Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी

$
0
0
कलेक्टर ने किया विषेष कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ

sehore-news
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना - 75 प्रतिषत लाओ भविष्य बनाओ को अधिकतम छात्र हित में क्रियान्वित किये जाने हेतु स्थानीय टाॅउन हाॅल परिसर स्थित ई-लाईब्रेरी में कक्षा 12वी के विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए 15 जनवरी, 2018 को विषेष कोचिंग क्लासेस का सीहोर विधायक श्री सुदेष राय के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े द्वारा शुभारंभ किया गया। यह कोचिंग स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए निःषुल्क होगी। बच्चों के मार्गदर्षन के लिए श्रेष्ठ षिक्षकों का चयन किया गया है। मार्ग दर्षक के रूप में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, डी.पी.सी एवं अन्य प्रषासनिक अधिकारी समय-समय पर उपस्थित होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुदेष राय ने कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की महत्वकांक्षी योजना के तहत आयोजित की जा रही कोचिंग क्लासेस का भरपूर लाभ लें और शतप्रतिषत सफलता हासिल करें। उन्होने इस कार्यक्रम को संचालित करने के लिए कलेक्टर द्वारा किये गये प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने अपने सारगर्भित एवं प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि सफलता की कोई सीमा नहीं होती तथा कोई भी असफलता अंतिम नहीं होती। इस अवसर पर पी.एस.सी में वर्तमान चयनित डिप्टी कलेक्टर निषा बांगरे ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को सफलता के सूत्र बताये तथा छात्रों द्वारा पूछे गये प्रष्नों के उत्तर दिये। कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण एवं संचालन डी.पी.सी अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के बांगरे एवं कोचिंग के अध्यापन हेतु चयनित व्याख्याता उपस्थित थे। 

उत्साही छात्रों की बुलौआ टोली करेगी  पल्स पोलियो अभियान का घर-घर प्रसार-प्रचार
  • पल्स पोलियो अभियान से संबंधित बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

आगामी 28 जनवरी 2018 से प्रारंभ होने वाले पल्स अभियान सफलता के लिए अंतरविभागीय समन्वय तथा जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री तरूण कुमार पिथोडे़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश ने दिए। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की बुलौआ टोली द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बुलाकर बुथ के लिए बुलाकर दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डाॅ.एस.एम.जोशी, सिविल सर्जन डाॅ.एए कुरैशी, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एम.चंदेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी टीआर उईके, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे,जिला आदिम जाति कल्याण अधिकारी,जिला परिवहन अधिकारी, एसबीआईकी शाखा प्रबंधक श्रीमती गजभिए, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री आशीष शर्मा, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, जिला लेखा अधिकारी श्री रमाकांत द्विवेदी डिप्टी एमईआईओ सुश्री उषा अवस्थी, जिला मीडिया समन्वयक श्री शैलेश कुमार, समस्त बीएमओ डाॅ.बीबी शर्मा,डाॅ.एचपी ंसिंह, डाॅ.मनीष सारस्वत, डाॅ.प्रवीर गुप्ता, रेहटी सीएचसी प्रभारी डाॅ.मेहरबात सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि 28 से 30 जनवरी 2018 तक पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण संचालित किया जाएगा तथा 28 जनवरी को बूथ स्तर पर तथा दो दिवस 29 एवं 30 जनवरी को घर-घर जाकर दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। आज आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ ने निर्देशित किया कि पोलियो बूथ हेतु शालाएं रविवार को भी शुरू रखी जाएगी जिससे 0 से 5 साल तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से छूट ना पाए। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम स्तर पर आयोजित सत्रों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका सुनिश्चित करेंगी। समस्त परियोजना अधिकारियों द्वारा सर्वेक्षण एवं तीनों दिवसों में भ्रमण कर सपोर्टिव सुपरविजन किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी सभी बसों एवं टेम्पों पर पल्स पोलियो अभियान के पोस्टर चस्पा कराया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा सभी वाहन चालकों को निर्देशित करें कि वाहन में सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के बाद ही वाहन स्टेण्ड से बाहर ले जाएं। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील एवं ब्लॅाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक तत्काल कराई जाएं तथा बैठक में माइक्रो प्लान प्रस्तुत किया जाए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.चंदेल ने जानकारी दी कि पल्स पोलियो के प्रथम चरण की सफलता के लिए 1 लाख 91 हजार 781 बच्चों को दो बूंूद जिंदगी की पिलाने का  लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए ए,बी एवं सी स्तर के कुल 1615 बूथ बनाए जा रहे हैं।  43 मोबाइल टीमें गठित की गई है वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.अहिरवार ने बैठक मंे बताया कि ट्रांजिट टीमों कुल संख्या 49 है। 3432 वैक्सीनेटर एवं 218 सुपरवाईजर्स एवं 81 वाहनों की सेवाएं पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए ली जाएगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी

$
0
0
सफलता की कहानी : योजना से लाभांवित हितग्राही धन्यवाद ज्ञापित करने आया

vidisha news
मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अंतर्गत अपने पांच वर्षीय पुत्र अरबाज खाॅन का निःशुल्क इलाज हो जाने के बाद पुत्र के साथ पिता सलीम साधुवाद ज्ञापित करने हेतु जिला स्तरीय शिविर मंे शामिल हुए। योजना से लाभांवित हितग्राही के पिता सलीम ने राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की इस योजना ने मेरा बच्चा अरबाज का जीवन बचा लिया है। पहले हमे कुछ पता ही नही था। विदिशा में जांच के दौरान पुत्र के हृदय में छेद होने की जानकारी प्राप्त हुई। अपनी आर्थिक स्थिति से अवगत कराने के उपरांत पुत्र के इलाज हेतु मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत प्रकरण तैयार किया गया। पुत्र अरबाज खाॅन को भोपाल मेमोरियल हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में भर्ती कराया गया था। यहां 24 अगस्त 2017 में आपरेशन हो जाने के बाद मेरा पुत्र पूर्ण स्वस्थ है। एक योजना ने मेरे पुत्र को नया जीवन दिया है जिसे मेरा पूरा परिवार कभी नही भूल सकता है। आज मैं अपने गांव आमखेडा सूखा में शासन की योजनाओं और हितग्राहीमूलक कार्यक्रमों की जानकारी देने का काम निःशुल्क कर रहा हूं। एक योजना ने मेरी सोच और विचार दोनो बदल दिए है। शासन सभी वर्गो के लिए योजनाएं चला रहा है बस हमे जानकारी होना चाहिए।
उत्सव से ग्रामीणजन आनंदित हो रहे है

vidisha news
राज्य आनंद संस्थान के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में आनंद उत्सव का आयोजन जारी है जो 21 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। विदिशा विकासखण्ड के ग्राम जम्बार बागरी और पौआनाला में आज आनंदोत्सव के तहत गतिविधियों का आयोजन किया गया था जिसमें ग्रामीणजनों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई है।
   

खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
ग्राम कागपुर में आनंदोत्सव के तहत खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था कि जानकारी देते हुए जनपद सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए पहली बार ट्रायसाइकिल, दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसी प्रकार ग्राम के युवाजनों हेतु कबड्डी तथा भजन मंडलियों के लिए गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। सभी को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए।ग्रामीणजनों को अवगत कराया गया कि आनंद के बिना जीवन बेकार है। आनंद की अनुभूति से हम कैसे अभिभूत हो को उन्होंने संक्षिप्त में अतिथियों द्वारा जानकारियां दी गई। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायतों के क्लस्टर में बुजुर्गो, महिलाआंे और बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बच्चियों की कबड्डी प्रतियोगिता और महिलाओं एवं बुजुर्गो के लिए रस्साकसी, चम्मच दौड़ वही युवाओं के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।  खेलों के माध्यम से सभी आनंदित हो। खेल हमारे जीवन में अति आवश्यक है। खेलो से शारीरिक रूप से स्वस्थ होने में भी मदद मिलती है कि अवधारणा से सभी को अवगत कराया जा रहा है।

स्वीप पार्टनर विभागों की बैठक आज

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को जिले में किया जाएगा। मतदाता दिवस के संदर्भ में पार्टनर विभागों के द्वारा क्रियान्वित मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी बैठक 16 जनवरी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में सायं चार बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरडीएस अग्निवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन के परिपेक्ष्य में क्रियान्वित कार्यो और उद्वेश्यों से अवगत कराया जाएगा। संबंधित विभागों से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि उनके द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

जिपं की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य सभा की बैठक 17 जनवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक सिरोंज जनपद पंचायत के ग्राम सेमलखेडी में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने समस्त विभाग के जिलाधिकारियों को निर्देश प्रसारित किए है कि वे बैठक में विभागीय समुचित जानकारियों सहित बैठक में नियत समय व स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

लोक कल्याण शिविरोें की तिथियां जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा जनवरी माह मेेें आयोजित होने वाले जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों की तिथियां जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिविर नियत तिथि एवं स्थल पर प्रातः 11 बजे से शुरू होंगे। जनवरी माह की 19 तारीख को कुरवाई जनपद पंचायत के ग्राम पठारी में तथा 27 को सिरोंज जनपद पंचायत की ग्राम बामोरीशाला में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होेकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर उपचार केम्प का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शन भी लगाए जाने एवं योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण करने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिए है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी

$
0
0
ओवरलोड वाहनो की अनदेखी कर निकलगए परिवहन अधिकारी

jhabua news
पारा-- डीपीएस बस  हादसे के बाद एक्शन मे आए जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी लगातार पुरे जिले का दोरा कर जगह जगह वाहनो के फिटनेस व परमीट चेक कर रहे व निर्धारीत मापदण्ड के अनुरुप वाहन के नही पाए जाने पर सख्त कारवाही कर रहे। इसी क्रम मे प्राप्त जानकारी के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता ने गुरुवार दिनांक 11 जनवारी को दोपहर करिब 3 बजे के लगभग पारा क्षेत्र का लावलश्कर के साथ अचानक दोरा किया। परिवहन अधिकारी अपने काफीले के साथ राजगढ रो पर निकले व कुछ ही देर पुनः लोट गए। अचानक हुए इस दोरे से पारा क्षेत्र के समस्त वाहन चालको मे हडकम्प मच गया। अधिकांश वाहन चालक व मालीक एक दुसरे का मुह ताकते रह गए व तलाश करते रहे की आरटीओ साहब किधर गए। प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार परिवहन अधिकारी ने किसी भी वाहन को न तो रोका व नही कोई कारवाही की । सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा क्षेत्र के दोरे पर आए जिला परिवहन अधिकारी ने इस दोरे मे मात्र तीन अवेध वाहनो पर कारवाही की। जिला परिवहन अधिकारी का इस तरह अचानक अपने काफीले के साथ आना व नाम मात्र की कारवाही कर लोट जाना कई आशंकाओ को जन्म देगया। कारण पारा क्षेत्र मे पचास से भी ज्यादा अवेध तुफान पिकअप जिप र्टेक्टर आदी बिना परमीट के वाहनो से सवारीयो को ढोते हे। जिस दिन जिला परिवहन अधिकारी ने पारा क्षेत्र का अचानक सघन दोरा किया उस दिन गुरुवार था। व प्रत्येक गुरुवार को पारा मे क्षेत्र का सबसे बडा हाट बाजार लगता हे। जो वाहन सप्ताह भर अपने अपने घरो के आंगन मे खडे रहते वे भी गुरुवार के दिन कमाई करने के लिए के अपने अपने गांवो से सवारीयो को ठुंस ठुुस कर भर लाते व लेजाते हे। लगभग गुरुवार को हर वाहन ओवर लोड ही चलता हे। जब परिवहन अधिकारी पारा राजगढ रोड के होली चोक से निकले तब भी कई वाहन अपने अपने गांवो की तरफ जाने के लिए ओवर लोड भरे खडे थे। बावजुद इसके परिवहन अधिकारी ने ओवरलोड भरे वाहनो की अनदेखी कर बिना कोई कारवाही कर चलेगए। होना ये चाहीए था कि गुरुवार को पारा क्षेत्र का हाट बाजार का दिन होने नगर के चारो नाके बोरी रोड,राजगड रोड, रानापुर रोड व झाबुआ रोड पर दिन भर वाहनो के चेकिंग का अभीयान चलाये जाना चहीए था। पर क्षेत्रीय जिला परिवहन अधिकारी ने अपना तुफानी दोरा आधे पोन घण्टे मे समाप्त कर इतिश्री करली।

विधायक ने  6 लाख की लागत के सीसी रोड का किया भूमि पूजन

jhabua news
झाबुआ । गाव गांव एवं फलिये फलिये को  सडक एवं रोड से जोडने की महत्वाकांक्षी योजनायें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा शुरू करके गांवों को शहरों से तथा फलियों को मुख्य मार्ग से जोडने का काम शुरू कर दिया है  । इससे विकास की गंगा प्रदेश भर मेत प्रवाहित हो रही है । सरकार ने  गा्रमीण विकास की दिशा में उल्लेखनीय काम करके हर व्यक्ति के उन्नयन एवं विकास के लिये  योजनायें लागू करके लाभान्वित करने का काम किया है । आदिवासी क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ है  और प्रदेश की सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ ढेरों योजनायें लागू करके हर गा्रम पंचायतों एवं गा्रमों का विकास करने के लिये दृढ संकल्पित है- उक्त उदगार विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शनिवार को गा्रम फुलधावडी में 6 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड के भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री बिलवाल ने बताया  िकइस सीसीरोड का निर्माण मेन रोड से लेकर मंदिर फलिये तक होगा । भूमि पूजन के बाद श्री बिलवाल ने गेति चलाकर कार्य का शुभारंभ किया गया । इस अवसर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया, ढेकल सोसायटी अध्यक्ष लाला गुंडिया, सरपंच .बहादुर वसुनिया, सोसायटी सदस्य सोमला  भूरिया, युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, रतन गुण्डिया सहित बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर पंजाबी एवं संींधी समाज ने मिलकर मनाया लोहड़ी पर्व
  • बनाई गई लोहड़ी की परिक्रमा कर पूजन एवं नृत्य आदि किया गया

jhabua news
झाबुआ। शहर में पंजाबी एवं सींधी समाज द्वारा मिलकर मकर सक्रांति की पूर्व संध्या से एक नई परपंरा की शुरूआत करते प्रथम बार संयुक्त रूप से लोहड़ी पर्व मनाया गया। यह त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ पंजाबी समाज के सुभाष छाबड़ा के सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित निवास स्थान पर हुआ। लोहड़ी बनाकर  परिक्रमा लगाई गई, पूजन की गई। बाद महिलाओं ने समूह में जमकर नृत्य भी किया। पंजाबी समाज के सुभाष छाबड़ा ने बताया कि लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्यौहार है। यह मकर सक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है। मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर इस त्यौहार का उल्लास रहता है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष 12 या 13 जनवरी को आता है। यह मुख्यतः पंजाब का पर्व है। जिसमें लकड़ी, सूखे उपले और रेवड़ी से लोहड़ी तैयार की जाती है। शनिवार रात 8 बजे दोनो समाजजनों ने मिलकर यह लोहड़ी तैयार की। बाद इनकी परिक्रमा लगाकर विधिवत् पूजन की। लोहड़ी में रेवड़ी, मंूगफली आदि प्रसाद के रूप मंे ग्रहण की गई।

लोहड़ी के गीतों पर किया नृत्य
इस आयोजन मंे दोनो समाजजनों के साथ आसपास के रहवासियों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की और लोहड़ी के गीतों पर जमकर बालिकाओं एवं महिलाओं ने चारो ओर घूमते हुए नृत्य किया। यह कार्यक्रम रात साढ़े 8 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक चला। अंत में सभी के लिए स्वलपाहार का आयोजन किया गया।

ये थे उपस्थित 
इस अवसर पंजाबी समाज से सुभाष छाबड़ा के साथ महेन्द्रसिंह खुराना, प्रो. जेसी सिन्हा, श्रीमती आज्ञा छाबड़ा, श्रीमती खुराना, सींधी समाज से सुभाष गिधवानी, सुरेष सावलानी, किषोर चावला, जवाहरभाई गुरनानी, लोकेष सावलानी, मनोज गुरवानी, हिमांषु गोलानी, दौलत गोलानी, श्रीमती कविता सावलानी, गायत्री सावलानी, रीना चावला के साथ अन्य समाजजनों में कमलेष पटेल, दिलीप जोषी, निकीता जैन, राजा राठौर, श्रीमती राठौर, श्रीमती सोनी आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए।

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं बीबीए प्रणेता कैलाष सत्यार्थी का जन्मदिवस एकसाथ मनाया
  • योग के साथ बच्चों के मनोरंजन के हुए कई कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। बचपन बचाओ आंदोलन एवं अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल की जिला इकाई द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती एवं इससे एक दिन पूर्व 11 जनवरी को शांति नोबल पुरस्कार प्राप्त तथा बीबीए के संस्थापक कैलाष सत्यार्थी का जन्मदिवस होने से, दोनो एकसाथ 12 जनवरी को मनाए गए। इस अवसर पर क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल कल्याणपुरा एवं चेतना हाईस्कूल गडवाड़ा में योग एवं बच्चों के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल कल्याणपुरा में स्वामी विवेकानंद जयंती पर संस्था संचालक अरूण डामोर के मार्गदर्षन मंे संस्था प्राचार्य जेवियर डामोर ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को वंदे मातरम् गान करवाया। पश्चात् प्रदेष के मुख्यमंत्री का संदेष वाचन तथा स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् अंत में सभी ने सामूहिक रूप से योग क्रियाएं की। अंत में देषभक्तिमय जयघोष भी लगाए। इस अवसर पर संस्था के षिक्षक-षिक्षकाएं एवं समस्त स्टाॅफ भी उपस्थित था।

