Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

विशेष : आरक्षण (प्रतिनिधित्व) के मूल अधिकार का औचित्य क्या है?

0
0
reservation-and-cause
मैं वंचित वर्गों (अजजा) में शामिल हूं। करीब 21 वर्ष सरकारी सेवा में रहकर मैंने 2010 में स्वैच्छिक सेवानिवृति प्राप्त कर ली। कर्मचारी संगठनों सहित वंचित वर्ग के अनेक संगठनों का प्रतिनिधित्व किया और अभी भी हक रक्षक दल (HRD) सामाजिक संगठन का राष्ट्रीय प्रमुख हूं। लम्बे समय तक लेखन एवं पत्रकारिता से जुड़ा रहा हूं। जिसके लिये राष्ट्रीय (2011) और अन्तराष्ट्रीय (2013) स्तर पर सम्मानों से विभूषित भी किया जा चुका हूं। मुझे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के मार्फत अपने विचार रखने के अवसर मिले हैं। देश के अनेक ख्यात पत्रकारों, लेखकों और समाज सुधारकों से मुझे बहुत कुछ सीखने और जानने के सुअवसर मिले हैं। एक दर्जन से अधिक पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, पूर्व राज्यपालों और अनेक पदस्थ मुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों सहित सैकड़ों सांसदों, विधायकों से अनेकानेक विषयों पर अनौपचारिक चर्चा करने के अवसर मिले हैं। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और महाराष्ट्र राज्यों में 70 से अधिक कार्यशलाओं या सभाओं में मुख्य/प्रमुख वक्ता के रूप में सिरकत करने का अवसर मिला। 1982 से 1986 के दौरान 4 साल 2 माह 26 दिन जयपुर के केन्द्रीय कारागृह सहित 4 जेलों में गुजारे। जहां पर भारत के अनेक प्रांतों और विश्व के अनेक देशों के कैदियों से अनौपचारिक साक्षात्कार करने का अवसर मिला। इस दौरान मिले अनुभवों का आज तक निचोड़ इस प्रकार है:-

1-मेरे प्रेरणा स्रोत: अनेक वैचारिक असहमतियों के बावजूद भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अम्बेड़करजी और आधुनिक भारत के सामाजिक न्याय के मसीहा कांशीराम जी मेरे लिये प्रेरणा स्रोत हैं।
2-इरादतन विभेद और नाइंसाफी: कारागृह और न्यायालय सहित ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां पर MOST/वंचित वर्ग के लोगों तथा सभी वर्गों की महिलाओं के साथ इरादतन विभेद और नाइंसाफी नहीं की जाती हो।
3-निकम्मे और स्वार्थी लोगों पर संविधान मौन:विभेद और नाइंसाफी को समाप्त करने के लिये संविधान में वंचित वर्गों के बड़े हिस्से (अजा, अजजा एवं ओबीसी) को निर्धारित योग्यताओं में छूट प्रदान करके अपने वर्गों का प्रशासन में प्रतिनिधित्व प्रदान करने हेतु सरकारी सेवाओं में प्रवेश का अवसर प्रदान किया गया। जिनमें से 99 फीसदी से अधिक संविधान के प्रावधानों के अनुसार वंचित वर्गों का प्रतिनिधित्व तथा अपने ही लोगों के हकों का संरक्षण नहीं करते हैं। ऐसे निकम्मे और स्वार्थी लोगों पर संविधान पूरी तरह से मौन है।
4-जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध संविधान अगले 5 साल तक मौन:राजनैतिक दलों के टिकिट पर सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों से वंचित वर्गों के हितार्थ चुनकर संसद, विधानसभाओं तथा स्थानीय निकायों में जाने वाले जनप्रतिनिधि अपने-अपने दलों की नीतियों और हाई कमानों की इच्छा के बिना, अपने वर्गों के हित में एक शब्द भी बोलने की स्थिति में नहीं होते हैं। ऐसे जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जनता के हकों की रक्षा के मामले में संविधान अगले 5 साल तक पूरी तरह मौन रहता है।
5-प्रमुख पदों पर पदस्थ होने का औचित्य: वंचित वर्गों के अनेक राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, आयोग अध्यक्ष, विभाग प्रमुख पदस्थ रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से भी संविधान की भावनानुकूल अपने वर्गों के हितार्थ कानून और नीतिगत स्तर पर कोई स्थायी कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में उनके होने या नहीं होने का औचित्य क्या रह जाता है?
6-नीति-निर्धारक पदों पर जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं:राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, विभिन्न आयोंग-अध्यक्षों, हाई कोर्ट/सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों, मंत्रालय-सचिवों आदि नीति-निर्धारक तथा इंसाफ एवं संरक्षण प्रदान करने वाले पदों पर अजा, अजजा एवं ओबीसी वर्गों के लोगों को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिये जाने का कोई बाध्यकारी संवैधानिक प्रावधान नहीं है।
7-आरक्षण का विरोध एवं क्रीमी लेयर की मांग:बिन्दु 1 से 6 में वर्णित दु:खद और अफसोसनाक हालातों के होते/रहते हुए अनारक्षित वर्गों की ओर से वंचित वर्गों को प्राप्त उक्त कथित आरक्षण (प्रतिनिधित्व के संवैधानिक हक) के विरुद्ध लगातार विरोधात्मक आवाज उठायी जाती रहती है। जिसके कारण समाज में अनेक प्रकार की विद्रूपताएं उत्पन्न होती रहती हैं। जबकि वंचित वर्गों के वंचित लोगों को हर दिन कदम-कदम पर विभेद, नाइंसाफी, हिंसा और अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर संविधान के प्रावधानों के विरुद्ध क्रीमी लेयर की मांग भी उठती रहती है। यद्यपित क्रीमी लेयर भी मूल समस्या का समाधान नहीं, बल्कि नयी बीमारी को जन्म देना है।

उपरोक्त हालातों में, मैं लगातार अपने आप से पिछले लम्बे समय से यह सवाल पूछता रहा हूं कि सरकारी सेवाओं में प्रतिनिधित्व हेतु निर्धारित योग्यताओं में छूट प्रदान करके नियुक्ति पदान करने और सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों से जनप्रतिनिधियों को विधायिका में वंचित वर्गों के लोगों को भेजने के संवैधानिक प्रावधान का औचित्य क्या है? 

