Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74163 articles
Browse latest View live

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए यंत्रीकरण जरूरी : सुशील

$
0
0
mechanization-needed-to-increase-the-income-of-farmers
पटना 22 फरवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए यंत्रीकरण को बढ़ावा देना जरूरी है। श्री मोदी ने यहां गांधी मैदान में चार दिवसीय राज्यस्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यदि उत्पादन लागत कम कर किसानों की आमदनी बढ़ानी है तो यांत्रीकरण को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि देश में सब्जी उत्पादन में बिहार तीसरे स्थान पर है। सब्जी प्रसंस्करण एवं संरक्षण के लिए दुग्ध की तरह को-आॅपरेटिव फेडरेशन के गठन का निर्णय लिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के तहत पांच जिलों वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, नालंदा एवं पटना के 83 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी सहकारी समिति का निबंधन हो चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आॅपरेशन ग्रीन के तहत टमाटर, प्याज और आलू के संरक्षण की योजना शुरू की है, जिसका बिहार जैसे राज्य को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। 


मप्र : भोपाल गैस पीड़ितों ने चलाया भाजपा विरोधी अभियान

$
0
0
bhopal-gas-victims-anti-BJP-campaign
भोपाल 22 फरवरी, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 33 साल पहले हुए भीषण गैस हादसे के पीड़ितों ने राज्य की भाजपा सरकार पर 'वादाखिलाफी'का आरोप लगाते हुए उपचुनाव वाले मुंगावली व कोलारस क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा उम्मीदवारों को वोट न देने की अपील की। वे भोपाल से मुंगावली, कोलारस व चंदेरी की ओर जाने वाली बसों पर भाजपा विरोधी पोस्टर चस्पा कर रहे हैं और पर्चे बांटे रहे हैं। गैस पीड़ितों को वाजिब हक दिलाने की लड़ाई वर्षो से लड़ रहीं रचना ढींगरा ने संवाददाओं से कहा, "वर्तमान सरकार के झूठ का सच मुंगावली और कोलारस के मतदाताओं को बताना बहुत जरूरी है। यह सच है कि सरकार से नाराज गैस पीड़ितों ने भाजपा को वोट न देने का अभियान चलाया है।" उन्होंने आगे बताया कि गैस पीड़ित नादरा बस स्टैंड पर पहुंचकर पोस्टर और पर्चे उन बसों के यात्रियों को दे रहे हैं, जो बसें कोलारस, मुंगावली और चंदेरी की ओर जा रही हैं। इन पोस्टरों और पर्चो में सरकार द्वारा किए गए वादों का जिक्र है, जो पूरे नहीं किए गए हैं। उपचुनाव वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भी गैस पीड़ित भाजपा के खिलाफ पोस्टर चस्पा कर चुके हैं। अब वे राजधानी भोपाल से अपना अभियान चला रहे हैं। उनका कहना है कि 'जो झूठे वादे करता है, उसे वोट न दें'।


सिर्फ आर्थिक नहीं, भावनात्मक निवेश भी जरुरी: कोविंद

$
0
0
not-only-financial-emotional-investment-is-also-important-says-kovind
लखनऊ 22 फरवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ के सफल आयोजन पर योगी सरकार को बधाई देते हुये कहा है कि सिर्फ आर्थिक निवेश ही नहीं बल्कि भावनात्मक निवेश भी जरुरी है। श्री कोविंद आज यहां उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट- 2018 के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से प्रदेश को एक मजबूत आधार मिला है। उत्तर प्रदेश के विकास से ही देश को आर्थिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि समिट की सफलता तय है लेकिन केवल आर्थिक निवेश से काम नहीं चलेगा। भावनात्मक निवेश भी होना चाहिए। भावनात्मक निवेश होगा तो आर्थिक निवेश को सफलता से कोई रोक नहीं सकता। भावनात्मक निवेश से लोगों का लगाव बढ़ेगा। श्री कोविंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश काफी समृद्ध है। इस राज्य से नौ प्रधानमंत्री हुए हैं। इत्तेफाक है कि उनका जन्म भी इसी प्रदेश में हुआ है। यहां की जमीन उपजाऊ है। यहां प्राकृतिक साधनों की कमी नही है। निवेश के लिये यह सबसे मुफीद राज्य है। प्रदेश की सीमा नेपाल से लगी है। इसका एक भाग देश की राजधानी दिल्ली से सटा है। प्रदेश विशेष भौगोलिक स्थिति संपदा और नौजवानों के कारण संभावनाओं के द्वार खोलता है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह राज्य देश में संस्कृति और राजनीति का महत्वपूर्ण केंद्र है। देश के नौ प्रधानमंत्री चुनकर यहीं से संसद में पहुचे हैं। उन्होने वर्षों तक देश का नेतृत्व किया है। देश की सबसे बड़ी श्रमशक्ति उत्तर प्रदेश में है। निवेश के बाद रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और श्रम शक्ति का भरपूर उपयोग हो सकेगा। प्रदेश में निवेश के देश के उद्यमियों के साथ कई देशों के प्रतिनिधि आये हैं जिन्होने यहा रूचि दिखायी है। उन्होने कहा मारिशस के साथ उत्तर प्रदेश का रिश्ता है। अगले महीने मारिशस की वर्ष गांठ पर वहां जाना है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिये शान्ति, सुरक्षा, बिजली तथा आधारभूत सुविधाओं की आवश्यकताअों की जरूरत होती है। प्रदेश की योगी सरकार इस ओर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि तीन शहरों में मेट्रो चल रही है। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में कई इलेक्ट्रानिक उद्योग लगे हैं, जिससे प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में निधन

