Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

नकारात्मक राजनीति छोडें राहुल : योगी

$
0
0
rahul-should-leave-negative-politics-yogi-aditynath
गोरखपुर :उत्तर प्रदेश:, 15 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश आगमन के कुछ ही घंटे के भीतर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल को सलाह दी कि वह नकारात्मक राजनीति छोड़कर विकास पर ध्यान केन्द्रित करें । योगी ने संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष को नकारात्मक राजनीति छोड देनी चाहिए ।'राहुल रायबरेली और अमेठी रवाना होने से पहले लखनउ पहुंचे। लखनउ से रवाना होने के दौरान ही योगी ने उन्हें यह सलाह दी। यह पूछने पर कि वह राहुल के इस दौरे को किस रूप में देखते हैं, योगी ने कहा, 'मेरी राहुल को सलाह है कि उन्हें विकास की राजनीति पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करना चाहिए ।'कांग्रेस अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर आये हैं। वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करने के मकसद से यहां आये हैं। योगी ने कहा कि राहुल सकारात्मक राजनीति करें। 'कांग्रेस व अन्य विपक्ष नकात्मक राजनीति करता है। यह होने वाले विकास में अनावश्यक बाधा पैदा करता है ।'उन्होंने राहुल को सलाह दी कि वह अमेठी के विकास के बारे में थोडा ध्यान दें क्योंकि वहां चार पीढी से प्रतिनिधित्व के बावजूद अपेक्षित विकास नहीं हो पाया । मुख्यमंत्री ने सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीति से प्रेरित 20 हजार मामले वापस लेने के कदम को सही ठहराया। इनमें एक मामला खुद योगी के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इसे सदन में विधेयक के जरिए पारदर्शी तरीके से किया गया है जबकि पूर्व की सपा सरकार ने केवल यादव परिवार और अपने खुद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले वापस लिये थे ।

उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा यूपीकोक विधेयक का विरोध किये जाने की आलोचना की। योगी ने कहा कि अखिलेश उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें भय है कि जिन अपराधियों को उन्होंने :अखिलेश: ने संरक्षण दिया है, वे पकडे़ जाएंगे। राम मंदिर मुद्दे पर योगी ने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है । यह हिन्दुओं की आस्था से जुडा है । मामला उच्चतम न्यायालय में है और फैसला जल्द आएगा । योगी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने समर्थकों को मर्यादित रहने के लिए कहना चाहिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने आजमगढ में नकली शराब से निर्दोष गांव वालों को मारा । हरदोई में भी वे नकली शराब बनाते पकडे गये । उन्होंने लखनउ का माहौल खराब करने का प्रयास किया, जो सही नहीं है । लखनउ में सपा के एक कार्यकर्ता सहित दो लोग पिछले सप्ताह गिरफ्तार किये गये । उन्होंने किसानों की दशा बयान करने के लिए उत्तर प्रदेश विधान भवन सहित कुछ अन्य अति विशिष्ट जगहों पर कथित रूप से आलू फेंका था । योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को आज उनके जन्मदिवस पर बधाई दी।

बिहार का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू

$
0
0
bihar-budget-sesion-from-26-february
पटना, 15 जनवरी, बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने आगामी 26 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम को आज मंजूरी प्रदान कर दी जिसके अनुसार प्रदेश सरकार 27 फरवरी को सदन में बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद ने आगामी 26 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम को आज मंजूरी प्रदान कर दी। आगामी 26 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के इस औपबंधिक कार्यक्रम को मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूरी मिलने के बाद राज्यपाल की सहमति प्राप्त करने के लिए राजभवन भेजा जाएगा। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के इस औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश सरकार 27 फरवरी को सदन में बजट पेश करेगी। औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार इस सत्र के दौरान फरवरी महीने में तीन दिन, मार्च महीने में 21 दिन तथा अप्रैल महीने में 4 दिन कार्यदिवस होगा । पांडेय ने बताया कि मंत्रिपरिषद की आज संपन्न बैठक के दौरान कुल 10 मामलों पर निर्णय लिये गये। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने खरीफ विपणन मौसम 2017-18 में बिहार राज्य सहकारी बैंक लि० को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, नाबार्ड अथवा अन्य सरकारी वित्तीय संस्थाओं से 500 करोड़ रूपये ऋण का राजकीय गारंटी प्रदान करने की स्वीकृति दी । पांडेय ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने स्वदेश दर्शन योजना अन्तर्गत बोधगया में कल्चरल सेंटर के निर्माण के लिए एक अरब पैंतालीस करोड़ चौदह लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का निधन, नीतीश, राबड़ी ने जताया शोक

$
0
0
ex-minister-raghunath-jha-psses-away
पटना, 15 जनवरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता रघुनाथ झा का रविवार देर रात दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। रघुनाथ झा के परिजनों के मुताबिक, झा ने रविवार रात अंतिम सांस ली। वह काफी दिनों से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव अंबा में किया जाएगा। झा को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद का काफी नजदीकी माना जाता था। रघुनाथ झा का 37 वर्षो का संसदीय जीवन रहा। वह लगातार छह बार शिवहर से विधायक और दो बार सांसद रहे थे। रघुनाथ झा बिहार सरकार में डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों के मंत्री रहे थे तथा केन्द्र में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में भारी उद्योग राज्यमंत्री का भी दायित्व उन्होंने निभाया था। झा जनता दल के गठन के बाद उसके प्रथम प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे। वर्ष 1990 में लालू प्रसाद को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। झा के निधन की खबर सुनने के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, "रघुनाथ झा एक कुशल राजनेता एवं कर्मठ समाजसेवी थे। उनके निधन से न केवल राजनीतिक, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है।"

मुख्यमंत्री ने झा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी झा के निधन पर दुख प्रकट किया है। मोदी ने उनके निधन को बिहार की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी रघुनाथ झा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राबड़ी ने झा के निधन को राजद परिवार के साथ साथ उनके परिवार के लिए भी व्यक्तिगत क्षति बताया। उन्होंने कहा, "उनका संबंध हमारे पूरे परिवार से काफी गहरा था। वह सदा से हमलोगों के हितैषी रहे।"राबड़ी ने कहा कि रघुनाथ झा की सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में काफी गहरी पैठ थी। सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के आदर्श को मजबूत करने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी।

'पद्मावत'के खिलाफ ग्रेनो में आंदोलन की धमकी

$
0
0
thretain-for-padmawat
ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), 15 जनवरी, फिल्म निर्माता संयज लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ के ‘पद्मावत’ होने के बावजूद इस फिल्म का फिर से विरोध मुखर शुरू हो गया है। सोमवार को श्री राजपूत करणी सेना ने सूरजपुर कलक्ट्रेट पर ‘पद्मावत’ के विरोध में नारेबाजी की और फिल्म पर पांबदी लगाकर भंसाली के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। करणी सेना के जिलाध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि अगर यह फिल्म जनपद के किसी भी सिनेमाघर में प्रदर्शित की गई, तो पूरे जिले में उग्र आंदोलन किया गया जाएगा। करणी सेना ने चेतावनी दी कि इस आंदोलन में जो जनमानस और सरकारी संपत्ति का नुकसान होगा, उसके लिए शासन और प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। करणी सेना के ठाकुर करण सिंह ने कहा कि यह फिल्म नोटबंदी समय बनाई गई है। उन्होंने सवाल किया कि जिस समय सारा देश पैसे के लिए बैंक की लाइन में लगा था, उस समय भंसाली के पास इतना पैसा कहां से आ गया? उन्होंने आरोप लगाया कि भंसाली की फिल्म में सारा पैसा दाऊद इब्राहिम का लगा हुआ है। सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए और भंसाली के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए।

आधार सुरक्षा मजबूत करने चेहरा प्रमाणीकरण शुरू करेगा प्राधिकरण

$
0
0
face-recognition-in-adhar
नई दिल्ली, 15 जनवरी, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सोमवार को कहा कि वह आधार सत्यापन के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा फीचर के रूप में चेहरा प्रमाणीकरण को जल्द ही शुरू करने जा रहा है। यह नया फीचर जुलाई में शुरू किए जाने की संभावना है। इस सुविधा से फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के जरिए प्रमाणीकरण में होने वाली असुविधा को हल किया जा सकेगा। यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा, "हालांकि, चेहरे की पहचान 'फ्यूजन मोड'में ही इस्तेमाल की जाएगी। यह केवल एकमात्र प्रमाणीकरण सुविधा फिंगरप्रिंट, आईरिस या वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के साथ ही प्रयोग किया जाएगा।"वर्तमान में यूआईडीएआई बॉयोमीट्रिक प्रमाणीकरण के दो तरीके प्रदान करता है। पहला फिंगरप्रिंट और दूसरा आईरिस। बयान में कहा गया है कि ज्यादातर लोग इन दोनों विशेषताओं का उपयोग कर प्रमाणित करने में सक्षम हैं, जबकि कुछ लोगों को रूपरेखाओं में से एक का उपयोग करके बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करने में कठिनाई होती है। प्राधिकरण ने कहा, "यूआईडीएआई ने एक जुलाई, 2018 तक पंजीकृत उपकरणों पर फ्यूजन मोड में चेहरा प्रमाणन को शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि अन्य बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण (फिंगरप्रिंट और आईरिस) में कठिनाई का सामना कर रहे लोग आसानी से प्रमाणित कर सके।"