मुझे लगता है कि जब तक इस सवाल का संवैधानिक समाधान नहीं निकलेगा, उक्त कथित आरक्षण का होना न होना संवैधानिक लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरर्थक ही सिद्ध होता रहेगा। अत: मेरी राय में सबसे पहले इस विषय पर भारत की 90 फीसदी वंचित आबादी के हितार्थ भारत के विधिवेत्ताओं और संविधानविदों को अपूर्वाग्रही गहन विमर्श करके संवैधानिक समाधान निकालना होगा। कम से कम वंचित वर्ग के बुद्धिजीवियों को इस विषय की गम्भीरता को रेखांकित करके, इसके समाधान के लिये योजनाबद्ध कार्य करना होगा।





डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
राष्ट्रीय प्रमुख: हक रक्षक दल (HRD) सामाजिक संगठन
Mobile No.: 9875066111 

दुमका : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 121 वीें जयंती धूमधाम से मनायी गई।

0
0
  • शैक्षिक महासंघ एसपी काॅलेेज, नेशनल स्कूल, छात्र चेतना संगठन व राजद मना उत्सव 

neta-jee-anniversary
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में दिन मंगलवार (23 जनवरी) को एस पी कॉलेज, दुमका के काॅफ्रेंस हॉल में पूर्व प्राचार्य एस पी महाविद्यालय, दुमका डा0 सुरेन्द्र झा की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 121 वीे जयंती मनायी गई। इस अवसर नेताजी की जयंती पर कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियो ने सरस्वती वन्दना, भारत माता, विवेकानंद व नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शफआत की गई। डॉक्टर शशि शेखर दास ने सरस्वती वंदना का गायन किया. ए बी आर एस एम के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिन्हा ने अथितियो का स्वागत करते हुए कर्तव्य बोध दिवस मनाने के औचित्य पर प्रकाश डाला .अपने अध्यक्षिय सम्बोधन में डॉक्टर सुरेन्द्र झा ने कहा की 18 वीं शदी के भारत ने सबसे अधिक महापुरुष पैदा किए. आज सिर्फ अधिकारो की चर्चा होती है, कर्तव्य की नही। .कर्तव्य का अर्थ है क्या करना चाहिए . हमारी संस्कृति में कर्तव्य का निर्धारण धर्म से होता है . धर्म और रिलीजन समानार्थी नही है . नेताजी के जीवन पे बोलते हुए डॉक्टर झा ने उनके दुमका से सम्बंध का जिक्र किया. उन्होंने उन बुद्धिजीवियों की कटु आलोचना की जो राष्ट्रवाद को नही मानते और भारत के टुकरे करने का स्वप्न देखते है .उन्होंने वि वि में लोकतंत्र की स्थापना के लिए वि वि अधिनियम में संशोधन की माँग की. उन्होंने कहा कि अपने अधिकारो के लिए संघर्ष करना भी हमारा कर्तव्य है  शिक्षकों को आज बुद्धिजीवी होने की जरूरत है. मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए दर्शन शास्त्र विभाग के सेवा निवृत अध्यक्ष डॉक्टर एल के पांडेय ने कहा की नैतिकता का सीधा सम्बंध कर्तव्य से जुड़ा है .स्वाकर्तव्य का पालन आवश्यक है .शिक्षक का कर्तव्य सिर्फ वर्ग तक सीमित नही है. समाज को उनसे काफी अपेक्षा है .डॉक्टर धनंजय मिश्रा ने कहा आज शिक्षक  अपने मूल दायित्व से भटक गए है और पंथ और जाति में विभाजित हो रहे है .डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा की राष्ट्रवादी संघटनो को देशद्रोही शक्तियों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. डॉक्टर अनुज आर्य ने ए बी आर एस एम को एक मात्र ऐसा शिक्षक संघटन बताया जो समग्रता के साथ शिक्षक हित को आगे ले जाने का प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर संघ के महासचिव डॉक्टर महेश्वर गोईत, उपाध्यक्ष डॉक्टर संजय प्रियम्बदा ,डॉक्टर शंकर पंजियारा, डॉक्टर ध्रुव देव आदि ने भी विचार प्रगट किए. मंच संचालन डॉक्टर राजीव सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर निर्मला त्रिपाठी ने किया। स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग में कार्यक्रमः स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ, सिदो कान्हु मुर्मू विवि की एक बैठक संघ के संरक्षक डॉक्टर संजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया, राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एस पी कॉलेज के कॉन्फ्रेन्स हॉल में पूर्वा0 11ः30 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के लिए डॉक्टर राजीव सिन्हा व डॉक्टर निर्मला त्रिपाठी को संयुक्त रूप से संयोजक बनाया गया था। .बैठक में डॉक्टर हशमत अली डॉक्टर अजय सिन्हा व डॉक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह उपस्थित थे। नेशनल उच्च विद्यालय नेताजी की 121 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गई: नेशनल उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में दिन मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चन्द्र सिंह सहित पूर्व प्राचार्य अनंत लाल खिरहर, मदन कुमार, प्रकाश कुमार, सूचि स्मिता ने अपने-अपने संबोधनों द्वारा नेताजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बच्चों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मंच संचालन एन.एस. एस.के विद्यालय समन्वयक प्रमोद कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन.एस.एस.के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र सिंह,पूर्व प्राचार्यअनंत लाल खिरहर,जय प्रकाश झा जयंत,सुधा कुमारी, कृष्णानंद झा, राजीव कुमार सिंह, अशोक कुमार, जयप्रकाश चैधरी,सरिता कुमारी, मदन कुमार, प्रमोद कुमार, प्रकाश कुमार, नागेन्द्र प्रसाद साह,पूर्णेंदु कुमार मंडल,विजयानंद झा,श्रीकांत भूषण,प्रमिला अंकिता मुर्मू, संजीत कुमार चैधरी, बसंत कुमार, नफीसा बेगम ,सूची स्मिता, कंचना कंचन,जालेश्वर गुप्ता, वरुण घाटी, चंद्रशेखर चैधरी, मधुबाला, शौकत अली,किशोर कुमार मंडल,श्रीचंद्र चैधरी, अरविंदो सिन्हा, जनार्दन प्रसाद यादव, मुक्ताशीष साहा,संदीप गुप्ता,मिसिल सोरेन, प्रदीप कुमार, चुड़की मुर्मू, सूरज कुमार,पुरेंदर साह आदि उपस्थित थे। छात्र चेतना संगठन की दुमका इकाई ने नेताजी की 121 वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि: छात्र चेतना संगठन की दुमका इकाई ने केन्द्रीय कार्यालय दुमका में सुभाष चंद्र बोस की 121 वीं जयंती मनायी गई। संगठन के अधिकारियों ने नेता जी के चित्रपट पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में युवाओ के बीच भटकाव की स्थिति देखी जा रही है। नेता जी के आजाद हिन्द फौज से अनुशासन व  देश के प्रति प्रतिबद्धता को अपनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा, नेता का अर्थ भटकाव से युवाओं को रोककर सही दिशा दिखाना है। युवाओं को भटकने नहीं देना है। प्रदेश संगठक उदयकांत पाण्डेय, संथाल परगना प्रभारी राजीव मिश्रा, केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य संजु ठाकुर, जिला महासचिव विशाल सिंह, कार्यसमिति सदस्य संतोष पाल, सक्रिय कार्यकर्ता निशान्त मिश्रा ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बौद्धिक प्रमुख आरिफ अबरार, नगर स्वक्षता प्रभारी अब्दुल राजा, विवेकानंद साह,संजीत पासवान सहित दर्जनों के संख्या में कार्यकर्ता में उपस्थित थे। युवाओं के प्रेरणास्रोत थे नेताजीः स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 121 वीं जयंती के अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में दिन मंगलवार को उनकी जयंती मनाई गई। बख्शी बांध रोड स्थित पॉपुलर क्लब में नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी सच्चाई, कर्तव्य व बलिदान का अनुसरण का संकल्प इस अवसर पर लिया गया। जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव ने कहा की नेताजी द्वारा दिया गया नारा ’’तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’’, आज भी अनुकरणीय व प्रशंसनीय है।  उनके विचार क्रांतिकारी व बातें आज भी तन मन में जोश भर देती है। देश के लिए प्राण न्योछावर करने की उनकी प्रेरणा, उनके विचार हमेशा देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे। वरिष्ठ नागरिक सह पेंशनर व राजद नेता परमेश्वर झा ने कहा कि नेताजी का सपना कोई साधारण सपना नहीं था। देश के प्रति समर्पित होकर जीने की उनकी तमन्ना थी जिससे लाखों लोगों ने उन्हें अपना नेता माना। लाखों लोगों के नेता के रुप में उनके नेतृत्व क्षमता का परिणाम है कि बाद में वे नेताजी के रुप मंे प्रसिद्ध हुए। अपने प्राण की चिंता किए बिना भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते रहे। जिस तरह गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का नारा दिया था उसी तरह नेताजी ने त्याग व बलिदान का नारा दिया। यह दिगर बात है कि सुभाष चंद्र बोस भारत की आजादी को नहीं देख सके पर उनका इतिहास भारतीय आजादी के पन्नों में सदैव सुनहरे अक्षरों में चमकता रहेगा। श्री झा ने कहा देश की रक्षा के लिए त्याग व बलिदान का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए तभी उनकी जयंती सार्थक होगी। युवा राजद जिलाध्यक्ष असलम परवेज, अधिवक्ता लक्ष्मण पासवान, उपाध्यक्ष हरि मंडल उर्फ झारखंडी लालू, महासचिव संजय कुमार यादव, सचिव दिनेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष विष्णु यादव, दुमका, काठीकुण्ड, जामा के प्रखण्ड अध्यक्षों सहित जिला कमेटी के सदस्यगण व कार्यकर्तागण इस अवसर पर मौजूद थे।

