Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

राष्ट्रपति 112 महिलाओं को कल करेंगे सम्मानित

$
0
0
112-women-warded-by-preswident
नयी दिल्ली, 19 जनवरी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 100 से ज्यादा महिलाओं को सम्मानित करेंगे।   महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रथम महिला न्यायाधीश, प्रथम महिला कुली, प्रक्षेपास्त्र परियोजना की अगुआई करने वाली प्रथम महिला, प्रथम पैराट्रपर, प्रथम ओलम्पिक खिलाड़ी के साथ-साथ व्यापक शोध के बाद चुनी गयीं अन्य महिलाओं सहित कुल 112 महिलाओं को सम्मानित करने के लिए चुना है। सभी महिलाओं को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि महिलाओं को चुनने के लिए मंत्रालय ने महिला सशक्तिकरण की भावना से 'फर्स्ट लेडीज'के सूत्र को अपनाया। इन 'फर्स्ट लेडीज'ने विभिन्न बाधाओं, मानकों और दमनकारी विचारों को पार कर उन क्षेत्र में प्रथम मुकाम पाया जिसे उनके लिए दुरुह माना जाता था। रक्षा मंत्रालय, खेल मंत्रालय, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, मीडिया, इंटरनेट और अन्य माध्यमों से 227 महिलाओं को चुना गया था। इनमें से भी पुरानी बनी बनाई दीवारों को लांघकर अपने क्षेत्र में प्रथम बनने वाली 112 असाधारण महिलाओं को इसके लिए चुना गया है। मंत्रालय ने 2015 में फेसबुक के सहयोग से '100 वुमेन अचीवर्स'के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाली 100 सफल महिलाओं की पहचान की थी। '100 वुमेन अचीवर्स'का दूसरा चरण 'फर्स्ट लेडीज'है।

साइबर सुरक्षित भारत से होगी आधार डेटा की सुरक्षा : अल्फोंस

$
0
0
adhar-will-safe-by-cyber-security-alfanso
नई दिल्ली, 19 जनवरी, देश के साइबरस्पेस की सुरक्षा को अहम बताते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री के. जे. अल्फोंस ने शुक्रवार को कहा कि 'साइबर सुरक्षित भारत'की पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आधार डेटा सुरक्षित है।  अल्फोंस ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "भारत में 118 करोड़ आधार खाते हैं। सरकार ने 2.40 लाख करोड़ रुपये मूल्य की सब्सिडी आधार से जुड़े जनधन खातों में हस्तांतरित की है। इसलिए हमें यह अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी प्रणाली संरक्षित है और हमारे डेटा सुरक्षित हैं।"उन्होंने कहा, "इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 'साइबर सुरक्षित भारत'लांच किया है, जिसका उद्देश्य हमारे डेटा को सुरक्षित व संरक्षित रखना है।"यह पहल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से शुरू की गई है। इसके जरिए सरकार के सभी विभागों में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों और अग्रिम पंक्ति के सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारियों में साइबर अपराध और क्षमता निर्माण के प्रति जागरूकता लाई जाएगी। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के एक समूह को शामिल किया गया है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट, इन्टेल, विप्रो, रेड हैट, और डायमेंशन डेटा शामिल हैं। साथ ही, एनआईसी, नैस्कॉक, फिडो अलायंस, सिस्को आदि बतौर नॉलेज पार्टनर हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी ने कहा,"एक अरब से ज्यादा मोबाइल फोन आधार से जुड़े हैं और एक अरब से ज्यादा बैंक खाते भी जुड़े हैं, इसलिए हमें अरबों खतरों की चुनौती मिल रही है।"उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सामूहिक नजरिया इस दिशा में बढ़ने का अच्छा तरीका है और मुझे उम्मीद है कि ज्यादा सक्षम कंपनियां इस मुहिम से जुड़ेंगी और हमारे प्रयास में मददगार बनेंगी।"आधार डेटा लीक होने के खतरों के मद्देनजर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से डेटा की सुरक्षा को लेकर हाल ही में कुछ उपायों की घोषणा की थी, जिनमें वर्चुअल आईडी और चेहरे की पहचान की प्रणाली शामिल हैं।

मर्यादा महोत्सव : मर्यादाओं का एक अनूठा पर्व

$
0
0
maryada-mahotsav
आज धर्म एवं धर्मगुरु जिस तरह मर्यादाहीन होते जा रहे हैं, वह एक गंभीर स्थिति है। जबकि किसी भी धर्मगुरु, संगठन, संस्था या संघ की मजबूती का प्रमुख आधार है-मर्यादा। यह उसकी दीर्घजीविता एवं विश्वसनीयता का मूल रहस्य है। विश्व क्षितिज पर अनेक संघ, संप्रदाय, संस्थान उदय में आते हैं और काल की परतों तले दब जाते हैं। वही संगठन अपनी तेजस्विता निखार पाते हैं, जिनमें कुछ प्राणवत्ता हो, समाज के लिए कुछ कर पाने की क्षमता हो। बिना मर्यादा और अनुशासन के प्राणवत्ता टिक नहीं पाती, क्षमताएं चुक जाती हैं। मर्यादा धर्म संगठनों का त्राण है, प्राण है, जीवन रस है। अंधियारी निशा में उज्ज्वल दीपशिखा है। समंदर के अथाह प्रवाह में बहते जहाज के लिए रोशनी की मीनार है।

मैंने देखा है कि तेरापंथ धर्मसंघ एक प्राणवान संगठन है और उसमें मर्यादाओं का सर्वाधिक महत्व है। इसके आद्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु ने तत्कालीन समाज की दुर्दशा एवं अनुशासनहीनता को देखते हुए मर्यादाओं का निर्माण किया। न केवल साधुओं के लिये बल्कि श्रावकों-श्रद्धालुओं के लिये भी नियम बनायें। सम्यक् श्रद्धा और आचार शुद्धि को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने मर्यादा की लक्ष्मण रेखा बनाई। आचारनिष्ठा, विचार शुद्धि, संगठन की सुघड़ता एवं सुव्यवस्था ही उनका प्रमुख ध्येय था। धर्म-संगठन की सुदृढ़ता व चिरजीविता का रहस्य है इसकी मर्यादाएं। मर्यादाओं की सुदृढ़ प्राचीर में संघ की इमारत अपनी सुरक्षा व खूबसूरती को कायम रखे हुए है।
इस धर्मसंघ की एकता, संगठन, अनुशासन और मर्यादा का प्रतीक है-मर्यादा महोत्सव। पर्वों, उत्सवों एवं त्यौहारों की दुनिया में यह एक निराला त्यौहार है। विश्व भर में अनेक उत्सव, पर्व या कार्यक्रम मनाए जाते हैं। जन्म दिवस और निर्वाण दिवस का आयोजन होता है। पर मर्यादा महोत्सव मनाने की परंपरा तेरापंथ की अपनी मौलिकता है, विशेषता है। संघ की वैधानिक, संगठनात्मक और सांस्कृतिक प्रवृत्तियों का केंद्र है-मर्यादा महोत्सव। साधु-साध्वियों एवं समण-समणियों की सारणा-वारणा, सार-संभाल का समय है-यह महोत्सव। चातुर्मास की नियुक्ति व पूर्व वर्ष के सिंहावलोकन का काल है-इस उत्सव का समय। मर्यादा की धाराओं की पुर्नउच्चारण व पुनर्भिव्यक्ति का माध्यम है-मर्यादा महोत्सव।

मर्यादा-महोत्सव दुनिया का अनूठा उत्सव है। तेरापंथ की गतिविधियों का नाभि केंद्र है। मर्यादा महोत्सव का केन्द्रीय विराट आयोजन संघ के अधिशास्ता की पावन सन्निधि में समायोजित होता है। इस वर्ष आचार्य श्री महाश्रमण के सान्निध्य में यह महोत्सव कटक (उडिसा) में 22,23 एवं 24 जनवरी, 2018 आयोजित हो रहा है, इसकी पृष्ठभूमि चातुर्मास की समाप्ति के साथ ही शुरू हो जाती है। प्रस्तुत वर्ष का मर्यादा महोत्सव कहां मनाना है यह घोषणा आचार्य प्रवर द्वारा काफी समय पहले ही हो जाती है। देश-विदेश में विहार और धर्म प्रचार करने वाले सैंकड़ों साधु-साध्वियां और समण-समणियां महोत्सव स्थल पर गुरु सन्निधि में पहुंच जाते हैं। गुरु दर्शन करते ही अग्रगण्य साधु-साध्वियां स्वयं के पद को और स्वयं को विलीन कर विराटता का अनुभव करते हैं। मर्यादा महोत्सव तेरापंथ का महाकुंभ मेला है। इसका आयोजन तीन दिवसीय होता है और इस अवधि में शिक्षण-प्रशिक्षण, प्रेरणा-प्रोत्साहन, अतीत की उपलब्धियों का विहंगावलोकन, भावी कार्यक्रमों का निर्धारण आदि अनेक रचनात्मक प्रवृत्तियां चलती हैं। सब साधु-साध्वियां अपने वार्षिक कार्यक्रमों और उपलब्धियों का लिखित और मौखिक विवरण प्रतिवेदित करते हैं। श्रेष्ठ कार्यों के लिए गुरु द्वारा विशेष प्रोत्साहन मिलता है। कहीं किसी का प्रमाद, मर्यादा के अतिक्रमण का प्रसंग उपस्थित होता है तो उसका उचित प्रतिकार होता है। संघ की यह स्पष्ट नीति है कि किसी की कोई गलती हो जाए तो उसको न छुपाओ, न फैलाओ, किन्तु उसका सम्यक् परिमार्जन करो, प्रतिकार करो।

