Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74210 articles
Browse latest View live

बिहार : अवैध पटाखा कारखाना में विस्फोट, 5 की मौत

$
0
0
blast-in-illegal-cracker-factory-in-bihar
बिहारशरीफ 23 मार्च, बिहार के नालंदा जिले में गुरुवार रात को सोहरसराय थाना क्षेत्र में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई तथा अन्य 18 लोग घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, खासगंज इलाके में एक घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार रात अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के कई घर ध्वस्त हो गए। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई तथा 18 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए। नालंदा के जिलाधिकारी त्यागराजन एस. एम. ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना के बाद पटाखा कारखाने के मालिक मोहम्मद सरफराज के खिलाफ सोहरसराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

मोदी ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि दी

$
0
0
modi-pays-homage-to-bhagat-singh-rajguru-and-sukhdev
नई दिल्ली 23 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शहीद दिवस के मौके पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी सिर्फ इसलिए कुर्बान कर दी ताकि और लोग अपनी जिंदगी को आजादी और सम्मान के साथ जी सकें। मोदी ने ट्वीट किया, "भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत हमारे इतिहास में क्रांतिकारी पल है। हर भारतीय को इस बात पर गर्व है कि ये महान विभूतियां हमारी भूमि से हैं।" उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी हुकूमत ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद आज ही के दिन फांसी पर लटका दिया गया था। उन्होंने राजनीतिज्ञ और कार्यकर्ता राम मनोहर लोहिया को भी उनके जन्मदिन पर याद करते हुए कहा कि वह '20 वीं सदी के भारत के सबसे उल्लेखनीय व्यक्तियों में से एक'हैं।

भाजपा विधायक रेबती मोहन दास त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित

$
0
0
bjps-rebati-mohan-das-becomes-the-speaker-of-tripura-vidhansabha
अगरतला 23 मार्च, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायक रेबती मोहन दास को शुक्रवार को त्रिपुरा विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। वह इस पद पर निर्विरोध चुने गए हैं। व्यापार के क्षेत्र से वाम राजनीति में शामिल होने वाले दास(67) ने 18 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था। वह प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं। दास ने सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों से सहयोग करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री व सदन के नेता बिप्लव कुमार देब और विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने दास को विश्वास दिलाया है कि वे सदन को सुचारू रूप से चलाने में उनकी मदद करेंगे। अस्थायी अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती ने यह चुनाव करवाया।

मायावती का 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन का संकेत

$
0
0
mayawati-gives-signal-on-sp-bsp-alliance-in-2019-election
लखनऊ 26 मार्च, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को संकेत दिया कि उनकी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है। कभी सपा की कट्टर प्रतिद्वंद्वी रही बसपा ने संसदीय उपचुनावों में गोरखपुर व फूलपुर सीट पर भाजपा को हराने में सपा का सहयोग दिया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने पार्टी विधायकों से कहा कि बड़े और आम प्रतिद्धंदी भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए इस तरह का गठबंधन जरूरी है। उन्होंने पार्टी सदस्यों को चेताया कि वे भाजपा व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा, "भाजपा द्वारा जो भी कुछ नकारात्मक कहा जा रहा है वह कुछ नहीं है, बल्कि यह हमारे साथ आने का डर है, इसलिए सर्तक रहें।" मायावती के एक करीबी ने आईएएनएस से कहा कि उन्होंने राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद पैदा हुए इस डर को खत्म करने की भी कोशिश की है कि सपा-बसपा का साथ खत्म हो जाएगा। मायावती ने कहा कि यह गठबंधन निजी या पार्टी के फायदे के लिए नहीं है, बल्कि 'दुष्ट और क्रूर मोदी सरकार पर जीत हासिल करने के लिए है।' उन्होंने भाजपा के हाल ही में दलितों तक पहुंच बनाने के प्रयासों की निंदा की और इसे बेकार बताया। उन्होंने कहा कि इसका मकसद बसपा के जनाधार को भ्रमित करना है। सपा व बसपा दोनों ही अपने बीते 23 सालों के मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने की कोशिश में जुटी हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर व फूलपुर उपचुनावों में जीत के बाद मायावती को धन्यवाद दिया था।


माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन तैयार

$
0
0
tata-steel-adventure-foundation-ready-for-mount-everesst-expedition
नई दिल्ली 26 मार्च, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) ने सोमवार को टाटा स्टील माउंट एवरेस्ट अभियान-2018 के प्रारंभ की घोषणा की। इसके लिए टीएसएएफ ने तीन पर्वतारोहियों का चयन किया है। इसमें दो महिलाएं स्वर्णलता दलाई और पूनम राणा और एक वरिष्ठ प्रशिक्षक संदीप तोलिया भी होंगे। टीएसएएफ की ओर से चुने गए ये तीनों पर्वतारोही पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हैं और इन्हें टाटा स्टील की एडवेंचर कार्यक्रम की प्रमुख बच्छेंद्री पाल ने प्रशिक्षण दिया है। इस मौके पर बच्छेंद्री ने कहा, "टाटा स्टील ने हमेशा से लोगों की क्षमता को बढ़ावा देने की ओर कार्य किया है, ताकि वे अपने जीवन में खड़ी चुनौतियों का सामना कर सकें और नई ऊचाइयां हासिल करें। माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई एक इंसान की क्षमता, मजबूती और कमजोरी का परीक्षण है। हम अपने तीन पर्वतारोहियों को शुभकामनाएं देते हैं।" स्वर्णालता 20 साल की हैं और ओडिशा राज्य की हैं। उन्होंने 2017 में बीजू पटनायक हिमालय एक्सपेडीशन के तहत माउंट रुदुगेरा एक्सपेडीशन में हिस्सा लिया था। इसके अलावा, उत्तराखंड की 21 वर्षीया पूनम ने पर्वतारोही के रूप में अपना कोर्स पूरा किया है और पिछले साल एवरेस्ट बेस केम्प में ट्रैकिंग पूरी की थी। वह टीएसएएफ के साथ कैम्प प्रमुख के रूप में काम कर रही हैं। संदीप वरिष्ठ प्रशिक्षक के रूप में पिछले 10 साल से टीएसएएफ के साथ काम कर रहे हैं।

बिहार उत्सव में कलाकारों ने लोकगीत, संगीत से बांधा समा

$
0
0
artists-fostered-folklore-music-in-bihar-festival
नई दिल्ली 26 मार्च, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे 15 दिवसीय बिहार उत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के मशहूर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। बिहार के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यहां आईएनए इलाके में स्थित दिल्ली हाट में बिहार उत्सव चल रहा है। यह उत्सव 15 मार्च से आरंभ हुआ और बिहार के स्थापना दिवस 31 मार्च को इसका समापन होगा। उत्सव के दौरान तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया गया, जिसका समापन रविवार को हुआ। इस मौके पर कजरी, झूमर और जट-जटीन आदि बिहार की लोक गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति से कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आकाशवाणी की कलाकारा उषा सिंह, अमर आनंद, रंजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि की प्रस्तुति ने लोगों को मत्रमुंग्ध कर दिया। अमर आनंद एवं रंजीत कुमार ने बिहार के लोकगीत एवं संगीत से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। अमर आनंद ने 'बोले पपीहा चहके चिरैया', 'गे माई चंद्रमुखी सन गौरी', 'अंगुरी में डसले बिया नगिनिया रे ए ननदी'समेत कई गीत पेश किए। वहीं उषा सिंह ने 'पनिया के जहाज से पलटनिया बनी अईह पिया', 'रेलीया बैरन पिया को लिए जाय रे', 'नजरा गईल गोइया', 'सैंया मिले लड़कैया मैं का करूं'आदि गीत गाए। बिहार उत्सव में यहां अनेक आकर्षक व कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिनके लिए बिहार दुनियाभर में चर्चित है। मसलन, भागलपुरी सिल्क और मधुबनी पेंटिंग पूरी दुनिया में मशहूर हैं। दिल्ली हाट में सिकी के उत्पाद, लकड़ी की मूर्ति और जूट के बने सामान समेत विभिन्न वस्तुओं के कुल 118 आकर्षक स्टाल्स लगाए गए हैं।

