Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

अंग्रेजों की मुखबिरी करने वाले लोग देशभक्ति की बात न करें: माले

$
0
0
  • उन्माद-उत्पात व नफरत का माहौल खड़ा करना है आरएसएस का काम.

cpi-ml-ask-question-to-rss
पटना 12 फरवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि आरएसएस कभी देशभक्त संगठन नहीं रहा है. इसकी स्थापना ही उन्माद-उत्पात व नफरत का माहौल खड़ा करने के लिए किया गया है. इतिहास गवाह है कि आरएसएस ने अंग्रजों के खिलाफ चले स्वतंत्रता संघर्ष में हिस्सा नहीं लिया. यहां तक कि उससे जुड़े लोगों ने मुखबिरी की और आजादी की लड़ाई के साथ विश्वासघात किया. अपने स्थापना काल से ही आरएसएस देश में विभाजनकारी राजनीति करता रहा है. माले राज्य सचिव ने आगे कहा कि आरएसएस और भाजपा संवैधानिक मूल्यों की लगातार अवहेलना कर रहे हैं. उसी की कड़ी में संघ प्रमुख का ताजा बयान देखा जा सकता है. संविधान की बजाए ये लोग देश को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं.  दरअसल, संघ का असली मकसद देश के अंदर उन्माद व उत्पात की राजनीति को बढ़ावा देना है. इनके निशाने पर मूलतः दलित व अकलियत समुदाय के लोग हैं. कौन नहीं जानता कि रणवीर सेना जैसी खूंखार सेना को बिहार में भाजपा-आरएसएस ने ही संरक्षण दिया था. जिसने एक समय बिहार में दलित-गरीबों के दर्जनों बर्बर जनसंहार को अंजाम दिया. आज भी करनी सेना जैसे संगठन के उन्माद-उत्पात के पीछे संघ गिरोह का ही हाथ है. संघ प्रमुख की बातों से यह जाहिर हो गया है कि आरएसएस कोई सांस्कृतिक संगठन नहीं बल्कि, अर्धसैनिक गिरोह टाइप का संगठन है. जिसका मुख्या उद्देश्य भारत को एक भगवा राष्ट्र में तब्दील कर देने की है. देश की जनता आरएसएस के इस असली चेहरे को बखूबी समझती है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी

$
0
0
जिला न्यायालय सीहोर में नेषनल लोक अदालत संपन्न

sehore news
मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री ऋषभ कुमार सिंघई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशन में गत 10 फरवरी को जिला न्यायालय परिसर में स्थित माॅ सरस्वती जी की चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण कर तथा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में पुष्पमाला अर्पित कर माननीय प्रधान न्यायाधीष श्री आर0सी0सिहं बिसेन कुटुम्ब न्यायालय, जिला कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर तथा जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीषगण, जिला रजिस्ट्रार/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी व जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, समस्त अधिवक्तागण साथ ही जिला न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण की उपस्थिति में लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। उक्त नेषनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, प्ररक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्ररकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी. प्रकरण (मोटर दुर्घटना दावा), वैवाहिक प्रकरण, सम्पत्तिकर एवं जल कर विद्युत संबंधी प्रकरण,से संबंधित है।दीवानी मामले तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेषन एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में समस्त समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से किया गया। उक्त नेषनल लोक अदालत में 14545 प्रकरण रखे गये जिसमें से 775 प्ररकणो का निराकरण एवं मुआवजे के रूप में 8157678 रूपये राषि वसूल की गई लोक अदालत के माध्यम से किया गया। जिसमें अपराधिक प्रकरण 55, धारा 138 के 27, मोटर दुर्घटना दावा के  प्रकरण 14 एवं विद्युत प्रकरण एवं भरण पोषण के 10 प्रकरण, दीवनी प्ररकण 6 एवं अन्य 4 प्रकरणों का निराकरण किया गया। साथ ही उक्त नेषनल लोग आदालत में बैंक प्रीलिटिगेषन के 67 प्रकरण एवं विद्युत प्रीलिटिगेषन के 250 प्रकरण एवं जलकर से संबंधित 287  प्रकरण इस प्रकार कुल 10979 रखे गये एवं 604  प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें मुआवजे रूप में कुल राषि रूपये 4705763 की वसूली की गई। उक्त नेषनल लोक अदालत में अपार संख्या में लोगों में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाने हेतु उत्सुकता देखी गयी।अधिकांष पक्षकारों ने अपने प्रकरण समझौते द्वारा लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करवा कर चेहरे में मुस्कान लेकर गये। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी

$
0
0
पंडित दीनदयाल  उपाध्याय की पुण्य तिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गयी। सहयोग निधी का कार्यक्रम हुआ ।

jhabua news
झाबुआ। भा.ज.पा. के पितृ पुरुष विचारक एवं प्रेरणा स्त्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पूण्य तिथि नगर मंडल झाबुआ द्वारा स्थानीय होटल एम 2 में भाजपा जिला अध्य्क्ष दोलत भावसार व मंडल अध्य्क्ष बब्लू सकलेचा के नेत्रत्व में मनाई गयी। जिस दोरान आजीवन सदस्यत निधि का कार्यक्रम भी हुआ। भाजपा जिला अध्य्क्ष दोलत भावसार ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पार्टी के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय द्वार भाजपा के उत्थान के लिए किये गये कार्यो का विवरण देते हुए अधिक से अधिक सहयोग राशी समर्पण करने का अनुरोध किया। भावसार ने कहा की पंडित जी के विचारो की बदोलत आज पार्टी की 19 राज्यों में सरकार हे। आज के दिन पार्टी के प्रति  समर्पण व प्रेरणा जाग्रत करने के उद्देश्य से पार्टी कार्यकर्ताओ से आजीवन सदस्यता निधि के माध्यम से सहयोग लेकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का दिन हे। इस  अवसर पर योगेन्द्र नाहर,अंकुर पाठक,ओम प्रकाश शर्मा,कीर्ति भावसार, नाना राठोर ,भुपेश सिंगोड़, राजा ठाकुर अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

भाजपा की मासिक बैठक सम्पन्न

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी झाबुआ  की मासिक बैठक इन्दोर से पधारे अश्विन जी शुक्ला भाजपा जिलाध्य्क्ष दोलत भावसार की उपस्तिथि में हाऊसिंग बोर्ड स्तिथ भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गयी जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेलेश दुबे,पुर्व न.पा. अध्य्क्ष धनसिंग बारिया,जिला उपाध्य्क्ष अजय पोरवाल, ओपी राय  पं महेंद्र तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। उक्त जानकारी मंडल  मिडिया प्रभारी योगेन्द्र  नाहर ने दी।

नेहरु युवा केन्द्र झाबुआ ने पिटोल में करवाई खेल प्रतियोगिताऐं
  • सभी प्रतियोगिताओं में बालक छात्रावास पिटोल रही सिरमोर

jhabua news
पिटोल । शाउमा विद्यालय पिटोल में रविवार को अन्र्तयुवा खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्रों ने कबड्डी, खो खो व रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। नेहरु युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो व रस्सा कस्सी सभी में शानदार प्रदर्शन करते हुवे क्रमशः बालक छात्रावास ए विजेता रही वहीं रुकेश ईलेवन उपविजेता रही। कबड्डी में 8 टीमों ने व खो खो में 4 टीमों ने अपने पंजीयन करवाऐ थे।

