Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

कनाडा के 14 हाकी खिलाड़ियों की बस दुर्घटना में मौत

$
0
0
canada-hockey-players-died-in-bus-accident
ओटावा , सात अप्रैल, कनाडा की एक जूनियर हाकी टीम के खिलाड़ियों को ले जा रही बस सस्काचेवान के ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रेलर से टकरा गयी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी कनाडा की मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से दी। सस्काचेवान स्टारफिनिक्स कि खबर के मुताबिक इस दुर्घटना में 14 अन्य घायल हुए है जिसमें तीन की हालत नाजुक है। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस हमबोल्ड्ट ब्रोनकोस के खिलाड़ियों को लेकर उत्तर की तरफ जा रही थी। टीम को सस्काचेवान जूनियर हाकी लीग में निपाविन हॉक्स के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबला खेलना था। इस मामले की जांच कर रहीं रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस इंस्पेक्टर टेड मोनरोई ने कल हुई इस दुर्घटना में ‘ बस के यात्रियों की मौत ’ और ‘ कई के घायल होने ’ की पुष्टि की थी। उन्होने कहा , ‘‘ टैक्टर ट्रेलर और बस के टकराने से बड़ी दुर्घटना हुई है। ’’ ब्रोनकोस टीम के अध्यक्ष केविन गारिंगेर ने कनाडा के प्रसारक सीबीसी से कहा , ‘‘ यह इतनी बड़ी दुर्घटना है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। ’’ ब्रोनकोस टीम में कनाडा के 16 से 21 साल के 24 खिलाड़ी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने युवा खिलाड़ियों से जुड़ी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया। ट्रुडो ने ट्विटर पर लिखा , "मैं कल्पना नहीं कर सकता कि उनके माता - पिता पर क्या गुजर रही होगी। हमबोल्ड्ट समुदाय और इस भयानक त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। ’’ 

पेस ने विश्व रिकार्ड बनाया, भारत ने चीन को हराया

$
0
0
paes-made-world-record-in-davis-cup
तियानजिन , सात अप्रैल, भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस रिकार्ड 43 वीं जीत के साथ आज डेविस कप इतिहास में सबसे सफल युगल खिलाड़ी बने जबकि उसके बाद युवा रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन ने उलट एकल में जीत दर्ज की जिससे भारत ने चीन को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर विश्व ग्रुप प्लेआफ में जगह बनायी।  भारत का सारा दारोमदार युगल मैच पर टिका था जो कि उसके लिये करो या मरो जैसा मुकाबला था। इसमें 44 वर्षीय पेस और रोहन बोपन्ना ने निराश नहीं किया तथा तीन सेट तक चले एक बेहद कड़े मैच में चीन के मो झिन गोंग और झी झांग की चीनी जोड़ी को 5-7, 7-6(5), 7-6(3) से हराकर एशिया ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले में भारत की उम्मीदें जीवंत रखी।  पहले एकल में लचर प्रदर्शन के कारण कप्तान महेश भूपति की नाराजगी झेलने वाले रामकुमार रामनाथन ने इसके बाद अपना असली जलवा दिखाया और दी वू को 7-6(4), 6-3 से हराकर मुकाबले को 2-2 से बराबर कर दिया।  कप्तान भूपति ने इसके बाद पांचवें और निर्णायक मैच में सुमित नागल की जगह बायें हाथ के प्रजनेश गुणेश्वरन को उतारकर मास्टरस्ट्रोक खेला। उनका यह दांव सही साबित हुआ तथा चेन्नई के खिलाड़ी ने चीनी किशोर यिबिंग वू को 6-4, 6-2 से हराकर अपने कप्तान को निराश नहीं किया।  प्रजनेश को युकी भांबरी के पेट संबंधित बीमारी की वजह से हटने के कारण टीम में शामिल किया गया था। बायें हाथ के इस खिलाड़ी ने जानदार स्ट्रोक जमाये। प्रजनेश डेविस कप में अपना केवल दूसरा मैच खेल रहे थे। यह केवल दूसरा मौका है जबकि भारत डेविस कप इतिहास में पहले दोनों मैच गंवाने के बाद वापसी करके मुकाबला जीतने में सफल रहा। हालांकि यह जीत उसने नये प्रारूप में दर्ज की जिसमें क्षेत्रीय स्तर के मुकाबले ‘ बेस्ट ऑफ थ्री ’ प्रारूप में खेले गये। 

भारत अब लगातार पांचवीं बार विश्व ग्रुप प्लेआफ में खेलेगा। इससे पहले चार अवसरों पर उसे सर्बिया (2014), चेक गणराज्य (2015), स्पेन (2016) और कनाडा (2017) से हार का सामना करना पड़ा था। पिछली बार भारत 16 देशों के विश्व ग्रुप में 2011 में खेला था। तब वह सर्बिया से हार गया था।  रामकुमार और नागल दोनों के शुक्रवार को एकल मैचों में हारने के कारण भारत 0-2 से पीछे चल रहा था और उसे अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिये युगल में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। विश्व ग्रुप प्लेआफ में जगह बनाने के लिये भारतीय युवा एकल खिलाड़ियों को अब उलट एकल के दोनों मैच जीतने होंगे।  डेविस कप में पिछले कई वर्षों से भारत के नायक रहे पेस लंबे समय से इटली के निकोला पीटरांजली के साथ 42 जीत की बराबरी पर थे लेकिन आखिर में वह उन्हें पीछे छोड़ने में सफल रहे। पेस ने 16 साल की उम्र में 1990 में जीशान अली के साथ डेविस कप में प्रवेश किया था। अब जीशान टीम के कोच हैं। इसके बाद उन्होंने महेश भूपति के साथ सफल जोड़ी बनायी जो अब टीम के कप्तान हैं।  अपने चमकदार करियर में पेस ने भूपति के साथ मिलकर डेविस कप में लगातार सबसे अधिक 24 मैच जीतने का रिकार्ड बनाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने नब्बे के दशक के आखिरी वर्षों में एटीपी सर्किट पर धूम मचायी थी। 

