Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

दरभंगा : 2 लाख रूपये के लिए मां की हत्या

$
0
0
son-killed-mother-in-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 30 मार्च  : कलयुग में मातृहंता का जो रूप सामने में आया है. उससे कहीं न कहीं समाज और मानवता प्रभावित हुई है. इस शर्मसार घटना का गवाह बना दरभंगा का रत्नोपट्टी-शुभंकरपुर. नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी-शुभंकरपुर में एक मकान के शौचालय के हॉज से वृद्धा का शव मिला है. मृतक की पहचान स्थानीय स्व. श्रीनारायण साह की पत्नी मालती देवी के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. वहीं इस संबंध में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि संपत्ति विवाद में हत्या करने की बात सामने आ रही है. मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार 65 वर्षिय मालती देवी अपने पुत्र सूर्य नारायण साह उर्फ छोटन, पुत्रवधु और पोता-पोती के साथ रहती थी. छोटन गांजा के कारोबार के आरोप में जेल में था. 2004 में जब दरभंगा मंडलकारा में बाढ़ का पानी घुसा तो कई कैदी जेल से फरार हो गये. उसमे छोटन भी शामिल था और वह उस समय से फरार चल रहा था. स्थानीय लोगों की माने तो वह बीच-बीच में घर भी आता था. कुछ दिन पूर्व मालती देवी ने एक जमीन की बिक्री 12 लाख रूपया में की थी. इसमे 10 लाख रूपये छोटन ने ले लिया. अब बचे हुए 2 लाख रूपये के लिए वह अपनी मां पर दबाव बना रहा था. वह अपने पैतृक घर को भी बेचने की बात कर रहा था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मां द्वारा रूपया देने में असमर्थता बताये जाने पर पत्नी के साथ मिलकर उसने मां की हत्या कर दी और शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया. इधर छोटन ने मुहल्ले के लोगों को बताया कि उसकी मां अचानक लापता हो गयी है. वहीं अगले दिन घर में ताला बंदकर वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फरार हो गया. इसी बीच मुहल्ले के लोगों ने संका होने पर गुरूवार को छोटन के घर का ताला तोड़कर देखा, तो शौचालय की टंकी के पास से बोड़ा हटाने पर नया प्लास्टर दिखा. वहीं स्लेब को जब हटाया गया, तो उसमे मालती देवी का शव मिला. शरीर पर कई जगहों पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. ज्ञात हो कि छोटन नेपाल में शादी की है और वह मां पर लगातार दवाब बना रहा था कि पैतृक संपत्ति बेचकर नेपाल में बस जाया जाय, लेकिन उसकी मां इसके लिए तैयार नहीं थी.

दरभंगा : दीक्षांत समारोह को लेकर प्रतिभागियों को दिया गया प्रशिक्षण

$
0
0
training-for-convocation-lnmu-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 30 मार्च  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के 8वें दीक्षांत समारोह जो एक अप्रैल को प्रस्तावित है. उसका शानदार पूर्वाभ्यास आज किया गया. इसमे लगभग 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया. उनके चेहरों पर अपनी मेहनत का फल पाने की खुशी झलक रही थी. सभी विद्यार्थी भारतीय संस्कृति के परिधान में बहुत अच्छे लग रहे थे. इस परिधान को पहन कर सभी काफी प्रसन्नता प्रकट कर रहे थे. मंच पर बैठ कर कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में पूर्वाभ्यास किया गया. सभी ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई. इस मौके पर कुलपति ने कहा कि इस खुशी के मौके पर अपने बच्चों के साथ कोई अभिभावक भी भाग लेना चाहें, तो अभिभावक अपने फोटो के साथ परीक्षा नियंत्रक के साथ मिलकर गेट पास बनवा लें. उन्हें निमंत्रण पत्र भी दे दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं.

