Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

चारा घोटाले के चौथे मामले में लालू दोषी, मिश्रा बरी

$
0
0
Lalu-guilty-in-the-fourth-case-of-fodder-scam-mishra-acquitted
रांची 19 मार्च, यहां की एक विशेष सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले के चौथे मामले में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को दोषी करार दिया है। इसी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया।


मोदी ने शी जिनपिंग को फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी

$
0
0
modi-congratulates-Xi-jinping
बीजिंग 19 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फिर से राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए बधाई दी और साथ ही कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।मोदी ने चीन के सोशल मीडिया मंच 'सीना वीबो'पर ट्वीट कर कहा, "प्रिय राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई। मैं हमारे द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।" शी शनिवार को फिर से चीन के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं, राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

$
0
0
no-confidence-motion-could-not-be-present-in-loksabha
नई दिल्ली 19 मार्च, संसद के दोनों सदनों में सोमवार को भी गतिरोध की स्थिति जारी रही। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने को लेकर हंगामा जारी रखा, जिस वजह से लोकसभा की कार्यवाही बाधित हो गई। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही व्यवधान के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई जबकि राज्यसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। सुबह जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तेदेपा और अन्नाद्रमुक के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। स हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी। मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदन में पेश नहीं हो सका। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सरकार ने कहा था कि वह इसका सामना करने के लिए तैयार है और उनके पास इस प्रस्ताव को गिराने के लिए पर्याप्त संख्या है। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संवाददाताओं को बताया, "हम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार हैं क्योंकि सदन में हमारे पास समर्थन है। हम आश्वस्त हैं।"



तेदेपा के सांसद थोटा नरसिम्हन ने कहा कि पार्टी सदस्य पहले सदन में प्रस्ताव पेश करने पर जोर देंगे। उन्होंने कहा कि तेदेपा ने तृणमूल, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित विपक्षी दलों से बात कर ली है। तेदेपा के एक अन्य सांसद आर.एम.नायडू ने कहा कि वे संसद में विपक्षी दलों से जितना हो सके, उतना समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, यह जानते हुए कि सरकार के पास पर्याप्त संख्या होने की वजह से यह अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा। नायडू ने कहा, "सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि वे हमारा समर्थन करें। हम इस पर जितना हो सके उतना समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस पर चर्चा हो सके। हम सरकार गिराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।" मौजूदा समय में लोकसभा के 539 सदस्य हैं, जिसमें से भाजपा के 274 सांसद हैं जो अविश्वास प्रस्ताव गिराने के लिए आवश्यक 270 से अधिक है। भाजपा के पास शिवसेना और अकाली दल जैसी साझेदार पार्टियों का भी समर्थन है। शिवसेना ने कहा है कि उन्होंने अभी अविश्वास प्रस्ताव पर अपने पत्ते नहीं खोलने का फैसला किया है। इस बीच तेदेपा के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध करते हुए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने भी उनका साथ दिया। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों में तेदेपा सांसदों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

केजरीवाल ने अब गडकरी से माफी मांगी

$
0
0
kejriwal-apolozised-to-gadkadi
नई दिल्ली 19 मार्च, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मानहानि के एक मामले को खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नितिन गडकरी से माफी मांग ली।केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसे साबित नहीं किया जा सका। उनकी माफी के बाद केंद्रीय मंत्री ने अपनी मानहानि का मामला वापस ले लिया। यह घटनाक्रम आप नेता द्वारा अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से उनके खिलाफ बिना साक्ष्य के मादक पदार्थो के व्यापार के आरोप पर माफी मांगने के कुछ दिनों के बाद सामने आया है। मजीठिया ने भी उन पर मानहानि का मामला दायर किया हुआ था। केजरीवाल ने गडकरी को लिखे एक पत्र में कहा है कि "अपने उस बयान के लिए खेद महसूस कर रहा हूं, जिसे प्रमाणित नहीं किया जा सका और जिससे आप को दुख पहुंचा है।" उन्होंने कहा, "मैं निजी तौर पर आपके खिलाफ नहीं हूं। मैं अफसोस जाहिर करता हूं। हम इस घटना को पीछे छोड़ दें और अदालती कार्यवाही को बंद करें।" उन्होंने केंद्रीय जहाजरानी व परिवहन मंत्री से यह भी कहा कि 'हमें अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल परस्पर सम्मान की भावना के साथ देश के लोगों की सेवा के लिए करना चाहिए।' इसके बाद में गडकरी व केजरीवाल ने पटियाला हाउस अदालत में मानहानि के मामले को वापस लेने के लिए संयुक्त रूप से आवेदन दायर किया। आवेदन में कहा गया, "केजरीवाल ने स्वीकार किया कि अप्रमाणित आरोपों की वजह से शिकायतकर्ता (गडकरी) को दुख पहुंचा और सार्वजनिक हित में उन्होंने अफसोस जाहिर किया। शिकायतकर्ता मानहानि के मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता।" गडकरी ने अपना नाम केजरीवाल द्वारा 'भ्रष्ट राजनेताओं'की सूची में डालने के बाद 2014 में आप नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। केजरीवाल पर कई राजनेताओं ने मानहानि का मामला दर्ज किया है, जिसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल हैं। बीते सप्ताह आप नेता ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर बिना साक्ष्यों के मादक पदार्थो के व्यापार में शामिल होने के आरोपों पर मांफी मांग ली थी। इस माफी से आप की पंजाब इकाई में विद्रोह भड़क गया, जिसे लेकर पंजाब की आप इकाई के प्रमुख पद से भगवंत मान ने इस्तीफा दे दिया था।

