Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही असंतोष शुरू

0
0
discontent-arises-as-soon-as-bjp-candidates-list-issued
बेंगलुरु 09 अप्रैल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही पार्टी में असंतुष्ट गतिविधियां शुरू हो गयीं, फिलहाल पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता एन आर रमेश बागियों के पक्ष में झंडा बुलंद किये हुये हैं। राज्य में आगामी 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा में असंतोष की लहर तब उठी जब शहर के चिकपेट निर्वाचन क्षेत्र से श्री रमेश को भाजपा की ओर से टिकट से वंचित किया गया। इसके विरोध में श्री रमेश ने निर्वाचन क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है जबकि उनके एक समर्थक ने तो पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उनके अन्य समर्थकोें ने आत्मदाह करने वाले छात्र को ऐसा करने से रोक दिया तथा उसकी जान बचा ली। श्री रमेश ने ऐसी खबर सुनते ही स्तब्ध रह जाने का दावा करते हुए कहा कि वह भाजपा से लंबे समय से पूरी ईमानदारी के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा,“ मैंने ही सत्तारूढ़ कांग्रेस के भ्रष्टाचारों को उजागर किया था और मुझे टिकट देने का भी वायदा किया गया था। मैं नकारे जाने से स्तब्ध हूं।”श्री रमेश ने कहा,“ मैं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे रहा हूं और अगले दो दिनोें में आगे की कार्रवाई का फैसला करुंगा क्योंकि भाजपा के कर्नाटक चुनाव मामलों के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री ने पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में टिकट देने का आश्वासन दिया है और तब तक कोई कड़ा फैसला न करने का सुझाव दिया है।”  श्री रमेश ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार उन्हें टिकट से वंचित करने की साजिश में शामिल हैं जिन्होंने राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक बी एन गरुदाचार के पुत्र उदय गरुदाचार को क्षेत्र से टिकट दिलवा दिया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने उन्हें करने की बात कही है।

पांच लाख करोड़ डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था : प्रभु

0
0
5-lakh-crore-dollars-indian-economy-parbu
नयी दिल्ली 09 अप्रैल, केंद्रीय वाणिज्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था के पांच लाख करोड़ डॉलर के होने का अनुमान जताते हुये आज कहा कि इसके लिए देश को वैश्विकरण की चुनौतियों का सामना करके इसका लाभ उठाना होगा और विनिर्माण क्षेत्र को बढावा देना होगा। भारतीय उद्योग परिसंघ(सीआईआई) के वार्षिक सत्र में श्री प्रभु ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की मौजूदा परिस्थितियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ देशों द्वारा उठाये गये कदम से वैश्विक व्यापार प्रभावित हुआ है। लोग वैश्विकरण को लेकर सवाल करने लगे हैं और इसकी कई परिभाषायें भी अब सामने आ रही हैं। भारत को इस चुनौती का सामना करना होगा और इसे अवसर में बदलना होगा। भारत को अगुवाई करनी होगी और वैश्वीकरण का लाभ उठाना होगा। उन्होंने कहा कि भारत अफ्रीकी देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि ऐसे समझौते किये जा सकें, जिससे दोनों पक्षों को लाभ हो और कारोबारी रिश्ते मजबूत हों। उन्होंने मानकीकरण पर भी जोर दिया और बताया कि वाणिज्य मंत्रालय सभी उत्पादों के लिए मानक तय करने में जुटा है। श्री प्रभु ने कहा कि उत्पादों के निर्माण के बाद ही व्यापार होता है।। भारत को वैश्विक व्यापार में अपनी हिस्सेदारी बढानेे के लिए अपनी उत्पादन क्षमता बढानी होगी। उनका मानना है कि भारत से वस्तु की अपेक्षा सेवा का निर्यात अधिक होगा लेकिन पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए विनिर्माण को भी बढावा देना होगा। सेवा क्षेत्र रोजगार सृजन करेगा। सरकार ने 12 सेवा क्षेत्रों के लिए 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जिला स्तर पर काराेबार सरलीकरण की दिशा में काम कर रहा है।

सेना के लिए घरेलू निजी कंपनी से खरीदी जायेंगी दो लाख बुलेट प्रूफ जैकेट

0
0
army-domestic-private-company-bought-two-lakh-bullet-proof-jacket
नयी दिल्ली 09 अप्रैल, रक्षा मंत्रालय ने सेना को हल्की और अत्याधुनिक बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराने के लिए देश की निजी क्षेत्र की एक कपंनी से 639 करोड रूपये की लागत से पौने दो लाख से अधिक जैकेटों की खरीद के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इन जैकेटों का पिछले कुछ समय से गहन परीक्षण किया जा रहा था जो सफल रहा है और इसके बाद इनकी खरीद के समझौते को अंतिम रूप दिया गया है। मोदी सरकार की मेक इन इंडिया योजना के तहत किये गये इस सौदे को घरेलु उद्योगों को बढावा दिये जाने की दिशा में बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। ये जैकेट निजी कंपनी एसएमपीपी से खरीदी जायेंगी जो इस तरह की जैकेट वायु सेना , नौसेना तथा अर्द्ध सैनिक बलों को पहले से बेच रही है। ये जैकेट पूरी तरह अत्याधुनिक हैं और जवानों के शरीर को ज्यादा से ज्यादा कवर प्रदान करेंगी। मॉड्यूटर पार्टस से बनी होने के कारण ये लचीली हैं और पहनने में आसान तथा सुविधाजनक भी हैं। ये विभिन्न अभियानों और मुठभेड आदि में सैनिकों को 360 डिग्री की रक्षा प्रदान करेंगी। सेना के पास इस तरह की जैकेटों की कमी का मुद्दा लंबे समय से उठाया जा रहा था और सरकार की प्राथमिकता की सूची में था। ये जैकेटें मिलने से जहां जवानों को सुरक्षा तो मिलेगी ही उनका मनोबल भी बढेगा।