सीबीएसई लीक : दस और लोगों से पूछताछ, परीक्षा नियंत्रक से पुलिस ने की बात

$
0
0
10-remand-on-cbsc-leack
नयी दिल्ली, 30 मार्च, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सीबीएसई का 10 वीं कक्षा का गणितका और12 वीं कक्षा का इकॉनोमिक्स का पेपर लीक होने के संबंध में10 और लोगों से पूछताछ की और बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक से‘‘ बातचीत’’ की। पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि सीबीएसई ने यह भी कहा है कि उसके अध्यक्ष को10 वीं कक्षा का गणित का पेपर लीक होने के बारे में परीक्षा से एक दिन पहले एक ई- मेल मिला था। गणित और इकॉनोमिक की परीक्षा क्रमश: 28 मार्च और26 मार्च को हुई थी। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले के संबंध में कल तक एक कोचिंग सेंटर के मालिक, 18 छात्रों और ट्यूशन पढ़ाने वाले कुछ शिक्षकों समेत35 लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कल सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक से दो घंटे तक‘‘ बातचीत’’ की ताकि परीक्षा कराने की प्रक्रिया समझी जा सके। अधिकारी ने बताया कि प्रश्न पत्र कैसे तैयार होता है, प्रश्न पत्र कहां रखे जाते हैं और विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक उन्हें कैसे वितरित किया जाता है, इसके बारे में चर्चा की गई। दिल्ली पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं। इकॉनोमिक्स का पेपर लीक होने के संबंध में पहला मामला27 मार्च को और गणित का पेपर लीक होने का मामला28 मार्च को दर्ज किया गया। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक की शिकायत पर ये मामले दर्ज किए गए। ये मामले आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप में दर्ज किए गए हैं। गणित के पेपर से जुड़ी शिकायत पर बोर्ड ने कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले सीबीएसई अध्यक्ष की आधिकारिक आईडी पर लीक के बारे में एक ई- मेल आया था। उन्होंने बताया कि ईमेल भेजने वालेने कहा था कि गणित का पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो गया है और इसे रद्द किया जाना चाहिए। शिकायत के अनुसार, मेल में व्हाट्सएप पर कथित तौर पर लीक हुए गणित के पेपर की हाथ से लिखी प्रति भीअटैचमेंट के रूप में भेजी गई थी। मामले की जांच के लिए पुलिसके दो उपायुक्तों, चार सहायक पुलिस आयुक्तों और पांच निरीक्षकों का एक विशेष जांच दल गठित किया गया है। यह दल संयुक्त पुलिस आयुक्त( अपराध) की निगरानी में काम कर रहा है। 

बलिया : फोन पर ‘तीन तलाक’ देने का आरोप

$
0
0
three-talaq-on-phone
बलिया (उत्तर प्रदेश) , 30 मार्च, बलिया जिले में एक महिला ने अपने शौहर पर टेलीफोन के जरिये ‘तीन तलाक‘ देने का आरोप लगाया है। जिले के बैरिया क्षेत्र की रहने वाली शगुफ्ता खातून नामक महिला ने आज संवाददाताओं को बताया कि उसका पति जावेद इकबाल वायुसेना में काम करता है और इस वक्त पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में तैनात है।  महिला ने आरोप लगाया कि उसके शौहर ने पिछले दिनों उसे फोन करके कहा कि उसका किसी और लड़की से प्रेम प्रसंग है और वह उससे शादी करने जा रहा है, लिहाजा वह उसे तीन तलाक दे रहा है। शगुफ्ता ने बताया कि उसकी शादी 12 अप्रैल, 2016 को हुई थी। उसका आरोप है कि ससुराल में डेढ़ साल रहने के दौरान दहेज में 10 लाख रुपये और एक कार की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न भी किया गया। महिला के पिता मोहम्मद मुश्ताक का कहना है कि वह फोन पर दी गयी तलाक को नहीं मानते और न्याय के लिए जो करना होगा वह करेंगे। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले के प्रति अनभिज्ञता जताई है।

बलात्कार का फरार आरोपी 14 साल बाद गिरफ्तार

$
0
0
rapist-arrested-after-14-years
जम्मू, 30 मार्च, जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में14 साल से फरार बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपी की शिनाख्त अब्दुल गनी के तौर पर हुई है। वह धारा का रहने वाला है। उसके खिलाफ रणबीर दंड संहिता की धारा376 ( बलात्कार), 452 ( बिना अधिकार घर में घुसना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने मोहम्मद सलीम उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया है। वह डोडा के भारत गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ रणबीर दंड संहिता की धारा188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मायावती को राजग में शामिल हो जाना चाहिए : अठावले

