Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

वायु सेना का माइक्रोलाइट विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट की मौत

$
0
0
air-force-s-micro-light-aircraft-crashes-both-pilot-killed
नयी दिल्ली 15 फरवरी, वायु सेना का एक माइक्रोलाइट वायरस एस डब्ल्यू -80 विमान आज असम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गयी, वायु सेना के अनुसार इस विमान को विंग कमांडर जे जेम्स और विंग कमांडर डी वत्स उड़ा रहे थे।  विमान ने दोपहर 12 बजे जोरहाट वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और यह नियमित उड़ान पर था। उड़ान भरने के कुछ देर बाद इसके इंजन में गड़बड़ी का पता चला। पायलटों ने विमान को आपात स्थिति में उतारने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। माजुली द्वीप के पास इस दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गयी। दुर्घटना की जांच के लिये ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ गठित करने का निर्देश दिया गया है। वायु सेना के पास कई माइक्रोलाइट विमान हैं जिनका इस्तेमाल टोह लेने तथा पर्यावरण की जानकारी के लिए किया जाता है।

पल-पल और पाई-पाई का हिसाब देने को तैयार : अमित शाह

$
0
0
bjp-will-give-account-of-singal-paisa-shah
जींद, 15 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए आज कहा कि पार्टी केन्द्र में चार साल के शासन के दौरान के “पल-पल” और “पाई-पाई” का हिसाब देगी। श्री शाह ने मध्य हरियाणा के जींद में एक विशाल ‘युवा हुंकार रैली’ में पार्टी के करीब एक लाख युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसानों, फौजियों और गरीबों के लिये मोदी सरकार की ओर से किये गये कार्य गिनाये और राज्य की जनता से सभी 10 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने की अपील की। युवा हुंकार रैली में भाग लेने के लिए राज्य के सभी 17 हजार 18 बूथों के एक लाख से अधिक कार्यकर्ता करीब 30 हजार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे थे। रैली में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल, महासचिव अनिल जैन, राज्य सरकार में मंत्री राम विलास शर्मा, ओमप्रकाश धनकड़, कैप्टन अभिमन्यु, कृष्ण कुमार के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला,सांसद अश्विनी चोपड़ा, रतनलाल कटारिया और रमेश कौशिक मौजूद थे। श्री शाह के हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद वह श्री बराला के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो कर मंच पर पहुंचे। जबकि श्री रामलाल को मुख्यमंत्री स्वयं बुलट मोटरसाइकिल पर बिठा कर मंच तक लाए।

मोदी के गले लगो, देश लूटो और भाग जाओ : राहुल गांधी

$
0
0
embrace-modi-loot-the-country-and-run-away-rahul
नयी दिल्ली, 15 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह बहुत आसान रास्ता बन गया है कि प्रधानमंत्री से मेल-जोल बढाओ और देश को लूटो तथा बाहर भाग जाओ। श्री गांधी ने इस मामले में टि्वटर पर किये गये अपने तंज में इस लूट का शीर्षक दिया है , “ भारत को लूटने की गाईड - नीरव मोदी ” उन्होंने इस गाईड के आधार पर आगे का रास्ता इस प्रकार बताया है , “ पहले प्रधानमंत्री के गले लगो, दावोस में उनके साथ दिखाई दो। फिर इस मेल-जोल का इस्तेमाल करते हुए 12 हजार करोड़ रूपये चुराओ और बाद में माल्या की तरह देश से बाहर भाग जाओ। इस दौरान सरकार मुंह फेरकर दूसरी ओर देखती रहेगी। ” उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी और उसके मामा ने पंजाब नेशनल बैंक में फर्जीवाड़ा कर 11 हजार करोड रूपये से अधिक का लेन देन किया है। 