मोसुल में अगवा 39 भारतीय मारे गए : सुषमा

$
0
0
all-39-hostage-indian-in-mosul-dead
नई दिल्ली 20 मार्च,  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संसद में इराक के मोसुल में 2014 में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा अगवा किए गए 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि की। विदेश मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि रडार के इस्तेमाल से भारतीयों के शवों का पता लगाया गया। शवों को कब्रों से निकाला गया और डीएनए के जरिए पहचान की पुष्टि हो सकी। उन्होंने कहा, "शवों को डीएनए जांच के लिए बगदाद भेजा गया था। 38 भारतीयों के डीएनए का मिलान हो गया है। ये सभी मजदूरी का काम करते थे और अधिकांश पंजाब से थे। इन्हें मोसुल में इराक की कंपनी ने नियुक्त किया था । साल 2014 में जब आईएस ने इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को अपने कब्जे में लिया था तब इन भारतीयों को बंधक बना लिया था।इराकी सुरक्षाबलों द्वारा आईएस के चंगुल से मोसुल को आजाद कराए जाने के बाद विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने इराक का दौरा किया था।


अमेरिका, दक्षिण कोरिया का वार्षिक सैन्याभ्यास अप्रैल से शुरू

$
0
0
annual-parade-between-soth-korea-america-starts-in-april
वाशिंगटन, 20 मार्च, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच वार्षिक सैन्याभ्यास एक अप्रैल से शुरू होगा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्न रॉब मैनिंग ने सोमवार देर रात बयान जारी कर कहा, "अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स एन.मैट्टिस और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सोंग यंग मू ने 'फॉल ईगल'और 'की रिजोल्व'सहित वार्षिक सैन्याभ्यास बहाल करने पर सहमति जताई है। बयान के मुताबिक, "यह सैन्याभ्यास एक अप्रैल से शुरू होगा।"


राज्यसभा में 13वां दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

$
0
0
proceedings-of-rajysabha-disrupted-13th-day
नई दिल्ली 21 मार्च, राज्यसभा में संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का 13वां दिन भी सदस्यों के हंगामे की भेंट चढ़ गया। ऊपरी सदन में बुधवार को भी कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों का जोरदार हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने जैसे ही प्रश्न काल शुरू करने की कोशिश की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्य हाथों में प्लाकार्ड लिए और नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के पास पहुंच गए।विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने हंगामे के बीच सभापति से इराक में लापता 39 भारतीयों की मौते मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कथित तौर पर तथ्यों को छिपाने और एससी/एसटी अधिनियम के मुद्दे को लेकर चर्चा कराने की मांग की।नायडू ने आजाद को इन मुद्दों पर नोटिस देने को कहा। इसी बीच, तेदेपा सदस्यों के जारी हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद भी सभापति के आसन के पास पहुंच गए। नायडू ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सदस्यों से कई बार सदन की व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया। लेकिन हंगामा न रुकता देख आखिरकार उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

सर्वोच्च न्यायालय का जेपी एसोसिएट्स को 200 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश

