Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74142 articles
Browse latest View live

विजयेंद्र सरस्वती बने कांची मठ के प्रमुख

$
0
0
vijyendra-sarswti-new-kanchi-math-chief
कांचीपुरम, दो मार्च (भाषा) कांची मठ के 69वें प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद उनके कनिष्ठ श्री विजयेंद्र सरस्वती ने पीठाधपति का कार्यभार संभाल लिया है । मठ ने एक बयान में कहा कि 28 फरवरी को 69वें शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद ‘‘श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामी ने श्री कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति के रूप में काम शुरू कर दिया है।’’  मठ के एक अधिकारी ने बताया कि विजयेंद्र सरस्वती के कार्यभार संभालने के बारे में तमिलनाडु सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ विभाग को अवगत करा दिया गया है। 48-वर्षीय विजयेंद्र सरस्वती 29 मई 1983 को कांची कामकोटि पीठ के 70वें आचार्य बने थे। 

प्रसार भारती के कर्मचारियों का फंड नहीं रोका गया : केन्द्र

$
0
0
rumor-to-stop-fund-for-prasar-bharti
नयी दिल्ली 02 मार्च, केन्द्र ने मीडिया में आयी उस खबर की निंदा की है जिसमें कहा गया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती के फंड को रोका है।  सरकार ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के कर्मचारियों को दिये जाने वाले वेतन को नहीं रोका गया है और इस तरह की खबरें जनता की नजरों में सरकार की छवि को खराब करने के इरादे से उछाली जाती हैं। मंत्रालय ने एक बयान जारी करके मीडिया में आयी उस खबर को अपमानजनक एवं अशोभनीय करार दिया जिसमें कहा गया है कि प्रसार भारती और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के बीच कथित अनबन के कारण फंड को रोका गया है। मंत्रालय ने न्यूज वेबसाइट ‘दि वायर’ समेत मीडिया के कुछ सेक्शन में आयी रिपोर्ट की प्रतिक्रिया में कहा,“ यह खबर गलत इरादे से दी गयी है, जो आधी-अधूरी सूचना पर आधारित है और इसका मकसद सरकार की छवि को खराब करना है।” प्रसार भारती एक स्वायत्त इकाई है जिसके अंतर्गत दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो काम करता है लेकिन इसका फंड सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देता है।

बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत , एक घायल

$
0
0
3-killed-in-accident-darbhanga
दरभंगा 02 मार्च, बिहार में दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के अतरवेल चौक के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 57 पर कल देर रात बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे तभी अतरवेल चौक के निकट बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। घायल को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

झारखंड में होली को लेकर उत्साह एवं उमंग का माहौल

$
0
0
holi-in-jharkhand
रांची 02 मार्च, झारखंड में रंगों के त्योहार होली को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है। सुबह से ही आज लोग रंग-गुलाल के इस त्योहार में खुशी में डूबते नजर आये। बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा गया और सुबह से ही बच्चे रंग लेकर एक दूसरे को रंग लगाते नजर आये। वहीं होली के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने होली के त्योहार पर राज्य वासियों को बधाई दी है। रंगों का त्योहार होली राजधानी रांची में धूमधाम से मनाया जा रहा है । सुबह से ही लोग अलग-अलग टोलियों में निकल कर एक दूसरे को रंग एवं अबीर लगा रहे हैं और होली की बधाई दे रहे हैं । शहर के हर गली-मोहल्लों में छोटे-छोटे बच्चे पिचकारियों से एक दूसरे को रंग लगाते दिख रहे हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं । वहीं बड़े लोग भी होली के रंग में पूरी तरह से सराबोर दिख रहे हैं ।  इस बार सोशल मीडिया भी हर बार की तरह होली को बेहद खास बनाता दिखा। वाट्सअप और फेसबुक पर लोग अपने प्रियजनों को होली की बधाई दे रहे हैं। 

