Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live

बिहार : ‘माई’ का आंचल फैलाना चाहते हैं तेजस्‍वी, पर एजेंडा नहीं

0
0
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए यात्रा पर निकले हैं। यात्रा का नाम रखा है संविधान बचाओ न्‍याय यात्रा। अभी सीमांचल की यात्रा पर हैं। भौगोलिक और सामाजिक समीकरण की लिहाज से महत्‍वपूर्ण है। इस इलाके में 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर में भी भाजपा का खाता नहीं खुल पाया था।


twjaswi-spread-mother-politics
तेजस्‍वी यादव पहली बार राजद प्रमुख लालू यादव या पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी की छाया से मुक्‍त होकर अपनी पहचान को नये सिरे से गढ़ना चाहते हैं। पिछले साल जुलाई महीने में सत्‍ता से मुक्‍त होने के बाद यात्रा के माध्‍यम से लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सत्‍ता से हटने के बाद से ही तेजस्‍वी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आक्रामक रहे हैं। भाषा में तीखापन है और तेवर भी धारदार। नीतीश कुमार पर हमला कर तेजस्‍वी नीतीश और भाजपा विरोधी वोटों को गोलबंद करना चाहते हैं।

नेता प्रतिपक्ष माई (यादव-मुसलमान समीकरण) का आंचल फैलाने चाहते हैं ताकि दूसरी जातीय व वोट समूह को राजद के साथ जोड़ा जा सके। लेकिन उन वर्गों को जोड़ने का एजेंडा इनके पास नहीं है। नीतीश के खिलाफ आक्रामक भाषा और आरोप से ‘माई की आत्‍मा’ भले संतुष्‍ट हो, लेकिन अन्‍य जातीय व वोट समूह को जोड़़ने में कारगर नहीं हो रहा है। संविधान बचाने का राग निरर्थक ही जा रहा है।

सत्‍ता में हिस्‍सेदारी का भाव ही भावनात्‍मक रूप से जातीय समूहों को जोड़ने में सहायक होता है। इस मोर्चे पर तेजस्‍वी का कोई प्रयास नहीं दिख रहा है। इसके लिए कोई एजेंडा तेजस्‍वी के पास नहीं है। तेजस्‍वी को नीतीश और भाजपा विरोध से आगे बढ़कर नये जातीय समूह के सकारात्‍मक मुद्दों की बात भी करनी होगी, उनकी भावनाओं का सम्‍मान करना होगा, अन्‍यथा फैले हुए आंचल भी बहुत कुछ आने की उम्‍मीद निरर्थक ही रहेगी।



(वीरेंद्र यादव)

बिहार : पीएम की सभा के लिए ली गई थी किसानों की जमीन, ठगे गए किसान

0
0
farmer-cheated-by-pm-in-bihar
मोकामा (लाइव आर्यावर्त डेस्क) 13 फ़रवरी ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब पिछली बिहार दौरे पर आए थे तो मोकामा के किसानों को बड़ी उम्मीद थी। पीएम जब इलाके में आएंगे तो बड़ी सौगात देंगे। लेकिन सौगात की बात तो दूर पीएम की सभा के लिए जिन किसानों की जमीन ली गई उन्हें भी बड़ी निराशा हाथ लगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर 2017 को पटना जिले के मोकामा आये थे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए 40 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जिस वक़्त किसानों की जमीन ली जा रही थी उस वक़्त किसानों के खेत में दलहनी फसलों की बुआई हो चुकी थी। किसानों को मुआवजा मिलना तो दूर की बात कई किसानों के खेत भी इस कदर बर्बाद हो गए वहां फसल उगा पाना भी संभव नहीं हो रहा है। पीएम की सभा के लिए जमीन लेते वक़्त अधिकारियों ने किसानों को मुआवजा देने की बात कही थी। फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा के अलावा जमीन को इस्तेमाल में लाने का मुआवजा अलग से दिया जाना था। सभा से 2 दिन पहले टाल इलाके में जबरदस्त बारिश हुई थी। दलदल और कीचड़ से निजात पाने के लिए किसानों की जमीन पर सैकड़ों गाड़ियां फ़्लाइ एश गिराया गई थी। किसानों ने आपत्ति जताई लेकिन यह कर कर किसानों को चुप करा दिया गया था कि राख़ और मलबे को उठा लिया जाएगा। सभा के लिए पक्का मंच भी बनाया गया था। खेत में 8 फीट गहरा गड्ढा कर कंक्रीट ढलाई की गई थी। इधर किसानों ने बताया कि इस मामले पर अधिकारी आवेदन नहीं मिलने की बात कह कर कन्नी काट लेते हैं। किसानों की मांग है यदि यह सरकार मुआवजा नहीं दे सकती तो न दे लेकिन उनके खेतों की पहले के हाल में कर दें। 

