Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

पत्रकार राजनेताओ के दरबारी ना बनें : शिव चौबे

$
0
0
  • सरकार पत्रकारों की पीड़ा समझे: शारदा

journalist-work-indipendently
भोपाल। शहीद भवन, भोपाल में आयोजित एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शिव चौबे जी, अध्यक्ष मप्र खनिज विकास निगम एव रमेश शर्मा जी राज्यमंत्री एव अध्यक्ष एकता परिषद द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के उपरांत कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।  अपने उद्बोधन में शिव चौबे जी ने कहा की में भी एक पत्रकार हूं, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री शारदा को आज 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी एक युवा की तरह पत्रकार हित में काम करने हेतु शुभकामनाएं एवं उनके दीर्घायू होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि पत्रकार आज भी स्वाभिमान और सम्मान से जीते है और सन्देश दिया की राजनेताओ के दरबारी ना बने क्यों की आज की पत्रकारिता का पैमाना ही बदल गया है जिसके बाद श्री चौबे जी ने प्रदेशाध्यक्ष एव अन्य अतिथियो के साथ प्रदेश के कई पत्रकारो को देवऋषि नारद सम्मान से सम्मानित करा जिसके बाद माननीय श्री चौबे जी यूनियन की प्रांतीय सचिव सुश्री लक्षमी दुबे ने प्रतीक चिन्ह भेट कर शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। रमेश शर्मा जी ने पत्रकारो को संबोदित करते हुए कहा की हमारी सरकार ने पत्रकारो को श्रद्धा निधि एव बीमा योजना की सौगात दी है उन्होनें सरकार के द्वारा पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों को विस्तार बताया। 

प्रदेश से आए 500 से अधिक पत्रकारों एवं आमंत्रित अतिथियों के बीच प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश के सभी पत्रकारों की पीड़ा को समझना जरूरी है, उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा कानून एवं जांच समिति बनाने का मांग भी पुरजोर तरीके उठाई। सारी परम्पराओं को तोड़कर मैंने सबसे पहले प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं को रखना उचित समझा, कारण स्पष्ट है आज इस मंच पर अतिथि आसीन हैं जिन्हें यूनियन का मुखिया होने के नाते सर्वानुमति से लिए गए निर्णयों से पत्र ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था, परन्तु किन्हीं कारणों से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में उमाशंकरजी गुप्ता को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनके द्वारा यूनियन के पत्र पर डीजीपी को समिति बनाने हेतु लिखा। परन्तु किन्हीं कारणों से तत्कालीन डीजीपी अथवा अन्य अधिकारियों ने उस पत्र पर किए आदेश का पालन नहीं दिया। सरकार याने मुख्यमंत्री, मंत्री के आदेश का पालन करना सरकारी सेवक का धर्म है। सरकार, मुख्यमंत्री, मंत्री के आदेशों का पालन करना ही उनका पहला और अंतिम कत्र्तव्य है। ना मानना हर प्रकार से अनुचित और आचरण संहिता का उल्लंघन है।
इसी प्रकार हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्रकारों के लिए भाड़ा क्रय योजना के तहत गृह निर्माण मंडल से आवास उपलब्ध करवाने हेतु पत्र लिखा था। जिसे माननीय रामपाल सिंह जी से चर्चा उपरांत 6 0 आवास देने की बात हुई। उस समय मेरे मन में विचार आया कि कार्य सामूहिक जवाबदारी का है अत: तत्कालीन यूनियन के एक उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई परन्तु आगे क्या हुआ भरोसा तोड़ा गया, लाभ लिया गया। खैर दुनिया की रीत है उसी अनुरूप उन्होंने कार्य किया।

उन्होंने कहा कि मंच पर हमारी यूनियन के संरक्षक और मुख्यमंत्री के बाल सखा, सलाहकार एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष माननीय शिव चौबे जी भी मंचासीन है जो कि स्वभाव से भगवान भोलेनाथ की तरह भोले हैं के माध्यम से हमारे पत्रकार साथियों या उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारी के अवसर पर मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता निधि से सहायता दिलाई। इन सभी के उपरांत उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून एवं जांच समिति बनाने की मांग को उद्धृत करते हुए कहा कि हम विगत 6 वर्ष से लगातार सरकार के सामने अलग-अलग माध्यम द्वारा रख रहे हैं पिछले एक माह से हमारी यूनियन के पदाधिकारी अपने-अपने जिलों में इन दोनों मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं। सरकार को चलाने के लिए विधायिका न्यायपालिका, कार्यपालिका जितनी महत्वपूर्ण है उनसे अधिक महत्वपूर्ण खबर पालिका है। जब तक खबर पालिका जनता की समस्या को अपनी कलम के माध्यम से नहीं उठाता तब तक तीनों स्तंभों को कोई जानकारी नहीं होती है। विधायिका कई बार समाचारों को आधार बनाकर कानून बनाती है, न्यायपालिका उस कानून पर निर्णय देती है और कार्यपालिका उस कानून का क्रियान्वयन करती है, परन्तु खबर पालिका के लिए एक छोटा सा कानून बनाने में राज्य सरकार क्यों विलम्ब कर रही है समझ से परे है, या फिर भ्रष्ट तंत्र कानून नहीं बनाने दे रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन की अंत में कहा कि जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम जी के पास समाचार पत्रों और पत्रकारों से संबंधित विभाग है यदि यह विभाग श्रद्धानिधि को 6  हजार के स्थान पर 10 हजार तथा गंभीर बीमारी में त्रस्त पत्रकारों को जिन्हें श्रद्धानिधि मिलती है को बीमारी के इलाज के लिए रुपए 15 हजार प्रतिमाह की व्यवस्था करें। हम न तो विज्ञापन की बात करते और न ही अधिमान्यता की ये काम नियमों में आने पर अपने आप होते हैं। इस अवसर पर प्रदेश के पत्रकारों का देवर्षि नारद, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, कर्म-श्री एवं कर्मठ कार्यकर्ता सम्मान से भी सम्मानीत किया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी

$
0
0
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज

विदिशा तहसील के ग्राम धामनोद में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर गुरूवार आठ फरवरी को आयोजित किया गया है। यह शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिविर स्थल पर नियत समय पर उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणजनों को देकर उनसे लाभांवित कराने का प्रयास करें। इस दौरान ग्रामीणजनों की समस्यायुक्त प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण भी करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर उपचार केम्प का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शन भी लगाए जाने एवं योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण करने के निर्देश भी विभागो के अधिकारियों को दिए है। 