$
0
0
sridevi-is-no-more
मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने के कारण दुबई में निधन हो गया है. 55 साल की अदाकारा अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ रविवार को दुबई में एक शादी में शरीक होने गई थीं। अचानक श्रीदेवी के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत समेत उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक, श्रीदेवी के मुंबई स्थित घर पर नजदीकी लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है, जहां वे उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को ढांढस बंधा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 'धड़क'के शूटिंग शेड्यूल की वजह से जाह्नवी फैमिली के साथ दुबई नहीं जा सकी थीं। बीते रविवार को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी छोटी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं। बॉलीवुड ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। श्रीदेवी को प्यार करने वाले हर शख्स के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा शांति दें।'

देश की 51 विभूतियों को मिला 'भारतश्री'पुरस्कार

$
0
0
51-great-people-gets-bharatshri-award
नई दिल्ली, 25 फरवरी, नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए रविवार को देश की 51 विभूतियों को 'भारतश्री'से सम्मानित किया। मनोज कुमार शर्मा, केशव, कुंदन कुमार राय, स्मिता तांडी, साधना मिश्रा, मीरा परिदा व अन्य को पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार देश के कई राज्यों में चिकित्सा, विज्ञान, कला, जनसंपर्क, शिक्षा, समाज, पत्रकारिता, खेल, काव्य, उद्योग, कृषि और पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को प्रदान किया गया। यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व कुलपति शंकर सुहैल बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम में स्वामी त्रिलोकीनाथ भी मौजूद थे।

दिल्ली सरकार की बैठकों के सीधे प्रसारण की योजना

$
0
0
direct-telecast-of-delhi-governments-meeting
नई दिल्ली 26 फरवरी, दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले के एक सप्ताह बाद दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार सभी आधिकारिक बैठकों का सीधा प्रसारण करने की योजना बना रही है। अधिकारी ने बताया कि सरकार एक वेबसाइट पर बैठकों का सीधा प्रसारण करने की योजना बना रही है, जिसे हर कोई देख सकता है। अधिकारी ने कहा, "लोग यह जान पाएंगे कि बैठक में किसने क्या बोला, फिर चाहे वह चुने हुए प्रतिनिधि हो या या अधिकारी।" उन्होंने कहा कि यदि इस योजना को मंजूरी मिल गई तो आगामी बजट में इसके क्रियान्वयन के लिए बजट आवंटित किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने 19 फरवरी की रात हुई बैठक में दिल्ली सरकार के दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल पर मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल की उपस्थिति में मारपीट करने का आरोप लगाया था।




त्राल पुलिस स्टेशन में ग्रेनेड विस्फोट, आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी घायल

$
0
0
grenade-blast-in-tral-police-station
श्रीनगर 26 फरवरी,  दक्षिण कश्मीर के त्राल में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने कहा, "त्राल पुलिस स्टेशन से भागने की कोशिश कर रहा आतंकवादी मुश्ताक अहमद चोपान उस समय ग्रेनेड विस्फोट में मारा गया जब पुलिस स्टेशन के संतरी ने उसे रोकने की।" चोपान आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य है और वह पुलिस हिरासत में था।

