Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

मेरे विरोधी मुझे सजा दिलाने में रहेंगे नाकाम : नवाज शरीफ

$
0
0
my-opposition-wont-prove-me-guiltuy-nawaz-sharif
इस्लामाबाद, 13 फरवरी, पनामा पेपर्स घोटाले में सुनवाई का सामना करने के लिए एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत के सामने 17वीं बार पेश हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज अपने विरोधियों को चेतावनी दी कि वे उन्हें ‘‘सजा’’ नहीं दिला पाएंगे। 67 वर्षीय शरीफ अपनी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर के साथ इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत में पेश हुए। सुनवाई की शुरूआत में अदालत को सूचित किया गया कि जानी मानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्मा जहांगीर का रविवार को लाहौर में निधन होने के बाद तीन दिवसीय शोक मनाने के मद्देनजर वकील अदालतों में नहीं आ रहे हैं। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के वकील ने आपत्ति जताते हुए कहा कि गवाह बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित हैं, लेकिन न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने सुनवाई 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। शरीफ और उनके परिवार के कुछ सदस्य लंदन में संपत्तियों के स्वामित्व के संबंध में आरोपों का सामना कर रहे हैं। देश की सुप्रीम कोर्ट ने अघोषित आय को लेकर शरीफ को अयोग्य करार दे दिया था जिसके बाद उन्होंने जुलाई में प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। एनएबी ने शरीफ, उनके बच्चों और दामाद के खिलाफ आठ सितंबर को अदालत में तीन मामले दर्ज किए थे। शरीफ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जवाबदेही के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वे (विरोधी) नवाज (शरीफ) को सजा दिलाना चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं है, इसलिए पूरक मामले दर्ज किए जा रहे है। वे नाकाम रहेंगे क्योंकि पाकिस्तान के लोग हमारे साथ हैं।’’  शरीफ ने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को देश वापस लाने में नाकाम रहने पर अदालतों की भी आलोचना की, जो उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों में बचकर दुबई में रह रहे हैं। देश के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक परिवार और सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी का नेतृत्व कर रहे शरीफ का राजनीतिक भविष्य अधर में लटका हुआ है। दोषी पाए जाने पर उन्हें कारावास की सजा हो सकती है।

देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति : शरद यादव

$
0
0
india-unauthorized-emergency-sharad-yadav
चंडीगढ़, 13 फरवरी, जदयू के पूर्व नेता शरद यादव ने आज केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में एक अघोषित आपातकाल की स्थिति है और सभी लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में हैं। यादव ने यह आरोप भी लगाया कि संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश मुश्किल समय से गुजर रहा है...देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। इस आपातकाल और चार दशक पहले लगे आपातकाल के बीच एकमात्र अंतर यह है कि वह प्रत्यक्ष था और तब हमने संघर्ष किया था...।’’  उन्होंने आरोप लगाया कि देश में अल्पसंख्यकों पर विभिन्न आधार पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने भाजपा की नीतियों को ‘‘घातक बताया, जिसने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है।’’ उन्होंने कहा कि लव जिहाद के नाम पर समुदायों के बीच विभाजन पैदा किया जा रहा जबकि गाय के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही। उन्होंने कहा, ‘‘यह समाज के लिए खतरनाक है।’’ यादव ने कहा कि उन लोगों (भाजपा) ने विदेशों में जमा काला धन वापस लाने का वादा किया था। लोगों को वादा किया गया कि उनके बैंक खातों में 15 लाख रूपये आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक सक्षम नेता हैं जो किसी भी महागठबंधन का नेतृत्व कर सकते हैं, जिसका भविष्य में गठन होगा। उन्होंने बिहार की राजनीति पर कहा कि उन्होंने (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत धड़ा ने) भाजपा से हाथ मिला कर 11 करोड़ लोगों के जनादेश का अपमान किया।

उज्ज्वला से मजबूत हो रहा नारी सशक्तिकरण : राष्ट्रपति

$
0
0
ujjwala-scheme-is-empowring-women-kovind
नयी दिल्ली 13 फरवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि गरीब परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस देने के लिए शुरू की गयी उज्ज्वला योजना नारी सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान कर रही है और इससे करीब 15 करोड़ की आबादी रसोई गैस के धुएँ से मुक्ति पा चुकी है। श्री कोविंद ने ‘उज्ज्वला’ योजना के लाभार्थियों, तेल विपणन कंपनियों तथा योजना से जुड़े विभिन्न हितधारकों को एक मंच पर लाने के प्रयास के तहत यहाँ राष्ट्रपति भवन में आयोजित पहली ‘प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत’ में यह बात कही। उन्होंने कहा “उज्ज्वला योजना महिलाओं के स्वास्थ्य, समय, ऊर्जा और रुपये-पैसे की दृष्टि से लाभ पहुँचाते हुये नारी सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट कहती है कि चाहरदीवारी के अंदर की हवा के प्रदूषण से भारत में हर साल तकरीबन पाँच लाख लोग असमय मृत्यु का शिकार बन जाते हैं। पूरे देश के लिए खुशी की बात है कि ‘उज्ज्वला योजना’ की सहायता से अब तक तीन करोड़ 40 लाख से अधिक परिवारों को तकलीफ़ों से मुक्ति मिल गई है। अब 3.40 करोड़ महिलाओं समेत लगभग 14 से 15 करोड़ की आबादी रसोई-घर के धुएँ से आजाद हो गई है।” उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2019 तक देश भर में ऐसी एक लाख पंचायतों के आयोजन की योजना है। ये पंचायतें योजना की सफलता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी। गाँव की महिलाएँ जब चूल्हे पर कोयले या लकड़ी का इस्तेमाल कर खाना पकाती हैं तो उसका धुआँ उनकी आँखों और फेफड़ों को खराब कर देता है। उनकी आँखों की रौशनी तक चली जाती है। दमे की बीमारी होना आम बात है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक चूल्हों पर खाना पकाते समय कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है। राष्ट्रपति ने कहा “जो महिलाएँ एलपीजी से वंचित हैं उन्हें धुएँ का जहर पीना पड़ता है। बेटियाँ बीमार तो पड़ती ही हैं, जो समय वह खेलकूद, पढ़ाई-लिखाई में लगा सकती हैं वह लकड़ियाँ एकत्र करने में चला जाता है।” उन्होंने कहा कि एलपीजी पर खाना पकाने से न सिर्फ समय बचता है, बल्कि उस समय में दूसरे काम करने से परिवार की आमदनी भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लक्ष्य बढ़ाकर आठ करोड़ कनेक्शन करने से 25 से 30 करोड़ लोगों तक इसका लाभ पहुँच पायेगा।