दिनचर्या ठीक रख उच्च रक्तचाप से बचें : विशेषज्ञ

0
0
take-precautions-for-bp
जयपुर,  चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आपकी दिनचर्या व जीवन-शैली ठीक नहीं है, तो आपको उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) की शिकायत हो सकती है।   चिकित्सा विशेषज्ञों ने एमिटी यूनिवर्सिटी में रविवार को आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी बात रखी। डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च में वैज्ञानिक डॉ. नीति शर्मा ने कहा कि उच्च रक्तचाप जीवन-शैली (लाइफ स्टाइल) से जुड़ी समस्या है और कामकाजी लोगों में समस्या होना आम बात है। 'साइकोलॉजी, हेल्थ एंड मेडिसिन (आईसीपीएचएम)'विषय पर आयोजित परिचर्चा में शोधार्थी चिकित्सकों ने अपने शोध के नतीजों के साथ हिस्सा लिया। सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने की। विशेष अतिथि डॉ. संजीव कुमार, संचालक प्रोफेसर उमा जोशी, आयोजन सचिव डॉ. कोमल वर्मा समेत यूनिवर्सिटी के अधिकारी और भागीदार भी शामिल हुए। सत्र के दौरान चार प्रतिभागियों को बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड और दो पोस्टर प्रजेंटेंशन अवार्ड प्रदान किए गए। सम्मेलन में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, इराक, ईरान और ब्रिटेन समेत कई देशों के प्रतिनिधि और 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

अयोध्या से आज रवाना होगी श्रीरामराज्य रथयात्रा

0
0
ram-rajy-rath-yatra
अयोध्या, 13 फरवरी, अयोध्या में राम मंदिर विवाद को लेकर एक तरफ जहां सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई शुरू होने वाली है, वहीं दूसरी ओर अयोध्या में भी इस मुद्दे को लेकर हलचल शुरू हो गई है। उप्र में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में नई सरकार के गठन के बाद अब पहली बार अयोध्या से श्रीरामराज्य रथयात्रा निकलने जा रही है। यह यात्रा मंगलवार दोपहर बाद रवाना होगी और इसका समापन रामेश्वरम में होगा। अयोध्या में स्थित कारसेवकपुरम में श्रीरामराज्य रथयात्रा का जन्मभूमि मंदिर मंडल रथ यात्रा के लिए तैयार है। मंगलवार दोपहर दो बजे यह यात्रा कारसेवकपुरम से निकलेगी। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री योगी भी वहां मौजूद रह सकते हैं। अयोध्या से यह यात्रा नंदीग्राम, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, इन्दौर और नासिक होते हुए 25 मार्च को रामेश्वरम में सम्पन्न होगी। इस दौरान यह यात्रा आठ ज्योतिलिर्ंगों के दर्शन करेगी। अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर बनने से ही देश में रामराज्य की स्थापना होगी। अयोध्या से रामेश्वरम तक निकलने वाली यात्रा अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगी। श्रीराम दास यूनिवर्सल सोसायटी के बैनर तले शान्तानंद सरस्वती महाराज के मार्गदर्शन में यह रथयात्रा निकाली जा रही है।

मनोज तिवारी की 'यादव पान भंडार'से पर्दे पर वापसी

0
0
manoj-tiwari-return-from-yadav-paan-bhandar
पटना, 13 फरवरी, भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर के जनक, लोकगायक, अभिनेता और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्म 'यादव पान भंडार'से लंबे समय बाद भोजपुरिया पर्दे पर फिर से वापसी कर रहे हैं। श्रीकृष्णा क्रिएशंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का 'फस्र्ट लुक'जारी हो गया है, जिसमें वे 'पैरोट कलर'की बंडी में पान बेचते नजर आ रहे हैं। इसमें उनके अपोजिट गुंजन पंत नजर आएंगी। इस फिल्म के जल्द ही रिलीज होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि मनोज तिवारी वर्तमान समय में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भाजपा के सांसद और दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। राजनीति में आने के बाद मनोज तिवारी की यह पहली फिल्म होगी, जिसके जरिए वे एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में चर्चे में आ गए हैं। मनोज तिवारी के पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि फिल्म 'यादव पान भंडार'में एक पान बेचने वाले की कहानी है, जिसमें मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि तिवारी करीब पांच साल बाद फिल्मी दुनिया में लौट रहे हैं। राजनीति में जाने के पूर्व वे अंतिम बार फिल्म 'गोबर सिंह'में नजर आए, मगर वे अक्सर भोजपुरी के विभिन्न मंचों पर नजर आते रहे हैं। उन्होंने भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी संसद में आवाज बुलंद करते रहे हैं। रंजन सिन्हा ने कहा कि 'यादव पान भंडार'के निर्माता जितेश दूबे और पायल दूबे हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार ने किया है। इस फिल्म में मनोज तिवारी के अलावे गुंजन पंत, संजय पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, सीमा सिंह, सी.पी.भट्ट, नीलिमा सिंह, रीना रानी, विकास सिंह बिरपन्न, विनोद मिश्रा, बालगोविंद बंजारा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में संगीत मधुकर आनंद ने दिया है।

