Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

कांग्रेस ने देश के टुकड़े किये, एक ही परिवार के गीत गाने में समय लगा दिया : मोदी

$
0
0
congress-divided-nation-modi
कांग्रेस ने देश के टुकड़े किये, एक ही परिवार के गीत गाने में समय लगा दिया : मोदी कांग्रेस ने देश के टुकड़े किये, एक ही परिवार के गीत गाने में समय लगा दिया : मोदी नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) नेहरू-गांधी परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस ने देश के टुकड़े करने का काम किया और कांग्रेस के लोगों ने पूरा समय एक ही परिवार के गीत गाने में लगा दिया जिसके कारण देश की जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठा दिया । राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि सिर्फ विरोध की खातिर विरोध करना कितना उचित है। ‘‘ मेरी आवाज दबाने की इतनी कोशिश नाकाम रहेगी । सुनने के लिये हिम्मत चाहिए।’’ प्रधानमंत्री ने जब जवाब देना शुरू किया तब कांग्रेस और वामदलों के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब आपने देश का विभाजन किया, तब जो जहर बोया, आज आजादी के 70 साल बाद एक दिन ऐसा नहीं जाता है जब आपके उस पाप की सजा 125 करोड़ हिंदुस्तानी नहीं सहते हों। आपने देश के टुकड़े किये । ’’ नेहरू गांधी परिवार पर प्रहार जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग जिन विचारों से पले बढ़े हैं, वैसा माहौल उन्हें देश की आजादी के बाद मिला था। पंचायत से संसद तक वे ही थे। देश में उनका कोई विरोध नहीं था। ‘‘ लेकिन आपने पूरा समय एक परिवार के गीत गाने में लगा दिया। देश के इतिहास को भुलाकर सारी शक्ति इसमें लगा दी।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आपने मां भारती के टुकड़े कर दिये, उसके बाद भी देश आपके साथ रहा था। आप उस जमाने में देश पर राज कर रहे थे । रेडियो, टीवी आपकी भाषा बोलते थे। न्यायपालिका में नियुक्ति आप करते थे। तब पीआईएल नहीं होते थे।’’ उन्होंने कहा कि उस समय देश को आगे ले जाने का अगर जज्बा होता, जिम्मेदारी से काम किया होता तो देश की जनता में सामर्थ्य था कि देश कहां से कहां पहुंचा देते। लेकिन आप अपनी ही धुन गाते रहे, एक परिवार के गीत गाते रहे । मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को लगता है, जैसे कि 15 अगस्त 1947 से पहले भारत नाम का देश था ही नहीं । इसे अहंकार नहीं कहा जाए तो क्या कहा जाए । कांग्रेस के नेता कह रहे थे कि लोकतंत्र नेहरू लेकर आए । जबकि बिहार में लिच्छवी गणराज्य में 2500 वर्ष पहले लोकतंत्र था । उस समय चर्चा होती थी, वोटिंग होती थी । 

विशेष आलेख : दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार के दंश

$
0
0
delhi-overnment-and-corruption
देश में भ्रष्टाचार पर जब भी चर्चा होती है तो राजनीति को निशाना बनाया जाता है। आजादी के सत्तर साल बीत जाने के बाद भी भ्रष्टाचार को शक्तिशाली बनाने में राजनेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका का होना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि भारत की राजनीति पर एक बदनुमा दाग है। इस दाग को भ्रष्टाचार को समाप्त करने के नारे को बुलन्द करते हुए सत्ता पर काबिज हुए अरविन्द केजरीवाल एवं उनकी सरकार हर दिन किसी नये घोटाले एवं भ्रष्टाचार के संगीन मामले को लेकर और गहरा कर रही हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन अनेक घोटाले एवं भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाये गये हैं और हर बार केजरीवाल उनकी रक्षा कर उन्हें सत्ता में कायम किये हुए हैं। जैन का एक और मामला सीबीआई की जांच के दौरान सामने आया है जिसने अनेक सवाल खड़े कर दिये हैं। मुख्य सवाल तो यहां सतेन्द्र जैन जैसे राजनेताओं पर विश्वास करने का नहीं है, सवाल यहां ऐसे राजनेताओं की अपने कर्तव्य परायणता और पारदर्शिता का है। कब तक हम भ्रष्ट नेताओं को सहते रहेंगे और कब तक भ्रष्ट नेता देश के चरित्र को धुंधलातेे रहेंगे।

delhi-overnment-and-corruption
सतेन्द्र जैन के भ्रष्टाचार का मामला गंभीर एवं विडम्बनापूर्ण है। इस मामले में दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार और अधिवक्ता की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी और रजिस्ट्रार के लॉकर से सत्येंद्र जैन के नाम की संपत्ति के दस्तावेज बरामद होना आम आदमी पार्टी एवं अरविन्द केजरीवाल के कथनी और करनी की असामनता को बयां कर रही है। आम आदमी पार्टी के नेता इन दस्तावेजों को पुराना बता रहे हैं, लेकिन सीबीआइ द्वारा उनकी दलीलों को खारिज कर देने के बाद मंत्री के साथ ही आप सरकार भी कठघरे में खड़ी दिखाई दे रही है। सीबीआइ ने दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार के लॉकर से जैन के नाम से तीन संपत्तियों के दस्तावेज, जैन और उनके परिवार के सदस्यों के नाम की दो करोड़ रुपये की बैंक की डिपॉजिट स्लिप और 41 चेक बुक बरामद की हैं। स्वास्थ्य मंत्री पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं और सीबीआइ उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच भी कर रही है। अब इन दस्तावेजों की बरामदगी पूर्व के आरोपों को कहीं-न-कहीं और पुख्ता करती है। यदि आम आदमी पार्टी की बात पर भरोसा कर भी लिया जाए तो भी एक सरकारी अधिकारी के लॉकर में मंत्री की निजी संपत्ति के दस्तावेज पाया जाना संदेह अवश्य पैदा करता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी द्वारा विपक्षी दलों पर निशाना साधने के बजाय इन दलों के साथ ही दिल्ली की जनता को भी स्पष्ट करना चाहिए कि सच्चाई क्या है? जो पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर सत्ता में आई है, उस पार्टी पर बार-बार भ्रष्टाचार के आरोप लगना गंभीर चिन्ता का विषय है। दिल्ली सरकार एवं आम आदमी पार्टी से इतनी नैतिकता की अपेक्षा अवश्य की जाती है कि वह मंत्री पर लगे आरोपों के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करे। इस मामले में सरकार को अपने स्तर पर कमेटी बनाकर भी जांच करनी चाहिए और यदि मंत्री दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मंत्री सत्येंद्र जैन पर इससे पूर्व हवाला कारोबार, जमीन कारोबार में धांधलियों, परिजनों को सरकारी पदों पर नियुक्त करने, अस्पतालों में दवा एवं उपकरण खरीद धांधलियों सहित अनेक आरोप लगे हैं और अब उनके कागजात एक अधिकारी के लॉकर से बरामद होने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल  सत्येंद्र जैन की आर्थिक धांधलियों को संरक्षण दे रहे हैं, उसे देखकर केजरीवाल पर भी संदेह होना स्वाभाविक हैं। ताजा प्रकरण के बाद कहीं-न-कहीं ऐसा लगता है कि मंत्री सतेन्द्र जैन एवं रजिस्ट्रार ऋषिराज के बीच कोई न कोई आर्थिक रिश्ते हैं जिनकी जांच आवश्यक है और कोई भी जांच तब तक पारदर्शी नहीं हो सकती जबकि सतेन्द्र जैन अपने पद पद बने हुये हैं। लगातार भ्रष्टाचार एवं घोटालों पर दिल्ली सरकार द्वारा पर्दे डालने का दुष्प्रभाव और सीधा-सीधा असर सरकार के कार्यों पर दिख रहा है, इन बढ़ती भ्रष्ट और अराजक स्थितियों को नियंत्रित किया जाना जरूरी है। अन्यथा दिल्ली की सारी प्रगति को भ्रष्टाचार की महामारी खा जाएगी।

