Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

नए तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है पाक : अमेरिका

$
0
0
pak-inventing-new-nuclear-weapon-usa
वाशिंगटन, 14 फरवरी, अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने आगाह किया कि पाकिस्तान छोटी दूरी के हथियारों सहित नए तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है। नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डैन कोट्स ने शनिवार को जम्मू में सुंजवान सैन्य शिविर पर हुए पाकिस्तानी आतंकियों के एक समूह के हमले के बाद यह टिप्पणी की है।कोट्स ने खुफिया मामलों से जुड़ी सीनेट की प्रवर समिति द्वारा विश्वव्यापी खतरों के विषय पर आयोजित की गयी सुनवाई के दौरान कल सांसदों से कहा कि पाकिस्तान छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है। उन्होंने अगाह किया कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों का निर्माण एवं छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों, समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों, हवा में छोड़े जाने वाली क्रूज मिसाइल और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का विकास करना जारी रखा है। कोट्स ने कहा कि इन नए तरह के परमाणु हथियारों से क्षेत्र में सुरक्षा के लिए नए खतरे पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए अगले साल से उत्तर कोरिया सबसे बड़े खतरों में से एक होगा। उत्तर कोरिया के ईरान और सीरिया समेत कई देशों को बैलिस्टिक मिसाइल की तकनीक देने के इतिहास तथा सीरिया द्वारा परमाणु रिएक्टर बनाने के दौरान उसकी मदद करना यह दिखाता है कि वह खतरनाक तकनीकों का प्रसार करना चाहता है। उत्तर कोरिया ने लगातार दूसरे साल 2017 में अपनी पहली अंतमर्हाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने समेत कई बार बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। उत्तर कोरिया लंबी दूरी की, परमाणु संपन्न मिसाइल विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध है जो सीधे अमेरिका तक मार करने में सक्षम हों।

इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस्तीफा देने से किया इंकार

$
0
0
israeli-pm-refuses-to-resign
यरुशलम, 14 फरवरी, इस्राइली पुलिस ने प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू के खिलाफ कथित भ्रष्ट्राचार और विश्वासघात के दो मामलों में अभियोग चलाने का प्रस्ताव दिया है। लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों से घीरे प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने 14 महीने की लंबी जांच के बाद कल घोषणा की थी कि 68 वर्षीय नेतन्याहू के खिलाफ अभियोग की सिफारिश करने के लिए उनके पास प्रयाप्त सबूत है। यरुशलम पोस्ट की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के दो मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री पर तरफदारी के लिए उपहार देने का आरोप है। इस मामले को केस 1000 के नाम से जाना जा रहा है। वहीं पिछले दरवाजे से अपने पक्ष में खबरें सुनिश्चित कराने के लिए लोकप्रिय समाचार पत्र येदियोत अहारोनोट के प्रकाशक आरोनोन मोजेज के साथ सांठगांठ का आरोप है। इस मामले को केस 2000 कहा जा रहा है। वह साल 2009 में इस्राइल के प्रधानमंत्री चुने गए थे। नेतन्याही इस पद पर साल 1996 से 1999 के बीच रहे थे। पुलिस ने नेतन्याहू पर करीब 300,000 अमेरिकी डॉलर का उपहार पिछले 10 साल में स्वीकार करने का आरोप लगाया है। नेतन्याहू ने पुलिस के अपने सबूतों का खुलासा करने से पहले उन्होंने देश को संबोधत करते हुए यह स्पष्ट किया है कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। 

श्रीलंकाई समाचारपत्र के संपादक की हत्या में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

$
0
0
cop-arrest-in-journalist-murder-srilanka
कोलंबो, 14 फरवरी, श्रीलंका की पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के मुखर आलोचक और एक प्रमुख समाचार पत्र के संपादक की हत्याकांड में आज सेवानिवृत्त उप महानिरीक्षक को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए वह दूसरे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं। जनवरी 2009 में कोलंबो के उपनगर रत्मालना में हमलावरों ने संडे लीडर के संस्थापक संपादक लसांथा विक्रमतुंगा की गोली मार कर हत्या कर दी थी। सेवानिवृत्त डीआईजी प्रसन्ना नानयक्कारा को सबूत के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। इस तरह इस मामले में गिरफ्तार किए गए वह दूसरे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं।  तीन फरवरी को माउंट लैविनिया के अपराध के पूर्व कार्यवाहक ऑफिसर इन चार्ज (ओआईसी) को भी गिरफ्तार किया गया था और रिमांड पर भेज दिया गया था। 2009 में दिन दहाड़े जब विक्रमतुंगा की हत्या की गयी थी उस समय नानयक्कारा पश्चिमी प्रांत (दक्षिण) में तैनात थे।  हत्या का आरोप पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के तत्कालीन प्रशासन पर लगा था।

