Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

मधुबनी : सकरी स्थित सीमा पर हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

0
0
human-chain-madhubani
मधुबनी : 21 जनवरी, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व में रविवार को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन के लिए आयोजित मानव श्रृंखला मंे दरभंगा-मधुबनी जिला के सकरी स्थित सीमा पर हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। मानव श्रृंखला में भाग लेने के दौरान लोगों द्वारा बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन के समर्थन में नारेबाजी भी की गयी। पूरे जिले में मानव श्रृंखला निर्माण में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बलों एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। सकरी में श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी मधुबनी, पूर्व विधान पार्षद डॉ बिनोद कुमार चौधरी,  श्री दीपक वरनवाल, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री संजय कुमार,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,साक्षरता, मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। मानव श्रृंखला निर्माण के क्रम में वाॅलीवुड डांस स्कूल की कलाकारों एवं कला जत्था के कलाकारों द्वारा झिझियां नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता फैलायी गयी। इस अवसर पर बैंड-बाजा एवं अन्य माध्यमोें से भी लोगों को जागरूक किया गया। मधुबनी जिला को विभाग द्वारा मानव श्रृंखला निर्माण हेतु निर्धारित कुल मार्ग 410 कि0मी0 का लक्ष्य था। जिला के स्तर पर मुख्य मार्ग 157 कि0 मी0 तथा उपमार्ग की लंबाई 465 कि0मी0 निर्धारित किया गया था। उपमार्गो में वैसे पंचायत जिनमें मुख्य मार्ग नहीं थे ऐसे पंचायतों के 1115 ग्रामों में अलग-अलग लूप में उपमार्गो का निर्माण किया गया था। मधुबनी जिला में मानव श्रृंखला हेतु मुख्य मार्ग एवं उपमार्गो को मिलाकर कुल 622 कि0 मी0 का मार्ग निर्धारित किया गया था तथा इन सभी 622 कि0मी0 पर मानव श्रृंखला का निर्माण पूरे जिला में किया गया। सभी प्रखंडों से दूरभाष से प्राप्त सूचना के आधार पर मानव श्रृंखला में  भाग लेने वाले हस्ताक्षरित प्रतिभागियों की कुल संख्या-19,53,603 तथा बिना हस्ताक्षर किये हुए प्रतिभागियों की संख्या लगभग 02,10,000 को मिलाकर कुल प्रतिभागियों की संख्या 21,69,603 है।मुख्य मार्ग की लंबाई कि0मी0 में-157, श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों की संख्या-4,71,122, उपमार्ग की  लंबाई कि0मी0 में- 465, श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों की संख्या- 14,88,481, जिले में कुल मार्ग की दूरी कि0मी0 में-622, जिले में कुल प्रतिभागियों की संख्या-19,59,603, श्रंृखला से जुड़े हुए प्रखंडों एवं पंचायतों की संख्या-प्रखंड-21, पंचायत-399, नगर परिषद-1, नगर पंचायत-3 है। मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में शामिल लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया गया। उन्होने मानव श्रृंखला में लगे लोगों को ताली बजाकर हौसला आफजाई भी किये।

मधुबनी : ब्रह्मानंद यादव को कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण

0
0
brahmanand-yadav-honored
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। रहिका ऑपरेटिव बैंक मधुबनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव का अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मदना पंचायत के मैनी गांव मेँ हुआ। मदना पैक्स अध्यक्ष रामाशीष मंडल की अध्यक्षता एवं हरिमोहन चौधरी के संचालन में आयोजित इस अभिनंदन समारोह का शुभारंभ लोगों द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत पाग दोपट्टा एवं माल्यार्पण कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए ब्रह्मानंद यादव ने कहा आपका स्नेह और समर्थन का मैं हमेशा ऋणी रहुॅगा। ये आपका प्यार और आशीर्वाद का ही फल है की आज मुझे आप सब की सेवा करने का मौका मिल सका है।  अभिनंदन समारोह मे पैक्स अध्यक्ष रामगुलाम भंडारी, पवन कुमार झा, राधेश्याम राय, संजय झा, चंदेश्वर साफी, चंदेश्वर महतो, रमण सिंह, दिनेश्वर झा, शिव शंकर यादव, देवन चौपाल, नसीम, मुखिया पूर्व कमरुजम्मा, कुमर कांत झा, दिगम्बर यादव, राजाराम यादव, लाल बाबू यादव, कृष्ण कुमार प्रसाद, बटोही चौपाल, संजय चौधरी, मो,साबिर ,सरबन कुमार महतो ,बिनोद यादव,मो,मौलबी रहमतुल्लाह, मो, फैयाज अहमद ,मो,जियाउद्दीन ,राज कुमार महतो सहित दर्ज़नो सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