$
0
0
mayawati-should-join-nda-athawale
लखनऊ, 30 मार्च, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने आज बसपा प्रमुख मायावती को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि अगर मायावती को दलितों की वाकई में चिंता है तो उन्हें राजग का हिस्सा बन जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने के भाजपा नेताओं के तमाम दावों के उलट अठावले ने माना कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन से पार्टी को 20 से 25 सीटों का नुकसान होगा। मगर इससे आगामी लोकसभा चुनाव के बाद राजग की सरकार बनने की सम्भावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष अठावले ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह चाहते हैं कि मायावती राजग में शामिल हो जाएं। बसपा मुखिया अगर दलितों का हित चाहती हैं तो उन्हें राजग में आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘तब मैं, मायावतीजी और रामविलास पासवानजी मिलकर केन्द्र सरकार से दलितों के कल्याण के लिये ज्यादा धन ले सकेंगे।’’  अठावले ने कहा कि बसपा की मदद से गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव जीतने वाली सपा ने हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में बसपा के साथ धोखा किया, जिसकी वजह से उनका प्रत्याशी हार गया। आरपीआई अध्यक्ष ने माना कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन से लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान होगा। गठबंधन को 20 से 25 सीटें मिलेंगी, जबकि भाजपा को 50 से अधिक सीटें हासिल होंगी। मगर इससे केन्द्र में भाजपा की दोबारा सरकार बनने की सम्भावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला न तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर सकते हैं और न ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा मुखिया मायावती। उन्होंने कहा कि देश में दलितों पर अत्याचार अब भी हो रहे हैं, मगर इसके लिये केन्द्र की भाजपा नीत सरकार जिम्मेदार नहीं है। कांग्रेस, सपा और बसपा के शासन में भी दलितों पर अत्याचार होते थे। कांग्रेस के शासन में भी गोरक्षा के नाम पर दलित उत्पीड़न की घटनाएं हुईं। इस मुद्दे को राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। दलितों पर जुल्म रोकने के लिये दलित अत्याचार रोधी कानून को और मजबूत करना चाहिए। अठावले ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सरकारी रिकॉर्ड में अंबेडकर का नाम ‘भीमराव रामजी आंबेडकर’ किये जाने के कदम की सराहना करते हुए कहा कि कुछ लोग इसमें प्रभु राम का नाम जुड़ने पर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने अति दलितों और अति पिछड़ों को अलग कोटा दिये जाने पर विचार सम्बन्धी मुख्यमंत्री योगी के बयान का भी स्वागत किया।

एससी-एसटी कानून के संदर्भ में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी : गहलोत

$
0
0
rit-will-file-on-sc-st-dission-gahlot
नयी दिल्ली, 30 मार्च, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निरोधक कानून पर आए उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले के संदर्भ में सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला किया है, ऐसे में आंदोलन कर रहे विभिन्न संगठन अपने आंदोलन वापस लें। गहलोत ने आज यहां कहा, ‘‘ भारत सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है। उच्चतम न्यायालय ने एससी-एसटी अत्याचार निरोधक कानून को लकर जो फैसला दिया है उसके संबंध में केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे को आंदोलन करने वाले सभी संगठनों और लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे केंद्र सरकार इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में वे अपने आंदोलन वापस लें।’’  गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार रोकथाम अधिनियम, 1989 के तहत स्वत: गिरफ्तारी और आपराधिक मामला दर्ज किये जाने पर हाल में रोक लगा दी थी। यह कानून भेदभाव और अत्याचार के खिलाफ हाशिये पर रहने वाले समुदायों की रक्षा करता है।

फास्टफूड खाने से बिगड़ सकता है हार्मोन का संतुलन

$
0
0
fastfood-may-change-harmoe
वाशिंगटन, 30 मार्च, अगर आप आए दिन बाहर खाना खाते हैं तो अबसावधान हो जाइए क्योंकि इससे ना केवल मोटापे का खतरा बढ़ताहै बल्कि हार्मोन का संतुलन भी बिगड़ सकता है। एक अध्ययन में आगाह किया गया है कि जोकिशोर बहुत ज्यादा फास्ट फूड खाते हैं तो अनजाने मेंही उनके शरीर में हानिकारक रसायन प्रवेश करते हैं जिससे उनके हार्मोन का संतुलन बिगड़ सकता है। खाद्य पैकेजिंग और प्रसंस्करण सामग्री में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के समूह फेथेलेट मनुष्यों में हार्मोन का संतुलन बिगाड़ते हैं और इनसे स्वास्थ्य संबंधी बहुत समस्याएं होती हैं। एनवायरमेंट इंटरनेशनल पत्रिका में प्रकाशित शोध में घर के खाने का आनंद उठाने वाले और बाहर खाना खाने वाले लोगों पर अध्ययन किया गया है। अमेरिका में जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की जूलिया वर्शाव्स्की ने कहा, ‘‘ गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरों पर हार्मोन को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों का ज्यादा बुरा असर पड़ता है इसलिए बाहर जाकर खाना खाने की उनकी आदतों पर लगाम लगाने के रास्ते तलाशना महत्वपूर्ण हैं।’’  शोध के अनुसार, रेस्त्रां में ज्यादा जाने वाले और फास्टफूड का सेवन अधिक करने वाले लोगों में घर का बना खाना खाने वाले लोगों के मुकाबले फेथेलेट का स्तर करीब35 फीसदी अधिक पाया गया।

