Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

अमेरिका में तूफान ने दी दस्तक, कई उड़ाने प्रभावित

$
0
0
storms-prediction-in-america
न्यूयॉर्क 8 मार्च, अमेरिका के पूर्वी तट पर एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार बुधवार को तूफान ने दस्तक दी, जिस वजह से 2,600 से अधिक उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। एनबीसीन्यूज डॉट कॉम के मुताबिक, तूफान के दौरान क्षेत्र में बिजली कड़कने की आवाजें सुनाई देती रही।फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क सिटी तक बिजली आपूर्ति ठप होने से लगभग पाचं करोड़ लोग प्रभावित हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजर्सी के माध्यमिक स्कूल की एक शिक्षिका बिजली गिरने की घटना का शिकार हुई लेकिन सकुशल बच गई। सीबीएसन्यूज डॉट कॉम के मुताबिक, अधिकारियों ने लोगों से घर में ही रहने का आग्रह किया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने गुरुवार सुबह तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि पेंसिल्वेनिया, न्यूजर्सी और न्यूयॉर्क सिटी में एक फीट या उससे ज्यादा बर्फबारी हो सकती है। मीडिया रिपोटरें के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी में आठ से 12 इंच तक बर्फबारी हो सकती है। बॉस्टन, फिलाडेल्फिया, न्यूयॉर्क, नेवार्क और न्यूजर्सी हवाईअड्डों पर 2,600 से अधिक उड़ान सेवों रद्द कर दी गई है।


1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी फारुख टकला को दुबई से मुंबई लाया गया

$
0
0
1993-bomb-blast-accuused-brought-to-mumbai-from-dubai
मुंबई 8 मार्च, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी और दाऊद इब्राहिम कासकर के करीबी फारुख टकला को उसके फरार होने के 25 सालों बाद दुबई से गिरफ्तार कर मुंबई ले आई है। उसे गुरुवार सुबह मुंबई लाया गया और पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय ले जाया गया। उन्हें रिमांड के लिए आज टाडा की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इंटरपोल ने 1995 में टकला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। उसे आखिरकार दुबई में धर दबोचा गया, जहां वह छिपा हुआ था और आज भारत लाया गया। गौरतलब है कि 12 मार्च 1993 को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में कम से कम 257 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस दौरान करोड़ों रुपयों की संपत्ति नष्ट हो गई थी। टकला की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब दो दिन पहले ही मशहूर आपराधिक वकील श्याम केसवानी ने ठाणे में कहा था कि दाऊद इब्राहिम कासकर सशर्त भारत लौटकर सुनवाई का सामना करना चाहता है लेकिन भारत सरकार ने उसकी कुछ पूर्वशर्ते खारिज कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को टकला के प्रत्यर्पण के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को बधाई दी।स्वामी ने ट्वीट कर कहा, "हमें फारुक टकला के सीबीआई की पकड़ में आने के लिए एनएसए डोभाल को बधाई देनी चाहिए। अब दाऊद दूर नहीं।"

चौकसी ने सीबीआई से कहा, मेरा भारत लौटना 'असंभव'

$
0
0

coming-to-india-is-impossible-says-choksi
नई दिल्ली 8 मार्च, करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी गीतांजलि समूह के प्रमोटर मेहुल चौकसी ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों और पासपोर्ट रद्द होने की वजह से उनका भारत लौटना 'असंभव'है। कथित धोखाधड़ी की जांच कर रही सीबीआई को 7 मार्च को लिखे एक पत्र में चौकसी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच प्रक्रिया की आलोचना की और उनके और उनके परिवार के खिलाफ कानून के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया।चौकसी को सीबीआई के समक्ष 7 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि वह अपने व्यापार के सिलसिले में विदेश यात्रा पर हैं और उनकी यात्रा जांच एजेंसी द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले ही शुरू हो गई थी। चौकसी ने अपने सात पन्नों के पत्र में कहा, "भारत लौटना मेरे लिए असंभव है। मैं बताना चाहता हूं कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय मुंबई ने मुझे कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि मेरा पासपोर्ट क्यों रद्द किया गया है और मैं भारत की सुरक्षा के लिए कैसे खतरा हूं।" उन्होंने कहा, "मैं अपने स्वास्थ्य और अच्छे होने को लेकर चिंतित हूं क्योंकि मुझे डर है कि भारत में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मेरे पसंद के अस्पताल में इलाज कराने नहीं दिया जाएगा।" चौकसी ने कहा, "मुझे वहां अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलेंगी और केवल सरकारी अस्पताल में इलाज कराने दिया जाएगा। जेल में बंद किसी अपराध के आरोपी को उसकी पसंद का डॉक्टर नहीं मिलता।"


