Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

बिहार : छेड़खानी के दोषियों पर कार्रवाई की मांग

$
0
0
aisf-demand-action
पटना, 18 जनवरी, सायंस काॅलेज एवं पटना काॅलेज मंे छेड़खानी के दोषियों पर कार्रवाई की ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने मांग की, डी॰एस॰डब्ल्यू॰ एवं पीरबहोर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। पटना: बुधवार को पटना सायंस काॅलेज एवं पटना काॅलेज में छात्रा के साथ छेड़खानी के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज ए॰आई॰एस॰एफ॰ के तीन सदस्यीय छात्र नेता ने छात्र कल्याण संकााध्यक्ष से मिलकर दोषियों को चिन्हित करने एवं कार्रवाई की मांग की है। डी॰एस॰डब्ल्यू॰ एन॰के॰ झा ने भी शीघ्र ही दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं संगठन में तीन सदस्यीय दल मंे आज सायंस काॅलेज पहुंच पीड़ित छात्रा से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी लिया और न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया। सायंस काॅलेज से ही पीरबहोर थानाध्यक्ष गुलाम सरवर से भी मोबाइल से बात कर दोषी की गिरफ्तारी की मांग की। थानाध्यक्ष ने शीघ्र ही चिन्हित कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ए॰आई॰एस॰एफ॰ के तीन सदस्यीय छात्र नेताओं मंे ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, पीयू उपाध्यक्ष अदनान इमरान एवं पीयू सह सचिव बब्लू राज शामिल थे।

बिहार : पंजाब के मुख्यमंत्री का ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने किया पुतला दहन

$
0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰ पंजाब राज्य अध्यक्ष पर फर्जी मुकदमे से फूटा आक्रोश

aisf-burn-punjab-cm-statue
पटना, 18.जनवरी ,आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ने आज पटना वि॰वि॰ गेट पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला दहन किया। ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राष्ट्रीय परिषद् के आह्वान पर आज पूरे देश मंे संगठन के कार्यकत्र्ता सड़कों पर उतरे। पुतला दहन के बाद पीयू गेट पर सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के जिलाध्यक्ष राजीव किशोर ने कहा कि सत्ता की हमेशा कोशिश होती है कि वह प्रतिरोध की आवाज को दबा दे। पंजाब के अन्दर आन्दोलन को दबाने के लिए ए॰आई॰एस॰एफ॰ पंजाब राज्य अध्यक्ष चरणजीत चंगा राय के ऊपर हत्या का फर्जी मुकदमा किया गया है। ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पीयू सहसचिव बब्लू राज ने कहा कि ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने हमेशा न केवल आन्दोलनों को ऊँचाई देने का काम किया है वरन् ए॰आई॰एस॰एफ॰ के किसी एक साथी के ऊपर दमन होता है तो पूरे देश के साथ उसका पुरजोर विरोध करते रहेंगे। अध्यक्षता ए॰आई॰एस॰एफ॰ के अभिषेक राज ने किया। सभा को ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय कुमार, राज्य परिषद् सदस्य विद्यानंद पासवान, पीयू उपाध्यक्ष अदनान इमरा, मीर सैफ अली, अक्षय कुमार, आफताब आलम सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

बिहार : भाजपा के सत्ता के आने के बाद सामंतों का मनोबल सातवें आसमान पर : माले

$
0
0
  • भोजपुर के कारनामेपुर में हाॅकर योगेन्द्र यादव की हत्या के पीछे सामंती-अपराधियों व पुलिस का नापाक गठजोड़.

land-owner-targeting-poor-in-bjp-government-cpi-ml
पटना 18 फरवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार में जब से भाजपा ने सत्ता का अपहरण किया है, सांप्रदायिक-सामंती ताकतों का मनोबल सातवें आसमान पर है. दलित-गरीबों की लगातार हत्यायें हो रही हैं और अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हालिया प्रकरण में भोजपुर जिले के शाहपुर में दिनांक 17 जनवरी की सुबह आठ बजे योगेन्द्र प्रसाद (हाॅकर) की सामंती ताकतों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई, जब वो पेपर बांटने जा रहे थे. उन्होंने कहा कि एक तरफ सामंती-अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, तो दूसरी ओर बक्सर के नंदनगांव में जिस प्रकार से जिला प्रशासन लगातार गरीबों पर दमन ढा रहा है, वह बेहद निंदनीय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से एक तानाशाह की भाषा बोल रहे हैं. समीक्षा यात्रा की नौटंकी करते है, लेकिन दलित-गरीब जब अपना दुख-दर्द उन्हें सुनाना चाहते हैं, तो उनके पास वक्त नहीं होता. वहां अब तक 8 महिलाओं समेत 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री समीक्षा यात्रा नहीं बल्कि दमन यात्रा कर रहे हैं. कारनामेपुर की घटना की जांच हेतु भाकपा-माले की एक जांच टीम ने आज घटना स्थल का दौरा किया. इस जांच टीम में तरारी से पार्टी के विधायक सुदामा प्रसाद, युवा नेता राजू यादव, कयामुद्दीन अंसारी, उतम प्रसाद, हरेन्द्र सिंह तथा अन्य साथी शामिल थे. जांच टीम ने कहा है कि इस हत्या में ब्रजेश राय, शिवसागर राय, रितेश राय (तीनों सहोदर भाई) तथा सोना राय जैसे अपराधी शामिल हैं. इन्हीं लोगों ने आज से चार महीना पहले 7 सितंबर 2017 को योगेन्द्र प्रसाद के चचेरे भाई राजेंद्र प्रसाद की हत्या भी घर पर शाम में गोली मार कर की थी. उस हत्याकांड में योगेन्द्र प्रसाद प्रमुख गवाह थे. 