बोपन्ना चीन के खिलाफ इस मुकाबले में पहले पेस के साथ खेलने के लिये तैयार नहीं थे लेकिन आज उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। तीसरे सेट में सर्विस गंवाने के अलावा उनका सर्विस गेम बहुत अच्छा रहा। उनकी तीखी सर्विस से पार पाना चीनी खिलाड़ियों के लिये आसान नहीं रहा। दूसरी तरफ पेस ने नेट पर हमेशा की तरह बेहतरीन खेल दिखाया।  पहले सेट में एक दूसरे की सर्विस तोड़ने के बाद दोनों जोड़ियां 5-5 से बराबरी पर थी। तब 11 वें गेम में पेस ने सर्विस गंवायी। गोंग ने इसके बाद अगले गेम में अपनी सर्विस पर टीम को आगे कर दिया।  भारतीय खिलाड़ियों को ब्रेक प्वाइंट हासिल करने के अधिक मौके मिले लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये। बोपन्ना की सर्विस हालांकि काफी तीखी थी जिन पर चीनी खिलाड़ी प्रभावशाली रिटर्न नहीं कर पाये। दूसरे सेट में कोई भी टीम ब्रेक प्वाइंट नहीं ले पायी।  गोंग ने 5-6 के स्कोर पर दबाव में सर्विस की। भारतीयों के पास एक सेट प्वाइंट भी था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये और सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया। टाईब्रेकर भी काफी कड़ा रहा। इसमें पहले स्कोर 3-3 और फिर 5-5 रहा। बोपन्ना ने वॉली विनर से सेट प्वाइंट हासिल किया और पेस ने आसानी से अगला अंक बनाकर स्कोर बराबरी पर ला दिया।  तीसरे और निर्णायक सेट में भारतीय जोड़ी शुरू में 3-1 से आगे थी लेकिन इसके बाद उसने लगातार तीन गेम गंवाये जिससे स्कोर 3-4 हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अब तक प्रभावशाली सर्विस करने वाले बोपन्ना छठे गेम में अपनी सर्विस नहीं बचा पाये थे।  पेस 5-6 के स्कोर पर सर्विस के लिये आये और एक समय स्कोर 0-30 था लेकिन वह आखिर में इस सेट को टाईब्रेकर तक खींचने में सफल रहे। भारतीयों ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर यादगार जीत दर्ज की। 

लॉकहीड ने 100 से अधिक लड़ाकू विमान खरीदने की भारत की बड़ी पहल का स्वागत किया

$
0
0
usa-welcome-india-decision-to-purchase-100-fighter-plane
वाशिंगटन , सात अप्रैल,अमेरिका  की वैमानिकी और रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने 15 अरब डालर से अधिक के सौदे में बड़ी संख्या में लड़ाकू जेट विमान खरीदने की भारत की पहल का स्वागत किया है। कंपनी ने कहा है कि वह इस मामले में जारी शुरुआती निविदा का जवाब देने पर गौर कर रही है। भारत ने अब तक के ऐसे सबसे बड़े सौदे की दिशा में प्रक्रिया की शुरुआत की है जिसमें करीब 110 लड़ाकू जेट विमान की खरीद की जायेगी। हाल के वर्ष में इतने बड़े पैमाने पर खरीदारी का दुनियाभर में यह सबसे बड़ा सौदा होगा जिसकी कीमत 15 अरब डालर (97,500 करोड़ रुपये ) से अधिक होगी। इस सौदे के तहत कम से कम 85 प्रतिशत विमानों का विनिर्माण भारत में करना होगा जबकि शेष 15 प्रतिशत जेट विमान पूरी तरह तैयार करके भारत पहुंचाये जायेंगे। अधिकारियों ने कहा , ‘‘ इस संबंध में सूचना के लिये आग्रह अथवा मेगा सौदे के लिये शुरुआती निविदा को भारतीय वायु सेना ने जारी किया है। सौदा सरकार की रक्षा क्षेत्र में ‘ मेक इन इंडिया ’ पहल के अनुरूप किया जायेगा। ’’ लॉकहीड मार्टिन के रणनीति और व्यावसाय विकास , उपाध्यक्ष डॉ . विवेक लाल ने कहा , ‘‘ लॉकहीड मार्टिन भारत की लड़ाकू जेट विमान के लिये सूचना भेजने संबंधी आग्रह का स्वागत करती है और हम इसका जवाब जल्द देने पर गौर कर रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ बेहतर प्रदर्शन और औद्योगिक पैमाने के मुताबिक एफ -16 ही इस प्रतिस्पर्धा में एकमात्र विमान कार्यक्रम बचता है जो कि अतुलनीय निर्यात संभावनाओं के साथ साथ भारत की संचालन जरूरतों और उसकी मेक इन इंडिया प्राथमिकताओं को पूरा करता है। ’’  ट्रंप प्रशासन के पिछले साल जनरल एटामिक्स से बिना शस्त्र प्रणाली वाले ड्रोन भारत को बेचने के फैसले के पीछे भी भारतीय - अमेरिकी लाल की ही अग्रणी भूमिका रही। 

