Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

बंदर 16 दिनों का नवजात शिशु लेकर भाग गया

$
0
0
monkey-kidnapped-new-born-baby
भुवनेश्वर, 31 मार्च, ओडिशा के कटक जिले में एक बंदर16 दिनों के एक नवजात शिशु को आज उसके घर से उठा कर भाग गया। इसके बाद अधिकारियों ने एक व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है। वन विभाग सूत्रों ने बताया कि यह बच्चा तलबस्ता गांव में अपने घर में मां के पास सो रहा था, तभी बंदर ने उसे झपट लिया। मां ने बंदर को अपना बच्चा लेकर भागते देखा और शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। बचाव अभियान से जुड़े वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हम बच्चे की आवाज नहीं सुन पा रहे हैं, जिसके चलते उसे ढूंढना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के30 कर्मी तलाश अभियान में जुटे हुए हैं।

किसानों की गुनहगार है हरियाणा सरकार : केजरीवाल

$
0
0
government-farmers-guilty-kejriwal
भिवानी, 31 मार्च, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार को किसानों की गुनहगार करार देते हुए कहा है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के नाम पर प्रदेश के किसानों को गुमराह करने वाली भाजपा के राज में किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं और किसानों को अपनी फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। भिवानी में कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देशभर के किसानों को गुमराह किया है। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार के सत्ता में आते ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने सरसों की खरीद पर हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई शर्तों को हटाने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते किसान तथा उनके उत्पाद की मंडियों में बेकद्री हो रही है।  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम पर होने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार में 81 फीसदी कमी आई है, जबकि हरियाणा में भ्रष्टाचार ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है।

बिहार : अब से कुछ घंटों के बाद पुर्नजीर्वित हो जाएंगे प्रभु येसु ख्रीस्त

$
0
0
  • मौके पर होगी चर्च में अर्द्धरात्रि मिस्सा पूजा

jesus-reborn
पटना. ईसाई समुदाय 40 दिनों तक गमगीन रहे. गम का पटाक्षेप होने वाला है. उनका मसीहा पुर्नजीर्वित होने वाले हैं.खुशी मनाने का समय आ रहा है.अब से कुछ ही घंटों के बाद भक्तगण चर्च जाने लगेंगे. ईस्टर पर्व मनाएंगे. 12 बजे के बाद चर्च की घंटी घनघनाने लगेगी.पूर्ण पराक्रम के साथ येसु ख्रीस्त जी उठ जाएंगे. आल्लेलूइया की गीत गाने लगेंगे.  पटना में स्थित कुर्जी चर्च में साढ़े दस से और बेतिया के चर्च में ग्यारह बजे से धार्मिक अनुष्ठान होगा. इस अवसर पर आग-पानी पर आशीष दिया जायेगा.पानी से पवित्र आशीष का पानी और आग से मोमबत्ती जलाकर ख्रीस्त की ज्योति प्रसार होगी.  क्रिसमस में केक और ईस्टर में अंडा का महत्व होता है.

खंडित की गयी आंबेडकर की मूर्ति: मुख्यमंत्री ने दिये सख्त निर्देश

$
0
0
ambedkar-statue-broken
सिद्धार्थनगर/लखनऊ, 31 मार्च, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दी गयी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी जिलों में प्रशासन को महापुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये हैं। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि डुमरियागंज थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव में अराजक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर स्थानीय लोग नाराज हो गये और आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मूर्ति बदलने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। डुमरियागंज से भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पहुंचे और इस घटना को सपा और बसपा की साजिश करार दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।  पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि खंडित मूर्ति को तत्काल बदला जा रहा है। साथ ही अज्ञात लोगों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।  इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने को गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों तथा जिला पुलिस प्रमुखों को अपने-अपने जिलों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं।  उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की किसी भी सूरत में पुनरावृत्ति ना हो तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए हरसम्भव प्रयास किये जाएं। 