विवाद का मुख्य कारण 16 डिसमिल बिहार सरकार की जमीन को लेकर है, जिसका योगेन्द्र प्रसाद के दादा के नाम से ही परचा कटता रहा है. उसी जमीन को भूमिहार जाति के ये सामंत दखल करना चाहते हैं. 25 साल पहले उच्च न्यायालय से गरीबों के पक्ष में डिग्री भी हो गया है फिर भी दबंगई के बल पर सामंती ताकतें जमीन छीनना चाहती है. राजेन्द्र प्रसाद हत्याकांड में कारनामेपुर थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी शंभू सिंह की संलिप्तता साफ दीखती है क्योंकि अभी तक एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है बल्कि रिपोर्ट के अनुसार 3 लाख रुपये लेकर कुछ लोगों का नाम भी निकाल दिया है. अभी वर्तमान में वह तियर थाना का प्रभारी है. वर्तमान थाना प्रभारी धनंजय सिंह भी उसी मानसिकता का व्यक्ति है क्योंकि इसने भी उन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. लगातार मुकदमा उठाने तथा जमीन छोड़ने के लिए पीडित परिवार को अपराधियों द्वारा धमकी दी जा रही थी, जिसकी लिखित शिकायत भोजपुर एसपी, तथा डीआइ जी को भी दी गई थी. लेकिन किसी ने भी कुछ नहीं किया. फलस्वरूप अपराधियों का मनोबल बढता गया. योगेन्द्र प्रसाद की हत्या के तीन दिन पहले उनक पत्नी ने थाने पर जाकर धमकी देने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की थी, फिर भी थाना प्रभारी ने कुछ नहीं किया. हद तो तब हो गई जब 17 जनवरी को हत्या के बाद भी योगेन्द्र प्रसाद की पत्नी थाने पर सूचना देने गई तो थाना प्रभारी बोला कि जाओ हम नहाकर आ रहे हैं. इसी बात पर जनता का गुस्सा भड़क गया और थाने की गाडी समेत बज्र वाहन को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया. जनता को शांत करने के लिए एसपी तथा डीआईजी को भी जाना पड़ा और तत्काल शंभू सिंह को सस्पेंड तथा धनंजय सिंह को लाइन हाजिर करना पडा. कुल मिलाकर ये दोनों हत्या पुलिस अपराधी गठ जोड़ का परिणाम है. इसके खिलाफ 24 जनवरी 18 को जिलाधिकारी के समक्ष धरना का कार्यक्रम लिया गया है.

बिहार : 2013 पी॰आर॰टी॰ उत्तीर्ण छात्रों की धैर्य की परीक्षा न ले पटना वि॰वि॰

$
0
0
  • जे॰आर॰एफ॰ उत्तीर्ण छात्रों के हित में शीघ्र निदान निकाले डी॰एस॰डब्ल्यू॰ से मिला ए॰आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधिमंडल।

aisf-oppose-prt-passd-students-in-pu
पटना 18 जनवरी : 2013 में पी॰आर॰टी॰ उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल रद्द कर पुनः परीक्षा लेने के फरमान का ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने पटना वि॰वि॰ के डी॰एस॰डब्ल्यू॰ एन॰के॰ झा से मुलाकात कर कहा है कि 2013 में छात्रों की परीक्षा ली गई और उनका पंजीयन नहीं किया गया। गलती वि॰वि॰ प्रशासन छात्रों के समय के बर्बादी की जिम्मदारी से बचते हुए परीक्षा रद्द कर उल्टे पुनः परीक्षा का फरमान जारी कर रहा है। यह घोर अन्यायपूर्ण फैसला है। ऐसा कर वि॰वि॰ प्रशासन छात्रों की धैर्य की परीक्षा ले रहा है। ए॰आई॰एस॰एफ॰ प्रतिनिधिमंडल ने पटना वि॰वि॰ के डी॰एस॰डब्ल्यू॰ एन॰के॰ झा से मुलाकात कर शीघ्र छात्रहित में कदम उठाने का आग्रह किया है। डी॰एस॰डब्ल्यू॰ ने कहा कि कुलपति के समक्ष भी यह मसला उठाया गया है। वि॰वि॰ प्रशासन तमाम पहलुओं पर विचार कर ठोस निर्णय लेगा। प्रतिनिधिमंडल ने कई छात्रों के जे॰आर॰एफ॰ की अवधि खत्म होने का जिक्र करते हुए शीघ्र पी॰आर॰टी॰ की परीक्षा प्रक्रिया पूरा करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, पी॰यू॰ उपाध्यक्ष अदनान इमरान एवं पी॰यू॰ सह सचिव बब्लू राज शामिल थे।


मधुबनी : प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मानव श्रृंखला को लेकर साईकल रैली

$
0
0
cycle-rally-madhubani-for-human-chain
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी)  अंधराठाढ़ी। प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को साईकल रैली निकाली गई। रैली 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता के उद्देश्य को लेकर निकाली गई थी। रैली प्रखंड विकास कार्यालय से आरंभ होकर मुख्य सड़क होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए रामफल चौधरी चौक तक निकाली गयी।   गौरतलब है कि बाल विवाह और दहेज उन्नमूलन  के पक्ष में 21 जनवरी को मानव श्रृंखला प्रस्तावित है। इन सब कार्यक्रमो के द्वारा बाल विवाह और दहेज प्रथा के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने कहा की 21 जनवरी को प्रस्तावित रैली का उद्देश्य लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि बाल विवाह और दहेज किस तरह हमारे समाज को खोखला कर रहा है। यह कुरीति और कुप्रथा हमारे सभ्य समाज के लिए सदियों से एक कोढ़ साबित हो रहा है। अब हम सब मिलकर समाज से इसे जड़ मूल से नष्ट करने का संकल्प लें।  अंचलाधिकारी विष्णुदेब सिंह, प्रमुख शुभेश्वर यादव, उपप्रमुख मोतिउर्रह्मान, पंसस देवचन्द्र कामत, जीविका के विजय कुमार आदि का कहना था 21 तारीख को पूरा बिहार मिलकर मानव श्रृंखला बनाने जा रहा है। आप सभी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इस अभियान में सभी पंचायत प्रतिनिधि अधिकारी, कर्मी, आशा, सेविकाएं, शिक्षक, शिक्षकाएं, जीविका दीदी, टोलासेवक, साक्षरता कर्मी, स्कूली बच्चे व ग्रामीण शामिल होंगे। रैली और बैठक में शामिल जीपीएस भोगिन्द्र राय, आईटी सहायक अरविंद कुमार, देवचन्द्र चौधरी, सुशांत, फूल सिंह, राजीव कुमार, रवि रंजन, सहित दर्ज़नो अधिकारियों, जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