शर्करायुक्त पेय पदार्थ गर्भावस्था की संभावना को कम करते हैं : अध्ययन

$
0
0
suger-reduce-pregnancy
बोस्टन, 14 फरवरी, एक अध्ययन में चेताया गया है कि अगर पति और पत्नी में से नियमित रूप से कोई शर्करायुक्त पेय पदार्थ का सेवन करता है तो इसससे गर्भ ठहरने की संभावना कम होती है। अमेरिका में बोस्टन विश्वविद्यालय की एलिजाबेथ हैच ने बताया, “ हमने शर्करा युक्त पेय पदार्थ पीने और कम प्रजनन क्षमता के बीच एक सकारात्मक संबंध देखा। मोटपा, कैफीन लेने, अल्कोहल, धूम्रपान सहित समग्र आहार गुणवत्ता पर नियंत्रण रखने के बावजूद यह सुसंगत है।” ‘इपिडिमियोलोजी’ जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन की प्रमुख लेखिका हेच ने बताया, “ गर्भधारण की योजना बना रहे दंपत्ति को इन पेय पदार्थों को पीने पर नियंत्रित करने पर विचार करना चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डालते हैं।”

केन बेतवा परियोजना का मार्ग प्रशस्त, मध्यप्रदेश के साथ सहमति बनी

$
0
0
ken-betwa-schemes
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, राजग सरकार के महत्वाकांक्षी नदी जोड़ो कार्यक्रम के तहत केन बेतवा लिंक परियोजना पर काम जल्द ही शुरू होगा क्योंकि इस बारे में महत्वपूर्ण अवरोधों को दूर करते हुए केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार के बीच अगले तीन..चार दिनों में समझौता होने जा रहा है। जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने यहां बताया कि केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के बारे में उत्तरप्रदेश पहले ही तैयार था और अब मध्यप्रदेश के साथ भी सहमति बन गई है और अगले तीन..चार दिनों में इस बारे में समझौता हो जायेगा । उन्होंने कहा कि केंद्र ने मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण मांगों को स्वीकार कर लिया है और इसके बारे में 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और औपचारिकताएं ही शेष हैं । गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इस विषय पर गडकरी के साथ दिल्ली में बैठक की थी । बुंदेलखंड क्षेत्र की महत्वाकांक्षी केन-बेतवा लिंक परियोजना की मूल विस्तृत परियोजना रिपोर्ट :डीपीआर: में इसे दो चरणों में पूरा किया जाना था । जल संसाधन मंत्रालय ने मूल परियोजना रूपरेखा में परिवर्तन करते हुए अब दोनों चरणों को एक साथ मिला दिया है। जल संसाधन, नदी विकास मंत्रालय द्वारा केन बेतवा लिंक के प्रथम और द्वितीय चरण को मिलाने का फैसला मध्यप्रदेश सरकार के आग्रह पर किया गया है । इससे जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है । दोनों चरणों को साथ मिलाने पर परियोजना की लागत में वृद्धि होने का भी अनुमान है ।

दूसरी ओर, सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना का उद्घघाटन प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने की उम्मीद है । हालांकि इसकी तिथि और स्थान अभी तय नहीं है । परियोजना के दोनों चरणों को साथ मिलाने के बाद इसकी अनुमानित लागत 26 हजार करोड़ रूपये से अधिक हो सकती है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच केन-बेतवा नदी को जोड़ने वाली योजना पर सहमति बन गई है। सूत्रों ने बताया कि सभी प्रकार की कानूनी स्वीकृतियां प्राप्त होने के बाद परियोजना को जब कार्यान्वित करने का समय आया तो मध्यप्रदेश सरकार ने पानी के आवंटन को लेकर नई मांग रख दी जिसके बाद इस पर उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ जल संसाधन मंत्री ने बैठक की थी । मध्यप्रदेश ने कथित तौर पर जोर दिया था कि निचले ओर्र बांध, बीना कम्प्लेक्स और कोठा बराज परियोजना से जुड़े कार्यो को पहले चरण में लिया जाये । मूल परियोजना ढांचे में इन तीनों परियोजनाओं को दूसरे चरण में लिया जाना था । सूत्रों ने बताया कि अब मध्यप्रदेश के साथ मुद्दों को सुलझा लिया गया है और अब दोनों चरणों को मिलाकर एक ही चरण में काम पूरा किया जायेगा । इसके कारण लागत में भी कुछ संशोधन होगा ।