मधुबनी : संपन्न मानव श्रृंखला में जागरुक लोगों की भरपूर सहभागिता रही

0
0
human-chain-in-andhrathadi
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। रविवार को संपन्न मानव श्रृंखला में जागरुक लोगों की भरपूर सहभागिता रही। जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद कुमार मेहता, जिला परिषद सदस्य शुभंकर झा, संजय कुमार यादव, आशा देवी, प्रमुख शुभेश्वर यादव, उपप्रमुख मोतिउर्रह्मान, वार्ड सदस्य महा संघ , प्रमुख केशव कुमार चौधरी, मो वसीम, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अजित कुमार महतो, भाजपा नेता चंद्र कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी, मुखिया महेंद्र राय, अरविंद कुमार चौधरी, राजाराम कामत, सज्जन ठाकुर, समन्वयक हरिमोहन चौधरी, जीविका के विजय कुमार, संजीव कुमार चौधरी सहित पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंसस, शिक्षक, शिक्षिका, स्कूली बच्चे, जीवीका समुह से जुड़ी महिलाएं, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और स्थानीय प्रबुद्धजनों की भारी जमघट लगी थी। प्रखंड मुख्यालय बाजार व्यवसायी संघ की ओर से उदय कुमार मेहता और दूली चंद्र महतो ने मानव श्रृंखला में खड़े लोगों के लिए 28 कार्टून पारले जी बिस्कुट दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए जागरूकता जरूरी है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उन्होंने भी अल्पाहार के लिए बिस्कुट केक अपना समर्थन और सहयोग दिया है। उधर राजद कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला को पूरी तरह फ्लॉप बताया है। उन्होंने कहा कि इसे सफल बनाने में सरकार और प्रशासन ने जी तोड़ मेहनत की थी। काफी धन भी खर्च किया था। इसका असफल होना साबित करता है कि आम जनता श्रृंखला को बनाने में उत्सुक नहीं थी और उन्होंने सरकार की इस योजना को खारिज कर दिया है।

मधुबनी : अंधराठाढ़ी प्रखंड वासियों ने 15 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई

0
0
15-km-human-chain-in-andhrathadi
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के पक्ष में रविवार को प्रखंड वासियों ने 15 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई। प्रखंड परिक्षेत्र के पश्चिमी सीमा सिंगियोंन से लेकर पूर्वी दक्षिणी सीमा डुमरियाही गांव तक लोग तय समय पर कतार में लग गए थे। वार्ड सदस्य महासंघ, टोला सेवक तालीमी मरकज संघ, शिक्षक, छात्र, जन वितरण प्रणाली विक्रेता महासंघ के सदस्यों के अलावे पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता, आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका सहायकों के साथ साथ आम लोग कतार में लगे। मानव श्रृंखला को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने मानव श्रृंखला की सफलता का श्रेय आम जनता, जीविका, साक्षर भारत मिशन, मुखिया संघ, वार्ड सदस्य संघ, जनवितरण प्रणाली संघ के साथ साथ सामाजिक राजनीतिके लोगों को दिया है।

बिहार : पार्टी के 10वें महाधिवेशन प्रतिनिधि चुनाव के लिए माले ने जारी की अधिसूचना.

0
0
  • पंजाब के मानसा में 23-30 मार्च तक आयोजित है महाधिवेशन

cpi-ml-general-meeting-announce
पटना 21 जनवरी, भाकपा-माले के 10वें महाधिवेशन के प्रतिनिधि चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. प्रतिनिधि चुनाव पूरे राज्य में तीन चरणों में संपन्न होंगे. पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि दसवां महाधिवेशन 23-30 मार्च तक पंजाब के मानसा में होगा. यह महाधिवेशन ऐसे समय में हो रहा है, जब देश पर फासीवाद का खतरा मंडरा रहा है और लोकतंत्र पर भी गहरे संकट हैं. यहां तक कि खुद न्यायपालिका भी आज गहरे संकट के दौर से गुजर रही है. चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक चुनाव तीन चरणों में संपन्न होंगे.