दिल्ली सरकार शहंशाह-तानाशाही की मुद्रा में है, वह कुछ भी कर सकती है, उसको किसी से भय नहीं है, उसका कोई भी बाल भी बांका नहीं कर सकता- इसी सोच ने उसे भष्टाचारी बनाया है। जहां नियमों की पालना व आम जनता को सुविधा देने के नाम पर भोली-भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है, ठगा जा रहा हैं। आप की चादर इतनी मैली है कि लोगों ने उसका रंग ही काला मान लिया है। अगर कहीं कोई एक प्रतिशत ईमानदारी दिखती है तो आश्चर्य होता है कि यह कौन है? पर हल्दी की एक गांठ लेकर थोक व्यापार नहीं किया जा सकता है। आप राजनेताओं की सोच बन गई है कि सत्ता का वास्तविक लक्ष्य सेवा नहीं, धन उगाई है। राजनेता से मंत्री बने व्यक्ति अंततः लोकसेवक हैं। उन पर राष्ट्र को निर्मित करने की बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में यदि वे भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाते हैं या किसी गंभीर लापरवाही को अंजाम देते हैं, तो उन पर कार्रवाई भी होनी ही चाहिए और इसका अहसास भी उन्हें रहना चाहिए। राजनेताओं विशेषतः दिल्ली सरकार के मंत्रियों का भ्रष्टाचार इस लिहाज से भी एक बड़ा अपराध है कि इस कारण से इसकी जड़ें प्रशासन के निचले स्तर तक जाती हैं। प्रशासनिक भ्रष्टाचार का एक सिरा राजनीतिक भ्रष्टाचार से भी जुड़ता है। यही कारण है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को भ्रष्ट मंत्रियों  का संरक्षण भी प्राप्त होता है और इसी का उदाहरण है दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. ऋषि राज की गिरफ्तारी एवं उन पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगना।

दिल्ली देश की धडकन है, उसकी शासन-व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए सक्षम और ईमानदार राजनेताओं का होना जरूरी है, यह बात केजरीवालजी एवं उनकी सरकार के मंत्रियों को समझनी होगी। अन्यथा भ्रष्टाचार के कारण सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पाएगा तथा दिल्ली के सर्वांगीण विकास की राह बाधित रहेगी। कहा जाता है कि भ्रष्टाचार तो भारत की आत्मा में रच-बस गया है। इसे सख्त कानून से नहीं बल्कि राष्ट्रीय चरित्र को सुदृढ़ बनाकर ही समाप्त किया जा सकता है। जहां तक अपराधियों के कालेधन का सवाल है तो सरकार उनके प्रति उतना बलपूर्वक कदम नहीं उठाती है क्योंकि कहीं-न-कहीं सरकार भी भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई देती है। ईमानदारी और नैतिकता शतरंज की चालें नहीं, मानवीय मूल्य हैं। इस बात को समझकर ही हम राजनीति एवं सरकारों में पारदर्शिता, जबावदेही एवं ईमानदारी को स्थापित कर सकेंगे। भ्रष्टाचार शासन एवं प्रशासन की जड़ों में इतना गहरा पेठा हुआ है कि इन विकट एवं विकराल स्थितियों में एक ही पंक्ति का स्मरण बार बार होता है, “घर-घर में है रावण बैठा इतने राम कहां से लांऊ”। भ्रष्टाचार, बेईमानी और अफसरशाही इतना हावी हो गया है कि लोकतंत्र में सांस लेना भी दूभर हो गया है। आखिर हम कब नींद से जागेंगे। कुछ जिम्मेदारी तो हमारी भी है। हमारे देश की चर्चाएं बहुत दूर दूर तक हैं यह अच्छी बात है लेकिन इन चर्चाओं के बीच हमारे देश का भ्रष्टाचार भी दुनिया में चर्चित है, इसे तो अच्छा नहीं कहा जा सकता। इसलिए हमें जरूरत है इसको रोकने की। हमें यह कहते हुए शर्म भी आती है और अफसोस भी होता है कि हमारे पास ईमानदारी नहीं है, राष्ट्रीय चरित्र नहीं है, नैतिक मूल्य नहीं है। राष्ट्र में जब राष्ट्रीय मूल्य कमजोर हो जाते हैं और सिर्फ निजी स्वार्थ और निजी हैसियत को ऊंचा करना ही महत्वपूर्ण हो जाता है तो वह राष्ट्र निश्चित रूप से कमजोर हो जाता है और हादसों का राष्ट्र बन जाता है।