मर्यादा महोत्सव का एक अतिभव्य, नयनाभिराम या रोमांचक दृश्य होता है-बड़ी हाजरी का। उसमें सब साधु-साध्वियां दीक्षा क्रम से पंक्तिबद्ध खड़े होते हैं और संविधान पत्र का समवेत स्वर में उच्चारण करते हैं। इस हाजरी में आचार्य केन्द्र में रहते हैं। उनको तथा विराट धर्म परिषद को घेर कर धवलिमा बिखेरती वृत्ताकार वह कतार ऐसी लगती है मानो धर्म और अध्यात्म के सुरक्षा प्रहरी श्वेत सैनिकों ने सम्पूर्ण आत्म विश्वास के साथ अपना मोर्चा संभाल लिया है। अध्यात्म चेतना या मानवता की सुरक्षा का मजबूत परकोटा बन गया है, ऐसा प्रतीत होता है। इसके पश्चात आचार्यश्री के निर्देशानुसार समस्त साधु-साध्वियां आचार, मर्यादा, अनुशासन, संघ व संघपति के प्रति अपनी अगाध आस्था अभिव्यक्त करते हैं। प्रकृति का कण-कण हमें मर्यादा की बात सिखा रहा है। अपेक्षा है, मानव अनुशासन और मर्यादा को अपनाकर जीवन को संवारे। मर्यादा-महोत्सव का यह पावन अवसर सबको यही संदेश देता है कि मर्यादा से ही समस्याओं का निपटारा संभव है। पथभ्रान्त पथिक को मर्यादा ही सच्चा पथदर्शन बनेगी। युग की उफनती समस्याओं की नदी मर्यादा की मजबूत नाव से ही पार की जा सकेगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की इस भूमि पर मर्यादा को स्थापित करने और उसे गौरवान्वित करने की इस विलक्षण एवं अनूठी घटना से हम सभी प्रेरित हो, विनाश का ग्रास बनती इस ऊर्वरा भारत-भू को विकास के शिखर पर चढ़ाएं।

आचार्य श्री तुलसी एवं आचार्य श्री महाप्रज्ञ ने अपनी प्रखर आध्यात्मिक प्रतिभा से समूचे राष्ट्र को प्रेरित किया है और उन्हीं की ऊर्जा से तेरापंथ धर्मसंघ का मर्यादा महोत्सव जन-जन की आस्था का केन्द्र भी बना है, एक प्रेरणा बना है। यह महोत्सव मात्र मेला ही नहीं है, सैकड़ों प्रबुद्ध साधु-साध्वियों का मिलन संघीय इतिहास में श्री स्वस्ति का उद्घोषक बनता है। वह मात्र आयोजनात्मक ही नहीं, वह संघ के फलक पर सृजनशीलता के नये अभिलेख अंकित करता है। महोत्सव के समय ऐसा लगता है मानो नव निर्माण के कलश छलक रहे हैं, उद्यम के असंख्य दीप एक साथ प्रज्वलित हो रहे हैं। हर मन उत्साह से भरा हुआ, हर आंख अग्रिम वर्ष की कल्पनाशीलता पर टिकी हुई और हर चरण स्फूर्ति से भरा हुआ प्रतीत होता है। यह महापर्व पारस्परिक संबंधों को प्रगाढ़ता प्रदान करता है। उनमें अंतरंगता लाता है। अनेकता में एकता का बोध कराता है। मर्यादा महोत्सव संघीय चेतना का अदृश्य वाहक है। इसमें वैयक्तिक और संघीय गति, प्रगति एवं शक्ति निहित है। स्वयं को समग्र के प्रति समर्पित करने का अनूठा महोत्सव है यह। इसका संदेश है स्वयं को अनुशासित करो, प्रकाशित करो और दूसरों को प्रेरणा दो। अपेक्षा है एक धर्मसंघ में मनाया जाने वाला यह अनूठा पर्व, समग्र मानवता का उत्सव बने। मर्यादा महोत्सव इस सोच और संकल्प के साथ आयोजित होता है कि हमें कुछ नया करना है, नया बनना है, नये पदचिह्न स्थापित करने हैं। बीते वर्ष की कमियों पर नजर रखते हुए उन्हें दोहराने की भूल न करने का संकल्प लेना है। हमें यह संकल्प करना और शपथ लेनी है कि आने वाले वर्ष में हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो हमारे उद्देश्यों, उम्मीदों, उमंगों और आदर्शों पर प्रश्नचिह्न टांग दे। अपनी उपलब्धियों का अंकन एवं कमियों की समीक्षा कर इस अवसर पर हर व्यक्ति  अपनी विवेक चेतना को जगाता है और अपने भाग्य की रेखाओं में संयम और मर्यादा के रंग भरता है, सामंजस्य एवं सहिष्णुता को जीवन के व्यवहार में उतारने का अभ्यास करता है। केवल अपनी भावनाओं को ऊंचा स्थान दे, वह स्वार्थी होता है। स्वार्थी होने की कीमत चुकानी ही पड़ती है। दूसरों की भावना के प्रति उदार बनें। उदार होने का मतलब है आप किसी के कहे बिना भी उनकी भावनाओं को समझें। उसके बारे में सोचें, विचारें। इससे आपके जीने का अंदाज बदल जायेगा। यही जीने की आदर्श शैली का प्रशिक्षण मर्यादा महोत्सव का हार्द है।

सहिष्णुता यानि सहनशीलता। दूसरे के अस्तित्त्व को स्वीकारना, सबके साथ रहने की योग्यता एवं दूसरे के विचार सुनना- यही शांतिप्रिय एवं सभ्य समाज रचना का आधारसूत्र है और यही आधारसूत्र को मर्यादा महोत्सव का संकल्पसूत्र है। परिवार, गांव, समाज जैसी संस्थाएं टूट रही हैं। रिश्ते समाप्त हो रहे हैं। आत्मीयता समाप्त हो रही है। तथाकथित विकास के रास्ते पर जो हम चल रहे हैं वह केवल बाहरी/भौतिक है, जो सहिष्णुता के आसपास पनपने वाले सभी गुणों से हमें बहुत दूर ले जा रहा है। आधुनिक संचार माध्यमों के कारण जहां दुनिया छोटी होती जा रही है, वहीं मनुष्य ने अपने चारों तरफ अहम् की दीवारें बना ली हैं, जिसमें सहिष्णुता के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। मर्यादा महोत्सव नया संदेश, नया संबोध, नया सवाल, नया लक्ष्य लेकर उपस्थित होता है, इस दिन हम स्वयं को स्वयं के द्वारा जानने की कोशिश इस संकल्प के साथ करते हैं कि ऐसा हम तीन सौ पैंसठ दिन करेंगे, यूं तो हमारे धर्म-ग्रंथ जीवन-मंत्रों से भरे पड़े हैं। प्रत्येक मंत्र दिशा-दर्शक है। उसे पढ़कर ऐसा अनुभव होता है, मानो जीवन का राज-मार्ग प्रशस्त हो गया। उस मार्ग पर चलना कठिन होता है, पर जो चलते हैं वे बड़े मधुर फल पाते हैं। कठोपनिषद् का एक मंत्र है-‘उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।’ इसका अर्थ किया गया है-उठो, जागो और ऐसे श्रेष्ठजनों के पास जाओ, जो तुम्हारा परिचय परब्रह्म परमात्मा से करा सकें। इस अर्थ में तीन बातें निहित हैं। पहली, तुम जो निद्रा में बेसुध पड़े हो, उसका त्याग करो और उठकर बैठ जाओ। दूसरी, आंखें खोल दो अर्थात अपने विवेक को जागृत करो। तीसरी, चलो और उन उत्तम कोटि के पुरुषों के पास जाओ, जो जीवन के चरम लक्ष्य का बोध करा सकें।  
‘मर्यादा महोत्सव का मंत्र यानी हमारा संकल्प’ हमारा ध्यान अच्छाइयों की ओर आकृष्ट करता है और उन्हें प्राप्त करने के लिए उद्योग करने को प्रोत्साहित करता है। इसे जीवन की किसी भी दिशा में प्रयुक्त किया जा सकता है।मर्यादा महोत्सव धर्म का एक आदर्श स्वरूप है जो अच्छाइयों के प्रति आस्था और बुराइयों के प्रति संघर्ष करने का साहस देता है। इस महोत्सव का निहितार्थ है कि मर्यादाओं को जीवन से अलग नहीं किया जा सकता। मर्यादाएं तो सांस की भांति जीवन के साथ-साथ चलती हैं। मर्यादा का मतलब वह आस्था है जो जीवन के ऊंचे आदर्श, शुद्ध नीतियों और किये गये वायदों के प्रति जागरूक रखती है। इन्हीं मर्यादाओं को मर्यादा महोत्सव का उपहार मानंे और उसे अपने जीवन के साथ जोड़ लें। यह धर्म भी सफलता का एक मंत्र है। महावीर की वाणी है-‘उट्ठिये णो पमायए’ यानी क्षण भर भी प्रमाद न हो। प्रमाद का अर्थ है-नैतिक मूल्यों को नकार देना, अपनांे से पराए हो जाना, सही-गलत को समझने का विवेक न होना। ‘मैं’ का संवेदन भी प्रमाद है जो दुख का कारण बनता है। प्रमाद में हम अपने आप की पहचान औरों के नजरिये से, मान्यता से, पसंद से, स्वीकृति से करते हैं जबकि स्वयं द्वारा स्वयं को देखने का क्षण ही चरित्र की सही पहचान बनता है। मगर प्रमाद में बुद्धि जागती है प्रज्ञा सोती है। इसलिए व्यक्ति बाहर जीता है भीतर से अनजाना होकर और इसलिए सत्य को भी उपलब्ध नहीं कर सकता। मर्यादा महोत्सव प्रमाद के इन शिकंजों से बाहर आने का एक उपक्रम है। क्योंकि चरित्र का सुरक्षा कवच अप्रमाद है, जहां जागती आंखों की पहरेदारी में बुराइयांे की घुसपैठ संभव ही नहीं। इसलिए मनुष्य की परिस्थितियां बदलें, उससे पहले उसकी प्रकृति बदलनी जरूरी है। बिना आदतन संस्कारों के बदले न सुख संभव है, न साधना और न साध्य।





liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई. पी. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

