Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

भारत और नेपाल साथ साथ चलें : ओली

$
0
0
indo-nepal-come-togather-oli
पंतनगर :उत्तराखंड:, आठ अप्रैल, कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज नेपाल में कृषि को तकनीकी रूप से बढावा देने में विश्वविद्यालय से सहयोग लेने की इच्छा जतायी । यहां विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति और उत्तराखंड के राज्यपाल डा केके पॉल से विज्ञान वारिधि की मानद उपाधि ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा, 'पंतनगर विश्वविद्यालय ने कृषि के क्षेत्र में क्रान्ति लाने और आधुनिकरण का काम किया है। उसे देख कर मेरी इच्छा है कि नेपाल और पंतनगर विश्वविद्यालय साथ—साथ चलें तो नेपाल में भी कृषि के क्षेत्र को तकनीकी रूप से बढ़ावा मिलेगा ।'ओली ने कहा कि भारत और नेपाल दोनों ही कृषि प्रधान देश हैं और नेपाल में दो-तिहाई जनसंख्या कृषि पर आधारित है । उन्होंने कहा, 'लेकिन वहां कृषि का देश की आर्थिकी में योगदान केवल एक-तिहाई है क्योंकि हम अपनी कृषि में आधुनिकीकरण एवं यांत्रिकीकरण नही कर पाये हैं।'उन्होंने कहा कि नेपाल में दो कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किये गये हैं लेकिन वे अभी प्रारम्भिक अवस्था में हैं जिन्हें मजबूती प्रदान करने हेतु पंतनगर विश्वविद्यालय का सहयोग लिया जाना होगा तथा भारत सरकार और पंतनगर विश्वविद्यालय के साथ मिलकर शोध तथा संकाय सदस्यों एवं विशेषज्ञों के आदान-प्रदान को बढ़ाना होगा। ओली ने यह भी कहा कि नेपाल की सरकार एवं वहां के लोग भारत के साथ मिलकर गरीबी दूर करने व एक दूसरे की जनता को खुशहाल बनाने के लिए काम करेंगे । पंतनगर विश्वविद्यालय के बीज उत्पादन की सराहना करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की। राज्यपाल डा पाल ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि नेपाल एवं उत्तराखण्ड इतिहास, संस्कृति, व्यापार के साथ-साथ अन्य बहुत सी समानताएं रखते हैं तथा हमारा व्यक्ति से व्यक्ति सम्बन्ध काफी पुराना है।

उन्होंने कहा कि हमारी चुनौतियां भी एक जैसी हैं तथा दोनों मिलकर अपने लोगों की बेहतरी, वातावरण सुरक्षा एवं प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए काम कर सकते हैं। कृषि के क्षेत्र में पंतनगर विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने उच्च गुणवत्तायुक्त अधिक उत्पादक प्रजातियों के बीज और रोपण सामग्री का उत्पादन कर किसानों के बीच में एक विश्वसनीय ‘ब्रांड नाम’ स्थापित किया है । नेपाल एवं उत्तराखण्ड की समान परिस्थितियों को देखते हुए आपसी सहयोग के बिंदुओं का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने आशा जतायी कि नेपाल एवं उत्तराखण्ड के बीच तकनीकी सहयोग, दोनों के कृषक समाज को लाभ प्रदान करेगा व उनके खुशहाल भविष्य को सुरक्षित करेगा।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड व नेपाल के गर्भनाल जैसे संबंध है तथा हमारा खान-पान, रहन-सहन, रिश्ते-नाते जुड़े हुए है। उन्होंने कहा, 'यह सुखद संयोग है कि देश का विख्यात पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय नेपाल के इतने पास स्थित है और नेपाल के समान भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य कर रहा है।'उन्होंने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय नेपाल सरकार के साथ मिलकर औद्यानिकी व औषधीय फसलों के क्षेत्रों में कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा नेपाल और उत्तराखण्ड के बीच संचार सुविधायें बढ़ाये जाने तथा मुख्य रूप से काठमांडू से देहरादून के लिए हवाई सेवायें प्रारम्भ किये जाने की भी आवश्यकता जतायी जिससे कृषि एवं अन्य क्षेत्रों को लाभान्वित किया जा सकेगा।