9 पंचायतों के छात्रों ने लिया भाग ....
प्रतियोगिता में पिटोल बडी, पिटोल छोटी, बावडी, कालाखुंट, कालिया, भीमफलिया, खेडी, रेता, माण्डली के विद्यालयीन छात्रों ने भाग लिया। स्पर्धा नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक करणसिंह सोनगरा, लेखपाल अवधेश जोशी, के निर्देशन में पीटीआई - चेतन्यसिंह परमार व सलीमरजा नकवी, हेमराज गणावा, जसवन्तसिंह नायक व सुरज आईडीया द्वारा संपन्न करवाई गई। स्पर्धा का शुभारंभ सरपंच काना गुंडिया व कुंवर निर्भयसिंह नें खिलाडीयों से परिचय प्राप्तकर किया व समापन में श्री सोनगरा व अवधेश जोशी द्वारा पुरुस्कार वितरण कर खिलाडीयों को किट प्रदान किये गऐ। कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष पेमा भाबोर नें बताया कि परिक्षा के दौर में इस तरह के आयोजनों को टालकर ऐसे समय में करवाना चाहिये जिससे अधिकांश खेल प्रतियोगियों को खेलने का मौका मिल सके चुंकि ऐसे आयोजन ही विद्यालयिन खिलाडीयों को आगे बढने का मौका देते है।

भावांतर भुगतान योजना में 1178 किसानो को 6017897 का हुआ भुगतान
  • लाभान्वित किसानो को प्रमाण पत्रों का किया गया वितरण


jhabua news
झाबुआ । किसानों को भावांतर भुगतान योजना की तकनीकी जानकारी प्रदान करने एवं किसानों की आय बढ़ाने हेतु विचार विमर्श करने हेतु तथा उनसे सुझाव प्राप्त करने व शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाने के लिए आज भावांतर भुगतान योजना का प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी परिसर झाबुआ में किया गया। भोपाल के जम्बुरी मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किसानो ने देखा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संबोधन को भी किसानो ने सुना। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी, परियोजना संचालक आत्मा श्री नर्गेस, मण्डी अध्यक्ष श्री भंवर श्री बिलवाल, जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बडी संख्या में किसान उपस्थित थे।

जिले के 1178 किसानो को 6017897 का भुगतान किया गया
शासन द्वारा खेती को लाभ का धंधा बनाने तथा किसानो को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री भावांतर योजना में आज झाबुआ जिले के 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक मण्डी में उपज बेचने वाले कुल 1178 किसानो को 6017897 रूपये का भुगतान किया गया।

10 वी के विद्यार्थियों का अभिरूची परीक्षण 15 एवं 16 फरवरी को

झाबुआ । कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों का अभिरूची परीक्षण 15 एवं 16 फरवरी को ‘‘एम.पी. केरियर मित्र‘‘ मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में 11 फरवरी को संबंधित स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया एवं अभिरूचि परिक्षण के लिये विद्यार्थियों की उपस्थिती सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये।

सैनिक भर्ती रैली 05 अप्रैल से 15 अप्रैल 2018 तक खण्डवा मे

झाबुआ । आगामी 5 से 15 अप्रैल 2018 तक भारतीय सेना की भर्ती रैली गुरू नानक स्टेडियम खण्डवा में आयोजित होगी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिले के अधिक से युवाओं को सम्मिलित करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस भर्ती रैली में इंदौर तथा उज्जैन संभाग के कुल 15 जिलों के युवा सेना भर्ती होने के लिए आयेंगे। भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवा अपना पंजीयन भारतीय सेना की वेबसाइट ूूूण्रवपदपदकपंदंतउल/ हवअण्पद के माध्यम से 5 फरवरी से 20 मार्च 2018 के बीच करा सकते है। पंजीबद्ध युवकों के प्रवेष पत्र वेबसाइट पर 25 मार्च तक अपलोड कर दिए जायेंगे। आवेदकों को रैली में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर साथ ले जाने होंगे। रैली के माध्यम से भारतीय सेना ने सोल्जर जीडी, सोल्जर नर्सिंग, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेªडमेन व सोल्जर कल्र्क पद के लिए भर्ती की जायेगी। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आवेदकों को रात्रि 2 बजे से 4 बजे तक रैली मैदान पर प्रवेष दिया जायेगा, इसके बाद उनकी फिजिकल फिटनेस जांच की जायेगी तथा प्रातः 5 बजे से दौड एवं अन्य गतिविधि़ आयोजित होगी। दौड़ 150-200 के समूह में आयोजित होगी। इसके बाद उनका आधार सत्यापन व अन्य प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। चयनित युवाओं को 27 मई और 29 जुलाई को महू में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।

कुटीर ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित

झाबुआ। जिला पंचायत में कार्यरत कुटीर ग्रामोद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजना के तहत सेवा एवं उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध कराने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए आवेदक को म.प्र. का मूल निवासी होना चाहिए और 18 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक का कोई सदस्य बैंक डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। विस्तृत जानकारी हेतु उक्त विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

ग्राम पंचायत स्तर पर गौ सेवकों की भर्ती होगी

झाबुआ । दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले पशुपालकों को प्रारंभिक उपचार, पशुपालन की जानकारी एवं पशुओं के रख-रखाव की जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर गौ सेवकों की भर्ती की जाएगी। आवेदक को इसके लिए कम से कम 10 वीं पास, उसी ग्राम पंचायत का बी.पी.एल. कार्डधारी तथा परंपरागत पशुपालन का व्यवसाय करने वाले परिवार से होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका चयन जनपद पंचायत स्तर पर किया जाएगा। चयनित गौ सेवकों को प्रशिक्षण केन्द्रों पर छरू माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं इसके लिए एक हजार रूपये प्रतिमाह कुल 6 हजार रूपये प्रदाय किए जाएंगे। गौ सेवकों को एक हजार दो सौ रूपये की टूलकिट निरूशुल्क प्रदाय की जाएगी। प्रशिक्षित गौ सेवक प्रमाण-पत्र एवं पंजीयन के पश्चात पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के मार्गदर्शन में कार्य कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री चैहान ने रेडियो कार्यक्रम “दिल से” में आमजन से किया संवाद

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “दिल से” के माध्यम से मध्यप्रदेश के नागरिकों के साथ संवाद करते हैं। विगत 11 फरवरी की शाम 6ः00 बजे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं समसामयिक विषयों पर जनता के साथ सीधा संवाद किया। झाबुआ में छात्रावासी विद्यार्थियों एवं आमजन ने इस कार्यक्रम को देखा एवं सुना।

निर्माण मजदूर खिलाड़ियो की प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार तक हित लाभ

झाबुआ । निर्माण मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जा रही है। यह योजनाएं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, श्रम विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। निर्माण मजदूर खिलाड़ियो की प्रोत्साहन योजना के तहत उन्हें 5 हजार से 50 हजार रूपये तक हित लाभ प्रदान किया जाता है। योजना तहत जिला, संभाग, राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिता में चयनित होने, मण्डलों द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजेता होने पर 5 हजार से 50 हजार तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