दुमका : साॅफट लेदर, उनी व खादी कपड़ों का सजा पड़ा है बाजार शिल्प उत्सव मेला में

$
0
0
silp-utsav-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) ज्यों-ज्यों समापन की ओर बढ़ता जा रहा शिल्प उत्सव मेला लोगों की भीड़ उसके विपरीत बढ़ती जा रही है। महिला विकास सेवा केन्द्र, देवघर के तत्वावधान में यज्ञ मैदान, दुमका में 10 से 22 जनवरी तक के लिये आयोजित इस मेला में जम्मू-कश्मीर से गाॅट व सिप लेदर जेकेटस, कोट, बंडी, टोपी, मफलर, जूतियाँ व अन्य सामग्रियाँ विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। मेला के संयोजकद्वय  सुधीर शर्मा व अतुल त्रिवेदी ने कहा लखनउ का टेराकोटा व क्राॅकरी तथा चिकन वर्क, भदोयी का कालीन, बनारसी सूट व साड़ी, भागलपुर का सिल्क, असम के बंेत का सामान, गुजराती सूट व चादर, बंगाल का कार्था वर्क तथा जूट बैग,  दिल्ली का ब्लाॅक प्रिन्ट कुर्ती, मुरादाबाद की पीतल निर्मित सामाग्री, नागालैंड का ड्राई फलावर, सहारनपुर का फर्नीचर, राजकोट का फैन्सी, हरियाणा की बेडसीट व चादर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, विदाउट वाटर कुलर, डोमेस्टिक क्लिनेंस अत्याधुनिक यंत्र, रोटी मेकर मशीन, फैन्सी गैस चूल्हा, पिकनिक टेबुल, हैण्ड सिलाई, राजस्थानी जूती, अचार व लहंगा, खादी ग्रामोद्योग के वस्त्र, आयुर्वेदिक दवाईयाँ, नागपुर का सूती बैग, स्वादिष्ट व्यंजन, क्रोशिया वर्क की खरीददारी के लिये महिलाओं व युवतियों को खासा उत्साहित देखा जा रहा है। मेला संयोजक द्वय ने कहा कम दिनों के लिये ही मैदान उपलबध हो पाया है। कम से कम एक महीनें के लिये मैदान दिया जाना चाहिए था ताकि अधिक से अधिक लोग रिलायबल रेट पर वस्तुओं की खरीद कर सकें। होली के बाद दुबारा शिल्प उत्सव मेला लगाने की तैयारी अभी से ही जारी है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी

$
0
0
आनंद उत्सव मे हुई कब्डडी व्हालीबाल प्रतियोगीता

jhabua-news
पारा-- प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव मे मनाऐ जा रहे आंनद उत्सव के अन्र्तगत गुरुवार को रामा ब्लाक के पारा मे आनंद उत्सव का आयोजन नगर के बुनियायदी प्राथमिक विधालय मे किया गया। जहा पर तीन पंचायतो के युवाओ व ग्रामीण जनो ने भाग लिया।  गुरुवार को रामा ब्लाक के पारा मे आंनद उत्सव का आयोजन पंचायत द्वारा किया किया गया । आनंद उत्सव पारा नगर के बुनियायदी प्राथमिक शाला मे रखा गया था जहा पर तीन पंचायत पारा, झुमका व रातीमाली पंचायत के ग्रामीणो व युवाओ न भाग लिया। कार्यक्रम के अतिथि झुमका पंचायत के सरपंच खेमसिह पारा पंचायत के पंच शुभम सोनी,आनंद सरतलीया, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव व शेलेन्द्र राठोर थे। आनंद उत्सव का शुभारंभ अतिथियो ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पमाल अर्पित कर व दीप प्रज्वलीत कर किया। पश्चात अतिथियो का स्वागत पुष्पमाला पहना कर किया गया। आनंद उत्सव मे कब्डडी ,रस्साकसी व व्हालीबाल आदी प्रतियांगीता का आयोजन किया गया जिसमे तीनो पंचायतो के युवाओ बढचढ कर भाग लिया। सभी खेल प्रतियोगीताओ का दर्शको ने खुब आनंद उठाया। खेल प्रतियोगीता कब्डडी मे विजेता पारा टीम व उपविजेता लखपुरा टीम रही। वही व्हालीबाल प्रतियोगीता मे पारा फस्ट विजेता व पारा सेकन्ड टीम उपविजेता रही । समापान पर सभी विजेता व उपविजेता टीमो को पुरस्कार राशी प्रदान कि गई। पश्चात समुहीक भोजन का आयोजन भी रखा गया था जिसका लाभ सभी उपस्थित जनो ने लिया। इस अवसर पर पारा पंचायत के सचिव जामसिह डामोर,रातिमाली के शंकर बामनीया दिनेश खराडी व झुमका के भरत पांचाल मनीष ढाकिया सहीत कई ग्रामीण जन उपस्थित थे। सभी प्रतियोगीता के निर्णायक खेल एवम् युवा समाज कल्याण के प्रतिनिधि राकेश परमार थे।

प्रदेश व्यापी प्ररेणा संवाद में शामिल हुए विधायक श्री बिलवाल

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश व्यापी प्रेरणा संवाद में गुरूवार को शासकीय कन्या उ. मा. वि.झाबुआ और अशासकीय शारदा विद्या मंदिर झाबुआ में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बच्चों से प्ररेणा संवाद किया । इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल ने मुख्यमंत्री मेघावी पुरुस्कार योजना में सामान्य वर्ग में 85ः या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर एवं अजजा.एवं अजा. वर्ग में 70ः या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को लेपटाप या 25 हजार रुपये की राशि देकर पुरूस्कृत किया जावेगा । विधायक श्री बिलवाल ने बताया कि निट एवं आईआईटी के लिये भी टॉपर बच्चों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि एवं उच्च अध्ययन के लिये ऋण  दिया जाता है । मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज मामा को छात्र हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होने कई प्रकार की छात्रवृति योजनाओं एवं पुरुष्कार योजनाओं को लागू कर आर्थिक सहायता प्रदान की है । इस अवसर पर ओम शर्मा, मनीष त्रिवेदी, पीआरओ श्रीमती अनुराधा गेहरवाल आदि उपस्थित थे ।

विधायक ने ग्राम गेलर छोटी में 3 लाख 50  हजार के सी. सी रोड़ का भूमि पूजन किया ।

jhabua news
झाबुआ ।  गुरूवार को ग्राम गेलर छोटी में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बस्ती विकास योजनान्तर्गत  रूपये 3 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाल े सी. सी. रोड़ का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरू  भूरिया , जनपद प्रतिनिधि बलवन मेड़ा , सरपंच जामसिंह भूरिया और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिटोल के वार्षिक स्नेह  सम्मेलन के उद्घाटन में पधारे शांतिलाल बिलवाल झाबुआ विधायक, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे ,पिटोल के वरिष्ठ नेता , महेंद्र सिंह ठाकुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया बलवन मेडा विक्रम नायक  जितेन्द्र मछार जोगडा सरपच अजू मेडा मकना गंुडिया सुमेर बवेरिया अतुल चैहान कातिक खतेडिया धर्मेंद्र नायक जितेंद्र नायक सहित कार्यकर्ता एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

साढे चार लाख की लागत के सीसी रोड का विधायक ने किया भूमि पूजन

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने गा्रम गा्रम एवं फलियों फलियों के सर्वांिगण विकास के लिये कोई कसर बाकी नही रखी है । गा्रमीण विकास की दिशा में मध्यप्रदेश को स्वर्णीम प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार ने ढेरों जन कल्याणकारी योजनायें लागू करके हर वर्ग एवं व्यक्ति के विकास के लिये  काम किया है । पूरे प्रदेश में सडकों का जाल बिछाया जाकर शहरों एवं गांवों की दूरी को कम करने के साथ ही परिवहन के साधनों को भी पर्याप्त सुविधायें प्रदे ान की है । उक्त बात गुरूवार को  गा्रम झायडा के शंकर मंदिर फलिया में 4 लाख 50 हजार की राशि जिसमें 3.50 लाख की राशि अजजा बस्ती विकास योजना में तथा 1 लाख की राशि पंचायत स्तर से दी गई है  से निर्मित किये जाने वाले सीसी रोड के भूमि पूजन के अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने उपस्थित गा्रमीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर कल्याणपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष भूरू  सुरेश चैहान, उपाध्यक्ष धुमसिंह निनामा, सरपंच झायडा मालसिंह,  अंतरवेलिया सरपंच गौरसिंह मेडा, मेहन्दीखेडा सरपंच दिवनानसिंह के अलावा अमरसिंह, लालचंद लिम्बा वसुनिया सहित बडी संख्या में गा्रमीण जन उपस्थित थे । 

