Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

ब्रेक्सिट से नहीं बंटेगा ब्रिटेन : थेरेसा मे

0
0
england-will-not-devide-theresa
लंदन, 1 मार्च, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को ऐसी किसी भी योजना को खारिज कर दिया जिससे उत्तरी आयरलैंड और निकटवर्ती आइरिश रिपब्लिक के बीच ब्रेक्सिट की सीमा तय हो। हाउस ऑफ कॉमंस (निचले सदन) में सांसदों को साप्ताहिक सवालों का जवाब देते हुए मे ने कहा कि कोई ब्रिटिश प्रधानमंत्री कभी ब्रिटेन को टुकड़ों में बांटने वाली सीमाएं देखने के लिए ब्रेक्सिट की संधि पर सहमत नहीं होगा। नॉदर्न आयरलैंड डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के सांसद डेविड सिंप्सन के सवाल का जवाब देते हुए मे ने यह भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह उत्तरी आयरलैंड और शेष ब्रिटेन के बीच सीमा रेखाओं को लेकर किसी समझौते पर अपनी सहमति नहीं प्रदान करेंगी। मे ने कहा कि सीमा मसले पर वह प्रतिबद्धताओं को लेकर अपने रुख पर कायम थी। उन्होंने कहा, "मैं यूरोपीय आयोग के प्रेसिडेंट जीन क्लॉड जुंकर और अन्य को साफ-साफ बता दूंगी कि हम ऐसा कभी नहीं करेंगे।"

भारत और जार्डन के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर

0
0
india-jorden-12-colobration
नई दिल्ली, 1 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जार्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के बीच यहां गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसमें रक्षा सहयोग को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी शामिल है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, "एमओयू का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है। यह सहयोग प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग, आतंक के खिलाफ, सैन्य अध्ययन, साइबर सुरक्षा, सैन्य मेडिकल सेवा व शांति मिशनों जैसे मान्यता प्राप्त क्षेत्रों में किया जाएगा।"दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में भी एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारत और जॉर्डन की संबंधित विधायी व्यवस्थाओं तथा नियमन प्रावधान के अनुसार समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर स्वास्थ्य, चिकित्सा विज्ञान, चिकित्सा शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग स्थापित और प्रोत्साहित करना है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यूनिसर्वल हेल्थ कवरेज, आईटी, स्वास्थ्य अध्ययन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सांख्यिकी, टीबी के लिए चिकित्सा, दवा उद्योग व उपकरणों के नियमन व अन्य क्षेत्रों की पहचान की गई। इसके अलावा दोनों देशों के बीच श्रमशक्ति सहयोग को लेकर समझौता हुआ है। इस समझौता ज्ञापन में जॉर्डन में भारतीय नागरिकों के संविदा रोजगार के प्रशासन में श्रेष्ठ व्यवहारों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत और जॉर्डन के बीच सहयोग का प्रावधान है। जॉर्डन में अगली पीढ़ी के उत्कृष्टता केन्द्र (सीओई) की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इसका उद्देश्य पांच वर्षों में जॉर्डन के कम से कम 3000 आईटी पेशेवरों के प्रशिक्षण के लिए जॉर्डन में अगली पीढ़ी के सीओई स्थापित करना है। इसके अलावा रॉक फॉस्फेट तथा उर्वरक/एनपीके की दीर्घकालीक सप्लाई समेत अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

आतंकवाद के खिलाफ अभियान किसी धर्म के खिलाफ नहीं : प्रधानमंत्री

0
0
action-against-terrorism-not-for-anti-religion
नई दिल्ली, 1 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के विरुद्ध अभियान किसी धर्म को लक्ष्य बनाकर नहीं चलाया जा रहा है, बल्कि यह उस मानसिकता के खिलाफ है जो निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए युवाओं को गुमराह कर रही है। इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा, "मानवता के खिलाफ अपराध को अंजाम देने वालों को शायद यह नहीं मालूम कि वे उस धर्म को चोट पहुंचा रहे हैं जिससे अपने संबंध का वे दावा करते हैं।"'इस्लामिक हेरीटेज : प्रमोटिंग अंडरस्टैंडिंग एंड मॉडरेशन'विषय पर चर्चा में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन ने भी अपनी बात रखी। मोदी ने कहा, "आतंकवाद, चरमपंथ और उग्रपंथ के खिलाफ अभियान किसी पंथ विशेष को लक्ष्य करके नहीं चलाया जा रहा है बल्कि यह निरीह लोगों को कष्ट पहुंचाने के लिए युवाओं को गुमराह करने वाली मानसिकता के खिलाफ है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की धरती पर हर धर्म का विकास हुआ है। उन्होंने कहा, "हर धर्म को यहां संजीवनी मिली और उसका प्रसार हुआ। इस गुण के लिए हर भारतवासी गौरवशाली है, फिर इसमें कोई मायने नहीं है कि कोई कौन सी भाषा बोलता है और किस धर्म का अनुपालन करता है। मोदी ने कहा, "चाहे 2,500 साल पहले पैदा हुए बुद्ध हों या आधुनिक युग में महात्मा गांधी, दोनों ने शांति और प्यार की महक भारत से दुनिया भर में फैलाई। भारत ने 'वसुधव कुटुंबकम'का विचार दिया, जिसका मतलब है कि पूरा विश्व ही हमारा परिवार है। भारत दुनिया के सभी लोगों को एक परिवार का हिस्सा समझने में अपनी पहचान पाता है।"मोदी ने कहा कि भारत में सबके सर्वागीण विकास पर ध्यान दिया जाता है क्योंकि सबके विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव होता है और लोगों के जीवन में खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि आज यहां इतनी बड़ी संख्या में आपके इकट्ठा होने से प्रदर्शित होता है कि आप सभी अपनी अगली पीढ़ी का सही मार्गदर्शन करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इस बात का भी संकेत है कि आप न सिर्फ युवाओं की तरक्की चाहते हैं बल्कि उनके मानस में मानवीय मूल्यों की बात भी बिठाना चाहते हैं। मोदी ने कहा कि सर्वागीण विकास और खुशहाली तभी आएगी जब हर मुस्लिम युवा के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में अमानवीय कार्य करने को प्रोत्साहित नहीं किया जाता है। हर धर्म, पंथ और संप्रदाय में मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है। मोदी ने कहा, "इसलिए यह जरूरी है कि हमारे युवा अपने मानस में एक तरफ इस्लाम के मानवतावादी दृष्टिकोण को अंगीकार करने के साथ-साथ आधुनिक विज्ञान व प्रौद्योगिकी के विकास को भी स्वीकार करें।"मोदी ने अम्मान घोषणापत्र के दो भारतीय हस्ताक्षरकर्ताओं का जिक्र करते हुए किंग अब्दुल्ला को आश्वस्त किया कि चरमपंथ के खिलाफ उनके प्रयासों में भारत उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। अम्मान घोषणापत्र नवंबर 2004 में किंग अब्दुल्ला ने जारी किया था, जिसमें दुनिया के मुसलमानों से सहनशीलता और आपसी एकता का आह्वान किया गया था।