दरभंगा : LNMU में चार दिवसीय विजन 2030 कार्यशाला संपन्न

$
0
0
lnmu-vision-2030
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 07 अप्रैल,  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वााणिज्य एवं व्यवसायिक प्रबंधन विभाग के सभागार में प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल की अध्यक्षता में विगत चार दिनों से चल रहे. विजन 2030 के द्वितीय चक्र के चौथे यानी अन्तिम दिन विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत चल रहे विभागों के विभागाध्यक्षों, निदेशकों द्वारा अपने-अपने विभागों के सन् 2030 तक की योजनाओं का पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन दिया गया. प्रस्तुतीकरण के आरम्भ में बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. इन्द्रनाथ मिश्रा ने विभाग की स्थापना काल से उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बायोइनफोरमेटिक्स, स्टेम सेल थेराप्यूटिक्स तथा बायो हर्बल मेडिसीन में पी.जी. सर्टिफिकेट कोर्स आरम्भ करने के साथ एन्टी हाइपोग्लेसीमिया हेतु मेडीसिनल प्लानट पर शोध करने की योजना बनायी है. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की योजना पर प्रकाश डालते हुए निदेशालय के उप निदेशक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि निदेशालय विज्ञान के विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई, ह्यूमेन राईट, गॉधियन थॉट्स, टूरिज्म मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट तथा पंचायती राज विषयों पर सर्टिफिकेट कोर्स चलाने की योजना बनायी है. प्रबन्धन विभाग के प्रेजेन्टेसन प्रस्तुत करने के क्रम में निदेशक डॉ. बी. बी. एल. दास ने मैनेजमेंट को स्वतंत्र विभाग के रूप में अस्तित्व में लाने की योजना पर बल देते हुए पांच वर्षीय समेकित कोर्स चलाने की योजना तथा रूरल मैनेजमेंट को स्पेशल पेपर में जोड़ने की योजना बनाई है. योगिक साइंस विषय का प्रेजेन्टेशन के क्रम में दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार झा ने बताया यह कोर्स विभाग के अधीन सीमित संसाधन एवं वगैर आधारभूत संरचना के चल रहा है. जिसे पूरा करने की आवश्यकता है. विमेन्स इन्स्टीट्युट आफ टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. एम. नेहाल ने संस्थान के क्रमिक विकास की रूप-रेखा प्रस्तुत करते हुए इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रानिक, बायो इन्फोर्मेटिक्स, इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्युनिकेशन, फैसन टेक्नोलॉजी में बी॰टेक॰की पढाई, पायथान, एन्ड्राइड एप्लीकेसन, मैटलैब पर वर्कसाप आयोजित करने के साथ आइ. टी. में पी-एच. डी कोर्स चलाने की योजना पर प्रकाश डाला. गृह विज्ञान एवं विमेन स्टडी विभाग के समन्वयक डॉ. चित्रलेखा अंशु ने विभाग में विमेन स्टडी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई, टेक्सटाईल, फैमिली वेलफेयर में डिप्लोमा कोर्स तथा मैथिली फोक सॉग, दलित विमेन पर रिसर्च प्रोजेक्ट, मुस्कान, किलकारी जागो बहना हेतु एम. ओ. यू. प्राप्त करने की योजना प्रस्तुत की. अंग्रेजी विभाग में क्लास रूम की कमी, ट्वाइलेट एवं सैनिटेसन की आवश्यकता पर जोड़ देते हुए विभागाध्यक्षा प्रो. अरुणिमा सिंहा ने स्पोकेन इंगलिस एवं पर्सनेलिटी डिभलपमेन्ट में सर्टिफिकेट कोर्स चलाने की योजना बनायी है. कार्यक्म के दौरान सभी विभागों के शिक्षक उपस्थित थे. अन्त में अपने सम्बोधन में प्रति कुलपति प्रो. जयगोपाल ने सभी प्रेजेन्टेसनों पर संतोष ब्यक्त करते हुए कतिपय त्रुटियों की ओर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने दोनों चक्रों में हुए सभी प्रेजेन्टेशनों के पावर प्वाइन्ट को विकास पदाधिकारी के मेल पर भेजने का आग्रह विभागाध्यक्षों से किया. कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के आइ. क्यू. ए. सी. के कार्डिनेटर प्रो. रतन कुमार चौधरी ने किया.

भारत, नेपाल नए सीमापार रेल संपर्क के जरिए करीब आएंगे

$
0
0
indo-nepal-come-closer-via-rail
नई दिल्ली, 7 अप्रैल, भारत बिहार के रक्सौल और नेपाल के काठमांडू के बीच एक रणनीतिक रेल संपर्क तैयार करेगा, ताकि दोनों देशों के लोगों के बीच मेलजोल बढ़े और बंदरगाह-विहीन पड़ोसी के साथ बड़े पैमाने पर माल की आवाजाही में वृद्धि हो। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के. पी. शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद की गई है। नेपाल के प्रधानमंत्री तीन दिनों के दौरे पर भारत में हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने नए विद्युतीकृत रेल मार्ग के निर्माण पर सहमति जताई है, जो भारत के सीमावर्ती शहर रक्सौल को नेपाल के काठमांडू से जोड़ेगा। बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष इस बात पर राजी हुए हैं कि भारत नेपाल के परामर्श से एक साल के अंदर प्रस्तावित रेल मार्ग के सर्वेक्षण का काम पूरा कर लेगा। उसके बाद इसकी विस्तृत परियोजना रपट के आधार पर परियोजना के कार्यान्वयन और वित्तपोषण की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। ओली ने आश्वस्त किया कि "नेपाल नए रेल मार्ग के सर्वेक्षण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग मुहैया कराएगा।"हालांकि यह दोनों देशों के बीच पहली रेल परियोजना नहीं है। बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर और बिहार के जोगबनी से नेपाल के विराटनगर के रेल मार्ग के निर्माण का कार्य इस साल तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा तीन अन्य रेल परियोजनाओं पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी-काकरभिट्टा, नौतनवा-भैरहवा और नेपालगंज रोड-नेपाल शामिल हैं। 

