Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

भाजपा ने सिद्धरमैया की तुलना हाफिज सईद से की

0
0
bjp-said-siddaramaiah-as-hafiz-saeed
नयी दिल्ली, 11 जनवरी, भाजपा एवं आरएसएस में आतंकी तत्वों के होने के कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बयान की तुलना लश्कर ए तैयाबा के संस्थापक हाफिज सईद से की । भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्ह राव ने संवाददाताओं से कहा कि सिद्धरमैया की हताशा और निराशा जाहिर है । वोट बैंक की राजनीति के कारण कर्नाटक के मुख्यमंत्री भाजपा और आरएसएस पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं और हाफिज सईद के उन विचारों का ही जिक्र कर रहे हैं जो भारत, भाजपा, आरएसएस को आतंकवादी मानता है । उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस नेता चुनाव के बाद सईद की नई पार्टी में शामिल होंगे । पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी । कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हाल ही में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं को हिन्दू चरमपंथी बताया था । उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जहां भाजपा प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को हटाने के लिये जोर लगा रही है । राव ने अपने ट्वीट में कहा कि आप एक ओर हाफिज सईद का बयान देखें और दूसरी ओर सिद्धरमैया का बयान देखें । दोनों में समानता है । इस प्रकार का कर्नाटक के मुख्यमंत्री का बयान अपने कुशासन से ध्यान बांटने का प्रयास है । मुख्यमंत्री को इसके लिये माफी मांगनी चाहिए ।

मालदीव के विदेश मंत्री ने की मोदी, सुषमा से मुलाकात

0
0
maldives-foreign-minister-meets-modi-sushma
नयी दिल्ली 11 जनवरी, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के विशेष दूत के रूप में आये विदेश मंत्री डॉ मोहम्मद असीम ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मालदीव “भारत पहले” की नीति के साथ नयी दिल्ली के साथ अपने रिश्तों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ. असीम ने दोपहर बाद श्री मोदी से मुलाकात की और अपने राष्ट्रपति की ओर से श्री मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण दिया जिसे श्री मोदी ने स्वीकार कर लिया।  सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री और डॉ. असीम ने भारत एवं मालदीव के बीच साझा इतिहास, संस्कृति एवं हिंद महासागर में साझा समुद्री हितों के कारण घनिष्ठ रिश्तों पर बातचीत की। डाॅ. असीम ने ‘भारत पहले’ की नीति के साथ नयी दिल्ली से घनिष्ठ संबंध बनाये रखने के अपने देश के संकल्प को दोहराया और कहा कि मालदीव भारत के साथ अपने रिश्तों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। श्री मोदी ने भी कहा कि भारत अपने निकटतम पड़ोसी मालदीव की प्रगति एवं सुरक्षा में हमेशा से एक विश्वसनीय समर्थक एवं साझेदार रहेगा। डॉ. असीम ने मालदीव के राष्ट्रपति की ओर से श्री मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उन्हें माले आने का निमंत्रण दिया। श्री मोदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्हें उचित समय पर आने का आश्वासन दिया। इससे पहले उन्होंने श्रीमती स्वराज से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विकासात्मक साझेदारी को मज़बूत करने और रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। श्रीमती स्वराज ने भी मालदीव को भारत की पड़ोसी पहले की नीति में निहित क्षमता का पूरा दोहन किये जाने का भरोसा दिलाया।

विशेष आलेख : चाइना से चांदनी चौक

0
0
chaina-to-chandni-chawk
जो लोग आज भी रेडियो के कायल है और  उन्हें जिस समस्या से जूझना पड़ रहा है उसे टीवी के दर्शक नहीं समझ सकते। रेडियो की शॉर्टवेव फ्रीक्वेंसी पर बाल बराबर अंतर से चीनी कार्यक्रमों की भरमार हो गई है। आप सुबह बीबीसी सुनने के लिए ट्यून करते है या रेडियो सीलोन पर पुराने गीत सुनना चाहते है या दोपहर में शहद घुली उर्दू सर्विस के कार्यक्रम सुनना चाहते है तो सबसे पहले आपको नासा के वैज्ञानिकों के परफेक्शन की तरह रेडियो की सुई को सेट करना होता है। एक डिग्री के दसवे भाग बराबर भी सुई इधर उधर हुई कि चीनी आपके घर में घुसपैठ कर जाते है। पांच बरस पहले ऐसा नहीं था।  जब से चीन ने अपने आप को वैश्विक स्तर पर पसारने की महत्वाकांक्षा को आकार दिया है तब से उसने कोई भी विकल्प नहीं छोड़ा है।  

डोनाल्ड ट्रम्प के  'अमेरिका फर्स्ट 'आव्हान के बाद चीन के सपनों में पंख लग गए है।  वन बेल्ट वन रोड , डोकलाम में सड़क , पाकिस्तान , श्रीलंका में बंदरगाह , नेपाल अफगानिस्तान को भारी वित्तीय मदद , भारत को घेरने के  चीनी मंसूबों की छोटी सी फेहरिस्त है। भारतीय प्रायद्वीप में अपनी उपस्तिथि बढ़ाने के लिए  चीनी अपने सस्ते प्रोडक्ट के अलावा मुफ्त की रेडियो तरंगों का भी सहारा ले रहे है। अलसाये हिमालय के उस पार से रेडियो तरंगे नेपाल पहुँचती है और नेपाल में स्थापित 200 से अधिक रेडियो स्टेशन अंग्रेजी , हिंदी , नेपाली , और मैंडरिन भाषा में उन्हें भारतीय आकाश में फैला देते है। भारत में घटने वाली घटनाये हो या अंतराष्ट्रीय - चीनी अपने समाचारों में अपना दृष्टिकोण मिला कर परोस देते है। बीबीसी अंग्रेजी और  हिंदी के कार्यक्रमों की तरह चीनी कार्यक्रमों  का लहजा इतना सटीक और मिलता जुलता  होता है कि बरसों से इन्हे सुनने वाला श्रोता भी चकरा जाता है। 

chaina-to-chandni-chawk
2011 में भारत और चीन में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की संख्या नौ हजार के आसपास थी। भारत  पिछले पांच सालों से इसी संख्या पर टिका हुआ है परन्तु चीन ने हॉलीवुड को टक्कर देने की रणनीति पर चलते हुए इस संख्या को चालीस हजार पर पहुंचा दिया है। चीनी फिल्म उद्योग हॉलीवुड की फिल्मों की वजह  से पनप नहीं पा रहा था। चीनियों ने घरेलु माहौल को सुधारते हुए हॉलीवुड की बराबरी करने का प्रयास किया है।चीन इस तथ्य से भी परिचित है कि गुणवत्ता के स्तर पर वह अमेरिकन फिल्मों के सामने टिक नहीं सकता लिहाजा  मौजूदा वक्त में हॉलीवुड की नवीनतम फिल्मों को चीन में भारी इंट्री फीस चुकाकर प्रवेश दिया जा रहा है। चीनियों को फिलहाल बॉलीवुड से कोई खतरा नजर नहीं आता क्योंकि दोनों देशों की सांस्कृतिक पृष्टभूमि  एक दूसरे से उलट है। इसलिए रेडियो के जरिये भारत के घरों  में प्रवेश किया जा रहा है।  

2016 में प्रकाशित वैश्विक बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के आंकड़ों से भी  चीनी महत्वाकांक्षा को समझा जा सकता है। वैश्विक सिनेमा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  इस वर्ष 38. 6 अरब डॉलर था जिसमे चीन की बड़ी हिस्सेदारी थी। इस सर्वे में हॉलीवुड दूसरे और बॉलीवुड तीसरे क्रम पर रहा। भारत को अब अपनी सीमाओं के साथ अदृश्य रेडियो तरंगों का भी ख्याल रखना है। 


liveaaryaavart dot com

रजनीश जैन
सुजालपुर सिटी
9424518100

बिहार : बेगूसराय में माले नेता गणेश महतो पर जानलेवा हमला.

0
0
  • सामंती-अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर: माले

ttack-on-cpi-ml-leader-begusarai
पटना 12 जनवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाजपा-नीतीश राज में सामंती-अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और वे पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. सामंती-अपराधियों ने बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के नौला गाँव में भाकपा-माले कार्यकर्ता कॉमरेड गणेश महतो पर जानलेवा हमला किया. उनकी स्थिति बेहद नाजुक है और जीवन-मौत से जूझ रहे हैं. सामंती-अपराधियों को भाजपा-जदयू का राजनीतिक संरक्षण हासिल है. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल बेगूसराय जिले में भाकपा-माले ने भूमि अधिकार आंदोलन के तहत सैकड़ांे भूमिहीन दलित-गरीबों को गैरमजरूआ व सीलिंग से फाजिल जमीन पर बसाया है और लड़कर गरीबो को सरकार के द्वारा जमीन का पर्चा भी दिलाया है. लेकिन उक्त जमीन पर पहले से गाँव के सामंती जमींदारों का कब्जा रहा है. सामंती गुंडे भाजपा-जदयू के संरक्षण में गरीब पर्चाधारियो को जमीन से बेदखल करने की मुहिम चला रखी है. जिसका सशक्त प्रतिरोध कर कॉमरेड गणेश महतो सामंती-जमींदारों की राह का रोड़ा बने हुए थे. इसी वजह से गुरुवार की सुबह गणेश महतो जब अपने घर के पास बैठकर अलाव जला रहे थे तभी चार अपराधी वहां आ धमके और अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे जिसमे कॉमरेड गणेश को तीन गोलियां लगी है. भाकपा-माले ने सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.

