Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

पंद्रह विदेशियों को पद्म पुरस्कार

$
0
0
15-foreigners-get-padma-award
नयी दिल्ली 25 जनवरी, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 15 विदेशियों और एक ओसीआई (ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया) कार्डधारक को इस साल के पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया है। पद्मभूषण पाने वालों में रूस के एलेक्जांद्र कदाकिन (मरणोपरांत) को लोककार्य के लिए और अमेरिका में बसे ओसीआई कार्डधारक वेद प्रकाश नंदा को साहित्य एवं शिक्षा के लिए चुना गया है। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किये जाने वालों में जोस मा जोये (व्यापार एवं उद्योग, फिलिपिंस), रामली बिन इब्राहिम (नृत्य, मलेशिया), बाउनलाप कोकानगना (आर्किटेक्चर, लाओस), टॉमी कोह (लोककार्य, सिंगापुर), हुम मेनी (लोककार्य, कंबोडिया), श्रीमती नौफ मारवाई (योग, सऊदी अरब), टोमियो मिजोकामी (साहित्य एवं शिक्षा, जापान), सोमदेत फ्रा मा मुनिवॉन्ग (आध्यात्म, थाइलैंड), डॉ. थनट मिंट (लोककार्य, म्यांमार), आई न्योमान नौरता (मूर्ति, इंडोनेशिया), मलाई हाजी अब्दुल्ला बिन मलाई हाजी ओठमन (समाज सेवा, ब्रुनेई दारुस्सलाम), हबिबुल्लो राजाबोव (साहित्य एवं शिक्षा, ताजिकिस्तान), संदुक रूइत (चिकित्सा, नेपाल) और गुयेन तिन थिन (आध्यात्म, वियतनाम) शामिल हैं। 

योगी ने 127 लोगों को दी एक करोड़ 69 लाख 45 हजार की आर्थिक सहायता

$
0
0
yogi-provides-one-crores-69-lakhs-to-127-people
लखनऊ, 25 जनवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जिलों के 127 लोगों को एक करोड़ 69 लाख 45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि लाभार्थियों में संत कबीरनगर के रामेश्वर पाठक, शाहजहांपुर के मानवेन्द्र सिंह तथा सहारनपुर के सुरेन्द्र कुमार आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसर, हृदय, किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्होंने बताया कि यह सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक पारदर्शी और भेदभाव रहित व्यवस्था बनायी है। बिजली की आपूर्ति बिना किसी भेदभाव के रोस्टर के अनुसार की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है। अच्छी और सुविधायुक्त मण्डियां किसानों और व्यापारियों के लिए उपयोगी है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार ने मण्डियों की व्यवस्था को बेहतर बनाया है। मण्डियों में पंजीकरण की धनराशि एक लाख रुपए से कम करके 10 हजार रुपए की गयी है। मण्डी को आॅन लाइन किए जाने के साथ ही, रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को भी आॅन लाइन किया गया है। मण्डियों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। श्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, नौजवान को ध्यान में रखकर ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना का कल शुभारम्भ किया गया है। इससे किसानों की उत्पादन की खपत बढ़ेगी, तो उद्यमियों का व्यापार बढ़ेगा। साथ ही, प्रदेश के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इस योजना के लिए बजट में धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि योजना के समुचित और सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। निर्वाचन देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है। देश में निर्वाचन की प्रक्रिया संविधान के अनुरूप, जाति, धर्म, लिंग जैसे भेदों से परे है। राज्य सरकार संविधान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप ‘सबका साथ सबका विकास’ मूल मंत्र के साथ जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रही है। श्री योगी ने कहा टेक्नोलाॅजी से काम करना आसान होता है। साथ ही, व्यवस्था भी पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होती है। इससे लोगों को लाभ होता है और शोषण भी समाप्त होता है। इसे ध्यान में रखकर राजस्व विभाग के सहखातेदारों का खतौनी में अंश निर्धारण की व्यवस्था लागू की गयी है। इस व्यवस्था के लागू हो जाने से खातेदार को अपने अंश का पता तो चल ही जाएगा। शोषण और धोखाधड़ी पर भी रोक लगेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के सम्बन्ध में किसानों को बेहतर व्यावहारिक जानकारी है। किसान का व्यावहारिक ज्ञान और कृषि वैज्ञानिकों का तकनीकी ज्ञान मिलकर प्रदेश में कृषि विकास को वृहत्तर आयाम दे सकता है इसलिए किसानों को तकनीक से जोड़ना आवश्यक है। प्रदेश में चार कृषि विश्वविद्यालय हैं। साथ ही, 69 कृषि विज्ञान केन्द्र भी कार्यरत हैं। राज्य सरकार 20 और कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना करने जा रही है।

राजद को और धारदार बनाने के लिए कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचे : तेजस्वी

$
0
0
worker-reach-people-tejaswi
पटना 25 जनवरी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को और धारदार बनाने के उद्देश्य से पार्टी को आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी में प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव पिछले कई दिनों से विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ यहां समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी के तहत आज उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि राघोपुर के लोगों ने जिस तरह का प्रेम, स्नेह और विश्वास उन्हें दिया है, वह उसके अनुरूप खरा उतरने की कोशिश करेंगे।  श्री यादव ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता की जिम्मेवारी पूरे प्रदेश की समस्याओं को जानने और समझने की होती है। वह लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को कोसी प्रमंडल, 28 को मुंगेर प्रमंडल, 29 को पूर्णिया प्रमंडल एवं 30 जनवरी को दरभंगा प्रमंडल के पार्टी पदाधिकारी, विधायक, सांसद एवं पार्टी के पूर्व सांसद और विधायक के साथ बैठक करेंगे। प्रतिपक्ष के नेता ने पार्टी पदाधिकारियों को राघोपुर और बिदुपुर के सभी पंचायतों मे जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह 15 फरवरी तक आयोजन करने का निर्देश दिया। एक पखवारे तक चलने वाले इस समारोह में जननायक की विचारधारा से लोगों को अवगत करायें। श्री यादव ने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव और उनका पूरा परिवार साजिशों का शिकार हो रहा है। चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो राजद अध्यक्ष न झुकें हैं और न ही झुकेंगे, वह देश के गरीब और वंचितों की जुबान हैं। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष ने गरीबों और वंचितों की लड़ाई लड़ी है और उनके इस संघर्ष का ही परिणाम है कि मंडल आयोग लागू हुआ तथा गरीब, पिछड़े और अत्यंत पिछड़ों को सम्मान मिला। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से राजद अध्यक्ष को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री यादव के जेल से बाहर आने के बाद वह उनके साथ पूरे राज्य का दौरा कर लोगों को सच्चाई से अवगत करायेंगे। बैठक मे विधान पार्षद सुबोध राय, नागेंद्र राय, सोनेलाल राय समेत कई नेता मौजूद थे । 

दरभंगा : शास्त्रार्थ में ज्ञान का भंडार : कुलपति

$
0
0
debate-enlarge-knowledge-vc
दरभंगा 25 जनवरी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने शास्त्रार्थ को ज्ञान का भंडार बताया और कहा कि विलुप्त हो चुकी इस ऐतहासिक परम्परा को बहाल रखने की जरूरत है। प्रो. सिंह ने आज यहां कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर सर कामेश्वर सिंह की स्मृति में आयोजित शास्त्रार्थ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शास्त्रार्थ में ज्ञान का भंडार निहित है। इस विलुप्त हो चुकी ऐतिहासिक परम्परा को बहाल रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्राच्य विषयों के अलावा आधुनिक विषयों में भी शास्त्रार्थ किया जाना बेहतर होगा ताकि किसी भी अनसुलझे विषय पर सूक्ष्मता से शास्त्रीय मंथन हो सके और उसका लाभ भी बखूबी आमजनों तक पहुंचाया जा सके।  कुलपति ने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में भी इस विधा की खूब महत्ता है। विषय विशेष पर आज जो ग्रुप डिस्कशन यानी सामूहिक वार्तालाप कराई जाती है वह भी इसी शास्त्रार्थ का एक लघु रूप है। इतना ही नहीं, छात्र सवाल पूछते हैं और फिर शिक्षक उसका जवाब देते हैं, इसे भी पौराणिक शास्त्रार्थ परम्परा की ही उपज कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शास्त्रार्थ में भी तो विद्वानों द्वारा जिज्ञासाओं को ही शांत किया जाता है। इस मौके पर विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि विलुप्त हो चुकी शास्त्रार्थ परम्परा को फिर शुरू करना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि शास्त्रार्थ हमारी पुरानी परंपरा रही है। इसे और उन्नत बनाने की जरूरत है।  इस अवसर पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, प्रतिकुलपति प्रो. चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व कुलपति प्रो. देवनारायण झा, प्रो. रामचन्द्र झा, प्रो. शशिनाथ झा, डॉ. श्रीपति त्रिपाठी, डॉ. घनश्याम मिश्र, डॉ. नन्दकिशोर चौधरी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहार में चीन मिलों की जमीन पर लगेंगे उद्योग

