Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

मधुबनी : वार्ड सदस्य महा संघ ने की होली समारोह

$
0
0
ward-member-holi-milan-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। प्रखंड मुख्यालय स्थित कोशी योजना निरीक्षण भवन प्रांगण में मंगलवार को वार्ड सदस्य संघ की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोo आलम ने की।  बैठक में आवास योजना के छूटे परिवार को इसका लाभ दिलाने, शौचालय निर्माण में वार्ड सदस्यों की भूमिका, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति का गठन और उसके क्रिया कलापो के बारे में वार्ड सदस्यों को पूरी जानकारी दी गयी। सदस्यों ने जल्द से जल्द वार्ड प्रबंध समिति का खाता खोलकर फण्ड ट्रांसफर की करने की मांग की ताकि सात निश्चय योजना का काम जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। बैठक में होली मिलन समारोह भी मनाया गया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और सुरक्षित एवं सुखी होली मनाने का भी संककप लिया।  बैठक में प्रखंड सचिव मदन झा, दिनेश ठाकुर, सरोज कुमार,विशम्भर यादव, त्रिलोक नारायण झा, मंगल साफी, हैदर अली, जुमनी खातून, संतोष सदाय, अपराजिता देवी, राम परीक्षण ठाकुर, बिन्देशर सदाय, मो सफिक, कमलेश झा, गोपाल यादव, ललित कुमार राय, अबध नारायण सिंह, रामधनी देवी, ओम प्रकाश, लजीना खातून, इंदु देवी, विशेश्वर यादव, अशोक कामत, रमेश कुमार, राजेंद्र राम, जगदेव यादव, सहाती देवी, शुकदेव राम, तिलाय कामत, ललित कुमार आदि मौजूद थे।

मधुबनी : होली पर विधि-व्यवस्था से संबंधी बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-for-law-and-order-madhubani
मधुबनी 27, फरवरी, 18 :  उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी होली त्योहार-2018 के अवसर पर विधि-व्यवस्था से संबंधी बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री ए0के0पांडेय, ए0एस0पी0,मधुबनी, सुश्री निधि रानी, ए0एस0पी,झंझारपुर, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री मुकेष रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री विमल कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर,श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, मो0 कमरे आलम,फुलपरास समेत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को दिनांक 02.03.18 एवं 03.03.18 को होली त्योहार मनाये जाने के अवसर पर जिले में विषेष निगरानी बरतने एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार को संपन्न कराने का निदेष दिया गया। उन्होनें इस अवसर पर असामाजिक तत्वों पर विषेष नजर बनाये रखने एवं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करने का निदेष दिया। सभी संवेदनषील स्थानों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कतापूर्वक अपने-अपने कत्र्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने का भी निदेष दिया। उन्होने सभी पदाधिकारियों को किसी भी सूचना को वरीय पदाधिकारियों तक ससमय देने का निदेष दिया। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों को इस अवसर पर बाईक जुलूस निकाल कर हंगामा करनेवालों पर कार्रवाई करने का निदेष दिया। उन्होने त्योहार के दिन एवं उससे पूर्व सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग करने का निदेष दिया। उन्होने सभी पदाधिकारियों खासकर भारत-नेपाल सीमा से सटे 11 थानों के थानाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को उत्पाद विभाग से समन्वय बनाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करने का निदेष दिया। उन्होने एस0एस0बी0 से भी सहयोग लेकर भारत-नेपाल सीमा पर विषेष चैकसी बरतने का निदेष दिया। होली के अवसर पर होली गीतों में अष्लील शब्दों एवं उन्मादी गाना बजाने वालों पर भी नजर बनाये रखने का निदेष दिया,ताकि विधि-व्यवस्था भंग नहीं हो। होलिका दहन के अवसर पर दूसरे के जलावन,फूस के धरों आदि में आगजनी की धटना को लेकर किसी प्रकार के तनाव का माहौल नहीं बने, इस पर विषेष नजर रखने का निदेष दिया गया। होली के अवसर पर गांजा-भंाग,षराब आदि पीनेवालें एवं हंगामा करने वालों पर कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। उन्होने सोषल मीडिया पर धार्मिक भावना को भड़काने वाले पोस्ट एवं अफवाहों पर सभी पदाधिकारियों को विषेष रूप से नजर रखने का निदेष दिया। किसी प्रकार के अफवाही की सूचना वरीय पदाधिकारियों को ससमय देने का निदेष दिया।  डी0जे0 संचालकों को मानकों के अनुसार ही डी0जे0 बजाने की अनुमति देने का निदेष दिया गया। तथा इससे संबंधित नोटिस सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी संचालकों को भेजने का निदेष दिया गया। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने सभी संवेदनषील स्थानों को चिन्हित कर वहां फ्लैग मार्च निकालने, अग्निषामन दस्ता को सभी सुविधाओं से लैस रहने एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को किसी प्रकार के अनहोनी की स्थिति के लिए सभी संसाधनों के साथ मुस्तैद रहने का  निदेष दिया गया। सभी संवेदनषील एवं अति संवेदनषील स्थानों पर सषस्त्र बल एवं लाठी बल की व्यवस्था तथा विडियोग्राफर की व्यवस्था करने का भी निदेष दिया गया। होली त्योहार के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी। जिसका दूरभाष संख्या-06276-224425 है। तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों(सदर को छोड़कर) को अपने-अपने अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निदेष दिया गया। प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने की स्थिति में कड़ी र्कारवाई करने की बात कही गयी।

बिहार : विधानसभा के समक्ष चंपारण के गरीबों ने दिया धरना.

$
0
0
poor-protest-in-bihar-assembly
पटना 27 फरवरी 2018, चंपारण में अब तक अंग्रेजी राज के औपनिवेशिक कानून कोर्ट आफ वार्ड्स को तत्काल खत्म करने की मांग पर बेतिया राज भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा, भाकपा-माले, अखिल भारतीय किसान महासभा व खेग्रामस के संयुक्त बैनर से गर्दनीबाग धरनास्थल पर एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना को खेग्रामस के महासचिव धीरेन्द्र झा, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, काॅ. केडी यादव, विधायक सत्यदेव राम, खेग्रामस के बिहार राज्य सचिव वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, शशि यादव, भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव, किसान नेता राजेन्द्र पटेल, प्रभुदेव यादव, बेतिया राज भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा के संजय यादव आदि ने संबोधित किया.  धरना के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव राकेश सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें धीरेन््रद झा, रामेश्वर प्रसाद, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विष्णुदव यादव, संजय यादव आदि शामिल थे. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी का ढोंग करने वाली नीतीश सरकार आज पूरे बिहार में गरीबों की बेदखली का अभियान चला रही है. इसका जीता जागता उदारहण खुद चंपारण है. चंपारण में आज भी अंग्रेजी राज का कानून चल रहा है. अंग्रेजों के समय में बेतिया राज की जमींदारी ‘‘कोर्ट आॅफ वार्डस’’ के अधीन थी, जो आज तक चली आ रही है. बिहार सरकार कह रही है कि उस जमीन को अधिग्रहित करने का अधिकार बिहार सरकार को नहीं है, इसलिए जमीन पर जो गरीब बसे हैं, उन्हें जमीन खाली करनी होगी. गरीबों को अतिक्रमणकारी बताया जा रहा है. शहर के परिधि की बस्तियां को उजाड़कर सरकार उन्हें खाली कर दरअसल लैंड बैंक बनाना चाहती है. जबकि बेतिया राज की महज 10-20 प्रतिशत जमीन पर ही गरीबों का कब्जा है. शेष 80 प्रतिशत जमीन या तो चीनी मिलों, जमींदारों, बड़े भूस्वामियों के कब्जे में है. इस अवैध कब्जे पर सरकार एक शब्द नहीं बोलती. ठीक उसी प्रकार भूदान की जमीन की आज सरकार उलटी व्याख्या कर रही है. यहां पर गरीबों को जमीन से बेदखल करने के लिए सरकार कह रही है कि जमींदारों को तो जमीन दान करने का अधिकार ही नहीं था. इसलिए भूदान की जमीन गरीबों की बसावट असंवैधानिक है. बेतिया राज की बीस एकड़ जमीन पर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने भी कब्जा जमा रखा है.