मधुबनी : दहेज उन्मूलन एवं बाल-विवाह के लिए कार्निवाल मार्च

$
0
0

rally-for-human-chain-madhubaniमधुबनी, 18 जनवरी, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व में गुरूवार को वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर से मानव दहेज उन्मूलन एवं बाल-विवाह के लिए निर्धारित मानव श्रृंखला निर्माण के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से पदयात्रा सह कार्निवाल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पदयात्रा सह कार्निवाल मार्च गाजे-बाजे के साथ शहर के वाट्सन उच्च विद्यालय से थाना मोड़ चैक, बाटा चैक, महंथीलाल चैक होते हुए सूड़ी हाईस्कूल चैक से गांधी चैक, सुभाष चैक होते हुए नीलम चैक से नगर परिषद कार्यालय होते हुए पुनः वाट्सन उच्च विद्यालय तक निकाली गयी। पत्रयात्रा सह कार्निवाल मार्च में जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारीगण एवं कर्मियों ने भाग लिया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा वाट्सन उच्च विद्यालय में लोगो से 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं बरते, बाल-विवाह एव ंदहेज प्रथा से पूरा समाज प्रभावित होता है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका की दीदीयां, आषा कार्यकत्र्ता, विकास मित्र, स्वास्थ्य विभाग,तालिमी मरकज,टोला सेवक एवं षिक्षक-षिक्षिकाएं शामिल हुयी। कार्यक्रम का कवरेज ड्रोन कैमरा से किया गया। जिसे लोगों ने काफी उत्सुकता से कवरेज करते देखा। तत्पष्चात वाॅलीवुड डांस स्कूल के कलाकारों द्वारा झिझिया नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में श्री दीपक वरनवाल, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री धर्मेन्द्र कुमार,उप विकास आयुक्त, मधुबनी, सुश्री निधि रानी, ए0एस0पी,झंझारपुर,श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी,श्री विनोद कुमार पंकज,नजारत उप समाहत्र्ता, मधुबनी,श्री ऋषिकेष शर्मा, जिला लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी, मधुबनी, श्री नवीन कुमार, लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री उपेन्द्र पंडित, लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी,फुलपरास, श्री संजय कुमार, डीपीओ, साक्षरता,मधुबनी, श्री रंजीत कुमार, समन्वयक, साक्षरता, श्री अषोक त्रिपाठी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी,श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

rally-for-human-chain-madhubani
तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा बिस्फी प्रखंड के परसौनी उत्तरी पंचायत के परसौनी चैक पर स्थानी लोगों को संबोधित किया गया। जिला पदाधिकारी ने लोगों से 21 जनवरी को निर्धारित मानव श्रृंखला में बाल-विवाह एव ंदहेज प्रथा उन्मूलन के लिए एकजुट होकर भाग लेने की अपील किये। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में परसौनी चैक से परसौनी लहेरियासराय चैक तक मषाल जुलुस निकाली गयी। जिसमें स्थानीय पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिला पदाधिकारी द्वारा बाल-विवाह एव ंदहेज प्रथा के उन्मूलन को लेकर निकाली गयी रैली लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहा। लोगों द्वारा बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन संबंधी नारेबाजी भी किया गया।

रूहानियत भरी आवाज़ में लक्की राज का गाना मोक्ष म्यूजिक ने किया रिलीज़

$
0
0
  • मोक्ष म्यूज़िक का बहुप्रतीक्षित ‘तुम बिन लागे न जिया’ हुआ रिलीज़, लक्की राज का गाया बेहतरीन गाना
  • दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर ने लिखा है गीत

new-song-relesed
विश्वविख्यात म्यूज़िक कम्पनी मोक्ष म्यूज़िक कंपनी ने रिलीज़ किया बहुप्रतीक्षित गाना “तुम बिन लागे न जिया”, जिसको अपनी फ्रेश आवाज़ से मधुर बनाया गायक लक्की राज ने. जिस गहराई और दर्द से लक्की राज ने इसे गाया है. लक्की राज द्वारा गाये इस गाने को सुनने वाकई में रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बेहतरीन धुन से बंधा यह गाना प्रेमियों की तड़प और विरह को दिखाता है. इस बारे में लक्की राज ने बताया, ‘यह मेरा पहला गाना था तो जाहिर सी बात है कि मैं काफी नर्वस था. परन्तु, अब जब यह आप सभी के सामने आ गया है, तो प्यार देखकर मैं काफी उत्साहित हूँ. मैं राज महाजन सर का धन्यवाद करता हूँ, इतना सुन्दर गाना मुझे देने के लिए. जबसे इस गाने को रिकॉर्ड है तभी से हर जगह इसे ही गुनगुनाता हूँ. तुम बिन लागे न जिया...करूँ कासे बतियाँ ओ पिया.’ मुझे सब तरफ से शुभकामनायें मिल रही हैं. गौरतलब है कि लक्की राज को गॉडफादर के तौर पर राज महाजन प्रमोट कर रहे हैं है. अभी हाल ही में लक्की ने मोक्ष म्यूजिक कंपनी के साथ चार साल का करार साइन किया है. लक्की राज के नाम में ‘राज’ शीर्षक राज महाजन ने अपने नाम से दिया है और इस प्रकार लक्की को राज महाजन ने अपना नाम भी दिया है. 

इस गाने का सबसे उम्दा हिस्सा है इसका लिखा जाना. ‘तुम बिन लागे न जिया’ निकला है दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर समीर श्रीवास्तव की कलम से. वैसे तो समीर लाजपत नगर थाने में अतिरिक्त SHO हैं और लिखना उनका शौक है. इस बारे में उन्होंने बताया, ‘वैसे काम के चलते समय कम ही मिलता है. लेकिन लिखना मुझे काफी अच्छा लगता है. राज साहब मेरे काफी अच्छे मित्र हैं. एक दिन हम यूहीं साथ बैठे थे. राज अपने स्टूडियो में कोई धुन गुनगुना रहे थे, और उन्होंने मुझे धुन पर लिखने को कहा. बस वहीं से शुरुआत हो गई इस गाने की. देखा जाए तो यह मेरा भी पहला गाना है. मैं भी नर्वस हूँ.” यह गाना मोक्ष म्यूज़िक के अन्य गानों से एकदम अलग है. इसे ख़ास बनाता है इसका रिदम पैटर्न. जिसे बनाते वक्त राज ने नए और पुराने संगीत दोनों का मिलन किया है. तबले और सरोद के बेहतर मिश्रण ने इसे सुनने योग्य बना दिया. राज महाजन की संगीत की जानकारी बहुत बढ़िया है. लक्की राज ने इसे बहुत से अच्छे तरीके से गाया है.