पंचायत चुनाव: प. बंगाल में भाजपा को सुप्रीम कोर्ट से झटका

0
0
panchayat-election-the-bjp-shocks-the-supreme-court-in-west-bengal
नयी दिल्ली 09 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई की ओर से दायर याचिका में हस्तक्षेप से आज इन्कार कर दिया। न्यायमूर्ति आर के अग्रवाल और न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी। शीर्ष अदालत ने, हालांकि याचिकाकर्ता को अपनी शिकायत लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष जाने की अनुमति दे दी। न्यायालय ने गत शुक्रवार को सभी संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था और आदेश के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी।  पिछली सुनवाई के दौरान प्रदेश भाजपा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने दलील दी थी कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोक रहे हैं। कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने दलील दी थी कि ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोकने के लिए सुनियोजित हिंसा का माहौल बना रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इन दलीलों का पुरजोर विरोध किया था। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिले का आज अंतिम दिन है।  याचिकाकर्ता ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती और ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराने के दिशानिर्देश देने की मांग भी की थी।

भाजपा दलित विरोधी, 2019 के चुनाव में उसे हरायेंगे : राहुल गांधी

0
0
bjp-is-anti-dalit-will-defeat-in-2019-elections--rahul
नयी दिल्ली 09 अप्रैल,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि 2019 के आम चुनाव में हम भारतीय जनता पार्टी को हराकर दिखांएगे। श्री गांधी ने दलितों के विरुद्ध अत्याचारों के खिलाफ और सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए यहां राजघाट पर महात्मा गांधी समाधि के पास पार्टी द्वारा अायोजित उपवास में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की विचारधारा देश को बांटने और दलितों , आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को कुचलने की है। देश में जो माहौल बना है वह भाजपा की विचाराधारा का नतीजा है। श्री मोदी और भाजपा को दलित विरोधी करार देते हुए श्री गांधी ने कहा “ हम 2019 के आम चुनाव में भाजपा को हराकर दिखायेंगे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की विचारधारा के खिलाफ हमेशा से मुखर रही है। भाजपा की विचारधारा अल्पसंख्यकों और आदिवासियों को कुचलने की रही है। भाजपा की इसी विचारधारा के खिलाफ कांग्रेस लगातार लड़ती रही है और आगे भी इसे जारी रखेगी।  भाजपा के दलित सांसदों की मोदी सरकार के प्रति नाराजगी की ओर ध्यान दिलाये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा “ भाजपा के सांसद हमें बताते हें कि मोदी जी दलित विरोधी हैं । वे दलितों का हित नहीं चाहते हैं। पूरा देश जानता है कि मोदी दलित विरोधी हैं और अब यह किसी से छिपा हुआ नहीं है।”

दलिताें पर अत्याचार के विरुद्ध कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी उपवास

0
0
http://www.uniindia.com/cms/gall_content/2018/4/2018_4$largeimg09_Apr_2018_181411543.jpg
नयी दिल्ली 09 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आैर साम्प्रदायिक सौहार्द्र को लेकर आज पूरे देश में उपवास किया। श्री गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता यहां महात्मा गांधी समाधि राजघाट के सामने अनशन पर बैठे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सुबह से ही अनशन पर बैठ गये। पार्टी अध्यक्ष दोपहर में राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अनशन में शामिल हुये। उपवास पर बैठने वाले नेताओं में लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़्रगे, संगठन महासचिव अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वाेरा, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और पार्टी में दिल्ली प्रभारी महासचिव पी सी चाको भी शामिल थे। इस मौके पर श्री गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा देश को बांटने की है। उन्होेंने कहा कि यह उपवास भाजपा की उस विचारधारा के खिलाफ है जो दलितों, किसानों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को कुचलने में विश्वास करती है। उन्होंने अारोप लगाया कि श्री मोदी दलित विरोधी है अौर यह पूरा देश जानता है। श्री मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई दया नहीं है। मोदी सरकार हिंसा और घृणा फैला रही है। यह उपवास लोकतंत्र को बचाने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों की सुरक्षा करती है। श्री गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों को कुचलने की राजनीति करती है और देश को बांटती है। इससे पहले पार्टी का उपवास यह विवादों में आ गया। श्री गांधी के उपवास स्थल पर पहुंचने से पहले पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर को उपवास स्थल से चले जाने का कहा गया है। इसके अलावा पार्टी के नेता श्री माकन, परवेज हाशमी और अरविंदर सिंह लवली तथा अन्य कार्यकर्ताअों पर भोजन के बाद उपवास पर बैठने के आरोप लगे।