बिहार : 9 स्कूली बच्चों की मौत मामले में भाजपा नेता पर प्राथमिकी दर्ज

$
0
0
पटना 26 फरवरी,  बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बोलेरो से कुचलकर नौ बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी बोलेरो मालिक और भाजपा नेता मनोज बैठा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मीनापुर के थाना प्रभारी सोना प्रसाद सिंह ने सोमवार को बताया कि अब तक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जब यह हादसा हुआ था, तब बोलेरो खुद मनोज बैठा चला रहा था। ग्रामीण मोहम्मद अंसारी और अन्य ग्रामीणों के बयान पर मीनापुर थाने में मनोज बैठा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।मनोज भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के सीतामढ़ी जिलास्तर का एक नेता है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर क्षेत्र में धर्मपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से नौ बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए थे। इस हादसे में भाजपा नेता का नाम आने के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है। बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए सोमवार को ट्वीट किया और कहा, "नौ मासूम बच्चों को कुचलने वाले हत्यारे भाजपा नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के सीधे संरक्षण के चलते अभी तक गिरफ्तारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वह राजद विधायकों के साथ राजभवन मार्च कर राज्यपाल से मिलने जा रहा हैं।" इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सोमवार को इस हादसे में शिकार बच्चों से मिलने मुजफ्फरपुर अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना।


इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह नीतीश कुमार की सरकार है। उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर से इस मामले को लेकर बातचीत की है। आरोपी मनोज बैठा पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए। मासूमों की जान लेनेवालों पर कोई रहम नहीं होनी चाहिए।" इधर, जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि आरोपी पाताल में भी होगा तो उसे पकडकर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार विधायक और सांसद को तो छोड़ती ही नहीं है, यह तो एक पदधारी हैं। उन्होंने कहा कानून अपना काम कर रहा है। यह सरकार न किसी को फंसाती है और न ही बचाती है।


झारखंड : पुलिस मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

$
0
0
four-naxalites-dead-in-an-police-encounter
रांची 26 फरवरी, झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं सहित चार नक्सलियों की मौत हो गई। यह मुठभेड़ नक्सलियों को सुबह के समय मारुंगा पहाड़ी पर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी का पता लगने के बाद शुरू हुई। इस मुठभेड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के 12 सदस्य शामिल थे।पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ दो घंटे से अधिक समय तक चलती रही। पुलिस ने बताया कि बाकी नक्सली भाग खड़े हुए। पुलिस ने दो एसएलआर सहित कुछ हथियारों के साथ चार शव बरामद किए हैं। मृतकों में नक्सली बिमल यादव भी है, जिस पर पांच लाख रुपये का ईनाम था। राज्य के 24 में से 18 जिलों में नक्सली सक्रिय हैं।

बिहार में शराबबंदी के बाद आपराधिक घटनाओं में कमी : राज्यपाल

$
0
0
decrease-in-criminal-incidents-after-alcohol-banned-in-bihar
पटना 26 फरवरी, बिहार विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है। बिहार में शराबबंदी के बाद से आपराधिक घटनाओं में कमी आने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार न्याय के साथ विकास की ओर आगे बढ़ रही है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता बेहतर कानून व्यवस्था लागू करने की है। उन्होंने राज्य में शराबबंदी लागू किए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि शराबबंदी का असर राज्य में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद जहां अपराध में कमी आई है वहीं लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। राज्यपाल ने कहा कि बुनियादी समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भयमुक्त समाज का निर्माण कर अपराध मुक्त बिहार बनाने के प्रयास में लगी है। राज्यपाल ने कहा कि भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आय से अधिक संपत्ति मामले में 17 लोक सेवकों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन आम लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए सरकारी स्तर पर योजनाएं लागू करने के लिए किया जा रहा है तथा उनके सुझावों को समाहित कर कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। मलिक ने राज्य में शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार का दावा करते हुए कहा कि राज्य में स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या में लगातार कमी आई है। राज्य में एक प्रतिशत ही ऐसे बच्चे हैं, जो स्कूल नहीं जाते। सरकार उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भी लगातार कदम उठा रही है। चार अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र में 27 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया जाएगा।