‘तुम बिन लागे न जिया’ का संगीत बनाने वाले संगीत निर्देशक राज महाजन ने कहा, “समीर श्रीवास्तव जी ने वाकई में एक खूबसूरत गाना लिखा है. मैं खुद भी हैरान हूँ यह देखकर कि पुलिस की वर्दी में क्या गज़ब का टैलेंट छुपा है. बोल अगर अच्छे हों तो कम्पोजीशन खुद-ब-खुद बढ़िया हो जाती है. इस बार भी मुझे कुछ अलग करना था तो मैंने सरोद और तबले का प्रयोग किया. जैसा मैं चाहता था बिलकुल वैसा ही गाया है लक्की राज ने. जल्द ही इस गाने को आप मोक्ष म्यूजिक की स्टार सिंगर डिंपल राज की आवाज़ में भी सुनेंगे. अब जब आप इसे पसंद कर रहे हैं तो अच्छा लग रहा है.” फिलहाल, मोक्ष म्यूज़िक ने ‘तुम बिन लागे न जिया’ का ऑडियो सभी डिजिटल स्टोर्स पर 156 देशों में रिलीज़ किया है, जिसे ऑडियंस भी खूब पसंद कर रही है. जल्द ही इसका विडियो भी आप देखेंगे. फिलहाल इस गाने का लिरिकल विडियो रिलीज़ कर दिया गया है. गाने की मिक्सिंग और मास्टरिंग अफसर अली ने की है.

मधुबनी : जिला केंद्रीय सहकारी बैंक समिति का चुनाव संपन्न

$
0
0
rahika-co-opretive-bank-election
मधुबनी, (आर्यावर्त डेस्क) 18 जनवरी, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सात पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है । गुरुवार को सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगी उसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी । यहां पूर्व अध्यक्ष नवेन्दु झा के नामांकन रद्द हो जाने के बाद अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने की टक्कर ब्रम्हानंद यादव और सुजनकान्त ठाकुर के बीच है । वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं । इस चुनाव में जिले भर के कुल 407 मतदाता मतदान करेंगे । विजयी उम्मीदवारों की घोषणा देर रात तक कि जाएगी । मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है,मतदान केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल लगाई गई है ।

मधुबनी : सड़क सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता के लिए एक मानव सृंखला

$
0
0
human-chain-by-trevel-assosiation
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 18 दिसंबर, पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज दिन के 1 बजे सड़क सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता के लिए एक मानव सृंखला का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलेक्टर, डीडीसी, पुलिस कप्तान, जिला परिवहन पदाधिकारी , डीएसपी मधुबनी के साथ साथ सभी सरकारी विभाग के पदाधिकारी,जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने बहुत ही बढ़ चढ़ के भाग लिया इस अवसर पर सभी लोगों ने पूरे शहर का भर्मन किया तथा लोगों के सड़क सुरक्षा से संबंधित बातें बताई जिसका आने वाले समय में लोगों को लाभ मिलेगा।

सभी राज्यों में होगी पद्मावत रिलीज : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
padmavat-releases-in-all-states-supreme-court
नयी दिल्ली, 18 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने विवादित फिल्म पद्मावत की 25 जनवरी को देश भर में रिलीज का रास्ता साफ कर दिया। शीर्ष न्यायालय ने राजस्थान और गुजरात की ओर से इन राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने वाली अधिसूचनाओं और आदेशों पर आज रोक लगा दी। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली और न्यायमूर्ति एएम खानविलकर तथा न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने किसी भी अन्य राज्य को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने वाला आदेश अथवा अधिसूचना जारी करने पर भी रोक लगा दी। पीठ ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखना राज्यों का दायित्व है। पीठ ने अपने अंतरिम आदेश में कहा, ‘‘ हम निर्देश देते हैं कि जारी की गई इस तरह की अधिसूचना और आदेशों के क्रियान्वयन पर रोक रहेगी। इस मामले में इस तरह की अधिसूचना अथवा आदेश जारी करने से हम अन्य राज्यों को भी रोक रहे हैं। ’’  सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश ने कहा ‘‘जब फिल्म के प्रदर्शन को इस तरह रोका जाता है तो मेरा संवैधानिक विवेक मुझे टोकता है।’’  फिल्म के अन्य निर्माताओं समेत वायकॉम18 की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी ने पीठ को बताया कि राज्यों के पास फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने जैसी ऐसी अधिसूचना जारी करने की कोई शक्ति नहीं है, क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) फिल्म की रिलीज के लिए प्रमाण पत्र जारी कर चुका है। मामले पर आगे की सुनवाई मार्च में होगी।

गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने वाले आदेश और अधिसूचना के विरोध में फिल्म के निर्माताओं ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश की सरकारों ने ऐलान किया था कि वे अपने अपने राज्यों में पद्मावत के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देंगी।  फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को आज सूचित किया कि अधिसूचना और आदेश केवल गुजरात और राजस्थान राज्यों की ओर से ही जारी किए गए थे। मेहता ने पीठ से अनुरोध किया कि मामले की सुनवाई या तो कल की जाए या फिर 22 जनवरी को ताकि राज्य दस्तावेजों का अध्ययन करें और अदालत की मदद कर सकें।

उन्होंने कहा कि इन राज्यों में कानून व्यवस्था की समस्या के बारे में खुफिया रिपोर्ट है और फिल्म को प्रमाणपत्र देते समय सीबीएफसी ने इन पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया। एएसजी ने कहा कि हमारे देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में कभी भी तथ्यों से छेड़छाड़ शामिल नहीं हो सकती।  साल्वे ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एक बार जब सीबीएफसी ने फिल्म को प्रमाणपत्र दे दिया तब राज्य इसके प्रदर्शन पर रोक नहीं लगा सकते। रोहतगी ने दलील दी कि जब सीबीएफसी ने फिल्म को प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया है तब राज्य ‘‘सुपर सेंसर बोर्ड’’ की तरह काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि राज्यों का दायित्व कानून व्यवस्था बनाए रखना है।निर्माताओं का तर्क था कि सीबीएफसी के आदेशानुसार, शीर्षक सहित फिल्म में बदलाव किया जा चुका है। उनकी अपील में कहा गया है कि फिल्म को सीबीएफसी ने मंजूरी दे दी है फिर राज्य इस पर रोक नहीं लगा सकते। किसी खास क्षेत्र में कानून व्यवस्था की समस्या के चलते इसके प्रदर्शन को वहां रोका जा सकता है। यह फिल्म 13वीं सदी में दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ के महाराजा रतन सिंह के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। पिछले साल जयपुर और कोल्हापुर में जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब करणी सेना के कथित सदस्यों ने इसके सेट पर तोड़फोड़ तथा इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ धक्कामुक्की की थी।