बिहार टॉपर घोटाला : ईडी ने मुख्य आरोपी की संपत्ति कुर्क की

$
0
0
property-seized-in-toppers-scm-bihar
नयी दिल्ली, 31 मार्च, ईडी ने आज बताया कि उसने वर्ष2016 के बिहार टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी के29 प्लॉट और दस बैंक खातों में जमा राशि समेत4.53 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। बिहार के वैशाली जिले में विशुन रॉय कॉलेज के सचिव सह प्रधानाचार्य बच्चा राय उर्फ अमित कुमार के खिलाफ धन शोधन निरोधक अधिनियम( पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब सीबीएसई के10 वीं और12 वीं कक्षा के दो प्रश्नपत्र लीक हो गए और पुलिस दोषियों की तलाश कर रही है। ईडी ने एक बयान में बताया कि उसने लालगंज, महुआ, भगवानपुर और हाजीपुर में बच्चा राय के नाम पर दर्ज16 प्लॉट और उसकी पत्नी संगीता राय के नाम पर दर्ज13 प्लॉट कुर्क कर लिए हैं। बच्चा राय की बेटी शालिनी राय के नाम से बैंक में जमा राशि, पटना में एक फ्लैट और हाजीपुर में राय परिवार के दो मंजिला मकान को भी कुर्क कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में कथित अनियमितताओं की जांच के दौरान पिछले साल धन शोधन का मामला दर्ज किया था। बिहार में साल2016 में हुए इस घोटाले से हडकंप मच गया था। यह घोटाला तब सामने आया जब आर्ट्स श्रेणी में टॉप करने वाली, वैशाली जिले में विशुन रॉय कॉलेज की छात्रा रुबी राय मामूली से सवालों का जवाब भी नहीं दे पायी थी और उसने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिगल साइंस बताया था। इस घोटाले से शर्मसार हुई राज्य सरकार ने मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। ईडी ने कहा कि बच्चा राय अधिकारियों और बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड( बीएसईबी) के स्टॉफ की मदद से छात्रों से उनके परीक्षा परिणाम बदलने के लिए रिश्वत के तौर पर बड़ी धनराशि वसूलता था। इसमें बीएसईबी का तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह भी शामिल था। 

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसकी जांच में पाया गया कि बच्चा राय ने अपने और अपनी पत्नी तथा बेटी के नाम पर बड़ी संपत्तियां खरीद कर अवैध रुप से संपत्ति अर्जित की। एजेंसी ने कहा, ‘‘ उन्होंने ज्यादातर संपत्ति नकद खरीदी लेकिन उनके बैंक खातों से धन की निकासी नहीं हुई।’’ ईडी ने आरोप लगाया कि घोटाला सामने आने के बाद राय और उसकी पत्नी ने पिछले साल के मुकाबले आयकर रिटर्न में गड़बड़ी की और खेती सेहोने वाली अपनी आय‘‘ तकरीबन70 गुना अधिक घोषित की।’’  बीएसईबी के अध्यक्ष प्रसाद और चार प्रधानाचार्यों समेत कुल आठ लोगों पर ईडी ने मामला दर्ज किया। इस मामले में यह कुर्की की पहली कार्रवाई है । ईडी ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

दिल की सर्जरी के बाद अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की हालत स्थिर

$
0
0
arnold-staibel-after-operation
लॉस एंजिलिस, 31 मार्च, दिल की सर्जरी के बाद प्रसिद्ध अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगरकी हालत अब स्थिरहै। टीएमजेड ने पहले खबर दी थी कि कैलिफोर्निया के गवर्नर की इमरजेंसी ओपन हार्ट सर्जरी हुई। लेकिन अभिनेता के प्रवक्ता डेनियल केचेल ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर बताया कि सर्जरी की प्रक्रिया पहले से ही तय थी। श्वार्जनेगर2003-2011 के बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर रहे हैं। वह‘ टर्मिनेटर’ फ्रेंचाइजी की इस सीरिज की छठी फिल्म में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म26 जुलाई2019 को रिलीज होगी।

स्वात घाटी में अपने घर पहुंचकर छलकीं मलाला की आंखे

$
0
0
malala-reached-home
पेशावर, 31 मार्च, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसूफजई आज पाकिस्तान के स्वात घाटी में अपने पैतृक नगर पहुंचकर रो पड़ीं। लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने वाली मलाला को साल2012 में तालिबान के आतंकवादियों ने सिर में गोली मार दी थी। वह इस घटना के बाद पहली बार पाकिस्तान आई हैं। सूत्रों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच20 वर्षीय मलाला अपने माता- पिता के साथ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में आज एक दिन के दौरे पर पहुंची हैं। पाकिस्तान की सूचना राज्य मंत्री मरियम औरंगजेब यात्रा के दौरान मलाला के साथ थीं। अपने पैतृक नगर में मलाला अपने बचपन के दोस्तों और शिक्षकों से पांच साल बाद मिलीं। सूत्रों ने बताया, “ अपने लोगों से मिलकर मलाला की आंखों से आंसू छलक पड़े। वह अपने घर जाने और दोस्तों से मिलने के दौरान एकदम भावुक हो उठी थीं।”  उन्होंने बताया कि मलाला थोड़ी देर तक अपने घर पर रूकने के बाद हवाई रास्ते से स्वात कैडेट कॉलेज गईं जहां वह एक समारोह को संबोधित करने वाली हैं। इसके अलावा वह सांगला जिले मेंलड़कियों के एक स्कूल का उद्घाटन करेंगी। जियो न्यूज को कल दिए एक साक्षात्कार में मलाला ने बताया था कि जैसे ही वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगी, वह स्थायी तौर पर पाकिस्तान वापस लौट आएंगी। मलाला ने कहा, “ मेरी योजना पाकिस्तान लौटने की है क्योंकि यह मेरा देश है। जैसे किसी अन्य पाकिस्तानी नागरिक का अधिकार पाकिस्तान पर है, वैसे ही मेरा भी है।”  उन्होंने पाकिस्तान आने पर खुशी जाहिर की और लड़कियों को शिक्षा मुहैया कराने के अपने मिशन पर जोर दिया। मलाला को साल2012 में पाकिस्तान के स्वात घाटी में लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रचार करने के दौरान एक आतंकवादी ने गोली मार दिया था। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।  घायल मलाला को हेलीकॉप्टर की मदद से पाकिस्तान के एक सैन्य अस्पताल से दूसरे सैन्य अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे चिकित्सीय कोमा में भेज दिया ताकि उसे एयर एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाया जा सके। 