बिहार में चेहरा चमकाने की राजनीति हो रही : पप्पू यादव

$
0
0
face-politics-in-bihar-pappu-yadav
पटना 07 अप्रैल, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने बिहार सरकार पर शिक्षा और मेडिकल माफिया के समक्ष आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में चेहरा चमकाने और परिवार बचाने की राजनीति में आम लोगों के हितों की अनदेखी की जा रही है। श्री यादव ने यहां कहा कि बिहार में चेहरा चमकाने और परिवार बचाने की राजनीति में आम लोगों के हितों की लगातार अनदेखी हो रही है। पूरे प्रदेश में प्रशासनिक लूट मची हुई है। शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने शिक्षा और मेडिकल माफिया के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं के हक के लिए लड़ाई लड़ती रही है जो आगे भी जारी रहेगी। जाप नेता ने कहा कि कोसी क्षेत्र के साथ बिहार का विकास उनकी प्राथमि‍कता है। कोसी में रेल और सड़क यातायात का जाल बिछाने की लगातार कोशिश का परिणाम है कि कई रेल और सड़क परियोजनाएं कोसी को मिलीं है। श्री यादव ने कहा कि उनके ही प्रयास के परिणाम स्‍वरूप कटिहार से नई दिल्‍ली के बीच हमसफर एक्‍सप्रेस का परिचालन शुरू हो रहा है। आगामी 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री मधेपुरा विद्युत रेल इंजन कारखाना का शुभारंभ करेंगे। श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में बदलाव और विकल्‍प की राजनीति कर रही है। उन्‍होंने कहा कि युवा शक्ति और जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही विकल्‍प और बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है। 

नीतीश से मिले केन्द्रीय सचिव, मेट्रो पर हुई चर्चा

$
0
0
central-secretery-meet-nitish-for-metro
पटना 07 अप्रैल, केन्द्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। राजधानी पटना मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अण्णे मार्ग में श्री मिश्र और नीतीश कुमार के मुलाकात के क्रम में बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि पटना मेट्रो का डी0पी0आर0 एक माह में तैयार कर केन्द्र को भेज दिया जायेगा। इस पर मुख्यमंत्री ने श्री मिश्र से प्रस्ताव को जल्द स्वीकृत करने का अनुरोध किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के फंड को और बढ़ाने के लिये कहा ताकि और विकास कार्य हो सके। इस दौरान श्री मिश्र ने बिहार में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के तहत हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। मुलाकात के बाद श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री के साथ परिसर में ही लगे बोधिवृक्ष का भी दर्शन भी किया।

बिहार में 21 आईपीएस का स्थानांतरण एवं पदस्थापन

$
0
0
21-ips-transferd-in-bihar
पटना 07 अप्रैल, बिहार सरकार ने विधि-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से आज भारतीय पुलिस सेवा के 21 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन कर दिया। गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और पुलिस अधीक्षक (रेल) मुजफ्फरपुर विरेन्द्र कुमार झा को प्रोन्नति देते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक रेल, पटना गया है। जमालपुर के पुलिस अधीक्षक (रेल) शंकर झा को पुलिस उप महानिरीक्षक, सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो, पटना बनाया गया है। इसी तरह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिव कुमार झा को प्रोन्नति देते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई, पटना बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, नवगछिया पंकज सिन्हा को पुलिस उप महानिरीक्षक विशेष शाखा, पटना भेजा गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पटना ललन मोहन प्रसाद को पुलिस उप महानिरीक्षक, चंपारण प्रक्षेत्र बेतिया, गृह रक्षा वाहिनी (पटना) के समादेष्टा शेखर कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक (कार्मिक) और पुलिस अधीक्षक (रेल), पटना जितेन्द्र मिश्रा को पुलिस उप महानिरीक्षक मुंगेर प्रक्षेत्र बनाया गया है।

शिवहर के पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र का स्थानांतरण करते हुए पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना भेजा गया है। पदस्थापन की प्रतिक्षा में चल रहे पंकज कुमार राज को पुलिस अधीक्षक (राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो) पटना बनाया गया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक शेखपुरा राजेन्द्र कुमार भील को स्थानांतरित करते हुए समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, पटना भेजा गया है। राज्यपाल के परिसहाय आनंद कुमार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पटना और सीवान के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्तिकेय के. शर्मा को सीवान का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि झंझारपुर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निधि रानी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक, नवगछिया बनाया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय संतोष कुमार को शिवहर के पुलिस अधीक्षक के पद भेजा गया है। इसी तरह जगदीशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयाशंकर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक शेखपुरा बनाया गया है। गृह विभाग के अनुसार अरविंद कुमार (नवप्रोन्नत) पुलिस अधीक्षक, लखीसराय को स्थानांतरित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक के सहायक ( सैन्य पुलिस), पटना बनाया गया है। वहीं मोद कुमार मंडल (नवप्रोन्नत) पुलिस अधीक्षक सह ओएसडी , अपराध अनुसंधान विभाग को बिहार सैन्य पुलिस -03 (बोधगया) का समादेष्टा बनाया गया है। इसी तरह, योगेन्द्र कुमार, परीक्ष्यमान (सम्प्रति पटना जिला में व्यवहारिक प्रशिक्षण में) को अगले आदेश तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर बनाया गया है। कान्तेश कुमार मिश्रा (सम्प्रति मुजफ्फरपुर जिले में व्यवहारिक प्रशिक्षण में) को अगले आदेश तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिवान बनाया गया है। वर्ष 2015 के अधिकारी श्री मंजीत (सम्प्रति गया जिले में व्यवहारिक प्रशिक्षण में) को अनुमंडल पुलिस अधिकारी जगदीशपुर बनाया गया है। इसी तरह सुशील कुमार ( सम्प्रति पूर्णिया जिले में व्यवहारिक प्रशिक्षण में) को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज बनाया गया है। 