आदिवासी चेतना यात्रा का आज से भव्य शुभारंभ

झाबुआ बामनिया । समाजसेवी एवं युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया आज 19 जनवरी शुक्रवार से अपनी 208 किमी. की आदिवासी जन चेतना यात्रा मामा बालेश्वर दयाल की कर्मभूमि बामनिया आज दोपहर 12 बजे बामनिया में एक विशेष समारोह पूर्वक आयोजन कर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, विनोबा भावे तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वरदयाल, बिरसा मुण्डा, टंटया मामा के तेलचित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें् नमन किया गया अतिथियों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत राष्ट्र गीत वन्देमातरम से की गई । इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.भरत छपरवाल पूर्व कुलाधिपति देवी अहिल्या विश्वतविद्यालय, कल्याण जैन पूर्व सांसद इंदौर, महेश जोशी पूर्वमंत्री, सांसद कांतिलाल भूरिया सहित जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक का आत्मीय स्वागत किया गया । इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भूतपूर्व कुलाधिपति डाॅं भरत छपरवाल ने कहा कि देश का असली विकास शिक्षा, स्वास्थ और सडक को उन्नत करके ही किया जा सकता हैं । न की दिखावें से होता हैं, । विकास ऐसा हो जो ग्रामीण क्षेत्र अंतिम फलिये के लोगों में देखने के लिये मिले तक ही हम और हमारा देश विकासील राष्ट्र कहलायगा । डाॅं विक्रांत भूरिया को में काफी समय से जानता हॅू, वे एक करमठ, लगनशील व्यक्ति हैं, जो राजनीति के साथ साथ समाजसेवा कार्य करने में पुरी तरह योग्य हैं । मैं उन्हें यात्रा की सफलता के लिये अपनी शुभकामनाऐं देता हूॅ ।  पूर्व मंत्री एवं समाजसेवी महेश जोशी जी ने कहां कि लोगो की हम की लडाई के लिये हम जेल जाने में भी नहीं घबराते थें एवं समाजसेवा के कोई भी कार्य को पूर्ण प्राथमिकता के आधार पर करते थें वहीं गुण आज की यात्रा के माध्यम से डाॅं विक्रांत भूरिया के रूप में देख रहा हॅू । डाॅ विक्रांत भूरिया क्षेत्र की जनता की लडाई के लिये उन्हें सामाजिक कुरीतियों एवं अन्धविश्वास, अशिक्षा अपने अधिकारों के लिये सजक रहने संबंधी जानकारी दे रहें हैं, वह सराहनीय कार्य हैं । डाॅं विक्रांत द्वारा निकाली जा रहीं जन चेजना यात्रा को लेकर समझाई दी की वे ईमानदारी से पिछडे लेागो की लडाई लडे, में मामा बालेश्वर दयाल जी से जुडा हुआ अंतिम व्यक्ति हूॅं उनसे ही मेने राजनीति सिख हैं, विक्रात जी से  आशा करता हॅू की मामा बालेश्वर दयाल जी के पदचिन्ह का अनुसरण करें व समाज के हम की लडाई लडें । वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सांसद कल्याणमल जैन ने सभा को संबंधित करते हुए कहा कि डाॅ विक्रांत भूरिया की पत्नी को समझाईश देते हुए कहां कि आपके पति राजनीति के साथ्ज्ञ साथ समाजसेवा के कार्य में लगे हुए हैं, यह एक पुनीत कार्य हैं, आप हमेशा इन्हें प्रौत्साहित करते रहें। जिससे की वे जनता की आवाज बनकर लोगो के दिलों में अपनी जगह बना सकें और व एक अच्छे राजनेता व समाजसेवी बनें । इस अवसर पर महती सभा को संबोधित करते हुए कहां कि आज जिस आदिवासी चेतना यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा हैं, कि मुझे प्रसंन्नता हैं, कि यह राष्ट्र चिन्तक एवं आदिवासी समाज के मसीहा मामा बालेश्वर दयाल जी की कर्म स्थली से प्रारंभ हुई हैं । साथ ही मुझे इस बात की प्रसंन्नता हैं, कि इस यात्रा का नेतृत्व मेरे पुत्र डाॅं विक्रांत भूरिया कर रहें हैं । उनकी सौच व समझ की में सराहना करता हॅू । इस बात से मुझे प्रसन्नता हैं, कि समाज की कुरीतियों को केसे दुर करें व और हम व्यक्तिगत रूप से समाज एवं राष्ट्र के विकास की ओर कदम बडायें । इस  यात्रा से युवा शक्ति को और अधिक उर्जा प्राप्त होगी और वे और अधिक संगठित होकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनेगें  तथा क्षेत्र के विकास में आना उचित योगदान देगें । उन्होने से इस यात्रा की सफलता के लिये बहुत बहुत शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए कहां कि क्षेत्र की जनता का भरपुर प्यार व सहयोग डाॅ विक्रांत भूरिया एवं साथियों को मिलेगा । इस अवसर पर डाॅ विक्रांत भूरिया ने मंच एवं सदन को संबोधित करते हुए कहां हमने जिस जन चेतना यात्रा का प्ररंभ बामनिया से प्राप्त किया हैं, जिसका मूल कारण एक तपस्वी समाजवादी, एवं विचारक स्व.मामाजी का आर्शीवाद प्राप्त करना था, श्रदेय मामाजी न केवल स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी थे, वे हम सब के मसीहा भी थे, आजादी के बाद उन्होने आदिवासी समाज की जनजाग्रति के लिये जीवन पर्यन्त प्रयास किये, उन्होंने कम पडे लिखे गरीब व बेरोजगार आदिवासी समाज को प्रजातंत्र के मायने सिखाये थें । मामा जी ने हम सब में यह गौरव का भाव जगाया था, कि हम प्रजातंत्र के शासक हैं, और नौकरशाही हमारी सेवक हैं । आज बामनिया क्षेत्र में हम सब की आस्था व विश्वास के प्रेरणा स्त्रोत मामा बालेश्वर दयाल जी जैस विभूति उनकों नमन कर एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, आचार्य विनोब भावें, शहिद चंन्द्रशेखर आजाद, स्वामी विवेकानंन्द, विरसा मुंडा, और टांन्टा भील को प्रणाम किया ।  यह यात्रा न ही राजनैतिक हैं, और न ही धार्मिक हैं, यह यात्रा सामाजिक यात्रा    हैं । हम सभी वर्गो एवं समूदायों से मेलजोल बडाकर तथा संगठित होकर समस्यों के समाधान    ढुढने का ईमानदारी से प्रयास करेगें । डाॅ विक्रांत भूरिया ने अपने पिता को प्रणाम कर आर्शीवाद प्राप्त करते हुए कहां कि जिस तरह सांसद भूरिया जी को आपका सहयोग और सम्मान मिला मुझे विश्वास हैं, कि वहीं आत्मीयता मुझे आपसे भी प्राप्त होगी । डाॅ विक्रांत भूरिया ने आगेे कहां कि यह क्षेत्र मेरी जन्म भूमि भी हैं,और कर्मभूमि भी हैं, मुझे व मेरे परिवार को जो कुछ भी मिला हैं, उसके लिये में आप सभी को हद्य से धन्यवाद करता हूॅं मे उसकों कभी भी नहीं भुल सकता      हॅॅू । साथ ही आपके सहयोग से दुख बाटने एवं खुशीयां जुटाने का प्रयार इस यात्रा के माध्यम से कर रहा हूॅं । में आप सब को आमंत्रण देता हूॅं कि आप इस आदिवासी जन चेतना यात्रा का हिस्सा बनें । मैं इस पावन कार्य की सफलता के लिये आप व मेरे साथीयों को आर्शीवाद प्रदान करें । कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजसेवी प्रकाश राका ने सभी उपस्थिति अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों, समाजसेवीयों व जनता स्वागत करते हुए कहां कि इस यात्रा के औचित्य कों विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा इस यात्रा की सफलता के लिये सभी से आग्रह किया ।    कार्यक्रम का संचालन मनीष गिरधानी ने किया एवं इस अवसर पर एक आदिवासियों के अधिकारों की मार्गदर्शिका (पत्रिका) का भी विमोचन किया  । इस अवसर पर रतलाम, झाबुआ अलिराजपुर , धार, इन्दौर, राजस्थान क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक एवं इलेक्ट्रानिक, व प्रिन्ट मिडिया की उपस्थिति रहीं ।

कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, उप निर्वाचन की मतगणना 20 जनवरी को
  • मतगणना स्थल पर मोबाईल रहेगे प्रतिबंधित

jhabua news
झाबुआ । नगरीय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए झाबुआ में मतगणना 20 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रातः 8 बजे से पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में होगी एवं मेघनगर पार्षद की मेघनगर में प्रातः 9 बजे से होगी। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं एसडीएम श्री परते ने गणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना स्थल पर मोबाईल, गुटका, सिगरेट इत्यादि सामाग्री प्रतिबंधित रहेगी। मीडिया प्रतिनिधि भी अपना मोबाईल मीडिया रूम तक ही ले जा सकेगे। मतगणना हाॅल में मीडिया पर्सन बारी-बारी से मीडिया कक्ष के प्रभारी अधिकारी के साथ प्रवेश कर सकेगे। मतगणना टेबल पर रखी गई कंट्रोल यूनिट की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पूर्णतः वर्जित होगी। मतगणना केन्द्र पर मीडियाकर्मियों को कैमरा और मोबाईल फोन मीडिया रूम तक ही ले जाने की अनुमति होगी। मोबाईल फोन को सायलेन्ट मोड में रखना होगा।

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का हुआ अन्तिम प्रकाशन

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 19 जनवरी 2018 को प्रातः 10.30 बजे झाबुआ जिले की विधानसभा क्षैत्र 193-झाबुआ, 194-थांदला, एवं 195 -पेटलावद में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया है। प्रकाशित सूची में जिले में 19 जनवरी 2018 की स्थिति में कुल 752075 मतदाता है, जिसमें 377027 पुरूष एवं 375030 महिला तथा 18 अन्य मतदाता शामिल है। जिसमें विधानसभा क्षैत्र 195-झाबुआ में कुल 270670 मतदाता है। जिसमें 136183 पुरूष, 134481 महिला एवं 6 अन्य मतदाता है। विधानसभा क्षैत्र 194-थांदला में कुल 233091 मतदाता है। जिसमें 116454 पुरूष, 116632 महिला एवं 5 अन्य मतदाता है। विधानसभा क्षैत्र 195-पेटलावद में 248314 मतदाता है, जिसमें 124390 पुरूष, 123917 महिला एवं 7 अन्य मतदाता शामिल है।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना हेतु गेहूॅ, चावल आवंटित

झाबुआ । मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत माह फरवरी 2018 हेतु गेहूॅ 5202361 किलोग्राम तथा चावल 1242841 किलोग्राम एवं नमक 217976 किलोग्राम का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ। जिले को प्राप्त खाद्यान्न का पूर्नआवंटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया हेै। पुनरांबटित खाद्यान्न गेहूॅ, नमक तथा चावल की दर रूपये 1 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। आवंटन उचित मूल्य दुकानवार/निकायवार/जिलेवार समग्र पोर्टल की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

ग्रामीण स्तर आनंद उत्सव का उल्लास, ग्रामीणो ने याद किये बचपन के पल

झाबुआ । जिले में 14 जनवरी से आनंद उत्सव का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव में गांव के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे उत्साह के साथ भाग ले रहे है। ग्राम स्तर पर स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर की दौड, कुर्सी दौड, भजन, गायन, इत्यादि प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जा रही है। गाॅव में आनंद उत्सव के समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। आज झाबुआ की ग्राम पंचायत परवट, सजवानी छोटी, रामा की हत्यादेली, साड, खेडा, मेघनगर की सजेलीतेजा भीमजी साथ, अगराल, पेटलावद की गामडी, रूपगढ, करवड में बुजुर्गो महिलाओ एवं युवाओ की रस्साकशी, कबड्डी, भजन, दौड इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की। गांव के बुजुर्गो से जब चर्चा की गई कि आनंद उत्सव में भाग लेकर कैसा लगा तो उन्होने बताया कि पहले तो हम खेल में भाग लेने से शर्मा रहे थे लेकिन जब खेल तो बचपन की यादे ताजा हो गई है।

12 वी में 75 प्रतिशत अंक लाओं लैपटाप पाओ
  • कक्षा 12 वी के छात्रो को पढाई हेतु प्रेरित करने किया संवाद

jhabua news
झाबुआ । हायर सेकेडरी स्कूलों के कक्षा 12 वी के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा के पहले पढाई के लिए प्रेरित करने के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा संवाद कार्यक्रम 15 से 30 जनवरी के बीच आयोजित किये जायेगे।  आज थांदला के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर मा.विद्यालय थांदला में सीईओ जनपद मीना झा ने विद्यार्थियों से संवाद किया एवं उन्हें बताया कि आप अच्छे से पढाई करे एवं 12 वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाये। शासन द्वारा मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना एवं लेपटाप योजना का लाभ दिया जाएगा।