मार्क्सवादियों को सत्ता से बाहर कर‘नये त्रिपुरा’ का निर्माण करें : मोदी

$
0
0
build-new-tripura-ousting-cpi-m-modi
सन्तिरबाजार (त्रिपुरा) फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से मार्क्सवादियों को उनके ‘गढ़’ त्रिपुरा में सत्ता से बाहर करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार ‘नये भारत’ का निर्माण करने को प्रतिबद्ध है जिसके तहत ‘नये त्रिपुरा’ के निर्माण के भी पूरे प्रयास किये जाएंगे। श्री मोदी ने त्रिपुरा में चुनाव प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ हमारी नये भारत के निर्माण की यात्रा में हम ‘आधुनिक एवं नया त्रिपुरा’ का निर्माण भी करना चाहते हैं। त्रिपुरा में विकास के द्वार खोलने के लिए मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि यहां से कम्युनिस्टों को सत्ता से हटा दिया जाए।” ‘चलो पलटई’ (आओ बदलाव लायें) के नारों के बीच श्री मोदी ने कहा कि समय आ गया है कि 20-25 वर्ष से सत्ता सुख भोग रहे वाम मोर्चे की सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाये।  उन्होंने कहा कि राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए चुनौती है। श्री मोदी ने मतदाताओं से वाम मोर्चा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान करते हुए कहा कि यही कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं के हमले में मारे गये युवाओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वामपंथियों से संघर्ष करते हुए मारे गये युवाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन 18 फरवरी है।  श्री मोदी ने कहा कि माकपा को यह भ्रम हो गया है कि वह कभी सत्ता से बाहर नहीं होगी। ऐसा इसलिए है,क्योंकि माकपा का कांग्रेस के साथ ‘समझौता ’है। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि कांग्रेस त्रिपुरा में चुनाव लड़ने का ‘नाटक’ क्यों कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस त्रिपुरा में ‘वोट काटने वाली’ पार्टी है जो माकपा की मदद करने का प्रयास मात्र कर ही है। उन्होंने मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा माकपा और कांग्रेस एक जैसे ही हैं, पश्चिम बंगाल में इनका ऐसा ही समझौता है। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के मतदान केन्द्र स्तर के कार्यकर्ता मधु देव की हाल ही में हत्या कर दी गयी। इसी तरह पिछले एक वर्ष में कम से कम 10 भाजपा कार्यकर्ताओं की विभिन्न घटनाओं में कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वाम दलों के कार्यकर्ताओं के हिंसक वारदातें उनकी हताशा का परिचायक हैं। समय आ गया है कि माकपा नीत सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया जाए। उन्होंने कहा, “ उनकी कुर्सी जाने वाली है।” दक्षिण त्रिपुरा की सन्तिरबाजार विधानसभा क्षेत्र में जनजातियों की बहुलता है। यहां से भाजपा ने प्रमोद रेयांग को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने बनेती रेयांग को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सन्तिरबाजार सीट वाम दलों के प्रभाव वाली मानी जाती है। इस सीट से मनिन्द्र रेयांग 2003,2008 और 2013 में जीते थे। वर्ष 2013 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने यहां से मात्र 3756 मतों से ही विजय प्राप्त की थी।

टीडीपी के मंत्री पांच मार्च को केंद्रीय मंत्रिमंडल से देंगे इस्तीफा : रेड्डी

$
0
0
tdp-mp-will-resign-reddy
अमरावती 15 फरवरी , आंध प्रदेश के विपणन मंत्री सी आदि नारायण रेड्डी ने आज कहा कि केंद्र सरकार ने अगर राज्य पुनर्गठन अधिनियम को लेकर अपने वादे को पूरा नहीं किया तो तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के दोनों केंद्रीय मंत्री पांच मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। श्री रेड्डी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पांच मार्च से पहले राज्य पुनर्गठन अधिनियम का आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो टीपीपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर वादे को पूरा करने को लेकर स्पष्ट बयान नहीं देती है तो टीडीपी के मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे और टीडीपी भाजपा से गठबंध तोड़ लेगी। 

सत्ता में भागीदारी जनसंख्या के अनुपात में मिले : तेजस्वी यादव

$
0
0
power-by-caset-tejaswi-yadav
पटना 15 फरवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि सभी जातियों और वर्गों को जनसंख्या के अनुपात में सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए। श्री यादव ने स्थानीय श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित धानुक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जातियों और वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए । जबतक ऐसा नहीं होगा तबतक विकास की बात करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को जातीय जनगणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए। इससे पता चलेगा कि समाज में किस जाति की क्या स्थिति है। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि तमिलनाडू की तरह ही बिहार में भी आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शुरू से ही गरीबों और वंचितों की लड़ायी लड़ते रहे हैं । उनका मानना है कि अभिवंचित समाज को आगे बढ़ाये बिना प्रदेश और देश का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि राजद सत्ता और संगठन में दलित, महादलित और पिछड़ों को 60 फीसदी हिस्सेदारी देगा। 

श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि श्री कुमार ने जनादेश का अपमान किया है। बिहार को न तो विशेष राज्य का दर्जा मिला और न ही विशेष पैकेज। केन्द्र सरकार बिहार की लगातार अनदेखी कर रही है। इसके बावजूद श्री कुमार सत्ता सुख के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हाथ मिलाये हुए हैं। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि संघ मुक्त भारत बनाने की बात करने वाले मुख्यमंत्री श्री कुमार अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गोद में बैठ गये हैं। ऐसा कर उन्होंने राजनीतिक आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि भाजपा देशभक्ति के नाम पर दंगा फसाद कराना चाहती है और देश को तोड़ना चाह रही है। श्री यादव ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार गरीबों के अधिकार को छीनना चाहती है, इसलिये वह आरक्षण को ही समाप्त करने के प्रयास में है। लेकिन,जबतक श्री लालू प्रसाद यादव हैं तबतक हैं भाजपा की कोई भी चाल कामयाब नहीं होने वाली है । उन्होंने कहा कि इसी कारण श्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार तथा नाते-रिश्तेदार को परेशान किया जा रहा है। 

मनुषमारा योजना से सीतामढ़ी को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति : नीतीश कुमार