आहरण अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने डिप्टी कलेक्टरों के माध्यम पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन के आदेश जारी किए गए है। नवीन जारी आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री आरडीएस अग्निवंशी को आहरण अधिकारी (स्थानीय/सामान्य) निर्वाचन का कार्य आवंटित करने के आदेश जारी किए है। 
कृषि स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की सभापति श्रीमती गीता सिंह की अध्यक्षता में आज समिति की बैठक आहूत की गई थी। यह बैठक उद्यान विभाग की शासकीय उद्यान बेतवा फार्म नर्सरी में आयोजित की गई थी। समिति के अन्य सदस्यगणों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उद्यानिकी, कृषि और पशुपालन विभाग के माध्यम से क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। किसानों के हितार्थ हेतु जिले में किए जाने वाले नवाचार पर बल दिया गया। इसी प्रकार पशुपालन के क्षेत्र में अधिक से अधिक उन्नत नस्लों के पशुपालको को सुगमता से मिल सकें के प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में जानकारी समिति के सदस्यों को विस्तारपूर्वक दी गई। इस दौरान बताया गया कि उद्यानिकी विभाग की प्रत्येक योजना में पचास प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा देय है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी भी अल्प समय के लिए बैठक मंे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीजी की मंशा के अनुरूप खेती किसानी, पशुपालन और उद्यानिकी क्षेत्र में बढावा देने के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सतत प्रयासरत रहें।  उक्त बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे, उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री केएल व्यास, पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक श्री राजेन्द्र गौर के अलावा इन विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

बच्चों को शत प्रतिशत कृमिनाश्क दवा दी जाएगी

बच्चोें में कृमि संक्रमण, व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संकृमि दूषित मिट्टी के सम्पर्क से होने वाले कृमि से बच्चों की शारीरिक और बौद्विक विकास में बाधा होती है। इसके लिए राष्ट्रीय कृमिनाश्क दिवस नौ फरवरी को तथा माॅप-अप दिवस 15 फरवरी को समस्त बच्चों को कृमिनाश्क दवा दिए जाने हेतु स्थानीय स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य के द्वारा आहूत बैठक में अभियान को क्रियान्वित कराने हेतु नियुक्त अमले एवं अधिकारियों को विधिवत् प्रशिक्षित किया गया और बच्चों को कृमिनाश्क दवा खिलाना अति आवश्यक है से अभिभावकों को भलीभांति अवगत कराने की बात कही गई है। अभियान के क्रियान्वयन में आंगनबाडी की कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की भी महती भूमिका है उनसे सम्पर्क कर निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को कृमिनाश्क दवा दें साथ ही साथ रिकार्ड अपडेट करने हेतु बेवसाइट पर जानकारी अंकित करें। उक्त बैठक में टीकाकरण के नोड्ल अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार समेत अन्य चिकित्सकगण व अभियान को क्रियान्वित कराने वाला अमला मौजूद था। 

छात्रावासों का जायजा

जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम चैधरी ने मंगलवार को बासौदा अनुविभाग क्षेत्र की छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर छात्रावासी विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। जिपं उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई ने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मंे पहुुंचकर छात्रों से सम्पर्क किया। उनके द्वारा बताया गया कि अधीक्षक कभी-कभी उपस्थित होते है। जिस पर असंतोष जाहिर करते हुए अधीक्षक के खिलाफ कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने नाश्ते में दिए जाने वाले खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता पर भी असंतोष जाहिर किया। कुरवाई तहसील के ग्राम भिलाय की अनुसुचित जनजाति छात्रावास का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। जर्जर भवन की शिकायत छात्रावासी बच्चों ने की। भवन की मरम्मत ठीक ही कराए जाने का आश्वासन उनके द्वारा किया गया। बच्चों से संवाद स्थापित कर खूब मना लगाकर पढाई करने हेतु अभिप्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा प्राप्ति के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लेने का आग्रह किया। 

पत्रकारवार्ता आज

राष्ट्रीय कृमिनाश्क दिवस आयोजन के संबंध में एक दिवसीय पत्रकारवार्ता का आयोजन गुरूवार आठ फरवरी को प्रातः 11 बजे से न्यू नर्सिंग काॅलेज ईदगाह चैराहा स्थल पर किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के प्रचार-प्रसार में मीडियाबंधुओं की महती भूमिका है। आमजनों तक सुगमता से संदेश पहुंचे और पत्रकारबंधुओं का सहयोग प्राप्ति के उद्वेश्य से यह पत्रकारवार्ता आयोजित की गई है। 

सफलता की कहानी : महिला सशक्तिकरण का पर्याय बनी भारती
  • आजीविका मिशन ने दी समूह को नई दिशा

vidisha news
आजीविका मिशन के माध्यम से क्रियान्वित ‘‘मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना’’ का लाभ जिले की महिलाओं खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आगे बढ कर महिला सशक्तिकरण का पर्याय बनकर उभर रही है। ग्राम सुनपुरा का दीयावाती समूह की भारती शिल्पकार स्वंय आर्थिक सबल हुई है और समूह के अन्य सदस्यों को इस ओर अग्रसर कर रही है। उन्होंने समूह गठन के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाने के लिए इसी वर्ष स्नातक उत्तीर्ण हुई है और अब पीजीडीसीए में अध्ययनरत है। हितग्राही भारती शिल्पकार ने सामान्य चर्चा के दौरान बताया कि टीव्ही में महिलाओं की प्रगति के संबंध में फिल्मे व समाचारों में जानकारी दी जाती थी जो मेरी प्रेरणा का स्त्रोत बनी और प्रेरणा को सार्थकता मध्यप्रदेश आजीविका मिशन के माध्यम से मिली है। मिशन की दीदी ने जब हमें समूह गठन कर प्रगति की और बढ़ने का मंत्र दिया तब शुरू में जरूर अटपटा सा लगता था किन्तु जैसे-जैसे बचत होती गई और समूह के सदस्य आगे बढने के लिए प्रयासरत रहें। उनका ही परिणाम है कि अब समूह के सभी सदस्यों की मासिक आमदनी में काफी वृद्वि हुई है। भारती शिल्पकार ने बीस हजार रूपए का ऋण लेकर मनिहारी की दुकान खोली जो क्षेत्र में एक मात्र थी और आमजनों की दैनिक आवश्यकता सामग्री का विक्रय जोरो से होने लगा। हितग्राही द्वारा समय पर ऋण भुगतान किया जा रहा है। भारती स्वंय बेतवा संकुल स्तरीय संगठन की अध्यक्ष पद पर नेतृत्व करते हुए आगे बढी और ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के साथ-साथ शिक्षावान होने की प्रेरणा दे रही है।
रामेश्वरम् के लिए तीर्थ यात्री आज रवाना होंगे