समाधान एक दिवस में 14 विभागों की 45 सेवाओं को शामिल किया गया

झाबुआ । प्रदेश सरकार द्वारा समाधान एक दिवस कार्यक्रम में 14 विभागों की 45 सेवाओं को शामिल किया गया है। जिन विभागों को समाधान एक दिवस में शामिल किया गया है वे विभाग हैं श्रम विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग, परिवहन विभाग, वाणिज्य उद्योग एवं पंजीयन विभाग तथा मुद्रांक विभाग शामिल हैं। समाधान एक दिवस में नागरिकों को अवकाश के दिनों को छोड़कर सभी कार्य दिवस में आवेदन के दिन ही सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए लोक सेवा केन्द्रों में 30 रूपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। नागरिकों से लोक सेवा केन्द्रों में प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे के बीच आवेदन लिए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों पर विभाग द्वारा तत्काल परीक्षण किया जाएगा तथा पात्र होने पर आवेदक को उसी दिन सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएगी। किंतु अपात्र होने पर सेवा को उसी दिन निरस्त किया जाएगा। समाधान एक दिवस में श्रम विभाग की सेवाओं में प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ दिलाया जाएगा। राजस्व विभाग के अंतर्गत खसरा, खतौनी, नक्शे, चालू नक्शे की प्रतिलिपि प्रदाय की जाएगी। राजस्व न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों में पारित आदेशों की प्रतिलिपि प्रदान की जाएगी। अभिलेख प्रकोष्ठ में जमा राजस्व प्रकरणों व नक्शों की प्रतिलिपि प्रदान की जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत ट्रेड लाइसेंस, सामान्य प्रशासन विभाग में आय एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, नगरीय निकाय व ग्रामीण निकाय की मतदाता सूची की प्रति अब एक दिवस में उपलब्ध करा दी जाएगी। सामाजिक न्याय विभाग की सेवा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, निःशक्त पेंशन, पहली बार स्वीकृत करना, परिवार सहायता, मुख्यमंत्री कन्या अविभावक पेंशन, निःशक्त विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए परिवहन व निर्वाह भत्ता, निःशक्त विद्यार्थियों के लिए छात्र गृह योजना, मुख्यमंत्री निरूशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक विकलांगों के लिए सहायता अनुदान योजना, निःशक्त व्यक्तियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, निःशक्त विवाह योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत पंजीयन तथा इस पंजीयन का नवीनीकरण एक दिवस में किया जाएगा। समाधान एक दिन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के तहत शामिल सेवाओं में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवारों को डुप्लीकेट पात्रता पर्ची जारी करना शामिल है। गृह विभाग के अंतर्गत शामिल सेवाओं में एफआईआर की प्रति एसएचओ के द्वारा ना दिए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों से एफआईआर की प्रति दिलवाई जाना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत स्वीकृति जारी करना, ग्रामीण विकास विभाग के तहत बीपीएल सूची की प्रमाणिक प्रतिलिपि उपलब्ध कराना तथा योजना एवं सांख्यिकी विभाग के तहत जन्म व मृत्यु के एक वर्ष पश्चात् पंजीयन के लिए अनुमति जारी करना, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुड़वाना जैसी सेवाएं है जो नागरिकों को एक दिन में उपलब्ध करा दी जाएगी।

मध्यप्रदेश देश में सर्वाधिक यू.डी.आई.डी. कार्ड तैयार करने वाला राज्य

झाबुआ । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक निःशक्त व्यक्ति का डाटाबेस तैयार करने का विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया है। यह प्रक्रिया फरवरी-2017 से प्रारंभ की गई। अभी तक एक लाख 67 हजार  कार्ड प¨र्टल के माध्यम से बनाये जा चुके हैं। इससे मध्यप्रदेश देश में सर्वाधिक यूनिक डिसएबिलिटी आई.डी. कार्ड जनरेट करने वाला राज्य बन गया है।

कक्षा 5 वी, 8 वी की परीक्षा/मूल्यांकन वर्ष 2017-18 हेतु
  • प्रश्न पत्रों के मुद्रण हेतु भावपत्र 16 फरवरी तक आमंत्रित

झाबुआ । राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार कक्षा 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षा 2017-18 के मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्रों का मुद्रण कार्य भण्डार क्रय नियमों के तहत निर्धारित दरों की सीमा में वास्तविक रूप से अध्ययनरत बच्चों की संख्या के आधार पर निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अनुसार सुरक्षित तौर पर करायें जाना है। जिले में कक्षा 5 वी में कुल 24415 विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र अधिकतम 4 रू. में एवं 8 वी में कुल 14383 विद्यार्थियों हेतु अधिकतम 5 रू. दर से प्रश्न पत्र मुद्रित किये जाना है। उक्त जानकारी देते हुऐ सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग श्री गणेश भाबर ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र से प्राप्त निर्देश एवं उपरोक्त स्पेसिफिकेशन व दर अनुसार, प्रश्नपत्र मुद्रण हेतु इच्छुक फर्म भाव पत्र आवेदन पत्र शर्ते एवं नियम कार्यालयीन समय में कार्यालय से प्राप्त कर अपनी निविदा 16 फरवरी को अपरान्ह 3.00 बजे तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।

फलिये-फलिये, झोपडे-झोपडे पहुॅच रही फलिया नू जात्रा

jhabua news
झाबुआ । जिले में हर व्यक्ति तक पहुंचने एवं उसे पात्रतानुसार शासन की योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सुशासन पखवाडे के अंतर्गत नागरिकों एवं क्षेत्रीय शिकायतो/समस्याओं के निराकरण के संबंध में ‘‘फलिंया-नू-जात्रा‘ का आयोजन किया जा रहा है। हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये संपूर्ण जिले में जात्राएॅ आयोजित कर शासकीय सेवक एवं जनअभियान परिषद के मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थी फलिये फलिये एवं घर-घर जाकर ग्रामीणो की समस्याएॅ जान रहे है। ग्रामीणो को शासकीय योजनाओ के बारे में बता कर पात्रतानुसार छूटे हुवे लागो को लाभ के चिन्हित कर रहे है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 फ़रवरी

$
0
0
ओला पीडित किसानो का दर्द जानने पहुंचे शषांक भार्गव 

vidisha news
विदिषा:- प्राकृतिक आपदा ओला से पीडित किसानो का दर्द जानने की मंषा से कांग्रेस नेता श्री शषांक भार्गव सुबह सुबह ही अपने घर से कुछ साथियो सहित निकल पडे। सतपाडा करारिया पहुंच कर देखा यहा किसानो का दर्द मुहं से बयां नही हो पा रहा था स्वतः कुछ किसानो की आंखो से आंसु शब्दो के रूप में बह रहे थे। यह सब देख कर श्री शषांक भार्गव की भी आंखे भर आई, श्री केषर सिंह ठाकुर ने बताया की ओले से हमारी फसल आडी हो गई हैं अब इसे काटा नही जा सकता और एक फसल पिटने से किसान 2 साल पिछड जाता हैं। झिरनिया किसान श्री जगदीष शर्मा, श्री अमानसिंह दांगी, ओमकारसिंह ठाकुर, सरदारसिंह ठाकुर सतपाडा करारिया से किसान सम्षुद्धीन खां, श्री पौदीना पटेल आदि किसानो का बुरा हाल था, मौके पर पहुच कर किसानो से चर्चा कर श्री शषांक भार्गव ने बताया की चना कि फसल गेहू की फसल 100 प्रतिषत चैपट हो चुकी हैं। घेटी में से दाना बाहर आकर बिखर चुका हैं और मसूर भी नष्ट हो चुकी हैं। हमारी यह मांग हैं की सर्वे जल्द किया जाये एवं राहत राषि स्वरूप प्रति हेक्टेयर 65 हजार रूपय के मान से दिया जाये, सर्वे पेसिंल से न किया जाये एवं तुरंत एक काॅपी पंचायत भवन पर चस्पा कि जाये और एक काॅपी सरपंच की दी जाये। जिस से किसानों को गुमराह न किया जा सके। जिस के सर्वे के लिए दिनांक 13.02.18 दोपहर 12 बजे माननीय कलेक्टर सा. को ज्ञापन दिया जावेगा। इस मौके पर किसान नेता श्री मोहरसिंह रघुवंषी, विदिषा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीवानसिंह किरार, गुलाबगंज ब्लाक अध्यक्ष श्री अनुज लोधी, इंका नेता श्री रामस्वरूप जी शर्मा, युवा नेता श्री राकेष ठाकुर, दीपक दुबे आदि भी उपस्थित थे। 

व्यंग्य : न्यूज वल्र्ड के सोमालिया - यूथोपिया ... !!

