Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

फ्रेंच ओपन : लगातार तीसरे वर्ष फाइनल में पहुंचीं शारापोवा

$
0
0

Maria Sharapova
पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने गुरुवार को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में लगातार तीसरे वर्ष फाइनल में प्रवेश कर लिया। गत उप विजेता शारापोवा अब अपने दूसरे फ्रेंच ओपन और पांचवें ग्रैंड स्लैम खिताब से मात्र एक कदम दूर रह गई हैं। सातवीं वरीय शारापोवा ने फिलिप कैट्रियर कोर्ट में हुए महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कनाडा की 20 वर्षीय यूगेनी बूचार्ड को 4-6, 7-5, 6-2 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

किसी भी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची 18वीं वरीय बूचार्ड ने पहला सेट बहुत ऊर्जा के साथ खेलते हुए शारापोवा को मात दे दी। लेकिन शारापोवा के अनुभव के आगे वह जीत दर्ज नहीं कर सकीं। शारापोवा ने पहले सेट की हार से उबरते हुए दूसरा सेट संघर्षपूर्ण 59 मिनट तक चले मुकाबले में जीत लिया। तीसरा सेट जीतने में हालांकि शारापोवा को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। शारापोवा ने बूचार्ड को हराने में दो घंटा 28 मिनट लगाए। शारापोवा फाइनल में चौथी वरीय सिमोना हालेप और एंद्रीय पेट्कोविक के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगी।

तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र 9 जून से

$
0
0

telangana assembly
तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र 9 जून से शुरू होगा। यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री टी. हरीश राव ने यहां गुरुवार को दी। पहले दिन प्रो-टेम अध्यक्ष को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद वे मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सहित सभी 119 विधायकों को शपथ दिलाएंगे। हरीश राव ने संवाददाताओं से बताया कि 10 जून को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन 11 जून को सदन को संबोधित करेंगे। विधानसभा का सत्र 13 जून तक चलेगा जिसके दौरान कल्याण एवं विकास से संबंधित विभिन्न मसलों पर चर्चा होगी। 2 जून को तेलंगाना देश के 29वें राज्य के रूप में सामने आया। उसी दिन तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख चंद्रशेखर राव ने नए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफ्लाइटिस से 4 और मौत

$
0
0

bihar map
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही इंसेफ्लाइटिस बीमारी से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इंसेफ्लाइटिस से शुक्रवार को चार और बच्चों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11 पहुंच गई है। गैर सरकारी आंकड़ों में यह संख्या 20 बताई जा रही है। मुजफ्फरपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ़ ज्ञानभूषण ने शुक्रवार को बताया कि इस साल इंसेफ्लाइटिस से अब तक 41 बच्चे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक सात तथा केजरीवाल अस्पताल में चार बच्चे दम तोड़ चुके हैं। 

वहीं, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने गुरुवार शाम केजरीवाल अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों को हाल जाना। उन्होंने पूरे जिले में बीमारी को लेकर अलर्ट कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को विभाग के सचिव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का एक दल मुजफ्फरपुर पहुंचा। दल अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था की भी जांच करेगा। चिकित्सकों के मुताबिक, बच्चों में तेज बुखार एवं शरीर में अकड़न इंसेफ्लाइटिस के लक्षण हैं। ज्यादातर मरीज मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण जिले से आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी ऐसी ही बीमारी से मुजफ्फरपुर जिले में 150 से अधिक बच्चों की मौत हुई थी। 

बलात्कार पीड़िता को आर्थिक राहत के मामले पर विवाद

$
0
0

rape victime and government
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा हिमाचल सरकार को सामूहिक दुष्कर्म की एक पीड़िता को आर्थिक राहत के निर्देश का मामला विवादों में आ गया है। हिमाचल सरकार ने कहा है कि घटना के समय आरोपी तीनों पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं थे, इसलिए राहत का कोई सवाल पैदा नहीं होता। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हिमाचल सरकार को पीड़िता को 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का निर्देश दिया था। हालांकि मामला अभी अदालत में है। आयोग ने गुरुवार को मुख्य सचिव को छह सप्ताह के अंदर भुगतान का प्रमाण भी पेश करने को कहा है। 

आयोग ने उस शिकायत पर संज्ञान लिया, जिसमें आरोप था कि मंडी टाउन इलाके में 1 जुलाई, 2013 को तीन पुलिसकर्मियों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मंडी जिले के जोगिंदरनगर की रहने वाली महिला किसी काम से मंडी गई थी। वहीं आरोपियों में से एक महिला को फुसलाकर पुलिस स्टेशन स्थित अपने घर ले गया, जहां तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

जबकि राज्य सरकार ने दावा किया है कि वारदात के समय तीनों पुलिसकर्मी छुट्टी पर थे। तीनों में से किसी ने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल नहीं किया और यह घटना पुलिस स्टेशन परिसर में नहीं हुआ है। इसलिए सरकार इस मामले में कोई आर्थिक मदद नहीं दे सकती।

हालांकि एनएचआरसी ने कहा है कि जांच में यह सामने आया है कि घटना के समय एक आरोपी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर था और शराब के नशे में था। आयोग के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मियों का चरित्र एक लोकसेवक होने के नाते अशोभनीय है और उन्होंने पीड़िता के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है। इसलिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आर्थिक मदद की सिफारिश की थी। 

राष्ट्रीय हितों का ध्यान रखें सांसद : सुमित्रा महाजन

$
0
0

sumitra mahajan speaker
लोकसभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि संसद स्वस्थ परिचर्चा और बहस से जाना जाए, जैसा पहले से होता आया है। उन्होंने सांसदों से अपील की कि सदन की कार्यवाही चलाने में वे अनुशासित ढंग से सहयोग करें। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इंदौर से लगातार आठ बार से सांसद और निर्विरोध अध्यक्ष पद चुने जाने के बाद अपने पहले सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सांसद अपने क्षेत्र से संबंधित सवाल उठाते समय राष्ट्रीय हितों का ध्यान रखें।

सदन को हिंदी में किए गए संबोधन में अध्यक्ष ने कहा, "मैं सबसे आग्रह करती हूं कि परिचर्चा के समय शांति बनाए रखें.. हमारी संसद अच्छी परिचर्चा के लिए जानी जाती है। हमलोग इससे भटक गए हैं, लेकिन अब स्वस्थ परिचर्चा ही हमारा आदर्श होना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "लोकसभा न सिर्फ हमारी विभिन्नता और एकता की पहचान है, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय मनोभावों का प्रतीक भी है। क्षेत्रीयता के भाव भुलाकर हमें राष्ट्रीय मनोभावों को ध्यान में रखना होगा।"

मानहानि मामले में केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय

$
0
0

ArvindKejriwal
दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के एक मामले में आरोप तय किए हैं। केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने मानहानि का मुकदमा किया था। गडकरी ने कहा था कि केजरीवाल ने उनका नाम आप की 'भारत के सबसे भ्रष्ट लोगों'की सूची में शामिल कर उनका अपमान किया है।

महानगर दंडाधिकारी गोमती मनोचा ने आप नेता खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत आरोप तय किए और मामले की अगली सुनवाई दो अगस्त को करने का फैसला किया।  अदालत का यह आदेश केजरीवाल द्वारा उनका बयान वापस लेने से इनकार करने के बाद आया है। इससे पहले अदालत ने दोनों नेताओं से मामले को सुलझाने और इसका कोई सौहार्दपूर्ण समाधान करने की सलाह दी थी। 

सुनवाई के दौरान गडकरी ने अदालत से कहा था कि अगर केजरीवाल अपना बयान वापस ले लें तो वह मामले को सुलझाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, केजरीवाल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। निजी मुचलका भरने से इनकार करने पर केजरीवाल को इस मामले में जेल भेजा गया था। उन्होंने हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय की सलाह पर निजी जमानती मुचलका जमा कर दिया था, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। 

जल्द सुलझ जाएंगी सारी चीजें : मनीष सिसौदिया

$
0
0

manish sisodia
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसौदिया ने पार्टी के अंदर चल रही तकरार को मामूली करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि जो चिट्ठी उन्होंने अपने सहयोगी योगेंद्र यादव को एक दिन पूर्व लिखी थी वह विचार-विमर्श का हिस्सा थी और ऐसी चीजें पार्टी के अंदर होती रहती हैं। सिसौदिया ने योगेंद्र को लिखी चिट्ठी लीक हो जाने के बाद कहा, "यह विचार-विमर्श का हिस्सा थी। ये चीजें पार्टी के अंदर होती रहती हैं और यह जल्द सुलझ जाएंगी।"

सिसौदिया ने गुरुवार को अपनी चिट्ठी में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लड़ाई को सार्वजनिक करने और पार्टी की छवि खराब करने पर योगेंद्र की आलोचना की थी। अपने पत्र में सिसौदिया ने लिखा था, "पिछले 15 दिनों में आपके और नवीन जयहिंद के बाच तीखी बहस हुई है। हालांकि, यह बेहद दुखद है कि आपने यह लड़ाई मीडिया के सामने सार्वजनिक की, जिसकी वजह से पार्टी की छवि खराब हो रही है।"सिसौदिया ने कहा कि योगेंद्र, जयहिंद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने आप प्रमुख को अपनी निजी लड़ाई में घसीटा और उन्हें गलत रूप से पेश किया।

सिसौदिया ने योगेंद्र से सवाल पूछा, "यह हैरानी भरा भी है कि आपने अपने ईमेल में यह आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल राजनीतिक मामलों की कमिटि (पीएसी) की सलाह नहीं मानते। जब तक अरविंद आपको सुनते हैं, वह अच्छे इंसान हैं, लेकिन अब वह अच्छे नहीं रहे।" 31 मई को योगेंद्र ने लोकसभा चुनाव में हरियाणा में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए पीएससी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। 

शिलांग में राष्ट्रीय हिंदी विकास सम्मेलन का भव्य आयोजन

$
0
0
north east hindi festival
पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी के तत्वावधान में दिनांक 30 मई 2014 से 1 जून 2014 तक श्री राजस्थान विश्राम भवन, लुकियर रोड, गाड़ीखाना, शिलांग में राष्ट्रीय हिंदी विकास सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस तरह का आयोजन अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष मई महीने में सन् 2008 से किया जा रहा है। इसके पूर्व 2002 में भी अखिल भारतीय लेखक शिविर का आयोजन किया गया था।


उद्घाटन सत्र
north east hindi festivalदिनांक 30 मई को इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जी. एल. अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रधान संपादक पूर्वांचल प्रहरी, गुवाहाटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अतुल कुमार माथुर, भारतीय पुलिस सेवा, भूतपूर्व निदेशक उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी, उमियम, जिला रिभोई, विशिष्ट अतिथि के रूप में वैश्य परिवार मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक श्री श्रीहरि वाणी, कानपुर, स्थानीय समाजसेवी एवं अकादमी के संरक्षक श्री ओंमप्रकाश जी अग्रवाल, पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी के अध्यक्ष श्री बिमल बजाज, संरक्षक श्री किशन टिबरीवाल, प्रबंध निदेशक, होटल पोलो टावर लि., शिलांग मंच पर उपस्थित थे। इस सत्र को दौरान अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका पूर्वोत्तर वार्ता एवं शुभ तारिका के डा. महाराज कृष्ण जैन विशेषांक सहित वैश्य परिवार पत्रिका, पावन छाया पुस्तक, वैष्य शिरोमणि भामाशाह तथा डा. महाराज कृष्ण जैन की रचनाओं का नूतन संग्रह गुरु नमन का लोकार्पण मंचस्थ अतिथियों ने किया।  इस सत्र का सफल संचालन किया डॉ. अरुणा कुमारी उपाध्याय ने। सम्मेलन के संयोजक डा. अकेलाभाइ ने अपने स्वागत में इस समारोह तथा पुरस्कारों का पूरा विवरँ प्रस्तुत किया। इस संत्र का आरंभ में कुमारी लानुला जमीरस सुश्री सुष्मिता दास, कुमारी अर्पिता चक्रवर्ती एवं साथियों ने स्वागत गीत तथा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इस सत्र के अति विशिष्ट अतिथि श्री अतुल कुमार माथुर ने अपने बीज भाषण में अकादमी की गतिविधियों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि हिंदीतर प्रदेशों में हिंदी का प्रचार-प्रसार करना अत्यंत कठिन कार्य है और इस कठिन कार्य को पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी सक्रिय रूप से विगत 24 वर्षों से कर रही है। यह अकादमी सिर्फ हिंदी का प्रचार ही नहीं करती बल्कि पुस्तक प्रकाशन, विद्यालयों में गांधी शिक्षा देने आदि का कार्य भी कर रही है। इस अकादमी के हर प्रयास को सफल एवं उचित कहा जाएगा। श्री जी. एल अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि अकादमी का कार्य निसन्देह सराहनीय है। हिंदी प्रेमियों को सम्मानित करना और पूर्वोत्तर भारत में हिंदी का प्रचार प्रसार करना यह अत्यंत सराहनीय है। असम तथा पूर्वोत्तर भारत आठों राज्यों में पत्रकारिता की दशा और दिशा की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्वांचल प्रहरी विगत 26 वर्षों से पूर्वोत्तर क्षेत्र में हिंदी पत्रकारिता कर रहा है। उन्होंने ने आयोजन समिति को आश्वासन दिया कि इस तरह का समारोह यदि गुवाहाटी में आयोजित किया जाता है तो हमारी तरफ से पूरा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, श्री श्रीहरि वाणी, श्री किशन जी टिबरीवाल ने भी अपने अपने विचार रखे और अकादमी के प्रयासों की सराहना की। इस सत्र का समापन अकादमी के अध्यक्ष श्री बिमल जी बजाज के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

काव्य संध्या
north east hindi festival
शाम 6-30 बजे से काव्य संध्या का आयोजन कानपुर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डा. रामस्वरूप सिंह चन्देल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विभिन्न भाषाओं के कवियों ने अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया। इस सत्र का संचालन श्री अजय कुलश्रेष्ठ और श्रीमती रश्मि कुलश्रेष्ठ ने किया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर श्री अतुल कुमार माथुर, भारतीय पुलिस सेवा, भूतपूर्व निदेशक उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी, उमियम, जिला रिभोई उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाली भाषा के कवि एवं चित्रकार श्री विक्रमवीर थापा, साहित्य अकादेमी पुरस्कार विजेता और खासी विभाग की प्रो. स्ट्रीमलेट डखार मंच पर उपस्थित रहे। जिन कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया उनमें प्रमुख थे, सर्वश्री नयन कुमार राठी, डा. सतीशचन्द्र शर्मा सुशांधु, केवलकृष्ण पाठक, सूर्य नारायण सूर्य, राधेश्याम चौबे, केदारनाथ सविता, किसान दीवान, अजय कुलश्रेष्ठ, चंद्रप्रकाश पोद्दार, रमेश चौरसिया राही, संजय अग्रवाल, श्रीप्रकाश सिंह, विशाल के. सी. बलजीत सिंह, कुमारी आईनाम इरिंग, श्रीमती मालविका रायमेधी दास, सलमा जमाल, डा. अनीता पण्डा, श्रीमती सरिता शर्मा, कुमारी मिलीरानी पाल, कुमारी मोर्जूम लोई, कुमारी गुम्पी ङूसो, श्रीमती बन्टी आशा काकति चालिहा, श्रीमती रश्मि कुलश्रेष्ठ और श्रीमती हरकीरत हीर। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डा. अकेलाभाइ ने किया। डा. अरुणा उपाध्याय और डा. अनीता पण्डा ने मंचस्थ कवियों का स्वागत फुलाम गामोछा पहना कर किया।

हिंदी संगोष्ठी
north east hindi festival
दिनांक 31 मई 2014 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से केन्द्रीय हिंदी संस्थान की क्षेत्रीय निदेशिका प्रो. अपर्णा सारस्वत की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर भारत में हिंदी-दशा और दिशा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आये 9 प्रतिभागियों ने अपने-अपने आलेख पढ़े। इस सत्र का संचालन राजीव गांधी विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी कुमारी गुम्पी ङुसो ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में असम राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, गुवाहाटी के मंत्रि डा. क्षीरदा कुमार शइकीया, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पावरग्रीड कारपोरेशन के उप महा-प्रबंधक श्री उत्पल शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सलमा जमाल और प्रेरणा भारती साप्ताहिक समाचार पत्र की संपादिका श्रीमती सीमा कुमार मंच पर उपस्थित थे। श्रीमती मालविका रायमेधा दास, कुमारी ययमुना तायेंग, श्री संजय अग्रवालस श्री हरिमोहन नेमा हरि, श्रीमती बन्ती आशा काकति चालिहा, श्रीमती सलमा जमाल, श्री किसान दीवान, कुमारी भारती लालुंग, कुमारी लानुला जमीर आदि विद्वानों ने अपने-अपने आलेख प्रस्तुत किये। अपने अध्यक्षीय भाषण में डा. सारस्वत ने कहा कि हिंदी का विकास राष्ट्र का विकास है। इस भाषा के विकास के लिए हम सभी को प्रयत्न करना चाहिए। राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए हिंदी का विकास आवश्यक है।  इस संत्र के लिए डा. अकेलाभाइ ने आभार व्यक्त किया।