केंद्र सरकार के रवैये से लोगों में अशांति फैल रही : चंद्रबाबू नायडू

$
0
0
unrest-is-spreading-among-people-with-attitude-of-central-government-says-chandrababu
विशाखापत्तनम 26 फरवरी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य के लिए किए गए वायदों के पूरा नहीं किए जाने की वजह से लोगों के बीच अशांति फैल रही है। उन्होंने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया। नायडू ने राज्य में निवेश के लिए इस सम्मेलन के शुरुआती दो दिनों के दौरान समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने सम्मेलन के आखिरी दिन केंद्र सरकार के रवैए पर असंतोष जताते हुए अपने विचार रखे। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ मंच साझा करते हुए गठबंधन में भागीदार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। नायडू ने कहा, "उन्होंने जो वायदे किए थे, वे उन्हें निभा नहीं रहे हैं, जिससे लोगों के बीच अशांति पैदा हो रही है।" तेदेपा ने आम बजट 2018-19 में आंध्र प्रदेश को खास तवज्जो नहीं दिए जाने के विरोध में संसद के बजट सत्र की कार्यवाही बाधित की थी। नायडू ने कहा कि 2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन कर अलग तेलांगाना राज्य बनाने के दौरान आंध्र के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि वह राज्य को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। नायडू लंबे समय से केंद्र से उसके द्वारा किए गए वायदों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।


मोटा भाई, गौरक्षा कानून बनाओ, वरना हटो : तोगड़िया

$
0
0

make-the-law-to-save-cow-or-leave-says-togadia
भिलाई 26 फरवरी, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भिलाई के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ललकारते हुए कहा, "मोटा भाई, रात 12 बजे जीएसटी पर कानून बना सकते हो, मुसलमान औरतों के लिए तीन तलाक का कानून बना सकते हो, तो गौरक्षा कानून क्यों पास नहीं करा सकते।"उन्होंने मोदी को चेतावनी दी, "यदि नहीं कर सकते, तो हटने के लिए तैयार रहो और अगर कानून बनाते हो, तो अगली बार झंडा लेकर हम सरकार बनवाएंगे।" भिलाई में विहिप के गौरक्षा विभाग की ओर से आयोजित अखिल भारतीय बैठक के समापन अवसर पर तोगड़िया ने प्रधानमंत्री से अपने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने मोटा भाई (नरेंद्र मोदी) को अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाया है। हम 12 साल से नहीं मिले। अब जल्दी दिल्ली जाकर मिलूंगा। गौरक्षा पर कानून बनाने की मांग और राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर तथा गौरक्षकों के खिलाफ सभी राज्यों में जारी एडवाइजरी को लेकर मिलूंगा।" उन्होंने कहा, "साढ़े तीन साल हो गए पूर्ण बहुमत की सरकार बने। अब कोई एक्सक्यूज नहीं। जब रात 12 बजे जीएसटी पर कानून बन सकता है। मुसलमान औरतों के तीन तलाक पर कानून बन सकता है तो गौरक्षा पर कानून बनाने में दिक्कत क्या है?" तोगड़िया ने ललकारते हुए कहा, "यदि बचे हुए डेढ़ साल में गौरक्षा को लेकर कानून नहीं बना, तो मोटा भाई कुर्सी से हटाने के लिए तैयार रहें। यदि कानून बनाया तो प्रवीण तोगड़िया स्वयं भाजपा का झंडा लेकर सरकार बनाने देशभर में घूमेगा।"


विहिप अध्यक्ष ने कहा कि स्कंद पुराण में गाय की महिमा का बखान है। गाय पूरा विज्ञान है। गौमूत्र और गोबर का इस्तेमाल वैज्ञानिक रूप से करके इसे उद्योग बनाना होगा, तभी किसान उन्नत होगा। देश में प्रतिदिन 15 करोड़ गायों का 150 करोड़ लीटर गौमूत्र जमीन में चला जाता है। गौमूत्र और गोबर से फिनायल, साबुन, शैम्पू, धूप और मच्छर मारने की अगरबत्ती का बड़ा उद्योग खड़ा किया जा सकता है। इसके उद्योग लगेंगे तो किसान को गौमूत्र का पैसा मिलेगा। उन्होंने कहा कि गाय को बचाना है तो प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाने का संकल्प लेना होगा। दूध न देने वाली गाय को गरीब किसान बेच देता है। जब गाय बिकेगी नहीं, तो कटेगी भी नहीं। गाय बचेगी तो किसान बचेगा। विहिप प्रमुख ने कहा, "इस देश में मुसलमानों और ईसाइयों के आने के बाद गौमांस खाने के लिए गाय को काटा जाने लगा। यह दुर्भाग्य है कि गोपाल के देश में गायों की रक्षा नहीं की जा रही है।" तोगड़िया ने कहा कि 1966 में विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से देश में गौरक्षा कानून बनाने के लिए संसद को घेरा गया था, तब और अब में फर्क है। अब केंद्र में अपनी सरकार है, अब तो कानून बनना चाहिए।