बोफोर्स कांड से जस्टिस खानविलकर सुनवाई से अलग हुए

$
0
0
bofors-scandal-justice-khanvilkar-recuses-from-hearing
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, बोफोर्स तोप दलाली मामले में अधिवक्ता अजय अग्रवाल की अपील की सुनवाई आज उच्चतम न्यायालय में नहीं हो सकी, क्योंकि संबंधित पीठ के एक न्यायाधीश ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया। दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ श्री अग्रवाल की विशेष अनुमति याचिका मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी। पीठ ने जैसे ही सुनवाई शुरू की, न्यायमूर्ति खानविलकर ने खुद को इससे अलग कर लिया। उन्होंने, हालांकि सुनवाई से हटने का कोई कारण नहीं बताया। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि न्यायमूर्ति खानविलकर इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग रखना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में यह मामला अब नयी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जायेगा। इस बीच, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) तुषार मेहता ने न्यायालय को बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी इस मामले में अपील दायर की है, जिसकी त्रुटियां दूर करने का काम रजिस्ट्री में चल रहा है।  एएसजी ने न्यायालय से आग्रह किया कि वह सीबीआई की अपील की सुनवाई भी इसी मामले के साथ संयुक्त रूप से करे। न्यायालय ने श्री अग्रवाल की अपील की अगली सुनवाई के लिए 28 मार्च की तारीख मुकर्रर की है। अब इसकी सुनवाई नयी पीठ करेगी।

आधार के कारण किसी को लाभों से वंचित नहीं किया जा सकता : रविशंकर प्रसाद

$
0
0
no-one-can-be-denied-any-benefit-due-unavailabilty-of-aadhaar-prasad
नयी दिल्ली 13 फरवरी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने की योजना पर विचार चल रहा है और आधार नहीं होने के कारण किसी को मिलने वाले लाभों से वंचित नहीं किया जा सकता है।  श्री प्रसाद ने यहां राज्यों के आईटी मंत्रियों और सचिवों के सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने आधार को सुशासन लाने के साथ ही बड़ा बचत करने वाला प्लेटफार्म बताया और कहा कि आधार का कानून भी है। इस कानून में कहा गया है कि आधार नहीं होने के कारण किसी को भी लाभों से वंचित नहीं किया जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति के पास आधार नहीं है तो उसे आधार बनवाने के लिए कह सकते हैं लेकिन वैकिल्पक तरीके से उसे लाभ पहुंचना होगा।  उन्होंने कहा “कई बार ऐसा सुनने को आता है कि राशन की दुकान पर राशन नहीं दिया गया। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके बारे में सभी को सोचने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति गरीब को राशन से इंकार नहीं कर सकता है।’’  गुरूग्राम के सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला को आधार कार्ड नहीं लाने के कारण भर्ती करने से इंकार करने और महिला के अस्पताल के बाहर बच्चे को जन्म देने के एक सप्ताह के बाद श्री प्रसाद का यह बयान आया है। इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था।  मंत्री ने कहा कि कई बार वृद्ध लोगों का फिंगर प्रिंट मैच नहीं करता है । इसके मद्देनजर उन्होंने विभाग को रजिस्टर में आधार नंबर दर्ज करने का निर्देश दिया है। इस आधार पर किसी को उसके अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान करने में मदद मिल सके।  उन्होंने राज्य सरकारों से लोगों को सेवायें देने में डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की सलाह देते हुये कहा कि इन सेवाओं में से कुछ को उन बीपीओ आउटसोर्स किया जाना चाहिए इंडिया बीपीओ प्रोमोशन स्कीम के तहत संबंधित राज्य में खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षाें में एक खरब की डिजिटल अर्थव्यवस्था निर्मित करने की दिशा में काम कर रही है ताकि इससे करीब 75 लाख रोजगार के अवसर सृजित हो सके। श्री प्रसाद ने राज्याें से साइबर सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने की अपील करते हुये कहा कि इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत भीम यूपीआई से लेनदेन में भारी बढोतरी हुयी है। नवंबर 2016 में प्रतिदिन चार हजार लेनदेन होता था जो अभी बढ़कर 50 लाख पर पहुुंच चुका है।

कश्मीर में अवसरवादी गठबंधन की कीमत चुका रहे हैं सैनिक : राहुल गांधी

$
0
0
jawan-are-paying-the-price-of-opportunistic-coalition-kashmir-rahul
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार की कश्मीर को लेकर कोई नीति नहीं है और इसका खामियाजा सैनिकों को भुगतना पड़ रहा है। श्री गांधी ने लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों में सैनिकों के शहीद होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सेना के जवानों को जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अवसरवादी राजनीति की कीमत चुकानी पड़ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कश्मीर को लेकर सरकार तथा पीडीपी की नीति की आलोचना की और कहा “पीडीपी कहती है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत होनी चाहिए जबकि देश की रक्षा मंत्री कहती है ‘पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़ेगी।’ मोदीजी दुविधा में हैं, जबकि हमारे सैनिक सरकार की कश्मीर पर कोई नीति नहीं होने और राज्य में भाजपा-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन के लिए खून बहा रहे हैं।” बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पाकिस्तान को लेकर सरकार की कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है।