जमशेदपुर में टुसु मेला संपन्न

0
0
tusu-mela-in-tata
जमशेदपुर (आर्यावर्त डेस्क) 23 जनवरी,  जमशेदपुर के गोपाल मैदान में विशाल  टुसु मेला का आयोजन किया गया जिसमे झारखंड ,उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में टुसु लेकर पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोगों में भागीदारी की. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि टुसु आदिवासियों की संस्कृति को प्रदर्शित करता महत्वपूर्ण पर्व है और पारम्परिक ऊर्जा का संवाहक है.पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्द्युत वरण महतों ने अपने सम्बोधन में टुसु पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला. विभिन्न राज्यों से पहुंचे आदिवासी टुसु समिति और आम जन  की भीड़ के बीच अर्जुन मुंडा और विद्युत् महतो ने मादर और ढोलक की थाप पर पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो के साथ नृत्य भी किया.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी

0
0
गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायतों में होंगी विशेष ग्राम सभायें

sehore news
मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के प्रावधान के अनुसार प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का त्रैमासिक आयोजन करना अनिवार्य किया गया है। इस श्रृंखला में 26 जनवरी-2018 गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर होने वाली ग्राम सभा में पंच परमेश्वर योजना अन्तर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रगतिरत कार्यों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा, ग्राम को खुले में शौच-मुक्त घोषित करने की रणनीति पर भी बातचीत होगी। प्रदेश के जो ग्राम खुले में शौच-मुक्त घोषित किये गए हैं, उनको कचरा-मुक्त, कीचड-मुक्त ग्राम के रूप में विकसित किये जाने पर चर्चा की जायेगी। ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत के अनिवार्य करों के करारोपण एवं वसूली की प्रगति पर भी बात होगी। विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन वितरण की समीक्षा और आंगनवाडी में पोषण-आहार वितरण पर भी ग्राम सभा की बैठक में चर्चा की जायेगी।

सरसों में मोयला रोग की आशंका

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बढ रहे तापमान से सरसों की फसल में मोयला रोग लगने की आशंका बनी हुई है। इसे देखते हुये कृषि वैज्ञानिकों ने फसलों पर दवा छिडकने की सलाह दी है। कृषि विभाग का कहना है कि यदि एक सप्ताह ऐसा ही तापमान रहा तो सरसों के साथ ही गेहूं की फसल पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पडेेगा। किसानों से फसलों में दवा के छिडकाव की बात कहीं गई है। इसके लिये क्लोरोफाइड फॉस मोनोक्रोटोफास ट्राईजोपास का छिडकाव करने को कहा गया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी

0
0
जनसुनवाई में 106 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन मंे आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 106 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। अपर कलेक्टर (विकास) श्री दीपक आर्य और अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के द्वारा मौके पर 46 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा मंे कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी बेवपोर्टल पर अंकित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत अन्य विभागोें के अधिकारीगण पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई है।

जागरूकता रैली 

vidisha news
निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता रैली एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जागरूक किया गया है। रैली में एसडीएम श्री रविशंकर राय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा समेत स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं गुरूजन तथा स्कूली बच्चे शामिल हुए।  मतदाता जागरूक साइकिल रैली बडजात्या स्कूल से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो पर मतदाता जागरूकता के संदेश दिया। इसी प्रकार अहमदपुर चैराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर आम मतदाताओं को मतदान की महत्वता से अवगत कराया गया और सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे मतदान की प्रक्रिया में अवश्य भाग लें। ऐसे युवाजन जो एक जनवरी को 18 साल के हो गए है वे अपना मतदाता परिचय पत्र अनिवार्यतः बनाएं।

आनंद के बिना जीवन अधूरा

आनंदोत्सव कार्यक्रम के तहत आज जिला जेल में बंदियों के मध्य आनंदोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा और एसडीएम श्री रविशंकर राय ने बंदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आनंद के बिना जीवन अधूरा है। किन्ही परिस्थितियों के कारण आज वे जेल में बंद है यहां से प्रेरणा लेकर जाएं कि वे भविष्य में ऐेसा कोई काम नही करेंगे जिससे परिवार और स्वंय को दुःख हो। परिस्थितियांे पर हम धैर्यता से काम करें। उत्तेजना के कारण कई बार अपराध हो जाते है। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आनंद विभाग के गठन किया गया है जिसका मुख्य उद्वेश्य समाज के सभी वर्गो को कैसे आनंद की अनुभूति हो इस ओर प्रेरणादायी कार्यो का सम्पादन करना है। जेल में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रवचक श्री मुकेश शर्मा ने प्रेरणादायी संवादो के माध्यम से बंदियों को प्रभावित किया। इस दौरान जेलर के अलावा आनंद प्रकोष्ठ के जिला नोड्ल अधिकारी और अन्य अधिकारी साथ मौजूद थे। 