ट्रेन में खाने के अधिक पैसे वसूलने पर बवाल, प्रबंधक ने किये पैसे वापस

0
0
vender-return-iligel-charges-in-train
भुबनेश्वर ,आर्यावर्त डेस्क,  12 जनवरी ,2018  (*चलित ट्रेन से विजय सिंह ), अक्सर हमें ट्रेनों में यात्रियों से खाने के अधिक पैसे वसूले जाने और निम्न स्तर का खाना परोसे जाने की शिकायतें मिलती रहती हैं. इसी तरह का एक वाकया दिनांक 11 जनवरी को ट्रेन संख्या 22864 यशवंतपुर - हावड़ा एसी एक्सप्रेस में देखने को मिला. बी- 4 कोच के यात्रियों ने दोपहर के खाने का आर्डर किया जिसमे सीट संख्या 51/53/54  के यात्रियों को शाकाहारी में चिकेन की हड्डी मिली. पूछ ताछ के क्रम में ही वेंडर से जब उसी ट्रेन में सफर कर रहे लाइव आर्यवर्त प्रतिनिधि ने खाने के रेट और बिल की मांग की तो,पैंट्री कार के वेंडर और प्रबंधक आनाकानी करने लगे. उक्त ट्रेन में रेलवे (आई आर सी टी सी )  द्वारा पैंट्री संचालित करने का ठेका प्राप्त कंपनी पी प्लस फैसिलिटी मैंनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के इंचार्ज रतन मैती ने स्वीकारा कि रेलवे द्वारा निर्धारित 7 रुपये कप चाय के बदले वे लोग 10 रुपये प्रति कप यात्रियों से लेते हैं. जब यात्रियों ने 50 रुपये (रेलवे द्वारा निर्धारित दर ) शाकाहारी खाने के बदले 120 रुपये और मांसाहारी खाना के 55 रुपये के बदले 150 रुपये वसूले जाने का विरोध किया तो पैंट्री कार प्रबंधक रतन मैती ने अधिक शुल्क वसूले जाने और गैरकानूनी ढंग से क्रियान्वित किये जाने की बात स्वीकारी. यात्रियों के बढ़ते दवाब से पैंट्री कार प्रबंधक ने सभी यात्रियों से खाने के एवज में वसूले गए अधिक पैसे वापस किये. यात्रियों ने रेलवे विभाग से इस तरह के गैरकानूनी कार्य बंद करवाने और पैंट्री कार संचालकों को यात्रियों से रेलवे मंत्रालय द्वारा निर्धारित राशि ही लिए जाने का अनुरोध किया है. लाइव आर्यावर्त.कॉम ट्रेनों में सफर करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि ट्रेनों में सफर करते वक़्त पैंट्री कार से खाने की सामग्री खरीदते वक़्त रेलवे द्वारा तय राशि ही भुगतान करें और उनकी रशीद भी मांगें. 

किसान- मजदूरों की हकमारी करने की साजिश है आधार कार्ड - माले

0
0
  • लोककल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता के खिलाफ माले का राज्यव्यापी प्रतिवाद.
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी मोदी सरकार थोप रही हैं आधार कार्ड की अनिवार्यता.

adhar-anti-national-cpi-ml
पटना: 12 जनवरी,  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा लोककल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू कर मजदूर-किसानों व वंचित तबके को योजनाओं के लाभ से वंचित किए जाने की साजिश के खिलाफ देशव्यापी अभियान के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए भाकपा-माले ने आज पूरे राज्य में प्रतिवाद किया. और कुछेक जगह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. राजधानी पटना के साथ-साथ नालंदा, दरभंगा, आरा, जहानाबाद, समस्तीपुर, अरवल, सिवान, भागलपुर आदि जगहों पर प्रतिवाद आयोजित किए गए. पटना में कल्याणकारी योजनाओं व आवश्यक नागरिक सुविधाओं के लिए ‘आधार कार्ड’ की अनिवार्यता खत्म करने की मांग पर भाकपा माले ने कारगिल चैक से प्रतिवाद जुलूस निकाला व सभा की. इस कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी की केंद्रीय कमिटी सदस्य सरोज चैबे, शशि यादव, अनिता सिन्हा, अभ्युदय, समता राय, पन्नालाल सिंह, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, मनीष सिंह, गुरुदेव , सत्यानंद आदि माले नेताओं ने किया. माले नेताओं ने प्रतिवाद मार्च के दौरान गरीबों व किसानों की योजनाओं में आधार के शर्त को खत्म करो, आधार के नाम पर कल्याणकारी योजनाओं में कटौती नहीं चलेगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी आधार की अनिवार्यता क्यों -  मोदी-नीतीश जवाब दो, आदि नारा लगा रहे थे. प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि आधार के नाम पर नरेंद्र मोदी सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाओं में कटौती कर रही है. गरीब लोगों को राशन से वंचित किया जा रहा हैं. मोदी की सरकार तानाशाही थोपते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी आधार को अनिवार्य बना रही है. इसके खिलाफ पूरे देश में चल रहे अभियान के साथ भाकपा(माले) भी अपनी एकजुटता जाहिर करती हैं. माले नेताओं ने इस अवसर पर बेगूसराय के नौला में माले नेता का गणेश महतो को गोली मारने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए हमले में शामिल भाजपा-जदयू संरक्षित अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि जबसे आधार कार्ड को बैंक से लिंक किया गया है तबसे किसानों का खाद-बीज सब्सिडी हो या गरीबों का दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, कन्या विवाह, मनरेगा आदि योजनाओं का बकाया दो-तीन वर्षों का बकाया है।कहीं आधार कार्ड का बेजा इस्तेमाल कर लिया जाता है तो कहीं इसके नंबर का दुरूपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. भाकपा माले इसकी अनिवार्यता के खिलाफ संघर्ष करेगी.

विशेष : जनमत युवा क्लब: जनता की समस्या, जनता के समाधान, जनता के लिए

0
0
janmat-ringtone-dumka
सूचना क्रांति के इस दौर में जब युवाओं की एक बड़ी आबादी मोबाइल-संस्कृति की गिरफ्त में फँसी नित नये रींग-टाॅन बदलने में लगी है, जनमत युवा क्लब के कार्यकर्ता ग्र्रामीण क्षेत्र में सूचना केन्द्र सह-ग्रामीण पुस्तकालय संचालित कर जहाँ एक और आसपास के युवाओं को जरूरी सूचनाएँ उपलब्ध कराकर उन्हें जागरूक व सशक्त करने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर नियमित समाचार पत्र-पत्रिकाएँ पढ़ने का माहौल बना उन्हें सजग पाठक और सक्रीय सामाजिक कार्यकर्ता बना रहे हैं। वह भी बिना किसी सरकारी सहायता के। जी हाँ, जनमत युवा क्लब जहाँ की दीबारें भी बोलती हैं। जनमत शोध संस्थान की एक ऐसी संगठनात्मक इकाई है, जो स्थानीय जन समस्याओं के समाधान के लिए संगठित ग्रामीण युवाओं की एक सकारात्मक पहल के रूप में देखी जा सकती है। दुमका-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित जामा प्रखण्ड के सिलांदा में पिछले 5 वर्षाे से संचालित जनमत युवा क्लब: सूचना केन्द्र सह-ग्रामीण पुस्तकालय के माध्यम से आसपास के युवाओं को संगठित कर उन्हें सशक्त व जागरूक बनाने का कार्य कर रहा है। जनमत युवा क्लब की स्थापना 5 वर्ष पहले 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जनमत शोध संस्थान द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन तत्कालीन जामा विधायक श्री सुनील सोरेन ने किया था। इस क्लब से आसपास के कुल 22 ऐसे युवा कार्यकर्ता जुड़े हैं, जो नियमित क्लब की गतिविधियों में सजग व सक्रिय रहते हैं।
                           
सूचना केन्द्र सह-ग्रामीण पुस्तकालय के साथ-साथ विधिक सहायता केन्द्र के रूप में संचालित इस क्लब में जहाँ आसपास के लोग विभिन्न प्रकार की सूचनाएँ प्राप्त करने आते हैं, वहीं दूसरी ओर नियमित अखबार पढ़ने से लेकर विभिन्न प्रकार की जनोपयोगी पत्र-पत्रिकाएँ व पुस्तकें भी पढ़ते हैं। साथ ही साथ आसपास की जन समस्याओं पर भी चर्चा करते हंै। इतना ही नहीं उसके समाधान के लिए सकारात्मक पहल भी करते हैं। आसपास चल रही विभिन्न सरकारी विकास योजनाओं में सकारात्मक हस्तक्षेप कर जनहित में उसकेे सही क्रियान्वयन से लेकर जरूरतमंदों और उसके उचित हकदार लाभुकों को लाभ दिलाने में सक्रिय इसके युवा कार्यकर्ता लोगों को जागरूक और सशक्त बनाने का अभियान चलाते रहे हैं। चाहे वह मनरेगा के तहत मजदूरों का जाॅबकार्ड बनवाने, काम के लिए आवेदन दिलवाने और मजदूरी भुगतान का कार्य करवाने की बात हो या फिर जन वितरण प्रणाली के माध्यम से बी.पी.एल. परिवारों को उचित मात्रा व दर पर अनाज वितरण करवाने का मामला। आँगनबाड़ी और विद्यालय से लेकर स्वास्थ्य केन्द्र/उपकेन्द्र तक नियमित खुलवाने एवं उसमंे मिलने वाली सुविधाओं की सजग निगरानी कर उस पर जन-दबाब बनाये रखते हैॅ ताकि उसका संचालन जनहित में सही तरीके से हो सके। निःसक्तों को मेडिकल प्रमाण-पत्र बनवाने से लेकर उन्हें पेंशन का लाभ दिलवाने तक में कार्यकर्ता लाभुकों को उचित मार्गदर्शन कर उनका सहयोग करते हैं। पिछले वर्ष इसी क्लब के छोटे से प्रयास से आसपास के गाँव के दर्जनों बंद पड़े चापाकलों का सर्वेक्षण कर संबंधित विभाग से उसकी मरम्मति का कार्य करवाया गया था।
                               