अखिल भारतीय लेखक सम्मान समारोह
दोपहर 3-30 बजे से अखिल भारतीय लेखक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रूप के रूप में श्री अतुल कुमार माथुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. क्षीरदा कुमार शइकीया, श्री कुंज बिहारी अजमेरा, श्री पवन बावरी, श्री पुरुषोत्तमदास चोखानी, अकादमी के अध्यक्ष श्री बिमल बजाज मंच पर उपस्थित थे। इस सत्र का सफल संचालन डॉ. अरुणा उपाध्याय ने किया। इस सत्र में सर्व श्री नयन कुमार राठी, हरिमोहन नेमा हरि (इंदौर), रमेश चौरसिया राही, राधेश्याम चौबे, केवलकृष्ण पाठक (बिलासपुर), डा. रामस्वरूप सिंह चन्देल, अजय कुलश्रेष्ठ, रश्मि कुलश्रेष्ठ, सुरेन्द्र जायसवाल (कानपुर), डा. सतीशचन्द्र शर्मा सुधांशु (बदायूँ), कुमारी मिलीरानी पाल, गुम्पी ङुसो, मोर्जूम लोई (अरुणाचल प्रदेश), किसान दीवान (छतीसगढ़), सीमा जैन (पंजाब), सूर्यनारायण गुप्ता सूर्य, केदारनाथ सविता, मञ्जरी पाण्डेय (उत्तर प्रदेश), बलजीत सिंह (हरियाणा), कुमारी रानी तिवारी, सलमा जमाल (म. प्र.), श्रीप्रकाश सिंह, विशाल के. सी. (मेघालय), श्रीमती बंती आशा काकति चालिहा, सोमित्रम (असम) को डॉ. महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। आस वर्ष का श्री केशरदेव गिनिया देवी बजाज स्मृति सम्मान सर्वश्री संजय अगवाल (सिक्किम), बिमल कुमार मिश्र, श्रीमती मालविका रायमेधी दास, श्रीमती सीमा कुमार (असम), कुमारी लानुला जमीर (नागालैण्ड) को प्रदान किया गया। श्री जीवनराम मुंगी देवी गोयनका स्मृति सम्मान 2014, श्रीमती हरकीरत हीर, डा. संतोष कुमार (असम), डा. अनीता पण्डा (मेघालय) को तथा श्री जे. एन. बावरी स्मृति सम्मान 2014, श्रीमती सरिता शर्मा, श्री चन्द्रप्रकाश पोद्दार (असम) को उनके समस्त लेखन एवं साहित्यधर्मिता के लिए प्रदान किया गया। पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी को सहयोग देने तथा हिंदी के क्षेत्र में अत्यंत सराहनीय योगदान के लिए डा. क्षीरदा कुमार शइकीया, श्री जी. एल. अग्रवाल (असम) तथा श्री श्रीहरि वाणी  (उ. प्र.) को मानपत्र से सम्मानित किया गया।

नृत्य एवं संगीत समागम
सायं 6-30 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली के सहयोग से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री अतुल कुमार माथुर, विशिष्ट अतिथि श्री सन्त कुमार टिबरीवाल (कोलकाता), श्रीमती रागिनी माथुर, श्रीमती बबीता जैन, श्री राम अवतार बजाज, दीक्षा जैन, सन्ध्या सिंह, रूना अख्तर, लीली बरुआ, श्री रतनलाल सेठिया, अनीता देब, सदन दास, श्रीमती सरोजिनी देवी, श्रीमती कुसुमलता शर्मा, श्री गणपत लाल साहू, कुमारी जमुना तायेंग, कुमारी आशा सिंह, कुमारी आईनाम इरिंग, कुमारी गुमजुम लोई, कुमारी बोमी दोके, संजू शर्मा, कुमारी जोरम अपी, कुमारी भारती लालुंग, श्रीमती उषा गुप्ता, श्री हरिशंकर जायसवाल, श्री राम शंकर गुप्ता, डा. जमालुद्दिन, श्री नरोत्तमदास दीवान, श्रीमती हेमकुमारी दीवान, श्री सतीश चन्द्र झा कुमार, कुमारी कल्याणी देब, श्री सपन भोआल, श्री रामबुझावन सिंह, श्री दीपक वर्मा, अमर कुमार, रत्नेश सिंह सहित सौंकड़ों श्रोता-दर्शक तथा सम्मानित लेखक एवं साहित्यकार उपस्थित थे। इस सत्र का सफल संचालन कुमारी मिली रानी पाल ने किया। इस नृत्य एवं संगीत समागम में भारत नाट्यम्, असम प्रदेश का लोकप्रिय बिहु लोक नृत्य, मणिपुरी लोकनृत्य, नेपाली लोक नृत्य, पंजाबी लोकनृत्य, अरुणातल प्रदेश का लोक नृत्य, आधुनिक गीतों पर आधारित नृत्य, असमीया लोकगीत, भजन, आधुनिक गीत आदि विभिन्न कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इस संगीत और नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम में सिंह स्टार डांस इंसिच्यूट, नॉर्थ इस्ट डान्स अकादमी, कुमारी गरीयसी, दरथी ठाकुरिया, कुमारी गुम्पी ङुसो, मोर्जूम लोई, कुमारी ज्योत्स्ना शर्मा, उत्पल शर्मा, श्रीमती रमा चोरसिया, श्रीमती श्याम कुमारी चौरसिया, श्री किसान दीवान, श्री श्रीहरि वाणी, कुमारी लानुला जमीर, श्रीमती रश्मि कुलश्रेष्ठ, श्री सुखदेव सिंह, कुमारी रोमा सिन्हा आदि कलाकारों का सराहनीय योगदान रहा। संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली एवं पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दिनांक 11 मई 2014 को स्थानीय स्टेट सेन्ट्रल लाइब्रेरी के उ सोसो थाम प्रक्षा गृह में भव्य नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में कुल 298 कलाकारों ने एकल एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति के लिए भाग लिया। इस उत्सव में शिलांग के विभिन्न नृत्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर 85 कलाकारों को उनकी विशेष प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया। प्रातः 9 बजे से रात 10 बजे तक यह उत्सव जारी रहा जिसमें 700 से अधिक दर्शक प्रेक्षा गृह में उपस्थित थे। इस अवसर पर पधारे मेघालय सरकार के अवकाश प्राप्त आरक्षी महानिदेशक श्रा अतुल कुमार माथुर ने कलाकारों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि   नृत्य हम सबके लिए जीवन का उत्सव है। इसे जोर-शोर से मनाना चाहिए। मैं दुनिया का हर नृत्य को देखता हूं। इसमें रुचि लेता हूं। हालांकि मुझे कला का हर रूप भाता है। नृत्य एवं संगीत जीवन में रस घोलता है हम में नई ऊर्जा भरता हैं।

पर्यटन एवं वनभोज
रविवार 1 जून 2014 को कुल प्रतिभागी लेखकों ने बस द्वारा मतिलांग पार्क, मौसमाई गुफा, थांगखरांग पार्क आदि स्थानों  का भ्रमण किया। बस का सफर काफी मनोरंजक था। महिला प्रतिभागियों ने रास्ते भर गीत और संगीत से इस यात्रा को सुखद और मनोरंजन-पूर्ण बना दिया। जिन लोगों ने पहली बार इस सम्मेलन में आये उनके लिए यह पर्यटन कौतूहल भरा था और सभी अपने-अपने कैमरे में क़ैद करने की कोशिश कर रहे थे। दोपहर के भोजन का आनंद सभी लेखकों ने बांगलादेश की सीमा पर लिया और रूपातिल्ली नदी को देख कर आन्नदित हुए। लेखक जब थाँगख्रांग पार्क पहुँचे तभी बरसात शुरू हो गयी। इस तरह चेरापूँजी की बरसात का आनन्द भी लेखको ने खूब उठाया।

आभार
इस सम्मेलन के आयोजन में केशरदेव गिनिया देवी बजाज चैरिटेबुल ट्रस्ट, जीवनराम मुंगी देवी गोयनका पब्लिक चैरिटेबुल ट्रस्ट, जे. एन. बावरी ट्रस्ट, महाबीर जनकल्याण निधि, मेसर्स केशरीचंद जयसुखलाल, कहानी लेखन महाविद्यालय, श्री पुरुषोत्तम दास चोखानी और श्री ओमप्रकाश अग्रवाल के सहयोग और समर्थन के लिए आयोजन समिति ने आभार प्रकट करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

बेटियों से दुष्कर्म की कोशिश में पूर्व फौजी गिरफ्तार

$
0
0

father rape daughter
उत्तर प्रदेश के बांदा शहर की पुलिस ने एक ऐसे पूर्व फौजी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ उसकी दो बेटियों ने अश्लील हरकत व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। शहर कोतवाल विवेकानंद तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि शहर के एक मुहल्ले की रहने वाली दो सगी बहनें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर अपने पूर्व फौजी पिता पर अश्लील हरकत और दुष्कर्म की काशिश करने का मामला दो दिन पूर्व दर्ज कराया था।

पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों बहनों को शहर के नारी निकेतन में रखा गया है। इसके कुछ दिन पूर्व कमासिन थाने के ओझानगर गांव में एक व्यक्ति को बेटी से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन दो घटनाओं से साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के साथ सामाजिक ढांचा भी चरमरा गया है।

जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में राहत

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति मामले में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को राहत देते हुए इससे संबधित सुनवाई को 16 जून तक के लिए स्थगित कर दिया। न्यायमूर्ति जे.एस.खेहर और न्यायमूर्ति सी.नागाप्पन की पीठ ने जयललिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले पर सुनवाई तब तक नहीं हो सकती, जब तक कि बेनामी संपत्ति के रूप में दिखाई गई अचल संपत्ति पर मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार फैसला नहीं हो जाता।

न्यायालय ने शुक्रवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता के. अनबालागन को नोटिस भेजकर स्थागनादेश वापस लेने की मांग की है ताकि आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई निर्बाध गति से हो सके।

इसके अलावा न्यायालय ने तमिलनाडु के प्रवर्तन और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को जयललिता की याचिका पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है ताकि अचल संपत्ति मामले पर बेंगलुरू की विशेष अदालत का फैसला आने तक आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई स्थगित रखी जा सके। 

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 377 अंक ऊपर

$
0
0

bombay stock exchange
देश के शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 376.95 अंकों की तेजी के साथ 25,396.46 पर और निफ्टी 109.30 अंकों की तेजी के साथ 7,853.40 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.44 अंकों की तेजी के साथ पर 25,204.95 खुला और 376.95 अंकों यानी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 25,396.46 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,419.14 के ऊपरी और 25,129.76 के निचले स्तर को छुआ। 

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ओएनजीसी (10.57 फीसदी), गेल (7.52 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.68 फीसदी), आरआईएल (2.97 फीसदी) और एचडीएफसी (2.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- एसएसएलटी (2.53 फीसदी), इंफोसिस (1.26 फीसदी), टीसीएस (1.02 फीसदी), हिंडाल्को (0.32 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.04 फीसदी)। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.40 अंकों की तेजी के साथ 7,521.50 पर खुला और 109.30 अंकों यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 7,853.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,592.70 के ऊपरी और 7,497.65 के निचले स्तर को छुआ। 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 142.63 अंकों की तेजी के साथ 9,098.54 पर और स्मॉलकैप 150.12 अंकों की तेजी के साथ 9,774.04 पर बंद हुए।  बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (5.02 फीसदी), तेल एवं गैस (4.82 फीसदी), बैंक (1.65 फीसदी), उपभोक्ता वस्तु (1.61 फीसदी) और वाहन (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (0.63 फीसदी), धातु (0.34 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.29 फीसदी) में गिरावट दर्ज किया गया। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2144 शेयरों में तेजी और 959 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 91 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (06 जून)

$
0
0
पूरी तरह से फर्जी था 2009 में हुआ बहुचर्चित रणबीर एनकाउंटर
  • दिल्ली की एडीजे कोर्ट में सुनाई जाएगी सजा

uttrakhand news
देहरादून, 6 जून (निस)। शुक्रवार को दोहपर बाद पांच साल पुराने बहुचर्चित रणबीर एनकाउंटर मामले में आरोपी देहरादून के 18 पुलिसकर्मियों को दिल्ली की एडीजे कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इन पर आरोप भी तय कर ‌दिए गए हैं और शनिवार को इस मामले में सजा सुनाई जाएगी। चर्चित मामले मे 18 पुलिसकर्मियों में से 17 को हत्या और साजिश करने के लिए व एक पुलिसकर्मी को सबूत मिटाने का दोषी करार दिया गया है। इनमें दो इस्पेक्टर और चार सब इस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। गौरतलब हो कि तीन जुलाई 2009 को आराघर चैकी प्रभारी जीडी भट्ट की सर्विस रिवाल्वर लूटने के आरोप में पुलिस ने इस दिन बाइक सवार रणबीर निवासी खेकड़ा, बागपत को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था। उसके दो साथी फरार बताए गए थे। अगले दिन रणबीर के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हंगामा किया था। पुलिस ने मारे गए युवक के परिजनों पर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लाठियां बरसाकर विरोध को दबाने का प्रयास किया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि रणबीर के शरीर पर चोट के 28 निशान थे, जबकि उसे 22 गोलियां मारी गई थी। घटना के बाद सरकार ने सीबीसीआईडी जांच के साथ आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या और दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था। बाद में जांच सीबीआई के सुपुर्द हो गई थी। रणबीर के पिता रवींद्र पाल ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर पूरे मामले के उत्तराखंड में चलने के चलते उनको न्याय उ मिलने का अंदेशा कोर्ट को बताया था इसके बाद इस माले की जांच जांच दिल्ली स्थानांतरित करा ली गयी थी। सभी 18 पुलिसकर्मी तब से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली की तीस हजारी स्थित एडीजे कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद फैसला शुक्रवार (आज) तक के लिए सुरक्षित कर लिया था।  इस दौरान निचले कर्मियों में इस मामले में फंसे जवानों के प्रति सहानुभूति का माहौल रहा। जवानों का कहना था कि कुछ पुलिसकर्मियों ने तो सिर्फ अफसरों के कहने पर मुठभेड़ की लिखापढ़ी में अपना नाम शामिल करवा लिया था। सजा निर्धारित हो जाने के बाद राज्य पुलिस के सिपाहियों व दरोगाओं में अधिकारियों के प्रति रोष साफ देखा जा रहा है कि उन्होेने अपने आप को बचाने के चक्कर में कई पुलिसकर्मियों को इस मामले में फंसा दिया। इस चर्चित मामले मे लिप्त पुलिस कर्मी डालनवाला कोतवाली के तत्कालीन इंसपेक्टर एसके जायसवाल, आराघर चैकी इंचार्ज जीडी भट्ट, कांस्टेबल अजित सिंह, एसओजी प्रभारी नितिन चैहान, एसओ राजेश बिष्ट, उप निरीक्षक नीरज यादव, चंद्रमोहन, सौरभ नौटियाल, विकास बलूनी, सतवीर सिंह, चंद्रपाल, सुनील सैनी, नागेंद्र राठी, संजय रावत, इंद्रभान सिंह, मोहन सिंह राणा, जसपाल गुसाईं और मनोज कुमार वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल मे बंद हैं.

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दी राज्य को नई दिषा

देहरादून, 6 जून,(निस)। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पी अरोड़ा ने कहा है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार ने गैरसैण में विधान सभा सत्र आयोजित करने का जो निर्णय लिया है, वह ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि गैरसैण का यह सत्र प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि गैरसैण जैसे मुद्दे पर भाजपा का सोच समझकर बोलना चाहिए। यह जनभावनाओं से जुड़ा मुद्दा है और ऐसे मुद्दो को राजनीति से नही जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा बयान दिया गया है कि गैरसैण के नाम सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है, तो उन्हें यह समझना चाहिए कि जो भी खर्च हो रहा है, वह सबके सामने है। उन्होंने कहा कि जनता को भी पता है कि सरकार ने जो निर्णय लिये है, उनके परिणाम आने वाले समय में मिलेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि गैरसैण किसी पार्टी विषय का मुद्दा नही है, बल्कि जनता और राज्य आन्दोलकारियों का मुद्दा है और इस मुद्दे पर पार्टी खड़ी है। उन्होंने कहा 9 जून 2014 से शुरू होने वाले विधान सत्र के दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं को नसीहत दी है कि वे जनता में भ्रम न फैलाये। सरकार के हर निर्णय पर कमी निकालना ठीक नही है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नही है कि भाजपा नेता सरकार के हर निर्णय पर नकारात्मक बयान दे। सरकार जो भी निर्णय ले रही है, वह जनता के लिए है और इससे पर्वतीय क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी। 

पर्यटकों की आमद से शहर में लग रहा जाम

देहरादून, 6 जून,(निस)। पहाड़ों की रानी मसूरी में खुषगवार मौसम का आनंद लेने बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से पूरे षहर में जाम लग रहा है। जिस कारण पर्यटकों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ा। सीजन के पहले ही झटकेे में जाम ने पुलिस के हाथ पांव फुला दिए। वहीं एक बार फिर पार्किंग न होने का दंष पर्यटकों को झेलना पड़ा। पहाड़ों की रानी मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रूख कर रहे हैं। लेकिन उनका आधा समय जाम में फंसे रहने के कारण खराब हो जाता है। जिस उत्साह से आपदा के बाद पर्यटक यहां आये उससे उन्हें निराष होना पड़ा रहा है। डीएम की बैठक में व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देष दिए गये थे। पुलिस को टैªफिक प्लान लागू करना था लेकिन वह कहीं नजर नहीं आ रहा है। किंक्रेग से गांधी चैक व वहां से जीरो प्वांइट तक जाम से पर्यटकों को घंटो जूझना पड़ाता है। लंढौर क्षेत्र में भी पर्यटकोें को मलिंगार की चढ़ाई में फंसने को मजबूर होना पड़ाता है। यहां तक कि मालरोड पर भी जाम लगता है।  पर्यटकों के आने से व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई क्यों कि गत वर्श दैवीय आपदा के बाद से पर्यटक नहीं आ पा रहे थे जिसके कारण व्यापारियों को आर्थिक आपदा का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब पर्यटकों के आने से सीजन चलने की उम्मीद जगी है व पर्यटन से जुड़े होटल व्यवसायियों सहित रेस्टोरेंट, टैक्सी, रिक्षा, पटरी आदि सभी को इसका लाभ मिलेगा।

