Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

बिहार कांग्रेस की 'आमंत्रण यात्रा' 8 अप्रैल से

$
0
0
amantran-yatra-of-bihar-congress-from-8th-april
पटना 5 अप्रैल,  बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अब आठ अप्रैल से 'आमंत्रण यात्रा'शुरू करेगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पुराने कांग्रेसियों को फिर से पार्टी से जुड़ने के लिए आमंत्रण देना है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने गुरुवार को बताया कि इस यात्रा की शुरुआत शिवहर से होगी और प्रथम चरण में यह यात्रा शिवहर के अलावे सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले यह आमंत्रण यात्रा जनवरी में ही होने वाली थी, परंतु किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे खुद भी इस यात्रा में शामिल रहेंगे। कादरी ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से संगठन को मजबूती के साथ और गतिशील बनाने के उपायों पर जमीनी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श होगा। उन्होंने कहा, "इस यात्रा के जरिये पुराने कांग्रेसियों को फिर से कांग्रेस में वापस लाने और युवाओं को कांग्रेस में शामिल करने पर फोकस रहेगा। कई दूसरे दलों के नेता भी इस यात्रा के दौरान पार्टी से जुड़ेंगे।"


तेजस्वी ने नीतीश को बताया 'कुर्सी का प्यारा'

$
0
0
tejaswi-says-nitish-chair-lover
पटना 5 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए 'उन्हें कुर्सी का प्यारा'कहा। हालांकि इसके बाद अपनी टिप्पणी को लेकर वे 'ट्रोल'भी हो गए। तेजस्वी ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने के लिए एक कॉर्टून ट्वीट किया। कॉर्टून में नीतीश को एक कुर्सी पर बैठा दिखाया गया जबकि उनके पीछे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को दिखाया गया है, जो कई 'तीर'लिए हुए है। तेजस्वी ने कॉर्टून के साथ ट्वीट किया, "नीतीश का कुर्सी से लगाव, बिहार में चहुं ओर दंगा-फसाद।' इसके साथ ही उन्होंने कार्टून पर लिखा, 'कुर्सी के प्यारे-बिहार के हत्यारे'। इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने तेजस्वी पर ही अपनी भडास निकाल दी।अभय नाम के एक व्यक्ति ने तेजस्वी के जवाब में लिखा, "सब जानते हैं कि दंगे तू करा रहा है अपनी 'डर्टी पलिटिक्स'के लिए।"एक अन्य ट्विटर उपभोक्ता (यूजर) ने लिखा, "यार कोई संभालो इसको। बाबू जी के जेल जाने से सदमे में है।" एक यूजर ने तेजस्वी के समर्थन में लिखा, "दौर-ए-मोदी में कहां कोई 'इंसान'नजर आता है, कोई 'हिन्दू'कोई दलित, तो कोई मुसलमान नजर आता है।"

आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया

$
0
0
no-change-in-repo-rate
मुंबई 5 अप्रैल, भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष 2018-19 में पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लघु अवधि की प्रमुख ब्याज दर (रेपो रेट) को यथावत छह फीसदी पर बनाए रखा, जिसकी उम्मीद भी की जा रही थी। केंद्रीय बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह लगातार चौथी मौद्रिक समीक्षा है जब आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है। रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को लघु अवधि का कर्ज प्रदान करता है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर पिछले महीने से घटकर 4.44 फीसदी रही। इससे पहले जनवरी में महंगाई दर 5.07 फीसदी दर्ज क गई थी। लेकिन यह आरबीआई की ओर से निर्धारित मध्यम अवधि में चार फीसदी महंगाई दर से अधिक दर्ज की गई है।

आंबेडकर की प्रेरणा से समुद्री क्षेत्र बना आकर्षक : मोदी

$
0
0
sea-side-became-attractive-due-to-ambedkars-inspiration
 नई दिल्ली 5 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेशनल मैरीटाइम डे (राष्ट्रीय समुद्री दिवस) की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समुद्री क्षेत्र को आकर्षक बनाने के सरकार के प्रयास दलितों के मसीहा बी.आर. आंबेडकर से प्रेरित हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, "बाबा साहेब ने ही जलशक्ति, जलमार्गो, सिंचाई, नहरों और बंदरगाहों को सर्वाधिक महत्व प्रदान किया था। इस क्षेत्र में उनका काम भारत के लोगों के लिए भविष्योन्मुखी रहा है।" मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत में समुद्री क्षेत्र का समृद्ध इतिहास रहा है और इसमें देश में बदलाव लाने का सामथ्र्य भी है। उन्होंने आगे कहा, "नेशनल मैरीटाइम डे पर राष्ट्र की समृद्धि के लिए समुद्री शक्ति का उपयोग करने के संबंध में हम अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।" भारत के स्वामित्व वाले पहले जहाज एसएस लॉयल्टी के 1919 में बंबई से लंदन के लिए रवाना होने के दिन की याद में हर साल नेशनल मैरीटाइम डे मनाया जाता है। मोदी ने बाबू जगजीवन राम को भी उनकी जयंती पर याद किया और कहा कि वह स्वावलंबी और परिश्रमी थे जिनके योगदान को राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "स्वतंत्रता सेनानी और दिग्गज प्रशासक के रूप में उन्होंने भारत की जो सेवा की है वह अभूतपूर्व है। बाबूजी लोकतंत्र के सच्चे समर्थक थे, जिन्होंने अधिनायकवाद के सामने झुकने से इनकार कर दिया था। भारत उनकी जयंती पर उन्हें याद करता है।" बाबूजी के नाम से लोकप्रिय जगजीवन राम बिहार के रहने वाले थे और देश की राजनीति में कद्दावर राजनेता थे। ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेज लीग की स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

श्रीनगर में जनजीवन सामान्य, उत्तरी कश्मीर में तनाव

$
0
0
life-in-srinagar-gets-normal
श्रीनगर 5 अप्रैल, श्रीनगर में कई दिनों के बंद और विरोध प्रदर्शनों के बाद गुरुवार को जनजीवन पटरी पर लौट आया है, लेकिन उत्तर कश्मीर के गंदरबाल जिले में अब भी तनाव व्याप्त है जहां पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी। चार दिनों के बंद के बाद श्रीनगर में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षिक संस्थान खुल गए हैं। घाटी में रेल सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं। शहर में बुधवार को मार्च निकालने के लिए लगे प्रतिबंधों को तोड़ने का प्रयास करने वाले अलगाववादी नेताओं सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को घर में नजरबंद रखा गया है। वहीं, बुधवार को गिरफ्तार किए गए यासीन मलिक को श्रीनगर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है।

सेंसेक्स में 578 अंकों की तेजी

$
0
0
sensex-goes-up-by-578-points
मुंबई 5 अप्रैल, देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 577.73 अंकों की तेजी के साथ 33,596.80 पर और निफ्टी 196.75 अंकों की तेजी के साथ 10,325.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 270.89 अंकों की तेजी के साथ 33,289.96 पर खुला और 577.73 अंकों या 1.75 फीसदी तेजी के साथ 33,596.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,637.46 के ऊपरी और 33,267.86 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 304.97 अंकों की तेजी के साथ 16,489.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 325.44 अंकों की गिरावट के साथ 17,775.19 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 100.05 अंकों की तेजी के साथ 10,228.45 पर खुला और 196.75 अंकों या 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 10,325.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,331.80 के ऊपरी और 10,227.45 के निचले स्तर को छुआ।

राष्ट्रमंडल खेल (भारोत्तोलन) : गुरुरात ने जीता रजत, भारत को पहला पदक

$
0
0

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) 5 अप्रैल, गुरुराज ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को पहला पदक दिला दिया है। उन्होंने भारोत्तोलन में 56 किलोग्राम भारवर्ग में गुरुवार को रजत पदक पर कब्जा जमाया। गुरुराज ने स्नैच में 111 का स्कोर किया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 138 का स्कोर किया। उन्होंने कुल 249 का स्कोर करते हुए पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण मलेशिया के मुहामेद इजहार अहमद हाजालवा के नाम रहा। उन्होंने कुल 261 का स्कोर किया। उन्होंने स्नैच में 117 का स्कोर किया जो एक नया गेम रिकार्ड है। इस मामले में उन्होंने नई दिल्ली में 2010 में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में अपने हमवतन इब्राहिम द्वारा स्थापित किए रिकार्ड को ध्वस्त किया। क्लीन एंड जर्क में मलेशियाई खिलाड़ी ने 144 का स्कोर किया। स्पर्धा में कांसा श्रीलंका के चाटुरंगा लकमल के नाम रहा। उन्होंने स्नैच में 110 और क्लीन एंड जर्क में 134 का स्कोर किया।