रोजगार सृजन में चीन के साथ करें मुकाबला : राहुल गांधी

$
0
0
compition-with-china-in-employement-rahul-gandhi
बेंगलुरू , आठ अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि सरकार रोजगार सृजन में चीन के साथ मुकाबला करके ही युवाओं में विश्वास पैदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि नौकरियां पैदा करना आने वाले वर्षों में भारत का केन्द्रीय मुद्दा होना चाहिए।  राहुल ने कहा , इस क्षेत्र में चीन अगले 30 वर्ष तक भारत का प्रतिद्वंद्वी रहेगा।  उन्होंने कहा , ‘‘ युवाओं के बीच विश्वास पैदा करने का एकमात्र तरीका सरकार के लिए रोजगार सृजन में चीन का मुकाबला करना है जो अगले 30 वर्ष तक भारत का प्रतिद्वंद्वी रहेगा। ’’  उद्योगपतियों के साथ बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बदलाव के लिए मानसिकता में बदलाव बहुत जरूरी है , बिल्कुल वैसे ही जैसे हरित क्रांति और टेलीकॉम के पहले हुआ था।  एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा , देश के विकास में छोटे व्यावसायियों की बड़ी भूमिका है और रोजगार सृजन के लिए केन्द्र सरकार को उनका समर्थन करना चाहिए।  उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि बड़े और लघु उद्योगों के लिए अलग - अलग दृष्टिकोण और ढांचा होना चाहिए। ’’  एक अन्य सवाल पर राहुल ने कहा , अगले कुछ महीनों में हम राष्ट्रीय घोषणापत्र बनाना शुरू करेंगे।  उन्होंने कहा , ‘‘ अगले कुछ महीनों में हम कांग्रेस पार्टी के लिए राष्ट्रीय घोषणापत्र तैयार करने वाले हैं। घोषणापत्र तैयार करने के लिए हम कांग्रेस के भीतर बातचीत कर रहे हैं। यह बहुत बड़ा कदम है। हम प्रक्रिया शुरू करेंगे। ’’  राहुल ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा , भाजपा द्वारा ‘‘ तैयार किए गए’’ जीएसटी से कांग्रेस इत्तेफाक नहीं रखती है।  उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कांग्रेस एक - स्तरीय कर के पक्ष में है। उन्होंने कहा , ‘‘ हम एक स्तरीय ( जीएसटी ) चाहते हैं ताकि कहीं कोई भ्रष्टाचार ना हो। ’’  राहुल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर जीएसटी की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्वरूप में भारत में लागू जीएसटी दुनिया का सबसे जटिल कर कानून है।  राजग की बुलेट ट्रेन परियोजना पर राहुल ने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है और इसकी योजना सही तरीके से तैयार नहीं की गयी है।  उन्होंने कहा , ‘‘ करीब एक लाख करोड़ रुपये ऐसी परियोजना पर खर्च होने वाले हैं , जिसकी रूपरेखा ही ठीक से नहीं बनी है। ’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश नोटबंदी, जीएसटी और नीरव मोदी मुद्दे की ‘‘कीमत चुकाने जा रहा है।’’  राहुल कांग्रेस की जन.आशीर्वाद यात्रा के तहत प्रचार के छठे चरण में कल कर्नाटक आए।  कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। 

अल्पसंख्यक आयोग की संवैधानिक दर्जे की मांग,

$
0
0
dimand-constitutional-institution-for-minority-commission
नयी दिल्ली, आठ अप्रैल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अनुसूचित जाति आयोग की तरह खुद को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग से जुड़ा एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसे अगले महीने सरकार के पास भेजा जाएगा। अल्पसंख्यक आयोग का कहना है कि न्यायिक अधिकार नहीं होने के कारण वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा प्रभावी रूप से नहीं कर पा रहा है। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग का एक प्रस्ताव तैयार किया गया है और आगामी 10 मई को आयोग की बैठक में इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद इसे सरकार के पास भेजा जाएगा। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गैयूरुल हसन रिजवी ने इस बारे में 'भाषा'से कहा, 'हम अगले महीने सरकार के पास यह प्रस्ताव भेज रहे हैं। हम सरकार के समक्ष यह मांग रखेंगे कि हमारे आयोग को भी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की तरह संवैधानिक दर्जा दिया जाए ताकि यह आयोग भी ज्यादा प्रभावी ढंग से काम कर सके।'  उन्होंने कहा, 'हम एक विधायी (स्टेचुरी) संस्था हैं, इसलिए किसी मामले में कार्रवाई के लिए सिर्फ सिफारिश ही कर सकते हैं। अनुसूचित जाति आयोग की स्थिति में ऐसा नहीं है। वो किसी भी मामले में खुद फैसला सुना सकते हैं क्योंकि उनके पास न्यायिक अधिकार हैं।'  दरअसल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम-1992 के तहत बने अल्पसंख्यक आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग कोई नयी नहीं है। संप्रग सरकार के समय भी कई बार यह मांग उठी थी। पहले अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ए आर अंतुले के समय इस सम्बन्ध में एक विधेयक भी तैयार हुआ था जो पारित नहीं हो सका। वजाहत हबीबुल्ला ने अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष (फरवरी 2011 से फरवरी 2014) रहते हुए संवैधानिक दर्जे खासकर न्यायिक अधिकार देने की मांग कई बार उठाई थी। रिजवी ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि लंबे समय से उठ रही इस मांग को क्यों नहीं पूरा किया जा सका। बस मैं यह चाहता हूं कि अब इस मांग को सरकार की तरफ से स्वीकार कर लिया जाए।"गौरतलब है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबन्धी विधेयक फिलहाल संसद में लंबित है।

फेसबुक ने कनाडाई कंसल्टिंग कंपनी को सेवाएं निलंबित कीं

$
0
0
facebook-stop-service-to-canada-consultancy
मेनलो पार्क , आठ अप्रैल, ब्रिटेन की डाटा एकत्रित करने वाली कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका से संबंधों की मीडिया रिपोर्टों के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बताया कि उसने कनाडा की एक राजनीतिक कंसल्टिंग कंपनी ‘ एग्रीगेटआईक्यू ’ को अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं।  आरोप है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने चुनावों में प्रभाव डालने के लिये करीब 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा लिया था।  कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित फेसबुक ने कल एक बयान जारी कर कहा है कि ‘ एग्रीगेटआईक्यू ’ ने संभवत : फेसबुक यूजर्स से गलत तरीके से डाटा लिया। इसलिए ‘ एग्रीगेटआईक्यू ’ तक फेसबुक की तमाम पहुंच खत्म हो जायेगी।  अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव प्रचार अभियान के लिये कैम्ब्रिज एनालिटिका की सहायता ली गयी थी। कंपनी ने बताया कि उसे तीन करोड़ फेसबुक यूजर्स से डाटा प्राप्त हुआ , लेकिन अमेरिका में वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान में उसने इन डाटा का इस्तेमाल कभी नहीं किया।  कई व्हिसलब्लोअर का कहना है कि ‘ एग्रीगेटआईक्यू ’ ने ग्रेट ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर करने के लिये प्रचार अभियान पर काम किया था।  ‘ एग्रीगेटआईक्यू ’ ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि वह कैम्ब्रिज एनालिटिका या उसकी मूल कंपनी एससीएल का हिस्सा नहीं है। कंपनी का कहना है कि उसकी कैम्ब्रिज एनालिटिका के जरिये फेसबुका डाटा तक पहुंच नहीं थी। 