बैडमिंटन और टेटे में ऐतिहासिक स्वर्ण, भारत के 10 स्वर्ण

0
0
gold-in-badminton-and-tt-10-gold-of-india
गोल्ड कोस्ट, 09 अप्रैल, किदाम्बी श्रीकांत और सायना नेहवाल की अगुवाई में बैडमिंटन टीम, अचंत शरत कमल के नेतृत्व में पुरुष टेबल टेनिस टीम और स्टार निशानेबाज जीतू राय के स्वर्णिम प्रदर्शन से भारत ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवें दिन अपने स्वर्ण पदकों की संख्या 10 पहुंचा दी और पदक तालिका में मजबूती के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया। भारत के इन खेलों में 10 स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य सहित 19 पदक हो गए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया 39 स्वर्ण सहित 106 पदकों के साथ पहले और इंग्लैंड 22 स्वर्ण सहित 63 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है। बैडमिंटन में किदाम्बी श्रीकांत और सायना नेहवाल के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत भारत ने गत दो बार के चैंपियन मलेशिया को 3-1 से हराकर मिश्रित टीम बैडमिंटन प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत लिया। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सायना ने मलेशिया की सोनिया चियाह को 21-11, 19-21, 21-9 से हराकर भारत की झोली में स्वर्ण डाल दिया जबकि इससे पहले विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये पूर्व नंबर एक ली चोंग वेई को 21-17, 21-14 से हराया। टेबल टेनिस में महिलाओं के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक के बाद पुरूष टीम ने भी गज़ब का प्रदर्शन करते हुये नाइजीरिया को 3-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत की पुरूष और महिला टीमों ने इस तरह पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्णिम डबल पूरा किया। महिला टीम ने कल सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण जीता था और आज पुरूष टीम ने नाइजीरिया को 3-0 से पराजित कर दिया। पुरूष टीम ने एक ही दिन खेले गये सेमीफाइनल और फाइनल में जीत हासिल की। भारत ने इससे पहले सेमीफाइनल में सिंगापुर को नजदीकी मुकाबले में 3-2 से हराया था।  स्टार निशानेबाज़ जीतू राय ने पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण और ओम मिथरवाल ने कांस्य पदक जीत लिया जबकि महिलाओं में 10 मीटर एयर राइफल में मेहुली घोष ने रजत और अपूर्वी चंदीला ने कांस्य पदक जीता। पुरूष स्कीट स्पर्धा में स्मित सिंह फाइनल में पहुंचे लेकिन छठे स्थान पर रहे। भारोत्तोलकों का 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक अभियान खेलों के पांचवें दिन प्रदीप सिंह के 105 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतते हुये कुल पांच स्वर्ण सहित नौ पदकों के साथ समाप्त हो गया। भारत ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में पांच स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित नौ पदक जीते जबकि 2014 में पिछले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने तीन स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य सहित कुल 14 पदक जीते। भारत ने अपने पिछले प्रदर्शन में दो स्वर्ण पदकों का सुधार किया।

न्यू इंडिया रत्न बने पीएसयू : मोदी

0
0
new-india-ratna-psu-modi
नयी दिल्ली 09 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था में केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (सीपीएसई) के योगदान के रेखांकित करते हुये आज कहा कि देश की सरकारी नवरत्न कंपनियों को नये भारत में न्यू इंडिया रत्न कंपनी बनने की ओर बढ़ना चाहिए और कार्पोरेट गवर्नेस पर जोर देकर संसाधनों का सही उपयोग करना चाहिए। श्री मोदी ने सीपीएसई के आज यहां आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने सरकारी कंपनियों को परिचालनात्मक आजादी है जिससे उनके प्रदर्शन में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पीएसयू ने देश की अर्थव्यवस्था और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रमों के लिए लाभ कमाने के साथ ही सामाजिक कल्याण करना भी आवश्यक है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी उपक्रमों के ही इस साहस का नतीजा है कि सरकार बड़े-बड़े फैसले ले पाने में सक्षम है, फिर वे चाहे देश के हर गांव में बिजली पहुंचाने की बात हो या फिर देश की हर गरीब माता-बहन की रसोई तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचना। इन संस्थानों से जुड़े लाखों कर्मचारियों के परिश्रम के बिना ये संभव नहीं था।  श्री मोदी ने वर्ष 2022 तक नये भारत के निर्माण के लिए सरकारी उपक्रमों के लिए पांच चुनौतियां तय करते हुये कहा कि निजी क्षेत्र हो या फिर सरकारी उपक्रम सफलता के लिए अलग-अलग मंत्र नहीं होते। सफलता के लिए थ्री आई इंसेंटिव्स, इमेजिनेशन और इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कोई भी निजी कंपनी दो दशक से अधिक समय तक नहीं टिक पाती है। इसका सबसे बड़ा कारण है आने वाले बदलाव, टेक्नोलॉजी में होने वाले बदलाव के हिसाब से खुद को न:न ढाल पाना। यहीं लीडरशिप और इमेजिनेंशन काम आती है। आज डाइवसिफिकेशन और डिस्ट्रप्शन की अहमियत बढ़ गई है। उन्होंने कहा,“तीसरा आई यानी इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग में लीडरशिप का सबसे अहम परीक्षण होता है। एक ऐसी टीम का निर्माण जो व्यवस्था केंद्रित हो। व्यक्ति केंद्रित और व्यक्ति आधारित व्यवस्थाएं लंबे समय तक नहीं चल पातीं। उन्होंने सार्वजनिक उपक्रम को तकनीकी और प्रक्रियाओं में बदलाव के जरिये न्यू इंडिया रत्न बनने की अपील करते हुये कहा कि आज तक हम इन उपक्रमों को नवरत्न के रूप में वर्गीकृत करते रहे हैं लेकिन अब वक्त आ गया है जब हम इससे आगे की सोचें। क्या हम न्यू इंडिया रत्न बनाने के बारे में नहीं सोच सकते। ”

स्कूल बस खाई में गिरी, 24 स्कूली बच्चों समेत 27 की मौत

0
0
school-bus-fall-in-ditch-24-school-children-including-27-deaths
शिमला/कांगड़ा, 09 अप्रैल, हिमाचल प्रदेश के नूरपुर जिले में आज एक निजी स्कूल बस के 150 फीट गहरी खाई में गिर जाने की दुर्घटना में 24 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गये। कांगड़ा के उपायुक्त संदीप ने 27 मौतों की पुष्टि की और बताया कि 24 बच्चाें के अलावा दो टीचरों और बस चालक की जानें दुर्घटना में गई हैं। इससे पूर्व नूरपुर के एसडीएम आबिद हुसैन ने बताया कि दस घायलों को पठानकोट और नूरपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।  पुलिस व प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार वजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की बस के चालक का पठानकोट नूरपुर रोड पर मुल्कवल के पास वाहन से संतुलन बिगड़ गया और बस फिसलकर खाई में जा गिरी।  पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि बस में प्राइमरी सेक्शन के बच्चे और बस स्कूल से उन्हें घर छोड़ने के लिए निकली थी। दुर्घटना शाम करीब साढे चार बजे घटी। अधिकांश मृतक बच्चे खवाडा गांव से हैं। सूत्रों के अनुसार 13 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य की मौत अस्पताल ले जाते समय और अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ने दुर्घटना शोक जताया है, त्वरित बचाव कार्य और दुर्घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं। स्थानीय विधायक राकेश पठानिया घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री जो मंडी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंथन शिविर के लिए हैं, ने खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को बचाव कार्य की निगरानी के लिये घटनास्थल भेजा है । श्री ठाकुर ने जिला प्रशासन को दुर्घटनाग्रस्तों और उनके परिवारों की हर संभव सहायता का निर्देश भी दिया है।