उन्होंने बिहार सरकार ने निम्नलिखित बिन्दुओं पर अविलंब कार्रवाई की मांग की.
1. बिहार सरकार द्वारा चंपारण सत्याग्रह का सम्मान करते हुए औपनिवेशिक शासन काल के कानून ‘कोर्ट आॅफ वाडर््स’ का अंत किया जाए.
2. बेतिया राज की जमीन को भूमि सुधर कानून के दायरे में लाया जाए और भूमिहीनों को वास भूमि और खेती की जमीन पर कानूनी अधिकार दिया जाए. दुकानदारों को उनकी दुकान की जमीन व्यक्तिगत तौर पर 99 साल की लीज या बंदोबस्त की जाए.
3. अभी बेतिया राज की मोतिहारी चीनी मिल वाली जमीन की केंद्रीय मंत्री राधमोहन सिंह द्वारा की जा रही लूट पर रोक लगाई जाए. इसके लिए मोतिहारी चीनी मिल गेस्ट हाउस बगीचा की जमीन की खरीददारी का दावा करने वालों द्वारा की जा रही चाहरदीवारी निर्माण पर रोक लगाई जाए.  इसकी जांच हो.
4. बड़े सामंतों, भूमाफियाओं, चीनी मिलों, बड़े राजनेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर हड़पी गई बेतिया राज की जमीन की लूट देखते हुए बेतिया राज की परिसंपत्तियों की अद्यतन स्थिति पर बिहार विधनसभा में श्वेत पत्र लाया जाए.
5. पुलिस-प्रशासन द्वारा तोड़े गए बेतिया बुद्धा काॅलनी के 87 घरों के पुननिर्माण के साथ मुआवजा दिया जाए. 29 व 30 नवम्बर 2017 को घर तोड़े जाने का विरोध करने वालों पर हुए मुकदमों को वापस लिया जाए. 
6. बेतिया राज की जमीन पर सैकड़ों मुहल्ले व गांव बसे हुए हैं. जैसे बेतिया शहर और पास के नौरंगाबाग, पीउनीबाग, उतरवारी पोखरा, सागर पोखरा, पूर्वी करगहिया, पश्चिमी करगहिया, जयप्रकाश नगर, बुद्धा काॅलनी, आईटीआई काॅलनी, कृष्णा नगर, लालू नगर, मनसा टोला, भरपटिया, बानू छापर हजमा टोला, बगहा के सुखवन, हरनाटांड़, नरकटियागंज के हरदिया, शिवगंज, जोगापट्टी के नवलपुर, कोड़ा बेलदारी, नौतन के खाप टोला, मोतिहारी के भवानीपुर जिरात, छतौनी, रघुनाथपुर आदि. सभी जगहों पर लोगों के आधार कार्ड, बिजली कनेक्शन, वोटर लिस्ट, बैंक एकाउंट व अन्य सारे कागजात उसी पते से हैं. कुछ गांव-मुहल्ले सैकड़ो-पचासो वर्षों से है, वहां सरकारी योजनाओं से नाला, सड़क, स्कूल, सामुदायिक भवन आदि बने हैं. मंदिर-मस्जिद बने हुए हैं. लेकिन वहां के वाशिंदों को अब तक कानूनी भू-अधिकार नहीं है. ऐसी सभी जगह के लोगों को कानूनी भू-अधिकार दिया जाए. इसके लिए जरूरी हो तो शहरी वास-आवास संबंधी नए कानून का निर्माण किया जाए. अभी की स्थिति यह है कि चंपारण के सभी शहरी क्षेत्रों समेत दूसरे जिलों में भी गरीबों के वास-आवास, शौचालय निर्माण में वास भूमि के कागजात के अभाव में बाधा आ रही है. इसे देखते हुए भी इस संबंध में आवश्यक कानून बनाया जाए. ताकि लोगों के वास भूमि पर उनका कानूनी अधिकार हासिल हो.
7. रेलवे की जमीन पर बगहा शहर के कैलाश नगर व अन्य मुहल्लों के हजारों परिवार की वास भूमि पर कानूनी भू-अध्किार दिया जाए. वहां सरकारी स्कूल व शौचालय तक नहीं बन पा रहा है. जबकि वहां रेल लाइन अलग बन चुका है और जमीन की प्रकृति बदल चुकी है. इसके लिए बिहार सरकार केंद्र सरकार को प्रस्ताव पारित कर तत्काल भेजे. 
8. आज भी चंपारण में भूमि संकेन्द्रण और बड़ी-बड़ी जमींदारी व अधिक संख्या में भू वादों को देखते हुए चंपारण लैंड ट्रिब्यूनल का गठन किया जाए.
9. भूमि सुधार के लिए डी बंद्योपाध्याय आयोग की सिफारिश लागू की जाए.
10. बंद पड़ी मोतिहारी चीनी मिल के मजदूरों-किसानों के बकाया का भुगतान किया जाए. 10 अप्रैल 2017 को आत्मदाह की घटना में शहीद मजदूर परिवार के परिजनों को एक-एक एकड़ जमीन दी जाए.

कर्नाटक में मोदी ने किसानों को लुभाया, कांग्रेस पर हमला

$
0
0
modi-tempted-farmers-in-karnataka
दावणगेरे (कर्नाटक) 27 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की एक विशाल रैली में पहुंचे हजारों किसानों से पार्टी को वोट देकर सत्ता में पहुंचाने पर उन्हें 'अच्छे दिन'का वादा किया। साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर लोगों की सेवा में विफल रहने पर निशाना साधा। मोदी ने टेक्सटाइल शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं आपसे अपील करता हूं कि अपने आशीर्वाद से और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मतों से बी.एस. येदियुरप्पा के नेतृत्व में अगली सरकार बनाएं, येदियुरप्पा एक किसान के बेटे हैं।" रैली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा का 75वां जन्मदिन भी मनाया गया। येदियुरप्पा पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी हैं साथ ही वह शिवामोगा से लोकसभा सांसद हैं। मोदी ने कहा, "चुनाव के बाद चुनाव (विभिन्न राज्यों में) में लोग कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर रहे हैं। कर्नाटक भी उनके पाप के लिए कांग्रेस को बाहर करने के लिए बेताब है।" मोदी ने अपने 30 मिनट के भाषण की शुरुआत कन्नड़ से की जिसके बाद माहौल जनता की तालियों से गूंज उठा और थोड़ी देर बाद उन्होंने हिंदी में अपना भाषण दिया मोदी ने येदियुरप्पा को किसानों का दोस्त बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों और किसानों की नहीं सोचती। उन्होंने कहा, "एक परिवार भारत पर 48 साल से शासन करता रहा लेकिन उसने कभी गरीबों की नहीं सोची, जबकि एक चायवाला 48 महीनों से सेवा कर रहा है और उसने अपना पूरा समय गरीबों और किसानों के लिए लगा दिया।" दक्षिण राज्य में मोदी की यह तीसरी रैली है इससे पहले वह 19 फरवरी को मैसूर में और चार फरवरी को बेंगलुरू में रैली को संबोधित कर चुके हैं। राज्य में 15वां विधानसभा चुनाव अप्रैल अंत और मई की शुरुआत में प्रस्तावित है।