बच्चों के अधिकार के लिए किया कार्य
चेतना हाईस्कूल गडवाड़ा में उक्त दोनो संस्थाओं द्वारा मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि बीबीए एवं अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा ने कहा कि आज हमे बहुत खुषी हो रहीं है कि हम स्वामी विवेकानंदजी जयंती एवं शांति नोबेल पुरस्कार पाने वाले कैलाष सत्यार्थीजी का जन्मदिवस एकसाथ बच्चों के साथ मिलकर मना रहे है। उन्होंने इस अवसर पर कैलाष सत्यार्थी के बारे में बताया कि उन्होंने बच्चों के अधिकारों और कर्तव्यों के लिए तथा उन्हें आर्थिक और शारीरिक शोषण से मुक्त करवाने के लिए शांति नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।

स्वामी विवेकानंदजी के जीवन पर डाला प्रकाष
काउंसिल के जिला सह-सचिव अरूण डामोर एवं जिला उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद तिवारी ने स्वामी विवेकानंदजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर बीबीए की ओर से उमेष गुर्जर द्वारा सभी बच्चों को श्री सत्यार्थी के जन्मदिवस के उपलक्ष में टाॅफी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित बच्चें बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन काउंसिल के जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया ने किया एवं अंत में आभार जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमता मेड़ा ने माना।

पुलिस ने किया दुर्घटना घटाओ जीवन बचाओ अभीयान आरम्भ

jhabua news
झाबुआ ।    वर्ष 2017 में पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओं में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वाहन दुर्घटना तथा उससे होने वाली कुल 129 व्यक्तियों की दुखद मौतो में कमी लाने के लिये पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री महेश चंद जैन द्वारा 01 जनवरी 2018 से ‘‘दुर्घटना घटाओ, जीवन बचाओ‘‘, के तहत सघन अभियान प्रारम्भ किया गया है। अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा अत्यन्त तीव्र गति से वाहन चलाने वाले युवकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध लगातार चेकिंग की जा रही है। विगत 01 जनवरी से यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर, कुल 321 चालान बनाये जाकर 1,45,750/-रू. समन शुल्क राशि वसुल की गयी। वाहनों के प्रेशर हार्न के 83 चालान बनाये जाकर प्रेशर हार्न जप्त कर 41,500/-रू. समन शुक्ल राशि वसुल की एवं वाहनों पर नम्बर प्लेट विधिवत न होने, नम्बर न होने पर 43 चालान बनाये जाकर गलत नम्बर प्लेटे जप्त कर 21,500/-रू समन शुल्क राशि वसुला की गयी। थाना यातायात में पदस्थ उप निरीक्षक रामसिंह मालवीय एवं यातायात स्टाॅफ द्वारा अब तक जिले के 91 शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में जाकर 33,191 छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह सप्ताह में एक दिन झाबुआ मुख्यालय पर तथा सभी थाना क्षेत्रों में एक दिन जाकर वाहनों की सघन चेकिंग कर तीव्र गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एवं यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करे, ताकि वर्ष 2018 में दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। झाबुआ जिले की यातायात व्यवस्था को ओर अधिक सूदृढ़ बनाने के लिये यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

’’ युवा महोत्सव पर झाबुआ जिले के खिलाडियों नें मेडल जीते’’

झाबुआ । गत दिवस 12 जनवरी को थांदला मे  अष्टम जिला स्तरीय खेल महोत्सव में आयोजित कुष्ती प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाडियों द्वारा भी हिस्सा लिया गया । जिसमें जिले के 35 से 40 पहलवान एकत्रित हुये, । खेल महोत्सव में जिलाधीष श्री आषीषजी सक्सेना, थांदला विधायक श्री कलसिंहजी भाबर, थांदला नगरपालिका अध्यक्ष श्री बंटी डामोर, युवा श्री संजय भाबर, एवं अन्य सम्मानीय व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी द्वारा कुष्ती प्रारंभ करवाई गई, निर्णायक व सह निर्णायक के रूप में श्री प्रेमसिंग उस्ताद , श्री चंदरंिसह व श्री बंटी यादव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । कुष्ती के विजेता, उपविजेता, पहलवानों को नगद राषि, ट्राफी, व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी एवं उनके साथी खिलाडियों द्वारा कुष्ती बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग आदि खेलो हेतु जिले के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर युवाओं को उक्त खेलो से जोडने हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जा रहा है । श्री वाजपेयी व साथियों को युवा महोत्सव के अवसर पर जिलाधीष श्री आषीषजी सक्सेना, थांदला विधायक श्री कलसिंहजी भाबर, द्वारा सम्मानित किया गया । वही दिनांक 12 जनवरी 2018 को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाडियों द्वारा हिस्सा लिया गया था जिसमें दो खिलाडियों द्वारा मेडल प्राप्त किये गये हेै, कुष्ती प्रतियोगिता व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों का जय बजरंग व्यायामषाला झाबुआ में दिनांक 16.01.2018 मंगलवार को हनुमानजी का पूजन उपरांत सम्मान किया जावेगा । कुष्ती प्रतियोगिता व पावर लिफ्टिंग  में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को श्री प्रेमसिंग उस्ताद ,उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री प्रकाष चैहान , श्री सुभाषजी कर्णावत ,नरेष डोषी, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, प्रकाषजी रांका, मनोहरजी भंडारी, मनीषजी व्यास, दिनेषजी सक्सेना, मुकुल सक्सेना, यषवंत पंवार, किषोर खलीफा, वीरसिंहजी भूरिया, प्रतीक मेहता, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेषजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, एवं सामान्य फिटनेस आदि हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । शीघ्र ही जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ में मलखम का प्रषिक्षण श्री प्रेमसिंग उस्ताद द्वारा दिया जावेगा । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के गुलाबसिंग एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

राष्ट्रसंत श्रीजी के पट्टधरों का पुनः हुआ झाबुआ में मंगल प्रवेष
  • नाकोड़ा शो रूम पर आचार्यद्वय ने मांगलिक श्रवण करवाई

jhabua news
झाबुआ। पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत, लोकसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के पट्टधरों आचार्यद्वय श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा एवं श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीष्वरजी मसा का शहर में एक बार पुनः शनिवार को सुबह मंगल प्रवेष हुआ। आचार्यद्वय ग्राम खरड़ू बड़ी से होते हुए श्री गौड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर पहुंचे।  राजगढ़ नाके पर स्थित नाकोड़ा आॅटो मोबाईल्स पहुंचने पर यहां मांगलिक श्रवण करवाई गई। यह जानकारी देते हुए श्री संघ के जितेन्द्र जैन ने बताया कि ग्राम खरड़ूबड़ी से अलसुबह 5 बजे आचार्यद्वय आदि साधु-साध्वी भगवंतों ने विहार किया। यहां आगवानी श्वेतांबर जैन श्री संघ के वरिष्ठ तेजपप्रकाष कोठारी, अनिल रूनवाल, भरत बाबेल, परिषद् परिवार के मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, अरविन्द लोढ़ा, संजय मेहता राकेष मेहता, रामनारायण जैन आदि द्वारा की गई। यहां से सुबह 7 बजे श्री गौड़ी पार्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां तीर्थेेन्द्र सूरी समिति के तेजप्रकाष कोठारी, अनिल रूनवाल, संजय कांठी एवं मंदिर के सेवक धन बहादुर ने गहूली की। आचार्यद्वय ने मंदिर में श्री पाष्र्वनाथ भगवान के दर्षन के बाद राजगढ़ नाके पहुंचने पर भी इस बीच में भी अनेक जगह आचार्यद्वय की भव्य आगवानी हुई।

मांगलिक श्रवण करवाई
राजगढ़ नाके पर शो रूम पर नवकारसी का आयोजन हुआ। जिसका लाभ चन्द्रषेखर, मनोज, मुकेष जैन परिवार द्वारा लिया गया। यहां प्रवचन का आयोजन हुआ। इससे पूर्वं सामूहिक गुरूवंदन की क्रिया संजय मेहता द्वारा करवाई गई। पश्चात् आचार्यद्वय द्वारा मंगलाचरण किया गया एव मांगलिक श्रवण करवाई गई। यह कार्यक्रम करीब एक से डेढ़ घंटे तक चला। इस अवसर पर श्री संघ व्यवस्थापक धर्मचन्द मेहता, मनोज संघवी, चन्द्रषेखर जैन, वैभव जैन, शाष्वत मेहता, संदीप सकलेचा, अमित मेहता, अमित सकलेचा आदि सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थी। यहां से दोनो आचार्यद्वयों का मेघनगर के लिए विहार हुआ।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा:- नीरजसिंह राठौर
  • 26 जनवरी को सदस्यों का खाता खोलकर सहकारी साख समिति का शुभारंभ भी होगा:- राजेन्द्र यादव
  • सकल व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई आयोजित