$
0
0
manusmara-protect-sitamarhi-for-flood-nitish
सीतामढ़ी 15 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि मनुषमारा जल निस्सरण योजना का कार्य पूरा होने से सीतामढ़ी जिले के लोगों को बाढ़ और जलप्लावन जैसी समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। श्री कुमार ने यहां बाढ़ प्रबंधन एवं जल निस्सरण योजना के तहत 144.90 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं लखनदेई नदी की पुरानी धार का पुनर्स्थापन कार्य, मनुषमारा जल निस्सरण योजना और रातो नदी पर नो मेंस लैंड से निसा रोड तक तटबंध निर्माण कार्य का रिमोट से शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि मनुषमारा योजना से सीतामढ़ी जिले के लोगों को बाढ़ और जलप्लावन की समस्या से निजात मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल में तटबंध बन जाने कारण हर वर्ष बरसात के दिनों में सीतामढ़ी और शिवहर बाढ़ की विभीषिका से जूझता रहा है लेकिन इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को इससे निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि लखनदेई नदी की पुरानी धार बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस नदी की धार सूख जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था लेकिन इस योजना के पूर्ण होने पर न सिर्फ नदी की पुरानी धार पुनर्स्थापित होगी बल्कि सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि मनुषमारा जल निस्सरण योजना का काम अगले 3 महीने में 15 मई 2018 तक पूरा हो जाएगा। वहीं, रातो नदी पर नो मेंस लैंड से निशा रोड तक तटबंध निर्माण और लखनदेई नदी की पुरानी धार के पुनर्स्थापन का कार्य 31 मार्च 2019 तक पूरा करने का जल संसाधन विभाग ने आश्वासन दिया है।

श्री कुमार ने कहा कि सरकार जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का निश्चय है हर घर तक नल का जल, हर घर में शौचालय निर्माण, हर घर में बिजली कनेक्शन और हर घर तक पक्की गली-नाली का निर्माण और इस दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर गांव तक बिजली पहुंचा दी गई है और जो टोले बचे गये हैं, वहां तक इस साल के अप्रैल तक बिजली पहुंचा दी जाएगी। इसके अलावा इस वर्ष के अंत तक हर इच्छुक परिवार को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को खुले में शौच से मुक्ति और स्वच्छ पीने का पानी मिल जाय तो 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक पेंशन पैसे का तत्काल प्रबंध कर दिया गया है। अगले वर्ष इसके लिए बजट में ही प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद शराब से होने वाली तबाही और बर्बादी से लोगों को छुटकारा मिला है, लेकिन अभी भी लोगों को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि कम उम्र में गर्भधारण करने से अधिकांश महिलाएं मौत की शिकार हो जाती हैं। उनसे जो बच्चे पैदा होते हैं वे बौनेपन, मंदबुद्धि के शिकार होने के साथ-साथ कई बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा से भी छुटकारा पाना है। इस वर्ष 21 जनवरी को पूरे बिहार में 14 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का जिनलोगों ने संकल्प लिया है, उस पर डटे रहने की जरूरत है ताकि दहेज और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथाओं को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि ये सामाजिक कुरीतियां समाज को दुष्प्रभावित करने के साथ ही लोगों की मानसिकता को भी दूषित करती है इसलिए सबका सहयोग मिले और लोगों में जागृति आये तो विकास के साथ इन सामाजिक कुरीतियों को खत्म करके बिहार अपने गौरवमयी अतीत को पुनः प्राप्त करने में कामयाब होगा।

समारोह को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री सह सीतामढ़ी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सांसद रामकुमार शर्मा, सांसद रमा देवी, विधायक डॉ. रंजू गीता और विधायक दिनकर राम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर, विधायक गायत्री देवी, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी, तिरहुत प्रमंडल आयुक्त एच. आर. श्रीनिवास, तिरहुत प्रक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौशन, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस. सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

पीएनबी घोटाले को लेकर लालू का नरेंद्र मोदी पर तंज

$
0
0
lalu-coment-center-for-pnb-scam
पटना 15 फरवरी, चारा घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए सवाल किया है कि अब कहां है चौकीदार। श्री यादव की ओर से सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा गया है, “नेहरू ने ललित मोदी, विजय माल्या और अब नीरव मोदी को लाखों करोड़ों का घोटाला करने के बाद देश से भगा दिया। है ना, कहां है चौकीदार।” इस बीच राजद प्रमुख श्री यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी पीएनबी घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है। प्रतिपक्ष के नेता ने ट्वीट कर कहा, “इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) घोटाले वाले ललित मोदी और बैंक घोटाले वाले नीरव मोदी के बाद मोदी सरकार को सृजन घोटाले वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पासपोर्ट जब्त कर लेना चाहिए। उन्होंने घोटाले का सारा काला धन अपने भाई आर.के. मोदी की कंपनी आशियाना हाउसिंग में लगाया है।” श्री तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “केंद्र सरकार बतायें क्या नीरव और उसके घोटालेबाज़ मोदी कुनबे ने अपना मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट आधार कॉर्ड से लिंक करवाया था या नहीं।”