मनु ने राष्ट्रमंडल रिकार्ड के साथ स्वर्ण जीता, हीना को रजत

$
0
0
manu-won-gold-in-comonwealth
गोल्ड कोस्ट, आठ अप्रैल, भारत की 16 बरस की मनु भाकर ने राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नये रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हीना सिद्धू ने शानदार वापसी करते हुए रजत पदक अपने नाम किया ।  मनु ने 240 . 9 का स्कोर करके राष्ट्रमंडल खेलों का रिकार्ड बनाया । दूसरे स्थान पर रही उनकी सीनियर हमवतन निशानेबाज हीना का स्कोर 234 था । वह हीना से 6.9 अंक आगे रहीं।  कांस्य पदक आस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच को मिला जिसका स्कोर 214 . 9 था ।  आत्मविश्वास से ओतप्रोत मनु ने अपने पहले राष्ट्रमंडल खेल में स्पर्धा के दोनों चरणों में दबदबा बनाये रखा ।  वहीं मनु की तरह ही अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे रवि कुमार (224.1) ने शूट ऑफ के बाद पुरूषों के 10मीटर एयर रायफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि सानिया शेख महिलाओं के स्कीट फाइनल में 32 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। 10 मीटर एयर रायफल में एक दूसरे भारतीय खिलाड़ी दीपक कुमार छठे स्थान पर रहे जबकि महेश्वरी चौहान स्कीट के फाइनल में जगह नहीं बना पायीं। मनु स्वर्ण की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी क्योंकि उसने मैक्सिको में इस साल आईएसएसएफ सीनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था और उसके बाद सिडनी में जूनियर विश्व कप में भी पीला तमगा अपने नाम किया ।  मनु एक बार बाहर होने की कगार पर थी लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया । उसने दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल 2010 में भी रजत जीता था । इस स्पर्धा में भारत का दबदबा इतना था कि पहले दो पदक के लिये सिर्फ मनु और हीना ही दौड़ में बचे थे । मनु ने आठ महिलाओं के फाइनल में 14 बार दस या अधिक का स्कोर किया । हीना विवादों के घेरे में इन खेलों में आई थी जब खेल मंत्रालय ने उनके पति और कोच रौनक पंडित को एक्रीडिटेशन देने से इनकार कर दिया था । हीना की शुरूआत खराब रही और एक समय वह बाहर होने की कगार पर थी लेकिन उसने शानदार वापसी करके अपने आलोचकों को जवाब दिया । लगातार नौ के स्कोर के बाद उन्होंने दस प्लस का स्कोर किया ।  मनु शुरू ही से अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे थी । मनु और एलेना जिस समय 195 अंक पर थे और चार शाट बाकी थे, तब मनु का स्कोर 201 . 7 था ।  एलिमिनेशन के दूसरे चरण में मनु ने 141 . 5 का स्कोर किया जबकि हीना 134 . 9 अंक लेकर छठे स्थान पर थी । मनु ने पहले चरण के आखिर में 101 . 5 स्कोर किया ।  

बिहार : येसु मेरे दिल में आया...

$
0
0
jesus-in-patna
चुहड़ी. आज चुहड़ी पल्ली के आठ बच्चों को प्रथम परमप्रसाद मिला.यहां पर रहने वाली नीतू सिंह कहती हैं कि हम ईसाइयों के लिये    ऐतिहासिक दिवस है.  रविवार को 1बालक 7 बालिकाओं ने पहली बार प्रथम परमप्रसाद लिये. बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेवेस्टियन गोबियस के करकमलों से राजाओं के राजा येसु ख्रीस्त के शरीर को रोटी और रक्त को दाखरस के रूप में  परमप्रसाद  ग्रहण किये. यह विशेष धार्मिक आयोजन चुहड़ी पल्ली के मुख्य पुरोहित फादर फिन्टन साह ने किया.बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेवास्टियन गोबियस मुख्य अनुष्ठानकर्ता थे.चुहड़ी के फादर फिन्टन और फादर पाकिया राज.वहीं चखनी पल्ली के फादर अनूप और फादर हरमन. बताते चले कि पश्चिम चम्पारण में ईसाई समुदाय का गढ़ रहा है.बेतिया,चुहड़ी,चखनी,दुसैया आदि जगहों से धर्म अंगीकार किये हैं.

कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र एक पखवाड़े के भीतर: मोईली

$
0
0
congress-menufesto-soon-veerappa-moily
बेंगलुरु 0़8 अप्रैल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोईली ने आज संकेत दिया कि आगामी 12 मई को होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस एक पखवाड़े के भीतर पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी कर देगी। श्री मोईली ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि घोषणापत्र का मसौदा तैयार कर लिया गया और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र पिछले चुनावों के लिए जारी घोषणापत्रों से अलग होगा तथा इसे तीन हिस्सों जिला, क्षेत्रीय एवं प्रदेश स्तर पर केद्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणापत्र पर गत वर्ष सितम्बर से काम शुरू कर दिया गया था और इसमें सभी वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। कांग्रेसी नेता ने दावा किया कि 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये करीब 95 प्रतिशत वादों को राज्य की सिद्दारामैया सरकार ने पूरा किया है । इसके अलावा शहरी इलाकों में सब्सिडी दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्ना भाग्य निशुल्क चावल योजना और इंदिरा कैंटीन जैसी योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया गया , जो कि घोषणापत्र में शामिल नहीं थे।

झूठी अफवाहें न फैलाये राहुल गांधी : रविशंकर प्रसाद

$
0
0
rahul-not-spread-false-rumors-ravi-shankar
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लोगों को भ्रमित करने के लिए झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी ने हाल ही में यह कहकर देश को भ्रमित करने की कोशिश की है कि मोदी सरकार अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम को समाप्त करने जा रही है। उन्होंने कहा , “ राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं। वह झूठी अफवाह न फैलायें। ”  उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के निरंतर उत्थान में लगी है और उनके कल्याण से संबंधित प्रावधानों एवं नियमों को प्रभावी तथा मजबूत बना रही है। भाजपा नेता ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति का विषय बेहद संवेदनशील है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री गांधी इस समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए उपवास पर भले ही बैठें लेकिन ‘आग में घी डालने’ का काम न करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी जिस पद पर हैं उस पर पंडित जवाहर लाल नेहरू, डा राजेन्द्र प्रसाद, इंदिरा गांधी और उनके पिता तथा पूर्व प्रघानमंत्री राजीव गांधी जैसी हस्ती बैठी थी और वह इस बात को ध्यान में रखें।  अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण समाप्त किये जाने की अटकलबाजियों पर उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोगों को आरक्षण इस देश की विरासत है और इन लोगों के साथ सैकड़ों वर्षों तक किये गये व्यवहार के कारण उन्हें यह आरक्षण दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरक्षण को न तो समाप्त किया जायेगा और न ही इसके प्रावधानों के साथ कोई समझौता किया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि इस समुदाय के आरक्षण में क्रीमी लेयर का प्रावधान किये जाने का सवाल ही नहीं उठता।

आन्ध्र के मुद्दे पर आप तेदेपा के साथ है : केजरीवाल

$
0
0
on-the-issue-of-andhra-aap-are-with-tdp-kejriwal
नयी दिल्ली 07 अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केरजीवाल ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर तेलुगु देशम पार्टी के सांसदों को पूरी तरह से समर्थन करती है। श्री केरजीवाल ने आन्ध्र प्रदेश के मुद्दे पर प्रदर्शन करने के कारण हिरासत में लिये गये तेदेपा के सांसदों से यहां तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में मुलाकात की। उन्होंने सांसदों को हिरासत में लिये जाने का विरोध किया और उन्हें समर्थन देने की बात कही।  आप पार्टी प्रमुख ने कहा, “ यह दुख की बात है कि प्रधानमंत्री से मिलने की मांग कर रहे तेदेपा सांसदों को गिरफ्तार किया गया है। यह अलोकतांत्रिक हैं । हम आन्ध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर तेदेपा के साथ हैं। ”  प्रदर्शन कर रहे सांसदों को हिरासत में लेने के बाद तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में रखा गया है।  मुख्यमंत्री ने कहा, “ मैं एकजुटता दिखाने के लिए उनसे पुलिस स्टेशन में मिलने गया था। हम उन्हें हिरासत में लिये जाने की भर्त्सना करते हैं और विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर उनका समर्थन करते हैं। ”

नेपाल एवं पंतनगर साथ-साथ चलें: के पी शर्मा ओली

$
0
0
nepal-and-pantnagar-should-go-together-k-p-sharma-oli
पंतनगर 08 अप्रैल, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज उत्तराखंड के पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष दीक्षांत समारोह में कहा कि पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय ने कृषि के आधुनिकीकरण एवं देश में कृषि क्रांति लाने का जो कार्य किया है उसे देखकर मेरी इच्छा है कि नेपाल एवं पंतनगर विश्वविद्यालय साथ-साथ चलें। श्री ओली ने यहां विश्वविद्यालय आडिटोरियम, गांधी हाल, में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान यह बात कही। दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति डाॅ. के. के. पाॅल ने श्री ओली को विज्ञान वारिधि की मानद उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल तथा पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. मिश्रा भी उपस्थित थे। मानद उपाधि प्राप्त करने के बाद श्री ओली ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत और नेपाल दोनों कृषि प्रधान देश हैं। नेपाल में दो-तिहाई जनसंख्या कृषि पर आधारित है लेकिन कृषि का देश की आर्थिकी में केवल एक-तिहाई योगदान है क्योंकि हम अपने कृषि में आधुनिकीकरण एवं यांत्रिकीकरण नहीं कर पाये हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल में दो कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किये गये है, लेकिन वे अभी प्रारम्भिक अवस्था में हैं, जिनको मजबूती प्रदान करने हेतु पंतनगर विश्वविद्यालय का सहयोग लेना होगा तथा नेपाल भारत सरकार एवं पंतनगर विश्वविद्यालय के साथ मिलकर शोध एवं संकाय सदस्यों तथा विशेषज्ञों के आदान-प्रदान को बढ़ाना होगा। 