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री बुधवार की रात्रि में स्पेशल टेªेन से रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे। योजना की नोड्ल अधिकारी ने बताया कि जिले से 210 चयनित तीर्थ यात्री तीर्थ दर्शन के उपरांत 12 फरवरी को वापिस आएंगे। तीर्थ यात्रियों के साथ पांच अनुरक्षक भी गए हुए है।
सुनवाई हेतु अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने अनुविभागीय अधिकारी श्री रविशंकर राय की तहसीलदार पद स्थापना अवधि में पारित हुए आदेशों के विरूद्व प्राप्त अपीलीय प्रकरणों की सुनवाई हेतु ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज वर्मा को नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। 

नाक ,कान, गला एंव आघुनिक मषीनों से सुनने की निःषुल्क जांच 11फरवरी को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 11फरवरी रविवार को सुबह11बजे  से पूर्व पंजीकृत नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष राकलैंड अस्पताल दिल्ली की डाॅ.मीना अग्रवाल डीएनवी द्वृारा की जायेगी एंव  माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डा सलिल भटनागर एंव उनकी टीम दृारा सुनने की निःषुल्क जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 8 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। ऐसे मरीज भी जिनको सुनने में दिक्कत हो, कान के कारण चक्कर आते हों,जिनको कान में सुनने के लिये मषीन लगाने की आवष्यकता बताई हो। इस षिविर का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन डाॅ जी के माहेष्वरी किरी मौहल्ला में सिटी कोतवाली के पास करा सकते हैं। मरीजों का पंजीयन 11फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9425483315 पर करा सकते हैं।

पूर्व विंग कमांडर ने श्रीहरि वृद्धाश्रम को दिया उपयोगी उपहार 
  
vidisha news
विदिशा 07 फरवरी 2018/विदिशा की होनहार बेटी भारतीय वायु सेना की पूर्व महिला विंग कमांडर श्रीमती अनुमा आचार्य ने श्रीहरि वृद्ध आश्रम के वृद्धजनो को 4 इलेक्ट्रिक हॉट वाटर पेड्ज भेंट किए, जिन्हे प्राप्त कर बुजुर्गो के चेहरे खिल गए।  उल्लेखनीय है कि विदिशा में ही जन्मी ओर पली, बढ़ी अनुमा भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर जैसे महत्वपूर्ण पद से त्याग पत्र देकर विदिशा की पीड़ित  मानवता की सेवा में  आत्मीय रूप से जुटी हुई हैं। इसी के चलते श्री हरिवृद्धाश्रम के बुजुर्गों को होने वाले विभिन्न दर्दो में राहत पहुंचाने हेतु बेहद उपयोगी हॉट वाटर पेड़, यानी इलेक्ट्रानिक सिकाई मशीनें उन्होंने भेंट की है। आश्रम की संचालिका श्रीमती इंदिरा शर्मा ने बताया कि उम्र के अंतिम पड़ाव में बुजुर्गों को जोड़ो के दर्द की प्रायः समस्या रहती है। ऐसे में उन्हें ये इलेक्ट्रानिक सिकाई उपकरण अत्याधिक राहत प्रदान करेंगे। इस अवसर पर अनुमा आचार्य ने बताया कि शीघ्र ही वे सभी बुजुर्गो को व्यक्तिगत रूप से पृथक-पृथक मशीन भेंट करेगी। साथ ही आश्रम के बुजुर्गो को वे सारी खुशियाँ देने का प्रयास करेगी जिनसे वे अभी तक वंचित रहे है। इस अवसर पर अनुमा आचार्य के साथ उनके  चाचा शशि मोहन आचार्य पुजारी कांच मंदिर षिवालय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी बुजुर्गो को मिठाई वितरित कर सेवा के इस महायज्ञ में अपनी आहूति प्रदान की। यह जानकारी आश्रम की सेवा भावी कार्यकर्ता केशर जहाॅ ने दी है।

मधुबनी : शांति और विधि व्यवस्था को लेकर एक बैठक हुई

$
0
0
  • महाशिवरात्रि को लेकर मेला कमिटी और प्रशासन के बीच 

meeting-madhubani-shivratre
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। मदनेश्वर स्थान शिव मंदिर प्रांगण में बुधबार को महाशिवरात्रि को लेकर मेला कमिटी और प्रशासन के बीच शांति और विधि व्यवस्था को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में शिवरात्रि मेला और पूजा में आने वाली विभिन्न समस्याओ और उसके निदान पर।विचार विमर्श किया। प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष देवलाल यादव ने मेला में चिकित्सको की एक टीम, चार दर्जन सैप के जवान और महिला पुलिसकर्मी उपलब्ध करवाने की मांग की। बताते चलें कि मदनेश्वर स्थान तीन प्रखंडो  बाबूबरही अंधराठाढी और फुलपरास सीमा पर अवस्थित है। यहां शिवरात्रि में लाखो की संख्या में श्रद्धालु भक्त बाबा के दर्शन को पहुंचते है।  बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने मेला परिसर में पेयजल की सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने भारी भीड़ के मद्देनजर और अधिक चापाकल की व्यवस्था की जरूरत जतायी। श्री शर्मा ने शिवालय के प्रसिद्ध तालाब के महिला घाट पर पर्दा के लिए सुरक्षा दीवाल बनवाने की बात कही। थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने मेला प्रबंध समिति को सभी तरह की प्रशासनिक सहायता उपलब्ध करवाने का भरोषा दिया। बैठक में पूर्व मुखिया मो कमरुजम्मा, मोo वसीम अहमद ,सरवन कुमार महतो ,मोo फूल हशन अंसारी ,राम प्रसाद,लाल बाबु , बिंध्याचल प्रसाद सिंह, मुखिया लक्ष्मण राय, अलख कुमार मेहता, मो जियाउद्दीन, मो जब्बार, मो साकिर सहित दर्ज़नो सामाजिक लोग और ग्रामीण मौजूद थे।

मधुबनी : शांतिपूर्ण इंटर की परीक्षा में दो निष्कासित

$
0
0
madhubani-intermediate-exm-2018
मधुबनी, 7, फरवरी, 18 :इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 के दूसरे दिन बुधवार को जिले में प्रथम पाली में कुल 22991 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें से प्रथम पाली में 22535 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, 456 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में ़2 उच्च विद्यालय मनमोहन,रामपट्टी में प्रदीप कुमार एवं राहुल कुमार को ओ0एम0आर0 सीट अदला-बदली के आरोप में निष्कासित किया गया। द्वितीय पाली में कुल 43 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें से 42 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में दूसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