अररिया, जहानाबाद से राजद और भभुआ से कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

$
0
0
rjd-congress-liance-for-by-poll-bihar
पटना 15 फरवरी, बिहार में 11 मार्च को होने वाले उप चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर बनी सहमति की औपचारिक घोषणा आज कर दी गई और इसके तहत अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट से राजद जबकि भभुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।  बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी नेयहां राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उप चुनाव में सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन गयी है। तालमेल के तहत अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट राजद जबकि भभुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। श्री यादव ने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुये कहा कि अररिया लोकसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम को पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है कि जहानाबाद विधानसभा से राजद के पूर्व विधायक मुद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्णमोहन सुदय यादव प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे जिसका निर्णय कांग्रेस को लेना है। 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस आगे की लड़ायी के लिए पूरी तरह से तैयार है और गठबंधन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चोर दरवाजे से सत्ता में आई है जिसे इस बार के उप चुनाव में उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने चुनाव से पूर्व ही हार स्वीकार कर ली है और इसी कारण जदयू ने उप चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लिया है। श्री यादव ने कहा कि जदयू के विधायकों में खासा निराशा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने से आने वाले चुनाव में उन्हें सीट मिलेगी भी कि नहीं। अभी तो जदयू के एक ही विधायक (सरफराज आलम) ने पार्टी छोड़ी है और आगे इसी तरह से कई विधायक पार्टी छोड़कर राजद में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राजग के घटक हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) में भी जहानाबाद सीट को लेकर खींचतान चल रही है। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि राजग में सीट का मसला सुलझाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में कैंप कर रहे हैं। बिहार में साम्प्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए प्रदेश की जनता पूरी तरह से तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार संघमुक्त भारत बनाने की बात कहते थे लेकिन अब वह स्वयं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गोद में बैठ गये हैं। 

श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने बिहार के साथ छलावा किया है, जिसे प्रदेश की जनता भलीभांति समझ रही है। विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, बाढ़ पीड़ितों के राहत मद में राशि में कटौती तथा युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए भोजपुर में पीरो के जवान के घर पर उनके परिजनों को सांत्वना देने राज्य सरकार का कोई भी नुमाइंदा नहीं गया। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कादरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने भभुआ विधानसभा उप चुनाव में दावेदारी की थी, जिसे राजद ने स्वीकार कर लिया है। राजद के साथ कांग्रेस के संबंध को लेकर भाजपा और जदयू के नेता लगातार टीका-टिप्पणी कर रहे थे लेकिन भभुआ सीट उनकी पार्टी के खाते में जाने के बाद से उनकी बोलती बंद हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एक सौहार्द्रपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू को बताना चाहिये कि उनका जनाधार कहां है कि उप चुनाव के पहले ही उम्मीदवार नहीं खड़ा कर मैदान छोड़ दिया है। भाजपा से हाथ मिलाने के बाद जदयू की क्या स्थिति है, किसी से छिपी हुयी नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी सी. पी. जोशी से भभुआ सीट को लेकर उनकी बातचीत हुयी है और शीघ्र ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जायेगी। इस उप चुनाव में तीनों सीट पर राजद और कांग्रेस के उम्मीदवारों की अप्रत्याशित जीत होगी। 

जम्मू एवं कश्मीर वायुसेना स्टेशन के पास मानसिक रोगी को गोली मारी

$
0
0

mental-patient-shot-near-jammu-kashmir-air-force-station
श्रीनगर 19 फरवरी, जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में वायुसेना स्टेशन के पास मानसिक रूप से अस्वस्थ एक शख्स को सुरक्षा क्षेत्र में प्रवेश के बाद गोली मार दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, "यह घटना रविवार रात को हुई। पीड़ित ने सुरक्षा बेड़ा पार किया वायुसेना स्टेशन की दीवार के पास आ गया। जब वह कई बार चेतावनी देने के बाद भी नहीं रुका तो संतरी ने जोखिम नहीं उठाते हुए उसे गोली मार दी। हालांकि अभी तक पीड़ित की शिनाख्त नहीं हो पाई है।" इस शख्स ने जूते या सर्दियों के कपड़े नहीं पहन रखे थे। इसके पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है।

