Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

दरभंगा : कैदियों ने मानव श्रृंखला में हिस्सा लेकर पेश की मिसाल

$
0
0
prisoner-in-darbhanga-join-human-chain
दरभंगा 21 जनवरी, बिहार के दरभंगा मंडल कारा में सैकड़ों कैदियों ने दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार के आह्वान पर आज आयोजित मानव श्रृंखला में हिस्सा लेकर इन सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में भागीदारी कर समाज के समक्ष मिसाल पेश की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला में अधिकाधिक लोगों के शामिल होने के आह्वान पर मंडल कारा के बंदी मानव श्रृंखला बनाकर इन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा बने। इस दौरान कैदियों ने एक स्वर में दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ आवाज बुलंद किया। जेल प्रशासन सूत्रों ने यहां बताया कि आज सुबह से ही जेल में बंद महिला एवं पुरूष बंदियों ने मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर परिसर में ही एक कतार में खड़े हुए और इसके बाद हाथ से हाथ जोड़कर श्रृंखला का निर्माण किया। बंदी इसे लेकर काफी उत्साहित थे । बंदियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की। मंडल कारा के अधीक्षक ललन कुमार सिन्हा ने बताया कि दहेज और बाल विवाह उन्मूलन के विरोध में सरकार ने जो कदम उठाया है उसके तहत जेल के अंदर भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया है ताकि जेल में बंद कैदी इस मुहिम से वंचित न रह जाये।

बिहार में विकास और समाज सुधार कार्यक्रम साथ चलेंगे : नीतीश

$
0
0
development-and-social-changes-continue-nitish-kumar
पटना 21 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विकास और समाज सुधार के कार्यक्रम साथ-साथ चलाने की घोषणा करते हुये आज कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त किये बिना विकास का कोई अर्थ नहीं है। श्री कुमार कुमार ने यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान से दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिये बनायी गयी मानव श्रृंखला की शुरुआत की। इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास और समाज सुधार के कार्यक्रम एक साथ चलाएगी। उन्होंने कहा कि यदि समाज से दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियाें का उन्मूलन नहीं किया गया तो विकास का कोई भी स्तर लाभदायी साबित नहीं हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कुरीतियों के उन्मूलन के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए पिछले तीन महीने से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज बनायी गई मानव श्रृंखला दहेज प्रथा और बाल विवाह को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए लोगों की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि पिछले साल शराबबंदी और नशामुक्ति के समर्थन में बनाई गई मानव श्रृंखला में चार करोड़ से अधिक लोग शामिल हुये थे। इस बार कुरीतियों के खिलाफ बनाई गई में मानव श्रृंखला में चार करोड़ से भी कहीं अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

श्री कुमार ने कहा कि 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए देश में कानून होने के बावजूद बड़े पैमाने पर बाल विवाह का प्रचलन है। उसी तरह से दहेज लेना कानूनन गुनाह है, उसके लिए भी कानून बना हुआ है। पहले सम्पन्न परिवारों में दहेज की प्रथा प्रचलित थी, अब धीरे-धीरे आमलोगों के बीच भी यह प्रथा फैल गयी है। ये दोनों सामाजिक कुरीतियां हैं इसलिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर 2017 से बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों में जागृति पैदा करने के लिए निरंतर अभियान चलाया गया। इस बार भी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने को लेकर अपील की गयी और लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पिछले साल की तरह इस बार भी पूरे राज्य में सभी धर्म और मजहब को मानने वाले लोग, सभी जाति-बिरादरी के लोग, स्त्री-पुरुष, युवा, सब लोगों ने बाल विवाह और दहेज के खिलाफ जमकर अपना मत प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार सिर्फ मुख्य सड़कों पर ही मानव श्रृंखला करने का एक आह्वान किया गया था और उसी प्रकार से उसको रेगुलेट करने की कोशिश की गयी थी। मुख्य सड़कों पर मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिये लोगों को चलकर आना पड़ता है इसलिए इस बार रूट में थोड़ा परिवर्तन किया था। लोगों से अपील की गई थी कि वे अपने गांव, कस्बे और मुहल्ले जहां चाहें वहां मानव श्रृंखला बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से संतोष है कि इन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों के मन में जागृति आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता है न्याय के साथ विकास की। विकास के जितने काम हैं, वे मजबूती से चल रहें हैं। हर परिवार तक सभी बुनियादी सुविधाएं भी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी और नशामुक्ति का निरंतर अध्ययन चलता रहता है। इस काम को न केवल सरकारी एजेंसी बल्कि स्वतंत्र एजेंसियां भी करती रही हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध सशक्त अभियान चल रहा है। इसका क्या असर पड़ा, इसका भी आकलन निरंतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा जैसी भयंकर सामाजिक कुरीति से छुटकारा मिल सकता है यदि सबलोग मन बना लें कि जो दहेज लेगा उसकी शादी में नहीं जायेंगे। लोगों को बताया जा रहा है और इस स्वनियमन का पालन करें। समाज पर इसके पड़ने वाले असर का भी अध्ययन कराया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद परिवार में शांति का माहौल है और जो लोग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा शराब पीने में गंवा देते थे, उसे आज परिवार के भरण पोषण में लगा रहे हैं। इसका असर स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है। लोग बचत की राशि रेडिमेड कपड़े, शिक्षा, स्वास्थ्य और घर की जरुरत की चीजों पर खर्च कर रहे हैं। इन सब चीजों की मांग बढ़ी है, जो इस बात को दर्शाता है कि शराब में जो पैसा बर्बाद करते थे, अब वे पैसे अच्छे कामों में खर्च हो रहे हैं। पहले महिलाओं को कई प्रकार की उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता था। इन मामलों में काफी कमी आयी है। उन्होंने कहा कि एक नया तंत्र विकसित किया जा रहा है। पुलिस में एक महानिरीक्षक या अपर पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एक तंत्र विकसित किया जा रहा है, जिसमें आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जायेगा। एक फोन नंबर होगा और ये फोन नंबर गांव-गांव में प्रचारित होगा, जिस पर शराब का धंधा करने वालों या शराबियों के बारे में सूचना दी जा सकती है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इस काम में तेजी से लगा हुआ है। श्री कुमार ने कहा कि कहा कि शराबबंदी के बाद बेरोजगार हुये गांव के लोगों को वैकल्पिक रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने पूर्णिया जिले का उदाहरण देते हुये कहा कि कुछ लोग जो पहले शराब का कारोबार करते थे, उनलोगों को प्रेरित करके उनको गाय दिलाई गई। वे अब दूध का कारोबार कर रहे हैं और बहुत ही प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के वैकल्पिक रोजगार से लोगों को जोड़ना है। यह भी अभियान का हिस्सा है।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू और पटना की महापौर सीता साहू तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राजीव प्रताप रूडी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय मयूख, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, विधायक श्याम रजक के साथ ही कई अन्य नेता मानव श्रृंखला में शामिल हुये।

बिहार : मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में अंचलाधिकारी गिरफ्तार

$
0
0
co-muzaffarpur-arrested-in-taking-alcohol
मुजफ्फरपुर 21 जनवरी, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट के अंचलाधिकारी निशिकांत को शराब पीने के आरोप में उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने आज यहां बताया कि मुजफ्फरपुर शहर के अलकापुरी निवासी और गायघाट के अंचलाधिकारी निशिकांत के खिलाफ मुहल्लेवासी पिछले कुछ समय से लगातार शिकायत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात भी किसी ने अंचलाधिकारी के शराब पीने को लेकर गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात शराब के नशे में निशिकांत को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि छापेमारी के लिए अंचलाधिकारी के आवास पहुंची संयुक्त टीम को अंदर में दाखिल होने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आवास के अंदर प्रवेश करने के बाद टीम ने ब्रेथ एनलाइजर से अंचलाधिकारी की जांच की गयी जिसमें उनके पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

मानव श्रृंखला: गांधी मैदान में समाया पूरा ‘बिहार’

$
0
0
human-chain-bihar-in-gandhi-maidan
पटना 21 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर दहेज प्रथा और बाल विवाह के उन्मूलन के लिए आज आयोजित मानव श्रृंखला में राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी में पूरा ‘बिहार’ ही समाया हुआ नजर आया। ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के नक्शे की तर्ज पर मानव श्रृंखला बनायी गयी थी। ऐसा लग रहा था मानो पूरा बिहार की इस ऐतिहासिक लम्हें का गवाह बन रहा हो। इस मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों समेत समाज के विभिन्न वर्गो से जुड़े लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर इन कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई में साथ खड़े थे। पूरे कार्यक्रम की फोटोग्राफी अत्याधुनिक ड्रोन कैमरों की मदद से की गयी। पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान से आरंभ हुई मानव श्रृंखला राज्य की सीमाओं तक अटूट रूप से गयी। राजधानी पटना समेत पूरे जिले में सभी प्रमुख स्थानों पर मेडिकल कैंप, पेयजल, ग्लूकोज आदि की व्यवस्था की गयी थी। श्रृंखला के आरंभ होने से पहले विभिन्न गैर सरकारी संगठन, स्थानीय लोग के साथ विभिन्न पार्टियों से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता इसमें शामिल बच्चों समेत अन्य लोगों को पानी, बिस्कुट समेत अन्य खाने-पीने की चीजें देते नजर आये। पटना जिले में करीब 15 लाख लोगों शामिल होने का अनुमान है।

संसद में समर्थन के बाद जीएसटी का विरोध अनुचित: मोदी

$
0
0
suport-in-parliament-oppose-outsite-the-gst-is-not-good-pm
नयी दिल्ली 21 जनवरी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काे संसद में समर्थन देने के बाद बाहर इसका विरोध करने के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि यह सर्वसम्मति से पारित हुआ है लिहाजा अब इसका विरोध उचित नहीं हैं। श्री मोदी ने यहां एक निजी समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा कि संसद में जीएसटी पर सात वर्ष तक चर्चा हुई। संसद के भीतर सभी दलों ने इस कर के सबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया और बाहर आकर विपक्षी दल कुछ अलग ही बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलाें का संसद में उसके पक्ष में वोट करने के बाद अब उसके खिलाफ बोलना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष रोजगार को लेकर भी सरकार पर लगातार हमले कर रहा है लेकिन इन आरोपों में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि एक दिन में रेलवे ट्रैक निर्माण की दर दोगुनी हो गयी है, क्या इससे रोजगार उत्पन्न नहीं हो रहा है। विद्युतीकरण भी पहले की तुलना में दोगुना हो गया है, क्या इससे रोजगार उत्पन्न नहीं हो रहा है।  श्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग हताश हो सकते हैं लेकिन ऐसी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में बातचीत करके दूसरे लोगों को भी हताश करना उचित नहीं है, जो वास्तव में है ही नहीं। 

