Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live

पद्मावत : गुड़गांव में स्कूली बस पर हमला

$
0
0
padmavat-protester-attack-on-school-bus
गुड़गांव, 24 जनवरी, गुड़गांव में एक नामी स्कूल के 20-25 छात्र बाल बाल बच गए जब पद्मावत फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भीड़ ने उनकी बस पर हमला कर दिया । जी डी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के छात्र अपने घर लौट रहे थे तभी करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से बस पर हमला करते हुए ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा । ड्राइवर ने जब ध्यान नहीं दिया तो असमाजिक तत्वों ने पथराव किया । गुड़गांव पुलिस के पीआरओ रविंद्र कुमार ने  बताया स्कूली बस के कर्मचारियों ने बच्चों को सुरक्षा के लिए सीट के भीतर छिप जाने और ड्राइवर से बस नहीं रोकने को कहा । कुमार ने कहा, ‘‘बस के कुछ शीशे चटक गए। घटना से खौफजदा बच्चों ने मदद के लिए पुकार लगायी। सौभाग्य से हमले में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ।’’

कभी राजनीति वोट के लिए नहीं करनी चाहिए : नीतीश

$
0
0
no-politics-for-vote-nitish
पटना, 24 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि कभी राजनीति वोट के लिए नहीं करनी चाहिए और विकास के साथ समाज कल्याण का काम करने का वोट का कोई लेना देना नहीं है। यहां जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश ने आज कल कुछ लोग ट्वीट में जिन शब्दों का प्रयोग करते है, उसका अर्थ भी जानते है या नहीं, यह कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन जिसके लिए बना था, वह काम हम उस समय भी कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं क्योकि एक सीमा के आगे समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि बिहार में चाहे कानून का राज कायम करने की बात हो या बुनियादी ढांचे का विकास, पुल-पुलिया निर्माण की बात हो या सड़क निर्माण, हर क्षेत्र में हमने विकास का काम किया है। इसके अलावा समाज कल्याण का काम भी किया गया है। उन्होंने कहा कि 1977 और 1980 में हम चुनाव हारे थे, उसके बाद से चुनाव जीतते रहे हैं। नीतीश ने कहा कि कभी राजनीति वोट के लिए नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद का नाम लिये बिना कहा कि कुछ लोगों की आदत है कि जब उन्हें सत्ता हासिल होती है, तब वह धनार्जन करते हैं और ताकत अर्जित करते हैं लेकिन हमारा मानना है कि जब जनता हमें मौका देती है तो हमें सेवा करनी चाहिए और हम लोगों की सेवा निरंतर करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में हमने शराबबंदी लागू की लेकिन जो कुछ चंद धंधेबाज हैं, उन्हें यह निर्णय अच्छा नहीं लगता और अब दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ जो सशक्त अभियान पूरे बिहार में चल रहा है, वह भी दहेज लेने वालों को अच्छा नहीं लगेगा। बक्सर के नंदन गांव की घटना का जिक्र करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में लोगों को भड़का ही दिया, जिसके कारण पत्थरों की बौछार शुरू हो गई। हमने महिलाओं को नारेबाजी करते देखा तो सोचा कि उनसे मिल लें लेकिन इसके पहले ही पत्थरों की बरसात शुरू हो गई। नीतीश ने कहा कि बहुत लोग भटक जाते हैं और आपको भटकाने के लिए बहुत लोग सक्रिय रहेंगे लेकिन जो लोग कर्पूरी जी को मानते हैं, वे हमेशा सही राह ही चुनेंगे, वैसे लोग कभी नहीं भटकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित किया जाये। इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है और इसे फिर से भेजा जाएगा।

आप के विधायकों की याचिका पर सुनवाई करेगा दिल्ली उच्च न्यायालय

$
0
0
delhi-hc-hear-aap-patition
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश आज दोपहर में आम आदमी पार्टी के उन आठ विधायकों की याचिका पर सुनवाई करेंगे जिन्हें लाभ का पद पाने के मामले में अयोग्य करार दिया गया है । न्यायमूर्ति विभू बाखरू ने बताया कि वह विधयकों को अयोग्य घोषित करने वाली केंद्र की अधिसूचना को चुनौती देने वाली विधायकों की याचिका पर दोपहर के भोजन के बाद सुनवाई करेंगे। केंद्र ने अधिसूचना जारी कर 20 विधायकों को अयोग्य करार दिया था। मामले पर सुनवाई शुरू करने से पहले अपने अदालत कक्ष में मौजूद भीड़ को देखते हुए न्यायमूर्ति ने कहा कि वह अन्य मामलों की सुनवाई करने में सक्षम नहीं हैं। अदालत इन आठ विधायकों एवं उनके समर्थकों से खचाखच भरी थी। उनके अलावा अदालत कक्ष में पार्टी के कुछ वरिष्ठ सदस्यों सहित पत्रकार एवं विधायकों के वकील भी मौजूद थे। 19 जनवरी को चुनावी पैनल ने 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति से स्वीकृति मिल गयी थी। 20 जनवरी को कानून एवं न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की थी कि राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) अधिनियम की धारा 15 (1) (ए) के तहत 20 विधायकों को अयोग्य करार दिया है। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने वकील प्रशांत पटेल की ओर से दायर याचिका पर फैसला करते हुए यह सिफारिश की थी। पटेल ने आरोप लगाया था कि विधायक जैसे लाभ के पद पर रहते हुए 21आप विधायक संसदीय सचिव के पद पर आसीन हैं । उन्होंने इन 21 आप विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। बहरहाल राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफा दे देने के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी।