$
0
0
industries-on-sugar-mill-land-sushil-modi
पटना 25 जनवरी, बिहार सरकार ने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चालू नहीं हो सकी चीनी मिलों की जमीन को उद्योग के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां उद्योग-व्यवसाय के प्रतिनिधियों के साथ हुई बजट पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जो चीनी मिलें चालू नहीं हो सकी हैं, उसकी जमीन को सरकार उद्योगों की स्थापना के लिए उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों में बालू की उपलब्धता को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।  श्री मोदी ने कहा कि केन्द्रीय करों में हिस्सा के तौर पर बिहार को चालू वित्त वर्ष में 65 हजार करोड़ रुपये तथा विभिन्न योजनाओं में अनुदान के तौर पर 37 हजार करोड़ रुपये यानी करीब एक लाख करोड़ रुपये मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपने स्रोतों से राज्य को 32 हजार करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा 25 हजार करोड़ रुपये वाण्ज्यि कर से प्राप्त होगा। बैठक में उद्योग-व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित अनेक मुद्दे उठाये तथा उद्योग विकास निधि बनाने, औद्योगिक प्रांगण और उद्योगों के लिए जमीन उपलब्ध कराने, पटना और गया में एयर कार्गो, जमीन के न्यूनतम निबंधन मूल्य (एमवीआर) को व्यवहारिक बनाने, भवनों से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए माफी योजना लाने, भू-निबंधन शुल्क छह प्रतिशत करने, वाहनों के फिटनेस दंड को कम करने तथा सर्राफा कारोबार को हस्तशिल्प की श्रेणी में लाकर जीएसटी से बाहर करने के सुझाव दिए। 

बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन (बीआईए) की ओर से राज्य में उद्योगों के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये की उद्योग विकास निधि बनाने और आगामी बजट में कम से कम 250 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया। बीआईए ने पटना में एयर कार्गो का निर्माण कराने और किसी कारण से पटना में संभव नहीं होने पर गया में बनाने तथा एकमुश्त योजना के तहत चावल मिल के विवादों के समाधान तथा प्रत्येक तीन महीने पर उद्योग से जुड़े मुद्दे की समीक्षा का सुझाव दिया। बिल्डर एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने जमीन के न्यूनतम निबंधन मूल्य को तर्कसंगत बनाने तथा अन्य राज्यों की तरह निबंधन शुल्क 10 प्रतिशत की जगह छह प्रतिशत करने, बिल्डिंग बाइलाॅज के उल्लंघन से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए एमनेस्टी स्कीम लाने तथा रियल एस्टेट के कारोबार को पुनर्जीवित करने का सुझाव दिया। बिहार चैम्बर आॅफ कमर्स ने जीएसटी कार्यान्वयन से संबंधित समस्याओं को उठाते हुए रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया के सरलीकरण तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संसाधन बढ़ाने का सुझाव दिया। सर्राफा व्यवसायी संघ की ओर सोने-चांदी के कारोबार को हस्तशिल्प का दर्जा देकर उसे जीएसटी से मुक्त करने का सुझाव दिया गया। बैठक में खुदरा खाद्यान्न व्यवसायी संध, मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए। 

28 लाख महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देगी सरकार : रघुवर

$
0
0
government-will-provide-28-lakhs-lpg-raghuvar-das
दुमका 25 जनवरी, झारखंड के मुख्यमांत्री रघुवर दास ने आज कहा कि इस साल के अंत तक राज्य की 28 लाख महिलाओं को रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैय्या कराया जाएगा। और मार्च तक 18लाख परिवारों को यह कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। श्री दास ने यहां बालीजोर गांव में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल के अंत तक राज्य की 28 लाख महिलाओं को जबकि मार्च 2018 तक 18 लाख परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक पैसे वाले ही एलपीजी कनेक्शन खरीदते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की गरिमा रखी और उनके लिए एलपीजी योजना लेकर आये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भी तय किया है कि झारखंड के हर गरीब के घर में रसोई गैस पहुंचे। उन्होंने कहा है कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जो गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा भी उपलब्ध कराता है। मार्च 2018 तक 18 लाख कनेक्शन दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में लोगों की चुनी हुई सरकार पर कोई दाग नहीं लगा। वे झारखंड को बिचौलियों, भ्रष्टाचार और कालाबाजार से मुक्त करने की ठान चुके है। इसके लिए जनता का साथ चाहिए और बिना जनभागीदारी के ये संभव नहीं है। श्री दास ने कहा कि एलपीजी कनेक्शन से स्वच्छ और स्वस्थ राज्य का निर्माण होगा। आजादी के 68 साल में कई सरकारें आयी और गयी। उनकी योजनाओं का पैसा कहां जाता था, ये लोगों को समझने की जरूरत है लेकिन राज्य सरकार ने इस व्यवस्था को बदलने का प्रण लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसहयोग से बिचौलिया प्रथा को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि सरकार सीधे विकास समिति को पैसा देगी। यदि इस जज्बे से काम करेंगे तो राज्य से गरीबी मिटेगी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि यदि लोग यह ठान लें तो वर्ष 2022 तक झारखंड में कोई बिना दवा के नहीं रहेगा और कोई बेरोजगार नहीं होगा। लेकिन, इसके लिए लोगों को जागरुक होना होगा। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य की महिलाएं स्वस्थ, आत्मनिर्भर, जागरुक और सशक्त बने।  श्री दास ने कहा कि छह महीने में रांची के पास आरा केरम गांव आदर्श ग्राम बन गया। इस गांव में कोई नशा नहीं करता, सभी बच्चे स्कूल जाते हैं। उसी से सीख लेकर उन्होंने अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन किसी गांव में जाने का निर्देश दिया। दुमका उपायुक्त और उनकी टीम को बालीजोर गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज कराएं। खासतौर से जिनकी उम्र 18 साल हो गयी है, वे इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर पर समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी, विकास आयुक्त अमित खरे और मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बिहार में किन्नराें को भी मिलेगा खाद्य सुरक्षा का लाभ

$
0
0
third-gender-get-right-to-food-in-bihar
पटना 25 जनवरी, बिहार सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुये आज किन्नरों को भी अन्य वर्ग के लोगों की तरह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ देने की घोषणा की। खाद्य एवं उपभोक्त संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने यहां बताया कि राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले किन्नर समाज के लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के किन्नर समाज के लोगों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। श्री सहनी ने कहा कि शीघ्र ही इस समाज के पात्र लाभान्वितों की पहचान की जायेगी। उन्होंने कहा कि तत्काल केंद्र सरकार से प्राप्त खाद्यान्न के आवंटन से ही इस समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जायेगा, इसके लिए अलग से खाद्यान्न क्रय करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित होने वाले किन्नरों की पहचान करने की जिम्मेवारी ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद् और नगर पंचायत की होगी। उन्होंने बताया कि सामान्य लाभान्वितों की तरह किन्नरों को भी हर महीने अनुदानित दर पर पांच किलोग्राम अनाज मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत किन्नरों को भी दो रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं एवं तीन रुपये प्रति किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाएगा। श्री सहनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के लाभान्वितों को फिर से अनुदानित दर पर केरोसिन तेल उपलब्ध कराया जायेगा। एपीएल वर्ग के लोगों को जनवरी से ही यह लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग ने जनवरी से मार्च के लिए 3063222 लीटर तेल उपलब्ध कराया है। मंत्री ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले लाभान्वितों की तरह एपीएल वर्ग के लाभान्वित परिवार को भी 1.5 लीटर केरोसिन तेल अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा।

येचुरी से मतभेद को करात ने नकारा

$
0
0
karat-refuge-to-difrenses-with-yetury
नयी दिल्ली 25 जनवरी, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के मुद्दे पर पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी के साथ मतभेदों की बात को नकारते हुये कहा कि विचारों में भिन्नता पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र को दर्शाती है। करात ने येचुरी के साथ मतभेदों के बारे में प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों के बारे में आज कहा कि उन दोनों के बीच ‘राजनीतिक विचारों की भिन्नता’ को मीडिया में ‘निजी टकराव’ और ‘मतभेद’ के रूप में दिखाया गया है। करात ने हालांकि येचुरी का नाम लिये बिना कहा ‘‘जिन्होंने पार्टी के सामूहिक फैसले का उल्लंघन किया उन्हें गुटबाज माना जायेगा।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी में समिति के भीतर किसी राजनीतिक प्रश्न पर बहुमत या अल्पमत के नजरिये को दो गुटों की सीमारेखा के रूप में नहीं देखा जा सकता है। करात ने आज पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेमोक्रेसी के संपादकीय लेख में यह बात कही। उनका यह लेख हाल ही में कोलकाता में आयोजित माकपा केन्द्रीय समिति की उस बैठक के कुछ दिन बाद प्रकाशित हुआ है जिसमें अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा से निपटने के लिये माकपा के कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के येचुरी के प्रस्ताव को बहुमत से खारिज कर दिया गया था। करात ने बैठक में इस प्रस्ताव का विरोध किया था। करात ने लेख में माकपा के संविधान का हवाला देते हुये कहा कि पार्टी में गुटबाजी पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हालांकि उन्होंने पार्टी में टकराव और टूट की आशंका जताने वाली मीडिया रिपोर्टों को भी गलत बताते हुये इस तरह की मीडिया खबरों को मीडियाकर्मियों की माकपा की कार्यशैली से अनभिज्ञता का परिणाम बताया।

