Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

जननायक कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न : नीतीश

$
0
0
karpuri-bharat-ratn-demand-nitish
पटना 24 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित करने की अपील करते हुये आज कहा कि इसके लिए राज्य सरकार एक बार फिर प्रस्ताव भेजेगी। श्री कुमार ने यहां जननायक की 94वीं जयंती पर जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। समारोह को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और इसे एक बार फिर भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश स्तर पर कर्पूरी जयंती समारोह आयोजित की जाती थी लेकिन इस वर्ष से राज्य के सभी जिलों में जननायक की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वह जो भी काम करते हैं, उसके प्रेरणास्रोत जननायक रहे हैं। अब बहुत लोग उनकी जयंती मनाने लगे हैं, यह अच्छी बात है, इसमें किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री ठाकुर जब इस दुनिया से विदा हुए तभी से ही हम लोग इस कार्यक्रम को करते आ रहे हैं और यह केवल औपचारिकता मात्र नहीं है बल्कि उनके काम और उनके व्यक्तित्व को लोग समझे, जानें, इसका प्रयास किया जाता है। अगली बार से इस कार्यक्रम का आयोजन बापू सभागार में होगा। श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 1977 में जननायक कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री थे और उस समय मुंगेरीलाल आयोग बनाकर उन्होंने आरक्षण लागू किया था, जिसके कारण उन्हें कार्यकाल भी पूरा करने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जब श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, उस समय मंडल आयोग की सिफारिशें लागू की गयी थीं। उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा केंद्र सरकार बिहार में श्री ठाकुर ने जिस तरह से आरक्षण लागू किया था, उसे पूरे देश में लागू करेगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण प्रेरक की भूमिका निभाता है, जिसके चलते अति पिछड़ों में शिक्षा के प्रति प्रेरणा आयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में चाहे कानून का राज कायम करने की बात हो या बुनियादी ढांचे का विकास, पुल-पुलिया निर्माण की बात हो या सड़क निर्माण, उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास का काम किया है। इसके अलावा समाज कल्याण का काम भी किया गया है। उन्होंने कहा कि कौन तबका है जिसके लिए विकास नहीं किया गया। अंतिम पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति के लिए हमने काम किया है और यह सब वोट के चक्कर में नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1977 और 1980 में वह चुनाव हार गये थे, उसके बाद से चुनाव जीतते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी वोट के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। श्री कुमार ने कहा कि बिहार के किसी सुदूरवर्ती इलाके से राजधानी पटना पहुंचने के लिए पहले छह घंटे का लक्ष्य रखा गया था, उसे प्राप्त कर लेने के बाद सरकार ने पांच घंटे का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि पहले लोग बिजली आने का सपना देखते थे, बिजली के तार पर कपड़े सुखाते थे और सोचते थे कि शायद कभी बिजली नहीं आएगी लेकिन आज स्थिति यह है कि बिहार के सभी गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। जो कुछ टोले बचे हैं, इस साल के अप्रैल तक वहां बिजली पहुंचा दी जाएगी। साथ ही इस साल के अंत तक हर इच्छुक परिवार को बिजली मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री कृषि रोड मैप का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल के अंदर कृषि रोड मैप से संबंधित जो विभाग हैं, वह 154000 करोड़ रुपये खर्च कर कृषि के क्षेत्र में निर्धारित किए गए लक्ष्य को हासिल करेगा। सात निश्चय योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर शौचालय निर्माण, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नाली का निर्माण जैसी कई बुनियादी सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है और इस दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि पंचायती राज और नगर निकाय के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया। साथ ही लड़कियों के लिए साइकिल और पोशाक योजना भी चलाई जा रही है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक आठ लाख स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है और सरकार का लक्ष्य दस लाख स्वयं सहायता समूह के गठन का है। श्री कुमार ने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ इस वर्ष 21 जनवरी को बनी मानव श्रृंखला बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने अपनी भागीदारी देकर अपनी भावना का प्रगटीकरण किया है, इसके लिए वह सभी को बधाई देते हैं। मानव श्रृंखला के बाद भी यह अभियान सशक्त रूप से निरंतर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को और भी प्रखर बनाया जा रहा है लेकिन शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर हर व्यक्ति अपने आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करें और इसकी शुरुआत खुद से करें। सरकारी तंत्र के माध्यम से इस काम को किया जा रहा है लेकिन जनसहभागिता से ही इसमें पूरी कामयाबी मिलेगी। उन्होंने जननायक की जयंती में मौजूद लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि निरंतर इस काम में लगे रहें ताकि राज्य से इन सामाजिक कुरीतियों का खात्मा हो सके।

समारोह को जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार और विधायक श्याम रजक ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद रणवीर नंदन और विधान पार्षद चंद्रेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमार ने बिहार विधानमंडल परिसर में आयोजित राजकीय समारोह और जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कार्यक्रम में शामिल होकर जननायक की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जननायक की जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित किये गये। जननायक के पैतृक गांव समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम में भी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, जदयू विधायक राम बालक सिंह, अशोक कुमार मुन्ना, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी समेत विभिन्न राजनीतिक दलो के नेताओं ने कर्पूरी ग्राम स्थित स्मृति भवन मे श्री ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजली दी। इस दौरान कर्पूरी स्मृति भवन परिसर में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

भाजपा हिंसा, घृणा से देश में आग लगा रही : राहुल गांधी

$
0
0

BJP-is-setting-fire-to-the-country-with-violence-and-hatred-says-rahul
नई दिल्ली 25 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिल्म 'पद्मावत'की रिलीज को लेकर करणी सेना के समर्थकों द्वारा हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्कूली बस पर हमला करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। राहुल ने भाजपा पर हिंसा और घृणा की राजनीति करने का आरोप लगाया। राहुल ने बुधवार को संजय लीला भंसाली की फिल्म के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में गुरुग्राम की बस पर करणी सेना के समर्थकों द्वारा हमला करने का वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद ट्वीट कर कहा, "बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए कोई भी कारण नहीं हो सकता। हिंसा और नफरता कमजोर लोगों के हथियार हैं। भाजपा नफरत और हिंसा की राजनीति कर पूरे देश आग में लगा रही है।" इस वीडियो में बच्चों को सीट के नीचे दुबके हुए रोते-बिलखते देखा जा सकता है। इन प्रदर्शनों के तहत हरियाणा रोजवेज की बस में आग लगा दी गई और पद्मावत की रिलीज का विरोध कर रहे लगभग 50 लोगों के एक समूह ने गुरुग्राम जिले के भोंडसी क्षेत्र में भी एक बस पर हमला किया। उग्र भीड़ ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात हरियाणा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव में स्कूली बच्चों और स्टाफ को लेकर जा रही बस क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। तस्वीरों में बस की खिड़कियों के टूटे शीशे बस के अंदर यहां-वहां बिखरे देखे जा सकते हैं। इस हमले के बाद गुरुग्राम के कई स्कूलों को 29 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।



सरकार पीएसयू बैंकों में 1 लाख करोड़ रुपये डालेगी : जेटली

$
0
0

government-to-invest-one-lakh-crore-in-psu-banks-says-jetley
नई दिल्ली, 24 जनवरी, डूबे हुए कर्ज (एनपीए) से जूझ रहे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की खस्ता वित्तीय हालत को दुरुस्त करने के मकसद से सरकार ने बुधवार को इन बैंकों को चालू वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा देने की घोषणा की।इसमें 80,000 करोड़ रुपये पुनर्पूजीकरण बांड के जरिए और 8,139 करोड़ रुपये बजटीय सहायता के रूप में शामिल है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार 10,312 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएगी। वित्तमंत्री बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए पुनर्पूजीकरण योजना के संबंध में यहां पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। सरकार ने विभिन्न अन्य बैंकों समेत आईडीबीआई को 10,610 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक को 8,800 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ बड़ौदा को 5,375 करोड़ रुपये, केनरा बैंक को 4,865 करोड़ रुपये और यूनियन बैंक को 4,524 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा, "हमने पीएसबी के पुनर्पूजीकरण अर्थात दोबारा पूंजी निर्माण के लिए अक्टूबर 2017 में 2.11 लाख करोड़ रुपये की योजना की घोषणा की थी। मैंने इसके लिए पहले ही संसद में अनुपूरक अनुदान पारित किया है। इस पूरी कवायद का मकसद यह है कि पीएसबी की सेहत को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।" उन्होंने कहा, "हमें काफी बड़ी समस्या विरासत में मिली है। हमारा मकसद समाधान तलाशना और एक ऐसी संस्था का निर्माण करना था, जिससे दोबार भूल न हो।" बैंकिंग सचिव राजीव कुमार ने कहा कि पुनर्पूंजीकरण योजना से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कारोबार की साख क्षमता में पांच लाख करोड़ रुपये का इजाफा होगा। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि पुनर्पूजीकरण योजना नकदी निरपेक्ष होगी और इस प्रकार जारी बांड गैर-वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) व खरीद-बिक्री नहीं करने योग्य होंगे।