पाकिस्तानी अदालत ने सरकार से कहा, हाफिज सईद का उत्पीड़न न करें

$
0
0

do-not-harrass-hafiz-says-pakistani-court
इस्लामाबाद 5 अप्रैल, पाकिस्तान में लाहौर उच्च न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया कि वह प्रतिबंधित जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई हमले (2008) के मुख्य आरोपी हाफिज सईद का 'उत्पीड़न'न करे और उसे 'सामाजिक कल्याणकारी कार्य'जारी रखने की अनुमति दे। समाचार पत्र डॉन के अनुसार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक ने एक याचिका दायर की थी जिसके अनुसार पाकिस्तानी सरकार, भारत और अमेरिका के दबाव में आकर उसकी पार्टी की सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों में दखलंदाजी कर रही है। याचिका में कहा गया है कि किसी पार्टी या संगठन को समाज कल्याणकारी कार्य करने से वंचित करना संविधान के खिलाफ है। अधिवक्ता ए.के. डोगर द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अमीनुद्दीन खान ने प्रशासन को 23 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है। सईद ने मार्च में इन्ही न्यायाधीश के समक्ष डोगर के जरिए लगभग समान याचिका दायर की थी। न्यायाधीश खान ने तब प्रांतीय और केंद्र सरकार को 27 मार्च तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। समान तरह की याचिका होने के कारण अदालत ने दोनों मामलों को मिला दिया।


गुरुवार को सईद के पक्ष की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश खान ने एक बार फिर प्रांतीय और केंद्रीय सरकार को अपना-अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी। पाकिस्तान के प्रतिभूति व विनिमय आयोग ने एक जनवरी को जमात-उद-दावा सहित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित कई अन्य संगठनों पर देश में दान लेने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की केंद्र सरकार ने आतंकवाद निरोधक कानून (एटीए), 1997 में संशोधन करते हुए संशोधित आतंकवाद निरोधक कानून, 2018 लागू किया। इसके तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान में भी प्रतिबंधित रहेगा। इसी सप्ताह, अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा के राजनीतिक धड़े मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) के साथ-साथ एक अन्य संगठन तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था।


वोट'नहीं 'वोटरों'की चिंता : नीतीश

$
0
0
i-am-not-worried-for-vote-i-am-worried-for-voter-says-nitish
पटना 5 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां गुरुवार को कहा कि उन्हें 'वोट'नहीं 'वोटरों'की चिंता है। उन्होंने शराबबंदी की आलोचना करने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मानव श्रृंखला में हाथ से हाथ जोड़कर खड़े थे, वे अब शराबबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं। यह कैसी नैतिकता है? बिहार में शराबबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें वोट नहीं वोटरों की चिंता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शराबबंदी से समाज में बड़ा बदलाव हुआ है।उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "आज अखबार में लोग बयान देते हैं कि शराबबंदी कानून के तहत एक लाख से ज्यादा लोग बिहार की जेलों में बंद हैं, जबकि बिहार की सभी जेलों को मिला दिया जाए तो उनमें एक लाख कैदियों को रखने की क्षमता नहीं है।" नीतीश ने कहा कि विपक्ष को जेल में बंद शराब पीने वालों, शराब बेचने वालों और शराब का कारोबार करने वालों की चिंता है, लेकिन वे उन लोगों की ओर नहीं देखते जिनकी जिंदगी शराबबंदी के बाद अच्छी हो गई। शराबबंदी से लाखों परिवार को फायदा हुआ है। विपक्ष पर तंज कसते हुए नीतीश ने कहा, "बिहार में पूर्ण शराबबंदी का क्या असर है ये तो बिहार की जनता से पूछिए। उन लोगों को तो समाज के इस सुधार को लेकर भी राजनीति दिखती है, कमियां दिखती हैं।"

रिश्वतखोरी मामले में ईपीएफओ अधिकारी पर मामला दर्ज

$
0
0
case-registered-against-epfo-officer
विशाखापत्तनम 5 अप्रैल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक निजी अस्पताल के मालिक से ईपीएफ सब्सक्रिप्शन के देरी से भुगतान करने के मामले को निपटाने के लिए 40,000 रुपये के रिश्वत की मांग करने को लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कदम चैत्र अस्पताल द्वारा बुधवार को ईपीएफओ प्रवर्तन अधिकारी एल.आनंद राव के खिलाफ एक शिकायत मिलने के बाद उठाया गया है। सीबीआई को अपनी शिकायत में चैत्र अस्पताल के मालिक हरिभुअन के भाई इदुपुगंती नवराज ने कहा कि राव व उनकी टीम ने 21 व 26 मार्च को अस्पताल का निरीक्षण किया था और कुछ बैलेंसशीट, उपस्थिति रजिस्टर व दूसरे दस्तावेज ले गए थे । शिकायत में कहा गया, "राव ने कुछ अन्य रिकॉर्ड जैसे 2017 व 2018 की बैलेंस शीट की मांग की। उन्होंने रिकॉर्ड जमा करने के लिए दस दिन का समय दिया। दो दिनों के बाद राव ने दिसंबर 2017, जनवरी 2018 व फरवरी 2018 के लिए अस्पताल के ईपीएफ सब्सक्रिप्शन भुगतान में देरी के निपटारे के लिए 40,000 रुपये की मांग की। सीबीआई ने अधिकारी पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और गुरुवार को आरोपी के कार्यालयों व आवासीय ठिकानों पर छापेमारी की।

बिहार : सेवा केंद्र में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

$
0
0
manjhi-reaches-sewa-kendr
पटना. बिहार वाटर डेंवलपमेंट सोसायटी के कर्ताधर्ता फादर अमल राज है.उनका कार्यालय कुर्जी में स्थित सेवा केंद्र में हैं. बता दें कि फादर अमल राज पटना महाधर्मप्रांत के पीआरओ भी हैं. इस हस्ति से मिलने आये पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के अध्यक्ष हैं. मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह,अलोसियुस ओस्ता ,पप्पू साह आदि मौजूद थे. सिसिल साह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री से बेहतर संबंध है.मंगलवार की रात जानकारी मिली कि आपकी (सिसिल साह ) अभिलाषा  पूर्ण होने वाली है साहब बुधवार को सेवा केंद्र में जाने को तैयार हो गये हैं.इसके आलोक में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर प्रेम और पीआरओ फादर अमल राज को खबर दे दी गयी. आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आयें. यहां जमकर स्वागत किया गया.शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. अगर सीएम पद पर रहते आते तो नजारा कुछ और ही रहता. खैर , टी टेबल पर ही ईसाई समुदाय की समस्याओं पर जमकर चर्चा की गयी. चाय की चुस्की लेते समय देश के माहौल पर गंभीर विचार मंथन भी किया गया.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अप्रैल

$
0
0
व्यापारी की दुकान से नोटो भरा गल्ला लेकर भागे बदमाश, एक ही दिन मे हुई तीन वारदात

jhabua news
पारा-- आज दोपहर बोरी रोड पर स्थित दो दुकानो पर बदमाशो ने दिन दहाडे हाथ साफ किया व अनाज व्यवसायी के यहा से नोटो से भरा गल्ला उठा लेगये। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को पारा का हाट बाजार होने व ग्रामीण क्षेत्र मे आदिवासी बंधुओ के यहा विवाह आने से बाजार मे काफी भीड थी। इसी भीड का फायदा उठाकर बदमाशो ने बोरी रोड स्थित अशोक छाजेड की दुकान को निशाना बनाया। श्री छाजेड अपनी दुकान पर अनाज बेचने आए किसान से दुकान के दुसरे दरवाजे पर खडे होकर  चर्चा कर रहे थे। इसी बिच मोका पा कर बदमाश दुकान पर रुपयो से भरा गल्ला उठाकर निकल भागे। श्री छाजेड  को कुछ शंका हुई व उन्होने दुकान मे देखा तो गल्ला गायब पाया ।  बाहर निकल कर इधर उधर नजर देाडाई लेकिन काई दिखाई नही दिया। उन्ळाने तत्काल पुलिस को  घटना की सुचना दी चोकी प्रभारी राजीवसिह ओसाल व एएसआई विरेन्द्रसिह चोहान ने मोके पर पहुच कर घटना की जानकारी ली। श्री छाजेड ने बताया की बाजार के दिन अनाज की आवक ज्यादा रहती हे जिसके चलते उनके गल्ले मे करिब 40 हजार रुपए रखे थे। वही एक अन्य दुकान पर भी बदमाशो ने हाथ साफ किया लेकिन दुकानदार को पता चलते ही उसने बदमाशो का पिदा कीया तो बदमाश समान फेक कर भाग निकले। वही एक अन्य तीसरी घटना मे होली चोक से बदमाशो ने राकेश पिता अनसिह निनामा निवासी पिथनपुर की मोटर सायकल एमपी 45 एमजे 8763 पेशन प्लस को भी अज्ञात बदमाश उठा लेगए। मोके पर पहुची पुलिस ने पास पडोस के सीसी टीवी फुटेज को खंगाला तो  पता चला की उक्त धटना मे दो बडे आदमी करिब 35/40 वर्ष के व दो बच्चे 8 दस वर्ष के गल्ल लेकर तेजी से जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मामले को पंजिबद्ध कर विवेचना मे लेलिया हे। ज्ञात हे कि करिब 20 दिन पहले भी बापु पेट्रोल पंप पारा पर लुट की वारदात हुई थी जिसका भी अभीतक कोई पता नही चला हे।  आज 20 दिनो मे ये फीर से दुसरी बडी घटना हे।नगर मे इस तरह की बडती वारदातो के चरलते आम जन मे असुरक्षा का भय पेदा होगया हे।