$
0
0
sc-orders-jp-associates-to-deposit-200-crore
नई दिल्ली 21 मार्च, सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को जेपी एसोसिएट्स को 200 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश दिया है। अदालत ने अपना पैसा वापस मांग रहे 2,800 घर खरीदारों की मूल राशि के कुछ हिस्से के भुगतान के तौर पर यह रकम जमा कराने का आदेश दिया है। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी.वाय. चंद्रचूड़ की पीठ ने 15 अप्रैल तक 100 करोड़ रुपये की पहली किस्त और उसके बाद 10 मई को शेष 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश दिया है। अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। अदालत ने कहा कि 15 अप्रैल को अदालत देखेगी कि उसके आदेश का पालन हुआ या नहीं। अदालत ने साथ ही कहा कि अपना पैसा वापस मांग रहे खरीदारों को यह रकम अनुपातिक (प्रो राटा) आधार पर बांटी जाएगी।


उप्र : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने राहुल को इस्तीफा भेजा

$
0
0
raj-babbar-sends-his-resignation-to-rahul-gandhi
लखनऊ 21 मार्च, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने मंगलवार देर रात प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले अब संगठन को तय करना है कि नए सिरे से किसको कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी।पार्टी की ओर से हालांकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आईएएनएस को बताया कि अभी पार्टी को इस इस्तीफे को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कुछ समाचार पत्रों में यह खबरें आई हैं लेकिन इसका जवाब वही दे सकते हैं। कांग्रेस के प्रदेश सूत्रों के मुताबिक राजबब्बर ने अपने कुछ करीबी लोगों को ही अपने इस फैसले की जानकारी दी है। नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए अभी किसी का नाम तय नहीं है। सूत्रों का कहना है कि आधिकारिक रूप से इसका ऐलान होने तक राजबब्बर अपने पद पर बने रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि उप्र में बदलाव पहले से तय है। खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बाबत कई बार संकेत दे चुके हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन में भी उन्होंने बदलाव के संकेत दिए थे। इस बीच राजबब्बर के इस्तीफे की खबर के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कई नाम चर्चा में चल रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, पूर्व सांसद राजेश मिश्र और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का नाम चर्चा में है।




सीलिंग : समिति से मिलने के लिए केजरीवाल का भाजपा, कांग्रेस को न्योता

$
0
0
kejriwal-invites-congress-and-bjp-to-meet-ceiling-committee
नई दिल्ली 20 मार्च, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को शहर में जारी सीलिंग के मसले का हल निकालने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित निगरानी समिति से मुलाकात करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस को आमंत्रित किया है। यह बैठक दिल्ली सचिवालय में बुधवार को पूर्वाह्न् 11:30 बजे होनी है। दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि समिति ने बुधवार को पार्टियों से मुलाकात करने पर सहमति जताई है और केजरीवाल ने इस बारे में भाजपा व कांग्रेस को सूचित किया है। भाजपा व विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मीडिया से कहा है कि वह इस बैठक में हिस्सा लेंगे। पिछले सप्ताह, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने कहा था कि सीलिंग मुद्दे का समाधान निकालने के लिए सभी दल के सदस्य निगरानी समिति से मिलेंगे। भाजपानीत तीन नगर निगमों में निगरानी समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीलिंग की जा रही है। उन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है, जो आवासीय संपत्ति पर बने हैं और जिन्होंने कंवर्जन शुल्क नहीं चुकाया है।

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात की फिलहाल कोई योजना नहीं : व्हाइट हाउस

$
0
0
no-plan-of-trump-putin-meeting-says-whitw-house
वॉशिंगटन 21 मार्च, व्हाइट हाउस ने कहा है कि फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके नवनिर्वाचित रूसी समकक्ष व्लादीमिर पुतिन की मुलाकात की कोई विशेष योजना नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस का यह बयान मंगलवार को ट्रंप के इस दावे के कुछ घंटों बाद आया है कि वह निकट भविष्य में पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, "फिलहाल इसकी कोई विशेष योजना नहीं है।" उन्होंने कहा, "लेकिन हम रूस के साथ बातचीत जारी रखना चाहते हैं और हमारे साझा हितों के बारे में वार्ता करते रहने के इच्छुक हैं।" ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सउद के साथ अपनी मुलाकात से पहले संवाददाताओं से कहा था कि उनकी पुतिन से टेलीफोन पर वार्ता हुई है जिसका संबंध उनके बीच संभावित मुलाकात से है। ट्रंप ने कहा कि वे वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच हथियारों की दौड़ और साथ ही यूक्रेन, सीरिया और कोरियाई प्रायद्वीप समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। ट्रंप ने साथ ही कहा कि उन्होंने पुतिन के फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई भी दी।