मिशेल ओबामा अपनी जीवनी नवंबर में जारी करेंगी

$
0
0
Michelle-to-publish-her-autobiography-in-november
न्यूयॉर्क 26 फरवरी, अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा अपनी बहुप्रतीक्षित जीवनी 'बीकमिंग' 13 नवंबर को जारी करेंगी। किताब के प्रकाशक ने यह घोषणा की। सीएनएनएन के मुताबिक, प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस किताब में वर्णित कहानी हमें प्रेरित करेगी। कंपनी ने कहा कि किताब के प्रचार के लिए मिशेल अंतर्राष्ट्रीय टूर करेंगी, जो 24 भाषाओं में छपेगा और अमेरिका में 32.50 डॉलर में बिकेगा। बयान के मुताबिक, मिशेल की यह जीवनी पाठकों को उनकी दुनिया से रूबरू कराएगी। किताब में उनके साउथ साइड में बीते बचपन से लेकर मातृत्व और काम के बीच संतुलन बनाने और अपना एक मुकाम बनाने जैसी बातों का जिक्र है। मिशेल ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि किताब लिखना एक बेहद निजी अनुभव था। सीएनएन के अनुसार, किताब की रिलीज के समय मिशेल की योजना इसकी 10 लाख प्रतियां वाशिंगटन स्थित एक गैर सरकारी संगठन को दान करने की है, जो अमेरिका और कनाडा के जरूरतमंद बच्चों को नई पुस्तकें, शिक्षा संबंधी सामग्री व जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के जरिए समान शिक्षा उपलब्ध कराने को बढ़ावा देने के प्रति समर्पित है। यह जीवनी मिशेल की दूसरी किताब होगी। साल 2012 में उनकी पहली किताब 'अमेरिकन ग्रोन'प्रकाशित हुई थी, जो व्हाइट हाउस किचन गार्डन और स्वस्थ जीवनशैली पर आधारित थी। उनके पति पूर्व राष्ट्रपति बराम ओबामा भी अपनी जीवनी लिख रहे हैं, जो इसी साल आने की संभावना है।

सेंसेक्स में 304 अंकों की तेजी

$
0
0
sensex-closes-at-34445
मुंबई 26 फरवरी, देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 303.60 अंकों की तेजी के साथ 34,445.75 पर और निफ्टी 91.55 अंकों की तेजी के साथ 10,582.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.57 अंकों की तेजी के साथ 34,225.72 पर खुला और 303.60 अंकों या 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 34,445.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,483.39 के ऊपरी और 34,225.72 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 122.84 अंकों की तेजी के साथ 16,684.87 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 157.90 अंकों की तेजी के साथ 18,154.12 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 35.5 अंकों की तेजी के साथ 10,526.55 पर खुला और 91.55 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 10,582.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,592.95 के ऊपरी और 10,520.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (3.30 फीसदी), वाहन (2.22 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.83 फीसदी), उद्योग (1.71 फीसदी) और बैंकिंग (1.63 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.10 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.04 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.03 फीसदी) में गिरावट रही।