मलाला पर हमला करने के बाद तालिबान ने यह कहते हुए एक बयान जारी किया कि अगर मलाला जीवित बचती है तो वह उस पर दोबारा हमले करेंगे। मलाला को लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के लिए साल2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हें भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के साथ यह पुरस्कार दिया गया था। अब मलाला20 साल की हो चुकी हैं। मात्र17 साल की उम्र में वह नोबेल पुरस्कार हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की कार्यकर्ता हैं। पूरी तरह से ठीक होने के बाद भी मलाला पाकिस्तान नहीं लौट पाई थीं। वह ब्रिटेन में रहती हैं और वहां मलाला फँड की स्थापना करके पाकिस्तान, नाइजीरिया, सीरिया और केन्या की लड़कियों की शिक्षा के लिए वहां के स्थानीय समूहों की मदद करती हैं। वह फिलहाल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं। मलाला ने लड़कियों की शिक्षा के लिए अपना अभियान11 साल की उम्र में शुरू किया था। उन्होंने साल2009 में बीबीसी उर्दू सेवा के लिए ब्लॉग लिखना शुरू किया था। इसमें वह तालिबान के साये में स्वात घाटी के जीवन के बारे में लिखती थीं, जहां लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध था। लड़कियों की शिक्षा के विरोधी तालिबान ने पाकिस्तान में सैकड़ों स्कूल नष्ट कर दिए हैं।

युवा पीढ़ी को विरासत में ‘‘विभाजनों, युद्धों से पीड़ित दुनिया’’ मिलने से शर्मिंदा हूं : पोप

$
0
0
sad-for-people-pope
रोम, 31 मार्च, पोप फ्रांसिस ने आज कहा कि वह‘‘ शर्मिंदा’’ है कि युवा पीढ़ी को विरासत में ऐसी दुनिया मिलेगी जो‘‘ विभाजनों और युद्धों से पीड़ित है।’’  गुड फ्राइडे के मौके पर रोम में ईसाईयों के धर्मगुरू ने कहा कि दुनिया अहंकार से बर्बाद हो गई है जिसमें युवा, बीमार और बुजुर्ग लोग उपेक्षित हो गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच करीब20,000 लोग हाथों में मोमबत्तियां लिए धार्मिक अनुष्ठान के लिए रोम के कोलोसियम के आसपास एकत्रित हुए। आतंकवाद विरोधी गिरफ्तारियों के बाद इटली की राजधानी रोम में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। इटली के गृह मंत्री मार्को मिन्निती ने इस सप्ताह देश में हमले के खतरे की चेतावनी दी है। रोम में सुरक्षा के लिए करीब 10,000 अधिकारी तैनात किए गए हैं।

मैं शायद दोबारा आस्ट्रेलिया के लिये नहीं खेल सकूंगा, रोते हुए वार्नर ने कहा

$
0
0
may-i-never-bat-for-austrelia-warner
सिडनी, 31 मार्च, डेविड वार्नर ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिये रोते हुए माफी मांगी और कहा कि वह इस तथ्य से वाकिफ हैं कि वह शायद कभी अपने देश के लिये दोबारा नहीं खेल पायेंगे।  केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पिछले हफ्ते हुए गेंद छेड़छाड़ प्रकरण के बाद वार्नर पहली बार मीडिया के समक्ष प्रस्तुत हुए और इस दौरान वह कई बार रो पड़े। वार्नर ने आज इस प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इस खेल के प्रशंसकों और मेरे मुरीद जिन सभी ने मेरा समर्थन किया और क्रिकेटर के तौर पर मुझे प्रेरित किया, मैं उन सभी से दिल से मांफी मांगना चाहता हूं, जिनके विश्वास को मैंने तोड़ दिया। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आप सभी को निराश किया। उम्मीद करता हूं कि आप सभी ने मेरे लिये जो कुछ किया है, उसे किसी तरह से वापस कर सकूं और फिर से वही सम्मान हासिल कर सकूं। ’’ वार्नर ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि एक हल्की सी उम्मीद है कि मुझे शायद अपने देश के लिये दोबारा खेलने का सम्मान मिले, लेकिन मैं यह तथ्य भी स्वीकार करता हूं कि शायद ऐसा दोबारा कभी भी नहीं हो। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘अपने साथियों और सहयेागी स्टाफ से मैं माफी मांगता हूं और न्यूलैंड्स टेस्ट के तीसरे दिन जो कुछ हुआ, उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। ’’