$
0
0
global-news-world
सच पूछा जाए तो देश - दुनिया को खबरों की खिड़की से झांक कर देखने की शुरूआत 80 के दशक में दूरदर्शन के जमाने से हुआ था। महज 20 मिनट के समाचार बुलेटिन में दुनिया समेट दी जाती थी। अंतर राष्ट्रीय खबरों में ईरान - इराक का जिक्र केवल युद्ध और बमबारी के संदर्भ में होता था। जबकि सोमालिया और यूथोपिया जैसे देशों का उल्लेख  गृहयुद्ध , बदहाली और भुखमरी के लिए। समय के साथ 24 घंटों के चैनल आ गए, लेकिन अपने ही देश - समाज के सोमालिया - यूथोपिया यथावत कायम है। कम से कम नजरे इनायत या सूचनाओं के मामले में। क्योंकि इस प्रचार तंत्र पर कुछ लोगों का ही कब्जा है। इनकी दुनिया बाबाओं  से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार के बीच सिमटी है। इनसे बचे तो बाबा राम रहीम, बाबा दीक्षित हजारों किलोमीटर दूर बसा बगदादी और कोरिया का कथित तानाशाह किम जोन जैसे कथित सनकी विकल्प के तौर पर उभरते हैं। ऐ्सा शायद ही कोई दिन बीतता हो जब समाचार माध्यमों में इन पर लंबी - चौड़ी खबरें न परोसी जाती हो। आश्चर्य़ होता है कि सैकड़ों - हजारों किलोमीटर दूर बसे देशों या शख्सियतों की खबरें चैनलों के नीति - नियंताओं को दर्शकों के लिए इतनी जरूरी  लगती है तो अपने ही देश की उन सूचनाओं की ओर उनका ध्यान क्यों नहीं जाता जो अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। अभी कुछ दिन पहले मेरे गृह राज्य पश्चिम बंगाल में चालक के मोबाइल पर बातें करने की जानलेवा लापरवाही के चलते सरकारी बस पुल के रेलिंग तोड़ कर नदी में जा गिरी। जिसके चलते कड़ाके की ठंड में लगभग 50 यात्रियों की जल समाधि हो गई। राहत व बचाव अभियान चलाने में भी काफी कठिनाई उत्पन्न हुई, जिससे नाराज भीड़ को संभालना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया। इस दौरान पुलिस बनाम पब्लिक के बीच हिंसक संघर्ष और लाठी चार्ज तक की घटनाएं हुई। मैं इस समाचार को कथित राष्ट्रीय चैनलों पर देखने के लिए बेचैन था। लगा अपडेट न सही लेकिन झलकियां तो नजर आए। लेकिन उस समय हर चैनल पर कुछ बुजुर्ग क्रिकेटर बैठ कर कहीं दूर चल रहे मैच पर अपना एक्सपर्ट कमेंट पेश कर रहे थे। लंबे समय की उहापोह और प्रतीक्षा  के बाद आखिरकार मुझे इससे जुड़ी खबरों के लिए भाषाई चैनलों पर ही निर्भर होना पड़ा। देर रात कुछ राष्ट्रीय चैनलों पर इस समाचार की हल्की झलक देखने को मिली। इस घटना के बाद मेरे प्रदेश में एक और बड़ा वाकया हुआ। जो हर मायने में सनसनीखेज था। किसी मेगासीरियल के बेहद रोमांचक एपीसोड्स की तरह। दरअसल यह कहानी शुरू हुई एक दबंग महिला पुलिस अधिकारी से। जो देखते ही देखते राज्य सत्ता के सबसे करीब पहुंच गई। वो आश्चर्यजनक तरीके से लगातार छह साल तक एक ही जिले की पुलिस प्रमुख पद पर कार्यरत रही। यही नहीं नियमों के तहत अपने चहेते पुलिस अधिकारियों को भी उन्होंने सालों तक एक ही पद पर आसीन किए रखा। मुख्यमंत्री से निकटता के चलते वे अपने क्षेत्र कीू दूसरी मुख्यमंत्री कही जाने लगी। उनकी बढ़ती ताकत का आलम यह कि शासक दल के कद्दावर नेता भी उनसे खौफ खाने लगे। हालांकि  एक महिला आइपीएस अधिकारी के उत्थान की दिलचस्प  कहानी यहीं खत्म नहीं हो जाती।  किसी दिलचस्प धारावाहिक की तरह उनसे जुड़े किस्सों - कहानियों में लगातार रोमांचक मोड़ आता रहा। आखिरकार अर्श से फर्श पर आने की तर्ज पर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि बेहद ताकतवर बन चुकी वह महिला हाल में अचानक सत्ता की आंख की किरकरी बन गई। कम महत्व के पर तबादले से नाराज उक्त महिला पुलिस अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उठे विवादों के बवंडर ने परिस्थिति बिल्कुल विपरीत कर दी। सीआइडी की जांच में महिला के करीबी रहे दो पुलिस अधिकारी गिरफ्तार हुए। महिला अधिकारी समेत गिरफ्तार पुलिस अधिकारियों पर नोटबंदी के बाद भारी मात्रा में रद नोटों के एवज में प्रचुर परिमाण में सोना खरीदने का आरोप लगा। सीआइडी ने भारी मात्रा में सोने की बरामदगी के दावे भी किए । अब धड़ाधड़ दर्ज हो रही शिकायतों की मानें तो सोना खरीदते समय विक्रेताओं से वादा किया गया था कि आगे उन्हें सोने की  दोगुनी कीमत दी जाएगी। लेकिन बाद में खरीदार पुलिस अधिकारी मुकर गए। यही नहीं पुलिस अधिकारियों पर जबरन अवैध वसूली समेत तमाम आरोप भी लगाए जाने लगे। कुछ पुलिस अधिकारी गिरफ्तार हो चुके तो कुछ पर गिरफ्तारी की तलवार लगातार लटकी हुई है। वहीं विवादों में फंसी और फिलहाल कथित तौर पर फरार चल रही उस अधिकारी ने अपने बयान में सफाई पेश की है राज्य सरकार रंजिश के तहत उसके खिलाफ अभियान चला रही है। महिला अधिकारी ने यहां तक कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अंतर राष्ट्रीय पशु तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी।  इसी का बदला उनसे अब लिया जा रहा है। वह महिला तो शासक दल के नेताओं के कथित कारनामों के खुलासे तक की बात कह रही है।  लेकिन राष्ट्रीय चैनल इस दिलचस्प समाचार के प्रति पूरी तरह से उदासीन बने रहे। कहीं इससे जुड़ी समाचारों की हल्की  सी झलक भी देखने को नहीं मिली। जबकि यही घटना यदि राजधानी या उसके आस - पास हुई होती तो चैनलों पर महीनों तक इस घटना का पोस्टमार्टम चलता रहता। बाल की खाल निकाले जाते। लेकिन क्या करें अपने देश के न्यूज वल्र्ड में भी कुछ सोमालिया और यूथोपिया हैं। 




global-news-world

तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल) मेदिनीपुर 
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

मधुबनी : एमडीएम सहित कई योजना ठप, छात्रों के साथ अभिभावकों ने किया हंगामा, स्कूल में की गई तालाबंदी

