Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के समक्ष विरोध जताया

$
0
0

pakistan afganistan
एक पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर शनिवार को अफगानिस्तान सीमा पार से 200 से अधिक आतंकवादियों द्वारा किए हमले का पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के समक्ष पुरजोर विरोध जताया है। यह जानकारी रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई। 'जियो टीवी'के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, "हमले में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले को लेकर अफगानिस्तान के समक्ष विरोध जताया गया है और काबुल में हमारे राजदूत ने मामले को अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय के समक्ष भी रखा है।"

बयान में कहा गया, "पाकिस्तानी टुकड़ियों ने आतंकवादी हमले का जवाब सैनिकों और हवाई मदद से दिया। अफगानिस्तान में अफगानिस्तान नागरिकों पर गोलीबारी करने का आरोप बेनुनियाद या गलत है। पाकिस्तानी वायुसेना ने केवल हमला कर रहे आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं।"

डीजल की कीमत वृद्धि से निराश जनता : जयललिता

$
0
0

jayalalitha
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने रविवार को कहा कि जो लोग केंद्र में नई सरकार के आने पर प्रगति की उम्मीद कर रहे थे उन्हें डीजल की कीमत में 50 पैसे की वृद्धि से निराशा हुई है। जयललिता ने यहां जारी एक बयान में केंद्र सरकार से डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि को वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी। 

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार से पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार की आर्थिक नीतियों का अनुसरण न करने की अपील की। उनके अनुसार, कच्चे तेल के उत्पादन लागत (आयातित व घरेलू) और इसके परिष्करण लागत के जरिए तेल की कीमत तय करने की व्यवस्था में बदलाव करना चाहिए। 

जयललिता ने कहा कि अगर इस व्यवस्था का पालन किया जाता है तो पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत कम हो जाएगी और मंहगाई पर रोक लगेगी। 

पाकिस्तानी अखबार 'जंग'के संपादक पर हमला

$
0
0

pakistan map
पाकिस्तान में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को मुल्तान में वेस्टर्न फोर्ड कॉलोनी के पास नकाबपोश अज्ञात व्यक्तियों ने पाकिस्तानी दैनिक 'जंग'के स्थानीय संपादक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जियो न्यूज के मुताबिक, हमला शनिवार को तब हुआ, जब संपादक जफर अहीर दफ्तर से घर जा रहे थे।

अहीर ने बताया कि हमलावरों ने शनिवार को उनके घर के पास उनकी कार रोकी और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया, "हमलावरों ने मुझे बहुत पीटा, मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरा मोबाइल फोन छीन लिया।"घटलास्थल से भागने से पहले हमलावरों ने अहीर की कार के सामने गोलियां चलाईं।

पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के बारे में अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दी होगी। मामले की जांच शुरू हो गई है। उर्दू अखबार जंग के स्थानीय संपादक अहीर ने बताया, "वे मुझे भारत तथा यहूदियों का एजेंट और देशद्रोही कह रहे थे।"अहीर ने कहा, "मैं पाकिस्तानी हूं और मुझे पाकिस्तान से मोहब्बत है।"

देश का 29वां राज्य बनने को तैयार तेलंगाना

$
0
0

Telangana
तेलंगाना रविवार मध्य रात्रि को देश के 29वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आने को तैयार है। तेलंगाना समर्थकों ने इसके लिए भव्य जश्न की तैयारी कर ली है। पृथक राज्य की मांग को लेकर अभियान चलाने वाली और सोमवार को तेलंगाना में पहली सरकार बनाने जा रही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने पूरे हैदराबाद को गुलाबी रंग से रंग दिया है, जो कि पार्टी के झंडे का रंग है। टीआरएस नेताओं ने कहा कि रात 12 बजते ही जश्न शुरू हो जाएगा। मुंबई से खासतौर से मंगाई गई आतिशबाजियां हैदराबाद के 120 मुख्य चौराहों और सड़कों पर जलाई जाएंगी। 

तेलंगाना राज्य का आधिकारिक गीत विभिन्न स्थानों, मुख्यत: हुसैन सागर लेक से लगे टैंक बंद और नेकलेस रोड पर बजाया जाएगा, जो हैदराबाद और सिकंदराबाद शहर को अलग करता है। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) ऐतिहासिक स्थलों चारमीनार, गोलकोंडा किला, विधानसभा और जुबली हॉल को रोशन करेगा। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश दो हिस्सों में बंट जाएगा। 

तेलंगाना में हैदराबाद सहित 10 जिले होंगे, जबकि शेष आंध्र प्रदेश में 13 जिले होंगे। हैदराबाद अगले 10 सालों तक दोनों राज्यों की राजधानी रहेगी। सोमवार का दिन ऐतिहासिक होगा और ई.एस.एल नरसिम्हन तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे और फिर के.चंद्रशेखर राव को राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

राव की पार्टी टीआरएस को 119 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत प्राप्त है, और वह सुबह 8.30 बजे राजभवन में एक सादे समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। राव के साथ मंत्रिमंडल के 10 अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे।  शपथ लेने से पहले टीआरएस प्रमुख तेलंगाना के शहीदों को विधानसभा के नजदीक गन पार्क में श्रद्धांजलि देंगे। तेलंगाना के गठन का आधिकारिक जश्न सोमवार को मनाया जाएगा। 

शपथ ग्रहण के बाद राव परेड ग्राउंड में सरकारी कार्यक्रम के तहत राष्ट्र ध्वज फहराएंगे। इसके बाद वह जनता के नाम अपना संदेश देंगे।  राव मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां वह राज्य के लोगो से संबंधित पहली फाइल पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। टीआरएस ने पार्टी के झंडे, केसीआर के कट-आउट और तोरण से सभी महत्वपूर्ण चौराहों को सजा दिया है।  संसद में इस वर्ष फरवरी महीने में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित हुआ था, और इस तरह तेलंगाना का गठन संभव हो पाया है।

हैदराबाद को दोनों राज्यों की राजधानी घोषित किए जाने के बाद तेलंगाना के सचिवालय कर्मचारियों व आधारभूत संरचनाओं का भी बंटवारा किया गया है। इस बीच, तेलंगाना सचिवालय को आंध्र के कर्मचारी आवंटित करने का टीआरएस ने विरोध किया है। टीआरएस ने आरोप लगाया है कि सीमांध्र के कर्मचारी अनधिकृत रूप से नौकरियां हासिल कर रहे हैं, जबकि ये नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए हैं। 

केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश के तहत तेलंगाना के 200 से अधिक गांवों को आंध्र प्रदेश में शामिल कर दिए जाने से भी एक विवाद पैदा हो गया है। खम्माम जिले के 205 गांवों को आंध्र प्रदेश को देने संबंधित अध्यादेश के विरोध में केसीआर के आह्वान पर तेलंगाना में गुरुवार को एक दिन का बंद रखा गया था।  केसीआर ने इस कदम को असंवैधानिक करार दिया है और इसे सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने की धमकी दी है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (01 जून)

$
0
0
दोपहर बाद गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में रुकने से परहेज कर रहे यात्री, यात्रा पड़ाव पर व्यवसाय करने से कतरा रहे व्यापारी

देहरादून,1 जून (राजेन्द्र जोशी)। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में यात्रियों की आमद लगातार जारी है। लेकिन, यात्रियों के यहां रुकने से गुरेज करने के चलते दोपहर बाद दोनों धाम एकदम सूने नजर आ रहे हैं। यात्री इन दोनों धामों में दर्शन करने के बाद वापस लौट कर आगे की राह पकड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केदारघाटी में पिछले साल आई आपदा के डर से इस बार व्यापारी यात्रा पड़ाव पर व्यवसाय करने से कतरा रहे हैं। पूर्व में जो यात्रा मार्ग तीर्थ यात्रियों से गुलजार रहता था, वहां वीरानी छाई है। हजारों की संख्या में यात्रा मार्ग के व्यापारी बेरोजगारी झेल रहे हैं। यात्रा मार्ग पर बने गेस्ट हाउस व निजी लॉज वीरान पड़े हैं। गौरतलब हो कि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए इन दिनों मौसम खुशगवार है। यही वजह है कि दो मई को कपाट खुलने के बाद दोनों धामों की यात्रा एक बार भी बाधित नहीं हुई है। अब तक दोनों धामों में 25000 यात्री पहुंच चुके हैं। लेकिन, दर्शन का सिलसिला दोपहर तक ही रहता है। दोनों धामों में बीते सालों की तरह इस बार यात्री ठहरने से परहेज कर रहे हैं। इसके चलते दोपहर बाद दोनों धामों की चहल पहल अचानक गायब हो जाती है। जबकि, गंगोत्री व यमुनोत्री में होटल, धर्मशालाओं समेत वन विभाग, लोनिवि व जीएमवीएन के आवासगृह मौजूद हैं। इसके बावजूद दोनों धामों में शाम के वक्त महज तीर्थ पुरोहित, साधू संत व स्थानीय व्यापारी रह जाते हैं। इस स्थिति के कारण हर शाम गंगोत्री धाम में गंगा भागीरथी के तट पर होने वाली गंगा आरती में मामूली संख्या में ही श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। गंगोत्री धाम में दोपहर तक दर्शन करने वाले यात्री वापस लौटकर नैताला व उत्तरकाशी के आस पास ठहर रहे हैं। जबकि, यमुनोत्री धाम में दर्शन के बाद कुछ यात्री जानकीचट्टी में रात बिता रहे हैं। वहीं पिछले साल आई आपदा से पूर्व केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव स्थलों पर यात्रा काल में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही बनी रहती थी। यात्रा मार्ग से जुडे़ व्यापारियों के पास चैबीस घंटे व्यवस्तता बनी रहती थी। इस बार इन पड़ाव स्थलों पर वीरानी छाई हुई है। तीर्थ यात्री केदारनाथ दर्शनों को पहुंच तो रहे हैं, लेकिन मात्र सैकड़ों की संख्या में। केदारनाथ के साथ ही गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतापुर, रामपुर, फाटा, गुप्तकाशी समेत सभी पड़ाव स्थलों पर हजारों की संख्या में यात्री पहुंचते थे। गौरीकुंड में सबसे अधिक भीड़ रहती थी, पन्द्रह हजार से अधिक यात्री यहां रोजाना रहता था। लेकिन इस बार यहां पूरी तरह वीरान पड़ा है। इस बार उम्मीद जताई जा रही थी कि यात्रा पुराने ढर्रे पर आएगी, लेकिन लॉज संचालकों एवं जीएमवीएन के लिए कोई राहत नहीं लेकर आई। पूर्व में जिन निगम एवं प्राईवेट लॉजों की बुकिंग एक माह पहले ही हो जाती थी, आज उनमें ठहरने के लिए कोई है ही नहीं। जिससे ये खाली पड़े हुए है। सीमित यात्रियों के पहुंचने से लॉज व्यवसायियों को बैंक की किस्त देनी भारी पड़ रही है। साथ ही होटल व्यवसायियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

सरकार संस्थान के साथ मिलकर काम करने को तैयार: हरीश रावत
  • विश्वविद्यालय अगले 10 वर्षों में विश्व के 50 विश्व विद्यालयों में शुमार हो: डॉ. विजय धस्माना 

uttrakhand news
देहरादून, 1 जून, (निस) । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चिकित्सा व शिक्षा सेवा के रूप में हिमालयन इंस्टीट्यूट के योगदान को नहीं भूलाया जा सकता और राज्य सरकार चिकित्सा, शिक्षा व स्वच्छता के क्षेत्र में जो कार्य नहीं कर पायी है इस संस्थान ने दूर-दराज के गांवों में जाकर वह कर दिखाया। उन्होने संस्थान को राज्य सरकार के साथ हाथ मिलाकर पेयजल, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा जिस क्षेत्र में आमंत्रित करते हुए कहा यदि सरकार व यह संस्थान एक साथ कार्य करेंगे तो राज्य के सुदूरवर्ती  क्षेत्रों  चुनौतियां कुछ कम हो सकती है। हिमालयन इंस्टीट्यूट हास्पिटल ट्रस्ट (एचआइएचटी) के चार दिवसीय रजत जयंती के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार हिमालयन इंस्टीट्यूट परिवार को इस बात को लेकर आमंत्रित करती है कि पेयजल, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा जिस क्षेत्र में भी संस्थान कार्य कर रहा है वहां सरकार साथ मिलकर कार्य करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में दोनों साथ मिलकर चुनौतियों का सामना ही नहीं करेंगे, बल्कि सुविधाओं का विकास भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. स्वामीराम जैसे योगी ने जो सपना देखा था वह साकार ही नहीं हुआ, बल्कि वटवृक्ष की तरह पल्लवित भी हुआ है। ट्रस्ट के अध्यक्षीय बोर्ड के सदस्य डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि एक जून 1989 को ट्रस्ट की स्थापना हुई थी। अबएचआइएचटी की सभी संस्थाएं स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एक छत के नीचे काम करेंगी। उन्होंने बताया कि संस्थान प्रति वर्ष चार करोड़ की छात्रवृत्ति के अलावा छह करोड़ रुपये की निःशुल्क उपचार सेवा प्रतिवर्ष दे रहा है। 170 गांव में हम पानी पहुंचाने में सफल रहे हैं। इन्हीं गांव में शौचालय विकसित किए। रुद्रप्रयाग हास्पिटल में सेवाएं शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि डॉ. स्वामीराम के पैतृक गांव पौड़ी के तौली में 2015 में पालीटेक्निक की स्थापना की जाएगी। वहीं उन्होने कहा कि उनका सपना है कि यह विश्वविद्यालय अगले 10 वर्षों में विश्व के 50 विश्व विद्यालयों में शुमार हो और अगले पांच वर्षों में देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से सराहनीय कार्यो के लिए डॉ. विजय धस्माना व रेणु धस्माना को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभागार का माहौल गमगीन भी हुआ जब डा. विजय धस्माना को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व वामी राम मुख्यमंत्री ने डॉ. स्वामीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट के 50 कर्मचारियों, 20 वॉलंटियर सदस्य व सात संस्थापक सदस्यों को भी सम्मानित किया।इस दौरान डॉ. वी. राजेश, रोशन लाल कनोडिया, रसपाल मल्होत्रा, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र चैहान, डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. जेपी शर्मा, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख वन संरक्षक डॉ. आरबीएस रावत, पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा, डॉ. सुनील सैनी, डॉ. देवव्रत राय, नलिनी भटनागर, एसपी थपलियाल, डॉ. कैथी, डॉ. मीना चैहान, डॉ. मंजू सैनी आदि उपस्थित थे।