चुनाव आयोग ने दी सोशल मीडिया पर दस्तक

$
0
0
election-commission-on-social-media
नयी दिल्ली 24 जनवरी, चुनाव आयोग ने मौजूदा दौर में संचार और संवाद के सबसे सशक्त माध्यम बने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने आज चुनाव आयोग के ‘सोशल मीडिया संचार हब’ (एसएमसीएच) की शुरुआत करते हुये इस पहल को आयोग में बदलते दौर का वाहक बताया। रावत ने कहा कि गुरुवार को मतदाता दिवस से एक दिन पहले चुनाव आयोग के फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत स्वागतयोग्य पहल है। जल्द ही ट्वीटर सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी चुनाव आयोग दस्तक देगा। रावत ने निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांगों की भागीदारी बढ़ाने पर आयोग द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि सूचना एवं संचार क्रांति के इस दौर में सोशल मीडिया को चुनाव प्रक्रिया का अहम हथियार बनाकर दुनिया भर में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूती प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जबकि सभी लोकतांत्रिक देशों में निर्वाचन संस्थाओं को चुनाव प्रक्रिया से प्रत्येक मतदाता को जोड़ने की मुहिम में अत्याधुनिक तकनीक का संयोजन हो। उन्होंने कहा कि अभी भी मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग है जो मतदान केन्द्रों से दूर है। इनमें दिव्यांगजन और बुजुर्गों के अलावा युवाओं का भी एक तबका शामिल है। रावत ने कहा कि मतदान केन्द्र तक पहुंचने से छूट गये लोगों को जोड़ने के जागरुकता अभियानों में सोशल मीडया महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, भूटान, माल्दोवा और गिनी सहित आठ देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान चुनाव आयोग ने निर्वाचन प्रणाली को सुगम बनाने के लिये विभिन्न देशों के साथ आपसी सहयोग बढ़ाने की पहल करते हुये गिनी और माल्दोवा गणराज्य तथा अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन सहायता संस्थान के साथ तीन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर भी किये। सहमित पत्रों पर भारत की ओर से चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा ने हस्ताक्षर किये। चुनाव आयोग के महानिदेशक धीरेन्द्र ओझा ने बताया कि भारत सहित अन्य लोकतांत्रित देशों में निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिये चुनाव आयोग अबतक लगभग 20 अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन संस्थाओं के साथ आपसी सहयोग के करार कर चुका है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुये वैश्विक स्तर पर मतदाताओं को जागरुक कर चुनाव को ‘लोकतंत्र का महापर्व’ बनाने का लक्ष्य है।

लाहौर उच्च न्यायालय ने सईद के खिलाफ कार्रवाई से पाकिस्तान सरकार को रोका

$
0
0
no-action-against-hafiz-said-court
लाहौर, 24 जनवरी, लाहौर उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान सरकार को अगले आदेश तक 2008 मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता और जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है । सईद ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध कमेटी की निगरानी टीम के दौरे के पहले जमात उद दावा (जेयूडी) और फलाह ए इंसानियनत फाउंडेशन (एफआईएफ) के खिलाफ कार्रवाई या गिरफ्तारी से बचाव के लिए अदालत का रूख किया था। टीम विश्व निकाय की पाबंदियों की तामील को लेकर कल से इस्लामाबाद का दौरा करेगी। अपनी याचिका में उसने कहा है कि सरकार अमेरिका और भारत के इशारे पर उसे गिरफ्तार करना चाहती है और यह लॉबी पिछले कई साल से साबित करने की ताक में है कि मुंबई हमले में वह संलिप्त था। न्यायमूर्ति अमीन अमिनुद्दीन खान ने सईद की याचिका पर सुनवाई की और सरकार को उसके खिलाफ कोई प्रतिकूल कदम उठाने से रोक दिया है । अदालत के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा , ‘‘ लाहौर उच्च न्यायालय ने जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद की याचिका मंजूर कर ली और अगले आदेश तक उसकी गिरफ्तारी से संघीय सरकार को रोक दिया।’’ उन्होंने कहा कि अदालत ने सरकार को 17 मार्च तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है ।

भारतीय रेल के उन्नयन के लिए वैश्विक निवेशकों का स्वागत है : गोयल

$
0
0
invite-investment-in-railway-goyal
दावोस, 24 जनवरी, भारतीय रेल का बड़े स्तर पर आधुनिकीकरण और तकनीकी उन्नयन करने के वादे के साथ केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वैश्विक निवेशकों को इस विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। गोयल ने पूरी रेल प्रणाली को वाई-फाई से जोड़ने और सीसीटीवी से लैस करने की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी बताया। विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भाग लेने आए गोयल ने कहा कि रेलवे में नवोन्मेष के लिए बहुत अवसर हैं। इसमें सिग्नल प्रणाली भी शामिल है और इसके लिए हम दुनिया की सबसे नवीनतम तकनीक लाए हैं। मंच की बैठक से इतर दिए साक्षात्कार में गोयल ने कहा, ‘‘ मौजूदा समय में हमारी प्रणाली बहुत पुरानी है जिसके चलते सुरक्षा चिंताएं भी हैं। हम इनके व्यापक उन्नयन पर काम कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी रेल प्रणाली को वाई-फाई और सीसीटीवी की सुविधा के दायरे में लाने पर भी विचार कर रहे हैं ताकि भारतीय रेल सुरक्षा के मामले में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैमानों पर खरी उतरे साथ ही लोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए।’’  गोयल ने कहा कि सरकार रेल पटरियों की सुरक्षा को तकनीक की मदद से तेजी से लागू करना चाहती है। सरकार ने पहले ही बुलेट रेल परियोजना शुरु की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली परियोजना है और हम देशभर में बुलेट ट्रेन का जाल फैलाना चाहते हैं।’’  गोयल ने कहा कि हम रेलवे क्षेत्र में विदेशी निवेशकों को भी निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने बहादुर बच्चों को दिये वीरता पुरस्कार