प्राधिकरण ने आगे कहा कि चेहरा प्रमाणीकरण सुविधा सभी निवासियों को अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगी, जिसमें समेकित प्रमाणीकरण होना चाहिए। इसके अलावा, सुविधा को जरूरत के आधार पर भी अनुमति दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि जब यूआईडीएआई डेटाबेस में चेहरे की तस्वीर पहले ही उपलब्ध है, तो प्राधिकरण की केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी (सीआईडीआर) में कोई नया डेटा जमा करने की कोई जरूरत नहीं है। यूआईडीएआई के मुताबिक, प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता एजेंसियों (एयूयू) को तब एकमात्र प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने की जरूरत होगी, जब एकल विधि विशिष्ट निवासियों के लिए काम नहीं कर रही होगी। प्राधिकरण ने कहा, "लैपटॉप और मोबाइल पर कैमरा अब आसानी से उपलब्ध है, जिससे किसी भी अतिरिक्त हार्डवेयर की आवश्यकता के बिना प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता एजेंसियों (एयूए) के लिए चेहरे की फोटो खींचना आसान होगा। सुरक्षा बढ़ाने के लिए चेहरा प्रमाणीकरण का एक अतिरिक्त कारक के रूप में उपयोग किया जा सकता है।"इस प्रमाणीकरण सेवा की सुविधा के लिए, यूआईडीएआई बॉयोमीट्रिक डिवाइस प्रदाताओं के साथ काम करेगा, ताकि प्रमाणित पंजीकृत डिवाइसों में चेहरे की रूपरेखा को एकीकृत किया जा सके और अपेक्षित रूप से एकल पंजीकृत डिवाइस (आरडी) सेवा प्रदान की जा सके। आधार प्रमाणीकरण का उपयोग बैंकों, दूरसंचार कंपनियों, पीडीएस, आयकर विभाग, कर्मचारियों की उपस्थिति आदि जैसी कई प्रणालियों द्वारा प्राथमिक पहचान सत्यापन पद्धति के रूप में किया जा रहा है। बयान में कहा गया है, "यह सुविधा उन लोगों के समेकित प्रमाणीकरण में मदद करने जा रही है, जिनके फिंगरप्रिंट, बुढ़ापे या कड़ी मेहनत की स्थिति में घिस चुके हैं और वे खुद को बायोमीट्रिक रूप से प्रमाणित नहीं कर पा रहे हैं।"

दिसंबर तक व्यापार घाटा 46 प्रतिशत बढ़ा

$
0
0
trade-deficit-up-46-percent-by-december
नयी दिल्ली 15 जनवरी, कच्चा तेल और सोने का आयात बढ़ने से चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में दिसंबर तक देश का व्यापार घाटा 46.44 प्रतिशत बढ़कर 11,485.71 करोड़ डॉलर पर पहुँच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में व्यापार घाटा 7,843.22 करोड़ डॉलर रहा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, अप्रैल से दिसंबर के दौरान आयात 21.76 प्रतिशत और निर्यात 12.05 प्रतिशत बढ़ा है। निर्यात की तुलना में आयात ज्यादा बढ़ने से व्यापार घाटा बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में आयात 27,789.93 करोड़ डॉलर रहा था जो बढ़कर 33,836.96 करोड़ डॉलर पर पहुँच गया। इस अवधि में निर्यात 19,946.71 करोड़ डॉलर से बढ़कर 22,351.26 करोड़ डॉलर रहा। अप्रैल से दिसंबर के बीच के कच्चा तेल आयात 6,131.97 करोड़ डॉलर से 24.18 फीसदी बढ़कर 7,614.89 करोड़ डॉलर पर पहुँच गया। कुल आयात में इसकी हिस्सेदारी 22 प्रतिशत रही है।

मुंबई में पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर के करीब

$
0
0
petrol-in-mumbai-is-around-80-rupees-per-liter
नयी दिल्ली 15 जनवरी, देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी यह 71 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है जबकि डीजल अब तक के रिकॉर्ड स्तर 61.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया है। इंडियन ऑयल लिमिटेड की सोमवार की कीमतों के आधार पर देश के चारों बड़े महानगरों में मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 79.06 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में इसके दाम 73.91 रुपये और चेन्नई में 73.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। इन महानगरों में पेट्रोल की सबसे कम कीमत दिल्ली में 71.18 रुपये है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बराबर उबाल की वजह से यहां भी दाम बराबर बढ रहे हैं। नये वर्ष में ही मुंबई में पेट्रोल के दाम में एक रुपये 19 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हो चुकी है। डीजल का भाव भी चारों बड़े महानगरों में मुंबई में सर्वाधिक 65.74 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 65.08 रुपये और कोलकाता में 64.40 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में डीजल की कीमत 61.74 रुपये प्रति लीटर है।

केन्द्र सरकार कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए ही कर रही काम : राहुल गांधी

$
0
0
central-government-is-modi-govt-working-for-selected-industrialists-rahul
रायबरेली 15 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष एवं अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की केन्द्र सरकार कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए ही काम कर रही है जबकि किसान परेशान है और उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे श्री गांधी ने सलोन कस्बे मे जनसभा में कहा कि केन्द्र सरकार विवाद खड़ा करने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है। किसानों की जमीन छीन कर कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को दे रही है। उन्होंने कहा कि सही मायने में मोदी सरकार दस पन्द्रह उद्योगपतियों की ही सरकार हैं जिसका किसानों से कोई वास्ता नही है। श्री गांधी ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लम्बी चौड़ी बाते करने के अलावा कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन दोनों को किसानों और युवाओं को मूर्ख बनाने की महारत हासिल है। आलू किसानों का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मूल्य दिलाने मे प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि अमेठी के साथ केन्द्र सरकार का सौतेला व्यवहार ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है, उनकी सरकार बनने पर यहां फूड पार्क जरूर बनेगा। जनसभा को सम्बोधित करने के बाद श्री गांधी नगर पंचायत सलोन की बोर्ड बैठक में भी शामिल हुए। बैठक के दौरान 2011 की जनगणना के आधार पर बजट उपलब्ध कराये जाने पर श्री गांधी ने कहा कि मौजूदा जनगणना के आधार पर बजट उपलब्ध कराने के बारे मे वे प्रदेश सरकार से बात करेगें। इससे पूर्व लखनऊ से सलोन जाते समय मोहनलालगंज, निगोहा ,बछरांवा हरचन्दपुर और रायबरेली शहर में राहुल गांधी को फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत हुआ। रायबरेली की सीमा चुरूवा पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर मे दर्शन भी किये।  बोर्ड की बैठक के बाद राहुल गांधी परशदेपुर होते हुए अमेठी के लिए रवाना हो गये। राहुल गांधी का स्वागत करने वालों मे सांसद प्रमोद तिवारी, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष वी के शुक्ला, सईदुल हसन सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे

बेहोशी की हालत में मिले प्रवीण तोगड़िया, अस्पताल में भर्ती

$
0
0
pravin-togadia-found-unconscious-hospitalized
अहमदाबाद 15 जनवरी, विश्व हिंदू परिषद (विहिप)के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोशी की हालत में मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री तोगड़िया का आज सुबह 10.45 बजे से कुछ पता नहीं चल पा रहा था, जिसे लेकर विहिप ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक हाइपोग्लाइसीमिया (कम शुगर लेवल) की वजह से श्री तोगड़िया बेहोश हो गए थे। अचेत अवस्था में मिले विहिप नेता को इलाज के लिए चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें ऐंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक शुगर का स्तर कम होने की वजह से श्री तोगड़िया की तबीयत बिगड़ गई थी। इस बीच उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद वहां बड़ी तादाद में विहिप कार्यकर्ता भी इकट्ठा हो गए हैं। इसे देखते हुए अस्पताल के आस-पास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चंद्रमणि अस्पताल के निदेशक डॉक्टर रूप कुमार अग्रवाल का कहना है कि तोगड़िया को अस्पताल में अचेत अवस्था में लाया गया था। उनका कहना है, “उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि अभी वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं। उनका हृदय रोग का इतिहास रहा है। लिहाजा इको-2डी जांच की गई है। बाकी जरूरी जांचें बाद में की जाएंगी।” इस मसले पर अहमदाबाद पुलिस का कहना है कि श्री तोगड़िया आखिरी बार ऑटो रिक्शा में सुबह 10.45 बजे एक दाढ़ी वाले शख्स के साथ जाते दिखाई दिए थे। इस बीच संगठन के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से बातचीत में इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच की मांग की है। गौरतलब है कि श्री तोगड़िया को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। अहमदाबाद के संयुक्त पुलिस कमिश्नर (क्राइम) जेके भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि न तो राजस्थान पुलिस और न ही गुजरात पुलिस ने तोगड़िया को गिरफ्तार किया है। शहर के पालदी इलाके में स्थित विहिप दफ्तर के सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि श्री तोगड़िया रविवार को रात में एक बजे आखिरी बार देखे गए थे। श्री तोगड़िया ने कहा था कि वह दोपहर ढाई बजे तक लौटेंगे। उस वक्त दाढ़ी वाला एक शख्स उनके साथ मौजूद था। श्री तोगड़िया के खिलाफ राजस्थान की गंगापुर शहर अदालत ने 10 साल पुराने मामले में वॉरंट जारी किया था।

बिहार : पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह की शहादत की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा.