बिहार में रंगों के त्योहार होली पर चारो ओर हर्षोल्लास

$
0
0
holi-in-bihar
पटना 02 मार्च, बिहार में रंगों और खुशियों का त्योहार होली आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । रंगों के इस त्योहार में सभी वर्गों के लोग सभी तरह के भेद-भाव भुलाकर एक दूसरे से गले मिले और होली की बधाईयां दी । इस मौके पर गली- मुहल्लों में नवयुवकों और बच्चियों की टोली होली और लोक गीतों की धुनों पर थिरकते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व का आनंद उठाते देंखे गये । लाल, गुलाबी , हरे और पीले रंगों में लोगों के बीच बड़े - छोटे , गरीब- अमीर और जाति धर्म का सभी भेद समाप्त कर दिया तथा लोग बड़े उत्साह से एक दूसरे को अपने ही रंगों में सराबोर करने में लगे रहे । उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत कई नेता मुजफ्फरपुर जिले के धर्मपुर में पिछले 24 फरवरी को सड़क हादसे में नौ स्कूली छात्रों की हुयी मौत के कारण इस बार होली नहीं खेली । हालांकि सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड(जदयू) और भाजपा के नेताओं ने शाम में होली की शुभकामना देने उनके आवास पर आये लोगों को गुलाल लगाया । 

वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले के एक मामले में रांची जेल में बंद रहने के कारण उनके यहां के दस सर्कुलर रोड़ स्थित सरकारी आवास पर भी होली नहीं खेली गयी । राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ ही उनके छोटे भाई विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी इस बार होली नहीं खेली । राजद कार्यालय में हर बार की तरह चहल-पहल नहीं रहा । प्रदेश में शराबबंदी के कारण हुड़दंग करने वाले पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कहीं नजर नहीं आये । सड़कों पर हुडदंग करने वालों के नहीं होने से आम लोग बेहद खुश हैं । पुलिस भी होली के दौरान हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रख रही है और इसके लिये राजधानी पटना समेत सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है ।  राजधानी पटना में होली के मौके पर हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने के लिये तीन हजार जवानों को जगह-जगह लगाया गया है । एहतियात के तौर पर पुलिस लाईन में भी अतिरिक्त रिर्जव बल रखा गया है । त्योहार को देखते हुए इस बार केन्द्रीय त्वरित कार्य बल को पहले से ही बुला लिया गया है । 

लूट के मामले में दस अपराधी गिरफ्तार

$
0
0
10-arrest-in-loot-bihar
हाजीपुर 02 मार्च, बिहार में वैशाली जिले के जनदाहा थाना क्षेत्र के ईट भट्ठा पर एक सप्ताह पूर्व हुए लूट के मामले में पुलिस ने दस अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आज यहां बताया कि उक्त थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित ईट भट्ठा पर 24 फरवरी की रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल कर दो ट्रैक्टर , एक मोटरसाइकिल , छह मोबाइल फोन समेत अन्य सामानों की लूटपाट की थी । इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया । श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में टीम ने कल जिले के अलग-अलग ठिकानों से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था । गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर पूर्वी एवं पश्चिम चम्पारण जिले के अलग -अलग ठिकानों पर छापेमारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । अपराधियों से मिली जानकारी के बाद छुपा कर रखा गया दो ट्रैक्टर , एक मोटरसाइकिल , मोबाईल फोन समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया । 

नहीं थम रही है अखिलेश शिवपाल में तल्खी

$
0
0
no-truce-between-akhilesh-yadav-and-shivpal-singh-yadav
इटावा, 02 मार्च, समाजवादी पार्टी(सपा) में चाचा-भतीजे के बीच चल रही सत्ता संघर्ष की कहानी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से चाचा भतीजे के बीच तल्खी उनके पैतृक गांव सैफई में होली के मौके पर दिखाई दी। बेशक होली के मौके पर अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया हो लेकिन शिवपाल सिंह यादव के संबोधन में अखिलेश यादव ही निशाने पर दिखे। उन्होंने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा कि जहॉ पर एकता होती है वहॉ पर होली जैसे पर्व और खुशी से मनाए जाते हैं। बहुत खुशी से मनाए जाते हैं वैसे तो आप लोग जानते हैं बहुत से लोग गांव गांव में जानबूझकर गुटबंदी कराते हैं और ऐसे लोगों से तो बहुत सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि जहाँ कही भी थोड़ा सा मनमुटाव आता है छोटे छोटे झगड़े होते हैं तो उनको आपस में बैठ करके निपटा लेना चाहिये। बहुत छोटी छोटी बातें बड़े बड़े झगड़े करा देती है। इसमें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। बाद में तो पंचायते ही होती हैं तो इसलिए पहले ही पंचायत कर लो। जहां पार्टीबंदी नहीं होती है,पूरा गॉव एक होता है उसमें चाहे होली, दीपावली, ईद या फिर कोई अन्य पर्व हो उसका आनंद कुछ और ही होता है।