परियोजना का वित्तपोषण केंद्र और राज्य के बीच 90 : 10 के अनुपात में होगा। राजग सरकार की महत्त्वाकांक्षी 'नदी जोड़ो योजना'के तहत केन और बेतवा नदी को जोड़ने के प्रयासों के बीच कुछ वर्गो की ओर से सवाल उठाये जा रहे हैं कि यदि केन में अक्सर आने वाली बाढ़ में बर्बाद होने वाला पानी बेतवा में पहुंचकर हजारों एकड़ खेतों में फसलों को सींचेगा तो ऐसे में पन्ना बाघ अभयारण्य का क्या होगा? वहीं सरकार का कहना है कि यह परियोजना बुंदेलखंड के लोगों के लिये खुशहाली की सौगात लायेगी । इससे पेयजल उपलब्धता के साथ सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाया जा सकेगा। इसके कारण लोगों का पलायन भी रुकेगा । इससे उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में कई लाख हेक्टेयर भूमि को भी सिंचित किया जा सकेगा ।

रे की किताब में नेताजी के निधन से जुड़े रहस्य पर विराम लगाने की कोशिश

$
0
0
ashish-rey-try-to-stop-netajee-controversy
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, सुभाष चंद्र बोस के निधन से जुड़ा रहस्य और उससे संबंधित विवाद दशकों से बना हुआ है लेकिन लेखक और नेताजी के रिश्तेदार आशीष रे को उम्मीद है कि उनकी नयी किताब ‘लेड टू रेस्ट’ से इस बहस पर विराम लग जाएगा। उनकी इस किताब में 11 विभिन्न जांचों के परिणामों को शामिल किया गया है। पुस्तक का निष्कर्ष इस बात की ओर इशारा करता है कि नेताजी का निधन 18 अगस्त, 1945 को ताइपे में विमान दुर्घटना में हो गया था। रे का कहना है कि यह किताब स्वतंत्रता सेनानी के निधन को लेकर बने रहस्य पर ‘श्वेत पत्र’ है। नेताजी की बेटी अनीता बोस फाफ ने पुस्तक की प्रस्तावना लिखी है। इसमें सभी 11 आधिकारिक और अनाधिकारिक जांचों को एकसाथ लेकर विवाद को खत्म करने का दावा किया गया है। इन सभी जांचों का निष्कर्ष एक ही निकलकर आया था। लंदन में रहने वाले लेखक ने इस सप्ताह बीकानेर हाउस में किताब के विमोचन के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मेरी किताब में चार भारतीय, तीन जापानी, तीन ब्रिटिश और एक ताइवानी सहित 11 विभिन्न जांच को एकसाथ प्रस्तुत किया गया, जिनमें यह निष्कर्ष निकाला गया है कि नेताजी का 18 अगस्त, 1945 को विमान दुर्घटना में निधन हो गया था।’’  विवरण देते हुए रे ने कहा कि जापानी वायुसेना के विमान में ‘कुछ’ गड़बड़ी थी और ताइपे से उड़ान भरने के तुरंत बाद यह दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। उनके मुताबिक बोस का उसी शाम नैनमन सैन्य अस्पताल में निधन हो गया।  ‘लेड टू रेस्ट’ का प्रकाशन रोली बुक्स ने किया है। पुस्तक की कीमत 595 रुपये है।