श्री ओली ने यह भी कहा कि नेपाल सरकार एवं वहां के लोग भारत के साथ मिलकर गरीबी दूर करने एवं एक दूसरे की जनता को खुशहाल बनाने के लिए काम करेंगे। पंतनगर विश्वविद्यालय के बीज उत्पादन की सराहना करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियाें की प्रशंसा की। डाॅ. पाॅल ने कहा कि नेपाल एवं उत्तराखंड इतिहास, संस्कृति, व्यापार के साथ-साथ अन्य बहुत सी समानताएं रखते हैं तथा हमारा व्यक्ति से व्यक्ति सम्बन्ध काफी पुराना है। उन्होंने कहा कि हमारी चुनौतियां भी एक जैसी है तथा दोनों मिलकर अपने लोगों की बेहतरी, वातावरण सुरक्षा एवं प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए काम कर सकते हैं। कृषि के क्षेत्र में पंतनगर विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताने के साथ-साथ उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा उच्च गुणवत्तायुक्त अधिक उत्पादक प्रजातियों के बीज और रोपण सामग्री का उत्पादन कर किसानों के बीच में एक विश्वसनीय ‘ब्रांड नाम’ स्थापित करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा दोनों देशाें के बीच तकनीकी सहयोग से किसान समाज को लाभ होगा एवं उनके खुशहाल भविष्य को सुरक्षित करेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एवं नेपाल के गर्भनाल जैसे संबंध है तथा हमारा खान-पान, रहन-सहन, रिश्ते-नाते जुड़े हुए है। हम भौतिक एवं मानसिक रूप से भी एक-दूसरे के नजदीक हैं। उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि देश का विख्यात पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय नेपाल के इतने पास स्थित है। उन्होंने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय नेपाल सरकार के साथ मिलकर औद्यानिकी व औषधीय फसलों के क्षेत्रों में कार्य कर सकता है। श्री रावत ने पंतनगर विश्वविद्यालय को देश स्तर पर दो बार और उत्तराखंड स्तर पर लगातार तीन बार सर्वोत्तम विश्वविद्यालय के रूप में सम्मानित किये जाने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में नेपाल और उत्तराखंड के बीच संचार सुविधायें बढ़ाये जाने की आवश्यकता है, जिसमें मुख्य रूप से काठमांडू से देहरादून के लिए हवाई सेवायें प्रारम्भ किया जाना है, जिससे कृषि एवं अन्य क्षेत्रों को लाभान्वित किया जा सकेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, विधायक राजेश शुक्ला, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, मण्डलायुक्त कुमायूं चन्द्रशेखर भट्ट, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार, कुमाऊं पुलिस महानिरीक्षक पूरन रावत, जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल, कुलपति प्रो. ए.के मिश्रा के अलावा विश्वविद्यालय की प्रबन्ध परिषद् एवं विद्वत परिषद् के सदस्यों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों के संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी तथा प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

पूर्व उपराज्यपालों ने सरकारी राजस्व को लगाया चूना : कैग

$
0
0
former-governors-have-froud-in-govt-revenue--cag
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पूर्व उपराज्यपाल अजय कुमार सिंह एवं जगदीश मुखी द्वारा क्रमश: गुरुग्राम और दिल्ली के अपने निजी आवास को शिविर कार्यालय बनाकर सरकारी राजस्व को चूना लगाये जाने का खुलासा किया है। कैग ने गत पांच अप्रैल को संसद के दोनों सदनों में इस बाबत अपनी रिपोर्ट पेश की है, जिसमें उसने लिखा है कि दोनों पूर्व उपराज्यपालों द्वारा अपने निजी आवास को कैम्प कार्यालय में बदला गया है, जिसके वे दावेदार नहीं थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश का मामला होने के नाते इसकी जानकारी केद्रीय गृह मंत्रालय को गत वर्ष सितम्बर में दे दी गयी थी, लेकिन दिसम्बर तक इसका जवाब नहीं आया था। गृह मंत्रालय की ओर से 20 अप्रैल 1987 को जारी पत्र (यू-14016/31/85-यूटीएस) के जरिये यह स्पष्ट किया गया है, “नियुक्तियों की शर्तों में उपराज्यपालों को बिना किसी किराये के भुगतान के पूरी तरह से सुसज्जित आवास उपलब्ध कराने की व्यवस्था है, लेकिन कैम्प कार्यालय स्थापित करने का कोई प्रावधान नहीं है।” कैग ने अपनी जांच रिपोर्ट में खुलासा किया है कि तत्कालीन उपराज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत्त) अजय कुमार सिंह ने सितम्बर 2013 में अपने गुरुग्राम के सेक्टर 17बी स्थित अपने आवास (हाउस नं. -964) को को इस आधार पर कैम्प कार्यालय घोषित किया था कि दिल्ली प्रवास के दौरान उन्हें कार्यालय के काम निपटाने होंगे। इस निर्णय को पूर्व प्रभाव से (जुलाई 2013 से) लागू किया गया।

सेना के दक्षिणी कमान के पूर्व कमांडर-इन-चीफ ले. जनरल अजय कुमार सिंह ने आठ जुलाई 2013 को उपराज्यपाल का कार्यभार संभाला था। जुलाई 2014 से मई 2016 तक उन्हें पुड्डुचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था।  कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कैम्प कार्यालय को कर्मचारियों एवं जरूरी चीजों के लिए नयी दिल्ली स्थित अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के स्थानीय आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया था और टेलीफोन बिल, अन्य चीजों की मरम्मती के व्यय से लेकर पानी एवं बिजली बिल, वाहनों के खर्चे तथा आउटसोर्स किये गये कर्मचारियों के वेतन तक पर व्यय रकम (23 लाख 18 हजार रुपये) स्थानीय आयुक्त के लिए आवंटित बजट से समायोजित किये गये थे। यही हाल श्री मुखी के मामले में तब हुआ, जब वह ले. जनरल अजय कुमार सिंह के बाद इस द्वीप समूह का उपराज्यपाल बनकर आये। श्री मुखी ने भी अगस्त 2016 से अक्टूबर 2017 तक अपने दिल्ली के जनकपुरी स्थित अपने आवास प्रेम कुटीर को कैम्प कार्यालय बनाया और सरकारी राजस्व को छह लाख 27 हजार रुपये का चूना लगाया। श्री मुखी फिलहाल असम के राज्यपाल हैं। कैग ने इस बात को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है कि राजधानी दिल्ली में अंडमान निकोबार का 54 बिस्तर का अतिथि गृह होने और उसमें उपराज्यपाल के लिए बेहतरीन रिहाइशी व्यवस्था होने के बावजूद कैम्प कार्यालय बनाया गया।