जावड़ेकर ने ‘बेंगलुरु बचाओ’ यात्रा का किया शुभारंभ

$
0
0
javadekar-launches-save-bengaluru-journey
बेंगलुरु 02 मार्च, कर्नाटक में मई में होने वाले विधासभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज ‘बेंगलुरु बचाओ’ यात्रा शुरू की। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने 14 दिनों तक  चलने वाली इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पार्टी महासचिव एवं कर्नाटक में पार्टी मामलों के प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार, श्री डी वी सदानंद गौड़ा, पूर्व उप मुख्यमंत्री आर अशोक, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार तथा पार्टी के विधायक मौजूद थे। पद यात्रा गवी गंगाधरेश्वर मंदिर से शुरू हुई। श्री जावड़ेकर मंदिर में पूजा तथा बेंगलुरु के निर्माता केम्पेगौडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पदयात्रा में भाग लिया। श्री जावड़ेकर ने राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए कल एक आरोप पत्र जारी किया था जिसे 14 दिनों की यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर बांटेंगे।

कश्मीर के युवा ने हिंसा छाेड़, किया आत्मसमर्पण

$
0
0
kashmir-youth-violence-disgorge-surrender
श्रीनगर 02 मार्च, जम्मू-कश्मीर में फुटबॉल खिलाड़ी से आतंकवादी बने माजिद खान के हिंसा का रास्ता छोड़ने का अनुसरण करते हुए घाटी के एक और युवा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने ट्विटर पर कहा कि घाटी का एक और युवा मां की पुकार सुनकर हिंसा का रास्ता छोड़कर परिवार के पास लौट आया है। उन्होंने कहा, “ युवा के परिवार के साथ जुड़ने पर मेरी शुभकामनाएं। ”  उन्होंने कहा भटके युवाओं को वापस मुख्यधारा में लाने के जारी प्रयासों के तहत आतंकवादी संगठन से जुड़ा एक और युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर वापस घर आ गया है। श्री वैद ने कहा, “ सुरक्षा कारणों से युवक की पहचान उजागर नहीं की जा रही है।”  इस वर्ष चार युवा हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। पिछले वर्ष नवंबर और दिसंबर में माजिद समेत कुल सात युवाओं ने हिंसा के रास्ते का छोड़ा था। माजिद ने नवंबर 2017 में सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था।  आधिकारिक जानकारी ने अनुसार घाटी में पिछले वर्ष लगभग 70 युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने से रोका गया था।

पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी होली

$
0
0
holi-celebrated-fervor-india
नयी दिल्ली, 02 मार्च, रंगों और मौज मस्ती का त्योहार होली आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। होलिका दहन के साथ कल रात शुरू हुआ रंगों का पर्व आज पूरे दिन लोगों को आनंदित करता रहा। सुबह से ही लोग अमीर,गुलाल और रंगों के साथ घरों से निकल पड़े और पड़ोसियों,दोस्तों एवं राहगीरों को रंगने के बाद गले लगकर होली की बधाई देते देखे गये। कई जगहों पर पार्क और मैदानों में गायन-वादन के इंतजाम किये गये थे जहां लोगों ने एक दूसरे को रंगने के बाद थिरकते हुए होली का आनंद लिया। राजधानी दिल्ली में सुबह से गायन-वादन की आवाजें सुनाई देने लगीं। रंग भरे गुब्बारे और पिचकारियां लिए बच्चे परिजनों ,दोस्तों और पड़ोसियों को रंगते हुए दिखायी दिये। कई जगह पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ खान-पान की भी व्यवस्थायें की गयीं थी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने होली के मौके पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मधुबनी : होली धूमधाम से संपन्न हुआ