मेरी पहचान पहली महिला सीईओ नहीं, आईबीएम सीईओ के तौर पर हो : रोमेटी

0
0
i-should-identified-as-ibm-ceo-rometty
मुम्बई, 13 फरवरी, चाहे वरिष्ठ महिला कर्मी हो या युवा, उसके बारे में राय उसके काम के आधार पर बनानी चाहिए ना कि जाति, धर्म या लिंग के आधार पर। यह कहना है आईबीएम की चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गिनी रोमेटी का। सोमवार को शुरू हुए आईबीएम के दो दिवसीय 'द थिंक फोरम'में रोमेटी ने कहा कि लोगों को जो वो हैं, उसी में सहज महसूस करना चाहिए। रोमेटी ने सभा से कहा, "मेरी कहानी का सार यही है कि कृपया मेरे काम का मूल्यांकन करने के बाद मेरे बारे में राय बनाएं। मैं यह नहीं चाहती कि लोग मुझे पहली महिला सीईओ के तौर पर जानें। मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि लोग मुझे आईबीएम की सीईओ के तौर पर पहचानें।"आईसीआईसीआई की सीईओ चंद्रा कोचर के अनुसार भारत में लैंगिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई अभी भी बहुत धीमी है जबकि अन्य देशों ने महिलाओं को कार्यक्षेत्र की सीमाओं को तोड़कर प्रतिभा दिखाने के अवसर देने में उल्लेखनीय प्रगति की है। कोचर ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने हमेशा इस तरीके को माना है कि 'काम को बोलने दो'। मेरी खुशकिस्मती है कि संस्था में काम करने के दौरान लैंगिक विविधता के लक्ष्य हासिल किए गए। कभी महसूस नहीं हुआ कि किसी को पुरुष होने की वजह से कोई काम दिया गया या किसी को महिला होने के कारण कोई काम दिया गया हो।"उन्होंने कहा, "अगर आप सक्षम हैं तो आपको अगली नौकरी या जिम्मेदारी मिल जाएगी। जिसके आप योग्य हैं, और वह आपको मिल जाता है तो यह भी समानता है।"दो दिवसीय कार्यक्रम में आईबीएम के वरिष्ठ अधिकारी और देश की अन्य अग्रणी औद्योगिक हस्तियां उद्योग और प्रोद्यौगिकी के भविष्य पर चर्चा करेंगी जो अर्थव्यवस्था और समाज को एक नया रूप दे सके।

युवाओं को वैवाहिक साइटों के बजाय डेटिंग एप पसंद

0
0
youth-like-dating-app-instead-matrimony-app
नई दिल्ली, 13 फरवरी, भारतीय युवा वैवाहिक साइटों और विज्ञापनों के बजाय मोबाइल डेटिंग एप और सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से जुड़ना ज्यादा पसंद करते हैं। मंगलवार को जारी एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है। सर्वेक्षण के हवाले से एसोचैम ने एक बयान में कहा, "कुल उत्तरदाताओं में से करीब 55 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने निर्धारित मानदंडों और परंपराओं से हटकर अनौपचारिक डेटिंग, अर्थपूर्ण संबंध/कनेक्शन के लिए डेटिंग ऐप का इस्तेमाल किया।"एसोचैम के सोशल मीडिया शाखा ने चार मेट्रो शहर समेत 10 बड़े शहरों में 20 से 30 साल की आयुसीमा के 1,500 लोगों पर एक जनवरी से 10 फरवरी के बीच यह सर्वे आयोजित किया था। बयान में कहा गया, "उत्तरदाताओं में अधिकतर लोगों ने कहा कि यह सुरक्षित है, क्योंकि इससे उन्हें अनामिकता की अनुमति मिलती है, भले ही उनके पास उसे दिखाने का विकल्प हो।"एसोचैम के प्रधानसचिव डी.एस. रावत ने कहा कि निकट भविष्य में डेटिंग एप को और ज्यादा प्रसिद्धि मिलेगी, क्योंकि यह ऑनलाइन लोगों से मिलने और उनके साथ जुडने के अवसरों की पेशकश करते हैं। उन्होंने कहा, "फिलहाल यह एक नवोदित स्तर पर है और इसका मूल्य 500 करोड़ रुपये का भी नहीं है, लेकिन भारत मे बढ़ती युवाओं की संख्या ऑनलाइन डेटिंग के लिए प्रयास कर रही है और आने वाले दिनों में यह एक करोड़ों का उद्योग बन जाएगा।"