$
0
0
school-close-by-parents-madhubani
मधुबनी (लाइव आर्यावर्त डेस्क) 12 फ़रवरी,बिहार के सरकारी स्कूलों में भले ही सरकार बच्चों के भविष्य बनाने के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। लेकिन बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत घोघरडीहा प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मझौरा में पिछले कई महीनो से मध्याह्न भोजन योजना बंद है, इसके अलावे वर्ष 2015 से आज तक छात्रवृति योजना मद की राशि वितरित नही की गई है। इसी को लेकर सोमवार को आक्रोशित सैकड़ों छात्र और अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में तालाबंदी करते हुए जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों एवं अभिभावकों ने बताया कि इस स्कूल के प्रधानाध्यापक इतने लापरवाह है कि स्कूल में पठन-पाठन जैसी कोई गतिविधि कभी ठीक से नही दिखती है। पोशाक योजना, छात्रवृति एवं एमडीएम जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं यहाँ पूरी तरह से ठप है। इन सभी मांगों को लेकर छात्रों के साथ अभिभावकों ने न केवल आज स्कूल परिसर में घंटो नारेबजी की। बल्कि स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया और ठप योजनाओं से बच्चों को शीघ्र लाभान्वित करने की मांग को लेकर स्कूल में तालाबंदी भी कर दी गई। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि जब तक इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार गुप्ता को निलंबित नही किया जाता और स्कूल में सभी सुविधाएं शुरु नही होती है, तब तक चरणवद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। 

तीन दिवसीय एकता परिषद के युवा नेतृत्व शिविर का शुभारंभ

$
0
0
  • संवेदनशील प्रशासन से ही समाज मे शान्ति कायम होगी,  राजगोपाल

ekta-parishad-workshop-balaghat
बालाघाट: .एकता परिषद के तत्वावधान मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार से. भटेरा चौक स्थित आस्था मंगल भवन मे किया गया| युवा नेतृत्व शिविर का शुभारंभ प्रातः 7 बजे स्वच्छता रैली व श्रमदान कर किया गया | रैली भटेरा चौक से होते हुई बस स्टैंड, सब्जी मंडी से आस्था मंगलं भवन  पहुंची |  युवा नेतृत्व  प्रशिक्षण शिविर मे कार्यक्रम के मार्गदर्शक वरिष्ठ गांधीवादि विचारक  एवं  एकता परिषद के संस्थापक श्री राजगोपाल पी व्ही  जी ने मार्गदर्शन  करते हुए कहा कि संवेदनशील प्रशासन से ही समाज में शांति कायम होगी। समर्पित युवा नेतृत्व से ही समाज में व्याप्त कुरीतियों व समस्या ओ का समाधान हो सकता है । उन्होंने कहा कि युवाओं एवं समाज, जल जंगल जमीन के मौलिक अधिकार शांतिपूर्ण तरीके से हासिल करने पर चर्चा की ।  युवा नेतृत्व शिविर में प्रथम व द्वितीय सत्र मे भोपाल , बालाघाट जिले के आए युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया, 14/02/18 तक चलेगा ।  प्रशिक्षण शिविर मे  एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक अनीष भाई  ,एकता परिषद के राष्ट्रीय समीति सदस्य संतोष सिंह, निर्भय सिंह एवं ,प्रांतीय समन्वयक दीपक अग्रवाल, एकता परिषद बालाघाट के समाज सेवी अशोक मेश्राम, व खेलन बहन , वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती अनिता पवार , एकता परिषद छत्तीसगढ़ के समन्वयक मो.खान , प्रशान्त कुमार, एव अंश हैप्पीनेस सोसायटी के कार्यकरता उपस्थित रहे ।

मधुबनी : सकरी में दो दिवसीय व 61वें उर्स की तैयारी पूरी,मंगल से शुरू

$
0
0
61th-urse-in-sakri-madhubani
मधुबनी (अयाज़ महमूद रूमी) 12 फ़रवरी, क्षेत्र के सकरी बाज़ार में साह अब्दुल रहमान साहब का दो दिवसीय उर्श मंगलवार से शुरू हो रहा है  | पंडौल के सकरी बाज़ार स्थित साह अब्दुल रहमान का एकसठवां  वार्षिक उर्श मुबारक पर देश के अलग अलग हिस्से से कई आलमे ऐ-दिन पहुंचकर इस्लाम के कई पहलुओ को बतायेंगे| साह अब्दुल  रहमान साहब के मजार पर पहुंचेंगे हजारो जायरीन | बताया जाता है की यहाँ आये जायरीनों की मनोकामना पूरी होती रही है | जिस कारण पिछले साठ वर्षों में यहाँ आने वाले जायरीनो का संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | इस मौके पर कमिटी के सदस्यों ने कहा की कोई मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना | इस्लाम में बताया गया है की अपने दुश्मनों को माफ़ करना ही असली इस्लाम है | प्यारे नबी मुहम्मद साहब तो अपने ऊपर गन्दा फैकने वालों से भी मुहब्बत किया था | इस्लाम की अच्छी मिसाल यही है की हम सभी अल्लाह पर यकीन करते है | आज के वक़्त में मुस्लिम देशों में इस्लाम के नाम पर मार काट मचा रखा गया है वो हराम है | इसी लिए कहा जाता है सरे जंहा से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा,हम बुले बुले है इसके ये गुलिस्ता हमारा | जलसा ऐ उर्श के मौके पर मंगलवार को ही सुबह 11 बजे कुरानखानी दिन के व शाम आठ बजे मजार पर चादरपोशी | कमिटी में शावाज़ महमूद मीनू, मो हस्सान, मो नासिर, जावेद आलम राजू, मो गुड्डू, आलम साह, आफ़ताब आलम, मो ईसा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे |  

बिहार : फादर जेरम ड्यरेक नहीं रहे, 13 को 2 बजे से मिस्सा कुर्जी चर्च में

$
0
0
father-jerom-no-more
पटना. पब्लिक को अभी -अभी खबर मिली है कि कुर्जी पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित  श्रदेय फादर जेरम ड्यूरेक का निधन हो गया.मोबाइल से रंजीत लौरेंस ने खबर दी कि आज सोमवार को एक्स.टी.टी.आई.,दीघा में करीब साढ़े छह बजकर बीस मिनट में अंतिम सांस लिये.कुर्जी चर्च में मिस्सा दो बजे से और दफन एक्स. टी. टी.आई.में होगा. फादर ड्यूरेक का जन्म 7 नवम्बर 1929 में हुआ.अमेरिकन ड्युरेक ने 18 वर्ष की अवस्था में  21 अगस्त 1947 में विश्व विख्यात 'येसु समाज'में प्रवेश किये.जब 31 वर्ष के थे तब 19 मार्च 1966 को पुरोहित बने.तब से बहुयाबी कार्य करने लगे.दुबले-पतले व लम्बे कद के पुरोहित धार्मिकता में अडिग थे. बेतिया,लतौना,मुजफ्फरपु व कुर्जी पल्ली में शानदार कार्य किये.लोग दिल से प्यार करते थे फादर से और फादर भी पीछे नहीं रहे. बेतियान्वी मुकेश राज ने जानकारी दी है कि बेतिया पल्ली में फादर दो बार पल्ली पुरोहित बने. अव्वल जून 1976 से मई 1983 और द्वितीय चरण में दिसम्बर 1999 से 2007 तक कार्य किये.