लोकसभा चुनाव में विपक्ष का एकजुट होना तय : राहुल गांधी

$
0
0
opposition-s-decision-to-unite-in-lok-sabha-elections-rahul
बेंगलुरू 08 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने का दावा किया और कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनायेगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने चुनाव प्रचार के पहले चरण के अंतिम दौर में श्री गांधी ने यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हर विपक्षी दल का अपना एजेंडा है लेकिन अंत परस्पर सहमति के बाद भाजपा के खिलाफ संघर्ष के लिए एकजुट हो जायेंगे।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जनता के बीच जिस तरह के वक्तव्य दे रहे हैं, उससे यही संकेत मिलता है कि इन नेताओं ने सब्र त्याग दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की तरह वह अपने भाषणों में कभी किसी नेता पर व्यक्तिगत हमले नहीं करते।  उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है। भाजपा राज्य में नागपुर से चलने वाली सरकार लाना चाहती है जबकि कांग्रेस विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहती है।  कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद अपने पहले चुनाव प्रचार में उतरने वाले श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस युवाओं को मौका देकर बदलाव की दिशा में बढ़ रही है। पार्टी अपनी नीतियों की रूपरेखा कृषि अर्थव्यवस्था और विशेषकर किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है। इसके अलावा पार्टी लोगों के लिए सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं को भी अपनी नीतियों में शामिल कर रही है।

राहुल ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, पंजाब जीता

$
0
0
rahul-scores-fastest-half-century-punjab-wins
मोहाली, 08 अप्रैल, ओपनर लोकेश राहुल (51) के आईपीएल के सबसे तेज अर्धशतक और करुण नायर के 50 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 11 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स को रविवार को आसानी से छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने कप्तान गौतम गंभीर के 55 रन से सात विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन राहुल के आतिशी प्रहारों ने इसे छोटा साबित कर दिया। राहुल ने मात्र 16 गेंदों पर छह छक्के और चार छक्के उड़ाते हुए 51 रन ठोके और आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक बना डाला। पंजाब ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। राहुल मैन ऑफ द मैच रहे।  राहुल ने पारी के तीसरे ओवर में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंदों पर 4,6,6,4,4 उड़ाते हुए 24 रन ठोके और अपना अर्धशतक भी पूरा कर डाला। राहुल 4.5 ओवर में टीम के 64 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन तब तक वह दिल्ली का हौसला पस्त कर चुके थे। इन 64 रन में उनका योगदान 51 रन का था। राहुल की शानदार पारी के बाद करुण नायर ने 33 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए और पंजाब का काम आसान कर दिया। डेविड मिलर ने नाबाद 24 और मार्कस स्टॉइनिस ने नाबाद 22 रन बनाकर पंजाब को 11 वें संस्करण में विजयी शुरुआत दे दी। मयंक अग्रवाल सात और युवराज सिंह 22 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय महिलाओं ने ‘सुपर संडे’ पर बरसाया सोना

$
0
0
indian-women-won-3-gold-a-super-sunday
गोल्ड कोस्ट, 08 अप्रैल, भारतीय महिला खिलाड़ियों युवा निशानेबाज मनु भाकर, भारोत्तोलक पूनम यादव और महिला टेबल टेनिस टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन रविवार को भारत की झोली में तीन स्वर्ण पदक डाल दिए, भारत ने इसके अलावा एक रजत और दो कांस्य पदक भी जीते, भारत अब पदक तालिका में सात स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य सहित 12 पदक जीत कर पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। भारत की महिला बैडमिंटन टीम मिश्रित टीम स्पर्धा के फ़ाइनल में पहुंच गयी है। भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को मजबूत कर लिया। पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलम्पिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने सेमीफाइनल में पहुंच कर अपना पहला राष्ट्रमंडल पदक पक्का कर लिया है। भारतीय निशानेबाजी की नयी सनसनी 16 साल की मनु भाकर ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि अनुभवी निशानेबाज हीना सिद्धू ने ने इस स्पर्धा में रजत और रवि कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। सानिया शेख महिला स्कीट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं।  भारत की पूनम यादव ने भारोत्तोलकों के स्वर्णिम अभियान को जारी रखा और महिलाओं के 69 किग्रा भार वर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिला दिया जबकि विकास ठाकुर ने पुरूषों के 94 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता लेकिन सीमा 75 किग्रा में छठे स्थान पर रह गयीं।