किंग अब्दुल्ला ने अपने विशेष संबोधन में कहा कि दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ जंग, धर्मो के बीच जंग नहीं बल्कि नरमपंथ और चरमपंथ के बीच की जंग है। उन्होंने कहा, "धर्म के बारे में खबरों में जो सुनते हैं और दिखाए जाते हैं, उससे लोगों में विभाजन पैदा होता है।"उन्होंने कहा कि घृणा की विचारधाराओं ने ईश्वर शब्द के अर्थ को तोड़-मरोड़कर पेश किया है ताकि कलह पैदा हो। ऐसी विचारधाराओं में अपराध व आतंक को सही ठहराने का प्रयास किया जाता है। जॉर्डन के किग अपने तीन दिनों के राजकीय दौरे पर मंगलवार को भारत आए। गुरुवार को यहां राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया। पिछले महीने किंग अब्दुल्ला ने अम्मान स्थित अपने आवास पर मोदी की मेहमाननवाजी की थी। जॉर्डन ने मोदी के फिलिस्तीन जाने का प्रबंध किया था।

बेटे! चिंता मत करो, मैं हूं ना : पी. चिदंबरम

0
0
chidambaram-moral-support-to-karti
नई दिल्ली, 1 मार्च, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को सीबीआई की अदालत में पेश हुए अपने बेटे कार्ति से कहा, "चिंता मत करो मैं यहां हूं।"आईएनएक्स मीडिया से जुड़े कथित रिश्वत मामले में कार्ति को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में गुरुवार में उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाने के लिए पेश किया गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपने बेटे की पीठ पर हाथ रखकर उनको हौसला दिया। चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम पहले से ही अदालत में मौजूद थीं। सीबीआई न्यायाधीश सुनील राणा के सामने तीन घंटे चली बहस के दौरान अधिवक्ता दंपति अदालत में मौजूद थे। न्यायाधीश ने कार्ति के माता-पिता को जांच अधिकारी की मौजूदगी में सुनवाई के बीच अवकाश के समय में उनसे बात करने की इजाजत दी। अदालत ने इसके बाद अपने फैसले में कार्ति की सीबीआई हिरासत अवधि पांच दिन के लिए बढ़ा दी। न्यायाधीश ने कार्ति को घर का बना भोजन खाने की अनुमति तो नहीं दी, लेकिन उन्हें दवाई लेने और स्वास्थ्य जांच करवाने की इजाजत दी।

पीएनबी ने 1,300 करोड़ के घोटाले में गीतांजलि को ठहराया जिम्मेदार

0
0
geetanjali-responsibel-for-pnb-scam
मुंबई, 1 मार्च, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने बैंक में हुए 1,300 करोड़ रुपये के घोटाले का जिम्मेदार नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स को ठहराया है। बैंक ने गुरुवार को जारी स्पष्टीकरण में यह बातें कही। एक अन्य स्पष्टीकरण में बैंक ने कहा कि उसने मोदी और उससे जुड़ी पांच कंपनियों के खातों की फॉरेंसिक लेखा परीक्षा के लिए बीडीओ इंडिया को नियुक्त किया है, जो एक अमेरिकी कंपनी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पीएनबी ने कहा कि 1,300 करोड़ रुपये का नवीनतम घोटाला 2017 में 2 मार्च को किया गया था। इसके साथ ही कुल 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले में गीतांजलि पर कुल 6,186.72 करोड़ रुपये का आरोप है, जबकि बाकी की रकम का घोटाला नीरव मोदी के समूह ने किया है। बैंक ने कहा, "एफएलसी (फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट) जारी करना एक आकस्मिक दायित्व है और एफएलसी खोलनेवाले द्वारा इसका भुगतान नहीं करने पर इसे बैंक को करना होता है। हालांकि, हमारे पास किसी देयता को पूरा करने के लिए पर्याप्त संपत्ति/पूंजी है, जो कानून के तहत बाध्यकारी है।"बैंक ने दोहराया कि घोटाले की जानकारी नियामकों को दे दी गई है। बैंक ने कहा, "एक्सचेंज को यह बता दिया गया है कि घोटाले की रकम में वृद्धि हो सकती है।"फॉरेसिंक लेखा परीक्षा के लिए निविदा आमंत्रित करने पर बैंक ने कहा कि बीडीओ इंडिया एलएलपी की निविदा सफल रही और उनके साथ मोलभाव कर कंपनी को नीरव मोदी की पांच समूह कंपनियों के लेखापरीक्षा के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं, एक अन्य नियामकीय फाइलिंग में पीएनबी ने गुरुवार को कहा कि वेंकट प्रभाकर ने बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार 1 मार्च 2018 से संभाल लिया है। बैंक ने यह भी कहा कि बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष राम एस. संगापुरे ने 28 फरवरी को सेवानिवृत्ति के कारण अपना कार्यकाल पूरा कर लिया।