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

महाशिवरात्रि विशेष : अर्पण करें जल और बेलपत्र भगवान भोलेनाथ को

$
0
0
कोलकाता (विजय सिंह ) , आर्यावर्त डेस्क,9 फरवरी,2018,  देवों के देव महादेव के माता पार्वती के साथ परिणय दिवस के रूप में मनाये जाने वाले भगवान शिव की उपासना का महापर्व  महशिवरात्रि प्रत्येक वर्ष चंद्ररहित फाल्गुन पूर्णिमा माह( अमावस्या माघ माह ) के 14 वें दिन को मनाया जाता है.इस वर्ष यह पवित्र दिन 13 फरवरी की मध्य रात्रि (14 फरवरी,2018) से प्रारम्भ हो रहा है. आदि देव शिव और माता पार्वती को सम्पूर्ण जगत का माता पिता माना जाता है.इसीलिए कहा ही गया है- 

वागर्थाविव सम्पृकऔ वागर्थ: प्रतित्रये I
जगत: पितरौ वन्दे पार्वती परमेश्वरौ II

कई सुधी विद्धान शिवरात्रि को शिव के "तांडव"से भी जोड़ कर देखते हैं.तांडव भगवान शिव के पवित्र  नृत्य शैली को कहा जाता है ,जिसमें ब्रह्मांड की सृष्टि,संरक्षण और विध्वंस का समावेश है. प्रसिद्ध वास्तुविद,ज्योतिष और मरीन अभियंता तमोजित चक्रवर्ती ने "लाइव आर्यावर्त"को बताया कि 13 फरवरी की मध्यरात्रि (अंग्रेजी तारीख के अनुसार 14 फरवरी ) 12 बजकर 15 मिनट से 01 बजकर 06 मिनट तक निश्चित काल पूजा का समय है. 14 फरवरी प्रातः 7 बजकर 03 मिनट से दोपहर 03 बजकर 29 मिनट तक महाशिवरात्रि पारण का समय उत्तम है. रात्रि में प्रथम प्रहर पूजा का समय संध्या 06 बजकर 17 मिनट से रात्रि 09 बजकर 29 मिनट तक , रात्रि दूसरे प्रहर के पूजा का समय रात्रि 09 बजकर 29 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 40 मिनट तक ,तीसरे प्रहर के पूजा का समय मध्य रात्रि 12 बजकर 40 मिनट से पूर्वांह 03 बजकर 52 मिनट तक और चौथे प्रहर के पूजा का समय पूर्वान्ह 03 बजकर 52 मिनट से प्रातः 07 बजकर 03 मिनट तक सर्वांग ग्रहानुकूल है. महाशिवरात्रि की पूजा कोई भी व्यक्ति इनमें से किसी एक समय या चारों समय सुविधानुसार कर सकता है. स्वास्थ्य और अन्य दृष्टिकोण से भी महाशिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व है. श्रद्धालु किसी भी मंदिर या अपने घर में शिव लिंग या भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा पर जल और बेल पत्र अर्पण कर 108 या 1008 बार  "ॐ नमः शिवाय "का जाप कर महादेव की आराधना कर सकते हैं. श्री तमोजित ने कहा कि श्रद्धालु महिला पुरुष भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से पूर्व प्रथम पूज्य देव श्री गणेश का आह्वान जरूर करें. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 5 फरवरी से 9 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत हो चुकी है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 फ़रवरी

$
0
0
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन आज, साढे़ 5 लाख बच्चों किशोरों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

sehore map
सीहोर 08 फरवरी 2018, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 9 जनवरी को जिले के समस्त निजी विद्यालय संगठन,केन्द्रीय विद्यालय शासकीय/अशासकीय चिकित्सालयों मदरसों, आंगनबाडी केन्द्रों में करीब 5 लाख 60 हजार 639 बच्चों किशोर/किशोरियों का कृमि नाशन गोली एल्बेंडाजाॅल खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के व्यापक क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, आदिम जाति कल्याण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। गौरतलब है कि 1 से 19 वर्षीय बच्चों में कृमि संक्रमण की रोकथाम एक साक्ष्य आधारित रणनीति है जिसके तहत 1 गोली मात्र को चबाकर सेवन करने से बच्चों को कृमिमुक्त कर सकते हैं।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि 9 फरवरी को स्कूल समय में प्रायमरी, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शालाओं में यह आयोजन किया जाएगा। डाॅ. अहिरवार ने बताया कि जिले में करीब 5 लाख 60 हजार 639 बच्चों किशोर/किशोरियों का एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलाई जाएगी जिसमें आष्टा से 1 लाख 62 हजार 812 बच्चे, बुदनी 58 हजार 842, इछावर 67 हजार 819, नसरूल्लागंज 92 हजार 143 तथा सीहोर में 1 लाख 79 हजार 3 बच्चों तथा किशोरों को एल्बेंडाजाॅल गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.टी.आर.उइके ने बताया कि कृमिनाशन से बच्चांे की अनुपस्थिति में 25 प्रतिशत कमी आती है एवं उनकी पढाई में एकाग्रता भी बढ़ती है। कृमिनाशन से संपूर्ण स्वास्थ्य पोषण स्तर, एनीमिया की रोकथाम बौद्धिक विकास तथा शालाओं में उपस्थिति में सुधार देखा गया है इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एम.के.चंदेल ने बताया कि 1 से 2 वर्षीय बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की आधी गोली (200 मि.ग्रा.) तथा 2 से 19 वर्षीय बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की 1 गोली (400 मि.ग्रा.) का सेवन शिक्षक/आंगनबाडी की उपस्थिति में कराया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ अहिरवार ने बताया कि कृमि संक्रामक की अधिकता से चक्कर आना, जी मचलना, सरदर्द, उल्टी, दस्त, थकान जैसा अनुभव होने की संभावना हो सकती है। गंभीर प्रतिकूल लक्षण होने पर जननी एक्सप्रेस 108 वाहन की व्यवस्था  किए जाने के निर्देश समस्त बीएमओ तथा सिविल सर्जन को दिए गए है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी

$
0
0
ग्रंट पूर्ण स्वतंत्र राजस्व ग्राम घोषित, मौके पर हितग्राही लाभांवित हुए

vidisha news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने आज विदिशा तहसील के ग्राम धमनौदा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रंट अब पूर्ण स्वतंत्र राजस्व ग्राम घोषित करने की कार्यवाही शासन द्वारा की गई है। प्रदेश के मजरे टोलो को राजस्व ग्राम घोषित करने के लिए पूर्व में हुए पत्राचार का फायदा गं्रट को मिला है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने गं्रटवासियों के लिए पृथक से भू-अधिकार ऋण पुस्तिकाओं का वितरण किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गोे की आवश्यकताओं को ध्यानगत रखते हुए योजनाओं के माध्यम उन्हें लाभांवित कराने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इसके लिए इस प्रकार के जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे शासन की बतलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि किसान भाईयों को बीमा, मुख्यमंत्री भावांतर योजना की राशि उनके खातों में जमा कराई जा रही है। इसी प्रकार सूखाराहत की भी राशि उनके खातों में जमा हो रही है।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने ग्रामवासियों से कहा कि वे शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर रखें। समय पर शासकीय योजनाओं का लाभ सुपात्रों को मिले इसके लिए हर संभव प्रयास शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे है। स्थानीय रहवासियों की माॅनिटरिंग से यह कार्य और पारदर्शी और सुगमता से संभव है। उन्होंने कहा कि गांव में टीकाकरण, स्कूल में बच्चों का अध्यापन कार्य, मध्यान्ह भोजन, विभिन्न प्रकार की पेंशनों का वितरण के अलावा स्वच्छता संबंधी कार्य समय पर हों इसके अलावा पंचायतों के माध्यम से संपादित होने वाले कार्यो की जानकारी समय-समय पर लेते रहने की बात उन्होंने ग्रामीणजनों से की। एसडीएम श्री रविशंकर राय ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामीणजन अपनी मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु इधर उधर ना भटकें। उनकी समस्याओं का निदान गांव में ही हो। इसी उद्वेश्य से सभी विभागों के जिलाधिकारी शिविरों में उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभांवित कराने का प्रयास कर रहे है। ऊर्जा विभाग के अधिकारी ने बताया कि बकाया बिल की राशि का बीस प्रतिशत राशि जमा करने पर डीपी बदलने की कार्यवाही तीन दिवस के भीतर पूर्ण की जा रही है। इससे पहले विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई और उन योजनाओ का लाभ कैसे शीघ्र प्राप्त करें से अवगत कराया गया है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री व चेक प्रदाय किए है। योजनाओं के तहत श्रमिकों के लिए साइकिले, दिव्यांगो के लिए ट्रायसाइकिले, श्रवण यंत्र, लाड़ली लक्ष्मी को स्वीकृति पत्र, ग्राम के बीपीएलधारियों को आवासीय स्वीकृति पत्र के अलावा कृषि विभाग के उपकरणों का वितरण तथा विभिन्न प्रकार की पेंशन स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को उनके द्वारा प्रदाय किए गए। इससे पहले राज्यमंत्री श्री मीणा ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं की शपथ का वाचन किया जिसे अन्य सभी ने दोहराया है। जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मेें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 93 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से संबंधित विभागों के द्वारा 64 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया है। पशु चिकित्सा सेवा विभाग के द्वारा आयोजित उपचार केम्प में 165 पशुुपालकों को पशुरोगोपचार दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा योजनाआंे पर आधारित प्रकाशित साहित्य, फोल्डर का वितरण ग्रामीणजनों को किया गया। ग्राम धमनौदा के हायर सेकेण्डरी स्कूलग प्रागंण में सम्पन्न हुए उक्त जिला स्तरीय शिविर में जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागांेे के अधिकारी, ग्रामीणजन और हितग्राही मौजूद थे।  

होण्डा 2 व्हीलर्स ने आॅटो एक्स्पो में पेश किए अब तक के अधिकतम 11 नए माॅडल

$
0
0
  • ब्राण्ड न्यू 160 सीसी स्टाइलिश मोटरसाइकल एक्स-ब्लेड का किया अनावरण 

honda-launched-activa-5g
ग्रेटर नोएडा (अशोक कुमार निर्भय )।  होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज 14वें आॅटो एक्स्पो 2018 में अपने 11 नए माॅडलों की शानदार श्रृंखला का अनावरण किया। आॅटो एक्स्पो में होण्डा की ब्राण्ड न्यू 160 सीसी मोटरसाइकल एक्स-ब्लेड के साथ 10 आकर्षक 2018 संस्करणों (6 घरेलू माूडल और 4 ग्लोबल फन मोटरसाइकलें) का अनावरण होगा।  दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकल कंपनी होण्डा ने पिछले साल 120 देशों में तकरीबन 19 मिलियन युनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इस मौके पर श्री ताकाहीरो हैचिगो, अध्यक्ष, सीईओ एवं रीप्रेज़ेन्टेटिव डायरेक्टर, होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड, जापान ने कहा, ‘‘होण्डा के लिए सबसे बड़ा बाज़ार होने के नाते भारत दुनिया भर में होण्डा मोटरसाइकलों की बिक्री में लगभग एक तिहाई योगदान देता है। ग्लोबल होण्डा भारत में मोटरसाइकल गतिविधियों को अपना पूरा सहयोग देता रहेगा। अपने सेगमेन्ट के अग्रणी फीचर्स से युक्त आधुनिक माॅडल्स के साथ हम उपभोक्ताओं को किफ़ायती दरों पर उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेंगे और आने वाले समय में भी उनकी उम्मीदों पर खरे उतरते रहेंगे। हम आधुनिक तकनीक एवं शानदार फीचर्स से युक्त ग्लोबल ‘फन बाईकों’ को ग्लोबल लाॅन्च के साथ भारत के बाज़ार में भी उतारेंगे। हमारे ये प्रयास निश्चित रूप से भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होंगे।’’    होण्डा के उत्पादों पर चर्चा करते हुए श्री मिनोरू काटो, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘अधिकतम मार्केट शेयर के साथ होण्डा इस वित्तीय वर्ष में 6 मिलियन युनिट्स की बिक्री का लक्ष्य पार करने जा रहा है। 2017-18 में पेश किए गए हमारे 3 नए माॅडलों- क्लिक, अफ्रीका ट्विन और ग्राज़िया को भारतीय बाज़ार से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। मुझे विश्वास है कि पहली बार पेश किए जाने वाले शानदार फीचर्स से युक्त हमारी चैथी पेशकश एक्स-ब्लेड को भी उपभोक्ता खूब पसंद करेंगे। साल 2018 दोपहिया उद्योग के लिए रोचक वर्ष होगा और होण्डा आने वाले समय में भारत की राइडिंग के तरीके को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’’ उपभोक्ताओं के लिए होण्डा की नई पहल जाॅय क्लब का ऐलान करते हुए श्री मिनोरू काटो ने कहा, ‘‘भारत में 34 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं के साथ होण्डा 2 व्हीलर इण्डिया एक अनूठा कस्टमर लाॅयल्टी प्रोग्राम होण्डा जाॅय क्लब लेकर आया है। भारत में होण्डा के उपभोक्ता शानदार रिवाॅर्ड्स का अनुभव पा सकेंगे। हम जल्द ही होण्डा जाॅय क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।’’  2018 के लिए होण्डा के आखिरी प्रतिबद्ध माॅडल एक्सब्लेड के अनलिमिटेड रोमांच पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा ‘‘भारतीय दोपहिया बाज़ार आज स्कूटरों को अभूतपूर्व तरीके से अपना रहा है। भारत ने एक्टिवा को खूब प्यार दिया है।  ष्प्दकपं सवअमे ।बजपअंष् की इसी अवधारणा के मद्देनज़र उपभोक्ताओं को कुछ खास देने के प्रयास में होण्डा पांचवीं पीढ़ी की एक्टिवा 5 जी लेकर आए हैं, जो हर पीढ़ी के उपभोक्ताओं को राइडिंग का शानदार अनुभव प्रदान करेगी।’’ 