आशा कार्यकत्र्ता के लिए आवेदन की तिथि 25 जनवरी तक बढी

झाबुआ । राज्य शासन के राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की गंदी मलीन बस्तियों में शहरी आशा कार्यकत्र्ता का चिन्हाकन किया जाना है। शहरी आशा कार्यकत्र्ता का चिन्हाकन वार्ड क्रमांक 03 में 03 पद, वार्ड क्रमांक 13 में 01 पद, वार्ड 17 में 01 पद, वार्ड क्रमांक 18 में 01 पद रिक्त है। शहरी आशा कार्यकत्र्ता की चयन की योग्यता, उम्र, आवेदन इत्यादि कार्यालनीय समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ की नोटिस बोर्ड पर देखे जा सकते है एवं आवेदन 25 जनवरी 2018 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है।

आनंद उत्सव वीडियों एवं फोटो प्रतियोगिता में भाग ले

झाबुआ । जिले में 14 से 28 जनवरी के बीच नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित आनंद उत्सव के रोमांच और आनंद को कैमरे में कैद कर वीडियों या फोटो राज्य आनंद संस्थान को वेबसाइट पर पुरस्कृत के लिए वीडियों फोटों बटन क्लिक कर भेजे। फोटो अथवा वीडियों ूूूण्ंदंदकेंदेजींदउचण्पद  पर अपलोड किये जा सकेगे।
वीडियों/फोटो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (एक) 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये के एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये के रखे गये है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अधिकतम 90 सेकण्ड का वीडियों एवं अधिकतम तीन फोटो ही भेज सकते है।

दुमका : एसएचजी ग्रुप लीडर व सदस्यों को पंचसूत्र व आजीविका संवर्धन की दी गई जानकारी

$
0
0
shg-group-introduce-information
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका।नवार्ड के बैनर तले  शनिवार  को रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी पंचायत भवन में एस एच जी के ग्रुप लीडर व सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुए नवार्ड के डी डी एम नवीन चन्द्र झा ने ग्रुप लीडर व सदस्यों को ग्रुप के सफल संचालन ,आजीविका संवर्धन तथा संबंधित योजनाओं के बारे में अवगत कराया। प्रतिभागियों को ग्रुप के उद्देश्य,पंचसूत्र का पालन ,नियमित बैठक,नियमित बचत , आपसी लेन देन,खाते का लेखा जोखा रखने के संबन्ध में भी अवगत कराया गया। उन्हें सूक्ष्म वित्त प्लान निर्धारण व इसका अनुपालन ,राष्ट्रिय आजीविका मिशन योजना,समय पर बैंक लोन लौटाने पर मिलने वाली सूद माफी योजना से भी परिचित कराया गया।प्रतिभागियों को प्रधान मंत्री जन धन योजना,परधन मंत्री सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल  पेंशन योजना,प्रधान मंत्री मुद्रा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,फसल बीमा योजना,जल संरक्षण की भी विस्तृत्र जानकारी दी गयी।इस मौके पर एस एच जी संबंधित फिल्म भी दिखाये गये। इस मौके पर बनांचल ग्रामीण बैंक  के शाखा प्रबंधक दीपक पाठक ने कहा महिलाये  बैंक से जुड़कर रोजगार कर और आत्म निर्भर बने। इस कार्यक्रम में नवार्ड प्रशिक्षत धर्मेमेंद्र कुमार झा,होली फेथ के अंजन बोस,जागरण के पवन कुमार भंडारी,धनीराम सोरेन और कान्हू मुर्मू भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 6 ग्रुप की 50   महिलाएं  शामिल रही।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी

$
0
0
सफलता की कहानी : दूसरे रोजगार की ओर बढ़ रहे है 

vidisha news
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने मेरे हुनर को नई ऊंचाईयां प्रदान की है वही अब मैं दूसरों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार की ओर अग्रेषित कर रही हूं। यह बात मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभांवित होकर हितग्राही श्रीमती नाजिया फातमा का कहना है। हितग्राही श्रीमती नाजिया फातमा के द्वारा विदिशा के डंडापुरा में जरी एवं बीड वर्क के माध्यम से नए-नए स्वरूपों में महिला पर्सो का निर्माण कराया जा रहा है। उनकी संस्था के द्वारा बनाए गए पर्सो की मांग चहुंओर है। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि चेन्नई में कोट्रेज आॅफ इंडिया के द्वारा लगाए जाने वाले शिल्पी मेले में मुझे हर वर्ष आमंत्रित किया जाता है साथ ही आने जाने का, रहने एवं खाने-पीने की निःशुल्क सुविधाए मुहैया कराई जाती है। इसी प्रकार भोपाल के शिल्पी मेलो में मुझे आमंत्रित किया जाता है। अभी हाल ही में 28 दिसम्बर से 12 जनवरी तक हुए शिल्पी मेले में मेरे उत्पादकों की बिक्री से मुझे नब्बे हजार का मुनाफा हुआ है। विवाह से पहले नाजिया चंदेरी में रहा करती थी और उन्होंने कारीगरी एवं जरी तथा बीड वर्क का बकायदा प्रशिक्षण प्राप्त किया था। अपने हुनर से आर्थिक समृद्वि के लिए उन्होंने खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से क्रियान्वित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत साढे तीन लाख रूपए का लोन विदिशा की सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के द्वारा दिया गया है। इस राशि से मैंने अपने हुनर को आगे बढाने के लिए कच्ची सामग्री का क्रय कर महिला पर्सो को बनाना शुरू किया था जिसे देखकर आस-पास की महिलाओं में रूचि जागी और वे खाली समय में आकर प्रशिक्षित होने लगी। आज मेरे पास पांच महिला कारीगर जरी एवं बीड वर्क के कार्य में लगी हुई है जिन्हें बकायदा मैं साप्ताहिक वेतन देती हूं। मेरे संस्थान में पीएमकेव्हीबाय के तहत 120 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। लोन नही मिलने से पहले घर में ही बैठे रहा करती थी। योजना की मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे आर्थिक सबलता की ओर अग्रसर किया है और मेरे हुनर को नई ऊंचाई मिल रही है। 

जनपद सदस्य का परिणाम घोषित 

विदिशा जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 के लिए जनपद सदस्य हेतु हुए मतदान के उपरांत आज मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ है। रिटर्निंग आफीसर श्री राजीव कहार ने मतगणना के उपरांत परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी सरोज बाई को सार्वधिक 1357 मत प्राप्त हुए है इसके पश्चात् गीता बाई दांगी को 1303, जूली किरार को 65 और हेमलता को 27 मत प्राप्त हुए है। सरोज बाई को सर्वाधिक मत प्राप्त होने पर उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया है।

वाहनों की जांच जारी

जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा के द्वारा जिले में वाहनों की जांच पड़ताल कार्य सतत जारी है। आज उनके द्वारा 60 वाहनों की जांच की गई जिसमें से 29 वाहनों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई है जबकि 21 वाहनों को जप्त किया गया है जिसमें 11 स्कूली वाहन भी शामिल है। शेष आठ वाहनों से मौके पर शमन शुल्क 34 हजार रूपए की वसूली की गई है वही जप्त वाहनों से चार लाख राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। 

आनंदोत्सव बुजुर्गो ने युवाओं को हराया, कलेक्टर और एसडीएम के मध्य हुई रस्साकसी

ग्राम जम्बार बागरी में आयोजित आज आनंदोत्सव में ग्रामीणजनों से बढ़ चढ़कर भाग लिया। यहां की कन्या छात्रावास के परिसर में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में ग्राम के वृद्वजनों, महिलाओं, युवाआंे और बहूओं ने प्रतियोगिताओं में अपने जौहर दिखाए है। इस दौरान कलेक्टर श्री अनिल सुचारी और एसडीएम श्री रविशंकर राय भी पीछे नही रहें। कलेक्टर श्री सुचारी और एसडीएम श्री राय के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता हुई जिसमें बुजुर्ग लोग कलेक्टर की तरफ और युवाजन एसडीएम की टीम में थे। करीब एक मिनिट तक हुई रस्साकसी में अंतोगत्व कलेक्टर की टीम ने बाजी मारी। ग्राम की महिलाओं ने भी इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। उन्होंने भी अपनी बहूओं के मध्य रस्साकसी की। जिसमंें बहूओं ने जोर अजमाते हुए आगे निकल गई जबकि गांव के बुजुर्गो ने युवाओं को पटखनी दी है। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्रामीणों से कहा कि आनंद और मनोरंजन के अनेक संसाधन है जिसका उपयोग कर हम स्वंय आनंदित होते है और दूसरो को आनंदित करते है। उन्होंने यहां के बुजुर्गो में खेलों के प्रति देखे उत्साह को इंगित करते हुए युवाओं से कहा कि वे बुजुर्गो से सीखे कि खेल सदैव संबंधों को प्रगाढ़ बनाते है। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम के 80 वर्षीय श्यामलाल सेन के द्वारा गायी जाने वाली फागो को सुना और ग्रामीणजनों से कहा कि इस प्रकार की प्रतिभा हरेक व्यक्ति में होती है बस उसेे अवसर मिलना चाहिए। प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर द्वारा मैडल और प्रशंसा पत्र प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया।

