत और टीम मुकाबलों में प्रियंका राजपूत ने दो स्वर्ण,नंदनी ने दो स्वर्ण,कंचन ने तीन स्वर्ण,सोनिया ने तीन स्वर्ण,मन्नू ने 2 स्वर्ण जबकि अंडर -17 बालिका वर्ग में आइशा ने दो स्वर्ण,फ़िज़ा ने दो स्वर्ण,भावना और गायत्री ने एक -एक स्वर्ण पदक जीत का दिल्ली का गौरव बढ़ाया।  वहीँ अंडर -19 बालक वर्ग में अनिकेत ने तीन स्वर्ण,आकाश ने तीन स्वर्ण,पंकज ने तीन स्वर्ण,राज कश्यप ने तीन स्वर्ण, सूरज ने दो स्वर्ण पर अपना कब्ज़ा जमाया। सभी विजेता खिलाडियों को रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के फाउंडर और संरक्षक श्री भीम सेन वर्मा ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी खिलाडियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी।    

दरभंगा : जदयू नेता को मातृशोक, शोक संवेदनाओं का तांता

$
0
0
jdu-leader-mother-passes-away
दरभंगा 09 जनवरी, जदयू के प्रदेश महासचिव पूर्व विधान पार्षद प्रो. विनोद कुमार चौधरी एवं जदयू राज्य परिषद के सदस्य प्रो. विनय कुमार चौधरी के माता का निधन मध्य रात्रि में हो गया. तीन दिन पहले उन्हें पक्षाघात हुआ था जिसके बाद उन्हें लहेरियासराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे 84 वर्ष की थी. उनके पति स्व. उमाकांत चौधरी भी प्रख्यात शिक्षाविद और जदयू के वरिष्ट नेताओं में से थे. श्रीमति तारावती चौधरी का निधन दरभंगा के एक निजी अस्पताल में हुआ. उनके पुत्र विमल कुमार और विजय कुमार के दरभंगा पहुंचने पर उनके पैतृक गांव विशनपुर में अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन की खबर से शहर में शोक की लहर फैल गई. शोक संवेदनाओं का तांता दिन भर लगा रहा. लहेरियासराय के बलभद्रपुर मोहल्ले के आवास पर दिन भर लोगों के श्रधा सुमन का तांता लगा रहा, मोहल्ले के लोगों में गहरा दुःख था, मोहल्ले के सभी लोगों के अनुसार आदरणीय पुरे मोहल्ले नहीं हर किसी के दुःख सुख में साथ खड़ी होती थी और उनके जाने से जैसे मोहल्ले की माँ चली गईं का एहसास दे रहा है. श्रधा सुमन अर्पित करने वालों में शहर के गणमान्यों के अलावे हर तबके के लोग शामिल रहे ! उधर मधुबनी से भी संवेदना का सन्देश आ रहा है, अब्दुल कयूम, नीरज झा, टिंकू कसेरा, मुन्ना ठाकुर ने अपने नेता की माँ के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रधांजलि अर्पित किया है 

मधुबनी : अंचलाधिकारी ने अग्निकांड पीडिता कौशल्या देवी को पारिवारिक लाभ का चेक दिया

$
0
0
checq-distribution-0madhubani-fire
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव और अंचलाधिकारी विष्णुदेव सिंह ने मंगलवार को अग्निकांड पीडिता कौशल्या देवी को पारिवारिक लाभ का चेक दिया। श्री सिंह ने कौशल्या देवी को 9800 रूपये की राशि का चेक देते हुए कहा की इस राशि को वो अपने बैंक खाते में डाल ले। सरकार ने ये राशि पीडिता को तात्कालिक सहयोग के लिए दिया है। प्रमुख श्री यादव ने कहा की हमें सुनिश्चित करना होगा सुपात्र पीड़ितों को ससमय उचित लाभ मिले। मानवीय धर्म है कि हम सभी लोगों के दुःख सुख में सहभागी बने और उनकी मदद करें। मौके पर अंचल नाजिर राज कुमार भी मौजूद रहे।  बताते चले की अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गंगद्वार गांव में हुए भीषण अग्निकांड में कई परिवार का सबकुछ जलकर बर्बाद हो गया था। कौशल्या देवी पति स्व बौए लाल पासवान का परिवार भी इसी अग्निकांड का शिकार हो गया था। जो भी जमापूंजी और अन्न पानी था वो सब अग्नि देवता की भेंट चढ़ गया। छोटे छोटे बच्चे सहित कौशल्या देवी का सारा परिवार सड़क पे आ गया था। पीड़िता ने ससमय मिली पारिवारिक लाभ की सहायता राशि के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