किसानों का सम्मान करने व गा्रमीण अंचलों में किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी  देने के लिये विधायक ने छागोला एवं दवझिरी से सम्मान रथ को किया बिदा ।
  • गा्रमीणों में व्यापक उत्साह

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वदार प्रदेश में किसानों के हितार्थ जो योजनायें लागू करके प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पांच पांच बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ है वह किसानों की मेहनत, सरकार की नीतियों-योजनाओ ंके कारण ही मिला है। इसी को ध्यान मे रखते हुए भगवान बलराम की जन्मभूमि से सरकार द्वारा किसान सम्मान यात्रा प्रारंभ की गई है जो 5 अपेल से 15 अर्प्रेल तक जिले की हर गा्रम पंचायत एवं गा्रमों म ेपहूंच कर किसानों के हित की बात की जानकारी देगी । किसी भी वर्ग का किसान हो वह सम्मान के साथ जीये यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है । हर गा्रम पचायत मे किसान सम्मान यात्रा पहूंचेगी और किसानों का सम्मान पार्टी के जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया जावेगा ।अन्नदाता किसान को पूरी पूरी सुविधायें एवं मदद मिले यह हमारी पार्टी एवं सरकार का संकल्प है । कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में जहां किसानों का शोषण होता था, उनके घरों के सामान तक को ले जाया जाता था वही भाजपा सरकार ने किसानी को लाभ का धंधा बनाने तथा आदिवासी किसानों के जीवन स्तर को उपर उठाने का काम किया है । उक्त बात बुधवार को झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के रानापुर एवु कल्याणपुरा भाजपा मंडल के गा्रम पंचायत  छागोला एवं देवझिरी में किसान सम्मान यात्रा के रथ को पार्टी का झण्डा बता कर गा्रमीण अंचलों के लिये बिदा करते समय क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने उपस्थित सैकडो गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं । इसके पूर्व रथ में भगवान बलराम के प्रतिक हल की विधायक ने विधि विधान से पूजा की । देवझिरी मे किसान सम्मान यात्रा रथ को बिदा करते समय विधायक शांतिलाल बिलवाल के अलावा शैलेष दुबे, कल्याणसिंह डामोर, प्रवीण सुराणा, मेगजी भाई अमलीयार, राजेन्द्रसोनी, सुरेशचन्द्र चैहान  मडल अध्यक्ष, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष खुमानभाई, यात्रा प्रभारी विलीयम भाबोर, प्रकाश राठौर, बहादूर भाबोर,रामसिंह डामोर, गगन पांचाल, धीरज बुन्देला, सहित बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे वही रानापुर के छागोला मेें भाजयुमो अध्यक्ष भानू भूरिया, माना अजनाीर, भवंरसिंह बिलवचाल, सूरसिंह हटिला सरपंच श्री सिंगाड, नप अध्यक्ष सुनिता गोविन्द अजनार सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

वीपीएल-2 में रोमांच से भरा रहा तीसरा दिन
  • सामाजिक, राजनैतिक संगठनों ने लिया शानदार मैचों का आनंद

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वावधान में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित व्यापारी प्रीमियर लीग-2 के तीसरे दिन बुधवार रात को रोमांच चरम पर रहा। तीसरे दिन हुए 6 मैचों में अनेको चैकों-छक्कों की बारिष हुई। वहीं इस दिन शहर के अनेक सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने रोमांच से भरपूर रहे मैचों का जमकर आनंद भी लिया। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अमित जैन एवं मनोज कटकानी ने बताया कि वीपीएल का आयोजन सफलता की नित नई ईबादत लिखता जा रहा है। झाबुआ हीं नहीं अपितु मप्र के अन्य शहरों के लोग भी एसआर केबल के चेनल नं. 84 पर शानदार मैचों का लुत्फ उठा रहे है वहीं युवाओं का उत्साह इस आयोजन को फेसबुक पर देखने के प्रति चरम पर दिखाई दे रहा है। 5 अप्रेल को लीग मैच संपन्न होने के बाद 6 अप्रेल से 8 टीमों का नाक आउट दौर शुरू हो जाएाग एवं 7 अप्रेल को दो सेमीफायनल एवं फायनल मुकाबले के अलावा तृतीय स्थान के लिए कुल 4 मैचों का आयोजन किया जाएगा।

इन्होंने लिया मैचों का जमकर आनंद
समिति के राजेष शाह एवं लालाभाई हरिष शाह ने बताया कि बुधवार को कुल 6 मैच खेले गए। इनका लुत्फ उठाने में सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के सदस्यों ने कोई कसर नहीं बाकी रखी। भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, वैष्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, महामंत्री पूर्वेष कटारिया, अल्पसंख्यक मोर्चे के इरषाद कुरैषी, सौरभ जायसवाल, आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’, रोटरी क्लब आजाद के अध्यक्ष अजय रामावत, संजय कांठी, बार एसोसिएषन के अध्यक्ष रमेष डोषी, स्वपनिल सक्सेना, बाालाजी मोटर्स के अषोक शाह, संजय शाह, विकास शाह, महेन्द्र ट्रेक्टर्स के एरिया मेनेजर पंकज पांडे के साथ वरिष्ठ पत्रकार यषवंतसिंह पंवार, अहद खान, सचिन बैरागी, अमित शर्मा, दौलत गोलानी, प्रवीण सोनी आदि ने भी मैच का जमकर लुत्फ उठाया। सभी अतिथियों का स्वागत विमल फ्रेंचाईजी के विषाल कटाकानी ने बैच लगाकर किया।

देर रात 3 बजे तक चले मैच
अंपायर पेनल के लालाभाई कप्तान एवं मनोज पाठक ने बताया कि तीसरे दिन कुल 6 मैच देर रात 3 बजे तक चले। मैच का लुत्फ उठाने शहर के पुरूष वर्ग के अलावा महिलाएं एवं बालिकाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच रहीं है। उनके बैठने के लिए अलग से स्टेडियम की व्यवस्था की गई है। दूधिया रोषनी में सारे मैच हो रहे है। तीसरे दिन पहला मैच अंबिका ब्लाॅस्ट एवं फूटविट फायटर के बीच खेला गया, जो रोमांच की अंतिम सीमा तक गया। अंबिका ब्लाॅस्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के नीरजसिंह राठौर ने आक्रमक 36 रनों की बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 90 रन बनाने का लक्ष्य फूटविट फायटर को दिया। अंतिम गेंद पर 4 रनों की आवष्यकता को फूटविट की टीम पार नहीं कर पाई और अंबिका ब्लास्ट ने यह रोमांचक मैच जीत लिया। नीरजसिंह राठौर मेन आॅफ द मैच चुने गए। दूसरा मैच विमल केसरी एवं सत्कार सुपर कींग के बीच खेला गया। जिसमें 108 रनों का पीछा करने उतरी सत्कार सुपर कींग 81 रन ही बना सकी। विमल केसरी ने यह मैच 27 रनों से जीता। मोनू को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। तीसरा मैच महिन्द्रा ट्रेक्टर एवं कटकानी किंग राईडर के मध्य हुआ। कटकानी किंग ने 103 रनों के जवाब में 7.5 ओवर में महिन्द्रा ट्रेक्टर ने 105 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में ले लिया। यह मैच भी काफी रोमांचक रहा। दर्षक अपनी सांस थामे बैठे रहे। चैथा मैच स्वस्तिक स्ट्राईकर्स एवं अमन इंडियन के बीच हुआ। स्वस्तिक स्ट्राईकर्स ने निर्धारित 8 ओवरों में 119 रन का विषाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसे अमन इंडियन नहीं बना सका और 11 रनों से षिकस्त झेलना पड़ी। 49 रन बनाने वाले पराग रूनवाल मैन आॅफ द मैच बने। पांचवा मैच राज राईडर्स एवं अक्षा रायडर्स का हुआ। जिसमें राज रायडर्स 34 रनों से विजय रहा। राज रायडर्स के 119 रनों के जवाब में अक्षा रायडर्स 85 रन ही बना सकी। चिराग सोनी मैन आॅफ द मैच घोषित किए गए। अंतिम मैच स्पोटर्स जोन एवं सिलेक्षन ब्लास्ट के बीच खेला गया। जिसमें 8 ओवरों में सबसे न्यूनतम स्कोर मात्र 67 रन सिलेक्षन ब्लास्ट ने बनाएं, जिसका पीछा करते हुए स्पोटर्स जोन ने 1 विकेट खोकर मात्र 3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। 6 अप्रेल को नाक आउट दौर में 8 टीमे एक-दूसरे से भिड़ेगी। 7 अप्रेल को रोमांच चरम पर रहेगा। इस दिन फायनल मैच खेला जाएगा।