जेटली ने कहा कि पुनर्पूजीकरण की योजना बनाते समय सरकार के दो उद्देश्य थे। पहला, किन बैंकों को कितना धन चाहिए और दूसरा, जो कुछ भी अतीत में हुआ, जिसके कारण एनपीए की नौबत आई, उसकी पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बैंक विभिन्न प्रकार के कदम उठाएंगे, जिससे बैंकों की व्यवस्था का उच्च मानदंड कायम हो। पुनर्पूजीकरण की योजना के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई के बिंदुओं के साथ छह विषय भी इस सुधारपरक पैकेज में शामिल होंगे। इन छह विषयों में ग्राहकों की प्रतिक्रियाशीलता, जिम्मेदार बैंकिंग प्रणाली, कारोबारी साख, पीएसबी को उद्यमी मित्र के रूप में पहचान, वित्तीय समावेशन, डिजिटीकरण, ब्रांड पीएसबी के लिए कर्मियों का कौशल विकास शामिल हैं। राजीव कुमार ने कहा कि देश के 21 पीएसयू बैंकों का बैंकिंग क्षेत्र में 70 फीसदी योगदान है। कुमार ने कहा, "जैसा कि पहले कहा गया है कि पुनर्पूजीकरण का आधार बैंक का प्रदर्शन होगा। साथ ही, उसकी विशिष्टता को भी ध्यान में रखा जाएगा।" उन्होंने कहा कि 250 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, बैंक को कंसोर्टियम लोन के लिए 10 फीसदी आरक्षित रखना होगा। पहले जहां कुछ लोग 13-14 बैंकों से कर्ज लेते थे, वहीं अब वे सिर्फ छह-सात बैंकों से ही कर्ज ले सकते हैंखतरों के संबंध में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जमाकर्ताओं का धन सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पीएसबी को कर्ज की जिम्मेदारी भी होनी चाहिए, ताकि डूबे हुए कर्ज की कोई समस्या पैदा न हो।

करणी सेना का स्कूल बस पर पथराव से इनकार

$
0
0
karni-sena-denies-stone-pelting-on-school-bus
जयपुर 25 जनवरी, श्री राजपूत करणी सेना ने 'पद्मावत'के विरोध में हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूल बस पर पथराव में अपनी भूमिका से गुरुवार को इनकार किया। करणी सेना के प्रवक्ता विजेंद्र सिंह ने आईएएनएस से कहा, "राजपूत कभी भी स्कूल बस पर हमला करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। यह राजनेताओं की साजिश है, जो हमारे शांतिपूर्ण विरोध को कमजोर करना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "हमारा इतिहास सामने से नेतृत्व करने का रहा है। जिन्होंने पथराव किया, उन्हें कोई नहीं पहचानता और इसके लिए करणी सेना को दोषी ठहराया जा रहा है। क्या इस तात्कालिक धारणा का कोई तर्क है?" उन्होंने कहा, "विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से, हमने शांतिपूर्ण आंदोलन का आह्वान किया। हमने आज (गुरुवार) भी शांतिपूर्ण कर्फ्यू का आह्वाहन किया है।" उन्होंने कहा, "हम उन सिनेमा हॉल के मालिकों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी भावनाएं समझी और फिल्म नहीं दिखाई।" उन्होंने कहा, "राजपूत निर्दोष लोगों के साथ हिंसा में कभी भी शामिल नहीं हो सकते। वे कभी भी पथराव नहीं सकते। हम इस तरह के किसी भी प्रकरण में अपनी भूमिका से इनकार करते हैं।" करणी सेना संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत'पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ कट्टर विरोध प्रदर्शन कर रही है। उनका कहना है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है।

पटना में 'पद्मावत'रिलीज नहीं, फिल्म के विरोध में प्रदर्शन जारी

$
0
0
padmavat-could-not-release-in-patna
पटना 25 जनवरी, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत'के खिलाफ बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार को भी प्रदर्शन जारी है। इस बीच गुरुवार को पटना सहित राज्य के कई जगहों पर फिल्म के प्रदर्शित नहीं किए जाने से दर्शक निराश हैं। पटना के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के किसी भी सिनेमाघर में 'पद्मावत'नहीं दिखाई जा रही है। पटना के सिनेमाघरों के मालिकों ने हंगामे और विरोध के डर से फिल्म की रिलीज के पहले दिन फिल्म को प्रदशिर्त ना करने का निर्णय लिया है। कई सिनेमाघर दर्शकों द्वारा पहले से की गई बुिंकंग के पैसे भी लौटाते दिखे। पटना के सिनेपोलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 'पद्मावत'का कोई भी शो गुरुवार को नहीं दिखाया जा रहा है। पहले से चल रही फिल्में ही दिखाई जा रही हैं। कुछ सिनेमाघरों में 'पद्मावत'नहीं दिखाए जाने की सूचना लगा दी गई है। 'पद्मावत'के विरोध में करणी सेना और विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन जारी हैं। बिहार के पूर्वी चंपाराण जिला मुख्यालय मोतिहारी में करणी सेना और सवर्ण सेना के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम किया। पटना के बाढ़ और नालंदा के हिलसा में भी करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। इस बीच बिहार के नालंदा सहित कई स्थानों में फिल्म के रिलीज होने की भी सूचना है।



कांग्रेस ने 'पद्मावत'मुद्दे पर ईरानी की चुप्पी पर निशाना साधा

$
0
0
Congress-targets-Irani-silence-on-padmavat-issue
नई दिल्ली 25 जनवरी, कांग्रेस ने गुरुवार को 'पद्मावत'की स्क्रीनिंग को रोकने के प्रयासों को 'निंदनीय'बताया और पूरे मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सवाल उठाया। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, "'पद्मावत'की रिलीज को रोकने के लिए गुंडागर्दी नीचता, निंदनीय और पूरी तरह से घृणास्पद है।" पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने यह सवाल भी उठाया कि हिंसा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में क्यों हो रही हैं। तिवारी ने कहा, "प्रश्न यह है कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से फिल्म की स्क्रीनिंग को हरी झंडी मिलने के बाद भी मुख्य रूप से भाजपा शासित राज्यों में ही ऐसा क्यों हो रहा है? क्या 'पद्मावत'के परे भी कुछ रचा जा रहा है? सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सीबीएफसी की मंजूरी को लागू करने के लिए कदम क्यों नहीं उठा रहा?" फिल्म की रिलीज को लेकर राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हुई हिंसा के मद्देनजर तिवारी ने यह ट्वीट किया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी

$
0
0
अपने साथी नाबालिग पार्थ की सनसनी खेज अंधी हत्या का खुलासा, दोनो आरोपी गिरफ्तार
             
jhabua news
झाबुआ ।  गत दिवस फरियादी श्री चेतन पिता श्रीकृष्ण शाह नि. विवेकानंद कालोनी झाबुआ ने अपने लड़के पार्थ शाह, उम्र 15 वर्ष, का आशीष के घर पढ़ने जाना व बाद में वापस घर न आने की रिपोर्ट थाना कोतवाली झाबुआ पर की थी, जिस पर थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध क्रमांक 57/18 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 23.01.18 को अज्ञात लड़के की लाश देवझिरी जंगल में पड़ी होने की सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक झाबुआ, एसडीओपी झाबुआ एवं थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ मय एफएसएल अधिकारी व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के मौके पर पहुॅचे। मृतक की लाश एवं घटना स्थल के अवलोकन से स्पष्ट हो रहा था, मृतक के साथ आये व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा धोखे से सिर में पत्थर से चोट पहुॅचाकर हत्या की गई है। मृतक, अपने दोस्त आशीष के यहाॅ पढ़ने की कहकर गया था, आशीष से पूछताछ करने पर आशीष ने बताया कि ‘‘मैं और पार्थ, सत्यम के घर पर गये थे व कुछ देर बाद वापस आ गये थे, परन्तु फिर पार्थ, पुनः सत्यम के घर चला गया था‘‘। सत्यम को तलाश कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि पार्थ एवं आशीष मेरे घर आये थे, परन्तु मुझे ज्यादा शराब पीने के कारण उल्टी होने से, मैं, सो गया था तथा बाद में पार्थ, नरेश एवं विजय के साथ था। घंटो की मशक्कत के बाद जब नरेश को पकड़ा गया, तब नरेश द्वारा बताया कि ‘‘पार्थ व आशीष तथा दो अन्य, सत्यम के घर आये थे, बाद में वह सब वापस चले गये थे। परन्तु थोड़ी देर बाद ही पार्थ पुनः सत्यम के घर वापस आ गया, तब पार्थ द्वारा मेरे द्वारा पहले की गई मारपीट का बदला लेने के लिये, मैंने व विजय ने योजना बनाकर पार्थ को देवझिरी लेकर के मंदिर के पास गये, रास्ते से एक बोतल बीयर की लेकर गये और जब पार्थ बैठा था, तब मैंने व विजय ने पीछे से सिर में पत्थर मारकर पार्थ की हत्या कर उसकी लाश को झाड़ियो में छिपाकर ग्राम कैसूर थाना सादलपुर, जिला धार भाग गये और बाद में पुलिस को हम पर शंका न हो, इसलिये वापस झाबुआ आ गये‘‘। लगातार प्रयासो के बाद पुलिस द्वारा विजय को पकड़कर उससे पूछताछ की गई, तो उसने नरेश के साथ मारपीट का बदला लेने के लिये पार्थ की हत्या करना कबूल किया। इस सनसनी खेज अंधी हत्या के प्रकरण का खुलासा कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी झाबुआ, श्री आर.सी. भाकर, थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ श्री आर.सी. भास्करे एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