उपनल के पूर्व चेयर मैन बधानी के खोला डा. हरक के खिलाफ मोर्चा

देहरादून, 1 जून (निस)। उपनल के पूर्व चेयरमैन एमसी बधानी ने आरोप लगाया कि काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत और प्रबंध निदेशक उपनल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने पर आमादा हैं। उन्होंने इसकी शिकायत कांग्रेस आलाकमान से करने की बात कही है। डिफेंस कालोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए बधानी ने कहा कि आज इनके इशारे पर बैकडोर से उपनल में नियुक्ति की जा रही हैं और जब उन्होंने इसमें रोक लगाने का प्रयास किया तो उन्हें चेयरमैन के पद से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में चुप बैठने वाले नहीं है और उपनल में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लडाई लडेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से भ्रष्टाचार की जांच कराये जाने का अनुरोध किया था लेकिन अभी सरकार ने इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने कहा कि उपनल में लगे कर्मचारी 50-60 बडे लोगों के निजी घरों में काम कर रहे हैं, मुख्यमंत्री को कुछ नामों की सूची भी दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि उन्हें पद से हटाने में सैनिक कल्याण मंत्री का हाथ है लेकिन उन्हें ताज्जुब है कि मुख्यमंत्री ऐसे बहकावे में कैसे आये। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण मंत्री हरक सिंह रावत ने आज तक सैनिकों के कल्याण के लिए किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री के आदेशों का उल्लंघन किया है। उपनल में जांच के लिए मुख्यमंत्री ने जो आदेश दिये थे उसकी फाइल आगे नहीं बढी है और लगातार इस मामले पर टालमटोली की जा रही है। ऐसा लग रहा है कि आज सैनिक कल्याण मंत्री का कद मुख्यमंत्री से बडा हो गया है। 

संस्कृति को संजोए रखकर व आधुनिक दुनिया से जुड़े रहकर ही समाज करे तरक्की: हरीश रावत

uttrakhand news
देहरादून, 1 जून, (निस)। परम्परागत संस्कृति को संजोए रखकर व आधुनिक दुनिया से जुड़े रहकर ही कोई समाज तरक्की कर सकता है। ओएनजीसी आॅडिटाॅरियम में रं कल्याण संस्था के रजत जयंति समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अतीत से रिश्ता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि युवा पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराया जाए। इस काम को रं कल्याण संस्था बखूबी कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उŸार भारत का शायद ही कोई शहरी होगा जहां रं समाज की उपस्थिति ना हो। सीमांत क्षेत्र की संस्कृति को बनाए रखना व अतीत से रिश्ता जीवंत रखना वाकई प्रशंसनीय है। सीमांत क्षेत्र धारचूला के दारमा, चैदास व व्यास घाटी के रं समाज के इस समारोह में तीनों पीढि़यों का संगम दिखाई दे रहा है। एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी को सिखाती है। हमारे अंदर की भावना हमें कहती है कि अपने समाज व देश के लिए कुछ करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि धारचूला क्षेत्र का रं समाज उŸाराखण्ड की शान है। जहां भी स्वाभिमानी उŸाराखण्ड की बात आएगी वहां रं समाज का भी जिक्र होगा। जोशीमठ, मोरी, चकराता, धारचूला व मुन्स्यारी का सांस्कृतिक क्षेत्र के रूप में विकास किया जा रहा है। हमारे पास सांस्कृतिक व जैविक विविधता व सम्पन्नता है। सरकार का कर्तव्य है कि इस विविधता को संरक्षित करे। कुमायूं व गढ़वाल विश्वविद्यालयों को राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं का संरक्षण, संवर्धन करने के लिए कहा गया है। जौलजीवी-टनकपुर मार्ग पहले से ही स्वीकृत है। इसे पूरा कराया जाएगा। कैलाश मानसरोवर मार्ग पर ट्रेकिंग रूट विकसित किये जाएंगे। छोटा कैलाश को हिमदर्शन योजना मे ंसम्मिलित किया गया है। धारचूला में रं कल्याण संस्था के प्रस्तावित संग्रहालय में राज्य सरकार किस प्रकार सहयोग कर सकती है, इसे देखा जाएगा। धारचूला के विधायक हरीश धामी ने कहा कि गुजी महोत्सव, कुटी पर्व, दारमा महोत्सव व जौहार महोत्सव के लिए पहले ही राज्य सरकार द्वारा सहयोग किए जाने की बात की  जा चुकी है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रं संस्था की ओर से भारत सरकार से फ्लोरेंस नाईटेंगल अवार्ड 2014 के लिए सम्मानित की गई सुश्री लक्ष्मी रोंतली को रं गौरव पुरस्कार व पद्मश्री नेत्र शल्य चिकित्सक प्रो.डाॅ.जीवन सिंह तित्याल को रं रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। संस्थागीत की रचयिता श्रीमती शांति नबियाल व भारत सरकार में महानिदेशक वन डा. सत्यवान गब्र्याल को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बैंटलो(सफेद रंग की पगड़ी) पहनाकर व पिठाई(टीका लगाकर) द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रं पर डाक विभाग द्वारा जारी आवरण पत्र व संस्था की स्मारिका का भी विमोचन किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक नृप सिंह नपल्च्याल, संस्था के अध्यक्ष चंद्र सिंह नपलच्याल, डाक विभाग उŸाराखण्ड के सीपीएमजी उदयकृष्ण, मदन सिंह रौतेला, कृष्ण सिंह रौतेला, दरबान सिंह गब्र्याल, अरविंद ह्यांकि, मोहन सिंह त्याल, पुष्कर सिंह सैलाल सहित समाज के अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।

चार ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्ति की ओर

देहरादून, 1 जून, (निस)। बेऱीनाग में नगर पंचायत बन जाने के बाद अब चार ग्राम पंचायतों का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो जाएगा और दो ग्राम पंचायतों का कुछ हिस्सा नगर पंचायत में शामिल हो जाएगा। इन ग्राम पंचायतों के कुल 4849 मतदाता अब नगर पंचायत का हिस्सा हो गए हैं। शासन ने बेऱीनाग को नगर पंचायत का दर्जा देने संबंधी शासनादेश फरवरी में जारी कर दिया था। हालांकि अभी नगर पंचायत ने कामकाज शुरू नहीं किया है, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय इन गांवों के मतदाता अब वोट नहीं डालेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत में ग्राम पंचायत बेऱीनाग, बना, भटीगांव और संगौड़ पूरी तरह शामिल हो गई है, जबकि खितोली और ढनौली ग्राम पंचायत का कुछ हिस्सा नगर पंचायत में शामिल हो गया है। इस तरह इन ग्राम पंचायतों के 4849 मतदाताओं को पंचायत की सूची से अलग कर दिया गया है। इनमें 2470 महिला और 2379 पुरुष हैं। ये मतदाता अब नगर निकाय चुनाव के समय अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह लोग नगर पंचायत अध्यक्ष और अपने वार्ड के सभासद का चुनाव करेंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जून)

$
0
0
मुख्यमंत्री घोषणाआंे की अद्यतन स्थिति

vidisha map
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने जिले के भ्रमण के दौरान आमजनों के सार्वजनिक हितों की पूर्ति के उद्धेश्य से की गई घोषणाओें का क्रियान्वयन सतत जारी है। मुख्यमंत्री घोषणाओं के परिपालन में अब तक संबंधित विभागों के द्वारा की गई कार्यवाहियों की समीक्षाएं कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा सतत की जा रही है। जिला कार्यालय से उपलब्ध कराई गई जानकारी तदानुसार - 