झारखंड के समग्र विकास में समन्वित प्रयास जरूरी : रघुवर दास

$
0
0
cooperation-needed-in-jharkhand-development-raghubar-das
दुमका 07 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के समग्र विकास में समन्वित प्रयास की आवश्यकता पर बल देते हुए आज कहा कि शासन, प्रशासन के साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आने का आह्वान किया है। श्री दास आज दुमका स्थित राजभवन में आयोजित जिले विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी ही असामाजिक तत्वों को जन्म देती है। युवाओं को रोजगार से जोड़ना उनकी सरकार का उद्देश्य है। उनकी सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़कर उनका आर्थिक विकास एवं बेहतर समाज का निर्माण सरकार का उद्देश्य से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा,“ संतालपरगना में समस्याऐं बहुत अधिक है लेकिन जादू की छड़ी से उसे दूर नहीं किया जा सकता है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़कर उनका आर्थिक विकास और बेहतर समाज का निर्माण करने के उद्धेश्य से कार्य कर रही हैं। शासन, प्रशासन के साथ समाज के सभी वर्ग के लोग अपने-अपने स्तर से कार्य करें,तभी राज्य का समग्र विकास संभव है।”

श्री दास ने कहा कि जिला प्रशासन तथा शासन के साथ समाज के सभी वर्ग के लोग सभी अपने-अपने स्तर से कार्य करें तभी राज्य का समग्र विकास संभव है। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन विभाग के अधिकारियों को समाज का भला करने की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य के अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कुछ ऐसा कार्य करें जिससे अपने कार्य स्थल से जाने के बाद भी लोग उन्हें याद रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अशिक्षा, अज्ञानता के कारण ही संथाल परगना पिछड़ा है। शिक्षकों के अभाव में शिक्षण कार्य बाधित ना हो। शिक्षित युवाओं को पढ़ाने का कार्य दिया जा सकता है। इससे जीरो ड्रॉपआउट के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा । इससे गांव के युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। श्री दास ने कहा कि संताल परगना में कुपोषण एक बड़ी समस्या है। कुपोषण को खत्म करने के लिए सखी मंडल को घर-घर जाकर स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक करना होगा। इसके लिए स्थानीय भाषा में बुकलेट लोगों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिसे पढ़कर इस समस्या को समाज से खत्म किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक भी बच्चों को कम से कम एक घंटा कुपोषण के संबंध में लोगों को बताएं ताकि आने वाले समय में कुपोषण समाप्त हो और एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सके।

राहुल गांधी ने मोदी पर फिर साधा निशाना

$
0
0
rahul-gandhi-target-modi
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि श्री मोदी ने 2015 में 36 लड़ाकू विमानों को पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में तय की गई राशि से तीन गुना दाम पर खरीदने का निर्णय लिया था ताकि वह निविदाओं को फिर से मंगाकर अपने दोस्तों को फायदा पहुंचा सके। श्री गांधी ने आज ट्वीट कर कहा,“15 अरब डॉलर कीमत के लड़ाकू विमानों में निविदाएं दोबारा मांगी गईं, प्रधानमंत्री के मित्र रणनीतिक साझेदार बनने की दौड़ में शामिल।” श्री गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “राफेल, 40 हजार करोड़ रुपये का सरकारी खजाने को नुकसान, ताकि प्रधानमंत्री अपने दोस्तों को फायदा पहुंचा सकें।” श्री गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक समाचार रिपोर्ट का भी हवाला दिया कि भारत सौ और लड़ाकू विमानों को खरीदने की योजना बना रहा है और इस आशय का संवाद भारतीय वायुसेना ने किया है। 

ब्रावो के विस्फोट से चेन्नई की मुंबई पर रोमांचक जीत

$
0
0
csk-won-returning-game-in-ipl
मुंबई, 07 अप्रैल, कैरेबियाई धुरंधर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो की मात्र 30 गेंदों पर तीन चौकों और सात छक्कों से सजी 68 रन की विस्फोटक पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने हारी हुई बाजी पलटते हुये गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स को शनिवार को आईपीएल-11 के उद्घाटन मुकाबले में एक गेंद शेष रहते एक विकेट से हरा दिया। मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाये थे। जिसका पीछा करते हुये चेन्नई ने अपने आठ विकेट 100 के ऊपर गंवा दिये थे। जब लग रहा था कि मुंबई आसानी से यह मुकाबला जीत जायेगा कि तभी ब्रावो ने छक्कों की झड़ी लगाते हुये मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली। चेन्नई ने 19.5 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन बनाये। चेन्नई ने इस तरह आईपीएल में दो साल के अंतराल के बाद विजयी वापसी कर ली। चेन्नई का आठवां विकेट 118 के स्कोर पर गिर गया था। ब्रावो ने अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी करते हुये 18वें ओवर में मिशेल मैकक्लेनेगन के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगा दिया। उन्होंने 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर तीन छक्के जड़े।  ब्रावो इस ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गये। चेन्नई का स्कोर 159 रन था और उसे जीत के लिये सात रन चाहिये थे। अब मैदान पर उतरे केदार जाधव जो 14 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुये थे। आखिरी ओवर डाल रहे थे मुस्ताफिजुर रहमान जिनकी पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना, लेकिन चौथी गेंद पर केदार ने फाइन लेग के ऊपर से छक्का मार कर स्कोर बराबर कर दिया। उन्होंने अगली गेंद पर चौका जमाया और जीत चेन्नई की झोली में डाल दी और केदार 24 रन पर नाबाद रहे। ब्रावो को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