$
0
0
pm-felicitates-bravery-award-winners-says-their-brave-acts-serve-as-inspiration-for-others
नयी दिल्ली,24जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहसिक कार्यों के लिए आज यहां 18 बहादुर बच्चों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए इनमें से तीन बच्चों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है। इस अवसर पर बच्चों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी वीरता और साहसिक कार्यों की बड़े पैमाने पर चर्चा हो रही है।मीडिया ने भी इसे प्रमुखता दी है। उन्होंने कहा कि बहादुर बच्चे दूसरे बच्चों के लिए एक प्रेरणा हैं और उनमें आत्मविश्वास की भावना पैदा करने का जरिया भी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वीरता पुरस्कार पाने वाले ज्यादातर बच्चे ग्रामीण और साधारण पृष्ठभूमि से हैं। यही वजह है कि उनके हर दिन के संघर्ष ने उनमें जीवटता भर दी है जिससे वे विषम परिस्थितियों का सामना साहस के साथ कर पाते हैं। श्री मोदी ने पुरस्कृत बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्हाेंने उन लोगों की भी सराहना कि जिन्होंने इन बच्चों के साहसिक कारनामों को दुनिया के सामने लाने काम किया। उन्होंने कहा कि एक बार ऐसी पहचान बन जाने पर ऐसे बच्चों से भविष्य के लिए अपेक्षा से अधिक उम्मीदें बंध जाती हैं। उन्होंने सभी बच्चों के लिए भविष्य में उनके सभी कार्यों मे सफलता की कामना की ।  इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद थीं।  पुरस्कारों की श्रेणी में इस बार का भारत पुरस्कार उत्तर प्रदेश की 18 वर्षीय नाजिया को दिया गया है। प्रतिष्ठित गीता चोपड़ा पुरस्कार मरणोपरांत कर्नाटक की 14 वर्षीय नेत्रावती एम चवान को दिया गया है। इसी प्रकार पंजाब के 14 वर्षीय करणबीर सिंह को संजय चोपड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मेघालय के 14 वर्षीय बेट्सवजान पेइंगलांग, ओडिशा की साढ़े सात वर्षीय ममता दलई और केरल के साढ़े तेरह वर्षीय सेबस्टियन विनसेंट को बापू गैधानी पुरस्कार दिया गया है। वीरता पुरस्कार पाने वाले अन्य बच्चों में लक्ष्मी यादव(छत्तीसगढ़) , कुमारी मनशा, शांगपोन कोनयक एवं चिंगाई वांगसा ( सभी नागालैंड) , समृद्धि सुशील शर्मा(गुजरात) , एफ. लालछंदमा-मरणोपरांत और जोनुन्तुलंगा (दोनों मिजोरम) , पंकज सेमवाल(उत्तराखंड) , नादफ एजाज अब्दुल रउफ(महाराष्ट्र) कुमारी लोउक्राकपम चानू-मरणोपरांत(मणिपुर) तथा पंकज कुमार महंता(ओडिशा) शामिल हैं। ये सभी बच्चे गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे।

बैंकिंग सुधार: 250 करोड़ से अधिक के ऋण होंगे सरकार के रडार पर

$
0
0
banking-reform-loans-above-250-crores-will-be-on-the-government-s-radar
नयी दिल्ली 24 जनवरी, सरकारी बैंकों को गैर निष्पादित परिसंपत्तियों की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से भविष्य में 250 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण लेने वाले सरकार के रडार पर होंगे और उनकी कड़ी निगरानी की जायेगी।  वित्त मंत्री अरुण जेटली और राजस्व सचिव हसमुख अधिया की मौजूदगी में वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में छह सूत्री बैंकिंग सुधार एजेंडा पेश किया जिसका उद्देश्य बैंकों को भविष्य में एनपीए से निजात दिलाना और उनको प्रभावी एवं उत्तरदायी बनाना है। उन्होंने कहा कि बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के बाद 250 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण की विशेष रूप से कड़ी निगरानी की जायेगी। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में बैंकों को पुनर्पूंजीकरण के तहत एक लाख करोड़ रुपये अधिक की अतिरिक्त पूूूंजी उपलब्ध करायी जा रही है जिसमें 8,139 करोड़ रुपये बजटीय सहायता के रूप में और 80 हजार करोड़ रुपये बौंड से जुटाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बाजार से 10,312 करोड़ रुपये जुटाये जा रहे हैं। इसके बाद बैंक पांच लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऋण उपलब्ध कराने की स्थिति में हो जायेंगे और वे विकास में आ रही तेजी की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब कंसोर्टियम में शामिल होकर एक बैंक ऋण राशि का अधिकतम 10 फीसदी राशि ही दे पायेगा और इसके साथ ही कंसोर्टियम में शामिल होने वाले बैंकों की संख्या भी कम होकर छह-सात की जा सकती है। श्री कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में घोषित सरकारी बैंकों के पुनर्पूंजीकरण योजना को मूर्त रूप दे दिया गया है और बैंकों को सुधार के पथ पर चलना होगा। इसके लिए सुधार एजेंडा इनहैंस, एस्सेस एंड सर्विस एक्सिलेंस (ईएएसई) की रूप रेखा तय की गयी है जिसमें ग्राहक के प्रति उत्तरदायित्व के छह मूल विषय को शामिल किया गया है। इसमें उत्तरदायी बैंकिंग, ऋण बढोतरी तथा उद्यमी मित्र के रूप में सरकारी बैंक वित्तीय समावेशन, डिजिटलाइजेशन और ब्र्रांड सरकारी बैंक के लिए कार्मिकों को तैयार करना शामिल है। उन्होंने कहा कि बैंकों को नये भारत के सपने को पूरा करने के लिए अपनी स्थिति बेहतर करनी होगी तथा उसे छोटे और मझौले उद्यम को सहयोग करना होगा ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सके। अब सरकार का जोर नागरिक सुविधाओं और छोटे कर्जाें पर अधिक है। इसके साथ ही बड़े कर्जदारों पर नकेल कसते हुये आम लोगों और छोटे ऋण लेने वालों की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया गया है। सरकारी बैंकों को अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराये जाने के साथ ही उन्हें सुधार को अपनाने के लिए कहा गया है ताकि आम लोगों को सुविधा मिल सके।