बिहार : एमडीएम के क्रियान्वन से होंगे अध्यापक मुक्त

0
0
teacher-will-not-envolve-in-mdm
पटना. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को दिया निर्देश एमडीएम के क्रियान्वन से अध्यापकों को किया जाएगा मुक्त।2 महीनों के अंदर कार्यवाही कर जीविका और स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था करें। बिहार सरकार आज पटना हाईकोर्ट में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा दायर याचिका संख्या 7848/ 2017 की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश श्री अनिल कुमार उपाध्याय ने बिहार सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लेने की बात कही और कहा कि 23 जून 2018 से पहले सरकार ऐसा प्रारूप तैयार करें, जिसके तहत शिक्षकों से मध्यान्ह भोजन का कार्य न  लिया जाए और इसको क्रियान्वन करना अनिवार्य है। तो जीविका एवं स्वयं सहायता समूह के लोगों के द्वारा इस को क्रियान्वित किया जाये। साथ ही उपस्तिथि के आधार पर किये जाने वाले रिकवरी राशि  को भी खारिज किया।

जनता को गुमराह करने का परिणाम लोकसभा चुनाव के नतीजों में दिखेगा : अखिलेश

0
0
general-election-will-show-the-reality-akhilesh
लखनऊ 09 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि गोरखपुर-फूलपुर के चुनावों में भाजपा की हार जनता के असंतोष का परिणाम है और भाजपा की हार का यह सिलसिला अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा। श्री यादव ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहा कि देश की भावनाओं का दोहन लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। बात जन सरोकारों के मुद्दों पर होनी चाहिए। भाजपा नेता जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं वह अवांछनीय है। यह दौर राजनीति की परीक्षा का समय है। लोकतंत्र को बचाने के लिए सावधानी रखनी होगी। समय को हाथ से नहीं जाने देना है। उन्होंने कहा कि तालीम के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता है। भारतीय संविधान के प्रति भी पूरी निष्ठा होनी चाहिए। आज देश का नौजवान और किसान दोनों परेशान हैं। भाजपा गुमराह करने में माहिर है। रोजगार के अवसर नहीं हैं। किसान बदहाली में जी रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में आक्रोश है। राज्य की जनता की इन दिनों तूफान से पहले की चुप्पी भविष्य का संकेत दे रही है। 

आईपीएल से बाहर हुए चोटिल केदार जाधव

0
0
kedar-jadhav-injured-outside-of-ipl
चेन्नई, 09 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उद्घाटन मैच में दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर जीत दिलाने वाले आलराउंडर केदार जाधव हेमस्ट्रिंग चोट के कारण आईपीएल 11 से बाहर हो गए हैं। चेन्नई की टीम ने उन्हें 7 करोड़ 80 लाख रूपये में खरीदा था। मुंबई इंडियंस के पहले खिलाफ मैच में 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चोट लगने के बाद केदार रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे लेकिन 19 वें ओवर की आखिरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो के नौंवें विकेट के रूप में आउट हो जाने के बाद वह फिर मैदान में उतरे और टीम को जीत दिलाई जब एक गेंद बाकी थी। अंतिम ओवर की पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बनने के बाद उन्होंने चौथी गेंद पर छक्का और पांचवीं गेंद पर छक्का मार कर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा,“उनका लीग से बाहर होना हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है। वह मध्यक्रम में हमारे प्रमुख खिलाड़ी थे। हसी ने बताया कि इस 33 वर्षीय बल्लेबाज की चोट गहरी है इसलिए टूर्नामेंट में अब उनकी वापसी संभव नहीं है। चेन्नई की टीम में केदार की जगह लेने वाले खिलाड़ी की अभी घोषणा नहीं की गयी है। चेन्नई को अब अपना अगला मुकाबला मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है।

अनस ने मिल्खा के बाद रचा इतिहास, तेजस्विन भी फाइनल में

0
0
anas-made-history-after-milkha-tejaswini-too-in-the-final
गोल्ड कोस्ट, 09 अप्रैल, भारत के तेजिंदर सिंह 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों की शॉट पुट स्पर्धा में सोमवार को आठवें स्थान पर रहे जबकि मोहम्मद अनस याहिया ने पुरुष 400 मीटर और तेजस्विन शंकर ने ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। अनस उड़न सिख मिल्खा सिंह के बाद 400 मीटर के फ़ाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अनस ने 45.44 सेकंड का समय लेकर अपनी सेमीफाइनल हीट जीती। हालांकि वह 45.32 (दिल्ली, 2017) के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड से धीमे रहे। युवा एथलीट तेजस्विन शंकर ने 2.21 मीटर की ऊंचाई पार कर ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। तेजिंदर 19.42 मीटर की थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में भारत की लोगानाथन सूरिया 32 मिनट 23.56 सेकंड का समय लेकर 13 वें स्थान पर रहीं। हिमा दास ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में पांचवीं हीट में 52.11 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। लॉन बॉल: भारत ने महिला पेयर्स के पहले राउंड में वेल्स को 20-16 से, पुरुष एकल के पहले राउंड में भारत के कृष्णा जाल्को ने केन्या के सेफस किमानी को 21-१२से हरा दिया लेकिन राउंड दो में वह इंग्लैंड के रोबर्ट पैक्सटन से 19-21 से हार गए। पुरुष फोर सेक्शन बी के राउंड एक में दिनेश कुमार, आलोक लाकरा, चन्दन कुमार सिंह और सुनील बहादुर की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19-7 से हराया। महिला ट्रिपल्स सेक्शन ए राउंड एक में फरज़ाना खान, नयनमोनी सैकिया और पिंकी की टीम को फिजी के हाथों 15-23 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन राउंड दो में भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 24-6 से हरा दिया। 