खरीफाटक रेल्वे क्रांसिग पर ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिए 900 मीटर पहुंच मार्ग सहित कार्य की लगभग लागत 26 करोड़ रूपए हैं उक्त कार्य के लिए इसी माह निविदाएं आमंत्रित की गई है। शहर के यातायात में सहूलियते हो इसके लिए मिर्जापुर रोड़ से सांची-भोपाल रोड़ तक बायपास रोड़ निर्माण की कुल लम्बाई 12.50 किलोमीटर के लिए सड़क निर्माण हेतु भू-अर्जन की कार्यवाही गतिशील है। बेतवा नदी पर चरण तीर्थ पुल (विदिशा-बासौदा मार्ग) प्राक्कलन राशि रूपए 18.81 करोड़ के टेण्डर जारी किए जा चुके है। बासौदा रोड़ से उदयगिरी-सांची बासपास का निर्माण टू-लेन 14 कि0मी0 के मार्ग की लागत राशि रूपए 17.72 करोड़ है जिसकी निविदा आमंत्रित की गई है। सागर रोड़ मिर्जापुर से सौराई होते हुए जतरापुरा होकर विदिशा-बासौदा रोड़ तक बायपास रिंग रोड़ के निमार्ण कार्य की तकनीकी प्राक्कलन लागत राशि रूपए 23.58 करोड़ की ए0एफ0सी0 हो गई है। मुख्य बजट में सम्मिलित किया जाकर टेण्डर जारी किए जायेंगे। विदिशा सोंठिया रेलवे क्रांसिग से किनारे-किनारे ईदगाह तक 30 फिट समानान्तर सड़क का निर्माण कार्य का प्राक्कलन लागत राशि रूपए 4.28 करोड़ की निविदा स्वीकृृत, प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है जिसका कार्य प्रांरभ हो चुका है। एन0एच0-86 मार्ग से कर्राखेड़ी सड़क का निर्माण लम्बाई 2.19 कि0मी0 का प्राक्कलन लागत राशि रूपए 1.79 करोड़ है निविदा आमंत्रित की गई है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में स्वीकृृत 116 सड़के जिनकी लम्बाई 222.33 कि0मी0 उनकी लागत राशि रूपए 48.32 करोड़ स्वीकृृत की गई है। जिनमें से 62 सड़कों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। द्वितीय चरण में स्वीकृृृत 110 सड़के लम्बाई 228.43 कि0मी0 लागत राशि रूपए 45.12 करोड़ की स्वीकृृत की गई है जिनमें से 82 सड़कों का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विदिशा शहर मंे 11.42 करोड़ की कार्य योजना स्वीकृृत, निकाय द्वारा शहर में सी0सी0रोड़, नाला निर्माण एवं डामरीकरण के कार्य कराए जा रहे है। डामरीकरण का कार्य 80 प्रतिशत तक हो गया है। इसी योजना के अंतर्गत नगर बासौदा में राशि रूपए 75 लाख की स्वीकृृति, नगर सिरोंज में राशि रूपए 3.88 करोड़, नगर कुरवाई में राशि रूपए 1.93 करोड़, नगर लटेरी में रूपए दो करोड़ तथा नगर शमशाबाद में रूपए 1.54 करोड़ की स्वीकृृृति प्रदान की गई है, जिनसे नगर के विकास कार्य किए जा रहे है। शहरी गरीब परिवारों के लिए पांच हजार मकान बनाए जाने हेतु ग्राम सौराई के पास भूमि आवंटित, डी0पी0आर0बनाया जा रहा है। विदिशा शहर के सीवेज ट्रीटमेन्ट नेटवर्क को विकसित करने हेतु राशि रूपए 81.30 करोड़ की डी0पी0आर0 बनाई गई हैंै। विदिशा शहर की गलियों में सी0सी0रोड़ निर्माण हेतु 10.93 करोड़ की तकनीकी प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृृति प्राप्त की जा रही है। विदिशा शहर में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण हेतु धनोरा हवेली में 20 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है तथा सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अरिहन्त बिहार काॅलोनी के विकास कार्यो हेतु मुख्यमंत्री अद्योसंरचना विकास योजना के अंतर्गत रूपए 2.46 करोड़ स्वीकृृत किए गए है। डामरीकरण कार्य, आर0सी0सी0 नाली निर्माण, सीवर लाइन निर्माण, वाटर सप्लाई लाईन, विद्युत पोल की व्यवस्था, पार्क निर्माण आदि कार्यो की निविदाएं आमंत्रित की गई है। ग्राम टीलाखेड़ी एवं अन्य निकट के अन्य ग्राम पंचायतों तमोइया, मिर्जापुर, बैस को नगरपालिका में सम्मिलित किए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिले में 337 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रांे के भवन निर्माण लागत राशि रूपए 49.87 करोड़ स्वीकृृत किए जाकर कार्य कराए जा रहे है। यह कार्य आगामी छह माह में पूरे हो जायेंगे। जिला मुख्यालय पर मेडीकल काॅलेज की स्थापना की जा रही है जिसमें लगभग छह सौ करोड़ रूपए की लागत आयेगी। चिकित्सा महाविद्यालय खोलने हेतु बजट राशि रूपए 25 लाख टोकन स्वरूप स्वीकृृत किए गए है। जिला मुख्यालय पर सर्व सुविधायुक्त 750 बिस्तरीय अस्पताल निर्माण हेतु लागत राशि रूपए 70.53 करोड़ की निविदाएं 10 जून 2014 को खोली जायेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मापदण्ड के अनुसार पृृथक से नवीन स्टेडियम के  निर्माण कराने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है, भूमि लश्करपुर रोड़ के निकट चिन्हित कर ली गई है। विदिशा शहर में निर्मित स्टेडियम को भव्य रूप में विकसित करने हेतु प्राक्कलन राशि रूपए 27.91 करोड़ की स्वीकृृति की जाकर निविदाएं आमंत्रित की जा रही है। भोपाल बीना काॅरिडोर को विकसित किया जा रहा है, ग्राम जम्बार-बागरी में 83 हेक्टेयर भूमि को विकसित किया जा रहा है। छह उद्यमियों द्वारा जमीन आवंटन हेतु आॅन लाइन पंजीयन कराया गया है। बेतवा नदी के घाटो तथा मन्दिरों का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है। प्रथम चरण में राशि रूपए 25 लाख स्वीकृृत किए गए है। विदिशा शहर मैदा मिल मैदान में संस्कृृति विभाग द्वारा टेगौर आॅडिटोरियम का निर्माण हेतु प्राक्कलन लागत राशि रूपए 11.59 करोड़ की निविदा 10 जून को खोली जायेगी। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 207925 परिवार जिनके 927975 सदस्यों को सम्मिलित किया गया है जिन्हें गेंहू, चावल, नमक एक रूपए प्रति किलो के मान से वितरण किया जा रहा है। इनमें 18052 ओला प्रभावित परिवार के 81138 सदस्य शामिल है। गेंहू उपार्जन अन्तर्गत 28038 किसानों से 2.789 लाख मैट्रिक टन गेंहू उपार्जित किया गया है तथा उन्हें 1550 प्रति क्ंिवटल की दर से रूपए 432.45 करोड़ का भुगतान किया गया हैै। जिले में 10 तहसीलों के 516 ओला प्रभावित ग्रामों में 60683 खातेदारों को राशि रूपए एक अरब छह करोड़ 75 लाख का मुआवजा वितरण किया गया है। जिले में विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 42774 व्यक्तियों को पेंशन प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 837 जोड़े का विवाह एवं 45 जोड़ो का निकाह सम्पन्न कराया गया है। बहुविकलांग निःशक्तजन 1038 को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। रबी 2012-13 में 163922 कृृषकों की 415265 हेक्टेयर की चना गेंहू का बीमा किया गया था। फसलों की क्षति के लिए 49306 कृृषकों को बीमा राशि रूपए 37 करोड़ 83 लाख का भुगतान किया गया है।

बदायूं कांड के आरोपियों को फांसी दें : मायावती

$
0
0

mayawati
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से बदायूं कांड के आरोपियों को जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने इस कांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के साथ ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग दोहराई है। मायावती ने लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले की सीबीआई को जांच जल्दी शुरू करने और जल्द रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहना चाहिए, ताकि दोषियों को फांसी और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि बदायूं कांड इतना अमानवीय था कि इसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी खौफनाक और भयावह अपराध माना है। बसपा प्रमुख ने कहा कि मैनपुरी में तीन बहनें लापता हैं, बस्ती में एक युवती को जलाने की वारदात हुई है। आजमगढ़ में एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। सपा के शासन में प्रदेश अपराधों का गढ़ बन गया है।

मायावती ने कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे, तनाव, हत्या और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। बदायूं कांड की सीबीआई जांच कराने में सपा सरकार कोई पेच न फंसा दे, इसलिए वह बदायूं जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त कराने के लिए सपा सरकार का जाना नितांत जरूरी है। जब तक यह सरकार रहेगी समाज का कोई तबका सुरक्षित नहीं रहेगा।

इससे पहले मायावती ने अपनी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं स्वामी प्रसाद मौर्य और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बदायूं कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा था। उन्होंने दावा किया कि उनके बदायूं जाने की घोषणा के बाद ही सपा सरकार ने दबाव में आकर सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति की। इससे पहले सपा सरकार कह रही थी कि पीड़ित परिवार जब लिखित में देगा, तभी सीबीआई जांच की संस्तुति की जाएगी।

भाजपा मुख्यालय में कार्यकताओं को धन्यवाद और बोनस देंगे मोदी

$
0
0

narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से रविवार शाम पार्टी मुख्यालय में मिलेंगे और लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत में योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन ने बताया, "कुछ लोग पार्टी में पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं। प्रधानमंत्री उनसे मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें यह न लगे कि जीत के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को भुला दिया है।"

जैन ने कहा कि 300 से 350 की संख्या में कार्यकर्ता मोदी के साथ बातचीत में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम एक से डेढ़ घंटे का होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इन कार्यकर्ताओं को तीन महीने के वेतन देने का फैसला किया है। जैन ने कहा, "हम धनराशि वितरित करने की प्रक्रिया में हैं।"

हिंसा का वीभत्स रूप है तेजाब हमला : न्यायालय

$
0
0

acid attack
दिल्ली के एक न्यायालय ने प्रेमिका पर तेजाब हमला कर उसकी जान लेने वाले व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने तेजाब हमले को महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा का वीभत्स रूप करार दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गोयल ने कहा, "महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा का एक वीभत्स रूप जो भारत में बढ़ रहा है, वह तेजाब हिंसा है। यद्यपि तेजाब हिंसा ऐसा अपराध है जो महिला व पुरुष किसी के खिलाफ हो सकता है, लेकिन देश में यह खास लिंग के खिलाफ तेजी से हो रहा है।"

अजय भारती को उनकी प्रेमिका के ऊपर तेजाब फेंकने का दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई तथा 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। न्यायालय ने कहा कि भारती ने पहले योजना बनाई और फिर जानबूझ इस कृत्य को अंजाम दिया। न्यायालय ने कहा, "भारती ने उसके ऊपर तेजाब फेंक कर उसकी जिंदगी बरबाद करने का फैसला किया।"

सत्र न्यायालय ने कहा कि महिला जिसकी शादी किसी और से हो चुकी थी और उसके बच्चे भी थे, इस हादसे में 40 फीसदी जल गई थी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, भारती और महिला के बीच में प्रेम-संबंध था, लेकिन भारती को महिला के किसी और के साथ संबंध होने की जानकारी मिल गई थी।

वह उसे 20 जनवरी, 2006 को रोहिणी के जापानी पार्क ले गया और उस पर तेजाब फेंक कर भाग गया। एक सप्ताह बाद महिला की राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई। न्यायालय ने कहा कि तेजाब का इस्तेमाल बुरी मंशा के साथ चेहरा बिगाड़ने और तकलीफ पहुंचाने के लिए किया गया था और कहा कि ऐसे हमले अधिकांशत: महिलाओं पर किए जाते हैं। न्यायालय ने कहा कि तेजाब हमलावर किसी के चेहरे को बिगाड़ने के लिए हमला करता है और यह पीड़ितों को शारीरिक व मानसिक कष्ट पहुंचाता है। 

आरबीआई की नीतिगत दरों में बदलाव की संभावना नहीं

$
0
0

raghuram rajan
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मंगलवार को अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान मुख्य नीतिगत दरों में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगा। यह केंद्र की नई सरकार के गठन के बाद आरबीआई की पहली समीक्षा होगी। महंगाई के नियंत्रण को प्राथमिकता देने के लिए चर्चित आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को टोक्यो में संवाददाताओं से बातचीत में ऐसे संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, "सरकार और केंद्रीय बैंक ने विकास की कमजोर रफ्तार को देखते हुए महंगाई को कम करने की जरूरत पर बल दिया है।" आरबीआई अपने रेपो दर को आठ फीसदी के स्तर पर बरकरार रख सकता है। 

इससे पहले, नए वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, "आरबीआई ने हमेशा विकास और महंगाई के बीच संतुलन बनाया है।"राजन ने कहा कि सरकार और आरबीआई इस मुद्दे पर एकसमान राय रखता है। जेटली ने कहा था, "चुनौतियां जाहिर हैं। हमें विकास की रफ्तार वापस लानी होगी, महंगाई रोकनी होगी और वित्तीय समेकन पर ध्यान केंद्रित करना होगा।"

राजन ने आर्थिक विकास दर के एक दशक के निचले स्तर पर रहने के बावजूद अपने अब तक के कार्यकाल में तीन बार ब्याज दरों में वृद्धि की है। भारत का विकास दर वित्त वर्ष 2013-14 में लगातार दूसरे वर्ष भी पांच फीसदी से नीचे 4.7 फीसदी रहा है। 

वित्त वर्ष 2013-14 की चौथी तिमाही में विकास दर 4.6 फीसदी दर्ज किया गया, इसकी वजह विनिर्माण व खनन उद्योग के विकास में गिरावट थी। राजन ने हालांकि, वित्त वर्ष 2014-15 की समाप्ति पर उपभोक्ता मूल्यों पर आधारित महंगाई को आठ फीसदी और अगले वर्ष के लिए छह फीसदी पर बरकरार रखने का लक्ष्य रखा है। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जून)

$
0
0
शिक्षा इंसान को रोशनी देती है: मुस्लिम विद्ववान
  • बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए महिलाओं ने पहने हुए आभूषण कर दिये दान 

neemuch news
नीमच। स्कूल व मदरसा निर्माण को लेकर जहाँ पुरूषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं मुस्लिम समाज की महिलाएँ भी पीछे नहीं रही। उन्होंने भी दिल खोलकर बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए सोने-चाँदी के पहने हुए आभूषण दान कर दिए। महिलाओं की इस जागरुकता को सराहते हुए,  समाज के विद्वान यह कहने से भी खुद को रोक न सके की इल्म एक रोशनी हैं, तो जिहालत एक अंधेरा हैं। शिक्षा सूरज की किरणों की तरह रोशन कर देती हैं, इस रोशनी से ओतप्रोत बच्चे, युवा, बुजूर्ग अपने भविष्य की सीढिया गढ़ते चले जाते हैं और उज्ज्वल भविष्य की प्राप्ति करते हैं। मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित एक दिवसीय दस्तारबंदी व शिलान्यास प्रोग्राम में अन्य राज्यों से कौम के रहबरों ने भी शिरकत की। अराकीन मरकजे अहले सुन्नत दारुल उलूम अल जामियाअतुर्रिजविया जूना बघाना के मंच से अतिथिगणों ने शिक्षा पर संदेश दिया। शनिवार की शाम 5 बजे दारुल उलूम (मदरसा) स्कूल की बुनियाद रखी गई। इसी प्रकार रात 10 बजे से रविवार की सुबह 4 बजे तक चले आयोजन का समापन हुआ। इस आयोजन को लेकर समाज में उत्साह देखा गया।आयोजन के मुख्य अतिथि मुफ्ति अरसलान रजा सा. बरैली शरीफ, मुफ्ती सय्यद शबाहत हुसैन सा. संभल उत्तर प्रदेश व अल्हाज हाफिज अब्दुल गफ्फार सा. नूरी बाबा इंदौर उपस्थित थे। इसी प्रकार मुरादाबाद के मौलाना कारी गुलाम नबी, मंदसौर के मुफ्ती अब्दुल मन्नान, उज्जैन के शहर काजी अल्हाज मौलाना हिदायतुल्ला खान, हाफिज मुज्जफ्फर हुसैन, हाफिज मो. हुसैन सहित स्थानीय विद्ववान मंचासीन थे। आयोजन के दौरान हाफिज हुए बच्चों की दस्तारबंदी की गई। वहीं मदरसा व स्कूल के लिए भूमि दानदाताओं का सम्मान भी किया गया। मुस्लिम विद्ववानों को सुनने बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। सभी का आभार आयोजन कर्ताओं की ओर से हाफिज कारी अब्दुल मुबिन सा. ने माना। 