इससे पहले युवा विकेटकीपर ईशान किशन की 40 और सूर्यकुमार यादव की 43 रन की उपयोगी पारियों की मदद से मुंबई इंडियन्स ने चार विकेट पर 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में ही एविन लुइस खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। लुइस को दीपक चाहर ने पगबाधा कर दिया। लुइस ने तुरंत डीआरएस मांगा जो आईपीएल के इतिहास का पहला डीआरएस था लेकिन फैसला बना रहा और लुइस आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा की ख़राब फॉर्म आईपीएल में भी बरकरार रही और वह मात्र 15 रन बनाकर शेन वाटसन का शिकार बन गए। ईशान और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। ईशान ने 29 गेंदों पर 40 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि सूर्यकुमार ने 29 गेंदों पर 43 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। मुंबई का चौथा विकेट 114 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद पांड्या बंधुओं ने टीम के स्कोर को 165 रन तक पहुंचाया। क्रुणाल ने मात्र 22 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 41 और हार्दिक ने 20 गेंदों पर नाबाद 22 रन में दो चौके लगाए। चेन्नई के लिए वाटसन ने 29 रन पर दो विकेट, चाहर ने 14 रन पर एक विकेट और इमरान ताहिर ने 23 रन पर एक विकेट लिया।

बिना इंजन चलती रही अहदाबाद-पुरीएक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री

$
0
0
ahmedabad-puri-express-didnot-stopped-and-moved-few-kilometers-without-engine
भुवनेश्वर 8 अप्रैल, अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस के यात्री शनिवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब ट्रेन के डब्बे बगैर इंजन के ही कुछ किलोमीटर तक चलते रहे। यह घटना ओडिशा के टिटलागढ़ की है। रेलवे कर्मचारियों ने इंजन से अलग हुए ट्रेन के हिस्से को पटरी पर पत्थरों रखकर रोका। इस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के अधिकारियों ने इंजन के दो चालकों और रेलगाड़ी की मरम्मत करने वाले तीन कर्मचारियों को काम में लापरहवाही के लिए निलंबित कर दिया है।बताया गया है कि ट्रेन से इंजन अलग करने पर स्किड ब्रेक नहीं लगाए जाने से ट्रेन के डब्बे कुछ किलोमीटर तक बगैर इंजन के ही चलते रहे। ईसीओआर ने एक बयान में कहा, "अहमदाबाद-पुरीएक्सप्रेस के डब्बों के बगैर इंजन के केसिंगा की ओर चलने की घटना सामने आई है। संबंधित कर्मचारियों द्वारा स्किड-ब्रेक का उपयोग नहीं करने की वजह से ऐसा हुआ।" यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। रेलवे ने कहा, "जब इंजन को ट्रेन के दूसरे छोर में जोड़ने के लिए डिब्बों से अलग किया जाता है तो उनके पहियों में स्किड ब्रेक यानी कोच को रोककर रखने के लिए प्रयुक्त ब्रेक लगाई जाती है। इस मामले में लगता है कि या तो स्किड ब्रेक लगाई ही नहीं गई या ठीक से नहीं लग पाई। विस्तृत जांच से ही इसका पता चल पाएगा।" ईसीओर के प्रबंध निदेशक उमेश सिंह ने कहा है कि मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

न्यूयॉर्क : ट्रंप टॉवर में आग, 1 की मौत, 6 दमकलकर्मी झुलसे

$
0
0
fire-at-trump-tower
न्यूयॉर्क 8 अप्रैल, न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह दमकलकर्मी झुलस गए।न्यूयॉर्क दमकल विभाग ने ट्वीट कर बताया, "फिफ्थ एवेन्यू पर स्थित टॉवर की 50वीं मंजिल में लगी आग पर सूचना मिलने के दो घंटे बाद रात करीब नौ बजे काबू पा लिया गया।" दमकल विभाग की प्रवक्ता एंजेलिका कॉनरॉय ने बताया कि इस हादसे में जिस शख्स की मौत हुई है, वह इमारत की 50वीं मंजिल पर रहता था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि 67 वर्षीय मृतक को जब दमकलकर्मियों ने बाहर निकाला तो वह बेहोश था। कॉनरॉय ने कहा कि आग में छह दमकलकर्मी भी झुलस गए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। आग लगने के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना में एक शख्स के मरने की सूचना से पहले दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए बधाई देते हुए कहा था कि शानदार ढंग से बनी इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

उप्र : कुंभ से पहले इलाहाबाद में बनेगा कलश रूपी संग्रहालय

$
0
0

kalash-shaped-museum-to-be-built-at-allahabad-before-kumbh
लखनऊ 8 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मंचों से ऐलान किया था कि उनकी सरकार इलाहाबाद में होने वाले कुंभ को धार्मिक पहचान दिलाने की पूरी कोशिश करेगी। सरकार ने संगम नगरी इलाहाबाद में अत्याधुनिक कुंभ संग्रहालय बनाने की कवायद शुरू कर दी है। अधिकारियों का दावा है कि यह संग्रहालय कलश के आकार का होगा और इसकी लागत लगभग 300 करोड़ रुपये होने की संभावना है। कलश रूपी संग्रहालय तीन मंजिला होगा। इसमें इलाहाबाद की धार्मिक, ऐतिहासिक व अन्य जानकारियां डिजिटल स्क्रीन पर दिखाई जाएंगी। प्रदेश के पर्यटन विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, संग्रहालय का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय को भेज दिया गया है । अधिकारियों के मुताबिक, इलाहाबाद में नैनी के अरैल क्षेत्र में प्रस्तावति संग्रहालय की ऊंचाई 100 फीट होगी। इसके लिए पांच एकड़ जमीन की जरूरत होगी। दो एकड़ भूमि संग्रहालय के लिए होगी और तीन एकड़ भूमि खाली रखी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव और प्रदेश की पर्यटन मंत्री की तरफ से इस संग्रहालय को हरी झंडी मिल चुकी है। इनके निर्देश के बाद ही विभाग की ओर से एक प्रस्ताव केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय को भेजा गया है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि बजट मिलते ही संग्रहालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कोशिश है कि कुंभ से पहले इसकी शुरुआत हो जाए।