रेलवे की मौजूदा स्थिति के लिए तृणमूल, कांग्रेस जिम्मेवार : गोयल

$
0
0
tmc-congress-responsible-for-current-situation-in-railways-piyush
नयी दिल्ली 13 फरवरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर पलटवार करते हुये आज कहा कि रेलवे की मौजूदा स्थिति के लिए तृणमूल और कांग्रेस पार्टी जिम्मेवार हैं। श्री ब्रायन ने एक निजी टेलीविजन चैनल के माध्यम से श्री गोयल से 12 प्रश्न पूछे हैं। इनमें बुलेट ट्रेन की ऊँची लागत, मूल्य ह्रास आरक्षित कोष, राजस्व वृद्धि दर आदि पर सवाल उठाये गये हैं। श्री गोयल ने यहाँ एक कार्यक्रम के दौरान इस संबंध में पूछे जाने पर कहा “रेलवे को इस स्थिति में पहुँचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस जिम्मेवार है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जब तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और उससे पहले ममता बनर्जी रेल मंत्री थे, उस समय उन्होंने रेलवे का बुरा हाल किया। देश की बाकी सभी मेट्रो ट्रेनों नेटवर्क का संचालन राज्य सरकारें कर रही हैं, लेकिन सुश्री बनर्जी ने कोलकाता मेट्रो का “बोझ रेलवे के माथे मढ़ दिया।” रेल मंत्री ने कहा कि श्री ब्रायन को रेलवे के परिचालन अनुपात के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह मूल्य ह्रास आरक्षित कोष पाँच हजार करोड़ रुपये से घटाकर 500 करोड़ रुपये करने का आरोप लगा रहे हैं। यह पाँच हजार करोड़ रुपये उस समय होता था जब रेलवे को यह राशि बजट से दी जाती थी। अभी यह राशि रेलवे से दी जा रही है। उन्होंने राजस्व वृद्धि दर पर श्री ब्रायन की गणना पर व्यंग्य करते कहा कि तृणमूल सांसद को अपनी गणना देश के सामने रखनी चाहिये ताकि हम लोग भी उनसे सीख सकें। उन्होंने कहा कि जब संसद में हम बजट सत्र के दूसरे चरण में चर्चा करेंगे तब तृणमूूल के सभी प्रश्नों का जबाव दिया जायेगा। श्री गोयल ने कहा कि सरकार ने अगले वित्त वर्ष के बजट में रेलवे के लिए सबसे ज्यादा राशि पश्चिम बंगाल को दी है, लेकिन वहाँ की सरकार के असहयोगात्मक रुख के कारण यह पैसा भी खर्च नहीं हो पाना मुश्किल है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार परियोजनाओं के लिए जमीन आवंटित नहीं कर रही है। जब वह जमीन देगी तभी पैसा खर्चा हो पायेगा। रेलवे सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने 73 हजार करोड़ रुपये का पूँजी निवेश किया है, तृणमूल कांग्रेस के रेलमंत्रियों ने संप्रग सरकार से इस मद में इतनी राशि क्यों नहीं आवंटित करवा ली। रेल मंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस को जनता ने अच्छा सबक सिखाया है और आगे भी सिखायेगी।

नागालैंड : एनडीपीपी) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रियो निर्विरोध जीते

$
0
0
victory-of-neiphiu-rio-has-open-political-path-of-ndpp-in-nagaland
कोहिमा 13 फरवरी, नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नेफियो रियो को विधानसभा क्षेत्र उत्तरी अंगामी -2 से निर्विरोध चुन लिए गये हैं, उनके खिलाफ मैदान में उतरे एकमात्र उम्मीदवार नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चुपफो अंगामी ने नाम वापस लेने आखिरी दिन कल अपना नाम वापस ले लिया, इस तरह नेफियो रियो को निर्विरोध चुन लिया गया। श्री रियो ने कल अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चेचामा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के लालच ने नागालैंड को बर्बाद कर दिया है। इससे नागालैंड और नागा लोगों की छवि खराब हुई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चुनाव से पहले किये गये गठबंधन पर उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीपीपी, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और भाजपा के त्रिकोणीय गठबंधन का सुझाव दिया था।  उन्होंने अपने निर्विरोध चुने जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि वह इसके लिए श्री चुपफो को धन्यवाद करते है। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा-एनडीपीपी का गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनायेगा। श्री रियो के निर्विरोध चुने जाने के बाद सीटों के समझौते के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 20 सीटों पर और एनडीपीपी 39 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। श्री रियो की जीत के बाद अब 27 फरवरी को होने वाले नागालैंड के 13वें विधानसभा चुनाव में कुल 195 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। इसमें से एनपीएफ के 58, भाजपा के 20, एनपीपी के 25 और एडीपीपी के 39, कांग्रेस के 18, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 13, लोजपा के 02, राकांपा के 06, आप के 03 और 11 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष बचे हैं।

'समान विचारधारा वाले दल' 2019 में भाजपा को हरा सकते हैं : शरद पवार

$
0
0
alliance-may-defeat-bjp-sharad-pawar
नई दिल्ली, 13 फरवरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर समान विचारधारा वाली पार्टियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन( राजग) को चुनौती पेश करने के विचार को आगे बढ़ाया है।  'द वायर'को दिए साक्षात्कार में पवार ने कहा कि देश का ताजा माहौल खासकर किसानों, मध्यमवर्गीय परिवारों और यहां तक की नौकरी मुहैया कराने में विफल रहने पर युवा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विरुद्ध'हैं। उन्होंने कहा, "आज के समय में, मोदी संसद में सुखद अवस्था में हैं। उनकी पार्टी कई राज्यों में सत्ता में है। लेकिन, जो माहौल पनप रहा है वह किसानों, मध्यमवर्ग, अल्पसंख्यकों और यहां तक की युवाओं की मनोदशा में बड़े बदलाव का है।"पवार ने कहा, "मोदी सरकार रोजगार के बारे में बात करती है, लेकिन चिदंबरम ने संसद में दिखाया कि कैसे केंद्र और राज्य में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं। स्वभाविक रूप से, देश के युवा इस सरकार से नाखुश हैं। वे लोग विकल्प तलाश रहे हैं और अगर हम इस धड़े के लोगों में विश्वास पैदा करने में सफल रहे तो हमारे पास अच्छा अवसर होगा।"यह पूछे जाने पर कि ऐसे ही पहले के प्रयास विफल हो चुके हैं, उन्होंने सकारात्मक रुख जताया लेकिन साथ में कहा कि यह अन्य पार्टियों के पहल पर भी निर्भर करेगा और इसे केवल एनसीपी पर नहीं छोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा, "मैं अभी भी इस विचार के बारे में निश्चिंत हूं लेकिन इसे मैं अकेले नहीं कर सकता, इसका निर्णय साथ मिलकर लेना होगा।"पवार ने इसी तरह की कोशिश 26 जनवरी को मुंबई में की थी जहां उन्होंने 'संविधान बचाओ'कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई-एम, नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं को आमंत्रित किया था। यह पूछे जाने पर कि मोदी द्वारा 'संभावित गठबंधन को तोड़ने के प्रयास के तहत सभी भ्रष्ट राजनीतिज्ञों को जेल भेजने को लेकर धमकाने'पर वह कैसा महसूस करते हैं उन्होंने कहा, "मोदी प्रतिशोध लेने वाले (विन्डिक्टिव) राजनीतिज्ञ हैं। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में मैंने देखा है कि लोग प्रतिशोध की राजनीति पसंद नहीं करते।"

ओवैसी बाबर की औलाद, भारत में रहने का हक नहीं : निरंजन ज्योति

$
0
0
owaisi-babar-son-niranjan-jyoti
फतेहपुर, 13 फरवरी, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति यहां मंगलवार को राम मंदिर मुद्दे के बहाने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बरस पड़ीं।  उन्होंने कहा, "बाबर की औलाद को भारत में रहने का कोई हक नहीं बनता। जब बाबर यहां पैदा ही नहीं हुआ तो ओवैसी उसकी वकालत क्यों कर रहे हैं।"साध्वी ने ओवैसी के बाद समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "दोनों की मानसिकता घटिया किस्म की है।"नरेश अग्रवाल पर प्रधानमंत्री के प्रति जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "पिछड़े वर्ग से आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुच्छ मानसिकता के लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। अग्रवाल हताशा व निराशा से भरे हुए हैं।"केंद्रीय राज्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि ओवैसी ने राम मंदिर पर जो बयान दिया है, उससे यही स्पष्ट होता है कि वह बाबर की औलाद हैं। उनका भारत में रहने का कोई हक नहीं बनता। उन्होंने दावे के साथ कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ और यही उनकी जन्मस्थली है। इसलिए अयोध्या ही श्रीराम का स्मरण करने का उचित स्थान है।