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। बैठक मंे व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि व्यापारी संघ इस वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाएगा। इसका स्वरूप प्रतिवर्ष की तरह ही रहेगा, लेकिन इसमें शहर के सभी व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल होकर इसको भव्य एवं ऐतिहासिक रूप प्रदान करेंगे। इस अवसर पर संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव ने कहा कि सहकारी साख समिति का पंजीयन हो चुका है, इसकी शुरूआत हम 26 जनवरी को सदस्य बनाकर करेंगे। बैठक का संचालन करते हुए व्यापारी संघ सह-सचिव पंकज जैन ‘मोगरा‘ ने बताया कि आज की यह बैठक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह किस तरह मनाया जाए, इसको लेकर रखी गई है। शुरूआत करते हुए व्यापारी संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव ने संघ की नवीन साख सहकारी संस्था के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि सहकारी संस्था समिति का पंजीयन हो चुका है। उक्त समिति का गठन व्यापारियों की आर्थिक उन्नति और बचत के लिए हुआ है। सीए प्रमोद भडारी ने इसकी टेक्निकल जानकारी से अवगत करवाया तो मयंक रूनवाल नें सुझाव दिया कि 26 जनवरी के शुभ अवसर से ही हम समिति में सदस्य बनकर इसका शुभारंभ करे।

स्वच्छता अभियान की जानकारी दी
भरत बाबेल ने शहर की सीमा में पुनः प्रवेष कर रहे आचार्यद्वय नित्य सेन सूरीष्वरजी एवं आचार्य जयत्रन सूरीष्वरजी मसा के श्री गौड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर से नाकोड़ा आटो मोबाईल्स पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी एवं सभी को इसमें पधारने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर नपा के स्वच्छता प्रभारी प्रहलाद राठौड़ ने झाबुआ शहर को नंबर 1 बनाने के लिए सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की एवं हैल्पलाईन नंबर 1969 पर काॅल कर झाबुआ को नंवर 1 स्थान दिलाने का आग्रह किया।

ईजी स्काउट बैंड की रहेगी प्रस्तुति
26 जनवरी के बारे में खुजेमा बोहरा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सकल व्यापारी संघ के गणतंत्र दिवस पर हमारे ईजी स्काउट बैंड की प्रस्तुति रहेगी। इस बार इसमें ओर अधिक उत्साह के साथ उक्त प्रस्त्ुति दी जाएगी। संजय कांठी ने बताया कि 26 जनवरी के आयोजन पर पूरे शहर की नजर रहती है। सकल व्यापारी संघ का नाम जुड़ने से ही यह आयोजन ओर भव्य हो जाता है। नुरूद्दीनभाई बोहरा ने अपने सुझाव में कहा कि सभी के सहयोग से 26 जनवरी का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से होता है।

व्हीपीएल के आयोजन पर हुई चर्चा
इस अवसर पर व्यापारी संघ की युवा इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिसमें युवा इकाई अध्यक्ष गोपाल सोनी एवं रत्नदीप सकलेचा ने व्हीपीएल आयोजन की जानकारी दी। पराग रूनवाल ने सुझाव दिया कि व्हीपीएल के आयोजन में सभी व्यापारी खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया जाए। रितेष कोठारी ‘भल्ला’ एवं अंकुष कांठी ने इस अवसर पर आष्वासन दिया कि 26 जनवरी के आयोजन मे भीं युवा इकाई के सभी सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

300 से अधिक सदस्य बनाए जाएंगे
बैठक के अंत में नीरजसिंह राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी साख समिति को लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसमें 300 से ज्यादा सदस्य जोड़े जाएंगे। सदस्यता अभियान 1 जनवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर व्यापारी संघ के सदस्यता शुल्क पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि 31 दिसबर तक जिन व्यापारियों ने अपना सदस्यता शुल्क जमा नहीं करवाया है, उनकी सदस्यता सर्वसम्मति से आज पूरी तरह से समाप्त कर दी गई है। साथ ही राठौर ने स्पष्ट किया जो व्यापारी संघ का सदस्य होगा, वहीं व्हीपीएल खेल पाएगा, अन्य किसी व्यापारी यह खेल खेलने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

दो मिनिट का मौन रखा गया
बैठक के अंत में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति मनोज भाटी की माताजी श्रीमती इंदिरा भाटी एवं रामकृृष्ण नगर निवासीं सुनील कटारिया का निधन होने पर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में आभार व्यापारी संघ सचिव कमलेष पटेल ने माना। बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

15 से 30 जनवरी तक स्कूलो में होगा प्रेरणा संवाद
  • कक्षा 11 वी. 12 वी के छात्रो को पढाई हेतु किया जायेगा प्रेरित

झाबुआ । हायर सेकेडरी स्कूलों के 11 वी एवं 12 वी के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा के पहले सरकार प्रेरणा संवाद कार्यक्रम कराएगी। यह संवाद कार्यक्रम सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए है। कक्षा 12 वी की परीक्षा के परिणाम छात्रों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते है। इस उद्देश्य को लेकर 15 से 30 जनवरी के बीच सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियो से प्रेरणा संवाद के लिए जनप्रतिनिधि जैसे केन्द्र अथवा राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, महापौर, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका व नगर परिषद अध्यक्ष, जिला स्तर पर पदस्थ प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के सरकारी अधिकारी स्कूलों में पहुॅचकर छात्रों से प्रेरणा संवाद करेगे। यह प्रेरणा संवाद शासन की विद्यार्थियों से संबंधित योजनाओं पर आधारित है। संवाद के दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना और उच्च शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की जानकारी दी जायेगी। विद्यार्थियो को अच्छा परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना
उच्च शिक्षा विभाग की इस योजना में मेघावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए फीस की प्रतिपूर्ति की जाती है। कक्षा 12 वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो की उच्च शिक्षा की फीस शासन द्वारा वहन की जाती है। सरकारी गैर सरकारी व इंजीनियरिग काॅलेज में प्रवेश के इच्छुक छात्र की जेईई मेंस परीक्षा में उत्र्तीण होने पर पूरी फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। प्राइवेट काॅलेज की फीस 1 से 5 लाख रूपए तक सरकार जमा कराएगी। चिकित्सा शिक्षा, विधि शिक्षा, ग्रेजुएसन प्रोग्राम या इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम स्नातक स्तर तक की शिक्षा के लिए सरकार सहयोग करेगी।

प्रतिभाशाली छात्रो को लैपटाॅप प्रदाय योजना
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12 वी की मुख्य परीक्षा में समान्य वर्ग के विद्यार्थियो द्वारा 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने पर एवं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग तथा विमुक्त, घुमक्कड तथा अर्द्ध घुमक्कड वर्ग के विद्यार्थियो के 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रों को लैपटोप खरीदने हेतु 25 हजार रूपए और प्रमाण पत्र दिया जाता है।

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होगे शासकीय सेवक एवं विद्यार्थी
  • चन्द्रशेखर आजाद काॅलेज ग्राउण्ड पर होगा गणतंत्र दिवस समारोह

jhabua news
झाबुआ । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष झाबुआ में गणतंत्र दिवस की तैयारियों से संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए दायित्व सौपे गये। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि 26 जनवरी को काॅलेज ग्राऊण्ड मैदान झाबुआ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

सांस्कृति कार्यक्रम का चयन समिति द्वारा किया जायेगा
गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृति कार्यक्रमांे का चयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। समिति में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा अधिकारी केन्द्र झाबुआ प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय झाबुआ शामिल रहेगे।

झांकी का होगा प्रदर्शन
कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभगों द्वारा शासन की योजनाओं एवं शासन की उपलब्धियों से संबंधित झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। सभी विभागो को झांकी निकालने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देशित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक, विद्यार्थी शैक्षणिक संस्थाओं सहित जिले की सभी ऐसी ग्राम पंचायतों के सचिव संरपचों को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिन ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है। जिन ग्राम पंचायतो में बच्चो का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। पुरस्कार के लिए चयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने प्रभात फेरी समय पर करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी प्राचार्यो, प्रधानाध्यापकों को दायित्व सौपा। समारोह स्थल की तैयारी का कार्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका एवं फारेस्ट, उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया गया। समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को सौपा गया। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था का कार्य एस.डी.एम झाबुआ को सौपा गया। सभी कार्यालय प्रमुख 25 जनवरी की रात्रि को शासकीय कार्यालय पर विद्युत व्यवस्था करे एवं 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराये। ध्वज को सूर्यास्त होने से पूर्व पूर्ण सम्मान के साथ उतरवाये।

भारत पर्व का होगा आयोजन
26 जनवरी की शाम को 7.00 बजे से भारत पर्व का आयोजन राजवाडा चैक झाबुआ में किया जाएगा। भारत पर्व का आयोजन शासन के निर्देशानुसार करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौपे गये। भारत पर्व में संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा चयनित कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