$
0
0
holi-in-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के मदना पंचायत मदना बाजार में  और  मैनी गांव में शुक्रवार को होली मिलन समारोह धूमधाम के  साथ संपन्न हुआ है । बताते चलें की  होली मिलन समारोह का आयोजनकर्ता पूर्व मुखिया रामबहादुर पंडित ने अंधराठाढ़ी राजद प्रखंड अध्यक्ष मोo कमरुजम्मा को माला पहनाकर माल्यार्पण किया गया और लाल गुलाब लगाकर होली में जश्न मनाया गया दूसरे और मैनी गांव में पंचायत समिति पति श्रवण कुमार महतो ने भी सभी जनप्रतिनिधि को निमंत्रण देकर होली त्यौहार मनाया है साथ ही प्रशासन भी सहयोग में काफी डटे रहे है ।  होली में शामिल लोग जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन भी थे उपसरपंच मोo फूल हसन अंसारी,उप मुखिया ललित पंडित,शंकर महतो, पंचायत समिति शाकिर अली, सरपंच सहयोगी मोo जियाउद्दीन अंसारी, वार्ड सदस्य लालबाबू, वीरेंद्र कुमार ,संतोष सदाय, बिंदेश्वर सदाय ,आदि मौजूद थे

त्रिपुरा में 25 साल की वाम मोच्रे की सत्ता का अंत, भाजपा बनाएगी सरकार

$
0
0
twenty-five-years-rule-of-left-ends-in-tripurs
अगरतला 3 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सहयोगी आईपीएफटी के साथ मिलकर त्रिपुरा में पिछले 25 साल से सत्ता में काबिज वाम मोर्चा को विधानसभा चुनाव में कड़ी शिकस्त देते हुए शनिवार को अजेय बहुमत हासिल की। भाजपा और उसकी गठबंधन पार्टी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर हुए चुनाव में 43 सीटें हासिल कर मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाली वाममोर्चा की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया। भाजपा ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि आईपीएफटी की झोली में आठ सीटें आई हैं। गौरतलब है कि 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को त्रिपुरा में एक भी सीट नहीं मिली थी जबकि कुल मतों का सिर्फ 1.5 फीसदी ही वोट भाजपा को मिले थे। जबकि इस चुनाव में भाजपा को 43 फीसदी मत मिले हैं। वहीं, आईपीएफटी को 7.5 फीसदी वोट मिले हैं। ढाई दशक प्रदेश की सत्ता में रही माकपा को 42.8 फीसदी मतों के साथ 14 सीटों पर जीत मिली है जबकि दो सीटों पर माकपा के उम्मीदवार ही बढ़त बनाए हुए थे। वाम मोर्चे को पिछले चुनाव में 50 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 10 सीट कांग्रेस के खाते में गई थीं। कांग्रेस को इस बार महज 1.8 फीसदी वोट मिले हैं जबकि पार्टी जीत का खाता खोलने से भी वंचित रही।


भाजपा ने त्रिपुरा में पहली बार जीत का परचम लहराया है और इस तरह असम, मणिपुर और नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के बाद त्रिपुरा में भी भाजपा व उसकी सहयोगी के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। भाजपा के विजेताओं में राज्य इकाई के भाजपा अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब (बनामालीपुर), सुदीप रॉय बर्मन (अगरतला), रतनलाल नाथ (मोहनपुर), ए.रामपदा जमातिया (बगमा), दिलीप कुमार दास (बरजाला), दिबा चंद्र रांगकावल (करमचरा), आशीष कुमार साहा (बोरोवाली), रतन चक्रबर्ती (खायेरपुर), अतुल देबबर्मा (कृष्णपुर), सुशांत चौधरी (मजलिसपुर) हैं। आईपीएफटी की ओर से आगे चल रहे उम्मीदवारों में नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (तकराजला), मेवार कुमार जमातिया (आश्रमबाड़ी) और प्रशांत देबबर्मा (रामचंद्रघट) हैं। दिग्गज वाम उम्मीदवारों में निवर्तमान जनजातीय कल्याण मंत्री अघोर देबबर्मा (आश्रमबाड़ी), परिवहन व ऊर्जा मंत्री मानिण्क डे (मजलिसपुर) वन एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेश चंद्र जमातिया (बगमा), उपसभापति पबित्रा कर (खायेरपुर) और मुख्य सचेतक बसुदेब मजूमदार (बेलोनिया) चुनाव हार गए।



वाम दल के विजेताओं में मुख्यमंत्री और माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य माणिक सरकार (धनपुर), स्वास्थ्य एवं लोककल्याण मंत्री बादल चौधरी (ऋषमुख), शिक्षा मंत्री तपन चक्रबर्ती (चांदीपुर), सूचना, खाद्य एवं नगारिक आपूर्ति मंत्री भानूलाल साहा (बिशालगढ़), खेल एवं युवा मामलों के मंत्री शाहिद चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष रामेंद्र चंद्र देबबर्मा और जेल मंत्री महिंद्रा रेंग शामिल हैं। प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 290 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे जिनमें 23 महिलाएं थीं। 18 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से हुए मतदान में कुल 92 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जो भारत के चुनाव इतिहास में एक मिसाल है।