स्वास्थ्य : होली के मौके पर बालों का यूं रखें खास ख्याल

0
0
hair-care-in-holi
होली के मौके पर हानिकारक केमिकल युक्त रंगों से बालों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा रहता है, ऐसे में इनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है। हर किसी के बालों का अपना टेक्सचर होता है। इस बार होली पर आप हाई बन करें या फिर फिश ब्रेड, उससे पहले हम आपको बेहतरीन टिप्स दे रहे हैं। इससे आपके बाल अच्छे बने रहेंगे। जानी-मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शेट्टी ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

* सिल्की और स्ट्रेट बाल उतने रूखे नहीं होते हैं, जितने की घुंघराले बाल क्योंकि इनमें क्यूटिकल्स बंद होते हैं। कहीं बाहर जाने से पहले एलोवेरा या जैस्मिन युक्त नारियल तेल अच्छी तरह से लगाएं। नारियल तेल 90 प्रतिशत तक बालों को नुकसान से बचाता है। यह आपके बालों पर एक सुरक्षात्मक परत बना देता है जिससे आपके बाल न केवल रंगों के दुष्प्रभाव से बच जाते हैं, बल्कि धूप और धूल से भी उनका बचाव होता है।

* घुंघराले बालों की अपनी खासियत होती है लेकिन इसमें प्राकृतिक रूप से चमक कम होती है। क्योंकि, घुंघराले बालों के क्यूटिकल्स ज्यादा खुले होते हैं, इसलिए यह आसानी से टूट जाते हैं। ये रूखे होते हैं और बहुत जल्दी उलझ जाते हैं। बालों का सही पोषण बनाए रखने के लिए होली खेलने जाने से पहले उन्हें धोने के बाद नारियल तेल लगाना नहीं भूलें। इससे बालों में एक अच्छी चमक आ जाती है। क्योंकि नारियल तेल काफी हल्का होता है, इसलिए आपके बाल चिपचिपे नहीं होंगे और उन्हें संभालना ज्यादा आसान होगा।

* कलर किए गए बालों पर गुनगुना नारियल तेल लगाएं क्योंकि कलर किए हुए बाल को पहले से ही रसायनों की वजह से नुकसान पहुंच चुका होता है, इसलिए यह जरूरी है कि होली खेलने जाने से पहले आप बालों की जड़ों में नारियल तेल लगाएं। इससे बाल सुरक्षित रहेंगे और उनका रंग उड़ने से बच जायेगा।

* होली खेलने के बाद आपके बालों को ज्यादा से ज्यादा पोषण की जरूरत होती है। बालों से रंग के अंश निकालने के लिए आपको कई बार शैम्पू करना होगा। हर दिन अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं ताकि बाकी बचे रंग और धूल-मिट्टी निकल जाए। इसके बाद गुनगुना नारियल तेल लगाएं। इससे बालों को पोषण मिलेगा।

'इश्क में मरजावां'में नजर आएंगी अर्शी खान

0
0
arshi-khan-in-new-tv-show
मुंबई, 1 मार्च, टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस'फेम अर्शी खान 'इश्क में मरजावां'शो में होली पार्टी की डांस मंडली के साथ इंट्री करेंगी। अर्शी ने अपने बयान में कहा, "मैं एक बार फिर कलर्स चैनल में वापस आने को लेकर उत्साहित हूं, जिसने मुझे वह बनाया जो आज मैं हूं। इस रोल के जरिए मैं दोबारा अपने डांस की झलक को पेश करूंगी। मैं हमेशा ड्रामे का लुत्फ उठाती हूं।"इस शो में अर्जुन बिजलानी, दीप की भूमिका निभा रहे हैं तो अलिशा पवार आरोही और तारा की दोहरी भूमिका में हैं।

जब भी लिखो तो 'सुसाइड बॉम्बर'की तरह : अरुंधति रॉय

0
0
write-like-sucide-bomber-arundhti-roy
नई दिल्ली, 1 मार्च,  बुकर पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात लेखिका अरुंधति रॉय ने लंबी खामोशी के बाद जब लेखकों और पाठकों से रूबरू हुईं, तो कहा, "जब भी लिखो तो सुसाइड बॉम्बर की तरह, जिसकी गूंज देर तक सुनाई दे।"उन्होंने कहा, "आप बचो या न बचो, लेकिन आपकी बातें जनमानस को मथती रहें। सोचने को विवश करती रहें।"राजकमल प्रकाशन ने 28 फरवरी की शाम अपना 69वां स्थापना दिवस निराले अंदाज में मनाया, जिसमें अरुं धति रॉय (उपन्यास 'द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स'के लिए 1997 में बुकर पुरस्कार से सम्मानित) ने खुलकर अपनी बातें रखीं। 'व़क्त की आहट'विषय पर बेबाक वार्ता यहां के हैबिटेट सेंटर में हुई। अपनी बातें हिंदी में शुरू करते हुए अरुं धति ने स्पष्ट कहा कि वह बोलने और लिखने के लिए सबसे ज्यादा इंग्लिश में सहज हैं। लेकिन हिंदी समझती हैं, इसलिए हिंदी की किताबें पढ़ती भी हैं। उन्होंने कहा, "अगर मैं हिंदी में बात करूंगी तो सही तरीके से अपनी बात नहीं रख पाऊंगी। मैं कभी भी वैसी लेखक नहीं रही, जो अपनी पहली किताब सफल होने पर, दूसरी किताब लिखने के बारे में सोचते हैं। मेरी हर अगली किताब आसपास से जुड़े अनुभवों से बनती है।"