बाॅका : गुजरे जमाने की यादें बनकर रह गयी हैं बौंसी मेले की नौटंकी

$
0
0
historical-bonsi-mela-nautanki
बौंसी(बाॅका)।मनोज कुमार मिश्र, 18-19वीं दशक से बौंसी मेले में नौटंकी का दौर प्रारंभ हुआ जो 1970 तक निर्बाध रूप से चलता रहा ।कानपुर की गुलाबबाई की नौटंकी कम्पनी पूरे भारत में मशहूर थी जो कलासंस्कृति एवं अपनी नृत्य कौशल के नाम पर लोगों के दिलों पर राज करती थी ।ऐसे थियेटरों का जुड़ाव राष्ट्रीय नाट्यकला एवं नृत्य अकादमी से होता था । गुलाबबाई नौटंकी का बौंसी मेले में खासा प्रभाव था , उनकी नर्तिकयाॅ शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ थी और प्रातः भगवान मधुसूदन की पूजा अर्चना करती थी । अपने प्रशंसकों का वे बड़ी अदब से खयाल रखती थी और तरन्नुम की अदा से मुस्कुराकर जवाब भी देती थी ।उस दौर में दर्शकों की मानसिकता भी साफसुथरी होती थी कोई अश्लील इशारे नहीं ना ही गंदी हरकतें । बौंसी मेले का सांस्कृतिक महत्व इतिहास में आज भी अपनी पवित्रता के लिये जानी जाती है ।फिर दूसरे दौर में  मिथिलांचल के जय बजरंग और श्री बजरंग थियेटर कम्पनियों ने इस मेले की बागडोर संभाली ।इन दोनों थियेटरों पर भोजपुरी फिल्मों का असर था ।उनदिनों विश्वनाथ शाहाबादी ने कई फिल्में बनाई थी जिसमें मधुर कर्णप्रिय संगीत की भरमार थी । हे गंगा मईया तोहरे पियरी चढ़ैबों सईयाॅ से करदे मिलनवां ...नाजिर हुसैन की फिल्म  लागी नाही छुटे राम  अशोक जैन की फिल्म गंगा किनारे मोरा गाॅव आदि फिल्मों ने इन थियेटरों पर अच्छा असर डाला ।नागिन , माॅ का कलेजा , लैला मजनू , शीरी फरहाद , सोहनी महिवाल के नाटकीय प्रस्तुति से मेले के दर्शक झूमते आनंदित होते थे ।कितनी सम्पन्न परम्परा रही है बौंसी मेले की , धरोहर बनती जा रही हैं इनकी यादें । अब बात करते हैं तीसरे दौर की जब समाज के चदुर्दिक चारित्रिक पतन का कलियुग पंख फैलाये सबकुछ लीलने की तैयारी कर रहा था । हम आज कै दौर की बात करते हैं जब थियेटर का परिवर्तन आईटम डाॅस और डीजे की कनफाड़ू बेसुरे संगीत और युवाओं को पथभ्रष्ट करनेवाली अश्लील प्रदर्शनों के रूप  में हो गयी है ।

हिमाचल : देश व्यापपी कार्यक्रम का शुभराम्भ

$
0
0
nationawide-inaugration-himachal
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मानव संसाधन मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए सभी राज्यों के साथ  एक देश व्यापपी कार्यक्रम का शुभराम्भ किया । मोदी ने एक ऐसे विषय पर किताब लिखी है जो छात्रों को परीक्षाओं के दिनों में होने वाले स्ट्रेस से निजात दिलाएगी, आगामी 16 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से पीएम मोदी देश के 29 करोड़ छात्र परीक्षा के लिहाज़ से परेशान रहते है । हिमाचल के 7 लाख विद्यार्थी इस समारोह में भाग लेंगे, जबकि 13 लाख के आसपास अविभावक भी इसका लाभ लेंगे । इसके लाइव टेलिकास्ट के लिए जिला उपायुक्त के ज़रिए आआदेश जारी कर दिए गए है और ये सभी अधिकारी छात्रों और उनके अविभावकों को जागरूक करने का का भी करेंगे । प्रदेश के इस वक्त करीब साढ़े तीन हाज़र स्कूलों में इंटरनेट की सुविधाएं है जिजको लाइव टेलीकास्ट के ज़रिए दिखाया जाएगा । प्रदेश भर में सभी सिनेमाघरों और केबल ऑप्रेस्टर के ज़रिए भी इसको दिखाने को व्यवस्था को जायेगी । जबकि जहां संभव नही होगा वहाँ पर रिकॉडिंग के ज़रिए एयर यू ट्यूब के ज़रिए दिखाने का प्रयास किया जाएगा  ।।

भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों कालेजों और विश्विद्यालयों में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे है । इसके लिए सभी विभागों ले मंत्रियों कप भी पत्र लिखा गया है कि वो अपने विभागों की ऐसी कोई स्टडी करवाये जिसे विभाग आम जनता के लिए इसका सदुपयोग करवाया जा सके । सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में लागतर कमी को चिंता का विषय बताते हुए सभी सुविधाएं के बाद ,इनके लिए सर्वे करवाया जाएगा । प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में शोध कार्यों को बढाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा । प्रदेश मे वर्तमान में 24 विश्व विद्यालय है लेकिन जिस तरह से इनमे शोध कार्य होने चाहिय नाही हो पा रहे है । इसको बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कियए जायेगे ।

पुराने आवास एवं वाहन ऋण सस्ते होने की उम्मीद

$
0
0
old-housing-and-auto-loans-likely-to-be-cheaper
मुंबई 07 फरवरी, रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आवास तथा वाहन ऋण के पुराने ग्राहकों को राहत देते हुये अगले वित्त वर्ष से इसे सीमांत लागत ऋण दर (एमसीएलआर) से जोड़ने का फैसला किया है, इससे पुराने ऋणों के लिए भी ब्याज दर में कमी आने तथा ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ कम होने की उम्मीद है। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद विकास एवं नियामक नीतियों पर आज यहाँ जारी बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक द्वारा बार-बार इस संबंध में चिंता जारी करने के बावजूद आधार मूल्य पर जारी किये गये ज्यादातर पुराने ऋणों को एमसीएलआर व्यवस्था में स्थानांतरित नहीं किया गया है। इसके मद्देनजर 01 अप्रैल से आधार दर को भी एमसीएलआर से जोड़ने का फैसला किया गया है।  उल्लेखनीय है कि एमसीएलआर की व्यवस्था 01 अप्रैल 2016 से शुरू की गयी थी। इसके तहत आरबीआई नियमित रूप से एमसीएलआर की समीक्षा करता है। इस कारण पिछले कुछ समय में नीतिगत दरों में की गयी कटौती का पूरा लाभ नये ऋण लेने वालों को मिला है। लेकिन, पुराने ऋण लेने वालों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। इसी वजह से आरबीआई ने 01 अप्रैल से आधार दर को भी एमसीएलआर से जोड़ने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है कि एमसीएलआर नीतिगत दरों के संकेतों के प्रति ज्यादा संवेदनशील है। आधार दर को इससे जोड़ने के बारे में नये दिशा-निर्देश इस अगले सप्ताह जारी किये जायेंगे।