जिंदगी के 89 वर्ष में सप्ताह पूर्व विश्राम करने दीघा स्थित एक्स.टी.टी.आई.गये थे.रविवार 11 फरवरी को फादर के बारे में जानकारी ली गयी तो बताया कि पैर में जख्म है.मगर बेहतर हालत में हैं.सोमवार 12 फरवरी को सुबह 6:20 में दम तोड़ दिये.89 वर्ष के थे. निधन की खबर फैलते ही ईसाई समुदाय में गम पसर गया. बताया जाता है कि फादर पैर में जख्म से परेशान थे फादर.केवल एक सप्ताह से ही एक्स.टी.टी.आई.में गये थे.वहां ब्रदर फ्रांसिस देखभाल करते हैं. इनके साथ पांच सेवादार है.सेवा करते है मेल नर्स ब्रदर के नेतृत्व में. मेल नर्स के अलावे ब्रदर होम्योपैथी में विशेष अध्ययन किये हैं.ब्रदर ही इलाज करते हैं. अधिक बीमार होने पर ब्रदर डॉक्टर जेड.हक को कुर्जी हॉस्पिटल से बुलाते है. खबर है कि पब्लिक के दर्शनार्थ फादर का पार्थिव शरीर को कुर्जी पल्ली में लाया जाएगा.यहां पर सुबह 9 बजे दर्शनार्थ रखा जाएगा.अंतिम संस्कार 2 बजे से किया जाएगा. बेतिया में 15 फरवरी को 4:30 बजे फादर के सम्मान में विशेष मिस्सा होगी.तस्वीर पर पुष्पांजलि करेंगे.

ओडिशा : दिग्गज अभिनेत्री महाश्वेता रे भाजपा में शामिल

$
0
0
actress-mahashweta-rey-join-bjp
भुवनेश्वर, 12 फरवरी, ओडिशा की दिग्गज अभिनेत्री महाश्वेता रे ने सोमवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान की मौजूदगी में विपक्षी भाजपा का दामन थाम लिया।  रे राज्य के सबसे उम्दा कलाकारों में से एक हैं और 80 से अधिक उड़िया फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कई अन्य भाषाओं की फिल्में भी की हैं। रे ने कहा, "मैं भारतीय जनता पार्टी में इसलिए शामिल हुई, क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित हूं। मैं ओडिशा की बेहतरी के लिए काम करूंगी।"प्रधान ने कहा कि उनके शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। पिछले महीने उड़िया फिल्म अभिनेता मिहिर दास और अनु चौधरी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था। इससे पहले, श्रीतम दास, पिंकी प्रधान, हरिहर मोहपात्रा और अजीत दास समेत कई ऑलीवुड अभिनेता पार्टी में शामिल हुए थे।

सेंसेक्स में 295 अंकों की तेजी

$
0
0
sensex-up-295-points
मुंबई, 12 फरवरी, देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 294.71 अंकों की तेजी के साथ 34,300.47 पर और निफ्टी 84.80 अंकों की तेजी के साथ 10,539.75 पर बंद हुए।  बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 197.58 अंकों की तेजी के साथ 34,203.34 पर खुला और 294.71 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 34,300.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,351.34 के ऊपरी और 34,115.12 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 217.55 अंकों की तेजी साथ 16,852.46 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 290.40 अंकों की तेजी के साथ 18,463.38 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 63.25 अंकों की तेजी के साथ 10,518.20 पर खुला और 84.80 अंकों या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 10,539.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,555.50 के ऊपरी और 10,485.40 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.87 फीसदी), रियल्टी (1.73 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.65 फीसदी), उपभोक्ता वस्तुएं (1.64 फीसदी) और उद्योग (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के दूरसंचार प्रौद्योगिकी (0.43 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी) गिरावट रही।

किसानों को गेहूं, धान पर 200 रुपये प्रति कुंटल अतिरिक्त : शिवराज

$
0
0
200-rupees-for-farmer-shivraj
भोपाल, 12 फरवरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां के जम्बूरी मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में ऐलान किया है कि सरकार किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य में अतिरिक्त 200 रुपये प्रति कुंटल देगी।  चौहान ने कहा है, "पिछले साल समर्थन मूल्य कम होने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाया। इसलिए हमने फैसला किया है कि 'मुख्यमंत्री उत्पादकता प्रोत्साहन योजना'के अंतर्गत गेहूं और धान पर किसान भाइयों को 200 रुपये प्रति कुंटल अतिरिक्ति दिया जाएगा।"चौहान ने प्रदेश भर से पहुंचे किसानों से भावांतर योजना के संबंध में राय पूछी और कहा, "किसानों की मंशा है, इसलिए भावांतर भुगतान योजना जारी रखी जाएगी। इस योजना में रबी फसल और प्याज को भी शामिल किया जाएगा।"चौहान ने कहा, "जो डिफाल्टर किसान हैं और किसी कारण से ऋण का भुगतान नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिल सके, इसके लिए हम मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना ला रहे हैं।"उन्होंने आगे कहा, "मौसम विपरीत हो सकता है। परिस्थितियां विकट हो सकती हैं। किन्तु चिंता करने की जरूरत नहीं है। राहत राशि और फसल बीमा योजना की राशि जोड़ कर किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी।"उन्होंने आगे कहा, "प्रदेश में एक हजार 'कस्टम प्रोसेसिंग और सर्विस सेंटर'खोले जाएंगे, जो सिर्फ किसानों के बेटे-बेटियों के लिए होंगे। भारत भर में मंडियों में फसलों की कीमत 'टिकर'के माध्यम से राज्य की 150 मंडियों में दिखाई जाएगी।"

सुंजवान शिविर में 1 आतंकवादी अभी भी मौजूद : सेना

$
0
0
one-more-terrorist-may-be-in-sunjwan
जम्मू, 12 फरवरी, जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर में शनिवार तड़के घुसे आतंकवादियों में से एक आतंकवादी अभी भी वहां छिपा हुआ है। इस हमले में पांच सैनिकों और एक नागरिक की मौत हो चुकी है।  रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "शिविर के अंदर एक आतंकवादी अभी भी मौजूद है और उसे नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।"आतंकवादियों द्वारा शनिवार को जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) क्वार्टर्स में घुसने के बाद से उन्हें निकालने के लिए लगभग 50 घंटों से सैन्य कार्रवाई जारी है। हमले में पांच सैनिकों और एक नागरिक सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह महिलाओं और बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए। सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सभी आतंकवादी सेना की वर्दी में थे। सैन्य कार्रवाई के दौरान छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए पैरा कमांडो का और वायुसेना द्वारा हवाई चौकसी का उपयोग किया गया।

भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए : महबूबा

$
0
0
india-should-talk-with-pakistan-mehbooba
श्रीनगर, 12 फरवरी, जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान वार्ता की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि टीवी चैनलों द्वारा उनकी इस अपील को 'राष्ट्र विरोधी'करार दिया जाएगा। महबूबा ने ट्वीट किया, "अगर हम (राज्य में) रक्तपात बंद करना चाहते हैं तो पाकिस्तान के साथ वार्ता जरूरी है।"उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि आज रात समाचार प्रस्तोताओं द्वारा मुझे राष्ट्र विरोधी बताया जाएगा लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जम्मू एवं कश्मीर के लोग खामियाजा भुगत रहे हैं। हमें बात करनी चाहिए क्योंकि युद्ध कोई विकल्प नहीं है।"मुख्यमंत्री की यह अपील राज्य में आतंकवादी गतिविधियों के बढ़ने के साथ ही भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच सीमा पर लगातार जारी संघर्ष के बीच आई है।