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज छात्रों को राहत

$
0
0
relief-to-stone-pelter-students-of-jammu-and-kashmir
नयी दिल्ली 24 जनवरी, गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पथराव की घटनाओं के सिलसिले में पकड़े गये 3000 से अधिक छात्रों को माफी योजना के तहत राहत देने के लिए राज्य सरकार को हरी झंडी दिखा दी है। मंत्रालय ने गत नवम्बर में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए इन छात्रों को माफी योजना के तहत राहत देने की बात कही थी। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में पथराव की घटनाओं में नामजद 3685 छात्रों को राहत देने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री का कहना है कि यह कदम मानवता के नाते उठाया गया है जिससे कि इन छात्रों को भविष्य संवारने तथा कैरियर बनाने का एक मौका मिल सके। इसके साथ ही मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस तरह के अन्य मामलों की समीक्षा करने को भी कहा है। राज्य सरकार को नयी आत्मसमर्पण तथा पुनर्वास नीति बनाने की भी सलाह दी गयी है।

भारत 187 पर ढेर, द. अफ्रीका को भी लगा पहला झटका

$
0
0
india-piles-on-187-d-africa-also-felt-the-first-blow-at-6-1
जोहानसबर्ग, 24 जनवरी, भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भी जारी रहा और बुधवार को उसकी पूरी टीम अपनी पहली पारी में 77 आेवर में 187 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भी दिन का खेल समाप्त होने तक छह रन पर एक विकेट गंवा दिया। स्टंप्स के समय ओपन डी एल्गर 18 गेंदों पर चार रन और नाइट वाचमैन कैगिसो रबादा 10 गेंदों पर बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका अभी भारत के स्कोर से 181 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एडन मार्करम (2) को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। भारत ने चायकाल तक 114 रन पर चार विकेट गंवाए थे और तीसरे सत्र में उसने 73 रन और जोड़ कर अपने आखिरी के छह विकेट गंवा दिये। भारत ने चायकाल के बाद 144 के स्कोर पर श्रीमान भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (50) का विकेट गंवा दिया। भारत ने 144 के स्कोर पर ही विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने (2) और हार्दिक पांड्या (0) के विकेट भी गंवाए। पुजारा ने अपना खाता खोलने के लिए 54 गेंदों का सहारा लिया। इसके साथ पुजारा दूसरे ऐसे भारतीय बन गए जिन्होंने टेस्ट में सबसे अधिक गेंदें खेलने के बाद अपना खाता खोला। पुजारा से पहले राजेश चौहान ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ 57 गेंदें खेलने के बाद खाता खोला था। पुजारा ने 173 गेंदों पर जाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पुजारा का सीरीज में यह पहला संघर्षपूर्ण अर्धशतक है। उन्होंने 179 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाए। पुजारा ने इससे पहले दो मैचों में 26, 4, 0, 19 रन बनाए थे। पुजारा के अलावा विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने 2, हार्दिक पांड्या ने 0, मोहम्मद शमी ने 8, इशांत शर्मा ने 0 और जसप्रीत बुमराह ने 0 रन बनाए। भारत का नौंवां विकेट 166 के ही स्कोर पर गिर चुका था। लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 30 रन की साहसिक पारी खेलकर भारत को 187 के स्काेर तक पहुंचा दिया। भुवनेश्वर ने 49 गेंदों पर 30 रन में चार चौके लगाए। कैगिसो रबादा ने भुवनेश्वर को आंदिले फेलुकवायो के हाथों कैच कराकर भारत की पहली पारी 187 रन पर समेट दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबादा ने 19 ओवर में 39 रन पर तीन विकेट, मोर्न मोर्कल ने 17 आेवर में 47 रन पर दो विकेट, वर्नाेन फिलेंडर ने 19 ओवर में 31 रन पर दो विकेट, आंदिले फेलुकवायो ने सात अोवर में 25 रन पर दो विकेट और लुंगी एनगिदी ने 15 ओवर में 27 रन पर एक विकेट हासिल किये।