अरुं धति ने कहा, "20 साल तक अपनी दुनिया में जीते हुए और निबंध इत्यादि लिखते हुए मैं अनुभवों को जोड़ रही थी। मेरी पहली किताब परिवार के बारे में थी, भले ही टूटा हुआ सही, लेकिन उसने आपको एक परिवार का अहसास कराया। लेकिन नई किताब में उसका उल्टा है.. ये उन लोगों के बारे में है, जिनका दिल टूट गया है, बेघर हैं, लेकिन शाब्दिक अर्थों में नहीं।"उन्होंने समझाया कि कैसे एक कहानी का ढांचा खुद कहानी जितना ही जरूरी होता है और कैसे वह एक दुनिया बनाकर अपने पाठकों के सामने उसे प्रस्तुत करती हैं। अरुं धति ने कहा, "ये ऐसी किताब नहीं है, जिसे आप दस मिनट में समझकर दूसरों को बता सकते हैं.. इसके लिए आपको खुद को किताब में खोना पड़ेगा और फिर खुद ही रास्ता खोजना होगा।"उन्होंने कहा कि वह कभी अपने लिखे पर सफाई नहीं देतीं। उनकी टिप्पणी 'आप जब भी लिखो, तो एक सुसाइड बॉम्बर की तरह लिखो'पर उन्हें खूब तालियां मिलीं।

अरुं धती ने कहा कि वह अपने उपन्यासों का बचाव नहीं करतीं, लेकिन अपने कथेतर के लिए खूब बहस करती हैं। अपनी रची कहानियों के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ सच ऐसे होते हैं, जिन्हें सिर्फ कहानी में ही कही जा सकती है और कहानी उतनी ही सच होती है, जितनी कोई धुन.. जहां आप भावनाओं से खेल रहे होते हैं। लेखक उसमें सच का दावा नहीं कर सकता, लेकिन पाठक उस सच को समझ लेता है। राजकमल प्रकाशन समूह अरुं धति रॉय की पांच किताबों का अनुवाद हिंदी में प्रकाशित कर चुका है और उनकी हालिया प्रकाशित किताब 'द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस'के भी हिंदी और उर्दू संस्करण अपने 70वें साल में प्रकाशित करने वाला है। प्रोफेसर व अनुवादक अलोक राय ने अरुं धति की पहले उपन्यास 'द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स'से लेकर उनके अब तक के काम पर रोशनी डाली।

इस अवसर पर राजकमल प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक अशोक माहेश्वरी ने राजकमल के संस्थापक प्रकाशक ओम प्रकाश को याद किया, जिन्होंने हिंदी प्रकाशन को एक आधुनिक अंदाज में ढाला। राजकमल के अविस्मरणीय स्तंभ रहीं शीला संधु भी याद की गईं। अशोक माहेश्वरी ने कहा, "मैं गर्व से कहता हूं कि पिछले पांच सालों से ज्ञानपीठ अवार्ड से सम्मानित होने वाले बांग्ला, मराठी, गुजराती और हिंदी के लेखक राजकमल के ही हैं।"माहेश्वरी ने दो नए पुरस्कारों की घोषणा भी की। एक पुरस्कार हर साल भारतीय भाषाओं में काम करने वाले किसी एक सर्वश्रेष्ठ स्वतंत्र प्रकाशक को दिया जाएगा और दूसरा बेस्ट बुक सेलर को दिया जाएगा।

राजकमल प्रकाशन के संपादक व निदेशक सत्यानंद सिंह निरुपम ने कुछ नई योजनाओं की घोषणा की। पत्रिका 'आलोचना'का नया संपादक मंडल घोषित किया गया, जिसमें आशुतोष कुमार और संजीव कुमार को शामिल किया गया। राजकमल प्रकाशन का इतिहास लिखने की अहम जिम्मेदारी मोहन गुप्त को सौंपी गई और यह घोषणा भी की गई कि इस साल से मैथिली, उर्दू और भोजपुरी में भी किताबें प्रकाशित की जाएंगी। साथ ही महत्वपूर्ण श्रृंखला 'प्रतिनिधि शायरी'भी पाठकों के लिए लाई जाएगी। इस मौके पर उपेंद्र झा और मुकेश कुमार को 'पाठक-मित्र सम्मान'भी दिया गया।

बोनी कपूर को जाह्न्वी और खुशी की चिंता

0
0
bony-kapoor-worried-about-jahanvi-khushi
मुंबई, 1 मार्च, बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता बोनी कपूर ने अपनी पत्नी और सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी अंत्येष्टि में सहयोग के लिए सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और कहा कि फिलहाल उनकी सबसे बड़ी चिंता अपनी दोनों बेटियों को लेकर है। जाह्न्वी और खुशी ने अचानक अपनी 'मॉम'को खो दिया है। उन्होंने कहा कि वह अब परिवार की 'धुरी'के बिना ही अपने दोनों बेटी जाह्न्वी और खुशी को लेकर आगे बढ़ने के बारे में देख रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, "इस समय मेरी एकमात्र चिंता मेरी बेटियों की सुरक्षा और श्री के बिना ही आगे बढ़ने का रास्ता तलाशना है। वह हमारी जिंदगी थी, हमारी ताकत थी और हमेशा हमारे खुश रहने का कारण थी। हम उसे बहुत प्यार करते थे।"

एनटीपीसी ने एक दिन में सर्वाधिक बिजली उत्पादन रिकार्ड बनाया

0
0
ntpc-record-production-in-a-day
नई दिल्ली, 1 मार्च, देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने एक ही दिन में सबसे ज्यादा सकल बिजली उत्पादन 28 फरवरी को किया, जो गर्मियों के सीजन में बिजली की बढ़ती मांग को लेकर कंपनी की तैयारी को दिखाता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीपीसी समूह ने अपने संयुक्त उद्यम परियोजनाओं के साथ फरवरी के आखिरी दिन अपने कोयला, गैस, हाइड्रो, सौर और पवन ऊर्जा स्टेशनों से अब तक का सबसे अधिक रिकार्ड 90.75 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया। वहीं, एकल आधार पर महारत्न कंपनी ने 28 फरवरी को कुल 81.93 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो किसी एक दिन का अब तक का सबसे उच्च स्तर है। फरवरी में एनटीपीसी का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 79.38 फीसदी रहा। एनटीपीसी समूह ने वर्तमान तिमाही में उत्पाद में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