पाकिस्तान को अातंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करनी ही होगी : अमेरिका

$
0
0
pakistan-must-act-on-terrorist-organizations-us
वाशिंगटन 09 जनवरी, अमेरिका ने आज स्पष्ट कर दिया कि यदि पाकिस्तान को अरबों डॉलर की अमेरिकी सहायता पाते रहना है तो उसे हक्कानी नेटवर्क समेत विभिन्न आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी ही होगी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने पत्रकारों से कहा ,“ हमारी अपेक्षाएं सीधी और स्पष्ट हैं। तालिबान और हक्कानी नेटवर्क और उनके नेतृत्व को अपना अभियान चलाने और पाकिस्तानी जमीन के सुरक्षित शरणस्थली के रूप में इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। ” श्री मैनिंग ने कहा,“अमेरिका ने पाकिस्तान को इस संबंध में खास और ठोस कदम उठाने की सलाह दी है।” हक्कानी नेटवर्क और अफगान तालिबान पर कार्रवाई नहीं करने के विरोध में पाकिस्तान को “गठबंधन सहायता कोष” से दी जाने वाली 900 मिलियन डॉलर की सहायता पर रोक लगाने का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एलान किया था। इसमें पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ चलाये गये अभियानों पर खर्च की गयी राशि का भुगतान शामिल है।  पेंटागन के अधिकारी अब इस बात पर नजर बनाये हुए हैं कि कहीं पाकिस्तान अपने कराची बंदरगाह से अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी सैनिकों के बीच की आपूर्ति लाइन काट तो नहीं रहा है। श्री मैनिंग ने कहा,“ अब तक पाकिस्तान ने कोई ऐसा कदम नहीं उठाया है और न ही कोई कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।” पाकिस्तान हालांकि इन तमाम आरोपों से इनकार करता है। उनका मानना है कि श्री ट्रम्प के वित्तीय सहायता से संबंधित निर्णय के “प्रतिकूल असर” होंगे।

दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक करेंगे मुफ्त तीर्थयात्रा

$
0
0
senior-citizens-of-delhi-will-make-free-pilgrimage
नयी दिल्ली 09 जनवरी, दिल्ली सरकार ने राजधानी के 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने दिल्ली के रहने वाले 60 वर्ष से अधिक  उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का निर्णय किया है। श्री सिसोदिया ने बताया कि तीर्थयात्रियों को वातानुकूलित बसों से यह यात्रा कराई जायेगी। तीन दिन और दो रात  की यात्रा में सरकार होटल में रहने, बस और भोजन का खर्च उठाने के साथ ही नागरिक का दो लाख रुपए का बीमा भी करायेगी।  उन्होंने बताया कि शुरुआत में पांच तीर्थस्थलों का चयन किया गया है। इसमें मथुरा,वृन्दावन, हरिद्वार,ऋषिकेश, नीलकंठ, पुष्कर,अजमेर, अमृतसर,वाघा और वैष्णो देवी शामिल हैं।