आधार मामला में याचिकाकर्ताओं ने उठाये कई अहम सवाल

$
0
0
aadhaar-case-many-questions-raised-by-the-petitioners
नयी दिल्ली 24 जनवरी,आधार की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई उच्चतम न्यायालय में आज चौथे दिन भी हुई और याचिकाकर्ताअों ने आधार डाटा के गलत इस्तेमाल से संबंधित कई अहम् बिंदु सामने रखे। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और श्याम दीवान ने जिरह की। इन अधिवक्ताओं का कहना था कि लंबे समय तक इकट्ठा डाटा किसी खास व्यक्ति या समुदाय की प्रोफाइलिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक सर्विलांस स्टेट को जन्म देगा, जिसकी संविधान अनुमति नहीं देता है। याचिकाकर्ताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर सेना के जवानों एवं अधिकारियों की सैलरी के लिए आधार का इस्तेमाल होता है तो डाटा लीक की हालत में यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।” फिंगरप्रिंट की नकल पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “हमने सुरक्षा जानकारों की ओर से दो हलफनामे दाखिल किये हैं, जो दिखाते हैं कि फिंगरप्रिंट्स की नक़ल की जा सकती है।” याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलील थी कि बायोमेट्रिक मशीनों के कोड पर सोर्स कोड खुद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को भी मालूम नहीं है, इनमें ट्रोजन हॉर्स या दूसरे प्रोग्राम हो सकते हैं जो सूचना को लीक कर सकते हैं। इस पर दलीलों को सुनने के बाद संविधान पीठ के एक सदस्य न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि गूगल मैप जैसे एेप भी आपकी निगरानी करते हैं। इस पर याचिकर्ता का कहना था कि ऐसा गूगल और यूजर की सहमति से होता है। आधार का मामला बिलकुल अलग है। गूगल जैसी कंपनी और सरकार द्वारा सर्विलांस में कोई समानता नहीं। अब इस मामले की सुनवाई 30 तारीख को होगी।

जम्मू कश्मीर की एक इंच जमीन भी नहीं हड़पने देंगे : नायडू

$
0
0
no-one-can-grab-an-inch-of-land-in-jammu-kashmir-naidu
नयी दिल्ली 24 जनवरी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि पडोसी देश भारत की विकास यात्रा में बाधा डालने के लिए आतंकवाद को शह, समर्थन और धन दे रहा है लेकिन उसे यह समझ लेना चाहिए कि उसे जम्मू कश्मीर की एक इंच जमीन भी नहीं हड़पने दी जायेगी। श्री नायडू ने आज यहां राष्ट्रीय जांच एजेन्सी एनआईए के स्थापना दिवस के मौके पर श्री आर वी राजू स्मृति व्याख्यान देते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढती हुई अर्थव्यवस्था है और यह आकांक्षाओं तथा अभिलाषाओं के देश के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सब इस बात को मान रहे हैं लेकिन हमारे पड़ोसी देश को यह बात पच नहीं रही है। उप राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि पडोसी आतंकवाद काे समर्थन और शह देने के साथ साथ धन भी मुहैया करा रहा है। उप राष्ट्रपति ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और उसे यह समझ लेना चाहिए कि इसकी एक इंच जमीन भी किसी को हड़पने नहीं दी जायेगी। सारी दुनिया इस बात को समझती है और पडोसी देश को भी यह बात मान लेनी चाहिए। आतंकवाद को मानवता के खिलाफ बताते हुए उन्होंने कहा कि सारी दुनिया को इससे मुकाबले के लिए एकजुट होना होगा और विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद को शह देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। दिनोंदिन बढते कट्टरपंथ को सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और कोई धर्म आतंकवाद का पाठ नहीं पढाता बल्कि आतंकवादी धर्म की आड़ में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। कुछ लोग इनकी बातों में आकर भ्रमित हो जाते हैं तथा इस पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती है। कुछ लोगों की हर बात की आलोचना करने की प्रवृति पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकते हैं लेकिन विभाजनकारी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा, “ आप अफजल गुरू का महिमामंडन नहीं कर सकते। ”

कश्मीर मुठभेड़ में दो आतंकवादियों समेत तीन मरे

$
0
0
2-militants-killed-in-south-kashmir-encounter
श्रीनगर 24 जनवरी, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आज शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये, दोनों ओर से हुई गोलीबारी की चपेट में आकर एक किशोर भी मारा गया और दो महिलाएं घायल हो गयीं। पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्विटर पर बताया कि शोपियां के साईगुंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। आतंकवादियों के पास से हथियार भी बरामद किए गये। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक किशोर भी मारा गया और दो महिलाएं घायल हो गयीं। तलाश अभियान अभी जारी है।  आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि शोपियां के चायगुंड दायरु में आज शाम आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्य पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त तलाश अभियान शुरु किया। सुरक्षा बलों ने जब एक खास इलाके की आेर बढ़ने की कोशिश की तो वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरु कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरु हो गयी। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी मौके पर तैनात किया गया है। इस बीच सुरक्षा बलों के अभियान को बाधा पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आये और जवानों पर पथराव करने लगे। उन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