भाजपा धन व बाहुबल की बदौलत त्रिपुरा जीती : येचुरी

$
0
0
Bjp-won-tripura--by-money-and-muscle-power
नई दिल्ली 3 मार्च, त्रिपुरा में अपनी हार स्वीकार करते हुए मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने यहां शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए धन व बाहुबल का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने कहा, "हां, ऐसा हुआ क्योंकि भाजपा ने बईमानी से बड़े पैमाने पर इकट्ठा किए धन व बाहुबल का इस्तेमाल किया और सभी वाम विरोधी तत्वों को एकजुट करने में कामयाब हो गई।" येचुरी ने त्रिपुरा के लोगों को चेताया कि चुनाव में बेहिसाब पैसे बहाने वाले इसकी भरपाई के लिए जमकर सरकारी खजाना लूटेंगे और उसमें से आपको कुछ नहीं देंगे, बल्कि आपकी जेब ढीली करने के तरह-तरह के तरीके ढूंगेंगे, जैसा केंद्र में मोदी सरकार कर रही है। भाजपा के सत्ता में आने का राज्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, "भाजपा ने बिना किसी मर्यादा के धनबल का इस्तेमाल कर सभी प्रकार की ताकतें यहां झोंक दी। इसके बुरे परिणाम होंगे, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।" अपने सिलसिलेवार ट्वीट में येचुरी ने कहा, "हम न केवल त्रिपुरा में, बल्कि पूरे देश में भाजपा और इसके विभाजनकारी एजेंडे का विरोध करना लगातार जारी रखेंगे।" उन्होंेने इससे पहले कहा, "माकपा त्रिपुरा में लोगों के जनादेश स्वीकारती है, जो यहां भाजपा-आईपीटीएफ गठबंधन की सरकार बनाने के लिए है। यह बदलाव तब हुआ है, जब वाम मोर्चे ने पांच विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज कर 25 वर्षो तक सही मायने में जनता की सेवा की। उन्होंने कहा, "यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य के 45 प्रतिशत लोगों ने वाम मोर्चा को मत दिया है। हम त्रिपुरा के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि विपक्ष में रहकर माकपा उनके हित के लिए काम करती रहेगी।"

मनमोहन, सोनिया ने की वियतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात

$
0
0
manmohan-sonia-met-vietnamese-president
नई दिल्ली 3 मार्च, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को वियतनाम के राष्ट्रपति त्राण दाई क्वांग से मुतलाकात की। वह तीन दिन के भारत दौरे पर आए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सिंह के साथ थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शनिवार को राष्ट्रपति भवन में क्वांग का भव्य स्वागत किया गया। भारत और वियतनाम ने शनिवार को स्वतंत्र, मुक्त व समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए कार्य करने पर सहमति जताई और दोनों पक्षों ने तीन समझौते पर हस्ताक्षर किए। इनमें दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देना भी शामिल है।

यह मोदी की विकास की राजनीति की जीत है : अमित शाह

$
0
0
this-is-the-victory-of-Modi-politics-of-development-says-amit-shah
नई दिल्ली 3 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की राजनीति की जीत है। शाह ने ट्वीट कर कहा, "मैं त्रिपुरा के भाई-बहनों को भाजपा को विशाल समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह मोदी के विकास की राजनीति और भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता की जीत है।" भाजपा यहां 1993 से सत्तासीन मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को बेदखल कर पहली बार सरकार बनाने जा रही है।