बच्चों की भलाई के लिये प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हो : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
use-technology-for-students-sc
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि यदि सरकार अपने संसाधनों का इस्तेमाल बच्चों की भलाई या गुमशुदा बच्चों को खोजने के लिये नहीं करती है तो दुनिया में प्रौद्योगिकी ताकत के रूप में भारत का दर्जा सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह जायेगा। शीर्ष अदालत ने किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समितियों में प्रौद्योगिकी के प्रयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुये कहा कि वह यह जानकारी दुखी है कि इन संस्थाओं में कम्प्यूटरों और दूसरी चीजों की बहुत कमी है। न्यायमूर्ति मदन बी. लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल गुमशुदा बच्चों का पता लगाने, खतरनाक उद्योगों में काम करने और बाल यौन उत्पीड़न के शिकार बच्चों का पता लगाने जैसे महत्वपूण्र् मुद्दों में मददगार होगा। पीठ ने कहा, ‘‘यह सर्वविदित है कि हमारा देश एक प्रौद्योगिकी ताकत है और यदि हम उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल नहीं कर पाये और बच्चों की भलाई के लिये कम्प्यूटरों और इंटरनेट के माध्यम से इस तकनीक का भरपूर उपयोग नहीं कर सके तो प्रौद्योगिकी ताकत के रूप में हमारी स्थिति प्रभावित होगी और यह सिर्फ कागज पर ही रह जायेगा।’’ पीठ ने कहा कि कम्प्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करके गुमशुदा बच्चों का आंकड़ा तो सहजता से एकत्र किया जा सकता है। यह संसाधनों के प्रबंधन और योजना तैयार करने मे बहुत अधिक मददगार होगा और बाल विकास एवं महिला मंत्रालय और बाल अधिकारों के प्रति सरोकार रखने वाले अन्य लोगों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। शीर्ष अदालत ने कहा कि केन्द्र और राज्यों को इस पहलू पर गौर करके किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समितियों के कामकाज के लिये उन्हें इससे संबंधित साफ्टवेयर उपलब्ध कराने चाहिए। न्यायालय ने किशोर न्याय कानून और इसके नियमों पर अमल के लिये दायर जनहित याचिका पर इस संबंध में फैसला सुनाया। याचिका में आरोप लगाया गया था कि कल्याणकारी उपायों को लागू करने के संबंध में सरकार पक्षपात कर रही है।

केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे

$
0
0
kedarnath-temple-open-from-29-april
गोपेश्वर, 14 फरवरी, उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए छह माह बंद रहने के बाद श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष 29 अप्रैल को खुलेंगे। मन्दिर समिति के प्रवक्ता डा. हरीश गौड ने बताया कि उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया। भगवान केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेशवर मंदिर में रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारियों एवं वेदपाठियों की उपस्थिति में पंचांग गणना के बाद कपाट खोले जाने की तिथि निश्चित की गई। गौड ने बताया कि मंदिर के कपाट मेष लग्न में 29 अप्रैल को सुबह सवा छह बजे खोले जाएंगे। उत्तराखंड के गढवाल हिमालय में स्थित चारों धामों, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंग़ोत्री और यमुनोत्री, के कपाट सर्दियों में भीषण ठंड और भारी बर्फबारी की चपेट में रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये जाते हैं जो अगले साल अप्रैल—मई में फिर खोल दिये जाते हैं। हर वर्ष छह माह के इस यात्रा सीजन में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक इन चारों धामों के दर्शन के​ लिए आते हैं।

कृषि एवं किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की दो दिवसीय बैठक

$
0
0
pm-meeting-for-farmer
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, किसानों की समस्याओं पर विचार करने एवं उनका समाधान निकालने की पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया है । इस सम्मेलन में कृषि क्षेत्र से जुड़े अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक महत्व के विषयों और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के उपायों पर चर्चा की जायेगी । कृषि सचिव एस के पटनायक ने  बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी स्थित पूसा परिसर में होगा और इसका आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कर रहा है । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में 20 फरवरी को हिस्सा लेंगे । इस सम्मेलन में कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, नीति आयोग, कृषि मूल्य परामर्श निकाय, राज्य विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं । सम्मेलन में पहले दिन कृषि विशेषज्ञ एवं अधिकारी किसानों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे । इस संबंध में अगले दिन सिफारिशें पेश की जायेंगी । इसी दिन प्रधानमंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेंगे । 

अभिनेत्री मिन्नी ने ऑक्सफैम एम्बेस्डर का पद छोड़ा

$
0
0
minnie-leave-oxfam
लंदन, 14 फरवरी, ऑक्सफैम के कार्यकर्ताओं पर हैती में यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद अभिनेत्री मिन्नी ड्राइवर एनजीओ के वैश्विक एम्बेस्डर के पद से हट गई हैं। सीएनएन के अनुसार, आरोप लगने के बाद एनजीओ के एम्बेस्डर के पद से हटने वाली मिन्नी पहली सलेब्रिटी हैं। आरोपों में एनजीओ के कार्यकर्ताओं द्वारा चैड देश में यौनकर्मियों का इस्तेमाल किया जाना भी शामिल है। मिन्नी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "ऑक्सफैम इंटरनेशलन के खिलाफ लगे ओरोपों से मैं डरी हुई हूं। मैं इसे संस्थान को और समर्थ प्रदान नहीं कर सकती। हालांकि, मैं इस संस्थान के साथ 20 वर्षो से भी अधिक समय से जुड़ी रही, लेकिन मैं अब इसके साथ और अधिक काम नहीं कर सकती।"उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से एक मुश्किल में पड़े संगठन की गलतियों को मुझे या किसी अन्य व्यक्ति को अच्छे लोगों के साथ काम करने और दुनिया के मनुष्यों की मदद करने से नहीं रोकने दूंगी।"बीबीसी के अनुासार, एजीओ के अध्यक्ष जुआन अल्बटरे फुएंटेस को मंगलवार को ग्वातेमाला में गिरफ्तार किया गया। उसे भ्रष्टाचार के मामले की जांच के तहत गिरफ्तार किया गया।

वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड हस्तियों ने दिए प्यार भरे संदेश

$
0
0
bollywood-congratulate-valentine
मुंबई, 14 फरवरी, अभिनेता आमिर खान से लेकर फिल्मकार करण जौहर और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने बुधवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने प्रशंसकों के लिए गर्मजोशी से भरपूर प्यार भरे संदेश साझा किए। फिल्मी हस्तियों ने अपने संदेश में यह कहा :

आमिर खान :दोस्तो, वैलेंटाइन डे पर अपना गीत 'पहला नशा'सुन रहा हूं। इस दिन के लिए बढ़िया गीत और मैं जरूर कहना चाहूंगा कि यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक है। आप सभी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं।

करण जौहर :दुनिया में प्यार सबसे खूबसूरत एहसास है। यह तब (प्यार) काम करता है, जब यह बिना किसी शर्त के होता है..जब इसमें अहम की भावना नहीं होती..जब इसमें ज्यादा अपेक्षाएं नहीं पाली जाती और सबसे जरूरी जब इसकी नींव विश्वास पर टिकी होती है। वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं।

सनी देओल :वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं।

रवीना टंडन : मेरे सभी वैलेंटाइन्स को वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं। बढ़िया मार्केटिंग रणनीति, लेकिन थोड़े प्यार के साथ, किसी को मत मारिए। प्यार, हर दिन जिंदगी को भरपूर जीएं।

शिल्पा शेट्टी :मेरे वैलेंटाइन्स को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं। आपके साथ मैं घर पर हूं।

अरशद वारसी :वैलेंटाइन डे की सबको हार्दिक शुभकामनाएं..हमें सिर्फ प्यार की भाषा बोलनी चाहिए।

वीर दास :इस वैलेंटाइन किसी ऐसे शख्स को ढ़ूंढ़े, जो आपकी बात पर हंसे, चाहे वह संसद की बात ही क्यों न हो। ऐसे शख्स को ढ़ूंढ़े जो आपके साथ बीयर पी सके, अगर वह लड़की है तो भी। ऐसे शख्स को ढ़ूंढ़े जो आपके साथ फिल्में देख सके, भले ही वे ऐतिहासिक रानियों के बारे में ही क्यों न हों।

मल्लिका शेरावत :वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं।

ईशा देओल : आज प्यार का जश्न मनाए..हर रोज हमेशा अपने प्रियजनों के साथ। वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं।

दक्षिण कोरिया में बेरोजगारी चरम स्तर पर, 10 लाख लोग बेकार

$
0
0
unemployment-in-south-korea
सियोल, 14 फरवरी, दक्षिण कोरिया में इस साल के पहले ही महीने बेरोजगारी चरम स्तर पर पहुंच गया। वहां की सरकार की एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि बेकारी के दौर से गुजर रहे लोगों की तादाद 3.7 फीसदी बढ़कर 10 लाख से ज्यादा हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में पिछले साल की जनवरी के मुकाबले इस साल जनवरी में बेरोजगार लोगों की संख्या में 12,000 का इजाफा हुआ और बेरोजगारी का कुल आंकड़ा बढ़कर 10.2 लाख हो गया। पिछले सात महीने में बेकार लोगों की आबादी में 10 लाख का इजाफा हुआ है। हालांकि बेरोजगारी वृद्धि दर पिछले साल के मुकाबले 3.7 फीसदी पर स्थिर रही लेकिन 15 से 29 साल के युवाओं में बेकारी की दर 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8.7 फीसदी दर्ज की गई। पिछले साल मई में सत्ता में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मूल जेई-इन ने युवा पीढ़ी को अच्छी नौकरी देने का संकल्प लिया था। मून ने नए साल पर भी कहा था कि नौकरी के अवसर पैदा करना उनकी प्राथमिकता होगी।