फ्रेंच ओपन : सानिया और ब्लैक क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

$
0
0

sania-black-reach-quarter final-in-french-open
भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। ब्लैक और सानिया ने तीसरे दौर के मुकाबले में सर्बिया की जेलेना जानकोविक और रूस की एलिसा क्लेबानोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया। 

अगले दौर में सानिया और ब्लैक का सामना चीनी ताइपे की सु वेई सेह और चीन की शुआई पेंग की शीर्ष वरीय जोड़ी से सामना होगा। सानिया और ब्लैक को पांचवीं वरीयता मिली हुई है। पुरुष एकल में क्रोएशिया के थॉमस बेरडिक शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। बेरडिक ने अमेरिका के जॉन इश्नर को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया।

इसी तरह महिला एकल में स्पेन की कारा सुआरेज नवारो क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं।  प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया की अइला टॉमजानकोविक को 6-3, 6-3 से हराने वाली सुआरेज अंतिम-8 दौर में कनाडा की एग्निक बुकार्ड से भिड़ेंगी। बुकार्ड ने अंतिम-16 दौर में जर्मनी की एंगलिक केरबर को 6-1, 6-2 से पराजित किया।

पुरुष युगल में अमेरिका के ब्रायन बंधु, स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स तथा मार्क लोपेज, कनाडा के डेनियल नेस्टर तथा सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक तीसरे दौर का मुकाबला जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

केंद्र डेढ़ साल के लिए उधार दे बिजली : अखिलेश

$
0
0
akhilesh yadav in mughalsarai
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वर्ष 2016 से जितनी बिजली लोगों को चाहिए, उपलब्ध रहेगी। केंद्र सरकार एक-डेढ़ वर्ष के लिए उप्र को बिजली उधार दे दे, उसे बाद में वापस कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा कोयला समय से उपलब्ध कराया जाए, तो विद्युत उत्पादन में और वृद्धि होगी। प्रदेश सरकार की मंशा है कि जनता को पूरी बिजली मिले। उन्होंने कहा, "हम गांवों में 18 घंटे और शहरों में 22 से 24 घंटे बिजली देना चाहते हैं। मांग को देखते हुए प्रदेश को 3000 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है।" 

अखिलेश रविवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. गंजी प्रसाद की 17वीं पुण्यतिथि पर चंदौली जिले के मुगलसराय स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले, यादव ने मुगलसराय चकिया तिराहे पर स्थापित स्व. गंजी प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गंजी प्रसाद हमेशा गरीबों, किसानों, नौजवानों के विकास के प्रति सचेष्ट रहते थे। ऐसे व्यक्ति के विचारों और कार्यो से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। 

उन्होंने कहा, "वर्ष 2007 से गंजी बाबू की प्रतिमा ढकी रही। आज इस प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का मुझे जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है, वह अविस्मरणीय है।"मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में चंदौली के विकास के लिए मुगलसराय में तहसील, फल व सब्जी मंडी, मेडिकल कालेज आदि के संबंध में जो घोषणाएं की गई थीं, उन्हें हर हाल में पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था में सुधार लाएं।

पेट्रोलियम मंत्री ने डीजल मूल्य वृद्धि को जायज ठहराया

$
0
0

Dharmendra Pradhan
नए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने रविवार को डीजल के दाम में हुई वृद्धि को यह कहते हुए जायज ठहराया कि परिमाण खपत के लिए कीमत में कमी भी आई है। यहां एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए प्रधान ने कहा, "हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहते जिससे निवेशकों में नकारात्मक बोध जाए। किसी भी चीज को पृथक नहीं देखें। आज परिमाण खपत के लिए डीजल के दाम में 1.24 रुपये की कमी भी आई है। हम लोगों के कल्याण के लिए भी जवाबदेह हैं।"

उन्होंने कहा, "हम परिमाण खपत में डीजल के दाम में 1124 रुपये की कमी करने के स्तर तक भी पहुंचे हैं। यह नरेंद्र मोदी की सरकार के तहत रुपये में मजबूती आने से संभव हुआ है।"शनिवार को डीजल के मूल्य में राज्य के करों को छोड़ 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। तीन सप्ताह के दौरान यह दूसरी वृद्धि है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
जिला पंचायत के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किये 
  • विधायक बिलवाल के स्तीफा देने से रिक्त हूआ वार्ड

jhabua news
झाबुआ ---- जिला पंचायत झाबुआ में रिक्त हुए दो जिला पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त स्थानों के लिये  भाजपा  समर्थित प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को भाजपा नेताओं की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी को जमा करवाये गये । जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 5  जो शांतिलाल बिलवाल के विधायक निर्वाचित हो जाने पर रिक्त हुआ है  पर  सांसद दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपाअध्यक्ष शैलेष दुबे, संगठन मंत्री मोहनगिरी, मनोहर सेठिया, एवं महामंत्री राजू डामोर एवं प्रवीण सुराणा के कोर ग्रुप ने आम सहमति से  सब्बू पिता पाना भूरिया निवासी दोंतड को तथा वार्ड नम्बर 12 जो निर्मला भूरिया के विधायक निर्वाचित होने से रिक्त हुआ है पर श्रीमती अन्नु पिता अजमेरसिंह भूरिया निवासी मोहनकोट के नाम नाम तय कर इनके नामांकन पत्र सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय मंें जमा करवाये गये । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा है कि इन दोनों वार्डो के रिक्त स्थानों पर भाजपा पूरी तरह जीत दर्ज करावेगी तथा भाजपा के गा्रमीण कार्यकर्ताओं द्वारा इस उपचुनाव के लिये वातावरण बनाने का कार्य लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तरह शुरू कर दिया है । श्री दुबे , विजय नायर, धनसिंह बारिया,मनोहर सेठिया आदि भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला पंचायत के वाड्र्र 5 एवं 12 के प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय में जमा करवाये ।

नगरपालिका अध्यक्ष नें 10 लाख की लागत के सीसी रोड का किया भूमिपूजन 

jhabua news
झाबुआ ---नगर में अब धीरे धीरे अच्छे दिन आने लगे है । सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया द्वारा नगरपालिका द्वारा निर्मित300 मीटर के सीसी रोड जिसकी लागत करीब 10 लाख रूपये है का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया । उक्त रोड कन्हैयालाल लाखेरी के घर से नवलखा के यतिन्द्र जैन के निवास तक बनाया जारहा है । रोड के भूमि पूजन के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, पार्षद सईदुल्लाखान, नन्दलाल रेड्डी, संजय डाबी, मुकेश अजनार, पीएचई इन्जिनियर श्री चैधरी नपा इंन्जिनियिर शिल्पा सोलंकी एवं वार्ड के गणमान्य जन एवं बडी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

संासद से भारतिया भाषा मे शपथ लेने का आग्रह

झाबूआ---शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति, नई दिल्ली की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में प्रबुद्धजनो के समूह ने सांसद श्री दिलीपसिंह भूरिया से आग्रह किया हैं कि लोकतंत्र के पावन मंदिर संसद भवन में शपथ ग्रहण के अवसर पर अपनी मातृभाषा/ हिन्दी/ संस्कृत में शपथ  लेकर जनभावनाओं का सम्मान करे और राष्ट्र का गौरव बढायें। इस अवसर पर शिक्षा बचाओं आन्दोलन समिति के जिला संयोजक श्री धर्मेन्द्र सोलंकी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के जिला संयोजक श्री अनिल कोठारी एवं प्रांत सह संयोजक श्री ओमप्रकाश शर्मा, पर्यावरण शिक्षा प्रमुख श्री राजकुमार देवल, न्यास के कार्यकर्ता प्रकाश जोशी, बहादुर भूरिया, मनीष पंवार आदि उपस्थित थे।

टंटिया मामा का अपमान बंद किया जाये, माकपा ने ज्ञापन देकर किया प्रदर्षन

झाबुआ--- टंटिया मामा आदिवासी स्मिता, एकता और सम्मान का पहचान है। इस आदिवासी नायक के सम्मान को आदिवासी जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। इसलिए बस स्टैंड पर लगी टंटिया मामा की प्रतिमा पर अवैध रूप से बनाया गया पाखाना तुरुन्त हटाया जाये। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से इस संबंध में जलूस निकाल कर जिलाधीष को ज्ञापन दिया गया। माकपा राज्य सचिव मंडल के सदसय जसविंदर सिंह और झाबुआ जिला संयोजक एडविन ओल्डोंस के नेतृत्व में निकाले गये इस जलूस में अवैध निर्माण को गिरा कर आदिवासी नायक को उचित सम्मान देने के अलावा अतिक्रमण के नाम पर ठेला खोमचे वालों का रोजगार छीनने का विरोध करते हुए कहा कि उनके लिए हाक्र्स झोन का निर्माण करने और तब तक उन्हें न हटाने की मांग की। ज्ञापन की अन्य मांगों मे आदिवासी किसानों को सूदखोरों के षिकंजे से मुक्ति दिलाने और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋृण देने, बस स्टैंड पर बनी दुकानों में आदिवासियों का हक देने के साथ ही वहां बनी अवैध शराब की दुकान को हटाने की भी मांग की। पार्टी द्वारा जिलाधीष और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में उच्च न्यायालय से जीत चुकी दाईयों को काम पर लेने और उनके बकाया भुगतान को तुरुन्त करने की मांग की गई।

ज्ेावियर मेडा राश्ट्रीय जनजाति विष्वविद्यालय के सदस्य मनोनित

झाबुआ--- पूर्व विधायक जेवियर मेडा को इंदिरा गांधी राश्ट्रीय जनजाति विष्वविद्यालय अमरकंटक में सदस्य मनोनीत किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त विष्वविद्यालय संसद के अधिनियम के अधीन केन्द्रीय स्तर पर स्थापित है। श्री मेडा की उक्त नियुक्ति पर जिले भर के कांग्रेस नेताओं, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, घनष्याम राठौर, मुकेष बैरागी, साबिर फिटवेल, काना गुण्डिया, दरियावसिंह, अंतरसिंह, रेषु मेडा, समकित तलेरा, राजेष डामोर, षहजाद खान, गोपाल षर्मा, मनीश व्यास, धूमा भाबोर, रषीद कुरेषी, अविनाष डोडियार अदि नेताओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार प्रकट कर बधाई दी। उक्त जानकारी साबिर फिटवेल ने दी।

गारमेंट मेकिंग व कुंदन ज्वेलरी की परीक्षा संपन्न

झाबुआ--- आजाद कौषल विकास केन्द्र झाबुआ में स्किल डेवलपमेंट काॅपोरेषन से संबंधित गारमेंट मेंकिंग का 270 घंटे व कुंदन ज्वेलरी 280 घंटे (3 माही) प्रषिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं की एसडीआई पोर्टल पर आवेदन दर्ज के पश्चात परीक्षाएं स्थानीय आजाद कौषल विकास केन्द्र पर संपन्न हुई। उक्त परीक्षा म.प्र0 व्यवसायिक षिक्षा एवं प्रषिक्षण परिषद द्वारा आयोजित की गई जिनमें परीक्षक के रूप् में ओमवीर सिंह मीना, मुकेष सोनी द्वारा ओबजेक्टिव्ह व प्रेक्टिकल परीक्षाएं ली गई। इस अवसर संस्था प्रमुख साबिर फिटवेल द्वारा बताया गया कि परीक्षा में कुल 60 महिला व बालिकाओं उपस्थित थी जिनके 20 - 20 के बेंच बनाकर प्रषिक्षण दिया गया था। वही कौषल विकास केन्द्र पर 312 सर्वहारा वर्ग के बालक - बालिकाएं  व महिलाएं को कम्प्युटर, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर आदि का नियमित संस्था के मास्टर्स ट्रेनरों द्वारा प्रषिक्षण सुचारू रूप से दिया जा रहा है।

शिक्षक अपने समस्या संबंधी आवेदन संकुल प्रभारी को दे, शिक्षको की समस्याओ का निराकरण समय सीमा में करे
        