वार्नर ने कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया से और इसके कारण खेल पर पड़े प्रभाव के लिये भी मैं माफी मांगता हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की संस्कृति की समीक्षा का समर्थन करता हूं। ’’  वार्नर ने हालांकि इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे या नहीं। उन्होंने गेंद छेड़छाड़ प्रकरण में उनकी या अन्य टीमों के खिलाड़ियों की भूमिका संबंधित और क्या बीते समय में भी ऐसे प्रयास किये गये हैं, सवालों का जवाब भी नहीं दिया।  संभावित अपील के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिसके बारे में फैसला करने के लिये मैं अपने परिवार के साथ बातचीत करूंगा और इसके बाद ही निर्णय करूंगा। ’’ 

वीडियोकॉन ऋण मामला: सीबीआई ने की आईसीआईसीआई बैंक अधिकारियों से पूछताछ

$
0
0
ed-take-icici-officials-on-remand
नयी दिल्ली, 31 मार्च, केंद्रीय जांच ब्यूरो( सीबीआई) ने2012 में वीडियोकॉन समूह को दिये गये3,250 करोड़ रुपये के ऋण में हुई अनियमितता का पता लगाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के कुछ अधिकारियों से पूछताछ की। सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले मेंबैंक रिण मुहैया कराने के बदलेमें क्या कोई मदद की गई।  सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि वे इससे संबंधित दस्तावेजों का भी अध्ययन कर रहे हैं। यदिकिसी भी तरह की गड़बड़ी के सबूत मिले तो आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर एवं अन्य लोगों को विस्तृत पूछताछ के लिए समन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस ऋण को मंजूरी देने में शामिल नोडल अधिकारियों के बयान रिकॉर्ड किये जा चुके हैं। यह छह सप्ताह पहले दर्ज प्राथमिक जांच( पीई) के आधार पर किया गया। पीई में वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत, दीपक कोचर एवं अन्य को नामजद किया गया है। इस ऋण को तब सूर्खियां मिली जब कुछ खबरों में सवाल उठाये गये किवीडियोकॉन को दिये गये इस कर्ज में मदद के बदले मददका मामला शामिल है।इन मीडिया रिपोर्टों में वीडियोकॉनसमूह के वेणुगोपाल धूत का संबंध दीपक कोचर की बनायी कंपनी न्यूपावर रीन्यूएबल्स से जोड़ा गया। इस सप्ताह की शुरुआत मेंआईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने चंदा कोचर का पक्ष लेते हुए कहा कि उसे चंदा कोचर पर पूरा भरोसा है। निदेशक मंडल ने कहा कि वीडियोकॉन को दिये गये ऋण के संबंध में आ रही खबरें उनकी छवि को नुकसान पहुंचानेवाली अफवाहें हैं। बैंक ने बयान में कहा था कि निदेशक मंडल ने ऋण की मंजूरी देने की आंतरिक प्रक्रिया की समीक्षा भी की और उसे उत्कृष्ट पाया। इस ऋण के संबंध में बैंक ने कहा कि यह बैंकों के समूहद्वारा दिये गये कुल कर्ज का एक हिस्सा भर है। उसने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक इसमें मुख्य कर्जदाता नहीं है।