देश की पूरी तरह रक्षा करने में सक्षम है नौसेना : सीतारमण

$
0
0
navy-is-complety-capable-to-protect-the-country-sitharaman
नयी दिल्ली 09 जनवरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने नौसेना की तैयारियों तथा समुद्री ताकत का जायजा लेने के बाद आज विश्वास व्यक्त किया कि वह देश की किसी भी तरह के खतरे से रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। श्रीमती सीतारमण ने पश्चिमी तट के निकट अाठ और नौ जनवरी को दो दिन तक नौसेना की युद्ध संबंधी तैयारियों तथा मारक क्षमता को देखने के बाद कहा, “नौसेना के पश्चिमी बेड़े की तैयारियों और ताकत का खुद अनुभव करने के बाद मुझे विश्वास है कि भारतीय नौसना किसी भी तरह के खतरे से देश की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है।”  नौसेना के पश्चिमी बेड़े ने पश्चिमी तट के निकट ‘कृत्रिम खतरे’ का माहौल पैदा कर दो दिन रक्षा मंत्री के समक्ष अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। इस अभ्यास में विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य सहित नौसेना के दस से अधिक युद्धपोतों, तीन पनडुब्बियों तथा कई विमानों ने अपनी ताकत तथा कौशल की झलक पेश की।  रक्षा मंत्री ने देश में ही बने कोलकाता श्रेणी के विध्वंसक पोत पर सवार होकर इस सारे अभियान को देखा। विमानवाहक पोत की ताकत का अहसास करने तथा वहां की वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव करने के लिए उन्होंने रात आई एनएस विक्रमादित्य पर गुजारी। आठ जनवरी की रात उनका युद्धपोत एस्कोर्ट के साथ ‘कृत्रिम खतरे’ वाले क्षेत्र से गुजरा। इस दौरान नौसेना के जांबाजों ने युद्धपोतों से हवा में मार करने वाले मिसाइल, राॅकेट फायरिंग, नाइट फ्लाइंग, पनडुब्बी के आपरेशन और एक पोत से दूसरे पोत में सैनिकों तथा समान की अदला-बदली जैसे क्षेत्रों में अपना कौशल दिखाया। तीनों सेनाओं में संचालन संबंधी अभियानों से जुड़े सैनिकों से रू-ब-रू होकर खुद उनकी बात समझने में लगी रक्षा मंत्री ने युद्धपोतों पर नौसैनिकों के साथ विभिन्न विषयों पर खुलकर बातचीत की। बाद में वह नौसेना के हेलिकॉप्टर से गोवा के हंसा हवाईअड्डे पर लौट आयीं। श्रीमती सीतारमण इससे पहले सेना के अग्रिम मोर्चों के साथ वायुसेना की संचालन इकाइयों का भी दौरा कर चुकी हैं।

‘युवा हुंकार’ रैली में जिग्नेश का मोदी सरकार पर हमला

$
0
0
jignesh-slama-modi-govt-in-yuva-hunkar-rally
नयी दिल्ली 09 जनवरी, गुजरात के नव निर्वाचित युवा विधायक जिग्नेश मेवाणी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि लोकतंत्र एवं संविधान के समक्ष बड़ा खतरा पैदा हो गया है जिसे बचाने की लड़ाई को संसद से सड़क तक ले जाना होगा। उत्तर प्रदेश में ‘भीम आर्मी’ के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ‘रावण ’की रिहाई की मांग के लिए 40 से ज्यादा संगठनों की ओर से यहां अायोजित ‘युवा हुंकार ’रैली को संबोधित करते हुए श्री मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि उन्हें यह चुनाव करना होगा कि देश मनुस्मृति से चलेगा या संविधान से । उन्होंने श्री मोदी से दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार ,किसानों की आत्महत्या ,छात्र नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों और युवाओं की बेरोजगारी और सामाजिक न्याय से जुड़े सवाल पूछे। मोदी सरकार पर अपने सभी वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वह लव जेहाद ,गोमाता और घर वापसी के नाम पर नकली दुश्मन खड़ा करने की साजिश कर रही है। इस समय लोकतंत्र और संविधान के समक्ष जैसा खतरा पैदा हो गया है ,वैसा कभी नहीं था और पूरे देश को फासीवाद से मुकाबला करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 700 से 800 छात्र नेताओं पर मामले दर्ज हुए हैं और भीम आर्मी के लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होेंने चंद्रशेखर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने के अाैचित्य पर सवाल उठाया और उसकी रिहाई की मांग की।