मधुबनी में होने वाले एहतजाजी जुलूस की तैयारी जोरों पर

$
0
0
  • तीन तलाक पर बनाया गया काला कानून के विरोध में 13 मार्च को मधुबनी में होने वाले एहतजाजी जुलूस की तैयारी जोरों पर

protest-in-madhubani-three-talaq
मधुबनी- 27 फरवरी, 2018, भारत की मौजूदा सरकार के द्वारा मुसलमानों के खिलाफ साजिश के तहत जेल में डालने और मुस्लिम ख्वातीन को हकूक दिलाने के नाम पर बनाया गया काला कानून वापस लेने के लिए मधुबनी में नौजवानों के द्वारा 13 मार्च 2018 को होने वाले एहतजाजी जुलूस की तैयारी जोरो पर चल रही है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी नवयुवकों के जिम्मेदार गाँव से लेकर शहरी क्षेत्र में लोगों से मिलकर बड़ी संख्या में औरतों और मुस्लिम महिलाओं को 13 मार्च को सूड़ी स्कूल से समाहरणालय तक ले जाने हेतु पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे अखलाक सिद्दीकी ने बताया कि आज शहर के साथ साथ कई गाँव में 13 मार्च की तैयारी को लेकर बैठक की गई। जिसमें महिलाओं को 13 मार्च को सूड़ी स्कूल के मैदान में अधिक से अधिक संख्या में जुटाने पर बात की गई। जकी अहमद ने बताया कि जुलूस को कामयाब बनाने के लिए महिलाओं को अधिक संख्या में जुटाने पर गौर किया गया। तुल्लाह खान ने आगे बताया कि हमारी पूरी टीम इमारत शरिया और आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के बताए हुए रास्ते पर पूरे बिहार में काम कर रही हैं। मधुबनी का यह एहतजाती जुलूस तारीख साज जुलूस होगा। उन्होंन बताया कि हमारी पूरी टीम जिसमें मुस्तकिम राइन, प्रो0 ईस्तयाक, हाजी रेहान, यासिर अरफात, मो अनवर, परवेज हसन दानिश, राशिद कमाल, बदरूद्दीन, फैसल, जातू, सोबी आदि लोग एहतजाजी जुलूस की कामयाबी में लग गए हैं इंशा अल्लाह यह एहतजाती जुलूस तारीख रचेगा।

सोहराबुद्दीन मामले से एक और जज को हटाया गया : राहुल

$
0
0
one-more-judge-removed-from-sohrabuddin-case
नई दिल्ली 27 फरवरी,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले को लेकर फिर से नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने इस मामले में कुछ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई कर रही बंबई उच्च न्यायालय की न्यायाधीश को मामले से हटाने पर सवाल उठाया। कांग्रेस अध्यक्ष का सवाल है कि अमित शाह को बचाने के लिए आखिर इतना तिकड़म क्यों? राहुल ने न्यायाधीश रेवती मोहिते डेरे को मामले से हटाने के फैसले की ओर इशारा करते हुए एक ट्वीट में कहा कि इस मामले में एक और न्यायाधीश हटाई गईं। रेवती मोहिते वही न्यायाधीश हैं, जिन्होंने सोहराबुद्दीन मामले की मीडिया रिपोर्टिग पर लगी रोक हटाई थी। सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी को गुजरात पुलिस मुंबई से उठा ले गई थी और फर्जी मुठभेड़ में दोनों की हत्या कर दी गई थी। उस समय अमित शाह गुजरात के गृह राज्यमंत्री थे। आरोप लगा था कि यह फर्जी मुठभेड़ उनके इशारे पर की गई। गुजरात उच्च न्यायालय ने अमित शाह को जेल भेज दिया था। बाद में उन्हें इस शर्त पर जमानत दी गई थी कि वह चार साल गुजरात से बाहर रहेंगे। कहा जाता है कि अपने राज्य से निकाले जाने के बाद शाह ने वे चार साल दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रहकर गुजारे थे। इसी मामले की सुनवाई कर रहे एक 48 वर्षीय न्यायाधीश बी.एच. लोया की वर्ष 2014 में नागपुर के एक रेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति लोया अपने एक साथी जज की बेटी की शादी में शरीक होने नागपुर गए थे। उनकी बहन का कहना है कि न्यायमूर्ति लोया की मौत की खबर और उनका सामान लेकर एक आरएसएस कार्यकर्ता उनके घर पहुंचा था। जज लोया और उनके परिवार को फोन पर धमकियां भी दी जा रही थीं। इस मामले पर सियासी घमासान मचा है। राहुल गांधी ने इस मामले की सुनवाई करने वाले सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश बी.एच. लोया की मौत का भी जिक्र किया। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह इस मामले में आरोपी थे। लोया की जगह नियुक्त जज ने हालांकि बाद में शाह को बरी कर दिया था। इस फैसले को चुनौती दी गई, इसलिए यह मामला अभी जिंदा है। राहुल गांधी ने कहा, "सोहराबुद्दीन मामले में एक और न्यायाधीश को हटाया गया। सीबीआई को चुनौती देने वाली न्यायाधीश रेवती डेरे को हटा दिया गया। न्यायाधीश जे.टी. उत्पत ने अमित शाह से पेश होने को कहा तो उन्हें हटा दिया गया। न्यायाधीश लोया ने कठिन सवाल पूछे, तो उनकी मौत हो गई।" सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी की नवंबर, 2005 में गुजरात आंतक रोधी दस्ते ने कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी थी। इसी मामले में अमित शाह को जेल जाना पड़ा था और गुजरात से तड़ी पार किए गए थे। अब वह देश में सत्तारूढ़ पार्टी ने अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य हैं।

क़े एस़ द्विवेदी होंगे बिहार के नए डीजीपी

$
0
0
k-s-dwivedy-will-be-new-dgp-bihar
पटना 27 फरवरी, बिहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क़े एस़ द्विवेदी राज्य के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। गृहविभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी क़े एस़ द्विवेदी फिलहाल पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात हैं। पिछले कई दिनों से बिहार में नए डीजीपी को लेकर कयासों का दौर चल रहा था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंत में द्विवेदी के नाम पर अपनी मुहर लगा दी। द्विवेदी मूलत: उत्तर प्रदेश के ओरैया के रहने वाले हैं। भागलपुर के पुलिस अधीक्षक के रूप में द्विवेदी का कार्यकाल सुर्खियों में रहा था। बिहार के वर्तमान डीजीपी पी़ के ठाकुर 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

अमेरिकी सैन्यअड्डे में संदिग्ध लिफाफा खोलने से 11 बीमार

$
0
0
 eleven-people-fell-ill-after-suspicious-envelop-was-opend-the-at-army-airport-in-america
वाशिंगटन 28 फरवरी,अमेरिका के वर्जीनिया के सैन्यअड्डे में एक संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद 11 लोग बीमार पड़ गए। इस लिफाफे में कोई संदिग्ध पदार्थ बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आर्लिगटन काउंटी के दमकल विभाग ने ट्वीट कर कहा कि इस संदिग्ध लिफाफे से बेस मेयर-हेंडरसन हॉल की प्रशासनिक इमारत में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग के मुताबिक, पीड़ितों में से तीन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अमेरिकी नौसैनिकों का कहना है कि यह संदिग्ध लिफाफा फॉर्ट मेयर में आया था और यहीं पर इसे खोला गया। मामले की जांच की जा रही है।