कुम्भ से पहले इलाहाबाद में सड़क एवं पानी पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें : गडकरी

$
0
0
electric-buses-to-run-on-road-water-in-allahabad-before-kumbh-gadkari
इलाहाबाद, 07 फरवरी, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इलाहबाद में कुम्भ से पहले सड़कों पर इलेक्ट्रिक एवं पानी बसें चलाने की घोषणा की है। श्री गडकरी ने आज यहां 5632 करोड़ रूपये की लागत वाली पांच परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में कहा कि कुम्भ से पहले इलाहाबाद में इलेक्ट्रिक बस के साथ ही पानी में भी बसें चलाई जाएगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश आगे बढ़ रहा है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा कुंभ का आयोजन की व्यवस्था करना अपने आप में एेतिहासिक और गौरवपूर्ण है। प्रयाग के कुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु यहां आते हैं। प्रदेश सरकार वर्ष 2019 में होने वाले कुंभ की तैयारी तेजी से कर रही है। उन्होंने कहा कि हल्दिया से इलाहाबाद तक जल परिवहन शुरू किया जाएगा और इलाहाबाद में पांच रिवर पोर्ट भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुम्भ से पहले गंगा 80 फीसदी तक अविरल और निर्मल हो जाएगी। सीवेज ट्रीटमेंट का पानी भी गंगा में जाने से रोका जाएगा। गंगा को निर्मल बनाने के लिए ट्रस्ट बनाया गया है जिसमें आम लोग भी स्वेच्छा से अपनी सहभागिता दे सकते हैं। कई बड़े औद्योगिक घराने इसमें सहयोग के लिए सामने आए हैं।

मोदी मौजूदा चुनौती पर कुछ नहीं बोले : सोनिया गांधी

$
0
0
modi-does-not-say-anything-on-the-current-challenge-sonia
नयी दिल्ली, 07 फरवरी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के के लोकसभा में आज दिये जवाब को राजनीतिक भाषण करार दिया और कहा कि जनता के समक्ष मौजूद चुनौतियां के समाधान के बारे में कोई बात नहीं की गयी है। श्रीमती गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवालों पर कहा “प्रधानमंत्री ने कुछ भी नया नहीं कहा। उन्होंने पुरानी बातें दोहरायी। लोग जानना चाहते हैं कि उनके रोजगार का क्या हुआ है। लोग अपने उज्ज्वल भविष्य के बारे में जानना चाहते हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा “हम प्रधानमंत्री का भाषण सुनना चाहते थे। हमने तीन सवाल पूछे हैं। प्रधानमंत्री एक घंटे से ज्यादा बोले लेकिन राफेल डील के बारे में एक शब्द नहीं कहा। राजनैतिक भाषण किया, कैंपेन स्पीच थी। मगर देश के सामने जो मुद्दे हैं उसके बारे में कुछ नहीं कहा।”  उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अब 24 घंटे में सिर्फ 450 युवाओं को रोजगार मिलता है। इस पर उन्होंने एक शब्द नहीं कहा। किसानों को सही दाम देने की बात है लेकिन इस पर कुछ नहीं बोले। उनका कर्ज माफ करने की बात करने की बजाय श्री मोदी मधुमक्खी और बांस की बात कर रहे हैं। सवाल किसानों के भविष्य और उनकी रक्षा का है लेकिन प्रधानमंत्री ने इस बारे में कुछ नहीं बोला। उनका हर भाषण कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बारे में होता है।  श्री गांधी ने कहा कि राफेल सौदे पर रक्षा मंत्री कहती हैं कि यह गोपनीय सौदा है और इस बारे में देश को कुछ नहीं बातएंगे। यह सबसे बड़ा सौदा है और वायुसेना की रीढ़ है। उन्होंने कहा “हम सिर्फ सवाल पूछ रहे हैं। बस ये बता दीजिए कि आपने ये डील स्वयं बदली, हाँ य़ा ना? पैसा कम दिया या ज्यादा दिया और जो परमिशन आपने लेनी थी, आपने ली, हाँ या ना? सवाल बहुत आसान है, मगर जवाब नहीं मिल रहा है।”  उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने 70 सालों की बात की है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और श्री मोदी शायद भूल गए हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, विपक्ष के नेता नहीं। उन्होंने कहा कि “उनसे राफेल सौदे, किसानों के भविष्य और रोजगार का सवाल पूछा जा रहा है लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे हैं। वह कांग्रेस पार्टी की बात कर रहे हैं, वो ठीक है, उसकी जगह है, मगर ये उसकी जगह नहीं। आप जनसभा में ये बात करना चाहते हैं कीजिए, मगर यहाँ पर आपको देश को जवाब देना है। यहाँ आपको आरोप नहीं लगाने हैं, यहाँ आपको देश से सवाल नहीं पूछने, यहाँ आपको देश को जवाब देना है और देश आपसे सवाल पूछ रहा है आपको जवाब देना है। किसानों का भविष्य कैसा होगा, युवाओं को आप 2 करोड़ रोजगार कैसे देंगे और राफेल डील में घपला हुआ हाँ या नहीं?”

संप्रग सरकार से हर मायने में बेहतर है मौजूदा राफेल सौदा

$
0
0
current-rafael-deal-is-better-in-every-sense-from-upa-govt--defense-ministry
नयी दिल्ली 07 फरवरी, मोदी सरकार ने फ्रांस से लड़ाकू विमान राफेल की खरीद को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों को खारिज करते हुए आज एक बार फिर दोहराया कि यह सौदा क्षमता,कीमत, उपकरणों , हथियारों , आपूर्ति, रख रखाव और प्रशिक्षण जैसे सभी मामलों में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार द्वारा किये गये सौदे से कहीं बेहतर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राफेल सौदे में ‘ घोटाले ’ का आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद रक्षा मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा है कि फ्रांस से 36 राफेल विमान की खरीद पर बेवजह संदेह व्यक्त किया जा रहा है। सरकार की ओर से कहा गया है कि इसका जवाब देने की जरूरत नहीं है लेकिन यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है इसलिए स्थिति स्प्ष्ट की जानी चाहिए। रक्षा मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि वायु सेना की मारक क्षमता को बढाने के लिहाज से उसकी जरूरतों को देखते हुए इस सौदे की पहले 2002 में की गयी थी लेकिन तत्कालीन सरकार ने दस वर्षों में भी इसको अंजाम तक नहीं पहुंचाया और वर्ष 2012 में तत्कालीन रक्षा मंत्री ने वायु सेना की जरूरतों को नजरअंदाज कर इस पर वीटो लगा दिया। वहीं मोदी सरकार ने इस सौदे को सीधे फ्रांस सरकार के साथ आगे बढाते हुए केवल एक साल में पूरा कर दिया।सरकार ने जोर देकर कहा है कि यह सौदा वायु सेना में लड़ाकू विमानों की निरंतर कम होती संख्या को ध्यान में रखते हुए उसकी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है और इसमें रक्षा खरीद प्रक्रिया के सभी नियमों का पूरी तरह पालन किया गया है। समझौते से पहले सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति सहित सभी जगहों से इसकी विधिवत मंजूरी ली गयी है। इस विमान को भी सभी कसौटियों पर परखा जा चुका है। वक्तव्य में कहा गया है कि यह सौदा फ्रांस के साथ अंतर सरकारी समझौते के तहत किया गया है ऐसे में इस विमान की कीमत के बारे में पूछा जाना अव्यवाहरिक है। संयुक्त प्रगितशील गठबंधन सरकार ने भी अपने शासन में कई रक्षा सौदों की कीमत बताने में अक्षमता जाहिर की थी। मौजूदा सरकार ने इस सौदे की अनुमानित लागत शुरू में ही बता दी थी लेकिन इसमें हर चीज की अलग अलग जानकारी देने और उसकी कीमत बताये जाने से सैन्य तैयारियां तो प्रभावित होंगी ही इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ भी समझौता होगा। सरकार इस मामले में वर्ष 2008 में किये गये समझौते का पूरी तरह से पालन कर रही है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 36 विमानों की खरीद के सौदे में कोई भी भारतीय आफसैट साझीदार नहीं चुना गया है और विक्रेता अपना भागीदार चुनने के लिए स्वतंत्र है। साथ ही वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि संप्रग सरकार ने जो सौदा किया था उसमें प्रौद्योगिकी हस्तांतरण का प्रावधान नहीं था।