बिहार : 2 पत्रकारों की मौत के मामले में पूर्व मुखिया का पति गिरफ्तार

$
0
0
husband-of-ex-mukhiya-arrested-in-bihar-in-connection-of-two-journalists-murder
आरा 26 मार्च, बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में दो पत्रकारों की कथित हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया के पति को गिरफ्तार कर लिया। आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर नहसी पुल के समीप रविवार की रात एक अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से दो पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई। एक पत्रकार के परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस के अनुसार, बगवां गांव निवासी और एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता नवीन निश्चल अपने पत्रकार मित्र विजय सिंह के साथ रात को बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, इस बीच स्कार्पियो सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने सोमवार को बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने गड़हनी के पूर्व मुखिया के पति अहमद अली उर्फ हरसु मियां और उसके पुत्र पर हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी हरसू मियां को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके पुत्र की तलाश जारी है। मामले की जांच के लिए भोजपुर के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया गया है। पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान मामले को देख रहे हैं।पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह पता चला है कि पूर्व मुखिया के परिजनों और पत्रकार के बीच कुछ विवाद हुआ था। इस बीच, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को आरा-सासाराम मुख्यमार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे।

सुषमा जापान दौरे पर जाएंगी

$
0
0
sushma-will-go-on-japan-tour
 नई दिल्ली 27 मार्च, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जापान के तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को रवाना होंगी। दौरे के दौरान वह जापानी विदेश मंत्री तारो कानो के साथ 9वीं भारत-जापान रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगी। मंगलवार को इस बात की घोषणा की गई। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 29 मार्च को रणनीतिक वार्ता के दौरान भारत और जापान द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे और समान हित वाले क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार साझा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में जापान यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंध विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी में तब्दील हो गए थे, जिसके बाद भारत और जापान के संबंध प्रगति की ओर अग्रसर हैं। सालाना द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए पिछले साल सितंबर में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भाारत यात्रा ने संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान की थी। यात्रा के दौरान अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखी गई थी, जिसका निर्माण जापान की सहायता से किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "वर्तमान में जापान भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। देश की अवसंरचना परियोजनाओं, विनिर्माण, वित्तीय बाजारों और क्षमता निर्माण के साथ अन्य क्षेत्रों में जापान की उपस्थिति बढ़ी है।"

अविश्वास प्रस्ताव पर गतिरोध बरकरार, लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित

$
0
0
standoff-on-no-confidence-motion
नई दिल्ली 27 मार्च, लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि दोनों पक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चाहते हैं, इसके बावजूद हंगामे की वजह से मंगलवार को भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी। सदन की कार्यवाही 11 बजे सुबह शुरू होते ही हंगामे की वजह से इसे दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।सदन के दोबारा शुरू होते ही स्थिति में कोई बदलाव नजर नहीं आया और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(अन्नाद्रमुक) के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप इकट्ठे हो गए। पिछले हफ्ते प्रदर्शन कर रही तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) ने ऐसा नहीं किया और अविश्वास प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया। तेलगू देशम पार्टी(तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस को छोड़कर, कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। सदन में हंगामे के बावजूद, खड़गे ने कहा कि विपक्ष बहस करना चाहता है। उन्होंने हंगामे के बीच कहा, "50 से ज्यादा सांसद अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं.. हम बहस चाहते हैं।" अनंत कुमार ने भी दोहराया कि सरकार बहस के लिए तैयार है, लेकिन साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर अन्य पार्टियों के अविश्वास प्रस्ताव का अनुसरण करने का आरोप लगाया। कुमार ने कहा, "मैं सभी से अपील करता हूं.. सरकार बहस के लिए तैयार है। हमारे पास सदन के अंदर और बाहर समर्थन है।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस अब हाशिये की पार्टी बन गई है..यह गठबंधन के अन्य साथियों का अनुसरण कर रही है, यहां तक कि अविश्वास प्रस्ताव में भी। खड़गेजी को आत्मावलोकन करना चाहिए।" सदन में लगातार व्यवधान के बाद, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर सकतीं और विपक्षी पार्टियों के जबरदस्त हंगामे के बीच उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। बजट सत्र का दूसरा चरण काफी हंगामेदार रहा है। पांच मार्च से शुरू हुए इस चरण में बजट भी हंगामे के बीच बिना बहस के ही पारित किया गया। यह लगातार सातवां दिन है, जब हंगामे की वजह से अविश्वास प्रस्ताव पर बहस नहीं कराया जा सका।