केंद्रीय मंत्रिमंडल से गिरिराज सिंह को बर्खास्त किया जाए: माले

$
0
0
cpi-ml-demand-discharge-giriraj-singh
पटना 8 फरवरी 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से गिरिराज सिंह की अविलंब बर्खास्तगी की मांग की है. हालिया प्रकरण ने साबित कर दिया है कि गिरिराज सिंह पूरी तरह भ्रष्ट हैं और सार्वजनिक पद पर बने रहने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है. माले राज्य सचिव ने भाजपा को भी लताड़ लगाई और कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें बोलने वाली भाजपा के ढोंग की भी पोल खुल चुकी है. भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का दिखावा करती है. अपने विरोधियों के दमन के लिए तो सीबीआई से लेकर हर प्रकार की स्वायत्त संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है, लेकिन अपने मंत्रिमंडल में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती है. उन्होंने कहा कि एक दलित की जमीन पर कब्जा करने के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने एक गरीब की दो एकड़ छह डिसमिल जमीन पर कब्जा जमा लिया है. इसके पहले भी गिरिराज सिंह के यहां से ही करोड़ो रुपया कैश के रूप में बरामद हुआ था. सृजन घोटाले की सरगना के साथ भी गिरिराज सिंह के संबंध खुलकर सामने आ गये हैं. लेकिन मोदी सरकार अभी तक ऐसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल में बनाए रखी हुई है. इस घटना ने दलितों-गरीबों के प्रति भाजपा की असली मानसिकता को भी पूरी तरह बेनकाब कर दिया है.

मधुबनी : सघन मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत

$
0
0
misshion-sghan-indradhanush
मधुबनी, 08,फरवरी: जिले भर में सघन मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरूआत गुरूवार को  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शहर से सटे महथा सागर स्थित प्राथमिक मकतब,भौआड़ा वार्ड नं0 25, मधुबनी पर बच्चों को टीका की खुराक पिलाकर किया गया।  इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को टीके के महत्व के बारे में जिला पदाधिकारी द्वारा विस्तार से बताया गया तथा सभी लोगों से इसमें बढ-चढकर सहयोग देने की अपील की गयी। सधन मिषन इन्द्रधनुष में जिले भर में कुल 697 सत्रों का चयन किया गया है। जिसमें 0-2 वर्ष तक सभी छूटे हुए लगभग 8000 बच्चों को टीके लगाये जाऐगें। जिला पदाधिकारी द्वारा पूरे कार्यक्रम की निगरानी स्वयं अपनी देख-रेख में की जा रही हैैं। सभी सहयोगी संस्थाओं और स्वास्थ्य अधिकारियों को विषेष रूप से गहन पर्यवेक्षण करने का निदेष दिया गया है। प्रत्येक सत्र के लिए एक-एक पूर्णकालिक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा षत-प्रतिषत सत्रों पर अद्यतन सर्वे एवं ड्यू लिस्ट संधारित करने का निदेष सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया है। प्रत्येक दिन जिला पदाधिकारी स्वयं अपनी अध्यक्षता में कार्यक्रम की समीक्षा  करेंगें।  कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर डा0 रामाधार चैधरी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मधुबनी, डा0 एस0 पी0 सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डा0 निषान्त, , जिला षहरी ़़क्षेत्र त्1 नोडल, डा0 संबित प्रधान, यूनिसेंफ के ैडब्, वार्ड पार्षद सहित कई गणमान्य व्यक्ति तथा समाज सेवी मौजूद थे।  जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं आॅगनवाड़ी कार्यक्रर्ता को पूरी सक्रियता से मिषन कार्यकत्र्ता को पूरी तत्परता के साथ मिषन कार्यक्रम में सहयोग करने का निदेष दिया गया।

मधुबनी : सुनीता देवी जिला योजना समिति की सदस्य निर्वाचित

$
0
0
sunita-devi-elected-madhubani-planing-commission
मधुबनी, 08,फरवरी, : राज्य निर्वाचन आयोग,बिहार पटना के निदेष के आलोक में दिनांक 08.02.18(गुरूवार) को 11ः00 बजे पूर्वाह्नस्थानीय डी0आर0डी0ए0 सभागार,मधुबनी में जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन  जिला पदाधिकारी, सह निर्वाची पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उक्त निर्वाचन के अवसर पर जिला परिषद, मधुबनी से तीन प्रत्यााषियों द्वारा नामांकन किया गया। जिसे उन सभी के द्वारा वापस ले लिया गया। तत्पष्चात सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित महिला सदस्यों की कुल संख्या-16 तथा पुरूष निर्वाचित सदस्यों की संख्या-17 है। इसी प्रकार नगर निकाय से तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें गुप्त मतदान के द्वारा श्रीमती सुनीता देवी वार्ड नं.14, मधुबनी को 29 तथा श्री श्रवण कुमार ठाकुर,नगर पंचायत,घोघरडीहा को 27 एवं श्री धर्मवीर प्रसाद,नगर परिषद,मधुबनी को 14 मत प्राप्त हुए। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित घोषित श्रीमती सुनीता देवी को प्रमाण पत्र दिया गया। निर्वाचन प्रक्रिया स्वच्छ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुआ एवं सभी सदस्य निर्वाचन की प्रक्रिया से संतुष्ट हुए। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की विडियाग्राफी भी करायी गयी।  इस अवसर पर श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री ब्रजबिहारी भगत, निदेषक,डी0आर0डी0ए0,मधुबनी, श्री लाल बहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी,सदर मधुबनी समेत इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी एवं महिला तथा पुरूष बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी।