जम्मू-कश्मीर को जंग का मैदान न बनाएं भारत-पाक : महबूबा

$
0
0
dont-battel-on-jammu-kashmir-mahbooba
श्रीनगर 21 जनवरी, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीमा पर लगातार हो रही गोलीबारी के बीच भारत और पाकिस्तान से शांति की अपील करते हुए आज कहा कि वे जम्मू कश्मीर को जंग का मैदान नहीं बल्कि दोस्ती का पुल बनाए। शीरी में नये पुलिस कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए सुश्री मुफ्ती ने कहा “जहां पूरा भारत विकास की ओर बढ़ रहा है, जम्मू-कश्मीर विपरीत दिशा में चल रहा है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान से यह अपील करती हूं कि जम्मू-कश्मीर को युद्ध का मैदान नहीं बनाएं बल्कि एक-दूसरे के साथ दोस्ताना रिश्ता बनाने के लिए पुल की तरह इस्तेमाल करें।” मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सीमा पर बहुत खून-खराबा हो रहा है। दोनों देशों के बीच गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के लोग मारे जा रहे हैं। यह कितना दुखद है कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को जब अच्छे स्कूलों, अस्पतालों और सड़कों की मांग करनी चाहिए, वे अपनी सुरक्षा के लिए बंकरों की मांग कर रहे हैं।”  मुख्यमंत्री नये पुलिस कांस्टेबल को संबोधित करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस का काम सबसे कठिन है क्योंकि आपके सामने केवल कानून व्यवस्था को बहाल करने की चुनौती नहीं है। कई बार कानून-व्यवस्था कायम करने के दौरान आपको अपने लोगों से ही सामना करना पड़ेगा और ऐसे वक्त में अपने धैर्य से उन चुनौतियों से पार पाना होगा।” गौरतलब है कि सीमा पर इन दिनों काफी तनाव की स्थिति है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान की आेर से हुई गोलीबारी में घायल हुए एक जवान ने कल अंतिम सांसें ली। गुरुवार से अब तक सीमा पार से की गई गोलबारी में 11 लोग मारे जा चुके हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी

$
0
0
27 को होगा सुन्दरकांड प्रतियोगीता का भव्य आयोजन

पारा । नगर के प्रतिष्ठित उपाध्याय परिवार द्वारा 27 जनवरी 2018 की रात्री मे सुन्दरकांड प्रतियोगीता का भव्य आयोजन किया जायेगा। उक्त आयोजन उपाध्याय परिवार द्वारा स्व श्रीमति ललीता देवी,स्व पण्डित गोंिवंदराम जी उपाध्ययाय धर्मपत्नि स्व श्रीमति उमादेवी उपाध्याय व स्व पण्डित श्यामलालजी उपाध्याय की पुण्य स्मृति मे किया जा रहा हे। प्रतियोगीता के आयोजक पडिंत वासुदेव शर्मा उपाध्याय ने बताया की इस सुन्दरकांड प्रतियोगीता के भव्य आयोजन मे आमंत्रित भजन मण्डलो द्वारा सुन्दरकांड की संगीतमय सुन्दर प्रस्तुति भजनो के साथ दि जावेगी। इस प्रतियोगीता मे 6 भजन मण्डल निर्धारीत समय मे अपनी अपनी आकृष्क प्रस्तुति देगे। जिसमे निर्णायको द्वारा भजन मण्डल की प्रस्तुति के आधार पर प्रथम,द्वितिय व तृतिय स्थान पर आने वाले मण्डलो का चयन किया जावेगा। आयोजन कर समाप्ती पर प्रथम द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाले मण्डलो को पुरुस्कृत किया जावेगा। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि संत रत्न महंत श्री 1008 श्री दयारामदास जी महाराज पिपलखुटा विशेष रुपसे उपस्थित रहेगे। उक्त आयोजन मे रामायाण मण्डल सहीत पारा नगर के अन्य मण्डल भी अपना सहयोग देगे। आयोजक परिवार ने धर्म प्रेमी जनता से अपील की हे कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुच कर धर्म लाभ ले व आयोजन को सफल बनावे।

डाॅ विक्रांत भूरिया, के नेतृत्व में आदिवासी जन चेतना यात्रा का आज दुसरा दिन

jhabua news
झाबुआ । डाॅ विक्रांत भूरिया, के नेतृत्व में आदिवासी समाज के हितों एवं कुरीतियों को लेकर निकाली जा रही, आदिवासी जन चेतना यात्रा का आज दुसरा दिन हैं, डाॅ विक्रांत भूरिया ने कल शुक्रवार दोपहर 2ः00 बजे से सेकडों साथियों के साथ अपनी यात्रा बामनिया स्थित स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी व समाजसेवी श्रदेय मामा बालेष्वर दयाल, की कर्म स्थली से प्रारंभ की  । डाॅ विक्रांत भूरिया की इस यात्रा का समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियांे, व जनता ने आत्मिय स्वागत किया । इस दौरान कई लोगो ने अपनी समस्याओं और क्षेत्र की स्थिति से अवगत करवाया हैं, डाॅ विक्रांत भूरिया ने सभी का अभीवादन करते हुए कहां कि मैं इस यात्रा के माध्यम से आप लोगो के बीच में आया हूॅं तथा आप लोगो से मिलकर मैं अपना पन महसूस कर रहा हॅू । आप लोगो ने जो मुझे जो प्यार दिया हैं, वो मे कभी नहीं  भुलुंगा । आदिवासी, के हितों के लिये में हमेषा आपके साथ खडा रहूंगा । उन्होंने नषा मुक्ति हेतु, अच्छी षिक्षा, बहतर सडकों, और स्वास्थ्य के लिये जनता को जागरूक किया । और कहां कि नषा खेरी हमारे समाज की सबसे बडी कुरीति हैं, इस जड से ही समाप्त कर दिया जाना चाहियें । डाॅ विक्रांत भूरिया की यात्रा अभी तक मुख्यमार्ग से होते हुए सातेर, खवासा, सागवा में रात्रि विश्राम किया । इस दौरान सागवा में एक संगोष्टि का आयोजन किया डाॅं विक्रांत भूरिया ने वहां उपस्थित जनसमुदाय को अपनी यात्रा के विषय में बताया व कुरीतियों को दूर करने की समझाईष दी । डाॅ भूरिया को  लोगो द्वारा बताया कि स्कुल में लाईट, शौचालय पीने के पानी, एवं अन्य असुविधाओं के बारें में बताया । डाॅ भूरिया ने शनिवार प्रातः अपनी यात्रा पुनः प्रारंभ करते हुए ,गुलरीपाडा, सुजापुरा, कोटडा, बडी धामनी, छोटी धामनी, थान्दला में रात्रि विश्राम किया । सांसद कांतिलाल भूरिया बडी धामनी से सेकडों समाजसेवीयों एवं क्षेत्र के ग्रामीणजनों के साथ यात्रा में साथ साथ चलते हुए थान्दला तक पहुंचें । इस दौरान सांसद भूरिया एवं डाॅं विक्रांत भूरिया को लोगो ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया । जगह-जगह इस यात्रा का भव्य स्वागत किया । इस यात्रा में महिलाओं ने भी सहभागिता की ।

श्रीयुत श्री निवास तिवारी के निधन पर सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने किया शोक व्यक्त ।

झाबुआ ।म.प्र. के शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के सुदृढ स्तंभ श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के असामायिक निधान पर सांसद कांतिलाल भूरिया सहित जिला कांग्रेस में गहरा शोक व्यक्त किया ।  संसद भूरिया ने अपनी गहरी शोक संवेदनाऐं व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि एवं परम पिता परमेशवर से प्रार्थना की हैं, कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुःख को सहन करने का शक्ति प्रदान    करें । श्री भूरिया ने आगे कहा, कि सहजता, सरलता, संकल्पबद्धता , निर्भिगता, निडरता व दृड ईक्छाशक्ति से उन्होनें विधान सभा अध्यक्ष के रूप में प्रदेश के विकास के लिये जो कार्य किये उसे पुरा प्रदेश हमेंश याद रखेगा । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्य़क्ष सुश्री कलावति भूरिया ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहां कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कुशल नेतृत्व दिया हैं, वह अनुकर्निय हैं । वर्षो तक पार्टी की सेवा करने वाले श्री तिवारी ने स्थानिय जनता के साथ साथ प्रदेश की जनता के लिये निरंन्तर कार्य किया । पूर्व विधायक वीरसिंग भूरिया, वालसिंह मेडा, जेवियर मेडा, गंगाबाई बारिया, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शांतिलाल पडियार, पूर्व प्रदेश सचिव गुरू प्रसाद अरोडा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंन्द्र जैन , जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश राका, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल, सहित जिला कांग्रेस पदाधिकारी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया ।

मध्यप्रदेश में नगर निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के लिये अधिकांश स्थानों पर कांग्रेस के प्रत्यक्षी भारी बहुमत से विजय हुए हैं । जिला कांग्रेस ने बधाई दी  हैं ।

झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहां हैं,कि इन चुनाव में यह साबित कर दिया हैं, कि जनता अब भारतीय जनता पार्टी के शासन से अब उब चुकी हैं, जहां-जहां भी चुनाव हो रहें हैं ं वहा भाजपा को करारा जवाब दें रहीं हैं ं श्री भूरिया ने कहां की पिछले  14 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी का शासन काल रहा है,ं जनता आज भी समस्याओं से जुझ रही हैं, किसान परेशन हैं, कानून व्यवस्थाऐं ध्वस्थ हो चुकि हैं, प्रदेश में सडकों की हालत बद से बतर हैं, चारों और भ्रष्टाचार का बोल बाला हैं, ऐसे में जनता भारतीय जनता पार्टी से त्रस्त हो चुकि हैं, आने वाले विधानसभा  चुनाव में जनता ने मन बना लिया हैं, कि वह भाजपा की सरकार को नकारकर जड से उखाड फेकेगी तथा इस प्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका देगें  । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्य़क्ष सुश्री कलावति भूरिया, ने रानापुर जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5  श्रीमती मनीषा धर्मेन्द्र डामोर , एवं मेघनगर के वार्ड पार्षद के उपचुनाव के गंगा वसुनिया कांग्रेस प्रत्याक्षी की ऐतिहासिक विजय पर बधाई देते हुए कहां कि यह जीत कांग्रेस की रीति नीति की जीत हैं, कांग्रेस पार्टी ने हमेषा सर्व वर्ग के लिये योजना बनाकर  उन्हेें लाभ दिलाया हैं, किन्तु भाजपा  ने लोगो की परेशानियों को नजर अंदाज की किया हैं एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से केवल बन्दरबाट ही की हैं, विकास केवल कागजों पर ही सीमित रह गया हैं, जनता आज भी विकास की बाट जों रही हैं, झाबुआ पाॅलिटेकनिक काॅलेज में आज जैसे ही कांग्रेस पार्टी की जीत की घोषणा हुई । कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी ढोल ढमाको के साथ कांग्रेस का झंडा लेकर  विजय जुलूस निकाला, जो जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावति भूरिया के निवास स्थान पर जाकर विराम हुआ । स्थानिय राजगढ नाके पर जुलूस के दौरान जमकर आतिष बाजी की गई जमकर गुलाल के गुबारें उडें व लोगो ने बधाई देकर खुषीयां जाहिर की, इस अवसर पर सुश्री कलावति भूरिया, श्रीमती मनूबेन डोडियार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचद डामोर, शहर कांगे्रस अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, जिला कंाग्रेस उपाध्यक्ष मानसिंग मेडा, रानापुर ब्लाॅंक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाष डामोर, ब्लाॅक कांग्रेस पदाधिकारी कमलेष चैहान, देवल परमार,कानाबाई गुण्डिया, शंकरसिंह भूरिया, राजेष डामोर, भारू मावी, महेष राठौर, सुरेष समीर, कांग्रेस पदाधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थें । 

फिल्म पद्मावत के झाबुआ सेनिमाघरों में रिलीज नहीं करने की मांग को लेकर सकल हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापन
  • ज्ञापन में 6 आपत्तिजनक बिंदुओं का विषेष जिक्र किया गया

jhabua news
झाबुआ। सकल हिन्दू समाज झाबुआ द्वारा संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के झाबुआ सेनिमाघरों के प्रसारण नहीं करने की मांग को लेकर रविवार को दोपहर शहर के सेनिमाघरों के संचालकों को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें फिल्म में प्रसारित किए गए 6 आपत्तिजनक बिंदुओं का विषेष जिक्र किया गया। इस दौरान सेनिमाघर संचालकों ने भी फिल्म का प्रसारण नहीं करने पर अपनी सहमति प्रदान की। सकल हिन्दू समाज में राजपूत समाज से सत्यारायण सोनगरा, श्वेतांबर जैन समाज से यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ से नीरजसिंह राठौर, कमलेष पटेल, लालभाई शाह ‘आम्रपाली, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर, सुधीर कुषवाह, करणी सेना से रविराजसिंह राठौर, सुनील चैहान, नीमा समाज से मनमोहन शाह, दीपक नीमा, राठौड़ समाज से कैलाष राठौड़, मगन राठौड़, सर्व ब्राह्राण समाज युवा इकाई से अमित शर्मा, रोटरी क्लब से अमितसिंह जादोन (यादव) एवं हिमांषु त्रिवेदी, षिवगंगा से राजेष मेहता, क्षत्रिय महासभा से गजेन्द्रंिसह चंद्रावत, हिन्दू महासभा से योगेन्द्र नाहर, रोटरेक्ट क्लब से दौलत गोलानी, महिलाओं में महिला योग समिति से रूक्मणी वर्मा, राजूपत महिला मंडल से अध्यक्ष देवकन्या सोनगरा, अनिता पंवार, अनिला बेस, महिला आयोग सखी श्रीमती अर्चना राठौर आदि ने कमल टाॅकिज के संचालक शब्बीरभाई बोहरा एवं उनके पुत्र अम्बरभाई बोहरा तथा बीफाॅर सिनेमा के संचालक भरत बाबेल को ज्ञापन सौंपा।

मां पद्मावती का किया गया अपमान
ज्ञापन का वाचन यषवंत भंडारी द्वारा किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि आगामी 25 जनवरी को पद्मावत नाम से एक फिल्म पूरे देष में रिलीज हो रहीं है। जिसमें मां पद्मावती का चित्रण बहुत ही गलत ढंग से किया गया है। रानी मां पद्मावती ना केवल राजपूतों के लिए गौरवषाली है, अपितु पूरे हिन्दू समाज में पूजनीय है। ऐसे में इस फिल्म का प्रदर्षन घोर आपत्तिजनक एवं जनमानस की भावनाओं को आहत करने वाला प्रतीत होता है। ज्ञापन में कहा गया कि राजपूतों एवं करोड़ो हिन्दूओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली यह फिल्म झाबुआ में प्रदर्षित नहीं हो, ऐसी हमारी मांग है।

इन 6 बिंदुओं का किया विषेष उल्लेख
ज्ञापन में 6 बिंदुओं में कहा गया कि मां पद्मावती एवं अलाउद्दीन खिलजी ने कभी एक-दूसरे को देखा ही नहीं है, तो फिल्म में उनके ऊपर कैसे प्रसंग बनाया गया है। क्या कोई रानी दरबार में सभी के बीच नृत्य करती है। फिल्म में हजारों रानियों के साथ जोहर करने वाली रानी को अपमानित किया गया है। युद्धकाल के दौरान जो शर्ते खिलजी राज के सामने रखी गई थी, वह भी बनावटी बनाई गई है। निर्देषक संजय लीला भंसाली ने फिल्म को रोचक बनाने के लिए तथ्यों की निष्पक्षता वा प्रष्न चिन्ह लगा दिए है। इस तरह के अनेक दृष्य फिल्म में दिखाई गए है, जो गलत होने के साथ आपत्तिजनक भी है, जिसे देखते हुए इस फिल्म का प्रसारण झाबुआ के सिनेमाघरों में नहीं करने की मांग की गई। ज्ञापन लेने के पश्चात् दोनो संचालक श्री बोहरा एवं श्री बाबेल ने आष्वस्त किया कि जन भावनाओं को देखते हुए इस फिल्म का प्रसारण अपने सिनेमाघरों में वह नहीं करेंगे।

नाम अब्दुल है मेरा सबकी खबर रखता हुॅं ..... 
  • शिवगढ पत्रकार सम्मेलन में पिटोल के अब्दूल का हुआ सम्मान

jhabua news
पिटोल । 12 वर्ष की उम्र से अब तक तकरीबन एक दर्जन से अधिक अखबारों को घर घर पहुंचाने वाले अब्दुल का शनिवार को थांदला के समिप ऐतिहासिक ग्राम शिवगढ में जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित स्व. यशवंत घोडावत के चतुर्थ पुण्य स्मरण कार्यक्रम में सम्मान किया गया। अखबारों में छपी खबरों को आम जन तक पहुंचाने के साथ ही अब्दुल बोहरा पत्रकारों के लिये खबर लाने का काम भी बखुबी कर देता है। जेब में मोबाईल चालु कर शालीनता से घटना स्थल पर खडे हो जाना, कि किसी को इस बात का अंदाजा ही नहीं हो यहां किसी की फोटो खिंच रही है या विडीयो बन रही है सुचना कर बाकी काम वह पत्रकारों के जिम्मे कर देता है। गर्मी हो या ठंड या फिर तेज बारिश अब्दूल बगैर रुके हर दिन इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर इस काम को करता है 18 वर्षों से लगातार सभी अखबारों के लिये काम करने वाले अब्दूल से पत्रकार ही नहीं बल्कि उसके सभी पाठक भी अभिभूत है इसी बात से प्रभावित होकर थांदला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथी भाषाविद् प्राफेसर भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली डाॅ हेमन्त जोशी, साहित्यकार पंकज दीक्षित इन्दौर व राॅकी शाह पीआरओ झाबुआ डायोसिस ने सम्मानित किया।

अखबारों से मिली पहचान ......
अब्दुल नें अपने सम्मान के बाद इस प्रतिनिधि को बताया कि अखबार से उसे गांव में वह पहचान मिली है कि उसे गांव का बच्चा बच्चा जानता है । अखबार किसी दिन लेट हो जाने पर घर हो या सरकारी दफतर कोई यह नहीं कहता कि आज अखबार नहीं आया बल्कि यह कहते है कि आज अब्दूल नहीं आया....? अब्दूल ने बताया कि सुबह उठकर 2 से तीन घंटे में वह 14 अखबारों की 500 से अधिक प्रतियां बाॅट देता है 12 साल की उम्र से अब तक कभी उसनें अपने पाकेट खर्च के लिये घर से पैसा नहीं लिया अलबत परिवार की गरिबी हालत में इसका बचाया पैसा घर पर जरुरत पडने पर खर्च किया। अब तो वह कई मोबाईल कम्पनियों से जुडकर अपनी मोबाईल शाॅप चलाता है।