पहला चरण : कुल जिला - 9
भोजपुर, कैमूर, पटना ग्रामीण, जहानाबाद, गया, सिवान, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, बेगूसराय
दूसरा चरण : कुल जिला - 9
बक्सर, पटना नगर, अरवल, नवादा, प. चंपारण, नालंदा, मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्णिया
तीसरा चरण : कुल जिला - 8
रोहतास, औरंगाबाद, गोपालगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, अररिया


नामांकन, स्क्रूटनी व मतदान की प्रक्रिया: 

चरणनामांकन की तिथि        जांच की तिथि      वापसी की तिथि  मतदान की तिथि
 प्रथम चरण 10-12 फरवरी 13 फरवरी 14 फरवरी        16 फरवरी
 द्वितीय चरण 11-13 फरवरी 14 फरवरी 15 फरवरी        19 फरवरी
 तृतीय चरण 12-14 फरवरी 15 फरवरी 16 फरवरी         22 फरवरी

बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ ऐतिहासिक रहा मानव श्रृंखला : बिनोद चौधरी

0
0
human-chain-historical-binod-chaudhry
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 21 जनवरी : पूर्व विधान पार्षद डॉ बिनोद कुमार चौधरी ने आज सकरी में जिला प्रशासन और कार्यकतार्ओं के साथ मानव श्रृंखला में भाग लिया. उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ आज की वृहत मानव श्रृंखला ने एक नये इतिहास की रचना की है. उन दलों और उनके नेता इतिहास के इन पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने में पूरी तरह विफल रहे, जो अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए मानव श्रृंखला का विरोध करते हुए सामाजिक कुरीतियों के पक्ष में खड़े थे. श्री  चौधरी ने आज कहा कि गत वर्ष शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला को भी व्यापक जनसमर्थन मिला था और वह विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनी थी. शराबबंदी और बाल विवाह तथा दहेज प्रथा के खिलाफ सम्पूर्ण बिहार  पहले भी मानव श्रृंखला में खड़ी थी और आज भी एकजुट हो कतारबद्ध रहे.

पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज आये, नहीं तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक : प्रधान

0
0
pakistan-control-its-self-otherwise-again-surgical-strike-pardhan
इंदौर, 21 जनवरी, पाकिस्तान द्वारा बार बार किये जा रहे संघर्ष विराम के उल्लघंन पर पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने आज कहा कि पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आये, तो दूसरी बार सर्जिकल स्ट्राइक संभव है। मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित सायक्लोथन में सम्मलित होने पहुंचे श्री प्रधान ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि पाकिस्तान बार बार उकसावे की कार्यवाही कर रहा हैं। उन्होंने कहा ऐसी परिस्थिति में दूसरी बार भी भारत सर्जिकल स्‍ट्राइक करें, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। राज्य सभा सदस्य श्री प्रधान ने यहाँ भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ सायक्लोथन आयोजन में साइकिल चलाने के बाद कहा कि आयोजन का उद्देश्‍य पर्यावरण ओर लोगों में साइकलिंग के प्रति जागरूकता पैदा करना हैं। अपने गृह नगर इंदौर में श्री विजयवर्गीय हर वर्ष साइक्लोथान नामक एक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उन्होंने आयोजन में इस बार 30 हजार प्रतिभागियों द्वारा हिस्‍सा लिया जाने का दावा किया हैं। आयोजन का शुभारंभ श्री विजयवर्गीय और श्री प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर किया।

लाभ के पद मामले में भाजपा-आप के बीच हुई ‘डील’ : कांग्रेस

0
0
profit-post-bjp-aap-deal-congress
नयी दिल्ली 21 जनवरी, कांग्रेस ने लाभ के पद मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आम) के बीच ‘डील’ होने का अारोप लगाते हुए आज कहा कि यदि चुनाव आयोग ने दिल्ली में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ही इसका फैसला दे दिया होता तो अंदरूनी फूट के कारण ‘आप’ टूट गयी होती। कांग्रेस प्रवक्ता एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को भी लपेटे में लेते हुये आरोप लगाया कि उसने ‘आप’ को फायदा पहुंचाने के लिए उसके 20 विधायकों के लाभ के पद के मामले में फैसला देने में जान-बूझकर देर की। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में फंसे उसके 20 विधायक उसी समय अयोग्य करार दे दिये गये होते तो वे राज्यसभा में चुनाव में वोट नहीं दे सकते थे। आप के अंदर जिस कदर फूट और असंतोष है, ऐसा होने पर पार्टी टूट गयी होती। श्री माकन ने सवाल किया कि 22 दिसंबर को राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव की घोषणा हो चुकी थी, लेकिन आयोग ने आप के तीनों प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने के बाद लाभ के पद मामले में अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी। उन्होंने आरोप लगाया कि 19 जनवरी तक फैसला लटकाकर भाजपा और आयोग ने मिलकर ‘आप’ की मदद की है।