$
0
0
condolences-to-comred-mahendra-singh
पटना 16 जनवरी, चर्चित जननेता व एकीकृत बिहार और फिर झारखंड में भाकपा-माले के लंबे समय तक विधायक रहे काॅ. महेन्द्र सिंह की शहादत की 13 वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. भाकपा-माले राज्य कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को श्रद्धांजलि दी. विदित हो कि 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान 16 जनवरी को दुरगी धवईया में भाजपा व प्रशासन के संरक्षण में अपराधियों द्वारा कर दी गई थी. काॅ. महेन्द्र सिंह न केवल मजदूर-किसानों के लोकप्रिय नेता थे, बल्कि विधानसभा में विपक्ष की मुखर आवाज रहे. भाकपा-माले के केंद्रीय कमिटी सदस्य व वरिष्ठ पार्टी नेता बृज बिहारी पांडेय, पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर, काॅ. राजाराम सिंह, मीना तिवारी, सरोज चैबे, रामाधार सिंह, उमेश सिंह, अभ्युदय, नवीन कुमार, अनिता सिन्हा, संतलाल आदि नेताओं ने महेन्द्र सिंह को अपनी श्रद्धांजलि दी. अपने संबोधन में बृज बिहारी पांडेय ने कहा कि काॅ. महेन्द्र सिंह सच्चे कम्युनिस्ट नेता थे. विधायक के बतौर उन्होंने जिस वैकल्पिक माॅडल का निर्माण किया, वह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. शासक समुदाय जब उन्हें वोट के जरिए नहीं हरा सका, तो उनकी हत्या करवा दी गयी. उनकी हत्या के लिए प्रमुख रूप से भाजपा जिम्मेवार है. दुर्भाग्य से वही ताकतें आज देश की सत्ता में है. राजाराम सिंह ने कहा कि महेन्द्र सिंह में सीखने की अद्भुत क्षमता थी और उनसे बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है. काॅ. मीना तिवारी ने भी अपने वक्तव्य रखे और उन्हें याद किया. कहा कि महेन्द्र सिंह अंतिम दम तक अपने उसूल पर खड़े रहे और इसीलिए उनकी शहादत हुई.

बिहार : महेन्द्र सिंह शहादत दिवस पर किसान महासभा ने मनाया ‘धान खरीदो दिवस’

$
0
0
  •  जिला मुख्यालयों पर हुए कार्यक्रम, 20 जनवरी को पटना में होगा किसान मुक्ति सम्मेलन

dhaan-kharido-week-by-kisaan-mahasabha
पटना 16 जनवरी, नवम्बर 2017 में दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय किसान संसद के संकल्प के तहत आज भाकपा-माले के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह की 13 वीं शहादत दिवस पर पूरे राज्य में अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा धान खरीदो दिवस का आयोजन किया गया. इसके तहत जिला/अनुमंडल/प्रखंड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.  किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा है कि आज के कार्यक्रम के उपरांत आगामी 20 जनवरी को किसानों के ज्वलंत सवालों पर अवर अभियंता भवन में किसान मुक्ति सम्मेलन का भी आयोजन होगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता भाग लेंगे. काॅ. राजाराम सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज खेत, खेती व किसान गहरे संकट में है. कई बार की घोषणाओं के बावजूद केंद व राज्य सकरार जिलों में अभी तक धान खरीद की शुरूआत नहीं कर सकी है. जबकि जनवरी का महीना बीत रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के एक हिस्से में बाढ़ तो दूसरे हिस्से में सुखाड़ स्थायी परिघटना बने हुए हैं. इस वर्ष नीतीश सरकार बाढ़ प्रभावित 18 जिलों के लिए आवंटित फसल क्षति मुआवजा राशि की निकासी तक नहीं करवा सकी. किसान महासभा के आज के कार्यक्रम में धान खरीद की अविलंब शुरूआत करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसल उत्पादन में लागत मूल्य से डेढ़ गुणा दाम देने, बटाईदार किसानों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने, बटाईदारों को पहचान पत्र देने, परिवार में कम से कम एक सदस्य को पैक्स का सदस्य बनाने, बटाई का रेट फिक्स करने, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, बंद पड़े ट्यूबवेल चालू करने सोन नहर का आधुनिकी करण व तमाम नहरों की सफाई व पानी की गारंटी करने, धान में नमी व कागज की अनिवार्यता समाप्त करने, खाद खरीद व कल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने, नीलगायों व आवारा पशुओं से फसल सुरक्षा की गारंटी करने आदि सवाल उठाये गए.

आज का कार्यक्रम पटना जिला के मनेर, बिहटा, नौबतपुर, फतुहा, मसौढ़ी, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, अरवल जिले के अरवल, कुर्था, करपी, कलेर; गया जिला के गुरारू; औरंगाबाद में दाउदनगर अनुमंडल व अंबा ब्लाॅक; वैशाली जिला के पातेपुर; सिवान जिला मुख्यालय पर, नालंदा जिला के हिलसा में विरोध मार्च निकाला गया. बक्सर जिला के नवानगर, इटाड़ही व चैगाई ब्लाॅक पर धरना दिया गया. पटना जिला के नौबतपुर में जिला सचिव कृपानारायण सिंह, दुल्हिन बाजार में सुरेन्द्र यादव, कुर्था में राजेश्वरी यादव, दाउदनगर में जनार्दन सिंह व कामता यादव, पातेपुर में राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव, सिवान में जिला सचिव जयनाथ यादव, गुरारू में उपेन्द्र यादव व अन्य ने संबोधित किया. संगठन के राज्य सचिव रामाधार सिंह ने कहा है कि यदि सरकार अविलंब धान खरीद की शुरूआत नहीं करती है, तो हम राज्यव्यापी आंदोलन की दिशा में बढ़ेंगे. 20 जनवरी को पटना के अवर अभियंता भवन में अखिल भारतीय संघर्ष समन्वय समिति की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन को भी उन्होंने सफल बनाने का आह्वान किया.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी

$
0
0
आदिवासी समाज में चेतना जागृत करने के लिये आयोजित होगी आदिवासी चेतना यात्रा
  • 19 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक जिले के गांवों का करेगी भ्रमण
  • डा. विक्रांत भूरिया ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