ई-वे बिल से राजस्व वसूली लक्ष्य पाने में मिलेगी मदद

$
0
0
e-way-bill-help-revenyu
नयी दिल्ली, 31 मार्च, उद्योग जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि माल परिवहन के लिये ई-वे बिल व्यवस्था लागू होने से राजस्व वसूली लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी लेकिन व्यवस्था के पूरी तरह से लागू होने तक सरकार को छोटे उद्योगों और व्यापारियों को सहारा देना जरूरी है। देश में एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच माल परिवहन को जीएसटी नेटवर्क के तहत लाने के लिये इलेक्ट्रानिक-वे बिल व्यवस्था कल यानी एक अप्रैल 2018 से लागू हो रही है। कोई भी व्यापारी अपने जीएसटीआईएन का इस्तेमाल करते हुये माल भेजने के लिये ई-वे बिल पोर्टल पर पंजीकरण करा सकता है। एक राज्य से बाहर दूसरे राज्य में पचास हजार रुपये से अधिक का माल भेजने पर ई-वे बिल में पंजीकरण कराना जरूरी होगा। हालांकि, इसमें जीएसटी से छूट प्राप्त वस्तुओं का मूल्य शामिल नहीं होगा। पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल की अप्रत्यक्ष कर समिति के अध्यक्ष बिमल जैन ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा ‘ई-वे बिल व्यवस्था के अमल में आने से सरकार को राजस्व वसूली लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ई-वे बिल व्यवस्था लागू होने के बाद शुरुआत में ही राजस्व वसूली 10-15 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।  उल्लेखनीय है कि सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद जीएसटी राजस्व संग्रह उस गति से नहीं बढ़ पा रहा है जितना बढ़ना चाहिये था। फरवरी में जीएसटी संग्रह 85,174 करोड़ रुपये रहा है जो कि जनवरी 2018 की प्राप्ति 86,318 करोड़ रुपये से कम रहा। देश में जुलाई 2017 में जीएसटी व्यवस्था लागू होने पर पहले महीने में जीएसटी प्राप्ति 93,590 करोड़ रुपये रही। उसके बाद सितंबर में यह सबसे ज्यादा 95,132 करोड़ रुपये रही और उसके बाद इसमें गिरावट आ गई। 

बिमल जैन ने कहा कि सरकार को ई-वे बिल की सफलता के लिये छोटे और असंगठित क्षेत्र को सहारा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी कोई नई व्यवस्था अमल में आती है तो उसके लिये चीजों को समझना और प्रशिक्षण देना जरूरी होता है। शुरुआती दौर में यदि किसी से कोई गलती होती है तो कम से कम छह माह तक जुर्माना और दंडात्मक कारवाई से बचा जाना चाहिये और गलती को सुधारने पर जोर दिया जाना चाहिये।’’  अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष एस.के. मित्तल ने ई-वे बिल की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम इस व्यवस्था को लेकर सरकार के साथ हैं। देश में छोटे- बड़े तीन लाख से ज्यादा ट्रांसपोर्टर हैं। ई-वे बिल जनरेट करने का काम मुख्यत: माल भेजने वाले अथवा प्राप्त करने वाले कारोबारियों का होगा। एक राज्य से दूसरे राज्य में माल भेजने का काम ज्यादतर बड़े व्यापारी ही करते हैं। सप्लायर ई-वे बिल जनरेट करेगा और उसके बाद इसमें गाड़ी नंबर डाला जायेगा। ट्रांसपोर्टर का काम माल को गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाना है।’’  बिमल जैन से जब यह पूछा गया कि ई-वे बिल से कर चोरी कैसे रुकेगी तो जवाब में उन्होंने कहा कि ई-वे के लिये पंजीकरण कराने से यह रिकार्ड में आ जायेगा और कारोबार के बारे में जानकारी मिलेगी। हालांकि, यदि कोई माल जॉब वर्क के संबंध में भेजा जा रह है तो आपूर्तिकर्ता अथवा पंजीकृत जॉब वर्कर को ई-वे बिल लेना होगा। जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में ई-वे बिल व्यवस्था स्थापित हो जाने के बाद इसे ‘रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस’’ के साथ जोड़ने से यह व्यवसथा और पुख्ता हो जायेगी।

मोटर ट्रांसपोर्ट के महासचिव नवीन कुमार गुप्ता ने कहा, ‘‘ट्रांसपोर्टरों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलनी चाहिये। माल की पूरी जिम्मेदारी सप्लायर यानी आपूर्तिकर्ता की होनी चाहिये। कोई भी गड़बड़ी होने पर ट्रांसपोर्टर को परेशान नहीं किया जाना चाहिये बल्कि आपूर्तिकर्ता को पकड़ा जाना चाहिये।’’  मित्तल ने कहा कि परचून का काम करने वाले छोटे व्यापारियों के मामले में ई-वे बिल की वैधता को शुरू में दो दिन के लिये किया जाना चाहिये। क्योंकि कई बड़े शहरों में ट्रकों के प्रवेश पर कई-कई घंटे की रोक होती है। केवल रात में ही वह माल पहुंचा सकते हैं, इस लिहाज से ई-वे बिल की 100 किमीटर दूरी के लिये वैधता एक दिन के बजाय दो दिन की जानी चाहिये।

