Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मधुबनी : 08 अप्रैल को केजरीवाल़2 उच्च विद्यालय पर माध्यमिक की पुनर्परीक्षा

$
0
0
secondary-re-exam-madhubani-kejriwal-school
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06, अप्रैल, 18 :सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार,पटना के पत्रांक के0-275 दिनांक 03.04.2018 द्वारा प्राप्त निदेष के आलोक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2018 के सेक्रेट मिषन पब्लिक स्कूल,झंझारपुर, मधुबनी परीक्षा केन्द्र(केन्द्र सं-6246) पर द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा में हाई वोल्टेज तार में अचानक स्पार्क होने से हुई भगदड़ एवं अफरा-तफरी के कारण बाधित परीक्षा की पुनर्परीक्षा केजरीवाल़2 हाईस्कूल,झंझारपुर मधुबनी परीक्षा केन्द्र(केन्द्र सं-6264) पर दिनांक 08.04.2018 को पूर्वाह्न 09ः30 बजे से प्रारंभ होकर 12ः45 बजे अपराह्न तक की अवधि में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा संयुक्त आदेष जारी किया गया है। इस परीक्षा के अवसर पर मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं जिला परीक्षा नियंत्रक जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी पूर्व से ही नामित है,जो मुख्य जिला परीक्षा नियंत्रक की सहमति से एवं उनके निर्देषन में परीक्षा संचालन संबंधी कार्याे में अपेक्षित सहयोग पदान करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने हेतु दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वार्षिक परीक्षा,2018 की भांति पुनर्परीक्षा में भी परीक्षा कक्ष/हाॅल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे,एसी व्यवस्था संबंधित केन्द्राधीक्षक को सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया। वार्षिक परीक्षा,2018 के पुनर्परीक्षा के अवसर पर संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद परीक्षार्थी से प्राप्त उत्तर पुस्तिकाएं एवं ओ.एम.आर. एन्सर सीट के सील्ड पैकेट्स जिस पर रौल कोड/विषय कोडवार(संख्यात्मक) उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या,परीक्षा की तिथि, पाली आदि सूचना अंकित कर उसी दिन जिला मुख्यालय में निर्धारित वज्रगृह(सू0ना0सिं0दे0ना0़2(बालक) उ0 वि0 वाट्सन,मधुबनी का पूरब एवं  दक्षिण दिषा के किनारा में अवस्थित है,में जमा कराने का निदेष दिया गया। जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी को निदेष दिया गया कि उक्त केन्द्र पर पुनर्परीक्षा हेतु वीक्षकों की नियुक्ति पूर्व की भांति समिति के पत्रांक के0-62/18 दिनांक 23.01.18 के निदेष के आलोक में करेंगे। जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी को निदेष दिया गया कि प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाय,परंतु प्रत्येक परीक्षा कक्ष में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। इसके अतिरिक्त चार वीक्षकों पर एक रिलीवर होंगे। इस हेतु महाविद्यालय/ ़2 विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ प्राथमिक/मध्य विद्यालयों के षिक्षकों को वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाय। षिक्षकेत्तर कर्मचारी(यथा-पानी पिलाने) के मामले में अगल-बगल के महाविद्यालयों/विद्यालयों से भी षिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नियुक्त किया जाये। किसी भी स्थिति में बाहरी मजदूरों अथवा बाहरी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया जाय। क्योंकि उनके जरिये परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हो सकती है। सभी वीक्षक परीक्षा के दिन प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व विहित घोषणा-पत्र में यह अंकित करेंगे कि उनके प्रभार के अंतर्गत 25(अथवा कम) परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा कर ली गयी है। तथा उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पायी गयी है।  परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को परीक्षार्थियों के प्रवेष के समय गेट पर तलाषी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का निदेष दिया गया। परीक्षा केन्द्र के गेट पर तथा आवष्यकतानुसार परीक्षा कक्ष में महिला परिक्षार्थियों के चीट-पुर्जो आदि की तलाषी महिला पुलिस कर्मी/महिला वीक्षक/महिला केन्द्राधीक्षक/प्रतिनियुक्त महिला दंडाधिकारी/महिला कर्मी के द्वारा ही करने का निदेष दिया गया। परीक्षा केन्द्र के परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार के इलेक्टाॅनिक गैजेट्स,मोबाईल,ब्लूटूथ,पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं है। साथ ही परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडियाकर्मियों का प्रवेष पूर्णतः वर्जित रखने का निदेष दिया गया। परीक्षा केन्द्र के भी केन्द्राधीक्षक के सहयोग हेतु जो भी षिक्षक,सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे,परीक्षा के दौरान वे अपने पास मोबाईल फोन नहीं रखेंगे और निर्धारित स्थान से अन्यत्र भ्रमण नहीं करेंगे। परीक्षार्थियों के किसी भी प्रकार के कदाचार में लिप्त पाये जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवष्यक स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था करने का निदेष केन्द्राधीक्षक को दिया गया।  परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र पर सूक्ष्म निगाह रखने,स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देष्य से अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निदेष दिया गया। उक्त परीक्षा केन्द्र के 200 गज की परिधि में अनुमंडल दंडाधिकारी,झंझारपुर को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 परीक्षा अवधि तक लागू करने का निदेष दिया गया।  