विराट बने आईसीसी ‘क्रिकेटर एंड कैप्टन ऑफ द ईयर’

$
0
0
virat-icc-cricketer-and-captain-of-the-year
नयी दिल्ली, 18 जनवरी, भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आज आईसीसी के वार्षिक पुरस्कारों में दबदबा बनाया जब खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और कप्तान चुना गया।  फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे कोहली को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी के अलावा साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी चुना गया। इसके अलावा उन्हें आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे टीमों का कप्तान भी बनाया गया। गौरतलब है कि कोहली को यह सम्मान उस समय मिल रहा है जबकि दक्षिण अफ्रीका में मौजूदा तीन टेस्ट की श्रृंखला 0-2 से पिछड़ने के कारण गंवाने के बाद उनके नेतृत्व कौशल पर सवाल उठ रहे हैं। इन पुरस्कारों के लिए 21 सितंबर 2016 से 2017 के अंत तक के प्रदर्शन पर गौर किया गया। कोहली ने इस दौरान टेस्ट मैचों में आठ शतक की मदद से 77 . 80 के औसत से 2203 रन जुटाए। उन्होंने वनडे में सात शतक से 82 . 63 की औसत के साथ 1818 रन बनाए जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन के स्ट्राइक रेट के साथ 153 रन बटोरे। कोहली की अगुआई में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर भी पहुंचा।

आईसीसी द्वारा जारी बयान में कोहली ने कहा, ‘‘आईसीसी का 2017 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनकर सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीतना और साथ ही आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनना काफी मायने रखता है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 2012 में भी यह जीता था लेकिन पहली बार गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती और यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है। यह विश्व क्रिकेट में संभवत: सबसे बड़ा है और दो भारतीयों का लगातार इसे जीतना इसे और अधिक विशेष बनाता है।’’  यह लगातार दूसरी बार है जब किसी भारतीय खिलाड़ी को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। पिछले साल आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को यह सम्मान मिला था। कोहली के अलावा चार अन्य भारतीय क्रिकेटरों को भी आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे टीम में जगह मिली। टेस्ट टीम में जहां चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन ने जगह बनाई वहीं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को चुना गया।

कोहली ने आईसीसी टेस्ट टीम की कप्तानी की दौड़ में आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ा जिनकी अगुआई में आस्ट्रेलिया ने घरेलू सरजमीं पर एशेज में इंग्लैंड को 4-0 से शिकस्त दी। स्मिथ को हालांकि साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया। उन्हें 16 मैचों में 78 . 12 के औसत से आठ शतक और पांच अर्धशतक के साथ 1875 रन बनाने के लिए यह सम्मान मिला।  स्मिथ ने कहा, ‘‘दूसरी बार यह पुरस्कार हासिल करना बड़े सम्मान की बात है, 2015 में भी मुझे यह पुरस्कार मिला था। किसी कारण से ही इसे टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है और पिछले 12 महीने में मैंने अपनी क्षमता की परीक्षा का लुत्फ उठाया।’’ कोहली 2013 के बाद पहले गैर दक्षिण अफ्रीकी हैं जिन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है। क्विंटन डिकाक को 2016 जबकि 2014 और 2015 में एबी डिविलियर्स को यह पुरस्कार मिला। कोहली को एकदिवसीय क्रिकेटर के पुरस्कार में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और टीम के अपने साथी रोहित शर्मा के साथ नामांकित किया गया था। स्मिथ ने टेस्ट पुरस्कार की दौड़ में पिछले साल के विजेता अश्विन (25 . 87 के औसत से 111 विकेट), चेतेश्वर पुजारा (1914 रन), कोहली और बेन स्टोक्स (40 की औसत से 1000 रन और 27 . 68 के औसत से 35 विकेट) को पछाड़ा।

अन्य पुरस्कारों में युजवेंद्र चहल के इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल बेंगलुरू में 25 रन देकर छह विकेट चटकाने को साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन चुना गया। टी20 इतिहास में यह किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ और श्रीलंका के अजंता मेंडिस (जिंबाब्वे के खिलाफ आठ रन पर छह विकेट और आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन पर छह विकेट) के बाद तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। अफगानिस्तान के राशिद खान को सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने 2017 में 60 विकेट चटकाए जो एक कैलेंडर वर्ष में किसी एसोसिएट खिलाड़ी के सर्वाधिक विकेट हैं।  आईसीसी की टेस्ट टीम में इसके अलावा तीन आस्ट्रेलियाई (स्मिथ, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क) और तीन दक्षिण अफ्रीकी (सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर, विकेटकीपर क्विंटन डिकाक और तेज गेंदबाज कागिसो रबादा) खिलाड़ियों को भी जगह मिली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और आलराउंडर बेन स्टोक्स को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया। इनमें से वार्नर, स्टोक्स और डिकाक को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में भी जगह मिली। पचास ओवर की टीम में इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डिविलियर्स, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, अफगानिस्तान के किशोर लेग स्पिनर राशिद खान और दो पाकिस्तानी क्रिकेटरों हसन अली और बाबर आजम को भी शामिल किया गया।

आईसीसी के वार्षिक पुरस्कार विजेता इस प्रकार हैं: आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी: विराट कोहली आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर: स्टीव स्मिथ आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर: विराट कोहली आईसीसी का उभरता हुआ पुरुष क्रिकेटर: हसन अली आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर: राशिद खान आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन: युजवेंद्र चहल आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के लिए डेविड शेफर्ड ट्राफी: मराइस इरासमस आईसीसी स्पिरिट आफ क्रिकेट: अन्या श्रुबसोल आईसीसी फैन्स मूवमेंट आफ द ईयर: पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्राफी जीती आईसीसी की 2017 की पुरुष टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान) (भारत), डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका), डेविड वार्नर (आस्ट्रेलिया), स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया), चेतेश्वर पुजारा (भारत), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर) (दक्षिण अफ्रीका), रविचंद्रन अश्विन (भारत), मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया), कागिसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका) और जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।