रैफरी ने 2016 में स्मिथ, वार्नर को चेताया था: रिपोर्ट

$
0
0
referee-warne-smith-warner-in-2016
सिडनी, 30 मार्च, आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को 2016 में घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की घटना में शामिल होने के लिये एक मैच रैफरी ने चेतावनी दी थी। आज एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया। स्मिथ और वार्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने की योजना बनाते हुए पकड़ा गया था जिससे उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा। इन दोनों से क्रमश: कप्तानी और उप कप्तानी भी छीन ली गयी।  सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार डेरिल हार्पर ने कहा कि नवंबर 2016 में ये दोनों न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए विक्टोरिया के खिलाफ मैच में खेल भावना के अंतर्गत नहीं खेले थे। हार्पर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मैच रैफरी और अंपायर चयन मैनेजर साइमन टफल को भेजे ईमेल में यह बात कही थी। पूर्व आस्ट्रेलियाई टेस्ट अंपायर ने ईमेल में लिखा, ‘‘डेविड वार्नर पहले दिन न्यू साउथ वेल्स के विकेटकीपर पीटर नेविल की ओर लगातार थ्रो करते हुए बाउंसर गेंद फेंक रहे थे, अंपायरों ने स्मिथ को खेल भावना का समर्थन करने की अपील की। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगले दिन सुबह न्यू साउथ वेल्स के कोच ट्रेंट जान्स्टन को बताने वाले अंपायरों के साथ था कि सीए को राष्ट्रीय कप्तान के गेंद से छेड़छाड़ में शामिल होने से कोई समस्या नहीं है। ’’  आस्ट्रेलिया के हार्पर ने कहा कि स्मिथ ने अपनी टीम के हारने के बाद सिडनी क्रिकेट मैदान की पिच की शिकायत की थी और उन्होंने ऐसा भी दिखाया कि वह शेफील्ड शील्ड मैच में खेलने से खुश नहीं थे।  हार्पर ने कहा, ‘‘इसी समय दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर गेंद से छेड़छाड़ की जांच की जा रही थी और इसके बाद उन पर आरोप तय किये गये। ’’  

दीपा की तरह राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतना चाहती हैं प्रणति

$
0
0
pranati-wants-medal-like-deepa
कोलकाता30 मार्च, भारतीय जिमनास्ट प्रणति नायक का लक्ष्य चार अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी आदर्श दीपा करमाकर की सफलता को दोहराना है। शुरूआती दौर के मुकाबले के दिन23 साल की होने वाली प्रणति का लक्ष्य फाइनल में जगह पक्की कर दीपा की सफलता का अनुसरण करना है, जिन्होंने चार साल पहले ग्लासगो में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। महिला आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में तीन सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई अरुणा रेड्डी करेगी। उम्मीद है कि टीम दीपा की गैरमौजूदगी की कमी नहीं खलने देगी। दीपा चोट के कारण इन खेलों में भाग नही ले पा रहीं हैं। बस चालक की बेटी प्रणति ने गोल्ड कोस्ट रवाना होने से पहले पीटीआई से कहा, ‘‘ मैं लंबे समय से उनके( दीपा) साथ अभ्यास कर रही हूं। वह जिस तरह से मेहनत करती है, वह वाकई में काफी प्रेरणादायी है। कौन‘ दीपा दीदी’ की तरह नहीं बनना चाहेगा? मुझे उम्मीद है किमेरा जन्मदिन मेरे लिए खास होगा।’’  पिछले साल मई में बैंकॉक में हुई एशियाई जिमनास्टिक्स चैम्पियनशिप की वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में वह चौथे स्थान पर रहीं थी। प्रणति360 बैकफ्लिप, फ्रंट फ्लिप180 करती रही है और अब उन्होंने बैक फ्लिप720 करना भी शुरू किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ कनाडा और बेल्जियम हमारे कड़े प्रतिद्वंदी होंगे। यू- ट्यूब पर मैं उनके खिलाड़ियों की वीडियो देख रही हूं। पहला लक्ष्य फाइनल में जगह पक्की करना है। मैं अभी पदक जीतने के बारे में नहीं सोच रहीं हूं।’’ 

एनटीपीसी के कहलगांव संयंत्र ने किया रिकॉर्ड 1,600 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन

$
0
0
ntpc-kahalgaon-record-1600-crore-unit-production
भागलपुर, 30 मार्च, सार्वजनिक कंपनी एनटीपीसी के कहलगांव स्थित संयंत्र ने सारे पुराने कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए चालू वित्त वर्ष में1,600 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक( सुपर थर्मल पावर स्टेशन) के. श्रीधर ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि वित्त वर्ष2017-18 के दौरान इस संयंत्र ने1,617.82 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। यह इसके पहले के सर्वाधिक स्तर तथा वित्त वर्ष2016-17 के1,594.77 करोड़ यूनिट से2.63 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि संयंत्र ने पर्याप्त बिजली उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ ही कॉरपोरेट सामाजिक दायित्वों( सीएसआर) की प्राथमिकता का भी निर्वहन किया है। श्रीधर ने कहा, ‘‘ हमारी सीएसआर मुहिमों में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना शामिल है।’’  उन्होंने कहा कि कहलगांव संयंत्र ने युवाओं को छह महीने का प्रशिक्षण देने के लिए हाजीपुर स्थित केंद्रीय प्लास्टिक आभियांत्रिकी संस्थान के साथ करार किया है। इस पर करीब20 लाख रुपये का खर्च आएगा और यह अगले महीने से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से प्रशिक्षित युवाओं के पास कौशल होगा जिससे वे प्लास्टिक आभियांत्रिकी में रोजगार पा सकेंगे। श्रीधर ने कहा, ‘‘ इसके अलावा हम रेलवे तथा बैंकिंग क्षेत्रों में रोजगार तलाश रहे युवाओं के कोचिंग का खर्च वहन कर उनकी आर्थिक मदद कर रहे हैं। इस मुहिम पर करीब10 लाख रुपये खर्च होंगे।’’  श्रीधर ने कहा कि कहलगांव संयंत्र ने राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे स्वच्छता अभियान में भी योगदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अब तक94 शौचालय बनाये हैं तथा217 तैयार हो रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस दौरान तीन हजार जरूरतमंदों को कंबल तथा पांच हजार स्कूली बच्चों को स्वेटर दिये हैं। बच्चों को शिक्षण सामग्री मुहैया कराना तथा स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना भी हमारे सीएसआर का हिस्सा रहा है।’’ 

कड़े हो सकते हैं अमेरिकी वीजा के प्रावधान, देनी होंगी कई अतिरिक्त सूचनाएं

$
0
0
usa-visa-rule-may-strong
वाशिंगटन, 30 मार्च, अमेरिका के वीजा का आवदेन करने वालों को अब अपने पुराने मोबाइल नंबरों, ईमेल आईडी और सोशल मीडिया का इतिहास समेत कई अन्य जानकारियां भी मुहैया करानी होंगी। ट्रंप प्रशासन ने वीजा प्रावधानों को कठिन बनाने की मुहिम शुरू की है ताकि देश के लिए खतरा बन सकने वाले लोगों कोयहां आने से रोका जा सके। फेडरल रजिस्टर पर कल प्रकाशित एक दस्तावेज के अनुसार गैर- शरणार्थी वीजा पर अमेरिका आने की इच्छा रखने वाले हर इंसान को सवालों की एक सूची का जवाब देना होगा। गृह विभाग का आकलन है कि नये नियमों से7.1 लाख शरणार्थी वीजा आवेदक तथा1.4 करोड़ गैर- शरणार्थी वीजा आवेदक प्रभावित होंगे। इसमें कहा गया है कि वीजा आवेदकों को विभिन्न सोशल मीडिया के यूजरनेम तथा मौजूदा फोन नंबर की जानकारी समेत पिछले पांच साल के दौरान इस्तेमाल किये सभीमोबाइल नंबरों की भी जानकारी देनी होगी। दस्तावेज में कहा गया है कि इनके अलावा लोगों से पिछले पांच साल के दौरान इस्तेमाल किये गये सारे ईमेल आईडी तथा विदेशी यात्राओं की जानकारी देनी होगी। उन्हें यह भी बताना होगा कि उन्हें किसी देश से निकाला तो नहीं गया था या उनके परिवार का कोई सदस्य आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त तो नहीं था। इस दस्तावेज को औपचारिक तौर परसंभवत: आज प्रकाशित किया जा सकता है। औपचारिक प्रकाशन के बाद लोगों को इसके बारे में सुझाव एवं टिप्पणी देने के लिए60 दिन का समय दिया जाएगा।