मधुबनी : अनुमंडल कार्यालय,जयनगर में 10 अप्रैल को होगी वृक्षों की खुली डाक

$
0
0
tree-auction-jaynagar-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06, अप्रैल, 18 :अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर के पत्रांक 381 दिनांक 31.03.18 के द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर के आवासीय परिसर में हाउस गार्ड रूप के उपर गिरे पीपल वृक्ष को डाक पर निलाम किए जाने हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा के पत्रांक 167 दिनांक 01.02.18 के द्वारा 3957(तीन हजार नौ सौ संतावन) रूपये प्रति पीपल कुल 6914(छः हजार नौ सौ चैदह) रूपया तय किया गया। उक्त पत्र के आलोक में आवासीय परिसर के हाउस गार्ड रूम के उपर गिरे पीपल वृक्ष का खुला डाक दिनांक 10.04.18 को 10ः00 बजे पूर्वाह्न में अनुमंडल कार्यालय, जयनगर में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय प्रकोष्ठ में की जाएगी। डाक में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों को डाक में भाग लेने के पूर्व सुरक्षित जमा का 10 प्रतिषत राषि जमानत के रूप में जमा करना होगा। डाक की समाप्ति के बाद उच्चतम डाक वक्ता को संपूर्ण राषि तुरंत एक मुस्त में जमा करना होगा। राषि जमा नहीं करने पर जमानत की राषि जब्त कर ली जाएगी। डाक की राषि के अलावे क्रेता से शेष कर/वाणिज्य कर/आयकर/सरचार्ज आयकर की राषि पर/षिक्षा कर(आयकऱसरचार्ज) कुल 35 प्रतिषत क्रेता से वसूलनीय है। डाक से संबंधित अंतिम निर्णय लेने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी को सुरक्षित होगा। बिना कारण बताये डाक स्थगित/रद्द करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी को होगा।

दरभंगा : LNMU में 28 विषयों की नि:शुल्क आॅनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था : कुलपति

$
0
0
20-subject-free-in-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 06 अप्रैल :ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्रातकोत्तर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में विजन 2030 को लेकर दूसरे चरण की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मानविकी संकाय, वाणिज्य संकाय और ललित कला संकाय के सात विषयों के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग के स्थापनाकाल से अबतक क्रियाकलापों का व्याख्यां किया और भविष्य क प्रस्ताव प्रस्तुत किये. इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यायल में 28 विषयों का नि:शुल्क आॅनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. जिससे सभी लोग लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का विजन 2030 एक मजबूत दस्तावेज होगा. जिसमे विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों द्वारा किये गये मेहनत से विश्वविद्यालय को नयी दिशा मिलेगी. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल, डॉ. चंद्रभाणु प्रसाद सिंह, डॉ. मनोज कुमार झा, डॉ. रमण झा, डॉ. जफीरूद्दीन अंसारी, डॉ. बीबी.एल दास, डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, डॉ. के.सी सिंह सहित सभी विभागों के शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विकास पदाधिकारी डॉ. के.के साहू ने किया.

मधुबनी : एक हजार बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

$
0
0
two-arrest-with-alcohal-in-jaynagar
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06 अप्रैल  : पुलिस ने गुप्त सुचना पर कमला पुल पर नेपाल से लायी जा रही एक हजार बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में फरार वाहन मालिक व शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. डीएसपी सुमित कुमार ने प्रेसवार्ता में खुलासा किया. सनद रहे कि पुलिस व बॉडर जवानों की लाख बंदिसों के बावजूद शराब तस्करी थम नही रहा है. नेपाली तो नेपाली भारतीय क्षेत्र से भी विदेशी शराब की तस्करी चोरी छिपे चल रही है. इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम जयनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कमला पुल पर नेपाल से मैजिक वाहन पर लाये एक हजार बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक ड्राईवर तथा एक कारोबारी शामिल है. थाने में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये डीएसपी सुमित कुमार ने उक्त खुलासा किया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी कमलावाड़ी पिपराटोल निवासी सुधीर कुमार यादव तथा मैजिक गाड़ी के ड्राईवर शहर के वार्ड न. 6 निवासी पाण्डव यादव शामिल है. इसके अलावे एक मुख्य शराब कारोबारी तथा वाहन मालिक फरार है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मौके पर प्रभारी थानेदार रामचंद्र चौपाल, एएसआई मायाशंकर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे. बता दें कि पिछले सप्ताह पुलिस ने खर्गा फुलवारी के निकट 1100 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था. इसके अलावे जयनगर समेत विभिन्न थानों, बॉडर पर एसएसबी जवानों द्बारा आये दिन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किये जा रहे है. बहरहाल शराबबंदी कानून के सख्त होने के बावजूद तस्करों द्वारा शराब की तस्करी का धंधा बदस्तूर जारी है.