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी

$
0
0
stock-market-goes-up-in-the-morning
मुंबई 21 मार्च, देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 213.21 अंकों की तेजी के साथ 33,209.97 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 64.70 अंकों की मजबूती के साथ 10,189.05 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.06 अंकों की बढ़त के साथ 33090.82 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.6 अंकों की मजबूती के साथ 10,181.95 पर खुला।

भंसाली की संगीत समझ राज कपूर जितनी तीक्ष्ण : लता

$
0
0
bhansalis-sense-of-music-is-sharper-as-raj-kapoor
मुंबई 20 मार्च, दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के संगीत की प्रशंसा की है।लता ने कहा, "मुझे हमेशा उनकी फिल्मों के संगीत अच्छे लगे हैं। इससे पहले, इस्माइल दरबारजी संगीत बनाते थे। अब भंसालीजी अपना संगीत बना रहे हैं, जो बहुत अच्छी चीज है।" गायिका का मानना है कि किसी फिल्मकार को अपनी फिल्मों में आवश्यक संगीत की गुणवत्ता को समझने के लिए खुद संगीतकार होना चाहिए। उन्होंने कहा, "भंसाली में गुणवत्ता है। उन्हें संगीत, गीत और भारतीय शास्त्रीय विरासत और संस्कृति का गहरा ज्ञान है।" उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि भंसाली के पास संगीत की समझ है, जो राज साहब (राज कपूर) की तरह तीक्ष्ण है। राज साहब एक पूर्ण संगीतकार थे। उन्होंने तबला, हार्मोनियम और पियानो बजाया। उन्होंने गीत बनाए और पेशेवर पाश्र्वगायकों से पहले उन्हें खुद अपनी आवाज में गाया।" उन्होंने कहा, "वह अपनी फिल्मों में आसानी से संगीत बना सकते थे। लेकिन, उन्होंने अपनी फिल्मों में संगीत का श्रेय लेने का निर्णय नहीं किया।" लता मंगेशकर के मुताबिक, यहां एक दूसरा फिल्मकार है, जो राज कपूर की संगीत समझ का प्रतिद्वंद्वी बन सकता है। लता ने भंसाली की 'पद्मावत'के बारे में कहा कि फिल्म का 'घूमर'गीत 'घूमर'नृत्य शैली को पुनर्जीवित कर रहा है। उन्होंने कहा, "दीपिका पादुकोण का 'घूमर'नृत्य देखने के बाद दुनियाभर में लोग इस पर झूम रहे हैं।"

गूगल ने डूडल बनाकर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को याद किया

$
0
0
google-rembers-ustad-bismillah-khan
बक्सर 21 मार्च, शहनाई को विश्व पटल पर ख्याति दिलाने वाले बिहार के सपूत उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बिहार में बक्सर जिले के डुमरांव में जन्मे बिस्मिल्लाह खान की आज 102वीं जयंती के मौके पर गूगल ने डूडल बनाया है। गूगल ने अपने डूडल में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को एक सफेद रंग की पोशाक पहनकर, शहनाई बजाते हुए दिखाया है। इसके पार्श्व में एक स्टाइल में पैटर्न है, जिसमे स्टाइलिश ढंग से गूगल लिखा गया है। इसमें उस्ताद की शहनाई से धुन निकल रही है। उल्लेखनीय है कि बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 को बिहार के डुमराँव के ठठेरी बाजार में बिहारी मुस्लिम परिवार में पैगम्बर खां और मिट्ठन बाई के यहां हुआ था। श्री खांन के पिता बिहार की डुमरांव रियासत के महाराजा केशव प्रसाद सिंह के दरबार में शहनाई बजाया करते थे।