निगरानी समितियो का गठन आगामी 20 दिवस मे सुनिश्चित किया जाये
  • मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय ने की। बैठक में नगरपालिका परिषद झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार ,कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0 के0 त्यागी , सहित जनप्रतिनिधि संबंधित शासकीय विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। बेैठक में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मातृत्व कल्याण योजना एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा तथा मूल्यांकन किया गया एवं बैठक में जनप्रतिनिधियो से सुझाव एवं समस्याए जानकर सुधार के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारी को दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि पात्रता पर्ची अभी नई जनरेट नही हो रही है । इसके लिए शासन स्तर पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में मुंख्यमंत्रीजी ने वीसी के माध्यम से अवगत करवाया है। बैठक में निर्देश दिये गये कि सेल्समेन दुकान रोज खोले शासकीय गेहॅु ,चावल ,नमक के साथ कपडा ,तेल ,साबुन एवं अन्य सामाग्री रखकर विक्रय करे। बैठक में आयोग की सदस्य स्नेहलता उपाध्याय ने निर्देश दिये कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान प्रतिदिन खुलना चाहिए,जो सेल्समेन निर्धारित नियमानुसार दुकान नियमित नही खोलेगे,उन्हे हटा दिया जाएगा। मध्यान्ह भोजन नियमित और मीनु अनुसार बने,इसके लिए जनप्रतिनिधि नियमित अपने क्षेत्र की स्कूल एवं आंगनबाडियो का निरीक्षण करे। भोजन चखकर देखे,यदि कोई गडबड लगे तो संबंधित अधिकारियो को बताये भोजन देने वाले समूह को भी सुधार के लिए निर्देशित करे। ऐसी आंगनबाडी कार्यक्रत्र्ता जो अन्यत्र गांव से आकर काम करती है इस कारण रोज आंगनबाडी नही खोल पाती उसे हटाकर उसमें गाॅव की स्थानीय निवासी महिला को ही कार्यक्रत्र्ता नियुक्त किया जाये। बैठक में निर्देश दिये गये कि ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर खाद्य अधिनियम के प्रावधानो के अनुसार जहा पर निगरानी समितियां नही बनी है वहां पर अनिवार्य रूप से निगरानी समितियो का गठन आगामी 20 दिवस मे सुनिश्चित किया जाये । जिन गांवो में गोडाउन नही है वहा अभी रिक्त पडे शासकीय भवन में गोडाउन की व्यवास्था करे । भवन में यदि कोई कमी लगंे तो रिपेयर कराये भवन में पानी नही टपकना चाहिए एवं शीलन की समस्या नही होना चाहिए। पात्रता पर्ची स्थानीय ीितग्राहियो की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए नगरीय क्षेत्र मे नगरपालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र मे पंचायत/जनपद पंचायत से पं्रदाय कराने के निर्देश दिये गये।

दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया
खाद्य आयोग की सदस्य स्नेहलता उपाध्याय, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु डोडियार एवं कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया एवं 5 रूपये थाली में भोजन कर रहे ग्रामीणजनो से चर्चा कर व्यवस्था का फीडबैंक लिया एवं आयोग की सदस्य ने रसोई के संचालन के लिए जिले के प्रयासो की सराहना की 

न्यूमोकोकल कांन्जुगेट व्हेक्सिन टीकाकरण हेतु कार्यबल की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । न्यूमोकोकल कांन्जुगेट व्हेक्सिन के टीकाकरण हेतु जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन विगत 3 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के लक्षित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्माण साइटो, झुग्गी बस्तियों एवं माता-पिता के साथ पलायन पर रहने वाले बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बैठक में निर्देशित किया। बैठक मेे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ डी एस चैहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सघन मिशन इन्द्रधनुष  के लिए जिले की 30 ग्राम पंचायत को मिला 2..2 लाख का पुरस्कार

झाबुआ । सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान अंतर्गत लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत करने वाली जिले की 30 ग्राम पंचायत को शासन द्वारा दो दो लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया है।
इन पंचायतो को मिला पुरस्कार खेरमाल ,कलदेला, नौगावा, परवाडा, बावडीफारेस्ट, झापादरा, अमरगढ, बावडी, घुघरी, रामपुरियां, रूपगढ, रामा, रजला, हत्यादेली, भोंडली, पुवाला, खडकुई, बन, पाडलवा, ढेकलबडी,  चारोलीपाडा, झायदा, बावडीबडी, अगराल, चैनपुरा, फुटतालाब, रम्भापुर, मठमठ, अमरगढ ग्राम पंचायत के संरपंचो को 7 अप्रैल को भोपाल मे सम्मानित किया जाएगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अप्रैल

$
0
0
उचित मूल्य दुकानो के आवंटन हेतु संस्था, समूह  एवं समिति से आवेदन आमंत्रित
  • आॅन लाइन आवेदन 16 अपै्रल तक आमंत्रित

जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक उचित मूल्य दुकान संचालित होगी। दुकानों के संचालन हेतु आॅन लाइन आवेदन 16 अपै्रल तक संस्था समूह एवं समितियों से आमंत्रित किए गए है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा ततसंबंध में जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा जिले में कुल 255 नवीन उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जाना है। पूर्व में आवेदन प्राप्त ना होने के कारण कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा आॅन लाइन आवेदन प्राप्ति के लिए तिथि में वृद्वि की गई है। तदानुसार 16 अपै्रल तक आवेदन आॅन लाइन दर्ज किए जा सकते है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि दुकानविहिन 171 ग्राम पंचायतों में तथा 84 पृथक विक्रेताविहिन दुकाने संचालन हेतु आॅन लाइन आवेदन पात्रताधारियों से नियत तिथि तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन बेवसाइट ूूूण्विवकण्उचण्हवअण्पद पर प्रदर्शित किए गए है। इसके अलावा आवेदन  प्रारूप की जानकारी जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के कार्यालयोे में चस्पा की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मारू ने बताया कि अनुविभाग क्षेत्रवार नवीन संचालित होने वाली उचित मूल्य दुकानो की संख्या इस प्रकार से है। विदिशा में 35, बासौदा में 33, सिरोंज में 16, कुरवाई में 25, लटेरी में पांच, नटेरन में 35, ग्यारसपुर में 22, इस प्रकार कुल 171 दुकान विहिन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकानों एवं पृथक विक्रेताविहिन दुकाने क्रमशः विकासखण्ड विदिशा में दस, बासौदा में 19, सिरोंज व कुरवाई में क्रमशः 14-14, लटेरी में चार, नटेरन में 13, ग्यारसपुर में दस नवीन दुकाने संचालित होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232954 पर कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने नवीन उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु निर्धारित पात्रता के संबंध में बताया कि उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए ऐसी संस्था, समूह अथवा समिति पात्र होगी। तदानुसार मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा, उपधारा के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संशोधित सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी के अलावा महिला स्वसहायता समूहो तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति शामिल है। नवीन दुकान आवंटन की कार्यवाही अनुविभाग स्तर पर की जानी है।