महिला बाल विकास केंद्र के द्वारा प्रत्येक आंगनवाड़ी में शौर्य दल का गठन

vidisha news
महिला बाल विकास केंद्र के द्वारा प्रत्येक आंगनवाड़ी में शौर्य दल का गठन किया गया जिसमें नियम निर्धारित किए गए थे और  सदस्यों की  उम्र 18 वर्ष तय की गई थी मनीष शर्मा  के द्वारा सौर्य दल के पुराने सदस्यों को शौर्य दल से बिना सूचना दिए हटा दिए गए तथा मनीष शर्मा के द्वारा शौर्य दल के सदस्यों के साथ  गलत व्यवहार रानी सोनी और सरिता यादव  के द्वारा शौर्य दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा शौर्य दल  के सदस्यों को परेड ग्राउंड से अपमानित करके वहां से उन्हें भगा दिया गया 15 अगस्त और 26 जनवरी  को परेड का आयोजन किया जाता है तथा 26 जनवरी की परेड मैं मनीष शर्मा के द्वारा परेड के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया तथा सदस्यों से आ शब्दों का प्रयोग किया गया बिना परियोजना अधिकारी के ड्यूटी पत्र जारी नहीं किए गए इसके बावजूद भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मैडम रानी सोनी  मैडम और मनीष शर्मा  के द्वारा 4 वर्ष से जो बच्चे परेड कर रहे थे बिना सूचना दिए शौर्य  दल के सदस्यों को हटा दिया गया जब वह लोग परेड ग्राउंड पहुंचे तो वहां पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा उनको अपमानित भी किया गया इसके बाद   नए सदस्यों को जोड़कर उन्हें ट्रैक सूट का लालच देकर मनीष शर्मा ने परेड में लगाया जो कि अभी शौर्य दल के सदस्य भी नहीं है शौर्य  दल के नियम अनुसार प्रत्येक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई थी जिसका की मनीष शर्मा के द्वारा नियमों का उल्लंघन कर नए सदस्यों को परेड में जोड़ा गया इस संबंध में  शौर्य  दल के पुराने सदस्यों के द्वारा जो परेड में लगते थे उनके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत सोमवार को शौर्य दल में आने वाले 4 साल का बजट की जानकारी लेने के संबंध में महिला सशक्तिकरण अधिकारी बृजेश जैन और विदिशा के माननीय कलेक्टर साहब को ज्ञापन  शौर्य दल  के पुराने सदस्यों के द्वारा सौंपकर पावती ली जाएगी

अटारीखेजडा को उप तहसील बनाया जायेः भार्गव

vidisha news
विदिशाः मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम को लेकर ब्लाॅक कमेेटी गुलाबगंज के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता आज ग्राम अटारीखेजडा पहुॅचे गांव हर एक घर पहुॅचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता की समस्याओं को दर्ज किया। बस स्टेण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। सभा को संबोधित करते हुए शषांक भार्गव ने कहा कि अटारीखेजडा की जनता ने हमेषा कांग्रेस पार्टी का साथ दिया है विपक्षी दल का नेता होने के नाते जनता की समस्याओं को उठाना हमारा कर्तव्य है, गुलाबगंज स्थित तहसील कार्यालय तक पहुॅचने के लिए अटारीखेजडा एवं आसपास के 30-35 गांवो के किसान एवं जनता को आवागमन का सीधा साधान उपलब्ध नहीं जिससे जनता को भारी परेषानी का सामना करना पडता है। हम प्रषासन से मांग करते है कि अटारीखेजडा को उप तहसील बनाया जाए। जिससे इस क्षेत्र के 30-35 गांव के किसानों की समस्या हल हो सके। अटारीखेजडा में पुलिस चैकी मंजूर कर दी गई है चैकी के लिए भवन की व्यवस्था नहीं की गई प्रषासन शीघ्र ही पुलिस चैकी के लिए भवन एवं महकमें की तैनाती करे।  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेन्द्र पीतलिया, एड. रईस अहमद कुरैषी, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, अजय दाॅतरे, डोंगरसिंह कुषवाह, अजय कटारे, मोहरसिंह रघुवंषी, अनुज लोधी, दीवान किरार, बंटी सक्सैना, नीलम रघुवंषी, राजेष नेमा, डालचंद अहिरवार, जगमोहन सोनी, चंद्रपाल रघुवंषी, महेन्द्र रघुवंषी, रामसिंह, गजेन्द्र दुबे, अषोक राजपूत, गुलगुले, भैयालाल लोधी, मलखानसिंह मीणा, संतोष गुर्जर, भूपेन्द्र रघुवंषी, धन्नालाल कुषवाह, राजकुमार डिडोत, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, नूर भाई, वीरेन्द्र राजपूत, मनोज कुषवाह, डाॅ. जितेन्द्र दांगी, सोनू रघुवंषी, शंकर राजपूत, तरूण भण्डारी, कोमल जाटव, वसीम खान, राजू पंथी, गुलषन गुप्ता, सोनू राजपूत, दीपक दुबे, राम दांगी, शैलेन्द्र दांगी, विकास ठाकुर, सचिन तिवारी, राकेष ठाकुर, जसवीर किरार, जगदीष किरार, संजीव दांगी, रिंकू दांगी, भगवानसिंह किरार सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।  

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी

$
0
0
संत पुजारी संघ का स्थापना दिवस आज 

सीहोर। रविवार को संत एवं पुजारी संघ द्वारा स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में सनातम संस्कृति, पुजारियों की समस्या एवं मंदिरों में संस्कारों का संचालन संबंधी परिचर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में महंत चंद्रमादास त्यागी मुख्य रूप से सम्मिलित होंगे। संघ अध्यक्ष पं नरेन्द्र दीक्षित व पं रूपनारायण शास्त्री ने सभी संत व पुजारीजनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है संघ के मीडिया प्रभारी पं जगदीश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम भोपाल तुलसीनगर स्थित नर्मदा भवन में दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। 

बच्चे को कियk कैद , स्कूल नहीं पहुंचा तो खुली पोल 
  • पत्नि की प्रताडऩा से परेशान है पति पुलिस ने पत्नि के खिलाफ रिपोर्ट लिखने से किया इंकार 
  • मानव अधिकार आयोग,बाल संरक्षण आयोग, कलेक्टर, एसपी, सीएम हेल्पलाईन, से भी लगाई गुहार 

sehore news
सीहोर। ब्रहमपुरी कॉलोनी स्थित दो मंजिला इमारत में पति से अलग रह रहीं निर्मुही मां ने बच्चे को घर में कैद कर लिया। निर्दोष बाप, बेटे की सूरत देखने को तरस गया। गिलोरियस ऐकेडमी स्कूल में बच्चा दो माह तक नहीं पहुंचा तो मां की पोल खुल गई। मां बाप के झगड़े में मासूम बुरी तरह पिस रहा है। परेशान पति कोतवाली पत्नि की रिपोर्ट लिखाने पहुंचा तो पुलिस ने भगा दिया। पिता ने अपने बच्चे के लिए मानव अधिकार आयोग, बाल संरक्षण आयोग, सीएम हेल्प लाईन सहित कलेक्टर एसपी से मदद की गुहार लगाई है। शहर के सुदामा नगर गंज में निवासरत नीरज वर्मा पुत्र स्वर्गीय दामोदर दास वर्मा ने ब्रहमपुरी कालोनी में रह रहीं पत्नि जया वर्मा पुत्री पुरषोत्तम मालवीय पर छ: वर्षीय पुत्र रूद्धाक्ष को प्रताडि़त कर कमरे में पिता से मिलने नहीं देने के लिए कैद कर मासूम को शिक्षा से वंचित करने का आरोप लगाया है । 

पत्नि ने गुप्तअंग पर मारा था छुरा 
पीडि़त श्री वर्मा ने बताया की वर्ष २०१० में विवाह के एक वर्ष उपरांत जया के द्वारा परिजनों के साथ दुव्र्यवहार किया जाने लगा, लड़ाई झगड़ा किया जाने लगा। कस्बा निवासी मुंह बोले चाचा धमेंद्र, प्रहलाद मालवीय की बातों में आकर जया ने मेरे गुप्त अंग पर छुरी से बार किया। वह चार बार ससुराल से बिना बताए माइके चले गई। 
नगदी सहित बेटे को ले गई 
झगड़ों से तंग आकर नीरज ने जहर खाकर जान देने की कोशिश भी की। बीेते वर्ष २४ नबंवर को पत्नि जया परिजनों के साथ मारपीट कर घर से नगदी रूपए और कपड़े सहित अन्य सामान और पुत्र रद्धाक्ष को ले गई। परिवार परामर्श केंद्र के नोटिस पर भी समझोते के लिए नहीं पहुंची। वह रद्धाक्ष का पालन पौषण सहीं नहीं कर रहीं है। 

घर तोडऩे वालों पर करों कार्रवाई 
बाल अधिकार सरंक्षण आयोग अध्यक्ष कार्यालय भोपाल, सीएम हेल्प लाईन ,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बाहुगुणा को दिए शिकायती पत्र में नीरज ने पत्नि के द्वारा पुत्र रूद्धाक्ष पर की जा रहीं कु्ररता से बचाने और पुत्र को उचित शिक्षा दिक्षा लालन पालन के लिए दिलाने और परिवार को तोडऩे में सहयोगी परिजनों पर स त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। 

मधुबनी : मिथिला विजय के प्रतीक कन्दर्पी घाट पर समारोह दिवस धूमधाम से मनाया गया

$
0
0
kandarp-ghat
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। मिथिला विजय के प्रतीक कन्दर्पी घाट पर शनिवार को पुष्पांजलि समारोह दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि रंग नाथ चौधरी अवर समाहर्ता मुज़्ज़फरपुर । श्री चौधरी ने मिथिला विजय के शहीदों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए  विजय स्तम्भ पर पुष्प अर्पण करते हुए इसे एक एतिहासिक दिन कहा।  इस समारोह के संयोजक श्री महेश झा ने बताया की 20 जनवरी 2010 को वसंत पंचमी के दिन तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी डॉ श्री रंगनाथ चौधरी ने विजय स्तम्भ की स्थापना की थी। ये विजय स्तम्भ मिथिला के राजा श्री नरेन्द्र देव के पटना के सूबेदार अलिवर्दी खान के ऊपर मिली एतिहासिक विजय के प्रतीक के रूप में बनाया गया था।  ये हमारी गौरवशाली परम्परा का एतिहासिक स्मृति चिन्ह है। ये हमें हमारी आने वाली पीढ़ी को हमेशा हमारे पूर्वजो की पराक्रम की याद दिलाएगा। ये विजय सतम्भ इस बात का भी प्रतीक है की मिथिला केवल ज्ञान की ही नहीं वीरो की भी भूमि है जो वक़्त आने पर अपने दुश्मनों को करारा जबाब दे सकते है। पुरे मिथिलांचल में अपनी तरह का ये एकलौता स्तम्भ है जो हमें जातपात से ऊपर उठकर केवल मिथिला की पराक्रम  की कहानी सुनाता है। उस एतिहासिक  दिन से आजतक महरैल कर्णपुर और हैरना के लोग मिलकर इस दिन को एतिहासिक दिवस् मानकर शहीदों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। पुष्पांजलि समारोह दिवस कार्यक्रम में एमओ जैनेन्द्र कुमार, फूल सिंह, अरुण कुमार झा, अनिल चौधरी, मदन कुमार झा, विश्नाथ महतो, राधा रमण झा, ओमप्रकाश यादव  सहित प्रखंड के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