अनुच्छेद 370 समाप्त करने का प्रस्ताव नहीं : केंद्र

$
0
0
no-proposal-to-end-article-370
नई दिल्ली 27 मार्च, जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास नहीं है। मंगलवार को यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने दी। लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जबाव में अहीर ने कहा, "सरकार के पास फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।" साल 1954 में राष्ट्रपति के एक आदेश के बाद संविधान में यह अनुच्छेद जोड़ा गया था, जो जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को विशेषाधिकार प्रदान करता है, और राज्य विधानसभा को कोई भी कानून बनाने का अधिकार देता है, जिसकी वैधता को चुनौती नहीं दी जा सकती। यह अनुच्छेद जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को छोड़कर बाकी भारतीय नागरिकों को राज्य में अचल संपत्ति खरीदने, सरकारी नौकरी पाने और राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ लेने से रोकता है।

'56 इंच सीना'वाले से डोकलाम पर योजना'की उम्मीद : राहुल

$
0
0
hope-planning-by-56-inches-siinaनई दिल्ली 27 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चीन के साथ डोकलाम सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि इस मुद्दे से निपटने के लिए '56 इंच सीना वाले शक्तिशाली व्यक्ति के पास योजना'होगी। गांधी ने ट्वीट किया, "चीन ने कहा, 'भारत को डोकलाम से सबक सीखना चाहिए।"' उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह उनके ट्विटर सर्वेक्षण में हजारों लोगों ने भाग लिया था। गांधी ने कहा, "डोकलाम मुद्दे का सामना करने पर 63 फीसदी लोगों को लगता है कि मोदी गले मिलने वाली अपनी नीति का इस्तेमाल करेंगे, आरएम (रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण) को जिम्मेदार ठहराएंगे और जनता के बीच जाकर रोएंगे। भारत के लिए मुझे आशा है कि आप सब गलत हैं और हमारे 56 इंच सीना वाले शक्तिशाली व्यक्ति के पास योजना होगी।" भारतीय राजदूत गौतम बंबावाले ने बीजिंग को डोकलाम में वर्तमान स्थिति में बदलाव के किसी भी तरह के प्रयास को लेकर चेतावनी दी थी, जिसके बाद चीन ने सोमवार को कहा था कि डोकलाम चीन का क्षेत्र है और यथास्थिति को बदलने जैसा कोई प्रश्न ही नहीं उठता है।