दरभंगा : दीक्षांत समारोह सहित सभी प्रस्तावों पर सिंडीकेट की मुहर

$
0
0
lnmu-syndicate-meeting
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 31 मार्च  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंडीकेट की बैठक हुई. बैठक में परीक्षा विभाग और दीक्षांत से संबंधित सभी प्रस्तावों को सिंडीकेट ने स्वीकृति दी. इसके अलावे इसके अलावे प्रो. विनोद चौधरी के प्रस्ताव पर एम.बी कॉलेज अनार को स्थायी सम्बंद्धन देने की स्वीकृति सिंडीकेट ने दी. पिछले सिंडीकेट में महज एक वर्ष के लिए सम्बंद्धन की स्वीकृति दी गई थी. वहीं सिंडीकेट सम्बद्ध कॉलेजों के लिए विधान परिषद् के निर्देश को पूरी तरह पालन करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे विश्वविद्यालय द्वारा रखे गये. सभी प्रस्तावों को सिंडीकेट ने स्वीकृति दे दी. जिसमें स्वपोषित संस्थानों के परामर्शदात्री समिति की अनुशंसा को पूरी तरह मान लिया गया. बैठक में कुलपति के अलावे कुलसचिव मुशतफा कमाल अंसारी, विधायक संजय सरावगी, फैयाज अहमद, प्रो. विनोद चौधरी, डॉ. अजयनाथ झा, डॉ. अजित कुमार चौधरी, इसरत जहां के अलावे अधिकांश सदस्य उपस्थित थे.

दरभंगा : सांसद कीर्ति आज़ाद को मिली जमानत

$
0
0
kirti-azad-get-bail-in-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 31 मार्च  : आदर्श आचार संहिता उलंघन के एक अपराधिक मामले में सोमवार को दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद ने सप्तम अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अजय कुमार की अदालत में जमानत आवेदन पत्र के साथ उपस्थित हुए. जमानत आवेदन पर सुनवाई के बाद अदालत ने बंध पत्र स्वीकार करने के बाद जमानत प्रदान किया. सांसद समेत अन्य के विरुद्ध आरोप है कि वे बिना सक्षम पदाधिकारी से अनुमति लिए लाउडस्पीकर के साथ एक जुलुस का नेतृत्व करते हुए समाहरणालय गेट पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. इसी घटना को लेकर लहेरियासराय थाना में सांसद समेत अन्य के विरुद्ध कांड सं.260/15 दर्ज की गई थी. आरोप पत्र पश्चात कोर्ट में संज्ञान के बाद आरोपी सांसद समेत अन्य को अदालत में उपस्थिति के लिए नोटिस भेजी गई थी. सूचना पाकर सांसद श्री आजाद ने अपने अधिववक्ता के साथ जमानत आवेदन की अर्जी दाखिल कर बन्ध पत्र जमा करवाकर जमानत प्राप्त किया.

सीबीएसई पुनर्परीक्षा के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका

$
0
0

rit-in-sc-against-cbsc-fre-evelution
नई दिल्ली, 31 मार्च, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं के गणित विषय के प्रश्न-पत्र लीक होने पर बोर्ड द्वारा उसकी दोबारा परीक्षा कराने के फैसले को केरल के एक छात्र ने सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है। छात्र ने प्रश्न-पत्र के मात्र दिल्ली में ही लीक होने की खबरों के बाद याचिका दायर की। कोच्चि में चॉइस स्कूल के छात्र रोहन मैथ्यू ने तर्क दिया है कि पुनर्परीक्षा का फैसला संविधान के अनुच्छेद 14 (कानूनी समानता), अनुच्छेद 21 (जीवन और आजादी का अधिकार) और अनुच्छेद 21ए (शिक्षा का अधिकार) का उल्लंघन कर मनमाने और अवैध तरीके से लिया गया है। उन्होंने याचिका में सीबीएसई को 28 मार्च को हुई 10वीं की गणित की परीक्षा का मूल्यांकन कर 10वीं का परिणाम घोषित करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। मैथ्यू ने कहा है कि पुनर्परीक्षा के तथ्यों और परिस्थितियों की समीक्षा करने के लिए एक विशेष उच्चाधिकार समिति गठित की जानी चाहिए। छात्र ने केरल उच्च न्यायालय में वकालत करने वाले अपने पिता के माध्यम से याचिका दायर करते हुए कहा है कि 16 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य को खतरे में डालने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