jhabua-news
झाबुआ ।  आदिवासी चेतना आयोजन समिति के बैनर तले गैर राजनैतिक तौर पर 19 जनवरी शुक्रवार को मामा बालेश्वर दयाल की कर्मभूमि बामनिया से  डा. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में निकाली जाने वाली  आदिवासी चेतना यात्रा के  उद्देश्य एवं रूप रेखा को लेकर सोमवार को  डा. विक्रांत भूरिया द्वारा एक नीजि होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर  डा. विक्रांत भूरिया के अलावा, प्रकाश रांका हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव एवं साबिर फिटवेल उपस्थित थे । प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक  मीडिया को संबोधित करते हुए डा. विक्रांत भूरिया ने बताया कि  मामा बालेश्वर दयाल की कर्मभूमि बामनिया से 19 जनवरी को प्रारंभ होने वाली  आदिवासी चेतना यात्रा का समापन महात्मागांधी की पूण्यतिथि 30 जनवरी को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म भूमि आजाद नगर भाबरा में होगा । इस यात्रा मुख्य उद्देश्य बताते हुए डा. भूरिया ने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह गैर राजनीतिक होकर इसमें समाजसेवी सहित सभी पार्टियों के लोग भाग ले सकते है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज को एक जूट  करने तथा समाज को सही दिशा देकर उन्हे मुख्य धारा से जोडना है । डा. भूरिया ने कहा कि युवा शक्ति  यदि सही दिशा में जायेगी तोही विकास एवं उत्थान सही तरिके से मिल पायेगा । उन्होने कहा कि इस यात्रा के आयोजन को लेकर एक चुनौति भी रही है तथा मंथन करने के बाद यह विचार किया गया कि यदि सबकों साथ में जोडा जावे तोही विकास संभव हो सकता है । उन्होने आगे बताया कि यह यात्रा पूरी तरह सामाजिक यात्रा है और समाज मे व्याप्त बुराईयो , कुप्रथाओं, दहेज प्रथा,नशाखोरी, अंध विश्वास आदि जो समाज को  बरसों से हमारे समाज एवं परिवार को खोखला  कर रहे है पर खुल कर समाज के लोगों के बीच चर्चा  कर सर्व स्वीकार्य समाधान की ओर आगे बढ सकें । आदिवासी समाज मे चेतना लाने एवं पलायन, कुपोषण, स्वरोजगार योजनाओं आदि के बारे में जानकारी लेकर उनके समाधान के लिये कदम उठाये जाने के लिये मार्ग निकाला जावेगा । मामा बालेश्वर दयाल की कर्मभूमि का चयन इसलिये हुआ है  कि मामाजी ने जीवन पर्यन्त समाज के शोषण एवं उनके समग्र विकास के लिये आवाज बुलंद की थी । समाज में शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद करने के अलावा उनका जीवन स्तर भी सुधरे  तथा मुख्य धारा में वे समाहित हो इसके लिये हमने आयोजन करना तय किया है । 208 किलो मीटर लम्बी यह आदिवासी चेतना यात्रा प्रतिदिन 20 किलोमीटर चलेगी एवं रात्री विश्राम गा्रमीण क्षेत्रों में किया जावेगा । महात्मा गांधी द्वारा बताये गये मार्ग पर चलते हुए गांधीवादी तरिके से ही यह यात्रा आयोजित होगा । 19 जनवरी को बामनिया से प्रारंभ होकर खवासा- सागवा में रात्री विश्राम करेगी । 20 जनवरी को सागवा से कोटडा व थांदला में रात्री विश्राम, 21 जनवरी को थांदला से फुट तालाब व कल्लीपुरा मे रात्री विश्राम,, 22 जनवरी को कल्लीपुरा से संदला, बडी ढेबर में रात्री विश्राम , 23 जनवरी को बडी ढेबर से झाबुआ बायपास होकर रामा में रात्री विश्राम, 24 जनवरी को रामा से रवाना होकर रोटला, रातीमाली,व धांदल पुरा में रात्री विश्राम, 25 जनवरी को धांदलपुरा से दौलत पुरा, सेमलखेडी व बोरी में रात्री विश्राम, 26 जनवरी कोि बोरी से ग्याबनी सागर, सियाली एवं बन मे रात्री विश्राम, 27 जनवरी को बन से रानापुर, टिकडी होकर चारोलीपाडा में रात्री विश्राम, 28 जनवरी को चारोलीपाडा से पलवन,पिटोल होकर कुंदनपुर मे रात्री विश्राम, 29 जनवरी को कुंदनपुर से कंजावानी एवं देवली में रात्री विश्राम, तथा अन्तिम दिन 30 जनवरी को देवली से रवना होकर आजाद नगर भाबरा में चेतना यात्रा का समापन होगा । डा. भूरिया ने कहा कि  समाज का उत्थान होगा तो ही देश का उत्थान होगा ।  उन्होने वनवासी शब्द की जगह आदिवासी शब्द के उपयोग करने के बारे में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि वनवासी वह होता है तो वनो जंगलों में रहता है। आज जंगल साफ हो चुके है तथा शिक्षा के प्रचार-प्रसार के चलते आदिवासी समाज भी काफी विकसित हो चुका है । आदिवासी शब्द को संविधान में लेना चाहिये । उन्होने कहा कि आत्म सम्मान  एवं आत्म गौरव को बचाने के लिये इस यात्रा के आयोजन का संकल्प लिया गया है। डा. भूरिया ने इस दौरान ने प्रेस द्वारा पुछे गये प्रश्नो कंा भी उत्तर दिया । कार्यक्रम का संचालन प्रकाश रांका ने किया तथा आभार प्रदर्शन आचार्य नामदेव एवं साबिर फिटवेल ने व्यक्त किया ।

श्री राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर पर प्रथम दिन भडारे एवं दूसरे दिन महाआरती का हुआ आयोजन
  • श्री राधाकृष्ण बिहारी मंदिर समिति एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने किया संयुक्त आयोजन

jhabua news
झाबुआ। शहर के छोटा तालाब स्थित श्री राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर पर मकर सक्राति के पावन महापर्व एवं मंदिर के 13वें प्रतिष्ठा दिवस पर श्री राधाकृष्ण बिहारी मंदिर समिति एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन 14 जनवरी को भोजन (प्रसादी) का आयोजन हुआ तो दूसरे दिन 15 जनवरी को मंदिर की प्रतिष्ठा दिवस पर महाआरती हुई एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए राधाकृष्ण बिहारी मंदिर समिति के गोपाल बैरागी एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि प्रथम दिन 14 जनवरी को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर समिति एवं आसरा ट्रस्ट की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा दोपहर साढ़े 12 से 3 बजे तक चला। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर लाभ प्राप्त किया। साथ ही इस अवसर पर दान-पुण्य करते हुए वस्त्र, कंबल आदि भी दान किए गए। इसमें ट्रस्ट की श्रीमती वंदना व्यास, सुषीला भट्ट, हसमुति परिहार, पाविनी व्यास के साथ नीरजसिंह राठौर, रविराजसिंह राठौर, सुनील चैहान एवं समिति के गोपाल बैरागी ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की। रात्रि में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसका लाभ नीरजसिंह राठौर द्वारा लिया गया।

राधा-कृष्णजी का किया गया विषेष श्रृंगार
सोमवार को श्री राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर का 13 प्राण-प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष में सुबह 6 बजे भगवान का अभिषेक पश्चात् मनमोहक श्रृंगार किया गया। 9 से 11 बजे तक मंदिर परिसर में भजन-किर्तन किए गए। दोपहर ठीक साढ़े 11 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमंे मुख्य यजमान के रूप मंे ट्रस्ट के सुधीर कुषवाह एवं श्रीमती लीना नागर ने महाआरती करने का लाभ लिया। पश्चात् महाप्रसादी वितरित की गई।

दान-दाताओ का किया गया सम्मान
दोपहर में मंदिर परिसर में मंदिर के विस्तारीकरण के विषेष सहयोगी विद्यारामजी शर्मा, नीरजसिंह राठौर, अषोक व्यास, श्रीमती लीना राजेष नागर का सम्मान केषरिया दुपट्टा पहनाकर डाॅ. केके त्रिवेदी, जितेन्द्र पटेल, सुरेष अग्रवाल, श्रीमती अर्चना राठौर, सीमा चैहान, आषा त्रिवेदी, पवित्रा भावसार, श्रीमती वंदना व्यास, पाविनी व्यास, हसमुति परिहार, कुंता सोनी, चंचला सोनी, सुषीला भट्ट आदि द्वारा किया गया। प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष में दिनभर मंदिर में भगवान के दर्षन एवं पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहीं। रात्रि में मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

स्वर्णकार महिला मंडल ने हल्दी कुमकुम का अभिनव आयोजन किया
  • मदर टेरेसा आश्रम में जाकर की सेवा

jhabua news
झाबुआ । मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा राधाकृष्ण मार्ग स्थित समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर पर हल्दी  कुमकुम का अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमे महिलाओं द्वारा सुहागिन महिलाओं के बीच हल्दी कुमकुम किया गया । समाज की श्रीमती चंचला सोनी एवं श्रीमती कुंता सोनी के मागदर्शन में सभी महिलाओं को उपहार दिये गये तथा इस अवसर पर एक मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम स्थान पर श्रीमती बरखा सोनी एवं निता सोनी, द्वितीय स्थान पर श्रीमती शिवकुमारी सोनी एवं निर्मला सोनी एवं तृतीय स्थान पर श्रीमती वर्षा सोनी एवं चंदा सोनी रही जिन्हे पुरस्कार प्रदान किये गये । हल्दी कुमकुम के इस आयोजन में श्रीमती रूकमणी सोनी, विमला सोनी, सुनिता सोनी, ललिता सोनी, ज्योति सोनी, दीपा सोनी, राधा सोनी, मीना सोनी, क्षमा सोनी, बुलकुल सोनी, कामना सोनी,शारदा सोनी, मोना सोनी, आदि उपस्थित रहे । वही सेवा भावना के तहत स्वर्णकार समाज की महिलाओं द्वारा सांेमवार को संत टेरेसा निराश्रत आश्रम में जाकर वहां निवासरत गरीबों के बीच जाकर उन्हे नाश्ता, फल, बिस्कीट आदि का वितरण भी किया गया तथा संका्रति के अवसर पर उन्हे तिल गुड आदि खिलाया गया । श्रीमती चंचला सोनी के अनुसार स्वर्णकार महिला मंडल मानव सेवा के साथ ही समाज सेवा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में भी पूरी तत्परता से काम कर रहा है ।