मोदी का कल चंपारण में ‘सत्याग्रह से स्‍वच्‍छाग्रह’

0
0
tomorow-modi-in-champaran
मोतिहारी 09 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के मोतिहारी में ‘चंपारण सत्याग्रह’ के शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर देश भर में होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे। मोतिहारी के जिलाधिकारी रमण कुमार ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करीब दस बजे दिल्ली से पटना आयेंगे और उसके बाद वह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 11 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे। इसके बाद श्री मोदी देशभर से आये 20,000 स्‍वच्‍छाग्रहियों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों के लाखों स्‍वच्‍छता दूतों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि ये स्‍वच्‍छाग्रही गांव स्तर पर स्वच्छता के प्रति सामुदायिक दृष्टिकोण (सीएएस) को क्रियान्वित करने वाले जमीनी स्‍तर के अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण कार्यकर्ता और अभिप्रेरक हैं। स्‍वच्‍छाग्रही खुले में शौच मुक्त राष्ट्र के लक्ष्‍य को प्राप्त करने की दिशा में होने वाली प्रगति की दृष्टि से अत्‍यंत महत्वपूर्ण हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सौ साल पहले 10 अप्रैल 1917 को मोतिहारी से ही अंग्रेजों के खिलाफ उन किसानों के अधिकारों के लिए लड़ने के उद्देश्‍य से चंपारण सत्याग्रह का शुभारंभ किया था, जिन्‍हें नील की खेती करने के लिए विवश किया गया था। कल इसके शताब्दी समारोह का समापन है जो पिछले साल अप्रैल में शुरू हुआ था। इस चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के समापन को ‘सत्याग्रह से स्‍वच्‍छाग्रह'अभियान के माध्यम से मनाया जा रहा है।

श्री रमण ने बताया कि ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बिहार सरकार की पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें सैदपुर सीवरेज नेटवर्क, पहाड़ी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन-4, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन-5 और मोतिहारी स्थित मोतीझील के जीर्णोद्धार की योजना शामिल है। इसी दौरान प्रधानमंत्री ग्रीन फील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री, मधेपुरा को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस दौरान मोतिहारी के बापूधाम रेलवे स्टेशन से ‘स्वच्छाग्रह एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन अगले छह माह में देशभर के लगभग सभी मुख्य रेलवे स्टेशनों पर जायेगी। 14 डिब्बों वाली इस ट्रेन में महात्मा गांधी के सवच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए फोटोग्राफ और सफाई से संबंधित नारे लिखे होंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मोतिहारी के गांधी मैदान में करीब दो घंटे तक मुख्य कार्यक्रम चलेगा। इसके बाद श्री मोदी दोपहर 02 बजे वापस पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मोतिहारी दौरे के मद्देनजर जिले में सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिये किए गए हैं। पूर्वी चंपारण जिले का मोतिहारी भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है, इस वजह से भी चौकसी बढ़ा दी गयी है। श्री मोदी जब तक मोतिहारी में रहेंगे तब तक पूर्वी चम्पारण से लगी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया जायेगा।

शौचालय बनाने से हर परिवार को होगी 50 हजार की बचत : यूनीसेफ

0
0
50-thousand-save-by-toilet-unisef
पटना 09 अप्रैल, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की भारत में प्रतिनिधि डॉ. यास्मीन अली हक ने आज कहा कि यदि हर परिवार शौचालय बनाकर उसका इस्तेमाल करे तो उन्हें सालाना 50 हजार रुपये की बचत हो सकती है। डॉ. हक ने यहां चलो चंपारण सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह के संदर्भ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शौचालय के आर्थिक महत्व का उल्लेख करते हुये कहा कि यूनीसेफ के एक सर्वेक्षण के अनुसार यह अनुमान लगाया गया है कि यदि हर परिवार शौचालय बनाता और उसका प्रयोग करता है तो वह सालाना 50000 रुपये बचा सकता है। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण से ज्यादा महत्वपूर्ण, लोगों को उसका प्रयोग और उसकी सफाई के प्रति जागरूक करना हैं और इसमें मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। यूनीसेफ प्रतिनिधि ने कहा कि यदि कोई स्वच्छता में एक रुपये का निवेश करता है तो उसे चार रुपये 30 पैसे का रिटर्न मिलता है। शौच के बाद और खाने से पहले हाथ धोने की आदतों को अपनाकर हम काफी हद तक बच्चों के स्वास्थ्य को और बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने चलो चंपारण पहल के तहत स्वच्छाग्रहियों के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार में देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 10,000 स्चव्छाग्रही आए हैं जो गांव-गांव जाकर शौचालय के बारे में समुदायों को जागरूक कर रहे हैं।