FDI लाने के लिए देश को आंतरिक, बाहरी खतरों से बचाना होगा : सेना प्रमुख

0
0
need-security-before-fdi-army-chief
नई दिल्ली, 1 मार्च, सेना प्रमुख बिपिन रावत ने गुरुवार को देश की सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जब उभरती हुई भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की जरूरत है तब निवेशकों को भरोसा दिलाना होगा कि राष्ट्र भीतरी व बाहरी खतरों से सुरक्षित है। यहां सेना के वार्षिक सेमिनार में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा, "आर्थिक विकास और सैन्य आधुनिकीकरण के साथ-साथ सशस्त्र बल का अस्तित्व बनाए रखना होगा। उन्हें एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है।"उन्होंने आगे कहा, "आर्थिक विकास तभी होगा जब देश सुरक्षित होगा।"उन्होंने देश में एफडीआई लाने की बात से लेकर सेना के आधुनिकीकरण और देसी प्रौद्योगिकी के विकास का जिक्र किया। रावत ने कहा कि भारतीय प्रतिरक्षा बल राजकोष पर बोझ नहीं है क्योंकि वह आंतरिक व बाह्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान करता है। सेना प्रमुख ने कहा, "नागरिकों को हमेशा इस बात की फ्रिक रहती है कि तीनों रक्षा सेवाओं को जो पैसा आवंटित किया जाता है उसका क्या होता है। रक्षा बजट राष्ट्र की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के लिए होता है।"उन्होंने कहा, "हम यहां ये बताना चाहते हैं कि हमारा रक्षा बजट जो राजकोष पर भार लगता होगा उसका एक बड़ा हिस्सा (30-35 फीसदी) सही मायने में राष्ट्र निर्माण पर खर्च होता है। अगर आप दूर-दराज के इलाकों में सड़क व मूलभूत ढांचे का निर्माण करते हैं तो उससे स्थानीय आबादी भी लाभान्वित होती है।"  उन्होंने कहा, "जहां सेना की तैनाती होती है वहां सेना के लोग अपने उपभोग के लिए स्थानीय उत्पाद खरीदते हैं जिससे उनकी आमदनी बढ़ जाती है।"

आरबीआई ने हर साल बैंक जोखिम-आधारित निरीक्षण किया : पीएनबी

0
0
rbi-investigate-anuaaly-pnb
नई दिल्ली, 1 मार्च, 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले से पीड़ित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक का सालाना आधार पर जोखिम-आधारित निरीक्षण किया था। बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "मीडिया के कुछ धड़ों में ऐसी खबरें आई हैं कि आरबीआई ने 2009 से ही पीएनबी के मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस शाखा में कोई ऑडिट नहीं किया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि आरबीआई ने हर साल बैंक का जोखिम-आधारित सर्वेक्षण किया है।"पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जो हीरा व्यापारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी द्वारा किए गए 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले के कारण मुश्किल स्थिति में है। बैंक ने यहां बुधवार को एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि खरबों रुपये के घोटाले के बाद पीएनबी ने ए. के. प्रधान को समूह मुख्य जोखिम अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। इससे पहले, घोटाले की रकम 11,300 करोड़ रुपये बताया जा रहा था, लेकिन मंगलवार को बैंक ने शेयर बाजारों को सूचना दी कि 1,300 रुपये के अतिरिक्त घोटाले का पता चला है।

कार्ति 6 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में

0
0
karti-in-cbi-custody-till-6-march
नई दिल्ली, 1 मार्च, आईएनएक्स मीडिया मामले में यहां की एक अदालत ने गुरुवार को पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को 6 मार्च तक के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई न्यायाधीश सुनील राणा ने कार्ति के वकील और सीबीआई के वकील के बीच तीन घंटे तक चली तीखी बहस के बाद यह फैसला सुनाया। सीबीआई ने कार्ति के लिए 14 दिनों की हिरासत की मांग की थी और कहा था कि इस गंभीर वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में विस्तार से पूछताछ की जरूरत है जो कि राजनीतिक बदले की भावना का मामला नहीं है। एजेंसी की तरफ से सीबीआई अदालत के समक्ष पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि बुधवार को गिरफ्तार किए जाने वाले कार्ति ने पूरी रात सफदरजंग अस्पताल के कार्डिएक केयर यूनिट(सीसीयू) में बिताई और केवल सुबह सीबीआई के समक्ष पेश हुए। मेहता ने कहा, "उनसे केवल कुछ देर ही पूछताछ की गई। यह आश्चर्यजनक है कि कार्डिएक समस्या का कोई भी इतिहास नहीं रहने के बावजूद, डॉक्टरों ने उन्हें सीसीयू में रहने की सलाह दी।"उन्होंने कहा कि एक दिन की हिरासत ज्यादा नहीं थी और सीबीआई को कार्ति से पूछताछ के लिए 14 दिनों की हिरासत की जरूरत है।

मेहता ने कार्ति और तत्कालीन वित्तमंत्री पर सांठगांठ कर आईएनएक्स मीडिया को विदेशी प्रवर्तन विदेशी निवेश एवं संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से धन के लिए मंजूरी दिलाने का आरोप लगाया। मेहता ने कहा कि कार्ति को उनके चार्टर अकाउंटेंट भास्कर रमन समेत मामले के अन्य आरोपियों और संदिग्धों के समक्ष पूछताछ किए जाने की जरूरत है। रमन पहले से ही इस मामले में हिरासत में हैं। अभियोजन पक्ष ने कहा कि इसके लिए कई शहरों की यात्रा करनी पड़ेगी जिस वजह से 14 दिन की हिरासत की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कथित अवैध भुगतान पाने वाली एडवांटेज स्ट्रेटजिक कंसल्टेंट्स पर आभाषी तौर पर चेस मैनेजमेंट नियंत्रण रखती है जिसमें कथित रूप से कार्ति का शेयर लगा हुआ था। इंद्राणी मुखर्जी ने अपने बयान में कहा था कि वह और उसके पति पीटर मुखर्जी ने दिल्ली के होटल में कार्ति से मुलाकात की थी। मेहता ने कहा कि उस होटल में ठहरने और मुखर्जी की यात्रा जानकारी सीबीआई के पास है।