उप निर्वाचन के परिणाम घोषित

jhabua news
झाबुआ । आज 21 जनवरी को नगर पंचायत मेघनगर के पार्षद वार्ड क्र. 4 एवं झाबुआ जिला पंचायत के वार्ड क्र. 5 के सदस्य पद के लिए उप निर्वाचन के परिणामों की घोषणा के बाद निर्वाचित सदस्यो को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। सारणीकरण के बाद आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने निर्वाचन परिणामों की घोषणा की एवं निर्वाचित सदस्य को प्रमाण पत्र प्रदाय किया। झाबुआ जिले की जिला पचंायत के वार्ड क्र. 5 के सदस्य पद के लिये कुल 19775 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें से 3260 मत झुमकु हुमा मचार को, 8958 मत मनीषा डामोर को, 6324 मत रायली सब्बु को, एवं 1225 मत नोटा पर डाले गये। अधिकतम मत प्राप्त करने वाली मनीषा डामोर को निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई, एसडीएम श्री परते सहित शासकीय सेवक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ग्रामीण स्तर आनंद उत्सव का उल्लास, ग्रामीणो ने याद किये बचपन के पल

jhabua news
झाबुआ । जिले में 14 जनवरी से आनंद उत्सव का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव में गांव के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे उत्साह के साथ भाग ले रहे है। ग्राम स्तर पर स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर की दौड, कुर्सी दौड, भजन, गायन, इत्यादि प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जा रही है। गाॅव में आनंद उत्सव के समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। आज थांदला ब्लाक की ग्राम पंचायत रन्नी, नारेला, तलावडा, पेटलावद की तारखेडी, झकनावदा, धतुरिया में एवं नगर पंचायत थांदला में बुजुर्गो महिलाओ एवं युवाओ की रस्साकशी, कबड्डी, भजन, दौड इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की। गांव के बुजुर्गो से जब चर्चा की गई कि आनंद उत्सव में भाग लेकर कैसा लगा तो उन्होने बताया कि पहले तो हम खेल में भाग लेने से शर्मा रहे थे लेकिन जब खेले तो बचपन की यादे ताजा हो गई है।

सफलता की कहानी : बैंक मित्र बनकर कृष्णा डामोर कमा रहे 12 हजार रूपये महिना

jhabua news
झाबुआ । शासन द्वारा युवा स्वरोजगार के लिए किये जा रहे प्रयास शासन की मंशानुसार युवाओं को स्वरोजगार  स्थापित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सार्थक साबित हो रहे है। ग्रामीण युवा खेती कार्य करने के साथ ही स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे है और नये आत्म विश्वास के साथ अपना विकास कर रहे है। झाबुआ जिले के ग्राम मिण्डल के कृष्णा डामोर ने मध्यप्रदेश शासन की स्वरोजगार ऋण योजना एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वयं का व्यावसाय प्रारंभ कर अपनी पहचान बैंक प्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर ली है। बीए स्नातक किये हुए कृष्णा डामोर अपने क्षेत्र में बैंक अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे है। ग्रामीणो के बैंक संबंधी छोटे-छोटे लेन देन का काम करते है, जिससे हर ट्रांजिक्सन पर बैंक की तरफ से कमीशन मिल जाता है एवं ग्रामीणो को घर बैठे बैंक की सुविधा। चर्चा के दौरान कृष्णा ने बताया कि स्नातक तक पढाई करने के बाद वह नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे। तभी बैंक अधिकारियों के संपर्क में आने के बाद उनका चयन बैंक मित्र के रूप में हुआ। बैंक मित्र का काम आगे बढाने के लिए बैक से 50 हजार रूपये ऋण लेकर बैंक का कार्य करने के लिये लेपटाॅप इन्टरनेट कनेक्शन एवं कियोस्क सेन्टर चलाने के लिये आवश्यक उपकरण खरीदे एवं कार्य प्रारंभ करने के लिए आर सेटी संस्थान बैक आॅफ बडौदा से प्रशिक्षण प्राप्त किया। कृष्णा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद वह पूरे आत्मविश्वास के साथ बैंक का काम कर रहे है। बैंक मित्र संबंधी कार्य करके वह 10-12 हजार रूपये प्रतिमाह कमा लेते है। जिससे परिवार का भरण-पोषण बहुत अच्छे से हो पा रहा है एवं बच्चो की शिक्षा भी वह झाबुआ के निजी स्कूल में करवा रहे है।

पीडित महिलाओं को देगे व्यवसायिक प्रशिक्षण

झाबुआ । राज्य शासन ने विपतिग्रस्त और ऐसी पीडित महिला जिनके परिवार में कोई भी नहीं है इन्हे आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिये व्यावसायिक प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिया जाएगा। ऐसी महिलायें मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना में 30 जनवरी 2018 तक आवेदन दे सकेगी। योजना में बलात्कार पीडित महिला या बालिका दुव्र्यापार से बचाई गई महिलायें, ऐसिड विक्टिम, दहेज पीडित, अग्नि पीडित, जेल से रिहा, परित्यकता एवं तलाकशुदा महिलाए शासकीय आश्रम गृह बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहो में निवासरत बालिका महिलाए आवेदन कर सकेगी। सामान्य वर्ग महिलाओं की उम्र 45 वर्ष से कम हो और विधवा, परित्यागता, तलाकशुदा, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग की 60 वर्ष तक रखी गई है। ऐसी महिलाओं को फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, ब्यूटी शियन, कम्प्यूटर, आया, दाई, वार्ड परिचर, डिप्लोमा, शार्ट हैण्ड टाईपिंग, शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स कुंकिग, बैंकिग, आई.टी.आई. पाठयक्रम हाॅस्पिेटलिटी, होटल इवेंट मेनेजमेन्ट प्रयोगशाला सहायक का प्रशिक्षण, बी.एड/डी एड अन्य प्रशिक्षण जो कि शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित किये जाते है। उपरोक्त विषय में से जो भी ट्रेड जिले में उपलब्ध होगा उनमें प्रशिक्षण दिया जायेगा। दुर्रव्यापार से बचाई गई महिलाये एवं परिव्यक्ता/ तलाकशुदा महिलाए जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करती है। उनके आवेदन प्राप्त किये जा सकेगे। इस हेतु आवेदन का प्रारूप जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय परिसर बाल सम्प्रेक्षण गृह जिला झाबुआ से प्राप्त कर सकते है।

विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओ में प्रवेश के लिए आॅनलाईन होगे आवेदन, 25 जनवरी से होगी प्रक्रिया प्रारंभ

झाबुआ । शैक्षणिक सत्र 2018-19 में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश पूर्णतः आॅनलाईन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जावेगा। सहायक आयुक्त श्री गणेश भाबर ने बताया आगामी सत्र 2018-19 में जिले की विभागीय विशिष्ट संस्थाओं जिला स्तरीय उत्कृष्ट उमावि. झाबुआ, एकलव्य माॅडल आवासीय उमावि. अगराल, मोरडुडिया, 06 विकास खण्ड के कन्या शिक्षा परिसरों में प्रवेश हेतु परीक्षा आॅनलाईन आयोजित की जावेगी। प्रवेश परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से प्रारंभ हो जावेगी, तथा प्रवेश परीक्षा 05 फरवरी को होना प्रस्तावित है। इस बार उक्त प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से आॅनलाईन होगी, अर्थात बच्चो को कम्प्यूटर पर बैठकर ही आॅनलाइन परीक्षा देना होगी। यह परीक्षा 1 घण्टे 30 मिनट की होगी। परीक्षा का माध्यम हिन्दी व अंग्र्रेजी रहेगा। परीक्षा संबंधी विस्तृत निर्देश प्राप्त होते ही पृथक से प्रसारित किये जावेगे। सहायक आयुक्त द्वारा सभी संकुल प्राचार्यो को अपने अधीनस्थ कक्षा 5 वी एवं 8 वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इस बाबद जानकारी दे कर बच्चों को आॅनलाईन परीक्षा देने हेतु प्रोत्साहित व प्रशिक्षित करने संबंधी निर्देश प्रसारित किये गये है साथ ही विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों को आॅनलाईन परीक्षा की अच्छी तैयारी कर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अपील की है।

आनंद उत्सव में पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने रस्साकशी टीम का नेतृत्व किया
  • विधायक को ग्रामीणो ने पहली बार देखा अति आनंदित

jhabua news
झाबुआ । जिले में 14 जनवरी से आनंद उत्सव का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव में गांव के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे उत्साह के साथ भाग ले रहे है। ग्राम स्तर पर स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर की दौड, कुर्सी दौड, भजन, गायन, इत्यादि प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जा रही है। गाॅव में आनंद उत्सव के समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। आज झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत देवझिरी पंडा, थांदला की खवासा, भामल, नारेला, मेघनगर की हत्यादेली, चैनपुरा एवं नौगांवा, पेटलावद की कसारबर्डी, सारंगी में बुजुर्गो महिलाओ एवं युवाओ की रस्साकशी, कबड्डी, भजन, दौड इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की। गामडी में आयोजित आनंद उत्सव में विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया ने महिलाओं की रस्साकशी टीम का नेतृत्व किया एवं जीत हासिल की। इस पर ग्राम पंचायत सरपंच ने टीम को 1151 रूपये का पुरस्कार दिया। साथ ही उप विजेता महिला टीम को भी पुरस्कृत किया। गांव के बुजुर्गो एवं अन्य लोग जो आनंद उत्सव देख रहे थे। उन्होंने बताया कि आज से पहले हमने विधायक को इतना हंसते हुए नहीं देखा। आज वे अति आनंदित है। खेल से   बचपन की यादे ताजा हो गई है।

महिलाओं/छात्राओ के पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित

jhabua news
झाबुआ । परिवहन विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार महिलाओ एवं छात्राओं के निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए आरटीओ कार्यालय झाबुआ में 18 जनवरी को शिविर लगाकर निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये। शिविर की शुरूआत में जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में परिवहन विभाग की सहभागिता की रूपरेखा प्रस्तुत की गई साथ ही यातायात नियमों का पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। पिंक लायसेंस शिविर में स्कूलो एवं महाविद्यालय की कुल 237 बालिकाओं एवं महिलाओ के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये व कार्यालय द्वारा सभी लायसेंस जारी कर महिला बाल विकास विभाग द्वारा वितरण करने हेतु सौपे गये। शिविर में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित स्टाॅफ के महेन्द्र पारिया उपस्थित थे।

विशेष आलेख : आदमखोरों से मुकाबला कौन करेगा?