जिले में 14 से 21 जनवरी के बीच मनेगा आनंद उत्सव

झाबुआ । जिले में 14 से 21 जनवरी के बीच कलस्टर गाम पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय एवं नगर पंचायतो में आनंद उत्सव मनाया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो पर स्वस्थ बेबी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी स्कूलों में निबंध, पोस्टर, क्विज, वाद-विवाद फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा आंनद उत्सव के दौरान निर्धारित क्लस्टर, पंचायत के मुख्यालय पर स्थानीय खेल,नृत्य, संगीत, नाटक एवं सामूहित भोज का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान स्थानीय खेल, कबडडी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर दौड, रस्साकशी, कुश्ती, डेट बाल, नीबू दौड, फुटबाल तीन पैर की दौड, सुई धागा रेस, चम्मच रेस, बोरारेस, रूमाल छपटा, मटकी दौड, नेता नेता चाल बदल, मेढक रेस, कुर्सी दौड, स्काउण्ट के गेम्स, पतंग बाजी, रेल का डिब्बा, दम खम टेंक, घुडसवार, सतोलिया, धुमता कीला, पत्थर-छू, कलर रेस, संदेश भेजना, इत्यादि खेल आयोजित किये जायेगे।

मेघनगर एवं रानापुर क्षेत्र की शराब की दुकाने मतदान के 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेगी 

झाबुआ । त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 हेतु जिला झाबुआ में  मतदान 17 जनवरी 2018 को संपन्न होगा। मतदान सुचारू निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आबकारी अधिनियम अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्री आशीष सक्सेना ने झाबुआ जिले की मेघनगर एवं राणापुर के निर्वाचन संबंधित क्षेत्रो की सीमा से लगी ग्राम पंचायतों में स्थित शराब की दुकाने 48 घ्ंाटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक बंद रखे जाने संबंधी आदेश जारी किया है। उक्त अवधि में संबंधित क्षैत्र के होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्ट में किसी भी व्यक्ति को शराब बेचने परोसने की अनुमति नहीं रहेगी एवं शराब के व्यक्तिगत भण्डारण तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में शराब के भण्डारण पर पूर्ण रोक रहेगी।

मकर सक्रांति के महापर्व पर कांग्रेसजनों ने पुण्य लाभ अर्जित किया
  • सद्गुरू गौषाला में गायों को पोष्टीक आहार करवाने के साथ मदर टेरेसा में भी किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। मकर सक्रांति के महापर्व पर कांग्रेसजनो द्वारा शहर में भ्रमण कर सभी को इस महापर्व एवं पुनित पर्व की गले मिलकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा सद्गुरू गौषाला पहुंचकर यहां गौ-माताओं को पोष्टीक आहार करवाया गया। बाद मदर टेरेसा आश्रम में भी कार्यक्रम रखकर यहां निवासरत निराश्रितों को स्वादिष्ट व्यंजन खिलाकर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गोपाल काॅलोनी स्थित सांसद निवास पर एकत्रित हुए। यहां से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस नेता चिकित्सक डाॅ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, पार्षद अविनाष डोडियार, रसीद कुरैषी, साबिर फिटवेल, बबलू कटारा, मालू डोडियार, युवा कार्यकर्ता रिंकू रूनवाल, प्रषांत कटारा, विषाल राठौर, वसीम सैयद, नीरज मकवाना, जय मुणिया, रवि सोलंकी आदि द्वारा शहर में घूमते हुए सभी को पर्व की बधाई दी गई। लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला में गौमाता के दर्षन कर उन्हें पोष्टीक आहार खिलाया गया।

आत्मीय आनंद की हुई अनुभूति
मटर टेरेसा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया ने निराश्रितजनों को अपनी बीच पाकर अत्यत प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने सभी बच्चों से हाथ मिलकर उन्हें पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ कहा कि आज मुझे यहां पर्व पर आकर ऐसा अनुभव हो रहा है कि निष्चित ही यहां के जो सेवार्थी है एवं जो लोग यहां आकर सेवा कार्य करते है, सबसे बड़ा पुण्य लाभ अर्जित करते है। डाॅ. भूरिया ने भावभरे शब्दों में कहा कि यहां आकर उन्हें अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई है। उद्बोधन पश्चात् सभी कांग्रेसजनों द्वारा निराश्रितों को अपने हाथों से स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। अंत में आभार अविनाष डोडियार ने माना।

मधुबनी : पुलिस ने अपहृत शिक्षक को बरामद करने में सफल रही है।

$
0
0
kidnapped-teacher-recoverd-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। हाई प्रोफाइल शिक्षक अपहरण कांड में पुलिस ने अपहृत को सकुशल वरामद कर लिया है। अपहृत शिक्षक के पुत्र संतोष झा ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि पुलिस और परिजन इस बाबत अभी कुछ भी बताने को तैयार नही है। उधर पुलिस को ऐसा करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। काफी मुश्किल और चार दिनों की भारी मशक्कत के बाद पुलिस अपहृत शिक्षक को बरामद करने में सफल रही है। इसके लिए पुलिस को तकरीबन 76 घंटे की खाक छाननी पड़ी। इधर शिक्षक की सुरक्षित रिहाई को लेकर पूरे दिन क्षेत्र में तरह तरह की बाते और अपवाहें फ़िज़ां में तैरती रही।  बताते चलें की बुधवार की रात शिक्षक दिगंबर झा का अपहरण हो गया था। दिगम्बर झा, (उम्र 58 वर्ष) नवटोली पस्टन गांव निवासी हैं। अंधराठाढ़ी बाजार में उनकी ट्रंक आलमारी की दुकान है। बुधवार की देर शाम वे अंधराठाढ़ी बाजार से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गौड़ गांव गाछी के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया। दिगम्बर झा प्रखंड के मंगरौना गांव स्थित शुभलाल दयावती संस्कृत सह मध्य विद्यालय के शिक्षक हैं। यहां के लोग के इस कांड के बाद सहमे सहमे थे। शिक्षक के सकुशल बरामदगी से लोगों को सुकून मिला है। दसको पूर्व एक डकैती के दौरान थाना क्षेत्र से एक नाबालिग का अपहरण कर लिया गया था। इस थाना क्षेत्र का ये पहला चर्चित अपहरण का मामला था। पुलिस ने उसको भी खोज निकाला था। उस कांड में पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत करना पड़ा था। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी पुलिस को बड़ी सूझबूझ से भारी मेहनत करनी पड़ी है।

मधुबनी : फुलपरास में मानव श्रृंखला करने हेतु आम सभा

$
0
0
meeting-for-human-chain-in-folparas
मधुबनी15,जनवरी, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सोमवार को फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण़2 उच्च विद्यालय,बरही, में राज्य व्यापी बाल विवाह एवं दहेेज उन्मूलन के पक्ष में 21 जनवरी 2018 को आयोजित मानव श्रृंखला के वातावरण निर्माण करने हेतु आम सभा में भाग लिया गया। आम सभा में  विधायिका फुलपरास, अपर समाहत्र्ता मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास, लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी फुलपरास, डीपीओ साक्षरता, डीसीएलआर फुलपरास, श्रीमती ऋचा गार्गी डीपीएम, जीविका  मधुबनी,  अंचल अधिकारी फुलपरास,  प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलपरास,  प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण ़2 उच्च विद्यालय बरही,  प्रमुख फुलपरास समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को श्रीमती गुलजार देवी,माननीय विधायिका द्वारा लोगों को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन से होनेवाले बदलाव से लोगों को अवगत कराया गया। उन्होने लोगों से 21 जनवरी को अधिकाधिक संख्या में मानव श्रृंखला में शामिल होकर बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन को जड़ से मिटाने के अभियान में सहयोग करने की अपील की। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को शराबबंदी से समाज में हुए बदलाव एवं शांति के वातावरण बनने की बात कही गयी। उन्होने लोगों से कहा कि मानव श्रृखला के माध्यम से हम इन कुरीतियों पर तो प्रहार करते ही है,साथ ही इससे अपनी एकता का भी हम सभी परिचय देते है। मानव श्रृंखला में पूरे बिहार का गांव-कस्बा और शहर आपस में जुड़ जाता है। उन्होने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खत्मा के लिए 21 जनवरी को निर्धारित मानव श्रृंखला में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी सहयोगी बनें। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा केजरीवाल ़2 उच्च विद्यालय,झंझारपुर में आम सभा में भाग लिए। उन्होनें लोगों से अधिकाधिक संख्या में 21 जनवरी को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन के लिए आयोजित मानव श्रंृखला में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किये। जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों में बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने एवं मानव श्रृंखला के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देष्य से मोटरसाईकिल रैली को हरी झडी दिखाकर कर केजरीवाल उच्च विद्यालय,झंझारपुर से रवाना किया गया। आमसभा में श्री विमल कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री नवीन कुमार,लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री संजय कुमार,डीपीओ, साक्षरता, श्रीमती ऋचा गार्गी,डीपीएम, जीविका, समेत अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा ललित कर्पूरी स्टेडियम के समीप बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम एवं जिम के लिए स्थल का मुआयना किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल कार्यालय,झंझारपुर में अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया, एवं पदाधिकारियों को मानव श्रृखला के तैयारी के लिए आवष्यक निदेष दिया गया।