देवरिया एवं हमीरपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमे

$
0
0
case-registered-against-congress-president-rahul-gandhi-in-deoria-and-hamirpur
देवरिया/हमीरपुर,30 मार्च, कांग्रेस अधिवेशन में देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में देवरिया एवं हमीरपुर की अदालतों में परिवाद दाखिल किये गये हैं। परिवादी तथा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि एक भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते श्री गांधी की अमर्यादित टिप्पणी से उनको अपार कष्ट और पीड़ा हुई है और उनकी टिप्पणी काे लेकर आज देवरिया की फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानी की धारा 499,500 आईपीसी के तहत परिवाद सलभ मणि बनाम राहुल गांधी दाखिल किया गया है। जिसमें पांच अप्रैल को धारा 200 सीआरपीसी के तहत बयान के लिये तारीख नियत की गयी है।

कर्नाटक में चुनावों के मद्देनजर नेताओं का धार्मिक स्थलों का दौरा तेज

$
0
0
political-leaders-visit-religious-places-in-the-wake-of-elections-in-karnataka
मैसुरु 30 मार्च, कर्नाटक विधानसभा के 12 मई को होने वाले चुनावों में धर्म गुरुओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं का धार्मिक स्थलों की चौखट पर माथा टेकने का सिलसिला तेज हो गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इसी क्रम में आज प्रभावशाली सुत्तूर मठ के स्वामी शिवरात्रि देशिकेन्द्र महास्वामी के आश्रम पहुंचे। श्री शाह ने आश्रम पहुंचने पर कहा, “सुत्तूर के स्वामी जी ने भारतीय संस्कृति, मूल्यों और परम्परा को दुनिया भर में प्रतिष्ठापित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में गरीबोें को शिक्षा उपलब्ध कराने में मठ की भूमिका की मैं सराहना करता हूं। ” भाजपा अध्यक्ष ने सुत्तूर के स्वामी के साथ करीब 30 मिनट तक बातचीत की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी एस येद्दयुरप्पा और केन्द्रीय रसायन मंत्री अनंत कुमार भी उपस्थित थे। सूत्रों ने बताया कि श्री शाह ने सुत्तूर के स्वामी से राज्य की कांग्रेस सरकार के लिंगायत और वीरशैव-लिंगायत समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने के फैसले पर चर्चा की। इस बारे में हालांकि मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गयी। भाजपा अध्यक्ष श्री क्षेत्र गड्डुगे से मुलाकात करने के लिए आज रात दोबार मठ में आएंगे। वह विजयपुरा श्री ज्ञानोग्यशर्मा मठ के महंत सिद्धेश्वर महास्वामी से भी मुलाकात करेंगे।  श्री शाह ने इससे पहले इसी सप्ताह शिवमूर्ति शिवाचार्य महास्वामी, चित्रदुर्गा मठ के श्री शिवमूर्ति मुरुघ शरनारु, सिद्धगंगा मठ के स्वामी शिवकुमार के दर्शन किये थे। उन्होंने राज्य के अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया था।  श्री शाह कल मैसुरु-ऊटी के आश्रम में गणपति सच्चिदानंद आश्रम का भी भ्रमण करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हाल ही में राज्य के दौरे पर आये थे और उन्होंने अनेक मंदिरों और प्रार्थना स्थलों का भ्रमण किया था।