सारण में अष्टधातु की करोड़ों की मूर्तियां चोरी

$
0
0
asht-dhatu-idols-stolen-from-gautam-rishi-ashram
छपरा 19 फरवरी, बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित गौतम ऋषि के आश्रम से चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य की तीन सौ वर्ष पुरानी दो वजनी मूर्तियां चुरा ली है।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गौतम ऋषि के आश्रम के मुख्य दरवाजे में लगे ताले को चोरों ने कल देर रात तोड़ दिया और वहां रखी लक्ष्मण और सीता की 20-20 किलोग्राम वजन की अष्टधातु की दो मूर्तियां चुरा ली । हालांकि इन मूर्तियों के साथ लगी राम की मूर्ति को चोरों ने छोड़ दिया है। चोरी गयी मूर्तियां करीब तीन सौ वर्ष पुरानी है जिनकी कीमत करोड़ों रुपये बतायी जाती है। सूत्रों ने बताया कि आश्रम के महंत गोपाल दास के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसबीच मूर्तियों की हुयी चोरी की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण उग्र हो गये और घटना के विरोध में आज सुबह से राष्ट्रीय उच्च पथ 19 छपरा-बलिया मार्ग को जाम कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक सदर अजय कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने के प्रयास में लगे हैं । गौरतलब है कि गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरित्र मानस में सारण जिले के इसी गौतम ऋषि के आश्रम का उल्लेख है जहां भगवान श्री राम ने श्रापित गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या का उद्धार किया था।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 78.56 फीसदी मतदान

$
0
0
78-percent-voting-in-tripura-assemly-election
नयी दिल्ली 18 फरवरी, त्रिपुरा विधानसभा की 59 सीटों के लिए आज हुए चुनावों में 78.56 प्रतिशत वोट पड़े। चालीस विधानसभा क्षेत्रों के लगभग सौ मतदान केन्द्रों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण मतदान रात नौ बजे के बाद चला। चुनाव आयोग ने यहां बताया कि इन सीटों के लिए 3174 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर रात नौ बजे तक चला। इस दौरान 78.56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीराम तरणीकांता ने चुनाव प्रक्रिया को संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि प्रजाइडिंग ऑफिसर के ईवीएम मशीनों को रिफ्रेश करना भूल गये थे जिससे करमचेरा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुन: मतदान कराये जाने की संभावना है।  मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने चुनावों को शांतिपूर्ण बताया और कहा कि तकनीकी समस्या वीवीपैट मशीनों के कारण आई। राज्य की चरीलम विधानसभा सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देबबर्मा की पिछले दिनों हुई मौत के कारण मतदान नहीं हुआ और अब इस सीट पर आगामी 12 मार्च को वोट डाले जायेंगे। इन सीटों के लिए कुल 292 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 20 महिला उम्मीदवार भी हैं। मतदान के लिए 29 हजार 700 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे और 31 हजार 402 कर्मी लगाये गये थे। माकपा 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 51 पर और कांग्रेस ने 59 सीटों पर अपने उम्मीवार उतारे हैं। अन्य वामपंथी दल आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा ने एक-एक सीट पर उम्मीदवार खड़े किये हैं। मतों की गिनती तीन मार्च को होगी। इस राज्य में 25 साल से माकपा का शासन है।

राजनाथ से मिले जम्मू कश्मीर के युवा

$
0
0
youth-of-jammu-kashmir-met-rajnath
नयी दिल्ली 18 फरवरी, देश में सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में हो रहे विकास की झांकी देखने के लिए देश भ्रमण पर निकले जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने आज यहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। राज्य के विभिन्न हिस्सों से चुने गये लगभग 200 युवा इन दिनों गृह मंत्रालय के ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत यहां आये हुए हैं। इनमें से ज्यादातर युवा राज्य के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों तथा वहां के गरीब तथा वंचित वर्ग से हैं। मंत्रालय इन युवाओं को देश में विकास और प्रगति की यात्रा से अवगत कराने के लिए हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी तक देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण करेंगे और वहां हो रहे विकास कार्यक्रमों के बारे में उन्हें जानकारी दी जायेगी। गत 11 फरवरी से भ्रमण पर निकले ये युवा अब तक अजमेर, जयपुर और आगरा की यात्रा कर चुके हैं और अब राजधानी के ऐतिहासिक तथा पर्यटन स्थल जायेंगे। श्री सिंह ने इस मौके पर छात्रों से कहा कि देश में जाति, भाषा और धर्म को नजरंदाज कर सभी को समान अवसर दिये जाते हैं। विविधता में एकता देश की सबसे बड़ी विशेषता है और इन युवाओं में इस खूबी की झलक बखूबी दिखायी देती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की विकास यात्रा में इस विशेषता के महत्व को समझना चाहिए और अपने राज्य में लौटने के बाद वहां अन्य युवाओं के साथ इस अनुभव को साझा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े होने पर इन युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की जिम्मेदारी है और इसके लिए उन्हें शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में भारतीय मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू तथा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

मोदी की रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर श्रद्धांजलि

$
0
0
modi-pays-homage-to-ramkrishn-parahans-on-his-anniversary
नयी दिल्ली 18 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं श्री रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर उनके प्रति शीश नमन करता हूं। वह सद्भाव और भाईचारे की भावना की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने एक ऐसे समाज का स्वप्न देखा था जो न्यायोचित है और विभाजनों से परे है।” श्री मोदी ने इस मौके पर एक भाषण का लिंक भी साझा किया है जो उन्होंने पिछले वर्ष श्री रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिया था।