सूचना केन्द्र और ग्रामीण पुस्तकालय के साथ-साथ यह विधिक सहायता केन्द्र के रूप में भी कार्य करता है। दो वर्ष पहले यहाँ आयोजित एक विधिक जागरूकता शिविर में तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश इस क्लब के कार्य एवं गतिविधियों से प्रभावित होकर अपने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की और से लीगल एड क्लिनिक संचालित करने की जिम्मेदारी इस क्लब को दी थी, तब से यहाँ आसपास के लोगों को विधिक सहायता भी दी जा रही है। विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से संबंधित छोटी-छोटी पुस्तिकाएँ यहाँ उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं जरूरतमंदों को उनके हक-अधिकारो के हनन से जुड़ी छोटी-छोटी जन शिकायतों के आवेदन प्राप्त कर उस पर उचित कारवाई हेतु संबंधित विभागों और जिला विधिक सेवा कार्यालय तक पहुँचाने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ता उठाते हैं। क्लब के अध्यक्ष बालेश्वर राणा जो क्लब के माध्यम से जरूरतमंदों को मदद करने के कारण अभी हाल में हुए पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित भी हुए हैं, के अनुसार जनमत युवा क्लब में जिले से लेकर राज्य स्तरीय विभागों और उससे जुड़े पदाधिकारियों के फोन नं. साथ ही साथ विभिन्न मीडिया समूहों और पत्रकारों के फोन नं. तक यहाँ से लोगों को उपलब्ध कराये जाते हैं। साथ ही जनहित में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारियाँ भी यहाँ उपलब्ध हैं। इसके अलावा राज्य व केन्द्र सूचना आयोग से लेकर महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग के पते व फोन नम्बर भी। इतना तक कि सभी केन्द्रीय मंत्रालय से लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय तक के पते व फोन नं. यहाँ उपलब्ध हैं।
                              
एसिसटेंट काॅर्डिनेटर राणा मुकेश सिंह, अनिल राउत, आनंदी राउत, अशोक मिर्धा और शिवनारायण ठाकुर जैसे सक्रिय कार्यकर्ताओं के अनुसार अखबार और पत्र-पत्रिका पढ़ने-पढ़ाने से लेकर यहाँ समय-समय पर खेल-कूद, संास्कृतिक कार्यक्रम, जन जागरूकता अभियान, पोस्टर प्रदर्शनी, दीवाल लेखन आदि गतिविधियाँ भी आयोजित की जाती हैं। साथ-साथ युवा दिवस, मानवधिकार दिवस, पर्यावरण दिवस, निःसक्त दिवस, स्वतंत्रता दिवस, महिला दिवस जैसे विभिन्न राष्ट्रीय दिवसों का भी आयोजन किया जाता है।  जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह इस युवा क्लब के बारे में बताते हैं कि बिना किसी सरकारी सहायता के वे अपने संस्थागत प्रयास से इसका संचालन जनहित में युवाओं के माध्यम से करते हैं। प्रतिवर्ष युवाओं को कार्यकर्ता प्रशिक्षण देने से लेकर केन्द्र की माॅनिंटरींग और उसके कार्य और गतिविधियों की समीक्षा भी करते हैं। साथ ही अच्छे कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘सोशल लीडरशिप अवार्ड’ भी देते हैं। सिलांदा के ग्राम प्रधान सह-क्लब के संरक्षक श्री भागवत राणा कहते हैं कि जब से यहाँ युवा क्लब खुला है तब से यहाँ के युवाओं में समाज के विकास को लेकर एक प्रगतिशील सोच बनी है और वे संगठित होकर अपनी ऊर्जा का सदुपयोग जनहित में कर रहे हैं, जिससे यहाँ के युवाओं में भटकाव रूका है और वे सही दिशा में सजग व सक्रिय दिख रहे हैं।





(अमरेन्द्र सुमन)

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जनवरी

0
0
योग क्रियाओं से शारीरिक एवं बौद्विक विकास-राज्यमंत्री श्री मीणा  
  • विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और अधिकारियोें ने योग में सहभागिता निभाई

vidisha news
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ विदिशा जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया था। जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केे प्रागंण मंे सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा भी शामिल हुए। कार्यक्रम के शुभांरभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।  राज्यमंत्री श्री मीणा ने स्कूली विद्यार्थियों से कहा कि नियमित योग करने से हमारा शरीर स्वास्थ्य बना रहता है वही बौद्विक विकास में वृद्वि होती है। उन्होंने योग के आसनों को हर रोज करने की सलाह दी ताकि अपने शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजगता बनी रहें। इससे पहले स्वामी विवेकानंद का रिकार्डटे उद्बोधन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का संदेश आकाशवाणी से प्रसारित किया गया था जिसे आयोजक स्थल पर सभी ने देखा व सुना।सामूहिक सूर्य नमस्कार के आसनों के निर्देश आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित किए गए थे। जिनका अनुसरण कर विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों और स्कूली विद्यार्थियों ने जमीन पर बैठकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन समेत अन्य गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण मौजूद थे। 

प्रशिक्षण जारी

एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के युवको के लिए स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सेल फोन रिपेरिंग एवं सर्विसिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार 11 जनवरी से शुरू हो गया है जो नौ फरवरी तक जारी रहेगा। नावार्ड एवं जिला पंचायत के सहयोग से कौशल उन्नयन कार्यक्रम तहत आयोजित होने वाले उक्त प्रशिक्षण शामिल होने वाले युवको के लिए आवास, भोजन व चाय, नाश्ता की पूर्णतः निःशुल्क व्यवस्था की गई है। एसबीआई आरसेठी प्रशिक्षण संस्थान के संचालक ने बताया कि संस्थान द्वारा अन्य विधाओं में भी प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने हेतु कार्यवाही क्रियान्वित है।  

प्रथम रेण्डमाइजेशन हुआ

जनपद पंचायत विदिशा के जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक-22 में निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन कार्य बुधवार को एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुआ हैै। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरडीएस अग्निवंशी ने बताया कि विदिशा जनपद पंचायत के वार्ड नम्बर-22 में जनपद सदस्य हेतु निर्वाचन 17 जनवरी को आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न होगा।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के तीन प्रकरणों में निकटतम परिजनों को आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सिंधी कालोनी पान बाग निवासी राजेन्द्र कुमार सूर्य पुत्र धन सिंह जाटव की मृत्यु अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती प्रीति सूर्य को 25 हजार रूपए की जबकि ज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर दो प्रकरणों में क्रमशः 15-15 हजार की आर्थिक मदद जारी की गई है उनमेें टीलाखेडी के परमानंद रायकवार की मृत्यु उपरांत मृतक के पुत्र अमन सिंह रायकवार को एवं ग्राम अटारीखेजडा की निक्की की मृत्यु होने के बाद मृतिका के पिता घनश्याम रघुवंशी को आर्थिक मदद जारी की गई है।

नवीन सत्यापित परिवारों को पात्रता पर्ची 15 तक वितरित करें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बीपीएलधारी 4927 परिवारों का नवीन सत्यापन कार्य पूर्ण किया गया है। इन सभी को उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री सुगमता से प्राप्त हो सकंे इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश दिए गए है कि 15 जनवरी तक पात्रता पर्चियों का वितरण कर वितरण आश्य का प्रमाण पत्र जनपद सीईओ के माध्यम से जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य के द्वारा जिले के समस्त जनपद सीईओ को पत्र जारी कर उन्हें निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत सत्यापित नवीन परिवारोें को समय पर राशन मिले उक्त व्यवस्था का क्रियान्वयन कराया जाए। उन्होंने बताया कि विकासखण्डवार जिन बीपीएल परिवारों के नवीन सत्यापित परिवार को पर्चियां जारी की गई है उनमें विदिशा विकासखण्ड के लिए 658, सिरोंज को 231, ग्यारसपुर को 158, कुरवाई 291, लटेरी 141, बासौदा 452, नटेरन जनपद अंतर्गत 441 पात्रता पर्चियां जनरेट की गई है। पात्रता पर्चियां हितग्राहियों को समय सीमा में उपलब्ध हो इसके लिए पंचायत के सचिव, रोजगार सहायकांे को पाबंद किया गया है। समय सीमा के बाद यदि कोई पात्रता पर्ची वितरण से शेष पाई जाती है तो संबंधित रोजगार सहायक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाना हैः  भार्गव