आईसीसी की 2017 की पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम:विराट कोहली (कप्तान) (भारत), डेविड वार्नर (आस्ट्रेलिया), रोहित शर्मा (भारत), बाबर आजम (पाकिस्तान), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर) (दक्षिण अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), हसन अली (पाकिस्तान), राशिद खान (अफगानिस्तान), जसप्रीत बुमराह (भारत)।

पेट्रोल से महँगा हो सकता है डीजल

$
0
0
diesel-may-be-costlier-than-petrol/
नयी दिल्ली 18 जनवरी, देश में पेट्रोल के दाम करीब साढ़े तीन साल के उच्च्तम स्तर पर पहुँच चुके हैं जबकि डीजल हर दिन सर्वकालिक उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड बना रहा है, लेकिन, डीजल की महँगाई पेट्रोल से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रही है और यदि यह क्रम जारी रहा तो हो सकता है कि देश में डीजल पेट्रोल से महँगा बिकने लगे। पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजना तय करने की व्यवस्था पिछले साल 16 जून से लागू की गयी थी। तब से अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 9.29 प्रतिशत और डीजल के 14.24 प्रतिशत बढ़े हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, 16 जून 2017 को दिल्ली में पेट्रोल 65.48 रुपये प्रति लीटर था जो 18 जनवरी 2018 को 71.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। यह अगस्त 2014 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।  डीजल की कीमत पिछले साल 16 जून को 54.49 रुपये प्रति लीटर थी जो इस गुरुवार को 62.25 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। इस साल के आँकड़े ही देखें तो जनवरी के पहले 18 दिन में पेट्रोल के दाम 1.59 रुपये बढ़े है जबकि डीजल 2.61 रुपये प्रति लीटर महँगा हो चुका है।

अठारह बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

$
0
0
national-bravery-award-to-eighteen-children
नयी दिल्ली 18 जनवरी, वीरता एवं अदम्य साहस का परिचय देने तथा अपने प्राण जोखिम में डालकर औरों की जान बचाने वाले 18 बच्चों को इस वर्ष राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार-2017 के लिए 11 लड़कों एवं सात लड़कियों को चुना गया है। इनमें तीन बच्चों को मरणोपरांत पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। ये बहादुर बच्चे आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर इन्हें वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कारों की श्रेणी में इस बार भारत पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश की 18 वर्षीय नाजिया को चुना गया है। प्रतिष्ठित गीता चोपड़ा पुरस्कार के मरणोपरांत कर्नाटक की 14 वर्षीय नेत्रावती एम चवान को पुरस्कार दिया जायेगा। इसी प्रकार पंजाब के 14 वर्षीय करणबीर सिंह को संजय चोपड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। मेघालय के 14 वर्षीय बेट्सवजान पेइंगलांग, ओडिशा की साढ़े सात वर्षीय ममता दलई और केरल के साढ़े तेरह वर्षीय सेबस्टियन विनसेंट को बापू गैधानी पुरस्कार दिया जायेगा। वीरता पुरस्कार पाने वाले अन्य बच्चों में लक्ष्मी यादव(छत्तीसगढ़) , कुमारी मनशा, शांगपोन कोनयक एवं चिंगाई वांगसा ( सभी नागालैंड) , समृद्धि सुशील शर्मा(गुजरात) , एफ. लालछंदमा-मरणोपरांत और जोनुन्तुलंगा (दोनों मिजोरम) , पंकज सेमवाल(उत्तराखंड) , नादफ एजाज अब्दुल रउफ(महाराष्ट्र) कुमारी लोउक्राकपम चानू-मरणोपरांत(मणिपुर) तथा पंकज कुमार महंता(ओडिशा) शामिल हैं। वीरता पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों को पदक, प्रमाणपत्र और नकदराशि प्रदान की जायेगी।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने जज विवाद सुलझाने के लिए बैठक की

$
0
0
sc-crisis-second-meeting-between-cji-four-judges
नयी दिल्ली, 18 जनवरी, उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने आज उन चार वरिष्ठ न्यायाधीशों से मुलाकात करके विवाद समाप्त करने की कोशिश की, जिन्होंने गत शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके शीर्ष अदालत की कथित प्रशासनिक खामियों की ओर इशारा किया था। सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने न्यायपालिका की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाने वाले चारों न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति जस्ती चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ के साथ करीब आधे घंटे तक बैठक की, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि यह विवाद सुलझ पाया या नहीं। बैठक में न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी, न्यायमूर्ति एन. वी. रमन्ना, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित भी मौजूद रहे।  गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश के बाद के वरिष्ठतम चार न्यायाधीशों ने 12 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन करके सीजेआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि शीर्ष अदालत का प्रशासन ठीक ढंग से नहीं चल रहा है। ‘जज विवाद’ को सुलझाने की कोशिशें कई दिनों से लगातार जारी हैं। एटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल से लेकर भारतीय विधिज्ञ परिषद, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और न्यायमूर्ति एस ए बोबडे तक इस आंतरिक कलह को सुलझाने की कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन कुछ खास परिणाम सामने नहीं आये थे।  कल भी यही कहा जा रहा था कि मुख्य न्यायाधीश बैठक करेंगे, लेकिन जस्ती चेलमेश्वर के छुट्टी पर होने के कारण बैठक नहीं हो सकी थी।

कर्नाटक में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा: गोयल

$
0
0
no-alliance-in-karnataka-bjp
बेंगलुरू 18 जनवरी, रेल मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के कर्नाटक प्रदेश मामलों के प्रभारी पीयूष गोयल ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में जनता दल(सेक्यूलर) अथवा अन्य दलों से गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए अाज कहा कि भाजपा अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। जद(एस) विधायक मनप्पा वज्जाल और शिवराज पाटिल के भाजपा प्रवेश कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री गोयल ने कहा कि भाजपा, जद(एस) के साथ चुनाव पूर्व अथवा चुनाव बाद गठबंधन का कोई प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने दावा किया मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को दो तिहाई बहुमत हासिल होगा। जद(एस) प्रमुख एच डी देवेगौड़ा से हाल में नयी दिल्ली में मुलाकात और भाजपा द्वारा किसी चुनावी गठबंधन की बात आगे बढ़ाने का प्रयास किये जाने के औचित्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि श्री गौड़ा कर्नाटक में कुछ रेलवे परियोजनाओं के बारे में चर्चा करने के लिए मिलना चाहते थे और इसीलिए उनसे मुलाकात की गयी। उन्होंने कहा कि जद(एस) राज्य में सीमित क्षेत्रों में ही लोकप्रिय है और भाजपा को उसके साथ चुनावी गठबंधन की जरुरत ही नहीं है। उन्होंने कहा, “ श्री गौड़ा वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं तथा वह मुझसे मिलना चाहते थे , इसलिए मैंने उनसे मुलाकात की। अगर डॉ. मनमोहन सिंह भी मेरे मंत्रालय के संबंध में चर्चा के लिए मिलना चाहें तो मैं व्यक्तिगत रूप से जाऊंगा और उनसे मिलूंगा। ”