बैंकों की हालत पर श्वेत पत्र लाये सरकार: कांग्रेस

$
0
0
government-should-bring-shwet-patr-on-banks-condition-says-congress
नयी दिल्ली 18 फरवरी, पिछले पांच सालों में बैंकों में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धाेखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मोदी सरकार से संसद के बजट सत्र में बैंकों की हालत पर श्वेत पत्र लाने की आज मांग की।कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि देश के बैंकों में पिछले पांच वर्षों में 61 हजार 360 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई। इन पांच वर्षों में से चार वर्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के शासन के हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मोदी सरकार बैंकों की स्थिति पर संसद के बजट सत्र में श्वेत पत्र लेकर आये, जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके। सभी बैंक यह बतायें कि उनके यहां कितने की धोखाधड़ी हुई है। श्री तिवारी ने कहा कि गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के मामले में भारत का दुनिया में छठा स्थान है और कुल एनपीए का 77 फीसदी अग्रणी काॅरपोरेट घरानों का है। उन्हें यह पैसा बैंकों को देना है। उन्होंने कहा कि सरकार 31 दिसम्बर 2017 तक के एनपीए की स्थिति स्पष्ट करे जिससे लोगों को पता चल सके कि कौन सी कंपनी को कितना घाटा हुआ है और किसका कामकाज सही नहीं है। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की सरकार ने अपने शासन में सूचना के अधिकार के माध्यम से पारदर्शिता कायम की, लेकिन राजग सरकार हर चीज को छिपाने की नीति में लगी है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री यह नहीं बतायेंगे कि उनके साथ विदेश यात्रा पर कौन निजी लोग यात्रा कर रहे हैं, क्योंकि यह सरकारी गोपनीयता के तहत आता है। रक्षा मंत्री राफेल की कीमत नहीं बतायेंगी, वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था की हालत बयां नहीं करेंगे, सूचना प्रसारण मंत्री अपनी शैक्षणिक योग्यता नहीं बतायेंगी, क्योंकि ये सब बातें सरकारी गोपनीयता के तहत आती हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इन सब बातों को देखते हुए सारा देश कह रहा है कि अब यह सरकार कभी नहीं। उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही है कि घोटाले में फंसे पंजाब नेशनल बैंक को सतर्कता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने का पुरस्कार दिया गया है।


भाजपा राष्ट्रभक्ति से रंगी शत प्रतिशत लोकतांत्रिक पार्टी: मोदी

$
0
0
bjp-100-percent-democratic-party-says-modi
नयी दिल्ली 18 फरवरी, जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को आजादी के बाद देश में हुए सभी प्रमुख जनांदोलनों का अगुआ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी पार्टी ‘राष्ट्रभक्ति से रंगी हुई शत प्रतिशत लोकतांत्रिक पार्टी’ है। आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि आजादी के बाद देश में जितने भी आंदोलन हुए हैं, उन सारे आंदोलनों का नेतृत्व जनसंघ और भाजपा ने किया जिसका उन्हें बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रभक्ति से रंगी है और राष्ट्रहित के लिए मरने मिटने वाले असंख्य कार्यकर्ताओं के त्याग एवं तपस्या से इस पार्टी की रचना हुई है। श्री मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और दिवंगत सुंदर सिंह भंडारी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि श्री आडवाणी हमेशा संगठनात्मक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का अध्ययन करते रहते थे और श्री भंडारी भी हमेशा से कोई समझौता किए बिना संविधान के अनुसार पार्टी कैसे चले और सदस्यता कैसे बढ़े, प्रक्रियाएं कैसी हों, इसकी चिंता करते थे। उन्होंने कहा, ‘इन्हीं चीज़ों के कारण भाजपा का आज का ‘पिण्ड शत प्रतिशत लोकतांत्रिक पिण्ड है।’ लोकतंत्र के लिए अलग अलग क्षेत्रों में वहां के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने की जरूरत होती है। सोचने, काम करने, निर्णय लेने और उसे लागू करने में लोकतंत्र की शिक्षा दीक्षा हमें मिली है। उन्होंने कहा कि आज जब जनता ने हमें सत्ता के माध्यम से सेवा का मौका दिया है तब ये लोकतांत्रिक संस्कार बहुत काम आ रहे हैं। सबको साथ लेकर चलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने गठबंधन की राजनीति में भाजपा के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि स्वार्थवश राजनीतिक दलों का एका होना अलग बात है, लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों और क्षेत्रीय अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लक्ष्य के साथ पार्टियों को साथ लेकर चलना दूसरी बात। इस मामले में भी भाजपा ने एक अलग मुकाम हासिल किया है।  उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से साथियों को साथ लेकर गठबंधन में क्षेत्रीय आकांक्षाओं के साथ संतुलन कायम करते हुए अलग अलग दलों की ताकत को जोड़ते हुए देश की आशाओं एवं आकांक्षाओं को कैसे पूरा किया जा सकता है, यह प्रयोग भी भाजपा की श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने दिखाया। इसका मूल कारण हमारी सोच, विचार, संस्कार रग रग में लोकतंत्र हैं और उसी के कारण सबके साथ चलने में हम लोग यथासंभव सफलता पूर्वक आगे बढ़ रहे हैं।