मधुबनी : मशाल रथ को डीएम ने किया रवाना

$
0
0
mashal-rath-for-human-chain
मधुबनी 15 जनवरी : बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के प़क्ष में दिनांक 21 जनवरी 2018 को ओयोजित मानव श्रृंखला के वातावरण निर्माण करने के लिए समाहरणालय परिसर से 05 मशाल रथ को श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी श्री संजय कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकरी, साक्षरता, श्री रंजीत कुमार, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, श्री उमेष कुमार, मुख्य साधन सेवी, श्री सुजीत कुमार ठाकुर, के0 आर0पी0, श्री संजीत कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका, श्रीमती अर्चना कुमारी राजनगर,प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजनगर, श्री कृष्ण मोहन ठाकुर,प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी,रहिका, श्री मनोज कुमार, सहित वरीय पदाधिकारी, सतीष कुमार सिंह, षिक्षक, मो0 साविर हुसैन, टोला सेवक तथा साक्षरता कला जत्था की टीम उपस्थित थे। मषाल रथ जिले के सभी निर्धारित मानव श्रृंखला रूट पर लोगों को कला जत्था के माध्यम से जागरूक करते हुए एक प्रखण्ड से दूसरे प्रखंण्ड मेे जायेगा। सभी अनुमंडल मुख्यालय में इसका समापन 20.01.18 को किया जायेगा।

मधुबनी : भांजा ने ही किया था शिक्षक मामा का अपहरण

$
0
0
kidnapped-teacher-recoverd
अंधराठाढ़ी/मधुबनी, 15 जनवरी,अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के पस्टन गांव के शिक्षक दिगम्बर झा अपहरण काण्ड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया । अपहृत शिक्षक को मधुबनी पुलिस ने सुपौल जिला के डागमरा ओ पी के पलार  (दियारा) से बरामद कर लिया । अपहरण काण्ड में संलिप्त 11 अपराधियों को पुलिस ने दवोचा लिया है। पुलिस को अपराधियों से एक पिस्टल, गोली, आठ मोबाईल फोन और साढ़े 12 हजार रुपये नगद बरामद हुए । अपहरण कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस का मास्टर माइन्ड शिक्षक श्री झा का भगिना पस्टन नवटोली निवासी  सुधीर कुमार मिश्र है । उसने लाइनर बन अपहरण काण्ड को अंजाम दिया। सुधीर मिश्र के साथ एक और पार्टनर अंधरामठ थाना क्षेंत्र के धीरेन्द्र कुमार चौधरी भी इस  साजिश रचने में शामिल है।  पुलिस ने दोनो साजिशकर्ता के साथ  सुपौल जिला के चार और लोगों को गिरप्तार किया गया है।  जिस पर पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई शुरु की।  जानकारी के अनुसार समस्तीपुर कें गोरजा गांव से आकर अंधराठाढी के पस्टन नवटोली गांव में वास लेने वाले शिक्षक दिगम्बर झा के भगिना सुधीर झंझारपुर में  मोबाइल का दुकान चलाता था। अंधरामठ थाना धीरेन्द्र कुमार चैधरी उसका बिसिनेस पार्टनर बताया जाता है। मोवाइल दुकान घाटे में चल रहा था।  व्यवसाय को बढाने के लिए शिक्षक अपहरण की साजिश रची।   बुधवार की शाम गौड़ गाछी के पास उनका अपहरण कर लिया गया था।   घटना को अंजाम देने में सुपौल जिला के डगमारा ओपी क्षेत्र के एक अपराधी गिरोह का सहयोग लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को इस घटना में संलिप्त तीन और लोगों की तलाश है बहुत जल्द वो भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

पुंछ में 'जवाबी कार्रवाई'में पांच पाकिस्तानी सैनिक ढेर

$
0
0
5-jem-infiltrators-killed-by-security-forces-in-kashmir
जम्मू, 15 जनवरी, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की 'जवाबी कार्रवाई'में 5 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को फिर से संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन कर मेंढर सैक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए अकारण गोलाबारी की थी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलाबारी की थी, जिसका हमारी सेना ने जोरदार जवाब दिया। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी सहित पांच सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि रुक-रुककर गाेलीबारी जारी है। रविवार को राजौरी जिले के सुंदरबानी सैक्टर में सेना का एक जवान शहीद हो गया।

बगदाद में आत्मघाती हमलों में 27 मरे, 64 घायल

$
0
0
suicide-attack-in-baghdad-kills-at-least-27-wounds-64
बगदाद 15 जनवरी, इराक की राजधानी बगदाद में आज हुए दो आत्मघाती हमलों में 27 लोगों की मौत हो गयी और 64 अन्य घायल हो गये। इराक के गृह मंत्रालय के अनुसार यह हमला बगदाद में इस साल हुआ सबसे भयानक हमला है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन दो धमाकों में से एक कमर्शियल डिस्ट्रिक्ट के एविएशन स्क्वायर और दूसरा काम मांगने के लिए इकट्ठा हुए मजदूरों वाले चौराहे पर हुआ।  गौरतलब है कि इराक ने पिछले साल दिसंबर में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ जीत की घोषणा की थी लेकिन आईएस के आतंकवादी लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में हमलों को अंजाम दे रहे हैं। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने बगदाद में हुए इन हमलों की निंदा करते हुए मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई हैं।

पूरे देश में 5 साल में लागू होगा ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड

$
0
0
operation-digital-board-to-be-implemented-with-in-years-across-the-country
नयी दिल्ली 15 जनवरी, ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की तर्ज़ पर अब ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड अभियान देश में शुरू किया जायेगा और सभी स्कूलों में अब सफ़ेद ब्लैक बोर्ड लगाये जायेंगे। यह योजना पांच वर्षों में पूरी तरह लागू की जायेगी। यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज यहाँ केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 65 वीं बैठक के बाद पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि आज की बैठक सफल रही और उसमे सार्थक चर्चा हुई । सभी राज्यों ने स्कूलों में ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड या स्मार्ट बोर्ड लगाने का संकल्प व्यक्त किया है और अंत में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।  यह ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की तरह होगा। यह बोर्ड डिजिटल होगा। यह योजना पांच साल में लागू होगी। इस से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। इस योजना को केंद्र राज्य और नागरिक समुदाय तथा कार्पोरेट सामाजिक दायित्व से लागू किया जायेगा।

तोगड़िया की रहस्यमय गुमशुदगी, पुलिस ने ढूंढने के लिए बनायी विशेष टीम

$
0
0
togadia-s-mysterious-disappearance-special-team-created-by-police-to-find
अहमदाबाद, 15 जनवरी, विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया की आज रहस्यमय गुमशुदगी को लेकर मची अफरातफरी और विहिप के विरोध प्रदर्शन के बीच राजस्थान और गुजरात पुलिस ने वर्षो पुराने एक मामले में उनकी गिरफ्तारी की बात से साफ तौर पर इंकार किया है। दूसरी ओर अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें ढूंढने के लिए एक विशेष टीम बनायी है। श्री तोगड़िया के खिलाफ राजस्थान के सवाई माधेपुर जिले के गंगापुर शहर में एक दशक से पहले निषेधाज्ञा के उल्लंघन से जुड़े मामले में वहां की अदालत ने कई समन और जमानती वारंट के बाद गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसी को लेकर वहां की पुलिस आज यहां आयी थी। वह यहां सोला क्षेत्र के भागवत बंगलो के अपने आवास पर नहीं थे। पर उसके बाद से ही वह रहस्यमय ढंग से लापता हैं। विहिप ने इसके विरोध में यहां सोला पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन भी किया। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, सुरेन्द्रनगर समेत कई स्थानों पर भी चक्का जाम और प्रदर्शन किया गया।  सवाई माधोपुर के एसपी ममन सिंह ने यूनीवार्ता को दूरभाष पर बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 से जुड़े इस मामले में गंगापुर पुलिस अहमदाबाद गयी थी पर यह बिना श्री तोगड़िया को गिरफ्तार किये वापस लौट आयी।

यहां क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त जे के भट्ट ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज वगैरह के आधार पर श्री तोगड़िया को एक विशेष टीम ढूंढ रही है। उनका जल्द ही पता लगा लिया जायेगा। उनकी गुजरात अथवा राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है। वारंट किसी बहुत गंभीर मामले से जुड़ा नहीं था। राजस्थान पुलिस ने यहां सोला पुलिस से वारंट के तामीले के लिए मदद मांगी थी। दोनो पुलिस श्री तोगड़िया के आवास पर गयी थी पर वह वहां नही थे उसके बाद पुलिस लौट आयी। एक पुलिस कांस्टेबल ने बताया कि श्री तोगड़िया किसी व्यक्ति के साथ ऑटो रिक्शा में बैठ कर कही चले गये थे। पुलिस विहिप के नेताओं से भी संपर्क में हैं। यह पूछे जाने पर कि जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के बावजूद श्री तोगड़िया का पता क्यों नहीं चल पा रहा, श्री भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड से कल देर रात कहा था कि वह अब कार्यालय पर आराम करेंगे और गार्ड आज दोपहर बाद आयें। इसी दौरान वह लापता हो गये।