चौकसी ने कहा, "मेरी मौजूदा स्वास्थ्य हालत मुझे अगले चार से छह माह के लिए यातायात की इजाजत नहीं देती।"चौकसी ने कहा, "मेरी संपत्तियों और बैंक खातों को जब्त करने और भारत में उनके सभी कार्यालयों को बंद करने से उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ा है।"चौकसी ने कहा, "जांच एजेंसियों ने कानून की प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया है। यह न्याय के पक्ष में है कि मुझे मुक्त और साफ-सुथरे मुकदमे का सामना करने का अवसर दिया जाए। जांच एजेंसियां हालांकि पहले से ही तय सोच के साथ काम कर रही है जिससे कानून की प्रक्रिया बर्बाद हो रही है।"उन्होंने कहा कि मीडिया और जांच एजेंसियों ने मुझे उत्पीड़ित करने के लिए मेरे परिजनों को इस मामले में घसीटा। चौकसी ने कहा, "मीडिया खुद ही उनके खिलाफ ट्रायल चलाने लगी और मामले को असंगत तरीके से उछाला और मेरे खिलाफ बढ़ा-चढ़ाकर आरोप लगाए, जिसने मुझे पूरी तरह असहाय कर दिया।"

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को राहत दी

$
0
0
delhi-high-court-gives-relief-to-anshu-prakash
नई दिल्ली 8 मार्च, दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को राहत देते हुए दिल्ली विधानसभा समिति से उनकी पेशी पर नहीं अड़े रहने को कहा है। न्यायाधीश राजीव शकधर ने विधानसभा की प्रश्न एवं संदर्भ समिति से अंशु प्रकाश को 11 अप्रैल तक पेश नहीं होने के निर्देश दिए। सुनवाई के लिए अगली तारीख तय कर दी गई है। गौरतलब है कि मुख्य सचिव ने समिति द्वारा जारी नोटिस को न्यायालय में चुनौती दी थी। इस नोटिस में मुख्य सचिव को गुरुवार को समिति के समक्ष पेश होने को कहा गया था। वकील ने अदालत को बताया कि नोटिस जारी किया गया है। हालांकि, सदन की विशेषाधिकार समिति द्वारा जारी नोटिस को चुनौती देने वाली मुख्य सचिव की याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के बावजूद नोटिस जारी किया गया। समिति ने पांच मार्च को अदालत को बताया था कि मुख्य सचिव के खिलाफ किसी तरह का कोई भी प्रतिरोधी कदम नहीं उठाया जाएगा। प्रकाश ने विशेषाधिकार समिति के नोटिस को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें 20 फरवरी को हुई बैठक में नहीं आने के लिए समिति के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया था। दरअसल इससे एक दिन पहले ही आप विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल द्वारा मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का मामला सामने आया था। दोनों विधायक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। अंशु प्रकाश ने 21 और 23 फरवरी को हुई बैठकों में हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद समिति ने उन्हें एक मार्च को नोटिस थमा दिया था।

चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी संदेह को विश्वास में बदलें : चीनी विदेश मंत्री

$
0
0

the-relation-of-india-china-is-priceless-says-chinese-foreign-minister
बीजिंग 8 मार्च, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को कहा कि चीन और भारत को 'मानसिक अवरोध से मुक्त होकर'साझा विश्वास विकसित करना चाहिए जो दोनों देशों के संबंधों के लिए 'अमूल्य'है। चीनी संसदीय सत्र से इतर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वांग ने कहा कि दोनों देशों को पिछले वर्ष डोकलाम में सेनाओं के आमने-सामने आ जाने के बाद उत्पन्न युद्ध जैसी स्थिति से उपजे संदेह को विश्वास से बदल देना चाहिए। आने वाले समय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध सकारात्मक होने की और आशा जताते हुए उन्होंने कहा, "चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी को एक दूसरे के साथ झगड़ा नहीं, बल्कि नृत्य करना चाहिए।" पिछले वर्ष सिक्किम के डोकलाम क्षेत्र में दोनों देशों के सेनाओं के आमने-सामने आ जाने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। वहीं पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध का चीन द्वारा विरोध करने पर दोनों देशों के बीच संबंधों में कड़वाहट और बढ़ गई थी। वांग ने कहा, "कुछ परीक्षाओं और मुश्किलों के बावजूद, चीन-भारत संबंध लगातार बढ़े हैं। इस प्रक्रिया में, चीन ने अपने वैधानिक अधिकारों और हितों को बरकरार रखा है और रिश्तों को बचाने पर ध्यान दिया है।"