भारतीय संस्कृति में पाँच ‘ग’ का महत्त्वपूर्ण स्थान: डॉ पण्ड्या

देहरादून, 6 जून,(निस)। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में गंगा दशहरा के पावन अवसर पर तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत गौ-संवर्धन एवं गौ के पंचगव्य के चिकित्सकीय आधारभूतों की जानकारी के साथ हुआ। इससे पूर्व गौ के आदि उपासक श्रीकृष्ण एवं ज्ञानगंगा को जन-जन तक पहुँचाने वाले युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य के चित्रों पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौ, गंगा, गीता, गायत्री व गुरु का महत्त्वपूर्ण स्थान है। ये सभी ने मानव मात्र का सदा उपकार ही किया है और असंख्यों को सन्मार्ग की ओर प्रेरित करते हुए प्रतिष्ठित किया है। उन्होंने कहा कि गौ वंश की हो रही हत्या आर्थिक व धार्मिक दोनों ही दृष्टिओं में राष्ट्र व समाज के लिए हानिकारक है। जहाँ-जहाँ गायों की हत्या हो रही है, वहाँ-वहाँ आतंक, भूकंप जैसी विनाशकारी घटनाएँ ज्यादा हो रही हैं। डॉ पण्ड्या ने गौ माता को आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बताते हुए गौ पालन पर जोर दिया। कामधेनु गौ संस्थान देवलापार के वरिष्ठ प्रतिनिधि सुनील मानसिंहका ने कहा कि इस समय गाय की म्ब् प्रजातियाँ हैं, इनमें से कई लुप्त हो जा रही हैं। उन्होंने देशी गाय के पालन एवं उसके दूध से विभिन्न प्रकार की बीमारियों में लाभदायक होने की बात कही। श्री मानसिंहका ने गौ उत्पाद को अपने व्यावहारिक जीवन में उतारने पर जोर दिया। गौ संरक्षण में अपने जीवन समर्पित करने वाले सेंधवा मप्र के श्री मेवालाल पाटीदार ने गौ के विभिन्न गुणों के सैद्धांतिक पक्षों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा से पाप नष्ट होते हैं। गो मूत्र, गोबर, गौ दुग्ध, गौदधि, गौ घृत यह सभी श्रेयस्कर है। गौओं को सहलाने से शरीर में एक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करती है। कुलाधिपति डॉ. पण्ड्या ने सुनील मानसिंहका व मेवालाल पाटीदार को उनके गौ संरक्षण पर अग्रणी योगदान के लिए विशेष प्रशस्ति पत्र, युगऋषि द्वारा रचित युगसाहित्य एवं उपवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इससे पूर्व संगीत विभाग के भाइयों ने गौ संरक्षण पर भावभरी संगीत प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रभारी केदार प्रसाद दुबे ने किया। श्री दुबे ने बताया कि गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का प्रथम दिन गौ माता को समर्पित रहा। इस अवसर पर श्री कालीचरण शर्मा, देसंविवि के ग्राम प्रबंधन प्रकोष्ठ के के.एस.त्यागी, डी.पी.सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।  

रावत के नेतृत्व में पर्वतीय जिलों का होगा विकास: नेगी

देहरादून, 6 जून,(निस)। गैरसंेण में 9 जून से 11 जून तक आयोजित तीन दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र से जहां राज्य के पर्वतीय जनपदों के विकास कि एक नई पटकथा राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत के अगुवाई वाली सरकार द्वारा लिखी जायेगी, साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के सर्वागींण विकास के लिये पूरा रोड मैप तैयार कर लिया गया है, जिसमें पर्वतीय व तराई क्षेत्रों की भौगोलिक स्थितियों को मध्य नजर रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। यहां जारी बयान में उत्तराखण्ड युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि जिस तरह राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सभी चुनौतियों का सामना करते हुए विपरित परिस्थितियों में उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा पुनः शुरू करायी गयी तथा एक माह से भी कम अवघि के समय में डेढ लाख श्रद्वालुओं ने अलग-अलग धामों में उपस्थिति दर्ज करायी जो अपने आप में रावत सरकार की राज्य के विकास को पुनः पटरी पर लाने के लिये उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है, सरकार के इस निर्णय को राज्य के सभी वर्गो ने सराहा है तथा जनता ने सरकार के इस निर्णय की भरपूर प्रशंसा की है, क्योकि चार धाम यात्रा उत्तराखण्ड के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है, जिससे राज्य में यात्रा के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। श्री नेगी ने कहा कि हरीश रावत की अगुवाई में सरकार द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, इसके लिए भी राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को भी कडें निर्देश दिये गये है, साथ ही मुख्यमंत्री की कार्य प्रणाली से प्रेरित होकर कही सचिव स्तर के अधिकारी जो देहरादून से बाहर नही जा पाते थे वे आज लगातार पर्वतीय क्षेत्रों के दौरे कर मुख्यमंत्री को जमीनी वास्तविक स्थिति से रूबरू करा रहे है, जिसके उपरान्त प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य कैबिनेट की पांच बैठकें देहरादून से बाहर आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसे पर्वतीय जनपदों के विकास के लिए एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

जैन मुनि प्रगल्भ सागर 29 दिन की पैदल यात्रा कर बद्रीनाथ से पहुंचे देहरादून

देहरादून, 6 जून,(निस)। देश के प्रख्यात जैन संत प्रगल्भ सागर 29 दिनों की पैदल यात्रा कर बद्रीनाथ धाम से आज यहां देहरादून पहंुचे। उन्होंने बताया कि वे पिछले माह ऋषिकेश के रास्ते पैदल मार्ग से बाबा बदरीनाथ के दर्शन करने गए थे और वहां दर्शन करने के बाद पैदल ही देहरादून वापस आए। उन्होंने बताया कि उन्हें इस दौरान लगातार 29 दिन चलना पड़ा। इस दौरान  उन्होंने बदरीनाथ के रास्तों और वहां के हालात का भी जायजा लिया और उसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जैन परंपरा के अनुसार जैन संत प्रायः पैदल ही यात्रा करते है इसे जैन धर्म में पद विहार के नाम से जाना जाता है। इस पद विहार में संत देश का भ्रमण करते है और समाज का बारीकी से अध्ययन भी करते है। उन्होंने बताया कि हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है और पैदल चल कर इसे जानना,समझना एक बेहतरीन अनुभव होता है। बदरीनाथ के रास्तों के बारे में बताते कहा कि रास्ते अभी भी काफी खराब है और वहां वाहन से जाना बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम के रास्ते अभी भी गत वर्ष की आपदा की मार से बेहाल है। जैन संत ने कहा कि हालांकि रास्ते बहुत दुरूह है लेकिन वहां के लोग बहुत ही सरल और मददगार किस्म के है और वे यात्रियों की खूब मदद करते है। अपने बारे में जानकारी देेते हुए उन्होंने कहा कि मेरा जन्म मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 1960 में हुआ। प्राथमिक शिक्षा उज्जैन में हुई और उसके बाद मेरा मन सांसारिक बंधनो से उबने लगा और मैने संयास की राह पकड़ ली। उन्होंने कहा कि  वे अब तक देश के 24 से अधिक राज्यों का पैदल भ्रमण कर चुके है और यह यात्रा निरंतर जारी है। उन्होंने इलाहाबाद के महाकुंभ में आयोजित धर्म संसद में अपनी सहभागिता का उल्लेख करते हुए बताया कि भारतीय धर्मो के संरक्षण के लिए ऐसी संसदो का आयोजन बेहद प्रशंसनीय है। 
उन्होंने कहा कि जैन धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म है और यह सत्य व अहिंसा के प्रचार प्रसार का कार्य कर मानवता के उच्चतम मानदंडो को स्थापित करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। जैन धर्म में आए कमियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है और समय के साथ परिवर्तन होना जरूरी भी है इसलिए जैन धर्म में भी कमियों को दूर करने की आपश्यकता है। उन्होंने कहा कि जैन दार्शनिक और चिंतक इन बातों पर प्रायः विचार भी करते रहते है। अपनी आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को पूरे देश में देवभूमि के रूप में पहचाना जाता है। हरिद्वार को देश की धार्मिक राजधानी होने का गौरव प्राप्त है इसे देखते हुए और भक्तों की मांग को ध्यान में रखते हुए मैने आगामी गुरूपूर्णिमा से लेकर दीपावली तक होने वाले विशेष आयोजन चातुर्मास को इस बार हरिद्वार में करने का फैसला किया है। उन्होंने का कि चातुर्मास के दौरान विशेष प्रवचन,स्वाध्याय और आहार होता है। 

मसूरी, नैनीताल व रानीखेत में वाईफाई जोन बनेगाः मुख्यमंत्री

देहरादून,6 जून,(निस)।मसूरी, नैनीताल व रानीखेत में वाईफाई जोन शुरू किया जाएगा। स्थानीय नगर निकायों व राज्य सरकार को पार्टनर के रूप में काम करना होगा। हमें थोड़ा सा और इनोवेटिव होना होगा। सरकार के साथ स्थानीय जनता की सहभागिता भी जरूरी है। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी के म्यूनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के स्वर्ण जयंति समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। मसूरी में आडिटाॅरियम की स्वीकृति देते हुए सीएम ने एमडीडीए को मसूरी के वैभव व पर्वतीय आर्किटेक्चर को महत्ता देने के निर्देश दिए। मसूरी मे पटरीवालों के लिए वेंडिग जोन बनाने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 वर्ष पूर्ण होना किसी भी संस्था के लिए महत्वपूर्ण अवसर होता है। बदलते हुए समय की चुनौतियों के साथ आगे जाना प्रगति की फिलोसोफी है। निरंतर प्रयास करना चाहिए कि अतीत के अनुभवों से सीखकर परिमार्जन लाएं। मेनेजमेंट संस्थान या प्रशिक्षण संस्थान खोलने के लिए राज्य सरकार सहयोग करेगी। इसके लिए राज्य सरकार, कालेज व मसूरी स्थित होटल व्यवसायी त्रिपक्षीय पार्टनरशिप में काम कर सकते हैं। बाजार की मांग के अनुसार संसाधन लगाकर संस्थानों को विकसित करने की जरूरत है। सीएम ने अपने गैंगटाॅक भ्रमण का उल्लेख करते हुए कहा कि गैगटाॅक से सीखने की आवश्यकता है कि पर्यटन मे क्या किया जा सकता है। वहां के हर घर में फूलों की क्यारी देखने को मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संचय पर भी विशेष ध्यान देना होगा। नगर पालिका मसूरी इस पर कार्ययोजना बनाए। इसमें सरकार भी सहयोग करेगी। बिजली के लिए सोलर लाईट पर बल देना होगा। मसूरी का अपना महत्व है। बिजली, पानी, पार्किंग के लिए राज्य सरकार नगरपालिका की पार्टनरशिप में काम करेगी। इंफा्रस्टक्चर सरकार विकसित करेगी परंतु उसके रखरखाव की जिम्मेवारी नगर पालिका ले। सीएम ने वीसी एमडीडीए को इसके लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लो कास्ट हाउसिंग के कन्सेप्ट को सभी जगह अपनाने जा रहे हैं। मसूरी में इसकी नितांत आवश्यकता है। एमडीडीए इसके लिए मसूरी में  भूगर्भीय सर्वेक्षण करवा ले। झड़ीपानी, भट्टाफाल व अन्य मसूरी स्थित स्थलों को विकसित करेंगे। छोटे छोटे टूरिस्ट सेटैलाइट केंद्र बनाने होगे। टिहरी झील को नए पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित कर रहे है। इसमें ग्रामीण पर्यटन को भी जोड़ रहे हैं। चार धाम यात्रा को इस वर्ष प्रारम्भ करने का एकमात्र कारण यही है कि पर्यटन हमारी अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है। अगले एक दो वर्षों में पर्यटन अपने पुराने वैभव में आ जाएगा। हमें सड़कों के चैड़ीकरण की आवश्यकता हैं। जेपी बैंड से झड़ीबैंड सड़क को भी चैड़ा करेंगे। देहरादून-मसूरी को फोरलेन बनाने की कोशिश करेंगे। कालेज के प्राचार्य डा.सुधीर गैरोला ने कालेज के इतिहास व गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में कालेज के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, राष्ट्रपति विशष्ट पदक प्राप्त मनोरंजन त्रिपाठी , आईपीएस अनिल रतूड़ी, आईएएस दीपक रावत, एबी माथुर, संगीतकार व गायक चंद्रलेखा त्रिपाठी, कामनवेल्थ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मुकेश रावत प्रीमेडिकल में उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त अभिषेक गुप्ता, अनुज तायाजी, गणेश शैली, आभा शैली जयकिशन शाह, सुरेंद्र पुंडीर, गोपाल भारद्वाज, अरूण सैनन, रजत अग्रवाल, विनोद थपलियाल, डा.आरएच शुक्ला, जयप्रकाश उत्तराखण्डी, अरविंद गोसाई, कुलदीप , रामीदेवी, उमेश भारती, विरेंद्र पंवार, अनुज गुप्ता सहित विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह पंवार, दिनेश धनै, नगर पालिका चैयरमेन मनमोहन सिंह मल्ल, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, एमडीडीए उपाध्यक्ष आर मीनाक्षी सुन्दरम, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

राजगढ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

राजगढ 5जून2014 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा  मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिले के षिक्षित युवक युवतियों से आवेदन  वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए आमंत्रित किए गए हैं । योजनान्तर्गत 50 हजार तक की परियोजना हेतु न्यूनतम ष्षैक्षणिक योग्यता 5 वीं पास होना आवष्यक है ।  इसी प्रकार 50 हजार से 25लाख तक की परियोजना हेतु न्यूनतम षैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण होना आवष्यक है । इस आषय की जानकारी में महाप्रबंधक उद्योग श्री टी0आर0रावत ने बताया कि योजना के तहत आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए ।  इसमें महिला पिछडावर्ग ,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति हेतु आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी गई है । योजना के तहत षहरी क्षेत्र के आवेदक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र राजगढ में तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में आवेदन प्रस्तुत करें  ।  विस्तृत जानकारी के लिए प्रबंधक स्वरोजगार श्री  आर.के.गहरवाल 9424241636 एवं सहायक प्रबंधक श्री वी.एन.सिंह से 9425650064 पर  इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकतें हैं । आवेदक को आवेदन के साथ दो पास्पोर्ट साईज के फोटो,राषन कार्ड/मतदाता परिचय पत्र,षैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र,सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र,वाहन के प्रकरणों में व्यवसायिक ड्र्ाईविंग लायसेंस तथा 5 लाख रूपये से अधिक ऋण हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट लगाया जाना आवष्यक है ।

खरीफ में गुण नियन्त्रण दल गठित

राजगढ 5जून2014 जिले के किसानों को गुणवत्ता की आदान सामग्री जैसे उर्वरक,बीज एवं पौध संरक्षण औषधि प्रदाय हो तथा इनकी कालाबाजारी नही हो, के उद्येष्य से जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर दल गठित किया गया है । यह दल खरीफ 2014 में गुण नियंत्रण का कार्य करेगा । दल का प्रभारी सहायक संचालक कृषि को बनाया गया है । दल में जिला समन्वयक (रा.खा.सु.मि.), व.कृ.वि.अ., व.कृ.वि.अ. (संबंधित विकास खण्ड),तकनीकि सहायक (उर्वरक,बीज,पौ.सं. )एवं ग्र्रा.कृ.वि.अ. सदस्य नियुक्त किए गए हैं । उप संचालक कृषि द्वारा गठित दल को षिकायत के आधार पर प्रतिदिन नियमित रूप से विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करनें, आकस्मिक निरीक्षण करने तथा छापामार कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए हैं ।

मुख्य मंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत, जनपद राजगढ में सामुहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
  • 32 जोडों ने एक ही मण्डप के नीचे लिए सात फेरे

rajgarh news
राजगढ 5जून2014 जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जनपद राजगढ द्वारा आयोजित मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह सम्मेलन में 32 वर-वधुओं ने अपने पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लिए ओैर दाम्पत्य सूत्र में बंधें । इस मौके पर वर एवं वधु पक्ष के रिष्तेदार,उनके षुभचिन्तक और घराती बने जिला प्रषासन के संबंधित अधिकारी  मौजूद थे । सम्मेलन में षासन के निर्देषानुसार घर-गृहस्थी की समग्री प्रदान गई। जनपद स्तरीय मुख्य मंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह सम्मेलन में देहरीबामन की निःषक्त माया पुष्पद के संग  लखनवास के दिनेष पुष्पद ने भी विवाह किया । माया के चाचा श्री भागमल पुष्पद और  दिनेष के भाई रोडमल पुष्पद ने बताया कि दोनो अस्थि बाधित हैं । माया ओैर दिनेष के माता-पिता का देहावसान बहुत पहले हो चुका है । दिनेष एम.ए. तक पढा है तथा गांव में ही सिलाई की दुकान है । सौ-डेढ सौ रूपये प्रतिदिन कमा लेता है ।  जबकि माया सिर्फ साक्षर है । दोनो परिवार माया और दिनेष का घर बसने से बहुत ही खुष और प्रसन्नचित हैं ।

