Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

मधुबनी सदर अस्पताल को मिला मॉडल अस्पताल का दर्जा।

0
0
madhubani-model-hospital
मघुबनी (आर्यावर्त डेस्क) |सदर अस्पताल अब मॉडल अस्पताल में तब्दील होगा। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। बीएमसीआईसीएल को स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र निर्माण की दिशा में पहल करेगी। इसपर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे। ये बातें राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह ने रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान कही ।  लोकेश कुमार सिंह ने अस्पताल स्थित लेबर रूम और एसएनसीयू का जायजा लिया। कहा कि लेबर रूम मेंं जगह का अभाव है। वे सीधे एसएनसीयू पहुंचे। वहां की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए कहा कि यहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं।  उन्होंने अस्पताल में विभाग से संबंधित कई संचिकाओं का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान मिली त्रुटियों पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराए। उन्होंने शीघ्र अकाउंट वैरीफाई कर भेजने का निर्देश दिया ताकि इसके बाद भारत सरकार से पैसे की डिमांड की जा सके। इसके अलावा अन्य कई निर्देश दिए। कहा हर हाल में अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराएं। उनके साथ डीएम शीर्षत कपिल अशोक, सिविल सर्जन डॉ. अमरनाथ झा, डीपीएम दयाशंकर निधि, डैम शिवकुमार जी, डीसीएम नवीन कुमार सहित कई विभागीय पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे ||

व्यंग्य : भूख का इतिहास - भूगोल ... !!

0
0
hunger-and-fasting
क्या पता जब न्यूज चैनल नहीं थे तब हमारे सेलिब्रिटीज जेल जाते थे या नहीं... लेकिन हाल - फिलहाल उनसे जुड़ी तमाम अपडेट सूचनाएं लगातार मिलती रहती है। जब भी कोई सेलेब्रिटीज जेल जाता है तो मेरी निगाह उस पहले समाचार पर टिक जाती है जिसमें बताया जाता है कि फलां अब कैदी नंबर इतना बन गया है... जेल की देहरी लांघते ही मेनू में उनके सामने फलां - फलां चीजों की थाली परोसी गई, लेकिन जनाब ने उसे खाने से इन्कार कर दिया। हालांकि इसके बाद की खबर नहीं आने से मैं समझ जाता हूं कि बंदे का यह आंशिक अनशन कुछ घंटों के लिए ही रहा होगा... हलुवा - पुरी की जगह भले ही चपाती के साथ आलू दम  दिया गया हो, लेकिन खाया जरूर होगा... वर्ना सेलेब्रिटी के लगातार खाना न खाने की भी बड़ी - बड़ी सुर्खियां बनती। जिस पर चैनलों की टीआरपी निर्भर करती । दरअसल भूख का इतिहास - भूगोल भी बड़ी विचित्र है। गांव के बूढ़ - पुरनियों का तो शुरू से यह ब्रह्ास्त्र ही रहा है कि जब भी कुछ मन के हिसाब से न हो तो तुरंत भूख - हड़ताल शुरू कर दो। फिर देखिए कैसे कु नबे में हड़कंप मचती है। अनशन खत्म होने तक इमर्जेंसी सी लग जाती है। बिल्कुल उसी तरह जैसे सेलेब्रिटीज कैदी के न खाने से जेल में हड़कंप मच जाता है।  चमकते - दमकते सितारों की तरह दद्दा - ताऊ के मामले में भी यही होता आया है... क्योंकि भूख को भला कोई कितने दिन बर्दाश्त कर सकता है। चंद घंटों की सनसनी के बाद बीच का कोई न कोई सम्मानजनक रास्ता निकल ही आता है। छात्र जीवन में अनेक ट्रेड यूनियन आंदोलन को नजदीक से जानने - समझने का मौका मिला, जिसके दो प्रमुख हथियार होते थे... आम हड़ताल और भूख हड़ताल। भूख हड़ताल के दौरान विरोधियों की इस कानाफूसी पर बड़ा आश्चर्य होता जिसमें आरोप लगता कि कथित अनशन के दौरान अमुक -  अमुक छिप कर माल- मलैया कूटते हैं। यहां तक कि अनशन स्थल के पास कुछ ऐसे कथित सबूत भी फेंक दिये जाते जिससे देखने वालों को  आरोप में सच्चाई नजर आए। अलबत्ता इससे भूख हड़ताल करने वालों का मनोबल कम ही टूटता था। लंबे अंतराल के बाद अनशन या भूख हड़ताल की असली ताकत का अंदाजा कुछ साल  पहले अन्ना हजारे ने कराया। जब वे जनलोकपाल बिल समेत भ्रष्टाचार के  विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में  अनशन  पर बैठ गए। तब टेलीविजन के पर्दे  पर नजरें गड़ाए हम लगातार सोचते रहते थे कि वाकई कोई इंसान क्या लगातार इस तरह भूखा रह स कता है। संभावना के अनुरूप ही तब सरकार हिल गई थी। हैरत की बात कि उन्हीं अन्ना हजारे ने हाल में उसी मुद्दे पर फिर वैसा ही अनशन - आंदोलन किया, लेकिन असर के मामले में यह 2011 के  पासंग भी नहीं पहुंच सका।   अब तामिलनाडू से आई उस खबर पर गौर कीजिए जिससे पता चलता है कि जल विवाद पर अनशन करने वाले तमाम राजनेताओं ने चंद घंटों  में ही भूख - हड़ताल से नाता तोड़ बिरियानी का भोग लगाना शुरू कर दिया। दरअसल भूख का मनोविज्ञान ही कुछ ऐसा है । बचपन में बड़ों की देखा - देखी हमने भी कुछ पर्व - त्योहारों पर उपवास रखना शुरू किया, लेकिन जल्द ही महसूस हो गया कि ऐसे मौकों पर जहन में खाने - पीने की बातें आम दिनों की तुलना में अधिक आती हैं तो जल्द ही इसका ख्याल भी छोड़ दिया। हालांकि उस जमाने में अनेक बाबाओं के बारे में सुनता था कि फलां पहुंचे हुए संत हमेशा भकोसने में लगे नहीं रहते। वे तो बस दो टाइम फलां - फलां फलों का फलाहार और सिंघाड़े के आटे से बने हलवा ही खाते हैं। या फिर बहुत हो गया तो काजू और पिस्ता बादाम के साथ जूस वगैरह - वगैरह ले लिया । यानी बाबा के महत्व का अंदाजा उसके भूख सहने की क्षमता से लगाया जाता रहा है।   भुकखड़ों की पार्टी ही नहीं बल्कि  सूटेड - बुटेड लोगों की बंद कमरे में होने वाली बैठकों के बाद भी मैने जेंटलमैनों को खाने की मेज पर टूट पड़ते देखा है। जिसे देख कर हैरानी होती कि इतने बड़े - बड़े लोगों को भी कितनी तेज भूख लगती है । वाकई भूख का इतिहास - भूगोल बड़ा दिलचस्प रहा है।







तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)
मेदिनीपुर संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

सफलता की कहानी : शासन की योजना मे लिया स्प्रिंकलर महिला कृषक के जीवन मे आयी समृ‍द्धि, खेती बनी लाभ का धंधा

0
0
farming-benefit
सीहोर, 10 अप्रेल 2018, सीहोर जिले के नजदीक स्थित ग्राम पिपलीयामीरी मे लगभग आठ एकड़ सिंचित भूमि पर कृषि कार्य करने वाली कृषक  श्रीमती लक्ष्मीबाई कुशवाह बताती हैं कि मेरे पास पूर्व में सिंचाई के लिए कोई साधन नहीं था। जिससे मैं पूरी फसल में सिंचाई नही कर पाती थी। इसके बाद मैंने अपने खेत में नलकूप खनन करवाया और कृषि की नई तकनीकों की जानकारी अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से प्राप्त हुई। मैंने सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर अनुदान पर प्राप्त करने के लिए आवेदन कार्यालय में जमा किया जिस पर मुझे 12,000/- रूपयें अनुदान प्राप्त हुआ तथा मेरे द्वारा स्प्रिंकलर सेट क्रय किया गया। अब कम पानी में भी मेरे खेत की सिंचाई हो जाती है तथा बिल्कुल पानी व्यर्थ नही बहता है कुछ क्षेत्र में अब तीसरी फसल मूंग की लगाकर अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर रही हूँ जिससे मेरी आर्थिक स्थिति सुधरी एवं मुझे भरपूर लाभ मिला।  मैं जिले के अन्य कृषक बंधुओं से आग्रह करती हूँ कि शासन की इस योजना का लाभ उठाकर जहाँ जल संरक्षण एवं वैज्ञानिक पद्धति से सिंचाई करें वहीं अधिक उत्पादन प्राप्त कर खेती को लाभ का धंधा बनाएं।