उपार्जन संबंधी शिकायतों हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले में रबी विपणन के तहत पंजीकृत किसानों से गेहूं उपार्जन के सुचारू संचालन एवं किसानों की प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित कराया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-232954 है जो कार्यालयीन दिवसों अवधि में क्रियाशील रहेगा। जिला आपूर्ति कार्यालय में संचालित होने वाले कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय कुमार सलोदे होंगे। उनकी सहायता के लिए अन्य अधिकारी भी तैनात किए गए है। दूरभाष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिले में विशेष पहल की जा रही है। प्राप्त शिकायत और उसके निराकरण की जानकारी हर रोज जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।

एसएमएस सूचना उपरांत आए किसान 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले के किसानों से आग्रह किया है कि वे समर्थन मूल्य पर अपनी फसलो की ब्रिकी हेतु उपार्जन केन्द्रों पर एसएमएस प्राप्त होने के उपरांत नियत तिथि को ही आएं। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनेक उपार्जन केन्द्रों पर देखने में पाया गया कि किसानों को जिस तारीख का एसएमएस प्राप्त हुआ है वे उससे पहले विक्रय हेतु आ रहे है इससे निर्धारित संख्या से अधिक मात्रा में उपार्जन केन्द्रों पर आने से अव्यवस्थाएं होने की संभावनाएं बढ जाती है। कलेक्टर श्री सुचारी ने किसी भी प्रकार की असुविधाओं से बचने के लिए नियत तिथि को ही कृषकबंधु उपार्जन केन्द्रों पर फसले लेकर आएं। 

अवैध कालोनियों को वैध करने हेतु कार्यवाही शुरू

मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई घोषणाओं के अनुपालन में विदिशा जिले की सभी अवैध कालोनियों को वैध घोषित करने के लिए नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज अपने चेम्बर में जिले के नगरपालिका और नगर पंचायतों के अधिकारियो की संयुक्त बैठक आहूत कर उन्हें शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही क्रियान्वित करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। उन्होंने कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कार्यवाही के लिए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाएं। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री केडी पांडे ने बताया कि सर्वे प्रारूप अनुसार विदिशा निकाय क्षेत्र में 22, बासौदा में 27, कुरवाई में पांच, लटेरी में 11, सिरोंज में 34 अवैध काॅलोनियों को वैध कालोनी घोषित करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित है। 

साढे तीन लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन में असंगठित श्रमिको का पंजीयन कार्य जिले में सतत जारी है। आज दिनांक तक जिले में तीन लाख 62 हजार 219 असंगठित श्रमिकों का पंजीयन कर आॅन लाइन पोर्टल पर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है। इस कार्य में मोबाइल एप से 59 हजार 794 ने भी पंजीयन कराया है जो कुल पंजीयन में शामिल है। विदिशा जिला प्रदेश में आठवे स्थान पर है। जिले में जनपदवार पंजीयन किए गए श्रमिकों की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा 63262, विदिशा 50854, सिरोंज 49020, लटेरी 45371, नटेरन 42221, ग्यारसपुर 38357, कुरवाई 37051, तथा नगरपालिका निकाय क्षेत्र विदिशा 11669 गंजबासौदा 9252, लटेरी 5232, सिरेांज 4430, कुरवाई 2944 तथा शमशाबाद में 2546 असंगठित मजदूरों का पंजीयन हो चुका है। 

बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया और नियमानुसार आर्थिक सहायता दी गई

vidisha news
विदिशा जिले के थाना करारिया अंतर्गत ग्राम घाटखेडी के आदिवासी दम्पति सीताराम आत्मज जालम सिंह सहरिया और श्रीमती गेंदाबाई पत्नी सीताराम सहरिया को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज गुरूवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी के द्वारा क्रमशः पच्चीस और दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि गांव में जाकर पीड़ितों को प्रदाय की है। ज्ञातव्य हो कि आदिवासी दम्पति परिवार को भोपाल के परवेज खाॅन और जावेद खाॅन के द्वारा बंधुआ मजदूर बनाकर कार्य कराया जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर करारिया थाना के थाना प्रभारी श्री संजय चैकसे ने विवेचना कर अविलम्ब आदिवासी दम्पति परिवार को मुक्त कराया गया है और उन्हें अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से राशि दिलाई गई है समुचित प्रकरण करारिया थाना में अपराध क्रमांक 60/18 के तहत प्रकरण दर्ज है।

किन नेताओं के दबाब में कलेक्टर ने झूठी रिर्पोट बनाई इसकी जांच हो:- भार्गव 

विदिषा:- विगत दिनों जिला प्रषासन द्वारा विदिषा जिले के खुले में शौच मुक्त करने (ओ.डी.एफ.) की रिर्पोट सौंपने के खिलाफ आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर ग्रामीण गुलाबगंज के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जंगी विरोध प्रर्दषन किया गया इस रिर्पोट के आने के बाद ही विदिषा जिले के गरीब मेहनतकष वर्ग में भारी आक्रोष व्याप्त हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा इस झूठी रिर्पोट का भांडा फोड करने एवं जमीनी हकीकत से वाकिफ कराने के लिए पिदले दो तीन दिनों से जनता के बीच फार्म बांट कर शौचालय विहीन परिवारो से विरोध में शामिल होने कि अपील की गई थी, आज कलेक्टेªट में शौचालय विहीन परिवारो के सैकडों लोग अपने हाथों में शौच के लिए इस्तमाल किये जाने वाले लोटा/डिब्बा लेकर शामिल हुए एवं प्रषासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोष व्यक्त किया। इस प्रर्दषन में जतरापुरा मौहल्ले में शासकिय भूमि से वेदखल किये गये परिवारो की महिलाए भी बडी संख्या में शामिल हुई। कांग्रेस पार्टी ने शीघ्र ही जतरापुरा स्कूल के पास निवासरत् परिवारों एवं कालापाठा पर रह रहें गरीबो को पट्टा वितरित किये जाने की मांग की हैं इस अवसर पर कांगे्रस पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर झूठी रिर्पोट किस भाजपा नेता के दबाब में तैयार की गई हैं इसकी जांच की मांग की एवं इस अवसर पर प्रषासन को 500 से अधिक ऐसे परिवारो के फार्म भी सौपे गये हैं जिन्होने शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किया था परन्तु अभी तक उनका नाम सूची में शामिल नही किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा की जिला प्रषासन झूठी रिर्पोट के माध्यम से भारत सरकार को गुमराह करने का प्रयास कर रहा हैं आज भी विदिषा शहर सहित पूरे जिले में हजारो परिवार शौचालय विहिन हैं गरीब जनता अनुदान पर शौचालय निर्माण के आवेदन लेकर भटक रहीं है ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं लोग पहली किस्त मिलने के बाद दूसरी किस्त मिलने का महीनो इंतजार कर रहें हैं पिछले दिनो नीति आयोग कि रिर्पोट में विदिषा जिला षिक्षा स्वास्थय के पैमाने पर देष में सबसे पिछडे जिलो कि सूची में शामिल हैं। अपनी इस नाकामी को छिपाने के लिए जिला प्रषासन भाजपा नेताओ के दबाब में झूठी रिर्पोट सौंप कर झूठे विकास के दाबे गढना चाहता हैं इस रिर्पोट के बाद कई परिवार शौचालय अनुदान की राषि से वंचित रह जाएगे इसलिए इस झूठी रिर्पाेट को सौपने के कारणो की सक्षम एजेन्सी से जांच होना नितान्त आवष्यक है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया ने कहा की जतरापुरा मौहल्ले में सरकारी स्कूल के पास शासकीय भूमि पर रह रहें परिवारो को बिना किसी पूर्व सूचना के बल पूर्वक हटा दिया गया गरीब रह वासियो के घर का सामान झोेपडी की सामग्री प्रषासन ने अपने कब्जे में ले ली गरीब जनता 2 - 3 दिन से भटक रही हैं। लेकिन प्रषासन कोई सुनवाई नही कर रहा। हम प्रषासन से मांग करते हैं की शीघ्र ही वेघर परिवारो को पट्टे वितरित किये जाए। इस अवसर पर ग्राम सतपाडा करारिया के सूखा राहत राषि से वंचित किसानो को सूची में शामिल करने का ज्ञापन भी सौंपा गया एवं विदिषा जिले के मठ मंदिरो के कृषि भूमि को भी सूखा राहत राषि में शामिल करने की मांग की गई। आज के प्रर्दषन के दौरान बंसत जैन, रतनसिंह यादव, महेन्द्र यादव, अब्दुल रहमान फारुखीए प्रियंका किरार, अजय कटारे, दिवानसिंह किरार, अनुज लोधी, डालचंद अहिरवार, नरेन्द्र पीतलिया, रमेष तिवारी, सुजित देवलिया,  राजू अवस्थी, नवनीत कुषवाह, धर्मेन्द्र यादव, राजकुमार डिडौत, बंटी सक्सैना, गोविंद भार्गव, नरेन्द्र राजपूत, लालू लोधी, धन्नालाल कुषवाह, रामस्वरूप शर्मा, अभिराज शर्मा, सुमित शर्मा, गणेष राम कुषवाह, डाॅ राजेन्द्र सिंह दांगी, डाॅ जितेन्द्र सिंह दांगी, राकेष ठाकुर, मोनू पाल, महाराजसिंह ठाकुर, भोला अहिरवार, विजय कुषवाह, दीपक दुबे, विकास ठाकुर, बृजेन्द्र वर्मा, विजय कुषवाह, नरेन्द्र राजपूत, षिवराज पिपरोदिया, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र दंागी, दिनेष विष्वकर्मा, प्रकाष मैथिल, सोनू वना, पर्वतसिंह गौड, देवेन्द्र, तरूण भंडारी, पप्पू भाई मानौरा, जसबीर किरार, शरीक खान, षिवेन्द्र राजपूत, निंरजन सिंह दागी, अकिल चच्चा, निगम दांगी सहित कई शौचालय विहीन परिवारो की सैकडो महिलाए भी शामिल हुई। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अप्रैल