पीएम फेलोशिप योजना को कैबिनेट की मंजूरी

$
0
0
cabinet-approves-pm-fellowship-scheme
नयी दिल्ली 07 फरवरी, देश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे शोध एवं अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना को आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज शाम यहां हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। गौरतलब है कि 01 फरवरी को संसद में पेश बजट में इस योजना की घोषणा सरकार ने की थी। आज यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस योजना पर 1650 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इस फेलोशिप योजना के तहत चुने गये छात्रों को आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान आदि में पीएचडी करने के लिए सीधे दाखिला मिल सकेगा। शुरू के दो वर्षों मे छात्रों को प्रति वर्ष हर महीने 70 हजार रूपये और उसके बाद 75 हजार रूपये तथा चौथे और पांचवे वर्ष में 80 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाएंगे। इसके अलावा ढाई लाख रुपये की आकस्मिक निधि भी दी जाएगी।

बर्ड हिट के चलते विमान ने की आपात लैंडिंग, सभी 166 सवार सुरक्षित

$
0
0
due-to-bird-hit-aeroplane-makes-emergency-landing
अहमदाबाद, 07 फरवरी, गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नयी दिल्ली जाने वाली गो एयर की एक उड़ान को आज विमान के पक्षी से टकराने (बर्ड हिट) के कारण वापस यहां आपात स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में चालक दल समेत कुल 166 लोग सवार थे। विमान के बाये इंजन को मरम्मत की जरूरत होने के कारण उड़ान को रद्द कर दिया गया। हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बज कर 25 मिनट पर दिल्ली जाने वाली गो एयर की उड़ान संख्या जी8720 को बर्ड हिट होने के कारण वापस उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित थे। विमान में सवार संवाद समिति यूएनआई के कर्मी सीनीयर सुपरवाइजर संजय बिष्ट ने बताया कि विमान ने निर्धारित समय से करीब 25 मिनट विलंब से यानी आठ बज कर 50 मिनट पर उड़ान भरी। थोड़ी देर बाद इसके इंजन से तेज आवाज आने लगी। करीब 20 से 25 मिनट में इसे वापस उतार लिया गया। हालांकि उड़ान रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई। यात्रियों को अलग अलग विमान से दिल्ली जाने का विकल्प दिया गया। स्वयं उन्हें रात आठ बजे मुंबई होते हुए कनेक्टिंग उड़ान से दिल्ली जाने का टिकट दिया गया।

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित

$
0
0
parliament-passed-the-vote-of-thanks-on-the-address-of-the-president
नयी दिल्ली 07 फरवरी, संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के प्रस्ताव को आज ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद के केंद्रीय कक्ष में दाेनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में दिए गए अभिभाषण पर दो दिन तक चली चर्चा के बाद लोकसभा और राज्यसभा ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया। लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के जवाब के बाद जब प्रस्ताव को पारित करने की प्रक्रिया हुई तो कांग्रेस समेत अधिकांश विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया। राज्यसभा में जवाब के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने बहिर्गमन किया। राज्यसभा में प्रस्ताव करने की प्रक्रिया के दौरान समाजवादी पार्टी के विशंभर प्रसाद निषाद और किरणमय नंदा, नरेश अग्रवाल और कांग्रेस के सुब्बूरामी रेड्डी ने अपने संशोधन वापस ले लिये। तेलंगाना राष्ट्र समिति के विजय साई रेड्डी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा, कांग्रेस के के आर रहमान, हुसैन दलवाई और मोतीलाल वोरा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के के के रागेश के संशोधन ध्वनिमत से गिर गए। माकपा के टी के रंगराजन ने अपने संशोधन पर मत विभाजन की मांग की जिसे सदन ने 57 के मुकाबले 86 मतों से नामंजूर कर दिया। प्रस्ताव के पारित होने के दौरान सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि सरकार लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने पर सैद्धांतिक रुप से सहमत है और श्री रंगराजन को अपना संशोधन वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित से कराने की परंपरा रही है। गौरतलब है कि विपक्ष राज्यसभा में मोदी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रपति के अभिभाषण में दो बार संशोधन कराने में कामयाब रहा है।

आरबीआई ने विकास अनुमान घटाया

$
0
0
rbi-slashes-growth-forecast
मुंबई 07 फरवरी, रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बढ़ती महँगाई, विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के दाम में हो रही लगातार वृद्धि के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष के लिए विकास अनुमान 6.7 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है। रिजर्व बैंक का यह अनुमान सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण की तुलना में भी कम है जिसमें कहा गया था कि चालू वित्त वर्ष में विकास दर 6.75 प्रतिशत रहेगी। आरबीआई की मौद्रिक समिति नीति की दो दिवसीय बैठक के बाद आज यहाँ जारी बयान में कहा गया है कि कमोडिटी - विशेषकर कच्चा तेल - की ऊँची कीमत के कारण माँग में कमी आ सकती है। समिति ने अर्थव्यवस्था के परिदृश्य के बारे में कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन में स्थिरता आना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। समिति का मत है कि ऋण उठाव बढ़ा है जिससे निवेश में सुधार के शुरुआती संकेत मिलते हैं। पूँजीगत वस्तुओं के उत्पादन तथा आयात में सुधार के संकेत हैं। बड़े सार्वजनिक बैंकों का पुन:पूँजीकरण शुरू हो गया है। दिवालिया कानून के पारित होने और जोखिम में पड़े बड़े ऋणों के लिए समाधान प्रक्रिया शुरू होने से ऋण उठाव और बढ़ेगा। इन कारकों को ध्यान में रखते हुये आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए विकास अनुमान 7.2 प्रतिशत रखा है। उसने कहा है कि अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में विकास दर 7.3 प्रतिशत से 7.4 प्रतिशत के बीच और दूसरी छमाही में 7.1 प्रतिशत से 7.2 प्रतिशत के बीच रहेगी। आर्थिक सर्वेक्षण में अगले वित्त वर्ष के लिए विकास दर सात से 7.5 प्रतिशत के बीच रहने की बात कही गयी थी।