पाकिस्तान में मिला प्यार, भारत में मिलती है नफरत : मणिशंकर

$
0
0
love-in-pakistan-hate-in-india-manishankar
इस्लामाबाद 13 फरवरी, कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने अाज एक और विवादित बयान दिया कि पाकिस्तान में उन्हें जितनी मोहब्बत मिली है, भारत में उससे कहीं ज्यादा नफरत मिलती है। एक टेलीविजन चैनल के मुताबिक श्री अय्यर ने कहा, “ पाकिस्तान में हजारों लोग जिन्हें मैं जानता तक नहीं, मुझसे गले मिलते हैं, शुभकामनाएं देते हैं। मुझे पाकिस्तान में जितना प्यार मिला है, उसकी तुलना में कहीं ज्यादा नफरत भारत में मिलती है। मैं यहां आकर खुश हूं। लोग मेरी बातों पर तालियां बजाते हैं क्योंकि मैं शांति की बात करता हूं। ” श्री अय्यर ने कराची में एक कार्यक्रम के दौरान कल भी एक विवादित बयान दिया था। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने उनके हवाले से कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि पाकिस्तान तो भारत-पाकिस्तान मुद्दे को बातचीत के जरिये हल करने को तैयार है लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, “ भारत-पाकिस्तान के मुद्दों को हल करने का एक ही तरीका है, वह है लगातार और बिना रुकावट बातचीत। मुझे गर्व है पाकिस्तान की विदेश नीति में ये तीन शब्द स्वीकार किए गए हैं लेकिन दुख है भारत की विदेश नीति में ये स्वीकार नहीं किए गए हैं। उनके इस बयान पर विवाद अभी पूरी तरह से थमा नहीं था कि उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास

$
0
0
india-beat-sa-make-history
पोर्ट एलिजाबेथ 13 फरवरी, हिटमैन रोहित शर्मा (115) के जबरदस्त शतक और आलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमाल की गेंदबाजी तथा फील्डिंग कीबदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें वनडे में मंगलवार को 73 रन से हराकर छह मैचों की सीरीज में 4-1 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज जीती है। भारत ने सात विकेट पर 274 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 42.2 ओवर में 201 रन पर ढेर कर दिया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 57 रन पर चार विकेट, पांड्या ने 30 रन पर दो विकेट और लेग स्पिन्नर युजवेंद्र चहल ने 43 रन पर दो विकेट लेकर मेजबान टीम का पुलिंदा बांध दिया। भारत ने इस तरह पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहली बार जीत भी हासिल की। पांड्या ने जेपी डुमिनी और एबी डीविलियर्स को आउट करने के अलावा ओपनर हाशिम अमला को सीधे थ्रो से रन आउट किया। पांड्या ने अमला को रन आउट कर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया और तबरेज शम्सी का एक हाथ से कैच भी लपका। अमला ने सर्वाधिक 71 रन बनाये लेकिन उनके आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी पांच विकेट 33 रन जोड़कर गंवा दिए।

दक्षिण अफ्रीका दौरे में लगातार संघर्ष कर रहे रोहित को आखिर अपनी लय मिली और उन्होंने 96 के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते अपना 17 वां वनडे शतक ठोक डाला। रोहित ने इस दौरे में अपना पहला अर्धशतक ही नहीं बल्कि पहला शतक बनाया। उन्होंने 126 गेंदों का सामना किया और इस शानदार पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए। रोहित ने इस दौरे में इससे पहले तक 11, 10, 10, 47, 20, 15,0,5 रन बनाये थे लेकिन यहां उन्होंने 115 रन बना डाले जिससे भारत ने इस मैदान पर अपना सर्वाधिक स्कोर भी बना डाला। रोहित की शानदार पारी में में एक जीवनदान का भी योगदान रहा जो उन्हें 96 के निजी स्कोर पर मिला जब भारत का स्कोर तीन विकेट पर 191 रन था। रोहित ने कैगिसो रबादा की गेंद को विकेटकीपर के सर के ऊपर से उठा दिया लेकिन तबरेज शम्सी ने सीमा रेखा पर आसान कैच टपका दिया और कुछ देर बाद रोहित ने दो रन लेकर अपना शतक पूरा कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में शानदार वापसी की और भारत को 300 के ऊपर जाने से रोक दिया। भारत ने अंतिम 10 ओवरों में मात्र 55 रन जोड़े और चार विकेट भी गंवाए। तेज गेंदबाज लुंगीसानी एनगिदी ने इस दौरान भारत को सबसे ज्यादा नुक्सान पहुंचाया और नौ ओवर में 51 रन देकर चार विकेट झटक लिए। एनगिदी ने रोहित, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और महेंद्र सिंह धोनी के विकेट निकाले। एनगिदी ने 43 वें ओवर में रोहित और पांड्या को लगातार गेंदों पर आउट कर भारत के बढ़ते क़दमों पर ब्रेक लगा दिया। एनगिदी ने 45 वें ओवर में अय्यर और 49 वें ओवर में धोनी का शिकार किया। कप्तान विराट का रन आउट होना भी भारत के लिए बड़ा झटका रहा। रोहित के रोकने के बावजूद विराट भाग खड़े हुए और जेपी डुमिनी के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। यही हालत रहाणे की रही जो आंख बंद कर सीधे भाग खड़े हुए और मोर्न मोर्कल के थ्रो पर रन आउट हो गए। शिखर ने ऊंचा शॉट खेल का अपना विकेट गंवाया।  शिखर ने 34, विराट ने 36, अय्यर ने 30, धोनी ने 13, भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 19 और रहाणे ने आठ रन बनाये।