जीएसटी रिटर्न भरना होगा सरल

$
0
0
gst-returns-filling-to-be-simple
नयी दिल्ली 18 जनवरी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद रिटर्न भरने की प्रक्रिया काे सरल बनाने की दिशा में काम कर रही है और इस संबंध में परिषद की अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में परिषद की आज यहां हुयी 25वीं बैठक में इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया और विक्रताओं और आपूर्तिकर्ताओं को 3बी के तहत इनवॉयस अपलाेड करने पर चर्चा हुयी। श्री जेटली ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस संबंध में परिषद ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में मंत्रीस्तरीय समिति बनायी थी। इसके साथ ही जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने भी इस पर समिति बनायी हुयी है। जीएसटीएन के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली कंपनी इंफोसिस भी इस पर काम कर रही है। इन तीनों ने बैठक के दौरान अपनी-अपनी प्रस्तुति दी जिसके बाद यह तय हुआ कि एक ऐसी व्यवस्था बनायी जाये जिसमें सिर्फ आपूर्तिकर्ता ही अपना इनवॉयस अपलोड कर दे और उसी के आधार पर विक्रेता कर का भुगतान करे। उन्होंने कहा कि ये तीनों आपस में मिल-बैठकर एक व्यवस्था बनाने का काम करेंगे और परिषद की अगली बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि आगे चलकर हो सकता है जीएसटी रिटर्न के लिए सिर्फ 3बी ही रह जाये। लेकिन, अभी पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी।

नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव

$
0
0
tension-prevails-on-loc-international-border
जम्मू,18 जनवरी, सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के महानिदेशक के के शर्मा ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण है। श्री शर्मा ने पाकिस्तानी गाेलीबारी में शहीद बीएसएफ के जवान को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से कहा कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालात तनावपूर्ण और युद्ध जैसे हैं अौर बीएसएफ दुश्मन को करारा जवाब दे रही है तथा जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है। उन्होंने बताया कि हमारे जवानों की जवाबी गोलीबारी में पाकिस्तानी सैनिकों को काफी नुकसान पहुंचा है और उनकी दाे मोर्टार चौकियां नष्ट हो गई हैं। श्री शर्मा ने बताया“ पाकिस्तान ने बुधवार को बिना किसी उकसावे के भारतीय सैनिकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें एक जवान शहीद हाे गया।” महानिदेशक ने बताया“ जहां तक मेरी जानकारी है तो हमारी गाेलीबारी में दुश्मन को काफी नुकसान पहुंचा है और हमने कभी भी अपनी तरफ से गोलीबारी नहीं की, बल्कि उनकी गोलीबारी का जवाब देते रहे हैं। तीन जनवरी को उनकी गोलीबारी में हमारा एक जवान शहीद हो गया था और उसके बाद हमने करारा जवाब दिया। हमारे जवान का बलिदान कभी भी बेकार नहीें दिया। बुधवार की घटना स्निपिंग की नहीं है लेकिन संघर्षविराम का उल्लंघन है। लेकिन हमारे जवान सीमा पर आधुनिक हथियारों अौर बुलेट प्रूफ से लैस हैं। शरीर के कुछ हिस्से ढके नहीं रहते हैं और गोलीबारी का शिकार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने को तैयार है और दुश्मन के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

त्रिपुरा,नागालैंड और मेघालय में फरवरी में चुनाव

$
0
0
tripura-nagaland-meghalaya-february-elections
नयी दिल्ली,18जनवरी, राजनीतिक और भौगोलिक दोनों ही नजरिए से संवेदनशील माने जाने वाले पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा ,मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। त्रिपुरा में 18 तथा मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मत डाले जायेंगे।  मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को तथा मेघालय और नागालैंड में एक ही दिन 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीनों राज्य में मतगणना एक साथ 3 मार्च को होगी ।  श्री जाेति ने कहा कि तीनो ही राज्यों की 60-60 सदस्यीय विधान सभा का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है। मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 06 मार्च को, त्रिपुरा का 13 मार्च और नगालैंड का 14 मार्च को खत्म हो रहा है ऐसी स्थिति में इन तीनों ही राज्यों में मतदान प्रक्रिया पांच मार्च से पहले समाप्त हो जानी चाहिए। त्रिपुरा में नामाकंन पत्र दाखिल करने की अाखिरी तारीख 31 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच का काम 01 फरवरी को होगा। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 03 फरवरी है। मेघालय और नगालैंड में 07 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। इनकी जांच का काम अगले दिन 08 फरवरी को होगा जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 12 फरवरी निर्धारित की गयी है। त्रिपुरा में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 25 लाख 69 हजार, मेघालय में 18 लाख 30 हजार अौर नगालैंड में 11 लाख 89 हजार है। मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। यह केन्द्र सरकार पर भी प्रभावी हो गयी है। केन्द्र अब इन राज्यों से संबंधित कोई भी नीतिगत घोषणाएं नहीं कर सकता। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के लिए तीनों राज्यों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ पहली बार वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पुराने यात्री वाहन, बायो डीजल और सिंचाई उपकरणों पर कर घटा