बिहार : 2013 की पी.आर.टी. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी पुनः परीक्षा,

$
0
0
  • डी.एस.डब्ल्यू. ने दिलाया भरोसा, छात्र संघ चुनाव को लेकर ए.आई.एस.एफ. का कैम्पेन जारी

prt-qualified-wont-reappear
पटना:- 2013 की पी.आर.टी. परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा नहीं देनी होगी इस बात का भरोसा ए.आई.एस.एफ. प्रतिनिधिमंडल को पटना विष्व विद्यालय के डी.एस.डब्ल्यू प्रो॰ एन.के. झा ने दिलाया। डी.एस.डब्ल्यू प्रो. झा ने कहा कि 2013 की परीक्षा पी.आर.टी. परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सिर्फ इंटरव्यू देना होगा। डी.एस.डब्ल्यू ने दी। ने कहा कि 25 फरवरी से परीक्षा फार्म भरना शुरू कर दिया जाएगा। और शीघ्र ही विस्तृत जानकारी बेब साइट पर डाल दी जाएगी। जिसके बाद ए.आई.एस.एफ. प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को छात्र हित में निर्णय के लिए धन्यवाद किया है।  गौरतलब है कि पिछले दिनों ए.आई.एस.एफ. प्रतिनिधिमंडल इस मसले को लेकर कुलपति एवं डी.एस.डब्ल्यू से मिला था। वहीं ए.आई.एस.एफ. ने छात्र संघ चुनाव को लेकर आज पटना काॅलेज, वाणिज्य काॅलेज, दरभंगा हाउस में सघन कैम्पेन चलाया। इस दरम्यान ए.आई.एस.एफ. के नेताओं ने आगमी 17 फरवरी को बड़ी तादाद में वोट देने एवं सही प्रत्याषियों के चयन की अपील छात्रों से की। छात्र नेताओं ने नये बनने वाले छात्र संघ को छात्रों के मर्म, पीड़ा के साथ जुड़ने एवं संघर्षकारी बनाने का आह्वान करते हुए आगामी 3 फरवरी को काॅलेज के नोटिस बोर्ड पर पहुंच अपना नाम खोजने की अपील की । इस दौरान ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार, जिला सह सचिव विकास कुमार, पीयू अध्यक्ष राकेष प्रसाद, पीयू सह सचिव बब्लूराज, मीर सैफ अली, अभिषेक कुमार, सरिता सारस्वत, मनीष कुमार मोदस्सिर एवं सईद मौजूद थे।

मधुबनी : बाल-विवाह एव दहेज उन्मूलन के लिए डीएम का जागरूकता अभियान

$
0
0
mdhubani-dm-ride-for-human-chain
मधुबनी, 20 जनवरी,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व में शनिवार को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन के लिए आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण में भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से खुटौना प्रखंड के बरैल चौक से पश्चिमी कोशी नहर अतिथिगृह तक पदयात्रा निकाली गयी। फिर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में कोशी नहर स्थित अतिथिगृह,खुटौना  से साईकिल रैली खुटौना थाना तक निकाली गयी। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में खुटौना थाना के समीप से लौकहा तक लगभग 14 किलोमीटर तक बाईक रैली निकाली गयी। जिसमें लोगों द्वारा दहेज एवं बाल-विरोधी नारे भी लगाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा सूर्य नारायण प्रसाद उच्च विद्यालय, लौकही में आम सभा को संबोधित किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी ने सभी लोगों से 21 जनवरी को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन अभियान के लिए आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण में भेद-भाव को भूलाकर भाग लेने की अपील की गयी। आम सभा में काफी संख्या में महिलाओं एवं अन्य स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को श्री लक्ष्मेष्वर राय, माननीय विधायक,लौकहा के द्वारा भी संबोधित किया गया एवं मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी। कार्यक्रम को श्री दीपक वरनवाल, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री वरूण कुमार बिहारी,प्रमुख, लौकही के द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में कमर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास,श्री संजय कुमार, डीपीओ, साक्षरता,श्री उपेन्द्र पंडित, अनुमंडल लोक षिकायत निवारण, पदाधिकारी,फुलपरास, श्रीमती लक्ष्मी रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,लौकही समेत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं काफी संख्या में जीविका की दीदीयां उपस्थित थी। जिला पदाधिकारी द्वारा घोघरडीहा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित आम सभा को संबोधित किया गया। जिसमें उन्होने सभी लोगों से मानव श्रृंखला निर्माण को सफल बनाने की अपील किये। उन्होने दहेज प्रथा के बंद होने से समाज में होने वाले बदलाव को विस्तारपूर्वक बताया।

अमित शाह ने भाजपा से जुड़ने का युवाओं से किया आह्वान

$
0
0
amit-shah-call-youth-to-join-bjp
वाराणसी 20 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश को आगे बढ़ाने वाला नेतृत्व बताते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज युवाओं से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान किया है। श्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा द्वारा आयोजित ‘युवा उद्घोष’ कार्यक्रम में हजारों युवाओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल और उत्तर प्रदेश सरकार के लगभग एक साल के कार्यकाल को सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि अब “जातिपात का काम खत्म हो चुका है।” उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति के कारण 19 राज्यों में सत्ता में है और आने वाले समय में पूर्वोत्तर राज्यों के साथ साथ कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में भी सत्ता हासिल करने की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसी पार्टी के साथ युवाओं को जुड़कर देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। श्री शाह ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में वाराणसी में 2900 करोड़ रुपये की विकास योजनायें शुरु की गयीं और उनका अब असर दिखने लगा है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी ने श्री मोदी के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल को सफल बताते हुए कहा कि इन वर्षों में भारत का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ा है। श्री मोदी के गौरवशाली नेतृत्व के कारण भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी शक्तिशाली राष्ट्रों की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, रूस के साथ साथ भारत की चर्चा भी अब होती है।  श्री योगी ने कहा कि दस माह के छोटे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने 11 लाख गरीबों को आवास मुहैया कराया है। इसके साथ साथ छह लाख से अधिक बेरोजगारों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देने का प्रयास किया है। इनमें से एक लाख 40 हजार बेरोजगारों को नौकरी दिलाने में भी सरकार ने मदद की है।

पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकाने नष्ट करने का भारत ने संरा से किया आग्रह

$
0
0
india-urges-un-to-destroy-terrorist-hideouts-in-pakistan
संयुक्त राष्ट्र 20 जनवरी, भारत ने पाकिस्‍तान पर निशाना साधते हुए वहां मौजूद आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को खत्‍म करने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र (संरा) से आग्रह किया है। संरा में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने सुरक्षा परिषद में अफगानिस्‍तान पर विशेष बैठक के  दौरान कहा कि अफगानिस्तान में शांति के लिए सिर्फ उसके समर्थन में आवाज उठाना ही काफी नहीं है, हमारे क्षेत्र और अफगानिस्तान को सीमा पार पनाहगाहों से उत्पन्न आतंकवादी चुनौतियों का समाधान करने पर ध्यान देने की भी जरूरत है। श्री अकबरुद्दीन ने कहा कि अफगानिस्तान के दौरे के वक्त 25 दिसंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्‍तान के लाहौर की यात्रा की थी। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस यात्रा के तुरंत बाद एक जनवरी 2016 को पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादी हमला हुआ जो उसी तरह योजनाबद्ध था जैसा अफगानिस्‍तान में हर दिन होता है। उन्होंने कहा कि यह हमला उस तरह की मानसिकता वाले लोगों द्वारा किया गया जो आतंकवाद को अच्‍छी और बुरी कैटेगरी में डालते हैं। शांति स्‍थापित करने में बाधा डालने वाली यह मानसिकता क्षेत्र के विकास तथा लोगों और युवाओं के लिए साझा भविष्य के निर्माण के लिए आगे बढ़ना नहीं चाहता है। इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है। श्री अकबरुद्दीन ने कहा कि अफगानिस्तान में एक मशहूर कहावत है, “ यदि कीचड़ का पानी ऊपर से नीचे आ  रहा है तो नीचे की सफाई में समय बर्बाद न करें, ऊपर के कीचड़ को साफ करने की जरूरत है। वैसे ही अफगानिस्‍तान  में शांति के लिए की गयी तमाम अपील पर कार्रवाई पर्याप्‍त नहीं है। हमें सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमलों पर भी ध्‍यान देना चाहिए। ” पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नागरिक ठिकानों को निशाना बनाये जाने को लेकर विदेश मंत्रालय ने कल नयी दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और कड़ा विरोध जताया।

राष्ट्रपति के पास जाएंगे आप के विधायक : सिसोदिया

$
0
0
aap-legislator-will-go-to-president-sisodia
नयी दिल्ली,20जनवरी, लाभ के पद मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की चुनाव आयोग की सिफारिश पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने पक्षपात किया है उसके इस फैसले के खिलाफ आप विधायक राष्ट्रपति से मिलेंगे। श्री सिसोदिया ने आज यहां संवाददाताओं से कहा ‘हमने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। हमारे विधायक राष्ट्रपति को बताएंगे कि उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया। ऐसे में अगर उन्हें अयोग्य ठहराने की सिफारिश की गयी है तो यह असंवैधानिक है।'  उन्होंने कहा कि आप के जिन विधायकों काे संसदीय सचिव बनाया गया था उन्हें एक रूपया भी नहीं दिया गया और न ही कोई सुविधा दी गयी जबकि भाजपा और कांग्रेस के शासन वाले 20 राज्यों में विधायकों को संसदीय सचिव बनाया गया है और उन्हें तमाम तरह की सुविधाएं और वेतन भी दिया गया है। ऐसे में आप के विधायकों को अयोग्य घेाषित किया जाना पूरी तरह अनुचित है। श्री सिसोदिया ने पूरे मामले को भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर रचे जाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा चौथे गियर में चल रही दिल्ली सरकार के विकास कार्यों से घबरा गयी है। आप ने दिल्ली में आम आदमी के लिए पानी,बिजली,स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी क्षेत्रों में तेजी से काम किया है। भाजपा इसमें बाधा डालना चाहती है क्योंकि वह जानती है कि अगर यह काम सफल हो गए तो उसकी दुकान बंद हो जाएगी। वह इस तरह के व्यवधान खड़े करके दिल्ली को एक बार फिर से चुनाव में धकेलना चाहती है और लोगों को उलझाए रखना चाहती है।