अमेरिकी सीनेट ने शुरू की आव्रजन पर खुली बहस

0
0
usa-starts-debate-on-Immigration
वाशिंगटन, 13 फरवरी, अमेरिकी सीनेट ने देश में हजारों गैर दस्तावेजी आव्रजकों की किस्मत के फैसले को लेकर आव्रजन पर खुली बहस शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, यह खुली बहस दुर्लभ है, जो सीनेटरों को आव्रजन पर विधेयक बनाने की इजाजत देगी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि यह बहुत ही असाधारण बहस है जिसके इस सप्ताह जारी रहने की संभावना है। बहस के जरिए यह देखा जाएगा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनौतीपूर्ण विधायी अवधारणाओं और प्रस्तावों की एक श्रृंखला 60 मत हासिल कर सकती है या नहीं। प्रस्ताव को पारित करने के लिए यह सीनेट के मतों की एक सीमा है। यह चर्चा सीनेट बहुमत के नेता मिच मैककोनेल द्वारा डेमोक्रेट से इस वादे के बदले में हो रही है कि सरकारी कामकज को ठप रखने को खत्म किया जाएगा। डेमोक्रेट ने इस आशा में सरकारी कामकाज को ठप रखने को मजबूर किया था ताकि डिफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड एराइवल्स (डीएसीए) के लाभार्थियों के लिए एक स्थायी समाधान को मंजूरी मिल सके। दरअसल सितंबर 2017 में ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह पांच मार्च 2018 को डीएसीए समाप्त करने जा रहे हैं और कांग्रेस से आग्रह किया था कि वह लाभार्थियों की स्थितियों को नियमित करने के लिए कानून पारित करे। लाभार्थियों को ड्रीमर्स भी कहा जाता है।

जीएसटी से गुरुद्वारों के मुफ्त लंगर में हो रही है मुश्किल

0
0
gst-makes-trouble-for-gurudwara-langar
चंडीगढ़/अमृतसर, 13 फरवरी, उत्तरी भारत के गुरुद्वारों में मुफ्त भोजन सुविधा 'लंगर'को जारी रखने में सात माह पहले लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में गुरुद्वारा का प्रबंधन देखने वाली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने दावा किया है कि जीएसटी लागू होने के बाद मुफ्त भोजन सेवा को आगे बढ़ाने में अतिरिक्त वित्तीय भार का सामना करना पड़ रहा है। अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में एसजीपीसी ने दावा किया कि लगभग दो करोड़ रुपये जीएसटी देना पड़ा है। स्वर्ण मंदिर परिसर में सप्ताहंतों और अन्य व्यस्त दिनों में विभिन्न धर्मो, संस्कृति, जातियों, देशों और लिंगों के लगभग 1 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त भोजन मुहैया कराया जाता है। सामान्य दिनों में यहां तकरीबन 50 हजार लोग भोजन करते हैं। पूरी तरह से मुफ्त में शाकाहारी भोजन कराने वाला यह सामुदायिक भोजनालय विश्व में इस तरह की सेवा करने वाले सबसे बड़े भोजनालयों में से एक है। एसजीपीसी के प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने कहा, "पिछले साल जीएसटी लागू होने के बाद लंगर के लिए राशन और प्रसाद खरीदने में हमें 2 करोड़ रुपये की राशि जीएसटी के तहत देनी पड़ी। हमें 1 जुलाई 2017 से 31 जनवरी 2018 तक स्वर्ण मंदिर में लंगर के लिए विभिन्न सामग्रियों को खरीदने में 2 करोड़ रुपये बतौर जीएसटी चुकाने पड़े।"

लंगर के लिए स्वर्ण मंदिर परिसर और अन्य गुरुद्वारों में वार्षिक रूप से हजारों टन गेंहू, देशी घी, चावल, सब्जियां, दूध, चीनी, और चावल का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ ही लाखों लीटर पानी का भी प्रयोग होता है। एसजीपीसी के अधिकारियों ने कहा कि पूरे देश के गुरुद्वारा रोजाना के आधार पर लंगर के माध्यम से 1 करोड़ लोगों को मुफ्त में खाना खिलाते हैं। एसजीपीसी ने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और जीएसटी परिषद को पत्र लिख कर खाने-पीने के उस कच्चे माल पर जीएसटी नहीं लगाने का आग्रह किया है जिन्हें वह खरीदती है। एसजीपीसी ने जेटली के हालिया बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें कहा गया था कि 'विभिन्न गुरुद्वारों में लंगर के माध्यम से दिए जाने वाले मुफ्त भोजन पर जीएसटी नहीं लगाया गया है।'एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने जेटली के इस बयान को सत्य और तथ्य से काफी दूर कहा। उन्होंने कहा, "यह बयान सत्य और तथ्य से कोसों दूर है। लंगर सामग्रियों की खरीद पर जीएसटी लिया जा रहा है।" 

जेटली ने हाल ही में कहा था, "जीएसटी उन उत्पादों पर लगाया जाता है, जिसे बेचा जाता है। गुरुद्वारा में मुफ्त में भोजन का वितरण किया जाता है, इसलिए इस पर जीएसटी लगाने का कोई सवाल नहीं है। अगर कोई यह कहता है कि हम मंदिर के लिए घी खरीद रहे हैं तो आटा या चावल पर जीएसटी नहीं लगता है।"'एक देश एक कर'के अंतर्गत लागू किए गए जीएसटी कर प्रणाली के तहत, एसजीपीसी ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर और अन्य गुरुद्वारों में सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों के अंतर्गत जीएसटी की वजह से 10 करोड़ रुपये के अतिरिक्त भार का अनुमान लगाया है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इंडिगो संबंधी आदेश कायम रखा