कश्मीर के बारे में नकारात्मक धारणा दूर करें : पर्यटन मंत्री

$
0
0
negative-perception-about-kashmir-should-be-removed
श्रीनगर 27 मार्च, जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन को फिर से ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए राज्य के बारे में फैली नकारात्मक धारणा बदलनी होगी। राज्य के पर्यटन मंत्री मुफ्ती तसादुक हुसैन ने मंगलवार को यह बात कही। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) के 64वें सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कश्मीर में पर्यावरण और पारिस्थितिकी के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन का विकास करना होगा। हुसैन ने कहा, "हम अपनी नदियों और झीलों को प्रदूषित कर रहे हैं। इस चलन को तुरंत बंद करना होगा, ताकि कश्मीर में पर्यटन उद्योग के साथ पर्यावरणीय जागरूकता की रफ्तार बरकरार रहे।" उन्होंने कहा कि जितनी जरूरत टीएएआई को हमारी है, उससे ज्यादा जरूरत राज्य को टीएएआई की है। हुसैन ने कहा, "टीएएआई के प्रतिनिधियों का यहां होना अच्छी बात है। वे कुशलता से आयोजन करते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस साल उनके साथ अच्छा होगा।" अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित पर्यटन स्थलों के विकास के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सीमा पर स्थित पर्यटन स्थलों का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर्यटकों और अन्य लोगों के लिए सुरक्षित है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए टीएएआई सम्मेलन की सहायता से यहां के पर्यटन की नकारात्मक छवि को खत्म किया जा सकेगा। पर्यटन निदेशक महमूद शाह ने कहा कि कश्मीर में उच्च सुविधायुक्त स्थानों की कमी होने के कारण टीएएआई के 5,000 सदस्यों में से मात्र 600 सदस्यों ने सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने कहा, "हमारे पास देश भर से तथा ब्रिटेन, ताइपे, नेपाल, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से भी प्रतिनिधि आए हैं।"

ममता ने पवार, शिवसेना व टीआरएस के सांसदों से मुलाकात की

$
0
0
mamta-meets-pawar
नई दिल्ली 27 मार्च, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी शिवसेना के सांसदों और साथ ही कई विपक्षी दलों के सांसदों से मुलाकात की। ममता बनर्जी मंगलवार को संसद पहुंचीं, जहां उन्होंने शिवसेना के सांसद संजय राउत व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सांसद के.कविता से भी मुलाकात की। कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब विपक्षी पार्टियां और साथ ही सरकार की पूर्व सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एकजुट हुई हैं। हालांकि, इस मुलाकात का विवरण साझा नहीं किया गया। अगले लोकसभा चुनाव से पहले गैर-भाजपा राजनीतिक दलों के संभावित गठबंधन में ममता बनर्जी की भूमिका को प्रमुखता से देखा जा रहा है।

बिहार में जल्द होगी उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति : नीतीश

$
0
0
urdu-teachers-appointment-will-be-soon
पटना 27 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि उर्दू शिक्षकों की बहाली की सारी बाधाएं दूर कर विद्यालयों में जल्द ही उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने उर्दू भाषा को किसी संप्रदाय से जोड़ने को गलत बताते हुए कहा कि कोई भी भाषा किसी संप्रदाय विशेष की नहीं हो सकती है। उर्दू हिंदुस्तान की भाषा है। गुलाम सरवर की जयंती पर यहां आयोजित उर्दू दिवस समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उर्दू दमदार भाषा है और सभी को उर्दू सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी-उर्दू का संबंध एक-दूसरे के साथ होगा, तो दोनों भाषाएं समृद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि सरकारी मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी व मदरसों में सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अल्पसंख्यक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार कृत संकल्प है। अल्पसंख्यक युवाओं को उद्यम सहायता के लिए निर्धारित वार्षिक बजट की राशि भी बढ़ा दी गई है। गुलाम सरवर को याद करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यो को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बिहार में उर्दू के लिए सबसे अधिक काम किया है।

गृह सचिव ने कश्मीर के हालात की समीक्षा की

$
0
0
home-secretary-reviews-circumstances-of-kashmir
श्रीनगर 27 मार्च केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने यहां सुरक्षा हालात की समीक्षा की और इसके साथ ही जम्मू एवं कश्मीर की उनकी दो दिवसीय यात्रा मंगलवार को समाप्त हो गई। सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के विमान से नई दिल्ली जाने से पहले, गृह सचिव ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से श्रीनगर में उनके आवास पर मुलाकात की। गृह सचिव ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लथपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के शिविर का भी दौरा किया। सीआरपीएफ शिविर के दौरे के दौरान उनके साथ राज्य पुलिस प्रमुख और सीआरपीएफ के महानिदेशक भी थे। गृह सचिव ने सोमवार को श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें राज्य पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल, राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया। गौबा ने जम्मू एवं कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री विकास पैकेज पर भी समीक्षा बैठक की। गृह सचिव ने विशेष विकास पैकेज को समयसीमा के अंदर लागू करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि सात नवंबर, 2015 को पैकेज की घोषणा के समय ही इसकी राशि 80,068 करोड़ रुपये थी, जोकि समयसीमा बढ़ने की वजह से केवल दो वर्षो में एक लाख करोड़ रुपये हो गई।