ज्योतिरादित्य को बनाएं मप्र का मुख्यमंत्री उम्मीदवार : सत्यव्रत चतुर्वेदी

$
0
0
promote-jyotiraditya-cm-candidate-satyavrat-chaturvedi
अशोकनगर, 14 फरवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने यहां बुधवार को कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम जल्द घोषित किया जाना चाहिए। मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करने आए चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, "मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम अभी और तत्काल घोषित किया जाना चाहिए, क्योंकि चुनाव के लिए अभी सिर्फ छह से आठ माह ही बचे हैं। यह अवधि तो पूरे राज्य का दौरा करने और पार्टी के लिए माहौल बनाने में लग जाएगी।"चतुर्वेदी ने आगे कहा कि वह पिछले छह-सात साल से यही मांग करते आ रहे हैं कि सिंधिया को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाए। उनके नाम का ऐलान जल्द और अभी होना चाहिए, ताकि छह-आठ माह का समय उन्हें मिले, वे पूरे राज्य का दौरा कर सकें और हालात को समझ सकें। चतुर्वेदी की गिनती माधवराव सिंधिया के करीबियों में रही है। वह इस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया के संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र से नाता रखने वाले चतुर्वेदी का नाता उस परिवार से है, जो आजादी की लड़ाई में सक्रिय रहा है। उनके पिता बाबूराम चतुर्वेदी राज्य में मंत्री और मां विद्यावती चतुर्वेदी कई बार सांसद रहीं। विद्यावती की गिनती इंदिरा गांधी के करीबियों में रही है।

नीतीश जी, आरएसएस के वकील मत बनिए : तेजस्वी

$
0
0
nitish-jee-dont-be-rss-spokes-persson-tejaswi
पटना, 14 फरवरी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शहीद हुए बिहार के दो सैनिकों की अंत्येष्टि में किसी मंत्री के शामिल न होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा, "नीतीश जी, संघ के वकील मत बनिए। ये राजनीतिक आरोप नहीं, शहीदों के सम्मान की बात है।"तेजस्वी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, "बिहार के दो जांबाज सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए। लेकिन नीतीश सरकार का एक भी मंत्री वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने और अंतिम संस्कार में सम्मिलित नहीं हुआ। नीतीश जी, संघ के वकील मत बनिए। ये राजनीतिक आरोप नहीं, शहीदों के सम्मान की बात है।"राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए व्यंग्य किया, "मोदी जी की नोटबंदी ने आतंकवाद की ऐसी कमर तोड़ी कि विगत एक माह में हमारे 45 बहादुर सैनिक शहीद हो चुके हैं। ऊपर से मोहन भागवत का सेना ज्ञान।"गौरतलब है कि जनादेश को ताक पर रख सत्ता से बेदखल किए जान के बाद से तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। नीतीश ने तेजस्वी के बयानों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बाबर लुटेरा, हत्यारा था, उसकी मस्जिद स्वीकार नहीं : निरंजन ज्योति

$
0
0
babar-was-killer-niranjan-jyoti
हमीरपुर, 14 फरवरी, केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने यहां मंगलवार को कहा कि 'बाबर सबसे बड़ा लुटेरा और हत्यारा था, देश में उसकी मस्जिद स्वीकार नहीं की जाएगी।'उन्होंने मंदिर मुद्दे पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भी आड़े हाथ लिया। 'सबका साथ, सबका विकास'के मूलमंत्र पर काम करने वाली सरकार की मंत्री ने हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, "बाबर देश का सबसे बड़ा लुटेरा और हत्यारा था, जिसने देश के लोगों को लूटा और मारा है, उसकी मस्जिद भारत देश में स्वीकार नहीं की जाएगी।"मस्जिद किसी व्यक्ति विशेष की नहीं होती। जो बनवाता है, उसका नाम जोड़ दिया जाना अलग बात है। नरेंद्र मोदी की मंत्री ने एक सवाल पर एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "ओवैसी अदालत के आदेशों को नहीं मान रहे हैं। राम मंदिर का मसला अदालत में विचाराधीन है, फिर भी वह बयानबाजी कर रहे हैं।"गौरतलब है कि राम मंदिर का मामला अदालत में विचाराधीन है, फिर भी रामराज्य रथयात्रा निकाली जा रही है। देश के अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकार है, उन राज्यों में रामराज्य तो नहीं आया, अयोध्या से रामेश्वरम तक जब राम मंदिर के मॉडल वाला रथ घूमेगा, तब शायद कोई चमत्कार हो और देश में रामराज्य आ जाए!