विश्व पटल पर उभरता हुआ झाबुआ का हलमा छायाचित्र प्रदर्षनी का उद्घाटन आज
  • हलमा कार्यक्रम के पोस्टरों का हुआ विमोचन

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ का हलमा पर्यावरण संरक्षण का एक अनुकरणीय उदाहरण बन रहा है। जिसमें जल के लिए जन के दायित्व का निर्वहन, परमार्थ के लिए जुटने का निर्वहन, निस्वार्थ श्रमदान का निर्वहन, उत्कृष्ट प्रबंधन का निर्वहन शामिल है। इसी संबंध में विष्व पटल पर उभरता हुआ झाबुआ का हलमा छायाचित्र प्रदर्षनी का आयोजन शहर के पैलेस गार्डन पर 16 से 18 जनवरी तक किया जा रहा है। शुभारंभ 16 जनवरी को दोपहर 11 बजे होगा। इसी को लेकर हलमा आयोजन के पोस्टरों का विमोचन भी शहर के राजवाड़ा चैक पर किया गया।
संपूर्ण आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए षिवगंगा के नीरजसिंह राइौर ने बताया कि 16 से 18 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्षनी में झाबुआ और ग्रामीण क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के साथ कई सामाजिक संस्थाएं एवं युवा वर्ग भाग लेंगे। ऐसी ही प्रदर्षनी पूर्व में इंदौर में भी लगाई गई थी। जिसे काफी सराहना मिली थी एवं प्रदर्षनी में हजारों लोगों ने षिरकत थी। विदेष के भी कई लोगों ने झाबुआ की इस परंपरा को समझा और इसे ग्लोबल वार्मिंग जैसे विकराल समस्या के समाधान के रूप में देखा और झाबुआ का विष्व पटल पर उभरता रूप देखा।

श्रीमती भारती सोनी ने की है विषेष पहल
इस महान परंपरा को चित्रकला के माध्यम से झाबुआ निवासी श्रीमती भारती सोनी ने अभिव्यक्त किया है। उनकी चित्रकलाओं की प्रदर्षनी भी इंदौर में लगाई गई थी। उनके इस कार्य से झाबुआ और यहां की परंपराएं गौरवान्वित हुई है। नीरजसिंह राठौर ने बताया कि उनकी इन चित्रकलाओं और केवल 4 घंटों में 30 हजार हाथों से उकेरी गई वर्षा जल संचय की अद्भुत कलाकृति बनने की प्रक्रिया में चमत्कृत करने वाले पलों को कैमरे में कैद कर प्रदर्षनी में लगाया गया है। प्रदर्षनी का उद्घाटन 16 जनवरी को दोपहर 11 बजे पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन एवं सकल व्यापारी संध अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर करेंगे एवं प्रदर्षनी के समापन पर अतिथि के रूप में कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं अपर कलेक्टर एसपीएस चैहान और अध्यक्ष उल्लास जैन रहेंगे। श्रीमती भारती सोनी ने शहरवासियों से इस प्रदर्षनी मंे बड़ी संख्या मंे शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।

पोस्टरों का किया गया विमोचन
इसी क्रम में हलमा आयोजन के पोस्टरों का विमोचन शहर के राजवाड़ा चैक पर सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे वरिष्ठजनों केके त्रिवेदी, संजय शाह,  कमलेष पटेल, संजय कांठी राजेष नागर, राजेन्द्र भंडारी, हरिष लाला शाह, अमित जैन, देवेन्द्रंिसह चैहान, राजेष शाह, जितेन्द्र पटेल, रितेष कोठारी, देवेन्द्र पोरवाल, उल्लास जैन, राजेष मेहता, नीरजसिंह राठार, विकास शाह, सुभाष राजपूत, राजारामजी कटारा, भंवरसिंह भयड़िया, एचसी टलर, संजय डाबी, नीतिन धाकड़, प्रियांष चैधरी, शंकर जमरा, विरेन्द्र वसुनिया आदि द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा

झाबुआ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2018 को बूथ एवं जिला स्तर पर मनाया जाएगा। जिला स्तर एवं बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नये जुडे मतदाताओं को ईपीक पहचान पत्र वितरित किये जायेगे एवं नये मतदाताओं के नाम जोडे जायेगे। मतदाताओं को उनके अधिकार एवं उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में निबंध वाद-विवाद, चित्रकला एवं स्लोंगन प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आनंद उत्सव वीडियों एवं फोटो प्रतियोगिता में भाग ले

jhabua news
झाबुआ । जिले में 14 से 21 जनवरी के बीच ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित आनंद उत्सव के रोमांच और आनंद को कैमरे में कैद कर वीडियों या फोटो राज्य आनंद संस्थान को वेबसाइट पर पुरस्कृत के लिए वीडियों फोटों बटन क्लिक कर भेजे। फोटो अथवा वीडियों ूूूण्ंदंदकेंदेजींदउचण्पद  पर अपलोड किये जा सकेगे। वीडियों/फोटो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (एक) 15 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार (दो) 10 हजार रूपये के एवं तृतीय पुरस्कार (तीन) 5 हजार रूपये के रखे गये है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अधिकतम 90 सेकण्ड का वीडियों एवं अधिकतम तीन फोटो ही भेज सकते है।

बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे सभी ने आनंद उत्सव में की सहभागिता, आनंद उत्सव का जिले में हुआ आगाज

झाबुआ । जिले में 14 जनवरी से आनंद उत्सव का आगाज हो गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव में गांव के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ग्राम स्तर पर स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर की दौड, कुर्सी दौड, भजन, गायन, इत्यादि प्रतियोगिताएॅ आयोजित की गई। गाॅव में आनंद उत्सव के समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।

महिलाओं एवं बुजुर्गो में हुई रस्साकशी
रामा ब्लाक की ग्राम पंचायत झिरी एवं उमरकोट में आयोजित आनंद उत्सव के दौरान महिलाओं एवं बुजुर्गो की रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की। पेटलावद ब्लाक के ग्राम बेकल्दा में, थांदला ब्लाक के ग्राम पंचायत कलस्टर देवका, बालवासा एवं झारणी में आनंद उत्सव के दौरान बच्चों ने कबड्डी, खो-खो दौड जैसे स्थानीय खेल खेले। उत्सव के दौरान 100 एवं 200 मी. की दौड के साथ ही कुर्सी दौड का आयोजन किया गया।

उत्खनिपट्टा पर आपत्ति हो, तो 15 दिवस के भीतर दर्ज करे

झाबुआ । जिला खनिज अधिकारी देविका परमार ने बताया कि आवेदक श्रीमती नीलम पति एस के असाड निवासी झाबुआ द्वारा ग्राम गडवाडा ब्लाक झाबुआ पटवारी हल्का नं. 17 जिला झाबुआ की शासकीय भूमि का उत्खनिपटटा प्राप्त करने हेतु 6 दिसम्बर 2017 को आवेदन दिया है। क्षैत्र के किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो 15 दिवस के भीतर खनिज कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर मय प्रमाण के प्रस्तुत करे। निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त आपत्ति पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा।

फलिये-फलिये, झोपडे-झोपडे पहुॅच रही फलिया नू जात्रा

हमारे पत्रकार मित्र बधाई और शुभकामना मांगते हुए कहते हैं "आप सभी की दुआओं से हमने भी एक्यूप्रेशर शोध संस्थान से डाक्टेरियट कर लिया है! अब हम डा. हेमन्त कुमार सिंह (M. D. Acu) लिखने के अधिकारी हो गए हैं, बस इसी तरह से आप सभी का सानिध्य और आशीर्वाद बनी रहे हैं" क्या मधुबनी का पत्रकार बिरादरी अनपढ़ जाहिल या बिलकुल पढ़ा लिखा नहीं है जो इस तरह के फर्जी लोगों को ससम्मान डॉक्टरेट की उपाधि के साथ स्वीकार कर बधाई भी देता है--- जानकारी जरूरी है कि डिप्लोमा कोर्स की कुछ सीमाएं होती हैं जो डिग्री तक की अहर्ता नहीं रखता ---- वाकई ये भय करने वाला है कि इस तरह के आपराधिक कृत्य वाले लोग अपने आप को पत्रकार संगठन का अध्यक्ष घोषित कर लेते हैं !!
झाबुआ ।  जिले में हर व्यक्ति तक पहुंचने एवं उसे पात्रतानुसार शासन की योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सुशासन पखवाडे के अंतर्गत नागरिकों एवं क्षेत्रीय शिकायतो/समस्याओं के निराकरण के संबंध में ‘‘फलिंया-नू-जात्रा‘ का आयोजन किया जा रहा है। हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये संपूर्ण जिले में जात्राएॅ आयोजित कर शासकीय सेवक फलिये फलिये एवं घर-घर जाकर ग्रामीणो की समस्याएॅ जान रहे है। ग्रामीणो को शासकीय योजनाओ के बारे में बता कर पात्रतानुसार छूटे हुवे लागो को लाभ के चिन्हित कर रहे है।