0
0
delhi-hc-continue-with-indigo-verdict
नई दिल्ली, 13 फरवरी, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को अपने उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें इंडिगो एयरलाइन के परिचालन स्थल में बदलाव के दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया गया था। डायल ने अपने फैसले में इंडिगो के परिचालन के एक हिस्से को टर्मिनल एक से स्थानांतरित कर नए शुरू हुए टर्मिनल 2 से करने को कहा था। इंडिगो बाजार हिस्सेदारी की दृष्टि से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इंडिगो ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के एयरलाइन के एक भाग का परिचालन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाईअड्डे के नए टर्मिनल पर स्थानांतरित करने के फैसले से जुड़े मामले को अदालत में चुनौती दी थी। हालांकि, न्यायाधीश हिमा कोहली और रेखा पल्ली की खंडपीठ ने इंडिगो व स्पाइसजेट को डायल से संपर्क करने का एक हफ्ते की आखिरी मौका दिया, जिसमें वे डायल को अन्य क्षेत्रों का सुझाव दें, जिसे वह टी-1 से टी-2 स्थानांतरित करने के लिए तैयार है और इच्छुक है, तब तक वे सामूहिक रूप से अपने टी-1 से परिचालन का एक तिहाई यात्रियों के परिणाम के मापदंड को पूरा करेंगे। अदालत ने कहा, "इस घटना में डायल द्वारा इस तरह का एक आग्रह प्राप्त हुआ है, जिसमें निर्धारित समय के भीतर पहले कही गई बात पर विचार किया जाएगा और दोनों एयरलाइन के लिखित सूचना के तहत प्रस्ताव प्राप्त होने के एक हफ्ते के भीतर फैसला लिया जाएगा।"

अदालत ने कहा, "यदि निर्धारित समय के भीतर इस तरह का कोई आग्रह नहीं प्राप्त होता है, तो डायल लिखित सूचना के तहत संबंधित एयरलाइनों की टी-1 से टी-2 पर एक तिहाई उड़ानों को परिचालन के स्थानांतरण की समयसीमा तय करेगा।"बीते साल 20 दिसंबर को एकल न्यायाधीश की पीठ ने इंडिगो की याचिका को खारिज कर दिया था। खंडपीठ ने कहा, "हमारी राय है कि रद्द करने का फैसला (20 दिसंबर का आदेश) में कोई अवैधता, मनमानापन या कमी नहीं है, जिसमें दखल की जरूरत हो। इसके अतिरिक्त एकल पीठ के न्यायाधीश ने डायल द्वारा इंडिगो व स्पाइसजेट को दिए गए विकल्प के हद तक जाते हुए निर्देश दिया कि वे इस मामले में तीन चिन्हित क्षेत्रों मुंबई, कोलकाता व बेंगलुरू को छोड़कर अपने एक तिहाई परिचालन को स्थानांतरित करने का अनुरोध कर सकते हैं, ऐसा फैसले के एक हफ्ते के भीतर किया जा सकता है।"

आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स में मेंटॉर बन लौटे दिग्गज वार्न

0
0
warne-return-with-rajasthan-royal-mentor
जयपुर, 13 फरवरी, राजस्थान रॉयल्स को साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण का खिताब दिलाने वाले आस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न एक बार फिर इस टीम के साथ जुड़ गए हैं। विश्व क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच वार्न को लीग के 11वें संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी का मेंटॉर बनाया गया है। स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद यह पूर्व चैम्पियन क्लब इस साल लीग में वापसी कर रहा है। वार्न ने स्वीकार किया है कि जयपुर फ्रेंचाइजी हमेशा से उनके दिल के करीब रहा है। वार्न ने कहा, "राजस्थान रॉयल्स में वापसी करके मैं बेहद खुश हूं। मैं मानता हूं कि इस टीम का मेरे क्रिकेट करियर में एक अहम स्थान रहा है। मैं फ्रेंचाइजी द्वारा अपने प्रति जताए गए प्यार और विश्वास का कायल हो गया हूं। मैं इसके लिए फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं।"वार्न ने कहा, "हमारे पास मजबूत, युवा और उत्साही खिलाड़ियों का समूह है और मैं इनके साथ काम करने को तैयार हूं।"वार्न राजस्थान के साथ 2008 से 2011 तक खेले है। इस दौरान उन्होंने 52 मैचों में टीम के लिए 56 विकेट लिए हैं। राजस्थान ने मुम्बई के बल्लेबाज जुबिन बारुचा को इस साल अपना क्रिकेट प्रमुख नियुक्त किया है। वह 2008 में भी क्लब के साथ जुड़े थे। बारुचा ने कहा, "राजस्थान रॉयल्स में हमेशा हमारी कोशिश युवा प्रतिभाओं को निखारने की होती थी। इस बार भी हम यही करेंगे।"