छात्रों का हौंसला आफजाई

vidisha news
प्रेरणा संवाद कार्यक्रम के तहत अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में पहुंचकर अध्ययनरत छात्राओे का हौंसला अफजाई किया। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने छात्राओं से कहा कि कठिन परिश्रम से हम अपने मुकाम को हासिल कर सकते है आधुनिक युग में पढ़ाई के संसाधनों में अनेक सुविधाएं मुहैया है जिसका हम सदुपयोग करें। उन्होंने एड्रांयड मोबाइलों का सदुपयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि अच्छे अंक लाने पर आप सभी को आनंद की अनुभूति होगी। वही शासन की अनेक ऐसी योजनाएं है जिनका लाभ आपको मिलेगा। एसडीएम श्री रविशंकर राय ने करारिया एवं लश्करपुर स्कूलों के अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनका मनोबल बढाया। उन्होंने ऐसे कई उदाहरण प्रस्तुत किए जो स्कूली शैक्षणिक के दौरान अच्छा रिजल्ट नही दे पाते थे किन्तु आज प्रशासनिक पदोें पर कार्य कर रहे है। इसके पीछे उनके अंदर जागी पढ़ने लिखने की भावना और कठिन परिश्रम से स्थान प्राप्ति हो सकती है कि जागृति आने से वे आज ऊंचे स्थानों पर कााबिल है। उन्होंने कहा कि बच्चों के दो ही लोग शुभ चिंतक होते है पहले माॅ बाप दूसरे शिक्षकगण। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण अनिवार्यतः करें। पढाई लिखाई के दौरान जो भी समस्या हो उसका समाधान खुलकर प्राप्त करें। इसके लिए अपने गुरूजनों से समस्या अनिवार्यतः सांझा करें।

आनंदम मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता 

विदिशा जिला मुख्यालय पर आज बुधवार 24 जनवरी को आनंद मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए आनंद उत्सव के जिला नोड्ल अधिकारी एवं एसडीएम श्री रविशंकर राय ने बताया कि गणतंत्र दिवस के फायनल रिहर्सल के उपरांत आनंदम मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता पुलिस परेड ग्राउण्ड पर शुरू होगी। एसडीएम श्री राय ने बताया कि आनंदम क्रिकेट मैच पांच-पांच ओवर का होगा। जिसमें से छह से आठ टीमे शामिल हो रही है जो मुख्यतः प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक पदाधिकारियों की होगी। इसके अलावा इन ही टीमों के खिलाड़ियों के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जबकि महिला वर्ग में म्यूजिक कुर्सी दौड प्रतियोगिता तथा युवाओं और वायोवृद्वजनों के मध्य अलग-अलग सौ से दौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधितों से आग्रह किया है कि आनंद उत्सव के तहत आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में सहभागी बनकर स्वंय आनंदित हो और दूसरों को आनंदित करें। 

फायनल रिहर्सल आज

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल कार्यक्रमों का जारी पूर्वाभ्यास का फायनल रिहर्सल 24 जनवरी की प्रातः नौ बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी और पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के द्वारा संयुक्त रूप से फायनल रिहर्सल का जायजा लिया जाएगा।

टीएल बैठक आज

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में टीएल बैठक बुधवार की सांय तीन बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में समस्त विभागों के जिलाधिकारियों को समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है।

मुख्यमंत्री भावांतर योजना की राशि का भुगतान

मुख्यमंत्री भावांतर योजना में चयनित जिन्स का मंडी प्रागंण में अक्टूबर एवं नवम्बर माह में विक्रय करने वाले पंजीकृत कृषकों को राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जा चुका है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि जिन पंजीकृत किसानों ने अक्टूबर एवं नवम्बर माह में चिन्हित फसलों का विक्रय किया था एवं उनकी भावांतर राशि का भुगतान उनके द्वारा दिए गए बैंक खातों में नही हो पाया था ऐसे सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि वे पंजीकृत कृषक बेैंक खातों में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाता की पासबुक एवं पंजीयन की छायाप्रति के साथ उप संचालक किसान कल्याण कार्यालय में प्रस्तुत करने का सहयोग करें ताकि उनके द्वारा विक्रय की गई कृषि उपज का भुगतान अविलम्ब किया जा सकें। 

रोशनी के निर्देश

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सायंकाल को जिले के सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। ततसंबंध में कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों, निकायों, जनपदो के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन आज

राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन 24 जनवरी को प्रदेश के समस्त थानो में एक साथ आयोजित किया जाएगा। ततसंबंध में जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बृजेश जैन ने बताया कि जिले के समस्त थानों में भी ततसंबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं की समग्र सुरक्षा, सामाजिक चेतना जगाने के लिए जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

बुनियादी सुविधाओं से बंचित है ग्राम ठर्र - शषांक भार्गव

vidisha news
विदिशाः मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत 29वे दिन ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता मंगलबार को ग्राम ठर्र पीपरहॅूठा, अबेला, जलहेरी, रमगढा पहुॅचे जहाॅ पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान कर युवा कार्यकर्ताओं को मतदान केन्द्र स्तर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।  ग्राम ठर्र में कांग्रेस नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय बस स्टेण्ड पर सभा का अयोजन भी किया गया सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्षो के शासन में ग्राम ठर्र का सर्वागीण विकास नहीं किया गया है। विदिषा तहसील में बडी आबादी का गांव होने के बाबजूद ग्राम ठर्र को बुनियादी सुविधाओं से बंचित रखा गया है। आज पेयजल समस्या ठर्र की सबसे बडी समस्या है। ग्राम ठर्र तक पहुॅचने की सडक भी गायब है। उपस्वास्थ्य केन्द्र की बिल्डिंग तो है लेकिन पर्याप्त स्टाॅफ की नियुक्ति नहंी की गई है। गरीब जनता महंगा ईलाज करवाने को मजबूर हो रही है। भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं पर मौन है।  कांग्रेस नेता दरबारसिंह राजपूत, नारायणप्रसाद शर्मा, अजय कटारे, मोहरसिंह रघुवंषी, दीवान किरार, अनुज लोधी, ने सभा को संबोधित करते हुए ग्राम ठर्र के लोगों से 5 फरवरी को विधुत मण्डल के खिलाफ विदिषा में होने वाले प्रदर्षन में शामिल होने की अपील की। ग्राम ठर्र के कार्यक्रम के दौरान कैलाषसिंह राजपूत, बाबूसिंह राजपूत, यषपाल राजपूत, गोलू राजपूत, देवेन्द्र कुषवाह, उधमसिंह राजपूत, खेमसिंह कुषवाह, नीतेष यादव, राजपाल मीणा, छत्रपाल राजपूत, टीकाराम अहिरवार सहित दर्जनभर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोडकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान बाबूसिंह राजपूत, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, राजकुमार डिडोत, सरूण गुप्ता, देवेन्द्र वैष्णव, चंद्रभानसिंह राजपूत, अमरेषप्रतापसिंह, जगदीष खरे, नूर भाई, नरेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र राजपूत, मनोज कुषवाह, दीपक दुबे, कुबेरंिसह राजपूत, जमनाप्रसाद विष्वकर्मा, मानसिंह दांगी, संतोष शर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें। 