प्रदेश में खाद्य सुरक्षा पर्व 9 जून को

राजगढ 5जून2014 षासन के  निर्देशानुसार  प्रदेश में 01 मार्च 2014 से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों के तहत किया गया है । योजना में अन्त्योदय एवं गरीबी रेखा परिवारो के अलावा 25 अन्य श्रेणियां चिन्हित की गई है,जिन्हें प्राथमिकता परिवार के रूप में लाभ दिया जाना है । अभी भी अनुसूचित जाति/जनजाति एवं 25 अन्य श्रेणियो में बडी संख्या में लाभ पाने वाली जनसंख्या छूटी हुई है । इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मीणा ने बताया कि जिले में 9जून.2014 को पुनः नियुक्त नोडल अधिकारियों को व्दारा घर-घर जाकर घोषणा-फार्म भरवाये जायेगे । उन्हों जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से आग्रह किया है कि यदि उनका नाम पोर्टल पर नही जोडा गया है तो वे नियमानुसार घोषणा फार्म भरकर क्षेत्र के नोडल अधिकारियों को उपलब्ध कराये । अनु.जाति/अनु.जनजाति वर्ग के पात्र हितग्राही जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति घोषणा पत्र के साथ नोडल अधिकारी कोे दे । उन्होंने बताया कि राज्य शासन व्दारा यह निर्णय लिया गया है कि  9 जून 2014 को प्रदेश में खाद्य सुरक्षा पर्व का आयोजन किया जायेगा । जिसमें समस्त छूटे हुए परिवारो से संपर्क कर उन्हें पात्रता पर्ची दी जाएगी ताकि उन्हे जुलाई माह में  मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ मिल सकें । प्राथमिकता के रूप में इस अभियान में समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवारों को (आयकरदाता और प्रथम,द्धितीय व तृतीय श्रेणी के अधिकारी एवं कर्मचारी को छोडकर) जोडने का कार्य इस अवधि में किया जायेगा । इस हेतु पंचायतवार/वार्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है । यह सभी घर-घर जाकर छूटे हुए परिवारों का नियमानुसार सर्वे करेंगे और  घोषणा पत्र निष्पादित कराकर पोर्टल पर जोडने की कार्रवाई कराएंगे ।

नगरीय निकायों के आरक्षण की कार्रवाई 12 एवं 13 को आरक्षण की प्रकिया के दौरान इच्छुक नागरिक
रह सकतें हैं मौजूद
     
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इलैया राजा टी द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिला राजगढ़ के समस्त नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण म.प्र. नगर पालिका अ.जा, अनु.ज.जा., अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण (नियम 1994) के बनाये गये नियमों के नियम 3,4,5 के अनुसार आरक्षण किया जाना है  । उन्होंने बताया कि 12 जून 2014 को प्रातः 10ः30 कलेक्टोरेट सभाकक्ष में न.पा. नरसिहगढ़, न.प. बोड़ा. न.प.तलेन, नवगठित न.प. कुरावर के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी । इसी प्रकार दोपहर 2ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय न.पा. ब्यावरा. न.प. सुठालिया, न.पा. राजगढ़, न.प. खुजनेर के वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई सम्पन्न होगी । श्री राजा ने बताया कि 13 जून 2014 को प्रातः 10ः30 कलेक्टोरेट सभाकक्ष नगरीय निकाय न.प.खिलचीपुर, न.प. जीरापुर. न.प.माचलपुर, न.प. छापीहेड़ा तथा दोपहर 2ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ही नगरीय निकाय न.प. खिलचीपुर, न.प. जीरापुर. न.प.माचलपुर, न.प. छापीहेड़ा के वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई सम्पन्न होगी । उन्होने कहा है कि आरक्षण की प्रक्रिया के समय जो भी नागरिक उपस्थित रहना चाहते हो उपस्थित हो सकते है । इसके साथ ही उन्हौने संबंधित नगरीय निकायों के अधिकारियों को आरक्षण की प्रक्रिया के लिये निर्धारित समय से आधे घण्टे पूर्व उपस्थित रहने के निर्देश दिये है ।

फल पौध रोपण संतरा हेतु 2245 हैक्टर का लक्ष्य प्राप्त, इच्छुक हितग्राहियों के आॅन लाईन पंजीयन प्रारंभ

राजगढ 6जून2014 उप संचालक उद्यान श्री डी.आर.जाटव ने जिले के कृषक बन्धुओ से  कहा  है कि उद्यानिकी विभाग को वर्ष 2014-15 में फल पौध रोपण संतरा के 2245 हैक्टर के लक्ष्य प्राप्त हुए है। प्राप्त लक्ष्यों को समस्त विकासखण्डों में विभाजित कर समस्त श्रेणी के कृषकों को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कृषकों से आग्रह किया है कि वे योजना का लाभ लेने हेतु आॅन लाईन पंजीयन कराएं । पंजीयन कराने हेतु भूमि संबंधी दस्तावेज, मतदाता परिचय पत्र, राषन कार्ड, बैंक पास बुक की फोटो कापी जो कोर बैकिंग से जुडी हो , पासपोर्ट साईज फोटो, अ.जा., अ.ज.जा. कृषकों के लिये उपरोक्त दस्तावेज के साथ-साथ जाति प्रमाण पत्र होना आवष्यक है। योजना संतरा फल पौध रोपण अंतर्गत संतरा की लागत 77000 रूपये प्रति हैक्टर आॅकी गई है तथा इस पर 25 प्रतिषत की अनुदान राषि 19250 रूपये पाॅच वर्षो में देय होगी । अनुदान राषि कृषक के सीधे खाते में जमा की जाएगी ।इस हेतु कृषक नवीन चालू खाता पास बुक की फोटोकापी प्रकरण के साथ संलग्न करना अनिवार्य है । उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत प्रावधान है कि कृषक अपने स्तर पर ही अच्छी गुणवत्ता के पौधे क्रय करंे तथा फल पौध रोपण करंे। फल पौध रोपण करने वाले कृषको को ही योजनान्तर्गत लाभांवित किया जाएगा । कृषक बन्धुओं को मात्र पंजीयन करने से ही योजना का लाभ प्राप्त नही होगा। वे इस हेतु पूर्ण दस्तावेज के साथ संबंधित विकास खण्ड़ के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी को प्रकरण प्रस्तुत करें। यदि लक्ष्य से अधिक प्रकरण प्राप्त होते है तो लाटरी के माध्यम से प्रकरण स्वीकृत होंगे। लाटरी में चुने गये कृषकों को ही लाभांवित किया जाएगा । इसी प्रकार यदि लक्ष्य से कम प्रकरण प्राप्त होते है तो प्रक्रिया एवं मापदण्ड के अनुरूप प्रकरण स्वीकृत किए जाएंगे।

नर्बदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के चेयरमेन द्वारा 44 लाख का ऋण वितरण

राजगढ 6जून2014 नर्बदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के चेयरमेन श्री रावेन्द्र ने राजगढ़ जिले में डीपीआईपी अन्तर्गत ग्राम कचनारिया का भ्रमण गत दिवस किया गया एवं सामुदायिक वित्तीय संगठन का अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वसहायता समूहों से  बैंक लिकेंज पर चर्चा की  एवं समूहों को गतिविधि आधारित लोन देने के निर्देश सभी ब्रांच मेनेजरो को दिये । ग्राम कचनारिया मंे अध्यक्ष  द्वारा स्वसहायता समूहो की सदस्यों द्वारा की  गई  गतिविधियों का अवलोकन किया तथा सेन्टिग निर्माण, किराना दुकान, सिलाई मषीन, कम्पे्रषर आदि गतिविधयों को देखकर प्रषंसा व्यक्त की गई। यह सभी गतिविधियाॅ बैंक द्वारा फायनेंस,डीपीआईपी द्वारा प्रदाय ऋण,षासकीय योजनाओं से मदद ली गई है। इन गतिविधियों के माध्यम से ग्राम की महिलाओं की आय में  3000 रूपये प्रतिमाह तक की वृद्धि सम्भव हो सकी है।   बाद में  अध्यक्ष द्वारा स्वसहायता समूह के संघ महिला षक्ति सामुदायिक वित्तीय संगठन का भ्रमण किया गया। जिसमें संगठन द्वारा किये जा रहे  कार्य जैसे ग्रामांे मेें जाकर समस्याओं का निराकरण करना, स्वसहायता समूहो को बैंक से ऋण दिलाना, उनके आजीविका निवेष की जानकारी देना एवं बैंक अन्य संस्था द्वारा दिये गये ऋण की वसूली कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य इस संगठन द्वारा संचालित किये जाने को देखते हुए प्रषंसा की  और  इस संगठन को काफी सराहा ।  भ्रमण के दौरान अध्यक्ष रावेन्द्र द्वारा ब्यावरा मंे आयोजित कार्यषाला मंे भागीदारी की गई और  एनएमजीबी के स्टाफ एवं डीपीआईपी के स्टाफ के साथ समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने  डीपीआईपी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की ।  वर्ष 2013-14 मंे समूह बंैक लिकेंज मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनएजीबी बैंक के शाखा प्रबन्धक शाखा ब्यावरा, कालीपीठ, राजगढ़ एवं षाखा झाड़मउ को पुरूस्कृत किया । अयोजित कार्यषाला के अंत में डीपीआईपी की ओर से जिला परियोजना प्रबन्धक डाॅं. गगन सक्सेना द्वारा अध्यक्ष श्री रावेन्द्र का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यषाला का समापन किया गया।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन अंतर्गत छूटे नामों को जोड़नें कंट्रोल रूम स्थापित

राजगढ 6जून2014 मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत राष्ट्र्ीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत जिले में 9 जून 2014 को विशेष मुहिम चलाकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में  नोडल अधिकारी नियुक्त  कर शैेष रहे अनु.जाति.अनु.जन जाति एवं अन्य 25 श्रेणियों के परिवारो एवं छूटे हुएँ अन्त्योदय एवं बी.एल परिवारो के घोषणा पत्र भरे जाएगें । जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा संबंधित हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे  अपना घोषणा पत्र समय पर भर दे जिससे उनकी पत्रता खाद्य सुरक्षा पर्ची जारी हो सके । उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी जनपद स्तर नगर पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई । जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07372-255274 जिला परियोजना अधिकारी,शहरी विकास अभिकरण कार्यालय राजगढ़ में बनाया गया है।इसी प्रकार जनपद एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं ।

सामूहिक विवाह स्थल पर प्राप्त बालक अपने माता-पिता तक पहुंचा

rajgarh news
राजगढ़ 05.06.14/ ,बाल संरक्षण अधिकारी को गत दिवस मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत आयोजित विवाह सम्मेलन स्थल में उत्कृष्ट  विद्यालय प्रांगण राजगढ़ से प्राप्त गुमा हुये  बालक को उसके माता पिता तक पहुचाने कई बार उद्घोषणा की गई किंतु कोई संरक्षक उपस्थित नही होनें से जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपने संरक्षण में लेते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की गई । पंचनामा बनाकर, पुलिस व अस्पताल कार्यवाही हेतु लिया गया व साथ ही उसके संरक्षकों को खोजनें हेतु बालक का व्यापक प्रचार किया । सूचना पाकर रामबाबू व प्रियंका बाई निवासी ग्राम गिंदोरी खुजनेर द्वारा अपने बव्वे की पहचान करने पर उनके सुपुर्द प्राप्त बालक को जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी एवं सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिला राजगढ़ द्वारा किया गया ।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
स्कूल चलें हम अभियान में जनता की भागीदारी होना आवश्यक: प्रभारी मंत्री
  • जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न  

chhatarpur news
छतरपुर/06 जून/प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में 16 जून को स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जायेगा। प्रवेशोत्सव में अधिकाधिक बच्चे स्कूल आयें, इसके प्रयास करना जरूरी है। स्कूल चलें हम अभियान के तहत बच्चों को स्कूल भेजने में सभी लोग सहयोग करें। शासन के साथ-साथ जनता की भागीदारी होना भी जरूरी है। यह विचार जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, भोपाल गैस त्रासदी-राहत तथा पुनर्वास एवं संसदीय कार्य मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा है कि लोग स्वप्रेरणा से स्कूल चलें हम अभियान के तहत अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रेरकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। प्रेरक जिम्मेदारीपूर्वक अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी प्रेरक बनकर स्कूल चलें हम अभियान में सहयोग करें। उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान के तहत उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने विचार व सुझाव रखने के लिये भी कहा।  इसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी ने स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिले की कार्ययोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शाला त्यागी एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान में सहयोग करने की अपील की। बैठक में विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर की गई कार्यवाही की जानकारी अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को भी प्रदान की जाये। बैठक में महाराजपुर विधानसभा के विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह, चंदला विधायक आर डी प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती आदिवासी, कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण
जिला योजना समिति की बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री डाॅ. मिश्रा अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंचे। प्रभारी मंत्री के पहुंचते ही आरटीओ कार्यालय में हड़कम्प की स्थिति देखी गई। प्रभारी मंत्री ने आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण कर वहां पदस्थ अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।   
-28/648/2014/लक्ष्मण सिंह/फोटो क्रमांक 01 संलग्न है/

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज

छतरपुर/06 जून/खेल एवं युवा कल्याण विभाग छतरपुर द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन 7 जून को प्रातः 8 बजे बाबूलाल चतुर्वेदी स्टेडियम प्रांगण में होगा। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद डाॅ. वीरेन्द्र कुमार खटीक शामिल रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, नगर पालिका छतरपुर की अध्यक्ष श्री अर्चना सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पाण्डेय को आमंत्रित किया गया है। समापन समारोह में आमजन से शामिल होने की अपील भी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अविद्रा ने की है।   

खाद्यान्न का उठाव न करने पर लीड संस्था का लाइसेंस निलंबित

छतरपुर/06 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राप्त खाद्यान्न का उठाव न करने एवं पीडीएस दुकानों के उपभोक्ताओं को आवंटन अनुसार राशन सामग्री का प्रदाय न करने पर लवकुशनगर की लीड संस्था लवकुश विपणन सहकारी समिति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लीड समिति द्वारा 504 क्विंटल एएवाय एवं प्रा0 परिवार का गेहूं, 141 क्विंटल 67 किग्रा एएवाय एवं प्रा0परिवार का चावल तथा 29 क्विंटल 3 किग्रा शक्कर व 30 क्विंटल 14 किग्रा नमक का उठाव लीड संस्था द्वारा नहीं किया गया था। तात्कालिक व्यवस्था के रूप में लीड संस्था शिवाजी विपणन सहकारी समिति को बारीगढ़ से संलग्न किया गया है।     

खाद्य सुरक्षा पर्व 9 जून से मनाया जायेगा

छतरपुर/06 जून/राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के अन्नपूर्णा योजना का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत विस्तार किया गया है। इस योजना में अंत्योदय एवं गरीबी रेखा परिवारों के अलावा 25 अन्य श्रेणियां चिन्हित की गई हैं, जिन्हें प्राथमिक परिवार के रूप में लाभ दिया जाना है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने 9 जून से 27 जून 2014 तक आयोजित होने वाले खाद्य सुरक्षा पर्व के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वंचित रहे परिवारों से सम्पर्क कर उन्हे खाद्यान्न पात्रता पर्ची देने के निर्देश नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी किये हैं, जिससे जुलाई माह में उन्हें अन्नपूर्णा योजना का लाभ मिल सके।

फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम तय

छतरपुर/06 जून/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका निर्वाचन 2014 हेतु एक जनवरी 2014 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके तहत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 16 जून, प्रारंभिक प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण 21 जून, भारत निर्वाचन आयोग की एक जनवरी 2014 की स्थिति में तैयार अद्यतन निर्वाचक नामावली 31 जनवरी 2014 को प्रकाशित एवं अनुपूरक सूचियों सहित जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना तीन जुलाई, विधान सभा निर्वाचक नामावली को नगरीय निकायवार भागों में पृथक-पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 4 जुलाई तक उपलब्ध कराने, प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूची को वार्ड अनुसार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता सूची तैयार कराना 9 जुलाई तक,  निर्वाचक नामावली की प्रारूप मतदाता सूची मुद्रण हेतु वेण्डर को प्रदाय करना 19 जुलाई, वेण्डर द्वारा चिन्हित मतदाताओं को साफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के मोहल्ले में शिफ्ट प्रारूप मतदाता सूची में किया जाना 28 जुलाई, वेण्डर द्वारा वार्डवार मतदाता सूची की चेकलिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना दो अगस्त, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चेकलिस्ट की जांच करना एवं जांच उपरांत परिलक्षित त्रुटियों का वेण्डर से सुधार कार्य करवाना सुधारने के उपरांत चेकलिस्ट हस्ताक्षर कर वेंण्डर को प्रदाय करना 11 अगस्त तथा वेण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन हेतु प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण कर निर्वाचन कार्यालय को प्रदान करना 19 अगस्त को नियत किया गया है।  कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आवश्यकतानुसार राजनैतिक दलों को मतदाता सूची उपलब्ध कराना 20 अगस्त, प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपŸिायों को प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत 29 अगस्त, दावे तथा आपŸिायां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर प्राप्त दावों तथा आपŸिायों को निपटारे की अंतिम तारीख 22 सितम्बर, दावे आपŸिा के निराकरण पश्चात परिवर्धन, संशोधन , विलोपन की पांडुलिपि एवं फार्म क, ख, ग, घ वेंडर को डाटा एंट्री हेतु उपलब्ध कराना 24 सितम्बर, वेण्डर से प्राप्त चेकलिस्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा हस्ताक्षर के उपरांत चेकलिस्ट में संशोधन करवाना एक अक्टूबर 2014 वेण्डर द्वारा मतदाता सूची अनुपूरक सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय किया जाना 9 अक्टूबर, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अक्टूबर और अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने हेतु वेंडर के माध्यम से प्राप्त करने की तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। 

निःशक्तजनों के पदों की जानकारी 9 जून को टीएल में लेकर आयें

छतरपुर/06 जून/राज्य शासन द्वारा शासकीय विभागों के प्रमुखों एवं नियोक्ताओं को विभिन्न शासकीय विभागों के कार्यालयों में रिक्त अस्थिबाधित, श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित निःशक्तजनों के रिक्त पदों पर समय-सीमा में भर्ती करने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा भी समस्त जिलाधिकारियों को निःशक्तजनों के पदपूर्ति संबंधी पालन प्रतिवेदन से अवगत कराने के निर्देश जारी किये गये थे। अतः समस्त जिलाधिकारियों को 30 मई 2014 तक भरे गये पदों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर 9 जून को होने वाली टी0एल0 बैठक में लेकर आने के निर्देश दिये गये हैं। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 174 कन्याओं को विवाह संपन्न

sehore news
गत् दिवस जिले के बुधनी विकासखण्ड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 174 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ । प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने नवदंपत्तियों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा शुरू की गई यह योजना बहुत ही पुण्य का   कार्य है । उन्होने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने इसी तरह की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्माण एवं सफल क्रियांवयन सुनिश्चित किया है ।