मनोज तिवारी ने राष्ट्रपति के फैसले का किया स्वागत

0
0
manoj-tiwari-welcomes-the-president-decision-on-disqualifing-aap-mla
नयी दिल्ली, 21 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने लाभ के पद के मामले में राष्ट्रपति की ओर से आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों अयोग्य ठहराये जाने का स्वागत किया है। श्री तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने विधायकों के मामले में तेजी से निर्णय लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए बड़ा योगदान किया है।  उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को उम्मीद है कि आप के सभी विधायक अयोग्य करार दिये जाने के बाद मिलने वाली वित्तीय लाभ वापस कर देंगे। दिल्ली विधानसभा के अयोग्य घोषित किये गये विधायकों में जंगपुरा से प्रवीण कुमार, नरेला से शरद कुमार शरद कुमार चौहान, द्वारका से आदर्श शास्त्री, कस्तुरबा नगर से मदन लाल, मोती नगर से शिव चरण गोयल, बुराड़ी से संजीव झा, रोहताश नगर से सरिता सिंह, महरौली से नरेश यादव, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, जनकपुरी से राजेष रिषि, गांधी नगर से अनिल कुमार वाजपेई, सदर बाजार से सोम दत्त, कालकाजी से अवतार सिंह कालरा, राजेन्द्र नगर से विजेन्द्र गर्ग, नजफगढ से कैलाश गहलोत, चांदनी चौक से अल्का लांबा, कोंडली से मनोज कुमार , लक्ष्मी नगर से नितिन त्यागी, मुंडका से सुखबीर सिंह दलाल और तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह शामिल हैं। राजौरी गार्डन से तत्कालीन विधायक जरनैल सिंह के खिलाफ भी लाभ के पद पर नियुक्ति की शिकायत थी लेकिन उन्होंने 17 जनवरी 2017 को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और इस सीट पर पिछले साल अप्रैल में उप चुनाव भी हो चुका है। इसलिए उन्हें योग्य घोषित करने का मामला नहीं बनता। इन सभी विधायकों को विभिन्न मंत्रालयों में 13 मार्च 2015 को संसदीय सचिन नियुक्त किया गया था।

कांग्रेस ने बवाना आग हादसे की न्यायिक जांच की मांग की

0
0
bawana-fire-incident-cong-demands-judicial-inquiry
नयी दिल्ली 21 जनवरी, कांग्रेस ने बवाना की एक फैक्ट्री में कल हुए आग हादसा मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के दिल्ली सरकार के आदेश से अंसतोष व्यक्त करते हुए अाज इसकी न्यायिक जांच की मांग की। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी है। कांग्रेस प्रवक्ता एवं पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह हादसा दिल्ली सरकार के कई विभागों से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी जांच कमीशन आॅफ इंक्वायरी कानून के तहत उच्च न्यायालय या सत्र न्यायालय के किसी न्यायाधीश से करायी जानी चाहिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50 -50 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की। श्री माकन ने बताया कि वह और दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी के साथ मौके का जायजा लेकर आये हैं जिससे सरकार का मजदूर विरोधी रवैया सामने आया है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के गेट का ताला बाहर से बंद था जिससे आग में फंसे लोग बाहर नहीं निकल सके और हताहतों की संख्या बढ़ी। इसमें एक नाबालिग बच्चीे भी काम कर रही थी। दिल्ली सरकार ने 15000 मासिक न्यूनतम वेतन तय किया है लेकिन वहां मजदूर पांच हजार रुपये की पगार पर काम कर रहे थे।

राहुल ने बवाना हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति जतायी संवेदना

0
0
rahul-conveyed-condolences-to-the-families-of-those-who-lost-their-lives-in-the-bawana-incident
नयी दिल्ली 21 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के बवाना की एक फैक्ट्री में कल हुए आग हादसे में जान गंवाने लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री गांधी ने आज यहां एक संदेश में इस भीषण हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को इस त्रासदी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की । उन्होंने कहा ,‘दिल्ली के बवाना में लगी आग में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।ईश्वर उन्हें यह त्रासदी सहन करने की शक्ति दे। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ उल्लेखनीय है कि इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये ।