vidisha news
विदिषाः ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी गुलाबगंज के तत्वाधान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव के नेतृत्व में आज ग्राम संतापुर, उत्माखेडी, मढी चैबीसा, हरजाखेडी, चक्क में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये एवं जन समस्याऐं सुनी गईं। ग्राम संतापुर एवं ग्राम मढी चैबीसा में घेरलू बिजली सप्लाई के ट्रांसफार्मर जले हुये हैं जिससे ग्रामीणों में काफि आक्रोष देखने को मिला। ग्राम मढी चैबीसा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए शषांक भार्गव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती हम देष भर में युवा दिवस के रूप में मनाते है स्वामी विवेकानंद जी ने ही सर्वप्रथम हमारे धर्म, योग, वेदांत, संस्कृति से विष्व परिचित कराया था। स्वामी विवेकानंद जी ने भारत के युवाओं की शक्ति को पहचाना और युवाओं से राष्ट्र निर्माण की अपील की लेकिन आज बडे ही अफसोस की बात है कि आर.एस.एस. अपने आपको स्वामी विवेकानंद का ध्वज वाहक बताता है, लेकिन स्वामी विवेकानंद जी की धर्म व्याख्या और आर.एस.एस. के हिन्दुत्व में बुनियादी अंतर है आर.एस.एस. युवाओं का उपयोग भारतीय जनता पार्टी की सत्ता बनाने के लिए करना चाहता है लेकिन स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण की अपील की थी आज उनकी 154वीं जयंती पर सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेकर देष को संप्रदायिकता से मुक्त करना होगा। इस अवसर पर ग्राम संतापुर में तखतसिंह दांगी ने भारतीय जनता पार्टी छोडकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान डोंगरसिंह कुषवाह, अजय कटारे, नरेन्द्र रघुवंषी, मोहरसिंह रघुवंषी, अनुज लोधी, दीवान किरार, देवेन्द्र दांगी, डालचंद अहिरवार, रामस्वरूप शर्मा, राजकुमार डिडोत, राजेन्द्र दांगी, डाॅ. जितेन्द्र दंागी, सुमित शर्मा, प्रकाष मैथिल, दिनेष विष्वकर्मा, प्रकाष विष्वकर्मा, राम दांगी, शैलेन्द्र दांगी, संजीव दांगी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जनवरी

0
0
पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति हेतु ट्रेनिंग ओरियेटेंशन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न
  • ’’घर-घर जाकर देगें कानून का ज्ञान’’

sehore news
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली पैरालीगल वालेन्टियर्स स्कीम अनुसार जिला सीहोर के अंतर्गत तहसील बुदनी एवं इछावर हेतु नवीन पैरालीगल वालेंटिर्यस को माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्षन में प्रथम चरण की टेªनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम के तृतीय दिवस प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील बुदनी एवं इछावर हेतु नवीन पैरालीगल वालेंटिर्यस को श्री प्रदीप राठौर मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिलाा न्यायालय सीहोर द्वारा दांडिक विधि के प्रमुख प्रावधानों के बारे में बताया गया एवं पैरालीगल वालेंटियर्स को कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि पैरालीगल वालेंटियर्स न्यायपालिका से जुडे़ विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा विधिक स्वयं सेवी हैं अतः अपना कार्य पूर्णतः लगन एवं ईमानदारी से करना चाहिए  प्रषिक्षण में, टेªनी जज ज्योति चतुर्वेदी ने घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में एवं टेªनी जज अंजली अग्रवाल द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के बारे में बताया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी डाॅ आरती शुक्ला पाण्डे द्वारा विधिक सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम में श्री तनवीर खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं कु0 मीता पंवार न्यायिक मजिस्टेªेट प्रथम श्रेणी उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री प्रदीप राठौर मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्स के द्वारा पूछे गये कानूनी प्रष्नों का उत्तर दिया गया। पैरालीगल वालेन्टियर्स की 13 जनवरी तक प्रतिदिन प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर स्थित ए0डी0आर0सेन्टर भवन में किया जा रहा है। पैरालीगल वालेन्टिर को योजना के उद्देष्य एवं पैरालीगल वालेंटियर्स की भूमिका के बारे में तथा संविधान का अनुच्छेद 39 ए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 एवं नालसा के विनयम के बारे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बताया गया एवं इसी तारतम्य में पैरालीगल वालेन्टियर को संविधान का आधारभूत ढाॅंचा उद्देषिका, राज्य के नीति निर्देषक तत्व के बारे में द्वारा समझाया गया एवं जानकारी दी गई। तथा इसी प्रकार पैरालीगल वालेन्टियर्स को मूल अधिकार (14,15,16,19,21, व 22) एवं मूल कर्तव्य के बारे में समझाया गया एवं इसी प्रकार पैरालीगल वालेंटियर्स उक्त टेªनिंग कार्यक्रम में उपस्थित हुए वालेन्टियर्स को पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा किये जाने वाले कार्य के संबंध में डेªसकोड एवं उनके आचरण के बारे में परिचर्चा  डाॅ0 श्रीमती आरती शुक्ला, पाण्डेय जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम में पैरालीगल वालेन्टिसर्य को समझाया ।अंत में प्रथम चरण की टेªनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन , जिला विधिक सेवा अधिकारी डाॅ0 श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा किया गया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जनवरी

0
0
बेटियों में भी देष का भविष्य निहीत होता है- खुब पढो और आगे बढो लक्ष्य स्थापित करें- विधायक शांतिलाल बिलवाल
  • श्री सत्यसाई सेवा समिति ने युवा दिवस पर आयोजित की भाषण प्रतियोगिता, विधायक ने किये पुरस्कार वितरण

jhabua news
झाबुआ । स्वामी विवेकानंद का जीवन हम सभी के लिये एक सन्देश है । स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि नया दौर युवाओं के लिये है हम उन्हे दरकिनार कर विकास के पथ पर नही चल चल सकते है । युवाओं को का्रन्तिकारी बदलाव करके देश को प्रेम औ र सौहार्द के रास्ते पर ले जाना चाहिये । बेटियों में भी देश का भविष्य निहीत होता है, हमारी सरकार ने ने बेटियों केलिये खुब पढो आगे बढो  का सन्देश साकार करने के लियेकई कदम उठाये है  । श्री सत्यसाई बाबा ने भी विवेकानंद की तरह ही शिक्षा पर जोर दिया था और कहा कि बेटिया पढेगी तो देश विकसित होगा, समाज विकसित होगा और निरक्षरता का अंधकार समाप्त हो जावेगा । उक्त उदगार विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने शुक्रवार विवेकानंद जयंती पर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टेंड की छात्राओं को विवेकानंद के जीवन पर आयोजित भाषण स्पर्धा मे सहभागी छात्राओं को  पुरस्कार वितरण करते समय कहीं । श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा विवेकानंद जयंति पर स्कूली छात्राओं के लिये  आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्कूली की छात्राओं ने धारा प्रवाह विवेकानंदजी के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेश भाबोर, संस्था की प्रधानाचार्य श्रीमती सिसिल्या मावी, श्रीमती निर्मला पाठक, मनिषा सोनी, सुश्री रिनु बघेल, बाल विकास गुरू श्रीमती कृष्णा चैहान एवं श्री सौभाग्यसिंह चैहान उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एसएस चैहान ने  किया । आभार श्रीमती मावी ने माना । कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्राओं को स्वल्पाहार का वितरण किया गया ।

पंतजलि योग संस्थान ने किया महिला योग समिति का गठन
  • जिले में ब्लाक एवं तहसील स्तरीय समितियों का शीघ्र होगा गठन

jhabua news
झाबुआ । महिला पतजंलि योग समिति मध्यप्रदेश की वरिष्ठ सेवावृति अदीति आर्य एवं महिला राज्य प्रभारी सुमन अग्रवाल ने बाबा रामदेवजी के प्रतिनिधि के रूप में शुक्रवार को स्थानीय पैलेस गार्डन में महिलाओ ं को योग एवं आयुर्वेद से संबंधित व्याख्यान दिया । कुमारी अदीति आर्य ने अपने  उदबोधन में योग एवं प्राणायाम के माध्यम से कई असाध्य बीमारियों को दूर करने के बारे मे विस्तार से बताया । विशेष कर पथरी कालेस्ट्रोल, उच्च रक्तचाप एवं सोराईसीस बीमारी के निदान के बारे मे विस्तृत चर्चा की । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं ने संगठन के आव्हान पर इस समिति को मजबुत बनाने के लिये एक स्वर में सहमति प्रदान की । इस अवसर पर झाबुआ महिला योग समिति की प्रमुख रूकमणी वर्मा को पतजंलि योग समिति द्वारा जिले की प्रभारी नियुक्त किया गया । वही महामंत्री श्रीमती भारती सोनी, संगठन मंत्री श्रीमती मधु जोशसी एवं कोषाध्यक्ष के रूप  में श्रीमती ज्योति जोशी को दायित्व सौपा गया ।  श्रीमती रूकमणी वर्मा ने बताया कि पूरे जिले में संगठन को मजबुत बनाने के लिये जल्द ही ब्लाक एवं तहसील स्तरीय पतजंलि योग महिला समितियों का गठन किया जावेगा । कार्यक्रम का संचालन निधिता रूनवालने किया । स्वागत भाषण सोनल कटकानी ने दिया वही अतिथियों का परिचय श्रीमती भारती सोनी ने दिया । आभार प्रदर्शन मधु जोशी ने माना ।इस अवसर पर योग प्रशिक्षक जितेन्द्रसिंह सोलंकी एवं खुजेमा बोहरा विशेष रूप  से उपस्थित थे ।