पश्चिम बंगाल में हादसे में आठ मरे, 14 घायल

$
0
0
eight-killed-and-14-injured-in-road-accident
कोलकाता 20 जनवरी, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आज एक बस के नहर में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब जिले के बेगनबारी के निकट बस चालक नियंत्रण खो बैठा। बस अमताला से बेलताला जा रही थी। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है और उन्हें जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। घटना के ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

विभिन्न क्षेत्रों में असाधरण कामयाबी हासिल करने वाली 112 महिलाएं सम्मानित

$
0
0
112-women-honored-with-extraordinary-success-in-various-fields
नयी दिल्ली, 20जनवरी, अपने-अपने क्षेत्रों में असाधरण कामयाबी हासिल करने वाली महिलाओं को आज सम्मानित किया गया, महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यहां एक समाराेह में ऐसी 112 महिलाओं को सम्मानित किया जिनमें मर्चेंट नेवी की कंमाडर से लेकर पैसेंजर ट्रेन की ड्राइवर तक और अग्निशमन अधिकारी से लेकर अंटाकर्टिका के साहसिक अभियान पर पहुंचने वाली पहली महिलाएं शामिल थीं। श्रीमती गांधी ने इस अवसर पर कहा कि ये ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने संबधित क्षेत्र में पहली महिला होने का गौरव हासिल किया है। ऐसे मे यह सम्मान पाने की हकदार हैं। उन्होंने कहा कि ‘आपकी उपलब्धियां दूसरी महिलाओं को भी आगे आने को प्रेरित करेंगी। ’ खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने महिलाओं को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनकी संख्या अधिक से अधिक बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और किसी भी क्षेत्र में प्रथम महिला का सम्मान पाना निश्चित रूप से किसी भी महिला के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सुश्री अनुप्रिया पटेल ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की इस अभिनव पहल के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की भावना के अनुरूप है और महिला अचीवर देश भर की महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल और प्रेरणा का काम करेंगी।  इस अवसर पर सम्मानित महिलाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया। फेसबुक एवं डीडी न्यूज ने इस अनूठी पहल के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ साझीदारी की है।

भारत बना ब्लाइंड विश्व कप क्रिकेट चैंपियन, पाकिस्तान को हराया

$
0
0
india-s-blind-world-cup-cricket-champion
शारजाह, 20 जनवरी, सुनील रमेश की 93 रन की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने एक बार फिर अपनी श्रेष्टता साबित करते हुए पाकिस्तान को शनिवार को रोमांचक संघर्ष में दो विकेट से हराकर ब्लाइंड विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बरकरार रखा। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 308 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 38.2 ओवर में आठ विकेट पर 309 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए खिताब जीता। पाकिस्तान के लिए बदर मुनीर ने 61 गेंदों पर 57, रिसायत खान ने 38 गेंदों पर 48 और कप्तान निसार अली ने 47 रन बनाये। लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे भारत के क़दमों को पाकिस्तान ने थामने की कोशिश की और जल्दी जल्दी तीन विकेट भी झटके लेकिन एक वाइड गेंद पर मिली बॉउंड्री ने खिताब भारत की झोली में डाल दिया। मात्र 67 गेंदों पर 93 रन बनाने वाले रमेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। कप्तान अजय रेड्डी ने 60 गेंदों पर 62 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15 ओवर तक एक विकेट खोकर 111 रन बना लिये थे। लेकिन दो खिलाड़ियों के जल्दी रन आउट हो जाने से भारत का स्कोर 16वें ओवर में तीन विकेट पर 116 रन हो गया। रमेश और अजय ने मोर्चा संभाल कर खेलते हुए स्कोर 25 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन पहुंचा दिया।

राजनाथ ने शहीदों के परिजनों के लिए मदद की अपील की

$
0
0
rajnath-appeals-for-help-for-families-of-martyrs
नयी दिल्ली 20 जनवरी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सरकार शहीद जवानों के परिजनों की चाहे कितनी भी मदद कर दे लेकिन इंसान की जिंदगी की कीमत पैसे से नहीं आंकी जा सकती है। श्री सिंह ने यहां ‘भारत के वीर’ गीत के लांच के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। ‘भारत के वीर’ वेबसाइट के जरिये लोग शहीद जवानों के निकटतम परिजनों के खातों में सीधे पैसा डाल सकते हैं।श्री सिंह ने लोगों से ‘भारत के वीर’ पहल के जरिये जांबाज बहादुरों के परिजनों की सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा ,‘देश का हर नागरिक देशभक्त है। मेरा मानना है कि ही शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ रूपये की  मदद दी जानी चाहिए। कई ऐसे लोग हैं जो ‘भारत के वीर’ बेबसाइट के जरिये नियमित मदद करते हैं।’गृह मंत्री ने कहा कि जिनका दिल बड़ा होता है वे धनी होते हैं अौर दूसरों की जिंदगी में खुशी लाते हैं।’ वेबसाइट के ब्रांड एंबेस्डर अक्षय कुमार ने भी लोगों से सैनिकों के परिजनों के लिए मुक्त हस्त से सहायता करने की अपील की । इस मौके पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू,हंसराज अहीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल तथा विभिन्न बलों के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे । कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर भी मौजूद थे जिन्होंने यह गीत लिखा है और इसे गाया भी है।

पाकिस्तान ने जम्मू में की गोलीबारी, एक जवान शहीद, दो नागरिकों की मौत

$
0
0
two-civilians-killed-army-jawan-martyred-in-pak-firing
जम्मू 20 जनवरी, पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए आज जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो नागरिकों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के आज सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें सेना का सिपाही मंदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया। प्रवक्ता के मुताबिक सेना पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। मंदीप सिंह (23)पंजाब के संगरूर जिले का रहने वाला था अौर उसके परिवार में पिता गुरनाम सिंह हैं।  प्रवक्ता ने कहा कि शहीद जवान एक बहादुर और ईमानदार सैनिक था। उसके सर्वोच्च बलिदान और समर्पण के लिए देश हमेशा उसका कर्जदार रहेगा।  इसी बीच, पाकिस्तानी सेना ने आर एस पुरा और अर्निया सेक्टर में भी गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में घायल हुए लोगों की पहचान घरु राम(15) और एक वृद्ध के रूप में की गई है।  पाकिस्तान की ओर से कल रात से ही सांबा और कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मोर्टार से भारी गोलाबारी की जा रही है। इसके अलावा सीमावर्ती जिले राजौरी और पुंछ में भी पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस गोलीबारी में सेना का एक जवान और सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया तथा दो नागरिकों की भी मौत हो गई। इसके अलावा इस गोलीबारी में दो बीएसएफ जवानों समेत 50 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक अन्य जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में 100 से अधिक मवेशी भी मारे गए हैं। बीएसएफ के एक अधिकारी के मुताबिक सेना और बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से अर्निया सेक्टर में की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हाे गया था। गौरतलब है कि बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थिति काफी तनावपूर्ण है।

सवा सौ करोड़ लोगों की ताकत भर कर विश्वनेताओं से मिलता हूं : मोदी

$
0
0
on-behalf-of-125-cr-peples-strength-meet-world-leaders--modi
नयी दिल्ली 20 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व कूटनीतिक मंच पर अपनी अलग पहचान बनाने के बारे में कहा कि वह अमेरिका, रूस, जर्मनी, फ्रांस और चीन के ताकतवर नेताओं के बीच जब खड़े होते हैं तो सवा सौ करोड़ भारतीयों के समर्थन की ताकत भर कर उनसे प्रोटाेकाॅल के दायरे से बाहर सहजता से व्यवहार करते हैं। श्री मोदी ने कल देर शाम यहां एक टेलीविजन समाचार चैनल द्वारा प्रसारित एक इंटरव्यू में विदेश नीति और विदेशी नेताओं से संबंधों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि जब वह चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बने थे तो लोग कहते थे कि श्री मोदी तो बाहर के हैं, उन्हें क्या पता विदेशी नेताओं से मिलने का प्रोटोकॉल क्या है, वह क्या विदेश नीति चलाएंगे। लेकिन उन्हें अपनी कमज़ाेरी को ताकत बनाना आता है। उन्होंने कहा कि वह बहुत साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और इसलिए यह सच है कि उन्हें प्रोटोकॉल रास नहीं आता। उन्हें सहज सामान्य मनुष्य रहना भाता है। जब वह विश्व नेताओं से मिलते हैं तो प्रोटोकॉल के दायरों के बाहर सहजता से बातचीत करना पसंद करते हैं इसलिए नेताओं से निजी रिश्ते बन जाते हैं। यह कोई बहुत सोची समझी रणनीति नहीं है।  यह पूछे जाने पर कि जब वह विदेश जाते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जब एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हों और एक ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन, तो वह कैसा अनुभव करते हैं और कैसे संवाद करते हैं, श्री मोदी ने कहा कि वह जानते हैं कि एक व्यक्ति के रूप में उनकी हैसियत कुछ भी नहीं है। लेकिन वह वहां सवा सौ करोड़ लोगों के समर्थन की ताकत भर कर वहां खड़े होते हैं और लोगों से आंख में आंख डाल कर बात करते हैं।  उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रोटोकॉल ही निभाता रहा। लेकिन उसके बाद भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी बात कहना शुरू किया। जी-20 की बैठक में काले धन पर रोक लगाने के लिये बैंकिंग सूचनाओं के प्रवाह की स्वत: जानकारी साझा करने का सुझाव रखा ताे उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने स्वीकार किया। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन को लेकर भी भारत की बात को विश्व समुदाय ने माना है।  प्रधानमंत्री ने विश्व योग दिवस के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में मिले व्यापक समर्थन को अभूतपूर्व बताया और कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक ताकत का नमूना है।  उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत को मान सम्मान देश में किए जाने वाले काम के आधार पर ही मिलता है। उनकी सरकार ने आंतरिक सुधारों के माध्यम से कारोबारी सुगमता सूचकांक में देश को 142 के पायदान से छलांग लगाकर सौवीं पायदान पर खड़ा कर दिया। वे लोग जानते हैं कि यह साधारण बात नहीं है। 30 करोड़ से अधिक लोगों को जन धन के माध्यम से वित्तीय समावेशन करना, 18000 गांवों में बिजली पहुंचाना, तीन करोड़ 30 लाख घरों में गैस चूल्हा पहुंचाना कम बड़ी बात नहीं है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images