सिल्क सिटी के नाम से जाना जायेगा दुमका : रघुवर दास

$
0
0
silk-city-dumka-raghuvar
दुमका 08 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि दुमका में तैयार मयूराक्षी सिल्क के बेहतर मार्केटिंक से जल्द ही दुमका सिल्क सिटी के नाम जाना जायेगा। श्री दास यहां दुमका राजभवन मेें सिल्क से बने उत्पादों का अवलोकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में दुमका मयूराक्षी सिल्क सिटी के नाम से प्रसिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उद्यमी बोर्ड के तहत तसर बोर्ड का निर्माण किया गया है। इस तसर बोर्ड के माध्यम से मयूराक्षी सिल्क की मार्केटिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-विदेश में सिल्क के धागे की अधिक मांग है।सिल्क के धागे का निर्यात किया जा सकता हैं। उन्होंने मयूराक्षी सिल्की के लिए डिजाइनर की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि लोगों को हमेशा ही बेहतर उत्पाद पसंद आते हैं। महिलाओं के द्वारा पसंद किए जाने वाले रंग-बिरंगे एवं डिजाइनिंग कपड़ों की मांग की आपूर्ति डिजाइनरों द्वारा की जा सकेगी और उत्पादों को बड़ा एवं बेहतर बाजार उपलब्ध हो सकेगा। श्री दास ने मधुमक्खी पालन पर जोर देते हुए कहा कि राज्य के किसानों को मधु के उत्पादन से बहुत अधिक फायदा मिल रहा है। दुमका में मधु उत्पादन एवं उसके प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने लाह उत्पादन के सम्बन्ध में कहा कि झारखंड से भारी तादाद में लाह का निर्यात किया जाता है। झारखण्ड के लाह की अच्छे किस्म की चूड़ियां बनाई जा सकती है। इस कार्य में झारखण्ड के 100 सखी मंडलों को लगाया जायेगा। इससे रोजगार के नये रास्ते खुलेंगे। उन्होंने संताल परगना के विभिन्न पर्यटक स्थलों में हाट के माध्यम से यहां के कलाकारों द्वारा बनाये गये पत्थर, मिट्टी, लाह, लोहे एवं अन्य धातुओं से बने कलाकृति, आभूषण, मयूराक्षी सिल्क उत्पादन इत्यादि की प्रदर्शनी लगाने और इसकी मार्केटिंग करने पर जोर दिया।  श्री दास ने सिल्क उत्पादन शुरू करने के लिए जिला प्रशासन के पहल की सराहना करते हुए कहा कि दुमका जिला प्रशासन की पहल से मयूराक्षी सिल्क ब्रांड नाम से शानदार उत्पाद लाए गए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन निश्चित तौ पर बधाई की पात्र हैं। इससे यहां के लोगों को स्वरोजगार का नया अवसर मिलेगा। 

एससी/एसटी एक्ट में बदलाव से इसकी धार होगी कमजोर: रामविलास

$
0
0
sc-st-act-should-not-change-paswan
पटना 08 अप्रैल, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) एक्ट को लेकर उच्चतम न्यायालय के हालिया निर्णय के बाद मचे सियासी घमासान के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि इस एक्ट में किसी तरह के बदलाव से इसकी धार कमजोर होगी।  श्री पासवान ने कहा कि देश में लागू एससी-एसटी एक्‍ट में किसी तरह का बदलाव नहीं होना चाहिए। यदि इसमें किसी तरह का बदलाव किया जाता है तो इससे इस एक्ट की धार कामजोर होगी। उन्होंने एक्ट को दलितों का बड़ा हथियार बताया और कहा कि इसमें बदलाव से एक तरह से दलितों का अधिकार ही खत्म हो जाएगा।  केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस एक्ट को कोई भी ताकत नहीं बदल पायेगी। उन्होंने साफ किया कि इस मसले पर सरकार कोई भी निर्णय अदालत का फैसला आने के बाद ही लेगी। 

आरक्षित सीटों पर सिर्फ ‘आरक्षित वर्ग’ को मिले मताधिकार : मांझी

$
0
0
only-sc-st-may-vote-manjhi
पटना, 08 अप्रैल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से अनुसूचित जाति (एससी) के लिए लोकसभा और विधानसभा की आरक्षित सीटों पर केवल इस वर्ग से आने वाले लोगों को वोट देने के लिए कानून बनाने की मांग की है।  श्री मांझी ने आज यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित गरीब महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार समेत देश के कई राज्यों में विधान परिषद् है। विधान परिषद में स्नातक और शिक्षकों के लिए आरक्षित सीटों पर केवल इस क्षेत्र से आने वाले लोगों को मत देने का अधिकार है। इसी आधार पर लोकसभा और विभिन्न राज्यों की विधानसभा क्षेत्रों में अनुसचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर केवल इस श्रेणी के लोगों को अधिकार मिलना चाहिए।  पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “ हम नरेन्द्र मोदी सरकार से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों के लिए अलग मतदाता सूची बनाने के संबंध में कानून बनाने की मांग करते हैं। केवल ऐसी व्यवस्था कर अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सकती है। ”

श्री मांझी ने कहा कि यह अक्सर देखा जाता है कि सामान्य श्रेणी के मतदाताओं के नाम कई जगहों पर मतदाता सूची में शामिल होते हैं। एक मूल स्थान, दूसरा जहां वह बसे हुए होते हैं और तीसरा वैसे जगहों पर भी जहां वे पहले रह चुके हैं। ऐसे स्थिति में सामान्य वर्ग के मतदाताओं की वास्तविक संख्या उनके वास्तविक प्रतिशत से बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सामान्य श्रेणी के लोग इस तरह की विसंगतियों का फायदा उठाते हैं। हम अध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जाति की श्रेणी से आने वाले लोगों के मामले में ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें वास्तविक मतदाता के नाम ही मतदाता सूची से गायब होते हैं। उन्होंने मतदाता सूची को आधार संख्या से जोड़ने की मांग करते हुए कहा कि आधार संख्या और मतदाता सूची के जुड़ने से जहां अलग-अलग जगहों पर एक ही मतदाता के विभिन्न मतदाता सूची में शामिल होने पर रोक लगेगी, वहीं दूसरी तरफ निष्पक्षता बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। 