झाबुआ ---- कलेक्टर कक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की समीक्षा विभाग वार कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में एसडीएम सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों, छात्रावास आश्रम शालाओं के पास दुकाने नहीं लगे। एसडीएम यह सुनिश्चित करे। सीएमओ नगरपालिका बस स्टैण्ड पर से हटाये गये फल एवं सब्जी वाले ठेले वालो को जगह निर्धारित कर उन्हें व्यवस्थित स्थान दे।
सीएमओ नगरपालिका बसों के रूट चार्ट लगवाये। शिक्षक अपनी समस्याओ से संबंधित आवेदन संकुल प्रभारी को सौपे, शिक्षक अपने आवेदन 1 से 24 जून तक दे सकते है। संकुल प्रभारी शिकायत/समस्या का निराकरण कर निर्धारित समयावधि 5 से 21 जुलाई तक कर जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्घ करवाये अभियान के बाद यदि शिक्षक की समस्याएॅ आती है,तो जनशिक्षक पर कार्यवाही होगी। टीकाकरण अधिकारी मीजल्स अभियान के टीको की प्रगति की जानकारी प्रतिदिन दे। सिविल सर्जन सफाई ठेकेदार का भुगतान रोक दे। सभी व्यवस्था ठीक ना होने के कारण दिये निर्देश। एसडीएम खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने के लिए समग्र पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्रो का सत्यापन 9 जून तक शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करे।एसडीएम अपने क्षेत्र में बिना परमिट चल रहे वाहनों को पकडे एवं थाने में खड़ा करे। वाहन तब तक नही छोडा जाएगा जब तक कि वाहन का परमिट नहीं बन जाये। जनवाणी के प्रकरणो के निराकरण तत्काल करवाये अगली बैठक तक शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करे। जिला आपूर्ति अधिकारी जिन व्यक्तियों के जाति प्रमाण-पत्र नहीं है। उनकी जाति के संबध में उनसे ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से घोषणा पत्र भरवाये। 15 जून तक सभी घोषणा पत्र भर जाये यह सुनिश्चित करे। 10 जून तक छात्रवृत्ति के लिए पात्र सभी बच्चों की आई.डी. समग्र पोर्टल पर दर्ज करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। बैठक में अधिकारियों के द्वारा अपने लिए निर्धारित किये गये वार्षिक लक्ष्यों की समीक्षा की गई।

सांसद एवं कलेक्टर ने किया मलेरिया रथ को रवाना, मलेरिया एडवोकेशी कार्यशाला संपन्न

jhabua news
झाबुआ --- संासद दिलीपसिंह भूरिया एवं कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला चिकित्सालय परिसर में मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मलेरिया रथ ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजारों में धूमकर मलेरिया से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करेगा। यह रथ झाबुआ, कल्याणपुरा,  पारा, कालीदेवी, मेघनगर, पेटलावद, मोहनकोट, थांदला, तारखेडी, उमरकोट, माछलिया, सारंगी, बैकल्दा, भगोर के हाट बाजारों में भी भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करेगा। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बर्वे सहित स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर शासकीय सेवक एवं नागरिकगण उपस्थित थे। जिला चिकित्सालय परिसर में संपन्न मलेरिया एडवोकेशी कार्यशाला में सांसद श्री दिलीप सिंह भूरिया ने संबोधित करते हुए कहां कि ग्रामीणजन मच्छर से होने वाली बीमारी को नहीं समझते। उनकी जाग्रति जरूरी है। मरीजों का उपचार करना जरूरी है, उन्होने अपने अण्डमान निकोबार की यात्रा के अनुभव के आधार पर वहां की ट्रायबल द्वारा यूज की जाने वाली जड़ी बूटियों की जानकारी दी। मलेरिया की रोकथाम के लिए टीम बनाये जो गाॅव-गाॅव जाये। अच्छी सेवाएॅ दे। जो पिछला हुआ उसे छोडे भविष्य में मलेरिया से एक भी मौत ना हो सभी ऐसा संकल्प ले। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि आप सभी लोग पिछले माह से मीजल्स के टीकाकरण में लगे है। साथ ही मलेरिया से बचाव के लिए जन जाग्रति भी करे। मलेरिया अभियान हम साल दर साल मना रहे है। ग्रामीण अमला ईमानदारी से काम करे। यदि फील्ड का अमला ईमानदारी से काम करेगा तो भविष्य में अभियान चलाने की आवश्यकता नहीं पडेगी। मलेरिया को रोकने के लिए अभी कोई दवाई नहीं बनी हैं इसलिए बचाव के लिए ग्रामीणो को जानकारी दे। जिला स्तरीय अधिकारी फील्ड के वर्करो से डेली रिपोर्ट ले। फील्ड के कर्मचारी काम करने के लिए जो वेतन मिला एवं सुविधाएॅ मिल रही है वे क्यों मिल रही है यह सोचे एवं अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करे। ताकि मुझे निलंबन सेवा से पृथक करने की कार्यवाही ना करना पडे। ऐसे कारण से बच्चों की मौत नहीं होना चाहिए जिसकों रोका जा सकता है। इस कार्यक्रम की सफलता तभी होगी जब इसका प्रभाव गाॅव और व्यक्ति तक पहुॅच पाये। लोगो को बचाव के उपाय बताये। मैं जानता हॅू कि आप कठिन परिस्थितियों में काम करते है लेकिन आप ठान ले तो मुश्किल कुछ भी नहीं है। आपके काम में आने वाली रूकावटे दूर करना मेरा काम है। आप अपनी परेशानी स्वयं मुझे बता सकते है। इस आयोजन की सकलता, के लिए मै शुभकामनाएॅ देता हॅू। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि मलेरिया रोग के निदान एवं बचाव के लिये जनभागीदारी बहुत ही आवश्यक है। उन्होने कहां कि मलेरिया या किसी भी बीमारी के बचाव के लिये प्रिवेण्टिव उपाय जरूरी है जिसके तहत बीमारियों से कैसे बचे और क्या क्या सावधानिया रखना चाहिए। इस बारे में जानकारी होना एवं उसे अमल में लाना जरूरी होता है कलेक्टर ने कहा कि प्रचार-प्रसार की इसमें अहम भुमिका होती है। एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है कि लोगो में मलेरिया से बचाव के बारे में क्या क्या सतर्कता व सावधानी बरतना चाहिये के बारे में जनजाग्रति पैदा हो। मलेरिया से बचाव के लिए नागरिक सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। घर के आस-पास के गढडो को भर दे। पानी से भरे रहने वाले स्थानों पर टीमोफाॅस, मिटटी का तेल या जला हुआ इंजन आॅयल डाले। घर एवं आस-पास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दे। सप्ताह में एक बार अपने टीन.डिब्बा.बाल्टी इत्यादि का पानी खाली कर दे। सप्ताह में एक बार अपने कूलर्स का पानी खाली कर दे। पानी के बर्तन आदि को ढक्कर रखे। हैण्डपम्प के पास पानी एकत्र न होने दे। आभार प्रदर्शन प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. सुभाष बर्वे ने किया एवं सभी स्वास्थ्य कर्मीयों से अपील की कि वे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को ईमानदारी से करे।

रोजगार मेला 13 जून को

झाबुआ ---जिले के बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न निजी संस्थानों में रोजगार दिलाने एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु रोजगार मेले का आयोजन 13 जून को जिला रोजगार कार्यालय परिसर में रखा गया है। झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 30 वर्ष के है 8 वी से स्नातक उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति तथा अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में लगभग 4 से पांच प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थान भर्ती हेतु उपस्थित हो रहे है। उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 200-300 आवेदको की भर्ती संस्थान अपने मापदण्डों के अनुसार करेगे। अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

समाधान आॅनलाईन 3 जून को

झाबुआ ---राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिमाह आयोजित होने वाला समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम 3 जून 2014 को आयोजित किया जाएगा। समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आॅनलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से जिलो में कलेक्टरों से सीधे चर्चा कर करते है।

निर्भया पेट्रोलिंग पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र व नगद राशि से किया पुरूस्कृत 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जिला झाबुआ की निर्भया पेटेªालिंग टीम द्वारा उनके मार्गदर्शन में शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने में उल्लेखनीय कार्य किया गया। अतः उक्त सराहनीय कार्य पर श्रीमती अरूणा मोहन राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला अपराध) पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्भया टीम के पर्यवेक्षण अधिकारी एवं सदस्यों को निम्नानुसार प्रशंसा पत्र/नगद राशि से पुरूस्कृत किया गया है 
1. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री एस0पी0सिंह, भापुसे  प्रशंसा पत्र
2. अति.पुलिस अधीक्षक, श्री सुन्दरसिंह कनेश   प्रशंसा पत्र
3. अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया  प्रशंसा पत्र
4. सउनि अनीता तोमर, जिला पुलिस बल झाबुआ  रू0 500/-
5. महिला प्रधान आरक्षक बन्नो सोलंकी, -’-   रू0 300/-
6. महिला आरक्षक प्रेमसुधा राणा, -’-    रू0 200/-
7. महिला आरक्षक संतोष मुजाल्दे, -’-    रू0 200/-
8. आरक्षक चालक कमल निगोल, -’-    रू0 200/-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त पुरूस्कार मिलने पर पुलिस अधिकारी एवं निर्भया मोबाइल के कर्मचारियों को बधाई दी है एवं भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहने की अपेक्षा की गई है।  आरक्षक 355 कुंवरसिंह को सेवा से बर्खास्त किया गया  

मामला सर्विस सेवा मे लापरवही बरतने का 
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आर0 355 कुंवर सिंह, डाबर, तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ, जो कि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, कर्तव्य के दौरान शराब पीने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने का आदी था, को विभागीय जाॅंच उपरांत पुलिस विभाग की सेवा से बर्खास्त किये जाने के दण्ड से दंडित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आर0 355 कुंवरसिंह की पूर्व में 02 विभागीय जाॅंच हुई थीं, जिसमें उसे वर्ष 2007 एवं वर्ष 2010 में एक वेतनवृद्धि एक वर्ष के लिये संचयी प्रभाव से अवनत किये जाने की दीर्घ शास्ति से दंडित किया गया था। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर उसकी कई अनाधिकृत अनुपस्थितियों का निराकरण अवकाश में किया गया था। शराब पीकर कर्तव्य पर उपस्थित होने के प्रकरणों में भी उसे कई बार चेतावनी दी गई थी, इसके उपरांत भी आर0 355 कुंवरसिंह ने अपने आचरण में सुधार नहीं किया था, इस कारण से आर0 कुंवरसिंह को सेवा से बर्खास्त किेये जाने के दण्ड से दंडित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पुलिस अधि0/कर्म0 अपने कर्तव्य का निर्वहन सजग एवं सतर्क होकर करें, किसी प्रकार की अनुशासनहीनता प्रदर्शित न करें। यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त हुई तो उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जावेगी।  

आम्र्स एक्ट मे आरोपी गिरफ्तार 
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी लालु पिता रिछु सिंगाड उम्र 35 वर्ष निवासी सरदारपुरा एक धारदार लोहे की गुप्ती लेकर घुम रहा था। थाना रानापुर की पुलिस टीम द्वारा आरोपी लालु को गिरफ्तार कर उससे गुप्ती जप्त की गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 189/14, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चेारो ने किया हजारो के माल पर हाथ साफ
झाबूआ---  फरियादी आनंद पिता बेंदिया मुण्डिया उम्र 40 वर्ष निवासी गडवाड़ा ने बताया कि वह रात को घर का ताला लगा कर आंगन में सोये थे, कोई अज्ञात चोर घर की दीवार खोदकर अलमारी में रखी सोने कि झूमकी, सोने का मंगलसूत्र, दो अंगुठी सोने की, आठ बिछुडी चांदी व नगदी 5500/- रू. चुराकर ले गये पडोस के मकान की भी दीवार खोदकर चांदी का एक जोडा झेला, पायल एक जोड, आठ चुडिया चांदी की एवं कान की साकली कुल कीमत 90000 रू0 का सामान चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 395/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