मधुबनी : इंटरमीडिएट परीक्षा का तीसरा दिन शांतिपूर्ण, तीन छात्र निलंबित

$
0
0
intermediate-exam-madhubani
मधुबनी, 08,फरवरी, :  इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 के तीसरे दिन गुरूवार को जिले में प्रथम पाली में कुल 16240 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें से प्रथम पाली में 15935 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, 305 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में ़2 उच्च विद्यालय,जयनगर में पुजा कुमारी,पिता राम प्रबोध पूर्वे को भौतिकी विषय में नकल करने के आरोप में  एवं ़2 उच्च विद्यालय,पंडौल परीक्षा केन्द्र पर मो0 अफजल हुसैन को भी प्रथम पाली में नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। द्वितीय पाली में कुल 13335 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें से 13059 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, 276 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल,जयनगर परीक्षा केन्द्र पर पुजा कुमारी,पिता लक्ष्मेष्वर महतो को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नकल करते हुए पकड़े जाने पर निष्कासन की कार्रवाई की गयी है। जिले में तीसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्वक एवं संपन्न हुई।



जमशेदपुर : रोटरी मिड-टाउन के सहेली सेन्टर का ग्रेजुएशन नाइट

$
0
0
rotery-jamshedpur-saheli-center
जमशेदपुर 08 फ़रवरी (आर्यावर्त डेस्क) रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर , मिड-टाउन के सहेली सेन्टर का ग्रेजुएशन नाइट गुरूवार 8 फरवरी 2018 को होटल बुलेवर्ड में संपन्न हुआ . इस वर्ष 12 सहेलियों को सेर्टिफिकेट प्रदान की गई. रोटेरियन सरिता राय , जो क्लब की वोकेशनल ट्रेनिंग की डायरेक्टर भी हैं ने बताया कि ये बारहों सहेली अब अपने पैरों पर ख़ड़े होने के लायक हो गयी हैं . ये अपने, अपने बच्चों के कपड़ों की सिलाई तो करती ही हैं ये अब आर्डर लेकर आज के फैशन के अनुसार कपडे सिलाई करने में निपुण हो गई हैं. इनके सपनो को पूरा करने में सपना (सेंटर की प्रशिक्षिका) का बहुत बड़ा योगदान है .  ये सभी औरतें आसपास के बस्ती की निवासी हैं और घर के कामों से समय निकालकर प्रशिक्षण लेने हर शनिवार और रविवार को सेंटर आती हैं . रोटेरियन सरिता ने कहा कि इन औरतों के आत्मविश्वास को देखकर क्लब ने इनके लिए ब्यूटीशिअन कोर्स के प्रशिक्षण का निर्णय लिया है और इस महीने से उन्हें ब्यूटीशिअन की प्रशिक्षा दी जाएगी। सरिता ने कहा , हमारे क्लब का उद्देश्य बस्ती की औरतों को आत्म निर्भर बनाना है । इस मौके पर क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे. मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रोनी डिकोस्टा ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रमाणपत्र देकर सहेलियों की सराहना की . सम्माननीय अतिथि एजी रोटेरियन राजेंद्र सचदेव ने भी अपने दो शब्दों से सहेलियों का हौसला बढ़ाया।

बाॅका इंटर परीक्षा : ड्यूटी से भागे दर्जन भर शिक्षकों से पूछा स्पष्टीकरण

$
0
0
banka-inter-exam
बाॅका, (मनोज कुमार मिश्र) , दूसरे दिन की परीक्षा में 212 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, बाराहाट में हुई कंटेनर से कुचलकर इंटर छात्रा की मौत मृतका  जूही कुमारी बौंसी के असनाहा गाॅव के अनिल शर्मा  की पुत्री थी जो मनियार स्कूल से परीक्षा देने बाराहाट आयी थी  दिल्ली डीआईजी अमित जैन का गुम हुआ मोबाईल फोन शंबूगंज थाना के चौतरा गाॅव निवासी अशोक यादव के पुत्र सूरज कुमार के पास से बरामद हुआ ।उक्त मोबाईल दिल्ली के ग्रीनपार्क से गुम हुआ था जहाॅ मजदूरी कर रहे सूरज को वह मोबाईल मिला था ।ज्ञातव्य हो कि उक्त डीआईजी भागलपुर में भी रह चुके हैं । नक्सली क्षेत्रों में बढ़ी एसटीएफ की सक्रियता जिला प्रशासन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की कर रहे हैं पहल  टीसीएस के माध्यम से बेटियों को रोजगार, शिक्षा से जोड़ने की चल रही है मुहिम डीएम कुंदन कुमार ने एक कार्यशाला आयोजित करा अभ्यर्थियों का किया चयन

धीरे-धीरे कम होनी चाहिए पेट्रोल-डीजल की कीमत : प्रधान

$
0
0
petrol-diesel-price-should-be-reduced-gradually--pradhan
नयी दिल्ली 08 फरवरी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि देश में पेट्रोल डीजल की कीमत धीरे-धीरे घटनी चाहिए। श्री प्रधान ने आज यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब बाजार उपभोक्ता केंद्रित हो रहा है। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से तेल उत्पादक कंपनियों की लगात कम होनी चाहिए और पेट्रोल-डीजल के दाम घटने चाहिए। उन्होंने कहा “एक समय था जब उत्पादकों की चलती थी। धीरे-धीरे पेंडुलम घूम रहा है और बाजार उपभोक्ता केंद्रित हो रहा है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता धीरे-धीरे बाजार का रुख तय करना शुरू कर देंगे। इसके बावजूद यह अंतर्राष्ट्रीय कॅमोडिटी है और इस पर कई आर्थिक तथा भू-राजनीतिक कारकों का प्रभाव होता है। उन्होंने कहा कि पहले तो कंपनियों की मजबूरी थी, लेकिन अब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की मदद से लागत कम कर कीमत घटाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक ईंधनों के आने से भी पेट्रोलियम कंपनियों पर दबाव पड़ेगा और वे कीमतें घटायेंगी। सरकार द्वारा दोनों जीवाश्म ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कमी नहीं किये जाने के बारे में पूछे जाने पर श्री प्रधान ने कहा कि सरकार पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर उज्ज्वला योजना, रिफाइनरी क्षमता विस्तार, सड़कों के विकास आदि पर खर्च कर रही है। ये सारे विकास के कार्य हैं।