ट्रंप की आयात नीति से अमेरिका को होगा नुकसान : आईएमएफ

$
0
0
Trump-imports-policy-will-harm-US-IMF
वाशिंगटन 3 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी इस्पात और अल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना की आलोचना की है। ट्रंप ने अमेरिका में इस्पात के आयात पर 25 फीसदी और अल्युमीनियम के आयात पर 10 फीसदी शुल्क लगाने की योजना बनाई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमएफ ने इस बात की चेतावनी दी है कि इस कदम से अमेरिका समेत अन्य देशों को नुकसान पहुंचेगा। अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अन्य देश भी ट्रंप की इस नीति का अनुकरण करेंगे और इस बात का दावा करेंगे कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सख्त व्यापार प्रतिबंध की जरूरत है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका को सबसे ज्यादा इस्पात की आपूर्तिकर्ता कनाडा ने कहा कि आयात शुल्क से सीमा के दोनों ओर अड़चनें पैदा होंगी। कनाडा भी उन देशों में शुमार है, जिन्होंने इस मसले पर कहा है कि अगर राष्ट्रपति अगले सप्ताह आयात शुल्क लगाने की अपनी योजना को पारित कर इसे अमल में लाते हैं तो वे भी इसकी प्रतिक्रिया में कदम उठाएंगे। यूरोपीय संघ के देश भी अमेरिका से 3.5 अरब डॉलर के आयात पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक रॉबटरे अजवीडो ने कहा, "व्यापार को लेकर तनातनी किसी के हित में नहीं है।" लेकिन ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'व्यापारिक जंग लाभकारी है।'

मेघालय में तीन महिलाएं जीतीं, नागालैंड में नहीं खुला खाता

$
0
0
three-women-candidate-won-in-meghalay
शिलांग/कोहिमा 04 मार्च, पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में तीन महिलाएं विधानसभा में प्रवेश करने में सफल रहीं जबकि नगालैंड में इस बार भी कोई महिला विधानसभा के दरवाजे तक नहीं पहुंच सकी है। मेघालय विधानसभा चुनाव में 31 महिला उम्मीदवारों ने अपने भाग्य अजमाये थे जिनमें से केवल तीन को सफलता हाथ लगी। राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार दिक्कांची डी शिरा ने महेंद्रगंज विधानसभा सीट से 7861 मतों से चुनाव जीता। श्रीमती शिरा को 13 हजार 994 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के प्रेमानाडा कोच को 6133 वोट मिले। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा की पुत्री अगाथा संगमा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिकट पर दक्षिण तुरा विधानसभा सीट पर भाजपा के बी ए संगमा को 1603 मतों के अंतर से हराया। सुश्री संगमा को कुल 6499 वोट हासिल हुए। मेघालय की लोक निर्माण विभाग की मंत्री डा. अंपारीन लिंगदोह ने पूर्वी शिलांग की अपनी सीट बरकरार रखी। डा. लिंगदोह ने भाजपा के नील एंटोनियों को 6074 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता। वर्ष 2013 में हुए गत विधानसभा चुनाव में उन्हें 5064 मतों के अंतर से जीत हासिल हुई थी। साठ सदस्यीय विधानसभा में से 59 सीटों के लिए कुल 361 उम्मीदवारों ने अपने भाग्य अजमाये थे। गत 27 फरवरी को हुए मतदान में विलियमनगर सीट पर चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि वहां के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जोनाथन एन संगमा का आईईडी विस्फोट में मौत हो गयी थी। चुनाव आयोग की ओर से विलियमनगर क्षेत्र के लिए चुनाव की नयी तिथि अभीतक घोषित नहीं की गई है।

उप्र : यूनिसेफ की मदद से बदल रही आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत

$
0
0
anganbadi-centers-are-changing-with-the-help-of-unicef
लखनऊ/वाराणसी, 4 मार्च, उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत में सुधार लाने के लिए यूनिसेफ ने अपनी तरफ से एक प्रयास शुरू किया है और इसमें लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। पहले आंगनबाड़ी में बच्चे आने से कतराते थे, लेकिन अब यूनिसेफ की पहल से तस्वीर लगातार बदल रही है। दरअसल, यूनिसेफ के अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन प्रोग्राम (ईसीसीई) के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र की कार्य संस्कृति और वातावरण में बदलाव आया है। यहां आने वाले बच्चों को दीवारों पर टंगे बैग के नाम जाने बगैर महक से ही सब्जी, फल-फूलों को पहचानना सिखाया जाता है। यूनिसेफ के अधिकारी बताते हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के सेहत का भी ख्याल रखा जाता है। उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खेलकूद भी कराया जाता है। यूनिसेफ का दावा है कि बनारस जिले में ही लगभग 100 से अधिक केंद्रों पर इसका असर साफ तौर पर महसूस किया जा सकता है।