छेडछाड का अपराध कायम
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरेापी महेश राणा निवासी मदरानी उसके कमरे पर आया व बोलने लगा कि में तुमसे प्यार करता हू, तुने दूसरे से शादी क्यांे की, तु उसे छोड दे, मना करने पर बुरी नियत से हाथ पकडकर छेड़छाड़ की। छुड़ाया तो मंगल सूत्र खींचकर तोड दिया व कहने लगा अगर तुने किसी के हाथ का मंगल सूत्र पहना तो में तुझे व तेरे पति को जान से मार दूंगा कहकर चला गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 214/14, धारा 354,454,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
छत्रसाल बंुदेलखंड के ही नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव: आर डी प्रजापति, मउसहानियां में विरासत उत्सव का समापन

chhatarpur map
छतरपुर/02 जून/राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा प्रति वर्ष जिले के मउसहानियां में आयोजित किये जाने वाले विरासत उत्सव का गत दिवस समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आर डी प्रजापति थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  श्री मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा द्वारा की गई। महाराजा छत्रसाल की जयंती पर आयोजित विरासत उत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आर डी प्रजापति ने कहा कि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड के ही नहीं बल्कि पूरे देश के गौरव हैंै। उनके अंदर वीरता कूट-कूट कर भरी हुई थी। उन्होंने अपने अपार आत्मबल एवं शौर्यता के कारण लड़े गये सभी 52 युद्ध जीते। महाराजा छत्रसाल मानी हुई हस्तियों में से एक थे। उन्होंने कहा कि विरासत उत्सव से बुंदेलखण्ड की विरासत पूरे भारत वर्ष में फैल रही है। महाराजा छत्रसाल ने बुंदेलखण्ड की कीर्ति फैलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हमें अपनी परंपराओं और विरासत को बनाये रखने के लिये मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड की धरती अपार प्राकृतिक भण्डार से भरी पड़ी है। यह प्राकृतिक भण्डार हमें अपनी विरासत में मिले हुये हैं, जिसे बनाये रखना हम सभी का कत्र्तव्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये करते हुये क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि विरासत उत्सव के माध्यम से बंुदेलखंड की संस्कृति का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इतिहास को पढ़कर हमें महाराजा छत्रसाल के आदर्शों पर चलने की कोशिश करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हम अपनी भावी पीढ़ी के लिये भी आदर्श बनें। उन्होंने महाराजा छत्रसाल संग्रहालय, धुबेला में पर्यटन की संभावनायें बढ़ाये जाने के लिये प्रयास करने की बात कही। 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम
chhatarpur news
विरासत उत्सव के समापन अवसर पर सागर के सुधीर तिवारी और समूह द्वारा बधाई एवं नौरता लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। उड़ीसा के शंकर प्रसाद बेहरा एवं साथियों द्वारा भाई जोतिया समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। गुजरात की हिना पटेल व साथियों द्वारा गरबा एवं मां शेरो वाली नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा भोपाल के आकृति म्यूजिक ग्रुप द्वारा देर रात तक भक्ति एवं फिल्मों गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस ग्रुप के गायक इम्त्यिाज अंसारी एवं सोनाली दुबे ने अपने गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर लुत्फ उठाया। 

स्मारिका का विमोचन
विरासत उत्सव के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा महाराजा छत्रसाल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर केंद्रित छत्रसाल दर्पण स्मारिका 2014 का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभाओं को बुंदेलखण्ड गौरव सम्मान एवं महाराजा छत्रसाल प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। 

कार्यालयों की साफ-सफाई पर दें ध्यान: कलेक्टर
  • समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

chhatatrpur news
छतरपुर/02 जून/सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई, पुताई एवं मरम्मत पर विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले में भ्रमण के दौरान आकस्मिक रूप से किसी भी कार्यालय का निरीक्षण कर सकते हैं। इसलिये कार्यालयों की साफ-सफाई के कार्य में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। यह निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में हितग्राहीमूलक योजनायें चल रही हैं, उनमें किसी भी हितग्राही का आवेदन लंबित न रहे। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लक्ष्य प्राप्त करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में संबंधित विभागों के अधिकारी जरूर उपस्थित रहें अन्यथा उनको सीआर वार्निंग के नोटिस जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग माह की 5 तारीख तक अपना मासिक प्रगति प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने अवगत कराया कि विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें आगामी दिनों में आयोजित की जायेंगी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जिन विभागों में निःशक्तजनों के पद खाली हैं, उनकी जानकारी एक सप्ताह के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवगत कराया कि शासन के निर्देश हैं कि सेवानिवृत्त होने जा रहे कर्मचारियों के पीपीओ एवं उपादान के आदेश जारी करने संबंधी कार्यवाही 2 वर्ष पहले से प्रारंभ कर दी जाये। उन्होंने सभी विभागों को मुख्यमंत्री श्री चैहान के शासकीय ट्विटर एवं फेसबुक एकाउंट से जुड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित जनशिकायत प्रकोष्ठ, सीएम हेल्पलाइन, टीएल एवं आर्थिक सहायता संबंधी आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी को जिले के सभी उप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुलने का समय एवं दिन अनिवार्य रूप से लिखवाने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।  

अधिकारी-कर्मचारी सोशल मीडिया से जुड़ें 

छतरपुर/02 जून/जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी प्रबंधक राहुल तिवारी ने जानकारी दी है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आम जनता और शासकीय विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से कलेक्टर्स एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को फेसबुक एवं ट्विटर जैसे सोशल मीडिया से जुड़ने एवं मुख्यमंत्री से सम्पर्क में रहने के आदेश जारी किये गये हैं। इसके माध्यम से योजनाओं का फीडबैक प्राप्त होने के साथ-साथ सार्वजनिक नीति, कार्यक्रमों व योजनाओं को रेखांकित किया जा सकेगा। साथ ही नवाचार, जनजागृति, जनसम्पर्क तथा मुद्दों पर बहस व सुझाव प्राप्त करने में भी यह प्रयास कारगर होगा। मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने हेतु ट्विटर तथा फेसबुक आईडी क्रमशः ट्विटर.काम/सीएममध्यप्रदेश एवं फेसबुक.काम/सीएममध्यप्रदेश है। इसी तरह कलेक्टर की फेसबुक तथा ट्विटर आईडी क्रमशः फेसबुक.काम/कलेक्टर छतरपुर एवं ट्विटर.काम/डीएमछतरपुर के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।     

जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
  • मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जायेगा जून माह 

छतरपुर/02 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मंे कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आप लोग अपने क्षेत्र मंे मलेरिया रोग से नियंत्रण हेतु आवश्यक बचाव सुनिष्चित करें, साथ ही आम जनमानस को मलेरिया रोग व उससे बचाव के संबंध मे आवश्यक जानकारी प्रदान करें तथा यदि कहीं पर भी मलेरिया संबंधी कोई केस पाया जाता है तो तुरंत आवश्यक उपचार व बचाव हेतु जिला मलेरिया अधिकारी को सूचित करंे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी द्वारा जून माह में मलेरिया के फैलाव को रोकने  एवं अन्य जानकारी के संबंध मे विस्तृत चर्चा बैठक मे उपस्थित समस्त अधिकारियांे के साथ की गई। सीएमएचओ डा. चतुर्वेदी ने बताया कि जून माह मे जिले के सभी विकासखण्डांे मे मलेरिया रथ भ्रमण करेगा, जिसमें मलेरिया जांच की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी, साथ ही मौलिक उपचार प्रदान दिया जायेगा एवं मलेरिया रथ के माध्यम से आम जन मानस को मलेरिया रोग के संबंध मे व्यापक जानकारी प्रदाय की जायेगी तथा मलेरिया से बचाव, मलेरिया के लक्षण व अन्य जानकारी भी दी जायेगी। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है। इसकी रोकथाम के लिये शाम के समय घर मे नीम का धुंआ करे, फुल बांह के कपड़े पहनें, अपने घरांे के आस-पास गंदा पानी जमा न होने दें एवं जहां गंदी पानी जमा हो वहां पर जला हुआ आॅयल अथवा मिट्टी का तेल डालंे, रात को सोते समय मच्छरदानी लगायें, दरवाजे, खिड़की में मच्छर की जाली लगायंे, घर में पीने के पानी का बर्तन प्रतिदिन साफ करंे एवं कूलर, पानी की टंकियो आदि को सप्ताह मे एक बार आवश्यक रूप से साफ करें। बुखार आने पर रक्त की जांच अवश्य करायें। डा. चतुर्वेदी के द्वारा बताया गया कि इन सभी बातो का ध्यान रखने पर काफी हद तक मलेरिया रोग के प्रभाव से बचा जा सकता है। बरसात के मौसम में यदि कहीं भी पानी भरा रहता है तो वहां पर मच्छर पैदा होने लगते हैं। इस लिये पुराने टायरों, मटका व अन्य खाली बर्तनांे को उल्टा कर रख दं,े जिससे उनमें पानी जमा न हो सके तथा घर की छतांे पर भी बरसात का पानी जमा न होने दंे। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी, नौगांव गोविन्द सिंह गौड़ द्वारा आभार व्यक्त करने के बाद मलेरिया से मुक्ति के लिये सभी से सहयोग करने का निवेदन किया गया और क्षेत्र में किसी भी स्थान पर किसी व्यक्ति को मलेरिया रोग से पीडि़त होने पर मलेरिया कार्यालय नौगांव के दूरभाष क्रमांक 07685-256283 पर सूचना देने की अपीलकी गई, जिससे समय रहते मौलिक उपचार प्रदान कर स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके। बैठक में मलेरिया टीम के सदस्य वाई एन चतुर्वेदी, शैलेन्द्र सिंह बंुदेला, मलेरिया टीम के प्रभारी दिनेश पटेरिया एवं अन्य कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
स्कूल चले हम अभियान में अन्य विभागों का सहयोग लें-कलेक्टर
  • मैदानी कर्मचारियों की सक्रियता में करें वृद्धि-कलेक्टर

panna news
पन्ना 02 जून 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने लंबित पत्रों निराकरण तथा विभागीय योजनाओं की त्रैमासिक लक्ष्यपूर्ति के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 16 जून से स्कूल खुल जाएंगे। शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीपीसी ग्रामवार कार्ययोजना बनाकर अभियान को चलाएं। इसके लक्ष्यों की पूर्ति में अन्य विभागों का भी सहयोग प्राप्त करें। स्कूल चले हम अभियान का सर्वेक्षण तथा अब तक की प्रगति संतोषजनक नही है। ग्रामवार शिक्षा पंजी में कक्षा एक में प्रवेश की पात्रता रखने वाले बच्चों का नाम अनिवार्य रूप से शामिल करके उन्हें शाला में प्रवेश दिलाएं। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करके आमजन तक अपनी बात पहुंचाएं। स्कूल खुलने के प्रथम दिन प्रवेश उत्सव मनाएं। कलेक्टर ने कृषि, उद्यानकी, मछली पालन एवं मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि मैदानी कर्मचारियों को अधिक सक्रियता से कार्य करने के लिए प्रेरित करें। भ्रमण के दौरान अधिकांश मैदानी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उनके द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजनता तक नही पहुंचाई गई है। उप संचालक कृषि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कराकर इसकी पूर्ति कराएं। अग्रिम खाद का उठाव, खेतों की गहरी जुताई, श्रीविधि से धान का रोपा लगाने की योजना का लाभ किसानों को जानकारी के अभाव में नही मिल रहा है। विभागीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन न करने वाले कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही करें। किसानों को समय पर सही गुणवत्ता के खाद एवं बीज सहकारी समितियों के माध्यम से उपलब्ध कराएं। कृषि विभाग द्वारा विभागीय तौर पर इस वर्ष बीज का वितरण सहकारी समिति से किया जाएगा। इसके लिए समितिवार किसानों की सूची तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि हर गांव में खेतिहर मजदूर तथा छोटे किसान रोजगार की मांग कर रहे हैं। मनरेगा में पर्याप्त आवंटन होने के बावजूद कई ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ नही किए हैं। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के विकास कार्यो की नियमित निगरानी करें। मनरेगा के कार्य प्रारंभ न करने तथा समय पर मजदूरी का भुगतान न करने वाले सरपंच एवं सचिवों को पद से पृथक करने की कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से ओला पीडित किसानों की पात्र पुत्री का विवाह कराने के लिए समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराएं। इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करके पात्र वर-कन्या को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, जनसुनवाई तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के पत्र समय सीमा में निराकृत करें। सदगुरू सेवा ट्रस्ट के सहयोग से जिले को मोतियाबिन्द मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें राजस्व, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा ग्रामीण विकास विभाग सहयोग प्रदान करें। आनलाईन छात्रवृत्ति वितरण में आ रही कठिनाईयों को दूर करके पात्र विद्यार्थियों को वितरण कराएं। विद्यार्थियों का सत्यापन ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा किया जा रहा है। बैठक में पेयजल व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा योजना, छात्रावासों की साफ-सफाई तथा वनाधिकार अधिनियम के सामूहिक दावे दायर करने के संबंध में निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।                               