मुख्यमंत्री ने दी दूरभाष पर शुभकामनाए
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान अपरिहार्य कारणों से समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाए उन्होंने मोबाइल फोन से अपनी भांजियों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं सशरीर तो उपस्थित नहीं हो सका हूॅ किन्तु मेरा मन और आत्मा इस पावन अवसर पर आपके साथ है ं। कार्यक्रम मे श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री रमाकांत भार्गव, श्री गुरूप्रसाद शर्मा, श्री महेश उपाध्याय, श्री आजादसिंह राजपूत, सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री कविन्द्र कियावत, एसपी डाॅ रमन सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे ।

स्कूल चलें हम अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न 

sehore news
आज उत्कृष्ट विधालय सीहोर में स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिले के समस्त संकुल प्राचार्यों की एक कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ । कार्यशाला में डीपीसी श्री पराडकर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र शर्मा ने शासन से प्राप्त निर्देेशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया । कलेक्टर श्री कविन्द्र कियावत ने सभी संकुल प्राचायोेें को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशानुरूप इस बार इस अभियान को व्यापक जनांदोलन का रूप दिया जाए । उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित हो , शाला में उनका ठहराव हो तथा गुणवत्ता युक्त शिक्षण व्यवस्था हो । उन्होंने कहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद संबंधी गतिविधियाॅ भी नियमित रूप से हों । उन्होंने निर्देशित किया कि शाला में प्रवेशउत्सव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए । कोटवार मुनादी करे,आगनबाडी सहायिका घर.घर सम्पर्क करें।तथा शिक्षक छात्रो की श्रृखला बनाकर व्यापक जनचेतना करें। 

नौ से सत्ताइस जून तक ‘‘खाद्य सुरक्षा पर्व‘‘ मनाया जाएगा

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस के जैन ने बताया कि म0प्र0शासन द्वारा माह जून,14 में 09 जून, से 27 जून, 14 तक की अवधि मे ‘‘खाद्य सुरक्षा पर्व‘‘ के आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया । इस आयोजन में दिनांक 09 जून, 14 को जिले के प्रत्येक नगरीय क्षेत्र के वार्ड एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत मे एक कर्मचारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत पात्रता रखने वाले ऐसे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य पात्रता क्षैणी के परिवारों जिनको की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन परिवारों से घर घर जाकर घोषणा पत्र भरवाकर समग्र पोर्टल पर दर्ज करवाया जावेगा । घोषणा पत्र भरवाने के उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा एक पावती रसीद संबंधित परिवार को दी जावेगी जिसमें पात्रता पर्ची प्राप्त करने हेतु दिनांक 27 जून 14 को निर्धारित स्थान की सूचना भी रहेगी । उक्त अभियान मेें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उन परिवारों को सम्मिलित किया जावेगा जो कि आयकर दाता नहीं हो एवं शासन /अद्र्व शासकीय संस्थाओं के प्रथम,द्वितीय या तृतीय श्रेणी के अधिकारी /कर्मचारी न हो । जिन परिवारों को पूर्व मेें पात्रता पर्ची प्राप्त हो गई है एवं राशन सामग्री प्राप्त हो रही है । उन परिवारों को घोषणा पत्र नहीं भरना । आम जनता से जिला प्रशासन अपील करता है कि दिनांक 09 जून, 14 को आपके क्षेत्र के नोडल अधिकारी को घोषणा पत्र में आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करावें एवं जाति/प्राथमिकता परिवार श्रेणी का प्रमाण पत्र की छायाप्रति उपनलब्ध होने पर अवश्य प्रस्तुत करें अनुसूूचित जाति/जनजाति के छूटे हुए परिवारों को जाति प्रमाण पत्र नहीें होेने पर भी घोषणा पत्र के आधार पर प्रोवीजनल सत्यापन किया जावेगा । यह सत्यापन सिर्फ राशन सामग्री प्राप्त करने हेतु रहेगा 

पत्रकार वार्ता का आयोजन दोपहर 12.30 बजे

वन संरक्षक सामान्य वनमण्डल सीहोर ने एक जानकारी में बताया कि 07 जून 14 को जिला पंचायत सभा कक्ष में वन संरक्षण अधिनियम से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने एवं प्रचार प्रसार हेतू दोपहर 12.30 बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है इसमें सभी पत्रकारों की उपस्थिति का आग्रह किया है इस अवसर पर सम्मानीय पत्रकारगण के लिए लंच की व्यवस्था भी की गई है ।


सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
हितग्राही मूलक योजना क्रियान्वयन में गति लाए-श्री अनिल खरे
  • लापरवाही बरतने वाले तीन पीसीओं को निलम्बित करने के निर्देश

sidhi news
सीधी 06 जून 2014   जिला पंचायत सभागार में गतदिवस ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं कीे मैदानी अधिकारियों समेत गहन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल खरे ने कहा कि लक्ष्य अनुसार योजना क्रियान्वयन में गति लाए। लापरवाही पूर्ण तत्परता से कार्य करे। सौपे गए दायित्वों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा , एसडीएम गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह, कार्यपालय यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व मैदानी अमला व सबंधित अधिकारी उपस्थित रहा। श्री खरें ने ग्राम पंचायतवार बैकवार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास की समीक्षा करते पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्रति ग्राम पंचायत दस-दस प्रकरण बैक शाखाओं को प्रेषित करे। साथ ही जून माह में प्रेषित प्रकरण को स्वीकृत कराते हुए शतप्रतिशत वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। उन्होने कार्य मे लापरवाही बरतने वाले तीन पंचायत समन्वयक अधिकारियों को निलम्बित करने के निर्देश दिए। इनमें जनपद रामपुर नैकिन से एक तथा जनपद मझौली के दो पंचायत समन्वयक अधिकारी के शामिल है। बैठक में आवास योजनाओं, वनाधिकार हक्क प्रमाण पत्र की गहन समीक्षा की गई। उन्होने महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत जारी एफटीओं का समय-सीमा में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिते हुए कहा कि लक्ष्य अनुसार रोजगार की सहज उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। सुनिश्चित करे कि हर ग्राम पंचायत में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य प्रारंभ रहे। रोजगार के अवसर उपलब्ध नही कराने वाली ग्राम पंचायत तथा सबंधित उपयंत्री के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। कार्यक्रम अधिकारी योजना क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी है। सुनिश्चित करे कि लेबर बजट के लक्ष्य अनुसार हर ग्राम पंचायत में रोजगार के अवसर तथा राशि का व्यय हो। जनपद क्षेत्रान्तर्गत शून्य व्यय वाली पंचायते होने पर कार्यक्रम अधिकारी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। उन्होने शतप्रतिशत ग्राम पंचायतों में योजनान्तर्गत लेबर बजट अनुसार कार्य कराने तथा व्यय करने के निर्देश दिए गए दिते हुए कहा कि सुनिश्चित करे कि मजदूरी भुगतान तय-समय सीमा में हो। मूल्यांकन के अभाव में मजदूरी भुगतान की शिकायत पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी। समीक्षा बैठक में बीआरजीएफ, मर्यादा, पंचपरमेश्वर, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, आईएपी, आईडब्ल्यूएमपी तथा विभागीय अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

तीन पंचायत समन्वयक अधिकारी निलंम्बित

सीधी 06 जून 2014   तीन पंचायत समन्वयक अधिकारियों को निलंम्बित किया गया है। जनपद रामपुर नैकिन से एक तथा जनपद क्षेत्र मझौली के दों पंचायत समन्वयक अधिकारी शामिल है। इनमें श्री रामनाथ तिवारी पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद रामपुर नैकिन, श्री अशोक पाण्डये व श्री बेला प्रताप सिंह पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद क्षेत्र मझौली शामिल है। प्रभारी कलेक्टर अनिल खरे ने पूर्व सूचना के बाद भी बैठक में उपस्थित नही होने तथा सौपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंम्बित उक्त पंचायत समन्वयक अधिकारियों का निलंम्बन अवधि में मुख्यालय सबंधित जनपद कार्यालय नियत किया गया है।

तीस जून तक पूर्ण करे कपिलधारा कूप-श्री राजेन्द्र शर्मा

सीधी 06 जून 2014   अपूर्ण कपिलधारा कूपों को पूर्ण करे। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं मैदानी अमले को निर्देशित किया है कि 30 जून तक अपूर्ण कूपों को पूर्ण कराये। विशेष अभियान चलाकर विगत वर्षो के अपूर्ण कूपों की प्रकरणवार समीक्षा करे। कार्य पूर्ण कराने के लिए उत्तरदायित्वों का निर्धारण कर समस्त कूप तीस जून तक पूर्ण करावे। उक्त कार्य को किये जाने हेतु मनरेगा पोर्टल से अपूर्ण कूपों की सूची प्राप्त करते हुए सबंधित सहायक यंत्रियों, एसडीओं आरईएस, उपयंत्रियों को उपलब्ध करायी जावे। साप्ताहिक कार्ययोजना का निर्माण करे। अपूर्ण कूपों के डीपीआर पोर्टल पर फ्रीज हो गए हो उन्हे अनफ्रीज करने के लिए रिवाइज एएस, टीएस जारी कर कार्यालय को उपलब्ध करावे। श्री शर्मा नें निर्देशित किया है कि बारिश के पूर्व गतवर्ष के कपिलधारा कूपों की बंधाई का कार्य पूर्ण करे ताकि कूप धसकने की स्थिति निर्मित न हो। कार्यक्रम अधिकारी नियमित समीक्षा कर भौतिक प्रगति से प्रतिसोमवार इस कार्यालय को अवगत करावे।             

अध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी

सीधी 06 जून 2014   जिले के अध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है। सूची पर दावा आपत्ति 21 जून 2014 तक कार्यालय जिला पंचायत में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत की जा सकती है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा ने समस्त संकुल प्राचार्यो एवं वरिष्ठ अध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित दिनांक तक समस्त आवश्यक त्रृटियों/कमियों का सुधार कार्य पूर्ण करावे।             

ग्रामीण आवास का बैकवार लक्ष्य निर्धारित

सीधी 06 जून 2014   मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 हेतु वार्षिक एवं त्रयमासिक लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि 48 बैक शाखाओं अनुसार 80 के मान से 3840 मुख्यमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपदवार आवंटित लक्ष्य अनुसार जनपद रामपुर नैकिन को 960, सीधी को 1400, मझौली 440, कुशमी 320 तथा जनपद क्षेत्र सिहावल को 720 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त वार्षिक लक्ष्य को प्रथम त्रैमास में 30 प्रतिशत 1029 ऋण प्रकरणों की स्वीकृति 15 जून तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।                      
खाद्य सुरक्षा पर्व के रूप में मनाया जाएगा

सीधी 06 जून 2014    प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि शासन द्वारा लिए गए निर्णयानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार अनुसूचित जाति एवं जन जाति के हितग्राहियों को प्राथमिकता श्रेणी में पात्र परिवारों का समग्र पोर्टल पर सत्यापित न होने के कारण खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे परिवारों के चिन्हांकन के लिए विशेष अभियान 9 जून से 27 जून 2014 तक खाद्य सुरक्षा पर्व के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्टर सीधी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर पालिका अधिकारियों को आदेशित किया है कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत जिले के प्रत्येक परिवार का सर्वे कर समग्र पोर्टल पर अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों का विवरण उसके घोषणा पत्र के आधार पर उल्लेखित है। ऐसे छूटे हुए परिवारों को प्राथमिकता परिवार के रूप में सत्यापित करने हेतु पर्व के दौरान एक घोषणा पत्र प्रपत्र अ में भरा जावेगा। घोषणा पत्र भरवाने हेतु नियुक्त प्रभारियों को छूटे हुए परिवारों की सूची घोषणा पत्र भरने हेतु मार्गदर्शिका तथा पर्याप्त मात्रा में घोषणा पत्र 7 जून 2014 से स्थानीय निकायों पर उपलब्ध रहेगा। ग्राम/वार्ड प्रभारी द्वारा सूची उल्लेखित परिवारों के घर-घर जाकर घोषणा पत्र खाद्य सुरक्षा पर्व के पहले दिन 9 जून 14 को भरवाया जाएगा। यदि कोई परिवार किन्ही कारणों से घोषणा पत्र उस दिन नहीं भर सका तो उनसे अगले दिन घोषणा पत्र भरवाया जायेगा। किसी भी परिवार का घोषणा पत्र भरना प्रारंभ करने के पूर्व ग्राम/वार्ड प्रभारी द्वारा परिवार के मुखिया को यह स्पष्ट समझाईस दी जाएगी कि गलत घोषणा पत्र भरने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही हो सकती है। जिस परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता हो अथवा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का शासकीय सेवक अथवा अशासकीय संस्था में कार्यरत हो तो उसके लिए घोषणा पत्र नहीं भरा जाएगा। ग्राम/वार्ड प्रभारी ऐसे परिवारों की सूची तैयार कर घोषणा पत्रों के साथ स्थानीय निकायों को प्रस्तुत करेगा। छूटे हुए परिवारों की सूची कोई ऐसा परिवार अंकित हो किन्तु ग्राम अथवा वार्ड में निवासरत नहीं पाया जाता तो ऐसे परिवार का समग्र में अंकित जानकारी भरते हुए ग्राम/वार्ड प्रभारी घोषणा पत्र के पीछे पंचनामा बनावेंगे। इस पंचनामा के आधार पर स्थानीय निकाय द्वारा डाटावेस से नाम विलोपित करने की कार्यवाही की जाएगा। घोषणा पत्र भरने के बाद सम्बन्धित परिवार को एक पावती भी दी जावेगी। अभियान के दौरान भरे गए घोषणा पत्रों की प्रवृष्टि समग्र पोर्टल पर संबंधित परिवार की आईडी में स्थानीय निकाय द्वारा 18 जून 2014 तक पूर्ण कराई जाएगी। ऐसे परिवार पर दर्ज नहीं है पूर्व निर्धारित प्रक्रिया अनुसार बनायी जाकर सत्यापन किया जावेगा। प्राविधि रूप से सत्यापित अनुजाति जनजाति के परिवारों एवं अन्य श्रेणी के घोषणा पत्र प्रस्तुत करने वाले परिवारों की पात्रता पर्ची समग्र पोर्टल से डाउनलोड कर प्रिन्ट कराने का कार्य 18 जून 2014 से 25 जून 2014 की अवधि निर्धारित की गई है।

बाल संरक्षण योजना के तहत 16 जून तक प्रस्ताव जमा करें

सीधी 06 जून 2014    जिला महिला एवं सशक्तिकरण अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि समेंकित बाल संरक्षण योजना के तहत शिशुगृह बाल संप्रेक्षणगृह, आश्रमगृह, खुला आश्रमगृह एवं अल्प आवासगृह संचालन के लिए विभागीय मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। जिले में कार्यरत अशासकीय संस्था 16 जून 14 मे प्रस्ताव जिला महिला शक्तिकरण कार्यालय में जमा कर सकते हैं। विस्तृत दिशानिर्देश जिला कार्यालय के सूचना पटल पर देखे जा सकते हैं। 

मोबाइल कन्टीन सीधी में 

सीधी 06 जून 2014    ले0कर्नल पी.गंगा सेवानिवृत्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि जबलपुर से मोबाईल कन्टीन 18 एवं 19 जून 2014 को सीधी आएगी एवं उसी दिन भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं एवं उनके आश्रितों को सामान वितरण किया जाएगा। सीधी एवं सिंगरौली के सभी हितग्राहियों को सलाह दी गयी है कि निर्धारित तिथि को कन्टीन से सामान क्रय करने हेतु अपना पहचान पत्र कन्टीन स्मार्टकार्ड और डिस्चार्जबुक साथ लेकर पी.डब्ल्यू.डी.रेस्टहाउस सीधी में वितरण किया जावेगा। 