वारियर की फिल्म के निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला

$
0
0
fir-on-priya-prakash-movie
हैदराबाद, 14 फरवरी, हैदराबाद में पुलिस ने बुधवार को एक मलयालम फिल्म के निर्देशक के खिलाफ मुस्लिम लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए मामला दर्ज किया है। फिल्म में अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर पर एक गाना फिल्माया गया है जो वायरल हो गया है। हैदराबाद के पुराने शहर में कुछ युवाओं की शिकायत पर पुलिस ने 'ओरु आधार लव'फिल्म के निर्देशक ओमर लुलु व कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त वी. सत्यनारायण ने कहा कि यह मामला भारतीय दंड सहिता की धारा 295 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य जो किसी धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का इरादे से किया गया हो) के तहत फलकनुमा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अब्दुल मुकीत और अन्य की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। युवाओं ने आरोप लगया है कि गाने में पैगम्बर मोहम्मद और उनकी पत्नी बीबी खदीजा के नाम का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने गाने पर तुरंत प्रतिबंध की मांग की है क्योंकि यह उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। डीसीपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी सलाह व तथ्यों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 'माणिक्य मलराया पूवी'गाना प्रिया की पलकें झपकाने के कारण पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंजीनियरिंग छात्र अब्दुल मुकीत ने संवाददाताओं को बताया कि उसने इंटरनेट पर गाना सुनते हुए गाने के आपत्तिजनक हिस्से पर गौर किया। उसने अपने दूसरे साथियों को इस बात की सूचना दी और पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया। उसने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मलयालम फिल्म एक मार्च को रिलीज होने जा रही है।

पाकिस्तान में 300 आतंकवादी भारत में घुसने के लिए तैयार : सेना

$
0
0
300-militant-ready-to-enter-in-india
जम्मू, 14 फरवरी, भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान में 300 से ज्यादा आतंकवादी नियंत्रण रेखा से भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं। साथ ही यह भी कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं के पीछे पाकिस्तानी सेना प्रमुख भूमिका निभाती है। लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बू ने सेना की उत्तरी कमान के ऊधमपुर मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, "पीर पंजाल के दक्षिण में 185-220 आतंकवादी और उत्तर में 190-225 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं।"अधिकारी ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने में प्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तानी सेना का हाथ होता है। सुंजुवान सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद भारतीय कार्रवाई की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,"नियंत्रण रेखा पर कार्रवाई काफी जटिल और चुनौतीपूर्ण है। मुझे नहीं लगता कि हमें वास्तव में उनके साथ भी जैसे का तैसा करने की जरूरत है।"उन्होंने कहा कि हम अपनी योजना और रणनीति के अनुसार काम करेंगे। पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन पर उन्होंने कहा, "भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में 192 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं।"सैन्य अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तान मानता है कि दो घटनाओं में उसके मात्र छह या सात लोग मरे हैं लेकिन हमारे सूत्रों ने बताया कि यह संख्या ज्यादा है।"

सेना ने ओवैसी की 'मुस्लिम शहीद'टिप्पणी की निंदा की

$
0
0
army-condemn-owesi
जम्मू, 14 फरवरी, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के सुंजुवान आतंकी हमले में मारे गए सैनिकों पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए सेना ने बुधवार को कहा कि 'वह शहीदों को संप्रदायों में नहीं बांटती।'उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबु ने संवाददाताओं से कहा, "हम शहीदों को संप्रदायों में नहीं बांटते। जो इस तरह के बयान दे रहे हैं वो सेना की ठीक से नहीं जानते।"हालांकि, उन्होंने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के लोकसभा सांसद का नाम नहीं लिया। ओवैसी ने मंगलवार को मुस्लिमों की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाले लोगों पर सुंजुवान आतंकी हमले में मुस्लिम सैनिकों की शहादत पर मौन रहने को लेकर सवाल उठाया था। अधिकारी ने कहा कि कश्मीर घाटी में युवाओं का आतंकी बनना जारी रहना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि युवाओं में अलगाववादी भावना को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "इस समय जो आतंकवादी रैंक में शामिल हो रहे हैं और जो उनका समर्थन कर रहे हैं, उन्हें समझना होगा कि इससे किसी को फायदा नहीं है और इससे सिर्फ आम आदमी के जीवन में मुश्किलें आती हैं।"उन्होंने कहा कि जहां तक आतंकवाद से निपटने का मुद्दा है तो आतंकी नेतृत्व की पहचान करना व उनका सफाया करना सेना की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा, "शत्रु हताश हैं व आसान लक्ष्य पर हमला कर रहा है। जब वह सीमा पर विफल होते हैं तो शिविरों पर हमला करते हैं।"सेना के कमांडर ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) एक साथ काम कर रहे हैं, चाहे घाटी में हो या राज्य में कहीं भी। उन्होंने कहा, "उनमें कोई अंतर नहीं है। वे एक संगठन से दूसरे में जा रहे हैं। कोई भी जो हथियार उठाता है और राज्य के खिलाफ है, वह आतंकवादी है और हम उससे निपटेंगे।"