‘पकौड़ा रोजगार’ को आईएलओ के मानकों में शामिल कराये सरकार : चिदंबरम

$
0
0
govt-should-include-pakoda-rojgar-in-ilo-standards
नयी दिल्ली 08 फरवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हर वर्ष दो करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने के वादे पर तंज कसते हुए आज कहा कि अब सरकार को ‘पकौड़ा रोजगार’ को भी अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के रोजगार मानकों में शामिल करने की सिफारिश करनी चाहिए।  सत्तारूढ भाजपा के सदस्यों के भारी हंगामे के बीच श्री चिदंबरम ने राज्यसभा में 2018- 19 के आम बजट पर चर्चा की शुरूआत करते हुये कहा कि वह बजट को लेकर वित्त मंत्री से 12 सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर वित्तीय अनुशासन का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुये कहा कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तुलना में 3.2 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य था लेकिन इस वर्ष इसके बढ़कर 3.5 प्रतिशत पर पहुंचने की बात कही जा रही है। इसी तरह से अगले वित्त वर्ष में इसको 3.0 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अब सरकार इसको 3.3 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य तय किया है। कांग्रेस सदस्य ने कहा कि राजकोषीय घाटे के साथ ही चालू खाता घाटा भी बढ़ा है। दिसंबर में थाेक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई 3.7 प्रतिशत रही और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई 5.2 प्रतिशत पर रही है लेकिन बजट में महंगाई को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने कल जारी मौद्रिक एवं ऋण नीति में अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में महंगाई के 5.6 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुशासन का पालन नहीं किये जाने की वजह से सरकारी बौंड प ब्याज में बढोतरी हुयी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों के वर्ष 2014 में गिरकर 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने को सरकार के लिए बरदान बताते हुये कहा कि आठ जुलाई 2008 को यह 147 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गयी थी। उन्होंने कहा कि सरकार को सीमा शुल्क कम कर तेल की कीमतों को कम करने पर ध्यान देना चाहिए।

लाल टोपी पहनने वालों को जनता देगी जवाब : योगी

$
0
0
people-will-give-to-wearer-s-red-cap-yogi
लखनऊ 08 फरवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के व्यवहार को अमर्यादित अौर अराजक बताते हुए कहा है कि समय आने पर लाल टोपी पहनने वालों को जनता जवाब देगी। राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के समाप्त होने के बाद श्री योगी ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और विपक्ष के अन्य लोगों ने सदन में अव्यवस्था और अराजकता का माहौल बना दिया था। विपक्ष का यह रवैया लोकतंत्र को कमजोर करने वाला और कमजोर की आवाज दबाने वाला है। श्री योगी ने कहा कि विपक्ष का सदन में गुब्बारा उड़ाना, कागज के गोले बनाकर फेंकना अमर्यादित और निन्दनीय है। विपक्ष को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिये। आचरण में सुधार नही लायेंगे तो जनता लाल टोपी पहनने वालों को जवाब देगी। दूसरी ओर, सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि लाल टोपी पहनने वालों ने स्वतंत्रता आन्दोलन की लड़ाई लड़ी थी, जबकि भगवा वालों ने अंग्रेजों का साथ दिया था। लाल टोपी समाजवाद का प्रतीक माना जाता है। सपा के लोग लाल टोपी पहनते हैं। भगवा रंग को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग प्राथमिकता देते हैं।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सदन में कागज के गोले फेंके जाने को उन्होंने देखा ही नहीं। मेरी नजर में तो ऐसा कुछ हुआ ही नहीं।

गोपनीयता के कारण नहीं दे सकते राफेल सौदे का विवरण : जेटली

$
0
0
new-delhi-privacy-rafael-deals-details-jaitley
नयी दिल्ली 08 फरवरी, सरकार ने आज कहा कि देश के हितों की रक्षा और शत्रु को हथियारों के संबंध में जानकारी रोकने के लिए राफेल विमान सौदे के संबंध में विवरण सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। अगले वित्त वर्ष के आमबजट पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान तत्कालीन रक्षा मंत्रियों प्रणव मुखर्जी और ए.के. एंटनी ने भी कुछ रक्षा सौदों से संबंधित जानकारी संसद में भी नहीं दी थी। उन्होंने लिखित जवाब में कहा था कि इस तरह की जानकारी सार्वजनिक करना देश हित में नहीं होगा। श्री जेटली ने कहा कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और शत्रु को हथियारों के संबंध में जानकारी न मिल सके इसलिए सरकार ने पुरानी परंपरा का पालन करते हुये राफेल सौदे के बारे में विवरण देने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पर पिछले चार साल से कोई भी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है, किन्तु विपक्ष मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। श्री जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष पर इस सौदे को लेकर गलत बयानी करने का आरोप लगाया जिसपर कांग्रेस तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों शोर शराबा शुरू कर दिया। इस दौरान श्री गाँधी सदन में मौजूद थे। इससे पहले इसी मुद्दे पर श्री जेटली और कांग्रेस के शशि थरूर के बीच भी हल्की नोंक-झोंक हुई। श्री गाँधी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखना चाहते थे लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेसी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने नियमों का हवाला देते हुये कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष का जिक्र किया गया है तो श्री गाँधी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिये। इस पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि किसी का नाम नहीं लिया गया है। श्री जेटली ने सिर्फ “पार्टी अध्यक्ष” कहा है और बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है। इसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये और शोर-शराबा करने लगे। इस वजह से श्री जेटली ने कुछ देर के लिए चुपचाप अपनी सीट पर बैठ गये। उसके बाद उन्होंने शोर-शराबे के बीच ही आँध्र प्रदेश के सदस्यों की वित्तीय पैकेज की माँग पर सरकार का पक्ष रखा और भरोसा दिलाया कि एक-दो दिन में इस मसले का हल निकाल लिया जायेगा। श्री गाँधी ने सदन के बाहर आरोप लगाया था कि राफेल सौदे में घोटाला हुआ है जिसकी वजह से सरकार इसका विवरण नहीं दे रही है। उन्होंने कहा था कि पिछली सरकार ने राफेल विमानों की खरीद के लिए जो कीमत तय की थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उससे अधिक कीमत पर सौदा किया है।