संसद में गतिरोध के खिलाफ देशभर में अनशन करेंगे भाजपा सांसद : मोदी

$
0
0
bjp-protest-nationwide-modi
नयी दिल्ली, छह अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विपक्ष पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया और संसद में गतिरोध के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। मोदी ने घोषणा की कि भाजपा सांसद इसके विरोध में 12 अप्रैल को देशभर में अनशन करेंगे। भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा समावेशी राजनीति कर रही है जबकि विपक्ष विभाजनकारी एवं नकारात्मक राजनीति कर रहा है क्योंकि वह हमारी पार्टी के उत्थान से हताश हो गया है । दलितों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा सरकार को घेरने के प्रयासों के बीच मोदी ने कहा कि भाजपा सांसद एवं अन्य नेता 14 अप्रैल से 5 मई के बीच 20,844 ऐसे गांवों में रात गुजारेंगे जहां अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है और उन्हें केंद्र की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे । कुमार ने कहा कि भाजपा ‘‘सबका साथ, सबका विकास यात्रा’’ का भी आयोजन करेगी।’’ आज भाजपा का 38वां स्थापना दिवस होने के बीच मोदी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं लोगों के आशीर्वाद से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उन्होंने सभी दिवंगत नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भी नमन किया ।  उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं को समर्पित है जिन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने के लिये बलिदान दिया । 

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने मोदी से मुलाकात की

$
0
0
oli-meet-modi
नयी दिल्ली, छह अप्रैल, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने प्रतिनिधिमंडल- स्तर की वार्ता से पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे ओली ने कल होने वाली प्रतिनिधिमंडल- स्तर की वार्ता से पहले मोदी के साथ बैठक की। बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया,‘‘ नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा से मिलकर आनन्दित हूं।’’  मोदी ने यहां प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर ओली के साथ हुई अपनी बैठक की तस्वीरें भी पोस्ट की। दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए ओली कल मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल- स्तर की वार्ता करेंगे। ओली ने शाम को यहां नेपाली दूतावास में एक कार्यक्रम में नेपाली समुदाय के सदस्यों को भी संबोधित किया। नेपाली प्रधानमंत्री की आज सुबह गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अगवानी की थी।

मैं जैन नहीं, हिंदू वैष्णव हूं : अमित शाह

$
0
0
i-am-hindu-said-amit-shah
मुंबई, छह अप्रैल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के दावे को खारिज करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि वह हिंदू वैष्णव हैं। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस दावे को खारिज कर दिया कि भाजपा अध्यक्ष एक जैन हैं। अमित शाह भाजपा के38 वें स्थापना दिवस पर एक रैली को संबोधित करने के बाद संवाददाओं से बातचीत कर रहे थे। शाह ने कहा, ‘‘ संप्रग सरकार ने2013 में सिफारिश( लिंगायत को अल्पसंख्यक समूह का दर्जा देने की) को खारिज कर दिया था। मौजूदा फैसला सिर्फ येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए है। यह एक चुनावी चाल है।’’  शाह से सिद्धारमैया के उस बयान के बारे में सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि शाह एक जैन हैं। इस पर शाह ने कहा, ‘‘ मैं जैन नहीं बल्कि एक हिंदू वैष्णव हूं।’’  उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि2014 में बहुमत हासिल करने के बाद भी भाजपा ने हमेशा अपने सहयोगी दलों को शामिल किया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शिवसेना भाजपा के साथ बनी रहेगी। शाह ने कहा कि त्रिपुरा, असम और अन्य स्थानों पर बहुमत हासिल करने के बाद भी भाजपा ने अपने सहयोगियों को सरकार में शामिल किया। उन्होंने कहा कि2019 में भी हम राजग की सरकार बनाएंगे, हालांकि भाजपा को अपने दम पर बहुमत प्राप्त होगा। शिवसेना के बारे में पूछे गए एक सवाल पर शाह ने कहा कि वे अभी सरकार में हमारे साथ हैं और हमारी पूरी इच्छा है कि वे हमारे साथ रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा को अलग थलग करने के विपक्ष के प्रयासों के बाद भी भाजपा अपने सहयोगियों के साथ2019 के चुनाव में विजयी होगी।

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक

$
0
0
defence-ministry-website-hack
नयी दिल्ली, छह अप्रैल, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट आज संदिग्ध चीनी हैकरों द्वारा आजहैक कर ली गयी तथा उसे बहाल करने की कोशिश चल रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि वेबसाइट शीघ्र ही बहाल हो जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट(http://mod.nic.in) हैक होने के बाद कार्रवाई शुरु की गयी है। वेबसाइट शीघ्र ही बहाल हो जाएगी। कहने की जरुरत नहीं है, भविष्य में ऐसी आकस्मिक स्थिति टालने के लिए सभी संभव कदम उठाया जाएंगे।’’  अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नजर आये जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि चीनी हैकर उस बिगाड़ने में शामिल हैं। इस वेबसाइट का रखरखाव राष्ट्रीय सूचना केंद्र करता है। यह केंद्र इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय सूचना केंद्र उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है।’’ 