अमेरिका ने 7 समूहों, 2 लोगों को वैश्विक आतंकवादी सूची में डाला

$
0
0
us-bans-seven-groups-and-two-person-and-put-them-in-terrorist-list
वाशिंगटन 28 फरवरी, अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट से संबद्ध दो समूहों और दो लोगों को विशेष रूप से नामित आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन सात समूहों में से तीन आईएस-पश्चिम अफ्रीका, आईएस-फिलीपींस, आईएस-बांग्लादेश को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) घोषित किया गया है। अमेरिकी लोगों के आमतौर पर इन समूहों के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध रहता है और इनकी संपत्तियों को फ्रीज कर दिया जाता है। इसके अलावा जानबूझकर इन समूहों की किसी भी तरीके से मदद करना या किसी तरह का षडयंत्र रचना अपराध है। इन अलावा चार समूह आईएस-सोमालिया, जुंद अल-खलीफा-ट्यूनिशिया, आई-मिस्र और मॉते समूह है। इसके साथ ही जिन दो लोगों को वैश्विक आतंकवादी सूची में डाला गया है, वे महदा मोआलिम और अबू मुसाब अल-बरनावी है।



विशेष आलेख : कब केजरीवाल रूपी ‘ग्रहण’ दिल्ली से हटेगा?

$
0
0
kejriwal-and-delhi
अरविन्द केजरीवाल एवं उनकी सरकार हर दिन किसी नये घोटाले, भ्रष्टाचार के संगीन मामले, किसी अजीबोगरीब घटनाक्रम को लेकर चर्चित रही है और अब दिल्ली के मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री निवास पर बुलाकर जिस तरह बेइज्जत किया गया है, उनके साथ मारपीट की गयी उसने तो सारी हदे पार पर दी है। यह घटना भारतीय लोकतंत्र को शर्मसार कर देने वाली घटना है। जिसने सिद्ध कर दिया है कि दिल्ली पर ऐसे लोगों की शासन है जिनकी निगाहों में संविधान और लोकतन्त्र द्वारा प्रदत्त विभिन्न शक्तियों और अधिकारों का अर्थ तानाशाही रौब जमाने के अलावा कुछ नहीं है। 

अरविन्द केजरीवाल के घर पर आधी रात को लोकतंत्र को लहूलुहान किया गया, उसके मूल्यों एवं मर्यादाओं को तार-तार किया गया। दरअसल उस समय आम आदमी पार्टी ने सिद्ध कर दिया कि वह कोई लोकतांत्रिक मूल्यों से संगठित पार्टी न होकर जोर-जबर्दस्ती करने वाले तथाकथित नौसिखियों एवं आवारागर्दी करने वाले लोगों का जमावड़ा है। ऐसा लगा दिल्ली सरकार शहंशाह-तानाशाही की मुद्रा में है, वह कुछ भी कर सकती है, उसको किसी से भय नहीं है, उसका कोई भी बाल भी बांका नहीं कर सकता- इसी सोच ने उसे भष्टाचारी बनाया है और इसी सोच ने उसे हिंसक भी बना दिया। जहां नियमों की पालना व आम जनता को सुविधा देने के नाम पर भोली-भाली जनता को तो गुमराह ही किया जा रहा है, ठगा जा रहा हैं साथ-ही-साथ लोकतांत्रिक मूल्यों का भी हनन किया जा रहा है। आप की चादर इतनी मैली है कि लोगों ने उसका रंग ही काला मान लिया है। आप राजनेताओं की सोच बन गई है कि सत्ता का वास्तविक लक्ष्य सेवा नहीं, मर्यादा नहीं, शालीनता नहीं, बल्कि जो मन में आये, वह करना है। यही कारण है कि इसने दिल्ली के उन जिम्मेदार अफसरों को भी नहीं बख्शा जो संविधान की कसम लेकर अपने काम को अंजाम देते हैं। ऐसे जिम्मेदार अधिकारी राजनेताओं से मंत्री बने या निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के फरमानों को कानून और संविधान की तराजू पर तौल कर उस पर अमल करते हैं। इन्हीं अधिकारियों के बल पर इन नेताओं के अरमान पूरे होते हैं, ये वाह-वाही लूटते हैं, राजनेताओं एवं अफसरों के बीच एक सोची समझी समझ और समझौता होता है। मगर क्या कारण हुआ कि आधी रात को मुख्य सचिव को मुख्यमन्त्री ने अपने घर पर ही बुला कर ‘लोकतंत्र’ की धज्जियां इस तरह उड़ाईं कि लगा कि लोकतंत्र के रक्षक ही लोकतंत्र के भक्षक क्यों बन रहे हैं? एक बड़ा प्रश्न यह भी खड़ा हुआ कि इस मुल्क में लोकतंत्र एवं कानून की जगह क्या है? इससे सबके मन में अकल्पनीय सम्भावनाओं की सिहरन उठती है। राष्ट्र और राष्ट्रीयता के अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह लगने लगा है। ऐसी अनहोनी भी होगी, ऐसा किसी ने महसूस नहीं किया। शासन-प्रशासन में टकराव होता है। विचार फर्क भी होता है। मन-मुटाव भी होता है पर मर्यादापूर्वक। अब आप ने तो इस आधार को ताक पर रख दिया गया है। एक थकी हुई सरकार भ्रष्ट एवं हिंसक सरकार से भी ज्यादा खतरनाक होती है, यही बात केजरीवाल सरकार ने सिद्ध कर दी है। आज वीआईपी (अति महत्वपूर्ण व्यक्ति) और वीसीपी (अति भ्रष्ट व्यक्ति) में फर्क करना मुश्किल हो गया है।

kejriwal-and-delhi
विडम्बनापूर्ण ही कहा जायेगा कि सत्ता पक्ष के विधायकों के ऊपर प्रदेश के मुख्य सचिव से मारपीट का आरोप, एफआईआर दायर होना एवं एक विधायक की गिरफ्तारी  जैसी अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक घटनाएं पहली बार देखने को मिली है और वह सब भी मुख्यमंत्री के सामने हुआ। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने विधायकों को ऐसा करने से नहीं रोका। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी है। इस घटना से नाराज दिल्ली के अधिकारियों ने मंगलवार को कामकाज ठप रखा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केजरीवाल सरकार का विवाद नया नहीं है। कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के बीच मतभेद सामने आ चुके हैं। विवाद की वजह से कई अधिकारी दिल्ली से बाहर चले गए हैं। पूर्व कार्यकारी मुख्य सचिव शकुंतला गैमलीन, पूर्व मुख्य सचिव एमएम कुट्टंी और लोक निर्माण विभाग के पूर्व सचिव अश्वनी कुमार के साथ सरकार का विवाद सुर्खियों में रहा था। अधिकारियों के साथ इस तरह के विवाद का सीधा असर दिल्ली के विकास पर पड़ रहा है। यह स्थिति किसी भी स्थिति में दिल्ली के हित में नहीं है और केजरीवाल इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। दिल्ली में संविधान का राज जैसी कोई चीज नजर नहीं आ रही है और लोकतान्त्रिक व्यवस्था में संवैधानिक ढांचा पूरी तरह चरमराया हुआ प्रतीत हो रहा है। ऐसी अराजक एवं अलोकतांत्रिक स्थितियों में मौजूदा सरकार के सत्ता में बने रहने का क्या औचित्य है? जब मुख्यमन्त्री के घर के भीतर ही दिल्ली में कानून का राज काबिज करने की कसम से बन्धे मुख्य सचिव को ही संविधान का शासन लागू करने की कसम से बन्धे मुख्यमन्त्री द्वारा कानून तोड़ कर बेइज्जत किया जाता है तो ऐसी सरकार की कोई इज्जत आम जनता के बीच में नहीं रह सकती। ऐसी सरकार सिर्फ अराजकतावादियों के जमघट के अलावा और कुछ नहीं कहलाई जा सकती।