$
0
0
fire-and-people
देश में एक के बाद एक अग्निकांड हो रहे हैं। एक अग्निकांड मुम्बई के पब में हुआ, जहां पन्द्रह लोगों की जान चली गयी है। और अब उससे भी भयानक अग्निकांड बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में हो गया, जिसने 10 महिलाओं समेत 17 लोगों की जान ले ली। उस जहरीली काली आग ने कितने ही परिवारों के घर के चिराग बुझा दिए। कितनी ही आंखों की रोशनी छीन ली और एक कालिख पोत दी कानून और व्यवस्था के कर्णधारों के मुँह पर। ‘अग्निकांड’ एक ऐसा शब्द है जिसे पढ़ते ही कुछ दृश्य आंखांे के सामने आ जाते हैं, जो भयावह होते हैं, त्रासद होते हैं, डरावने होते हैं। जीवन का हर पल दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है। दुर्घटनाओं को लेकर आम आदमी में संवेदनहीनता की काली छाया का पसरना हो या सरकार की आंखों पर काली पट्टी का बंधना-हर स्थिति में मनुष्य जीवन के अस्तित्व एवं अस्मिता पर सन्नाटा पसर रहा है। इन बढ़ती दुर्घटनाओं की नृशंस चुनौतियों का क्या अंत है? बहुत कठिन है दुर्घटनाओं की उफनती नदी में जीवनरूपी नौका को सही दिशा में ले चलना और मुकाम तक पहुंचाना, यह चुनौती सरकार के सम्मुख तो है ही, आम जनता भी इससे बच नहीं सकती। बवाना की आग में पीड़ितजन तो सहानुभूति के पात्र हैं ही, पर इन घटनाओं के लिए सहानुभूति की पात्र देश की जनता भी है, जो भ्रष्ट, लापरवाह एवं लालची प्रशासनिक चरित्रों को झेल रही हैै। मनुष्य अपने स्वार्थ और रुपए के लिए इस सीमा तक बेईमान और बदमाश हो जाता है कि हजारों के जीवन और सुरक्षा से खेलता है। दो-चार परिवारों की सुख समृद्धि के लिए अनेक घर-परिवार उजाड़ देता है।

बवाना की आग इतनी विकराल थी कि श्रमिकों को निकलने का मौका ही नहीं मिला। शव एक-दूसरे से चिपके पाए गए। आग तो इस औद्योगिक क्षेत्र की तीन फैक्टरियों में लगी थी। लेकिन जिस फैक्टरी में मौतें हुईं उसके ग्राउंड फ्लोर पर पटाखों की पैकिंग का काम हो रहा था और ऊपर रबड़ की फैक्टरी थी। हादसे तभी होते हैं जब भ्रष्टाचार होता है, जब अफसरशाह लापरवाही करते हैं, जब स्वार्थ एवं धनलोलुपता में मूल्य बौने हो जाते हैं और नियमों और कायदे-कानूनों का उल्लंघन होता है। आग क्यों और कैसे लगी, यह तो जांच का विषय है ही लेकिन फैक्टरी को तो उसके मालिक ने मौत का कुआं बना रखा था। आग पर काबू पाने के कोई अग्नि शमन उपकरण थे ही नहीं। आग बुझाने के लिए रेत और पानी तक नहीं था। फैक्टरी से बाहर जाने का भी एक ही रास्ता था। आखिर क्या वजह है कि जहां दुर्घटनाओं की ज्यादा संभावनाएं होती है, वही सारी व्यवस्थाएं फेल दिखाई देती है? सारे कानून कायदों का वहीं पर स्याह हनन होता है। हर दुर्घटना में गलती भ्रष्ट आदमी यानी अधिकारी की ही होती है पर कारण बना दिया जाता हैं पुर्जों व उपकरणों की खराबी को। जैसे-जैसे जीवन तेज़ होता जा रहा है, सुरक्षा उतनी ही कम हो रही है, जैसे-जैसे प्रशासनिक सर्तकता की बात सुनाई देती है, वैसे-वैसे प्रशासनिक कोताही के सबूत सामने आते हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन हर बड़ी दुर्घटना कुछ शोर-शराबें के बाद एक और नई दुर्घटना की बाट जोहने लगती है। सरकार और सरकारी विभाग जितनी तत्परता मुआवजा देने में और जांच समिति बनाने में दिखाते हैं, अगर सुरक्षा प्रबंधों में इतनी तत्परता दिखाएं तो दुर्घटनाओं की संख्या घट सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, क्यों नहीं हो रहा है, यह मंथन का विषय है। 

राजधानी दिल्ली ही नहीं, देश में हर जगह कानूनों एवं व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ते हुए देखा जा सकता है। बवाना की फैक्टरी में यदि नियमों एवं कायदों को लागू किया होता तो इतनी जाने नहीं जाती। मजदूर चाह कर भी कुछ कर नहीं पाए। यदि दो रास्ते होते तो शायद लोगों की जानें बच जातीं। आग तो आग ही है, वह अपना-पराया नहीं देखती है। फैक्टरी के मालिक ने दिल्ली फायर ब्रिगेड से अनापत्ति प्रमाणपत्र भी नहीं लिया था। कोई कह रहा है कि उसके पास गुलाल बनाने का लाइसेंस था, प्लास्टिक का सामान बनाने का लाइसेंस था लेकिन प्लास्टिक की फैक्टरी में पटाखों का होना अपने आपमें खतरनाक है। इस औद्योगिक क्षेत्र के जिस संबंधित विभाग के अधिकारियों के कंधों पर जांच-पड़ताल की जिम्मेदारी थी, वे अधिकारी भी मामले में पूरी तरह से बेखबर थे। साफ है कि फैक्टरी नियमों और कानूनों का उल्लंघन करके चलाई जा रही थी। दिल्ली में केवल बवाना ही नहीं, अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहां अवैध रूप से ऐसे उद्योग चल रहे हैं जो मानव जीवन के लिए जानलेवा हैं। वेश्यालयों में देह व्यापार से मन्दिरों में देह का धंधा समाज के लिए इसलिए और भी घातक है कि वह पवित्रता की ओट में अपवित्र कृत्य है।

इंसान का जीवन कितना सस्ता हो गया है। अपने धन लाभ के लिये कितने इंसानों के जीवन को दांव पर लगा देता है। श्रमिकों की जान जोखिम में डालना तो मालिकों का जन्मसिद्ध अधिकार हो गया है, लेकिन इन बेचारे मजबूरी के मारे श्रमिकों एवं मजदूरों की जान की जिम्मेदारी एवं उसकी सुरक्षा उन अधिकारियों की है जिन्हें कानून एवं कायदों को अमलीजामा पहनाना होता है। लेकिन मालिकों से ज्यादा दोषी ये अधिकारी और कर्मचारी हैं। अगर ये अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाते तो उपहार सिनेमा अग्निकांड नहीं होता, नन्दनगरी के समुदाय भवन की आग नहीं लगती, पीरागढ़ी उद्योगनगर की आग भी उनकी लापरवाही का ही नतीजा थी। बात चाहे पब की हो या रेल की, प्रदूषण की हो या खाद्य पदार्थों में मिलावट की-हमें हादसों की स्थितियों पर नियंत्रण के ठोस उपाय करने ही होंगे। तेजी से बढ़ता हादसों का हिंसक एवं डरावना दौर किसी एक प्रान्त या व्यक्ति का दर्द नहीं रहा। इसने हर भारतीय दिल को जख्मी किया है। इंसानों के जीवन पर मंडरा रहे मौत के तरह-तरह की डरावने हादसों एवं दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिये प्रतीक्षा नहीं, प्रक्रिया आवश्यक है। स्थानीय निकाय हो या सरकारें, लाइसेंसिंग विभाग हो या कानून के रखवाले- अगर मनुष्य जीवन की रक्षा नहीं की जा सकती तो फिर इन विभागों का फायदा ही क्या? कौन नहीं जानता कि ये विभाग कैसे काम करते हैं। सब जानते हैं कि प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर इंस्पैक्टर आते हैं और बंधी-बंधाई राशि लेकर लौट जाते हैं। लाइसेंसिंग विभाग में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार है। इसके लिए कोई एक विभाग जिम्मेदार नहीं बल्कि उद्योगों से जुड़े सभी विभाग जिम्मेदार हैं। पर नैतिकता और मर्यादाओं के इस टूटते बांध को, लाखों लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते इन आदमखोरों से कौन मुकाबला करेगा? कानून के हाथ लम्बे होते हैं पर उसकी प्रक्रिया भी लम्बी होती है। कानून में अनेक छिद्र हैं। सब बच जाते हैं। सजा पाते हैं गरीब आश्रित, जो मरने वालों के पीछे जीते जी मर जाते हैं। और ये फैक्टरियां और ये कारखाने फिर लेबल और शक्ल बदल-बदलकर एक नये अग्निकांड को घटित करते रहते हैं। लेकिन कब तक?

इन अग्निकांडों ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं। सरकार की नाकामी इसमें प्रमुख है। पुलिस ”व्यक्ति“ की सुरक्षा में तैनात रहती है ”जनता“ की सुरक्षा में नहीं। भ्रष्ट अधिकारी नोट जुगाड़ने की कोशिश में रहते हैं, जनता की सुरक्षा के लिये नहीं। भ्रष्टाचार शासन एवं प्रशासन की जड़ों में पेठा हुआ है, इन विकट एवं विकराल स्थितियों में एक ही पंक्ति का स्मरण बार बार होता है, “घर-घर में है रावण बैठा इतने राम कहां से लांऊ”। भ्रष्टाचार, बेईमानी  और अफसरशाही इतना हावी हो गया है कि सांस लेना भी दूभर हो गया है। राशन कार्ड बनवाने, स्कूल में प्रवेश लेने और यहाँ तक की सांस लेने के लिए भी रिश्वत की जरूरत पड़ती है। अगर इन बातों को जनता नकारती रही तो कब तक हम लोग नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को ढंूढते फिरेंगे। आखिर हम कब नींद से जागेंगे। कुछ जिम्मेदारी तो हमारी भी है। हमारे देश की चर्चाएं बहुत दूर दूर तक हैं यह अच्छी बात है लेकिन इन चर्चाओं के बीच हमारे देश का भ्रष्टाचार भी दुनिया में चर्चित है, इसे तो अच्छा नहीं कहा जा सकता। इसलिए हमें जरूरत है इसको रोकने की। हमें यह कहते हुए शर्म भी आती है और अफसोस भी होता है कि हमारे पास ईमानदारी नहीं है, राष्ट्रीय चरित्र नहीं है, नैतिक मूल्य नहीं है। राष्ट्र में जब राष्ट्रीय मूल्य कमजोर हो जाते हैं और सिर्फ निजी स्वार्थ और निजी हैसियत को ऊंचा करना ही महत्वपूर्ण हो जाता है तो वह राष्ट्र निश्चित रूप से कमजोर हो जाता है और हादसों का राष्ट्र बन जाता है।