विश्वसनीयता के संकट का सामना कर रहे हैं राजनीतिज्ञ : राजनाथ

$
0
0
political-crisis-rajnath-singh
नयी दिल्ली, छह अप्रैल, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि इस धारणा के चलते देश में राजनीतिज्ञों के लिए‘‘ विश्वसनीयता का संकट’’ है कि उनके‘‘ कहने और करने’’ में बहुत अंतर है। सिंह ने उद्योग संगठन फिक्की की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में युवा महिला उद्यमियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि एक आम धारणा है कि राजनीतिज्ञ झूठ बोले बिना सफल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं राजनीति के क्षेत्र में काम करता हूं। मुझे पता है कि राजनीतिज्ञों के लिए विश्वसनीयता का संकट है। एक आम धारणा है कि राजनीतिज्ञों के कहने और करने में बहुत अंतर है।’’  गृह मंत्री ने कहा कि वह लोकसभा में लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन प्रचार के दौरान उन्होंने कभी भी वादा नहीं किया बल्कि मतदाताओं को केवल भरोसा दिया कि वह उनकी जरूरत का कार्य करने का‘‘ प्रयास’’ करेंगे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल रही हैं और सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं भाजपा अध्यक्ष था तब मैंने निर्णय किया कि पार्टी में राष्ट्रीय से लेकर ग्रामीण स्तर तक महिलाओं का33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व होना चाहिए। इस संबंध में भाजपा अपने संविधान में संशोधन करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी थी।’’  सिंह ने कहा कि गृहमंत्री के तौर पर उन्होंने राज्य सरकारों को पुलिस बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाकर33 प्रतिशत करने का परामर्श दिया और अर्द्धसैनिक बलों को भी यही करने का निर्देश दिया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ अर्द्धसैनिक बलों में महिलाएं काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।’’ 

रोस्टर के मुखिया के रूप में चीफ जस्टिस के प्रशासनिक अधिकार को लेकर याचिका

$
0
0
rit-for-chief-justice-rights
नयी दिल्ली, छह अप्रैल, वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने रोस्टर के मुखिया के रूप में प्रधान न्यायाधीश के प्रशासनिक अधिकार के बारे में स्पष्टीकरण के लिये आज उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की। याचिका में मुकदमों के आबंटन के लिये रोस्टर तैयार करते समय अपनाई जाने वाली प्रक्रिया निर्धारित करने के बारे में भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। शांति भूषण ने अपने वकील पुत्र प्रशांत भूषण के माध्यम से यह जनहित याचिका दायर की है जिन्होंने शीर्ष अदालत के सेक्रटरी जनरल को एक पत्र भी लिखकर कहा है कि यह याचिका प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध नहीं की जानी चाहिए। प्रशांत भूषण ने पत्र में यह भी लिखा है कि उचित होगा कि इस याचिका को उचित बेंच को सौंपने के लिये तीन वरिष्ठतम न्यायाधीशों के समक्ष पेश किया जाये। याचिका में प्रधान न्यायाधीश् दीपक मिश्रा को उच्चतम न्यायालय के रजिस्ट्रार के साथ ही एक प्रतिवादी बनाया गया है। शांति भूषण ने याचिका में कहा है कि ‘रोस्टर का मुखिया’ अनियंत्रित नहीं हो सकता और प्रधान न्यायाधीश द्वारा मनमाने तरीके से अपनी पसंद के चुनिन्दा न्यायाधीशों का चयन या खास न्यायाधीशों को मुकदमों के आबंटन के लिये अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।  याचिका में कहा गया है कि रोस्टर के मुखिया के रूप में प्रधान न्यायाधीश का अधिकार मुकम्मल और स्वेच्छाचारी नहीं है जो सिर्फ प्रधान न्यायाधीश में निहित है। याचिका में कहा गया है कि प्रधान न्यायाधीश को इस तरह के अधिकार का इस्तेमाल शीर्ष अदालत के तमाम फैसलों में दी गयी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये वरिष्ठ न्यायाधीशों से परामर्श करके करना चाहिए। यह याचिका महत्वपूर्ण है क्योंकि शीर्ष अदालत के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने 12 जनवरी को प्रेस कांफ्रेस की थी और इसमें कहा था कि शीर्ष अदालत में सब कुछ ठीक नहीं है और अनेक कम अपेक्षित घटनायें हो रही हैं। इन न्यायाधीशों ने महत्वपूर्ण मुकदमों और संवेदनशील जनहित याचिकाओं को कनिष्ठ न्यायाधीशों को आबंटित करने का मुद्दा भी उठाया था।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख हैं कश्मीर की स्थिति पर चिंतित