राज्यसभा में गतिरोध पर वेंकैया ने नेताओं से मुलाकात की

$
0
0
vainkaih-meets-leaders-on-rajysabha-stand-off
नई दिल्ली 27 मार्च, राज्यसभा में बने गतिरोध के कारण सदन से सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों की विदाई नहीं कर पाने से निराश सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और अन्नाद्रमुक और अन्य पार्टियों के सदस्यों से मुलाकात की और कहा कि वे अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं और कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत्त सदस्यों की विदाई नहीं हो पाने पर नायडू ने अपनी नाराजगी जाहिर की। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने कुछ नेताओं को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जब वह हरेक मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देने को तैयार हैं, और विपक्षी और सत्ताधारी पार्टियां विभिन्न मुद्दों पर बहस के लिए तैयार हैं, तो फिर इतने लंबे समय जारी व्यवधान का क्या औचित्य है। सभापति ने कहा कि गतिरोध से सदन का अपमान होता है और लोकतंत्र का भी क्षरण होता है। उन्होंने सवाल उठाया कि सदन और अन्य पार्टियां इस मुद्दे को सुलझाने में असमर्थ कैसे हो सकते हैं? सूत्रों के अनुसार, नायडू के मंगलवार के प्रयास से सदन की कार्यवाही चलाने के पक्षधर नेता और सदस्य कार्यवाही बाधित करने वाले सदस्यों के खिलाफ मुखर होने के लिए प्रेरित होंगे। नायडू से मिलने वाले विभिन्न दलों के नेताओं और सांसदों ने कार्यवाही में अवरोध पर अपनी चिंता जाहिर की और व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का समर्थन किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सदन के घटनाक्रम के कारण वे खुद हताश हैं। सूत्रों ने विश्वास जताया कि सभापति द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद बुधवार को सदन में कार्यवाही सामान्य रूप से चलने की संभावना है।

आधार को पैन से जोड़ने की अंतिम तिथि अब 30 जून

$
0
0
30th-june-will-be-the-last-date-for-linking-aadhaar-to-pan
नई दिल्ली 27 मार्च, सरकार ने आधार को पैन के साथ जोड़ने की अंतिम तिथि मंगलवार को चौथी बार तीन महीनों के लिए 30 जून तक बढ़ा दी। इससे पहले अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने इस महीने की शुरुआत में आधार के साथ विभिन्न सेवाओं को जोड़ने के लिए समय सीमा को तबतक के लिए बढ़ा दिया था, जब तक कि बायोमेट्रिक पहचान योजना की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं सुना दिया जाता। सुनवाई के दौरान, सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा था कि यदि आवश्यक हो तो वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ-साथ मोबाइल फोन और बैंक खातों को आधार से जोड़ने की तारीख को बढ़ाने पर विचार कर सकती है। यह चौथी बार है कि आधार-स्थायी खाता संख्या (पैन) को जोड़ने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। सरकार ने पहली बार एक जुलाई, 2017 को आधार संख्या को जोड़ना अनिवार्य किया था। पहली बार इसे 31 अगस्त, 2017 तक और बाद में 31 दिसंबर, 2017 तक करदाताओं को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए बढ़ाया गया था। कई करदाताओं ने 31 दिसंबर तक भी आधार को पैन से जोड़ने का काम पूरा नहीं किया था, जिसके बाद सरकार ने समय सीमा इस साल 31 मार्च तक बढ़ा दी थी।