डॉ. हक ने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय हर बच्चे का अधिकार है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों की होने वाली मौत का सबसे बड़ा कारण डायरिया है। खुले में शौच के कारण बच्चे डायरिया के शिकार हो रहे है तथा यह बच्चों में कुपोषण के स्तर को भी बढ़ा रहा है। कुपोषण केवल बच्चों के शारीरिक क्षमता ही नहीं बल्कि बौद्धिक क्ष्मता को भी प्रभावित करता है। बच्चे अपने पूरी क्षमता का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं जिसका प्रभाव उनकी सीखने की क्षमता पर भी पर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में हर दूसरा बच्चा उम्र के अनुपात में कम लंबाई का शिकार है। यूनीसेफ इंडिया के वाॅश (वाटर, सैनिटेशन एवं हाईजिन) विशेषज्ञ सुजय मजूमदार ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का लक्ष्य खुले में शौच से मुक्त समाज बनाना है। उन्होंने स्वच्छाग्रहियों की भूमिका के बारे में कहा कि भारत में लगभग छह लाख गांव हैं, जिनमें से चार लाख गांवों में स्वच्छाग्रही हैं। ये स्वच्छाग्रही गांवों में जाकर ट्रीगरींग और सीएलटीएस के माध्यम से समुदाय को शौचालय के प्रयोग और निर्माण के लिए जागरूक करते हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के आंकड़ों के हवाले से कहा कि बिहार में पिछले एक सप्ताह में शौचालय निर्माण में काफी तेजी आई है। 08 अप्रैल 2018 को एक लाख शौचालय बनाने का काम पुरा हुआ है। यूनीसेफ बिहार के प्रमुख असदुर रहमान ने कहा कि अब तक स्वच्छता आंदोलन में मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। बिहार को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अभियान में सहयोग देकर मीडियाकर्मी, मीडिया स्वच्छाग्रही बन सकते हैं। यूनिसेफ, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को तकनीकी सहयोग प्रदान करती है। इसमें व्यवहार परिर्वतन के लिए संचार सामग्रियों का निर्माण भी शामिल है।

पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ का परिणाम भुगतना होगा : नीतीश कुमार

0
0
save-enviroment-nitish-kumar
पटना 09 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण के साथ हो रही छेड़छाड़ के प्रति चिंता प्रकट करते हुये कहा कि यदि इसके प्रति लोगों को जागरूक नहीं किया गया तो भविष्य में इसका परिणाम भुगतना होगा। श्री कुमार ने यहां ‘ग्लोब पर विज्ञान’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि आज जो पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ हो रही है, यदि लोगों को जागरूक नहीं किया गया तो भविष्य में इसका परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए जागृति पैदा करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। गांधी जी ने सत्याग्रह के साथ ही स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बात की और उसके प्रति लोगों को जागृत भी किया। महात्मा ने कहा था कि कि धरती हमारी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है लेकिन लालच को पूरा नहीं कर सकती है। लालच पर्यावरण को नष्ट कर रहा है इसलिए बहुत जरुरी है कि पर्यावरण के बारे में युवा पीढ़ी का जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के बारे में छात्र-छात्राओं को इस ग्लोब के माध्यम से देखने-समझने का मौका मिलेगा कि किस प्रकार कार्बन डाईआॅक्साइड अमेरिका से लेकर यहां तक के पर्यावरण को बर्बाद करेगा।

श्री कुमार ने कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में हरित क्षेत्र नौ प्रतिशत से कम था। लेकिन पिछले 12 वर्षों से उनकी सरकार के प्रयासों की बदौलत बिहार में वर्षापात 800 मिलीमीटर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि बिहार एक ऐसा प्रांत है, जो बाढ़ और सूखा दोनों का दंश झेलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि राज्य में बाढ़ बाहर की नदियों से आती है। गंगा नदी उत्तराखंड से निकलती है, सोन नदी मध्यप्रदेश से, कोशी और गंडक नेपाल से निकलती है। बरसात में इन नदियों में पानी के बहाव के साथ गाद जमा होने की वजह से यहां समस्या उत्पन्न हो जाती है। अभी दो साल पहले गंगा नदी में आयी बाढ़ के कारण गंगा किनारे अवस्थित 12 जिले प्रभावित हुए थे। यदि पानी का दबाव और बढ़ता तो पटना में पानी आ जाता। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में आबादी का घनत्व अधिक है। 17 प्रतिशत से ज्यादा हरित आच्छादन नहीं किया जा सकता है। सरकार ने तय किया कि सबसे पहले 15 प्रतिशत हरित आवरण के लक्ष्य को प्राप्त करें। इसको लेकर सर्वेक्षण जारी है और उम्मीद है कि यह 17 प्रतिशत हो जाएगा। हरित आवरण बढ़ने से वर्षापात बढ़ेगा, रेन फॉल न घटे इसके लिए पर्यावरण के प्रति बच्चों के बीच जागृति पैदा करने की जरुरत है। श्री कुमार ने कहा कि पृथ्वी निरंतर सूर्य की परिक्रमा करती रहती है लेकिन हमें यह पता भी नहीं चलता है कि पृथ्वी घूम रही है। यह सब कुदरत का कमाल है कि मनुष्य और अन्य जीव जन्तु के पैर में प्रकृति ने ताकत दी है, जो वह आराम से खड़े होकर चलते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता है कि पृथ्वी चक्कर काट रही है। इन चीजों के बारे में चिंता करना सबके लिए स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को गहराई से समझना होगा। आज की युवा पीढ़ी पानी के उपयोग एवं संरक्षण के लिये जागरूक हुई है। पानी की बेवजह बर्बादी से परहेज कर रही है। पुराने लोग भले ही गलती कर लें लेकिन आज की पीढ़ी इन चीजों को बाखूबी समझ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आज पर्यावरण की रक्षा नहीं की गई तो आने वाली पीढ़ी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यदि हम सहेज नहीं पाएंगे तो आने वाली पीढ़ी को तो बहुत कुछ देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि पहले इस नदी का पानी कितना स्वच्छ और निर्मल था। आज इसकी क्या हालत हो गई है। अब गंगा नदी का पानी पीने लायक नहीं बचा है। श्री कुमार ने कहा कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिये लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूकंप से किसी की मौत नहीं होती बल्कि भूकम्प में ढहने वाले मकानों के मलबे में दबकर लोगों की मौत हो जाया करती है इसलिए राज्य सरकार अन्य देशों की तरह यहां भी भूकंपरोधी भवनों का निर्माण करवा रही है। उन्होंने कहा कि जापान में सबसे अधिक भूकंप आता है लेकिन इस देश ने स्वयं को उसके अनुरूप ढाल लिया है। इसी तरह अब बिहार भी जागरूक हो गया है।  मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘साइंस आॅन ए स्फियर’ विवरणिका का विमोचन किया। कार्यक्रम को पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रासबिहारी सिंह और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् के महानिदेशक ए. डी. चैधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति आर. के. सिन्हा, बीआईटीएम कोलकाता के निदेशक ई. इस्लाम, बीआईटीएम कोलकाता के क्यूरेटर एस. दास, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद् एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