लगता है या तो केजरीवाल से शासन की बागडोर संभल नहीं रही है, या वे इसमें अपरिपक्व है, तभी वे नित-नया हंगामा खड़ा कर जनता का ध्यान बांट रहे है और जनता की सहानुभूति लुटना चाहते हैं। केजरीवाल में असफलता की बौखलाहट स्पष्ट दिखाई दे रही है, उनमें यह भी अहंकार दिखाई दे रहा है कि वोट देने वाले भोले-भाले एवं अशिक्षित लोग उनके साथ है, उन्हें गुमराह किया जा सकता है, अंधेरे में रखा जा सकता है लेकिन ऐसे लोग भी अंधे नहीं है, उन्हें सही-गलत का भेद मालूम है। फिर केजरीवाल को यह बात याद रखनी होगी कि दिल्लीवासियों ने उन्हें दिल्ली के विकास के लिए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता सौंपी है, न कि अधिकारियों के साथ बेवजह विवाद पैदा करने के लिए। इसलिए उनकी यह जिम्मेदारी है कि वह दिल्ली के हित में काम करें। यदि अधिकांश अधिकारी सरकार से नाराज हो रहे हैं तो सत्ता में बैठे लोगों को आत्ममंथन करना चाहिए। किसी भी स्थिति में उन्हें इस तरह का टकराव टालना होगा, जिससे कि प्रशासनिक कामकाज में किसी तरह की बाधा न पड़े। यहां मुख्य सवाल दिल्ली के विकास का नहीं है, सवाल यहां ऐसे राजनेताओं की कर्तव्य परायणता और पारदर्शिता का है। कब तक हम भ्रष्ट-हिंसक नेताओं को सहते रहेंगे और कब तक भ्रष्ट-हिंसक नेता देश के चरित्र को धुंधलातेे रहेंगे।

आप एवं केजरीवाल की सत्ता और स्वार्थ ने दिल्ली के विकास की आकांक्षी योजनाओं को पूर्णता देने में नैतिक कायरता दिखाई है। इसकी वजह से लोगों में विश्वास इस कदर उठ गया कि चैराहे पर खडे़ आदमी को सही रास्ता दिखाने वाले आप के नेता झूठे-फरेबी-से लग रहे हैं। जनता उनके चेहरों पर सचाई की साक्षी ढूंढ़ती है, जो नजर नहीं आ रही है। लगातार भ्रष्टाचार एवं घोटालों पर उनके द्वारा पर्दे डालने का दुष्प्रभाव और सीधा-सीधा असर सरकार के कार्यों पर दिख रहा है, इन बढ़ती भ्रष्ट और अराजक स्थितियों को नियंत्रित किया जाना जरूरी है। अन्यथा दिल्ली की सारी प्रगति को भ्रष्टाचार की महामारी एवं नेताओं की तानाशाही खा जाएगी। राजनेता से मंत्री बने व्यक्ति अंततः लोकसेवक हैं। उन पर राष्ट्र को निर्मित करने की बड़ी जिम्मेदारी है। इस कार्य में उनके सबसे बड़े सहयोगी नौकरशाह होते हैं। यह बात केजरीवालजी एवं उनकी सरकार के मंत्रियों को समझनी होगी। अन्यथा नौकरशाह की नाराजगी के कारण सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पाएगा तथा दिल्ली के सर्वांगीण विकास की राह बाधित रहेगी। न जाने कब केजरीवाल रूपी ग्रहण दिल्ली से हटेगा?




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय में से पांच को पूर्ण अंजाम देने वाले पंचायत

$
0
0
panchayat-who-finish-nitish-saat-nishchay
बिहार : नालंदा.इस जिले में बिन्द प्रखंड है.इस पंचायत में ताजनीपुर ग्राम पंचायत है. इस पंचायत की मुखिया प्रतिमा कुमारी हैं.इस पंचायत में कुल 16 वार्ड है. सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल, बिजली, गली- नाली और शौचालय निर्माण कर दिया गया है. यहां की जनसंख्या15 हजार और वोटर 7200 है.यह बताया गया कि किसी एन. जी. ओ.द्वारा 500 बनाया गया है. वहीं बिंद प्रखंड के बी.डी.ओ. राकेश कुमार सिंह के हवाले से बताया गया कि पंचायत में 1700 लिच-पिट शौचालय निर्माण किया गया है.इस पंचायत को 2016 में  ही ओडीएफ घोषित  कर दिया गया है.ओडीएफ के बाद पंचायत के प्रति वार्ड 11 लाख हर घर नल का जल  के लिये और 12 लाख गली और नाली के निर्माण के लिये     मिलता है. आजकल जीवा के द्वारा स्वच्छता क्रांति रथ द्वारा बिंद प्रखंड के पंचायत बिंद, ताजनीपुर , जहाना, कथराही, लोदीपुरक,  उतरथू  और जमसारी में दो दिवसीय वास अभियान चल रहा है.

विवादित व्यक्ति को आरएसएस के इशारे पर बनाया गया बिहार का डीजीपी: माले

$
0
0
cpi ml logo
पटना 28 फरवरी 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार के डीजीपी के रूप में केएस द्विवेदी की नियुक्ति को आरएसएस के दबाव में नीतीश सरकार द्वारा उठाया गया कदम बताया है. उन्होंने कहा कि एक विवादित व्यक्ति को बिहार पुलिस का डीजीपी बनाने से राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को गहरा आघात लग सकता है. कमजोर व अल्पसंख्यक समुदाय के भीतर भगवाधारियों की लंपटई के कारण पहले से ही खौफ है. अब द्विवेदी के डीजीपी बनने से यह खौफ और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि केएस द्विवेदी के कार्यकाल के ही दौरान 1989 के अक्टूबर में भागलपुर में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे और भागलपुर के एसपी के रूप में उनका कार्यकाल काफी विवादित रहा था. तत्कालीन एसपी के रूप में 1989 के बर्बर भागलपुर दंगों के दौरान उनकी भूमिका किसी से छिपी हुई नहीं है. उन्होंने खुलकर दंगाइयों का समर्थन किया था और इसलिए उन्हें पद से हटाया गया था. उसके बाद भी द्विवेदी की भूमिका संदिग्ध ही बनी रही. कानून का पालन करने की बजाए द्विवेदी संघी विचारधारा के प्रति ज्यादा प्रतिबद्ध रहने वाले व्यक्ति रहे हैं. अतः ऐसे व्यक्ति को डीजीपी नहीं बनाया जाना चाहिए.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 फ़रवरी