सकल व्यापारी संघ उत्साहपूर्वक मनाएगा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस
  • व्यापारी संघ की साख संस्था का होगा लोकार्पण

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। गणंतत्र दिवस के उपलक्ष में सहकारी साख संस्था कार्यालय का लोकार्पण भी किया जाएगा। व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए व्यापारी संघ का यह एक ओर प्रकल्प शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ संरक्षक राजेन्द्र यादव एवं अषोक सकलेचा ने बताया कि 26 जनवरी गण्तंत्र दिवस पर प्रातः 7.30 बजे प्रभात फैरी निकाली जाएगी। जिसमें बोहरा समाज का आकर्षक बैेंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसके पीछे बड़ी संख्या में व्यापारीजन शामिल होंगे। प्रभारी फैरी राजवाड़ा चैक से शुरू होकर लक्ष्मीबाई मार्ग, रूनवाल बाजार, मेन बाजार, बस स्टेंड, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, मनोकामना तिराहा होते हुए पुनः राजवाड़ा चैक पहुंचकर सभा में तब्दील होगी। जहां 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 9 बजे सकल व्यापारी सहकारी साख संस्था कार्यालय का उद्घाटन ओएल जैन द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

व्यापारियों में आएगी क्रांति
सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि सहकारी साख संस्था की मांग गत कई माह से संगठन स्तर पर चल रहीं थी। साख संस्था के खुल जाने से व्यापारियों में एकजुटता आएगी एवं इस क्षेत्र.मे इसे क्रांतिकारी कदम माना जाएगा। छोटे एवं जरूरतमंद व्यापारियों के लिए यह वरदान साबित होगी।

मध्यप्रदेश के तीस लाख स्कुली बच्चों के सहारे सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर बीजेपी ने किया अपना प्रचार

झाबुआ। सांसद कांतिलाल भूरिया ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ‘’मेरे दिनदयाल’’ के नाम से प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में बाटी गई पुस्तक में देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को सत्ता का लालची बताए जाने पर कडी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सुनियोजित तरीके से देश के इतिहास के साथ जहर घोलने का कार्य कर रहें है इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी के अनुवांशिक संगठन के चेहरो को आगे कर यह कृत्य किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ऐसी अवां‍छनिय एवं राजनीति से प्रेरित प्रहारों की कड़े शब्‍दों में निंदा करती है। सांसद भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने स्कुल व कॉलेज के बच्चों से 10-10 रूपये वसुल कर बच्चों को अपनी विचारधारा और योजनाओं के साथ-साथ पीएम मोदी, अमित शाह, सहित कई बड़े बीजेपी नेताओं और बीजेपी के चुनाव चिन्हन पर लगी पुस्तकें शिक्षकों पर दबाव लगाकर बेची है। शासन एवं प्रशासन भी पूरी तरह इस कार्य में लगा हुआ था। इससे बच्चों की मानसिकता को अपने पक्ष में करने का कुसित प्रयास भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा किया गया है और इसके लिए पूर्ण रूप से सरकारी तंत्र, शासकीय स्कुल भवनों का इस्तेतमाल हुआ है साथ ही प्राचार्यों द्वारा सामान्य ज्ञान परीक्षा हेतु शिक्षकों को ड्युटी पर तैनात कर परीक्षा लेने के लिए बाध्य किया गया। लोकतंत्र में कभी किसी पार्टी ने सरकारी तंत्र का अपने प्रचार के लिए इस तरह का उपयोग नहीं किया है। आज प्रशासन पूरी तरह भगवाकरण के रंग में रंग चुका है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मजबूरी में भाजपा से जुडे नेताओं की मनमानी के चलते कार्य करने पर मजबूर हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, ब्लॉज कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री ने भारतीय जनता युवा मोर्चा पर सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष ने शासकीय विद्यालयों में खुले आम भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोडी है। भारतीय जनता पार्टी का यह कृत्य लोकतंत्र के लिए अभिशाप बन गया है। कांग्रेस ने संघ के कबीले के मुखोटे के रूप में सामने आए भारतीय जनता युवा मोर्चे को खुली चुनौती दी है कि यदि उनमें साहस और इतिहास का ज्ञान है तो वह अपने चयनित स्थान पर कांग्रेस पार्टी को आमंत्रित करे हम प्रमाणों के साथ वहां आकर उनके वास्तविक चहरे को बेनकाब कर षडयंत्र के माध्यम से इस तरह की अवांछनिय हरकतों को कुप्रचारित नहीं करने के लिए मजबूर करेंगे।

आदिवासी जन चेतना यात्रा का आज 06 दिवस, नषाखोरी समाज एवं देष के लिए अभिषाप:- डाॅ.विक्रांत भूरिया

news
झाबुआ । आदिवासी जन चेतना यात्रा आज 06 दिवस में प्रवेश कर गई हैं। समाजसेवी डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में मंगलवार की संध्या कालीदेवी में पहुंची। डॉ.विक्रांत भूरिया को जगह जगह ग्रामीणजनों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। डॉ.भूरिया ने इस दौरान ग्रामीणों से रूबरू हुए तथा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। डॉ.भूरिया ने रात्रि में मॉ कालिदेवी मन्दिर में जाकर माँ की स्तुति व पुजा अर्चना की। कालीदेवी में डाॅ.भूरिया ने छात्रावासों के छात्रों ने अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि हाॅस्टल में भोजन एवं पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। सोने के लिए बिस्तर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। कालीदेवी नगर में पानी की भीषण समस्या है। लोगों को पीने के पानी के लिए टेंकरों की व्यवस्था करनी पड रही है। गावों में विद्युत की भी भीषण समस्या का सामना करना पड रहा है। डाॅ. भूरिया ने यात्रा केे पश्चात सभी को उचित निराकरण का भरोसा दिलाया है। डॉ. भूरिया ने कहा कि झाबुआ समेत आस-पास के आदिवासी बाहुल्य् क्षेत्रों में जिस बुराई के सामने बयावह संकट उत्पन्न किया है वह निश्चित रूप से नशाखोरी है और यह उनकारणों में सबसे अहम है जिसमें मुझे प्रेरित किया कि इस बुराई के खिलाफ जन-जन को प्रेरित करने के लिए और अब जब कि चेतना यात्रा के माध्यम से गाँव-गाँव पहुँच रहा हूँ समाज के हर वर्ग आयु और तबकों से मिल रहा हूँ अब यह साफ लगने लगा है कि हम बतौेर समाज नशाखोरी नामक आग की लपटे, समाज की सुख शांति और खुशहाली को लिलने के लिए तेजी से आगे बड़े। और हम सबका यह अंदेशा बेवजह नहीं है कि झाबुआ नगर के एक 16 वर्षीय किशोर की पत्थरों से कुचलकर हत्‍या किए जाने का जो समाचार मिला है वह नशाखोरी के कारण ही हुआ है। नशाखोरी की वजह से इस आदिवासी क्षेत्र में आए दिन ऐसी अवांछनिय घटनाएँ घटित हो रही है जिस पर हमें अंकुश लगाने की आवश्‍यकता है। डॉ. विक्रांत भूरिया की आदिवासी चेतना यात्रा आज सवेरे रामा कालीदेवी से निकल कर कोकावत पहुँची वहां भी ग्रामीण जनों ने हार-फुल पहनाकर डॉ.विक्रांत भूरिया एवं सांसद कांतिलाल भूरिया का आत्मीनय स्वागत किया तथा डॉ. विक्रांत भूरिया एवं सांसद भूरिया को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। तत्पश्चात यह यात्रा ग्राम गोमला, रातीमाली, धांधलपुरा होती हुई पारा पहुँची। जगह-जगह पर डॉ.भूरिया का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दोरान डॉ.विक्रांत भूरिया ने सभी बच्चों को शिक्षित करने एवं समाज में व्याप्त बुराई नशाखोरी, जुआ आदि को त्या्गने की अपील की तथा एक स्वस्थ समाज बनाकर राष्ट्र निमार्ण में सहयोग की अपील की।