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

विशेष : भदोही में डाक्टर बना यमराज

$
0
0
  • लापरवाही से कोख में ही शिशु की मौत, कोमा में पीड़िता 

doctor-become-killer-in-bhadohi
भदोही (सुरेश गांधी) डालरनगरी भदोही के चैरी रोड स्थित मदर केयर नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही की एक घटना सामने आई है। लापरवाही भी ऐसी कि उसने कोख में ही शिशु की जिंदगी छीन ली। जबकि प्रसव पीड़िता कोमा में हैं। दुखद पहलू यह है कि 24 घंटे बाद जब पीड़िता की सासें अटकने लगी तो डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पीड़िता पिछले चार दिन से सर सुंदर लाल अस्पताल बीएचयू में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इस वाकये से पीड़िता के परिजनों में कोहराम मचा है। काजीपुर मुहल्ला निवासी पीड़िता के ससुर मुश्ताक अंसारी का आरोप है कि हॉस्पिटल के चिकित्सक व अनट्रेंड स्टाफ के चलते उनके बहू के पेट में बच्चे की मौत हो गई। जबकि बहू की हालत गम्भीर चिंताजनक हैं। श्री अंसारी ने लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी भदोही एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर जांचोपरांत उचित कार्यवाही की मांग की है। 

doctor-become-killer-in-bhadohi
श्री मुश्ताक अंसारी ने बताया कि वे गत मंगलवार को अपनी गर्भवती बहू को प्रसव पीड़ा के चलते चैरी रोड स्थित मदर केयर हॉस्पिटल में उपचार के लिए गए थे। इस दौरान उनकी बहू घर से अपने पैरो पर चल कर अस्पताल पहुंची थी। अस्पताल में चिकित्सक ने बगैर किसी जांच के ही बताया कि पीड़िता के शरीर खून की कमी है, भर्ती करना पड़ेगा। चिकित्सक के कहेनुसार भर्ती करा दिया। कुछ देर बाद चिकित्सक ने कहा, खून की तत्काल जरुरत है। परिजनों ने आनन-फानन में खून की व्यवस्था कर चिकित्सक को दी। चिकित्सक दवा तो चलाते रहे लेकिन खून नही चढाएं। मंगलवार की रात उनकी बहू को अधिक दर्द होने पर चिकित्सक से संपर्क किया, लेकिन वे देखने तक नही आएं। नर्शो से ही दवा दिलाते रहे। बुधवार को भी चिकित्सक ने मरीज को देखने के बजाए अपने चेम्बर में ही बैठे बैठे कई तरह की जांच कराने की पर्ची पकड़ा दी। जांचोपरातं रिपोर्ट भी नहीं देखी। जब पीड़िता की सांसे थमने लगी तो अपने नर्स से कहलवाया कि पीड़िता की हालत नाजुक है, इलाज के पैसे जमाकर मरीज को कहीं अन्यंत्र ले जाएं। चिकित्सक के फरमान के बाद वे पीड़िता को लेकर वाराणसी स्थित उषा गुप्ता नर्सिंग होम पहुंचे। डाक्टर तमाम जांच के बाद बताया कि दवा की हैवी डोज के चलते पेट में ही बच्चे की मौत हो गई है, हालत चिंताजनक हैं कहकर रेफर कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी बहू को बीएचयू में भर्ती कराया, जंहा डिलवरी के बाद उपचार तो चल रहा है, लेकिन वह कोमा में हैं। बहू की हालत चिंता जनक बनी हुई है।

दुमका : सुपर ओवर के मैच में धनबाद ने मुजफ्फरपुर को पराजित किया

$
0
0
  • पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामंेट 2018 के ग्यारहवें व बारहवें मैच का परिणाम

dhanbad-beat-muzaffarpur
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 12 वें मैच में दिन सोमवार को धनबाद का मुकाबला मुजफ्फरपुर के साथ हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम ने 20 ओवर में 09 विकेट पर 166 रन बनाए। धनबाद टीम से इबनेन हुसैन खान ने 64 रन, पवन ने 18 रन, मनीष बर्धन ने 11 रन व आमिर हाशमी ने 11 रनों का योगदान दिया। मुजफ्फरपुर की और से मोहम्मद शाहिद ने 3 विकेट लिये। अनुज यादव व राहुल ने 2-2 विकेट तथा मोहम्मद आतिफ ने 1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम सीमित ओवरों के मैच में 10 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।  मुजफ्फरपुर टीम से विकास ने 76 रन बनाए जबकि दीपक ने 42 व कुंदन ने 09 रनों का योगदान दिया। धनबाद की ओर से मनीष बर्धन ने 3 विकेट व पवन कुमार ने 02 विकेट लिये। अंततः मैच टाई हो गया। सुपर ओवर के मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने 0.5 बाॅल में  02 विकेट पर 03 रन बनाए। वहीं धनबाद की टीम ने 0.2 बोल में 04 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। मैन ऑफ द मैंच के पुरस्कार धनबाद के इबनेन हसन खान को दिया गया।  इसके पहले 11 वाँ मैच दिल्ली बनाम दानापुर रेलवे के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दानापुर रेलवे की टीम ने 20 ओवर में 09 विकेट पर 114 रन बनाए। दानापुर रेलवे की और से केशव ने 66, प्रभात ने 08 व कमल गोप ने 08 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास सिंह ने 2 विकेट लिये। लोखेनदर, प्रदीप, राहुल व अमर सिंह ने 1-1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन बना लिये। इस प्रकार 7 विकेट से दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की। दिल्ली की ओर से मयंक पाल ने 37 रन बनाए। अमर सिंह ने 28, विकास सिंह ने 26, मोहीत ने 10 व हिमांशु ने 10 रनों का योगदान दिया। दानापुर रेलवे की और से गेंदबाजी करते हुए मनीष, भास्कर व केशव ने 1-1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास सिंह को दिया गया। अंडर 19 क्रिकेट खिलाड़ियों की अंतिम 14 की सूची 01 फरवरी को: जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर 19 जिला क्रिकेट प्रतियोगिता देवधर में आयोजित होने जा रही है जिसके लिए जिला क्रिकेट संघ ने अंडर 19 टीम का ट्रायल 21 जनवरी को रखा था। इसके लिये कुल 51 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था। ट्रायल के लिये पहुँचे कुल 51 खिलाड़ियों में से 28 खिलाड़ियों का ही चयन किया जा सका। चयनकर्ता के रूप में  कुणाल दास, अमित कुमार व सुरज पाठक शामिल थे। चयनित खिलाड़ियों में आकाश पाठक, अमन सिंह, राहुल कुमार, सत्यम झा, मंजीत कुमार, समर कुमार, साहेब हरी, संतोष शर्मा, मोहीत सिंह, राहुल आनंद झा, रोहित कुमार झा, सोनू हरी, डमरू धर, अमित राय, प्रिन्शु कुमार, रोहित उपाध्याय, अंकुश राउत, चंचल राउत, विक्की यादव, रोहित प्रत्य, अनुदेश पाण्डे, सत्यम दुबे,आयुष राज, पीयूष कुमार, निक्कू कुमार, शमशेर अंसारी एवं सन्नी हेम्ब्रम शामिल हैं। जिला क्रिकेट संघ के सचिव  ललित पाठक ने बताया कि फाइनल 14 खिलाड़ियों की सूची 01 फरवरी  को  जारी कर दी जाएगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी

$
0
0
विद्यार्थियोें से श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

vidisha news
श्रम विभाग के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रदेश के चार महानगरो में स्थापित किए जा रहे है जिसमें भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर शामिल है। जिला श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 6,7,8,9 एवं 11वीं में प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। विदिशा जिले के समस्त अभ्यर्थी अर्थात पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियां प्रवेश हेतु पात्र होंगे। पूर्व उल्लेखित कक्षाओं में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण आवेदन पत्र संबंधित संकुल केन्द्रों पर जमा कर सकते है। समस्त संकुलों को प्राप्त आवेदन मार्च के प्रथम सप्ताह मंें संकलित कर श्रम पदाधिकारी जिला विदिशा कार्यालय में जमा करायेंगे।

आयुष शिविर का आयोजन 24 को

बासौदा के राजीव गांधी जन चिकित्सालय परिसर में एक दिवसीय आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे से किया गया है। चिकित्सकों द्वारा उक्त शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक पद्वति से जोडो के दर्द, कमर दर्द, त्वचा रोग, बबासीर, पेट दर्द, स्त्री रोग आदि रोगो का निःशुल्क जांच एवं औषधी वितरण की जाएगी।

समितियों को दायित्व 

लोकोत्सव भारत पर्व का सुव्यवस्थित आयोजन हो इसके लिए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा विभिन्न समितियों का गठन कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने भारत पर्व आयोजन की रूपरेखा के संबंध में बताया कि एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृह में सायं साढे पांच बजे से कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। जिसमें मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के पारम्परिक रूप से लोक रूचि के गायन, देशभक्ति आजादी के तराने, कवि सम्मेलन और जनजातीय एवं लोक नृत्य इत्यादि को शामिल किया गया है।आयोजन के मद्देनजर विभिन्न समितियों का गठन कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है और उन्हें निर्देशित किया गया कि सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में क्रियान्वित कर आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराने में सहभागिता निभाएं।

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक निरीक्षक द्वारा लिए गए सेम्पल की रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के पश्चात् अनुज्ञापन अधिकारी उर्वरक श्री पीके चैकसे ने अमानक स्तर के पाए गए उर्वरकों के क्रय, विक्रय एवं भण्डारण और परिवहन से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि मेसर्स कृषि बायो प्रोडक्ट एण्ड रिसर्च प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर, राऊ इन्दौर का उर्वरक लाट केवीसी-10 जिंक सल्फेट 33 प्रतिशत अमानक स्तर का पाया गया है। जिस पर पूर्व उल्लेखित कार्यवाही की गई है।

व्हीसी के माध्यम से समीक्षा

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने आज व्हीसी के माध्यम से विभागीय कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग और होमगार्ड विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