इतिहास मे पहली बार एक साथ 34 लाख के निर्माण कार्य की विधायक ने दी सौगात

jhabua news
झाबुआ । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शुक्रवार को देवझिरी तीर्थ स्थल पर देवझिरी के इतिहास में पहली बार एक साथ 34 लाख से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्य की स्वीकृति देकर यथाशीघ्र उक्त निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा । विधायक बिलवाल नेे देवझिरी में आरईएस के ईई श्री सोलंकी , विजय चैहान, मेजिया कटारा, माताराम रूपादासजी, संजय डाबी, देवझिरी सरपंच भूरजी अमलियार, धन्नाभाई पच ंटीबली बादर , मंगु भाई एवं केवल के साथ देवझिरी तीर्थ स्थल पर होने वाले निर्माण कार्यो के स्थल का निरीक्षण किया । विधायक श्री बिलवाल ने बताया कि गा्रमीण जनों की सुविधा को देखते हुए तथा तीर्थस्थल के 10 लाख की लागत के सामुदायिक भवन के अलवा 20 लाख की लागत के घाट एवं कुण्ड के निर्माण एवं महिला एवं पुरूषों के लिये अलग अलग कुंड के निर्माण के साथ ही महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये  अलग से कक्ष का निर्माण देवझिरी तीर्थ स्थल पर किया जावेगा । वही बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों के रात्री विश्राम के लिये भी यहां सर्वसुविधा युक्त स्थान भी उपलब्ध हो सकेगा । विधायक के द्वारा 4 लाख की लागत से यहां सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण किये जाने की स्वीकृति दी गई है । इतिहास में पहली बार किसी भी जन प्रतिनिधि द्वारा एक साथ इतनी अधिक राशि से देवझिरी तीर्थ स्थल के उन्नयन एवं सौदंर्यीकरण के लिये दी गई सहायता के लिये सरपंच सहित गा्रम पंचायत के पंचों एवं गा्रमीणजनों ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

विधायक की पहल रंग लाई, 300 से अधिक दैनिक भोगी हुए नियमित
  • विधानसभा मे प्रष्न उठाने पर हुई त्वरित कार्यवाही 

jhabua news
झाबुआ ।  विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा विगत दिनों विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से दैनिक वेतन भोगी कम्रचारियों के लिये स्थाई कर्मियों के रूप मे नियमित किये जाने के लिये  प्रदेश के मुख्यमंत्री से मां की गई थी । तथा माह अक्तुबर 2016 के बाद झाबुआ जिले  में ऐसे दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने के बारे में उठाये गये प्रश्न का असर हुआ और कलेक्टर झाबुआ ने अपने  आदेश 30 दिसम्बर 2017 द्वारा  162 दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिये है  तथा करीब 150 से अधिक ऐसे दैनिक वेतन भोगियों को एक सप्ताह की अवधि में ही नियमित करने के आदेश जारी कलेक्टर द्वारा जारी कर दिये जावेगें । दैनिक वेतनभोगियों को नियमित किये जाने पर शुक्रवार को विधायक कार्यालय पर दैनिक वेतन भोगियों द्वारा विधायक श्री बिलवाल का पुष्पमालाओं स े स्वागत कर उनका अभिनंदन किया गया ।

खेल प्रतिभा और प्रतिभाओं को निखारने वालों का संयुक्त रूप से सम्मान होना गर्व की बात -ः रो. यषवंत भंडारी
  • 7 खेल प्रषिक्षकों को श्रेष्ठ खेल प्रषिक्षक और 14 खिलाड़ियों को रोटरी खेल रत्न अलंकरण सम्मान से नवाजा गया
  • निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए

jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा 12 जनवरी, शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर इंदौर पब्लिक स्कूल (आईपीएस) में गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन दोपहर डेढ़ बजे से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी उपस्थित थे तो मुूख्य वक्ता के रूप में पतंजलि योग केंद्र हरिद्वार की मुख्य योग प्रषिक्षक सुश्री अदिती आर्य मौजूद थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने की। इस अवसर पर 7 खेल प्रषिक्षकों को ‘श्रेष्ठ खेल प्रषिक्षक’ एवं 14 खिलाड़ियों कोः:खेल रत्न अलंकरण’ सम्मान से नवाजा गया। उनका आत्मीय सम्मान के साथ इस दौरान निबंध एवं भाषण विजेता प्रतियोगियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ मंे स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन अतिथियों के साथ वरिष्ठ रोटेरियन श्रीमती अर्चना राठौर, जयेन्द्र बैरागी, इन्हरव्हील क्लब युवा शक्ति की अध्यक्ष डाॅ. शेलु बाबेल सचिव शीतल जादौन, निकीता जैन द्वारा किया गया। पश्चात् कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा श्रीमती अर्चना राठौर ने की। रोटरी मंत्र एवं सत्य प्रतिज्ञा रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) द्वारा दिलवाई गई। स्वागत उद्बोधन आईपीएस के प्रबंधक विकास सक्सेना ने दिया। अतिथियों का स्वागत युवा रोटेरियन अजय सोनी, रोटरेक्ट क्लब उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, सचिव राकेष पोतदार के साथ संस्था से जुड़ी शोभना माहेष्वरी, आषीष पांडे आदि ने किया।

प्रतिभा और प्रतिभा निखारने वाले, दोनो का एक साथ सम्मान
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष यषवंत भंडारी ने बताया कि यह काफी सुखद सहयोग है कि जब जिले की उन खेल प्रतिभाओं का सम्मान हो रहा है, जिन्होंने इस झाबुआ जिले का नाम प्रदेष के साथ देष में भी विभिन्न्न खेलों कबड्डी, क्रिकेट, एथेलेक्सि, टेबल टेनिस, खो-खो, कराते, जिले का परंपरा के अनुरूप खेल तीरंदाजी में रोषन किया है। इसके साथ ही इस अवसर पर उनका भी सम्मान हो रहा है, जिन्होंने इन खिलाड़ियों को प्रदेष एवं देष में स्थान दिलवाने के लिए दिन-रात मेहनत की, अर्थात उनके खेल प्रषिक्षकों को जो हमेषा खिलाड़ियों मंे खेल भावना जागृत करते हुए जिले की खेल प्रतिभाअेंा को तराषने के लिए वर्षों से अपनी अनवरत सेवाएं देते आ रहे है। रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने सभी सम्मानित होने वाले प्रषिक्षकों एवं खिलाड़ियों को क्लब की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की।

खेल के साथ योग पर भी दे ध्यान
समारोह में मुख्य वक्ता पतंजलि योग केंद्र हरिद्वार की मुख्य योग प्रषिक्षक सुश्री अदिती आर्य ने उपस्थित नन्हंे छात्र-छात्राओं में जोष और उमंग भरते हुए कहा कि आपकी रूचि पढ़ाई के साथ खेल में तो रहती है, इसके साथ ही आप योग में भी पूरा-पूरा ध्यान दे। योग करने से शरीर और मन दोनो स्वस्थ तथा तंदरूस्त रहता है। जिसके बाद आपका खेल और पढ़ाई में भी अधिक मन लगेगा। उन्होंने इस दौरान योग के कुछ महत्वपूर्ण आयामों की भी जानकारी दी, जिसे स्कूल के छात्र-छात्राएं आसानी से करते हुए विभिन्न बिमारियों से भी दूर रह सकते है।

इनका हुआ सम्मान
समारोह के दौरान श्रेष्ठ खेल प्रषिक्षक सम्मान से पीटीआई मनोज पाठक, नरेष पुरोहित, जिला क्रीडा अधिकारी कुलदीप धाबाई, सलीम रजा नकवी, कोच जयंती परमार, पारू डामोर, लालसिंह अजनार को नवाजते हुए उनका पुष्पमाला पहनाकर यह सम्मान प्रदान किया गया। इसी प्रकार खिलाड़ियों में एथलेटिक्स में कु. संगीता नरवेसिंह एवं कु. रीता मानसिंह मुनिया, क्रिकेट में हरिओम भुवानसिंह एवं हेमेन्द्र वरसिंह, टेबल टेनिस में अनूज मीणा एवं प्रियांष गांधी, खो-खो मंे कु. कविता लक्ष्मण मुनिया, कबड्डी में कु. शीतल सुरेष एवं रवीना नरवेसिंह, तीरंदाजी में कु. सोनू पाल, कराते (कुमिते) में कु. निधि त्रिपाठी एवं कु. षिवा विषाल त्रिवेदी, को ‘खेल रत्न अलंकरण’ सम्मान से नवाजते हुए पुष्पमाला पहनाकर यह सम्मान दिया गया। खेल प्रषिक्षकों का परिचय मनोज पाठक द्वारा करवाया गया एवं खिलाड़ियों का परिचय जयेन्द्र बैरागी ने करवाया।