विधि व्यवस्था को लेकर राबड़ी धरने पर बैठी

$
0
0
rabri-on-strike
पटना 21 मार्च,  बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी आज राज्य में विधि व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर धरने पर बैठ गईं। विधान परिषद् में विधि व्यवस्था के संबंध में सदन में चर्चा कराने के लिए राजद के संजय प्रसाद की ओर से दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग अस्वीकृत होने के बाद राजद के सदस्य सदन के बीच में आकर शोरगुल करने लगे। इस पर उप सभापति हारुण रशीद ने राजद के सुबोध राय को सदन से बाहर जाने और कार्यवाही चलने देने को कहा। इससे नाराज श्रीमती राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष को अपनी सदन में कहने का मौका दिया जाना चाहिए। जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जब विपक्ष में थी तब वह ऐसे मुद्दों पर सदन को चलने नहीं देती थी। श्रीमती राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष जनता के सवालों को सदन में नहीं उठायेगा तो फिर कौन उठायेगा। आसन से इसका जवाब भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना विपक्ष के सदन चलाना है तो चलायें। ऐसा कहते हुये श्रीमती राबड़ी देवी और उनके साथ राजद के अन्य सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गये और परिषद् के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरना पर बैठ गये। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद उप सभापति ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केदार नाथ पांडेय, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के दिलीप चौधरी और रीना यादव को धरने पर बैठी श्रीमती राबड़ी देवी के पास भेजा। उप सभापति के बुलाने पर श्रीमती राबड़ी देवी के साथ ही राजद के अन्य सदस्य उनके कक्ष में गये और उनके आश्वासन के बाद धरना को समाप्त कर दिया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में श्रीमती राबड़ी देवी ने कहा कि गरीबों के सवाल को उठाने पर सरकार के इशारे पर विपक्ष को सदन में बोलने से रोका जा रहा है। विपक्ष के सवालों का सरकार जवाब भी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो गरीबों के सवाल को राजद सदन के अंदर और बाहर उठाता रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अररिया लोकसभा उप चुनाव से पहले कहा था कि यदि राजद की जीत होती है तो अररिया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का गढ़ बन जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है । ऐसे नेताओं के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन अभी तक इन नेताओं पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। इसी तरह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र की भी भागलपुर में दंगा भड़काने के मामले में गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।  


देशविरोधी नारा लगाने वाले तीसरे आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

$
0
0
third-accused-who-shouted-anti-national-slogan-surrenders
अररिया 21 मार्च, अररिया में हाल ही में हुये उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जीत के बाद मनाये जा रहे जश्न में देशविरोधी नारा लगाने के मामले में तीसरे आरोपी आबिद रजा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आज आत्मसमर्पण कर दिया। देशविरोधी नारे लगाये जाने से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद अररिया पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस जांच में पाया गया था कि राजद के नवनिर्वाचित सांसद मो. सरफराज आलम के घर के बाहर कुछ लोगों ने देश विरोधी नारे लगाये थे। पुलिस ने वीडिया के आधार पर ही आरोपियों की पहचान की थी।  इस मामले में दो आरोपियों सुल्तान आजमी और शहजाद को पुलिस ने 16 मार्च काे गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आबिद फरार चल रहा है। उसने आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वीडियो वायरल मामले की सत्यता की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना से प्रतिनियुक्त तीन सदस्यीय टीम ने कल वीडियो की आवाज का नमूना लिया। वीडियो में नारा लगाने वाली आवाज का मिलान आरोपियों की आवाज से किया जायेगा।


2जी मामले में राजा, कनिमोझी को दिल्ली उच्च न्यायालय का नोटिस

$
0
0
delhi-high-court-notice-to-raja-and-kanimozhi
नई दिल्ली 21 मार्च, दिल्ली उच्च न्यायलय ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की सांसद कनिमोझी व अन्य के खिलाफ बुधवार को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति एस.पी. गर्ग ने राजा, कनिमोझी व अन्य को नोटिस जारी करते हुए इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर दो सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा और साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 मई की तारीख तय कर दी।अदालत सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें 2जी स्पेक्ट्रम धन शोधन मामले में राजा, कनिमोझी और अन्य लोगों को बरी करने के विशेष अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है।सीबीआई ने मंगलवार को अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। सीबीआई से पहले ईडी ने भी सोमवार को इस मामले में 21 दिसंबर, 2017 को आए विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था। ईडी मामले में वित्तीय अनियमितता की जांच और सीबीआई को सहयोग कर रही है। विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा था कि सीबीआई और ईडी मामले में आरोपी 33 लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मुहैया कराने में विफल रही हैं। राजा और कनिमोझी के अलावा इस मामले में विशेष अदालत ने 17 अन्य को भी रिहा कर दिया था, जिसमें द्रमुक सुप्रीमो एम. करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल, एसटीपीएस के शाहिद बलवा और विनोद गोयनका, कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स के आसिफ बालवा और राजीव अग्रवाल, फिल्म निर्माता करीम मोरानी और कलैगनार टीवी के पी.अमृतम और शरद कुमार शामिल हैं।