हरपात्र विद्याथियों को 15 अगस्त तक जारी करें जाति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तैयार करने का चलेगा अभियान

panna news
पन्ना 02 जून 14/लोक सेवा गांरटी योजना में जाति प्रमाण पत्र को भी शामिल कर दिया गया है। इस वर्ष शाला में प्रवेश लेने वाले सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को 15 अगस्त जाति प्रमाण पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। इसके लिए तैयार कार्य योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार समयवद्ध कार्य करें। पात्र विद्यार्थियों की पहचान करके प्रवेश देने के साथ ही उनके जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र तैयार कर लें। तैयार तथा संकलित आवेदन पत्र संकुल प्राचार्यो के माध्यम से एसडीएम को प्राप्त होंगे। सभी आवेदन पत्रों को आॅनलाईन समग्र पोर्टल पर भी दर्ज किया जाएगा। सभी एसडीएम 15 अगस्त के पूर्व हर पात्र विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जारी करें। जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीपीसी इस पूरे अभियान में समन्वय तथा सहयोग करें। बैठक में लोक सेवा गारंटी योजना के जिला प्रबंधक यू.एस. अग्रवाल ने कार्ययोजना की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से 12 तक के सभी पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए संकुल वार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों के आवेदन पत्र एक से 14 जुलाई तक प्राप्त किए जाएंगे। इन आवेदन पत्रों पर 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच कार्यवाही करके संबंधित एसडीएम जाति प्रमाण पत्र जारी करेंगे। उनका वितरण 15 अगस्त से किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं जाति प्रमाण पत्र का प्रारूप मुद्रित कराकर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक उपलब्ध कराएंगे। इन्हें आॅनलाईन दर्ज करने की कार्यवाही लोक सेवा केन्द्रों में की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

विकास योजनाओं से सुधर रहा शिशुओं का पोषण स्तर

पन्ना 02 जून 14/जिले के सभी विकासखण्डों में शिशुओं के पोषण स्तर की नियमित निगरानी की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाडी केन्द्रों में वजन लेकर बच्चों के पोषण स्तर की जांच की जाती है। इसमें कम पोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार के साथ उपचार की भी सुविधा दी जाती है। शिशुओं को उनकी माता के साथ 15 दिन तक पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करके दोनों को उचित भोजन एवं उपचार की निःशुल्क सुविधा दी जाती है। इसके साथ-साथ शिशुओं का पोषण स्तर बढाने के लिए उनके परिवारों को भी शासन की अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि बेरोजगारी, गरीबी तथा माता के कुपोषित रहने के कारण कई बच्चे जन्म से ही कुपोषण का शिकार होते हैं। जिले में अति कम वजन वाले बच्चों के परिवारों की कुल संख्या 1575 है। इन परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इनमें से 694 परिवारों को रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना से 1231 परिवारों को अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड प्रदान कर उन्हें हर माह एक रूपये किलो की दर से 35 किलो गेंहू तथा चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें से 67 परिवारांे को इंदिरा आवास योजना के तहत कुटीर एवं 309 परिवारों के घरों में मर्यादा अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इनमें से 357 परिवारों को स्वरोजगार योजनाओं एवं 424 परिवारों को कृषि तथा उद्यानकी विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इससे परिवारों की स्थिति में सुधार होने के साथ-साथ शिशुओं के पोषण स्तर में भी सुधार हो रहा है। 

मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी-डाॅ0 तिवारी

panna news
पन्ना 02 जून 14/राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए एक दिवसीय अन्तरविभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने कहा कि मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू एवं चिकिनगुनिया की बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। इस माह को सफलतापूर्वक मनाने के लिए एक दिवसीय अन्तरविभागीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आमजन में जन जागरूकता लाने के लिए 3 जून से प्रचार रथ जिला मुख्यालय से ग्रामीण अंचलों के लिए भेजे जाएंगे। इन रथों में प्रचार सामग्री के साथ-साथ एक दल रहेगा जो चिन्हित क्षेत्रों में रोगियों की पहचान कर उपचार संबंधी सलाह एवं दवाएं देगा। कार्यशाला में श्री सतानन्द गौतम ने कहा कि मलेरिया से बचाव का प्रयास प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में योगदान दें। मलेरिया माह के तहत स्वास्थ्य विभाग व्यापक प्रचार-प्रसार कराए। जिन क्षेत्रों में मलेरिया का प्रकोप पहले हुआ है वहां मच्छर नाशक दवा का भी छिडकाव कराएं। कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. बिनचुनकर द्वारा मलेरिया उन्मूलन माह जून में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा कहा गया कि विभिन्न विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें जिससे इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उप संचालक डाॅ. दिनेश दुबे ने मलेरिया उन्मूलन के लिए कार्यशाला में उपस्थित लोगों से कहा कि सभी लोग मिलकर जागरूकता लाए जिससे वेक्टर जनित रोगों से बचाव हो सके।                                         

सेवा निवृत्त 16 कर्मचारियों की पेंशन मंजूर

panna news
पन्ना 02 जून 14/अप्रैल तथा मई माह में सेवा निवृत्त 16 कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण का निराकरण करके उन्हें पीपीओ जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जिला पेंशन अधिकारी आर.डी. अहिरवार ने बताया है कि मई माह में सेवानिवृत्त सुश्री श्यामा श्रीवास्तव तथा श्रीमती मुन्नी सेन शासकीय मनहर कन्या उ.मा.वि. तथा लोक निर्माण विभाग के रावेन्द्र कुमार खरे को पेंशन मंजूर की गई। इसी माह में सुक्कू लाल वर्मा जिला निर्वाचन कार्यालय, गुलाब सिंह उ.मा.वि. बोरी, श्याम सुन्दर शर्मा स्वास्थ्य विभाग, लक्ष्मी नारायण सोनी उ.मा.वि. शाहनगर तथा कृष्ण कुमार लोधी एवं हजारी सिंह उ.मा.वि. हरदुआखम्हरिया के भी पेंशन प्रकरण मंजूर किए गए। मई माह में ही श्रीमती कृष्णा दीक्षित मनहर कन्या उ.मा.वि., डाॅ. उमाकान्त चतुर्वेदी एवं देवीदयाल सेन पशु चिकित्सा विभाग, दमोदर प्रसाद विश्वकर्मा उ.मा.वि. बघवार, रामबहादुर त्रिपाठी उ.मा.वि. हरदी, दुर्गा प्रसाद रैकवार पंचायत एवं सामाजिक न्याय तथा अच्छे लाल ढीमर जनपद पंचायत शाहनगर के भी पेंशन प्रकरण मंजूर कर पीपीओ जारी कर दिया गया है।     
मतदान केन्द्रों के संबंध में सुझाव आमंत्रित

पन्ना 02 जून 14/आमजनता को सुविधाजनक रूप से मतदान का अवसर देने के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केन्द्रों के संशोधन एवं युक्तियुक्तकरण के संबंध में उचित प्रस्ताव प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में शीघ्र बैठक आयोजित की जा रही हैं। बैठक के पूर्व मतदान को सुविधाजनक बनाने के लिए मतदान केन्द्र में परिवर्तन के संबंध में उचित सुझाव जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।                               

वन्दे मातरम् से शुरू हुए कार्यालय


panna newsपन्ना 02 जून 14/माह के प्रथम दिन आज जिले के कार्यालयों में वन्दे मातरम् के सामूहिक गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुई। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर आर.के. मिश्रा तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने वन्दे मातरम् का गायन किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।   

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जून)

$
0
0
मुंडे के निधन पर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति शाह द्वारा शोक व्यक्त

विदिशा/विदिशा नगरपालिका की अध्यक्ष वहिन ज्योति शाह ने मोदी सरकार में नवनियुक्त केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गोपीनाथ मुंडे का आकस्मिक दुर्घटना से निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। स्व.मुंडे के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुये वहिन ज्योति शाह ने कहा कि     श्री मुड़े महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की एक विशिष्ट पहचान थे। हाल ही के लोक सभा चुनावों में मुड़े के प्रयासों से पार्टी को काफी बढ़त मिली है श्री मोदी जी के साथ वे काफी अच्छा कार्य करके दिखलाते किन्तु नियति को ये मंजूर नहीं था। उनका निधन भाजपा और देश को बड़ी क्षति है। 

सेवाभाव के क्षेत्र में अभिनव उदाहरण, व्यापारीगण- मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • 108 कक्ष का लोकार्पित

vidisha news
विदिशा, दिनांक दो जून 2014, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी श्रीमती साधना सिंह सहित सोमवार को विदिशा के अल्पप्रवास पर आए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशा कोतवाली में नवनिर्मित 108 कक्ष का लोकार्पण किया वही नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को प्रतीक स्वरूप परिचय पत्र प्रदाय किए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशा व्यापारियों के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो को रेखांकित करते हुए कहा कि विदिशा व्यापार महासंघ सेवा के क्षेत्र में अभिनव उदाहरण प्रस्तुत कर अन्य के लिए प्रेरणादायी का काम कर रहा है।मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ विदिशा के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेगी। विदिशा प्रगति की ओर अग्रसर हो इसके लिए हर स्तर पर कार्ययोजना बनाई जा रही है और जिनका चरणबद्ध क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कार्यक्रम के दौरान विदिशा नगर सुरक्षा समिति की सदस्य सुश्री सीमा राय को परिचय पत्र प्रदाय किया। उन्होंने एम्बुलेंस 108 के चालक-परिचालको के लिए कोतवाली में विदिशा व्यापार महासंघ के द्वारा बनाएं गए 108 कक्ष एवं कार्यो की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान सर्राफा महासंघ के द्वारा कोतवाली के प्याऊ में ठंडे पानी हेतु वाटर कूलर की और अनाज व्यापार संघ के द्वारा कोतवाली परिसर में शेड़ बनाएं जाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर समेत अन्य जनप्रतिनधि के अलावा कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और विदिशा व्यापार महासंघ के पदाधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्यापार महासंघ के महामंत्री श्री घनश्याम बंसल ने किया और आभार श्री राजीव पीतलिया ने व्यक्त किया।

शोक संवेदनाएं व्यक्त की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शोकाकुल परिवारों के घरों में पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।मुख्यमंत्री श्री चैहान पूर्व विधायक श्री ठाकुर मोहर सिंह के अनुज भ्राता स्व0श्री सूरज सिंह ठाकुर के आकस्मिक निधन पर उनके निज निवास माधवगंज, स्व0एडवोकेट श्री ओमकार सिंह लोधी के और स्व0श्री जय टेलर के भी घर पहुंचकर  शोक संवेदनाएं व्यक्त की। 

विद्यार्थियों को स्कूलों में भी प्रदाय किए जायेगे जाति प्रमाण पत्र, कलेक्टर द्वारा समिति का गठन

कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रदाय किए जायेगे। उक्त कार्यवाही एक जुलाई से 15 अगस्त के मध्य तक क्रियान्वित की जायेगी। अभियान के क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा जिला स्तर पर समूह का गठन कर उन्हें आवश्यक जबावदेंही सौंपी है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा गठित समूह का अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनदंन श्रीवास्तव को बनाया गया है वही समूह में तीन सदस्य जिनमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एन0नेमा, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे और लोक सेवा के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल सदस्य के रूप में शामिल किए गए है। उपरोक्त अधिकारी समन्वय स्थापित कर शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरित, आपत्तियां दर्ज कराने हेतु सात दिवस का समय 

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने कस्बा कुरवाई में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक-1265/2 रकवा 1.411 हे0 जो पूर्व में शिक्षा विभाग के नाम से अभिलेख में दर्ज है अब उक्त भूमि मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग विदिशा को हस्तांतरित करने की कार्यवाही के आदेश 30 मई को जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि किसी भी विभाग, संस्था एवं आमजन को किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वे सूचना प्रकाशन तिथि से सात दिवस तक अपनी आपत्ति स्वंय अथवा अभिभाषक के माध्यम से न्यायालय कलेक्टर विदिशा में कार्य दिवसों एवं अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि पश्चात्् प्रस्तुत किसी भी आपत्ति पर न्यायालय द्वारा विचार नही किया जाएगा।

आर्थिक सहायता जारी

मुख्यमंत्री कृृृषक जीवन कल्याण योजना के एक आर्थिक सहायता प्रकरण में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने राशि एक लाख दो हजार रूपए जारी कर दी है। कुरवाई तहसील के ग्राम इमलिया निवासी श्री रामकृृष्ण की मृृत्यु कृृषि कार्य करते समय करंट से हो जाने के कारण मृृतक के पिता श्री भैयालाल को मुख्यमंत्री कृृषक जीवन कल्याण योजना के तहत एक लाख रूपए की एवं अन्त्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए इस प्रकार कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर जारी कर दी गई है। 

कृृषि स्थाई समिति की बैठक 12 को 

जिला पंचायत की कृृषि स्थाई समिति के सभापति श्री सोहन पाठक की अध्यक्षता में समिति की बैठक 12 जून को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सचिव ने बैठक एजेण्डा के संबंध में बताया है कि रबी 2013-14 के कार्यो की समीक्षा, खरीफ 2014 के कार्यक्रमों पर चर्चा, विभागों के लक्ष्यों का अनुमोदन के अलावा उद्यान, मत्स्य पालन, रेशम, पशुपालन और किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा  की जायेगी। 

शौर्या दल गठन के निर्देश

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले की पंचायतों में शौर्या दल गठन करने हेतु चरणबद्ध कार्यक्रम, निर्देश जारी कर दिए है। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक शौर्या दल का गठन किया जाएगा। प्रशासन एवं सामाजिक भागीदारी से महिलाओं के विरूद्व उत्पीड़न को रोकने एवं उन्हे उनका हक दिलाने के उद्धेश्य से शौर्या दल गठित किया है। 