आहरण अधिकारियों द्वारा म्गबमस फाइल में देयक अपलोड कर सकते हैं

सीधी 06 जून 2014    जिला कोषालय अधिकारी सीधी श्री आर.डी.चैधरी ने जानकारी दी है कि कोषालय से शासकीय निधियों के आहरण के लिए अधिकारियों द्वारा ैसपउ सुविधा का उपयोग कर देयक जनरेट कर कोषालय में प्रस्तुत किए जाते हैं। देयक जनरेट करने के लिए विगत वर्ष म्गबमस फाइल अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। आहरण अधिकारी हितग्राहियों के नाम बैंक खाते के विवरण तथा भुगतान राशि का विवरण आफ-लाइन म्गबमस फाइल में दर्ज कर देयक के साथ अपलोड कर सकते हैं। विवरण दर्ज करने के लिए फील्ड स्तर पर नियम निर्देशों के अनुरूप संभावित त्रुटियों को सुधारा जा सकता है। आहरण अधिकारियों को विभिन्न स्थानों से डाटा लेना पड़ता है और एक स्थान पर एक कर्मचारी द्वारा इतना डाटा म्गबमस फाइल में तैयार करने में कठिनाई होती है। विशेष तौर पर राहत कार्यो से जुड़े देयकों को तैयार करने में कठिनाई होती है जिसे समाधान के लिए फील्ड स्टेक्चर एवं लगाये गये अंसपकंजपवद को ध्यान हुए स्थानीय स्तर पर छपब या अन्य एजेन्सी से ऐसी प्रोग्रामिन तैयार करायी जा सकती है। जो आपकी आवश्यकता के अनुरूप हो ताकि विभिन्न कार्यालयों/अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर इन्ट्री कराया जाकर साफ्ट कापी में प्राप्त डाटा को प्रोग्रामिन के माध्यम से संकलित कर एकजाई एक्सल सीट तैयार की जा सके एवं इस प्रकार तैयार की गई एक्सल सीट को देयक के साथ अपलोड किया जा सके। फील्ड इस्टेक्चर अंसपकंजपवद  का विस्तृत विवरण विभागीय बेवसाइट ूूूण्उचजतमंेनतलण्वतह पर आन लाइन सबमिशन शीर्षक के साथ दिया गया है। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने प्रशासन ने शुरू की तैयारी
  • बचाव व राहत कार्यों के लिए सतर्क रहने के निर्देश
  • जिला मुख्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम

balaghat news
वर्षा ऋतु के दौरान अतिवृष्टि होने पर जिले के अनेक ग्रामों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। अधिकारियों को जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति निर्मित होने पर बचाव एवं राहत कार्यों के लिए सतर्क रहने तथा और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही कर लेने के निर्देश दिये गये है।कलेक्टर द्वारा राजस्व, ग्रामीण विकास एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बाढ़ की संभावना वाले ग्रामों को चिन्हित कर लें। बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर प्रभावित लोगों को ठहराने के लिए उंचे स्थल के भवन का चयन करने एवं बाढ़ की सूचना देने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं कोटवार से सतत सम्पर्क बनाये रखने के निर्देश दिये गये है। प्रभावित लोगों को भोजन, उपचार आदि उपलब्ध कराने तथा साफ-सफाई के लिए पहले से ही कार्ययोजना बनाकर रखने कहा गया है। होमगार्ड एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मोटर बोट, नाव, तैराक, रस्से, सर्च लाईट, टार्च, करोसीन आदि की व्यवस्था पहले से ही कर लेने कहा गया है। होमगार्ड के कमांडेंट से कहा गया कि वे मोटर बोट एवं सर्च लाईट आदि की समय रहते मरम्मत करा लें और ये सामान लांजी एवं वारासिवनी के थानों में भी उपलब्ध करा दें। कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति निर्मित होने पर प्रभावित लोगों के लिए चयनित उंचाई वाले स्थान पर तत्काल शिविर लगा दें और वहां पर ठहरे लोगों के लिए भोजन, स्वच्छ पेयजल, दवायें और साफ-सफाई की व्यवस्था करें। भोजन की व्यवस्था के लिए निकटवर्ती उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न क्रेडिट पर प्राप्त कर लें। बाद में उसका भुगतान कर दिया जायेगा। शिविर में ठहरे प्रभावित लोगों के लिए भोजन तैयार करने का कार्य शाला के बच्चों के लिए भोजन तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूह को सौंपें। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे बड़े जलाशयों एवं तालाबों के जल स्तर पर पूरी निगरानी रखें। जलाशयों एवं तालाबों में मरम्मत आदि की आवश्यकता हो तो उसे पहले से ही दुरूस्त कर लें। सिवनी जिले के भीमगढ़ बांध, मंडला जिले के थावर बांध एवं गोदिया जिले में बाघ नदी पर बने काली सरार व सिरपुर बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसकी सूचना वहां के अधिकारियों से समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिये गये है। अधिकारियों से कहा गया है कि वे इन पड़ोसी जिलों के अधिकारियों से सतत सम्पर्क बनाये रखें और सूचनाओं का आदान प्रदान करें। वैनगंगा नदी में पानी छोड़ की सूचना गोंदिया एवं भंडारा जिले को पूर्व से ही देने के निर्देश भी दिये गये है। जिससे बाढ़ की स्थिति निर्मति होने पर वहां सतर्कता बरती जा सके। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि जिन रपटों एवं पुलों पर बाढ़ की स्थिति में पार करना खतरनाक हो उसके लिए सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे सभी उप स्वा. केन्द्रों पर क्लोरिन की गोलियों एवं जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त भंडार रखे। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे टेकाड़ी जलाशय, नहलेसरा, गांगुलपारा, जमुनिया, जगला जैसे बड़े जलाशयों के जलस्तर पर लगातार नजर रखें।बैठक में बताया गया कि खैरलांजी तहसील के 26 ग्राम चंदन, बावनथड़ी एवं वैनगंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित होते है। वारासिवनी तहसील के 3 ग्राम, बालाघाट तहसील के 25 ग्राम, किरनापुर तहसील के 31 ग्राम, लांजी तहसील के 48 ग्राम तथा बैहर तहसील के 2 ग्राम बाढ़ से प्रभावित होते है। इस प्रकार जिले में बहने वाली वैनगंगा, बावनथड़ी, चंदन, बाघ, महकारी, मानकुंवर, घिसर्री, सोन, बड़ी बाघ, छोटी बाघ, देव व बंजर नदी में बाढ़ आने के कारण कुल 135 ग्राम प्रभावित होते है। 

बाढ़ की स्थिति में प्रभावित होने वाले ग्राम
बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति में खैरलांजी तहसील के ग्राम चिचगांव, बेनी, सतोना, साकड़ी, भेंडारा, सिवनघाट, सेलोटपार, छतेरा, चिचोली, कुम्हली, मानेगांव, मोवाड़, किन्ही, टेमनी, भौरगढ़, शिवपुरी ऊर्फ लिलामा, मोहगांव बैजू, खैरी, सावरी, अतरी, चुटिया, गुनई, घोटी, फुटारा, लावनी व डोंगरिया मं जन-धन प्रभावित होता है। इसी प्रकार वारासिवनी तहसील के ग्राम जागपुर, पुनी व सिकन्द्रा, लालबर्रा तहसील के ग्राम धपेरा, बालाघाट तहसील के ग्राम घंघरिया, बकवाड़ा, देवसर्रा, सकरी, तिनगढ़ी, नगरवाड़ा, भालेवाड़ा, मगरदर्रा, रोशना, कुम्हारी, खैरी, बुढ़ी, गायखुरी, टेवझरी, हीरापुर, अमेड़ा, चिगांव, भमोड़ी, गोंगलई, लांजी तहसील के ग्राम उमरी, सावरीकला, चिखलामाली, लाड़सा, खर्रेगांव, कुम्हारीकला, केरेगांव, सिरेगांव, बापड़ी, परसोड़ी, सिंगोला, देवलगांव, बहेला, ठेमा, अमेड़ा-ब, मिरिया, टेकेपार, दहेगांव, चिचेवाड़ा, घंसा, कटंगी, रिसेवाड़ा, अंधियाटोला, बोथली, ओटेकसा, बम्हनवाड़ा तथा किरनापुर तहसील के ग्राम बटरमारा, खारा, बोड़न्दाकला, छिंदगांव, मंगोलीकला, नेवरगांवकला, मौदा, बड़गांव, पानगांव, बिनोरा, पारडी, बम्हनगांव, नक्शी, कड़कना, देवगांव, कोस्ते, मुर्री, बक्कर, अकोला, भुवा, बगड़मारा अतिवृष्टि में बाढ़ से प्रभावित होते है। बैठक में बताया गया कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति में गांव में पानी भरने की सूचना देने के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07632-240102 पर कोई भी व्यक्ति बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर सूचना दे सकता है। यह कंट्रोल रूम वर्षा काल में पूरे 24 घंटे कार्य करता रहेगा। अधीक्षक भू-अभिलेख पीयूष भट्टा को बाढ़ राहत कंट्रोल रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्री भट्ट से मो. नं. 8959240105 या 7979016903 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

स्टेशनरी सामग्री क्रय करने के लिए 23 जून तक निविदा आमंत्रित
कलेक्ट्रेट कार्यालय में वर्ष 2014-15 में स्टेशनरी सामग्री एक नियत दर पर क्रय करने के लिए स्टेशनरी सामग्री के विक्रेताओं से निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा आगामी 23 जून 2014 को दोपहर एक बजे तक सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की जा सकती है। निविदा 23 जून को अपरान्ह 3 बजे खोली जायेगी। निविदा के साथ 5 हजार रु. की अमानत राशि नगद जमा करना होगा। स्टेशनरी विक्रेता को निविदा में विभिन्न प्रकार के पेपर, कामन पीन, टेग, गोंद, कार्बन, रजिस्टर, स्टाम्प इंक पेड, फाईल कवर, पेपर वेट, फैक्स रोल, पेंसिल, शार्ट हेंड नोटबुक, कम्प्यूटर पेपर, पेन ड्राईव, जेल पेन, लेजर कार्टिज, मार्कर पेन आदि सामग्री की अलग-अलग दर दर्शाना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्ट्रेट से सम्पर्क किया जा सकता है।  

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांवखुर्द के नर्मदाटोला आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 15 जून तक बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। आवेदक महिला की आयु 01 जनवरी 2014 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए और उसका नाम ग्राम की बी.पी.एल. सूची मं शामिल होना चाहिए। आवेदक महिला को 12 वीं कक्षा पास होना चाहिए। 

बीज निगम केन्द्र पर किसानों के लिए उत्तम गुणवत्ता का धान बीज विक्रय के लिए उपलब्ध
म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के बालाघाट केन्द्र पर आगामी खरीफ सीजन-2014 के लिए धान की विभिन्न प्रजातियों का उत्तम गुणवत्ता का बीज किसानों को विक्रय के लिए उपलब्ध कराया गया है। जिले के किसान आकाशवाणी केन्द्र के पीछे, रेशम कार्यालय एवं आदिवासी कन्या छात्रावास के पास स्थित इस केन्द्र से धान बीज क्रय कर सकते है। बीज निगम के जिला प्रबंधक श्री जर्नादन सिंह ने इस संबंध में बताया कि उप संचालक कृषि के निर्देशानुसार बीज निगम द्वारा जिले के किसानों को बीज का विक्रय किया जाता है। बीज निगम के प्रक्षेत्रों पर तैयार किया गया फांउडेशन बील शासन द्वारा निर्धारित दर पर किसानों को विक्रय किया जाता है। धान के आधार बीज का उपयोग करने से फाल का अधिक उत्पादन प्राप्त होता है और किसानों को इससे लाभ भी मिलता है। बीज निगम के बालाघाट केन्द्र पर धान क्रांति आधार (मोटी) का बीज 2750 रु. प्रति क्विंटल की दर पर उपलब्ध है। धान क्रांति(मोटी) बीज की 30 किलोग्राम की एक बोरी किसान को 825 रु. में प्रदान की जायेगी। धान पतली आधार में एम.टी.यू.-1010, आई.आर.-64 का बीज 3250 रु. प्रति क्विंटल की दर पर उपलब्ध है। इसकी 30 किलो की बोरी किसानों को 975 रु. में प्रदान की जायेगी। किसान बीज निगम के केन्द्र पर नगद राशि भुगतान कर धान का आधार बीज प्राप्त कर सकते है। किसानों को धान बीज का विक्रय पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जायेगा। प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि बीज निगम के केन्द्र पर सुगंधित प्रजाति का धान बीज भी शीघ्र ही आने वाला है। सुगंधित धान में सी.एस.आर.-30 एवं पी.एस.-5 का बीज 5200 रु. प्रति क्विंटल की दर पर प्रदाय किया जायेगा। सुगंधित धान बीज की 30 किलोग्राम की बोरी किसानों को 1560 रु. में प्रदान की जायेगी। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2014 
  • पहली बार ह¨गा फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची का उपय¨ग
  • 16 जून से प्रारंभ ह¨गा सूची तैयार करने का कार्य

tikamgarh map
टीकमगढ़, 6 जून 2014। अपर कलेकटर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची के माध्यम से करवाये जायेंगे। फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची तैयार करने का कार्य द¨ चरण में 16 जून क¨ रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति से प्रारंभ ह¨गा। आगामी 20 अक्टूबर, 2014 क¨ मतदाता-सूची के अंतिम प्रकाशन अ©र इसे राजनैतिक दल¨ं क¨ उपलब्ध करवाने के लिये वेण्डर के माध्यम से प्राप्त करने के साथ यह काम पूरा ह¨गा। एक जनवरी, 2014 की संदर्भ तारीख के आधार पर फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची वार्डवार, भारत निर्वाचन आय¨ग की मतदान-केन्द्रवार मतदाता-सूची के आधार पर तैयार ह¨गी। राज्य निर्वाचन आय¨ग ने फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची तैयार करने का कार्यक्रम घ¨षित कर दिया है। श्री सिंह ने बताया कि फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची तैयार करने के प्रथम चरण में 16 जून क¨ रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। प्रारंभिक मतदाता-सूची तैयार करने के लिये कर्मचारी चयन एवं प्रशिक्षण की कार्रवाई 21 जून क¨ ह¨गी। भारत निर्वाचन आय¨ग की एक जनवरी, 2014 की स्थिति में अद्यतन निर्वाचक नामावली प्राप्त करने की कार्यवाही 3 जुलाई क¨ की जायेगी। विधानसभा निर्वाचक नामावली क¨ नगरीय निकायवार भाग¨ं में पृथक-पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क¨ 4 जुलाई क¨ उपलब्ध करवाई जायेगी। प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता-सूची क¨ वार्ड अनुसार मार्किंग कर प्रारूप मतदाता-सूची तैयार करवाने का कार्य 9 जुलाई क¨ ह¨गा। निर्वाचक नामावली की प्रारूप मतदाता-सूची मुद्रण के लिये वेण्डर क¨ 19 जुलाई क¨ उपलब्ध करवाई जायेगी। वेण्डर द्वारा चिन्हित मतदाता क¨ साॅफ्टवेयर के माध्यम से दर्शित वार्ड के म¨हल्ले में प्रारूप मतदाता-सूची में शिफ्ट करने का कार्य 28 जुलाई क¨ किया जायेगा। वेण्डर द्वारा वार्डवार मतदाता-सूची की चेक-लिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क¨ उपलब्ध करवाने की कार्यवाही 2 अगस्त क¨ ह¨गी। रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा चेक-लिस्ट की जाँच कर परिलक्षित त्रुटिय¨ं का वेण्डर से सुधार अ©र सुधार के बाद चेक-लिस्ट हस्ताक्षर कर वेण्डर क¨ प्रदाय करने का कार्य 11 अगस्त क¨ ह¨गा। वेण्डर द्वारा प्रारूप प्रकाशन के लिये प्रारूप मतदाता-सूची का मुद्रण कर निर्वाचन कार्यालय क¨ प्रदान करने की कार्यवाही 19 अगस्त क¨ ह¨गी। श्री सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण में 20 अगस्त क¨ आवश्यकतानुसार राजनैतिक दल¨ं क¨ मतदाता-सूची उपलब्ध करवाई जायेगी। प्रारूप मतदाता-सूची के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन अ©र दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने की शुरूआत 29 अगस्त क¨ ह¨गी। दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर निर्धारित की गई है। प्राप्त दावे तथा आपत्ति के निपटारे की अंतिम तारीख 22 सितम्बर ह¨गी। दावे-आपत्ति के निराकरण के बाद परिवर्धन, संश¨धन, विल¨पन की पांडुलिपि एवं फार्म (क, ख, ग, घ) वेण्डर क¨ डाटा एन्ट्री के लिए उपलब्ध करवाने का काम 24 सितम्बर क¨ ह¨गा। वेण्डर से प्राप्त चेक-लिस्ट की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जाँच तथा हस्ताक्षर के बाद चेक-लिस्ट में संश¨धन करवाने की कार्यवाही एक अक्टूबर क¨ ह¨गी। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन अ©र अंतिम प्रकाशित मतदाता-सूची क¨ राजनैतिक दल¨ं क¨ उपलब्ध करवाने के लिये वेण्डर के माध्यम से प्राप्त करने की कार्यवाही 20 अक्टूबर क¨ ह¨गी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आगामी नगरीय चुनाव में पहली बार फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची का उपय¨ग किया जायेगा। फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची तैयार करने के लिये मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्राॅनिक विकास निगम क¨ राज्य-स्तरीय एजेंसी नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आय¨ग की मतदान-केन्द्रवार मतदाता-सूची के आधार पर नगरीय निकाय के चुनाव में वार्डवार फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची तैयार की जायेंगी।

मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना के तहत राशि स्वीकृत 

टीकमगढ़, 6 जून 2014। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 पी.के. जैन ने बताया है कि मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना के तहत जिले के दो बच्चों को हदय रोगों के उपचार हेतु एक लाख 80 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। तदनुसार ग्राम बल्देवगढ़ निवासी हिमंाशु नायक तनय श्री केशवदास नायक को 80 हजार रूपये तथा ग्राम खजरी पोस्ट कछोरा तहसील पलेरा निवासी मास्टर शिवराज पाल तनय जमना प्रसाद पाल को एक लाख रूपये की सहायता राशि हदय रोग के उपचार हेतु स्वीकृत की गई है।उल्लेखनीय है कि म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना अंतर्गत 0-15 वर्ष के बच्चों के उपचार हेतु संभागीय समिति द्वारा स्वीकृत किये गये गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले हितग्राहियों को नियम अनुसार सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। स्वीकृत राशि रोगियों को उपचारार्थ संबंधित अस्पताल को चैक द्वारा देय होगी।

उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत

टीकमगढ़, 6 जून 2014। म.प्र. राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के दो जरूरतमंद व्यक्तियों को कैंसर के उपचार हेतु 90 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तदनुसार ईदगाह के सामने टीकमगढ़ निवासी श्री हर्ष कुमार जैन तनय श्री नंदन जैन को 50 हजार रूपये तथा वार्ड नं. 6 बड़ौराघाट टीकमगढ़ निवासी श्रीमती शोभा नायक तनय भुमानी प्रसाद नायक को 40 हजार रूपये कैंसर के उपचार हेतु स्वीकृत किये गये हैं। यह राशि संबंधित अस्पताल को चैक द्वारा देय होगी।

बालिका छात्रावासों में पद हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 15 जून 