एससी-एसटी एक्ट पर निर्णय के खिलाफ प्रतिक्रिया लोकतंत्र के लिए घातक : उपेंद्र कुशवाहा

0
0
reaction-on-sc-st-act-dengerous-upendra-kushwaha
किशनगंज 09 अप्रैल,केंद्रीय मा नव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) अधिनियम पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ देशभर में लोगों की प्रतिक्रिया लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। श्री कुशवाहा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एससी-एसटी अधिनियम पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ देशभर में लोगों की प्रतिक्रिया लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। उन्होंने कहा कि इससे कहीं न कहीं लोगों के मन में न्यायपालिका के प्रति विश्वास का कम होना प्रतीत होता है। हाल के दिनों में और भी कुछ निर्णय हुए हैं जिससे लोगों के मन में असंतोष पैदा हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय में समाज के सभी वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं होना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चाय बेचनेवाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। मजदूर का बच्चा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बन सकता है लेकिन मेधा हाेने के बावजूद गरीब का बच्चा कभी उच्च एवं उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बनने की सोच भी नहीं सकता क्योंकि न्यायाधीश बनने के लिए कुछ लोगों की अनुशंसा की जरूरत होती है। श्री कुशवाहा ने कहा कि आज जो बहाली की प्रक्रिया है उसमें एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की बात तो दूर गरीब ब्राम्हण परिवार का नौजवान चाहे कितना ही मेधावी क्यों न हो उसके लिए भी दरवाजे बंद हैं। यह लोकतंत्र के हित में है कि न्यायपालिका में सभी वर्ग का प्रतिनिधित्व हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उच्च न्यायपालिका की इस स्थिति पर चिंता जता चुके हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने प्रयास किया कि बहाली की वर्तमान प्रक्रिया में बदलाव किया जाए लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उसे नहीं माना। उन्होंने कहा कि उनका सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह है कि यदि सरकार का निर्णय मंजूर नहीं है तो खुद ही उनके द्वारा ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि सामान्य परिवार का बच्चा भी उच्च एवं उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बन सके। श्री कुशवाहा ने कहा कि इसके लिए उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने ‘हल्ला बोल-दरवाजा खोल’ कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पहले चरण में दिल्ली सहित राज्यों की राजधानी में सेमिनार एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दूसरे चरण में जन अभियान चलाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में भ्रामक जानकारी देनेवाली एक किताब की कथित बिक्री किए जाने और उसपर संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश व्यक्त किए जाने के सवाल पर कहा कि किताब में लेखक का निजी विचार हो सकते हैं। लोकतंत्र में इसे रोका नहीं जा सकता। 

एससी-एसटी अधिनियम को कमजोर करने वाले हिंसा भड़काने में आगे : सुशील मोदी

0
0
anti-dalit-makes-riots-sushil-modi
पटना 09 अप्रैल., बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) अधिनियम को कमजोर बनाने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि ऐसा करने वाले ही इस अधिनियम की आड़ में हिंसा भड़काने में आगे हैं। श्री मोदी ने यहां कहा, “जिस मायावती ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में दुरुपयोग के आधार पर दो-दो आदेश निकाल कर एससी-एसटी अधिनियम को शिथिल कर दिया था आज केन्द्र सरकार पर आरोप मढ़कर हिंसा भड़का रही हैं।” उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि इस मामले में केंद्र सरकार ने नहीं बल्कि उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया था। केन्द्र सरकार ने तो अधिनियम को और अधिक कठोर बनाने के लिए वर्ष 2016 में संशोधन किया था।  उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने के एक सप्ताह के भीतर सुश्री मायावती ने पहला और कुछ महीने बाद दूसरा आदेश निकाल कर न केवल एससी-एसटी अधिनियम को शिथिल किया था बल्कि यह स्वीकार भी किया था इस अधिनियम का दुरुपयोग हो रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि सुश्री मायावती की तत्कालीन सरकार में मुख्य सचिव रहे श्री शंभुनाथ की ओर से मई 2007 को जारी आदेश में कहा गया था कि एससी-एसटी अधिनियम का दुरुपयोग कर निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है उन्होंने कहा था कि इसलिए केवल शिकायत दर्ज होने पर कार्रवाई करने की बजाय जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने पर ही गिरफ्तारी की जाए। श्री मोदी ने कहा कि मायावती सरकार के 29 अक्टूबर 2007 को जारी दूसरे आदेश में यह निर्देश दिया गया था कि हत्या और बलात्कार के गंभीर मामलों के अलावा अपराध के छोटे-मोटे मामले को भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया जाए। दुष्कर्म के मामले में भी मेडिकल जांच में प्रथमदृष्टया आरोप की पुष्टि होने के बाद ही एससी-एसटी अधिनियम में मामला दर्ज किया जाए। साथ ही यदि यह पाया जाता है कि कोई इस कानून का दुरुपयोग कर रहा है तो धारा 182 के तहत उसको दंडित किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उच्चतम न्यायालय के फैसले को आधार बना कर सुश्री मायावती की पाटी बहुजन समाज पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर आरोप लगा रही है तथा इस मुद्दे पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को गुमराह कर हिंसा भड़का रही है।