विशेष आलेख : भारत को नया नहीं, संवेदनशील बनाना होगा

$
0
0
india-have-to-be-sentimental
आज जब हम अपने आस-पास की स्थिति को नजदीक से देखते हैं तो पाते हैं कि हम कितने असभ्य और असंवेदनशील हो गए हैं। सिर्फ हम अपने बारे में सोचते हैं और हमें अपनी चिंतायें हर वक्त सताती है लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि समाज के प्रति हमारी कुछ जिम्मेदारियां भी है। देश में ऐसा कोई बड़ा जन-आन्दोलन भी नहीं है, जो संवेदनहीनता के लिये जनता में जागृति लाए। राजनीतिक दल और नेता लोगों को वोट और नोट कबाड़ने से फुर्सत मिले, तब तो इन मनुष्य जीवन से जु़ड़े बुनियादी प्रश्नों पर कोई ठोस काम हो सके। गतदिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और सन्देश वाइरल हुआ, जिसमें एक गर्भवती महिला को किसी शादी में भारी-भरकम लाइट उठाये, बड़ी तकलीफ के साथ चलते हुए दिखाया गया है। इसे देखकर आपका भी सिर शर्म से झुका होगा, आत्मा कराही होगी। खुद की उपलब्धियों पर शर्मिन्दगी महसूस हुई होगी। जीवन से खिलवाड़ करती एवं मनुष्य के प्रति मनुष्य के संवेदनहीन-जड़ होने की इन शर्मनाक एवं त्रासद घटनाओं के नाम पर आम से लेकर खास तक कोई भी चिन्तित नहीं दिखाई दे रहा है, तो यह हमारी इंसानियत पर एक करारा तमाचा है। इस तरह समाज के संवेदनहीन होने के पीछे हमारा संस्कारों से पलायन और नैतिक मूल्यों के प्रति उदासीनता ही दोषी है। हम आधुनिकता के चक्रव्यूह में फंसकर अपने रिश्तों, मर्यादाओं और नैतिक दायित्वों को भूल रहे हैं। समाज में निर्दयता और हैवानियत बढ़ रही है। ऐसे में समाज को संवेदनशील बनाने की जरूरत है, इस जरूरत को कैसे पूरा किया जाए, इस सम्बन्ध में समाजशास्त्रियो को सोचना होगा।

india-have-to-be-sentimental
अक्सर हम दुनिया में नैतिक एवं सभ्य होने का ढ़िढ़ोरा पीटते हैं, जबकि हमारे समाज की स्थितियां इसके विपरीत है, भयानक है। जानते हैं जापान में यदि कोई गर्भवती महिला सड़क से गुजर जाती है तो लोग उसे तुरंत रास्ता दे देते हैं, उसके सम्मान में सिर से टोप उतार लेते हैं। वे जानते हैं कि यह स्त्री जापान का भविष्य अपने गर्भ में लेकर चल रही है। इसकी केयर करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कौन जानता है यही बच्चा कल देश का बहुत बड़ा साहित्यकार, राजनेता, म्यूजिशियन, एक्टर, स्पोर्टसपर्सन बने, जिससे देश पहचाना जाए। कभी चार्ली चैपलिन, हिटलर, नेपोलियन, लेनिन, कैनेडी, लिंकन, मार्टिन लूथर किंग, महात्मा गाँधी या अम्बेडकर भी ऐसे ही गर्भ के भीतर रहे होंगे! हमें गर्भ और गर्भवती स्त्री का सम्मान करना चाहिए, जापानियों की तरह। बात केवल गर्भवती महिलाओं की नहीं है, बात उन लोगों की भी है जो दिव्यांग है, या सड़क दुर्घटना में सहायता के लिये पुकार रहे हैं। किसी आगजनी में फंसे लोग हो या अन्य दुर्घटनाओं के शिकार लोग जब सहयोग एवं सहायता के लिये कराह रहे होते हैं, तब हमारे संवेदनहीन समाज के तथाकथित सभ्य एवं समृद्ध लोग इन पीड़ित एवं परेशान लोगों की मदद करने की बजाय पर्सनल फोन से वीडियो बनाना जरूरी समझते हैं। मुंबई के रेस्टोरेंट में हुई आगजनी में ऐसे ही शर्मसार दृश्य हमारी सोच एवं जीवनशैली को कलंकित कर रहे थे। हम भले ही तकनीकी तौर पर उन्नति करके विकास कर रहे हैं लेकिन अपने मूल्यों, दायित्वों और संस्कारों को भुलाकर अवनति को गले लगा रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नया भारत बनाने की बात कर रहे हैं तो सबसे पहले इंसान बनाने की बात करनी होगी, इंसानियत की बुनियाद को मजबूत करना होगा। किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, किसी गर्भवती महिला, किसी दिव्यांग व्यक्ति की सहायता हम सब की जिम्मेदारी है। हम ऐसा समाज बनायें कि किसी गर्भवती औरत को ऐसे हालात से न गुजरना पड़े। आप करीना कपूर की गर्भावस्था तक मत जाइयेगा। करीना कपूर की गर्भावस्था के फोटो सेशन और इस दृश्य में, बहुत अन्तर है। यह पेट भरे चकाचैंध वाली जिंदगी और भूखी जिंदगी का अंतर है! यदि आप सक्षम हैं और ऐसा कोई दृश्य आपके सामने से गुजर रहा हो तो उसे एक दिन की मजदूरी निकालकर दे दें, उससे कहें कि तुम आराम करो, आज के रोटी के पैसे हमसे ले लो। यह कोई दया नहीं है, यह कोई समाधान भी नहीं है फिर भी ऐसे हालात में आपकी संवेदनाओं का जागना जरूरी है, कोई औरत शौक से अपने सिर पर बोझ नहीं उठाती है, रोटी मजबूर करती होगी उसे। किसी गरीब को जूठन में से दो निवाले पेट की भूख को शांत करने के लिये चुनने पड़े, ये स्थितियां हमारे विकास पर, हमारी सभ्य समाज व्यवस्था पर एक गंभीर प्रश्न है। कितना दुःखद है कि आजादी के इतने सालों बाद भी हमें ऐसे दृश्य देखने पड़ते हैं। यह दृश्य किसी भी सभ्य सामाज के चेहरे का नकाब उतार लेती है। सरकारों के सारे दावों और तामझाम को एक पल में मटियामेट करके रख देती है!