$
0
0
un-thinkin-on-kshmir
संयुक्त राष्ट्र, छह अप्रैल( भाषा) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चिंता प्रकट की है और दोनों देशों के अनुरोध की स्थिति में इस विवाद के हल में मदद की इच्छा व्यक्त की है। उनके प्रवक्ता ने यह बात कही। गुतारेस के प्रवक्ता स्टेफेन दुजार्रिक ने कल यहां कहा, ‘‘ महासचिवने स्थित पर अपनी चिंता प्रकट की और प्रकट करते रहेंगे। मैं समझता हूं कि हमने इसी हफ्ते पहले भी इस बारे में बात की और सभी पक्षों को नागरिकों की रक्षा करने की आवश्यकता की याद दिलायी ।’’  वह कश्मीर में स्थिति पर पूछे गये प्रश्न का उत्तर दे रहे थे । उनसे यह सवाल किया गया था कि क्या महासचिव ने भारतीय अधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर सैद्धांतिक स्थिति यह है कि जहां कहीं भी सदस्य देशों के बीच मतभेद दूर किया जाना है तो संयुक्त राष्ट्र उसके लिए उपलब्ध है बशर्ते दोनों पक्षों को उसकी जरुरत हो, वे उसकी मांग करें और उन्हें कोई आपत्ति न हो। उन्होंने कहा, ‘‘ इस संदर्भ में, मैं( खासकर) कश्मीर की चर्चा नहीं कर रहा। मैं बस संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांत के प्रश्न का जिक्र कर रहा हूं और यह बता रहा हूं कि यह कैसे कार्य करता है।’’  प्रवक्ता ने कहा कि वैसे संयुक्त राष्ट्र की कश्मीर की स्थिति पर सदैव नजर रहती है।

मस्तिष्क की नई कोशिकाएं बनाने में युवाओं की ही तरह सक्षम हैं उम्रदराज व्यक्ति

$
0
0
old-able-to-build-new-cell-in-brain
न्यूयॉर्क, छह अप्रैल, सेहतमंद बुजुर्ग व्यक्ति ठीक उसी प्रकार मस्तिष्क की नई कोशिकाएं विकसित कर सकते हैं जैसे युवा करते हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने पहली बार ऐसी खोज की है। उम्रदराज इंसानों के नए न्यूरोन विकसित करने की क्षमता पर हमेशा से ही विवाद रहा है और कुछ अनुसंधानों में पूर्व में यह सुझाया भी गया है कि व्यस्क मस्तिष्क में कोई बदलाव नहीं हो सकता और वह नए न्यूरोन( दिमाग की कोशिकाएं) नहीं बना सकते। ‘ सेल स्टेम सेल’ जर्नल में प्रकाशित हुआ यह नया अध्ययन इस धारणा को नकारता है। अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर मौरा बोल्द्रिनी ने कहा कि अध्ययन के परिणाम सुझाते हैं कि आम मान्यता के उलट कई वरिष्ठ व्यक्ति ज्ञान और भावनात्मक तौर पर ज्यादा मजबूत रहते हैं। बोल्द्रिनी ने कहा, “ हमने पाया कि बुजुर्ग व्यक्तियों में युवाओं की ही तरह मूल कोशिकाओं से हजारों नए न्यूरोन बनाने की क्षमता होती है।”  उन्होंने कहा, “ हमने यह भी पाया कि उनमें हिप्पोकैंपस( मस्तिष्क की वह संरचना जिसका संबंध भावनाओं और ज्ञान से होता है) का विस्तार भी युवा मस्तिष्क के बराबर ही होता है।”

भारत को मिल सकते हैं पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान

$
0
0
india-may-get-5th-gen-fighter-plane
वाशिंगटन, छह अप्रैल, अमेरिकी रक्षा विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि लड़ाकू विमान के क्षेत्र में भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों का रास्ता एफ-16 और एफ-18 लड़ाकू विमानों को खरीदने के भारत के फैसले पर निर्भर करता है। अमेरिका, भारत को इन लड़ाकू विमानों की पेशकश कर रहा है। दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया के लिए उप सहायक रक्षा सचिव जोए फेल्टर ने कल कहा कि भारत की ओर से एक सकारात्मक फैसला पांचवीं पीढ़ी की आधुनिक लड़ाकू विमान प्रौद्योगिकी में आगे की राह तय कर सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन लड़ाकू विमानों पर भारत के साथ करीबी सहयोग चाहता है। फेल्टर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि (एफ-16) ब्लॉक 70 या एफ-18 के साथ लड़ाकू विमान सहयोग का रास्ता शुरू करना इस बात का बड़ा संकेत होगा कि भारत उस स्तर के सहयोग को लेकर गंभीर है, जो हमें लगता है कि भारत के हित में होगा। अगर हम इसी रास्ते पर रहे तो इससे ज्यादा करीबी सहयोग होगा और अधिक उन्नत तकनीक मिलेगी।’’  उन्होंने कहा कि भारत की वायु सेना के लिए सशस्त्र ड्रोन में उसके हित पर भी अमेरिका विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उन्हें न तो कोई पेशकश मिली है और न ही इस पर कोई फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इसे पाना भारत के लिए स्वाभाविक होगा। हम इस अनुरोध पर विचार करेंगे लेकिन अभी तक हमारी तरफ से इसकी पेशकश नहीं की गई। हम उनके हित के बारे में जानते हैं और हम उस पर विचार कर रहे हैं लेकिन हमने अब तक कोई फैसला नहीं लिया।’’  पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप भारत को नि:शस्त्र ड्रोन बेचने पर सहमत हो गए थे ताकि हिंद महासागर में भारत की निगरानी करने की क्षमताओं को बढ़ाया जा सकें।