मधुबनी : मार्तण्ड महोत्सव के तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन

0
0
meeting-for-martand-mahotsav-madhubani
मधुबनी, 23 जनवरी, मधुबनी: जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आगामी मार्तण्ड महोत्सव के तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी एवं कमिटि के सदस्यों से बेहतर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विचार-विमर्ष किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कलाकार चयन समिति का गठन करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी के निदेष पर श्री धमेन्द्र कुमार, उप  विकास आयुक्त, मधुबनी को अध्यक्ष, श्री अरविंद झा, वरीय उपसमाहत्र्ता, मधुबनी को नोडल पदाधिकारी, सुश्री निधि रानी, ए0एस0पी,झंझारपुर, श्री इंद्रभूषण रमण, श्री मनीष सिंह एवं श्री विभूति सिंह को सदस्य के रूप में नामित करने का निदेष दिया गया। उन्होने नोडल पदाधिकारी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अन्य कमिटियों के गठन का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी एवं उपस्थित कमिटि के सदस्यों को प्रोफेसनल एवं स्थानीय उम्दा कलाकारों एवं स्कूल बच्चों में बेहतर प्रदर्षन करने वाले छात्र को शामिल करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मंच साज-सज्जा, एवं लाइटिंग की व्यवस्था आदि की व्यवस्था करने हेतु एजेंसी के चयन का निदेष दिया गया। उन्होने नोडल पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग एवं पर्याप्त रौषनी आदि की व्यवस्था करने का भी निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नोडल पदाधिकारी को जिले के माननीय प्रभारी मंत्री एवं जिल के माननीय मंत्री गण तथा सभी माननीय सांसदों एवं सभी माननीय विधायक एवं पूर्व विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रण पत्र आदि ससमय भेजने की व्यवस्था करने का निदेष दिया गया। बैठक में श्री ए0 के0 पांडेय, ए0एस0पी, मधुबनी, सुश्री निधि रानी, ए0एस0पी0,झंझारपुर, श्री अरविंद झा, वरीय उपसमाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, डी0सी0एल0आर0, झंझारपुर एवं अंचल अधिकारी, श्री मनीष सिंह, श्री इंद्रभूषण रमण, श्री मनीष सिंह, श्री विभूति सिंह समेत अन्य कमिटि के सदस्यगण उपस्थित थे।

बोपन्ना-टिमिया मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में

0
0
bopanna-timia-mixed-doubles-quarterfinals
मेलबोर्न, 23 जनवरी, अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती संभालते हुये अपनी जोड़ीदार हंगरी की टिमिया बाबोस के साथ मंंगलवार को आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट में पुरूष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त होने के बाद मिश्रित युगल में बोपन्ना अकेले भारतीय खिलाड़ी बचे हैं। बोपन्ना और टिमिया की पांचवीं वरीय जोड़ी ने दूसरे राउंड में अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रैंको स्कुगर को एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में आसानी से 6-4, 6-4 से पराजित कर दिया। भारतीय-हंगरियन जोड़ी ने मैच में आठ एस और 21 विनर्स लगाये तथा 204 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अपना सबसे तेज़ सर्व करते हुये एकतरफा अंदाज़ में मैच जीता जबकि उनकी विपक्षी गैर वरीय जोड़ी छह में से एक भी ब्रेक अंक को भुना नहीं सकी। बोपन्ना-टिमिया के सामने अब अमेरिका की एबिगाली स्पीयर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल की चुनौती होगी जिन्होंने चौथी वरीय हेनरी कोंटिनेन और क्वेटा पेश्चेके को 3-6,6-3,10-8 से पराजित किया।

एनआईए नहीं कर सकती हादिया निकाह वैधता की जांच : सुप्रीम कोर्ट

0
0
nia-can-not-investigate-hadiya-s-marriage-validity-sc
नयी दिल्ली, 23 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को आज तगडा झटका देते हुए केरल के लव जिहाद हादिया मामले में स्पष्ट किया कि हादिया वयस्क है और उसे अपनी इच्छा के अनुसार विवाह करने का पूरा अधिकार है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि हादिया बालिग है और वह अपनी मर्जी के अनुसार शादी कर सकती है । इसलिए एजेंसी उसके विवाह की वैधता की जांच नहीं कर सकती है। खंडपीठ ने कहा कि जब लडका .लडकी यह कह रहे हैं कि उनका विवाह हुअा है तो इसकी जांच नहीं हो सकती । शीर्ष न्यायालय ने लव जिहाद मामले पर एजेंसी की जांच का आदेश वापस लेने के संबंध में कुछ भी नहीं कहते हुए अगली सुनवाई 22 फरवरी तय की है। केरल की अखिला नाम की लडकी ने मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह किया था । बेटी के निकाह करने के बाद लडकी के पिता अशोकन एएम ने लडकी के धर्म बदलकर निकाह करने के खिलाफ अदालत में याचिका दी थी । केरल उच्च न्यायालय ने इस निकाह को रद्द कर दिया था। निकाह रद्द किए जाने के बाद हादिया के पति शफीन ने केरल उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी।  हादिया के पति पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध का आरोप है। 24 वर्षीय हादिया ने पिछले साल नवंबर में शीर्ष अदालत के समक्ष अपने बयान में कहा था कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है और उसने अपनी मर्जी से शफीन के साथ निकाह किया है।

आप के अयोग्य ठहराये विधायकों की उच्च न्यायालय में नयी याचिका

0
0
aap-mla-high-court-new-petition
नयी दिल्ली,23जनवरी, लाभ के पद के मामले में अयोग्य ठहराये गये आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों ने उच्च न्यायालय में इसे चुनौती देते हुए आज नयी याचिका दायर की। विधायकों ने इस मामले को लेकर न्यायालय में पहले दायर एक याचिका कल वापस ले ली थी। उनका कहना है कि चुनाव आयोग ने उन्हें अपनी बात रखने का पूरा मौका नहीं दिया। विधायकाें की ओर से न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट और एके चावला की पीठ के समक्ष पेश हुए वकील मनीष वशिष्ठ ने न्यायालय से मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर तत्काल सुनवाई की अपील की जिसे पीठ ने स्वीकार कर लिया और सुनवाई के लिए कल की तारीख निर्धारित की। दिल्ली में आप की सरकार बनने के कुछ समय बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 मार्च 2015 से 8 सितंबर 2016 के बीच अपने 21 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त कर दिया था। सरकार के इस फैसले को प्रशांत पटेल नाम के वकील ने चुनौती दी थी। मामला सामने आने के बाद सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर संसदीय सचिवों की नियुक्ति को उनकी नियुक्ति की तिथि से मंजूरी देने के लिए पास किया था। इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। राष्ट्रपति ने मंजूरी देने की बजाय इसे चुनाव आयोग को भेज दिया था। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के पास विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी। रविवार को राष्ट्रपति ने आयोग की सिफारिश को मंजूरी दे दी जिसके बाद विधि मंत्रालय ने 21 जनवरी को इन विधायकों की सदस्यता रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी थी।