आंध्र पर हंगामा,बजट पर चर्चा बाधित

$
0
0
new-delhi-rajya-sabha-common-budget-discussion-telugu-desam-party-andhra-pradesh-house-adjourned
नयी दिल्ली 08 फरवरी, राज्यसभा में आज अगले वित्त वर्ष के आम बजट पर चर्चा के दौरान तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों  ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा तथा विशेष पैकेज देने की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही पाँच बार स्थगित करनी पड़ी। पीठासीन उप सभापति भुवनेश्वर कलिता ने चाैथी बार के स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही चलाने का प्रयास किया तो तेदेपा के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गए। कांग्रेस के जयराम रमेश ने सदन में व्यवस्था कायम करने की मांग करते हुए कहा कि हंगामे के बीच बोलना संभव नहीं है। श्री कलिता द्वारा बार बार नाम पुकारने पर श्री रमेश ने कहा कि उन्हें बोलने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदू शेखर राय और समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान ने नियमों का हवाले देते हुए श्री रमेश का समर्थन किया। इस बीच मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि दूसरे सदन में इससे भी ज्यादा हंगामा था लेकिन प्रधानमंत्री ने अपना वक्तव्य पूरा किया था। सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बजट पर चर्चा गंभीर है लेकिन सदस्य इसे नहीं समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि या तो सदन में व्यवस्था बनानी चाहिए या कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए। इसके बाद श्री कलिता ने तेदेपा के सदस्याें से शांत होने और कार्यवाही चलने देने की बार बार अपील की लेकिन इसका कोई असर नहीं होते देख उन्होंने सदन की कार्यवाही पांचवीं बार आठ बजकर 58 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी।

अयोध्या विवाद : सुनवाई 14 मार्च तक स्थगित

$
0
0
ayodhya-dispute-sc-adjourns-hearing-till-march-14
नयी दिल्ली, 08 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई 14 मार्च तक के लिए आज स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय खंडपीठ ने कुछ अनूदित दस्तावेज उसे उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण मामले की सुनवाई के लिए 14 मार्च की तारीख मुकर्रर की। खंडपीठ के दो अन्य सदस्य हैं- न्यायमूर्ति अशोक भूषण एवं न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर।

राफेल सौदा मामले में जरूर ‘दाल में काला है’ : राहुल गांधी

$
0
0
something-fishy-about-rafael-deal-rahul
नयी दिल्ली, 08 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे है और रक्षा मंत्री इस मुद्दे को लेकर जिस तरह से बयान बदल रही हैं उससे साफ है कि ‘दाल में जरूर कुछ काला’ है। श्री गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस ने इस सौदे को लेकर श्री मोदी से तीन सवाल पूछे हैं। पहला सवाल है कि वह राफेल लडाकू विमानों का दाम बताएं। दूसरा सवाल है कि क्या इसके लिए मंत्रिमंडल समिति से अनुमति ली गयी थी और आखिरी सवाल था कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एरोनेटिक लिमिटेड-एचएएल से छीनकर इस सौदे को एक निजी कंपनी को किस आधार पर दिया गया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कल लोकसभा में एक घंटे से ज्यादा समय तक भाषण दिया लेकिन एक बार भी इस सौदे के बारे में कुछ नहीं बोला और ना ही कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया। इससे साफ है कि राफेल सौदे में गडबडी हुई है और उसे गोपनीय बताकर छिपाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बाद में ट्वीट भी किया और कहा कि आखिर रक्षा मंत्री इस सौदे को लेकर अपने बयान क्यों बदल रही हैं। उन्होंने पिछले वर्ष नवंबर में कहा था कि राफेल की कीमत बता दी जाएगी लेकिन फरवरी में वह कहती हैं समझौता गोपनीय है इसलिए इसे बताया नहीं जा सकता।

नोटबंदी और जीएसटी से उबरने लगी है अर्थव्यवस्था : जेटली

$
0
0
economy-recovering-from-gst-demonetization--jaitly
नयी दिल्ली 08 फरवरी ,  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि अर्थव्यवस्था अब नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रभाव से उबरने लगी है और अगले दो साल में भारत फिर से दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगा। श्री जेटली ने लोकसभा में अगले वित्त वर्ष बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि 2014-15 से 2016-17 तक हम विश्व की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था थे। चालू वित्त वर्ष के दौरान हम 0.1 प्रतिशत के मामूली अंतर से दूसरे नंबर पर रह सकते हैं, किंतु अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार आगामी वित्त वर्ष से हम लगातार दो साल फिर पहले स्थान पर रहेंगे। कांग्रेस के कृषि, गरीबी उन्मूलन और रोजगार को चुनौती बताये जाने का उल्लेख करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि ये समस्याएँ पिछले चार साल में नहीं पनपी हैं। कांग्रेस ने 55 साल देश पर राज किया और उसे इस बात का आत्ममंथन करना चाहिये कि उसने अपने शासनकाल के दौरान इन्हें दूर करने के लिए क्या प्रयास किये। नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था में दो प्रतिशत की गिरावट के कांग्रेस के आंकलन पर श्री जेटली ने कहा कि यह मुश्किल फैसला था आैर कुछ समय के लिए इसका बुरा असर भी पड़ा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के दो कड़े फैसलों के बावजूद अर्थव्यव्स्था की विकास दर पर मात्र 0.4 प्रतिशत का असर पड़ा। वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 के दौरान तत्कालीन सरकार ने एक भी ढांचागत सुधार का कदम नहीं उठाया जबकि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले चार साल के दौरान एक-एक करके कई कदम उठाये हैं।
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live


Latest Images