मिथिलांचल की 12 सड़क योजनाओं के लिए 69.34 करोड़ मंजूर

0
0
12.6934crores-for-mithilanchal-nand-kishor-yadav
पटना 09 अप्रैल, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आज बताया कि मिथिलांचल के पांच जिलों दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मधेपुरा और सहरसा में सड़क नेटवर्क का विस्तार करने के साथ ही चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की 12 योजनाओं के लिए 69.34 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। श्री यादव ने यहां बताया कि दरभंगा जिले की पांच योजनाओं के लिए 8.29 करोड़ रुपये, सहरसा की चार योजनाओं के लिए 3.37 करोड़ रुपये तथा मधेपुरा, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले की एक-एक योजना के लिए कुल 57.71 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं।  मंत्री ने स्वीकृत योजना एवं उस पर खर्च की जाने वाली राशि की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दरभंगा जिले में कमतौल-भरवाड़ा पथ में चौथे किलोमीटर में बचाव और पहुंच पथ कार्य के लिए 2.97 करोड़ रुपये, इसी मार्ग में इसी जगह उच्च स्तरीय आरसीसी पुल, डायवर्सन कार्य के लिए 2.97 करोड़ रुपये, इसी मार्ग के 5वें किलोमीटर में बाॅक्स कल्वर्ट निर्माण के लिए 43.47 लाख रुपये, अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जलापूर्ति एवं विद्युतीकरण के लिए 1.49 करोड़ रुपये तथा विशनपुर अतरवेल पथ के 13वें किलोमीटर में आरसीसी पुल और पहुंच पथ के लिए 41.86 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

श्री यादव ने बताया कि समस्तीपुर जिले में वर्ष 2017 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुये विन्दगामा-चकसाहो पथ के तीसरे किलोमीटर में वाया नदी पर पहुंच पथ निर्माण, डायवर्सन, सड़क सुरक्षा एवं अन्य कार्य के लिए 7.60 करोड़ रुपये तथा बेगूसराय, वीरपुर-संजात पथ के 12 से 16वें किलोमीटर के बीच पथ उन्नयन, भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण कार्य के लिए 3.06 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। मंत्री ने बताया कि इसी तरह मिथिलांचल के अंतिम छोर में विस्तृत मधेपुरा जिले में ग्वालपाड़ा-बिहारीगंज सड़क में छह किलोमीटर की दूरी तक सड़क के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 47.04 करोड़ रुपये, सहरसा जिले के सिमराही-नरपतगंज मार्ग के चौथे किलोमीटर में आरसीसी बाॅक्स कल्वर्ट और पहुंच पथ निर्माण के लिए 34.25 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। श्री यादव ने बताया कि डुमरखा-मेढ़िया-सूर्यपुरा पथ के 11वें किलोमीटर में आरसीसी बाॅक्स पुल एवं पहुंच पथ निर्माण के लिए 1.69 करोड़ रुपये, थरबिटिया-विशनपुर पथ के सातवें किलोमीटर में पहुंच पथ, कल्भर्ट पुल और अन्य कार्य के लिए 35.64 लाख रुपये तथा इसी जिले में बनगांव-महिषी पथ के प्रथम किलोमीटर में आरसीसी ड्रेन एवं पीसीसी कार्य के लिए 93.74 लाख रुपये की विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है।

नाथनगर हिंसा मामले में अर्जित समेत आठ लोगों को जमानत

0
0
arjit-chaube-get-bail-bihar
भागलपुर 09 अप्रैल, बिहार में भागलपुर जिले की एक सत्र अदालत ने नाथनगर हिंसा मामले में आज केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत समेत आठ लोगों की जमानत याचिका मंजूर कर ली। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह की अदालत ने यहां जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद मंत्री पुत्र श्री शाश्वत समेत आठ लोगों को जमानत दे दी। वहीं, अदालत ने मामले में एक अन्य अभियुक्त अनूप लाल साह की याचिका खारिज कर दी। हालांकि, अदालत ने सभी आरोपियों को जमानत इस शर्त पर दी है कि अगले एक माह तक वे न तो किसी प्रदर्शन और जुलूस में शामिल होंगे और न ही इसका आयोजन करेंगे।  आरोपियों की ओर से अधिवक्ता बीरेश मिश्रा ने बहस में भाग लेते हुए कहा कि सभी आरोपी निर्दोष हैं और न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के बाद से सभी ने अदालत के हर आदेश का पालन किया है। वहीं, सरकारी वकील सत्यनारायण साह ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जमानत नहीं देने का आग्रह किया। 

नाथनगर हिंसा मामले में 24 मार्च को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ए. के. श्रीवास्तव ने अर्जित शाश्वत समेत सभी नौ आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। श्री शाश्वत ने 31 मार्च की देर रात राजधानी पटना के महावीर मंदिर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके अगले दिन 01 अप्रैल को उन्हें भागलपुर में प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ए. आर. उपाध्याय की अदालत में पेश किया था। अदालत ने अर्जित को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। वहीं, अभय कुमार घोष उर्फ सोनू घोष, देव कुमार पांडेय, सुरेन्द्र पाठक, प्रमोद वर्मा, निरंजन सिंह को पुलिस ने तीन अप्रैल को जिले के जगदीशपुर के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीन आरोपियों संजय भट्ट, प्रवीण साह और अनूपलाल साह ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ए. के. श्रीवास्तव की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। सभी आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सक्रिय सदस्य हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के नाथनगर बाजार में पिछले 17 मार्च को प्रतिपदा जुलूस के दौरान हुए उपद्रव में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए थे। नाथनगर थाने के दारोगा हरिकिशोर चौधरी के बयान पर पुलिस ने मंत्री पुत्र श्री चौबे समेत नौ लोगों को मामले में नामजद आरोपी बनाया था। आरोपियों पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने और जुलूस के दौरान हथियार के साथ प्रदर्शन करने तथा डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाने का आरोप है।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images