विदेश मंत्री ने कहा, "चीनी और भारतीय नेताओं ने हमारे संबंधों के भविष्य के लिए एक रणनीतिक दृष्टिकोण विकसित किया है। चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी को निश्चिय ही एक दूसरे के साथ झगड़ा नहीं करना चाहिए बल्कि एक दूसरे के साथ नृत्य करना चाहिए।" उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत और चीन के बीच साझा विश्वास महत्वपूर्ण कड़ी है। वांग ने कहा, "चीन और भारत को एक दूसरे को समर्थन देने के लिए सबकुछ करना चाहिए और साझा संदेह व संघर्ष को दरकिनार करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "इसमें, चीन-भारत संबंधों के लिए साझा विश्वास सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। राजनीतिक विश्वास के साथ, हिमालय भी दोस्ताना आदान-प्रदान को नहीं रोक सकता। इसके बिना, समतल जमीन (लेवल लैंड) भी हमें एकसाथ नहीं कर सकता।" वांग ने कहा, "मुझे इसे अपने भारतीय दोस्तों के सामने रखने दीजिए। हमारे साझा समझ ने हमारे मतभेदों को काफी पीछे छोड़ दिया है। चीन पारंपरिक दोस्ती को आगे बढ़ाने, दोस्ती करने और भारतीय लोगों का साथी बनने का इच्छुक है और इसके लिए तैयार है।" विदेश मंत्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि दोनों पक्ष मानसिक अवरोध से मुक्त हो जाएंगे और एक-दूसरे के हाथ मिलाएंगे। चलिए संदेह को विश्वास के साथ बदलते हैं, मतभेदों को वार्ता से सुलझाते हैं और सहयोग के साथ भविष्य का निर्माण करते हैं।" पिछले वर्ष डोकलाम संकट के बाद, दोनों देशों ने अपने संबंधों को सही करने के प्रयास किए हैं और ज्यादा वार्ता करने की इच्छा जताई है। पिछले माह, भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने बीजिंग की यात्रा की थी और वांग व चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जिची से मुलाकात की थी।