श्रीदेवी बहुत जल्दी दुनिया से रुखसत हो गर्इं : बॉलीवुड हस्तियां

$
0
0
sridevis-untimely-death
मुंबई, 26 फरवरी, दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर शाहिद कपूर, जैकलिन फर्नाडिज और शेखर कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने अपने दुख को साझा किया है। श्रीदेवी (54) का शनिवार रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी एक पारिवारिक विवाह समारोह में हिस्सा लेने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ दुबई गई थीं। बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर ये विचार व्यक्त किए हैं : शाहिद कपूर : शुभकामनाएं देने के लिए आप सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, लेकिन आज का यह दिन श्रीदेवी जी को उनकी प्रतिभा और जो जादू वह हमारे जीवन में लेकर आईं उसके लिए याद करने का है। आज हमारी सारी शुभकामनाएं और प्यार उनके लिए होनी चाहिए। उनकी आत्मा को शांति मिले। जैकलिन फर्नाडिज : आज का दिन मेरे लिए स्तब्ध कर देने वाला रहा। वह बहुत जल्दी चली गईं। मैं हमेशा से उनकी जबरदस्त प्रशंसक रही हूं, मेरे प्रति वह हमेशा दयालु रही। उनका रुखसत होना मुझे कुछ सिखा गया है। जिंदगी बहुत छोटी और नाजुक है। उनकी तरह कभी कोई और नहीं होगा। आपकी आत्मा को शांति मिले श्रीदेवी। रवीना टंडन : ऐसी शख्सियत को अलविदा कहना मुश्किल है जो अपने आप में खास और सबके आकर्षण का केंद्र हो। आप हमेशा याद आएंगी मेरी दोस्त श्रीदेवी। आनंद एल राय : हीरो याद किए जाते हैं, लेकिन लेजेंड कभी नहीं मरते। श्रीदेवी हमेशा रहेंगी। दिव्या खोसला कुमार : फिल्म 'लम्हे 'में श्रीदेवी द्वारा बोला गया संवाद 'मैं तो उनसे तबसे प्यार करती हूं जब मैं पांच साल की थी' - 'लम्हे'मेरा पसंदीदा संवाद है। यह उनके प्रति मेरी भावनाओं को अच्छे से दर्शाता है। अदिति राव हैदरी : हैरान और सदमे में हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती..आपकी आत्मा को शांति मिले श्रीदेवीजी। वह हमेशा चमकती रहेंगी..उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए प्राथनाएं और संवदेनाएं। वरुण धवन : एक आदर्श, लेजेंड और सुपरस्टार अभिनेत्री, जो मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। इस खबर से सच में हैरान हूं। वह हमेशा बेहद अच्छी और प्रोत्साहित करने वाली रहीं। आपकी आत्मा को शांति मिले श्रीदेवीजी।



राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत सकती हैं अरुणा : दीपा

$
0
0
aruna-can-win-gold-medal-in-commonwealth-game-says-deepa
नई दिल्ली 26 फरवरी, जिमनास्टिक विश्व कप में कांस्य पदक हासिल कर देश को गौरवांन्वित करने वाली भारतीय महिला जिमनास्ट अरुणा बुद्दा रेड्डी की प्रशंसा करते हुए दीपा करमाकर ने कहा कि अरुणा में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की क्षमता है। आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होगा। अरुणा ने जिमनास्टिक विश्व कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट होने का इतिहास रचा। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारत की झोली में यह पदक आया है। ऐसे में अरुणा से देशवासियों की उम्मीदें अधिक हो गई हैं। रियो ओलम्पिक में चौथा स्थान हासिल करने वाली दीपा के साथ ही अरुणा प्रशिक्षण करती हैं। दीपा ने कहा, "मैं इस पदक से काफी खुश हूं। अरुणा का प्रदर्शन काफी अच्छा था। मैंने 2011 से ही उनके साथ प्रशिक्षण किया है और 2014 से2017 तक हम साथ ही रहते थे।" उन्होंने कहा, "वह अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपनी कड़ी मेहनत पर भरोसा रखने वाली अरुणा में पदक जीतने की भूख है। इस विश्व कप से पहले वह प्रशिक्षण के लिए विदेश गई थीं। उनके लिए विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने का सही मौका था और उन्होंने ऐसा किया भी।" दीपा ने कहा, "मेरी आशा है कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतें। उनकी जैसी खिलाड़ी प्रणती नायक हैं, जो गोल्ड कोस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।" घुटने की सर्जरी होने के बाद हाल ही में अगरतला की रहने वाली 24 वर्षीया भारतीय जिमनास्ट दीपा ने प्रशिक्षण की शुरुआत की। राजधानी में राष्ट्रीय शिविर के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी थी। मुंबई में उनकी सर्जरी हुई थी। दीपा ने कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल न होने के लिए मुझे खेद है। 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में मैंने कांस्य पदक जीता था। मैंने अब प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। चोट में हो रहे सुधार से मैं काफी खुश हूं। मेरा लक्ष्य एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने का है।"