टीकमगढ़, 6 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में संचालित 6 बालिका छात्रावास क्रमशः शा.उ.मा.वि. कुण्डेश्वर, शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि. बल्देवगढ़, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. निवाड़ी, शा.कन्या.उ.मा.वि. पलेरा, शा.कन्या.उ.मा.वि. जतारा एवं शा.कन्या.उ.मा.वि. पृथ्वीपुर में प्रत्येक छात्रावास में व्यवस्था हेतु वार्डन तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा मुख्य महिला रसोईया- एक, सहायक रसोइया- एक, सहायिका- एक (महिला) तथा चैकीदार- एक (55 वर्ष से अधिक उम्र का) नियुक्त किये जाना है। वार्डन का अतिरिक्त कार्य करने हेतु संबधित को प्रतिमाह पांच हजार की राशि बालिका छात्रावास मद से प्रदाय होगी तथा भोजन व्यवस्था हेतु स्टाफ कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर रखा जायेगा। इन पदों की पूर्ति हेतु 15 जून 2014 तक अर्हताधारी अभ्यर्थी आवेदन पत्र छात्रावास से संबंधित उ.मा.वि.के प्राचार्य कार्यालय में जमा कर सकते है। भर्ती संबंधी नियम एवं शर्ते प्राचार्य कार्यालय में देखी जा सकती हैं।   

आज का तापमान
टीकमगढ़, 6 जून 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए लक्ष्य प्राप्त

panna news
पन्ना 06 जून 14/कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति पन्ना द्वारा बताया गया है कि अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए वर्ष 2014-15 का लक्ष्य जिले को प्राप्त हो गया है। विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित होने के लिए पात्र हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत 90 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में लाभ लेने के लिए कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है। योजना के अन्तर्गत 25 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाता है। इस योजना में 30 प्रतिशत राशि अधिकतम 3 लाख रूपये अनुदान किया जाता है। 18 से 40 वर्ष आयु के हितग्राही इस योजनान्तर्गत वाहन, किराना दुकान, ईंट भट्टा व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। स्वरोजगार योजना अन्तर्गत जिले को 229 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में अनुसूचित जाति के 18 से 45 वर्ष आयु के हितग्राही लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजनान्तर्गत एक लाख रूपये तक का ऋण देने के साथ 10 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसी प्रकार बहिन निवेदिता योजना अन्तर्गत जिले को 7 समूहों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना अन्तर्गत 10 महिलाआंे के समूह को 2 लाख 50 हजार रूपये तक का ऋण एवं एक लाख रूपये तक अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए समूह का पंजीयन अनिवार्य है। संत रविदास आवास सह कार्यशाला योजनान्तर्गत 10 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजनान्तर्गत एक लाख 50 हजार रूपये तक का ऋण कार्यशाला निर्माण एवं आवास के निर्माण हेतु दिया जाता है। योजना में 50 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी 50 हजार रूपये अनुदान स्वरूप दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही के पास स्वयं की भूमि होना अनिवार्य है। दीनदयाल मार्केट विकास योजना के तहत 10ग10 आकार की पक्की दुकान निर्माण हेतु 25 हजार रूपये का ऋण बैंक माध्यम से दिलाया जाता है। योजना में 25 हजार रूपये कार्यशील पंूजी के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशड कार्ड, परिचय पत्र आदि की उपलब्धता अनिवार्य है। इन सभी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति पन्ना के कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष क्रमांक 07732-252271 व मोबाईल नम्बर 8224000508 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

रोजगार गारंटी के कार्यो में गुणवत्ता जरूरी-श्रीमती बालिम्बे

पन्ना 06 जून 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मनरेगा के कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के लिए लेखा अधिकारी अंकेक्षक एवं सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह में 15 दिवस भ्रमण कर किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण करें। भ्रमण के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं उन तिथियों में भ्रमण कर प्रत्येक माह कार्य की प्रगति का प्रतिवेदन जिला कार्यक्रम समन्वयक कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल को भेजना सुनिश्चित करें।  

अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति के लिए अभिलेखों का परीक्षण आज

पन्ना 06 जून 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे द्वारा बताया गया कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1,2,3 से अध्यापक संवर्ग में नियुक्त किया जाना है। इसी प्रकार इन्ही संविदा शाला शिक्षकों के नवीनीकरण की कार्यवाही की जा रही है। संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में नियुक्त करने या नवीनीकरण करने के पूर्व उनके मूल अभिलेखों का परीक्षण जिला पंचायत पन्ना में 7 जून को प्रातः 11 बजे से की जाएगी। अध्यापक संवर्ग में नियुक्त एवं नवीनीकरण के लिए जारी सूची में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 में दो शिक्षक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 में 20 तथा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 में 84 शिक्षक शामिल है। इन सभी के मूल अभिलेख, प्रमाण पत्र के साथ सूची में शामिल संविदा शाला शिक्षक अनिवार्य रूप से जिला पंचायत में उपस्थित हों। 

स्कूल चले हम पे्ररक नियुक्त

पन्ना 06 जून 14/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा बताया गया कि स्कूल चले हम 2014-15 के द्वितीय चरण अन्तर्गत प्रेरक नियुक्त कर दिए गए है। निःशुल्क एंव अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 प्रदेश में लागू हो गया है। इसके तहत 6 से 14 वर्ष तक के समस्त बच्चों का शाला में नामांकन एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए द्वितीय चरण का प्रेरकों द्वारा एक जून से 10 जून तक पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 16 जून को प्रवेश उत्सव मनाकर सभी बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा। स्कूल चले हम अभियान को चार चरणों में चलाया जा रहा है। प्रथम चरण ग्राम शिक्षा पंजी का आद्यतन, द्वितीय चरण में नामांकन अभियान चलाया जाएगा। तृतीय एवं चतुर्थ चरण में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा लोक व्यापीकरण के लिए प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने वाले प्रत्येक बच्चे को माध्यमिक शिक्षा दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यह कार्यक्रम शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन, उनकी गुणवत्ता शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए है। इसके अलावा शाला के बाहर बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।    

लू से बचने के लिए करें उपाय-डाॅ0 तिवारी

पन्ना 06 जून 14/देश और प्रदेश में लगातार तापमान बढने के कारण सुबह से ही गर्म हवाएं बहने लगती है। इन गर्म हवाओं में लू लगने का खतरा बढ जाता है। इस बात का दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने आमजनता से लू से बचाव की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लगातार तापमान बढने से गरम हवाओं एवं लू का प्रकोप है। घर से निकलने से पहले हल्का भोजन करें तथा भरपूर पानी पीये। सर को सूती कपडे गमछे से ढक कर रखें। धूप से बचाव के लिए छतरी, धूप के चस्मे, टोपी आदि का उपयोग करें। शरीर को पूरी तरह ढकने वाले ढीले सूती कपडे पहने। अधिक तापमान तथा लू के कारण शरीर में पानी की कमी हो सकती है। लगातार पसीना निकलने से भी शरीर में पानी कम हो सकता है। इसकी पूर्ति के लिए नियमित अंतराल से पर्याप्त मात्रा में ठण्डा पानी पीये। ककडी, तरबूज, खरबूजा जैसे रसदार फलों का सेवन करें। लू लगने की स्थिति में तत्काल डाॅक्टर की सलाह के अनुसार उपचार करें। लू लगने पर व्यक्ति को हवादार स्थान पर रखें। उन्हें कच्चे आम का पना दिया जा सकता है। लू का अधिक प्रकोप होने पर तत्काल अस्पताल ले जाकर उचित उपचार कराएं। घर से बाहर निकलने के पूर्व गर्मी से बचाव के पूरे उपाय करें। साथ ही शीतल पेयजल साथ रखें। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (06 जून)

$
0
0
राज्य वन निगम ने दर्ज की 112 करोड़ रुपये की बिक्री 

शिमला, 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम ने वर्ष 2012-13 के दौरान 112 करोड़ रुपये मूल्य की 81541 घनमीटर  लकड़ी का विक्रय किया, जबकि वर्ष 2012-13 के दौरान 105 करोड़ रुपये का विक्रय किया गया था। यह जानकारी राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने आज यहां निगम की मार्किटिंग विंग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। पठानिया ने कहा कि जनवरी, 2014 से मार्च 2014 तक गत वर्ष की तुलना में लकड़ी का विक्रय निर्धारित मूल्यों से औसतन 15 प्रतिशत अधिक किया गया। उन्होंने कहा कि निगम विक्री बढ़ाने के हर संभव प्रयास करेगा, ताकि निगम आय में वृद्धि हो सके। उपाध्यक्ष ने निगम के अधिकारियों को हिमकाष्ठ सेल डिपूओं की कार्य प्रणाली में सुधार लाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए उठाए जा रहे प्रयासों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निगम की काष्ठ के क्रेताओं के साथ भी बैठक आयोजित की जाए, ताकि निगम के सुधार के लिए उनसे सुझाव लिए जा सके। बैठक में प्रबन्ध निदेशक राज्य वन विकास निगम श्री जे.एस. वालिया, कार्यकारी निदेशक श्री एस.के. शर्मा, निदेशक वित्त श्री बी.डी. सुयाल, निदेशक विधि श्री राकेश सूद, निदेशक विपणन श्री नागेश गुलेरिया, हिमकाष्ठ सेल डिपो के मण्डलीय प्रबन्धकों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

धूमल का वक्तव्य पूणर्त: गलत, तथ्यों के विपरीत और राजनीति से प्रेरित 

Dhumal
शिमला, 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री तथा शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने विपक्ष के नेता श्री प्रेम कुमार धूमल के उस वक्तव्य पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने प्रदेश की वित्तीय बदहाली के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया हैै। उन्होंने कहा कि श्री धूमल का वक्तव्य पूणर्त: गलत, तथ्यों के विपरीत और राजनीति से प्रेरित है। वास्तविकता यह है कि राज्य की खराब वित्तीय स्थिति के लिए पूर्व भाजपा सरकार जिम्मेवार है। पूर्व भाजपा सरकार 13वें वित्तायोग के समक्ष राज्य के मामले को सही व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने में असफल रही, जिसके परिणामस्वरूप आयोग ने राज्य की प्रतिबद्ध देनदारियों को कम आंका। 13वें वित्तायोग ने हिमाचल प्रदेश जैसे विशेष श्रेणी राज्य को विशेष तरजीह दिए जाने की आवश्यकता को नजरंदाज करते हुए राज्य के साथ समान व्यवहार नहीं किया। आयोग ने 12वें वित्त आयोग की तुलना में अन्य राज्यों को कुल हस्ततारण में औसतन 126 प्रतिशत वृद्धि की जबकि हिमाचल प्रदेश के मामले में यह वृद्धि केवल 50 प्रतिशत की गई जो देश भर में न्यूनतम है। यदि अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश को भी 126 प्रतिशत वृद्धि देकर समान व्यवहार किया जाता तो राज्य को वर्ष 2010 से 2015 के मध्य पांच वर्षों की अवधि के लिए 10,725 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होती। 13वें वित्तायोग के धनराशि आवंटन के अन्तिम दो वर्षों के दौरान यह स्थिति और भी विकट हो गई क्योंकि वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान गैर-योजना राजस्व घाटा अनुदान वर्ष 2012-13 में 1883 करोड़ रुपये से घटकर 1313 करोड़ रुपये हो गया और यह घाटा वित्त वर्ष 2014-15 में और घटकर 406 करोड़ रुपये हो जाएगा।मंत्रियों ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के अन्तिम वर्ष में पंजाब वेतन आयोग की किसी भी संस्तुतियों के बिना पंजाब सरकार के निर्णय पर आधारित संशोधित वेतन देने का गलत निर्णय लिया जिसके कारण वर्तमान सरकार पर प्रतिबद्ध देनदारियों का बोझ बहुत अधिक बढ़ गया। पूर्व सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के राजकोष पर प्रतिबद्ध देनदारियां काफी बढ़ गईं जिसे वर्तमान सरकार को पूरा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-2012 के भाजपा कार्यकाल तथा वर्ष 2002-2007 के कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ऋण देनदारियां सृजित करने के संदर्भ में दिया गया वक्तव्य भी गुमराह करने वाला है। मार्च, 2008 तक हिमाचल प्रदेश सरकार पर 21241 करोड़ रुपये की ऋण देनदारियां थी जो मार्च, 2013 तक बढक़र 28707 करोड़ रुपये हो गई। इस प्रकार मार्च 2008 से मार्च 2013 की अवधि के मध्य ऋण देनदारियां बढक़र 7466 करोड़ रुपये हो गई। वास्तव में, वर्ष 2009-10 में 1838 करोड़ रुपये की ऋण राशि को गारंटी में परिवर्तित कर दिया गया। इस तरह, मार्च 2008 से मार्च 2013 की अवधि के बीच 9304 करोड़ रुपये का वास्तविक ऋण लिया गया जबकि अप्रैल, 2003 से मार्च 2008 की अवधि के दौरान ऋण देनदारियां बढक़र केवल 8032 करोड़ रुपये हुईं। मंत्रियों ने कहा कि योजना परिव्यय तथा खर्चों के सम्बन्ध में दिया गया वक्तव्य भी तोड़-मरोडक़र पेश किया गया है। योजना खर्चे के आंकड़ों को मूल्य पर जिस पर आंकड़े दर्शाये गए हैं, उस वर्ष के सन्दर्भ में देखा जाना चाहिए। 9वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 5700 करोड़ रुपये का योजना परिव्यय को वर्ष 1996-97 में चालू मूल्य अर्थात् वर्ष 1996-97 के प्रचलित मूल्य पर अन्तिम रूप दिया गया। 7899.67 करोड़ रुपये के व्यय आंकड़ों (चालू मूल्य पर 9वीं पंचवर्षीय योजना के पांच वर्षों के परिव्यय के मुकाबले योजना खर्चे को जोडक़र यह आंकड़ा प्राप्त हुआ है) के मुकाबले 1996-97 में प्रचलित मूल्य पर देखा जाए तो 9वीं पंचवर्षीय योजना के लिए स्वीकृति व्यय काफी कम होंगे। 10वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 5700 करोड़ रुपये की वृद्धि से 11वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 10300 करोड़ रुपये को उस अवधि के दौरान प्रचलित मुद्रास्फीति दर के रूप में देखे जाने की आवश्यकता है। यदि 10300 करोड़ रुपये का यह आंकड़ा मुद्रा स्फीति सूचकांक द्वारा 10वीं पंचवर्षीय योजना के प्रथम वर्ष से जोडक़र देखा जाए तो बाद के दो पंचवर्षीय योजनाएं की वृद्धि नाममात्र होगी। वर्ष 2002 से 2007 में 10वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान वार्षिक मुद्रा स्फीति दर 4 से 5 प्रतिशत के आसपास रही। इसके दृष्टिगत 10वीं पंचवर्षीय योजना पर 11वीं पंचवर्षीय योजना में 33.76 प्रतिशत की वृद्धि व्यवाहारिक है। तथापि वर्ष 2007 से 2012 की अवधि के दौरान 11वीं पंचवर्षीय योजना में वार्षिक मुद्रा स्फीति दर दहाई के आकड़ों में रहेगी। दहाई मुद्रा स्फीति दर जो 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान प्रचलित थी की गणना के बिना 11वीं पंचवर्षीय योजना तथा 12वीं पंचवर्षीय योजना के योजना परिव्यय में अन्तर के दृष्टिगत यह ज्यादा तथ्यपरक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत विपक्ष के नेता द्वारा लगाए गए आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। प्रदेश की वर्तमान वित्तीय स्थिति के लिए पूर्व भालपपा सरकार जिम्मेवार है जिसने अपने कार्यकाल के अन्तिम वर्ष के दौरान बार-बार आने वाली सृजित प्रतिबद्ध देनदारियां पैदा कीं। पूर्व सरकार द्वारा 13वें वित्तायोग के समक्ष राज्य के मामले को सही प्रकार से न उठाने में असफल रहने से यह स्थिति बनी है। मंत्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभदं सिंह के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार प्रदेश के समग्र एवं तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार संसाधनों का सदुपयोग सुनिश्चित बनाने के लिए प्रयासरत है और हाल में में विश्व बैंक से 550 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इस तरह सरकार और संसाधनों के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि राज्य की विकास आवश्यकताओं और लोगों की अपेक्षाओं की पूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि श्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ही प्रदेश में वित्तीय संकट के लिए पूरी तरह कसूरवार है।

कई भागों को प्रतिबंधित क्षेत्र नो पार्किंग तथा पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया 