एच-1बी वीजा: लाखों भारतीयों को नहीं छोड़ना पड़ेगा अमेरिका

$
0
0
h-1b-visas-millions-of-indians-will-not-have-to-leave-america
वाशिंगटन 09 जनवरी, अमेरिका में रह रहे और काम कर रहे विदेशी नागरिकों को नये साल का तोहफा देते हुए अमेरिकी सरकार ने एच-1 बी वीजा नियमों को जटिल बनाने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है जिससे सात लाख से अधिक भारतीयों को भी बड़ी राहत मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा विभाग (यूएससीआईएस) ने आज घोषणा की कि वह ऐसे किसी नियामक बदलाव पर विचार नहीं कर रहा है जिसके कारण हजारों की संख्या में अमेरिका में स्थायी निवास के लिए आवेदन करने और वर्षों से काम कर रहे लाखों एच-1 बी वीजा धारकों को देश छोड़कर जाना पड़े। अगर एच-1बी वीजा नियमों में बदलाव किया जाता तो वहां काम कर रहे आधे से अधिक भारतीयों को देश छोड़ना पड़ जाता।  यूएससीआईएस के मीडिया मामलों के प्रमुख जोनाथन विदिंगटन ने कहा,“ यूएससीआईएस ऐसे किसी परिवर्तन पर विचार नहीं कर रहा है जो एच-1 बी वीजा धारकों को अमेरिका छोड़ने के लिए मजबूर करे। कानून उन्हें एच-1 बी वीजा  में छह साल की सीमा से ज्यादा बढ़ोतरी की अनुमति प्रदान करता है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ समय पहले एच-1बी वीजा नियमों में बदलाव और उसकी अवधि बढ़ाये जाने पर रोक लगाने की बात कही थी। कई अमेरिकी सांसदों और संगठनों ने ट्रंप प्रशासन के उस प्रस्ताव  की आलोचना की थी। वीजा नियम कठोर होने से करीब 7.5 लाख भारतीयों को अमेरिका छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ सकता था।

क्लिंटन की रायटर् पत्रकारों की रिहाई की अपील

$
0
0
clinton-appeal-release-roytor-journalist
यंगून 09 जनवरी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने सरकारी गुप्त अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किये गये रायटर के पत्रकारों की शीघ्र रिहाई के लिए आज म्यांमार सरकार से अपील की। श्री क्लिंटन ने ट्वीट किया, “स्वतंत्र समाज के लिए प्रेस की स्वतंत्रता बहुत महत्वपूर्ण है। किसी भी जगह अगर पत्रकारों को गिरफ्तार किया जाता है तो इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। म्यांमार में गिरफ्तार किये गये रायटर पत्रकारों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। श्री क्लिंटन नब्बे के दशक में अमेरिका के राष्ट्रपति थे और उन्होंने म्यांमार के तत्कालीन सैन्य शासकों से आंग सान सू की की नजरबंदी हटाने की मांग की थी। म्यांमार की नेता सू की ने वर्ष 2015 में चुनाव लड़कर वर्ष 2016 में सरकार बनायी। सू की ने हालांकि अभी तक रायटर पत्रकारों के मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है लेकिन उनके प्रवक्ता ने कहा है कि मामले में तय कानूनों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। श्री क्लिंटन से पूर्व अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत दुनियाभर के बड़े देश और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी रायटर पत्रकारों की रिहाई की मांग कर चुके हैं। गौरतलब है कि रायटर के पत्रकारों 31 वर्षीय वा लोन और 27 वर्षीय क्याव सो ओ को गत 12 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने रायटर के लिए म्यांमार के रखाइन प्रांत में सेना की दमनात्मक कार्रवाई के कारण देश छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर रिपोर्टिंग की थी। सूचना मंत्रालय ने कहा है कि पुलिस के अनुसार पत्रकारों को सुरक्षाबलों और रखाइन प्रांत से संबंधित गुप्त दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि पत्रकारों ने विदेशी मीडिया के साथ सूचनाएं साझा करने की नियत से अवैध तरीके से सूचनाएं प्राप्त की।