टब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत : रिपोर्ट

$
0
0
sridevi-drowned-in-the-bath-tub
दुबई 26 फरवरी, भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत होटल के बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने पर उसमें डूब जाने से हुई। गल्फन्यूज डॉट कॉम की खबर में यह खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक रिपोर्ट की तस्वीर को साझा करते हुए मीडिया प्रकाशक ने कहा कि श्रीदेवी के खून में शराब के अवशेष पाए गए। साथ ही रिपोर्ट में उनका संतुलन खोने, बाथटब में गिरने और डूबने की बात कही गई है । 54 वर्षीय श्रीदेवी का शनिवार रात को निधन हो गया था। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है । सूत्रों के मुताबिक, दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत पर उनके परिवार और भारतीय वाणिज्य दूतावास प्रतिनिधि को फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी की है। आईएएनएस फॉरेंसिक रिपोर्ट के विवरण की पुष्टि नहीं करता है। पद्मश्री श्रीदेवी छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में अभिनेत्री सोनम कपूर के चचेरे भाई मोहित मारवाह की शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई थीं। पति बोनी कपूर बाद में वहां पहुंचे। समारोह में वह नाचती नजर आई थीं। इसके बाद वह होटल के बाथरूम में गईं, जहां यह हादसा हो गया।

नीतीश बतायें मुजफ्फरपुर हादसे के आरोपी अबतक क्यों फरार: तेजस्वी

$
0
0
nitish-should-say-why-muzaffarpur-accused-is-absconding-yet-incident-
पटना  27 फरवरी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के वाहन से नौ बच्चों की कुचल कर हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि सुशासन की सरकार में अबतक मुजफ्फरपुर हादसे के आरोपी क्यों फरार हैं। श्री यादव ने आज यहां ट्वीट कर कहा, “ गुड़गाँव के प्राईवेट स्कूल मे बिहार के एक मासूम छात्र की दुर्भाग्यपूर्ण रूप से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी तब नीतीश कुमार ने आरोपी को पकड़ने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री को फ़ोन कर मीडिया को बताया था। यहां बिहार मे भाजपा नेता ने नौ छात्र मार दिए। आरोपी अभी फरार है क्योंकि अंतरात्मा सोई हुई है।” उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर में शनिवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो से कुचल कर नौ बच्चों की मौत हो गयी थी।

11 लाख करोड़ का कृषि साख हासिल करने का लक्ष्य : जेटली

$
0
0
target-for-achieving-agricultural-credit-worth-11-lakh-crores
नई दिल्ली  26 फरवरी,  वित्तमंत्री अरुण जेटली ने देश के बैंकों को कृषि क्षेत्र में पूंजी निर्माण में सुधार के मकसद से दीर्घकालीन निवेश के लिए प्रेरित करते हुए सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में कृषि क्षेत्र में 11 लाख करोड़ रुपये के साख प्रवाह का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जेटली ने कहा, "पिछले कुछ वर्षो में वित्तीय प्रौद्योगिकी में निवेश से ग्रामीण वित्तीय परितंत्र में सक्षमता, गति व पारदर्शिता आई है।" उन्होंने कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकिंग क्षेत्र द्वारा 11 लाख करोड़ रुपये का साख प्रवाह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है और इससे 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी करने में मदद मिलेगी।" वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के बोर्ड को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, "बैंकों को कृषि क्षेत्र पूंजी निर्माण में सुधार लाने के लिए अवश्य दीर्घकालीन निवेश करना चाहिए।" कृषि क्षेत्र को तवज्जो देते हुए वित्तमंत्री ने आम बजट 2018-19 में कृषि उपज का न्यूनतम मूल्य (एमएसपी) लागत का डेढ़ गुना देने की घोषणा की है। अगामी आम चुनाव से पूर्व राजग सरकारी के अंतिम पूर्ण बजट में जेटली कहा कि इस कदम से किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के सरकार के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। नाबार्ड के चेयरमैन हर्ष कुमार भानवाला ने अपने संबोधन में कहा कि जल संरक्षण और उत्पादकता बढ़ाने की प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन देने के लिए 5,000 करोड़ रुपये के सूक्ष्म सिंचाई कोष को जल्द क्रियाशील बनाया जाएगा। वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली को पूर्वोत्तर, पूर्व और मध्य भारत पर ध्यान देना चाहिए जहां औपचारिक साख से विकास की संभावनाओं को प्रोत्साहन दिया जा सकता है।