ग्राम पंचायत भीमफलीया के दो गाॅवो को मीली पेयजल योजना

jhabua news
पिटोल । मिध्यप्रदेश कि भाजपा सरकार कि मंसानुरूप हर गाॅव में पेयजल योजना के तहत आज ग्राम पंचायत भीमफलीया में 41 लाख 92 हजार कि पेयजल नल जल योजना का भुमी पूजन झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने किया जिसमे 60 हजार लीटर कि पानी कि टंकी  का निर्माण तथा 30 हजार लीटर का सम्पवेल तथा पम्प स्टेशन एवं टंकि स पुरे भीमफलीया तक नल जल योजना के पाइप लाइन का कार्य इसके अलावा दो वर्षो तक नल योजना के अन्तर्गत 6 लाख 67 हजार कि लागत से कुए का निमार्ण होगा कुए कि पानी क्षमता अनुसार गाॅव कालीया बड़ा को पाइप लाइन के सहारे ड़ायोक्ट पानी कि आपूर्ति कि जायेगी। महीला सरपंच के प्रयासो से साकार हूई योजना - आजादी के 70 साल तक कितने ही नेता जन बदल गये ओर कितने सरपंच बदल गये पर किसी ने भी इस योजना को धरातल पर साकार करने के प्रयास नही किए किन्तु वर्तमान कि पढी लिखी सरपंच एवं भाजपा महीला मण्ड़ल अध्यक्ष श्रीमती अंजू अमरसिंह मेंड़ा द्वारा शासन के जुमाइदे विधायक को बार-बार नल जल योजना के लिए दबाव बना कर भीमफलीया पंचायत का महत्वपूर्ण कार्य रूवीकृत करा लिया जिससे समस्त पंचायत वासीयो में हर्ष है। इस कार्यक्रम मे विधायक शांतिलाल बिलवाल के साथ मण्ड़ल अध्यक्ष हरू भुरीया , ठाकुर महेन्द्र सिंह, जनपद सदस्य बलवन्त मेंड़ा विक्रम नायक , सुमेर बबेरीया , कार्तिक खतेड़ीया , अतूल चैहान , भीमफलीया सरपंच श्रीमती अंजू मेंड़ा ,आदी कार्यकर्ता के साथ भीमफलीया के वरिष्ठ नागरीक अभयसिंह खतेड़ीया , गजराज सिंह खतेड़ीया , जगदीश खतेड़ीया , ओकार सिंह खतेड़ीया , मन्नूसिंह खतेड़ीया मगन वर्मा आदी लोग थे।  

ग्राम सभाओ में गांव के आवासहीन व्यक्ति दे आवेदन, 26 जनवरी को चरणबद्ध तिथियों को ग्रामसभा होगी

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओ में इस बार गांव के ऐसे व्यक्ति जिनके पास आवास नही है एवं आवासीय भूमि भी नहीं वे 26 जनवरी को होने वाली ग्राम सभा में आवेदन दे। ग्रामसभा के प्रस्ताव पर आवास एवं भूमि आवंटन के लिए आगामी कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा में गांव की ऐसी समस्याओं को चिन्हित करने का कार्य किया जायेगा जिन्हें प्राथमिकता पर हल किया जाएगा। गांव में शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार एवं मूलभूत अधोसरंचना विकास पर नीति आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की रूप रेखा तैयार की जाएगी। ग्रामवासियों से नगद रहित संव्यवहार के  संबंध में चर्चा की जाएगी। पंच परमेश्वर योजना के अन्तर्गत उपलब्घ राशि से लिये जाने वाले कार्य एवं लागत की चर्चा की जाएगी। गांव को कीचड मुक्त बनाने हेतु सी.सी. रोड का निर्माण की स्वीकृति की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2017-18 हेतु स्वीकृत आवास के हितग्राहियों की सूची, प्रशिक्षित राज्य मिस्त्रीयों की सूची का वाचन किया जाएगा। आवास निर्माण में लगने वाली सामग्री की उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी। ग्राम सभा द्वारा अनिवार्य तथा ऐच्छिक करो का करा रोपण तथा वसूली कर भुगतान हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया जावेगा। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन एवं उन्हें शौचालय निर्माण करने के लिए आॅनलाईन प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा। अभियान अंतर्गत ग्राम के समस्त शौचालय विहिन परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया जाएगा तथा ग्राम को खुले में शौच से मुक्त कराने का संकल्प पारित किया जाएगा। एवं ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ दिलाई जाएगी। खुलंे में शौच से मुक्त ग्राम की घोषणा की जाएगी। आंगनवाडी में दर्ज बच्चों को प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्र पर लाने की व्यवस्था का अनुश्रवण किया जावेगा। ग्राम को कुपोषण से मुक्त कराने का संकल्प पारित किया जावेगा। शासकीय शालाओं में अध्ययनरत बच्चों की गुणात्मक शिक्षा व उन्हें दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन के संबंध में ग्राम सभा को अवगत कराया जाएगा। स्वच्छ पेयजल की सुलभता एवं निरंतरता की समीक्षा की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, एवं अन्य पेंशन प्रकरणों के हितग्राही संबंधी कार्य किये जाएगे। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप ग्राम सभा का आयोजन किये जाने हेतु ग्राम सभावार शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों की नियुक्ति की जाकर सूची जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करने, ग्राम सभा आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं ग्रामसभा आयोजन पश्चात पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करने के लिए तथा ग्राम सभा आयोजन के वीडियों/फोटो को पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सभी जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना करेगे ध्वजारोहण, आज हुई अंतिम रिर्हसल

jhabua news
झाबुआ । गणंतत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह षासकीय चन्द्रषेखर महाविद्यालय ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि  कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। शासकीय विभागों की झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण होगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियांे की समीक्षा करने के लिए आज अंतिम रिहर्सल की गई। अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, एसपी श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेश भाभर, सहित स्कूली बच्चे एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस पर विभागों के षासकीय सेवकों शैक्षणिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों को उत्कृश्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 25 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन कालीदेवी में किया जाएगा।

भारत पर्व में आजादी के तराने एवं भगौरिया नृत्य की होगी प्रस्तुति
आगामी 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय झाबुआ में राजवाडा चैक पर सायं 7 बजे से भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व में आजादी के तराने इन्दौर के श्री राजेश दुबे एवं सार्थियों द्वारा तथा नेपानगर के जागृति कला केन्द्र द्वारा भगौरिया नृत्य की प्रस्तृति दी जाएगी। जिले के विकास को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी का आयोजन भी जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाएगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा

झाबुआ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2017 को बूथ एवं जिला स्तर पर मनाया जाएगा। जिला स्तर एवं बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नये जुडे मतदाताओं को ईपीक पहचान पत्र वितरित किये जायेगे एवं नये मतदाताओं के नाम जोडे जायेगे। मतदाताओं को उनके अधिकार एवं उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया जाएगा। झाबुआ जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। जिले के मतदान केन्द्र क्र. 288 रेहन्दा के बी.एल.ओ.श्री दिनेश टाॅक को उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य के लिए भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

वन अधिकार पटटा धारकों को खाद बीज योजना में मिलेगा विशेष लाभ

झाबुआ 24 जनवरी 18/मुख्यमंत्री की घोषणा ’’वन अधिकार के पट्टे धारकों को खाद बीज एवं भावांतर योजना का लाभ दिलवाये जाने के लिए जिले में संरक्षित वन क्षेत्र पट्टा धारियों के लिए 50 प्रतिषत अनुदान पर दलहनी फसल प्रदर्षन हेतु आदान सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत संचालित ’’वन पट्टाधारी कृषकों को सहायता प्रोजेक्ट’’ में जिले में अधिसूचित विषेष पिछड़ी जनजाति समूह (प्रिमिटिव ट्रायवल ग्रुप्स) के पात्र हितग्राहियों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर सहायता प्रदान की जावेगी।

जनपद स्तर पर आनंद उत्सव में विधायक सहित आमजन ने की सहभागिता

jhabua news
झाबुआ । जिले में आज 24 जनवरी को जनपद स्तर पर जनपद मुख्यालयो पर आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। पेटलावद, थांदला में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री कलसिंह भाभर सहित बुजुर्गो, महिलाओं एवं युवाओ की रस्साकशी, कबड्डी, दौड इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर 26 जनवरी को शहीद चंन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय मैदान पर गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति के पश्चात आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिलेवासी सहभागिता करे।

स्वरोजगार के लिए बडौदा स्वरोजगार संस्थान में 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