कांग्रेस ने बांटा देश, गांधी चाहते थे कांग्रेस मुक्त भारत : मोदी

$
0
0
congress-divided-country-gandhi-wanted-congress-free-india-modi
नयी दिल्ली 07 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर देश के टुकड़े करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का विचार उनका नहीं बल्कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का था क्योंकि आजादी के बाद वह इस पार्टी को भंग कर देना चाहते थे। श्री मोदी ने देश में लोकतंत्र स्थापित करने के कांग्रेस के दावे को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि यहां हजारों वर्षाें से लोकतांत्रिक परंपराएं रही हैं । प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। लोकसभा में कांग्रेस और वाम दलों के सदस्यों ने उनके पूरे भाषण के दौरान आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की और धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने से पूर्व अधिकांश विपक्षी दलों के सदस्य बहिगर्मन कर गये। राज्यसभा में श्री मोदी के जवाब से असंतुष्ट तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने भाषण के बीच में ही बहिगर्मन किया। प्रधानमंत्री के जवाब के बाद दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देशहित में नहीं बल्कि राजनीतिक स्वार्थ को ध्यान में रखकर फैसले किये । उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए की कांग्रेस ने देश का विभाजन कराया और कहा कि उसने जो जहर बोया उसका खामियाजा देश आज तक भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस काे यह अहंकार है कि देश काे लोकतंत्र प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू आैर उसने दिया है जबकि वास्तविकता यह है कि भारत में लोकतंत्र हजारों साल से है। उन्होंने कहा ,‘कांग्रस हमें लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाये। ’  श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा एक ही परिवार का गुणगान करती आयी है। सरदार वल्लभभाई पटेल को देश का पहला प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया जबकि कांग्रेस की 15 में से 13 कमेटी उनके उनके पक्ष में थी। सरदार पटेल अगर प्रधानमंत्री बन गये होते तो आज कश्मीर समस्या नहीं होती।  राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के ‘गांधी वाला पुराना भारत’ लौटाने के बयान पर श्री मोदी ने कहा कि उन्हें भी गांधी वाला ही भारत चाहिए जिसमें राष्ट्रपिता ने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही थी। उन्होंने कहा , “ कांग्रेस मुक्त भारत का विचार मेरा नहीं बल्कि गांधी जी का था। राष्ट्रपिता का यह मानना था कि आजादी के बाद कांग्रेस की कोई जरूरत नहीं है और उसे भंग कर देना चाहिए। हम तो राष्ट्रपिता के पदचिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। ” श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को सेना के जीप घोटाले वाला, पनडुब्बी घोटाले वाला ,इमरजेंसी वाला , बोफोर्स घोटाले वाला भारत चाहिए। इस पार्टी को भारत चाहिए जिसमें ‘ बड़ा पेड़ गिरने’ पर हजारों निर्दोष सिखों की हत्या हुई थी। उसे ‘न्यू इंडिया ’ नहीं चाहिए।  प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाएं गिनायी और कहा कि अलग अलग क्षेत्रों में उसने तीन साल में पिछली सरकार की तुलना में कहीं ज्यादा काम किया है। इस संदर्भ में उन्होंने सड़कों , रेलवे लाइन , ऑप्टिकल फाइबर के विस्तार आदि का उल्लेख किया।  उन्होंने एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के बारे में विचार करें। उन्होंने कहा कि ऐसा कर हजारों करोड रूपये बचाये जा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी दल मिल बैठकर इस बारे में कोई रास्ता खोज सकते हैं। वर्ष 1967 तक चुनाव एक साथ होते थे जो एक स्वस्थ परंपरा है।

सिनेमा बुराईयों को खत्म करने का एक सशक्त माध्यम है - झारखंड फिल्म निर्माता संघ

$
0
0
cinema-a-messege
बौंसी(बाॅका)।मनोज कुमार मिश्र, सिनेमा केवल मनोरंजन का माध्यम नही बल्की समाज मे हो रहे विभिन्न प्रकार की बुराइयों को समाज के सहयोग से खत्म करने का एक सशक्त माध्यम भी हैं।भूमिका फिल्म्स ने अपने बैनर तले नशापान नाम से एक लघु फ़िल्म अपने इन्ही सामाजिक दाईत्वो को निभाने के मकसद से बनाई  है जिसे झारखंड के गढ़वा जिले के कला प्रेमी एवम इस लघु फ़िल्म के दिग्दर्शक श्री दया शंकर गुप्ता जी के संरक्षण में और झारखंड फ़िल्म निर्माता संघ के महा सचिव श्री उमा शंकर झा जी के कुशल निर्देशन में कुशल एवम अकुशल मजदूरों में व्याप्त नशापान को, लापरवाही को दर्शाने की पूरी पूरी कोशिश की हैं 

cinema-a-messege
फ़िल्म के अगले भाग में नशापान एवम इसके आर्थिक और सामाजिक दुष्परिणाम पर व्यापक चोट करते हुऐ समाज के सभी मजदूर वर्गो में जागरूकता फैलाने की कोशिश की जायेगी।जिससे वे नशापान के चंगुल से आजाद होकर अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सके ,आर्थिक रूप से मजबूत बने ।इस फ़िल्म के कलाकारों में कमल रंजीत जी ने कुशल कामगार की विवशताओं को अपने सधे अभिनय क्षमता से साकार किया है, देवेन्द्र ठाकुर ने मालिक के रूप को सफलता पूर्वक निभाया है, इन दोनों की जोड़ी ने  सशक्त अभिनय क्षमता का परिचय दिया हैं। नवल सोनी ने भी शराबी मजदूर की भूमिका में वर्तमान मजदूर वर्ग की लापरवाही को उजागर करने की पूरी कोशिश की हैं।