जीएसटी देश के कर ढांचे में सबसे बड़ा सुधार : नायडू

0
0
gst-biggest-ever-tax-reform-in-country-venkaiah-naidu
हैदराबाद, 23 जनवरी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने अाज कहा कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून के लागू होने से अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार हुआ है और अब भारत अाखिरकार “एक देश, एक बाजार’ बन गया है। श्री नायडू ने यहां “वित्त ,बाजार एवं कर प्रणाली में समकालीन विषय एवं चुनौतियां” विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करने के मौके पर कहा कि इस कानून के लागू होने से देश में प्रत्यक्ष कर का परिद्वश्य ही बदल गया है आैर केन्द्र सरकार तथा विभिन्न राज्य सरकारों की तरफ से लागू होने वाले कईं प्रकार के करों के स्थान पर अब एक ही कर लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे शब्दोें में यह भी कहा जा सकता है कि इससे व्यापार अौर व्यापरियाें के लिए अनुपालन आसान हुुआ है तथा कारोबार करने में काफी आसानी भी हुई है। श्री नायडू ने कहा कि नोट बंदी ,काले धन पर विशेष जांच दल का गठन और बेनामी संपति कानून,1988 कुछ ऐसे मजबूूत कदम हैं, जो आर्थिक गतिविधियों को कर के दायरे में लाने की दिशा में अहम प्रयास है और काले धन के खिलाफ लडाई को अभी आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि करों के जल्द भुगतान से सार्वजनिक व्यय में सुधार होगा और सरकार को अपनी विकासात्मक गतिविधियों तथा सामाजिक उद्देश्यों को पूरा करने मेे आसानी होगी। इसी वजह से कंपनियां तथा कारोबारी देश की आर्थिक प्रगति एवं वृद्वि में योगदान करते हैं। अार्थिक वृद्वि और सुधारों से देश में उपभोक्ताओं का एक विशाल बाजार उभरा है जिसकी खपत की प्रवृत्ति विश्व के अन्य देशोें की तरह ही है और भारत के एक से दस करोड़ लोग वैश्विक खपत श्रेणी की सीमा में आ चुके हैं। देश में 20 से 30 कराेड लोगों की आबादी वाला उभरता मध्यम वर्ग है जिसके पास अपने चौपहिया वाहन तथा इलैक्ट्रानिक गैजेट्स हैं तथा 50 से 60 करोड़ लोगों का समूह गरीबी के दायरे से बाहर निकल कर साइकिल से मोटरसाइकिल और मोबाइल की तरफ बढ़ रहा है। उन्हाेंने कहा कि दो सौ साल पहले भारत अमीर देश था और विश्व के सकल घरेलू उत्पाद में उसका योगदान 27 प्रतिशत था। विश्व के अन्य देशों के कारोबारी यहां समुद्री मार्गों से आया करते थे और भारत की समृद्वि तथा दौलत को देखकर दंग रह जाते थे। सिंधु घाटी सभ्यता इसका बेहतरीन उदाहरण है कि प्राचीन काल में भारत कितना उन्नत था।

महाराष्ट्र सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. फडनवीस

0
0
maharashtra-government-will-complete-his-term-fdnavis
दावोस 23 जनवरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने कहा है शिवसेना के साथ उनकी अगुवाई वाली राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। विश्व आर्थिक मंच की यहां हो रही बैठक में भाग लेने आये श्री फडनवीस ने शिवसेना के 2019 का आम चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज यहां कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले विधानसभा चुनाव में भी हमारी जीत होगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना बहुत कुछ कहती आई है, “ इंतजार कीजिए। वर्तमान में मेरे नेतृत्व में दोनों दलों की महाराष्ट्र में मिली-जुली सरकार है और मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगले विधानसभा चुनाव में भी हम फिर जीतेंगे।” गौरतलब है कि अक्टूबर 2014 में हुआ महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और  शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। भाजपा ने 123 तथा शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं।

भारत और आसियान थ्री सी से जुड़े हैं : रविशंकर प्रसाद

0
0
india-and-asean-are-associated-with-3c-ravi-shankar-prasad
नयी दिल्ली 23 जनवरी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि भारत और आसियान के बीच ऐतिहासिक संपर्क है तथा ये आपस में कल्चर, कॉमर्स और कनेक्टिविटी (थ्री सी) से जुड़े हुये हैं। श्री प्रसाद ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा विदेश मंत्रालय और आसियान सचिवालय के सहयोग से आयोजित आसियान भारत बिजनेस एंड इंवेस्टमेंट सम्मेलन एवं एक्सपो के दौरान कहा कि भारतीय आईटी कंपनियां विदेशी में रोजगार बदलने के नहीं जाती है बल्कि वे रोजगार के अवसर सृजित करती है और क्षमता निर्माण कर नयी प्रौद्योगिकी के जरिये लोगों को सशक्त करती हैं। भारतीय पहले प्रौद्योगिकी सीखते हैं, उसे अपनाते हैं, उसका उपयोग करते हैं और फिर उससे सशक्त बनते हैं। इस मौके पर देश के कई प्रमुख आईटी कंपनियों के प्रमुखों के साथ ही आसियान देशों की कई कंपनियों के प्रतिनिधि, वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे।

महत्वाकांक्षाओं से भरपूर हैं भारत और आसियान : जेटली

0
0
india-and-asean-are-full-of-ambitions-jaitley
नयी दिल्ली 23 जनवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत और आसियान को महत्वाकांक्षाओं से भरपूर दुनिया बताते हुये आज कहा कि इन दोनों के बीच व्यापार बढ़ने से न:न सिर्फ ये समृद्ध होंगे बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ये एक दूसरे के मददगार होंगे। श्री जेटली ने भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय आसियान भारत बिजनेस एंड इंवेस्टमेंट सम्मेलन एवं एक्सपो के समापन सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि आज भारत और आसियान की कहानी एक जैसी है। जब पूरी दुनिया मंदी के चपेट में थी तो भारत वैश्विक विकास में मदद कर रहा था और उसी के साथ आसियान की वृद्धि दर भी 4.5 से 5 फीसदी रही थी।  उन्होंने कहा कि जब वैश्विक स्तर पर औद्योगिक क्रांति का लाभ उठाया जा रहा था तब भारत और आसियान उस क्रांति से वंचित थे लेकिन पिछले दो तीन दशक में यह स्थिति बदली है और अब दोनों वैश्विक विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत आसियान के साथ न:न सिर्फ भौगोलिक तौर पर जुड़े हुये हैं बल्कि बौद्ध धर्म के बल पर धार्मिक रूप से भी जुड़े हुये हैं। अब कारोबारी और व्यापार पर दोनों के बीच आर्थिक संबंध को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी है। भारत और आसियान अभी भी कई मोर्चे में जुझ रहे हैं। श्री जेटली ने कहा कि मंदी के दौरान भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था रहा, और जिस गति से आर्थिक विकास जारी है अगले दो तीन दशक में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। कहीं भी निवेशक दो तीन दशक के आर्थिक परिदृश्य को देखकर निवेश करते हैं। भारत में अभी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश की जरूरत है। इसके साथ घरेलू विनिर्माण को गति दिये जाने के साथ ही सेवा क्षेत्र में भी बहुत संभावनाएं हैं।