पांचवीं पीढ़ी के एफ-35 लड़ाकू विमानों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि दोनों तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया जैसे कि मीडिया में खबरें आ रही हैं।  अधिकारी ने कहा कि हालांकि एफ-18 समझौते पर बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एफ-18 दोहरे इंजन वाला लड़ाकू विमान है जिसे भविष्य में खरीदने के लिए भारत विचार कर सकता है। अमेरिका में यह बहुत अच्छी तरह से काम करता है और इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल हुआ है।’’  फेल्टर ने कहा कि भारत द्वारा एफ-18 लड़ाकू विमान खरीदना नौसैन्य क्षेत्र में भारत-अमेरिका के करीबी सहयोग का संभावित उदाहरण होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने एफ-16 के ब्लॉक 70 संस्करण की पेशकश की है और यह तकनीक के लिहाज से यह अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक 70 लड़ाकू विमान को चुनने का मतलब है कि इसकी पूरी उत्पादन इकाई भारत चली जाएगी जो नयी दिल्ली की ‘‘मेक इन इंडिया’’ प्राथमिकता को पूरी करेगी।  बहरहाल, फेल्टर ने कहा कि अमेरिका ने अभी तक कोई पेशकश नहीं दी है। भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान बेचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अभी तक ऐसी कोई पेशकश नहीं दी है।

संजीता ने राष्ट्रमंडल रिकार्ड के साथ भारोत्तोलन में स्वर्ण जीता

$
0
0
sanjita-won-gold-in-commonwealth
गोल्ड कोस्ट, छह अप्रैल, भारोत्तोलक संजीता चानू ने राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतते हुए 53 किलो वर्ग में स्नैच के नये रिकार्ड के साथ भारत को दूसरे दिन शानदार शुरूआत दिलाई । चानू ने कुल 192 किलो ( 84 और 108 किलो ) वजन उठाकर पीला तमगा जीता ।वह पापुआ न्यू गिनी की लोआ डिका तोउआ से आगे रही जिसने 182 किलो वजन उठाया ।  संजीता ने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता था ।  उसने भाीरत की स्वाति सिंह का ही ग्लास्गो में बनाया 83 किलो का स्नैच का रिकार्ड तोड़ा । संजीता ने पिछले साल राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में 195 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था । 

भारत और पाकिस्तान राष्ट्रमंडल खेलों में हाकी के मैदान कल होंगे आमने सामने

$
0
0
india-will-take-pakistan-tomorow-in-comonwealth
गोल्ड कोस्ट, छह अप्रैल, चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हाकी स्पर्धा के ब्लाकबस्टर मुकाबले में कल जब एक दूसरे के आमने सामने होंगे तो दर्शकों को बेहतरीन हाकी की सौगात देखने को मिलेगी ।  दो बार की रजत पदक विजेता भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘‘हम जीत के प्रबल दावेदार होंगे ।’’ एशियाई दिग्गजों के इस मुकाबले में तनाव से ज्यादा मारिन को चिंता गोल्ड कोस्ट के तापमान को लेकर है । उन्होंने कहा ,‘‘ यहां बहुत गर्मी है और दोपहर ढाई बजे तो करीब 28 . 29 डिग्री तापमान रहेगा । इन हालात में खेलना बहुत मुश्किल है लिहाजा हमें संयम के साथ खेलने की जरूरत है ।’’  उन्होंने यह भी कहा कि शुरूआती गोल नहीं होने से टीम को दबाव लेने की जरूरत नहीं है । मारिन ने कहा ,‘‘ यदि ऐसा होता है तो भी कोई बात नहीं । हमें संयम के साथ खेलना होगा । मौके खुद ब खुद बनेंगे ।’’  दोनों टीमों के बीच राष्ट्रमंडल खेलों में आखिरी मुकाबला 2010 में दिल्ली में हुआ था जो यादगार साबित हुआ । भारत ने उस मैच में सात और पाकिस्तान ने सिर्फ चार गोल दागे थे । पाकिस्तान ने 2006 मेलबर्न खेलों में भारत को मात दी थी । दोनों टीमेकं पिछले साल एशिया कप में भिड़ी थी जिसमें भारत विजयी रहा था ।  इन खेलों में भारत और पाकिस्तान को इंग्लैंड, वेल्स और मलेशिया के साथ ग्रुप मिला है । भारत और इंग्लैंड इस ग्रुप से प्रबल दावेदार हैं और भारत पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराकर मनोबल बढाना चाहेगा ।  दूसरी ओर भारत के पूर्व कोच रहे रोलेंट ओल्टमेंस अब पाकिस्तान के कोच हैं जिन्हें भारतीय हाकी की समझ होने का फायदा मिल सकता है । भारत के पास रूपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और वरूण कुमार के रूप में चार पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ हैं । कप्तान मनप्रीत सिंह मिडफील्ड की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि एस वी सुनील और गुरजंत सिंह पर आक्रमण की जिम्मेदारी रहेगी। गोलकीपिंग का जिम्मा अनुभवी पी आर श्रीजेश पर रहेगा ।  किस्तान के लिये ओल्टमेंस पिछले महीने कोच बनकर आये हैं जिससे पहले टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था । पाकिस्तानी टीम एशिया कप और आस्ट्रेलिया में चार देशों के टूर्नामेंट में हार गई । 

लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में तेदेपा सांसदों का धरना, सुरक्षाकर्मियों ने किया बाहर

$
0
0
tdp-mps-sit-on-dharna-in-lok-sabha-speaker-s-office-securitymen-oust-them
नयी दिल्ली 06 अप्रैल, आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग को लेकर तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों ने आज पहले लोकसभा के अंदर और फिर अध्यक्ष के कक्ष में धरना दिया जहाँ से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें शाम के समय जबरन बाहर निकाल दिया। अपनी माँगों को लेकर लोकसभा में तेदेपा सदस्य आज कार्यवाही समाप्त होने के बाद सदन के अंदर ही रुक गये। वे अध्यक्ष के आसान के समीप खड़े रहे और सदन से जाने से इनकार कर दिया। हाथों में पोस्टर लिये और कंधे पर पीले रंग का पटका डाले ये सांसद ‘हमें न्याय चाहिये’ के नारे लगा रहे थे। तेदेपा संसदीय दल के नेता वाई.एस. चौधरी ने यूनीवार्ता को बताया कि लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब तेदेपा सांसद सदन से बाहर नहीं गये तो करीब आधे घंटे बाद मार्शलों ने आकर उन्हें बताया कि अध्यक्ष सुमित्रा महाजन उनसे बात करना चाहती हैं, लेकिन तेदेपा सदस्यों के अध्यक्ष के कक्ष में जाने के बाद श्रीमती महाजन वहाँ से चली गयीं। इसके बाद वे अध्यक्ष के कक्ष में ही धरने पर बैठ गये और इस बात पर अड़ गये कि अध्यक्ष आकर उनसे बात करें।  तेदेपा संसदीय कार्यालय के अनुसार, देर शाम तक उनके वहीं बैठे रहने पर संसद के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जबरन कक्ष से बाहर निकाल दिया। इस दौरान एक सांसद एम. मुरली मोहन की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।  इससे पहले गुरुवार को भी तेदेपा के सांसद राज्यसभा और संसद के केंद्रीय कक्ष के भीतर रात आठ बजे तक बैठे रहे और अंत में उन्हें मार्शलों ने बाहर निकाला। इस दौरान एक राज्यसभा सदस्य की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा था।

फिर जगी वायु सेना की उम्मीद, मिलेंगे 110 लड़ाकू विमान

$
0
0
iaf-hopes-again-to-get-110-fighter-aircrafts
नयी दिल्ली 06 अप्रैल, लड़ाकू विमानों की भारी कमी का सामना कर रही वायु सेना के लिए पिछले एक दशक से भी अधिक समय से विमान खरीदने के लिए जूझ रही सरकार ने अब एक बार फिर 110 लड़ाकू विमान की खरीद प्रक्रिया शुरू की है। रक्षा मंत्रालय ने इन विमानों की खरीद के लिए आज दुनिया भर की कंपनियों से आवेदन मांगते हुए जानकारी पत्र यानी ‘रिक्वेस्ट फॉर इन्फॉरमेशन’ (आरएफआई) जारी किया। आरएफआई के अनुसार कुल विमानों में से 75 प्रतिशत एक इंजन के और बाकी दो इंजन के होंगे। एक सौ दस विमानों में से 15 प्रतिशत उडने के लिए तैयार हालत में खरीदे जायेंगे जबकि शेष 85 प्रतिशत को संबंधित कंपनी देश में ही भारतीय सामरिक भागीदार के साथ मिलकर बनायेगी। किसी भी खरीद के लिए आरएफआई पहला चरण होता है जिसमें कंपनियों को अपनी जरूरत बताते हुए उनसे यह पूछा जाता है कि क्या वह इन जरूरतों को पूरा करने वाला उत्पाद देने में सक्षम है। वायु सेना के पास लड़ाकू विमानों की स्वीकृत संख्या 42 की तुलना में केवल 31 स्क्वैड्रन ही हैं और सरकार एक दशक से भी अधिक समय से इन विमानों की खरीद में लगी है लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली है और आज उसने इस सारी प्रक्रिया को नये सिरे से शुरू किया है। वायु सेना की तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने फ्रांस सरकार से उडने की हालत में तैयार 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का सौदा किया था जिसकी आपूर्ति अगले साल शुरू होने की संभावना है।