झाबुआ । झाबुआ जिले के गाॅव की 88 महिलाएं/युवतियाॅ बडोदा स्वरोजगार विकास संस्थान झाबुआ में लेडीज टेलर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, आर सेटटी द्वारा 30 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण को सिलाई मशीन की जानकारी देने के साथ-साथ कपडों की नाप, कंटिंग,फ्राॅक, स्कूल यूनिफार्म, ब्लाउज, लेडीज सूट, पैंट शर्ट, कुर्ती, आदिवासी घाघरा आदि की सिलाई का प्रशिक्षण देकर अपना व्यवसाय शुरू करने अथवा रोजगार प्राप्त करने की जानकारी दी जा रही है। श्रीमती रेखा, जो ग्राम रामा की निवासी है, ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद अपना व्यवसाय शुरू करके उनका बुटीक खोलने का इरादा है इसी प्रकार ग्राम पिटोल की चंदा ने कहा कि आर सेटी के सुरक्षित माहौल में निःशुल्क प्रशिक्षण मिलना जिले की महिलाओ के लिए वरदान है। इस समय आर सेटी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो की दो कक्षाएं संचालित की जा रही है और निकट भविष्य में भी सिलाई तथा अन्य ट्रेड पर कक्षाएं संचालित की जाएंगी, आर सेटी के निर्देशक अजय कुमार अवस्थी ने जानकारी दी कि आर सेटी में दिए जाने वाले हर प्रकार के ट्रेड से संबंधित 61 प्रशिक्षण भारत सरकार के ग्रामीण मंत्रालय और राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के द्वारा प्रमाणित है, कोई भी पुरूष/महिला जो 18 से 45 वर्ष की आयु का हो और ग्रामीण क्षेत्र का निवासी तथा गरीबी रेखा से नीचे हो, को इस संस्थान द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और रहने तथा खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क है।  आर सेटी द्वारा प्रशिक्षण देने के बाद भी संस्थान द्वारा प्रशिक्षाथियों से संपर्क रखा जाता है ताकि अपना व्यवसाय स्थापित करने में होने वाली कठिनाइ्रयों को दूर करके प्रशिक्षाणार्थी को सही और उचित मार्गदर्शन दिया जा सके इच्छुक व्यक्ति संस्थान में स्वयं उपस्थित होकर अथवा फोन न. 07392-244326 द्वारा संपर्क कर सकते है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाआंे को बताये गये सुरक्षा के उपाय
  • असुरक्षा महसूस करे तो 100 एवं 1098 पर करे काल

jhabua news
झाबुआ । आज 24 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के 9 पुलिस थानो पेटलावद, रायपुरिया, थांदला, काकनवानी, मेघनगर, झाबुआ, कल्याणपुरा, रामा एवं राणापुर पर महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सामाजिक चेतना जगाने के लिये जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये। यह कार्यक्रम फरवरी 2018 में सभी थाना मुख्यालय परिक्षैत्र की सर्वाधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत में तथा दूसरी बार सर्वाधिक जनसंख्या वाली द्वितीय ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर आयोजित होगे, इसका समापन 08 मार्च 2018 को होगा। आगामी 8 मार्च 2018 को महिलाओं की सुरक्षा में इंटरनेट की भूमिका की और ध्यानकर्षण के लिये पुलिस विभाग के सहयोग से सायबर क्राईम पर आधारित कार्यशाला का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय पर वसंत कालोनी में जनपद सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कमलेश तनोडिया, एसपी श्री महेशचन्द्र जैन, एडीसनल एस.पी. रचना भदौेरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल सहित पंच-सरपंच महिला बाल विकास विभाग की सुपरवायजर किशोरी बालिकाए, शौर्या दल के सदस्य, ग्राम पंचायत स्तर की समितियो के सदस्य एवं स्थानीय महिलाओ नें सहभागिता की। कार्यक्रम में बाल कानूनो पर उन्मुखीकरण के लिए फिल्म कोमल, एवं फिल्म महिला अपराधों के प्रति जागरूकता दिखाई गई एवं बताया गया कि महिलाएॅ एवं बच्चे असुरक्षा की स्थिति में 100 अथवा 1098 पर काल करे आपकों तत्काल सुरक्षा उपलब्ध होगी।

जयपुर साहित्य महोत्सव का आगाज, वसुंधरा राजे नदारद

$
0
0
jaipur-literature-festival-innaugurated
जयपुर 25 जनवरी, जयपुर साहित्य महोत्सव' (जेएलएफ) का गुरुवार सुबह शुभारंभ हो गया लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे महोत्सव का उद्घाटन करने नहीं पहुंची। इस पांच दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा और ब्रिटिश मूल के अमेरिकी कहानीकार और उपन्यासकार पिको अय्यर ने किया। इस दौरान फिक्शन से लेकर नॉन फिक्शन, पत्रकारिता और यात्रा वृत्तांत जैसे विषयों पर 200 से अधिक सत्र होंगे। महोत्सव के निर्माता संजय रॉय ने अपने संबोधन में आगंतुकों से संस्कृति की क्षमता और महत्व समझने का आग्रह करते हुए कहा, "हम जानते हैं कि कला एवं संस्कृति समाज की प्रेरक शक्ति है। आज के समय में यह महत्वपूर्ण है कि नागरिक संस्कृति के महत्व को समझें।" रॉय ने यह भी उल्लेख किया कि लोकतंत्र में असहमति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है लेकिन इसे कानून के दायरे में ही अभिव्यक्त करना सुरक्षित है। उन्होंने कहा, "लेखक और कलाकार कल्पनाओं के संसार में रहते हैं। समाज के कुछ खास समूह हो सकता है कि लेखकों द्वारा लिखी गई प्रत्येक किताब से सहमत न हों, फिल्मकारों की हर फिल्म से सहमत न हों और किसी कलाकार की हर कलाकृति से सहमत न हों लेकिन वे इन बेशकीमती कार्यो में जान डालने के लिए अपनी जान तक दे देते हैं।"


संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर देश के कई हिस्सों में श्री राजपूत करणी सेना ने उत्पात मचाया हुआ है, जिसके चलते प्रशासन किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त कदम उठा रहा है। इस तथाकथित समूह के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि इस महोत्सव में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी को बुलाया गया तो वे इसका विरोध करेंगे। महोत्सव के सहनिर्देशक विलियम डालरिंपल ने अपनी 11 वर्ष की यात्रा को याद करते हुए कहा कि दुयिनाभर में सैकड़ों की संख्या में साहित्यिक कार्यक्रम होते हैं लेकिन सिर्फ चार या पांच ही ऐसे हैं, जहां पुरस्कार विजेता लेखकों की जमात इकट्ठा होती है। उन्होंने कहा, "और हमारा महोत्सव ही ऐसा एकमात्र महोत्सव है जहां सभी के लिए निशुल्क प्रवेश है। हम विश्व के सबसे बड़े साहित्यिक महोत्सव का आयोजन करते हैं।"पिको अय्यर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया के कई हिस्सों में बुकस्टोर और प्रकाशन बंद हो चुके हैं। भारत में नई बुकशॉप, प्रकाशक और पाठक हैं।


बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में सायना

$
0
0
saina-qualifies-for-quarter-final-of-indonesia-masters
जकार्ता 25 जनवरी, भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, गुरुवार को सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने भी पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में चीन की चेन शियाओशिन को 37 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-12, 21-18 से मात दी। सायना का सामना अब क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को मलेशिया की गो जिन वेई और भारत की पी.वी. सिंधु के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा। इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में रंकीरेड्डी और चिराग ने चीनी ताइपे की लियाओ मिन चुन और सु चिंग हेंग की जोड़ी को 32 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-17, 21-16 से हराया। रंकीरेड्डी और चिराग की भिड़ंत अब क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के मेड्स कोनराड पीटरसन और मेड्स पीलेर कोल्डिंग की जोड़ी से होगा।

फिल्म पद्मावत पर उन्माद फैलाने वालों को सरकार ने दे रखी है खुली छूट: माले

$
0
0
  • अभिव्यक्ति की आजादी पर है हमला.

government-protection-for-unruly
पटना 25 जनवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि फिल्म पद्मावत पर करनी सेना सरीखी उन्माद-उत्पात फैलाने वाली ताकतों को भाजपा-आरएसएस का खुला संरक्षण हासिल है, इसीलिए ये ताकतें बेखौफ होकर पूरे देश में आतंक का माहौल बना रही हैं.  बिहार में भी इस तरह की ताकतें हथियारों के साथ जगह-जगह खुलेआम प्रदर्शन कर रही हंै और उनके सामने प्रशासन पूरी तरह नतमस्तक है. यह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने आगे कहा कि यह न केवल अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है बल्कि संवैधानिक मूल्यों की भी खुलेआम हत्या है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म पद्मावत को पूरे देश में प्रदर्शित करने के निर्देश के बावजूद ऐसा नहीं होना सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना है. मोदी सरकार के मंत्री ही आज खुलेआम संविधान बदलने की बात करते हैं. इन ताकतों से संवैधानिक मूल्यों, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को जबरदस्त खतरा है.  भाकपा-माले ने कहा है कि संविधान के मूल्यों की हिफाजत का दायित्व दिल्ली-पटना की सरकारों का है. हम मांग करते हैं कि ऐसी काली ताकतों को संरक्षण देने की बजाए सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा के अपने संवैधानिक दायित्व को पूरी जिम्मेवारी के साथ अदा करे.