श्री मोदी ने कहा कि भाजपा का नया कार्यालय भवन ईंट- पत्थर की इमारत नहीं बल्कि यह जनसंघ के समय से हजारों लाखों कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं की इमारत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस मुख्यालय की आत्मा करार देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी कार्यकर्ता यहां से संचित शक्ति देश की कोटि-कोटि जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में लगायेंगे। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जनसंघ से शुरू होकर भाजपा के इस मुकाम तक पहुंचने की यात्रा सरल नहीं थी। आज पार्टी ऐसे मुकाम पर पहुंच चुकी है, जहां इसके सांसदों की संख्या 330 से अधिक और विधायकों की संख्या 1400 तक पहुंच गयी है। देश के 19 राज्यों में भाजपा की प्रत्यक्ष या परोक्ष सरकारें चल रही हैं। उन्होंने बताया कि देश के 694 जिलों में से 635 में भाजपा के कार्यालय बनाने का लक्ष्य तय किया गया है जिनमें से 192 जिलों में कार्यालय बन चुके हैं। 318 में भूमिपूजन हो चुका है, 125 में रजिस्ट्री हो चुकी है और सौ जिलो में कार्यालय निर्माणाधीन है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नये कार्यालय भवन में पार्टी के 19 विभागों और 11 प्रकल्पों का कामकाज करना संभव होगा। यहां से भाजपा के सभी जिला एवं प्रदेश कार्यालयों से सीधा संपर्क होगा। प्रधानमंत्री केन्द्रीय कार्यालय में बैठकर ही सभी प्रदेश की कार्यकारिणियों को संबोधित कर सकते हैं। एक सशक्त आईटी सेंटर के साथ साथ मज़बूत सोशल मीडिया केन्द्र होगा। परंपरागत मीडिया के लिए भी देश भर में प्रधानमंत्री एवं पार्टी के प्रमुख कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखना और उसका प्रसारण करने की भी पूरी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने दावा किया कि विश्व की किसी भी राजनीतिक पार्टी का मुख्यालय इतना बड़ा नहीं है। मंच पर प्रधानमंत्री एवं श्री शाह के अलावा श्री आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन, जहाजरानी एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी उपस्थित थीं। वित्त मंत्री अरुण जेटली सऊदी अरब की यात्रा पर गए हैं। बाद में श्री मोदी ने शिलापट्ट के अनावरण के साथ मुख्यालय का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान श्री आडवाणी आैर डॉॅ. जोशी को अपने पास बुलाकर उनसे भी शिलापट्ट का अनावरण कराया। प्रधानमंत्री एवं अन्य नेताओं ने बाद में बहुमंजिले मुख्यालय का अवलोकन भी किया। करीब आठ हजार वर्गमीटर या लगभग एक लाख 70 हजार वर्गफुट भूभाग में फैले मुख्यालय में तीन ब्लॉक हैं।

इस इमारत का शिलान्यास श्री मोदी ने ही 18 अगस्त 2016 को रक्षा बंधन के पर्व पर किया था। मुख्यालय को सभी प्रकार की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस किया गया है। मुख्यालय का 70 प्रतिशत हिस्सा हरित क्षेत्र है। यहां डिजिटल लाइब्रेरी से लेकर वाई-फाई और वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। बेसमेंट में दो फ्लोर की पार्किंग व्यवस्था की गयी है, जिसमें एक साथ कम से कम 300 वाहन पार्क किये जा सकते हैं। इस मुख्यालय में सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति की भी वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। इतना ही नहीं वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से भी इस इमारत को सुसज्जित किया गया है।

मंगल पर चट्टान पर धारियों से पानी के संकेत

$
0
0
water-stripes-found-on-the-rock-on-mars
वाशिंगटन 18 फरवरी, नासा का मार्स रोवर अपाच्र्युनिटी ने इस सप्ताह 'चट्टान पर धारियों'का पता लगाया है, जिससे लाल ग्रह पर पानी, हवा व अन्य प्रक्रियाओं के होने के संकेत मिलते हैं। इस रोवर को मंगल पर 5,000 दिन हो चुके हैं। नासा ने इस हफ्ते एक बयान में कहा कि रोवर से मिले हालिया चित्रों में जमीन की बनावट में कुछ पर्वत की ढलानों पर बहुत ही विशेष तरह की पत्थर पर धुंधली धारियां दिखी हैं, जमीन पर यह नम मिट्टी के बार-बार जमने व टूटने के चक्र के दोहराए जाने के परिणाम स्वरूप बनती हैं। बयान में कहा गया है कि लेकिन यह हवा, ढलान से किसी चीज के आने-जाने या दूसरी प्रक्रियाओं के संयोजन के कारण भी हो सकती है। सेंट लुईस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के अपाच्र्युनिटी के उप मुख्य अनुसंधानकर्ता रे अरविडसन ने कहा, "यह रहस्यमय है। यह रोमांचक है। मेरा मानना है कि जो भी हमें जानकारी प्राप्त होगी, उससे हमें इसे समझने में मदद मिलेगी।" अपाच्र्युनिटी को मंगल पर जनवरी 2004 में उतारा गया था। यह वर्तमान में एक चैनल 'प्रिजर्वेश वैली'की जांच कर रहा है।