इलैयाराजा को पद्म विभूषण, धोनी को पद्म भूषण

$
0
0
dhoni-get-padma-bhushan
नयी दिल्ली, 25 जनवरी, प्रख्यात संगीतकार इलैयाराजा, हिंदूवादी विचारक परमेश्वरन परमेश्वरन, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी समेत 85 लोगों को वर्ष 2018 का प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार पाने वालों में 16 विदेशी, अप्रवासी भारतीय शामिल हैं जबकि तीन को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जाएगा। संगीतकार 74 वर्षीय इलैयाराजा को 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इस बार उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा जो भारत रत्न के बाद दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। उनके अलावा हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक गुलाम मुस्तफा खान, केरल के परमेश्वरन परमेश्वरन, जो विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के अध्यक्ष हैं, को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बिलियर्ड खिलाड़ी पंकज आडवाणी, भारत में रूस के पूर्व राजदूत दिवंगत एलेक्जेंडर कादाकिन, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीतज्ञ अरविंद पारिख, तमिलनाडु के पुरातत्ववेत्ता रामचंद्रन नागस्वामी और गोवा के कलाकार लक्ष्मण पई उन नौ दिग्गज हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें पद्म भूषण से नवाजा जाएगा। गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के अपने वादे को पूरा करते हुए सरकार ने गरीबों की सेवा करने वालों, मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल खोलने वालों और जनजातीय कलाओं को वैश्विक रूप से लोकप्रिय बनाने वाली शख्सियतों को ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किए जाने की आज घोषणा की।  पद्म पुरस्कार पाने वालों में केरल की आदिवासी महिला लक्ष्मीकुट्टी भी शामिल हैं जिन्होंने स्मरण से 500 हर्बल औषधि तैयार की और खासतौर पर सर्पदंश एवं कीटों के डंक के मामलों में हजारों लोगों की मदद की।वह केरल फोल्कलोर एकेडमी में पढ़ाती हैं और एक जंगल में स्थित एक आदिवासी बस्ती में पत्तों से बनी छत वाली एक छोटी सी झोपड़ी में रहती हैं। वह अपने इलाके से एक मात्र ऐसी आदिवासी महिला हैं जिन्होंने 1950 के दशक में स्कूली शिक्षा हासिल की थी।

छात्रों की कई पीढ़ियों को विज्ञान सीखने के लिए प्रेरित करने वाले आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र अरविंद गुप्ता को भी पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। गुप्ता चार दशकों में 3000 स्कूलों में गए, खिलौना बनाने पर 18 भाषाओं में 6200 लघु फिल्में बनाई और 1980 के दशक में लोकप्रिय टीवी शो ‘तरंग’ की भी मेजबानी की।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त गोंड कलाकार भज्जू श्याम को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। गोंड पेंटिंग के जरिए यूरोप का चित्रण करने को लेकर श्याम प्रसिद्ध हुए। यह मध्य प्रदेश की आदिवासी शैली की एक कला है। उनकी ‘ द लंदन जंगल बुक’ की 30,000 प्रतियां बिकीं और इसका पांच विदेशी भाषाओं में प्रकाशन हुआ। पश्चिम बंगाल निवासी और 99 वर्षीय स्वतंत्रत संग्राम सेनानी सुधांशु विश्वास भी पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं। उन्होंने गरीबों की सेवा की, स्कूल और अनाथालय चलाए और गरीबों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए स्कूल खोला। केरल के मेडिकल मसीहा एमआर राजागोपाल को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। भारत के प्रथम पैरा-ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एवं महाराष्ट्र के मुरलीकांत पेटकर को भी पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। 1965 के भारत - पाक युद्ध में उन्होंने अपनी बांह गंवा दी थी। ‘प्लास्टिक रोड मेकर‘ (प्लास्टिक से सड़के बनाने वाले) के रूप में देश में पहचाने जाने वाले तमिलनाडु के राजगोपालन वासुदेवन को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सड़क निर्माण के लिए प्लास्टिक कूड़े के पुन: उपयोग का एक नवोन्मेषी तरीका ईजाद किया। पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाके से आने वाली गरीब महिला सुभाषिणी मिस्त्री का नाम भी यह पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं। उन्होंने राज्य में गरीबों के लिए एक अस्पताल बनाने के लिए 20 साल तक घरेलू सहायिका और दिहाड़ी मजदूर के तौर पर मेहनत की। वयोवृद्ध कृषि मजदूर सुलगत्ती नरसम्मा को भी पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बगैर किसी मेडिकल सुविधा के कर्नाटक के पिछड़े क्षेत्रों में प्रसव सहायिका के तौर पर सेवाएं दी। तमिल लोक संगीत और आदिवासी संगीत के संग्रह, दस्तावेजीकरण और संरक्षण में अपना जीवन समर्पित करने वाली विजयलक्ष्मी नवनीतकृष्णन को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। तिब्बती हर्बल औषधि के चिकित्सक येशी धोदेन का नाम भी यह पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं। वह हिमाचल प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में सेवाएं दे रहे हैं।

देश में 'पकौड़ा राजनीति'कर रही है भाजपा : ओवैसी

$
0
0
pakora-politics-by-bjp-owesi
हैदराबाद, 25 जनवरी, मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश में 'पकौड़ा राजनीति'कर रही है।  उन्होंने 'पद्मावत'फिल्म पर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो कुछ भी हो रहा है, वह पकौड़ा राजनीति है।"हैदराबाद के सांसद ने हालांकि 'पकौड़ा राजनीति'के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री के उस हालिया बयान की ओर इशारा किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग 'पकौड़ा'बेचकर 200 रुपये प्रतिदिन कमा लेते हैं, वे बेरोजगार नहीं हैं। उन्होंने कहा, "बेरोजगार लोग बसें जला रहे हैं, स्कूली बच्चों की बसों पर हमला कर रहे हैं, वाहनों में आग लगा रहे हैं और शॉपिंग मॉल को जला रहे हैं।"उन्होंने आरोप लगाया कहा कि जो लोग हिंसा में शामिल हैं, उन्हें भाजपा का मौन समर्थन हासिल है। उन्होंने विश्व आर्थिक मंच में मोदी द्वारा दिए उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ने रेड टेप (लालफीताशाही) हटा कर रेड कारपेट बिछा दी है। ओवैसी ने कहा रेड कारपेट उनके लिए बिछाई गई है, जो हिसा फैला रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि मोदी ने 'इन लोगों'के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है। सांसद ने कहा कि कानून का राज नहीं है, कुछ लोगों को राजपूत भावनाओं के नाम पर वे जो चाहें करने दिया जा रहा है। ओवैसी ने कहा, "राजपूत भावनाओं के नाम पर, सरकार समिति बनाती है, फिल्म का नाम बदलती है, कई सीन काट देती है, हिरोइन के हिस्सों को ढंकती है। लेकिन, मुसलमानों की भावनाओं का क्या जिनके पर्सनल लॉ में सरकार ने दखल दिया है।"ओवैसी ने कहा कि सरकार समुदाय से सलाह किए बिना तीन तलाक विधेयक ले आई। 

विशेष आलेख : चित्र लगाने भर से नहीं बढ़ता क्रांतिकारियों का मान

$
0
0
democracy-and-india
देश सभी का है लेकिन सबसे पहले उसका है जिसने देश को देश समझा। देश के हितों से न खुद समझौता किया और न ही किसी को करने दिया। जिनके लिए देश हमेशा सर्वोपरि रहा। जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी। अपने परिजनों की कुर्बानी दी। ऐसे धरती के वीर सपूतों का पुण्य स्मरण भला कौन नहीं करना चाहेगा? अच्छाई जिस किसी भी रूप में हो, स्वागतव्य है। वरण योग्य है लेकिन साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि केवल चित्र लगाने से महापुरुषों का मान नहीं बढ़ता, उनकी आत्मा तो तब तृप्त होती है जब उनके नक्शेकदम पर चला भी जाए।  विचारों का प्रवाह अनवरत होता रहता है। मानव मस्तिष्क में हर क्षण कोई न कोई विचार कौंधता जरूर है। उनमें बहुतेरे असंगत और अनुपयुक्त होते हैं लेकिन उनमें से कुछ काम के भी होते हैं। अगर उन काम के विचारों पर अमल कर लिया जाए तो देश और समाज के लिए बहुत कुछ उल्लेखनीय हो सकता है। दिल्ली विधानसभा में इन कुछ ऐसा ही अच्छा प्रयोग हो रहा है। यूं तो दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की जंग को लेकर ही चर्चा के केंद्र में रही है। यहां विकास के ज्यादा विवाद के हालात बने रहे हैं लेकिन हाल ही में दिल्ली ने जिस तरह का प्रयोग करने का मन बनाया है, उसकी सराहना ही नहीं की जानी चाहिए बल्कि इस बात के भी प्रयास होने चाहिए कि इस तरह का प्रयोग देश के सभी राज्यों की विधानसभाओं में किए जाएं।