उधर विहिप के प्रदेश महामंत्री रणछोड़ भरवाड़ ने पत्रकारों से कहा कि बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें कार्यालय से पकड़ा था। श्री तोगड़िया का फोन भी लगातार बंद है और उनका कुछ भी पता नहीं है। हमे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है क्योंकि उन्होंने भी कुछ समय पहले उन्हें खतरे की आशंका जतायी थी। पुलिस को श्री तोगड़िया को ढूंढ कर सामने लाना चाहिए। यह वारंट भी वर्षों पुराना और उस समय के मामले का है जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के शासन के दौरान तीन हिन्दुओं की हत्या के विरोध के लिए श्री तोगड़िया राजस्थान गये थे। उधर सोला पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर जे एस पटेल ने बताया कि राजस्थान पुलिस विहिप कार्यालय गयी ही नहीं थी। जब वह अपने आवास पर नहीं मिले तो पुलिस लौट गयी। ज्ञातव्य है कि श्री तोगड़िया के खिलाफ पिछले सप्ताह 21 साल पुराने मारपीट के एक मामले में यहां अदालत की ओर से गैर जमानती वारंट जारी होने पर विहिप ने कड़ा विरोध किया था। पांच जनवरी को विहिप नेता की पेशी के बाद यह वारंट रद्द हो गया था। तब श्री तोगड़िया ने आरोप लगाया था कि उनकी राम मंदिर निर्माण की मांग समेत अन्य मांगों पर उनकी आवाज बंद कराने के लिए कोई उन्हें डराना चाहता है।

भारत- इजरायल ने किये नौ करारों पर हस्ताक्षर

$
0
0
indo-israeli-singes-nine-agreements
नयी दिल्ली 15 जनवरी, भारत और इज़रायल ने 25 साल पुराने अपने राजनयिक संबंधों को दोनों देशों की जनता के उज्जवल भविष्य काे ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने के नये संकल्प के साथ आज परस्पर सहयोग के नौ करारों पर हस्ताक्षर किये जिनमें साइबर सुरक्षा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, हवाई यातायात से लेकर होम्योपैथिक उपचार और नवीकरणीय ऊर्जा के भंडारण के क्षेत्र में सहयोग के समझौते शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच यहां हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय शिखर बैठक में ये फैसले लिये गये। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस. जयशंकर, विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) विजय गोखले, भारत में इजरायल के राजदूत डेनियल कारमेन उपस्थित थे। बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री मोदी ने हिब्रू भाषा में श्री नेतन्याहू का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “मेरे प्रिय मित्र, आपका भारत में स्वागत है। आपकी यात्रा के साथ हमारे नववर्ष के कैलेण्डर में विशेष पर्व शुरू हो गये है। मकर संक्रांति, पोंगल, बीहू आदि।”

श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों में प्रगति की समीक्षा की है और उन्हें आगे ले जाने वाले अवसरों के सहारे आगे बढ़ाने का निश्चय किया। उन्होंने कहा ,“ हमने अपने पुराने फैसलों के क्रियान्वयन को लेकर उत्सुकता भी साझा की। इसके परिणाम ज़मीन पर दिखाई देने लगे हैं।” उन्होंने कहा कि आज की बातचीत में संबंधों को मजबूत बनाने आैर साझेदारी को व्यापक बनाने पर सहमति कायम हुई। श्री मोदी ने कहा , “ गत वर्ष जुलाई में मैं सवा अरब भारतीयों की मित्रता के संदेश को लेकर इजरायल की यादगार यात्रा पर गया था। बदले में मुझे मेरे मित्र बीबी (बेंजामिन नेतन्याहू) के नेतृत्व में इजरायली लोगों के स्नेह एवं प्यार ने अभिभूत कर दिया।”

पाकिस्तान बाज नहीं आया तो सख्त कार्रवाई करेंगे : जनरल रावत

$
0
0
will-take-longs-action-if-pak-does-n-t-fall-in--line--general-rawat
नयी दिल्ली 15 जनवरी, सीमा पर भारतीय सेना की कार्रवाई में आज चार पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि वह बाज नहीं आता है तो भारत एक बार फिर मजबूरी में दूसरा ‘दूसरा विकल्प’ अपनाने से पीछे नहीं हटेगा। जनरल रावत ने 70 वें सेना दिवस पर यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में भव्य परेड की सलामी लेने के बाद अपने संबोधन में पाकिस्तान से सख्त लहजे में कहा ,“पाकिस्तान की सेना घुसपैठियों की मदद करती रही है, अगर हमें मजबूर किया गया तो और मजबूत कार्रवाई करेंगे।” उन्होंने कहा कि सेना उकसावे की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है और यदि हमें बाध्य किया जाता है भारत ‘दूसरे विकल्प’ को भी आजमा सकता है। उन्होंने कहा कि सेना सीमा पर किसी भी तरह की नापाक हरकत को सफल नहीं होने देगी और इन नापाक कारगुजारियों का पूरी ताकत से जवाब दे रही है। पूर्वोत्तर में स्थिति को काफी हद तक नियंत्रण में बताते हुए उन्होंने कहा कि खुफिया सूचनाओं पर आधारित अभियानों से उग्रवादी तत्वों की हरकतों को सीमित करने में सेना को सफलता मिली है।

भारत और इजरायल ने कहा आतंकवादियों को पनाह देने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

$
0
0
strict-action-should-be-taken-against-terrorists-heaven-india-israel
नयी दिल्ली 15 जनवरी, भारत और इजरायल ने आतंकवाद को शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा करार देते हुए आतंकवादियों और उन्हें पनाह एवं वित्तीय मदद देने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत बतायी है और रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अौर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू के बीच आज यहां हुई बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सम्बन्धों को अगले 25 वर्षाें में नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प व्यक्त किया गया है। श्री नेतन्याहू की यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक सम्बन्धों के 25 वर्ष पूरा होेने के मौके पर हो रही है। दोनों नेताओं ने आतंकवादियों और उनके संगठनों के साथ -साथ आतंकवाद को प्रायोजित और वित्तीय मदद करने तथा आतंकवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत बतायी । उन्होंने दोहराया कि किसी भी स्थिति में आतंकवादी गतिविधियों को जायज नहीं ठहराया जा सकता है। दोनों देश संयुक्त उपक्रम के जरिये रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया ’कार्यक्रम के तहत प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और शोध समेत रक्षा उत्पादन के लिए सहयोग बढ़ायेंगे । दोनों नेताओं ने सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी से रक्षा उद्योग क्षेत्र में दीर्घकालिक ,टिकाऊ और व्यावहारिक सहयोग का आधार तैयार करने के लिए दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों से 2018 में गहन विचार -विमर्श करने करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट में सामान्य रूप से हुआ कामकाज, विवाद सुलझने का दावा

$
0
0
supreme-court-functions-narmally-claims-to-resolve-the-dispute
नयी दिल्ली, 15 जनवरी, उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों के गत शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करने से उपजे विवाद के बाद आज अदालती कामकाज सामान्य ढंग से चला और एटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल तथा भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने विवाद के सुलझ जाने का दावा किया। न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने प्रेस कांफ्रेंस कर शीर्ष अदालत के प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। यह संवाददाता सम्मेलन न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के तुगलक रोड स्थित आवास पर हुआ था। उन्‍होंने मुख्य न्यायाधीश के रवैये पर अंगुली उठाते हुए कहा था, “प्रेस कांफ्रेंस बुलाने का निर्णय हमें मजबूरी में लेना पड़ा है। देश का लोकतंत्र खतरे में है। सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है तथा मामलों के आवंटन को लेकर मुख्य न्यायाधीश का रवैया ठीक नहीं है।” सरकार के सर्वोच्च विधि अधिकारी श्री वेणुगोपाल तथा बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने ‘जज विवाद’ सुलझ जाने का दावा किया। श्री वेणुगोपाल ने एक निजी टेलीविजन चैनल को बताया कि अदालती कामकाज शुरू होने से पहले एक अनौपचारिक बातचीत में यह विवाद सुलझा लिया गया है। बीसीआई के अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि परिषद का सात-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उच्चतम न्यायालय के 15 न्यायाधीशों से मिला और उन्होंने (जजों ने) विवाद सुलझा लिये जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। श्री मिश्रा ने कहा, “कहानी खत्म हो गयी है। प्रेस कांफ्रेंस करने वाले चारों न्यायाधीश आज मुकदमों की सुनवाई भी कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह न्यायपालिका का आपसी मामला था, जिसे आपस में बैठकर खत्म कर लिया गया। इस पर बहुत टीका-टिप्पणी की जरूरत नहीं है, क्योंकि घर का मामला घर में सुलझ गया है। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश हमेशा की तरह आज सुबह एक बार फिर लाउंज में इकट्ठा हुए और साथ में चाय और कॉफी पी, लेकिन इस बार खास बात यह रही कि इस दौरान सारे कोर्ट स्टॉफ को बाहर भेज दिया गया। चाय-कॉफी के बाद सर्वोच्च न्यायालय में कामकाज सामान्य दिनों की तरह शुरू हुआ, अंतर सिर्फ इतना रहा कि आज लगभग सभी बेंच में साढ़े दस बजे के बजाय 10 बजकर 40 मिनट से सुनवाई आरंभ हुई। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की बेंच जैसे ही बैठी, अधिवक्ता आर पी लूथरा ने गत शुक्रवार को चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा किये गये संवाददाता सम्मेलन का मामला उठाया। उन्‍होंने न्यायमूर्ति मिश्रा से इन न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, हालांकि मुख्‍य न्‍यायधीश ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह चुपचाप सुनते रहे। श्री लूथरा वही वकील हैं, जिनकी प्रक्रिया ज्ञापन (एमओपी) से संबंधित याचिका का जिक्र चारों न्यायाधीशों ने मुख्‍य न्‍यायाधीश को लिखे पत्र में किया था।