नक्सलियों के हमले में चार जवान शहीद, ग्यारह घायल

$
0
0
four-jawans-martyred-eleven-injured-in-naxal-attack
जगदलपुर, 24 जनवरी, छत्तीसगढ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में आज शाम नक्सलियों के साथ मुठभेड में पुलिस के चार जवान शहीद हो गए और ग्यारह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बस्तर के पुलिस उप महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि छोटेडोंगर थाना क्षेत्र ईरपानार और गोमटेर गांव के बीच नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस के दल पर हमला किया। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुयी। चार जवान मौके पर ही शहीद हो गए। घायल ग्यारह जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। इनमें चार की हालत गंभीर बतायी गयी है। श्री सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य और खून के धब्बे आदि से लगता है कि कुछ नक्सली भी मारे गए हैं। नक्सलियों के शव उनके साथी अपने साथ ले जाने में सफल हो गए प्रतीत होते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में और विवरण की प्रतीक्षा है।

आसियान सम्मेलन में सात शासनाध्यक्षों का आगमन

$
0
0
asean-summit-seven-heads-of-government-arrive
नयी दिल्ली 24 जनवरी, राजधानी में दो दिन तक चलने वाले भारत आसियान मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विएतनाम, कंबोडिया, म्यांमार, फिलीपीन्स, थाईलैंड, सिंगापुर और ब्रुनेई के शासनाध्यक्ष नयी दिल्ली पहुंच चुके हैं। दस आसियान देशों के नेता सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ गणतंत्र दिवस समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इन नेताओं में सबसे पहले विएतनाम के प्रधानमंत्री नगुएन शुआन फुक अपनी पत्नी त्रान नगुएन थू के साथ यहां पहुंचे। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने पालम हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। उसके बाद कंबोडिया के प्रधानमंत्री सामदेच टेको हुन सेन का विमान उतरा। उनकी अगवानी कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की। फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रॉड्रिगो हुतेर्ते की अगवानी मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने, म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची की अगवानी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की अगवानी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री वीरेन्द्र कुमार, थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा की अगवानी विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह, ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलाकिया की अगवानी अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने की। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक एवं लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्ग लून सिसौलिथ आज रात तक राजधानी पहुंच जाएंगे। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो कल दोपहर आएंगे। विएतनाम के प्रधानमंत्री ने शाम को राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की। जबकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आसियान के महासचिव ली लुआेंग मिन्ह के साथ यहां तुगलक क्रीसेंट में भारत आसियान मैत्री पार्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज शाम म्यांमार, विएतनाम एवं फिलीपीन्स के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। थाईलैंड, ब्रुनेई, मलेशिया, लाओस और इंडोनेशिया और सिंगापुर के नेताओं के साथ श्री मोदी की कल द्विपक्षीय बैठक होगी। इन सभी नेताओं का कल दिन में राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जायेगा । इसके बाद राष्ट्रपति इनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे।

गरीब छात्रों के साथ खड़ी है झारखंड सरकार : रघुवर दास

$
0
0
jharkjhand-government-stand-with-poor-raghuvar
रांची 24 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उनकी सरकार पैसों के अभाव में पढ़ाई पूरी नहीं पाने वाले प्रतिभाशाली छात्रों के साथ खड़ी है। श्री दास ने यहां मुख्यमंत्री फेलोशीप योजना की ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत करने के बाद कहा कि पैसों के अभाव में कई बार प्रतिभाशाली छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। सरकार ऐसे छात्रों के लिए खड़ी है। साथ ही शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है। ऐसे ही छात्रों के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की गयी है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छात्र छात्रवृत्ति, अनुदान और मानदेय के लिए ऑनलाइन भी आवेदन दे सकेंगे। इसके लिए उन्हें विभागों के चक्कर नहीं काटने होंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। यह इसी की कड़ी है। इसके साथ ही शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार अनुदान दे रही है। इस मौके पर उच्च, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि तीन श्रेणियों में मुख्यमंत्री फेलोशीप योजना का लाभ दिया जा रहा है। पहला स्नातक स्तर पर तकनीकी पाठ्यक्रम में नामांकन प्राप्त छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप योजना चलायी जा रही है। इसमें 23 आईआईटी, 19 आईआईएम, 29 एनआईटी, 17 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी समेत देश के 168 सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जा रही है।  श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा राज्य के विश्वविद्यालयों से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों को पीएचडी करने के साथ ही शोध कार्य करने के लिए हर माह 15 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। यह राशि तीन वर्षों तक दी जायेगी। यदि किसी विद्यार्थी का शोध कार्य वैश्विक परिदृश्य के प्रमुख 100 विश्वविद्यालयों में स्वीकार कर लिया जाता है, तो वैसे छात्र को एक लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिनके अभिभावक आयकर दाता नहीं है।

राजनीति का ककहरा नहीं जानने वाले सोशल मीडिया पर कर रहे टिप्पणी : नीतीश

$
0
0
dont-know-politics-coment-said-nitish
पटना 24 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी राजनीतिक पार्टी या नेता का नाम लिये बगैर आज कहा कि जिन्हें राजनीति का ककहरा तक पता नहीं है वह सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। श्री कुमार ने यहां जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, “सोशल मीडिया में अनसोशल बातें चलती हैं और यह बात हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि जिन्हें बुनियादी जानकारी और राजनीति का क, ख, ग तक पता नहीं है, वह सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। राजनीतिक परिवर्तन और बुनियादी चीज क्या है, इसकी समझ नहीं रखने वाले लोग ही आज कल ज्यादातर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं।” मुख्यमंत्री ने आजकल कुछ लोग ट्वीट में जिन शब्दों का प्रयोग करते है, उसका अर्थ भी जानते है या नहीं, यह कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जिन्हें जो बोलना है, वे बोलते रहें। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। जो बुनियादी चीजें हैं, वह करते रहेंगे और कभी उससे समझौता न किया है और न ही करेंगे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या महागठबंधन बना था घचपच और गड़बड़ करने के लिए। महागठबंधन जिसके लिए बना था, वह काम हम उस समय भी कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं क्योकि एक सीमा के आगे तक वह समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि लोग सिद्धांत की बातें करते हैं तो क्या सत्ता मिली थी धनार्जन करने के लिए। जिसे जो कहना है, कहते रहें लेकिन उन्होंने बिहार के हित में राजनीतिक रूप से निर्णय लिया था। 