$
0
0
tax-slasted-on-old-passenger-vehicles-bio-diesel-and-irrigation-tools
नयी दिल्ली 18 जनवरी, वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद् ने पुराने यात्री वाहनों, बायो डीजल, कुछ कृषि उपकरणों सहित 29 वस्तुओं और 53 सेवाओं पर कर की दरें घटाने का फैसला किया है। परिषद् की आज हुई 25वीं बैठक के बारे में जानकारी देते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि फिटमेंट समिति ने कुल 29 वस्तुओं और 54 सेवाओं पर करों की दरें घटाने की सिफारिश की थी। इनमें 29 वस्तुओं और 53 सेवाओं पर दर घटाने का सुझाव स्वीकार कर लिया गया है। नयी दरें 25 जनवरी से प्रभावी हो जायेंगी। एक प्रश्न के उत्तर में श्री जेटली ने कहा कि इन वस्तुओं और सेवाओं पर दरों में कमी करने से राजस्व का बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा। ये वैसी वस्तुएँ और सेवाएँ हैं, जिनमें रोजगार बड़े पैमाने पर मिलता है। इसके अलावा करीब 40 वस्तुओं को हस्तशिल्प उत्पादों की श्रेणी में शामिल किया गया है, जिससे उन पर कर की दर घटकर शून्य प्रतिशत रह जायेगी।  पुराने लक्जरी यात्री वाहन और बायो डीजल से चलने वाली बसों पर कर की दर 28 फीसदी से कम होकर 18 फीसदी और पुराने लक्जरी यात्री वाहनों को छोड़कर सभी पुराने वाहनों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 12 प्रतिशत हो जायेगी। चीनी वाली कंफेक्शनरी, 20 लीटर के जार में बंद पेयजल, उर्वरक योग्य फोस्फेरिक एसिड, बॉयो डीजल, 12 तरह के बॉयो कीटनाशक, बांस के घर बनाने के लिए उपयोगी कनेक्टर, ड्रिप सिंचाई उपकरण और मेकेनिकल स्प्रेयर पर कर की दर 18 फीसदी से कम कर 12 फीसदी करने का फैसला किया गया है।  इमली बीज पाउडर, कोन में पैक मेंहदी, निजी रसोई गैस अापूर्तिकताओं द्वारा रसोई गैस की आपूर्ति, प्रक्षेपण वाहन, उपग्रह और पेयलोड के लिए आवश्यक वैज्ञानिक एवं तकनीकी उपरकण, एपरेट्स, उपकरण, एक्सेसरीज, कलपुर्जे, स्पयेर टूल्स पर कर की दर 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गयी है। वॉल्वेट फैबरिक पर भी जीएसटी 12 प्रतिशत से कम कर पांच प्रतिशत हो जायेगी। हीरे और कीमती पत्थरों पर जीएसटी की दर को तीन फीसदी से कम कर 0.25 प्रतिशत कर दिया गया है। जिन वस्तुओं पर जीएसटी दर शून्य कर दी गयी है उसमें वभूत, हियरिंग उपकरणों के निर्माण के लिए उपकरण और एक्सेसरीज, तेल निकाला हुआ चावल छिलका शामिल हैं। तेल निकाले हुये चावल छिलका को छोड़कर अन्य चावल छिलका पर जीएसटी दर को शून्य से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। सिगरेट फिटर रोड पर भी जीएसटी दर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत की गयी है। इसके अतिरिक्त एंबुलेंस पर और पुराने वाहनों पर राज्य क्षतिपूर्ति उपकर घटाकर शून्य कर दिया गया है। प्रक्षेपण वाहन, उपग्रह और पेलोड के लिए आवश्यक वैज्ञानिक एवं तकनीकी उपरकण, एपरेटस, उपकरण, एक्सेसरीज, कलपुर्जे, स्पयेर टूल्स पर आईजीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।

आईएसआईएस के पांच समर्थक एनआईए की हिरासत में

$
0
0
nia-arrest-5-isis-terrerist
नयी दिल्ली 18 जनवरी, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) को समर्थन करने वाले पांच लाेगों को एनआईए की हिरासत में भेज दिया। एनआईए की आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि एनआईए की विशेष अदालत ने गत मंगलवार को इन आरोपियों को तीन दिन के एनआईए हिरासत में भेज दिया। इन पांचों आरोपियों को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनमें मिद्लाज, अब्दुल रसक केवी, राशिद एमवी, मनफ रहमान और हमसा यूके शामिल हैं।  गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 38 और 39 के तहत आरोप लगाया गया है। इन पर अवैध आतंकवादी संगठन आईएसआईएस या उससे जुड़े संगठन दायश के सदस्य होने को लेकर सीरिया में संगठन में शामिल होने के लिए भारत से सीरिया की यात्रा करने या उसका प्रयास करने का भी आरोप है।  जांच में यह पता चला कि मिद्लाज और राशिद एमवी ने शाहजहां वीके, जिसके विरुद्ध एक अन्य मामले में आरोपपत्र दाखिल हो चुका है, के साथ अक्टूबर 2016 में तुर्की की यात्रा की। इस यात्रा के दौरान ही उनका सीरिया में प्रवेश करने का भी इरादा था लेकिन बीच में ही तुर्की अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गत वर्ष जनवरी में इन्हें तुर्की से वापस भारत भेज दिया गया। 

अब्दुल रजाक ने कन्नूर के अब्दुल खयूम के साथ अप्रैल 2017 के मध्य में तेहरान होते हुए तुर्की की यात्रा की थी। सीरिया में प्रवेश कर आईएसआईएस या फिर दायश में शामिल होने के इरादे से एक फर्जी भारतीय पासपोर्ट के सहारे शाहजहां दूसरी बार अप्रैल/मई 2017 को तुर्की पहुंच गया। बाद में अब्दुल और शाहजहां को सीरिया में प्रवेश के प्रयास के दौरान तुर्की अधिकारियों ने दबोच लिया। गत वर्ष एक जुलाई को तुर्की से वापस भारत भेज दिया गया। अब्दुल हालांकि सीमा पार कर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने में कामयाब रहा था। मनफ रहमान को सपरिवार गत 23 दिसंबर 2016 को यूएई जाने के क्रम में मंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रोका गया था। हमजा यूके के प्रभाव के कारण मनफ आईएसआईएस या दायश में शामिल होने के लिए यूएई से सीरिया जाने की फिराक में था। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद गत वर्ष 16 दिसंबर को एनआईए ने यह मामला अपने हाथ में लिया था। गौरतलब है कि आईएस में शामिल हो चुके केरल के नेता शाजीर मंगलासरी अब्दुल्ला के अलावा कन्नूर समेत राज्य के विभिन्न इलाकों के 15 लोग अफगानिस्तान और सीरिया में ड्रोन हमलों तथा मुठभेड़ के दौरान मारे जा चुके है। इनमें ही गत वर्ष नवंबर में मुठभेड़ के दौरान सीरिया में मारे गये अब्दुल मनफ का भी मामला शामिल है जिसकी जाचं एनआईए कर रहा है। 
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images