काबुल : आत्मघाती हमले में 25 की मौत

$
0
0
suicidal-attack-at-kabul-25-dead
काबुल 21 मार्च, अफगानिस्तान की राजधानी में बुधवार को एक आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए। ये लोग नवरोज (पारंपरिक नए साल) का जश्न मना रहे थे। तोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना काबुल विश्वविद्यालय के पास अपरान्ह घटित हुई। घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अपातकालीन चिकित्सक घटनास्थल पर पीड़ितों की जांच कर रहे हैं। प्रत्यादर्शियों ने बताया कि उन्होंने विस्फोट के तुरंत बाद कई लोगों को दम तोड़ते देखा। माना जा रहा है कि यह कार बम विस्फोट था।

भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर ओडिशा विधानसभा में हंगामा

$
0
0
rampage-in-odissa-vidhansabha-on-bjp-leader-arrest
भुवनेश्वर 21 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व मंत्री जयनारायण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नेताओं ने ओडिशा विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन बुधवार को भी हंगामा किया, जिस वजह से सदन की कार्यवाही बाधित हुई।भाजपा सदस्यों के विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने की वजह से सदन को तीन बार स्थगित करना पड़ा। भाजपा के सदस्य बारगढ़ जिले में बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यकर्ता के हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग कर रहे थे। इसी मामले में मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा विधायक दल के नेता के.वी. सिहदेव ने कहा, "पुलिस बीजद एजेंट के तौर पर काम कर रही है। सत्तारूढ़ पार्टी पुलिस विभाग का इस्तेमाल अपने मजबूत राजनीतिक विरोधियों को गिरफ्तार करवाने में कर रही है। राजनीतिक लाभ उठाने के लिए मामले को दर्ज नहीं करवाया जाना चाहिए।" उन्होंने अध्यक्ष से यह मामला सीबीआई को सौंपने के लिए सरकार को आदेश देने का आग्रह किया। सरकार के मुख्य सचेतक अमर सतपथी ने कहा कि यह एक आपराधिक मामला है और पुलिस जांच से आरोपियों को पकड़ा जाएगा। मिश्रा को बानाबीरा गांव में गोली चलाने की घटना के संबंध में 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। दूसरी तरफ, विपक्ष के नेता नरसिंह मिश्रा ने किसानों की समस्याओं की उपेक्षा करने के लिए भाजपा और बीजद, दोनों की आलोचना की। मिश्रा ने कहा, "कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया, लेकिन भाजपा ने बीजद से मिलीभगत कर इस मुद्दे पर चर्चा से बचने के लिए सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न किया।"

'शहीद स्वाभिमान यात्रा' 15 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी

$
0
0
shaheed-swabhiman-Yatra--will-travel-15-thousand-kilometers
नई दिल्ली 21 मार्च, स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम वीर सपूतों और सीमा पर शहीद होने वाले वीरों को पहचान और उचित सम्मान दिलाने के उद्देश्य से शहीद दिवस के मौके पर 23 मार्च को इंडिया गेट से 15 हजार किलोमीटर की 'शहीद स्वाभिमान यात्रा'शुरू की जाएगी। गैर लाभकारी राष्ट्रीय संस्था 'स्वाभिमान देश का'शहीद-ए-आजम भगत सिंह के सम्मान में 23 मार्च को दोपहर तीन बजे इंडिया गेट से 90 दिनों तक चलने वाली 15 हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू करेगी। यह यात्रा देश के सभी 29 राज्यों से होकर निकलेगी 'शहीद स्वाभिमान यात्रा'की घोषणा करते हुए संस्था के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी ने कहा कि संस्था का मकसद देश के शहीदों के सम्मान और स्वाभिमान के प्रति लोगों को जागरूक करना और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाना है। 'शहीद स्वाभिमान यात्रा'के बारे में उन्होंने कहा कि इसका मकसद शहीद-ए-आजम भगत सिंह को राष्ट्र पुत्र का दर्जा दिलाने के साथ उनकी विशाल प्रतिमा, शहीद स्मारक और शहीद संस्थान की स्थापना कराना शामिल है।

Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images