तमिलनाडु विधानसभा में जयललिता की तस्वीर का अनावरण

$
0
0
jayalalita-picture-in-assembly
चेन्नई, 12 फरवरी, तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल ने सोमवार को सदन में दिवगंत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की तस्वीर का अनावरण किया। इस दौरान कुछ विपक्षी पार्टियों ने यह कहते हुए समारोह का बहिष्कार किया कि इस तरह का सम्मान दोषसिद्ध होने के बाद सजा पा चुके व्यक्ति को नहीं दिया जाना चाहिए। तस्वीर का अनावरण मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और राज्य के दूसरे मंत्रियों की उपस्थिति में किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पलनीस्वामी ने कहा कि जब तक पृथ्वी रहेगी तक तक जयललिता की ख्याति बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि जयललिता ने कर्नाटक के साथ कावेरी नदी जल विवाद के मुद्दे पर नदी के पानी को साझा करने को लेकर राज्य के अधिकार को फिर से स्थापित किया था। पलनीस्वामी ने कहा कि जयललिता के लिए स्मारक का निर्माण करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। द्रमुक, कांग्रेस और आईयूएमएल के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने समारोह का बहिष्कार किया और कहा कि विधानसभा हाल में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी व्यक्ति की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। द्रमुक नेता एम. के. स्टालिन ने कहा कि जयललिता आय से अधिक संपत्ति मामलों में 'नंबर एक की'आरोपी थीं और उन्हें इस मामले में दोषी करार दिया गया था। बेंगलुरू की एक निचली अदालत ने जयललिता, उनकी करीबी वी.के. शशिकला और दो अन्य को मामले में आरोपी ठहराया था और और दोषी करार दिया था। बाद में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सभी को बरी कर दिया था लेकिन फिर शीर्ष अदालत ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। शीर्ष अदालत के फैसले से पहले ही जयललिता की मौत हो गई थी, इस कारण उन्हें जेल नहीं जाना पड़ा जबकि मामले में तीन अन्य लोग कर्नाटक की जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। स्टालिन ने कहा कि जयललिता की तस्वीर विधानसभा में लगी अन्य नेताओं की तस्वीरों के लिए अपमानजनक होगी जिनमें तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्रियों, महात्मा गांधी, भीम राव अंबेडकर और अन्य राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीर लगी हुई है। डीएमडीके, पीएमके जैसी अन्य पार्टियों ने भी जयललिता की तस्वीर के अनावरण का विरोध किया जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के कदम का समर्थन किया।

मोदी ने भारत-ओमान व्यापार बैठक में निवेशकों को दिया निवेश का न्यौता

$
0
0
modi-invite-investers-in-muscut
मस्कट, 12 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां आयोजित भारत-ओमान व्यापार बैठक में खाड़ी और पश्चिमी एशिया क्षेत्र के उद्यमियों के साथ मुलाकात की और भारत को व्यापार के लिहाज से अनुकूल स्थान के रूप में निवेशकों के सामने पेश किया। तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यहां पहुंचे। उन्होंने आज ओमान के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सईद से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट में कहा, "दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर गंभीरता से चर्चा की। कुमार ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "चार दिन में चार देशों की यात्रा ने खाड़ी देशों और पश्चिम एशिया में हमारी पैठ को मजबूत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चौथा दिन मस्कट में भारत-ओमान व्यापार बैठक के साथ शुरू हुआ। मोदी ने बैठक में कारोबार के लिहाज से आकर्षक स्थान के रूप में भारत की वकालत की।"  इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मस्कट के ऐतिहासिक शिव मंदिर जाएंगे। यह इस क्षेत्र का सबसे पुराना मंदिर है और सुल्तान के महल के निकट मत्राह क्षेत्र में स्थित है।  मंदिर का निर्माण 125 साल पहले गुजरात के व्यापारी समुदाय द्वारा कराया गया था और बाद में 1999 में इसका जीर्णोद्धार हुआ था। मंदिर में तीन देवता- श्री आदि मोतीश्वर महादेव, श्री मोतीश्वर महादेव और श्री हनुमानजी हैं। शुभ दिनों के दौरान 15,000 से अधिक श्रद्धालु यहां प्रार्थना के लिये आते हैं।  दिल्ली आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद भी जाएंगे।

सेरेना ने वीनस के साथ की कोर्ट पर वापसी

$
0
0
serena-vinus-return-to-court
एशविले, 12 फरवरी, सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस के साथ टेनिस कोर्ट पर जीत से वापसी की जिससे अमेरिका ने फेड कप में नीदरलैंड को 3-0 से हरा दिया। सेरेना का 2017 आस्ट्रेलियन ओपन में 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था और 2003 के बाद दोनों बहनों ने पहली बार इस टूर्नामेंट में युगल मुकाबला खेला है। यह 36 वर्षीय खिलाड़ी अपनी बेटी एलेक्सिस ओलंपिया के जन्म के बाद से टेनिस कोर्ट से दूर थीं।  दोनों बहने एक साथ मिलकर 22 युगल खिताब जीत चुकी हैं, जिसमें से पिछला मुकाबला 2016 विम्बलडन में था। 

दक्षिण अफ्रीका पर जीत से इतिहास रचने की कोशिश करेगा भारत

$
0
0
india-will-try-to-make-history-in-south-africa
पोर्ट एलिजाबेथ, 12 फरवरी, पिछले मैच में शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पांचवें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जीत दर्ज कर यहां पहली वनडे सीरीज अपने नाम करके इतिहास बनाने की कोशिश करेगी। इस छह मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है और वह चाहेगी कि वह इस बढ़त का फायदा उठाये। टीम ने डरबन में पहला मैच छह विकेट, सेंचुरियन में नौ विकेट और केप टाउन में 124 रन से जीता था। लेकिन मेजबान टीम ने बारिश से प्रभावित चौथे वनडे में पांच विकेट से जीत हासिल कर वापसी की। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी लाइन अप और भारत के कलाई के स्पिनरों के बीच अब भी मुकाबला अहम है। जोहानिसबर्ग में हालांकि बारिश के कारण हुई दो बार की बाधा ने भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लय बिगाड़ दी। सबसे अहम बात यह रही कि बारिश के कारण लक्ष्य में संशोधन किया गया और एबी डिविलियर्स के जल्दी पवेलियन लौटने के बावजूद मेजबानों को इसे हासिल करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई। यह मैच टी20 की तर्ज पर ही हुआ जिसमें डेविड मिलर और हेनरिक क्लासन ने भारत के कलाई के स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी कर मैच छीन लिया। निश्चित रूप से भारत को कैच छोड़ने के अलावा मिलर को ‘नो बॉल’ फेंकना भारी पड़ा। लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि दक्षिण अफ्रीका ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की कलाई की स्पिन का सामना करना सीख लिया है। साथ ही भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा का अच्छी तरह इस्तेमाल नहीं किया गया क्योंकि विराट कोहली ने स्पिनरों पर ही ज्यादा भरोसा दिखाया जबकि वे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की आक्रामकता को रोकने में असफल रहे थे।

इसे देखते हुए पोर्ट एलिजाबेथ में भारतीय टीम का चयन काफी अहम रहेगा। केदार जाधव की फिटनेस पर अब भी सवालिया निशान बना हुआ है जिन्हें केप टाउन में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी और वह पिछला मैच भी नहीं खेल सके थे। उनकी अनुपस्थिति में भारत एक भरोसेमंद गेंदबाजी विकल्प गंवा देगा। जाधव में धीमी स्पिन गेंदबाजी करने की काबिलियत है और वह इसे परिस्थितियों के अनुकूल ढाल लेते हैं जिससे वह चहल और यादव के साथ अच्छी तरह घुलमिल जाते हैं। उनकी अनुपस्थिति में भारत के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। वहीं रोहित शर्मा ने वनडे में अंतिम बार जनवरी 2016 में पर्थ में गेंदबाजी की थी। श्रेयस अय्यर ने अपनी लेग ब्रेक का अभ्यास किया था, पर उन्होंने अपनी पदार्पण सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक ही ओवर फेंका था। लेकिन इनमें से कोई भी जाधव जैसा भरोसेमंद विकल्प मुहैया नहीं कराता। कोहली भी एक अन्य दावेदार हैं लेकिन वह सीम-अप से गेंदबाजी करते हैं। मध्यक्रम में भले ही समस्या हो लेकिन टीम को जाधव की बल्लेबाजी के बजाय उनकी गेंदबाजी की काफी कमी खलेगी जिससे संकेत मिलता है कि भारतीय टीम का संतुलन अब भी सर्वश्रेष्ठ नहीं है।  अजिंक्य रहाणे ने चौथे नंबर पर वापसी करते हुए 79 रन की पारी के बाद 11 और आठ रन बनाये हैं। हार्दिक पंड्या का बल्ले से दौरा काफी खराब रहा है, उन्होंने पिछली दो पारियों में 14 और नौ रन बनाये हैं। सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने ही मध्यक्रम में 43 गेंद में नाबाद 42 रन बनाये, जिससे टीम जोहानिसबर्ग में जूझती रही। 