कहीं-न-कहीं समाज की संरचना में कोई त्रुटि है, तभी एक पिता अपने मासूम बच्चे को पीट-पीटकर मार डालता है, एक मां अपने नवजात शिशु के जोर-जोर से रोने पर उसे पटक-पटक कर मार डालती है तो एक छात्र अपने प्रिन्सिपल को गोली मार देता है, कोई छात्र अपने सहपाठी की हत्या कर देता है -समाज में बहुत सी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिन्हें देखकर तो ऐसे लगता है कि समाज बड़े गहरे संकट में फंस चुका है समाज की बुनावट में कोई गहरी खोट है। इंसानियत, प्रेम और भाईचारा दम तोड़ रहा है। समाज में ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं कि लोग मदद कर दूसरों को जीवनदान देते हैं। हालांकि ऐसी घटनाएं बहुत कम ही दिखाई पड़ती हैं। नोएडा के निठारी के सामने एलिवेटेड रोड पर दो कारों में टक्कर हो गई थी जिस कारण दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए थे लेकिन राहगीरों ने घटना के कुछ ही पलों के अन्दर ही घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की। कुछ दिन पहले भी एक सड़क दुर्घटना में घायल छात्र को एक लड़की ने अपना दुपट्टा बांधकर उसका बहता खून रोकने की कोशिश की। वह तब तक घायल छात्र के साथ रही जब तक उसके दोस्त ऑटो लेकर नहीं पहुंचे। ऐसे राहगीरों का अनुकरण जरूरी है। समाज के संवेदनहीन होने के पीछे हमारा संस्कारों से पलायन और नैतिक मूल्यों के प्रति उदासीनता ही दोषी है। आज हम ऐसे समाज में जी रहे हैं जहां हर इन्सान फेसबुक और अन्य सोशल साइटों पर अपने दोस्तों की सूची को लम्बा करने में व्यस्त है। घंटों-घंटों का समय फेसबुक और व्हाट्सअप पर दूरदराज बैठे अंजान मित्रों से बातचीत में बिताया जाता है। लेकिन अपने आसपास के प्रति अपने दायित्व को नजरअंदाज करके। समाज के ऐसे धनाढ्य भी हैं जो अपने आपको दानवीर एवं परोपकारी कहते हैं, अपनी फोटो खिंचवाने, किसी धर्मशाला पर अपना नाम बड़े-बड़े अक्षरों में खुदवाने के लिये लाखों-करोड़ों का दान कर देते हैं, लेकिन ऐसे तथकथित समाज के प्रतिष्ठित लोग, राजनेता, धर्मगुरु कितने भूखों की भूख को शांत करते हैं, कितने गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाते हैं, कितनी विधवाओं का सहारा बनते हैं- शायद उत्तर शून्य ही मिलेगा? फिर समाज को सभ्य, संस्कारी एवं नैतिक बनाने की जिम्मेदारी ऐसे लोगों को क्यों दी जाती है? ऐसे लोगों के योगदान से निर्मित होने वाला समाज सभ्य, संवेदनशील, सहयोगी एवं दयावान नहीं हो सकता।



liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

लखनऊ : बाल उत्सव में बच्चों ने दिखाया हुनर

$
0
0
child-function-school-lucknow
लखनऊ (आर्यावर्त डेस्क) 14 फ़रवरी  ।प्राथमिक विद्यालय लौलाई-2 मे बाल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान फाउण्डेषन एवं नोवाटेल होटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नोवाटेल के एच0 आर0 मैनेजर अभिषेक जी विज्ञान फाउण्डेषन के प्रतिनिधि रामायण यादव फिया फाउण्डेषन के उमाषंकर , विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्य व ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित विद्यालय के 140 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों ने सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत की इसके पष्चात अषिक्षा के मुद्दे पर नाटक की प्रस्तुति की गई जिसमें मुख्य रुप से षिक्षा के महत्व व अषिक्षा से जीवन में आने वाली रुकावटों के बारें में नाटक के माध्यम से बच्चों ने बतानें का प्रयास किया।  वहीं साफ-सफाई व स्वच्छता  से जुडे विषय पर बच्चों ने नाटक का मंचन किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नोवाटेल के एच0 आर0 मैनेजर अभिषेक जी ने कहा कि बच्चों को सीखने के लिये एक अच्छे माहौल व बेहतर विद्यालय की अवष्यकता होती है। उन्होनें बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि हर बच्चें में काई न कोई हुनर छुपा होता है। बस जरुरत होती है उसको निखारने की और वह जिम्मेदारी विद्यालय की हो जाती है अगर षिक्षक व अभिभावक चाहे तो हर बच्चे की सीखने की प्रक्रिया में वृद्वि की जा सकती है।  विज्ञान फाउण्डषन के रामायण यादव ने कहा कि देष के संविधान में जिस प्रकार  हर व्यक्ति के अधिकारों की बात कही गयी जिसमें बच्चों के अधिकार भी शामिल है। इसलिये बच्चा किसी भी जाति धर्म सम्प्रदाय का हो उसको बेहतर षिक्षा प्राप्त करने का हक़ है इसी सोच के साथ उत्तर प्रदेष में षिक्षा का अधिकार कानून वर्ष 2009 में लागू किया गया। जिसकी नियमावली बनाकर 2011 में प्रदेष सरकार द्वारा लागू किया गया जिसमें जिसमें 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के लिए निःषुल्क एवं अनिवार्य षिक्षा का प्रावधान है। 

विद्यालय के प्रधानाध्यापपिका ने कहा कि  भौतिक व्यवस्थाओं को जुटाने व मरम्मत कार्य करवानें में विज्ञान फाउण्डेषन व नोवाटेल होटल का जो सहयोग रहा है वह बहुत ही सराहनीय है इस तरह के प्रयासों से एक तरफ जहां विद्यालय में बच्चों को बेहतर भौतिक सुविधाएं मिल रही है वहीं दूसरी ओर षिक्षकों के सफल प्रयासों से गुणवत्तापूर्ण षिक्षा प्राप्त होगी जिससे बच्चों के उज्जवल भविष्य का निमार्ण करने में सहायता प्राप्त होगी। ग्राम प्रधान उमेष यादव ने कहा कि नोवाटेल होटल व विज्ञान फाउण्डेषन के प्रयास हमारे गांव के विद्यालय का विकास किया गया हम उसका आभार व्यक्त करते है तथा भविष्य में विद्यालय के बेहतर संचालन हेतु इस तरह के प्रयासों की अपेछा करते है। कार्यक्रम के अन्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 50 बच्चों को नोवाटेल की तरफ से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। विज्ञान फाउण्डेषन द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में षिक्षा के अलावा बुनियादी सुविधओं जैसे स्वच्ड पेयजल, आवास, बिजली, सडक इत्यादि सुविधाए शहरी गरीबों तक पहुचे इस के लिए प्रयासरत रहता है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 फ़रवरी

$
0
0
राष्ट्रीय वयो श्री योजना के तहत सिरोंज में 16 को शिविर, चिकित्सकों को जबावदेंही सौंपी गई

vidisha map
जिले में राष्ट्रीय वयो श्री योजना के तहत 16 फरवरी से शिविरों का आयोजन किया गया है उक्त शिविर प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर नियत तिथि को प्रातः 11 बजे से शुरू होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि 16 फरवरी को जनपद पंचायत एवं निकाय सिरोंज का संयुक्त शिविर के लिए जिन विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन सभी को पत्र प्रेषित कर उन्हें निर्देशित किया गया कि वे शिविर स्थल पर समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। सिरोंज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वयो श्री योजना के तहत वृद्वजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिन डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ एनडी चैरसिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ सुरेश अग्रवाल, नाक, कान, गला चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ बीएल नागेश, नेत्र चिकित्सा अधिकारी डाॅ रविन्द्र चिड़ार, दंत चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्राॅजल नागर के साथ-साथ सिरोंज के चिकित्सा अधिकारी डाॅ विवेक अग्रवाल शामिल है।