विशेष आलेख : ‘गणतंत्र’ होता ‘गनतंत्र’ में तब्दील !

$
0
0
democracy-on-gun-point
हमारे देश को गणतंत्र की राहों पर चलने से पहले स्वतंत्र होना पड़ा। और यह स्वतंत्रता हमें इतनी भी आसानी से नहीं मिली जितनी की हम फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर को तीन रंगों में रंगकर अपनी राष्ट्रभक्ति साल में दो दिन छब्बीस जनवरी और पन्द्रह अगस्त पर सार्वजनिक कर देते हैं। आज़ादी के लिए न जाने कितने ही मां के सपूतों को हंसते-हंसते देशहित में प्रणोत्सर्ग करना पड़ा। शहीदों ने जब कील व नाखूनों से जेल की दीवारों पर ‘वंदेमातरम्’ और ‘जय हिन्द’ के स्वर बुलंद किये तब कई जाकर देश में एक नया सूर्योदय हुआ। जिसे हमने आजादी के आफ़ताब के नाम से पुकारा और जाना। उस समय देशभक्ति की कसौटी बनी थी। जहां देश प्रेम का उफान चरमोत्कर्ष पर हुआ करता था। ये मानें कि देश के लिए जान देने की परिपाटी-सी बनती चली गई थी। और देश के लिए मर मिटने को हर कोई अपना पुण्य समझता था। जिस समय पिता भी कलेजे पर पत्थर रखकर जवान बेटे को खत लिखकर नसीहत देते थे - बेटा ! इंच-इंच कट जाना पर इंच-इंच पीछे मत हटना। वह दौर हुआ करता था राष्ट्रभक्ति का। जहां सुबह-सुबह गुलाबी सर्दी में लोग गली-मोहल्लों में देशभक्ति के गाने और नारों को गाकर व लगाकर के प्रभात फेरी रुप में एक नये उदय के लिए लोगों से आह्वान करते थे। 

ऐसे ही अनगिनत प्रयासों और संघर्षों की बदौलत खून-खराबे के बाद हमें 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली। जहां उस समय भारत मां के हृदय में हर्ष के आंसू थे तो वहीं कई न कई भारत के विखंडन को लेकर उसकी आंखों में पानी भी था। गांधी की लाश पर हुए भारत के बंटवारे के बाद आजाद मुल्क में स्वतंत्रता को नियमों और कानूनों की जंजीरों में बांधने की मांग तीव्र होती चली गई। जिसके कारण दो वर्ष ग्यारह माह और अठारह दिनों की समयावधि और संविधान समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर व डॉ. राजेंद्र प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व व मार्गदर्शन में संविधान की रुपरेखा से लेकर अंतिम प्रारुप तक तैयार किया गया। हालांकि भारतीय संविधान पर यह प्रश्न भी यदा-कदा लगते रहे है कि संविधान में अधिकांश बातें व अंश विदेशी देशों के संविधान की नकल कर लिये गये। जो सही भी है। संविधान के पूर्ण रुप से तैयार होने के बाद आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की उपस्थिति में 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान को आत्मर्पित व अंगीकृत किया गया। और डॉ. अंबेडकर को कम समय में इस अनूठे कार्य के लिए नेहरु द्वारा गद्दगद्द कर देने वाले धन्यवाद के रुप में भूरी-भूरी प्रशंसा प्राप्त हुई। तब से दुनिया के मानचित्र पर भारत को एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य का दर्जा मिल गया। वहीं गणतंत्र जिसका अर्थ होता है शासन की ऐसी प्रणाली है जिसमें राष्ट्र के मामलों को सार्वजनिक माना जाता है। यह किसी शासक की निजी संपत्ति नहीं होती है। राष्ट्र का मुखिया वंशानुगत नहीं होता है। उसको प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जनता द्वारा निर्वाचित या नियुक्त किया जाता है। आधुनिक अर्थो में गणतंत्र से आशय सरकार के उस रूप से है जहां राष्ट्र का मुखिया राजा नहीं होता है। 

वर्तमान में दुनिया के 206 संप्रभु राष्ट्रों में से 135 देश आधिकारिक रूप से अपने नाम के साथ ‘रिपब्लिक’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। अलबत्ता ये भी कड़वी हकीकत है हमारे देश का सैद्धांतिक रुप से तैयार संविधान आज तक व्यावहारिक रुप में शत-प्रतिशत सफल नहीं हो पाया है। जहां संविधान पंथनिरपेक्ष और धर्मनिरपेक्ष की बात पर जोर देते हुए एक समतामूलक समाज के निर्माण की बात करता है वहीं हमारा देश नित्य-प्रतिदिन मजहबी दंगों में जलता और सुलगता है। जहां आज भी फुटपाथ पर नंगे-बदन सो रहे बच्चों के रुप में गणतंत्र ठिठुरता है। महिलाएं देश की राजधानी दिल्ली में ही सुरक्षित नहीं है। दलित वर्ग के बच्चों को आज भी जिंदा जला दिया जाता है। दोषियों को सजा देने की बजाय हमारा संविधान तमाशा देखता रह जाता है। नग्न सत्य है हमारा ‘गणतंत्र’ आज ‘गनतंत्र’ में तब्दील होता जा रहा है। वरन् क्या बात है कि भारत में आज भी एक बड़ा तबका आजादी और गणतंत्र को यूं अपने साथ छलावा नहीं बताता। भ्रष्टाचार की दीमक ने हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का प्रयास किया है और आज भी भारत में आधी से अधिक आबादी रोटी‚ कपडा और मकान के इंतजार में कतारबद्ध है। क्या उनके लिए गणतंत्र असल मयाने में सिद्ध हों पाया है ? 

जहां गणतंत्र के बाद हमने सपने संजोये थे कि सारा काम कानून के मुताबिक होगा और गरीब‚ पीडित‚ वंचित‚ शोषित व दलित को भी उचित न्याय मिल पायेंगा। वहां आज भी न्याय गरीबों की चौखट से कोसों दूर है। गरीबों के लिए कानून आज भी जेल है और अमीरों के लिए केवल और केवल रखैल है। क्या आत्मालोचना करने की जरुरत नहीं है कि जिस देश के बहुत से हिस्से मेें लोगोे ने अभी भी रेलगाडी नहीं देखी, उजाला उनके आंगन तक नहीं पहुंचा, और तो और दो जून की रोटी के लिए जिनकी जिन्दगी किसी जंग से कम नहीं, ऐसे में हम और आगे की सोचने के बजाए धर्मान्तरण, जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के बावजूद गली-कूचों के गुण्डों की भाषा बोलना, जातीय संघर्ष, ये और इस तरह की न जाने कैसी-कैसी बेसिर पैर की बातों में हम आज भी उलझे हुए हैं, आखिर ये हो क्या रहा है, ये कैसा गणतंत्र ? हमने गणतंत्र के निर्माण के साथ जहां तय किया था कि हरेक घर में चिराग जलेंगा वहीं अब तक शहर के लिए भी चिराग मयस्सर नहीं हो पाया है। ये विडंबना है कि गणतंत्र ने एक विशेष वर्ग की भरपूर सेवा की और सारे प्राकृतिक संसाधन उनकी गोद में डाल दिये। जहां आज भी मासूम बच्चें भुखमरी के कारण मर रहे है‚ शिक्षा आज भी उनसे सौतेली‚ जिनकी मरहमपट्टी भी सरकारी अस्पतालों में सही तरीके से नहीं हो पाती। वहां संविधान पर सवालिया निशान उठना वाजिब ही है। जब तक गरीबों की बस्तियों के रोशनदान में गणतंत्र के दीये नहीं जल जाते तब तक सब बेमानी ही है। सुदामा पांडेय 'धूमिल'की कविता का ये अंश अपने-आप से सवाल करता हूँ – क्या आज़ादी सिर्फ़ तीन थके हुए रंगों का नाम है जिन्हें एक पहिया ढोता है या इसका कोई खास मतलब होता है ?