'ऊपर वाला आप के साथ': केजरीवाल

0
0
kejriwal-disappointed-over-20-aap-mlas-disqualification
नयी दिल्ली 21 जनवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मुहर लगने के बाद कहा कि ‘ऊपर वाला’ पार्टी के साथ है। श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ऊपर वाले ने 67 सीट कुछ सोच कर ही दी थीं। हर क़दम पर ऊपर वाला आम आदमी पार्टी के साथ है, नहीं तो हमारी औक़ात ही क्या थी। बस सच्चाई का मार्ग मत छोड़ना।” गौरतलब है कि श्री कोविंद ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने संबंधी निर्वाचन आयोग की सिफारिश को स्वीकार करते हुये इनकी सदस्यता समाप्त कर दी है। आयोग ने दो साल से ज्यादा समय से चल रहे इस मामले में इन विधायकों को लाभ के पद पर नियुक्त किये जाने की शिकायत सही पायी थी और गत 19 जनवरी को इनकी सदस्यता समाप्त करने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी थी।

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भारत का विजन रखेंगे मोदी

0
0
pm-s-central-message-at-davos-will-be-to-attract-higher-fdi-in-all-sectors
नयी दिल्ली 21 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावाेस में होने वाले विश्व आर्थिक सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने की भारत की वचनबद्धता व्यक्त करते हुए भविष्य के ऐजन्डे के बारे में देश का विजन रखेंगे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रवाना होने के पहले श्री मोदी ने कहा , “ भारत के अच्छे दोस्त और विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक प्रो के. शवाब के निमंत्रण पर मैं इस सम्मेलन में पहली बार भाग लेने के प्रति उत्सुक हूं। इस सम्मेलन का थीम ‘बंटे हुए विश्व में साझा भविष्य’ विचारोत्तेजक तथा उपयुक्त दोनों है। ” उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था तथा वैश्विक शासन व्यवस्था की मौजूदा और भविष्य की चुनौती गंभीर हैं और इन पर नेताओं, सरकारों, नीति निर्माताओं और नागरिक समाज द्वारा ध्यान दिये जाने की जरूरत है। हाल के वर्षों में भारत का विश्व के साथ बहुआयामी संपर्क बना है जिसमें राजनीतिक, आर्थिक, लोगों के बीच संपर्क, सुरक्षा तथा अन्य क्षेत्र शामिल हैं। श्री मोदी ने कहा कि दावोस में वह भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ साझेदारी के बारे में भारत का विजन रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्विस परिसंघ के अध्यक्ष एलेन बेरसेट और स्विडन के प्रधानमंत्री स्टीफेन लोफवेन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि उनकी बैठकें सार्थक रहेंगी और इन देशों के साथ हमारे संबंध और प्रगाढ बनेंगे।

आप को झटका, 20 विधायकों की सदस्यता गयी

0
0
aap-20-mlas-ineligible-declared
नयी दिल्ली 21 जनवरी, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को आज उस समय करारा झटका लगा जब राष्ट्रपति ने लाभ के पद मामले में उसके 20 विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर अपनी मुहर लगा दी। सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में अब आप के विधायकों की संख्या 66 से घटकर 46 रह गयी है, हालाँकि इस निर्णय से पार्टी के बहुमत पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस निर्णय से दिल्ली में इन सीटों पर उप चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय की आज जारी अधिसूचना में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लाभ के पद मामले में फँसे इन विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की निर्वाचन आयोग की सिफारिश को स्वीकार करते हुए कहा है, “निर्वाचन आयोग द्वारा व्यक्त की गयी राय को ध्यान में रखते हुए और मामले पर विचार करते हुए मैं दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन अधिनियम, 1991 की धारा 15 की उपधारा 4 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एतद्द्वारा अभिनिर्धारित करता हूं कि दिल्ली विधानसभा के 20 सदस्य उक्त विधानसभा के सदस्य होने से अयोग्य हो गये हैं।” निर्वाचन आयोग पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से इन विधायकों को लाभ के पद पर नियुक्त किये जाने की शिकायत की सुनवाई कर रहा था। आयोग ने इस साल 19 जनवरी को इन्हें विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित करने का निर्णय लिया था और इस आशय की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी थी। अयोग्य घोषित किये गये विधायकों में जंगपुरा से प्रवीण कुमार, नरेला से शरद कुमार चौहान, द्वारका से आदर्श शास्त्री, कस्तुरबा नगर से मदन लाल, मोती नगर से शिव चरण गोयल, बुराड़ी से संजीव झा, रोहताश नगर से सरिता सिंह, महरौली से नरेश यादव, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, जनकपुरी से राजेष ऋषि, गाँधी नगर से अनिल कुमार वाजपेई, सदर बाजार से सोम दत्त, कालकाजी से अवतार सिंह कालरा, राजेन्द्र नगर से विजेन्द्र गर्ग, नजफगढ़ से कैलाश गहलोत, चांदनी चौक से अल्का लांबा, कोंडली से मनोज कुमार, लक्ष्मी नगर से नितिन त्यागी, मुंडका से सुखबीर सिंह दलाल और तिलक नगर से जरनैल सिंह शामिल हैं। राजौरी गार्डन से तत्कालीन विधायक जरनैल सिंह के खिलाफ भी लाभ के पद पर नियुक्ति की शिकायत थी, लेकिन उन्होंने 17 जनवरी 2017 को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और इस सीट पर पिछले साल अप्रैल में उप चुनाव भी हो चुका है। इसलिए, उन्हें अयोग्य रिपीट अयोग्य घोषित करने का मामला नहीं बनता।