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय को एक हार्ड डिस्क मिला है जिसमें कथित भुगतान को लेकर चार बिल प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि 33 अवसरों पर विदेश में कई जगहों पर पैसे साझा किए जाने के सबूत हैं। सीबीआई की याचिका का विरोध करते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "एजेंसी ने 23 अगस्त और 28 अगस्त को उनसे 22 घंटों की पूछताछ की थी और उसके बाद उनके खिलाफ कोई समन जारी नहीं किया गया।"उन्होंने कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं जो देश वापस आए। सिंघवी ने पूछा कि क्या यह संभव है कि लंदन से आने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए। सिंघवी ने अदालत में कहा, "तार्किक हस्तक्षेप यह है कि आपके पास पूछने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए आपने पिछले छह माह में उनके खिलाफ कोई समन जारी नहीं किया।"उन्होंने तीन आधार पर सीबीआई की याचिका का विरोध किया और कहा, "कार्ति जांच में सहयोग कर रहे हैं और सबूत से छेड़छाड़ का कोई खतरा नहीं है।"उन्होंने कहा, "कार्ति 18 फरवरी को अदालत की 16 फरवरी की कार्यवाही के बाद लंदन गए थे। 7-8 दिनों में क्या नया उभर कर सामने आया।"

सिंघवी ने कहा, "गिरफ्तारी का पूरा मामला प्रेरित, गैर-कानूनी और उचित नहीं है। असहयोग का मतलब यह नहीं है कि एजेंसी को वैसे ही जवाब दिया जाए जैसा वह चाहते हैं।"उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा बताए गए किसी भी कंपनी में कार्ति का कोई शेयर नहीं था। सिंघवी ने कहा, "सीबीआई द्वारा पेश किए गए सभी चार भुगतान बिल में वर्णित कंपनियों में कार्ति कभी भी शेयरधारक नहीं रहे, निदेशक नहीं रहे और किसी भी तरह से जुड़े नहीं रहे हैं। इनमें से दो भुगतान का तो बिल भी बरामद नहीं हुआ है और दो अन्य बिल के साथ उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है।"सिंघवी ने इंद्राणी मुखर्जी के बयान पर कहा कि हिरासत में रहने की वजह से यह बयान देना पड़ा क्योंकि वह अपनी बेटी की हत्या के मामले में जेल में हैं। इस पर मेहता ने कहा कि इंद्रणी सीबीआई की हिरासत में नहीं, बल्कि न्यायिक हिरासत में हैं और उन्होंने जो बयान दिया है उसे सबूत के रूप में पेश किए जाने की जरूरत थी।

चीन की सीमा पर हालात संवेदनशील : भामरे

0
0
china-border-normal-bhamre
नई दिल्ली, 1 मार्च, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने गुरुवार को कहा कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात 'संवेदनशील'हैं तथा यहां स्थिति ज्यादा गंभीर बनने की संभावना है। उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई कि भारत के पड़ोस में अस्थिरता के कारण महाविनाश के अस्त्र (डब्ल्यूएमडी) का प्रसार होने की संभावना बढ़ गई है जोकि ऐसे लोगों (नान स्टेट एक्टर) के हाथ भी लग सकते हैं जिनका किसी भी देश के सरोकार से कोई मतलब नहीं है। यहां सेना के सालाना सम्मेलन में भामरे ने कहा, "आज हम अपने मुश्किल पड़ोस के साथ कई सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। एलएसी (चीन के साथ) पर हालात संवेदनशील हैं। गश्त, अतिक्रमण और सैन्य गतिरोध की घटनाएं बढ़ सकती हैं।"उन्होंने कहा कि एलएसी की शुचिता बनाए रखने के लिए हमें सभी जरूरी कदम उठाने होंगे। बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भामरे ने कहा, "एलएसी पर कई सारी बातें हो रही हैं। आप नहीं जान सकते कि इनमें से किस बात को लेकर मामला गंभीर हो सकता है।"इससे पहले सेमिनार में उन्होंने कहा कि परंपरागत खतरों के अलावा साइबर क्षेत्र में घात के अपरंपरागत खतरे भी हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिये बढ़ते धार्मिक रूढ़िवाद का प्रसार चिंता का विषय है। पाकिस्तान इस्लामिक स्टेट (आईएस) विचारधारा को पूर्व की ओर फैलाने में एक वाहक की तरह कार्य कर रहा है।

भारत और जार्डन ने फिलिस्तीन के समर्थन पर प्रतिबद्धता दोहराई

0
0
india-jorden-commited-suport-to-philistine
नई दिल्ली, 1 मार्च, भारत और जार्डन ने गुरुवार को फिलिस्तीन को समर्थन देने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसमें रक्षा सहयोग को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी शामिल है। समझौतों पर दस्तखत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जार्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई थी। बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा, "दोनों नेताओं ने फिलिस्तीन मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता और समर्थन को दोहराया।"तिरुमूर्ति ने कहा, "जार्डन के राजा ने फिलिस्तीन की यात्रा करने पर प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की सराहना की।"बीते महीने जार्डन ने मोदी की फिलिस्तीन यात्रा का प्रबंध किया था। मोदी अम्मान से होकर फिलिस्तीन गए थे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली फिलिस्तीन यात्रा थी। तिरुमूर्ति ने कहा, "राजा अब्दुल्ला ने पश्चिम एशिया में भारत की 'काफी महत्वपूर्ण'भूमिका की प्रशंसा की।"सचिव ने कहा कि जार्डन के राजा के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के आर्थिक संबंधों पर काफी जोर दिया गया। उन्होंने कहा, "दोनों नेता अफ्रीका में सहयोग की संभावना का पता लगाने को लेकर सहमत हुए।"अब्दुल्ला ने बुधवार को भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के एक चयनित समूह से मुलाकात की थी और भारत-जार्डन व्यापार फोरम में शामिल हुए थे।