महिला सशक्तिकरण के अधिकारी  ने छात्रों को सुना 

vidisha news
महिला सशक्तिकरण के अधिकारी बृजेश जैन के द्वारा पीड़ित पुराने सदस्यों को कार्यालय में बुलाया गया  पहले  मनीष शर्मा  द्वारा आंगनवाड़ी की कार्यकर्ताओं को नौकरी से  हटाने की  मोबाइल पर धमकी दी गई इससे  कुछ सदस्य  आने में असमर्थ रहे मगर बातों को घुमाकर की अधिकारी ने मनीष शर्मा के पक्ष में महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने मनीष शर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं की और सदस्यों को बहला-फुसलाकर कार्यालय से जाने की अनुमति दे दी इसके उपरांत भी शौर्य दल के सदस्य अभी भी पूर्ण रुप से संतुष्ट नहीं हुए और मनीष शर्मा और बृजेश कुमार जैन के द्वारा शौर्य दल का WhatsApp ग्रुप क्रिएट किया गया था उसमें सभी समाज के सदस्यों को जोड़ा गया था तथा मनीष शर्मा के द्वारा हरिजन समाज के लोगों को WhatsApp ग्रुप से हरिजन लोगों को मनीष शर्मा के द्वारा जातिवाद का भेदभाव किया जा रहा है जो किसी भी अधिकार में नहीं है अगर हम हरिजन है तो इसमें हमारा क्या दोष है यदि हमारे साथ आगे भी जातिगत भेदभाव शौर्य दल मैं किया गया तो हम समस्त हरिजन और समर्थक शौर्य दल  सदस्य चुप नहीं बैठेंगे

किसानों को नहीं दी जा रही पर्याप्त बिजली - शषांक भार्गव

vidisha news
विदिशाः मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के 28वे दिन आज ग्राम भदारबाडा गांव, सन, घापरखेडा, सुमेर बर्री में कार्यक्रम आयोजित किए गए जहाॅ आमजनता की समस्याएं सुनकर उन्हें प्रषासन तक पहुॅचाने का आष्वासन दिया साथ ही मतदान केन्द्र स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान कर नौजवानों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गइ। इस अवसर पर ग्राम भदारबाडा गांव में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली सप्लाई में शासन द्वारा कनेक्षन भी उपलब्ध नहीं है। अधिकांष गांवों में ट्रांसफार्मर जले पडे है विधुत व्यवस्था ध्वस्त है लेकिन विधुत मण्डल द्वारा हर महीने हजारो रूपये के बिल किसानों को थमाएॅ जा रहें है इसके विरोध में विधुत मण्डल के खिलाफ होने वाले प्रदर्षन में सभी ग्रामीण शामिल हो। ग्राम सन में दलित समुदाय के व्यक्ति ने बताया कि 3 साल पहले दस्तावेज जमा करने के बाबजूद उसके घर विधुत कनेक्षन नहंी लगाया गया है उक्त किसान ने आरोप लगाया कि विधुत मण्डल के कर्मचारियों द्वारा कनेक्षन लगाने के एवज में रिष्वत की मांग की जाती है। पीडित की व्यथा सुनकर तत्काल कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने विधुत मण्डल के अधिकारियों से बात कर विधुत कनेक्षन लगाए जाने की मांग की। आज के कार्यक्रम में नंदकिषोर शर्मा, सचिन भावसार, मोहरसिंह रघुवंषी, अनुज लोधी, दीवान किरार, सुमित वैद्य, राजकुमार डिडोत, रामस्वरूप शर्मा, जगदीष खरे, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, विनय मीणा, शानू चैबे, देवेन्द्र दांगी, सुरेन्द्र दांगी, दीपक दुबे, रोहित जैन, रवि रघुवंषी, सुरेन्द्र लोधी, नरेन्द्रसिंह राजपूत, प्रकाष मैथिल, कमलसिंह लोधी, भगवानसिंह लोधी, मोहनसिंह दांगी सहित अनेकों ग्रामीणजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी

$
0
0
पंडित दुबे ने व्यक्त किया आभार 

sehore news
सीहोर। भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं एकात्म सीहोर यात्रा के प्रभारी भाजपा नेता पंडित महेश दुबे ने शहर पहुंची आदि शंकाराचार्य के द्वारा निकाली जा रहीं समरसमा सदभाव एकात्म यात्रा में शामिल होने वाले नागरिकों और चांदबढ़ एवं शहर में अनेक स्थानों पर स्वागत करने वाले जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं सहित कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एसडीएम राजकुमार खत्री, तहसीलदार श्री कुशवाहा, श्यामपुर तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार सहित सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का सफल एकात्म यात्रा आवगमन पर आभार व्यक्त किया है। 

समितियों के विकास के लिए प्रशिक्षण 

sehore news
सीहोर। जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहेार द्वारा संचालित सतत सहकारी प्रशिक्षण के अंतर्गत तृतीय दिवस भोपाल दुग्ध संघ के कार्य क्षेत्र की सीहोर जिले की प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सचिवों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री दीप सिंह वर्मा, अध्यक्ष प्राथमिक दुग्ध संस्था मोगराराम, एवं पूर्व संचालक सीसीबी सीहेार के मुख्य आतिथ्य में श्री धरम सिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर, श्री रंजीत सिंह रैकवाल, सहकारी निरीक्षक सहकारिता विभाग के विशेष आतिथ्य में प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का स्वागत तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री दीप सिंह वर्मा द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि जबसे मेरे बड़े भाई धरम सिंह वर्मा, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष बने है उन के द्वारा संस्था अध्यक्षों, सचिवों एवं सदस्यों के लिए निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। निश्चित ही सहकारी समितियों को इसका लाभ मिलेगा। श्री धरम सिंह वर्मा अध्यक्ष द्वारा कहा कि संस्था के सचिवों को प्रशिक्षित होना चाहिए संस्था के प्रबंधन में प्रशिक्षण का बहुत ही महत्व है, संस्था के विकास में प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, संस्थाएं अच्छा कार्य करें इसी आशय से प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।  श्री रंजीत सिंह रैकवाल सहकारी निरीक्षक सहकारिता विभाग सीहोर द्वारा कहा कि संस्था में केशबुक दैनिक लिखनी चाहिए तथा वित्तीय पत्रक समय पर तैयार करें। निर्धारित पंजी/ सदस्य पंजी आवश्यक रूप से रखे। श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया की मध्य प्रदेश सहकारी अधिनियम 1960 की धारा 47 एवं 43 (२) के नियम 30 के अनुसार जिले की पंजीकृृत सहकारी समितियों को जिला संघ से संबद्ध कर निर्धारित दर से अभिदाय अंशदान भुगतान करना अनिवार्य है परंतु समितियां भुगतान नहीं कर रहीं है। नियम 45 (3) के तहत यदि समितियों द्वारा भुगतान नहीं किया जाता है तो उन समितियों के प्रतिनिधि किसी अन्य समिति में संचालक पद हेतु अपात्र हो जावेंगे। इस अवसर पर निम्न संस्थाओं के सचिव श्री सवाईसिंह, अशोक त्यागी, ओमप्रकाश वर्मा, वनवारी चंद्रवंशी, महेश कुमार, गनपत सिंह, सुजान सिंह, मदनलाल, आशीष वर्मा, जितेंद्र ठाकुर, सतीष त्यागी, राजेंद्र परमार, बाबूलाल, रामदयाल वर्मा, ज्ञान सिंह, देवकरण, ओमप्रकाश मालवीय, गजराज सिंह , घनश्याम सिंह, कुंदन विश्वकर्मा, मदनलाल आदि लोग उपस्थित थे। 

मोर्चा ने नपाध्यक्ष का मनाया जन्म दिन, कार्यकर्ताओं ने दी श्रीमति अरोरा को बधाई 

sehore news
सीहोर। सोमवार को अनुसुचित जाति मोर्चा भाजपा नेता रवि नागले के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा का जन्म दिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने नपाध्यक्ष के निवास पर पहुंचकर केक काट कर गुलदस्ता भेंट कर जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। श्री नागले ने इस मौके पर अनुसुचित बहूल वार्डो में व्याप्त समस्याओं से भी नपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा को अवगत कराया। इस अवसर  पर पार्षद गोपाल बिसोरिया, मुकेश कोली, कपिल चौधरी, आनंद, राजेश  मेवाड़ा राहुल ठाकुर , राजेश सेन संतोश मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 

6 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल, 7 अप्रैल को पहला मैच

$
0
0
ipl-starts-on-april-6-first-match-on-7-final-27-may
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां संस्करण 6 अप्रैल को मुंबई में उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा और पहला मैच अगले दिन 7 अप्रैल को मुंबई में ही खेला जाएगा। आईपीएल का फाइनल 27 मई को मुंबई में ही खेला जाएगा। आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने बताया कि 6 अप्रैल को मुंबई में आईपीएल का उद्धाटन समारोह होगा और अगले दिन 7 अप्रैल को मुंबई में पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी। दो साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की लीग में वापसी हुई है। इसके साथ ही पिछले दो सीजन के लिए लीग में शामिल हुईं गुजरात लायन्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स अब लीग का हिस्सा नहीं होंगी।

मोदी सरकार आर्थिक मामलों में दिखा रही है हाथ की सफाई : कांग्रेस

$
0
0
modi-government-is-showing-economic-issues-in-the-hands-of-cleanliness-congress
नयी दिल्ली 22 जनवरी, कांग्र्र्रेस ने मोदी सरकार पर आज आरोप लगाया कि वह विनिवेश के लक्ष्यों के आँकड़े हासिल करने और राजकोषीय घाटे में वृद्धि को छिपाने के लिये ‘हाथ की सफाई’ दिखाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के कम दामों का लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचने देने का भी आरोप लगाया और जनता से छह लाख करोड़ रुपए का ऋण वसूला। पार्टी ने पेट्रोलियम पदार्थों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने की मांग की। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां कहा कि पहली बार समृद्धिशाली ओएनजीसी एक और सरकारी तेल कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने के लिये तीस हजार करोड़ रुपए का ऋण लेने जा रही है।  श्री सिंघवी ने कहा कि ऐसा सरकार के खाताबही सुधारने और विनिवेश लक्ष्य हासिल किये दिखाने के लिए किया गया है। इससे सरकार बढ़ते राजकोषीय घाटे को छिपाना चाहती है। सरकार दिखाना चाहती है कि ओएनजीसी ने 30000 करोड़ रुपए का ऋण लिया और उसे चुकता किया ताकि बैलेंस शीट सुधर सके। उन्होंने कहा, “हम सरकार की आर्थिक ‘हाथ की सफाई’ की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ओएनजीसी को 30 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के लिये ऋण सीमा को बढ़ाया गया।