सफलता की कहानी : 4 हजार रूपये कमा ने वाला दीपेश कमा रहा 50 हजार
  • 4 युवाओ को भी उपलब्ध कराया रोजगार

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अपने उददेश्य के अनुरूप आदिवासी गरीब व बेरोजगार युवाओ को विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम कर रही है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के श्री दीपेश पिता मुरलीधरण आचार्य निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने कियोस्क एवं आधार सेवा सेन्टर का मालिक बना दिया। दीपेश ने स्वयं तो रोजगार प्राप्त किया ही साथ ही 4 अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्घ करवाया। दीपेश को कियोंस्क एवं आधार सेवा ईकाई के संचालन से प्रतिमाह 45 से 50 हजार रूपये आय होती है। दीपेश को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 2.09 लाख रूपये ऋण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वीकृत हुआ एवं उन्होने शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ के पास कियोस्क एवं आधार सेवा ईकाई का काम शुरू कर दिया। चर्चा के दौरान दीपेश ने बताया कि वे एक सामान्य परिवार के युवा है उन्होंने बी.काम स्नातक तक पढाई की है। वह अपने जीविकोपार्जन के लिए रोजगार की तलाश में इधर-उधर कम्प्यूटर सेंटर पर काम करके 4 हजार रूपये मासिक कमा पाते थे। बैंक अधिकारी व उद्योग विभाग के कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत बैंक आॅफ महाराष्ट्र शाखा झाबुआ व्दारा रू. 2.09 लाख ऋण उपलब्ध कराया गया। योजना का लाभ लेकर स्वयं का कियोस्क एवं आधार कार्ड सेवा ईकाई स्थापित की। जिससे प्रतिमाह 45 से 50 हजार रूपये आय होती है। अन्य खर्चे हटा देने के बाद शुद्ध 15000-20000 रू. प्रति माह आय हो जाती है। सेन्टर से होने वाली आय में से लोन की बैंक किश्त भी जमा हो जाती है और परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से हो जाता है और दीपेश ने बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये उसका प्रवेश इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ में करवाया एवं निवास पर एक और कियोस्क सेन्टर प्रारंभ कर दिया है, जिससे उसे और अतिरिक्त आय होने लगी है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी

$
0
0
किसान भाईयों को पाले से फसलों की  सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु परामर्श

sehore map
पाला पड जाने पर नुकसान की संभावना अत्यधिक होती है। ऐसी स्थिति में किसान सावधानी अपनाकर फसलों को बचा सकते हैं। प्रमुख सावधानियां इस प्रकार हैं- पाले की संभावना पर रात में खेत में 6-8 जगह धुंआ करना चाहिये। यह धुंआ खेत में पडे घास-फूंस अथवा पत्तियां जलाकर भी किया जा सकता है। यह प्रयोग इस प्रकार किया जाना चाहिये कि धुंआ खेत में छा जाये तथा खेत के आसपास का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाये। इस प्रकार धुंआ करने से फसल का पाले से बचाव किया जा सकता है। पाले की संभावना होने पर खेती की हल्की सिंचाई कर देना चाहिये। इससे मिट्टी का तापमान बढ जाता है तथा नुकसान की मात्रा कम हो जाती है। सिंचाई बहुत ज्यादा नहीं करनी चाहिये। इतनी ही सिंचाई करना चाहिये, जिससे खेत गीला हो जाये। रस्सी का उपयोग भी पाले से सुरक्षा प्रदान करता है। एक लम्बी रस्सी से खेत के एक कोने से दूसरे कोने तक फसल को हिलाने से फसल पर रात का जमा पानी गिर जाता है और पाले से सुरक्षा हो जाती है। विस्तृत जानकारी के लिये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

शौर्यादल एवं समेकित बाल संरक्षण योजना का प्रषिक्षण 
किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 201़6 के अंतर्गत समेकित बाल संरक्षण योजना के प्रावधानों पर जानकारी देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजीता पटेल, परियोजना अधिकारी मोहन रेकवार श्रीमती अर्चना वाजपयी, बाल संरक्षण अधिकारी श्री अमित दुबे, परामर्षदाता श्री सुरेष पांचाल, सामाजिक कार्यकर्ता शषि राठौर , आशीष तिवारी आदि के साथ जिले की सभी पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं शौर्यदल सदस्य उपस्थित रहे । जिला कार्यक्रम अधिकारी संजयप्रताप सिंह ने अपने उदभोदन में आंगनवाडीयो को व्यवस्थित संचालीत करने एवं शासन की समस्त योजनाओं का लाभ महिलाओं बालिकाओं को प्राप्त हो इस हेतु अधिक से अधिक प्रयास करे जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजीता पटेल ने समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत अनाथ निराश्रित बच्चों का आंगनवाडी स्तर पर सर्वे कर योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु जानकारी दी एवं महिलाओं/बालिकाओं से संबंघित अघिनियमों व कानूनों की जानकारी प्रदान कि, साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु गठित शक्ति समिति की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। परामर्षदाता सुरेष पांचाल ने बताया कि समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत फोस्टर केयर योजना संचालित हैं। जिसमें अनाथ, निराश्रित एवं देखरेख के योग्य बच्चों को पारिवारिक पुर्नवास किया जाता हैं तथा कोई भी व्यक्ति बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को पारिवारिक पुर्नवास में लेने हेतु आवेदन कर सकता हैं। कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर गठित शौर्यदल, शक्तिसमिती, ग्राम स्तरीय बालसंरक्षण समिती, कोर गु्रप आदि की नियमित बैठक आयोजित करने हेतु हिदायत दी गई। प्रतिभागीयों द्वारा विभिन्न प्रश्न पुछे गये जिनका उत्तर उपस्थित अधिकारीयों द्वारा दिये गये ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी

$
0
0
बैठक का स्थान परिवर्तित

vidisha news
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 17 जनवरी बुधवार को सिरोंज के सेमलखेडी में आयोजित की गई थी। उक्त बैठक का स्थान परिवर्तित किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक अब सिरोंज में ही लटेरी रोड़ पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित की गई है। यह बैठक पूर्व निर्धारित समय अनुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि नवीन स्थल पर जिलाधिकारी नियत समय एवं समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

स्वीप गतिविधियों की समीक्षा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन के पूर्व विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित गतिविधियों की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। कलेक्टर श्री सुचारी ने अधिकारियों से कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आयोग के उद्वेश्यों की प्राप्ति हम सुगमता से कर सकते है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालो के नाम शत प्रतिशत मतदाता सूची में दर्ज किए जाएं। कलेक्टर श्री सुचारी ने लिंग अनुपात के अंतर पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां महिला मतदाताओं के नाम औसत से कम दर्ज है। उन क्षेत्रों में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला डोर-टू-डोर कार्य क्षेत्रों में सम्पर्क कर ऐसी महिलाएं जिनके नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नही हो पाया है के नाम अविलम्ब दर्ज कराने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने खासकर नवविवाहिताओं के नाम अनिवार्यतः दर्ज हो और ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई के नाम सूची से पृथक करने और शिफ्ट मतदाताओं की जानकारी भी अंकित की जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने मतदाता जागरूकता के लिए निर्धारित कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार बैनर, पोस्टर इत्यादि नियत स्थलों पर चस्पा किए जाएं। उन्होंने आगामी 25 तारीख को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष्य में की जाने वाली तैयारियों की भी गहन समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरडीएस अग्निवंशी, विदिशा एसडीएम श्री रविशंकर राय, स्वीप गतिविधियों के नोड्ल अधिकारी श्री एचएन नेमा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी तथा इलेक्शन सुपरवाईजर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