$
0
0
सफलता की कहानी : हओ भैया खूब सुनात और दिखाई देन लगो

vidisha news
विदिशा तहसील के ग्राम सांकलखेडा की 80 वर्षीय वयोवृद्व श्रीमती गुलाबबाई वंशकार मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री अनिल सुचारी से मिली और अपनी व्यक्तिगत शारीरिक समस्याओं को बताया।आवेदिका द्वारा मांगी गई सामग्री कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई कक्ष में स्वंय के द्वारा प्रदाय की गई है। हितग्राही श्रीमती गुलाबबाई को कम दिखाई एवं सुनाई दे रहा था। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आवेदिका को चश्मा एवं श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए है। सबसे पहले चिकित्सक द्वारा आवेदिका का परीक्षण किया गया और त्वरित ही चश्मा एवं श्रवण यंत्र मुहैया कराए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने स्वंय वयोवृद्व आवेदिका गुलाबबाई को चश्मा और श्रवण यंत्र अपने हाथो से लगाया और पूछा की अम्मा दिखाई, सुनाई दे रहा है कि नहीं। श्रीमती गुलाबबाई ने त्वरित औजस्वीपूर्ण वाणी में कहा कि हओ भैया खूब सुनात और दिखाई देन लगो है। ममतापूर्ण आशीर्वाद देते हुए कहा कि शासन ने अब मुझे देखने और सुनने का साधन दे दिया है। पेंशन की राशि से खान-पान कर रही हूं। मुझ बुजुर्ग महिला का ध्यान सरकार ने रखा है।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आरबीसी के तीन प्रकरणों में क्रमशः चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद मृतको के निकटतम परिजनों को जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि नटेरन तहसील के ग्राम खडेर में दीवाल गिरने के मलबे में दबने से आठ वर्षीय कुमारी भूरी की मृत्यु होने पर मृतिका के पिता श्री बुद्वा आदिवासी और मास्टर दो वर्षीय देव की मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता श्री प्रकाश आदिवासी को तथा ग्राम सुमेरदांगी के मास्टर हरिसिंह की मृत्यु पानी में डूबने से होने के कारण मृतक के पिता श्री अमोली अहिरवार सहित प्रत्येक को क्रमशः चार-चार लाख रूपए की मदद जारी की गई है। 

नव निःशक्त दम्पति को प्रोत्साहन राशि जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने नव निःशक्त दम्पति को प्रोत्साहन राशि पचास हजार रूपए जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से क्रियान्वित निःशक्त विवाह प्रोत्साहित करने के फलस्वरूप दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाती है। कुरवाई नगर परिषद के वार्ड 12 के निवासी दिव्यांग प्रकाश रैकवार ने सागर सिविल लाइन वार्ड तीन की सीमा रैकवार से विवाह करने पर योजना के तहत पचास हजार रूपए की राशि नव दम्पतियों को प्रदाय की गई है।

दो एवं छह मार्च को शुष्क दिवस 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिकोण से होली (धुरेडी) एवं रंगपंचमी पर्व दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। होली (धुरेडी) दो मार्च शुक्रवार को सायंकाल पांच बजे तक तथा रंगपंचमी छह मार्च मंगलवार को सम्पूर्ण दिवस अर्थात रात्रि 11.30 बजे तक जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय एवं मद्य भण्डारगारों से मदिरा निषिद्व रहेगा के आदेश जारी कर दिए है।

श्रीहरि वृद्धाश्रम मैं होली की बहार लोक गायक रसिया राजा के संग

विदिषा 28 फरवरी 2018/ गुलाबी शाम सा गुलाल और रंगों की वर्षा लिए हुए होली का त्यौहार तो आ ही गया है और रंगपंचमी भी कुछ ही दिन दूर है। इसके बावजूद स्थानीय श्रीहरि वृद्धाश्रम में होली का वातावरण छा गया है। भगवान श्री कृष्ण के श्याम रंग के साथ श्री राम रंग और देश प्रेम का रंग वृद्धजनों को भावविभोर कर रहे हैं। श्रीहरि वृद्ध आश्रम में इन पर्वों पर आत्मीय अपनत्व के रंग बिखरेंगे और पारंपरिक वाद्य यंत्रों टिमकी, नगड़िया, ढोलक, झाँझर, और मजीरों के साथ बुंदेली लोक गीत और लोकनृत्य के साथ आज 1 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे से होली के खास मेहमान होंगे बुंदेलखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक रसिया राजा जो अपनी अवसरानुकूल स्वांग आदि प्रस्तुतियों से वृद्धजनों का मनोरंजन कर आत्म बल बढ़ाएंगे। होली का उत्सव रंगपंचमी तक जारी रहेगा। श्रीहरि वृद्धाश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा ने बताया कि वृद्धजनों की पसंदीदा प्रस्तुतियांे के साथ त्यौहार मनाए जाएंगे। इस अवसर पर यहां अनेक सामाजिक संगठन सादर आमंत्रित हैं। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 फ़रवरी

$
0
0
नो फरार आरोपियों पर नगद पुरस्कार की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री सिध्‍दार्थ बहुगुणा ने उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना बिलकिसगंज के 9 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे प्रति आरोपी नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जारी उद्घोषणा अनुसार होतमसिंह वल्द दरियाव सिंह ठाकुर, राज ठाकुर वल्द होतमसिंह ठाकुर, पुरूषोत्तम उर्फ कल्लू वल्द गिरवरसिंह ठाकुर, राजेश ठाकुर वल्द देवीसिंह ठाकुर, सौदान ठाकुर वल्द गोर्वधनसिंह ठाकुर,ऋषभ ठाकुर वल्द होतमसिंह ठाकुर, देवेन्द्र उर्फ बबलू वल्द गोर्वधनसिंह ठाकुर तथा पुरणसिंह का बिलखिरिया वाला जमाई सभी अरोपी निवासी आंवलीखेडा थाना बिलकिसगंज पर प्रति आरोपी एक - एक हजार तथा मिथुन कोरकू वल्द मोहन कोरकू ग्राम रामदासी थाना इछावर पर 5 हजार रूपये  इनाम घोषित किया गया है।  इन फरार आरोपियों पर थाना बिलकियगंज में धारा 363, 147, 148, 149, 294, 452, 323, 506 एवं ईजाफा धारा 307  भादवि के तहत मामले दर्ज हैं। 

नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत पचास हजार रूपये मंजूर

राज्य शासन की नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत इछावर के ग्राम झालकी की दम्पत्ति श्रीमती मंजू पत्नी श्री सतीश कुमार (दिव्यांग) को 50 हजार रूपये की राशि निराश्रित निधि से मंजूर की गई है। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा उक्त मंजूरी नि:शक्तजन व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1965 एवं नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना में निहित प्रावधानों के मुताबिक प्रदत्त अधिकारों के तहत प्रदान की गई है। इस सिलसिले में भुगतान स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है।  

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सी.व्ही.रमन के व्यक्तित्व एवं रमन प्रभाव पर आयोजित हुआ लोक व्याख्यान

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सीहोर में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सी.व्ही.रमन के व्यक्तित्व एवं रमन प्रभाव पर विज्ञान कार्यशाला संपन्न हुई। म.प्र. विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद एवं यूनिटी फॉर सोशल एवं हृयूमन वेलफेयर संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नोबल पुरस्कार प्राप्त भौतिकविद् डॉ. सी.व्ही.रमन द्वारा किए गए विभिन्न अनुसंधान पर व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रमोद शर्मा एवं डॉ. रवि भारद्वाज उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य रवींद्र कुमार बांगरे ने अपने स्वागत भाषण में विज्ञान की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज में अंध विश्वास एवं पाखंड को दूर करने में विज्ञान की महती भूमिका होती है, यदि हम स्कूल स्तर से छात्रों को प्रकृति एवं विज्ञान के अदभुत रहस्यों को प्रयोग के माध्यम से समझाए तो समाज में व्याप्त अंधविश्वास स्वतः ही समाप्त हो जाऐंगे। प्रोफेसर प्रमोद शर्मा ने अपने व्याख्यान में डॉ. सी.व्ही.रमन के द्वारा किए गए विभिन्न शोध पत्रों की चर्चा की, साथ ही उनके द्वारा इंडियन एसोसिएशन फॉर कल्टीवेशन साइंस एवं भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर में उनके द्वारा किए गए विभिन्न शोध कार्यों एवं रमन प्रभाव की विस्तृत व्याख्या की। छात्रों के लिए एक रोचक विज्ञान प्रश्नमंच का भी आयोजन किया गया। श्रीमती लक्ष्मी पांडे एवं निखिल वार्ष्णेय ने आई.टी. पर आधारित विज्ञान क्विज का संचालन किया, जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के मोनिका बडोदिया, संध्या सूर्यवंशी, बबली परमार, अदिति सोनी एवं मनीषा कैथवास ने पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्रीमती अर्चना शर्मा, श्री तारिक मो. खान, श्रीमती रिजवाना खान ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन श्री ईश्वर सिंह सिनोरिया ने व्यक्त किया।

सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

चंद्रशेखर आजाद शासकीय पीजी कालेज सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई का ग्राम तकीपुर (महुआखेडी) में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम धुर्वे, विशेष अतिथि प्रबंधक जिला उद्योय केन्द्र श्री मुकेश अलावा, उपपंजीयक श्री राम चौरे तथा श्री प्रदीप दबे ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवकों द्वारा बैज एवं तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार रवडे ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत कर शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा अर्जित उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्री श्याम धुर्वे ने शिविरार्थियों को रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिविर के सफल समापन पर स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करके शिविरार्थियों ने अपने व्यक्तित्व को निखारा है। सभी अतिथियों ने स्वयं सेवकों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किये। स्वयं सेवक गोपाल दंगोलिया, ऋषभ मिश्रा, सुरेश बारेला व अर्जुन पर्ते ने लक्ष्य गान प्रस्तुत किया। पवन पंसारी ने कार्यक्रम का संचालन तथा शिविर नायक विनोद भिलाला ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. एस.सी. गुप्ता, प्रो. एम.के.आयन्यास, प्रो. मण्डलोई,      प्रो. अशोक अहिरवार तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

सफलता की कहानी : मेक्रोमेनेजमेंट योजना मे लिया ट्रेक्टर, बदली खेती की दशा. आय मे हुई वृद्धि

sehore news
सीहोर जिले की बुधनी तहसील के कृषक अपनी सफलता की कहानी सनाते हुए कहते है मैं विनय कुमार आ. चन्दर सिंह का निवासी हूँ मेरे पास पूर्व में टेªक्टर नही था । एवं मेरी आर्थिक स्थिति ऐसी नही थी कि मैं बाजार से टेªक्टर क्रय कर सकूं टेªक्टर के आभाव में मेरे खेत की तैयारी समय पर एवं ठीक ढंग से नही हो पाती थी जिससे उपज कम प्राप्त होती थी एवं आर्थिक हानी होती थी । विगत वर्ष मुझे क्षेत्रीय कृषि अधिकारी श्री डी.एस. ठाकुर से संपर्क होने पर उनके द्वारा अनुदान पर विभाग द्वारा टेªक्टर उपलब्ध होने की जानकारी ली । जिसके बाद मैंने आवेदन पूर्ण कर कार्यालय में जमा किया तथा स्वीकृत होने पर मेरे द्वारा टेªक्टर क्रय किया गया ।  जिसमें मुझे विभाग से अनुदान का 45,000/- रूपयें प्राप्त हुआ तथा टेªक्टर आ जाने से मेरे द्वारा समय पर अपनी खेत की तैयार कर लेता हूॅ तथा  अतिरिक्त समय में टेªक्टर को किराये पर चलाकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर रहा हूँ जिससे मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है ।

कांग्रेस की जीत पर कटारे ने चांदबड़ में मनाया जश्र, बांटी मिठाईयां 

sehore news
सीहेार। बुधवार को मुगांवली और कोलारस उप चुनावों में कांग्रेस की बढ़त पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश कटारे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम चांदबढ़ में आतिशबाजी चलाकर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। श्री कटारे ने गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से राहुल गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष बने है तब से देश भर में कांग्रेस विजय प्राप्त कर रही है। उन्होने कहा कि कोलारस और मुगांवली में पूर्व केंदीय मंत्री कमलनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं मनोबल में इजाफा हुआ है। आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस विजयश्री का प्रदर्शन करेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश की भाजपानीत शिवराज सिंह चौहान सरकार की नीतियों से प्रदेश का किसान मजदूर गरीब व्यापारी और कर्मचारी परेशान है इसी का यह परिणाम है नागरिक कांग्रेस पर विश्वास जता रहे है। श्री कटारे ने कोलारस के विजेता कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव और मुगांवली बृजेंद्र यादव और कांग्रेस कार्यकाताओं को बधाईयां दी है। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, भगत सिंह तोमर, नितेश जैन, ज्ञान सिंह मेवाड़ा, चंदर सिंह राजपूत, कमल राठौर, सीताराम पटेल, शिवचरण गौर, रघुनाथ सिंह जागीरदार, केवल सिंह, हबीब, संतोष जागीरदार, राजमल मेवाड़ा, हरिनारायाण पटेल, प्रेम सिंह गौर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

भाकपा के पश्चिम बंगाल राज्य सचिव एवं पूर्व सांसद का. प्रबोध पांडा का निधन

$
0
0
ex-mp-prabodh-panda-passes-away
पटना, 27 फरवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, पूर्व सांसद एवं पश्चिम बंगाल राज्य के भाकपा सचिव का. प्रबोध पांडा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। आज अपने राज्य कार्यालय से जारी एक प्रेस बयान में पार्टी के राज्य सचिव का. सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि का. प्रबोध पांडा का निधन आज उनके कलकता स्थित राज्य कार्यालय भूपेश गुप्ता भवन में उस समय हो गया जब वे अहले सुबह अखबार पढ़ने के लिए अपने रीडिंग टेबुल पर बैठे हुए थे। का. पांडा के निधन की जानकारी वहां के साथियों को उस समय हुयी जब उन्हें सुबह की चाय देने कार्यालय के साथी उनके रूम में गये। वे 72 वर्ष के थे। का. प्रबोध पांडा का जन्म पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में 7 फरवरी, 1946 को हुआ था। वे 2002 में का. इन्द्रजीत गुप्त के निधन के बाद खाली हुए उनके मिदनापुर लोकसभा सीट के उप चुनाव में लोकसभा के लिए चुने गये थे। तब से 2014 तक वे लोकसभा के सदस्य बने रहे। वे राज्य के शोषित पीड़ित जनता सहित चोटी के किसान नेता भी थे। अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष के रूप में वे अभी कार्यरत थे। का. प्रबोध पांडा मजदूरों एवं किसानों के राज्य के चहेते नेता थे। 2015 में वे पश्चिम बंगाल राज्य भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव चुने गए थे और मृत्युपर्यंत सचिव के पद पर कार्यरत रहे। अपने बयान में का. सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि का. प्रबोध पांडा के निधन से पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश के किसान, मजदूर एवं सम्पूर्ण कम्युनिस्ट आन्दोलन को अपूर्णीय क्षति हुयी है। इन्होंने पश्चिम बंगाल के शोक संतप्त किसान-मजदूर, शोषित पीड़ित जनता एवं पार्टी कतार में शामिल सभी कम्युनिस्टों को अपने और बिहार के तमाम कम्युनिस्टों की ओर से शोक संवेदना प्रेषित की है।

मधुबनी : पाग-दोपट्टा एवं अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित

$
0
0
honored-madhubani
मधुबनी 28, फरवरी, :समाहरणालय स्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रकोष्ठ में बुधवार को श्री सुदर्षन प्रसाद सिंह, प्रधान सहायक, जिला पंचायती राज कार्यालय, मधुबनी एवं श्री षिव शंकर चैधरी, चुतुर्थ वर्गीय कर्मी, जिला पंचायती राज कार्यालय, मधुबनी के सेवानिवृत्ति पर उन्हें वरीय पदाधिकारियों द्वारा पाग-दोपट्टा एवं अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मो0 सोयेव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अरविंद झा, वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाष, वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी, मो0 अतीकुद्दीन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री लक्ष्मी पासवान, श्री अर्जुन प्रसाद, श्री सुजीत कुमार बोस, श्री मायानंद समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों द्वारा श्री प्रसाद के व्यक्तित्व  एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाष डाला गया। श्री सुदर्षन प्रसाद सिंह समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी के रूप में वर्ष 1982 में अपना योगदान दिये थे। विभिन्न प्रखंड यथा लौकही, घोघरडीहा,राजनगर,पंडौल एवं जिला भू-अर्जन, जिला राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों में अपने कार्यो का निवर्हन जिम्मेदारी पूर्वक किये। विगत पांच वर्षों से हृदय रोग की समस्या(पेषमेकर लगने) के बावजूद भी वे कार्यालय में ससमय कार्यो को निपटाते रहें। सभी उपस्थित लोगों ने उन्हंे मृदुभाषी,कार्य के प्रति संवेदनषील कर्मी के रूप में उनकी व्याख्या किये। श्री षिवषंकर चैधरी, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी, जिला पंचायती राज विभाग दिनांक 31.01.18 को सेवानिवृत हो चुके थे। उन्हें पर्नुनियोजित किया गया है। उन्हें भी पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया गया।

मधुबनी : होली को लेकर पुलिस प्रशासन की जगह जगह छापेमारी !

$
0
0
  • सेवा निर्मित उधोग विभाग के जेनरल मैनैजर के पुत्र शराब पीने की जुर्म में हुआ गिरफ्तार ! 

raid-in-madhubani-for-holi
मधुबनी जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने होली को देखते हुये छापेमारी किया है ! आधा दर्जन गांवों में छापेमारी किया जिसमें तकरीबन अवैध शराब बरामद की ! बेलाही मंगाटोला , डोकहर सहित कई गांवों में छापेमारी किया ! कलुआही थाना खजौली थाना और पुलिस निरीक्षक शिव कुमार मौजूद थे ! बेलाही गांव के मंगा टोला में आम के बगीचा और कई तालाबों का निरीक्षण किया जिसमें लगभग दो तीन लीटर अवैध शराब बरामद हुई ! पुलिस टीम ने कई जगह छापेमारी किया जिसमें कई लीटर महुआ से बनने वाली शराब को नष्ट की ! वहीं बद किस्मत से एक उधोग विभाग से सेवा निर्मित मदन मोहन झा के पुत्र त्रिलोक नाथ झा को शराब पीने की जुर्म में गिरफ्तार किया ! जरा आप देख सकते हैं कि पुलिस उसे किस तरह से गिरफ्तार करने की तरीका अपना रहे हैं , जिससे शराबी युवक कहीं भाग खड़े ना हो जाये ! इसके लिये काफी मशक्कत कर रही है !  वहीं जब कलुआही थाना प्रभारी से पूछा गया तो उसने पुष्टि करते हुये कहा की होली पर्व को देखते हुये उच्च अधिकारी का आदेश था  की होली में शराब की बनाने और बेचने वाले पर कई करवाया किया जाये ! इसके लिये कई गांवों में छापेमारी की गई है और जिसमें एक महिला को रंगे हाथ अवैध शराब के साथ गिरफ्तारी की गई और एक युवक को भी शराब पीने की जुर्म में अरेस्ट किया गया है ! 

दरभंगा : LNMU समाजशास्त्र विभाग के नए विभागाध्यक्ष बने डॉ विनोद कुमार चौधरी।

$
0
0
dr binod kumar chahudhry
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 28 फ़रवरी , आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मीरा मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के उपरांत प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने नए विभागाध्यक्ष का कार्यभार लिया। डॉ चौधरी जानेमाने समाजशास्त्री के साथ साथ वरीय शिक्षक है। ये वर्षो से सीनेट और सिंडिकेट के मेंबर रहे है। इन्होंने पहले एक सेमिनार करवाया था जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाग लिया था और सफल आयोजन हुआ था। आज इस अवसर पर सिंडिकेट सदस्यों में डॉ बैजनाथ चौधरी उर्फ बैजूजी, डॉ अजित कुमार चौधरी, डॉ अजय नाथ झा , डॉ एन के अग्रवाल, डॉ अरविंद झा, डॉ हीरानंद झा, सीनेट मेंबर विजय कुमार, मैथिली विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रमन कुमार झा, संस्कृत के विभागाध्यक्ष डॉ के सी सिंह , दूरस्थ शिक्षा के प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी, समाजशास्त्र के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर नागेन्द्र कुंवर, प्रोफेसर जी एन चौधरी, विभाग के सभी शिक्षकों में डॉ विद्यानाथ मिश्रा, डॉ मंजू झा , एम आर एम कॉलेज की शिक्षक डॉ सरोज चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

समाज को बीमित और पेंशनभाेगी बनाने पर बल दिया जेटली ने

$
0
0

jaitley-emphasises-on-making-society-insured-and-pensioner
नयी दिल्ली 28 फरवरी, भारतीय समाज को बीमित और पेंशनभोगी बनाने पर जोर देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार ने इस दिशा में शुरूआती कदम उठाए हैं लेेकिन इसके लिए अभी बहुत कुछ करने की जरुरत है। श्री जेटली ने पेंशन कोष एवं विकास प्राधिकरण के चौथे वार्षिक सम्मेलन के दौरान में ‘पेंशन संचय’ बेवसाइट का लोर्कापण करने के बाद कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होने की दिशा में बढ़ रही है। इसी के अनुरूप भारतीय समाज के ढ़ांचे में भी बदलाव हो रहा है। उन्होेंने कहा कि परंपरागत रुप से भारतीय समाज में वरिष्ठ नागरिक अपने परिवार के साथ रहते हैं और यह अादर्श स्थिति है लेकिन मौजूदा समय में रोजगार के लिए लोग अपने पैतृक स्थानों दूर हो रहे है। कुछ लोगों तो विदेशों में काम रहे हैं। इससे परिवार की अवधारणा और ढ़ांचा दोनों में बदलाव आया है। इससे वरिष्ठ नागरिकों के जीवनयापन की चुनौतियां पैदा हुई है और पेंशन प्राधिकरणों और नियामकों के समक्ष चुनौती है।

शंकराचार्य को कल दी जाएगी महासमाधि

$
0
0
chennai-shankaracharya-mahasamadhi
चेन्नई 28 फरवरी, कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य श्री जयेंद्र सरस्वती को मठ परिसर के भीतर नंदवनम में उनके पूववर्ती श्री चंद्रशेखर सरस्वती स्वामीगल के समीप महासमाधि दी जाएगी। शंकराचार्य का आज चेन्नई में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। पिछले कुछ महीनों से बीमार शंकराचार्य को सुबह सांस की तकलीफ होने पर कांचीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।  मठ के वरिष्ठ प्रबंधकों ने कांचीपुरम में संवाददाताओं को बताया कि देश के सबसे प्राचीन मठ के 69वें धर्म गुरु के पार्थिव शरीर को कल सुबह तक जनता के दर्शनार्थ रखा जाएगा। उन्होंने बताया, 'सुबह आठ बजे मठ में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और शंकराचार्य के पार्थिव शरीर का अभिषेक किया जाएगा। उसके बाद उन्हें नंदवनम में महा समाधि दी जाएगी।'
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images