किसान हैं राष्ट्र निर्माता, उन्हें यह अहसास कराएं : राष्ट्रपति

$
0
0
farmer-national-builder-president
लखनऊ/कानपुर, 14 फरवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश के किसान आज राष्ट्र निर्माता की भूमिका में हैं। गांधी जी ने उन्हें 'अन्नदाता'की संज्ञा दी थी। किसानों को यह अहसास कराए जाने की जरूरत है कि वे राष्ट्र निर्माता हैं। सरकारें इस दिशा में काम कर रही हैं। राष्ट्रपति बुधवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैलाश सभागार में सोसाइटी ऑफ एग्रीकल्चरल प्रोफेशनल्स की ओर से आयोजित 'बदलते जलवायु में छोटे किसानों की टिकाऊ खेती'कार्यक्रम में यह बात कही। कोविंद ने कहा कि आज जवान देश के लिए कुर्बानी दे रहा है और किसान खेतों पर पसीना बहा रहा है। दोनों की भूमिका कहीं से अलग नहीं है। क्षेत्र और काम अलग हो सकते हैं, लेकिन दोनों का उद्देश्य एक ही है। राष्ट्रपति ने कहा कि अनाज उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन खाद्यान्न को बचाना बड़ी चुनौती है। फूड प्रोसेसिंग की दिशा में काम करने की जरूरत है। आज मेगा फूड पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि छोटे-छोटे फूड कलस्टर स्थापित किए जाएं, ताकि किसान वहां आसानी से अपना उत्पाद पहुंचा सकें। किसानों के लिए मार्केट, भंडारण की व्यापक व्यवस्था की जानी चाहिए।"कोविंद ने कहा कि महिलाओं को भी प्रोत्साहन मिलना चाहिए। कई राज्यों में खेती में महिलाएं अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। बस उन्हें खेती के फायदे और प्रोत्साहन की जरूरत है। राष्ट्रपति ने कहा, "कानपुर मेरी जन्म और कर्मभूमि है। यहां की यादें अभी भी मेरे जेहन में ताजा है। यहां बार-बार आता रहूंगा।"सच तो यह है कि सरकारें किसानों की भलाई के लिए काम कर रही हैं, फिर भी ये अन्नदाता या राष्ट्र निर्माता हताशा में आत्महत्या करने के लिए विवश हैं। अकेले मध्यप्रदेश में एक साल के भीतर 150 से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ भी इस मामले में अपने पड़ोसी राज्य से पीछे नहीं है। मध्यप्रदेश में तो अन्नदाताओं पर गोली तक चला दी जाती है।

मधुबनी : कांग्रेस विधान पार्षद ने अपने पिता के नाम पर किया शिव स्थापना

$
0
0
congress-mlc-dilip-chaudhri-father-shiv-temple
मधुबनी (लाइव आर्यावर्त डेस्क) 14 फ़रवरी , पूर्व विधान पार्षद स्व. नीलाम्बर मिश्र के पुत्र और कांग्रेसी विधानपार्षद दिलीप चौधरी ने अपने पैत्रिक गाँव बसैठ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बसैठ दुर्गा मंदिर परिसर नव निर्मित मंदिर में निलाम्बरेश्वर नाथ महादेव प्रतिष्ठापित किया गया। विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ सीमा चौधरी यजमान के रूप में अपनी भागदारी निभाये। इस अवसर पर सूबे के मंत्री कपिलदेव कामत, पूर्व मंत्री अशोक कुमार चौधरी, दरभंगा विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कुलपति, पूर्व कुलपति सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। महा शिवरात्रि के दिन स्थापित किये गए इस शिवलिंग की चर्चा दूर दूर तक हो रही है और सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या अपने पिता के नाम के साथ मंदिर स्थापना विधान पार्षद के कार्यों के प्रतिकूल तो नहीं, विरोधियों में हास्य भी कि "हर हर मोदी"का विरोध करने वाले पिता के नाम पर शिवलिंग स्थापित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में अशोक चौधरी, कपिलदेव कामत के साथ दिलीप चौधरी की उपस्थिति भी राजनीतिक गलियारे में मायने रखती है, कयासों की माने तो अशोक चौधरी और दिलीप चौधरी जदयू में शामिल होना चाहते हैं मगर नितीश की हामी इन नामों पर बन नहीं रही, फिलहाल ये त्रिमूर्ति चर्चा में है !
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images