मोदी की लोकप्रियता की मदद से त्रिपुरा से वाममोर्चे को हटाएंगे : योगी

0
0
modi-face-will-defeat-left-in-tripura-yogi
अगरतला, 13 फरवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, विकास और अच्छे शासन जैसे मजबूत पक्ष के कारण त्रिपुरा में 17 फरवरी को हो रहे विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ वाममोर्चे को सत्ता से हटा देगी। योगी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "भाजपा के सत्ता में आने के बाद केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सत्ता होगी। इससे राज्य में तेज गति से विकास सुनिश्चित होगा। इसके अलावा इस चुनाव में भाजपा का मुख्य हथियार मोदी जी की लोकप्रियता, विकास और अच्छा शासन है।"सोमवार से राज्य के दौरे पर आए योगी उत्तरी त्रिपुरा में चार जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सरकार अपने कर्मचारियों तक को संतुष्ट नहीं कर सकी तो जनता को खुश कैसे करेगी। योगी का मंगलवार को दक्षिणी त्रिपुरा में तीन और रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सड़क, आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और कई लोक कल्याणकारी योजनाएं हैं लेकिन माणिक सरकार की वाममोर्चा सरकार ने ऐसी ही 115 से ज्यादा योजनाएं लागू नहीं की हैं।

आदित्यनाथ ने कहा, "सातवें वेतन आयोग के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार अपने 14 लाख कर्मियों को ज्यादा वेतन देती है लेकिन त्रिपुरा की सरकार अभी तक ये नहीं कर सकी।"योगी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पिछले दस महीनों में कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ। उन्होंने कहा, "मेरी सरकार में न कोई दंगा हुआ, न ही कहीं कर्फ्यू लगा। उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोग मेरी सरकार के काम से बहुत खुश हैं।"दक्षिणी त्रिपुरा में एक चुनावी जनसभा में उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ माकपा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के 1500 करोड़ रुपये का गबन किया है।

बिहार : महाशिवरात्रि पर 'हर-हर महादेव'से गूंजे शिवालय

0
0
mahashivratri-in-bihar
पटना, 13 फरवरी, बिहार में राजधानी पटना सहित पूरे राज्य के शिवालय महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों के हर-हर महादेव के नारों से गूंजायमान हो रहे हैं। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में पूजन, जलाभिषेक, रूद्राभिषेक के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वैसे, बिहार में इस साल महाशिवरात्रि का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को भी महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। पटना के मंदिरों में मंगलवार तड़के से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। महाशिवरात्रि के मौके पर भक्त अपने अराध्य की पूजा-अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंच रहे हैं। शिवालयों में शिव भक्तों की कतार लगी है। पटना में छोटे-बड़े सभी शिवालयों को फूलों से सजाया गया है और आकर्षक ढंग से रोशनी की व्यवस्था की गई है। मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सुपौल, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण और बक्सर में भी सुबह से ही शिवालयों में भक्ति के गीत बज रहे हैं। महिला शिवभक्त गीत गाकर भगवान शिव को खुश करने का प्रयास कर रही हैं। महादेव और मां पार्वती के विवाहोत्सव महाशिवरात्रि के पर्व पर कई मंदिरों में शोभायात्रा और झांकी भी निकाली जाएगी।

पटना में खाजपुरा शिव मंदिर में शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पटना के 14 इलाकों में शोभायात्रा द्वारा शिव बारात निकाली जाएगी। सभी शोभायात्राएं बेली रोड स्थित खाजपुरा शिव मंदिर के पास एकत्रित होंगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी भाग लेंगे। महाशिवरात्रि के मौके पर कई शिवालयों और मंदिरों में अखंड कीर्तन, जलाभिषेक और रूद्राभिषेक का अनुष्ठान हो रहा है। ज्योतिषी मार्कण्डेय शारदेय के मुताबिक, इस वर्ष मंगलवार 13 फरवरी की रात 10 बजे से 14 फरवरी की रात 12.20 बजे तक चुतर्दशी तिथि है। इस कारण इस साल दो दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है।"उन्होंने कहा शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है तथा सभी कष्टों से मनुष्य को मुक्ति मिल जाती है।

जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी हमले में मुस्लिमों की मौत पर चुप्पी क्यों : ओवैसी

0
0
why-silent-on-muslim-death-owaisi
नई दिल्ली, 13 फरवरी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू एवं कश्मीर में सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए मुसलमान सैनिकों सहित पांच कश्मीरी मुसलमानों के मारे जाने का हवाला देते हुए मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों की मंगलवार को आलोचना की और पूछा कि ऐसे लोग इस पर चुप क्यों है। ओवैसी ने कहा, "टेलीविजन पर हर रात नौ बजे मुसलमानों के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाया जाता है और कश्मीरियों पर भी सवाल उठाया जाता है।"उन्होंने कहा, "जम्मू में मारे गए सात लोगों में से पांच कश्मीरी मुसलमान थे। अब हर कोई उनकी मौत पर चुप क्यों है? इस पर ऐसी चुप्पी क्यों है?"हैदराबाद के सांसद ने कहा कि जो लोग मुसलमानों की निष्ठा पर सवाल उठाते हैं और जो मुसलमानों को पाकिस्तानी कहते हैं, उन्हें इससे सबक लेना चहिए। ओवैसी ने कहा, "हम (मुसलमान) अपना जीवन दे रहे हैं, आतंकवादी हमें भी मार रहे हैं क्योंकि वे धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रहे हैं। वे सभी भारतीय मान रहे हैं। लेकिन, देश में ही ऐसे कई लोग हैं, जो अभी भी हमारी निष्ठा पर सवाल उठाते हैं।"ओवैसी ने सुंजुवान सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए छह जवानों और मारे गए एक नागरिक के संदर्भ में यह बात कही। दस फरवरी को जैश-ए-मुहम्मद के हथियारों से लैस आतंकियों ने इस शिविर पर हमला किया था। एक और जवान का शव मिलने से इस हमले में शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या सात हो गई है। हमले छह महिलाओं और बच्चों समेत दस लोग घायल हुए हैं।