यूनिसेफ के इसीसीई प्रोग्राम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उप्र में आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत काफी खराब थी, इसीलिए बच्चे यहां नहीं आते थे। तब इन केंद्रों का कायाकल्प करने की योजना बनाई गई। इसी के तहत डीपीओ और सीडीपीओ को प्रशिक्षण देकर इसका मतलब समझाया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किस तरह से पढ़ाई के तरीकों और आंगनबाड़ी केंद्रों को और आकर्षक बनाकर बच्चों को इन केंद्रों तक आसानी से लाया जा सकता है। डीपीओ और सीडीपीओ ने यूनिसेफ से मिले प्रशिक्षण को सुपरवाइजरों एवं आंगनबाड़ी संचालिकाओं को भी दिया। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में कुछ बदलाव किए गए। दीवारों पर पेंटिंग बनाई गईं, प्ले कॉर्नर की व्यवस्था की गई, बाल विकास पुष्टाहार की बोरियों से बैग तैयार कराए गए तथा बच्चों के लिए खिलौने तैयार कर अलग तरह से पढ़ाई कराने का माहौल तैयार कराया गया।यूनिसेफ के अधिकारी बताते हैं कि महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, उप्र में तीन से छह वर्ष आयु के हर दो बच्चों में एक बच्चे को प्री-स्कूलिंग शिक्षा नहीं मिलती है। 26 फीसदी से ज्यादा बच्चे प्राइवेट अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेश्न सेंटर में चले जाते हैं। सरकारी आंगनबाड़ी केंद्रों में जाने वाले बच्चों की संख्या महज 17़2 फीसदी है। यूनिसेफ कंसल्टेंट रसिक विनफील्ड के मुताबिक, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बदलाव दिखाई दे रहा है और सबसे रोचक यह है कि यह बिना सरकारी प्रयास के हो रहा है। इसमें स्थानीय लोग भी काफी सहयोग करते हैं। इससे यह प्रोग्राम सफल हो पा रहा है।


व्हाइट हाउस के बाहर शख्स ने खुद को गोली मारी

$
0
0
man-shot-himself-outside-the-white-house
वाशिंगटन 4 मार्च, व्हाइट हाउस के बाहर एक शख्स ने शनिवार को खुद को गोली मार ली। अमेरिका के खुफिया सेवा विभाग ने ट्वीट कर बताया, "व्हाइट हाउस की उत्तरी चारदीवारी के पास एक शख्स ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली है और खुफिया सेवाकर्मी इसकी जांच कर रहे हैं।" ट्वीट के मुताबिक, "इस घटना में किसी और के घायल होने की खबर नहीं है।" जिस वक्त यह यह घटना हुई, उस वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में नहीं थे। वह फ्लोरिडा में वेस्ट पाम बीच पर थे । व्हाइट हाउस के उपप्रेस सचिव होगान गिडले ने कहा, "हम इस घटना से वाकिफ हैं। इस संबंध में राष्ट्रपति को सूचित कर दिया गया है।"

सभी चुनाव एक साथ कराने पर मंथन जरूरी : शिवराज

$
0
0
disscusion-on-simulteniusly-in-all-states-is-necessary-says-shivraj
भोपाल 4 मार्च, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच साल में सभी चुनाव एक साथ कराने की पैरवी की है। इसके लिए राज्य स्तर पर मंथन करने के लिए उन्होंने एक समिति बनाने का भी ऐलान किया है। यह समिति तमाम राजनीतिक दलों, आम मतदाताओं सहित अन्य लोगों से विचार-विमर्श कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। चौहान ने रविवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "देश से लेकर प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में कोई न कोई चुनाव होते रहते हैं, इसके चलते आचार संहिता लागू होने के कारण विकास कार्य प्रभावित होते हैं। लिहाजा प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने भी एक साथ सभी चुनाव कराने की बात कही है। राज्य सरकार भी इस पक्ष में है। इसकी समीक्षा और मंथन के लिए राज्य में एक समिति का गठन किया गया है।" चौहान ने बताया कि इस समिति के अध्यक्ष संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा होंगे और इस समिति में महेश श्रीवास्तव, गिरिजा शंकर, लाल सिंह आर्य, विष्णु दत्त शर्मा, एम एम उपाध्याय, आर एस रुपला, वीणा राणा और तपन भौमिक सदस्य होंगे। चौहान ने त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में भाजपा को मिली सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही कहा कि उस मिथक को भी भाजपा ने तोड़ दिया है, जिसमें कहा जाता था कि गैर कांग्रेसी राज्यों में भाजपा जगह नहीं बना सकती।

Viewing all 74142 articles
Browse latest View live




Latest Images