इजरायली सैनिकों से झड़प में 17 फिलिस्तीन मरे, संयुक्त राष्ट्र ने की निंदा

$
0
0
17-killed-in-palestine
गाजा, 31 मार्च, गाजा सीमा पर इजरायली सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में कम से कम 17 फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 1400 से ज्यादा लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारी भूमि दिवस (लैंड डे) के मौके पर प्रदर्शन कर रहे थे। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के विशेष प्रतिनिधि रियाद मंसूर ने दी। सीएनएन के अनुसार, इजरायली अधिकारियों ने अनुमान लगाते हुए कहा कि हजारों फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी शुक्रवार को गाजा में इजरायल और फिलिस्तीन की सीमा पर लगी बाड़ की तरफ बढ़ते हुए 'वापसी का महान जुलूस'विरोध नामक प्रदर्शन कर रहे थे। जुलूस का उद्देश्य था कि फिलिस्तीनी अपने वापसी का अधिकार को मानते हुए उन कस्बों और गांवों में वापस जा रहे थे, जहां से साल 1948 में इजरायल के निर्माण के बाद उनके परिवारों को भगाया गया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जुलूस उस समय खूनी बन गया जब फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी और इजरायली सेना आमने-सामने आ गए। प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एफे से कहा कि हमास द्वारा शुक्रवार को भूमि दिवस पर आहूत किए गए प्रदर्शन के दौरान करीब 2000 अन्य फिलीस्तीनी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी फिलिस्तीनी शरणार्थियों व उनके वंशजों के अपने देश लौटने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, गाजा के 20 लाख लोगों में से आधे से अधिक शरणार्थी हैं। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी सुरक्षा बाड़े से लगे पांच जगहों पर 17,000 फिलिस्तीनी दंगा कर रहे हैं। बयान में कहा गया, "विद्रोही टायर जला रहे हैं व सुरक्षा बाड़ व आईडीएफ जवानों पर फायरबम व पत्थर फेंक रहे हैं। आईडीएफ जवान इन्हें तितर-बितर करने के की कोशिश कर रहे हैं और प्रमुख दंगाइयों पर गोलीबारी कर रहे हैं।"जुलूस के आयोजकों ने जुलूस से पहले कहा था कि जुलूस शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन उन्होंने इजरायली सेना के हमले की संभावना से भी चेता दिया था। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि इन मौतों के लिए इजरायली प्रशासन जिम्मेदार है और उन्होंने शनिवार को शोक का दिन घोषित कर दिया। इस दौरान हजारों लोगों ने मृतकों के अंतिम संस्कार में भाग लिया। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने प्रदर्शन में हुई मौतों के मुद्दे पर स्वतंत्र जांच कराने का आदेश दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपातकालीन सत्र के बाद हिंसा की निंदा की।

राहुल गांधी ने इमाम राशिदी, यशपाल सक्सेना की सराहना की

$
0
0
rahul-gandhi-appreciate-imam-rashid-yashpal
नई दिल्ली, 31 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा में अपने पुत्र की कुर्बानी देने के बाद भी शांति की अपील करने वाले आसनसोल के इमाम राशिदी और दिल्ली के यशपाल सक्सेना की सराहना की है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) की विचारधारा को जीतने नहीं देगी। राहुल ने कहा, "नफरत और सांप्रदायिकता के चलते अपने पुत्र को खोने के बाद यशपाल सक्सेना और इमाम राशिदी ने दिखाया है कि भारत में प्यार हमेशा नफरत को हराएगा।"उन्होंने कहा, "कांग्रेस की नीव करुणा और आपसी भाईचारा है। हम भाजपा/आरएसएस द्वारा फैलाई गई विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।"यशपाल सक्सेना के बेटे अंकित सक्सेना की एक फरवरी को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, अंकित की प्रेमिका के परिजन उसके दूसरे समुदाय का होने की वजह से दोनों के संबंधों के खिलाफ थे और दोनों को संबंध समाप्त करने के लिए भी कहा था। पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान आसनसोल की मस्जिद के इमाम मौलाना इमदादुल राशिदी का 16 वर्षीय बेटा हिंसा की चपेट में आकर मारा गया था। दोनों दिवंगतों के पिता ने शांति की अपील की है।

कर्नाटक चुनाव जीतकर दक्षिण में प्रवेश करना पार्टी का लक्ष्य : अमित शाह

$
0
0
bjp-s-goal-to-enter-southern-part-by-winning-karnataka-election-shah
मैसुर 31 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि दक्षिण में प्रवेश करना पार्टी का मुख्य लक्ष्य है तथा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। श्री शाह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा 21 राज्यों में सत्ता में आयी है लेकिन कर्नाटक की जीत पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दक्षिण में प्रवेश का दरवाजा खोल देगी। श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक चुनावों में हार या जीत के जो भी परिणाम सामने आयेंगे , उसका असर 2019 के संसदीय चुनावों पर भी होगा। हालांकि उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा ही एकमात्र सही विकल्प है क्योंकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह राज्य भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है।  उन्होंने कहा,“2014 के चुनावों के बाद हमने 11 राज्यों से कांग्रेस को बेदखल किया है। कर्नाटक में भी सिद्दारमैया सरकार से कोई प्रतिस्पर्धा दिखाई नहीं दे रही। राज्य में लोगों ने भ्रष्ट शासन को हटाने का मन बना लिया है।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा,“सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के ‘भ्रष्टाचार के चक्रवात’ ने राज्य के लोगों को भी प्रभावित किया है और यह सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो यह ‘सुनामी’ में बदल जाएगा।”