सूत्रों के मुताबिक, विभाग के पास कोई जमीन नहीं है, इसलिए भूखंड इलाहाबाद प्राधिकरण से खरीदा जाएगा। इस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। पर्यटन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, प्रस्तावित संग्रहालय की कलश के शक्ल वाली इमारत पर भव्य प्रकाश की व्यवस्था भी होगी। एक मंजिल पर इलाहाबाद का इतिहास व अन्य जानकारियां होंगी, जबकि दूसरी मंजिल पर यहां की महान विभूतियों की मोम की मूर्तियां रखी जाएंगी। तीसरे तल पर एक बड़ा कांफ्रेंस हॉल होगा। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में होने वाले कुंभ में करोड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। इसमें 10 लाख से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं के पहुंचने की भी उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पांच हजार स्विस कॉटेज बनाने की व्यवस्था भी की जा रही है। इस मौके पर पर्यटन विभाग की ओर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद के दर्शन कराने की भी योजना है। इसके लिए यमुना तट पर एक हेलीपैड बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से 2़5 करोड़ रुपये का बजट मिल गया है।

बिहार : शपथ ग्रहण पर AISF ने जताया रोष,

$
0
0
  • कुलपति से आवास पर मिला छात्र प्रतिनिधि मंडल, शपथ ग्रहण करने की स्थिति में जोरदार आंदोलन की चेतावनी ।

aisf logo
पटना : कल सोमवार को आनन् फानन में शपथ ग्रहण कराने एवं शपथ ग्रहण में फर्जी तरीके से निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बुलाने पर कई निर्वाचित सदस्यों एवं छात्र संगठनो ने रोष जताया है । इसी को लेकर आज देर शाम कुलपति आवास पर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल पटना विश्वविद्यालय कुलपति  से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने दिव्यांशु भरद्वाज के मामले में विश्वविद्यालय कि करवाई पर सवाल खड़ा कर पुनः प्रक्रिया के तहत करवाई का निर्देश दिया है। साथ ही पटना उच्च न्यायालय ने दिव्यांशु भरद्वाज के सपथ कराने के सम्बन्ध में कोई निर्देश नहीं दिया है साथ ही पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अधिनियम में भी शपथ का कोई प्रावधान नहीं है । कुलपति से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि फर्जी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  के सपथ ग्रहण कि स्थिति में पटना  विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव सहित 15  कौंसिल मेंबर शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे और छात्र संगठन एआईएसएफ, आईसा, जान अधिकार छात्र परिषद्, छात्र राजद , छात्र जदयू सहित कई छात्र संगठन सैकड़ो छात्रों के साथ विरोध करेंगे । प्रतिनिधिमंडल में सुशील कुमार, गौतम आनंद, आज़ाद चाँद, शादाब आलम, बेलाल खान, मुख़्तार, नवनीत शामिल थे. वही कुलपति आवास के बाहर में कौंसिल मेंबर राज हिमांशु, अंकित कुमार, मनदीप गुप्ता, के अतिरिक्त सुशील उमाराज, विकास कुमार, मो फैज़, राजीव,  मनीष यादव, मो फैज़ अख्तर, राहुल यादव, राजेश यादव, करमवीर , रूपक, विवेक, कुशाग्र सहित सैकड़ो छात्र मौजूद थे।


बिहार : भोजपुर: कर्ज के बोझ के दबाव में दशरथ बिंद ने की आत्महत्या : भाकपा-माले

$
0
0
  • बटाईदार किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दे सरकार.

farmer-commit-sucide-in-bhojpur-cpi-ml
पटना 8 अप्रैल 2018, भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी के घाघर मिल्की गांव में बटाईदार किसान दशरथ बिंद द्वारा खेती में घाटे के कारण आत्महत्या के उपरांत भाकपा-माले की एक उच्चस्तरीय जांच टीम ने आज 8 अप्रैल को घटनास्थल का दौरा किया. जांच टीम में भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी के सदस्य मनोज मंजिल, राजू यादव, तरारी से भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद, बड़हरा के प्रखंड सचिव नंद जी और अमित कुमार बंटी शामिल थे. जांच टीम के हवाले से विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि भोजपुर में भी अब किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. यह दिखलाता है कि हमारी सरकारें किसानों और खासकर बटाईदार किसानों के अधिकारों के प्रति पूरी तरह बेईमान हैं. दशरथ बिंद ने आज 8 अप्रैल की सुबह भुवनेश्वर सिंह के आम के बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने 2 बिगहा जमीन पर बटाई पर खेती की थी. साथ में घाघर में दो व देवरिया में एक आम का बगीचा 2 लाख रुपया कर्ज लेकर लिए थे. लेकिन दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि की वजह से फसल मारी गई व आम के टिकोले पूरी तरह बर्बाद हो गए. फसल की तबाही और भारी कर्ज के दबाव में आकर उन्होंने हताशा में यह कदम उठाया. जांच टीम ने कहा है कि लगभग 250 बिंद जाति के गरीब-बटाईदार किसानों की एक सी स्थिति है. सबके चेहरे पर शिकन हैं कि कर्ज कैसे लौटाया जाएगा? सबके चेहरे पर हवाई उड़ रहा है. उन्हें इस बात का बखूबी ज्ञान है कि फसल क्षति का मुआवजा यदि कुछ मिलता भी है, तो वह भूस्वामियों को मिलेगा न कि बटाईदार किसानों को. जांच टीम ने दशरथ बिंद के परिजनों को तत्काल 10 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी, इंदिरा आवास तथा बटाईदार किसानों को फसल क्षति का मुआवजा व पहचान पत्र देने की मांग की है.