दिल्ली विधानसभा ने देश के ऐसे महान लोगों के चित्र बनवाए हैं जो महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं। देश के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। ऐसी महान आत्माओं के चित्र दिल्ली विधानसभा की गैलरी में लगाए जाने हैं।  जिन महान विभूतियों के चित्र लगने हैं, उनमें टीपू सुल्तान, अशफाकउल्ला खान, भगत सिंह, बिरसा मुंडा और सुभाष चंद्र बोस, उधम सिंह, तिलका मांझी, मदन लाल ढिंगरा, राव तुला राम आदि के नाम प्रमुख हैं। सरकार का मानना है कि ये चित्र विधानसभा की गैलरी की दीवारों की शोभा तो बढ़ाएंगे ही, विधायकों व विधानसभा आने वालों को कुछ अच्छा करने की प्रेरणा भी देंगे। सरकारी सूत्रों की मानें तो इस तरह के 70 चित्र बनकर तैयार हो गए हैं। 6 माह पूर्व इन्हें बनाने का काम शुरू हुआ था। जब देश गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा होगा तब दिल्ली सरकार इन क्रांतिकारी महा विभूतियों के चित्र विधानसभा की गैलरी में लगवा रही होगी, इससे बड़ी श्रद्धांजलि शहीदों को सरकार की ओर से भला और क्या हो सकती है? दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल की मानें तो इनमें से अधिकांश गुमनाम नायक हैं। वे सभी महान स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रभक्त थे। इस ऐतिहासिक विधानसभा में एक जगह होनी चाहिए जहां बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा सके और आने वाले आगंतुक उनसे प्रेरणा ले सकंे।  प्रथम प्रयास में जितना भी संभव हो, वह प्रशंसनीय होता है। महापुरुषों के चित्रों को लेकर दिल्ली विधानसभा ने जो कुछ भी करना था, वह कर लिया। संभव है, आगे भी कुछ करने की उसकी योजना हो लेकिन अन्य राज्यों में जहां पहले से ही विधानसभाओं की दीवारों पर गैलरी में महापुरुषों के चित्र लगे हैं, वहां भी इस बात की कोशिश जरूर होनी चाहिए कि वे महापुरुष जो संबंधित राज्य के हों और उन्हें किन्हीं कारणों से महत्व नहीं मिल पाया हो, ऐसी गुमनाम हस्तियों के चित्रों को विधानसभा की गैलरी पर स्थान जरूर मिले। उनके चित्रों के नीचे उनका परिचय और उनकी उल्लेखनीय सेवाओं का जिक्र हो तो सोने पर सुहागा।

आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व गंवाने वाले, अंग्रेजों की जेल यातना सहने वाले या फिर देश पर कुर्बान हो जाने वालें असल क्रांतिकारियों का इतिहास खंगाला जाना चाहिए। इसमें कुछ ऐसे क्रातिकारी भी हो सकते हैं जिन्होंने क्रातिकारियों की मदद की हो, उनकी योजनाओं को एक जगह से दूसर जगह सुरक्षित पहुंचाने का काम किया हो लेकिन उन्हें कभी जेल न हुई हो, ऐसे लोगों का आचरण भी अनुकरणीय है। हर राज्य अगर अपने ही राज्य के क्रातिकारियों को तरजीह दें तो स्थानीयता को महत्व मिलेगा। वैसे भी उन क्रांतिकारियों का क्या अपराध कि वे पकड़े नहीं गए। जितने स्वतंत्रता संग्रामी हैं, उनमें सभी देश के लिए जेल जाने वाले नहीं हंै। उनमें बहुतेरे ऐसे भी हैं जो जेल दूसरे कारणों से गए थे लेकिन आजाद भारत ने उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का तमगा दे दिया। सच तो यह है कि अनेक क्रान्तिकारी गुमनाम हैं, इसीलिए उनके मौन बलिदान को किताबों में दर्ज किया जाना बहुत जरूरी है ? हम जानते हैं भारत के ऐसे सपूतों की संख्या ज्ञात क्रांतिकारियों की तुलना में कई गुना है। 1757 से अंग्रेजी राज द्वारा जारी लूट तथा भारतीय किसानों, मजदूरों, कारीगरों की बर्बादी, धार्मिक, सामाजिक भेदभाव ने जिस गति से जोर पकड़ा उसी गति से देश के विभिन्न हिस्सों में विद्रोह की चिंगारियां भी फूटीं ं, जो 1857 में जंग-ए-आजादी के महासंग्राम के रूप में तब्दील हो गई। 1757 के बाद शुरू हुआ संन्यासी विद्रोह (1763-1800), मिदनापुर विद्रोह (1766-1767), रगंपुर व जोरहट विद्रोह (1769-1799), चिटगांव का चकमा आदिवासी विद्रोह (1776-1789), पहाड़िया सिरदार विद्रोह (1778), रंगपुर किसान विद्रोह (1783), रेशम कारिगर विद्रोह (1770-1800), वीरभूमि विद्रोह (1788-1789), मिदनापुर आदिवासी विद्रोह (1799), विजयानगरम विद्रोह (1794), केरल में कोट्टायम विद्रोह (1787-1800), त्रावणकोर का बेलूथम्बी विद्रोह (1808-1809), वैल्लोर सिपाही विद्रोह (1806), कारीगरों का विद्रोह (1795-1805), सिलहट विद्रोह (1787-1799), खासी विद्रोह (1788), भिवानी विद्रोह (1789), पलामू विद्रोह (1800-02), बुंदेलखण्ड में मुखियाओं का विद्रोह (1808-12), कटक पुरी विद्रोह (1817-18), खानदेश, धार व मालवा भील विद्रोह (1817-31,1846 व 1852), छोटा नागपुर, पलामू चाईबासा कोल विद्रोह (1820-37), बंगाल आर्मी बैरकपुर में प्लाटून विद्रोह (1824), गूजर विद्रोह (1824), भिवानी हिसार व रोहतक विद्रोह (1824-26), काल्पी विद्रोह (1824), वहाबी आंदोलन (1830-61), 24 परगंना में तीतू मीर आंदोलन (1831), मैसूर में किसान विद्रोह (1830-31), विशाखापट्टनम का किसान विद्रोह (1830-33), मुंडा विद्रोह (1834), कोल विद्रोह (1831-32) संबलपुर का गौंड विद्रोह (1833), सूरत का नमक आंदोलन (1844), नागपुर विद्रोह (1848), नगा आंदोलन (1849-78), हजारा में सय्यद का विद्रोह (1853), गुजरात का भील विद्रोह (1809-28), संथाल विद्रोह (1855-56) तक सिलसिला जारी रहा। इन विद्रोहों में कितने लोगों की जानें गई, इस देश के 95 प्रतिशत लोग नहीं जानते। रानी ल्क्ष्मी बाई, उदा देवी, दुर्गा भाभी के नाम तो सबको याद है लेकिन हाबड़ा की ननी बाला देवी, उनकी जेल में सहेली बनी टुकड़ी बाला देवी के नाम किसे याद हैं। राम प्रसाद बिस्मिल तो सबको याद हैं लेकिन राम प्रसाद की भेली बहन शास्त्री देवी जो अपने लहंगे में छिपाकर अस्त्र-शस्त्र क्रांतिकारियों तक पहुंचाया करती है, वह किसे याद है। क्रांतिकारियों के रूप में उसका तो जिक्र ही नहीं होता। आजाद भारत में उसकी क्या स्थिति है, यह जानने-समझने की भला किसे जरूरत है? 1919 के असहयोग आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने वाले मौलाना हसरत मोहानी की तमाम उम्र अंग्रेजों की जेल में ही बीती, उनके बच्चे और परिवार किस हाल में हैं, इस पर कौन विचार करेगा?