सेरोगेसी आधारित फिल्म में काम करेंगी कैटरीना कैफ

$
0
0
katrina-kaif-to-work-in-surrogacy-film
मुंबई 09 जनवरी, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ सेरोगेसी पर आधारित फिल्म में काम करने जा रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए नया साल लकी साबित हो रहा है। ऐश्वर्या को फिल्म ‘रात और दिन’ के रीमेक के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये फीस मिल रही है। ऐश्वर्या को फिल्म जैसमीन में भी काम करने का ऑफर मिला है, जो सेरोगेसी पर आधारित है। फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है। पिछले साल इस फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा से बात की गई थी, लेकिन बात बन नहीं पाई। फिल्म की निर्माता प्रेरणा राव ने बताया कि उनकी अगली फिल्म जैसमीन में ऐश्वर्या राय सरोगेटिक महिला का किरदार निभा सकती हैं। फिल्म एक रियल स्टोरी पर आधारित है। फिल्म गुजरात की एक महिला के बारे में है, जो बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती पर वो दूसरों के लिए सेरोगेट मदर बनने का फैसला लेती है। बाद में वो बच्चे के मोह में आ जाती है और उस बच्चे को वापस चाहती है। प्रेरणा ने कहा कि वो चाहती हैं कि ऐश्वर्या इस फिल्म में काम करे और इसको ले कर उनसे बातचीत जारी है। उनके हिसाब से ऐश्वर्या इस रोल के लिए परफेक्ट हैं।

देश की छवि विदेश में खराब कर रहे हैं राहुल : रवि शंकर प्रसाद

$
0
0
rahul-is-spoiling-country-s-image-abroad-bjp
नयी दिल्ली, 09 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहरीन में मोदी सरकार की आलोचना करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज आरोप लगाया कि वह विदेशी धरती पर देश की छवि खराब कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को बहरीन में प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में देश की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने विदेश जाकर सरकार पर घृणा और नफरत फैलाने जैसे कई आरोप लगाए हैं।  उन्होंने कहा कि श्री गांधी विदेशी धरती पर सरकार पर घृणा और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन जब कर्नाटक और केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता मारे जाते हैं तो इसमें उन्हें घृणा नजर नहीं आती। उन्होंने आरोप लगाया कि नफरत और घृणा फैलाने का सबसे ज्यादा काम कांग्रेस ने ही किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो पार्टी नारी न्याय और महिला सम्मान को लेकर ठोस रुख नहीं अपना सकती उसके नेता को आरोप लगाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी को बताना चाहिए कि तीन तलाक के मुद्दे पर उनकी पार्टी ने जो रुख अपनाया वह प्यार फैलाने वाला है या नफरत फैलाने वाला। श्री गांधी ने बहरीन में अायोजित प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में कल आरोप लगाया था कि मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं के गुस्से को नफरत में बदल रही है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से घृणा और विभाजनकारी शक्तियों से लड़ने में मदद करने की भी अपील की थी। श्री गांधी ने 50 देशों से आए प्रतिनिधियों के सम्मेलन में मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश को जाति और धर्म के आधार पर बांट रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के लिए दूसरे मुद्दों को उछाल रही है।

भारत का हज कोटा पांच हजार बढ़ा,रिकाॅर्ड हाजी जाएंगे

$
0
0
india-s-haj-quota-by-five-thousand-increase
नई दिल्ली 09 जनवरी, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज बताया कि मोदी सरकार लगातार दूसरे साल भारत के हज कोटे में बढ़ोत्तरी कराने में सफल हुई है और आजादी के बाद पहली बार देश से रिकॉर्ड एक लाख 75हजार 25 यात्री हज के लिए जायेंगे। श्री नकवी ने कहा कि तीन साल पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय भारत का हज कोटा एक लाख 36 हजार 20 था जो पिछले दो वर्षों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ एक लाख 75 हजार 25 हो गया है। सऊदी अरब ने भारत का हज कोटा 2017 में बढ़ा कर एक लाख 70 हजार 25 कर दिया था। श्री नकवी ने भारत के कोटे में बढ़ोत्तरी के लिए दो पवित्र मस्जिदों के सरबरा सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद एवं सऊदी अरब की सरकार को भारत सरकार एवं यहाँ के लोगों की तरफ से धन्यवाद दिया।  पिछले दिनों सऊदी अरब के मक्का में श्री नकवी एवं सऊदी अरब के हज एवं उम्रा मंत्री मुहम्मद सालेह बिन ताहेर बेन्तेन के द्वारा हज 2018 के सम्बन्ध में द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद भारत के हज कोटे में बढ़ोतरी का फैसला आया है।
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images