राष्ट्रीय वयो श्री योजना के तहत आठ प्रकार की जांच और उपकरण प्रदाय किए जाएंगें 

जिले के ऐसे बीपीएलधारी वयोवृद्व जिनकी उम्र साठ वर्ष से अधिक है उन सभी को राष्ट्रीय वयो श्री योजना के अंतर्गत आठ प्रकार के सहायक उपकरणों के प्रदाय हेतु जिले के सभी विकासखण्ड एवं निकाय क्षेत्रों में एक साथ शिविरों का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने संबंधितों को निर्देश दिए है कि कार्य क्षेत्रों के बीपीएलधारी हितग्राही लाभांवित होने से वंचित ना हो जिन्हें राष्ट्रीय वयो श्री योजना का लाभ दिलाया जाना है। उन्होंने बताया कि शिविरों मेें प्रथम दृष्टया चिन्हांकन करने के लिए आयोजित शिविरों में सभी वयोवृद्वजनों की आंखो, दांतो, कानो के अलावा अस्थिबाधितों का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। निकाय एवं जनपदो के लिए संयुक्त राष्ट्रीय वयो श्री योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी से अवगत कराया गया कि नियत स्थल एवं तारीख को शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगे। तदानुसार जनपद सिरांेज एवं निकाय सिरोंज का संयुक्त शिविर 16 फरवरी को, इसी प्रकार कुरवाई में 17 में, लटेरी में 18 को, बासौदा मंें 19 को, नटेरन में 20 को, ग्यारसपुर में 21 को तथा विदिशा जनपद पंचायत एवं नगरपालिका का संयुक्त शिविर 22 फरवरी को आयोजित किया गया है।

प्रभावित कृषकों की सूची का वाचन एवं चस्पा करने के निर्देश

जिले में रविवार 11 फरवरी के हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के सर्वे हेतु कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा दल गठित किए गए है। उन्होंने प्रभावित कृषकों के सर्वे उपरांत ग्राम में सूची का वाचन कर पंचायत भवन के सूचना पटल पर चस्पा करने के भी निर्देश संबंधितों को दिए गए है। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि रविवार को हुई ओलावृृष्टि से मौसमी रबी की फसले विदिशा, बासौदा, कुरवाई शमशाबाद, पठारी, नटेरन एवं गुलाबगंज तहसीलों में क्षति होने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई है।  प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति होने पर राजस्व, कृषि, उद्यानिकी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का संयुक्त दल गठन किया गया है जो सर्वेक्षण का कार्य करेगा। सर्वेक्षण दल पीड़ि़त किसानों के खेतो में पहंुचकर खेतो में लगी फसलों को हुई क्षति का आंकलन नियमानुसार करेगा। सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने के उपरांत सूची में शामिल प्रभावित कृषकों के नामों का वाचन कर ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर सूची चस्पा कराएंगे। सर्वेक्षण के संबंध में ग्रामवासियों के दावे आपत्तियां यदि हो तो प्राप्त किए जाएंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण सर्वे दल द्वारा किया जाएगा और सूची को ग्राम पंचायतों से सत्यापित कराकर राहत राशि स्वीकृति करने के लिए तहसीलदारों को सूची उपलब्ध कराई जाएगी। अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने सर्वेक्षण दल में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि ग्राम में सर्वे के समय एवं ग्रामवासियों को सूचीवाचन के समय पंचनामा बनाया जाए। साथ ही ग्राम में कुल कितना रकवा प्रभावित हुआ है एवं फसल क्षति का प्रतिशत कितना है कि जानकारी संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार तीन दिवस में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत पंजीयन कार्य 12 मार्च तक, चना, मसूर, सरसों एवं प्याज उत्पादक किसान पंजीयन कराएं

मुख्यमंत्री भावांतर योजना अंतर्गत चना, मसूर, सरसो एवं प्याज उत्पादक किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया का क्रियान्वयन जिले मंे 12 फरवरी से शुरू हुआ है जो 12 मार्च तक जारी रहेगा। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले के समस्त राजस्व, सहकारिता, कृषि विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि पंजीयन कार्य से एक भी कृषक वंचित ना हो। जिस प्रकार 136 केन्द्र पर गेहंू उपार्जन का पंजीयन कार्य किया गया था ठीक वैसे ही इन ही केन्द्रों पर पूर्व उल्लेखित उत्पादको का पंजीयन कृषकों द्वारा कराया जा सकता है। पंजीयन कार्य के सत्यापन और मानिटरिंग हेतु किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक अधिकारी को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया है वही समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को किसानों के पंजीयन एवं सत्यापन की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए है।

इनाम की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने थाना शमशाबाद में दर्ज प्रकरण के फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए इनाम तीन हजार रूपए की राशि देने घोषणा की है। थाना शमशाबाद के फरार आरोपी राजमोहन पुत्र रघुवीर निवासी बरूआखार के विरूद्व उच्च न्यायालय ग्वालियर में आपराधिक अपील क्रमांक 318/2014 विचाराधी है। उक्त आरोपी की कोई सूचना अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए तीन हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोगनिदान षिविर 18फरवरी को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में18 फरवरी रविवार को सुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष षासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा किया जायेगा। सेवा भारती के अध्यक्ष डाॅ प्रकाष पीतलिया ने इस षिविर में मुख, एंव गले के कैंसर के वो सभी मरीज लाभ ले सकते हैं जिनके जीभ,तालू , जबडे की हडडी,गाल एंव गले स्वर यंत्र में कैंसर की संभावना हो,जो तम्बाखू एंव गुटके का सेवन एंव धूम्रपान करते हें षिविर का लाभ अवषय लें। 
गले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव  थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया  जायेगा। मरीजों का पंजीयन 18 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते।

मधुबनी : राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे वृक्षारोपण कार्यक्रम