हालांकि सीरीज का स्कोर इस पहलू को पूरी तरह छुपा लेता है। रोहित शर्मा की खराब फार्म के बावजूद भारत का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम मजबूत है। रोहित ने पहले चार वनडे में 40 रन बनाये हैं और 12 मैचों में उनका वनडे औसत महज 11.45 का है। कोहली (393) और शिखर धवन (271) ने मिलकर बाकी बचे बल्लेबाजों (239) द्वारा मिलकर बनाये गये रनों से करीब तीन गुना रन बनाये हैं। यह निश्चित रूप से भारतीय थिंक टैंक के लिये चिंता की बात होगा।  इस बात की अनदेखी नहीं की जा सकती कि दक्षिण अफ्रीका भारतीय लाइन की कमजोरी का फायदा उठाकर कोहली और धवन को सस्ते में पवेलियन भेजना चाहेगा।  यह देखना होगा कि मेजबान टीम किस गेंदबाजी संयोजन को उतारती है। 

टीमें इस प्रकार हैं: 
भारत :विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर। 

दक्षिण अफ्रीका :  ऐडन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगीसानी एनगिडी, एंडिले फेलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, खायेलिहले जोंडो, फरहान बेहारडियन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स । 

लड़ाकू विमान चीन की युद्धक क्षमताओं को बढ़ाएगा

$
0
0
fighter-will-make-china-strong
बीजिंग, 12 फरवरी, चीन वायु सेना के अपने बेड़े में नवीनतम जे-20 लड़ाकू बमवर्षक विमान को शामिल कर जंग लड़ने की देश की क्षमता को बढ़ाएगा और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका और जापान के वर्चस्व को तोड़ेगा। रडार से बच निकलने में सक्षम इन लड़ाकू विमानों को शामिल करने के बाद, चीन की क्षमता में इजाफा होगा और चीन क्षेत्र में बमवर्षक लड़ाकू विमानों को शामिल करने वाला पहला देश होगा ।  सैन्य पर्यवेक्षकों का कहना है कि इसकी शुरूआत भारत के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि भारतीय वायु सेना को अब तक स्टील्थ (रडार से बच निकलने में सक्षम) लड़ाकू विमान नहीं मिला है। इससे सामरिक स्तर पर, खासकर बेहद ऊंचाई वाले तिब्बती क्षेत्र में बड़ा अंतर आएगा ।  चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वायु सेना के प्रवक्ता शीन जिंके ने पिछले सप्ताह कहा था कि चीनी वायु सेना के लड़ाकू अभियान में नवीनतम जे-20 लड़ाकू विमानों को शामिल किया है । जिंके ने कहा कि समग्र लड़ाकू क्षमता हासिल करने की दिशा में जे-20 को शामिल किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है ।  शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने जिंके के हवाले से कहा था, ‘‘जे-20 ने वायु सेना रेड स्वार्ड 2017 अभ्यास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसने नयी युद्धक क्षमता को बढ़ाने की बुनियाद रखी थी ।’’  जिंके ने कहा कि युद्धक इकाइयों में लड़ाकू विमानों के शामिल होने के बाद वायु सेना ने पायलटों के प्रशिक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है ।  केवल अमेरिका की वायु सेना के पास ही लड़ाकू (स्टील्थ) विमानों का बेड़ा है । जे-20 चौथी पीढ़ी के मध्यम और लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम लड़ाकू विमान है । वर्ष 2011 में इसने पहली बार उड़ान भरी थी। गुआंगदोंग प्रांत के झूहाई में 11 वें एयर शो चाइना में पहली बार इसे सार्वजनिक किया गया। 

न्यायालय ने सेना अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक

$
0
0
sc-stop-action-against-army-man
नयी दिल्ली, 12 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने आज जम्मू कश्मीर पुलिस को मेजर आदित्य कुमार सहित सेना के अधिकारियों के खिलाफ कोई ‘‘दंडात्मक कदम’’ उठाने से रोक दिया। मेजर आदित्य कुमार को शोपियां गोलीबारी मामले में आरोपी बनाया गया है जिसमें तीन नागरिक मारे गए थे। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर तथा न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने लेफ्टिनेंट कर्नल करमवीर सिंह के वकील से उनकी याचिका की प्रतियां अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल तथा जम्मू कश्मीर सरकार के कार्यालयों को भी भेजने के लिए कहा। लेफ्टिनेंट कर्नल करमवीर सिंह मेजर आदित्य कुमार के पिता हैं। आदित्य कुमार 10 गढ़वाल रायफल्स में मेजर हैं। मामले में वेणुगोपाल की सहायता मांगने के अलावा पीठ ने राज्य सरकार को याचिका पर दो सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है। एक अंतरिम कदम के तौर पर न्यायालय ने राज्य सरकार को सेना अधिकारियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कदम न उठाने का आदेश दिया। न्यायालय नौ फरवरी को सिंह की याचिका पर सुनवाई के लिये सहमत हो गया था। सिंह ने अपने बेटे के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया है। सिंह ने कहा कि उनके पुत्र का प्राथमिकी में गलत तरीके से नाम डाला गया है। उनका तर्क है कि यह घटना सेना के एक काफिले से संबंधित है जो सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम के तहत आने वाले इलाके में सेना की ड्यूटी पर था।  पथराव कर रही भीड़ ने सेना के वाहन को अलग थलग तथा क्षतिग्रस्त कर दिया था।

शोपियां के गनोवपोरा गांव में पथराव कर रही भीड़ पर सैन्य कर्मियों की गोलीबारी में तीन नागरिक मारे गए थे। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दे दिये। मेजर कुमार सहित 10 गढ़वाल रायफल्स के कर्मियों के खिलाफ रणबीर दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। याचिकाकर्ता ने सैनिकों के अधिकारों की रक्षा करने और पर्याप्त मुआवजे के लिए दिशानिर्देश का आदेश देने का अनुरोध किया है ताकि अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान की गई कार्रवाई के लिए आपराधिक मुकदमे चला कर किसी भी सैन्य कर्मी को प्रताड़ित नहीं किया जाए। याचिका में उन लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है जो आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे और जिनकी गतिविधियों के कारण सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचा। करमवीर सिंह ने याचिका में यह भी कहा है कि उनके पुत्र का इरादा सैन्य कर्मियों और सार्वजनिक संपत्ति को बचाने का था। याचिका के अनुसारी ‘‘गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के’’ गलत आचरण में वृद्धि हुई है, लोगों ने एक जूनियर कमीशंड अधिकारी को पकड़ लिया था, वे लोग उनको पीट पीट कर मारने ही वाले थे कि भीड़ को तितर बितर करने और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने के लिए चेतावनी स्वरूप गोली चलाई गई।  साथ ही सिंह ने शीर्ष अदालत को राज्य की स्थिति से अवगत कराने के लिए पिछले साल की एक घटना का उदाहरण भी दिया है जब भीड़ ने डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित को पीट पीट कर मार डाला था। उन्होंने कहा है कि इन हालात में सैन्य अधिकारी कश्मीर में हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images