जम्मू एवं कश्मीर : नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया

$
0
0
pakistan-violates-ceasefire-on-line-of-control
जम्मू 28 मार्च, जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार रात पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के खरी कर्मरा इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी और गोलीबारी की।अधिकारी के अनुसार, "पाकिस्तान ने मंगलवार रात 8.30 बजे गोलीबारी शुरू की जो लगभग आधे घंटे तक जारी रही। भारतीय सेना ने इसका दृढ़तापूर्वक जवाब दिया।" सीमा पर 10 दिनों की शांति के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। वहीं, इससे पहले 18 मार्च को पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर के आवासीय इलाके में पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी व अन्य दो लोग घायल हो गए।

लोकसभा अध्यक्ष ने सदन को अनिश्चित काल तक स्थगित करने की चेतावनी दी

$
0
0
lok-sabha-speaker-warns-of-adjournment-of-house-indefinitely
नई दिल्ली 28 मार्च, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कहा कि यदि सदन में विरोध व हंगामा बंद नहीं किया गया तो उन्हें बजट सत्र के बीच ही सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ेगा। जैसे ही उन्होंने यह बात कही सदन में फिर से हंगामा शुरू हो गया जिसके चलते प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया। सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई सांसद हाथों में तख्तियां लिए नारे लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल का संचालन करने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास बेकार गया। नाराज महाजन ने कहा कि यदि सदन की कार्यवाही रोकने के लिए प्रदर्शन जारी रहा तो वह बजट सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर सकती हैं। उन्होंने कहा, "आप हर किसी का समय बर्बाद कर रहे हैं। सभी सांसद कह रहे हैं कि वे चाहते हैं कि सदन चले..या फिर मुझे सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना होगा।"विरोध प्रदर्शन जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।


किम जोंग उन ने बीजिंग का गुपचुप दौरा किया, शी से मुलाकात

$
0
0
kim-jong-visits-beijing
बीजिंग 28 मार्च, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीजिंग दौरे की बात को पर्दे में रखने के बाद बुधवार को चीन ने घोषणा की कि किम जोंग बीजिंग में ही हैं और उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात भी की। चीन में एक विशेष उत्तर कोरियाई ट्रेन के आगमन और बीजिंग में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने के कारण मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे कि किम बीजिंग में हैं, लेकिन चीन या उत्तर कोरिया दोनों में से किसी ने भी पहले इसका खुलासा नहीं किया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार सुबह इसका खुलासा किया। सिन्हुआ ने रविवार से लेकर बुधवार तक किम के बीजिंग दौरे को 'अनाधिकारिक'बताते हुए कहा कि उत्तर कोरियाई नेता और शी के बीच कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु संकट से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हुई। किम ने शी को बताया कि कोरियाई प्रायद्वीप पर स्थिति में सुधार हो रहा है। किम ने कहा कि प्योंगयांग ने तनाव दूर करने के लिए पहल की और दक्षिण कोरिया और अमेरिका से बात करने का फैसला लिया।


किम उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों को लेकर अगले महीने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन से और मई में ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र समर्थक है और दोनों के बीच यह दोस्ती कोरियाई युद्ध के समय से है जब बीजिंग ने प्योंगयांग का साथ दिया था। किम ने शी से कहा, "हम दिवंगत राष्ट्रपति किम द्वितीय संग और दिवंगत जनरल सेकेट्ररी किम जोंग द्वितीय की इच्छा के अनुरूप कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं।" किम ने कहा कि प्योंगयांग अमेरिका के साथ बातचीत के लिए और दोनों देशों के बीच बैठक आयोजित करने के लिए तैयार है। किम ने कहा, "अगर दक्षिण कोरिया और अमेरिका हमारे प्रयासों का सकारात्मक जवाब देते हैं तो कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु निरस्त्रीकरण का मुद्दा सुलझ सकता है।" शीन ने कहा कि इस साल कोरियाई प्रायद्वीप पर सकारात्मक बदलाव हुए हैं और चीन उत्तर कोरिया के प्रयासों की सराहना करता है।

Viewing all 74210 articles
Browse latest View live




Latest Images