देवेंद्रराज सुथार  
गांधी चौक,  आतमणावास,  बागरा, 
जिला-जालोर, राजस्थान।
सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर लेखन।

मधुबनी : तीन प्रखंडों के सीमा पर शराब पीते युवक धराए

$
0
0
alcohal-drinker-arrested-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी।प्रखंड के मदना बाजार में मंगलवार की रात  असमाजिक तत्व के लोगों की अफवाह पर कुछ देर के लिए वहां के लोग भयाक्रांत हो गये। इसकी सूचना तत्काल ही किसी ने एसपी मधुबनी को दे दी। कथित ये पांचो  अपराधी दो बाइक पर सवार थे । बाइक से तरह तरह के एसटंट भी कर रहे थे ।मदना तीन प्रखंडों के सीमा पर अवस्थित है।  एसपी तीनो थाना को एलर्ट कर दिया। पहले अंधराठाढ़ी थाना पहुँच कर कथित पांचो को बाइक समेत बताये युवको  अपने कवजे में ले लिया।और जांच पड़ताल में अपराधी की बात महज अफवाह निकली ।  अधिकांश युवक शराव के नशे में थे। साथ से रॉयल एसटैग की बोतल भी धराया। शराव की बोतल में आधाखाली था।   पकड़े गये सभी पांचो युवक बाबूबरही थाना के सर्रा गांव निवासी है।  थानाध्यक्ष रामचन्द्र मंडल के मुताविक मेडिकल जांच कराया गया है।  दो युवको के खिलाफ शराव पीने ओर रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी और तीन युवको के खिलाफ भीर भार इलाके में बाइक से एसटंट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। समाचार लिखे जाने तक किसी को भी जेल नही पठाया गया था। देर रात को आरक्षिनिरिक्षक सनोबर खा पहुँच कर जांच पड़ताल की ।  वताते चले की शराव के साथ पकड़े गये युवको में एक दीपक ठाकुर भी है। पूर्व में उनके खिलाफ दरभंगा व्यवहार न्यायालय के जज अंकुर गुप्ता से हाई कोर्ट पटना के जज के रिश्तेदार बनकर रुपये ठगी करने के आरोप में जेल जा चुके है। 

हिमाचल : 48वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर CM जयराम की बड़ी सौगात, कर्मचारियों-पेंशनरों को दिया ये तोहफा

$
0
0
कुल्लू (मीनाक्षी भारद्वाज) जनवरी 25,हिमाचल के 48वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर आनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों व पेंशनरों को सौगात दी है। सीएम जयराम ने कर्मचारियों व पैंशनरों को 8 फीसदी अंतरिम राहत देने की घोषणा की है, जोकि पहली जनवरी से देय होगी। इसके लिए सरकार पर 700 करोड़ रूपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने आनी अस्पताल में 50 बैड को बढ़ाकर अब 100 बैड करने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही सराहां-बाथड़ सड़क को नाबार्ड के तहत तुरंत बनाने की भी घोषणा की। 40 किलोमीटर लंबी इस सड़क से करीब 26 पंचायतों को सुविधा मिलेगी। सड़क बन जाने के बाद निरमंड ब्लाॅक जिला मुख्यालय कुल्लू से जुड़ जाएगा। सीएम ने कहा कि आनी में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह को बनाने के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नित्थर में अस्थायी पुलिस को चैकी को स्थायी रूप से वहीं रखा जाएगा। इसके साथ ही आनी में एचआरटीसी के सब डिपो और स्टेडियम के लिए 80 लाख रुपए देने का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा कि जलोड़ी पास में बनने वाली टनल से संबंधित रिपोर्ट सड़क परिवहन मंत्रालय के पास जमा करवा दी है। इस टनल के निर्माण पर करीब 1410 करोड़ का खर्च आएगा।

ये की घोषणाएं
●आनी में होगा उप बस अड्डा
●निथर में स्थायी पुलिस चौकी
●आनी में 80 लाख से बनेगा स्टेडयम
●निरमंड खण्ड की सराहण -बठाहड़ -बशलेउ सड़क MDR घोषित , बनेगी सड़क
●लुहरी-औट 305 में टनल निर्माण 6 महीने के अंडर
●लुहरी बस स्टैंड के लिए 3 करोड़ 
●आनी हॉस्पिटल को 50 बैड से बढ़ाकर किया 100 बैड का
●कंर्मचारी/पेंशनर्स को मूल वेतन ,मूल पेंशन 8% अंतरिम राहत जो 1 जनवरी 2016 से लागू होगी ।

मधुबनी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का अयोजन

$
0
0
national-voter-day-madhubani
मधुबनी, 25, जनवरी,18  जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह निर्वाचकों के लिए महत्त्वर्पूर्ण दिवस है। 01.01.2000 को जन्म लिये है, जो  दिनांक 01.01.2018 को 18 वर्ष के हुए है, वे भविष्य के लिए अच्छे निर्वाचक हो सकते है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि भविष्य में सभी निर्वाचन वीवीपैट के माध्यम से करायी जायेगी। जिससे निर्वाचकों को पूर्ण संतुष्टि मिलेगी, कि वे अपना मत जिसे दिये उसे मिला या नहीं। श्री लाल बहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी,सदर मधुबनी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के उद्देष्य की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गयी। तत्पष्चात मुख्य निर्वाचन आयुक्त महोदय के संदेष का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में 35 बीएलओ एवं 13 मिलेनियम वोटर को  जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी (जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिये थे) श्री अभिषेक कुमार,डीपीएस पब्लिक स्कूल, झंझारपुर एवं अफाक कमाली,डीपीएस स्कूल,झंझारपुर को 500-500 सौ रूपये का पुरस्कार जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। 

सभी उपस्थित निर्वाचकों, अतिथियों को निर्वाचक के रूप में जिला पदाधिकारी द्वारा शपथ दिलायी गयी। नव पंजीकृत निर्वाचक एवं मिलेनियम निर्वाचक को इपिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया एवं अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री लाल बहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी सदर, श्री ओम प्रकाष गुप्ता, प्रधान लिपिक, श्री अषोक कुमार, नाजिर, श्री उदयनंदन राय, प्रणय पुष्कर,लिपिक, श्री पप्पु कुमार पंडित, श्री कमलेष कुमार यादव एवं श्री शोभित पाठक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दिव्यांगों के अधिकारों को लागू करें राज्य : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
state-should-implement-handicap-law-sc
नई दिल्ली, 25 जनवरी, शीर्ष अदालत ने गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से तीन माह के भीतर दिव्यांग (पर्सन्स विद डिसैबिलिटी)अधिकार अधिनियम 2016 को लागू करने को कहा। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर की खंडपीठ ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिव्यांग अधिकार कानून 2016 के प्रावधानों के अनुपालन के संबंध में रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए। दरअसल, न्यायमूर्ति सुनंदा भंडारी फाउंडेशन की ओर से दाखिल याचिका में केंद्र व राज्य सरकारों से अधिनियम 2016 को लागू करने की मांग की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने यह फैसला सुनाया है। याचिका पर सुनवाई के दौरान फाउंडेशन का पक्ष रखते हुए अधिवक्ता मनाली सिंघल ने अदालत को बताया कि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड और लक्ष्यद्वीप ने शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण व पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 के अनुपालन को लेकर हलफनामा दाखिल की है जबकि अदालत ने अधिनियम 2016 के अनुपालन के संबंध की रिपोर्ट मांगी थी। वर्ष 2016 में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति अधिनियम 1995 में संशोधन किया गया था और सुप्रीम कोर्ट  ने नए कानून के प्रावधानों को लागू करने के निर्देश दिए थे। सिंघल ने कहा कि नए कानून में शामिल प्रावधानों के तहत दिव्यांगों के अधिकारों का दायरा बढ़ा दिया गया है। शीर्ष अदालत ने पिछले साल राज्यों को दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को 'ईमानदारी'से लागू करने का आदेश दिया था।

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी

$
0
0
petrol-price-hike-again
नई दिल्ली, 25 जनवरी, दिल्ली व अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर इजाफा हुआ है। इंडियन ऑयल कॉर्प के डाटा के अनुसार, "राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 72.49 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो कि तीन वर्षो में सबसे ज्यादा है। इससे पहले पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत अगस्त 2014 में 72.51 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी।"कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.19 रुपये, 80.60 रुपये और 75.18 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। तीनों शहरों में भी यह कीमत तीन वर्षो में सबसे ज्यादा है। उसी तरह, डीजल की कीमत भी इस हफ्ते लगातार रिकार्ड स्तर तक बढ़ रही है। यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहा। दिल्ली में गुरुवार को डीजल की कीमत 63.53 रुपये प्रति लीटर रही। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 66.20 रुपये, मुंबई में 67.65 रुपये और चेन्नई में 67.00 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। वैश्विक और स्थानीय कारकों से तेल के दामों में वृद्धि होती है। पेट्रोलियम निर्यातक कंपनियों के तेल उत्पादन में कमी और अत्यधिक मांग की वजह से भी प्राय: इसकी कीमतों में इजाफा होता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल का आंकड़ा पार कर गुरुवार को 71.03 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 'पद्मावत'संबंधी याचिका ठुकराई

$
0
0
Delhi-high-court-rejects-petition-against-Padmavat
नई दिल्ली 25 जनवरी, दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को फिल्म 'पद्मावत'को सेंसर बोर्ड से मिले प्रमाणपत्र को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली एकल पीठ ने भंवर सिंह भाटी की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। भाटी चित्तौड़गढ़ स्थित जौहर स्मृति संस्थान के महासचिव हैं। अदालत ने भाटी को अपनी याचिका सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखने को कहा।भाटी ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रमाणपत्र को रद्द करने की मांग की थी, जिसमें फिल्म के प्रदर्शन की इजाजत दी गई है। फिल्म 'पद्मावत'को आज (गुरुवार) को रिलीज किया गया। 'पद्मावत'में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह व शाहिद कपूर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म इतिहास से छेड़छाड़ को लेकर विवादों में घिर गई थी।