इनको भी किया पुरस्कृत
इसी के साथ भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों केा इन्हरव्हील क्लब:‘मेन’ की अध्यक्ष कल्पना सकलेचा, सचिव अंजु भंडारी एवं वरिष्ठ सदस्य रेखा राठौर द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान महिला योग समिति की प्रदेष प्रभारी श्रीमती सुमन अग्रवाल ने भी संबोधित किया। समारोह का सफल संचालन युवा रोटेरियन एवं रोटरी क्लब के आगामी सचिव हिमांषु त्रिवेदी ने किया एवं अंत मंे आभार आईपीएस के पीटीआई दिनेष डामोर ने माना।

विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारी एवं विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

jhabua news
झाबुआ । आज 12 जनवरी को जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, एसीपी श्री महेशचंद जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी, एसी ट्रयबल श्री भाभर, परियोजना समन्वयक समेकित छात्रवृति योजना श्री ओझा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने आज 12 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान पर आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने रेडियो पर प्रसारित निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम किया। सूर्य नमस्कार के पूर्व राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम, स्वामी विवेकानंद जी के सर्वधर्म सम्मेलन के भाषण के कुछ अंश एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के संदेश का प्रसारण भी किया गया।

नियम विरूद्ध चलने वाले स्कूली वाहन किये जायेगे जप्त, विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जिले में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्णय लेने के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी द्वारा विद्यालयों की वाहन व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की गई।  बैठक में निर्देश दिये गये कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश स्कूलों में चस्पा किये जाएं, ताकि बच्चे भी उन्हें जान सके। कई बच्चे वाहनो में लटकर जाते है। पालक चाहे तो मिलकर एक पूल वाहन की व्यवस्था कर सकते है। ताकि एक काॅलोनी के सभी बच्चे उसी में स्कूल से आना-जाना करे। आरटीओं श्री राजेश गुप्ता ने कहा कि सरकारी स्कूल और प्रायवेट स्कूल की जानकारी में यह दर्ज होना चाहिए कि कौन सा बच्चा किस वाहन से आता है। इसकी जानकारी पालक-शिक्षक की बैठक में पुछकर एकत्रित करें ताकि बच्चो की सुरक्षा के लिए प्लान बनाया जा सके। गैस से चलने वाले वाहन स्कूल परिसर के बाहर ही खडे किये जाये। स्कूल बसों पर स्कूल के लेण्ड लाइन नंबर की जगह पर संस्था प्रमुख के मोबाईल नंबर बडे-बडे अक्षरों में लिखे जाये, ताकि कोई भी उसे पढकर सूचना दे सके। बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने स्कूल बस के स्टाफ को वाहन व्यवस्था के रूटीन चेकअप हेतु निर्देशित किया। स्कूल संचालक से कहा कि वे ध्यान रखे कि चालक परिचालक शराब पीकर तो नहीं आए है। बस में महिला अटेण्डर रखने की व्यवस्था की जाये। बैठक में एसपी महेशचन्द्र जैन, एएसपी रचना भदौरिया जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी, एसी ट्रायबल श्री भाभर सहित सरकारी एवं निजी स्कूलों के संस्था प्रमुख उपस्थित थे।

पाले से बचाव हेतु किसान स्ंिप्रक्लर से करे सिंचाई

झाबुआ । मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तापमान तेजी से कम होने की संभावना बताई गई है। जिससे लगातार तापमान मंे कमी आने पर पाले की आशंका बनी हुई है। विभाग द्वारा फसलों को पाले से बचाव हेतु किसानो को सलाह दी गई है कि जिस दिन आकाश पूर्ण रूप से साफ हो, वायु में नमी की अधिकता हो एवं वायु में कड़ाके की सर्दी हो, सांय काल के समय हवा में तापमान ज्यादा कम हो ऐसी स्थति में पाला पडने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।  पाले की संभावना होने पर रा़त्री में खेत की मेडों पर कचरा तथा खरपतवार आदि जलाकर विशेष रूप से उत्तर-पश्चिमी छोर से धुआं करें। फसलों में स्प्रिक्लर के माध्यम से हल्की सिंचाई करें । थायो युरिया की 500 ग्राम मात्रा का 1000 लीटर पानी मे घोल बनाकर फसलों पर छिडकाव करें या 8 से 10 किलो ग्राम सल्फर डस्ट प्रति एकड के मान से भुरकाव करें या घुलनशील सल्फर 3 ग्राम प्रति लीटर पानी मे घोल बना कर छिडकाव करें। कृषक समायोचित ढ़ंग फसलों को पाला से सुरक्षित रखे। चना, टमाटर, मटर, जैसी फसले पाले के प्र्रति अधिक संवेदनशील होती है इन फसलों का विशेष ध्यान रखें।

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, जिला चिकित्सालय परिसर झाबुआ में 300 से अधिक
  • मरीजो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

jhabua news
झाबुआ । आज जिला चिकित्सालय परिसर झाबुआ में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कैलाश ग्रेटर वेल अस्पताल इन्दौर, अरविन्दो अस्पताल इन्दौर, भण्डारी अस्पताल इन्दोैर, वेंदाता अस्पताल, चैइथराम अस्पताल इन्दौर, लाहोरी अस्पताल भोपाल के विशेषज्ञ डाॅक्टरो ने उपस्थित होकर सेवाएॅ दी। शिविर में हृदय, किडनी, हड्डी त्वचा एवं श्वांस इत्यादि से संबंधित बीमारियों के 300 से अधिक मरीजो की जांच की गई एवं उपचार के लिए आवश्यक दवाई एवं सलाह मरीजो को निःशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर डाॅ खरे ओआईसी स्वास्थ्य सेवाएॅ भोपाल, सिविल सर्जन डाॅ. प्रभाकर एवं सीएमएचओ डाॅ चैेहान सहित जिला चिकित्सालय के डाॅ. उपस्थित थे।

पीठासीन अधिकारियो का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ । त्रि स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण आज 12 जनवरी को शासकीय पोलीटेकनिक काॅलेज झाबुआ में आयोजित किया गया। 17 जनवरी को होगा मतदान एवं 20 जनवरी 2018 को होगी मतगणना पंचायत उप निर्वाचन के लिए मतदान 17 जनवरी को प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 20 जनवरी 2018 को मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी। मतदान करवाने के लिए मतदान दल 16 जनवरी को पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ से रवाना होगे।

सफलता की कहानी : ड्रीप सिंचाई से तरबूज की खेती कर नानालाल हुए मालामाल

jhabua news
झाबुआ । वैज्ञानिक तकनीको और षासकीय अनुदान का उपयोग एक छोटे कृशक को भी बडा बना देता है एक छोटा सा कृशक जिसके पास भूमि तो है लेकिन संसाधन सीमित होने से वह कड़ी मेहनत के बाद भी अपनी आय में वृद्धि नहीं कर पाता है किन्तु जब उसी कृशक को वैज्ञानिक तकनिकों और षासकीय अनुदान का लाभ दिया जाता है,तो वह विकास की अग्रिम पंक्ति में आ जाता है। ऐसा ही हुआ जिले के 30-40 हजार वार्षिक कमाने वाले कृशक श्री नानालाल पिता अम्बाराम पाटीदार के साथ नानालाल ने वैज्ञानिक तकनिकी एवं ड्रीप सिंचाई का उपयोग कर कम पानी होने के बाद भी मार्च-अप्रैल में सिर्फ एक-एकड जमीन में तरबूज की खेती कर दो लाख रूपये की आमदनी की एवं 25 बीघा जमीन से सालाना वार्षिक 2-3 लाख रूपये अर्जित कर रहे है। नानालाल क्राप रोटेशन भी करते है, ताकि मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी नहीं आये। झाबुआ जिले के पेटलावद ब्लाक के ग्राम रायपुरिया में रहने वाले कृशक श्री नानालाल पाटीदार ने षासन से ड्रीप सिंचाई सिस्टम एवं फल सब्जी की फसल का तकनीकि मार्ग दर्शन प्राप्त किया। कृशि भूमि से पारंपरिक फसल उत्पादन से प्रतिवर्श होने वाली आय 30-40 हजार को बढ़ाकर 2-3 लाख रूपये तक प्रतिवर्श कर लिया। नानालाल ने अपनी कृशि भूमि में उद्यानिकी विभाग के माध्यम से ड्रीप सिस्टम 25 बीघा भूमि पर लगाया एवं शासन से अनुदान एवं हार्टिकल्चर फसल उत्पादन का प्रषिक्षण प्राप्त कर उद्यानिकी फसल भिण्डी, बैंगन, प्याज, टमाटर, मिर्ची, तरबूज इत्यादि फसल लगाई। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हुई। ड्रीप इरीगेषन सिस्टम लगाने से पहले वह सिर्फ एक ही फसल कर पाते थे। वह अपने खेत में गेहूॅ चना बोते थे, लेकिन सिंचाई के लिए पानी की कमी की वजह से उत्पादन अधिक नहीं हो पाता था। आमदनी बढ़ने से नानालाल ने कृषि कार्य हेतु अपना स्वयं का ट्रेक्टर खरीद लिया है, दो मंजीला पक्का घर बनाया लिया और घर में आवागमन के लिए 11 लाख का चार पहिया वाहन भी खरीद लिया है। बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलवाई जिसमें वह बैंक में नौकरी पा सका।

मधुबनी : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वार्ड सदस्यों के साथ एक बैठक