कुल्लू, 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला दण्डाधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आज कुल्लू कसबा में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से कुल्लू शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए मोटर व्हिकल एक्ट के तहत एक अधिसूचना जारी करते हुए शहर के कई भागों को प्रतिबंधित क्षेत्र नो पार्किंग तथा पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया है। यह जानकारी आज अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कुल्लू विनय सिंह ठाकुर ने प्रिंट और इलैक्ट्ॉनिक मीडिया कर्मियों के साथ एक प्रैस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सरवरी बस स्टैंड इन गेट से भेखली गांव रामशीला सडक़ तक बाहरी वाहनों के आने जाने के लिए प्रतिबंध रहेगा। जिन बसों को मनाली की ओर जाना है, या मनाली की ओर से आने वाली सभी बसें बामतट्ट होते हुए वह भूतनाथ पुल से बस स्टैंड में प्रवेश करेंगी। ढालपुर की ओर जाने वाली बसें सरवरी बस स्टेंड से सरवरी पुल होकर ढालपुर जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रक, मध्यम माल वाहन, जेसीबी लोडर तथा अन्य भारी वाहन ढालपुर से मनाली की ओर तथा मनाली से ढालपुर की ओर आने वाले सभी वाहन भूतनाथ पुल से होकर प्रवेश तथा बाहर जाएंगे ।हल्के वाहनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में आने जाने पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके अतिरिक्त भारी वाहन रात के 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित क्षेत्र में सामान उतारने व चढ़ाने के लिए प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा शहर के कई भाग पार्किंग जोन के लिए चिन्हित किये गये हैं। नगर परिषद पार्क रामशीला पुल के समीप पांच हल्के वाहन, सपना स्वीट्स अखाड़ा बाजार दो वाहन, सरवरी बस स्टेंड के समीप चार टैक्सी, दो मालवाहन, तथा 6 ऑटोरिक्शा के अतिरिक्त दूसरी तरफ 6 ऑटोरिक्शा , आशा क्लब सरवरी 30 छोटी गाडिय़ां, शीतला माता पुल के साथ सुलभ शौचालय के नजदीक राष्ट्रीय मार्ग पर 30, पुराना बस स्टेंड अखाड़ा बाजार में पांच ऑटोरिक्शा पार्किंग में खड़े रह सकते हैं। इसके अतिरिक्त गैमन पुल के नीचे सामान चढ़ाने व उतारने के लिए स्थान चिन्हित किये गये हैं। वामतट्ट के शंगरी बाग के समीप 5 भारी वाहन वाहनों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है।उन्होने बताया कि सरवरी गैस एजेंसी से लेकर बस स्टैंड गेट तक, बस स्टैंड से लेकर सरवरी और एकान्त आश्रम तक और भूतनाथ पुल से लेकर बस स्टैंड के दोनो तरफ नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि भुट्टी चॉक में केवल पांच टैक्सी एवं 7 ऑटोरिक्शा को खड़ा करने की अनुमति दी गई है। सभी स्कूल बस, मुद्रिका बस, आपातकाली सेवाओं के लिए चल रहे अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस तथा अन्य गाडिय़ों को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की अनुमति है।  इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवाओं के लिए उपयोग किये जा रहे वाहनों को उपमण्डल अधिकारी कुल्लू से परमिट जारी किया जाएगा, जिसके लिए 100 रूपये फीस जमा करवानी होगी।  

विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।     

कुल्लू, 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमण्डल कुल्लू विकास गुप्ता ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 33/11केबी उपकेंद्र कुल्लू में आधुनिकरण के कार्य के चलते 8 जून को प्रात: 9.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक समस्त कुल्लू शहर, पाहनाला, पिरड़ी, गांधीनगर, खराहल, सेउबाग, लगवैली तथा बबेली में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।      
    
सब्जी मंडी कुल्लू की पार्किंग के टैंडर आमंत्रित

कुल्लू, 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के तहत उप मंडी यार्ड कुल्लू की पार्किंग 15 जून 2014 से 31 मार्च 2015 तक ठेके पर दी जाएगी। समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने बताया कि इसकी निविदाएं 10 जून 2014 को प्रात: 10 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। ये निविदाएं उसी दिन सभी आवेदकों की मौजूदगी में दोपहर दो बजे खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि पार्किंग का ठेका कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति की निर्धारित शर्तों पर दिया जाएगा। इन शर्तों की जानकारी किसी भी कार्य दिवस को समिति के सचिव के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

भून्तर में किसान भवन के दो कमरो एवं दो डोरमैटरी के लिए सफाई के टैंडर आमंत्रित

कुल्लू, 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के तहत आने वाले भून्तर में किसान भवन के दो कमरो एवं दो डोरमेेटरी की सफाई का कार्य 15 जून, 2014 से 31 मार्च 2015 तक ठेके पर दिया जा रहा है। समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने बताया कि किसान भवन भून्तर के दो कमरो की सफाई व डोरमैटरी के ठेके की निविदाएं 10 जून सुबह 11 बजे तक उनके कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए।  इसी दिन दोपहर तीन बजे ये निविदाएं सभी आवेदकों की मौजूदगी में खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि सफाई का ठेका कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति की निर्धारित शर्तों पर दिया जाएगा। इन शर्तों की जानकारी किसी भी कार्य दिवस को समिति के सचिव के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक: सी$ पॉलरासू

धर्मशाला, 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   निर्मल भारत अभियान के सम्पूर्ण स्वच्छता के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये समस्त एसडीएम, विकास खंड अधिकारियों के अतिरिक्त शिक्षा विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एकीकृत बाल विकास परियोजना, पुलिस विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, महिला व युवक मण्डलों, स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। उपायुक्त कांगड़ा श्री सी$ पालरासू ने सम्पूर्ण निर्मल अभियान के विशेष स्वच्छता सप्ताह के चौथे दिन आज ’’कारपोरेट सामाजिक दायित्व दिवस‘‘ के रूप में आयोजित बैठक उपरांत जानकारी देते हुये बताया कि विशेष स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत आज जिला के वयसायों कारखानों तथा कार्यशालाओं के मालिकों स्थानीय दुकानदारों को स्वच्छता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनके परिसरों में स्वच्छ वातावरण के लिए भी व्यापक चर्चा की गई । इस अवसर पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों से प्रवाहित होने वाले प्रदूषित जल की उचित निकासी के प्रबंधन के लिए भी चर्चा की गई तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों, कारखानों तथा कार्यशालाओं इत्यादि के ठोस कचरा निष्पादन हेतू व्यापक दिशा-निर्देश दिये गये। उपायुक्त ने कहा कि उपमंडलस्तर अथवा ग्रामीण स्तर तक स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रत्येक वर्ग से सहयोग लिया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज ’’कारपोरेट सामाजिक दायित्व दिवस‘‘ आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारी नागरिक खंड विकास अधिकारियों व पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सदस्यों से आग्रह किया है। कि वह अपने- अपने क्षेत्र में सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए निर्मल भारत अभियान को सफल बनाने में व्यापक पग उठाये। इस अवसर पर उपनिदेशक एवं जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण कुलवीर सिंह राणा ने निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता सप्ताह की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जिला में इस अभियान के अन्तर्गत सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वच्छ निर्मल भारत को निर्मित करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है तथा जिला में सम्पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त करने में व्यापक पग उठाये जा रहे है। इसके अतिरिक्त 7 जून को मीडिया दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिला व उपमण्डल स्तर पर मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके स्वच्छता के प्रभावी संन्देश के लिए खबरों, लेखों, रिपोर्टों बारे चर्चा की जायेगी। अन्तिम दिवस आठ जून को सकंल्प दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। इस दिन विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करके लोगों को सफाई के महत्व के बारे जानकारियां दी जायेंगी तथा गांवों की सफाई करके गांव को कूड़ा कचरा मुक्त करने बारे जागरूक किया जायेगा।

प्रदेश सरकार सामाजिक कल्याण को दे रही है प्राथमिकता: चिश्ती 

धर्मशाला, 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।     प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित लाभार्थियों को नये आवास के निर्माण के लिए दी जाने वाली आवास अनुदान राशि को बढ़ाकर 75 हजार रुपए तथा आवास की मुरम्मत के लिए बढक़ार 15 हजार रुपए किया है।  जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, मु0 अमीन शेख चिश्ती ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग नाट्य इकाई द्वारा आज धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के पठियार तथा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के पपरोला में प्रस्तुत कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में 17$40 करोड़ रुपए का प्रावधान कर 2320 व्यक्तियों को योजना में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अन्तर्जातीय विवाह के अनुदान को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया है। इस वित्त वर्ष में विकलांग व्यक्तियों को विभिन्न ट्रेड में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 15 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। ‘मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ के अन्तर्गत गत वर्ष में 12$11 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। अनुसूचित जाति विशेष योजना के अंतर्गत गत वर्ष के दौरान अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए 1013$52 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं, जो वर्ष 2012-13 के आवंटन से लगभग 11 प्रतिशत अधिक है। इस अवसर पर विभाग की नाट्य इकाई के कलाकारों द्वारा वरिष्ठ कलाकार कुशल सूद, देसराज, अजय कुमार, सतीश कुमार, निकेश, अशोक चौधरी, प्रमोद, राजीव, निम्मो चौधरी, अनुपमा शाही, ज्योति ने रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों, उपलब्धियों तथा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी गीत, संगीत एवं नाटकों के माध्यम से लोगों को दी। उन्होंने इस अवसर पर कलाकारों द्वारा पंहाड़ी, पंजाबी, हरियाणवी गीत भी प्रस्तुत किए गए। 

सैनिक विश्राम गृह ज्वालामुखी की नीलामी 23 जून को
    
धर्मशाला, 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, धर्मशाला, मनोज राणा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह, ज्वालामुखी में एक हाल (12’340’) का है, जिसे विभाग किराए पर देना चाहता है। इस हाल को किराए पर लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 16 जून, 2014 प्रात: 10 बजे तक उप-निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस हाल को किराए पर देने के लिए नीलामी 23 जून, 2014 को 11 बजे होगी।

8 जून को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला, 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।     सहायक अभियंता, विक्रम सिंह, विद्युत उप-मंडल सिद्घपुर ने बताया कि 11 केवी खनियारा फीडर के अंतर्गत विद्युत लाईनों के उचित रखरखाव एवं वृक्षों की टहनियों की कांट-छांट के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों चोला, पटोला, जूल, थात्री, टीलू, खनियारा, सावर लाहड़, कोहली लाहड़, ठेहड़, चकवन, अघंजर महादेव और रक्कड़ इत्यादि में 8 जून, 2014 को पा्रत: 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिकूल मौसम होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

महिला मण्डल सामाजिक बुराईयों को दूर करने में सक्रिय योगदान दें  राकेश शर्मा

हमीरपुर , 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   महिलाएं  सामाजिक कार्यक्रमों में अपना अग्रिणी सहयोग दें और सामाज के किसी भी क्षेत्र में पनप रही कुरीतियों को दूर करने के लिये लोगों में जागरूकता पैदा करें तभी स्वच्छ वातावरण व स्वस्थ समाज की संरचना सुनिश्चित होगी। यह बात उप-निदेशक, डीआरडीए राकेश शर्मा ने आज विकास खण्ड, हमीरपुर के बीडीसी सभागार में निर्मल भारत निर्माण के तहत विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित सामाजिक एवं सामूहिक उत्तरदायित्व दिवस के अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महिला मण्डल समूह एक ऐसी ताकत है जो संगठित होकर समाज में किसी भी बुराई पर विजय पाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच में जाने के बारे लोगों से चर्चा कर होने दुरप्रभावों के बारे में जागृति पैदा करें और उन्हें शौचालय के निर्माण के लिये प्रेरित करें। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वातावरण को स्वस्थ एवं स्वच्छ रखने के लिये घर तथा गांव के परिसर को एकजुट होकर साफ-सुथरा रखने का प्रण लें । उन्होंने कहा कि निर्मल पंचायत बनाने के लिये महिला मण्डल पंचायतों को अपना अमूल्य सहयोग दें। इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 सुनील चंदेल ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के  माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला मण्डल जागरूक हैं और गांव को स्वच्छ बनाने के लिये अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं । उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिये आगे आएं और गांव और समाज में जाकर इस पर विस्तृत रूप से चर्चा कर लोगों को जागरूक करें। उन्होंंने कहा कि अपने घर-गांव में स्वच्छ वातावरण बनाने के लिये सोखता गडड़े निर्मित करें ताकि तरल ठोस कचरा निस्तार किया जा सके। संगोष्ठी में महिला ग्राम विकास संयोजिका नीना सोनी तथा अनुपम और स्वच्छता अभियान की समन्वयिका मनोरमा देवी नेे महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।           

स्कूल मुखिया नेटबुक  10 जून तक ले जाएं 

हमीरपुर, , 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।     उप-निदेशक, उच्चतर शिक्षा , सोम दत्त सांखायन ने जिला के समस्त सरकारी व निजि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं तथा उच्च पाठशालाओं के मुखियों के निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2012-13 में कक्षा 10वीं  व दस जमा दो के जिन पात्र बच्चों को नेट बुक उपलब्ध करवाई जानी हैं।  उन्होंने कहा है कि जिन-जिन पाठशालाओं ने अभी तक नेट बुक प्राप्त नहीं कि है वे इस कार्यालय से 10 जून तक प्राप्त करना सुनिश्चित करें, उसके बाद शेष बची नेट बुक को कम्पनी को वापिस लौटा दिया जाएगा ।  नेट बुक समय पर प्राप्त न करने की जबावदेही संबन्धित पाठशाला के मुखिया की होगी। 

स्कूल मुखिया मांगी गई सूचना तुरन्त मेल करें

हमीरपुर , 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   उप- निदेशक, उच्चतर शिक्षा , सोम दत्त सांखायन ने जिला के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि वह वन रोपण के लिये चलाई जा रही मुहिम में तैनात किए गये नोडल अधिकारी का नाम एवं अन्य सूचना निर्धारित प्रापत्र पर ई-मेल के माध्यम से इस कार्यालय  के साथ-साथ उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश , शिमला के कार्यालय की ई-मेल आईडी पर दो दिनों के भीतर प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि  निदेशालय के पत्र संख्या 23 मई बारे संबन्धित सूचना उपलब्ध करवाने बारे पहले ही सूचित किया गया था । उन्होंने बताया कि यह पत्र  कार्यालय की वैबसाईट पर भी  उपलब्ध है ।  

जन सम्पर्क कर्मी को पुत्री शोक

ऊना , 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला लोक सम्पर्क कार्यालय में आज आयोजित शोक सभा में कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभाग के वाहन चालक फिरोज खान की बेटी मुमताज खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रखा। मुमताज खान (32) की गत सायं बेहड़ जसवां गांव में एक सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह अपने पीछे अपने तीन छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गई हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में आज पोस्टमॉर्टम के बाद मुमताज खान को उनके ससुराल ठठल में सपूर्द-ए-खाक किया गया। इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी गुरमीत बेदी व स्टाफ के सदस्यों ने विभाग की ओर से मुमताज खान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिजनों को ढांढस बंधाया। प्रैस क्लब की ओर से प्रैस क्लब के वरिष्ठ सलाहकार राजेश शर्मा भी इस अवसर पर संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक श्री राकेश शर्मा, पूर्व जिला लोक सम्पर्क अधिकारी व एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा ने भी फिरोज खान की बेटी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रभु से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने व संतप्त परिवार को यह सदमा बर्दाश्त करने की ताकत देने की प्रार्थना की है।   प्रैस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, महासचिव जितेन्द्र कंवर, वरिष्ठ सलाहकार राजेश शर्मा और प्रैस क्लब के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी फिरोज खान की बेटी के निधन पर गहरा शोक जताया है और फिरोज खान से अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। 

आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

ऊना , 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना दर्शन कालिया ने की। कार्यशाला में ऊना तहसील का शहरी पटवारी, कानूनगो व हरोली तहसील के समस्त पटवारी, क्षेत्रीय कार्यालय कानूनगो एवं पटवारी (प्रशिक्षणार्थी) ने भाग लिया। कार्याशाला में संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त दर्शन कालिया ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे: आग, बाढ़ एवं भूकम्प संम्बधी विस्तृत रूप जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे आम जनता के सभी प्रकार के कार्य जिनमें भारी वर्षा से हुई फ सल का नुक्सान, बाढ़ से हुए क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजों व अन्य होने वाले नुक्सान के केसों को शीघ्रता के आधार पर निपटाएं ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हालांकि अधिकांश आपदाओं का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को एक सीमा तक रोका जा सकता है जब सक्षम रूप से आपदा प्रबंधन को सहयोग मिलता रहे। प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर आपदा प्रबंधन में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि उपायुक्त महोदय ने पहले से ही समस्त जिला ऊना के पटवारियों के ये निर्देष दे रखे हैं कि वे आपदा से सम्बंधित होने वाली क्षति के केसों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता, स्वां नदी बाढ़ परियोजना प्रबंधन, हरोली स्थित कुंगड़त विकास बक्शी ने बाढ़ से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की आपदाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।  इस अवसर पर विशाल शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी, सरोज कुमारी, तहसीलदार हरोली, राकेश कुमार, नायब तहसीलदार, ऊना, नायब तहसीलदार ईसपुर व हरोली व अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

ऊना , 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक आज यहां उपायुक्त एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति अभिषेक जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने हर तीन माह में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित करे। बैठक में रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिव एवं प्रभारी जिला आयुर्वेदिक अस्पताल डॉ. राम नारायण प्रभाकर ने अस्पताल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्ष 2014-15 के लिए रोगी कल्याण समिति की आय-व्यय का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष ओपीडी में 32 हजार 10 तथा आईपीडी में 3 हजार 5 सौ 32 रोगी दाखिल रहे। उन्होंने बताया कि क्षार सूत्र द्वारा 22 ऑपरेशन किए गए। उन्होंने बताया कि पंचकर्म में 1 हजार 613 प्रोसिजर किए गए। उन्होंने अस्पताल की लैब में 2 हजार 354 रोगियों के टैस्ट किए गए जिसमें आईआरडीपी तथा बीपीएल से संबंधित रोगियों के टैस्ट निशुल्क किए गए। उन्होंने बताया कि रोगियों के सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में ही उचित मूल्य की औषधियों की दुकान तथा कैंटीन की व्यवस्था भी शीघ्र की जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अंतरंग रोगियों की सुविधा के लिए चार विशेष कमरों का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रानी राणौत, नगर परिषद अध्यक्षा ममता कश्यप तथा रोगी कल्याण समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

9 जून को रहेगा बंगाणा उपमंडल में स्थानीय अवकाश

ऊना , 06  जून  (विजयेन्दर शर्मा) ।   डीसी अभिषक जैन ने आज यहां जारी आदेशों के तहत पिपलू मेला के उपलक्ष्य में 9 जून को बंगाणा उपंमडल के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि 9 जून को बंगाणा उपमंडल में पडऩे वाले सभी सरकारी कार्यालय तथा शैक्षिणक संस्थान बंद रहेंगे। आदेशों के तहत बंगाणा उपमंडल में 24 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश नहीं रहेगा और यह अवकाश जिला के बाकी उपमंडलों में होगा।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images