मोदी ने कच्छी लेवा समाज के योगदान को सराहा

$
0
0
pm-modi-lauds-contribution-of-kutchi-leva-patel-community-in-east-africa
नयी दिल्ली 30 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्या में बसे गुजरात के कच्छ क्षेत्र के कच्छी लेवा पटेल समाज के पूर्वी अफ्रीका में विभिन्न कल्याणकारी कार्यों में योगदान की सराहना करते हुए उन्हें अगले साल प्रयाग में होने वाले कुंभ मेले में आने का निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री ने नैरोबी में श्री कच्छी लेवा पटेल समाज के रजत जयंती समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि इस समुदाय के लोगों ने विभिन्न कल्याणकारी कार्यों में सराहनीय योगदान दिया है। इस मौके पर उन्होंने केन्या के स्वाधीनता आंदोलन में भारतीय समुदाय के योगदान का भी स्मरण किया। गुजरात के कच्छ में 2001 में आये भूकंप से हुई तबाही का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कच्छी समाज ने इस क्षेत्र में पुनर्निमाण , पुनर्वास तथा विकास कार्यों में बढ चढ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “कच्छ जिसे कभी रेगिस्तानी क्षेत्र माना जाता था, वह अब एक पर्यटन स्थल में बदल चुका है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उनकी सरकार ने कच्छ के दूर-दराज के इलाकों में नर्मदा का पानी लाने के लिये अथक प्रयास किये थे। उन्होंने इस क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये केंद्र और राज्य सरकार के दोहरे इंजन की शक्ति का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र को विकास के लिये हजारों करोड़ रुपये मिले हैं।” उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को गुजरात के कच्छ और जामनगर के बीच प्रस्तावित रो-रो फेरी सर्विस के बारे में भी बताया। श्री मोदी ने जोर दिया कि भारत और अफ्रीकी देशों के बीच संबंध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत में भारत-अफ्रीका शिखर बैठक और अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक की बैठक आयोजित की गयी थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल में अफ्रीकी देशों के साथ संबंध मजबूत हुए हैं और इस दौरान राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री लगभग 20 अवसरों पर विभिन्न अफ्रीकी देशों की यात्रा कर चुके हैं। भारत में अपनी जड़ों से जुड़े रहने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने समारोह में उपस्थित व्यक्तियों विशेषकर जो पहले भारत नहीं आये हैं, उन्हें यहां की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परंपरा का अनुभव करने के लिये जनवरी 2019 में होने वाले कुंभ मेले में आने के लिये आमंत्रित भी किया। उन्होंने श्री कच्छी लेवा पटेल समाज के रजत जयंती समारोह के आयोजन के लिए लोगों को बधाई भी दी।

ठेका मजूदरों को न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करेगी सरकार : गंगवार

$
0
0
government-will-ensure-minimum-wages-for-contract-workers-gangwar
नयी दिल्ली 30 मार्च, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि सरकार किसी भी कीमत पर स्थायी नौकरियां कम नहीं होने देगी और अनुबंध पर काम करने वाले मजदूरों को सभी सुविधाओं के साथ न्यूनतम वेतन सुनिश्चित किया जाएगा। श्री गंगवार ने कल यहां भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस)दिल्ली प्रदेश के त्रि-वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में स्थायी कर्मचारियों की संख्या में कमी नहीं आने दी जाएगी। मजदूरों को सभी सामाजिक न्याय की योजनाओं के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने माना कि अनुबंध पर काम करने वालों का शोषण होता है पर सरकार इनको पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराएगी। अनुबंध कर्मचारियों को भी सामाजिक सुरक्षा के सभी लाभ दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार और कौशल विकास की क्षमता को विकसित कर रही है। दो दिन के इस अधिवेशन में बीएसएस के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर नीमा भगत, बीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश उपाध्याय, बीएमएस के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार, वित्तीय सचिव सोहन लाल गुप्ता, अखिल भारतीय आंगनवाडी कर्मचारी महासंघ की महामंत्री अंजली पटेल, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष बीएस भाटी, महामंत्री नागेंद्र पाल सिंह और सह संगठन मंत्री बृजेश कुमार मौजूद थे।

शिंजो आबे से सुषमा स्वराज ने की मुलाकात

$
0
0
sushma-swaraj-calls-on-japanese-pm-shinzo-abe
टोक्यो 30 मार्च, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। श्रीमती स्वराज ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से श्री आबे को शुभकामनाएं दीं। तीन दिवसीय जापान दौरे पर गयीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्री आबे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। श्रीमती स्वराज नौंवी भारत-जापान सामरिक वार्ता में शामिल होने के लिए जापान दौरे पर हैं। उन्होंने कल जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो से मुलाकात थी। इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया विदेश मंत्री स्वराज ने टोक्यो में आज सुबह जापानी प्रधानमंत्री आबे से मुलाकात की और कहा कि पारंपरिक दोस्ती दो दिलों के बंधन की एक विशेषता है। वह विकास के लिए बड़ी संभावनाओं पर बहुत प्रफुल्लित हैं।