राजद का विधानसभा में हंगामा, नहीं चला प्रश्नकाल

$
0
0
ruckus-in-bihar-asselbly
पटना 27 फरवरी, बिहार विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुजफ्फरपुर में 24 फरवरी को वाहन से बच्चों को कुचलने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया, जिसके कारण भोजनावकाश से पूर्व कोई कार्य नहीं हो सका और सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी । विधानसभा में कार्यवाही शुरू होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में भाजपा के महामंत्री मनोज बैठा ने नशे की स्थिति में अपने वाहन से 35 बच्चों को कुचल दिया जिसमें नौ की मौत हो गयी जबकि अन्य घायल हो गये । इस घटना के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने श्री बैठा को अपनी पार्टी का सदस्य मानने से इंकार कर दिया । उन्होंने कहा कि अब भाजपा के नेता श्री बैठा को बचाने में लगे हैं। श्री यादव ने कहा कि भाजपा के लोग श्री बैठा को गिरफ्तारी से बचा रहे हैं ताकि कुछ दिन बीत जाने के बाद जब उसके रक्त की जांच हो तब उसमें शराब पीने का प्रमाण नहीं मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि राज्य में जब पूर्ण शराबबंदी लागू है तब भाजपा नेता कैसे शराब पी रहे हैं और गाड़ी चला रहे हैं। राज्य में शराब की बिक्री कहां से हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस विषय पर सदन में तुरंत चर्चा होनी चाहिए । इसलिए इससे संबंधित कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर किया जाये । उन्होंने भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेताओं पर सत्ता तथा शराब के नशे में चूर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र लोक-लाज से चलता है लेकिन लगता है कि भाजपा-जदयू के नेताओं में लोक-लाज मिट चुकी है। सरकार की तरफ से एक भी मंत्री पीड़ितों के परिवार से मिलने नहीं गया है। इस तरह जब देश के दुश्मनों से मुकाबला करते हुए जवान शहीद हुए तब भी कोई मंत्री उनके परिवार से मिलने नहीं गया था ।



राजद सदस्य कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग को लेकर अपनी सीट से ही शोरगुल करने लगे । इसपर सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने ठीक कहा है। लोकतंत्र नियम-कायदे से चलता है। कार्यस्थगन के लिए कार्य संचालन नियमावली में प्रावधान बने हुए हैं। उसी के तहत उसे लाया जाना चाहिए। नियम के तहत यदि इसे लाया जाता है तो सरकार उसपर जवाब देने के लिए बाध्य होगी । उन्होंने राजद सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया । राजद के सदस्य सभाध्यक्ष के आग्रह को नहीं मानें और अपनी सीट से ही शोरगुल करते रहे। शोरगुल के बीच हीं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर की दुर्घटना के बाद जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश शर्मा पीड़ित परिवार से मिले थे । इसी तरह शहीद जवानों के परिवारों से भी मंत्री मिलने जाते हैं । उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना पर राजनीति ठीक नहीं है । नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने भी कहा कि वह पीड़ित परिवार से मिले थे और प्रत्येक मृतक के आश्रितों को सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये को चेक भी भेंट किया था । इस दुर्घटना में घायलों का इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक महिला को ठोकर लगने के बाद भागने के क्रम में यह दुर्घटना हुई है । वाहन का चालक शराब पीये हुए था या नहीं यह जांच के बाद ही पता चलेगा। राजद के सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये । राजद के सदस्य कुछ देर तक नारेबाजी करते रहे, बाद में सभाध्यक्ष ने एक बार फिर उनसे शांत होकर अपनी सीट पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि वे नियमानुसार इस विषय को सदन में उठाते हैं तो सरकार को जवाब देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । इस तरह सदन के बीच में आकर हंगामा करने से कोई लाभ नहीं होगा । इसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि श्री सुशील मोदी ने दुर्घटना के बाद कहा था कि मनोज बैठा उनकी पार्टी का सदस्य नहीं है। श्री मोदी को अपने इस गलत बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए । उन्होंने हरियाणा में एक निजी विद्यालय के छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच जब केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर सकती है तब मुजफ्फरपुर में नौ बच्चों की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से क्यों नहीं करायी जा सकती ।




श्री यादव ने कहा कि क्या सरकार इस मामले की सिर्फ इसलिए सीबीआई जांच नहीं कराना चाहती है कि मुजफ्फरपुर में जिन नौ बच्चों की मौत हुई है वे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब, दलित और पिछड़े हैं। उन्होंने कहा कि कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर कर सदन में इस मामले पर चर्चा जरूरी है।  सभाध्यक्ष श्री चौधरी की तमाम कोशिशों के बाद भी जब सदन व्यवस्थित नहीं हो सका तब उन्होंने सभा की कार्यवाही करीब पन्द्रह मिनट बाद दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी । हंगामे के कारण भोजनावकाश से पूर्व निर्धारित कार्य प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण नहीं हो सका ।

Viewing all 74163 articles
Browse latest View live


Latest Images