0
0
bdo-andhrathadi-pook-meeting
अंधराठाढी/ मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वार्ड सदस्यों के साथ एक बैठक की। सात निश्चय योजना और बल विवाह और दहेज उन्नमूलन को लेकर प्रस्तावित मानव श्रृंखला का सफल आयोजन बैठक का मुख्य एजेंडा था। बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने वार्ड सदस्यों से मानव श्रृंखला में सहयोग देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन के तरीकों से अवगत कराया तथा मानव श्रृंखला बाबत दिशा निर्देश दिया। बताते चलें कि प्रखंड मुखिया महासंघ ने 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला का विरोध करने का फैसला किया है बैठक में मानव निर्माण श्रृंखला की सफलता को लेकर सभी पहलुओं पर बारीकी से बिचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने कहा इस अभियान में सभी अधिकारी, कर्मी, आशा, सेविकाएं, शिक्षक, शिक्षकाएं, टोला सेवक, साक्षरता कर्मी, स्कूली बच्चे व ग्रामीण शामिल होंगे। श्री शर्मा ने इस मुद्दे की गंभीरता, सरकार की कोशिश एवं बेहतर समाज निर्माण में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो आलम ने इसके सफल आयोजन के लिए सभी से भी मदद की अपील की। उन्होंने इस अभियान में प्रखंड प्रशासन को सभी वार्ड सदस्यों से भरपूर सहयोग मिलने का भरोषा दिया। बैठक में कार्यकरणी सदस्य मंगल साफी, कमलेश झा, गोपाल यादव, अबध नारायण सिंह, रामधनी देवी, ओम प्रकाश, लजीना खातून, इंदु देवी, विशेश्वर यादव, अशोक कामत,मदन कुमार राजेंद्र राम, संतोष सदाय ,मिथलेश कुमार,जगदेव यादव, सहाती देवी, शुकदेव राम, तिलाय कामत, ललित कुमार आदि मौजूद थे।

मधुबनी : शिक्षक की बरामदगी में हो रहा विलंब से यहां के व्यवसायी आक्रोशित

0
0
business-man-aggresive-to-recover-teacher-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। शिक्षक दिगंबर झा की बरामदगी में हो रहा विलंब से यहां के व्यवसायीआक्रोशित हैं। स्थानीय व्यवसायी कल्याण समिति ने इस बाबत शुक्रवार को एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार राय ने की। बैठक में इस घटना को लेकर दुख और क्षोभ प्रगट किया। इसी बात को लेकर व्यवसायियों का एक शिष्यमंडल सचिव अमोद कुमार मेहता के नेतृत्व में थानाध्यक्ष से मिलकर अपनी चिंता से उन्हें अवगत कराया। डॉ चंद्रशेखर झा, तिलाई पंडित, दुलीचन्द्र महतो, वसन्त कुमार मिश्रा, उमेश पांडेय, सूबेदार कृष्णदेव यादव, विजय महतो, रामानुज राय, निजामुद्दीन अंसारी आदि इस शिष्यमंडल में शामिल थे। शिष्यमंडल ने पुलिस से अपहृत शिक्षक की जल्द से जल्द सुरक्षित बरामदगी के लिए कहा। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने लोगों को पुलिस के ऊपर भरोषा रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपराधियों के संभावित कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द इस कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इस शिष्यमंडल में शामिल के लोगो के अनुसार समिति ने पुलिस को 2 दिनों का समय दिया है। उन्होंने पुलिस से कहा कि इसके बाद वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।प्रखंड मुखिया महासंघ ने भी अपहरण कांड को लेकर दुख व्यक्त किया है। मुखिया महासंघ ने एक बैठक कर इस घटना को निंदनीय बताया। साथ ही संघ ने इस घटना के उद्भेदन में पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्रिय होने की मांग की। स्थानीय सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और आम लोग भी इस घटना को लेकर अपना दुख जता चुके है।

मधुबनी : मानव श्रृंखला के वातावरण निर्माण करने हेतु बैठक

0
0
meeting-for-human-chain-madhubani
मधुबनी, 12,जनवरी, सांसद  मधुबनी की अध्यक्षता में डी.आर.डी.ए. सभागार में शुक्रवार को राज्य व्यापी बाल विवाह एवं दहेेज उन्मूलन के पक्ष में 21 जनवरी 2018 को आयोजित मानव श्रृंखला के वातावरण निर्माण करने हेतु सभी माननीय सांसद, विधायक, जिलापरिषद सदस्य, माननीय प्रमुख, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक की बैठक आयोजित की गई। इसमें माननीय विधायक श्री सीताराम यादव, श्री लक्ष्मेष्वर राय, श्रीमती गुलजार देवी, श्रीमती षीला देवी, अध्यक्ष जिला परिषद, श्रीअमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, खुटौना प्रमुख एवं श्री रामप्रीत मंडल, अंधराठाढ़ी प्रमंख श्री षुभेष्वर यादव, जिला परिषद सदस्या श्रीमती विक्रमषीला देवी, श्री संजय राम, श्री षंुभकर झा, श्री संजय कुमार, डी0पी0ओ0 साक्षरता, श्री रंजीत कुमार, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, श्री उमेष कुमार, मुख्य साधन सेवी, राजद के प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी, पूर्व जिला परिषद सईदा वानो समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। सभी प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य ने बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में अपने अनुभव एवं 21 जनवरी 2018 को आयोजित मानव श्रंृखला में भाग लेने का संकल्प लिया। जिला पदाधिकारी द्वारा अध्यक्ष एवं सदस्यों से सभाकक्ष में ही मानव श्रृंखला बनाने की अपील की गयी। तत्पष्चात सभाकक्ष में ही मानव श्रृंखला बनाया गया एवं बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में संकल्प लिया गया।  राज्य व्यापी बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के प़क्ष में दिनांक 21 जनवरी 2018 को ओयोजित मानव श्रृंखला के वातावरण निर्माण हेतु राजनगर प्रखण्ड परिसर में जन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्रीमती अर्चना कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर, श्री नन्दन कुमार, अंचलाधिकारी, राजनगर, श्री संजय पटेल, उप प्रमुख,राजनगर, श्री सतीष चन्द्र झा,प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी, राजनगर, श्री सुजीत कुमार ठाकुर, के0आर0पी, राजनगर, श्री उमेष कुमार, मुख्य साघन सेवी साक्षरता, सतीष कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। अनुमंडल पदाधिकारी,सदर ने अपने संबोधन के क्रम में बाल-विवाह एवं दहेज जैसी कुप्रथा पर व्यापक प्रकाष डाला। उन्होने 21 जनवरी 2018 को आयोजित मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उपस्थित पदाधिकारियों ने साक्षरता कर्मियों, जीविका दीदी, बाल विकास परियोजना से जुड़े कर्मी, आषा, ममता, पंचायत प्रतिनिधि, आम जनता से 21 जनवरी को मानव श्रंृखला में भाग लेने की अपील की। उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि मधुबनी से इस दोेनांें सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए मानव श्रंृखला में भाग लंेगे।  सभा का संचालन के0आर0पी0 राजनगर सुजीत कुमार ठाकुर ने किया। कार्याक्रम को साक्षरता कला जत्था की टीम ने संगीता कुमारी के नेतृत्व में भव्य एवं उपदेषात्मक प्रस्तुत दी।

मधुबनी : सांसद ने ली समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

0
0
mp-take-meeting-madhubani
मधुबनी 12,जनवरी,  सांसद, मधुबनी की अध्यक्षता में डी.आर.डी.ए. सभागार में शुक्रवार को जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिषा) की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में कमिटि द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत तेतराहा, बसौली, नरपतनगर, कनकपुर पथ की स्थिति का जांच कर कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, मधुबनी  को अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेष दिया गया। कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, मधुबनी को निदेष दिया गया कि झहुरी से महादेवमठ होते हुए बनगामा-भुतहा पथ की जांच कर अगली बैठक से पहले प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेष दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत घोघरडीहा नगर पंचायत क्षेत्र में अनियमितता बरते जाने की षिकायत के संदर्भ में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा अपने जांच प्रतिवेदन में अनियमितता पाते हुए विस्तृत जांच का प्रस्ताव समर्पित किया गया। कमिटि द्वारा इसकी विस्तृत जांच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास एवं निदेषक,डीआरडीए को इस माह के अंत तक अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेष दिया गया। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के संदर्भ में माननीय विधायक, लौकहा द्वारा बताया गया कि नरहिया में एन0एच0 के किनारे पानी के डंप कर रहा है। इसी तरह माननीया फुलपरास, विधायक द्वारा बताया गया कि दो जलमीनार फुलपरास एवं सिसवा बरही में बंद है। कमिटि द्वारा कार्यपालक अभियंता,पीएचईडी को जांच कर कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। ग्रामीण विद्युतीकरण के संबंध में तीनों कार्यपालक अभियंताओं से शीघ्र कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। एवं जले ट्रांसफर्मर को शीघ्र बदलने का निदेष दिया गया। बैठक में श्री रामलखण राम रमण, माननीय, माननीय विधायक श्री सीताराम यादव, माननीय विधायक, श्री लक्ष्मेष्वर राय, माननीया विधायिका श्रीमती गुलजार देवी, माननीय विधायक, श्री सुधांषु शेखर, श्रीमती षीला देवी, अध्यक्ष जिला परिषद,श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, पूर्व जिला परिषद सईदा वानो समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मधुबनी : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