जीत की इच्छा शक्ति से नार्थ ईस्ट में भाजपा का झंडा बुलंद

$
0
0
BJP-flag-high-in-north-east-with-the-will-power-of-victory
मेरी जानकारी में आज तक कभी भी उत्तर पूर्वी राज्यों में विधानसभा या संसदीय चुनावों को इतना महत्व नहीं दिया गया जितना २०१८ के  विधानसभा चुनाव में मिला.पूरे देश की निगाहें नार्थ ईस्ट के त्रिपुरा ,मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों पर थी. मामला बिलकुल स्पष्ट था ,लेफ्ट बनाम राइट. वाम पंथ बनाम दक्षिण पंथ ने मतदाताओं का ऐसा ध्रुवीकरण किया कि वह पंथों से आगे निकल कर कुशासन बनाम सुशासन के नारों में परिवर्तित होता दीख पड़ा. तभी तो त्रिपुरा जैसे राज्य जहाँ पिछले २५ वर्षों से वाम झंडा लहरा रहा था ,जहाँ देश के सबसे ईमानदार राजनीतिज्ञ कहे जाने वाले २० वर्षों से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे माणिक सरकार की सादगी पर भी भाजपा की रणनीति भारी पड़ी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी के जीतने की इच्छा शक्ति ने २५ साल पुराने वाम शासन को झटके में उखाड़ फेंका.विगत चुनाव में ४९ विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने कराने वाली भाजपा की यह जीत कोई अप्रत्याशित नहीं है बल्कि सोची समझी रणनीति और मजबूत इरादों की विजय है. मेरी जानकारी में २०१४ में प्रधानमंत्री की कुर्सी सँभालने और भाजपा को आम चुनाव में बेहतरीन जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर सँभालने के साथ ही विपक्ष विहीन सत्ता की परिकल्पना की पटकथा लिखनी शुरू कर दी थी ,जिसमे पूर्वोत्तर राज्य भी पहली प्राथमिकता में थे. विशेषकर त्रिपुरा में तो सत्तारूढ़ वाम दल और पूरा विपक्ष भाजपा की तरफ से निश्चिंत थे क्योंकि २५ वर्षों का निर्वाध शासन और लगातार भाजपा की पटखनी का इतिहास सामने था.यही अतिविश्वास वाम और अन्य विपक्ष के लिए हार का कारण बना.क्षेत्रीय पार्टियों की वैशाखी पर चल रही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को वर्तमान अध्यक्ष राहुल गाँधी ने गुजरात चुनाव में जरूर अपने जुझारू पराक्रम से सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया परन्तु त्रिपुरा और नागालैंड में पार्टी खाता भी नहीं खोल पायी. राहुल गाँधी यह भूल गए कि जीत का वरण करने के लिए पराक्रम एक नितांत प्रक्रिया है,सामयिक नहीं. कांग्रेस और वाम नेताओं को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि विगत दो- ढाई वर्षों में भाजपा ने धीरे धीरे अपना संगठन त्रिपुरा में खड़ा कर वाम के पारम्परिक वोटों में सेंध लगा ली थी और जीत का मार्ग बहुत पहले ही सुगम कर रखा था. कांग्रेस ने तो भाजपा की धुंआधार चुनाव प्रचार की बैटिंग से घबराकर पहले ही मैदान खाली कर दिया थ नागालैंड में भी भाजपा की आक्रामक रणनीति ने स्थानीय राजनीतिक दलों के चुनाव बहिष्कार की हवा के बीच क्षेत्रीय दलों को चुनावी मैदान तक दौड़ाने में सफल रही. यह भाजपा के सफल रणनीति का परिणाम ही था कि बहिष्कार का मुद्दा ही चुनाव से गायब हो गया .पहले से नागालैंड में स्थापित एन.डी.ए. की सरकार में भाजपा ने १२ सीटें प्राप्त कर अपनी स्थिति को मजबूत किया है. मेघालय जहाँ भाजपा को मात्र २ सीटों से संतोष करना पड़ा लेकिन २१ सीटें प्राप्त कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस फिर रणनीति बनाने में पिछड़ गयी,यहाँ तक कि पूर्व कांग्रेसी नेता संगमा की नेशनल पीपल्स पार्टी को साथ लाने में भी असफल रही और सिर्फ २ सीटें प्राप्त कर बाकी पार्टियों को मिला कर मेघालय की सत्ता पर कब्ज़ा कर भाजपा ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा चरितार्थ किया है. पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा के बुलंद इरादे आने वाले राज्यों के चुनाव में भी असरकारक होंगे,इससे इंकार नहीं किया जा सकता .कांग्रेस को एक बार फिर जमीनी स्तर पर सोचना होगा वरना रास्ता आसान नहीं होगा.विशेषकर कर्णाटक में साख बचाने के लिए कांग्रेस को जी तोड़ मेहनत करनी होगी.

 -विजय सिंह- 

नेपाल : विमान दुर्घटना में 49 की मौत

$
0
0
49-dead-in-an-airplane-crash-in-nepal
काठमांडू 12 मार्च, नेपाल की राजधानी स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर सोमवार को यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इसमें सवार 49 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। विमान में 71 लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राहत एवं बचाव अभियान में शामिल टीआईए के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बिश्वो राज पोखारेल ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "घटना में 49 लोग मारे गए हैं। अभी हम बचाव अभियान में लगे हुए हैं।" टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा, "78 सीटों वाला बम्बार्डियर डैश 8 विमान अपराह्न् 2: 20 मिनट पर लैंडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद इसमें आग लग गई।" दुर्घटनास्थल पर विमान से निकलने वाला काला धुआं छा गया। प्रशासन ने हवाईअड्डे को तुरंत बंद करने का आदेश दिया। हवाईअड्डे को बाद में खोला गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के निदेशक संजीव गौतम ने कहा कि रनवे पर उतरने के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया।गौतम के अनुसार, "विमान को हवाईअड्डे के दक्षिणी हिस्से में उतरने की इजाजत दी गई थी लेकिन यह उत्तर की ओर से उतरा। विमान में तकनीकी खराबी हो सकती है।" उन्होंने कहा, "हमें अभी इस असामान्य लैंडिंग के कारणों की जानकारी नहीं है।"