देश हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाता है। हर साल स्वतंत्रता संग्राम में आत्माहुति देने वाले वीर सपूतों को याद किया जाता है लेकिन उनके वंशज किस हाल में हैं, उन पर विचार नहीं होता। विधानसभाओं में चित्र टांग देने या सड़क पर लगी प्रतिमाओं पर एक दिन माला पहना देने भर से शहीदों का सम्मान नहीं हो जाता। इस देश के गुमनामों शहीदों की खोज होनी चाहिए। उनके वंशज आज किस हाल में रह रहे हैं, इसका पता लगाया जाना चाहिए और उन्हें सरकार और समाज के स्तर पर अपेक्षित मदद देनी चाहिए,यही देश के अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  





(सियाराम पांडेय ‘शांत’)

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी

$
0
0
आदिवासी जन चेतना यात्रा देर शाम पहुची पारा, नशाखोरी से भटकरहा हे युवा: नशा समाज लिए अभिशाप
  • हम न तो शोषण करेगे न ही शोषण होने देगे:- डाॅ.विक्रांत भूरिया

jhabua news
पारा। सांसद कान्तीलाल भुरिया के पुत्र समाजसेवी डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में निकाली जा रही आदिवासी जन चेतना यात्रा आज छटे दिन बुधवार शाम को पारा पहुची। जन चेतना यात्रा की ऐतिहासीक रेली नगर के प्रमुख मार्गो से निकली जहा डॉ.विक्रांत भूरिया का जगह जगह पारा के नागरीको मुस्लिम समाज व ग्रामीणजनों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। डॉ.भूरिया ने इस दौरान ग्रामीणों से रूबरू हुए तथा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। डॉ.भूरिया ने रात्रि विश्राम पारा नगर के शनि मंदिर परिसर मे किया।  शनिमंदिर परिसर मे पत्रकार वार्ता मे डॉ. भूरिया ने बताया कि आदिवासी चेतना यात्रा समाजसेवी मामा बालेश्वर दयाल की समाधी बामनिया से आरंभ कि गई हे जो करिब 12 दिनो के बाद करिब 300 किलोमीटर की दुरी तय कर अलिराजपुर जिले के भाभरा आजाद नगर मे समपन्न होगी। यात्रा का उद्देश्य समग्र समाज मे अहींसा, आपसी भाई चारा, समाज मे फेली कुरुतीयो दहेज दापा व नशा से मुक्त करना व आदिवासी युवाओ को नशा मुक्त करवा कर समाज की मुख्य धारा मे लाना। डॉ. भूरिया ने वार्ता के दोरान यह कहा की नशाखोरी की वजह से इस आदिवासी क्षेत्र में आए दिन ऐसी अवांछनिय घटनाएँ घटित हो रही है जिस पर हमें अंकुश लगाने की आवश्‍यकता है। नशे कि वजह से अपराध बढ रहे हे व आदिवासी समाज की बदनामी हो रही हे। उन्होने आदिवसी भाईयो से कहा की किसी का कुछ नुकसान हो तो भरपाई जितनी ही रकम लेवे । हमे समाज को बचाना हे व दुसरे समाज की भी रक्षा करना हे। हम न तो शोषण होने देगे न ही शोषण करे गें। मृत्यु भोज पर कहा की यह सभी समाज के लिए एक अभिशाप हे यह बंद  होना यह चाहीए  व किसी मृत्यु होने पर कपडे सभी लोगो द्वारा शाल आदि करने का रिवाज हे यह भी बन्द कर नगर या समाज द्वारा पेसा इक्टठा कर सभी तरफ से मीलकर करना चाहीए शेष बची राशी को दुखी परिवार को आर्थिक सहायता के लिए देदेना चाहीए। डॉ. भूरिया ने कहा की यह यात्रा समाज सुधारक यात्रा हे धर्म व राजनीती से किसा का पेट नही भरता । पेट भरता हे समाजीक व आर्थिक सुधार से समाज सुधरेगा तो भविष्य सुरक्षित होगा। आज हम 21 वी सदी मे डिजिटल टेक्नोलाजी की बात कर रहे हे। जबकी देश के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लाईट नही हैं। बिना लाईट के डिजिटल होना संभव नही हे। हमे इडिया व भारत के बिच की दुरी को पाटना हे। इण्डिया मेब डे बडे माल हे उन्नत टेक्नोलाजी हे वही भारत अर्थात गा्रमीण क्षेत्रो मे सुविधाए नही के बराबर हे। इस दोरान पत्रकारो व ग्रामीणो द्वारा पुछे गए प्रश्नो व समस्याअ पारा नगर मे खेल मेदान पर अवेघ कब्जा हटाने ,नबर की जल समस्या का शिघ्र निदान करवाने, सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र मे महिला चिकित्सक की नियुक्ती ,ग्राम रातीमाली मे तालाब की नहर के उपर भवन निर्माण कर नहर का पानी रोकने के व बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल मे शोचालय नही होने हेड पम्प लगावाने, आदी समस्याओ के निकारण के लिए डॉ. भूरिया ने अपने पिता संासद कांतीलाल भुरिया के मार्फत शिघ्र हल करवाने का आश्वासन दिया। इस दोरान डॉ.विक्रांत भूरिया ने सभी बच्चों को शिक्षित करने एवं समाज में व्याप्त बुराई  नशाखोरी, जुआ आदि को त्या्गने की अपील की तथा एक स्वस्थ समाज बनाकर राष्ट्र निमार्ण में सहयोग की अपील की।  इस अवसर पर आदिवासी चेतना यात्रा के प्रभारी प्रकाश रांका, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भुरिया, डा विक्रांत भुरिया की माता जी कल्पना, भुरिया पुर्व विधायक वालसिह मेडा, जिला पंचायत सदस्य रुपसिह डामोर,कमलसिह डामोर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सलेल पठान ,राकेश कटारा, निलेश कटारा,जोगडिया निनामा, कालुसिह वसुनिया केमता भाई डामोर रशीद कुरेशी रमेश मोहनिया रणसिह खराडी,भुरसिह गाडरीया नगर के सभी पत्रकार सहीत क्षेत्र कई सरपंच पंच जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा  पारा मंडल की बैठक आयोजित
  • प्रत्येक महिलाओं के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ी है: भाजपा सरकार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया

jhabua news
पारा -- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के पारा मंडल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को  पारा में आयोजित की गई ।इस अवसर पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर  कन्या पूजन के साथ उक्त बैठक को प्रारंभ किया । बैठक में सर्वप्रथम भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के लिए सदैव तत्पर रहने वाली पार्टी है। भाजपा में महिलाओं को आगे आने के लिए कई अवसर प्राप्त हैं। जिसमें आप देख सकते हैं 50ः आरक्षण हर क्षेत्र में महिलाओं को प्राप्त है  महिला के जन्म से लेकर उसकी अंतिम तीर्थ यात्रा तक की व्यवस्था भी यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान योजनाओं में आप देख सकते हैं । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के भाजपा जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने समस्त महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने वह कुछ ही समय मानव विकास के मार्ग को आगे  कर दिखाया है जो पिछली सरकार  40 से 50 सालों में भी नहीं कर पाई ।भाजपा एकात्मक मानवतावाद एवं अंतिम पंक्ति में बैठे हर उस व्यक्ति ध्यान रख उसकी सहायता करती है । आने वाले समय में भी हमें मिलकर मिशन 2018 की तैयारियों में लग जाना है विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा में भी भारी बहुमत से भाजपा को विजय श्री दिलाना। इस अवसर पर ग्राम पारा के  मंडल अध्यक्ष   ओंकार डामोर ने भी  पार्टी की  जो रीति-नीति है  उसके संबंध में  महिला कार्यकर्ताओं को  अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम का संचालन भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती कुंता सोनी द्वारा किया गया इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका राठौर ,जिला मंत्री सायरा खान ,अर्चना शर्मा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री शुभम सोनी ,मंडल उपाध्यक्ष किशोर भाभर,रोमिराज सेन मंडल महामंत्री दिलीप किराड़े ,भाजपा की महिला मोर्चा  उपाध्यक्ष श्री मति वर्षा सुनील छाजेड़ महामंत्री जानकी किशोर भाभोर महामंत्री अंतर दिलीप कराडे मंत्री कल्पना भटेवरा मंत्री केशरी शेकु रावत ,मंत्री श्री मलकी  सोमला वास्कले उपस्थित रहे उक्त बैठक का आभार महिला मोर्चा की नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती किरण डावर ने माना।

सकल व्यापारी संघ उत्साहपूर्वक मनाएगा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, व्यापारी संघ की साख संस्था का होगा लोकार्पण

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। गणंतत्र दिवस के उपलक्ष में सहकारी साख संस्था कार्यालय का लोकार्पण भी किया जाएगा। व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए व्यापारी संघ का यह एक ओर प्रकल्प शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ संरक्षक राजेन्द्र यादव एवं अषोक सकलेचा ने बताया कि 26 जनवरी गण्तंत्र दिवस पर प्रातः 7.30 बजे प्रभात फैरी निकाली जाएगी। जिसमें बोहरा समाज का आकर्षक बैेंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसके पीछे बड़ी संख्या में व्यापारीजन शामिल होंगे। प्रभारी फैरी राजवाड़ा चैक से शुरू होकर लक्ष्मीबाई मार्ग, रूनवाल बाजार, मेन बाजार, बस स्टेंड, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, मनोकामना तिराहा होते हुए पुनः राजवाड़ा चैक पहुंचकर सभा में तब्दील होगी। जहां 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 9 बजे सकल व्यापारी सहकारी साख संस्था कार्यालय का उद्घाटन ओएल जैन द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

व्यापारियों में आएगी क्रांति
सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि सहकारी साख संस्था की मांग गत कई माह से संगठन स्तर पर चल रहीं थी। साख संस्था के खुल जाने से व्यापारियों में एकजुटता आएगी एवं इस क्षेत्र.मे इसे क्रांतिकारी कदम माना जाएगा। छोटे एवं जरूरतमंद व्यापारियों के लिए यह वरदान साबित होगी।

हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे, राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में किया गया। नये मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान किये गये। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरूक करने के लिए यह मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। अधिक से अधिक युवा एवं पात्र मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करना इसका मुख्य उद्देश्य है हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को मतदाता सूची मे नाम जुडवाने एवं हर स्तर के निर्वाचन में मतदान करने की बात कही। मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने शपथ दिलाई। मतदाता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा एसडीएम श्री परते ने बताई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व होता है। मतदाता जागरूकता से मतदान करेगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। अन्य देशो एवं अपने देश में मताधिकार के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चैहान सहित शासकीय सेवक एवं मतदाता उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ बी.एल.ओ सुपरवायजर, मास्टर ट्रेनर एवं शासकीय सेवको को भी सम्मानित किया गया।

ये हुए सम्मानित
महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पूजा सिंगोड बी.एस.सी चतुर्थ सेम, शा.स्ना.महा.वि.झाबुआ एवं द्वितीय सुरभि वैष्णव बी.ए.पंचम सेम शास. कन्या महा.विद्यालय झाबुआ, वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम भावना सेन, बी.एस.सी तृतीय सेम, शा. कन्या महा.विद्या झाबुआ, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में प्रथम वैष्णवी बैरागी बी.ए.प्रथम सेम, शा. कन्या महा.विद्या झाबुआ, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पूजा गणावा बीएससी तृतीय सेम शा.स्ना.महा.विद्या झाबुआ एवं द्वितीय अर्पिता बारिया बीएससी तृतीय सेम शा.स्ना.महा.वि.झाबुआ, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी बैरागी बी.ए.प्रथम सेम, शा. कन्या महा.विद्या झाबुआ एवं द्वितीय दीपांशी कटारा बी.ए.शा.कन्या महाविद्यालय झाबुआ को पुरस्कृत किया गया। स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम कु. गरिमा सोनी 12 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में प्रथम कु. वीणा अहिरवार 12 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कु. मोनिका पाटीदार 12 वी शा.कन्या उत्कृष्ट उ.मा.वि.थांदला, द्वितीय कु. वीणा अहिरवार 12 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, तृतीय कृष्णपाल डावर 11 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अन्तरसिंह भयडिया 12 वी, उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, द्वितीय कु. संगीता सिंगाडिया 9 वी शा.कन्या शिक्षा परिसर झाबुआ, तृतीय कु. हर्षिता श्रीवास्तव 11 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कु. सायमा कुरैशी 12 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ, द्वितीय अतुल डामोर 11 वी उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ, तृतीय कु. प्रिया भूरिया शा.कन्या उ.मा.वि.थांदला को पुरस्कृत किया गया। बी.एल.ओ में श्री गणपतसिंह चैहान, श्री केशवसिह बुंदेला, श्री चेनिया झणिया, श्री हेमेन्द्र टेलर, श्री सुवाल बारिया, श्री चंदनसिंह चंद्रावत, श्री नेमसिंह परमार, श्री रमेश बारिया, श्री नरसिंह भाभर एवं श्री नरेन्द्र कुमार मोणत को, बी.एल.ओ सुपरवाईजर में श्री अजीत चैहान, श्री चंदनसिंह नायक, श्री नटवरसिंह कछोटीया, श्रीमती सुनिता वाखला, श्री नरेश देवल, श्री श्यामसिंह मेडा, श्री हिम्मतसिंह देवलिया, श्री प्रेमसिंह बघेल, रजनी डावर को। आंगनवाडी कार्यकत्र्ता में वेरोनिका भाभर, सेना अमलियार, वसनी आईडिया, एवं स्वीप पार्टनर में श्री जी.पी.ओझा, श्री एच.एल.कनौज, श्री सुनील खराडी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी में श्री धनजी गरवाल, श्री गजराजसिंह सोलंकी, श्री जितेन्द्र अलावा, श्री लोकेश सक्सेना, श्री लोकेन्द्रसिह चैहान, श्री अजय कुशवाह, श्री हरीश कुण्डल, श्री कपिल जानी, श्री कमलेश जैन, श्री प्रकाश परमार, श्री धर्मेन्द्र प्रजापत, श्री मनीष सिंगाडिया, कु. सोनम अजनार, कु. मिनाक्षी अजनार, श्री हिमान्शु सुसलादे, श्री अमित त्रिवेदी, श्री प्रतापसिंह भयडिया, श्री कुन्दन पंवार, श्री पवन भाबर, श्री मदनलाल मावी,  श्री मनोज डाबी, श्री दिलीपंसिंह भुरिया एवं श्री भीमसिंह बामनिया को पुरस्कृत किया गया।

फलिया नू जात्रा के लिए कलेक्टर ने की समीक्षा

झाबुआ ।  जिले में हर व्यक्ति तक पहुंचने एवं उसे पात्रतानुसार शासन की योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सुशासन पखवाडे के अंतर्गत नागरिकों एवं क्षेत्रीय शिकायतो/समस्याओं के निराकरण के संबंध में ‘‘फलिंया-नू-जात्रा‘ का आयोजन किया गया। हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये संपूर्ण जिले में जात्राएॅ आयोजित कर शासकीय सेवको ने फलिये फलिये एवं घर-घर जाकर ग्रामीणो की समस्याएॅ जानी एवं ग्रामीणो को शासकीय योजनाओ के बारे में बता कर पात्रतानुसार छूटे हुवे लागो को लाभ के चिन्हित किया। इस संबंध में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने विगत 24 जनवरी को समीक्षा कर मुख्यालय पर नहीं रहने वाले ग्रामीण स्तरीय शासकीय सेवको का वेतन रोकने के लिए कोषालय अधिकारी को निर्देश दिये। फलिया नू जात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनो के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन आवेदको ने सिंचाई स्त्रोत के लिए आवेदन दिये है, उनको कपिल धारा कूप स्वीकृत करे। उद्यानिकी विभाग को स्ंिप्रकलर, मंलचिंग, ड्रीप इत्यादि स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। सौभाग्य योजना में आवश्यकतानुसार हितग्राहियों को विद्युत कनेक्शन प्रदाय किये जाये। पेयजल की व्यवस्था के लिए गांव-गांव व्यवस्था करने के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिये गये। ऐसे हेण्डपम्प जिनमें जल स्तर निचले स्तर पर पहुॅच गया है उनमें मोटर लगवाने के निर्देश पीएचई विभाग को दिये।

पोलियो की दो बूॅद 28 जनवरी 2018 को पोलियो बुथ पर पिलाये

झाबुआ । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 28 जनवरी 2018  रविवार को प्रथम चरण क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियो/कर्मचारियोंको सुचारू रूप से समन्वय स्थापित करते हुए सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया इस अभियान हेतु 0 से 5 वर्ष तक के 195640 लक्षित बच्चों को ओरल पोलियो की दो बुंद दवा पिलाई जाना है एवं इस अभियान की सफलता हेतु प्रथम दिवस बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी और द्वितीय एवं तृतीय दिवस को छूटे हुवे बच्चो को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस कार्यक्रम के लिये कुल 527 बी टाईप बूथ, 438 सी. टाईप बूथ, 55 टांजिट बूथ, बनाये गये है, जो बस स्टेण्ड, मेला, बाजार,  रैलवे स्टेशन इत्यादि स्थानो पर पोलियो की दवा पिलाएगे एवं सात मोबाईल टीमे बनाई गई है। जो प्रथम दिवस से ही बस स्टेण्ड, मेला, बाजार, रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थानो पर घूम-घूमकर दवाई पिलाएगे। बूथो पर 2100 वैक्सीनेटर के कार्य का मूल्याकन करने के लिये 6 ब्लाकों में 120 सुपरवायजरो की नियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर 6 आब्र्जर वर्ग मानीटर्रिग करेगे। जनता से अपील की गई है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चो को 28 जनवरी को पोलियो बूथ पर पोलियो की दो बूंद खूराख अवश्य पिलाये।

ग्राम सभाओ में गांव के आवासहीन व्यक्ति दे आवेदन, 26 जनवरी को चरणबद्ध तिथियों को ग्रामसभा होगी