उत्तर प्रदेश में बसपा सपा गठबंधन से भाजपा की सीटें कम हो सकती हैं : अठावले

$
0
0
sp-bsp-harm-bjp-in-up-athawale
लखनऊ, 30 मार्च, केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया(आरपीआई) के संयोजक रामदास अठावले ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का गठबंधन होता तो 2019 के आम चुनावों में यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सीटों की संख्या कुछ कम हो सकती है। श्री अठावले ने आज यहां वीवीआईपी गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गठबंधन के असर से भाजपा की सीटों की संख्या प्रदेश में 50 या इससे एक दो अधिक रह सकती है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर अभी कायम है और दावा किया कि फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी और श्री मोदी ही प्रधानमंत्री बनेगे । गैर भाजपा और कांग्रेस के तीसरे मोर्चे के गठन से एनडीए को ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का गठबंधन होता है तो भाजपा की कुछ सीटें कम होती हैं,लेकिन उसकी भरपाई पूर्वोत्तर राज्यों से हो जायेगी । उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे के पास मोदी के बराबर कोई नेता नहीं है । श्री अठावले ने कहा कि जिस तरह से दलितों के हितों को ध्यान में रखते हुए वह और रामविलास पासवान एनडीए में शामिल हुए इसी तरह मायावती को भी दलितों के हित को ध्यान में रखकर एनडीए में आना चाहिए । उन्होंने कहा का लोकसभा चुनाव में भाजपा, बसपा और आरपीआई का गठबंधन होता है तो कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी सीट हार सकते हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू द्वारा एनडीए छोड़ने पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

गहलोत बने कांग्रेस संगठन प्रभारी, द्विवेदी और हरिप्रसाद की छुट्टी

$
0
0
gehlot-turned-congress-organization-in-charge-dwivedi-and-hariprasad-remove
नयी दिल्ली 30 मार्च , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रभार संभालने के बाद पार्टी संगठन में बडा फेर बदल करते हुए आज श्री जनार्दन द्विवेदी और श्री बी के हरिप्रसाद को महासचिव पद से हटा दिया और श्री अशोक गहलोत को संगठन का प्रभार सौंप दिया। श्री द्विवेदी लंबे समय से महासचिव के रुप में संगठन प्रभार देख रहे थे। श्री गहलोत संगठन के साथ साथ प्रशिक्षण का प्रभार भी संभालेंगे। उन्हें पिछले वर्ष गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी महासचिव नियुक्त करते हुए प्रदेश का प्रभार साैंपा गया था। गुजरात चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था और माना जा रहा है कि यह ध्यान में रखकर ही उन्हें नयी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गुजरात का प्रभार लोकसभा सदस्य राजीव सातव को दे दिया गया है।  श्री हरिप्रसाद के स्थान पर ओडिशा का प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को बनाया गया है। श्री गांधी ने संगठन में एक और परिवर्तन करते हुए श्री महेंद्र जोशी को सेवा दल के प्रमुख के पद से हटाकर श्री लालजी देसाई को यह जिम्मेदारी सौंपी है। जो अभी तक गुजरात प्रदेश इकाई में महासचिव थे। वह राज्य में किसान आंदोलन से जुडे रहे हैं और चार साल पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। श्री गांधी ने इसी माह आयोजित कांग्रेस महाधिवेशन में स्पष्ट कर दिया था कि वह पार्टी में बड़ा फेरबदल करेंगे। उन्होंने कहा था कि संगठन में युवाओं को जगह देने के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का भी फायदा उठाया जाएगा। आज जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है उनमें श्री राजीव सातव, श्री जितेंद्र सिंह तथा लालजी देसाई युवा चेहरे है जबकि श्री अशोक गहलोत अनुभवी नेता हैं।

पेपर लीक रोकने का ‘सॉफ्टवेयर’ तैयार करें छात्र : जावडेकर

$
0
0
give-solutions-to-make-exams-leak-proof-javadekar-to-students
नयी दिल्ली 30 मार्च, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दूसरे स्मार्ट इंडिया हैकेथान (साफ्टवेयर संस्करण) -2018 में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों से परीक्षाओं को लीक प्रूफ बनाने का ‘सॉफ्टवेयर’ तैयार करने को कहा।  श्री जावडेकर ने आज से यहां शुरू हुए इस हैकेथान के दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले को लांच करने के बाद दिल्ली प्रबंधन संस्थान के प्रतिभागी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि पेपर लीक को रोकने का सोल्यूशन तैयार करना इस वर्ष के हैकेथान का विषय नहीं है लेकिन विद्यार्थियों को इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए । छात्र यह हैकेथान समाप्त होने के बाद ऐसा सोल्यूशन तैयार करें जिससे परीक्षाओं को लीक प्रूफ बनाया जा सके ।  उन्होंने कहा,‘ हम सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सुपरपावर हैं लेकिन गुगल ,फेसबुक , व्हाट्सएप और ट्विटर आदि को भारत में नहीं तैयार किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी नवाचारों के पीछे दिमाग भारतीयों का ही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कई डिजिटल नवाचार हैं जिनसे धन कमाया जा सकता है । भारत में भी इस तरह के नवाचार विकसित किये जाने चाहिए । श्री जावडेकर ने बताया कि हैकेथान में 1200 से ज्यादा कालेजों के रिकार्ड संख्या में करीब एक लाख विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images