श्री मांझी ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को लेकर उच्चतम न्यायालय के हालिया दिशा निर्देशों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अदालत के हालिया फैसले के बाद नये परिदृश्य में अब इस अधिनियमत के तहत आने वाले मामलों में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी की जांच बिना किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा। ऐसी स्थिति में इस अधिनियम का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के अधिकारों के संरक्षण को लेकर कोई चिंता नहीं है। उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद केन्द्र द्वारा दाखिल पुनर्विचार याचिका पर्याप्त नहीं थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को लेकर यदि वास्तव में गंभीर है तो संसद का विशेष सत्र बुलाकर संविधान की नवमीं अनुसूची में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) को शामिल करना चाहिए। 

श्री मांझी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने काफी समय पहले केन्द्र सरकार से सामाजिक-आर्थिक आधार पर जातिगत जनगणना (एसईसीसी) के आंकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग की थी जिससे देश में विभिन्न जातियों की आबादी और उनकी स्थिति के बारे में पता किया जा सके। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमों ने एकदम सही मांग रखी थी और केंद्र सरकार को बिना समय व्यर्थ किये तत्काल एसईसीसी के आंकड़ों को सार्वजनिक कर देना चाहिए।  पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीटों की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए लोकसभा और राज्य के विधानसभाओं में सीटें आरक्षित होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग को केवल सरकारी सेवाओं में आरक्षण देना ही पर्याप्त नहीं है।  श्री मांझी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर लालू प्रसाद यादव को परेशान करने के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग जैसी केन्द्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया और कहा कि इससे यह साबित हो गया है कि राजद अध्यक्ष भाजपा के षड्यंत्र का शिकार बन गए है।  हम नेता ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि शराबबंदी एक अच्छा कदम है लेकिन इसका दुरुपयोग गरीबों को फंसाने में किया जा रहा है। शराबबंदी को लेकर बने कानून के तहत अधिकतर गरीबों एवं दलितों को गिरफ्तार किया गया है। 

तेजस्वी ने नीतीश को अकेले सरकार बनाने की दी चुनौती

$
0
0
tejaswi-challewnge-nitish
पटना 09 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्हें अकेले अपने दम पर सरकार बनाने की चुनौती दी है। श्री यादव ने आज यहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्‍दुस्‍तानी आवामी मोर्चा (हम) की ओर से आयोजित गरीब महासम्‍मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री आरक्षण विरोधियों और मनुवादियों की गोद मे झूला झूल रहे हैं। सत्ता में बने रहने के लिए घाट-घाट का पानी पी चुके हैं और पाला बदलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा भले ही आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हैं लेकिन उनके साथ भी बहुत ज्यादा दिन नहीं रहने वाले। मैं उन्‍हें चुनौती देता हूं कि वे अकेले सरकार बनाकर दिखाएं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा,“ हमें सत्ता से प्यार होता तो हम भी भाजपा से हाथ मिला लेते और मुख्‍यमंत्री बन जाते। लेकिन, न तो मेरे पिता लालू प्रसाद यादव सामंती ताकतों के सामने झुके और न ही हम झुकने वाले हैं। केंद्र की भाजपा सरकार मेरे पिता को जेल में डालकर और पूरे परिवार पर मुकदमें में फंसा कर हमलोगों को डराना चाहती है। मेरे उपर भी कई मुकदमें किये गये। लेकिन, मैं शेर का बेटा हूं, डरने वाला नहीं हूं। गलती हमारी थी कि नीतीश कुमार को मुख्‍यमंत्री बना दिया। ”

नीरव और मेहुल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

$
0
0
warrant-against-nirav-modi-mehul-choksi
मुंबई 08 अप्रैल, मुंबई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। सीबीआई ने न्यायालय को अवगत कराया कि इन दोनों को पहले दो समन भेजे गए लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने इस मामले में सहयोग नहीं किया जिसके बाद अदालत ने आज इन दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पीएनबी धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट जारी किये जाने की सीबीआई की अर्जी को मुंबई की अदालत ने मंजूरी दी। सूत्रों ने बताया कि भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं के अधिकारियों से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है जिन्होंने सहमति पत्रों के आधार पर ऋण सुविधा प्रदान की थी। धोखाधड़ी वाले ये सहमति पत्र पीएनबी के कर्मचारियों ने जारी किए थे। 

बिहार : शेरशाह सूरी के मकबरे के पास से 6 बम बरामद

$
0
0
bomb-found-near-shershah-suris-makbara
सासाराम 9 अप्रैल, बिहार के रोहतास जिले के सासाराम स्थित शेरशाह सूरी के मकबरे के पास से रविवार की देर रात पुलिस ने छह बम बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।सासाराम नगर थाना के प्रभारी विलास पासवान ने सोमवार को बताया कि रात में पुलिस क्षेत्र गश्त कर रही थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर जब शेरशाह सूरी के मकबरे के दक्षिण में स्थित पोस्ते खां मस्जिद के समीप जांच-पड़ताल शुरू की गई, तब वहां से छह बम बरामद हुए। उन्होंने बताया कि बम देखने में बहुत शक्तिशाली प्रतीत नहीं हो रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पासवान ने बताया कि इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि बम यहां क्यों रखे गए थे और कहां से लाए गए थे।उल्लेखनीय है कि शेरशाह सूरी का मकबरा देखने प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक यहां आते हैं।

Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images