ड्रायविंग लायसेंस हेतु शिविरों का आयोजन

महिला चालक के लायसेंस बनाने के लिए जिले में पिंक ड्रायविंग लायसेंस ड्राइव के तहत जिले में 19 जनवरी को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि इच्छुक महिला आवेदक लायसेंस प्राप्ति के लिए आॅन लाइन आवेदन कर प्रिंट आउट लेेकर सुबह 11 बजे जिला परिवहन कार्यालय जो मुखर्जीनगर के पास स्थित है में निम्नांकित दस्तावेंजो की मूल प्रतियां एवं स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। जिन महिलाओं के द्वारा पूर्व में आॅन लाइन पंजीयन कराया गया है वे जन्म प्रमाण पत्र हेतु कोई भी मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र हेतु स्वंय, पिता, पति का वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट अथवा आवेदक की एलआईसी पाॅलिसी, शासकीय कर्मचारी की दशा में विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र और स्वंय का पासपोर्ट साइज की दो फोटोग्राफ्स साथ लावें। ड्रायविंग लायसेंस के लिए आॅन लाइन आवेदन विभाग की बेवसाइट ूूूण्उचजतंदेचवतजण्वतह पर एवं एमपी आॅन लाइन कियोस्क की सहायता से आवेदन कर सकते है इसके अलावा एंड्रायड मोबाइल का उपयोग करने वाले आवेदक अपने मोबाइल फोन में ड.ैम्ट। मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर उसके माध्यम से आवेदन कर सकते है। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की श्रीमती पान कुशवाह के मोबाइल नम्बर 8109167943 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

उपभोक्ताओ को जागरूक करने के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों से पुरस्कार हेतु आवेदन दो फरवरी तक आमंत्रित किए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि उक्त पुरस्कार प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार के लिए चयन कैलेण्डर एक जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक की अवधि नियत की गई है। उक्त अवधि में उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों के आधार पर संभाग एवं प्रदेश स्तर पर क्रमशः तीन-तीन पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र सहित प्रदाय किए जाएंगे। ग्रामीण आदिवासी एवं पिछडे क्षेत्रों में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मारू ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रथम तीन पुरस्कार क्रमशः एक लाख 11 हजार, 51 हजार और 25 हजार के इसी प्रकार संभाग स्तरीय तीन पुरस्कार क्रमशः 21 हजार, 11 हजार, 5 हजार सहित प्रशस्ति पर चयनितों को प्रदाय किए जाएंगे। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टेªट में संचालित खाद्य शाखा से कार्यालयीन दिवसों, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

जिला स्तरीय शिविर स्थगित

ग्यारसपुर जनपद पंचायत के ग्राम हैदरगढ़ में 17 जनवरी बुधवार को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है कि जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक ने बताया कि शिविर आयोजन की नवीन तिथि पृथक से जारी की जाएगी। 

जनसुनवाई कार्यक्रम में 93 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर 43 आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 93 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य के द्वारा मौके पर 43 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा मंे कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी बेवपोर्टल पर अंकित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई कार्यक्रम में दो हितग्राहियों को ट्रायसाइकिल प्रदाय की गई जिसमें डंडापुरा की श्रीमती नाजिया/इमरान बेग, करैयाखेडा रोड के श्री राजेश अहिरवार को तथा महानीम चैराहा के अमान सिंह के लिए वैशाखी एवं ट्रायसाइकिल प्रदाय की गई। 

भाजपा व आजसु गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने की जरुरत : हेमंत सोरेन

$
0
0
उप राजधानी दुमका के एतिहासिक गाँधी मैदान में 02 फरवरी 2018 को आयोजित होने वाले 39 वें झारखण्ड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी के मद्देनजर दिन मंगलवार (16 जनवरी 2018) को खिजुरिया, दुमका स्थित अपने आवास पर संताल परगना प्रमण्डल स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने कहा। 
hemant-call-worker-to-remove-bjp
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भाजपा व आजसु की सरकार ने तीन वर्षों में इस राज्य में तांडव मचा कर रख दिया है। ऐसे सम्प्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिये झामुमों को पुराने तेवर में लौटने की जरुरत है। राज्य के सर्वांिगण विकास का सपना आज भी अधुरा है। शहीदों के बाल-बच्चे सड़कों पर आज भी भटक रहे है।। 39 वें झारखण्ड स्थापना दिवस को  मद्देनजर रखते हुए खिजुरिया (दुमका) स्थित अपने आवास पर झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने दिन सोमवार को आहुत संताल परगना प्रमण्डल स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही। पार्टी उपाध्यक्ष व विधायक प्रो0 स्टीफन मराण्डी,  राजमहल के सांसद विजय हांसदा, विधायक नलिन सोरेन, साइमन मराण्डी, पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी, सत्यानंद भोक्ता, रविन्द्र नाथ महतों, अकिल अख्तर, लोबिन हेम्ब्रम व संताल परगना प्रमण्डल के अलग-अलग जिलों से दुमका पहुँचे पार्टी के जिलाध्यक्षों, सचिवों व अन्य मंच-मोर्चों के लोगों को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही। श्री सोरेन ने कहा किदो वक्त अनाज के लिये इस राज्य के लोग तरस रहे हैं। भूख से लोगों की मोत हो रही है। लोग ठंड से मर रहे हैं। इनकी नाक के नीचे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। गोदामों में अनाज सड़ रहा है। दो वक्त अनाज के लिये लोग तरस रहे है। रोज नये-नये कारनामें/ छलावा कर सरकार जनता को मूर्ख बनाती जा रही है। झूठे वायदे कर सरकार आम आदमी को गुमराह कर रही है। गरीब-गुरुवा दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक वर्गों को दबाया जा रहा है। सवा तीन करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में बीजेपी की सरकार में अराजकता ही अराजकता है। गुजरात, महाराष्ट्र से आए व्यापारियों को यहाँ शरण दी जा रही। श्री सोरेन ने कहा जब तक राजनीतिक चेतना विकसित नहीं होगी, गलतियाँ होती रहेंगीं। सवा तीन करोड़ लोगों की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग राज्य की रघुवर सरकार कर रही है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। सीएनटी व एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़, धर्मपरिवर्तन अधिनियम को लागू करना, स्थानीयता जैसे मुद्दे को गर्म कर भाजपा राज्य व देश को जलाने का काम कर रही है। श्री सोरेन ने कहा सम्प्रदायिक ताकतों के हाथ से राज्य को बचाना है तो फिर 02 फरवरी को आहुत होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर झामुमों को मजबूत करें। मालूम हो,  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 02 फरवरी को दुमका के एतिहासिक गाँधी मैदान में झामुमों की सभा होनी है। संताल परगना प्रमण्डल के विभिन्न जिलों से दुमका पहुँचे पार्टी जिलाध्यक्षों, सचिवों, को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने यह भी कहा कि झारखण्ड अलग राज्य के लिये गुरु जी शिबू सोरेन की अगुवाई में कितने लोगों ने अपनी आहुति दी। किन्तु अलग राज्य प्राप्ति का श्रेय यहाँ तमाम राजनीतिक पार्टियाँ खुद लेना चाहती हैं। इस राज्य की वर्तमान राजनीति परिस्थिति को देखते हुए इस वर्ष ऐसा स्थापना दिवस मनाना है कि लगे प्रथम स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। प्रो0 स्टीफन मराण्डी ने कहा भविष्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही होंगे। भाजपा की सरकार को झारखण्ड से उखाड़ फेंकना होगा। नवयुवकों में यह जागृति आनी चाहिए। उन्होंने कहा सामाजिक समरसता को भाजपा खत्म कर देना चाहती है। गैर आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री पर सरकार ने टीएसी के मेम्बर के रुप में डा0 लुईस मराण्डी को दुमका में मीटिंग के लिये अधिकृत किया है। जब गैर आदिवासियो की जमीन की खरीद-बिक्री होगी तो फिर आदिवासियों को अपने लिये सोंचना होगा। हाजी हुसैन अंसारी, अकिल अख्तर, सत्यानंद भोक्ता, रविन्द्र नाथ महतों, लोबिन हेम्ब्रम, नलिन सोरेन व अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता व झामुमों केन्द्रीय कमिटी के महासचिव विजय सिंह ने की। इस अवसर पर सुभाष सिंह, रवि यादव व अन्य लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को विशाल रैली में शामिल करने पर बल दिया। सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन वापसी से लेकर स्थानीयता, झारखण्ड धर्म परिवर्तन अधिनियम को लागू करने व भाजपा के अन्य क्रियाकलापों के विरुद्ध दीवार लेखन कर आम जनता को गुमराह कर रही सरकार के विरुद्ध खड़े होने से संबंधित जागरुकता फैलायी जाए। 