तिरुमूर्ति ने कहा कि दोनों नेताओं ने गुरुवार की बैठक के बाद रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "दोनों पक्षों में इस सहयोग को आगे ले जाने को लेकर उत्सुकता है और हम हमारे सहयोग को बढ़ाने के लिए क्षेत्रों की तलाश करने की प्रक्रिया में हैं।"विदेश मंत्रालय के अनुसार, "एमओयू का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है। यह सहयोग प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग, आतंक के खिलाफ, सैन्य अध्ययन, साइबर सुरक्षा, सैन्य मेडिकल सेवा व शांति मिशनों जैसे मान्यता प्राप्त क्षेत्रों में किया जाएगा।"दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में भी एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारत और जॉर्डन की संबंधित विधायी व्यवस्थाओं तथा नियमन प्रावधान के अनुसार समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर स्वास्थ्य, चिकित्सा विज्ञान, चिकित्सा शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग स्थापित और प्रोत्साहित करना है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यूनिसर्वल हेल्थ कवरेज, आईटी, स्वास्थ्य अध्ययन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सांख्यिकी, टीबी के लिए चिकित्सा, दवा उद्योग व उपकरणों के नियमन व अन्य क्षेत्रों की पहचान की गई।

इसके अलावा दोनों देशों के बीच श्रमशक्ति सहयोग को लेकर समझौता हुआ है। इस समझौता ज्ञापन में जॉर्डन में भारतीय नागरिकों के संविदा रोजगार के प्रशासन में श्रेष्ठ व्यवहारों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत और जॉर्डन के बीच सहयोग का प्रावधान है। जॉर्डन में अगली पीढ़ी के उत्कृष्टता केन्द्र (सीओई) की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इसका उद्देश्य पांच वर्षों में जॉर्डन के कम से कम 3000 आईटी पेशेवरों के प्रशिक्षण के लिए जॉर्डन में अगली पीढ़ी के सीओई स्थापित करना है। इसके अलावा रॉक फॉस्फेट तथा उर्वरक/एनपीके की दीर्घकालीक सप्लाई समेत अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले गुरुवार को, राजा अब्दुल्ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में 'इस्लामिक हेरीटेज : प्रमोटिंग अंडरस्टैंडिंग एंड मॉडरेशन'विषय पर चर्चा में'अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आतंकवाद और चरमपंथ के विरुद्ध अभियान किसी धर्म को लक्ष्य बनाकर नहीं चलाया जा रहा है, बल्कि यह उस मानसिकता के खिलाफ है जो निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए युवाओं को गुमराह कर रही है। मानवता के खिलाफ अपराध को अंजाम देने वालों को शायद यह नहीं मालूम कि वे उस धर्म को चोट पहुंचा रहे हैं जिससे अपने संबंध का वे दावा करते हैं।"

मोदी ने कहा कि भारत में सबके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है क्योंकि सबके विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव होता है और लोगों के जीवन में खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि आज यहां इतनी बड़ी संख्या में आपके इकट्ठा होने से प्रदर्शित होता है कि आप सभी अपनी अगली पीढ़ी का सही मार्गदर्शन करना चाहते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इस बात का भी संकेत है कि आप न सिर्फ युवाओं की तरक्की चाहते हैं बल्कि उनके मानस में मानवीय मूल्यों की बात भी बिठाना चाहते हैं। मोदी ने कहा कि सर्वांगीण विकास और खुशहाली तभी आएगी जब हर मुस्लिम युवा के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होगा। वहीं इस अवसर पर राजा अब्दुल्ला ने अपने विशेष संबोधन में कहा कि दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ जंग, धर्मो के बीच जंग नहीं बल्कि नरमपंथ और चरमपंथ के बीच की जंग है। उन्होंने कहा, "धर्म के बारे में खबरों में जो सुनते हैं और दिखाए जाते हैं, उससे लोगों में विभाजन पैदा होता है।"उन्होंने कहा कि घृणा की विचारधाराओं ने ईश्वर शब्द के अर्थ को तोड़-मरोड़कर पेश किया है ताकि कलह पैदा हो। ऐसी विचारधाराओं में अपराध व आतंक को सही ठहराने का प्रयास किया जाता है।

शंकराचार्य की समाधि प्रक्रिया के दौरान अफरातफरी की स्थिति

0
0
sankaracharya-cremation
कांचीपुरम, एक मार्च, कांची के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के अंतिम संस्कार के दौरान तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। उनकी समाधि प्रक्रिया के दौरान सामने में परदा लगा दिए जाने पर अनुयायी नाराज हो गए। शंकराचार्य को समाधि दिए जाने के दौरान कुछ स्वयंसेवकों ने वहां आगे बढ़ रहे लोगों को रोकने के लिए कथित तौर पर धक्का दे दिया। एक अनुयायी के. संतानम ने दावा किया कि समाधि स्थल वृंदावन उपभवन के काफी संकरे मुख्य द्वार के पास स्थित कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया। पार्थिव शरीर को उपभवन लाने के तुरंत बाद भवन के ठीक सामने परदा डाल दिया गया जिससे बाहर खड़े श्रद्धालुओं को कुछ नहीं दिख पा रहा था । अभिषेक रस्म का सीधा प्रसारण आयोजन स्थल के आसपास एलईडी स्क्रीनों पर किया जा रहा था लेकिन भीतर ले जाने के बाद इसे रोक दिया गया जिससे अनुयायियों में नाराजगी बढ़ने लगी । अनुयायी उनकी एक झलक पाने के लिए विभिन्न द्वारों के जरिए आगे बढ़ने लगे इससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी। समाधि की अंतिम प्रक्रिया के दौरान मठ के अधिकारियों ने उपभवन के सभी तीन द्वारों को बंद कर दिया ।