दावोस बैठक : राहुल ने असमानता को लेकर मोदी पर किया वार

0
0
rahul-attack-modi-for-davos-speech
नयी दिल्ली 23 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में व्याप्त असमानता का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह दावोस में विश्व समुदाय को इस बात का जवाब दें कि देश की एक प्रतिशत आबादी के पास ही कुल संपदा का 73 प्रतिशत हिस्सा क्यों है। श्री गांधी ने स्विट्जरलैंड के दावाेस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में श्री मोदी के भाषण के बाद ट्वीट करके यह सवाल किया । उन्होंने कहा,‘ प्रिय प्रधानमंत्री, स्विट्जरलैंड में आपका स्वागत है। कृपया दावोस में बताये कि भारत के एक प्रतिशत लोगों के पास कुल संपदा का 73 प्रतिशत हिस्सा क्यों हैं ।’ श्री गांधी ने अपने ट्विटर पेज पर एक फोटो भी चस्पा की है जिसमें एक होटल के अंदर धनी लोग भोजन का अानंद ले रहे हैं और वंचित तबके की दिख रही एक बच्ची होटल के बाहर शीशे से उन्हें ललचायी नजरों से देख रही है। श्री गांधी ने श्री मोदी को संबोधित करके लिखा है ,‘ मैं आपके संदर्भ के लिए एक रिपोर्ट भी साथ लगा रहा हूं ।’

निवेशकों के लिए भारत ने बिछाया है ‘रेड कार्पेट’ : मोदी

0
0
modi-calls-foreign-investors-for-investment-in-india
दावोस 23 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दरवाजे विदेशी निवेशकों के लिए खोलने और कारोबार की आसानी की दिशा में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुये आज वैश्विक निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित किया तथा कहा कि उनकी सरकार के निर्भीक और असरदार कदमों से स्थितियाँ पूरी तरह बदल गयी हैं। श्री मोदी ने यहाँ विश्व आर्थिक मंच की 48वीं बैठक के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार ने आर्थिक और सामाजिक नीतियों में आमूलचूल परिवर्तन किया है। लाल फीताशाही हटाकर निवेशकों के लिए ‘रेड कार्पेट’ बिछाया गया है। अधिकतर क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के दरवाजे खोल दिये गये हैं। कारोबार, प्रशासन और कामकाज में रोड़े अटकाने वाले 1400 से अधिक कानूनों को समाप्त कर दिया गया है। पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। देश में एकीकृत कर व्यवस्था वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दी गयी है। उन्होंने कहा “हम अपनी आर्थिक और सामाजिक नीतियों में केवल छोटे-मोटे सुधार ही नहीं कर रहे, बल्कि आमूलचूल रूपांतरण कर रहे हैं। हमने जो रास्ता चुना है वह रास्ता है रिफॉर्म, परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म। हम अपनी अर्थव्यवस्था को जिस प्रकार से निवेश के लिए सुगम बना रहे हैं उसका कोई सानी नहीं है। इसीका नतीजा है कि आज भारत में निवश करना, भारत की यात्रा करना, भारत मे काम करना, भारत में विनिर्माण करना और भारत से अपने उत्पादों और सेवाओं का निर्यात करना, सभी कुछ पहले की तुलना में बहुत आसान हो गया है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने लाइसेंस परमिट राज को जड़ से खत्म करने का प्रण लिया है। ‘रेड टेप’ हटाकर हम ‘रेड कार्पेट’ बिछा रहे हैं। अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्र प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोल दिये गये हैं। लगभग 90 प्रतिशत क्षेत्रों में स्वत: मंजूरी रूट से निवेश की अनुमति दी गयी है। तीन साल के भीतर 1,400 से अधिक ऐसे कानूनों को समाप्त किया गया है जो कारोबार में, प्रशासन में और आम इंसान के रोजमर्रा के काम-काज में अड़चन डाल रहे थे।

मधुबनी : पूजा समितियों ने शानदार और दर्शनीय पंडाल का निर्माण करवाया था।

0
0
pandal-for-sarswati-puja
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। पूजा आयोजक समिति भरसक कुछ खास करना और दिखाना चाहते हैं। मूर्ति पूजा कार्यक्रम और भव्य पंडाल के मद्देनजर इस बार प्रखंड में कई चर्चित रहे। जगह जगह पूजा समितियों ने शानदार और दर्शनीय पंडाल का निर्माण करवाया था। कई जगह अलग अलग थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया था। इसमें करनपुर गांव के दक्षिण टोला का सरस्वती पूजा स्थल कुछ लिख से हटकर रहा था। ब्रह्म स्थान सरस्वती पूजा समिति ने पोखर में पानी और जल कुंभी के बीच में पंडाल और मंदिर बनाया था। श्रद्धालु और दर्शनार्थी बांस से बने पुल से गुजरकर मां शारदा का दर्शन कर रहे थे। इस पंडाल की चर्चा पूरे इलाके में फैल गयी थी। दूर दूर से लोग इस पंडाल को देखने आ रहे थे और माता का दर्शन कर रहे थे। आयोजक समिति के मदन कुमार झा, विकास झा, विवेक ठाकुर, अजय ठाकुर, चंद्र नारायण ठाकुर आदि ने बताया कि अगले साल कुछ और खास करने की योजना है।

मधुबनी : अग्निकांड में गृहस्वामी की हुई मौत हो गयी।

0
0
house-in-fire-owner-desd-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। सोमबार की रात ठाढ़ी गांव के सहदेव राय के घर हुई अग्नि कांड में गृहस्वामी की हुई मौत हो गयी। सहदेव राय की मौत और उनके घर हुई अगलगी की घटना से पूरे गांव के लोग गमगीन है। कुछ साल पहले उनके पुत्र हरि राय की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। परिवार में विधवा पुत्रबधू के अलावे दो छोटे छोटे बच्चे है। अगलगी की घटना में घर में रखे अनाज कपड़ा बर्तन समेत सभी समान जल कर राख हो गया है। उनके वच्चो को मुँह के निवाला समेत सभी कपड़ा तक जल गया। जन सहयोग से तत्काल जरूरत के समान कपड़ा आदि की भी उपलब्ध करायी जा रही है। घटना की जानकारी होते ही पंचायत के मुखिया महेंद्र राय, पंसस बिक्रम मंडल, छोटू राय, गंगाई मंडल, राम परीक्षण ठाकुर ने अंचल अधिकारी बिष्णु देव सिंह के साथ घटना स्थल का मुआयना किया । मृतक के परिजनों को दिलासा दिया और ढांढस बंधाया। अंचल अधिकारी ने मृतक के परिजनों को भरोषा दिला की जो भी संभव सहायता है सरकार की ओर से वो सारी सुबिधा दी जायेगी। कांग्रेस महिला सेल की पंसस बिक्रम मंडल, मुखिया महेंद्र राय और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष छोटू राय ने राज्य सरकार से अगलगी के कारण हुई सहदेव राय की मौत पांच लाख रुपये मुआबजे और उनकी बिधवा पुत्रवधु को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।  