भारत ने महिला टेबल टेनिस टीम में ऐतिहासिक स्वर्ण जीता

$
0
0
india-won-gold-in-women-tebel-tenis
गोल्ड कोस्ट, आठ अप्रैल, मनिका बत्रा ने एकल मुकाबलों में अपनी शानदार जीत के साथ भारत को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा का स्वर्ण दिला दिया। भारत ने फाइनल में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता सिंगापुर को 3-1 से हराकर ऐतहासिक स्वर्ण पदक जीता। दुनिया की 58वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी एवं कई ओलंपिक पदक जीत चुकी फेंग तियानवेई को 3-2 से हराया और अपने दूसरे एकल में 100वीं रैंक की यिहान झोऊ को 3-0 से शिकस्त देकर भारत को ताकतवर सिंगापुर की टीम पर सनसनीखेज जीत दिलायी। यह बहुत बड़ा उलटफेर था क्योंकि इस फाइनल से पहले सिंगापुर की महिला टीम 2002 में राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस को शामिल किए जाने के बाद से कभी भी खिताबी मुकाबले में नहीं हारी थी। मनिका ने फेंग को चौंकाने वाली हार देने के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक ओलंपिक पदकधारी एवं विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी को हराऊंगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार फेंग के खिलाफ खेल रही थी, मुझे जैसे ही पता चला कि मैंने दुनिया की चौथी नंबर की खिलाड़ी को हराया है, मुझे लगा कि मैं सातवें आसमान पर पहुंच गयी हूं।’’  यह जीत इस लिहाज से और महत्व रखती है कि पिछले राष्ट्रमंडल खेलों (ग्लास्गो) से महिला टीम खाली हाथ लौटी थी। टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में देश का यह केवल दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले 2006 के मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूष टीम ने स्वर्ण जीता था।

इससे पहले भारतीय टीम ने 21वें आज यहां एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार फाइनल में जगह पक्की की।  जहां मनिका भारत की ऐतिहासिक जीत की सूत्रधार रहीं, मधुरिका पाटकर एवं मौमा दास की अनुभवी जोड़ी ने झोऊ एवं मेंग्यू यू को महत्वपूर्ण युगल मुकाबले में 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से हराकर फाइनल में देश को 2-1 से बढ़त दिला दी। मनिका के शुरूआती एकल मुकाबले में फेंग को 3-2 (11-8 8-11 7-11 11-9 11-7) से हराने के बाद मेंग्यू ने मधुरिका को सीधे गेम में हराकर सिंगापुर के लिए मामला बराबरी पर ला दिया था।  लेकिन मनिका ने यिहान पर शुरू से दबदबा कायम रखते हुए उन्हें सीधे गेम में हराया। उनके सिंगापुर की खिलाड़ी को 3-0 (11-7 11-4 11-7) से हराने के साथ ही भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी। 

गाजियाबाद : बदमाशों ने टीवी पत्रकार पर गोलियां चलायी

$
0
0
journalist-attack-in-gaziabad
गाजियाबाद , आठ अप्रैल, बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक टीवी पत्रकार के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी । घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक हिंदी न्यूज चैनल में काम करने वाले अनुज चौधरी की पत्नी बसपा से पार्षद हैं । घटना के लिए पुरानी दुश्मनी को जिम्मेदार माना जा रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि हेलमेट पहनकर बाइक पर आए बदमाश पत्रकार के घर में घुस गए और उनपर गोलियां चला दी ।  कृष्णा ने कहा , ‘‘ पुरानी दुश्मनी के कारण गोलीबारी की घटना हुयी । ’’  पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक चौधरी की पत्नी बसपा के टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुयी थीं। घायल पत्रकार को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है । 

बिहार : कैदी की मौत पर आगजनी, सड़क जाम

$
0
0
prisoner-dead-in-katihar
कटिहार, आठ अप्रैल, बिहार के कटिहार जिला स्थित एक जेल में बंद एक कैदी की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जेल गेट के समीप आगजनी करते हुए कटिहार-कोढ़ा सड़क मार्ग को करीब तीन घंटे तक जाम रखा। कटिहार जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने बताया कि मृतक का नाम देवेंद्र सिंह :30: है जो कि रौतारा थाना अंतर्गत चांपी गांव निवासी था । उन्होंने बताया कि शराब पीने के आरोप में गत बुधवार से जेल में बंद देवेंद्र सिंह की आज सुबह तबीयत खराब होने पर जेल डॉक्टर की अनुशंसा पर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया‌ जहां उसकी मौत की खबर आई। सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर संतोष प्रकाश ने बताया कि देवेंद्र सिंह की मौत अस्पताल लाए जाने से पहले ही हो चुकी थी। मृतक के परिजनों का आरोप था कि जेल के भीतर पिटाई के कारण रविंद्र सिंह की मौत हुई है । बाद में कटिहार के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार मामले की जांच करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर सड़क जाम समाप्त हुआ । कटिहार जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने बताया कि अगर इस मामले में किसी बंदी या कैदी द्वारा देवेंद्र सिंह के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आएगी तो कार्रवाई होगी।

भोपाल : नौ साल की बच्ची से बलात्कार

$
0
0
9-yeqars-girl-raped
भोपाल, आठ अप्रैल, भोपाल के बैरागढ़ इलाके में नौ वर्षीय बच्ची से 20 वर्षीय व्यक्ति द्वारा उसके घर में घुसकर कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। बैरागढ़ पुलिस थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया, ‘‘नौ वर्षीय बच्ची के घर में घुसकर नट्टू उर्फ मौनू जाटव ने कल शाम दुष्कर्म किया।’’  उन्होंने कहा कि यह घटना बैरागढ़ थानांतर्गत राहुल नगर में उस वक्त हुई, जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी। अरजरिया ने बताया कि पीड़िता एवं उसके परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कल लिया गया है और आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images