0
0
road-safty-meeting-madhubani
मधुबनी, 12 जनवरी, श्री हुक्मदेव नारायण की अध्यक्षता में डी.आर.डी.ए. सभागार में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई।  बैठक में अध्यक्ष द्वारा मधुबनी जिलान्तर्गत मुख्य-मुख्य सड़क पर ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित कर वहां सांकेतिक रिफलेक्टर लगाने एवं उक्त स्थल पर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से अन्य निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलन तैयार कर विभाग को स्वीकृंित हेतु  भेजने का निदेष दिया गया।  श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि पूर्व में सभी अनुमंडल पदाधिकारी से अपने-अपने अनुमंडल से दो-दो ब्ल्ैक स्पाॅट को चिन्हित कर प्रतिवेदन भेजने को कहा गया था। जिसमें से सभी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पाॅट को उपलब्ध करा दिया गया है। इसमें से प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक अनुमंडल से एक-एक ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित कर विभाग को प्राक्कलन की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। बैठक में श्री रामलखण राम रमण, माननीय, माननीय विधायक श्री सीताराम यादव, माननीय विधायक, श्री लक्ष्मेष्वर राय, माननीया विधायिका श्रीमती गुलजार देवी, श्रीमती षीला देवी, अध्यक्ष जिला परिषद,श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, श्री मुन्ना ठाकुर, श्री राहुल पूर्वे, श्री श्रवण पूर्वे, समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा खनन विभाग के टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी कार्यपालक अभियंताओं को वैसे ही गाड़ी से बालू तथा गिट्टी की ढ़ुलाई करने का निदेष दिया गया जिसमें जीपीएस और डिजिटल लाॅक की सुविधा उपलब्ध हो। श्री विनोद कुमार पंकज, प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा बताया गया कि बालू के बफर स्टाॅक के लिए पंडौल एवं रहिका के बीच में स्थल को चिन्हित किया गया है। जिसमें 1 लाख सीएफटी तक बालू का स्टाॅक किया जा सकता है। उन्होने बताया कि मिट्टि खनन के प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए कुल 19 प्रस्ताव आया है। जिस पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जिला पदाधिकारी सकरी के समीप पत्थर का बफर स्टाॅक हेतु स्थल का चयन करने की व्यवस्था करने का निदेष दिया गया। 

बिहार : स्वामी विवकानन्द के अपहरण की कोशिश-छात्र समुदाय से सावधान रहने की अपील

0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰, काॅलेज आॅफ काॅमर्स में छात्रों ने माल्यार्पण व सभा आयोजित की।

asif-appeal-save-vivekananda
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के छात्रों ने आज युवा दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण व सभा आयोजित किया। काॅलेज आॅफ काॅमर्स, आट्र्स एण्ड साइंस में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों की अपहरण कर काफी संकीर्ण तौर पर प्रस्तुत करने की कोशिश में कुछ खास लोग कर रहे हैं। जबकि स्वामी विवेकानन्द धार्मिक कुरीतियों, अंधविश्वास के खिलाफ थे। वे गैरबराबरी पर आधारित व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी समाज बनाने को प्रयासरत थे। काॅलेज प्राॅक्टर प्रो॰ मनोज कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों से स्वस्थ शरीर, मन एवं चारित्रिक तौर पर मजबूत बनने की प्रेरणा मिलती है। अध्यक्षता करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार ने कहा कि शिकागो मंे आयोजित धर्मसम्मेलन में बहनों एवं भाइयों शब्द उच्चारित किया। जिसका मतलब है वे महिला-पुरुष बराबरी चाहते थे और भारत की संस्कृति में महिलाओं का स्थान पुरुषों से पहले है। वे विश्वबंधुत्व की चाहत रखते थे। सभा को प्रतियोगी परीक्षार्थी संघ के राज्य संयोजक सुभाष पासवान ने कहा कि तबतक मत रुको जबतक मंजिल प्राप्त न हो जाए। इसको स्वामी जी ने प्रभुसत्ता दिया था। पटना जिला परिषद् के विकास कुमार, राज्य परिषद् सदस्य रजनीश कुमार, मनीष कुमार, रजनीश, सुधीर, डिम्पी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पिन्टु, अरविन्द, दीपक, कौशिन प्रवीण, रिंकी, राजा, रोहित, विवेकानन्द, जितेन्द्र, राॅकी, नीतीश, कुंदन, सूर्यकांत, रविकांत, माजिद मोहम्मद, कौशल, संजीत, कुमारी स्वीटी, पूजा कुमारी, सूरज, नीतू कुमारी, चंचल कुमारी, रविश, संजय कुमार मौजूद थे।

गांधी हत्याकांड जांच: सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित

0
0
gandhi-assassination-probe-hearing-adjourned-for-four-weeks
नयी दिल्ली, 12 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच कराये जाने संबंधी याचिका की सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है। न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता पंकज फडणीस को मामले के न्याय-मित्र अमरेन्द्र शरण की रिपोर्ट पर जवाब के लिए चार सप्ताह का समय दिया और मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। श्री शरण ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उन्हें दस्तावेजों की तहकीकात से महात्मा गांधी की हत्या में गोडसे के अलावा किसी अन्य के शामिल होने के संदेह की गुंजाइश नजर नहीं आती इसलिए मामले की फिर से जांच कराने या नया तथ्यान्वेषी आयोग गठित करने की उन्हें जरूरत महसूस नहीं हो रही है।  उन्होंने कहा था, ‘‘पहले पुख्ता जांच हुई है। किसी विदेशी एजेंसी का हाथ होने, दो लोगों के फायरिंग करने और चार गोली चलने के दावों में दम नहीं है।” मुंबई के शोधकर्ता डॉ. फडणीस ने दोबारा जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है। उनका कहना है कि गांधीजी की हत्या में किसी विदेशी एजेंसी का हाथ हो सकता है।

स्वतंत्रता सेनानियों के सपने के भारत का निर्माण करें युवा : मोदी

0
0
youth-create-india-as-dream-of-freedom-fighters-modi
नयी दिल्ली, 12 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं का आह्वान किया है कि वे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने के भारत का निर्माण करें। श्री मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित ‘राष्ट्रीय युवा समारोह -2018’ को संबोधित करते हुए कहा ,‘ हमारा जन्म 1947 के बाद हुआ है। हमें आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ, लेकिन हमारे पास उन महान लोगों के सपने को पूरा करने का मौका है, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’ प्रधानमंत्री ने युवकों से कहा कि वे रोजगार का सृजन करें तथा घिसीपिटी लीक से हटकर कुछ नया सोचें और नवोन्मेष करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का यह कहना है कि आज के युवाओं में धैर्य नहीं है। दरअसल इसी से युवाओं में कुछ नया कर गुजरने की चाहत पैदा होती है।

केन्द्र दिल्ली में शुरु करेगा स्वच्छ वायु अभियान : हर्षवर्धन

0
0
clean-air-campaign-to-be-started-in-delhi-delhi-harshvardhan
नयी दिल्ली,12 जनवरी, वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रही राजधानी दिल्ली की आबो हवा को स्वच्छ बनाने के लिए केन्द्र दिल्ली सरकार,केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्थानीय निकायों की मदद से संयुक्त अभियान चलाएगा। केन्द्रीय वन और पर्यावरण मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने आज यहां बताया कि दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत 10 फरवरी से की जाएगी। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के प्रति जमीनी स्तर के अधिकारियों और आम जनता को संवेदनशील और जागरुक बनाने की कोशिश करना है। वायु प्रदूषण की समस्या पर यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री हर्षवर्धन ने कहा कि इस अभियान में 70 अधिकारियों का एक दल होगा जिसकी अगुवाई पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा दिल्ली सरकार के एक अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। इन अधिकारियों को सीपीसीबी, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और नगर निगम निगम के अधिकारियों द्वारा सहयोग और मदद दी जाएगी। इसके साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापारिक संगठनों और नागरिक समाज को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान संचालित करने वाले दल को एक सूची दी जाएगी जिसमें धूल से जुड़ी गतिविधियों तथा कचरा जलाने जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करने तथा ठोस कचरे के प्रबंधन को प्राथमिकता के आधार पर लेने पर जोर रहेगा। श्री हर्षवर्धन ने कहा कि यह पूरे साल अमल में लाए जाने वाली एक नियमावली की तरह होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन प्रयासों से दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से काफी कुछ राहत मिल सकेगी।

सुशील फिर नहीं उतरे, हरियाणा ने दिल्ली को पीटा

0
0
sushil-does-not-appear-again-haryana-beats-delhi
नयी दिल्ली, 12 जनवरी, दिल्ली सुल्तांस टीम के सुल्तान और दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार अपनी चोट से नहीं उबर पाने के कारण प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सत्र में पदार्पण नहीं कर पाए और उनकी टीम को हरियाणा हैमर्स के हाथों 2-5 से हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा ने छह मैचों तक 4-2 की अपराजेय बढ़त बना ली थी। हालांकि चार मैचों तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर था लेकिन हरियाणा ने इसके बाद लगातार तीन मैच जीतकर मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। हरियाणा की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में ब्लॉक होने वाले दिल्ली सुल्तान के सुशील एकबार फिर मैट पर नहीं उतर सके जिससे दर्शकों को भारी निराशा हुई। सुशील चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलने उतरे। वह पहले दो संस्करण में नहीं खेले थे और उनका लीग में अब तक पदार्पण नहीं हो पाया है।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images