मधुबनी : पुरे प्रखंड परिक्षेत्र में दो दिवसीय सरस्वती पूजा धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाई गयी।

0
0
students-celebrate-sarswatipuja-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी, 23 जनवरी ।पुरे प्रखंड परिक्षेत्र में दो दिवसीय सरस्वती पूजा धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाई गयी। मंगलवार को माँ वीनावादिनी के बिसर्जन के साथ ही सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी। प्रखंड के ठाढ़ी सहित सभी पंचायतो और गांवों में पूजा की धूम रही। जगह जगह पंडाल बनाकर सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधिविधान से पूजा की गयी। प्रखंड में पूजा के साथ साथ पूजा स्थलों पर भजन कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आजोजित किया गया था। कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर अंधरा ठाढ़ी और रुद्रपुर थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर विभिन्न पूजा स्थलों का निरिक्षण किया। ठाढ़ी में प्रसिद्ध परमेश्वरी स्थान, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, रुद्रपुर, नवनगर, कर्णपुर, भदुआर,जमैला,   देवहार, सहुरिया, हररी, महरैल, ननौर, धत्ता टोल अंधरा बाज़ार, गनौली, बसवा और मधुबन सहित प्रखंड के विभिन्न महादलित बस्तियों,सरकारी एवं निजी स्कूलो और निज़ी दालानो पर माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर लोगों ने विद्या और बुध्धि का आशीर्वाद माँगा।

आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और सिकुड़ता वैश्वीकरण प्रमुख चुनौतियाँ : मोदी

0
0
terrorism-climate-change-and-shrinking-global-challenges-are-major-challenges-modi
दावोस 23 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और ‘सिकुड़ते वैश्वीकरण ’ को दुनिया के सामने तीन प्रमुख चुनौतियाँ बताते हुये इसके समाधान के लिए प्राचीन भारतीय दर्शन के अनुरूप सभी देशों से मिलकर काम करने का आज आह्वान किया, इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न वैश्विक संस्थाओं में मौजूदा समय के अनुरूप बदलाव को भी जरूरी बताया। श्री मोदी ने यहाँ विश्व आर्थिक मंच की 48वीं वार्षिक बैठक के पूर्ण सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में जलवायु परिवर्तन को बड़ी चुनौती बताते हुये कहा कि इसके कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं, कई द्वीप डूब चुके हैं या डूबने की कगार पर हैं, बहुत गर्मी, बहुत सर्दी, कहीं बाढ़ तो कहीं सूखे की समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीमित दायरों से निकलकर सभी देशों को इससे मुकाबले के लिए एक हो जाना चाहिये था। उन्होंने कहा कि हमें अपने आप से पूछना चाहिये कि क्या ऐसा हुआ है। यदि नहीं तो क्यों? उन्होंने कहा “हर कोई कहता है कि कार्बन उत्सर्जन कम हो, पर ऐसे कितने देश हैं जो विकासशील देशों को इसके लिए तकनीक उपलब्ध कराने के लिए आगे आते हैं।” श्री मोदी ने कहा कि भारतीय परंपरा में पृथ्वी को माता माना गया है। यदि हम पृथ्वी की संतान हैं तो प्रकृति और मानव के बीच संघर्ष क्यों चल रहा है। लालचवश हम अपने सुखों के लिए प्रकृति का शोषण तक कर रहे हैं। हमें अपने आप से पूछना होगा कि यह विकास हुआ है या ह्रास। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को दूसरी बड़ी चुनौती बताते हुये ‘अच्छे आतंकवादी और बुरे आतंकवादी’ के बीच बनाये गये कृत्रिम भेद का मुद्दा उठाया और परोक्ष रूप से पाकिस्तान को घरते हुये कहा “आतंकवाद जितना खतरनाक है उससे भी खतरनाक है ‘गुड टेररिस्ट’ और ‘बैड टेररिस्ट’ के बीच बनाया गया कृत्रिम भेद।” उन्होंने पढ़े-लिखे और संपन्न लोगों का अतिवाद की ओर आकर्षित होकर आतंकवाद में लिप्त होने को भी गंभीर चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खतरे से आज पूरी दुनिया वाकिफ है इसलिए वह इस पर ज्यादा नहीं बोलना चाहते।

सरकार लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित : योगी

0
0
government-commited-for-better-health-yogi
लखनऊ 23 जनवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। श्री योगी ने आज यहां प्रदेश के पांच जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेजों की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेजों की भौतिक प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करें, जिससे आमजन को समय पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। श्री योगी ने प्रदेश के पांच जिलों बस्ती, फैजाबाद, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद और बहराइच में निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेजों का निर्माण तेजी से कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज समय पर व गुणवत्तापरक ढंग से पूरे किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना के निर्माण कार्याें को गुणवत्तापरक ढंग से पूरा करने के लिए कार्यस्थल पर प्रयोगशाला स्थापित कर प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट कंसल्टेन्सी द्वारा सामग्री का परीक्षण कराया जाए। इसके अलावा, निर्माण कार्याें का थर्ड पार्टी निरीक्षण आईआईटी के विशेषज्ञों द्वारा भी कराया जाए। 

गौरतलब है कि राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज बस्ती के लिए 195.68 करोड़ रुपये, राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज फैजाबाद के लिए 189 करोड़ रुपये, राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज शाहजहांपुर के लिए 195.68 करोड़ रुपये, राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज फिरोजाबाद 185.73 करोड़ रुपये तथा राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज बहराइच 189.16 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। बस्ती के राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज का निर्माण सदर तहसील के ग्राम रामपुर में किया जा रहा है। इसके मुख्य परिसर में 200 बेड का अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है। फैजाबाद के राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज का निर्माण ग्राम गंजा में कराया जा रहा है। यहां जिला चिकित्सालय में 500 बेड की सुविधा उपलब्ध है।
शाहजहांपुर के राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज का निर्माण ग्राम अजीजपुर में कराया जा रहा है। यहां के जिला चिकित्सालय में 300 बेड की सुविधा उपलब्ध है, इसके अतिरिक्त काॅलेज परिसर में 200 बेड के अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है। फिरोजाबाद के राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज के लिए जिला चिकित्सालय में 300 बेड की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, यहां के काॅलेज परिसर में 260 बेड के अस्पताल का निर्माण और कराया जा रहा है। बहराइच में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेज के लिए जिला चिकित्सालय में 500 बेडो की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images