मधुबनी : वार्ड महा संघ ने की मानव श्रृंखला की रियल शहर

$
0
0
human-chain-rehalsal-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी।प्रखंड मुख्यालय स्थित कोसी निरीक्षण भवन परिसर में मंगलवार को वार्ड वार्ड महा संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आलम ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मोहम्मद आलम ने कहा कि जन जागरुकता के अभाव के कारण समाज में दहेज और बल बिबाह जैसी कुरीतियों को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आलम ने कहा जिस प्रकार हमने अपना समर्थन शराब बंदी के पक्ष में दिया था, उसी प्रकार बाल विवाह व दहेज प्रथा को ख़त्म करने में अपना सहयोग दें। बैठक के बाद वार्ड सदस्यों ने मानव श्रृंखला बनाने का भी पूर्वाभ्यास किया। वार्ड सदस्यों ने कोसी निरीक्षण भवन परिसर से प्रखंड मुख्यालय तक एक रैली भी निकाली। प्रखंड कार्यालय परिसर पर इस रैली को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि 21 जनवरी को प्रस्तावित रैली का उद्देश्य लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि बाल विवाह और दहेज किस तरह हमारे समाज को खोखला कर रहा है। हम सब मिलकर समाज से इसे जड़ मूल से नष्ट करने का संकल्प लें। इस कोढ़ को समाज से समूल नष्ट करने में हमारी महिलाएं और आम लोग अहम भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में मदन झा, प्रदीप चौधरी, रामधनी देवी, ओम प्रकाश, लजीना खातून, राम परीक्षण ठाकुर, गंगाई मंडल, राजेश कुमार, रजाउल राइन, इंदु देवी, विशेश्वर यादव, अशोक कामत, रमेश कुमार, राजेंद्र राम, जगदेव यादव, सहाती देवी, दिनेश कुमार ठाकुर, तिलाय कामत, ललित कुमार, धर्मबिजय यादव, दुखी चौधरी, मंगल शाफी, मदन कुमार, जुमनी खातून ,मोo ईसा, नारायण सिंह, अशोक कुमार सिंह, मोo इस्माइल नदाफ, कमलेश झा, श्याम कुमार, राधा कृष्ण झा, सरोज कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, ममता देवी, दीपा देवी आदि मौजूद थे। 

मधुबनी : मिल्लत किक्रेट क्लव डुमरा द्वारा आयोजित टी 20 किक्रेट टुर्नामेंट

$
0
0
millat-t20-in-dumra-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। मिल्लत किक्रेट क्लव डुमरा द्वारा आयोजित टी 20 किक्रेट टुर्नामेंट का शानदार शुभारंभ मंगलवार को किया गया। स्थानीय जिला पार्षद संजय यादव ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। खिलाडियो और लोगो को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा की खेल लोगो के जीवन में खेल भावना, अनुशासन और हिम्मत पैदा करता है। खेलकुद से बच्चो का शारीरिक विकास और मानसिक विकास भी होता है। मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया शमीम अख्तर और पंसस जियाउद्दीन मिंटू आदि ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिये।  खचाखच भरे मैदान मे हजारो खेलप्रेमियो के सामने टुर्नामेंट के उदघाटन मुकाबले में राजनगर और चिकना के बीच खेले गये मैच मे बाजी राजनगर के हाथ रही। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने आयी चिकना की टीम केवल 96 रन बना सकी। राजनगर ने 6 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह राजनगर ने अपना पहला मैच से 4 विकेट से जीत लिया। अपने शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिये राजनगर के नीरज ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया। टूर्नामेंट के मुख्य अम्पायरर मुर्शिद आलम और राहुल राज एवं कलाम अंसारी और तंजीम आलम मुख्य कमेंटेटर हैं। टुर्नामेंट के अध्यक्ष मो जहांगीर, सचिव मो नसीम अख्तर ने बताया की टी 20 किक्रेट टुर्नामेंट में स्थानीय कई शानदार खिलाडी भाग लेते है। आयोजको में बशीर अंसारी, मो मूसा, तंजीम राजा, मो शाहजहाँ, नाजिम, सदरे आलम, सुल्तान अंसारी, कासिम अंसारी, कलाम अंसारी, जसीम अख्तर, तनवीर अहमद आदि प्रमुख सदस्य हैं।

मधुबनी : मानव श्रृंखला के लिए बेनीपट्टी में आम सभा आयोजन

$
0
0
humjan-chain-program-arer-madhubani
मधुबनी 16 जनवरी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा मंगलवार को बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के श्री बच्चा झा जनता उच्च विद्यालय परिसर, अरेड़ में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान के प़क्ष में दिनांक 21 जनवरी 2018 को ओयोजित मानव श्रृंखला के वातावरण निर्माण करने के लिए आम सभा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किये।  कार्यक्रम में श्री धमेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री मुकेष रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री श्री पंकज कुमार गुप्ता, लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री संजय कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,साक्षरता, मधुबनी, श्रीमती ऋचा गार्गी, डीपीएम, जीविका, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं आम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार कुरीतियों के खात्मा के लिए जनआंदोलन के माध्यम से पूरे राष्ट्र को मार्ग दिखाने का काम करता है। सभी लोग एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय देते हुए सामाजिक कुरीति के खिलाफ आवाज उठाने का काम करते है। हमारी एकजुटता का ही असर है कि शराबबंदी सफल हो रहा है। महिला प्रताड़ना के मामले कम देखने को मिल रहे है। समाज में शांति का माहौल है। अब हम सभी बाल-विवाह और दहेज उन्मूलन जैसी सामाजिक कुप्रथा के खिलाफ 21 जनवरी को एक जुट होकर मानव श्रृंखला का निर्माण कर इसे समाज से हटाने का काम करेंगे। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा धकजरी हाट के समीप से लोगों को जागरूक करने के उद्देष्य से गुब्बारा को हवा में उड़ा कर मैराथन कार्यक्रम का शुभारंभ किये। जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उपविकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारीगण और आम लोग धकजरी हाट से श्री बच्चा झा, उच्च विद्यालय अरेड़ तक मैराथन में भाग लिये। एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किये।

मधुबनी : फूटा ट्रेनी ANM का गुस्सा, फीस बढोत्तरी का किया विरोध

$
0
0
मधुबनी, 16 जनवरी, मेस चार्ज  वृद्धि के विरोध में सैकड़ो ट्रेनी एएनएम ने मधुबनी समाहरणालय पर हंगामा  कर दिया । हंगामा करने वाली एएनएम छात्राओं ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के मेस संचालक द्वारा जनवरी माह से मेस चार्ज में 600 रुपया बढ़ा दिया गया है । पूर्व में इनलोगों से मेस चार्ज के रूप में 1500 रुपया प्रतिमाह लिया जाता था पर इस वर्ष जनवरी माह से इसे बढ़ाकर 2100 रुपया कर दिया गया है और इसकी कोई पूर्व सूचना छात्राओं को नही दी गई । छात्राओं ने बताया कि अब तक इनलोगों को छात्रवृत्ति की राशि भी नही दी गई है और ऐसे में मेस चार्ज में अचानक 600 रुपये की बृद्धि कर देने से इन लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है । वहीं एएनएम छात्रावास में भी सुविधाओं का घोर अभाव है फिर भी किसी तरह रहकर ये छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी करने में लगी है । इनलोगों ने बताया कि इससे पूर्व  ये लोग अपनी इस समस्या को लेकर प्रिंसिपल और सिविल सर्जन से भी मिल चुके हैं पर किसी ने इनलोगों की नही सुनी तब मंगलवार को सभी छात्राएं जिलाधिकारी से मिलने समाहरणालय पहुंची । हालांकि जिलाधिकारी के कार्यालय में मौजूद नही रहने के कारण छात्राएं मांगपत्र कार्यालय प्रभारी को देकर लौट गई और बोली कि जल्द से जल्द इनकी समस्याओं पर साकारात्मक कार्रवाई नही की जाएगी तो ये आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगी ।

हिमाचल : SJVNL ने CM रिलीफ फंड मे एक करोड़ रुपये का अंशदान

$
0
0
cm-releif-fund-shimla
शिमला, रामपुर बुशहर ( मीनाक्षी भारद्वाज ) हिमाचल प्रदेश की साधनहीन जनता के लिए वरदान सरीखा सीएम रिलीफ फंड मंगलवार को एक झटके में करोड़पति हो गया। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और केंद्र की तरफ से नवरत्न कंपनियों में शुमार सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का अंशदान दिया है। यहां बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री राहत कोष का खजाना लगभग खाली है और जयराम सरकार ने विभिन्न संस्थाओं से इसमें उदारता से दान देने की अपील की है। जयराम सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि सभी मंत्री फंड में कम से कम एक लाख रुपये का अंशदान करेंगे। सरकार की अपील के बाद से सीएम रिलीफ फंड में अंशदान का सिलसिला शुरू हो गया था और मंगलवार को फंड में एक बड़ी रकम आने से सरकार ने भी राहत महसूस की है।  उल्लेखनीय है कि सीएम रिलीफ फंड प्रदेश में जरूरतमंद लोगों की मदद का प्रमुख साधन है। इसके जरिए गरीब लोगों को इलाज के लिए मदद की जाती है। फिलहाल, सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड की तरफ से मिले एक करोड़ रुपये के चैक से सीएम रिलीफ फंड में भी नए प्राण आए हैं। मंगलवार को शिमला में सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ये चैक सौंपा !
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images