'माई रिपब्लिका'की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की तस्वीरों व वीडियो में हवाईअड्डे के रनवे पर अत्यधिक धुआं उठता नजर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान रनवे पर मुड़ने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे में बाल-बाल बचे एक नेपाली ट्रेवल एजेंट बसांता बोहोरा ने अस्पताल में काठमांडू पोस्ट को बताया, "अचानक विमान तेज गति से हिलने लगा और चीख-पुकार मच गई। मैं खिड़की के नजदीक बैठा था और खिड़की तोड़ने में सफल रहा। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं बच गया।" नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.ओली ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं पेश करते हुए कहा, "मैं दुर्घटना की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं।" उन्होंने घटना की तत्काल सरकारी जांच करवाने के आदेश दिए। अधिकारियों के अनुसार, विमान पर 33 नेपाली यात्री सवार थे। यूएस-बांग्ला एयरलाइन बांग्लादेश की एक निजी एयरलाइन है जिसका मुख्यालय ढाका में है।

राहुल ने मैक्रो के साथ फर्जी समाचार पर की चर्चा

$
0
0

Rahul-discusses-with-macro-on-fake-news
नई दिल्ली 12 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो से मुलाकात की और कहा कि उन लोगों ने फर्जी समाचार (फेक न्यूज) समेत दोनों देशों से संबंधित सामान्य मुद्दों पर चर्चा की और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सहयोग की आशा जताई। गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मैक्रो के साथ तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, "कल मैंने मैक्रो से मुलाकात की। हमने फर्जी समाचार समेत हमारे उदारवादी लोकतंत्र के सामान्य मुद्दों समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। मुझे इस बैठक के बाद उम्मीद है कि हम वैश्विक चुनौतियों जैसे जलवायु परिवर्तन पर साथ मिलकर काम करेंगे।"


भ्रष्टाचार मामले में खालिदा जिया को अंतरिम जमानत

$
0
0
Khaleda-Zia-gets-interim-bail-in-corruption-case
ढाका 12 मार्च, बांग्लादेश की एक अदालत ने सोमवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्य विपक्षी नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में चार महीने की अंतरिम जमानत दे दी। मुख्य विपक्षी नेता 72 वर्षीय जिया को आठ फरवरी को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्हें जिया अनाथालय ट्रस्ट के लिए मिले विदेशी दान में 252,000 डॉलर के गबन के आरोप में यह सजा सुनाई गई थी। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, उच्च न्यायालय ने मामले में लंबित पड़ी अपील, जिया की उम्र और उनके स्वास्थ्य पर विचार करने के बाद जमानत दी। जिया के वकीलों में से एक मसूद अहमद ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की नेता रिहा नहीं हो पाती अगर दूसरी अदालतें उन्हें जेल में रखने की जरूरत समझतीं। अदालतों ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किए हुए हैं। पार्टी के मुताबिक, जिया भ्रष्टाचार, हिंसा और विद्रोह भड़काने के दर्जन भर से ज्यादा मामलों का सामना कर रही हैं। ऐसे ही मामले सैकड़ों बीएनपी सदस्यों के खिलाफ भी दर्ज हैं।