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओ में इस बार गांव के ऐसे व्यक्ति जिनके पास आवास नही है एवं आवासीय भूमि भी नहीं वे 26 जनवरी को होने वाली ग्राम सभा में आवेदन दे। ग्रामसभा के प्रस्ताव पर आवास एवं भूमि आवंटन के लिए आगामी कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा में गांव की ऐसी समस्याओं को चिन्हित करने का कार्य किया जायेगा जिन्हें प्राथमिकता पर हल किया जाएगा। गांव में शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार एवं मूलभूत अधोसरंचना विकास पर नीति आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की रूप रेखा तैयार की जाएगी। ग्रामवासियों से नगद रहित संव्यवहार के  संबंध में चर्चा की जाएगी। पंच परमेश्वर योजना के अन्तर्गत उपलब्घ राशि से लिये जाने वाले कार्य एवं लागत की चर्चा की जाएगी। गांव को कीचड मुक्त बनाने हेतु सी.सी. रोड का निर्माण की स्वीकृति की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2017-18 हेतु स्वीकृत आवास के हितग्राहियों की सूची, प्रशिक्षित राज्य मिस्त्रीयों की सूची का वाचन किया जाएगा। आवास निर्माण में लगने वाली सामग्री की उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी। ग्राम सभा द्वारा अनिवार्य तथा ऐच्छिक करो का करा रोपण तथा वसूली कर भुगतान हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित किया जावेगा। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन एवं उन्हें शौचालय निर्माण करने के लिए आॅनलाईन प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा। अभियान अंतर्गत ग्राम के समस्त शौचालय विहिन परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया जाएगा तथा ग्राम को खुले में शौच से मुक्त कराने का संकल्प पारित किया जाएगा। एवं ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ दिलाई जाएगी। खुलंे में शौच से मुक्त ग्राम की घोषणा की जाएगी। आंगनवाडी में दर्ज बच्चों को प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्र पर लाने की व्यवस्था का अनुश्रवण किया जावेगा। ग्राम को कुपोषण से मुक्त कराने का संकल्प पारित किया जावेगा। शासकीय शालाओं में अध्ययनरत बच्चों की गुणात्मक शिक्षा व उन्हें दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन के संबंध में ग्राम सभा को अवगत कराया जाएगा। स्वच्छ पेयजल की सुलभता एवं निरंतरता की समीक्षा की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, एवं अन्य पेंशन प्रकरणों के हितग्राही संबंधी कार्य किये जाएगे। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप ग्राम सभा का आयोजन किये जाने हेतु ग्राम सभावार शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों की नियुक्ति की जाकर सूची जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करने, ग्राम सभा आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं ग्रामसभा आयोजन पश्चात पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को प्रेषित करने के लिए तथा ग्राम सभा आयोजन के वीडियों/फोटो को पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सभी जनपदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

26 जनवरी समारोह काॅलेज ग्राउण्ड पर होगा, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना करेगे ध्वजारोहण

झाबुआ। गणंतत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह षासकीय चन्द्रषेखर महाविद्यालय ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि  कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। शासकीय विभागों की झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण होगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागों के षासकीय सेवकों शैक्षणिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों को उत्कृश्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 25 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन कालीदेवी में किया जाएगा।

भारत पर्व में आजादी के तराने एवं भगौरिया नृत्य की होगी प्रस्तुति
आगामी 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय झाबुआ में राजवाडा चैक पर सायं 7 बजे से भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व में आजादी के तराने इन्दौर के श्री राजेश दुबे एवं सार्थियों द्वारा तथा नेपानगर के जागृति कला केन्द्र द्वारा भगौरिया नृत्य की प्रस्तृति दी जाएगी। जिले के विकास को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी का आयोजन भी जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया जाएगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी

$
0
0
राज्यमंत्री श्री मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित हुए

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार ) वन राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने विदिशा जिला मुख्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा ने विदिशा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप मे परेड़ का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर श्री अनिल सुचारी और पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर भी साथ मौजूद थे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, शौर्या दल, एनसीसी, स्काउट और गाइड दल ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। शैक्षणिक संस्थाओं के विद्याार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर अंदर किला के द्वारा ‘‘हम हिन्द के वीर सिपाही.........’’, एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा ‘‘देश हमारा प्यारा प्यारा........’’, बलभद्र हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार, साकेत शिशु रंजन के द्वारा ‘‘अलग अनूठा अनूपम प्यारा अपना मध्यप्रदेश...........,’’ वात्सल्य सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा ‘‘एक ही अल्फाज वंदे मातरम््...........,’’ तथा सेन्टमेरी के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘रंग दे बसंती....’’, देशभक्ति गीत की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इससे पहले आयोजन स्थल पर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम के उपरांत उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों एवं सांस्कृृतिक और झांकियों की प्रस्तुतियों में स्थान हासिल करने वालो को सम्मानित किया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुए उक्त गरिमामय कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण सहित विभिन्न विभागांें के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 

मध्यान्ह भोजन में शामिल
राज्यमंत्री श्री मीणा गणतंत्र दिवस के पावन पर विदिशा नगर के टीलाखेडी में स्थित माध्यमिक शाला में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने छात्रा अभिलाषा यादव के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण और कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, एडीएम श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान, एसडीएम श्री रविशंकर राय, समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी छात्राओं के साथ भोजन किया। 

स्वतंत्रता सेनानी से सौजन्य भेंट

vidisha news
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरशरण शर्मा के निज निवास पर पहुंचकर कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सौजन्य भेंट की और उनका शाल, श्रीफल से स्वागत किया। ज्ञातव्य हो कि विगत कुछ दिनों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा अस्वस्थ होने के कारण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल नही होने पर कलेक्टर स्वंय उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। स्वतंत्रता सेनानी श्री शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने स्वास्थ्यवर्धक बने रहे कि कामनाएं की। इस अवसर पर एसडीएम श्री रविशंकर राय और श्री गोविन्द देवलिया भी मौजूद थे।

अनेक जगह हुआ ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक जगह ध्वजारोहण हुआ जिसमें नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत कार्यालय मंे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय में अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ने अपने जनपद कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कलेक्टर निवास, कलेक्टेªट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी विनीत कपूर ने तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा तथा विदिशा प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष श्री भरत राजपूत ने ध्वजारोहण किया।

मधुबनी : आम आदमी पार्टी ने मनाया गणतंत्र दिवस

$
0
0
aap-madhubani-celebrate-republic-day
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में रूप में प्रदेश प्रवक्ता अभयानंद झा उपस्थित थे। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में जिला के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। झंडोत्तोलन कार्यक्रम के उपरांत कार्यकताओं ने एक आवश्यक बैठक किया जिसमें राज्य कमिटी के द्वारा लिये गए निर्णय को रखा गया। एवं आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन विस्तार पर कार्य योजना तैयार किया गया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष ललित राज यादव, जिला उपाध्यक्ष एहतेशाम अहमद एवं गणपति चौधरी, जिला प्रवक्ता मुकेश पंजियार, मधुबंज विधानसभा प्रभारी मोहम्मद जावेद, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौधरी एवं सचिव अमित कुमार आदि उपास्थि थे।

मधुबनी : शमशान में झंडा फहरा गणतंत्र दिवस को एतिहासिक बनाया विधायक ने

$
0
0
madhubani-mla-flag-hoist-in-Cremation
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज 69 वां गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है ! चारों तरफ देश भक्ति गीत बजाये , गाये जा रहे है ऐसे में नगर विधायक समीर कुमार महासेठ का सुडी युवा शक्ति के तत्वाधान में जीबछ घाट स्थित श्मशान भूमि झंडातोलन करना ऐतिहासिक कदम रहा ! सुडी युवा शक्ति एव उपस्थित ग्रमीणो के अनुसार पूर्व में कभी भी विधायक व मंत्री द्वारा  कभी भी किसी श्मशान भूमि पर झंडा तौलन नहीं किया गया है इसलिये यह एक ऐतिहासिक कदम है पहल है  ! गौरतलब है की नगर के जीवछ घाट स्थित श्मशान भूमि का सौंदर्यीकरण का कार्य समाज के सहयोग से सुडी युवा शक्ति (संगठन)कर रही है ! इस श्मशान में पूरे मधुबनी नगर के लोग अपने परिजन के अंतिम संस्कार के लिये आतें है लेकिन सुविधा कुछ भी नहीं थी ! गंदगी , जंगल -झाड़ चारों तरफ फैली हुई थी !  अब लोगों को लग रहा है की अब श्मशान भूमि का जो सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है जो आदित्य होगा जो कम से कम जिला में नाम रौशन होगा ! वहीं दुसरी जगह सुडी युवा शक्ति के तत्वाधान में महराजगंज वार्ड न .13 में बजरंगवली चौक पर विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ के द्वारा झंडा तोलन किया गया ! उपस्थित पदाधिकारी में संरक्षक -मोहन राउत , अध्यक्ष -प्रहलाद पूर्बे, सचिव - कृष्णा महासेठ , कोषाध्यक्ष -अमरनाथ प्रधान सहित अन्य सदस्यो रहे साथ में शहर के गणमान्य लोग भी थे ! रामजी कारक धर्मशाला में भी विश्वनाथ कारक ने उपस्थित जन समूहो के बीच झंडातोलन पूरे उल्लास के साथ संम्पन किया !