तेजस्वी ने नीतीश को फिर 'पलटीमार'कहा, जद (यू) ने किया बचाव

$
0
0
tejaswi-attack-nitish-jdu-defend
पटना, 25 जनवरी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को एकबार फिर बिहार के मुख्यमंत्री को 'पलटीमार'कहते हुए निशाना साधा। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा है कि अब जद (यू) के नेताओं को लालू प्रसाद के सिवाय कुछ भी बोलने के लिए नहीं है। इधर, जद (यू) ने भी तेजस्वी पर पलटवार करते हुए काव्यात्मक शैली में इसे उनके सत्ता जाने की लाचारगी बता रहा है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को पलटीमाार कहते हुए ट्वीट कर लिखा, "श्रीमान पलटीमार ने एक और पलटी लेते हुए कहा कि उन्होंने नंदन गांव की घटना में पुलिस महानिदेशक को सभी को छोड़ने को कहा है। दो हफ्तों की लंबी चुपी तोड़ तेजस्वी के दौरे के बाद ही यह बात क्यों बतानी पड़ी? गजब है! जब फंसते हैं, तो ये अचानक ऐसे ही यू-टर्न मारते हैं। हम ऐसे ही घुटने टेकने को मजबूर करते रहेंगे।"तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "नीतीश हत्या करेंगे और दूसरों का ध्यान भटकाने के लिए कहेंगे अरे, देखो लालू प्रसाद भ्रष्ट है। नीतीश कुमार, खुद नैतिक, सामाजिक और राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। इनका कोई स्टैंड है क्या? लालू यादव के सिवाय इनके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं और ना ही कुछ बचा है!"इसके जवाब में जद (यू) ने भी पलटवार किया है। जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने काव्यात्मक शैली में सवाल करते हुए ट्वीट कर लिखा, "तू रोज परखता रहता है? यह सत्ता जाने की लाचारगी है या संपत्ति जमा करने की कोई नई तरकीब!"नीरज ने तेजस्वी को जवाब देते हुए कहा, "अब यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि लालू प्रसाद भ्रष्ट हैं। पूरा देश यह जानता है।"उन्होंने तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री पर हत्या का मामला दर्ज है, तो देश में कानून है, क्यों नहीं वे (तेजस्वी) इस मामले को लेकर अदालत के दरवाजे जा रहे हैं? उन्होंने लालू के जेल में रहने पर तंज कसते हुए आगे कहा, "सच, जिस राज्य में सत्ता के शीर्ष पर 15 साल तक रहने वाला व्यक्ति आज अदालत के सामने सजा कम करने के लिए गिड़गिड़ा रहा हो, उसको जानने और समझने के लिए तो अब व्यक्ति और दल की बात छोड़िए, सीबीआई और अदालत भी कोशिश कर रही है।"तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में अपने विचारों को अडिग बताते हुए लिखा, "नीतीश कुमार की 'ए, बी, सी, डी'वाली राजनीति से हमारी 'क, ख, ग, घ'वाली राजनीति लाख गुना सही है। हम आपकी तरह जमीर, नीति, सिद्धांत और विचार बेचकर मौकापरस्त राजनीति नहीं करते। अंतरात्मा बाबू। हमारा विचार अडिग है। हम फासीवाद से डरकर आपकी तरह पलटी नहीं मारते, बल्कि लड़ते हैं।"

बिहार में 'पद्मावत'पर शांति व्यवस्था बनी रहेगी

$
0
0
padmavat-will-be-release-in-bihar-chief-secretery
पटना, 25 जनवरी, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत'के खिलाफ बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। पटना सहित राज्य के कई शहरों के सिनेमाघरों में यह बहुप्रतीक्षित फिल्म नहीं दिखाए जाने से दर्शक निराश दिखे, लेकिन कुछ सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई गई। इस बीच, राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन होगा और राज्य में विधि व्यवस्था बनी रहेगी। बिहार के मुख्य सचिव ने यहां गुरुवार को कहा कि सर्वोच्च न्ययायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने फिल्म को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म बिहार में भी चलेगी और 'लॉ एंड आर्डर'का पालन किया जाएगा। इधर, पटना के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के किसी भी सिनेमाघर में 'पद्मावत'नहीं दिखाई जा रही है। पटना के एक सिनेमा हॉल के मालिक ने हंगामे और विरोध के डर से फिल्म रिलीज होने के पहले दिन इस फिल्म को न दिखाने का निर्णय लिया। कई सिनेमा हॉलों में दर्शकों द्वारा अग्रिम की गई बुकिंग के पैसे भी लौटाते दिखे। पटना के सिनेपोलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 'पद्मावत'का कोई भी शो गुरुवार को नहीं दिखाया जा रहा है। पहले से चल रहीं फिल्में ही दिखाई जा रही हैं। कुछ सिनेमा हॉलों में 'पद्मावत'न दिखाए जाने की बजाप्ता सूचना लगा दी गई है।

इस बीच, 'पद्मावत'के विरोध में करणी सेना और विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन जारी है। बिहार के पूर्वी चंपाराण जिला मुख्यालय मोतिहारी में करणी सेना और सवर्ण सेना के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम की। इधर, पटना, बाढ़ और नालंदा के हिलसा में भी करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने इस फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। पटना के बोरिंग रोड और मोना सिनेमा के सामने कई संगठनों ने फिल्म को लेकर प्रदर्शन किया। इस बीच बिहार के नालंदा सहित कई स्थानों के सिनेमाघरों में दर्शकों ने शांतिपूर्वक 'पद्मावत'देखी और फिल्म की सराहना की। मुजफ्फरपुर में फिल्म 'पद्मावत'के प्रदर्शन को लेकर करणी सेना ने जमकर हंगामा कर जगह-जगह प्रदर्शन किया। सदस्यों ने कई जगह आगजनी कर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। करणी सेना के बवाल के कारण जिले के सिनेमाघरों में यह फिल्म नहीं दिखाई जा रही है।

सीतामढ़ी, हाजीपुर, भोजपुर  सहित कई स्थानों पर भी विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के सदस्य सड़कों पर उतरे और 'पद्मावत'का विरोध किया। जिन सिनेमाघरों में दर्शकों ने यह फिल्म देखी, उन्होंने इसकी खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को सड़कों पर अपनी 'ताकत'दिखाने का मौका चाहिए था, इसलिए करणी सेना के रूप में वह अपना हिंसक रूप दिखाकर देश के अल्पसंख्यकों को डराना चाहता है। यह तमाशा राजपूत वोट पक्का करने का उनका एक तरीका है, क्योंकि इसी साल आठ राज्यों में चुनाव होना है।

पाकिस्तान में 'पद्मावत'की रिलीज को आसानी से मंजूरी मिली

$
0
0
padmavat-release-in-pakistan
नई दिल्ली, 25 जनवरी, संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावत'की रिलीज को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने बुधवार को आसानी से मंजूरी दे दी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। मोबाशिर हसन ने इस्लामाबाद से सोशल मीडिया के जरिए  बताया, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर (सीबीएफसी) ने 'पद्मावत'को बिना किसी छंटाई के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए फिट घोषित कर दिया। फिल्म को 'यू'प्रमाणपत्र दे दिया गया है। पाकिस्तान के कुछ वितरकों के मुताबिक, फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की नकारात्मक भूमिका के कारण संदेह था। इस बारे में पूछे जाने पर हसन ने कहा, "सीबीएफसी कला, रचनात्मकता और अच्छे मनोरंजन के लिए पक्षपाती नहीं है।"उन्होंने कहा कि फिल्म प्रमाणीकरण के लिए कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार, इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर वकार अली शाह को सीबीएफसी ने सह-चयनित किया गया। हासन ने कहा, "सह-चयनित सदस्य के पास कोई मतदान अधिकार नहीं था, वे विशेषज्ञ राय के लिए थे।"'पद्मावत'दुनियाभर में गुरुवार को रिलीज होगी। पाकिस्तान में एक प्रमुख फिल्म वितरक, एवरेडी ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष सतीश रेड्डी ने  कहा कि 'पद्मावत'की पहले सप्ताह में 'बहुत मजबूत'प्रतिक्रिया होनी चाहिए। भारत में, फिल्म निर्माताओं को सिनेमाघरों तक फिल्म लाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, क्योंकि कुछ राजपूत संगठन कथित ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के कारण फिल्म की रिलीज के खिलाफ हैं। श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने देश के कुछ हिस्सों में फिल्म रिलीज को रोकने के लिए हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू किया। 'पद्मावत' 16वीं सदी के सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी का महाकाव्य है। इसमें ही पहली बार रानी 'पद्मावती'का जिक्र किया गया।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images