कैमरा : विकाश कुमार रिशी, निर्देशक उमा शंकर झा शूटिंग स्थल मेदिनी नगर, डाल्टेनगंज पलामू, कुल मिलाकर कहे तो यह फ़िल्म एक बहुत मजबूत संदेश देता हैं अतः दोस्तो इस फ़िल्म की पूरी टीम को आप अपना आशीर्वाद प्यार दुलार दे ज्यादा से ज्यादा लाइक एवम सब्सक्राइब करे जिससे ये टीम आने वाले दिनों में और भी सामाजिक जागरूकता के विषयों पर अपनी प्रस्तुति देती रहे ।

देश की जनता नरेन्द्र मोदी के साथ है - रामनारायण मंडल

$
0
0
india-with-modi
बौंसी( बाॅका) / मनोज कुमार मिश्र, काफी उतार चढ़ाव के बाद जहाॅ भाजपा  ने हिमाचल में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर अपना परचम लहराया वही लगातार 22 साल सत्ता में काबिज रहते हुए फिर से गुजरात में कमल खिलाने में सफल रहा । एक समय जब भाजपा से कांग्रेस आगे नजर आये तो दोनों पार्टी के धड़कन बढ़ने लगी थी लेकिन जब भाजपा पुनः आगे आये तो भाजपा कार्यकर्ता की खुशी का जश्न शुरू हो  गया और पूरे जिले के कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे।वही भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो )के कार्यकर्ताओं ने गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत को लेकर बांका भाजपा में जश्न का माहोल है वही जबकि उधर कांग्रेस के कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा।सुबह से ही भाजपा कार्यालय में गहमागहमी थी वही नरेन्द्र मोदी अमित साह जिन्दाबाद के नारे लगाये जारहे थे भाजपा नेताओं ने माना कि प्रचंड बहुमत की उम्मीद तो पूरी नहीं हुई ,लेकिन गुजरात व हिमाचल में जीत हुई।वही मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमिसुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि देश की जनता मोदी जी के साथ है और एक बार फिर से 2019 में श्रीनरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी ।वही दीपू उर्फ दीनबंधु ने विकास का जीत बताया।विभिन्न राज्यों में चुनावी नतीजे पार्टी के पक्ष में आने के बाद भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बांका में जुटे और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली साथ हि कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कर माननीय प्रधानमंत्री व अमित साह को बधाई दी।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विकास सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ,रामानंद चौधरी, भाजपा क्रीड़ा मंच के उपाध्यक्ष पीयूष पाठक , अंजनी सिन्हा , आदि ने भाजपा के प्रति अपनी प्रचंड आस्था जतायी ।

मधुबनी : ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली पहली सड़क पस्टन चौक से पस्टन नबटोली तक

$
0
0
rural-road-andhrathdi
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी।स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान ने बुधवार को प्रखंड परिक्षेत्र में बनने वाले तीन प्रमुख सड़को का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली इन सड़कों में पहली सड़क पस्टन चौक से पस्टन नबटोली तक 1.27 किलोमीटर अनुमानित लागत 88 लाख, दूसरी करिया टोल मुख्य सड़क से एकडॉरा मुसहरी अनुमानित लागत 62 लाख और  तीसरी मुख्य सड़क रखवारी पंचायत के बढ़ई टोल से चतरा टोल जिसकी लंबाई 1.2  किलोमीटर और करीब 75 लाख की लागत से बनेगी। ग्रामीण कार्य बिभाग झंझारपुर इसकी कार्यकारी एजेंसी है।  मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री पासवान ने लोगों से कहा की भाजपा सरकार हर गांव हर टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। हर सार्वजनिक स्थलों पर जन सुविधाएँ और हर घर मे शौचालय मुहैया करा रही है। इस क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी समस्याएँ उनकी नज़र में हैं और बारी बारी से वे उनका निदान करवा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री महेंद्र पासवान, जिप सदस्य संजय यादव, पंसस विष्णुदेब यादव, बरीय उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, उपप्रमुख मोतिउर्रह्मान, मुखिया राजेश कुमार मिश्र, सत्यनारायण पासवान, पूर्व मुखिया शिवचंद्र झा उर्फ बौआ जी, कुमार कमलनाथ, संजय सिंह, रंजन झा, दिवाकर सिंह, विश्वनाथ चौधरी, मनोज साफी, पवन झा, अरविंद झा, पूर्व मुखिया श्याम राउत आदि मौजूद थे।

मधुबनी : अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की बैठक हुई

$
0
0
sc-st-employee-meeting-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी।स्थानीय कोसी परियोजना निरीक्षण भवन परिसर में बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो एवं संचालन प्रखंड संगठन सचिव बैद्यनाथी राम ने किया। बैद्यनाथी राम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी दलित महादलित समाज अपने अधिकारों से बंचित है। हमारे समाज को एकजुट होने की दरकार है। बाबा साहेव भीमराव अम्बेडकर के बताये रास्तो पर चलने से ही हम अपने मकसद में कामयाव होंगे। अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि शिक्षित होना संगठित होना फिर संघर्ष करना उनका नारा है। उन्होंने कहा कि संघ के पदधारक एवं सदस्य गांव गांव में घूम कर तथागत भगवान बुद्ध ,संत रविदास ,कवीर ,ज्योतिबा फुले, बाबा साहेव के विचारो को लोगो तक पहुंचाए। कोषाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि बंचित समाज के लोगों के शैक्षणिक आर्थिक सामाजिक और लोकतांत्रिक विकास से ही वे देश के मुख्यधारा में जुट सकेंगे। बैठक में राम परीक्षण राम ,दिनेश्वर राम ,नरेंद्र राम,रामप्रसाद राम ,इन्द्रनारायण साफी,सितेश्वर राम,शैलेन्द्र कुमार, दुर्गानंद सदाय सहित दर्ज़नो लोग मौजूद थे।

‘विराट’ का शतक, भारत ने बनाई 3-0 की बढ़त

$
0
0
kohli-leads-ind-to-unassailable-3-0-lead
केपटाउन, 07 फरवरी, कप्तान विराट कोहली (नाबाद 160) के करियर के 34वें शतक के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (46 रन पर चार विकेट) और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (23 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को 124 रन से हराकर छह मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 303 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 40 अोवर में 179 रन पर ढेर कर 124 रन से मैच जीत लिया। चहल ने नौ ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप ने नौ ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिया। कुलदीप का वनडे में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह को सात ओवर में 32 रन पर दो विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका के लिए जेपी डूमिनी ने 67 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 42 गेंदों पर दो चौकों अौर एक छक्के की बदौलत 32, डेविड मिलर ने 42 गेंदों पर एक चौके के सहारे 25 रन का योगदान दिया। भारत ने पहला वनडे मैच छह विकेट से और दूसरा मैच नौ विकेट से जीता था और अब उसने तीसरा वनडे मैच भी 124 रन से जीतकर छह मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images