$
0
0
आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को संकल्पित है सरकार - मुख्यमंत्री
  • आदिवासी सम्मेलन में श्री शिवराज सिंह चौहान

sehore-news-05-april
मुख्यमंत्री मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के सालारोड गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सीहोर तथा आस-पास के जिलों से आये आदिवासियों से चर्चा करते हुये कहा कि वे सरकार द्वारा आदिवासियों के भले के लिये चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अवश्य लें। समाज में चर्चा कर नई योजनाओं की जानकारी ले। उन्होंने कहा कि ढाई एकड़ तक की जमीन के छोटे किसानों को वे सभी सुविधायें प्राप्त होगी, जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिको को मिलती है। श्री चौहान ने कहा कि आदिवासी समाज के सभी युवा स्वरोजगार के लिये चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें। बैंकों से लोन लेने पर उसकी गारंटी सरकार देगी। उन्होने कहा कि आदिवासी बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है। यदि उन्हें थोडी सुविधाऐं मिल जाय तो वे चमत्कार कर सकते है। मेंधावी छात्र योजना का उल्लेख करते हुय श्री चौहान ने कहा कि सभी प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा का लाभ देने के लिये यह योजना बनाई गयी है। बच्चों फीस की चिन्ता छोड पढाई-लिखाई में मन लगायें, फीस सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस साल से तेन्दूपत्ता तुडाई की दर बारह सौ से बढाकर दो हजार रूपयें कर दी गयी है। साथ तेन्दूपत्ता तुडाई से जुडे श्रमिकों को चरण पादुकाऐं और पानी की बोतल दी जायेगी। महिला श्रमिकों को साडी भी देने के निर्देश दिये गये है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गौंडी बोली को तीसरी भाषा का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव केन्द्र शासन को भेजा जायेगा। रानी कमलावती की विशाल प्रतिमा भोपाल में स्थापित की जायेगी। गिन्नोरगढ़ के किले में स्थापित की जायेगी। गिन्नौरगढ़ के किले में स्थित मंदिर पूजा हेतु आने-जाने वाले आदिवासी भाई सहजतापूर्वक आ जा सकें, इसके लिये वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे। श्री चौहान ने कहा प्रदेश में आदिवासियों के पूज्य बड़ा महादेव के पूजा स्थलों को विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कु. विजय शाह ने शासन द्वारा आदिवासी कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। सालारोड में बड़ादेव की आरती कर मंगल कामना की।  मुख्यमंत्री नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम आम्बाकदीम पहुंचे और सात दिवसीय सद्गुरु कबीर पुराण एवं ज्ञानयज्ञ के समापन मे शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने आम्बाकदीम तथा वासुदेव मे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सद्गुरु कबीर का समत्व दर्शन सदैव प्रासंगिक रहेगा। उन्होंने कहा कि असंगठित श्रमिक पंजीयन मे कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसमे प्राप्त होने वाले लाभ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गतवर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करने वाले कृषकों के खातों मे 10अप्रैल को 200 रूपये तथा इस वर्ष गेहूँ विक्रय करने वाले पंजीकृत कृषकों के खातों मे 10जून को 265 रूपये डाले जाएंगे। चना 4400 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदी के पश्चात सौ रुपये मामा मूल्य भी कृषकों के खातों मे डाला जाएगा। उन्होंने बताया की शीघ्र ही एक लाख शासकीय पदों पर भर्ती की जा रही है इनमें  शिक्षक पद पर पचास प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क सायकल वितरण तथा असंगठित श्रमिकों के पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन भी किया गया। वासुदेव में श्री रामानंद आश्रम पहुंच कर यज्ञ के समापन मे पूजा कर प्रदेशवासियों की उन्नति एवं कल्याण की मंगल कामना की। उन्होंने हितग्राही सम्मेलन तथा नशामुक्ति कार्यक्रम मे शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह, अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, वन विकास निगमाध्यक्ष    श्री गुरूप्रसाद शर्मा, मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्‍यक्ष   श्री राजेंद्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भोपाल संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, डीआईजी श्री के.बी.शर्मा, एसपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य शासकीय सेवक तथा बडी संख्या मे जनता उपस्थित थे।

नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकण कराने हेतु निर्देश जारी 

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे 14 अप्रैल,2018 को आयोजित नेशलन लोक अदालत में जिला न्यायालयों / तालुक न्यायालय, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में अधिक से अधिक संख्या में लंबित प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे तथा की गई कार्यवाही उपरांत जिला कार्यालय को अवगत करावें। 

पी.सी.व्ही. वैक्सीन की जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला संपन्न

पी.सी.व्‍ही. वैक्‍सीन की जिला स्‍तरीय मीडिया कार्यशाला 5 अप्रैल को ट्रामा सेंटर जिला चिकित्‍सालय सीहोर में संपन्न हुई। कार्यशाला में डॉ. टी.आर.उइके. जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी सीहोर, डॉ. एम.के. चंदेल जिला टीकाकरण अधिकारी सीहोर, श्रीमती उषा अवस्‍थी जिला मीडिया अधिकारी सीहोर एवं श्री मनीष राठौर जिला आर.आई. डाटा मैनेजर सीहोर उपस्थित थे।  कार्यशाला में समस्‍त पत्रकारों को पी.सी.व्‍ही. के संबंध में विस्‍तृत रूप से अवगत करते हुए बताया कि न्‍यूमोनिया एवं डायरिया 5 साल से छोटे बच्‍चों में मृत्‍यु के प्रमुख कारण हैं। न्‍यूमोकोकस बैक्‍टीरिया न्‍यूमोनिया का एक मुख्‍य कारण है। यह स्‍वस्‍थ लोगों के नाक और गले में बिना कोई बीमारी किए हुए भी पाया जाता है। यह शरीर के अन्‍य हिस्‍सों में भी फैल सकता है और कई बीमारियों जैसे – न्‍यूमोनिया, खून का इंफेक्‍शन बुखार, कान का इन्‍फेक्‍शन, आदि करता है।  न्‍यूमोकोकल बीमारी एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति को खांसने और छींकरने से फैलती है। यह बैक्‍टीरिया 5 साल से छोटे बच्‍चों को, खासकर 2 साल से छोटे बच्‍चों को, कम प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्‍चों को एवं वृध्द लोगों को बीमार कर सकता है। पी.सी.व्ही. वैक्‍सीन न्‍यूमोकस बैक्‍टीरिया से होने वाले न्‍यूमोनिया एवं अन्‍य बीमारियों से बचाव का सबसे कारगर तरीका है। इस वैक्‍सीन के इस्‍तेमाल से बच्‍चों में न्‍यूमोनिया बीमारी और बाल मृत्‍युदर में काफी कमी आएगी। पी.सी.व्ही.महंगी वैक्‍सीन है, जो अभी तक केवल प्राइवेट डॉक्‍टरों के पास ही उपलब्‍ध थी। प्राइवेट में पी.सी.व्ही.की एक डोज की कीमत लगभग तीन से चार हजार रूपए हैं। भारत सरकार अब उसे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मुफ्त में उपलब्‍ध करा रही है।  पी.सी.व्ही. वैक्‍सीन को शुभारंभ जिले में 7 अप्रैल, 2018 से किया जावेगा।

विद्यालय में खुली कानून की पाठशाला’’