जम्मू एवं कश्मीर : विवादित बयान देने पर द्राबू मंत्रिमंडल से बर्खास्त

$
0
0
hasib-dismissed-from-cabinet-on-controversy-statement
जम्मू 12 मार्च जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के बारे में विवादित बयान देने पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री हसीब द्राबू को सोमवार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। महबूबा के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मुख्यमंत्री ने द्राबू को हटाने के अपने फैसले के बारे में राज्यपाल एन. एन. वोहरा को एक पत्र भेजकर सूचित कर दिया है। द्राबू ने यह बयान देकर राजनीतिक विवाद बढ़ा दिया है कि जम्मू एवं कश्मीर की समस्या न तो राजनीतिक समस्या है न ही यह हिंसाग्रस्त राज्य है। नौ मार्च को नई दिल्ली में 'पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री'के एक कार्यक्रम में द्राबू द्वारा बयान देने के बाद पीडीपी ने रविवार को उन्हें अपना मत स्पष्ट करने के लिए नोटिस भेजा था। द्राबू के बयान के बाद राज्य की मुख्यधारा में शामिल पार्टियों एवं अलगाववादियों, दोनों ने पीडीपी की आलोचना करते हुए कहा था कि यह बयान 'सत्ता में बने रहने के लिए पार्टी द्वारा खुद को राजनीतिक रूप से बेच देने का सबूत है।' पीडीपी ने रविवार को कहा था कि वह राज्य की समस्या को एक राजनीतिक मुद्दा मानती है और पार्टी अपने अस्तित्व में आने के बाद से ही इसे बातचीत के माध्यम से सुलझाने का लगातार प्रयास करती रही है। दिलचस्प बात यह है कि द्राबू ने पीडीपी के मुख्य नीतिकर्ता की भूमिका निभाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन का मसौदा तैयार किया था। साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन से पीडीपी राज्य में सत्ता में आई थी।

ब्रिटेन में पूर्व जासूस पर हमले में रूस का हाथ : थेरेसा मे

$
0
0
Russias-hand-in-attack-on-former-spy-in-britain
लंदन 13 मार्च, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने रूस के पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में रूस के जिम्मेदार होने की बहुत अधिक संभावना है। रूस के पूर्व जासूस पर पिछले सप्ताह दक्षिण इंग्लैंड में उनके घर के पास नर्व एजेंट से हमला किया गया था। थेरेसा ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सर्गेइ स्क्रिपल और उनकी बेटी को सैन्य ग्रेड का जहर दिया गया था, जो रूस द्वारा निर्मित था। न्यूयॉर्क टाइम्स ने थेरेसा के हवाले से बताया, "सरकार इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि सर्गेइ और उनकी बेटी युलिया पर हमले के लिए रूस के जिम्मेदार होने की अधिक संभावना है।" हालांकि, सोमवार को रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने पूर्व जासूस पर हमले में रूस की भागीदारी से इनकार किया। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माािरया जाखारोवा ने कहा कि थेरेसा मे का बयान ब्रिटेन की संसद में सर्किस के कार्यक्रम की तरह था।

नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर टिप्पणी को लेकर खेद जताया

$
0
0
naresh-agrawal-expressed-regret-for-comment-on-jaya-bachchan
नई दिल्ली 13 मार्च, समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन को 'मात्र फिल्म डांसर'कहने की अपनी टिप्पणी पर खेद जताया। अग्रवाल ने सोमवार को भाजपा में शामिल होने के अवसर पर प्रेस वार्ता में यह टिप्पणी की थी। उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, "जया बच्चन पर मेरी टिप्पणी से अगर कोई आहत हुआ है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वह माफी मांगेंगे तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। अग्रवाल ने सोमवार को कहा था कि सपा ने राज्यसभा का टिकट उन्हें न देकर एक ऐसे को दे दिया जो सिर्फ फिल्मों में डांस और अभिनय कर सकतीं हैं। उन्होंने कहा था, "मेरे कद को मात्र एक फिल्म अभिनेत्री के समान समझा गया। सिर्फ इसलिए कि वह फिल्मों में डांस और अभिनय कर सकती हैं, उनके लिए मेरी उम्मीदवारी (राज्यसभा के लिए) का बलिदान कर दिया गया। मैं इसे सहजता से नहीं ले सकता।" उनकी टिप्पणी की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने निंदा की थी।

सभी दलों का प्रतिनिधिमंडल सीलिंग पर निगरानी समिति से मिलेगा : कांग्रेस

$
0
0
delegation-of-all-parties-will-meet-monitoring-committee
नई दिल्ली 13 मार्च, कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने मंगलवार को कहा कि सभी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित निगरानी समिति से राजधानी में चल रहे सीलिंग अभियान का समाधान तलाशने के लिए मुलाकात करेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों के साथ केजरीवाल के आवास पर बैठक के बाद माकन ने यह बयान दिया। माकन ने केजरीवाल के निमंत्रण के बावजूद बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सीलिंग अभियान शुरू होने के बाद से दिल्ली सरकार ने निगरानी समिति से मुलाकात नहीं की है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल भी समिति से मिलने पर सहमत हैं।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विकास मंत्री गोपाल राय भी बैठक में मौजूद थे।