मोदी ने किया बूथ कार्यकर्ताओं, जिलाध्यक्षों से संवाद

$
0
0
modi-interacts-with-booth-workers-and-district-heads
नयी दिल्ली 06 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 39वें स्थापना दिवस के मौके पर देश के पांच लोकसभा क्षेत्रों के हजारों बूथ कार्यकर्ताओं सहित 734 भाजपा जिलाध्यक्षों एवं उनकी सम्बंधित टीम के साथ ‘नरेन्द्र मोदी एप’ के माध्यम ( वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) से आज शाम सीधा संवाद किया एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की। श्री मोदी ने नयी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, उत्तर-मध्य मुंबई की सांसद पूनम महाजन, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर और बिहार के सारण क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोदी एप के माध्यम से संवाद किया और केंद्र की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को भी उनके साथ साझा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ साथ उनके विचार भी सुने और प्रश्नों के उत्तर भी दिए। श्री मोदी ने भाजपा की यात्रा की चर्चा की और कहा कि शून्य से शिखर का यह सफर कार्यकर्ताओं की बदौलत संभव हुआ। उन्हाेंने कहा कि भाजपा की सरकार पूरी तरह से गरीबों के प्रति समर्पित है और उसे समाज के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है। विभिन्न राज्यों में भाजपा की सरकारें इसी दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब एवं वंचित वर्ग के हितों को लेकर विशेषरूप से संवेदनशील है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय भाजपा को सबसे तीखे विरोध का सामना करना पड़ रहा है और यह हिंसक रूप भी धारण कर रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संयमित रहने का अनुरोध किया और कहा कि यह हमारी कोई गलती नहीं है बल्कि हमारी ताकत से घबरा कर विपक्ष ऐसी हरकतों पर आमादा हो गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री मोदी का मानना है कि संगठनात्मक एकजुटता को मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग और बूथ-स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करना, प्रत्येक कार्यकर्ता के महत्त्व को भी बढ़ाएगा। पार्टी ने कहा कि उसे 11 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनने पर गौरव है। भाजपा ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक कार्यकर्ताओं के सम्मान की संस्कृति, आदर्शों और परम्पराओं को संवर्द्धित किया है जहां कार्यकर्ता कभी भी शीर्ष नेतृत्व के साथ अपने मन की बात साझा कर सकते हैं। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री से सीधे संवाद को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।

आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर से सीबीआई की पूछताछ

$
0
0
cbi-grills-by-former-deputy-governor-of-rbi
नयी दिल्ली, 06 अप्रैल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की संलिप्तता वाले बैंक धोखाधड़ी मामले तथा पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा सोना आयात नीति में ढील दिए जाने के सिलसिले में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर एच. आर. खान से आज पूछताछ की। सूत्रों ने यहां बताया कि खान से संप्रग सरकार की 20:80 सोना आयात योजना के बारे में पूछताछ की गई, जिसकी मंजूरी तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आम चुनाव की मतगणना से महज तीन दिन पहले 13 मई 2014 को दी थी। सीबीआई हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके करीबी रिश्तेदार मेहुल चोकसी की संलिप्तता वाले 13,000 करोड़ रूपये के कथित पीएनबी धोखाधड़ी की जांच कर रही है।  सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने कल भी आरबीआई के तीन मुख्य महाप्रबंधकों और एक महाप्रबंधक से पूछताछ की थी। इस बीच आरबीआई के सूत्रों ने बताया कि बैंक के अधिकारियों को नीतिगत मामलों के बारे में पता करने के लिए बुलाया था।  गौरतलब है कि पीएनबी की ब्रैडी हाउस शाखा से एलओयू के जरिये बैंक धोखाधड़ी को अंजाम देने वाला नीरव मोदी फिलहाल देश से बाहर है। वहीं उसकी कंपनी फायरस्टार डायमंड ने न्यूयॉर्क की एक अदालत में दिवालिया अर्जी भी दाखिल की थी। इस मामले के मीडिया में सामने आने के बाद नीरव मोदी ने यह भी कहा था कि इन खबरों के सामने आने के बाद उसके ब्रांड को काफी नुकसान पहुंचा है।

नीतीश ने एनआईटी, मिजोरम में बिहारी छात्रों की समस्याओं पर कार्रवाई का दिया निर्देश

$
0
0
nitish-order-to-take-action-in-mizo-bihari
पटना 06 अप्रैल,  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी),मिजोरम में अध्ययनरत बिहार के छात्रों की समस्याओं को लेकर मीडिया में आई खबरों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लेते हुए राज्य के गृह सचिव को मिजोरम सरकार के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने मिजोरम के गृह सचिव के अलावा एन0आई0टी, मिजोरम के निदेशक और केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के उच्च अधिकारियों से वार्ता की है।  वार्ता के दौरान प्रदेश के गृह सचिव को मिजोरम सरकार ने बिहारी छात्रों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए को लेकर आश्वस्त किया है। इस बीच मानव संसाधन मंत्रालय ने एक वरीय अधिकारी को तत्काल मिजोरम के लिए रवाना कर दिया है, जो पीड़ित छात्रों की समस्यायों को सुनकर उसका समाधान करेंगे। वहीं, बिहार का गृह विभाग लगातार स्थिति पर निगरानी रख रहा है।  इस बीच बिहार के पुलिस महानिदेशक ने भी मिजोरम में अपने समकक्ष से दूरभाष पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images