शौर्या दल के उद्धेश्य
महिला एवं बच्चों से संबंधी मुद््दो पर जन सामान्य को संवदेनशील बनाना, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्व होने वाली हिंसा में कमी लाने के लिए समाज को जागरूक करना, सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेज, बालिका भेदभाव, अनैतिक व्यापार आदि को कम करना, महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अधिकारों के बारे में समुदाय को जागरूक करना, महिला एवं बालिका हिंसा संबंधी मुद््दो को प्राथमिकता से सामुदायिक सहभागिता से निराकृृत करना, जन सामान्य को महिलाओं, बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी देना एवं पात्रतानुसार लाभ दिलाने का प्रयास करना, शिशु लिंगानुपात के अन्तर को कम करने हेतु समाज को जागरूक करना, महिलाओं एवं बालिकाओं का सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण, समग्र ग्राम विकास।

शौर्या दल का स्वरूप
शौर्या दल का स्वरूप प्रत्येक ग्राम, नगर पंचायत, वार्ड में किया जायेगा, इस दल में निम्नानुसार 10 सदस्य होंगे। महिला समूहों से पांच जागरूक महिलाएं, ग्राम के ही पांच जागरूक, संवेदनशील तथा जन समुदाय में स्वीकारता रखने वाले पांच व्यक्ति एवं ऐसे नवयुवक जो इस सामाजिक कार्य में सहयोग करना चाहते है। 

शौर्या दल के कार्य
ग्राम, ग्राम पंचायत पर बाल विवाह की स्थिति महिलाओं के विरूद्व हिंसा, उत्पीड़न के प्रकरण एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का महिलाओं को लाभ की स्थिति का सर्वे करना, अपराध मुक्त एवं महिलाओं, बालिकाओं के प्रति अपराध मुक्त एवं सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित करना, समुदाय को एवं विशेष रूप से महिलाओं, बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानून, उनके अधिकार, शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान करना एवं पात्रता अनुसार लाभ दिलाना। ग्राम, वार्ड में स्थित स्कूलों एवं आंगनबाडियों में बच्चों को नैतिक मूल्यों से संबंधित अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करना, भू्रण हत्या रोकने हेतु समाज को जागरूक करना। महिलाओं, बालिकाओं के प्रति घटित हिंसा के आधार पर विश्लेषण कर पीडि़त महिला एवं बालिका के लिए उपलब्ध अधिकारों के अंतर्गत सहायता पहुंचाने की कार्यवाही, पीडि़ता को सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ दल समुचित कार्यवाही करने के लिए पहल करेगा। सामाजिक कुरीतियां जैसे बाल विवाह, बालिका भेदभाव, आदि को खत्म करने का प्रयास करना। दल का प्रयास यह होगा कि सामूहिक सहभागिता से प्रकरण का निपटारा ग्राम, पंचायत स्तर पर ही किया जा सकें, निपटारा न होने की स्थिति में दल उक्त प्रकरण को जिला स्तर पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

छात्रावास एवं आश्रमों में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित

अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओें से छात्रावासों एवं आश्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन 30 जून तक आमंत्रित किए गए है वही ऐसे विद्यार्थी जो पुनः प्रवेश लेना चाहते है वे अपने आवेदन 15 जून तक आवश्यक दस्तावेंज, अभिलेख के साथ आवेदन जमा कर सकते है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति एवं विमुक्त घुमक्कड़, अद्र्वघुमक्कड़ विभाग के द्वारा जिले में संचालित छात्रावासों की विभिन्न कक्षाओं में रिक्त स्थानों की पूर्ति के परिपेक्ष्य में आवेदन संबंधितों से आमंत्रित किए गए है।  जिला स्तरीय उत्कृृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय उत्कृृष्ट छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 में रिक्त सीटो पर चयन परीक्षा के आधार पर मेरिट क्रम अनुसार प्रवेश दिया जायेगा। खण्ड स्तरीय उत्कृृष्ट छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 में रिक्त सीटो पर प्रवेश दिया जायेगा, प्राथमिकता के आधार पर कक्षा 9 से 11 में प्रवेश दिया जायेगा। पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में 11वीं, 12वीं के छात्र, छात्राओें को प्रवेश दिया जायेगा, इससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों को आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। प्री0मैट्रिक छात्रावासों में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को रिक्त सीटो पर प्रवेश दिया जायेगा। प्राथमिकता के आधार पर कक्षा 6वीं एवं 9वीं के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जावेगा। विभाग की सौ दिवसीय कार्य योजना में सम्मिलित केवल प्री0मै0 छात्रावासों में 10 प्रतिशत सीटो पर अन्य वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। विभागीय प्राथमिक आश्रम शालाओं में कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों को तथा माध्यमिक आश्रम शालाओं में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र, छात्राओं को रिक्त सीट पर प्रवेश दिया जायेगा। जो संस्था जिस वर्ग के लिए है 10 प्रतिशत छोड़कर उसी वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा।


गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब ग्यारह सौ ग्रामो में शिक्षा अभियान चलायेगा

$
0
0
press club social work
छतरपुर - मध्य प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने जो संकल्प लिया है , की मध्य प्रदेश में स्कूल चले अभियान को अहम भूमिका के साथ प्रचार -प्रसार किया जायेगा।  इस अभियान में प्रदेश के कितने लोग शिक्षा के क्षेत्र में काम करगे यह तय नहीं है लेकिन गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश समिति ने उसे स्वीकार करते हुए। महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र 48 के लगभग 156 ग्रामो में तथा 1100 पाठ शालाओं में स्कूल चले अभियान के तहत निः शुल्क  संगठन काम करेगा।  हमारे साथ मध्य प्रदेश के कितने लोग है।  क्या आनंदा पेंटर जैसे प्रदेश में लोग है जो सुबह से समाजिक प्रचार प्रसार फ्री लेख करेगा।  अपना बाहन साथ ले जायेगा।  लेकिन खेम चन्द्र उर्फ़ मुन्ना पेंटर ने बचन दिया की वह गणेश शंकर विधार्थी के सामाजिक कार्यो में साथ है।  संगठन सामाजिक काम करने का लगातार प्रयास कर रहा है।

गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने प्रदेश के लगनशील ईमानदार मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह जी के सन्देश पर 3 जून २०१४ की सुबह से इस संकल्प को अपना कर  महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र 48 के लगभग 156 ग्रामो में तथा 1100 पाठ शालाओं में स्कूल चले अभियान के तहत निः शुल्क प्रचार प्रसार करेगा , उन्होंने इसके लिए प्रचार सामग्री पैम्पलेट भी पांच हजार प्रिंट करने का निर्णय लिया है। संगठन यह अभियान १५ अगस्त तक जारी रहेगा।

गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने  कहा की आज के युग में समाज सेवा करने बालो को समाचार पत्र स्थान काम देते है अपराधिक समाचारो को प्रमुखता से प्रकाशित करते है जिसका युवा समाज में गलत सन्देश जा रहा है।  उन्होंने बताया की शिक्षा , संस्कृति ,समाज  स्वास्थ्य ,समरसता बिषय को लेकर सन 1986 से कार्य कर रहे है।

बिहार : जब 102 नम्बर की गाड़ी खराब हो गयी

$
0
0
dial-102-and-bihar
सहार। आप गर्भवर्ती हैं। प्रसव की अवधि 9 माह हो गयी है। तो आप सरकारी गाड़ी पर भरोसा नहीं करें। हां, अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल से फोन करके मन को संतुष्ट कर लें। यह आपकी मर्जी है। गर्भवर्ती बंसती देवी के पति जितेन्द्र राम ने मोबाइल से 102 नम्बर की गाड़ी भेजने का आग्रह किए। वहां से दिल तोड़ने वाले जवाब दिया जाता है कि 102 नम्बर की गाड़ी खराब हो गयी है। रिर्जव टेम्पों करके सहार हॉस्पीटल आना पड़ा। टेम्पों भाड़ा जेब से देना पड़ा। हॉस्पीटल में आने का प्रसव हुआ। एक नहीं दो पुत्ररत्न प्राप्त हुआ। श्री राम जी के पुत्र के अनुसार एक का लव और दूसरे का कुश नामकरण कर दिया गया। इस जुड़वे गुड्डे को प्राप्त कर पति और पत्नी खुश हैं। 

नक्सल प्रभावित भोजपुर जिले में सहार प्रखंड है। यहां पर बरूही देवनारायण नगर है। महादलित समुदाय के लोग रहते हैं। इस क्षेत्र में मुसहर को ‘मांझी’ नहीं कहते हैं। उपनाम‘ राम’ से जाने जाते हैं। जितेन्द्र राम की पत्नी बंसती देवी हैं। हालांकि दोनों के पास एक लड़का और लड़की संतान हैं। बीबी रखो टीप टॉप और दो बच्चों के बाद फूलस्टॉप परिवार कल्याण का नारा को अपनाया नहीं। मगर तीसरे बच्चे की तैयारी करने में कोई कसर बंसती देवी नहीं छोड़ी। उसने निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो गयी। आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से ए.एन.एम.दीदी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में भी पंजीकृत कर दी। वहां से 5 और 6 माह के दौरान दो बार टी.टी. का टीका लगा। लौहतत्व की गोली भी दी गयी। प्रसव पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्र की ओर पोष्ट्रिक आहार के रूप में चावल और दाल प्राप्त हुआ। सरकारी पैमाने के अनुसार 8 गर्भवर्ती और 8 दूध पिलाने वाली मां को तीन किलोग्राम चावल और डेढ़ किलोग्राम दाल दिया जाता है। यहां पर बंसती देवी को दोनों अवस्था में डेढ़ किलोग्राम चावल और साढ़े सात सौ ग्राम दाल दिया गया। 

प्रसव पीड़ा होने पर जितेन्द्र राम ने मोबाइल से 102 नम्बर की गाड़ी को कॉल किया। वहां से गाड़ी खराब होने के जवाब आने पर बंसती देवी को टेम्पों पर बैठाकर 4 जनवरी,2014 को सहार हॉस्पीटल लिया गया। उस समय आशा दीदी भी साथ थीं। घर से 4 किलोमीटर की दूरी करने पर टेम्पों चालक ने 300 रू. किराये के तौर पर गड़क लिए। हॉस्पीटल में भर्त्ती होने के बाद चिकित्सकों ने दवा-दारू शुरू कर दिये। पहले प्रथम पुत्र का जन्म हुआ। इसके 10 मिनट के बाद द्वितीय पुत्र का जन्म हुआ। इस तरह 10 मिनट के अंदर जितेन्द्र और बंसती को जुड़वा पुत्ररत्न प्राप्त हो गया। तत्क्षण नामकरण भी कर दिया गया। श्री राम जी के पुत्र के अनुसार एक का नाम लव और दूसरे का कुश रखा गया। एक शिशु का वजन 2 किलो 500 ग्राम और दूसरे का वजन 2 किलो 400 ग्राम है। दोनों बच्चों को बीसीजी का टीका लगा। संस्थागत प्रसव करवाने के लिए 14 सौ रू. का चेक मिला।

पैक्स के सहयोग से भोजपुर जिले के चार प्रखंडों में निर्मित कम्युनिटी बेस ऑगनाइजेशन सीबीयू की सदस्या और बंसती की सास ने बवाल खड़ा कर दी। जब जुड़वा गुड्डे के आगमन पर ‘नर्स’ दीदी ने 300 रू. की मांग कर दी। इस पर वह कहती हैं कि संस्थागत प्रसव करवाने में रकम नहीं लगता है। उल्टे जननी सुरक्षा योजना के तहत 14 सौ रू. देना है। आखिरकार सीबीयू की सदस्य झुक गया आसमान की तरह झुक गयी और नर्स को 300 रू. और ममता को 15  रू. थमा दी। वहीं हॉस्पीटल से दवा-दारू देकर बाहर से दवा लाने के लिए पूर्जा दिया गया। ‘न खाता न बही और जो डाक्टर साहब कह दिए सही।’ डाक्टर साहब के कथनानुसार ही बाहर में जाकर 900 रू. की दवा फार्मेसी से खरीदी गयी। दिलचस्प बात यह है कि अगर आप मनमर्जी से अन्य फार्मेसी से दवा खरीदते हैं।  तो उसे डाक्टर साहब वापस करा देते हैं। 

नवीनतम जानकारी के अनुसार डीपीटी और पोलियो का प्रथम डॉज लव को मिला है। तबीयत खराब होने के कारण डीपीटी और पोलियो का प्रथम डॉज से कुश महरूम हो गया। बाद में डॉज दिया जाएगा। 


आलोक कुमार
बिहार 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images