बैंक में पैन और आधार जमा कराने की समय सीमा अनिश्चितकाल के लिए बढ़ी

$
0
0
time-limit-for-depositing-the-pan-and-the-aadhar-in-bank-increased-indefinitely
नयी दिल्ली 31 मार्च, सरकार ने बैंक खाताधारकों के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन) या फॉर्म 60 और आधार कार्ड जमा कराने की समय सीमा अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप उसका अंतिम फैसले आने के बाद नयी तिथि की घोषणा की जायेगी।  मंत्रालय की आज जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आधार से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा मौजूदा 31 मार्च से बढ़ाकर मामले में अंतिम निर्णय आने तक के लिए बढ़ा दी है। इसके अनुरूप सरकार ने भी इसके लिए समय सीमा बढ़ाते हुये कहा है कि शीर्ष अदालत के अंतिम निर्णय के बाद एक अधिसूचना जारी कर नयी तारीख तय की जायेगी।

किसानों को फसल में पानी की मात्रा बताने वाला ‘सेंसर’ बने : प्रधानमंत्री

$
0
0
farmers-crops-water-quantity-sensors--made-modi
वाराणसी, 31 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा नवाचारियों को देश में मौजूदा जल संकट की भयावह स्थिति से अवगत कराते हुए इससे निपटने का रास्ता निकालने तथा फसलों में पानी की आवश्यक मात्रा से किसानों को तीन घंटे पहले अवगत कराने वाले ‘सेंसर’ विकसित करने की अपील की है। श्री मोदी ने देशभर के युवा नवाचारियों से कहा कि वे कोई ऐसा ‘सेंसर’ तैयार करें, जिससे किसानों को तीन घंटे पहले ही पता चल सके कि खेतों में लगी उनकी फसलों में कितना पानी मौजूद है और वह कितनी देर तक उसकी जरूरतें पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के विकसित होने से पानी की बर्बादी रुकेगी तथा किसान को फसल तैयार करने में लागत भी कम आयेगी। वे उचित समय पर जरूरत के मुताबिक ही फसलों में पानी पहुंचायेंगे। उन्होंने देशभर के 28 केंद्रों पर आयोजित “स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2018” (सॉफ्टवेयर संस्करण) के ग्रैंड फिनाले में शामिल लगभग एक लाख विद्यार्थियों से संवाद के क्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) केंद्र पर मौजूद युवा नवाचारियों से बातचीत करते हुए उनसे ये अपील की। प्रधानमंत्री ने बीएचयू के महाराजा विभूति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कल रात नई दिल्ली से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विद्यार्थियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आबादी के अनुपात में दुनियां में भारत का हिस्सा 75 फीसदी है, लेकिन पानी के मामले में यह अनुपात मात्र दो फीसदी ही है। ऐसे में यहां पानी के वितरण एवं संरक्षण के लिए बेहतरीन तकनीक के जरिये जरूरी उपाय किया जाना समय की मांग है।

जाति, धर्म व क्षेत्र की राजनीति से जनता थक चुकी है : वरुण गांधी

$
0
0
people-have-tired-of-politics-caste-religion-and-region-varun-gandhi
सुल्तानपुर, 31 मार्च, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता एवं सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी ने आज यहॉ कहा कि हिंदू-मुसलमान, जात-पात की और क्षेत्रवाद की राजनीति से लोग थक चुके हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन आज यहां श्री गांधी ने कहा कि बहुत दिनों से इस देश में हिंदू-मुसलमान की राजनीति हुई, जात-पात की राजनीति हुई, क्षेत्रवाद की राजनीति हुई लेकिन अब लोग इससे थक चुके हैं। ख़ासकर जो नौजवान हैं। उन्होंने नसीहत भरे शब्दों में कहा कि हमारे धर्म और आस्थाए अलग हैं, लेकिन घर-बच्चों के लिये सोच एक है। बिल्कुल उसी तरह जब क्रिकेट के मैच में टीम इंडिया जीतती है तो हम सब खुश होते है।  उन्होंने कहा कि आप परमात्मा को किसी शब्द से बुलाइए। उन्होंंने एक मनोवैज्ञानिक की तरह समझाते हुए कहा कि सबसे बड़ी ताकत प्यार की है, उससे बड़ी कोई ताक़त नहीं। हम सब अपने गुस्से को थूकें, एक-दूसरे से हमको जो चीज़ें अलग करती हैं वह थूकें और देश को और मज़बूत करें। देश किसी लकीर का नाम नहीं, देश हमारे अंदर है, हम सब इसे एक साथ आगे बढ़ायें। अपने राजनीतिक कैरियर के बारे में विचार रखते हुए उन्होंंने कहा, “मैं राजनीति नाम-पैसे कमाने के लिये नहीं करता हूं, लोगों का बोझ हल्का करने के लिये करता हूं।”
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images