चिकित्सकों से घिरने जा रहा हूं : अमिताभ बच्चन

$
0
0
Amitabh-Bachchan-says-doctors-looking-at-him-in-jodhpur
जोधपुर 13 मार्च, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह अपने चिकित्सकों के दल से घिरने जा रहे हैं जो उन्हें फिर से स्वस्थ्य करेंगे। 75 वर्षीय अभिनेता ने मंगलवार को अपने ब्लॉग में कहा, "मैं कल सुबह से अपने शरीर को डॉक्टरों की टीम के घेरे में रखूंगा जो मुझे फिर से स्वस्थ्य करेंगे। मैं आराम करूंगा।" उन्होंने कहा, "अभी सुबह के पांच बजे हैं। काम के लिए कल रात के बाद यह सुबह हुई। कुछ लोगों को जीने के लिए काम करने की, कठिन परिश्रम करने की जरूरत होती है।" अमिताभ फिलहाल 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'की शूटिंग कर रहे हैं। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'में आमिर खान, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी शामिल हैं। यह फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी।

छग : सुकमा में नक्सलियों के हमले में 9 जवान शहीद

$
0
0
nine-jawan-dead-in-sukma-naxal-blast
रायपुर/सुकमा 13 मार्च, सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र के पलोड़ी में सोमवार सुबह 11 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एंटी लैंडमाइन वाहन को उड़ा दिया। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 9 जवान शहीद हो गए और 3 अन्य घायल हो गए हैं। नक्सलियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने हमले की पुष्टि की है। विशेष डीजी (नक्सल) डी.एम.अवस्थी ने कहा, "घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल को रवाना किया गया है। यह इस इलाके की तीसरी बड़ी घटना है। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है।" बस्तर के आईजी (नक्सल) विवेकानंद सिन्हा ने कहा, "जवान गश्त पर गए हुए थे। इसी बीच, पहले से घात लगाए नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइन वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया। इसके बाद जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला। अभी हम घायल जवानों को वहां से निकालने में लगे हुए हैं। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।" विस्फोट इतना भयावह था कि एंटीलैंड माइन वाहन हवा में काफी ऊंचाई तक उछल गया। इस वाहन में 11 जवान मौजूद थे। घटना की खबर के बाद, पुलिस मुख्यालय में स्पेशल डीजी (नक्सल) और पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। मुठभेड़ की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इसकी पूरी जानकारी मांगी। राज्य के गृहमंत्री ने भी इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालाय से मांगी है। मुख्यमंत्री लगातार मामले पर नजर रख रहे हैं। घटना को देखते हुए रायपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। इनमें बेड को खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं।


हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

$
0
0
proceedings-of-lok-sabha-adjourned-for-whole-day
नई दिल्ली 13 मार्च, संसद के निचले सदन लोकसभा में मंगलवार को लगातार सातवें दिन भी गतिरोध जारी रहा। इस बीच सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले जबकि तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर हंगामा किया।इस बीच एआईएडीएमके के सदस्यों ने कावेरी नदी विवाद के लिए प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग की। इससे पहले सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसद लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च को शुरू होने के बाद से सदन में कोई कामकाज नहीं हुआ है, सिर्फ सोमवार को दो विधेयकों को संसद के पटल पर रखा गया।

केजरीवाल के सलाहकार जैन ने इस्तीफा दिया

$
0
0
jain-advisor-to-kejriwal-resigns
नई दिल्ली 13 मार्च, दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट के प्रत्यक्षदर्शी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी.के.जैन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। जैन ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने निजी कारणों और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से सोमवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। गौरतलब है कि पिछले महीने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास पर केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने उनके साथ मारपीट की थी। उन्हें वहां एक आपात बैठक के लिए बुलाया गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी जैन ने कहा है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को मुख्य सचिव के साथ मारपीट करते देखा है। जैन 1984 बैच के दानिक्स अधिकारी थे, जिन्हें पदोन्नत कर आईएएस बनाया गया। वह 2017 में सेवानिवृत्त हो गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के सलाहकार का पद संभालने के बाद दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) का सीईओ नियुक्त किया गया।