$
0
0
nss-tree-planting-madhubani
मधुबनी (लाइव आर्यावर्त डेस्क) 14 फ़रवरी, स्थानीय रामकृष्ण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन आज स्वयंसेवकों ने बरैया टोल जगतपुर टुन्नी मिश्र विद्यालय , मुसहरी टोल , जगतपुर मंदिर प्रांगण  मे  वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया । सभी स्वयंसेवकों ने रैली निकाल और वृक्षारोपण से सम्बंधित फायदे व लाभकारी तथ्य को ग्रामीणों को बताया। और साथ ही ग्रामीणों को समझाया कि वृक्ष लगाएं और अपने समाज गांव देश को बचाएं। रैली करते हुए पेड़-पौधा मत करो नष्ट,सांस लेने मे होगी कष्ट, हम सबका हो एक ही नारा,हरा - भरा हो देश हमारा आओ मिलकर वृक्ष लगाए, वृक्ष लगाकर पुण्य कमाए जैसे नारो से भी लोगो को जागरूक किया सभी ने।प्रधानाचार्य डॉ शम्भू यादव ने छात्रों के साथ मिलकर सारे जगहों पर पौधा लगाया और संबोधित करते हुए छात्रों को वृक्ष से होने वाले फायदे को भी बताया और आपके इस सक्रियता से मेरे अंदर भी कार्य करने का उत्साह आता है। कार्यक्रम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार एवं डॉ राहुल मनहर हैं।एन एस एस के अभिषेक ने बताया कि कल शिविर के पांचवे दिन गांव का सर्वे किया जाएगा और पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली जाएगी। स्वयमसेवकों में सपना , सरिता, नंदनी, साक्षी, सीखा, शिवशंकर, पंचम, रहमत, मृत्युंजय, अजित इत्यादि सहित कुल 50 स्वयंसेवक उपस्थित थे।

वैश्विक आईटी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

$
0
0
modi-speech-in-world-it-program
हैदराबाद, 14 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 19 फरवरी को शुरू हो रहे वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। तेलंगाना के प्रधान सचिव आईटी व उद्योग जयेश रंजन पुष्टि की कि प्रधानमंत्री मोदी वर्ल्ड कांग्रेस आन इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी (डब्ल्यूसीआईटी) 2018 को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार व साफ्टवेयर उद्योग का संगठन नासकाम आयोजित कर रहा है। पहली बार डब्ल्यूआईसीडी भारत में आयोजित हो रही है। नासकाम की वेबसाइट पर आयोजन के आधिकारिक पेज के अनुसार कार्यक्रम को श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे, केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी संबोधित कर सकते हैं।

पीएनबी का धोखाधड़ी का मामला ‘नियंत्रण से बाहर’ नहीं : वित्त मंत्रालय

$
0
0
pnb-scam-under-control
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, वित्त मंत्रालय ने आज पंजाब नेशनल बैंक :पीएनबी: के 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को खारिज किया और कहा कहा कि यह मामला ‘नियंत्रण के बाहर’ नहीं है और इस बारे में उचित कार्रवाई की जा रही है। वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव लोक रंजन ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह नियंत्रण से बाहर या इस समय कोई बड़ी चिंता की बात है।’’ इससे पहले दिन में पीएनबी ने खुलासा किया कि उसने कुछ धोखाधड़ी वाले लेनदेन का पता लगाया है। ये लेनदेन 1.171 अरब डॉलर या करीब 11,334.4 करोड़ रुपये के हैं। वसूली के लिए यह मामला विधि प्रवर्तन एजेंसियों को भेज दिया गया है। बैंक ने कहा कि इन लेनदेन के आधार पर अन्य बैंकों ने संभवत: कुछ ग्राहकों को विदेशों में ऋण दिया है। इस मामले को पहले ही विधि प्रवर्तन एजेंसियों को भेज दिया गया है, जिससे दोषियों के खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई हो सके। बैंक ने कहा कि वह स्वच्छ और पारदर्शी बैंकिंग को लेकर प्रतिबद्ध है। दस दिन से भी कम के समय में यह बैंक धोखाधड़ी का दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले पांच फरवरी को सीबीआई ने अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उनकी पत्नी, भाई और एक व्यापारिक भागीदार के खिलाफ वर्ष 2017 में पीएनबी के साथ 280.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

भारत से मिली हार के लिये कोई बहाना नहीं : गिब्सन

$
0
0
no-excuse-for-defeat-gibson
पोर्ट एलिजाबेथ, 14 फरवरी, दक्षिण अफ्रीका के निराश कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि उनके पास इस हार के लिये कोई बहाना नहीं है जिससे उन्हें आगे के लिये काफी कुछ सोच विचार करना होगा। पांचवें वनडे में कल मेजबानों पर 73 रन की जीत से भारत की दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर सभी प्रारूपों में पहली सीरीज में जीत सुनिश्चित हुई। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने छह मैचों की श्रृंखला में 4-1 से अजेय बढ़त बना ली। गिब्सन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहा था कि हम बहाने नहीं बनायेंगे लेकिन बेहतर करने की कोशिश करेंगे। भारत के खिलाफ मिली हार ने हमें आगे सोचने के लिये बाध्य कर दिया है। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि हम विश्व कप पर ध्यान लगाये हुए हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि आज जो आपने टीम देखी, वह उस टूर्नामेंट में जायेगी। ’’  गिब्सन ने स्वीकार किया कि भारत के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने वनडे सीरीज में उनकी टीम की पोल खोल दी लेकिन उन्हें लगता है कि वे इंग्लैंड में विश्व कप में इतने फायदेमंद हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत के पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं और वे भले ही कहीं भी गेंद स्पिन करा सकते हों लेकिन हमारे पास इससे निपटने की कला सीखने के लिये पूरा साल बचा है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड में गेंद इतनी स्पिन करेगी। ’’

कुछ बदलाव होंगे लेकिन हम 5-1 से जीतने की कोशिश करेंगे: कोहली

$
0
0
try-for-5-1-victory-kohli
पोर्ट एलिजाबेथ, 14 फरवरी, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है लेकिन महज औपचारिकता के इस मैच में उनके जज्बे में कोई कमी नहीं होगी। भारत ने कल पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम को 73 रन से हराकर दक्षिण अफ्रीका में किसी भी प्रारूप में अपनी पहली श्रृंखला जीती। कोहली ने कहा, ‘‘इस श्रृंखला को जीतने के बाद हम बैठकर विचार करेंगे कि कहां सुधार किया जा सकता है। फिलहाल 4-1 काफी अच्छा लग रहा है। निश्चित तौर पर हम 4-1 से जीतना चाहते हैं लेकिन इन हालात में अगले मैच में कुछ और खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीतना है और हम जीतने के लिए कुछ भी करेंगे।’’  श्रृंखला में कोहली और कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान ने कहा कि श्रृंखला में मिली जीत टीम प्रयास का नतीजा है। श्रृंखला का अंतिम मैच सेंचुरियन में शुक्रवार को खेला जाएगा।
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live




Latest Images