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली सम्पूर्ण देश में व्यापक साक्षरता अभियान की शुरूआत करने जा रहा है जिस हेतु विधिक साक्षरता क्लब स्थापित किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा आज महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय सीहोर में विधिक साक्षरता क्लब का फीता काटकर शुभारंभ माननीय श्री ऋषभ कुमार सिंघई जिला एवं सत्र न्यायाधीष जिला न्यायालय सीहोर द्वारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा उक्त क्लब में एक अलमीरा, एक कम्प्यूटर टेबिल, दो कुर्सियां, एक कम्प्यूटर, यू.पी.एस., कानूनी संबंधित किताबें वितरित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विद्यालय  में लीगल लिटरेसी क्लब खोला गया है। उक्त क्लब में विधिक जागरूकता संबंधी विषयों जैसेः- बाल विवाह , महिलाओं के अधिकार , बच्चों के अधिकार, पर्यावरण, शिक्षा का अधिकार आदि विषयों पर लीगल लिटरेसी क्लब के सदस्यों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, कविता, गायन जागरूकता भाषण आदि प्रतियोगिताएं कराये जाएंगी, कोई भी छात्रा रेगिंग से या कोई भी विधिक समस्या से पीड़ित होती है तो उक्त क्लब की सहायता ले सकती है। उक्त विधिक साक्षरता क्लब की मॉनीटरिंग सचिव, जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा द्वारा की जावेगी। उक्त साक्षरता क्लब में जो सदस्य रहेंगे वहां के शिक्षकगण एवं कक्षा 9वीं से कक्षा 11वीं की छात्राएं रहेगीं। उक्त साक्षरता क्लब द्वारा विधिक जागरूकता का कार्य किया जाऐगा एवं विधिक समस्याओं का समाधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर की मदद से किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ऋषभ कुमार सिंघई  जिला एवं सत्र  न्यायाधीश महोदय के अतिरिक्त श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं डॉ. श्रीमती आरती शुक्ला, पाण्डेय जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं प्राचार्य श्रीमती सरिता राठौर, एवं अन्य शिक्षकगण एवं काफी संख्या में  स्कूली छात्राएं उपस्थित थी। 

मधुबनी : प्रधान सहायकों के साथ मासिक बैठक का आयोजन

$
0
0
head-assistant-meeting-with-dm-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05, अप्रैल, 18: जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभागार में प्रधान सहायकों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सी.डब्ल्यू.जे.सी./एम.जे.सी.,डी.सी. विपत्र उपयोगिता प्रमाण पत्र, लोकायुक्त से संबंधित मामला, जिला आपदा प्रबंधन से संबंधित मामला,लोक षिकायत, लोकसभा एवं विधान सभा से संबंधित प्रष्न, पेंषन एवं सेवांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा एवं आर.टी.पी.एस. सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी। बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला स्तरीय/प्रखंड स्तरीय सभी प्रधान सहायकों को मिलाकर लगभग कुल 102 प्रधान सहायकों को बैठक में शामिल होना था। जिसमें से 15 प्रधान सहायक बिना पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुपस्थित प्रधान सहायकों का एक दिन का वेतन स्थगित करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया। साथ ही संबंधित नोडल पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया। बैठक से लौकही प्रखंड,अंचल एवं फुलपरास अनुमंडल के प्रधान सहायक तथा झंझारपुर,मधेपुर,फुलपरास खुटौना, लौकही प्रखंड के प्रधान सहायक बैठक में अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास से स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया। बाल विकास परियोजना कार्यालय,बाबूवरही के प्रधान सहायक भी बैठक से अनुपस्थित पाये गये। उनका भी एक दिन का वेतन स्थगित करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय, कलुआही के प्रधान सहायक से जिला स्थापना शाखा के पत्रांक 882 दिनांक 14.06.17  श्री अरूण कुमार चैधरी के अंतिम वेतन पत्र अप्राप्त होने के मामले की समीक्षा की गयी एवं सभी प्रधान सहायकों को निदेष दिया कि वे सभी पेंषन एवं सेवांत लाभ से संबंधित मामलों का निष्पादन ससमय करें। ताकि सेवानिवृति के बाद किसी कर्मियों को परेषानी का सामना नहीं करना पड़े। प्रखंड कार्यालय,अंधराठाढ़ी के प्रधान सहायक को सेवांत लाभ के मामले को काफी समय से लंबित रहने के कारण वेतन अवरूद्ध करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपदा शाखा से संबंधित लंबित डी.सी. विपत्रों की समीक्षा की गयी। सभी संबंधित प्रधान सहायक को डी.सी. विपत्रों के समायोजन हेतु एक तिथि निर्धारित करने का निदेष दिया गया।  जिला पदाधिकारी द्वारा लोकसभा/विधानसभा के लंबित प्रष्नों की समीक्षा की गयी एवं सभी प्रधान सहायक को निदेष दिया गया कि वे पत्र प्राप्ति के प्रष्चात शीघ्र ही प्रतिवेदन भेजना सुनिष्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा फसल क्षति की राषि आर.टी.जी.एस. के माध्यम से कितने लाभुकों के खाते में गया,कितने के खाते में नहीं गया, कितना राषि अवषेष है,इसका प्रतिवेदन सभी प्रखंड के प्रधान सहायक को एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2012-13 से अद्यतन तक जिस ग्राम कचहरी द्वारा अंकेक्षण का कार्य नहीं किया गया है,संबंधित कचहरी सचिव के वेतन स्थगित करने का निदेष दिया गया। बैठक में डा.राजेष्वर प्रसाद,वरीय उप-समाहत्र्ता,मधुबनी सह स्थापना उप-समाहत्र्ता,मधुबनी समेत प्रधान सहायक एवं अन्य उपस्थित थे।

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को पांच साल की कैद, पांच अन्य बरी

$
0
0
salman-guilty-5years-imprisonment
जोधपुर, पांच अप्रैल, स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दो काले हिरणों की हत्या के मामले में आज पांच साल कारावास की सजा सुनाई जबकि अन्य आरोपी कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया। अभियोजन पक्ष के वकील महिपाल बिश्नोई ने संवाददाताओं को बताया कि सलमान खान को जोधपुर केन्द्रीय कारागार भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंनेबताया किअदालत ने सलमान को पांच साल कारावास और10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है। उन्होंने कहा किअन्य सिने कलाकारों के साथ ही एक अन्य आरोपी स्थानीय निवासी दुश्यंत सिंह को भी अदालत ने बरी कर दिया है। अदालत ने सलमान खान को अक्तबूर, 1998 में‘ हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान कांकाणी गांव में काले हिरणों का शिकार करने का दोषी पाया। सलमान खान को अदालत ने वन्यजीव( संरक्षण) कानून के प्रावधान9/51 के तहत दोषी करार दिया । इस कानून के तहत दोषी को अधिकतम छह साल कैद की सजा हो सकती है। गौरतलब है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने1998 में हुई इस घटना के संबंध में28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरीकी थी।  सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर के निकट कांकाणी गांव के भागोडा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था। यह घटना‘ हम साथ साथ है’’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्तूबर, 1998 की है। काली शर्ट पहने सलमान आज सुबह अपने अंगरक्षक के साथ अदालत पहुंचे। फैसला सुनाये जाने के वक्त अन्य आरोपी सिने कलाकार भी अदालत कक्ष में मौजूद थे। कुछ के परिजन भी साथ आये थे।

दलित भाजपा सांसद ने मोदी से योगी आदित्यनाथ की शिकायत की

$
0
0
bjp-mp-complain-to-modi-for-adityanath
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल, भाजपा के एक दलित सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की शिकायत की है और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीने उन्हें‘‘ डांटा’’ है । रॉबर्ट्सगंज से लोकसभा सांसद छोटेलाल(45) ने अपने भाई को ब्लॉक प्रमुख के पद से हटवाये जाने पर नाराजगी जाहिर की और दावा किया है कि एक भाजपा नेता की सांठगांठ के कारण ऐसा हुआ है। छोटेलाल से जब इस पत्र के संबंध में संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला और उनसे संपर्क नहीं हो पाया। मोदी को लिखे इस पत्र में छोटेलाल ने कहा कि उनका‘‘ गुनाह’’ यह है कि उन्होंने एक अनारक्षित सीट पर अपने भाई के निर्वाचित होने में मदद की थी। सांसद ने कहा‘‘ अपना सम्मान बचाने’’ के लिए उन्होंने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे और महासचिव( संगठन) सुनील बंसल और अन्य से भी मुलाकात की। पत्र के मुताबिक छोटेलाल दो बार मुख्यमंत्री से मिले लेकिन उन्हें डांटा गया और उन्हें वहां से जाना पड़ा। एक प्रतिद्वंद्वी का नाम लेते हुए दलित सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें उनकी जाति के नाम पर धमकी दी गई और दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंनेप्रधानमंत्री से उनका सम्मान फिर से दिलाये जाने का आग्रह किया है।