ऑटो चालक की पुत्री जज बनीं, किया टॉप

0
0
auto-driver-daughter-become-judge
देहरादून, एक मार्च, आर्थिक परेशानियों को दरकिनार कर एक ऑटो चालक की पुत्री उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सर्विसेज-ज्यूडिशियल की परीक्षा में टॉपर रही। पूनम टोडी ने कल जब आधिकारिक वेबसाइट पर लगे पीसीएस—जे के परिणाम में अपना नाम चयनित अभ्यर्थियों की सूची में शीर्ष पर देखा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। पूनम ने कहा, ‘‘मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी और इसका श्रेय मेरे माता—पिता को जाता है जिन्होंने आर्थिक तंगी को कभी मेरे रास्ते में बाधा नहीं बनने दिया।’’ पूनम के पिता अशोक टोडी आजीविका के लिए वर्षों से ऑटो रिक्शा चला रहे हैं और दिनभर की उनकी आमदनी 400—500 रुपये है। गर्व से भरे पूनम के पिता से जब उनकी पुत्री की सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रूंधे गले से कहा, ‘‘ मेरी कामना है कि सभी माता—पिता की बेटियां पूनम जैसी हों।’’

लेखाकारों के लिए बनेगी स्वायत्त नियामक इकाई

0
0
autonomous-regulatory-body-to-be-constituted-for-accountants
नयी दिल्ली 01 मार्च, सरकार ने चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा उनकी कंपनियों के लिए नियामक इकाई नेशनल फाइनेंशल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (एनएफआरडीए) के गठन की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। पिछले कुछ दिनों में बैंकों में फर्जीवाड़ों और घोटालों के सामने आने तथा इस संदर्भ में सरकार द्वारा लेखाकरों के काम पर सवाल उठाये जाने के मद्देनजर यह फैसला महत्त्वपूर्ण है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहाँ संवाददाताओं को बताया कि एनएफआरडीए लेखा पेशेवरों के लिए स्वायत्त नियामक निकाय होगा और चार्टर्ड अकाउंटेंट, उनकी कंपनियाँ, सूचीबद्ध कंपनियाँ तथा बड़ी गैर-सूचीबद्ध कंपनियाँ भी उसके दायरे में आयेंगी। केंद्र सरकार विशेष परिस्थितियों में सार्वजनिक हित में किसी अन्य कंपनी से जुड़ी जाँच का जिम्मा भी नियामक को सौंप सकती है। इसका गठन कंपनी कानून, 2013 के तहत किया गया है।  प्राधिकरण में अध्यक्ष के अलावा एक सचिव तथा तीन पूर्णकालिक सदस्य होंगे। इन पदों के सृजन के लिए भी मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गयी है।  नियामक के गठन से घरेलू तथा विदेशी निवेश बढ़ने, आर्थिक विकास बढ़ने तथा लेखा पेशे के विकास में मदद मिलने की उम्मीद है।

मेहुल चोकसी की 1,217 करोड़ की संपत्ति जब्त

0
0
mehul-assets-worth-rs-1-217-crore-seized
नयी दिल्ली 01 फरवरी, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11 हजार 400 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मेहुल चोकसी और उसकी कंपनियों की 1,217.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। निदेशालय ने आज बताया कि उसने मेहुल चोकसी के 15 फ्लैट जब्त किये हैं। इसके अलावा मुंबई में उसके 17 कार्यालय परिसरों, आँध्र प्रदेश में हैदराबाद जेम्स सेज का परिसर, कोलकाता में शॉपिंग मॉल, अलिबाग में फॉर्म हाउस और महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु में कुल 231 एकड़ जमीन जब्त की गयी है।  उसने बताया कि इन परिसंपत्तियों की कुल कीमत 1,217.20 करोड़ रुपये है।  इस फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी नीरव मोदी है और मेहुल चोकसी उसका मामा है। दोनों मामा-भाँजा परिवार सहित विदेश भागे हुये हैं।

घोटाले कर भागने वालों के लिए बनेगा अलग कानून

0
0
separate-law-for-scam-absconder
नयी दिल्ली 01 मार्च, देश में 100 करोड़ रुपये या इससे अधिक का आर्थिक अपराध कर भागने वाले अपराधियों की पूरी संपत्ति जब्त करने से संबंधित कानून बनाने को सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में विधेयक को मंजूरी दी गयी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि वर्ष 2017-18 के बजट में इस तरह का कानून बनाये जाने का उल्लेख किया गया था। उन्होंने कहा कि भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक, 2018 को मंजूरी दी गयी है। बजट सत्र के 05 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे चरण में इस विधेयक को संसद में पेश किया जायेगा। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि कोई भी राजनीतिक दल इस तरह के अपराधियों के साथ सहानुभूति नहीं जताना चाहेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इस तरह के मामले में अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर अपराधी को भगोड़ा माना जायेगा और उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। इस विधेयक में इस तरह के अपराधियों की बेनामी सहित सभी संपत्ति जब्त करने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही विदेशों की संपत्ति भी जब्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कानून के तहत दूसरे देशों के साथ काम किया जायेगा। इसके साथ ही अपराधी देश में सिविल दावा नहीं कर सकेगा। उल्लेखनीय है कि शराब उद्यमी विजय माल्या के बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक का बकाया लेकर फरार होने के बाद इस तरह के कानून की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में करीब 13 हजार करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा कर अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी और हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी देश से फरार हो चुके हैं।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images