सीबीआई ने कानपुर में रोटोमैक के ठिकानों पर छापेमारी की

$
0
0

cbi-raids-rotomak-in-kanpur
कानपुर 19 फरवरी  रोटोमैक पेन कंपनी के प्रमुख विक्रम कोठारी द्वारा कई बैंकों को 800 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कानपुर में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। कोठारी कानपुर स्थित रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11,515 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद ऐसा अंदेशा जताया जा रहा था कि कोठारी भी देश छोड़कर फरार हो सकते हैं। कानपुर में कोठारी के माल रोड स्थित ऑफिस पर बीते सप्ताह ताला लगा मिला था।बैंक ऑफ बड़ौदा से मिली शिकायत के बाद सीबीआई कानपुर में उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "कानपुर में कोठारी, उनकी पत्नी और बेटे से पूछताछ की गई।" अधिकारी ने बताया कि कोठारी के खिलाफ रविवार रात मामला भी दर्ज कर लिया गया है। कोठारी ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 800 करोड़ रुपये के ऋण लिया था।


बैंकों को 3 अरब डॉलर नुकसान की खबर गलत : वित्त मंत्रालय

$
0
0
3-billion-dollars-loss-to-banks-wrong-news-says-finance-ministry नई दिल्ली 19 फरवरी, वित्त मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 1.8 अरब डॉलर के घोटाले से भारतीय बैंकों को तीन अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जोकि पूरी तरह गलत है। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "मीडिया के खास वर्ग में ऐसी खबरें आ रही हैं कि कर विभाग ने पीएनबी में हुए कथित घोटाले से भारतीय बैकों को तीन अरब डॉलर से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है, जो कि झूठ है और तथ्यात्मक रूप से गलत है।" इस घोटाले में नीरव मोदी और गीतांजलि समूह के पक्ष में अवैध लेटर ऑफ अंडरटेकिंग और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट जारी किए गए थे, जोकि बैंकों द्वारा अधिकृत नहीं थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय 11,300 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की जांच कर रही हैं।

प्राप्त दस्तावेजों में गांधी की हत्या के पीछे बड़ी साजिश का संकेत

$
0
0
signs-of-big-conspiracy-behind-the-killing-of-gandhi-in-the-documents-received
नई दिल्ली 19 फरवरी, महात्मा गांधी हत्या मामले की दोबारा जांच की मांग करने वाले पंकज फड़नीस ने सोमवार को सर्वाच्च न्यायालय से कहा कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जिसमें महात्मा गांधी की हत्या के पीछे 'बड़े पैमाने पर साजिश'होने का पता चलता है। फड़नीस ने न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर रॉव की पीठ से कहा कि इस संबंध में उन्हें न्यूयार्क के लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस से वह दस्तावेज मिले हैं जो भारत में प्रतिबंधित हैं। फड़नीस ने न्यायालय से इन दस्तावेजों को दाखिल करने की मांग की। उन्होंने कहा, "दस्तावेज में महात्मा गांधी की हत्या के पीछे बड़े साजिश के बारे में बताया गया है। भारत सरकार ने इन दस्तावेजों को भारत में प्रतिबंधित किया हुआ है। मैंने इसे न्यूयार्क के लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस से प्राप्त किया है और यह मुहरबंद लिफाफे में है।" दक्षिणपंथी संगठन अभिनव भारत के एक न्यासी और शोधकर्ता फड़नीस ने कहा उन्होंने दस्तावेज पर प्रतिबंध हटाने के लिए बम्बई उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। पीठ ने उनसे न्यायालय में दस्तावेज दाखिल करने से पहले इस संबंध में एक आवेदन देने को कहा। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को मुकर्रर की है। सुनवाई के दौरान, फड़नीस ने अदालत से कहा कि उन्होंने न्यूयार्क में 40 वर्ष के अनुभवी वरिष्ठ अटॉर्नी से इस संबंध में राय ली है। उनके अनुसार पुराने दस्तावेज जैसे 31 जनवरी 1948 को अखबार में प्रकाशित गांधीजी के फोटोग्राफ, जिसमें गांधीजी के शरीर में चार घाव है, की जांच के लिए फोरेंसिक प्रोद्यौगिकी उपलब्ध है। अदालत ने इससे पहले इस मामले की सुनवाई के दौरान फड़नीस से मामले की याचिका में इतनी देरी और इस मुद्दे को उठाने के पीछे उनकी मंशा को स्पष्ट करने को कहा था। पीठ ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में वह संलिप्त व्यक्ति के कद के अनुसार नहीं बल्कि कानून के अनुसार आगे बढ़ेगी।

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>