विवादों में रहने वाले बजरंगी भाईजान जेल पहुंचे

$
0
0
salman-reaches-jail
मुंबई, पांच अप्रैल, शकों से बॉलीवुड में बैड ब्वॉय के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान को 20 वर्ष पहले काले हिरण के शिकार मामले में आज जोधपुर की जेल में भेज दिया गया। वह काले हिरण का शिकार करने से लेकर मुंबई में फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति को कुचलने के मामले में पांचवीं बार जेल गए हैं। बॉलीवुड के सफल कलाकारों में शुमार सलमान पर वर्तमान में फिल्म निर्माताओं के करीब 600 करोड़ रुपये लगे हुए हैं। विवादास्पद निजी जिंदगी में भाई की पहचान रखने वाले सलमान के साथ अच्छा और बुरा दोनों चरित्र जुड़ा रहा है। सलमान ने 1998 में जोधपुर के नजदीक एक जंगल में विलुप्तप्राय दो काले हिरणों को मार डाला था। अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले अभिनेता शायद ही कभी कठिनाइयों से बाहर रहे हों। सलमान पहली बार कठिनाईयों में जोधपुर में 1998 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘‘हम साथ साथ हैं’’ की शूटिंग के दौरान घिरे। अभियोजन ने कहा कि सलमान और फिल्म में उनके साथी कलाकारों तब्बू, सैफ अली खान, नीलम और सोनाली बेंद्रे कथित रूप से एक जिप्सी में बाहर निकले। सलमान गाड़ी चला रहे थे तभी उन्होंने काले हिरणों का एक झुंड देखा और उनमें से दो को गोली मारकर मार डाला। चार अन्य को जहां आज जोधपुर की अदालत ने बरी कर दिया वहीं सलमान को अदालत से आज जोधपुर केंद्रीय कारागार ले जाया गया। इससे पहले 1998, 2006 और 2007 में वह शिकार के मामलों में कुल 18 दिन जेल में बिता चुके हैं। वर्तमान में काले हिरणों के शिकार के अलावा चिंकारा और काले हिरणों के शिकार के दो अन्य मामले भी उन पर अलग-अलग स्थानों पर चल रहे हैं। चौथा मामला आर्म्स एक्ट का है। इस एक मामले को छोड़कर अन्य तीनों मामलों में उन्हें बरी कर दिया गया है और अपील लंबित हैं। 

बांद्रा में 28 सितम्बर 2002 को हिट एंड रन मामले में सलमान कुछ समय मुंबई की जेल में बिता चुके हैं। उस समय उनकी टोयोटा लैंड क्रूजर ने बांद्रा में हिल रोड के पास अमेरिकन बेकरी के पास फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों को कथित तौर पर कुचल दिया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए थे। मामला 2002 से 2015 तक चला जब निचली अदालत ने छह मई को उन्हें दोषी पाते हुए पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद जुलाई में बंबई उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। दस दिसम्बर को अदालत ने उन्हें बरी कर दिया जिसके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार अपील कर रही है। एक तरफ जहां सलमान के खिलाफ अदालतों में मामले बढ़ते जा रहे थे वहीं वह विवादों में भी घिरते जा रहे थे। वर्ष 2002 में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय ने उन पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और उसी वर्ष मार्च में दोनों अलग हो गए। ऐश्वर्या ने आरोप लगाए कि अलग होने के बावजूद सलमान लगातार उन्हें फोन करते थे और शराब पीकर उनके दरवाजे को जोर-जोर से पीटते थे। उन्होंने उन पर ‘‘शारीरिक, मौखिक और भावनात्मक’’ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए। हमेशा कठिनाइयों से घिरे रहने वाले अभिनेता की तब जोरदार आलोचना हुई थी जब उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए साक्षात्कार में दावा किया कि 26...11 के मुंबई आतंकवादी हमले को इसलिए बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि इसमें ‘‘कुलीन लोगों’’ को निशाना बनाया गया था। बाद में ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘‘हर व्यक्ति का एक जैसा मूल्य है और आतंकवाद का कोई भी कृत्य दुनिया के किसी भी हिस्से में अक्षम्य है। चाहे यह 9...11 हो या 26...11.’’  हाल में उन्होंने ‘‘सुल्तान’’ के सिक्वल में शारीरिक व्यायाम से भरे शूटिंग की तुलना ‘‘बलात्कार की शिकार महिला’’ से कर डाली थी।

पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने विभिन्न चैरिटी कार्यक्रम शुरू किए और 2007 में उन्होंन बीइंग ह्यूमन का गठन किया। दिलचस्प बात है कि कई कानूनी विवादों में घिरे होने के बावजूद उनका स्टारडम कम नहीं हुआ। वर्ष 1988 में ‘‘बीवी हो तो ऐसी’’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सलमान करीब तीन दशकों से सिनेमा जगत से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार में शामिल हैं। पिछले आठ वर्षों में उनकी केवल दो फिल्मों -- जय हो और ट्यूबलाइट -- ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं किया। ‘‘दबंग’’ और ‘‘टाइगर’’ सहित उनकी अधिकतर फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय किया है। कई प्रेम संबंधों में पड़ने के बावजूद अभी तक कुंवारे हैं। मुंबई में अभिनेता के घर के बाहर खड़े एक युवा प्रशंसक ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि क्या कहूं। मैं स्तब्ध हूं। मुझे उम्मीद है कि वह मजबूत बने रहेंगे। उनके प्रशंसक हमेशा उन्हें प्यार करेंगे।’’ 

तीन दिन के बंद के बाद कश्मीर में आज जनजीवन पटरी पर लौटा

$
0
0
life-normal-in-kashmir
श्रीनगर, पांच अप्रैल, कश्मीर में रविवार को हुई मुठभेड़ में लोगों के मारे जाने के विरोध में आहूत तीन दिन के बंद और अधिकारियों द्वारा लगाए प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद घाटी के ज्यादातर हिस्सों में आज जनजीवन सामान्य होना शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि बंद के तीन दिन बाद आज घाटी के ज्यादातर हिस्सों में कारोबारी प्रतिष्ठान, दुकानें, स्कूल और कॉलेज खुले। ये बंद शीर्ष अलगाववादी नेताओं के गुट संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व( जेआरएल) द्वारा बुलाया गया था जिसके बाद अधिकारियों ने घाटी के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिए थे। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले के कुछ हिस्सों में अभी भी बंद जारी है और कुलगाम जिले में एहतियाती तौर पर अब भी प्रतिबंध बरकरार हैं। अधिकारी ने बताया कि रविवार को हुई तीन मुठभेड़ों में13 आतंकवादियों और मुठभेड़ के बाद चार नागरिकों के मारे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए यह प्रतिबंध लगाए गए। जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिले में चलाए गए अभियानों में तीन सैनिक भी शहीद हो गए थे। अलगाववादियों ने इन हत्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शित करने के लिए सोमवार और मंगलवार को बंद का आह्वान किया था जबकि अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिन तक बंद रखने का आदेश दिया था। 

कुवैत ने 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील की : सरकार

$
0
0
15-indian-verdict-change-in-kuwait
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल, कुवैत के अमीर ने 15 भारतीयों को मिली मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील कर दी है। सरकार ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी। विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि अन्य 119 भारतीयों की सजा भी ‘‘अमीर के आदेश’’ से कम कर दी गई है। उनके बयान में इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि ये सजाएं कब बदली गई और ना ही दोषियों के बारे में कोई जानकारी दी गई है। 119 भारतीयों में से 53 दोषियों की सजा उम्रकैद से घटाकर 20 साल कर दी गई। 22 भारतीयों को तुरंत रिहा कर दिया गया जबकि 18 दोषियों की सजा तीन-चौथाई तक घटा दी गई।  दोषी पाए गए 25 भारतीयों की सजा आधी कर दी गई जबकि एक दोषी की सजा का चौथा हिस्सा कम कर दिया गया। सिंह ने कल बताया कि भारत सरकार विदेशों में अपने मिशनों और द्विपक्षीय तंत्र के जरिए विदेश में जेलों में बंद भारतीय नागरिकों के मामले संबंधित अधिकारियों के समक्ष लगातार उठाती रही है।
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>