मोदी ने इजरायली कंपनियों को किया आमंत्रित

$
0
0
modi-invites-israeli-companies-to
नयी दिल्ली 15 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत इजरायल के बीच आपसी व्यापार बढ़ाने की संभावना को रेखांकित करते हुये इजरायली कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि सरकार की तरफ से इसके लिए उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी। श्री मोदी ने भारत यात्रा पर आये इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आज यहाँ दोनों देशों की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पाँच अरब डॉलर पर पहुँच चुका है, लेकिन यह क्षमता से काफी कम है। आपसी व्यापार बढ़ाना दोनों की आर्थिक जरूरत भी है। उन्होंने इजरायली कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुये कहा, “भारत का विकास का एजेंडा काफी बड़ा है जिससे इजरायली कंपनियों के सामने अपार अवसर हैं। हम आपको यहाँ निवेश के लिए आमंत्रित करते हैं। मैं आपको मेरी और मेरी सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन देता हूँ।” प्रधानमंत्री ने कहा कि इजरायली कंपनियाँ पहले ही भारत में कृषि, रक्षा एवं सुरक्षा उपकरणों तथा फार्मा क्षेत्र में काफी कारोबार कर रही हैं। बड़ी संख्या में इजरायली कंपनियाँ मेक इन इंडिया में अपना योगदान दे रही हैं। वहीं, भारतीय कंपनियाँ इजरायल में आईटी और सिंचाई क्षेत्र में काम कर रही हैं। उन्होंने दोनों देशों के उद्योगों, स्टार्टअपों और कारोबारियों से एक-दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आर्थिक मोर्चों पर कई सुधार किये हैं। रक्षा समेत अधिकतर क्षेत्रों को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खोल दिया गया है। नब्बे प्रतिशत से ज्यादा एफडीआई ऑटोमेटेड से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंकटाड की रिपोर्ट के अनुसार, भारत एफडीआई पाने वाले शीर्ष 10 देशों में शामिल हो गया है। विश्व बैंक की कारोबार की आसानी की रैंकिंग में तीन साल में वह 40 से ज्यादा स्थानों की छलाँग लगा चुका है।

झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन कल

$
0
0
jmm-worker-meeting-tomorrow
दुमका 15 जनवरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का प्रमंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कल किया जायेगा। झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने आज यहां बताया कि 16 जनवरी से शुरू हो रहे इस सम्मेलन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष, विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सभी झामुमो विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और पार्टी के संतालपरगना प्रमंडल के सभी जिलों के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। श्री सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में राज्य की रघुवर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी स्तर पर आंदोलन कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी तथा हर साल 02 फरवरी को दुमका गांधी मैदान में आयोजित झारखंड दिवस को ऐतिहासिक बनाने के विषय पर गहन विमर्श किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी नेताओं के मार्गदर्शन में राज्य की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार की जनविरोधी नीतियां से आम लोगों को अवगत कराने के मसले पर रणनीति बनाकर कार्यक्रम चलाया जायेगा।

शिक्षा के विकास से ही देश की प्रगति संभव : सत्यपाल

$
0
0
through-education-nation-develop-satyapal
पटना 15 जनवरी, बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज कहा कि जो देश शिक्षा को जितना दुरुस्त और बहुमुखी बनायेगा वह उतनी ही तेजी के साथ प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। श्री मलिक ने यहां एक विद्यालय में ‘ए-क्लू-ए-डे’ प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा, “यह ज्ञान और शिक्षा का युग है। जो व्यक्ति अथवा समाज या देश अपनी शिक्षा को जितना दुरुस्त और बहुमुखी बनायेगा, वह उतनी ही तेजी के साथ प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। आज जो भी देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल हैं, उन्होंने अपने यहां शिक्षा को पूरा महत्व दिया है।” राज्यपाल ने कहा कि जीवन में कई चुनौतियां हैं लेकिन इनका सामना शिक्षा के माध्यम से ही किया जा सकता है। उन्होंने अपने बचपन के प्रसंगों की चर्चा करते हुए स्कूल के बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया। द्वितीय विश्वयुद्ध की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने तब शिक्षा के महत्व को समझते हुए ही अपने बजट में शिक्षा पर आवंटन में कोई कमी नहीं की थी। श्री मलिक ने कहा कि एक नहीं अनेक उदाहरण ऐसे मिल जायेंगे कि शिक्षा के बल पर ही अपने परिवार, समाज अथवा देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सकता है। खेलकूद, फन-गेम, रंगमंचीय गतिविधिया, संभाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, लेख अथवा क्विज सभी गतिविधियां नई सोच, नई चेतना और रचनाशीलता का उत्साह विकसित करती हैं। साथ ही ऐसी गतिविधियों में भाग लेने से प्रतिभागियों की सृृजनात्मक मानसिकता का भी सहज विकास होता है।

राज्यपाल ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता का आयोजन अक्ल को मांजने के उद्देश्य से किया जाता है। देश में अक्ल से जुड़े कई खेलों का प्रचलन है। पहेलियां और शतरंज ज्ञान के उपयोग वाले खेल हैं। बौद्धिक खेलों के आयोजन से विद्यार्थियों की मेधा परिष्कृत होती है तथा वे रोजगारपरक शिक्षा की ओर स्वयं को उन्मुख कर पाते हैं। श्री मलिक ने कहा कि ए-क्लू-ए-डे उद्यम भरा मानसिक गेम है। इस गेम को स्कूली बच्चे, विद्यालय से लौटकर एक निश्चित समय पर साथियों के साथ खेलते हैं। यह गेम भी तर्कशीलता, विवेचन-क्षमता, बौद्धिक-जागृति को बढ़ाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह गेम बच्चों के बौद्धिक विकास में भरपूर सहायक होगा। उन्होंने इस गेम के विशेषज्ञ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी विवेक सिंह की प्रशंसा की। समारोह में श्रम संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह और इस प्रतियोगिता के संयोजक कुशाग्र सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू सीबीआई अदालत में पेश

$
0
0
fodder-scam-lalu-in-court
रांची 15 जनवरी, अविभाजित बिहार के अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुये। विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में श्री यादव चारा घोटाले के एक मामले 47ए/96 में हाजिरी दी। यह मामला डोरंडा कोषागार से 184 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समर्थक बड़ी संख्या में न्यायालय परिसर में उपस्थित थे और उन्होंने श्री यादव से मिलने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुये। अदालत से बाहर निकलते हुये राजद अध्यक्ष श्री यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री झा के निधन का उन्हें दुख है। जेल में बंद होने के कारण वह श्री झा के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सकेंगे। इससे पूर्व श्री यादव समेत अन्य आरोपियों की दुमका कोषागार से तीन करोड़ 97 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी हुई।

सेंचुरियन में सेंचुरी लगाकर छा गए विराट

$
0
0
virat-hits-ton-in-centurionसेंचुरियन, 15 जनवरी, टीम चयन को लेकर तमाम आलोचनाओं के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 153 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसे विदेशी जमीन पर कुछ श्रेष्ठ भारतीय पारियों में शुमार किया जा सकता है। विराट के इस पारी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 307 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में मात्र तीन रन तक दो झटके खाने के बावजूद संभलते हुए वर्षा और खराब रोशनी से प्रभावित तीसरे सत्र में अपने स्कोर को दो विकेट पर 90 रन तक पहुंंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की अब कुल बढ़त 118 रन की हो चुकी है। मेजबान टीम को पहली पारी में 28 रन की बढ़त मिली थी। तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जब समाप्त किया गया तब दिन में 27 ओवर फेंके जाने शेष थे। विराट के 21वें शतक से 307 रन बनाने के बाद भारत ने दूसरी पारी में सनसनीखेज शुरुआत की। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में एडन मार्करम और छठे ओवर में हाशिम अमला को पगबाधा कर दिया। दोनों बल्लेबाज एक-एक रन ही बना सके। दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट तीन रन पर गिर चुके थे। मैच पर भारत की गिरफ्त बन चुकी थी। लेकिन डीन एल्गर और एबी डीविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 23.3 ओवर में 87 रन की अविजित साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को संकट से बाहर निकाल दिया। डीविलियर्स 78 गेंदों में नाबाद 50 रन में छह चाैके लगा चुके हैं जबकि एल्गर ने 78 गेंदों पर नाबाद 36 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया है। मैच में चौथे दिन सुबह का सत्र दोनों ही टीमों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images