ईडी कार्ति पर दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय पहुंची

$
0
0
ed-goes-to-sc-against-kartis-hc-decision
नई दिल्ली 13 मार्च, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्ति चिदंबरम मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में 20 मार्च तक कार्ति की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी थी। प्रधान न्यायाधीश की खंडपीठ 15 मार्च को इस पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नौ मार्च को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम (46) को अंतरिम राहत देते हुए ईडी से उनके खिलाफ मामले की अगले सुनवाई तक कोई भी सख्त कदम नहीं उठाने को कहा था। ईडी ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि कार्ति को गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगानी चाहिए थी। शीर्ष अदालत ने आठ मार्च को कार्ति से ईडी द्वारा जारी समन को खारिज कराने के लिए उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए कहा था। उच्च न्यायालय ने कार्ति को जांच में सहयोग देने और जरूरत पड़ने पर ईडी के सामने पेश होने और अपना पासपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 28 फरवरी से कार्ति से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि निचली अदालत ने उन्हें 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। दरअसल, कार्ति चिदंबरम पर 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से निवेश के लिए मंजूरी दिलाने का आरोप है।

तेलंगाना में कांग्रेस के 2 विधायक अयोग्य करार

$
0
0
हैदराबाद 13 मार्च, तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन के विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस के दो वरिष्ठ विधायकों को उनके अमर्यादित व्यवहार की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष मधुसूदन चारी ने कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और एस.ए.संपत कुमार को अयोग्य घोषित कर दिया है। उन्हें मौजूदा विधानसभा की बाकी अवधि के लिए सदन से निष्कासित कर दिया है। साल 2014 में आंध्र प्रदेश से तेलंगाना से अलग होने के बाद यह पहली विधानसभा है, जिसका कार्यकाल अप्रैल-मई 2019 तक रहेगा। के.जना रेड्डी सहित कांग्रेस के 11 सदस्यों को भी मौजूदा बजट सत्र के लिए निष्कासित कर दिया गया है। विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हुआ था। राज्यपाल जब सोमवार को संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे तो वेंकट रेड्डी को राज्यपाल पर हेडफोन फेंकते देखा गया। यह हेडफोन परिषद के स्पीकर स्वामी गौड़ को जाकर लगा, जिससे उनकी आंख में चोट लग गई। वहीं, सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) ने कांग्रेस सदस्यों के खिलाफ इस कार्रवाई का समर्थन किया है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जी.किशन रेड्डी ने के.जना रेड्डी जैसे कुछ सदस्यों के निष्कासन का विरोध किया है। विधायी मामलों के मंत्री टी.हरिश राव ने अनुच्छेद 194 के क्लॉज तीन के प्रावधानों के तहत दोनों कांग्रेस सदस्यों को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और एमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने सदन में कांग्रेस सदस्यों के इस व्यवहार की पुरजोर निंदा की। भाजपा के नेता जी.किशन रेड्डी का कहना है कि स्पीकर को 11 सदस्यों के निष्कासन से पहले सभी दलों से चर्चा करनी चाहिए थी। विधायी परिषद में कांग्रेस के छह सदस्य शब्बीर अली, कोमाटिरेड्डी, राजगोपाल रेड्डी, अखुला ललिता, दामोदर रेड्डी, पी.सुधाकर रेड्डी और संतोष मौजूद सत्र से निष्कासित हैं।


तमिलनाडु के जंगल में आग में मरने वालों की संख्या 11 हुई

$
0
0
11-dead-in-tamilnadu-forest-due-to-fire
चेन्नई 13 मार्च, तमिलनाडु के थेनी जिले में कुरंगनी पहाड़ियों के जंगल में आग लगने से मरने वालों की कुल संख्या मंगलवार को 11 हो गई। अस्पताल के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "इरोड निवासी दिव्या (29) को गंभीर रूप से जलने के बाद मदुरै राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मंगलवार अपरान्ह 12.30 बजे उनकी मौत हो गई।" रविवार को 36 ट्रैकर का एक दल कुरंगनी पहाड़ियों के जंगल में आग लगने के बाद फंस गया था। नौ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि एक अन्य की मौत सोमवार को हुई थी। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंगलवार को मदुरै राजकीय चिकित्सालय का दौरा कर घायलों के परिजनों से मुलाकात की।  

Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images