रावत नये मुख्य चुनाव आयुक्त, लवासा चुनाव आयुक्त

0
0
op-rawat-appointed-cec-ashok-lavasa-election-commissioner
नयी दिल्ली 21 जनवरी, वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को नया मुख्य चुनाव आयुक्त तथा पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय की आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री रावत को नया मुख्य चुनाव आयुक्त तथा श्री लवासा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। श्री रावत की नियुक्ति 23 जनवरी से प्रभावी होगी और श्री लवासा की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी। श्री रावत सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोति का स्थान लेंगे जबकि श्री लवासा को श्री रावत के स्थान पर चुनाव आयुक्त बनाया गया है। श्री रावत 1977 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं और उन्हें अगस्त 2015 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। श्री लवासा 1980 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं और वह वित्त सचिव के पद पर रह चुके हैं। उन्हें 2016 में वित्त सचिव बनाया गया था और 2017 में वह सेवानिवृत्त हुए थे।  उल्लेखनीय है कि श्री जोति ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले पिछले शुक्रवार को ही एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में अयोग्य ठहराये जाने के संबंध में राष्ट्रपति को अपनी सिफारिश भेजी थी।

कलाम स्पेस साइंटिस्ट तो मोदी सोशल साइंटिस्ट : राष्ट्रपति

0
0
kalam-space-scientist-so-modi-social-scientist-president
अहमदाबाद, 21 जनवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर पूरी नैतिकता और ईमानदारी के साथ प्रयास किया जाए तो यह कभी निरर्थक नहीं जाता। श्री कोविंद आज यहां गुजरात विश्वविद्यालय के 66 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्याय के दीक्षांत समारोह के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति की मौजूदगी दर्ज की गयी। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम स्पेस साइंटिस्ट (अंतरिक्ष वैज्ञानिक)थे, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल साइंटिस्ट (समाज के वैज्ञानिक) हैं और गुजरात विश्वविद्यालय के लिए यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री इस विश्वविद्यालय में अध्ययन कर चुके हैं। वहीं, डॉ. कलाम भी इसे कर्मभूमि बनाकर यहां दो वर्षों तक अनुसंधान कार्य कर चुके हैं। ये दोनों सामान्य परिवार की पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्तित्व हैं, फिर भी दोनों ने जिन ऊंचाइयों को छुआ है उससे सभी छात्र प्रेरणा ले सकते हैं। कोविंद ने कहा कि श्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने गुजरात में सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों की जड़ों को सुदृढ़ बनाया था। इसके साथ ही उद्यमिता को प्रोत्साहित करने वाली आई-क्रिएट जैसी संस्थाओं की स्थापना कर ऐसा वातावरण सृजित किया जिसमें उद्यमिता को बल मिले। उनके लिए यही अनुकूल अवसर है जब वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें और इतनी ऊंचाई हासिल करें कि इन महानुभावों को भी पीछे छोड़ दें। उन्होंने अहमदाबाद को कर्मभूमि बनाने वाले डॉ. विक्रम साराभाई और डॉ. कस्तूरीरंगन को भी याद किया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार तो गुजरात की संस्कृति रही है और शायद यही गुजरात के विकास की मुख्य वजह है। राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी स्टार्टअप – स्टैंडअप इंडिया, स्किल इंडिया जैसे अभियानों के जरिए युवाओं को आगे लाने के अनुकूल वातावरण का निर्माण कर रहे हैं, ऐसे में छात्रों को भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। यह समय की मांग है कि औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र उन लोगों के बारे में विचार करें जो अभी भी शिक्षा और विकास से वंचित हैं। समारोह में छात्रों के मुकाबले छात्राओं को अधिक पदक मिलने पर खुशी जताते हुए श्री कोविंद ने कहा कि यह देखते हुए लग रहा है कि देश में वास्तव में महिला सशक्तिकरण हो रहा है। राष्ट्रपति ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लोकतंत्र के प्रतीक समान राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ओ.पी. कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा भी उपस्थित थे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 135 छात्रों को 242 पदकों से सम्मानित किया गया। इसमें विधि विभाग की एक छात्रा को सर्वाधिक 10 पदक प्राप्त हुए। कला संकाय में 16262 विज्ञान संकाय में 7473 इंजीनियरिंग में 186, विधि में 1023 चिकित्सा विज्ञान में 1096वा णिज्य में 24903 दंत चिकित्सा में 90 और शिक्षा संकाय में 4126 छात्रों सहित कुल 56159 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। आज ही गुजरात आये राष्ट्रपति कल वडोदरा में एम एस विश्वविद्यालय के 66 वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और इसके बाद राजकोट जिले के गोंडल में अक्षर डेरी के 150 सें वर्षगांठ के समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट जायेंगे।