श्री कुमार ने नाम लिये बिना विपक्ष पर निशाना साधते हुये कहा कि 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी के पक्ष में जो लोग हाथ पकड़कर साथ खड़े हुए थे, आज वे पलट गए हैं और अब शराबबंदी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ पूरे बिहार में सशक्त अभियान चल रहा है और 21 जनवरी 2018 को जो मानव श्रृंखला बनी थी, उसमें से कुछ लोगों को भड़काने और हड़काने की भी कोशिश की गई लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि वह न्याय के साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और जननायक की प्रेरणा पाकर काम करते रहे हैं, ऐसे में कुछ इक्का-दुक्का लालची लोग भी हैं, जिन्हे चाहकर भी सुधारा नहीं जा सकता।  मुख्यमंत्री ने बक्सर के नंदन गांव की घटना का जिक्र करते हुये कहा कि गांव में लोगों को भड़का दिया, जिसके कारण पत्थरों की बौछार शुरू हो गई जबकि महिलाओं को नारेबाजी देखा उन्होंने मिलने की सोची लेकिन तबतक पत्थरों की बरसात शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक को कहा है कि इस पूरे मामले की जांच करें और बेवजह लोगों को परेशान न किया जाये। वह चाहते हैं कि इस मामले में गिरफ्तार हुये कोई भी लोग जेल में न रहें लेकिन उन्हें अपनी गलती का एहसास भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से उनकी जमानत का कोई विरोध नहीं होगा लेकिन हर पक्ष की जांच होगी।
श्री कुमार ने कहा, “वर्ष 2012 में खगड़िया में भी इसी तरह की घटना हुई थी लेकिन हम काम करने के लिए आए हैं तो यह सब हमें भुगतना ही पड़ेगा। हम पीछे नहीं हटेंगे। मेरा वास्ता इन चीजों से नहीं है क्योंकि जो जैसा करेगा, उसका फल भुगतेगा। बहुत लोग भटक जाते हैं और आपको भटकाने के लिए बहुत लोग सक्रिय रहेंगे लेकिन जो लोग कर्पूरी जी को मानते हैं, वे हमेशा सही राह ही चुनेंगे, वैसे लोग कभी नहीं भटकेंगे। लाेग बहुत तरह के प्रलोभन दे सकते हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों की आदत है कि जब उन्हें सत्ता हासिल होती है, तब वह धनार्जन करते हैं और ताकत अर्जित करते हैं लेकिन उनका मानना है कि जब जनता मौका देती है तो हमें सेवा करनी चाहिए और हम लोगों की निरंतर सेवा करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जो कमेंट करना है, लोग करते रहें, पत्थर की बौछार करते रहें लेकिन हम अपना काम निरंतर करते रहेंगे क्योंकि हमारा मकसद है न्याय के साथ विकास। उन्होंने कहा कि यदि आप विकास का काम करेंगे तो यह जरूरी नहीं है कि सबको अच्छा लगे। बिहार में शराबबंदी लागू की गई लेकिन कुछ धंधेबाज हैं, उन्हें यह निर्णय अच्छा नहीं लगता। अब दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ जो सशक्त अभियान पूरे राज्य में चल रहा है, वह भी दहेज लेने वालों को अच्छा नहीं लगेगा। श्री कुमार ने अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में आज राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को हुई सजा पर कहा, “न्यायिक निर्णय पर मैंने आज तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और मै हमेशा मर्यादा में चलता हूं।” उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास से कोई समझौता नहीं होगा।

टॉपर घोटाला मामले में लालकेश्वर समेत 30 के खिलाफ आरोप तय

$
0
0
chargesheet-in-toppers-scam
पटना 24 जनवरी, बिहार के बहुचर्चित इंटर टॉपर घोटाला मामले में पटना की एक विशेष अदालत ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिन्हा समेत 30 आरोपितों के खिलाफ आज आरोप तय कर दिया। सतर्कता के विशेष न्यायाधीश मधुकर कुमार ने भारतीय दंड विधान और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में लालकेश्वर समेत सभी अभियुक्तों को न्यायालय कक्ष में उनके खिलाफ आरोपों को पढ़कर सुनाया। सभी आरोपितों ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों से इनकार किया और विचारण का दावा किया। अदालत ने आरोपितों के खिलाफ आरोप गठन करने के बाद अभियोजन को मामले में अपने गवाह पेश करने के लिए 07 फरवरी 2018 की तिथि निश्चित की है। मामला बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 की परीक्षा एवं मेधा सूची में भ्रष्टाचार, सरकारी पद के दुरुपयोग और लाखों रुपये के वित्तीय घोटाले का है। इस मामले में समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिन्हा, दो तत्कालीन सचिव विशेश्वर प्रसाद और हरिहरनाथ, वैशाली जिले के एक महाविद्यालय के संचालक अमित कुमार उर्फ बच्चा राय, पटना के गंगादेवी महिला महाविद्यालाय की पूर्व प्राचार्य उषा सिन्हा, एक अन्य महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य शैल कुमारी, मेधा सूची के दो छात्र राहुल कुमार एवं सौरभ श्रेष्ठ शामिल हैं। लालकेश्वर समेत पांच आरोपी अभी जेल में बंद हैं जबकि 25 अन्य जमानत पर हैं।

शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का महंगा होना दुर्भाग्य : भागवत

$
0
0
sad-to-costly-health-and-education-bhagwat
दरभंगा 24 जनवरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शिक्षा और स्वास्थ्य को बुनियादी आवश्यकता बताते हुये आज कहा कि इन दोनों का महंगा होना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री भागवत ने यहां विवेकानंद कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य बुनियादी आवश्यकता है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि देश में दोनों ही चीजें काफी महंगी है। उन्होंने कहा कि देश के सभी व्यक्ति दोनों सेवाएं सस्ती और सामान रूप से मिले, यह आवश्यक है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। आरएसएस प्रमुख ने चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि यह सुविधा सस्ती हो, इसके लिए वे गम्भीरता से प्रयास करें। चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई करने वाले को सेवा का दृढ़ संकल्प लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विदेशों में भी भारतीय चिकित्सकों से इलाज कराना लोगों की पहली प्राथमिकता होती है क्योंकि वहां भी भारतीय चिकित्सक पूर्ण आस्था एवं सेवा भाव से काम करते हैं। श्री भागवत ने कहा कि इसके विपरीत देश के सरकारी अस्पतालों में अच्छी चिकित्सा सुविधा नहीं होने की आम लोगों में धारणा बन गयी है। इस भ्रांति को दूर करने की चुनौती यहां के चिकित्सकों को स्वीकार करनी चाहिए और उन्हें सेवा भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आमलोगों का विश्वास जीतना आज चिकित्सकों के लिए बड़ी चुनौती है।

आरएसएस प्रमुख ने जनसंख्या के दृष्टिकोण से सबसे बड़े देश चीन की स्वास्थ्य सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि तुरंत लाभ पान के लिए एलोपैथी चिकित्सा जरूरी है लेकिन चीन की तरह ही भारत में आयुर्वेद चिकित्सा के विकास की भी अपार संभावनाएं हैं। उन्होने कहा कि दवा के साथ-साथ स्वस्थ्य वातावरण बनाने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में देश में संस्थाएं कम हैं। शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना आज जरूरी हो गया है। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चैबे ने कहा कि कैंसर असाध्य रोग है और इसे समाप्त करने के लिए सरकार कृतसंकलप्ति है। इस पर बड़े पैमाने पर शोध चल रहा है और जल्द ही इसके परिणाम आऐंगे। उन्होने बताया कि इस वर्ष दिसम्बर तक भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर समेत कई संस्थाओं के साथ मिलकर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत तीन कैंसर डिटेक्शन सेन्टर खोले जाऐंगे। श्री चौबे ने कहा कि दरभंगा मेडिकल काॅलेज अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल का कार्य शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने उत्तर बिहार में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक तो यहां के पानी में आर्सेनिक अधिक है वहीं इस क्षेत्र के लोग तम्बाकू का अधिक सेवन करते हैं। उन्होंने तम्बाकू सेवन से परहेज करने की आवश्यकता पर बल दिया। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निजी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का आगे आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर के 150 करोड़ रुपये के सहयोग से श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच), मुजफुरपुर में कैंसर अस्पताल खोला जाएगा। सरकार इसके लिए जल्द ही जमीन उपलब्ध कराएगी। समारोह को पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सी. पी. ठाकुर, राज्य सभा सदस्य आर. के. सिन्हा और राम कृष्ण मिशन दिल्ली के सचिव स्वामी शांतानन्द ने भी संबोधित किया।

तेजस्वी ने राज्यपाल से नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

$
0
0
tejaswi-demand-discharge-nitish
पटना 24 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले की शिकायत आज राज्यपाल सत्यपाल मलिक से करते हुए नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, वरिष्ठ नेता मंगनी लाल मंडल, शिवचन्द्र राम और शक्ति सिंह यादव के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और उन्हें राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा दलितों, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए नीतीश सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था और संवेदन शून्य प्रशासन के कारण पिछले छह महीने से बिहार में सभी समुदाय के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि जनादेश की डकैती कर सत्ता हथियाने वाली जनता दल यूनाइटेड (जदयू)-भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढा रही है। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब अखबार के पन्नों पर डकैती, लूट और अपहरण की दिल दहला देने वाली खबरें नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में घोटालों की बाढ़ आ गयी है जिसमें सत्ता शीर्ष पर बैठे लोगों की हिस्सेदारी स्पष्ट है। बावजूद इसके सरकार ऐसे लोगों को बचाने के लिये छोटे अधिकारियों को निशाना बनाकर मामले की लीपापोती करने में लगी है। राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जबतक पद पर बने रहेंगे तब तक इन घोटालों की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यदि दोनों को पद से नहीं हटाया गया तो ‘कानून का निजाम’ सिर्फ किताबी बात बन कर रह जायेगी और लोगों को लगेगा कि न्याय संभव नहीं है। श्री यादव ने राजभवन से लौटने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जो सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के जानमाल की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकती है उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि वे ऐसी सरकार को तुरंत बर्खास्त करें। 
Viewing all 74218 articles
Browse latest View live




Latest Images