राहुल गांधी ने पीडीपी-भाजपा के 'अवसरवादी गठबंधन'पर साधा निशाना

0
0
rahul-gandhi-attack-pdp-bjp-alliances
नई दिल्ली, 13 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'अवसरवादी गठबंधन और कश्मीर को लेकर कोई नीति नहीं होने'को लेकर निशाना साधा। राहुल ने जम्मू सैन्य शिविर पर आतंकी हमले के बाद जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पाकिस्तान के संबंध में दिए विरोधाभासी बयानों के बाद दोनों पार्टियों पर निशाना साधा है। राहुल ने आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय जवान आतंकी हमलों में मारे जा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'दुविधा'में हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा, "पीडीपी कहती है कि पाकिस्तान के साथ वार्ता करो। भाजपा की रक्षा मंत्री कहती हैं कि 'पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा'।"उन्होंने कहा, "हमारे जवानों को जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन और कश्मीर को लेकर कोई नीति नहीं रहने की कीमत अपने खून से चुकानी पड़ रही है। मोदी जी दुविधा में हैं।"महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान वार्ता का आह्वान किया था। उन्होंने साथ ही कहा था कि उन्हें हालांकि टीवी चैनलों द्वारा इस अपील के लिए 'देश विरोधी'कहा जाएगा, लेकिन अगर राज्य में खूनी संघर्ष समाप्त करना है तो वार्ता जरूरी है। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि जम्मू के सैन्य शिविर में हुए आतंकी हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी।

रेडियो लोगों को करीब लाया : नरेंद्र मोदी

0
0
radio-come-closer-nation-modi
नई दिल्ली, 13 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विश्व रेडियो दिवस पर विश्व में रेडियो से जुड़े लोगों और श्रोताओं को अपनी शुभकामनाएं दी। मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात'में देश में लोगों को विभिन्न मुद्दों पर संबोधित करते हैं। प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, "विश्व रेडियो दिवस पर मैं विश्व में रेडियो से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं, जिनमें इस उद्योग जगत के लगे सभी लोग और श्रोता शामिल हैं।"उन्होंने आशा जताई कि संचार का यह माध्यम सीखने, जानने, मनोरंजन और एक साथ बढ़ने का हमेशा मुख्य बिंदु रहेगा। मोदी ने रेडियो के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह लोगों को करीब लाता है और वह खुद 'मन की बात'के माध्यम से इसका अनुभव ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 'मन की बात'के लिंक भी साझा किए, जिसमें उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर लोगों द्वारा साझा किए किए गए विचारों पर बात की थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट में कहा, "विश्व रेडियो दिवस पर शुभकामनाएं। संचार के सबसे दमदार तरीकों में से एक रेडियो ने हमारी जिंदगी को कई तरीकों से छुआ है। चाहे प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने की बात हो या गानों की, आवाज की ताकत के माध्यम से रेडियो ने जिंदगी के विभिन्न रंग बिखेरे हैं।"यूनेस्को ने दुनिया भर के सभी रेडियो स्टेशनों से अपनी सारी विविधता में खेल के सौंदर्य को प्रदर्शित करने का आह्वान किया है।

भारत को उसी की भाषा में जवाब देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री

0
0
pakistan-will-reply-india-same-language-pak-defence-minister
इस्लामाबाद, 13 फरवरी, जम्मू एवं कश्मीर में एक सेना शिविर पर आतंकी हमले को लेकर भारतीय रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को अंजाम भुगतने की चेतावनी के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान, भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब उसी की जुबान में देगा। पाकिस्तान की प्रत्येक इंच जमीन की ढृढ़ता से रक्षा करने की बात करते हुए दस्तगीर ने कहा, "किसी भी भारतीय आक्रामकता, रणनीतिक गलत अनुमान, किसी भी पैमाने या तरीके के किसी दुस्साहस को किसी भी जगह पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसका समान व उचित जवाब दिया जाएगा।"दस्तगीर ने कहा कि भारत 11 साल पहले समझौता एक्सप्रेस में मौत के घाट उतारे गए 42 पाकिस्तानियों को इंसाफ देने में नाकाम रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बल 'सभी संभावनाओं के प्रति सजग हैं'और अपने देश की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

दस्तगीर ने कहा, "पाकिस्तान केंद्रित एक आक्रामक नीति और युद्धोन्मादी सत्ता के तहत तैयार बल, भारत द्वारा किसी संभावित सामरिक गलत कदम को उठवा सकते हैं जिसका दक्षिण एशिया की स्थिरता पर गंभीर प्रभाल पड़ेगा।"उनका बयान भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को दिए गए बयान पर आया है। सीतारमण ने सोमवार को कहा था जिन आतंकियों ने जम्मू में सेना शिविर पर हमला किया, वे पाकिस्तानी थे। उन्होंने इस्लामाबाद को इस आतंकी हमले के लिए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था, "पाकिस्तान को इस घटना के लिए अंजाम भुगतना होगा।"सीतारमण ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा था कि हमारे सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