महाबोधि मंदिर में बरामद बमों को किया गया निष्क्रिय

0
0
bomb-in-mahabodhi-defuse
गया 21 जनवरी, भागवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बिहार में बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर को चार वर्ष बाद फिर से दहलाने के इरादे से छुपाकर रखे गये शक्तिशाली बमों को आज निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महाबोधि मंदिर परिसर से दो दिन पूर्व बरामद दो शक्तिशाली बमों को बम निरोधक दस्ते की टीम ने निरंजना नदी में निष्क्रिय कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बम निरोधक दस्ते की निगरानी में बम को निष्क्रिय किया गया। बम के शक्तिशाली होने का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि निष्क्रिय करने के दौरान इसकी धमक आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस की गयी।  बमों को निष्क्रिय करने के दौरान पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान ऐहतियात के तौर पर गया-बोधगया मार्ग को पूरी तरह से सील कर दिया गया था ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। बम की बरामदगी के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि यदि दोनों बम महाबोधि मंदिर के गेट नंबर चार और इसी से लगे श्रीलंकाई मोनेस्ट्री के गेट के निकट सुबह पांच बजे धर्मगुरु दलाईलामा के प्रवचन के समय विस्फोट होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हताहत होते। धर्मगुरू के प्रवचन के समय सैकड़ों की संख्या में देश-विदेश से आए बौद्ध धर्मावलंबी वहां उपस्थित रहा करते हैं। महाबोधि मंदिर परिसर में धर्मगुरू की सुरक्षा के लिए पहले से ही पुलिस और सामान्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती रहती है। ऐसे में इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि यदि विस्फोट होता तो पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी इसकी चपेट में आ जाते। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने कहा कि बोधगया के महाबोधि मंदिर के निकट से दो जगहों से विस्फोटक बरामद हुए थे जिसे निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2013 में महाबोधि मंदिर परिसर में आतंकियों ने सुबह के समय बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें कई श्रद्धालु घायल हुये थे। इसके बाद से मंदिर परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी और आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी गहन जांच बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है।

बिहार भाजपा को और सशक्त बनाने के लिए नये चेहरों को जोड़ा जायेगा : भूपेन्द्र

0
0
conect-new-face-for-strong-party-bhupendra-yadav
पटना 21 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में अपने विभिन्न प्रकोष्ठों एवं मोर्चों में नये चेहरों को जोड़ने की कवायद शुरु कर दी है। भाजपा के बिहार मामलों के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने आज यहां अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विभिन्न मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही प्रकोष्ठ, विभाग और प्रकल्पों के प्रदेश संयोजक, प्रवक्ताओं एवं मीडिया प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई घंटे तक मंथन किया। राज्यसभा सांसद श्री यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि मोर्चों एवं प्रकोष्ठों में नये चेहरे को जोड़ा जायेगा जो प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित और प्रसारित कर सकें। पार्टी पदाधिकारियों को जनता की समस्याओं से जुड़कर उसका निदान भी करना है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से ही मोर्चा एवं प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। 