आयोग की सिफारिशें लौटाने का साहस दिखाएं महामहिम : आशुतोष

$
0
0
aap-s-ashutosh-takes-dig-at-prez-for-approving-ec-recommendation-in--office-of-profit--case
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, लाभ के पद मामले में अपने 20 विधायकों की सदस्यता खत्म हो जाने से खफा आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर तंज कसते हुए कहा है कि वह इस बारे में चुनाव अयोग की ओर से की गयी सिफारिशों को लौटाने का साहस दिखाएं। पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने आज ट्वीट करते हुए कहा ‘उम्मीद करते हैं कि महामहिम को यह ज्ञात होगा कि पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन ने संविधान के संरक्षक के तौर पर अहम भूमिका निभाते हुए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिशों को एक बार नहीं दो बार लौटाया था । उन्हाेंने एक ‘रबर की मुहर’ की तरह नहीं बल्कि अपने अधिकारों का पूरा इस्तेमाल करने वाले एक महान राष्ट्रपति की तरह काम किया था।” लाभ के पद मामले में चुनाव आयोग की सिफारिशों के आधार पर विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए गए आप के 20 विधायकों में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और चांदनी चौक से पार्टी की विधायक रही अल्का लांबा भी शामिल हैं।  चुनाव अयोग ने आप के 20 विधायकों की सदस्यस्ता खत्म करने संबंधी सिफारिश शुक्रवार को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजी थी जिसे रविवार को स्वीकार कर लिया गया।

जज लोया से संबंधित मामले सुप्रीम कोर्ट में हस्तांतरित

$
0
0
two-judge-loya-cases-transferred-from-bhc-to-sc
नयी दिल्ली 22 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश बी एच लोया की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से संबंधित बम्बई उच्च न्यायालय में चल रहे दो मामलों को आज शीर्ष न्यायालय में हस्तांतरित कर लिया। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि दो फरवरी निर्धारित की है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड की पीठ ने कहा कि वह न्यायाधीश लोया की मृत्यु से संबंधित सभी दस्तावेजों की पड़ताल करेगी।  अनिता शेनॉय, तहसीन पूनावाला, एक पत्रकार और बंधुराज संभाजी लोन ने अपनी याचिकाओं में कहा है कि न्यायाधीश लोया की मौत संदिग्ध हालात में हुई थी। उन दिनों न्यायाधीश लोया सोहाराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह एक आरोपी थे।  उच्चतम न्यायालय ने सभी पक्षों से कहा कि वे न्यायाधीश लोया की मृत्यु से संबंधित सभी दस्तावेज उसके समक्ष पेश करें। महाराष्ट्र सरकार ने शीर्ष अदालत से कहा कि न्यायाधीश लोया की मौत की सावधानीपूर्वक विस्तृत जांच की गयी है। चार न्यायिक अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि उनकी मौत के संबंध में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। इस मामले में रिकार्ड किये गये बयानों में कहा गया है कि न्यायाधीश लोया की मृत्यु हृदयाघात से हुई है।

येचुरी की महासचिव पद से इस्तीफे की पेशकश

$
0
0
yechury-s-offer-to-resign-as-cpi-m-gen-secy-signals-deep-cleavage
कोलकाता/नयी दिल्ली 22 जनवरी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीतराम येचुरी ने 2019 के आम चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन के उनके प्रस्ताव को पोलित ब्यूरो में समर्थन नहीं मिल पाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। श्री येचुरी के इस्तीफे की पेशकश के बावजूद पोलित ब्यूरो ने कहा कि वह पद नहीं छोड़ सकते। सूत्रों ने बताया कि श्री येचुरी ने केंद्रीय कमेटी की तीन दिवसीय बैठक के दौरान अपने इस्तीफे की पेशकश की थी जिससे पार्टी की अांतरिक कलह सामने आ गयी है। उन्होंने पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन का प्रस्ताव रखा और जब उसे पर्याप्त समर्थन नहीं मिला, उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर दी। इस बैठक का समापन कल हुआ। श्री येचुरी का मानना है कि 2019 के चुनाव में भाजपा को पराजित करने के लिए वाम दलों और कांग्रेस समेत सभी लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट होना होगा। माकपा महासचिव का कहना है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन के बगैर भाजपा को हराने का कोई रास्ता नहीं है। अपुष्ट रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में मौजूद लोगों में से 55 ने श्री येचुरी के प्रस्ताव का विरोध किया और 31 लोगों ने उसके पक्ष में मतदान किया। पार्टी के केरल इकाई और त्रिपुरा इकाई के सदस्यों ने श्री येचुरी के प्रस्ताव का विरोध किया। श्री येचुरी ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि पोलित ब्यूरो ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है लिहाजा वह अभी भी पार्टी के महासचिव हैं।

भाजपा को ‘ईसाई विरोधी’ बताने पर रिजिजू ने की कांग्रेस की आलोचना

$
0
0
rijiju-slams-cong-for-describing-bjp-as-anti-christian-outfit
नयी दिल्ली 22 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भाजपा को ‘ईसाई विरोधी’ बताकर उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए कांग्रेस की कड़ी अालोचना की है। श्री रिजिजू ने टि्वट कर कहा है, “ हवा बदल रही है। कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है बार बार झूठ बोलने से झूठ सच नहीं हो जाता। ” उनका यह टि्वट ऐसे समय आया है जब सोशल मीडिया साइट पर चुनाव वाले राज्य नागालैंड में भाजपा का झंडा लगाकर जा रहे चर्च के एक वाहन का फोटो छाया हुआ है। श्री रिजिजू ने कहा है कि चर्च के वाहन पर भाजपा का झंडा कांग्रेस के इस दुष्प्रचार का जवाब है कि कांग्रेस ‘ईसाई विरोधी’ है।

आप ने उच्च न्यायालय में दायर याचिका वापस ली

$
0
0
aap-withdraws-petition-filed-in-the-high-court
नयी दिल्ली 22 जनवरी, लाभ का पद मामले में राष्ट्रपति को चुनाव आयोग की सिफारिश के खिलाफ आम आदमी पार्टी(आप) के 20 विधायकों की दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका को आज वापस ले लिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 विधायकों को लाभ पद मामले में अयोग्य ठहराये जाने पर चुनाव आयोग की सिफाारिश को कल मंजूरी दे दी थी। चुनाव आयोग की सिफारिश को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिल जाने के बाद इस याचिका का कोई अर्थ नहीं रह गया था। इसे देखते हुए विधायकों ने इस याचिका को वापस ले लिया। इस मामले में अब नयी याचिका दायर किए जाने की बात है। उधर इस मामले में जो मूल याचिका न्यायालय में दायर की गई थी उस पर सुनवाई जारी रहेगी । इस पर अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी। शुक्रवार को मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं की चुनाव आयोग ने 20 विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने की सिफारिश की है। इसके बाद इस मामले से जुडे 6 विधायकों ने शनिवार को उच्च न्यायालय में याचिका दायर का आयोग की सिफारिश पर स्थगनादेश का आग्रह किया था.किंतु न्यायालय ने राहत देने से इंकार कर दिया था। आज सुनवाई के दौरान आयोग के अधिवक्ता ने उच्च न्यायालय को बताया कि राष्ट्रपति को शुक्रवार को ही विधायकों को अयोग्य करने संबंधी सिफारिश भेजी गई थीं जो मंजूर हो चुकी है। राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद केन्द्र ने इस मामले में अधिसूचना भी जारी कर दी है। ऐसे में विधायकों के पास याचिका को वापस लेने ही विकल्प था। आप विधायकों के वकील ने कहा कि राष्ट्रपति की स्वीकृति मिल जाने के बाद इस याचिका को वापस लिया जा रहा है। राष्ट्रपति के आदेश का अध्ययन करने के बाद नयी याचिका दायर की जायेग। पार्टी की तरफ से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि शीर्ष न्यायालय का रुख किया जायेगा अथवा नहीं । पार्टी ने 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था । इसमें से एक विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफाा दे दिया था। सरकार ने नियुक्ति करने के बाद मामले के तूल पकड़ने पर पिछली तिथि से नियुक्तियों को वैध ठहराने के लिए विधेयक पारित किया था जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी देने की बजाय चुनाव आयोग को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा था। विधेयक पर उपराज्यपाल से स्वीकृति नहीं ली गई थी। आप की तरफ से यह कहा गया कि विधायकों को कोई वित्तीय फायदा नहीं हुआ है । मामले को वकील प्रशांत पटेल और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने चुनाव आयोग के समक्ष जोर शोर से रखा था।

विदेश नीति पाक पर आधारित होने की धारणा गलत : मोदी

$
0
0
foreign-policy-pakistan-modi
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह धारणा गलत है कि देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित है। श्री मोदी ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा है कि यह सोचना कि भारत की विदेश नीति सिर्फ पाकिस्तान पर आधारित है, भारत के साथ घोर अन्याय करने जैसा है। भारत की विदेश नीति सिर्फ एक देश पर आधारित नहीं है, और ऐसा होना भी नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत किसी एक देश को अलग-थलग करने की कोशिश नहीं कर रहा लेकिन जो भी आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाएगा वह उस देश का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, 'इंसानियत खतरे में है और इसे बचाने के लिए उन सभी देशों को एक साथ आने की जरूरत है जो इंसनायित पर भरोसा करते हैं। हमें उन सभी को एकजुट करना होगा तभी हम आतंकवाद को हरा सकते हैं।'उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के लोगों से सीधे कहना चाहता हूं कि क्या हमें गरीबी से नहीं लड़ना चाहिए ? क्या हमें निरक्षरता से नहीं लड़ना चाहिए ? क्या हमें बीमारी ने नहीं लड़ना चाहिए? अगर हम इनसे साथ मिलकर लड़ेगे तब हम जल्दी जीतेंगे।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images