दिसंबर तक शुरू हो जायेगा जेवर हवाई अड्डे का निर्माण कार्य

$
0
0
javier-airport-construction-work-will-start-by-december
नयी दिल्ली 26 जनवरी, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बनने वाले दिल्ली-एनसीआर के दूसरे हवाई अड्डे का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर तक शुरू हो जायेगा। हवाई अड्डे के निर्माण के लिए पिछले साल जून में सैद्धांतिक मंजूरी दी गयी थी। इसके लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) के माध्यम से तीन हजार हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। अभी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि हवाई अड्डे के निर्माण के लिए अगस्त-सितंबर तक निविदा जारी किये जाने की उम्मीद है और निर्माण कार्य दिसंबर से शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा “इस सप्ताह के आरंभ में मैंने स्वयं वहाँ जाकर लोगों से बात की है। लोग परियोजना के लिए स्वेच्छा से जमीन देने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि हवाई अड्डा बनने से इलाके में रोजगार और विकास के काफी अवसर पैदा होंगे।” नये हवाई अड्डे के विकास के पहले चरण का काम पाँच-छह साल में पूरा होने की उम्मीद है जिसकी अनुमानित लागत 10 हजार करोड़ रुपये होगी। यह दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकल्प और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य हवाई अड्डे के तौर पर काम करेगा।  दिल्ली हवाई अड्डे पर अभी सालाना छह करोड़ यात्रियों की आवाजाही होती है जिसके वर्ष 2020 तक बढ़कर नौ करोड़ 10 लाख तथा वर्ष 2024 तक 10 करोड़ 90 लाख तक पहुँच जाने की संभावना है। दिल्ली हवाई अड्डे के मौजूदा मास्टर प्लान के हिसाब से इसकी क्षमता 11 करोड़ यात्री सालाना से ज्यादा बढ़ाना संभव नहीं होगा। इसे देखते हुये दिल्ली-एनसीआर में दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की जरूरत महसूस की जा रही थी।

आगरा में कार पर पलटा बेकाबू ट्रक ,छह मरे,तीन घायल

$
0
0
car-accident-in-agra-six-dead-three-injured
आगरा 26 जनवरी, उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में बेकाबू ट्रक कार को टक्कर मारने के बाद दूसरी कार पर पलट गया जिससे एक युवती समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई और तीन घायल हो गये । पुलिस सूत्रोें ने यहां बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र में खंडेर के पास घने कोहरे में एक सामान से लदा बेकाबू ट्रक कार को टक्कर मारने के बाद दूसरी कार पर पलट गया । हादसे में एक युवती समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल हो गये । घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया । उन्होंने बताया कि मृतकों में मध्य प्रदेश के मुरैना इलाके के रहने वाले मनोज गुप्ता (46) और मनोज शाक्य (32) के अलावा इटावा निवासी आषीश गुप्ता(35) कुमारी रोली गुप्ता (30) अमित (20) और सुमित (22) शामिल हैं । रोली बैंक में नौकरी करती थी । हादसे के कारण सड़क पर जाम लगा गया । पुलिस को जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी ।

विदेशी मुद्रा भंडार 414.78 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

$
0
0
foreign-exchange-reserves-414-78-billion-dollars-record-levels
मुंबई 26 जनवरी, देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार छठे सप्ताह तेजी दर्ज की गयी और 19 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 95.91 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 414.78 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। इससे पहले 12 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 2.70 अरब डॉलर बढ़कर यह 413.83 अरब डॉलर पर रहा था। रिजर्व बैंक द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, 19 जनवरी को समाप्त सप्ताह के विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 93.46 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह 390.77 अरब डॉलर पर पहुँच गया। स्वर्ण भंडार 20.42 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि भी 1.41 करोड़ डॉलर बढ़कर सप्ताहांत पर 2.06 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 1.04 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.53 अरब डॉलर पर रहा।

पर्यटकों के लिये चलेगी भाप के इंजन वाली रेलगाड़ी

$
0
0
steam-locomotive-will-run-for-tourists
नयी दिल्ली 26 जनवरी, भारतीय रेल दुनिया के सबसे पुराने भाप के इंजनों से पर्यटकों के लिये दिल्ली के रिंग रेलवे और दिल्ली से  रेवाड़ी तक विशेष रेलगाड़ी चलाएगी  रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने आज यहां यूनीवार्ता से कहा कि उनका प्रयास होगा कि भाप के इंजन वाली पर्यटन गाड़ी का परिचालन पूर्वनिर्धारित समय सारणी के आधार पर हो ताकि पर्यटक उसमें सैर की पहले से ही योजना बना सकें1 उन्होंने कहा कि यह सेवा रोज़ाना नहीं होगी बल्कि सप्ताह में एक बार या महीने में दो बार चलाने के बारे में सोचा जा सकता हैउन्होंने कहा कि दिल्ली की रिंग रेल पर भी भाप के इंजन वाली गाड़ी चलाने के बारे में सोचा जा रहा है1 उन्होंने कहा कि इस गाड़ी में सैलानी अपने परिवार के साथ एक डेढ़ घंटे की सवारी करें और उसमें खाने पीने का सामान भी उपलब्ध रहे1 पर इसका टिकट स्टेशन पर पहुंचने के बाद आसानी से उपलब्ध हो, यह हमारी प्राथमिकता होगी भाप के इंजन को लेकर उनके प्रेम के बारे में पूछे जाने पर श्री लोहानी अपने बचपन की यादों में खो गये, उन्होंने कहा कि वर्ष 1963-64 के दौर में जब वह चार-पांच साल के थे, उनके पिता कानपुर में उन्हें रेलवे स्टेशन ले जाते थे और वह लोहे की प्लेट पर खड़े होकर जब इंजन की सीटी बजाते थे तो असीम आनंद आता था। इस तरह से उन्हें बचपन से ही भाप के इंजन से प्यार हो गया श्री लोहानी ने कहा कि आज भी भाप के इंजन को लोग बहुत चाहते हैं1 उन्होंने कहा कि इस इंजन का हर पुर्ज़ा बाहर से दिखता है और केवल यह एक ऐसी मशीन है जिसमें कोई भी आग को देख सकता है1 शायद इसीलिए भाप के इंजन को एक नारी के रूप में निरूपित किया जाता है1 अंग्रेज़ी में इसे ‘शी’ सर्वनाम से पुकारा जाता है जबकि डीज़ल और बिजली के इंजन को ‘इट’ कहा जाता है1 उन्होंने कहा कि आज भी लोग भाप के इंजन को उसकी खूबसूरती के लिये ‘निहारते’ हैं और उसकी सीटी की आवाज़ के दीवाने हैं उन्होंने कहा कि देश में इस समय भाप के करीब 50 इंजन हैं और रेलवे अपनी इस विरासत को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है1 उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अगले 50 साल बाद भी लोग भाप के इंजन को देखें क्योंकि 1852 में जब पहली बार रेल चली थी जो भाप का इंजन पहले बना था, रेल बाद में1 भाप का इंजन उस युग में औद्याेगिक क्रांति काे तेज़ करने वाली बहुत बड़ी ताकत बना। इसलिए भाप के इंजन हमारी विकास यात्रा के बहुत अहम गवाह हैं देश के 69वें गणतंत्र दिवस को रेल विरासत दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय रेल ने राजधानी की पटरियों पर 162 साल पहले निर्मित विश्व के सबसे पुराने भाप के रेल इंजन ‘फेयरी क्वीन’ से भारतीय रेलवे के आकाओं को नयी दिल्ली से पुरानी दिल्ली के बीच सैर करायी1 रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाईं, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे और दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक आर एन सिंह ने फेयरी क्वीन इंजन से चलने वाले दो कोच की गाड़ी से दिल्ली के दोनों स्टेशनों के बीच यात्रा की फेयरी क्वीन इंजन 1855 में लंदन में बना था और उसे ईआर-22 के नाम से जाना जाता था1 करीब 54 साल की सेवा के बाद उसे राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में रख दिया गया था जिसे 1997 में पुन: कुछ जुनूनी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद संचालन के लिए तैयार किया था1 इस इंजन को 18 जुलाई 1997 को पुन: चलाया गया और जनवरी 1998 में इसे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में विश्व के सबसे पुराने कार्यशील भाप के इंजन के रूप में मान्यता दी गयी, जनवरी 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने फेयरी क्वीन को सर्वाधिक नवान्वेषी और अनूठी पर्यटन परियोजना के रूप में राष्ट्रीय पर्यटन पुरुस्कार प्रदान किया था1 दिल्ली के समीप रेवाड़ी में भाप के इंजनों की एक कार्यशाला है जिसमें करीब दस भाप के इंजन चालू हालत में हैं जिनमें तीन मीटरगेज पर चलने वाले इंजन हैं

संविधान की रक्षा के लिये सतर्क रहे जनता : अखिलेश

$
0
0
people-should-be-aware-to-protect-constitution-akhilesh
लखनऊ 26 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केन्द्र और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये आज कहा कि संविधान की रक्षा के लिये लोगों को चौकन्ना रहना होगा, तभी स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्य की रक्षा हो सकेगी। पार्टी मुख्यालय पर 69वां गणतंत्र दिवस के समारोह को संबोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि पिछले सत्तर सालों की विकास यात्रा में दुनिया से भारत की तुलना करने में हम आज भी पीछे हैं। किसानों को खुशहाल बनाने और बेरोजगारी दूर करने की दिशा में संतोषजनक कार्य नहीं हुआ। जहां एक ओर अमीर लोगों के हाथों में संसाधन की अधिकता होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर गरीबों का जीवन बदतर होता जा रहा है। अमीर-गरीब के बीच की खाई लगातार बढ़ती जा रही है। किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। लाल किले से किया गया वादा सिर्फ वादा बनकर रह गया है। उन्होने कहा कि देश और प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकारे केवल जनता के मुद्दों से ध्यान हटाना जानती है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को भारतीय संविधान को बचाने के लिए सजग रहना होगा तभी स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्य की रक्षा भी हो सकेगी।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images