बिहार : सच लिखने वाले पत्रकारों को धमकाते हैं नीतीश, लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है' : तेजस्वी

0
0
nitish-thretain-journalist-tejaswi
अररिया (अभिजीत कुमार) 13 फ़रवरी ।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विरोधियों पर करारा हमला किया है। यहां सुभाष स्टेडियम में भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि निष्पक्षता की बात कहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज सच बर्दाश्त नहीं होता। बीजेपी और आरएसएस पर भी उन्होंने निशाना साधा। 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा'के चौथे चरण के दौरान अररिया में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जब नीतीश हमारे साथ थे तो बीजेपी को बुरा कहते थे, लेकिन आज वे बीजेपी और आरएसएस का गुनगान करते हैं। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ने जो सेना के बारे में कहा है उससे उन्होंने सेना का अपमान किया है इसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।  

पत्रकारों को धमकी देते हैं नीतीश
तेजस्वी ने कहा कि सच्चाई और निष्पक्षता की बातें कहने वाले नीतीश आज इतने खुदगर्ज हो गए हैं कि वे मीडिया को भी दबाना चाहते हैं। जो पत्रकार उनके खिलाफ लिखते हैं उन्हें धमकाते हैं। लेकिन सीएम साहब ये जनता सब देख रही है। 

मुसलमानों की देशभक्ति पर संदेह नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोहन भागवत कहते हैं कि सेना को तैयार होने में सात महीने लगते हैं आरएसएस तीन दिन में लड़ सकती है। वे बताएं कि देश की आजादी में आरएसएस के कितने लोग शामिल हुए थे। साथ हीं उन्होंने कहा कि अभी देश के लिए शहीद होने वालों में कई मुसलमान भाई भी थे, क्या आरएसएस के लोग देश के जान दे सकते हैं। ये लोग सिर्फ नफरत फैला सकते हैं। 

जनता की अदालत में होगा न्याय
आरजेडी नेता ने कहा कि हमारे अध्यक्ष ने इनपर भरोसा कर साथ दिया लेकिन इन्होंने विश्वातघात किया। जनता की अदालत में इंसाफ जरुर होगा। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी आप तो केवल पांच साल के लिए सरकार में हैं, लेकिन मुझे तो अभी पचास साल राजनीति करनी है। 

ओबीसी के कल्याण के लिए बजट आवंटन में 41 प्रतिशत बढ़ोतरी

0
0
41percent-budget-for-obc-increase
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि केंद्र ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस वर्ग के लिए बजट में 41 प्रतिशत आवंटन बढ़ा दिया है। मंत्रालय के लिए बजट आवंटन में 12.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वर्ष 2017-18 में 6,908 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे और यह राशि 2018-19 में बढ़ाकर 7,750 करोड़ रुपए कर दी गई। गहलोत ने कहा कि ओबीसी के कल्याण के लिए आवंटन में 41.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए वर्ष 2018-19 में 1,747 करोड़ रुपए आवंटित किए गए जबकि वर्ष 2017-18 में 1,237.30 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा वर्ष 2017-18 की तुलना में वर्ष 2018-19 में योजनाओं के लिए बजट में 11.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।’’  अनुसूचित जातियों के लिए उद्यम पूंजी निधि की तर्ज पर ओबीसी के लिए एक नई उद्यम पूंजी निधि 200 करोड़ रुपए के शुरूआती कोष के साथ शुरू की जाएगी। इसके लिए वर्ष 2018-19 में 140 करोड़ रुपए की राशि निश्चित की गई है। ओबीसी के लिए मैट्रिक से पहले दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आय पात्रता 44,500 रुपए सालाना से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए प्रति वर्ष कर दी गई है। एससी के लिए यह पात्रता दो लाख रुपए से बढ़ा कर ढाई लाख रुपए कर दी गई है। गहलोत ने कहा, ‘‘एससी और ओबीसी के छात्रों की नि:शुल्क कोचिंग के लिए आय पात्रता साढ़े चार लाख रुपए से बढ़ा कर छह लाख रुपए कर दी गई है।’’

रक्षा मंत्रालय ने दी 7.40 लाख असाल्ट राइफलें खरीदने की मंजूरी

0
0
india-purchse-assualt-rifals
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए 12,280 करोड़ रुपये की लागत से 7.40 लाख असाल्ट राइफलें खरीदने की आज मंजूरी दे दी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में यह फैसला किया गया। अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय 1,819 करोड़ रुपये की लागत से लाइट मशीन गनों की भी खरीद करेगा। अन्य फैसले में सेना के लिए 982 करोड़ रुपये की लागत से 5,719 स्नाइपर राइफलें खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। 
Viewing all 73692 articles
Browse latest View live




Latest Images