श्री यादव ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे के प्रारूप को मजबूत करने में प्रकल्प और विभाग की अहम भूमिका है, जिसका विस्तार जिला स्तर तक किया गया है। पार्टी की जड़ को और भी मजबूत करने में इन अनुषांगिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि जड़ को मजबूत किये बगैर पार्टी सशक्त नहीं होगी। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि वर्ष 2019 में बिहार की सभी सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत तय है। बैठक में संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो समेत सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग और प्रकल्प के प्रदेश संयोजक के अलावा प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी भी उपस्थित थे। इससे पूर्व कल श्री यादव ने पार्टी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने संगठन के संख्यात्मक विस्तार के साथ ही गुणात्मक तेवर भी बनाये रखने पर बल दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक प्रचारित-प्रसारित करने एवं उसे सफल बनाने में पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे आने का आह्वान किया था। बैठक में नीतीश मंत्रिमंडल के भाजपा कोटे के सभी मंत्री शामिल थे जिनसे विभागवार चर्चा की गयी। 

सामाजिक कुरीतियों का खात्मा जन जागरुकता से ही संभव : सुशील कुमार मोदी

0
0
need-awareness-sushil-modi
पटना 21 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि सामाजिक कुरीतियों का खात्मा जन जागरुकता से ही संभव है। श्री मोदी ने यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनी मानव श्रृंखला में शामिल होने के बाद कहा कि सामाजिक कुरीतियों की खात्मा कानून के साथ-साथ ऐसे ही जागरुकता अभियान के जरिए संभव है। उन्होंने कहा कि कानून दंडित तो कर सकता है लेकिन हृदय परिवर्तन नहीं। जब समाज जाग उठता है तो किसी भी प्रकार का सुधार और बदलाव संभव हो जाता है। सती प्रथा जैसी कुरीति का अंत भी केवल कानून से नहीं बल्कि सामाजिक जनचेतना से ही संभव हो पायी थी। उप मुख्यमंत्री ने मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बिहारवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दहेज और बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है जिसका खात्मा केवल कानून से संभव नहीं है। वर्ष 1872 में बंगाल के समाज सुधारक केशवचन्द्र सेन के प्रयास से स्पेशल मैरेज एक्ट बना था जिसके तहत शादी के लिए लड़की की उम्र 14 और लड़के की 18 वर्ष तय की गई थी। 57 वर्षों के बाद 1929 में शारदा एक्ट के जरिए लड़की और लड़के विवाह की उम्र में बढ़ोत्तरी कर 18 और 21 वर्ष कर दी गई। उन्होंने कहा कि यदि केवल कानून बना देने से बाल विवाह पर रोक लग जाती तो करीब डेढ़ सौ साल पहले बने कानून के बावजूद बिहार जैसे राज्य में आज भी सौ में 39 लड़कियां बाल विवाह का शिकार नहीं होती। श्री मोदी ने कहा कि दहेज प्रथा बाल विवाह की मूल वजह है। उन्होंने कहा कि बच्ची की उम्र ज्यादा होने पर दहेज देना पड़ेगा इसलिए लोग बाल विवाह कर देते हैं। वहीं, बाल विवाह की वजह से ही शिशु मृत्यु और मातृत्व मृत्यु की दर भी आज इतनी अधिक है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा होता कि विपक्षी पार्टियां राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस भी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मानव श्रृंखला में शामिल होकर अपना समर्थन देते। उन्होंने कहा कि पिछले साल जो लोग शराबबंदी के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़े थे वे आज विरोध कर अभियान का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं, पिछले साल विपक्ष में होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने जहां मानव श्रृंखला में हिस्सा लिया था वहीं शराबबंदी का भी पुरजोर समर्थन किया था। 

दुमका : ट्रक एवं टाटा सूमो की टक्कर में नौ की मौत

0
0
sumo-truck-collision-9-dead-in-dumka
दुमका 21 जनवरी, झारखंड में दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में आज सुबह दो वाहनों के बीच हुयी भीषण टक्कर में परीक्षा देने जा रहे आठ छात्र समेत नौ लोगोें की मौत हो गयी। पुलिस उपाधीक्षक रौशनी गुड़िया ने यहां बताया कि दुमका शहर के कुछ छात्र परीक्षा देने टाटा सूमो से देवघर जा रहे थे तभी दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जरदाहा गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक से उनका वाहन टकरा गया। उन्होंने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में सूमो पर सवार चालक और सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सुश्री गुड़िया ने बताया कि घायल छात्र को तत्काल दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतकों में दुमका शहर के न्यूबाबूपाड़ा की सुष्मिता दत्ता, सौरभ दत्ता, रसिकपुर के संतोष गुप्ता, नवीन गोराई, स्वास्त्कि कुमार, देवेन्द्र गोराई, कुम्हार पाड़ा के पुरूषोतम मांझी और रसिकपुर निवासी सत्यप्रकाश गुप्ता के अलावा चालक अम्बिका प्रसाद तुरी शामिल हैं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images