दूसरे कार्यकाल में बचाखुचा भ्रष्टाचार भी खत्म कर देगी भाजपा : सुब्रमण्यम स्वामी

0
0
subramaniyam-swami
न्यूयॉर्क , 10 अप्रैल, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि उनकी पार्टी की 2019 के आम चुनाव में बहुमत पाने की पूरी तैयारी है और अपने दूसरे कार्यकाल में वह बचेखुचे भ्रष्टाचार को भी खत्म कर देगी। दक्षिण एशिया बिजनेस एसोसिएशन द्वारा कोलंबिया बिजनेस स्कूल में आयोजित 14 वीं एन्युअल इंडिया बिजनेस कॉन्फ्रेंस में अपने संबोधन में स्वामी ने कहा कि भाजपा अपने दूसरे कार्यकाल में मजबूत और ‘‘ एकजुट ’’ भारत का निर्माण करेगी।  स्वामी ने कहा , ‘‘ 2019 में बहुमत पाने की हमारी पूरी तैयारी है। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ हम सत्ता में तीन कारणों से आए हैं - पहला, नरेंद्र मोदी की सुशासन की छवि , दूसरा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और तीसरा - लोगों खासकर हिंदुओं को जात - पात से ऊपर उठकर ऐसी पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करना जो हिंदुओं के हितों की रक्षा करे। ’’  उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव की तैयारी में भाजपा, ‘‘ बीते पांच वर्ष में जिस भ्रष्टाचार को दूर नहीं कर पाए , उसका सफाया करेंगे ’’ और ‘‘ मजबूत और एकजुट भारत बनाना चाहते हैं । हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं हैं ,’’ इन वादों के साथ प्रचार करेगी ’’ ।  इस सम्मेलन में छात्र , शिक्षाविद , उद्यमी और अधिकारी शामिल हुए। इसमें स्वामी ने भारत के राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य के बारे में विस्तार से बात की।  

उन्होंने यह स्वीकार किया कि भाजपा सरकार का आर्थिक मोर्चे पर प्रदर्शन सुशासन के उस वादे से अब भी दूर है जो उसने सत्ता में आने पर वर्ष 2014 में किया था। यही नहीं , नोटबंदी और माल एवं सेवाकर ( जीएसटी ) के कारण स्थिति और जटिल हो गई।  स्वामी ने नोटबंदी को ‘ विफल ’ बताया और कहा कि जनता ने इस पर आपत्ति जाहिर नहीं की क्योंकि उन्हें ऐसा लगा कि इसके जरिए अमीर लोगों को कानून के दायरे में लाया गया। 
उन्होंने कहा ,‘‘ फिलहाल तो जीएसटी एक दु : स्वप्न है। इसका अनुपालन बहुत कम हो रहा है। यह विफल है। हमें यह स्वीकार करना होगा। कारोबारियों के बीच निश्चित रूप से यह भाव है कि यह कर आतंकवाद है और इसे सही करने की जरूरत है।’’  प्रमुख बैंकों में कई करोड़ों के घोटाले के बारे में स्वामी ने कहा कि इसकी वजह नेताओं की कारोबारियों से सांठगांठ है।  स्वामी ने कहा , ‘‘ यह मूल रूप से भ्रष्टाचार का मुद्दा है। मेरे खयाल से बैंक के बाबू को पकड़ने , उसके खिलाफ मामला चलाने के बजाए हमें उच्च स्तर के लोगों को पकड़ने पर ध्यान देना चाहिए। इससे भ्रष्टाचार दूर होता जाएगा। ’’ 

लखनऊ : भाजपा विधायक का भाई गिरफ्तार

0
0
bjp-mla-brother-arrest-in-rape
लखनऊ, 10 अप्रैल, बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सिंह को आज सुबह उन्नाव में गिरफ्तार कर लिया गया। अतुल पर कथित बलात्कार पीड़ित युवती के पिता के साथ मारपीट का आरोप है। गौरतलब है कि युवती के पिता की कल जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गृह विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस महानिदेशक घूम प्रकाश सिंह के निर्देश पर लखनऊ पुलिस की अपराध शाखा ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह के भाई अतुल सिंह को सुबह गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि परसों भाजपा विधायक सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की कोशिश करने वाली युवती के पिता की उन्नाव जेल में तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी। अतुल पर आरोप है कि उसने युवती के पिता के साथ मारपीट की थी और बाद में जेल के अंदर भी उसे बुरी तरह मारा पीटा था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

इस वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार : रघुवर दास

0
0
one-lakhs-job-in-year-in-jharkhand
रांची, 10 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का कहना है कि राज्य सरकार कौशल विकास के माध्यम से इस वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी। राज्य के अतिपिछड़े छह जिलों पर विशेष फोकस होगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इन पिछड़े जिलों में कौशल विकास केंद्र की स्थापना जल्द कर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करें। दास ने कहा कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज से प्लेसमेंट की गांरटी सुनिश्चित करें ताकि बच्चों का रूझान बढ़े। उन्होंने कहा कि निजी आर्ठटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी सरकार फीस में सब्सिडी देगी। मुख्यमंत्री ने झारखंड मंत्रालय में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की तृतीय बैठक में उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मानव संसाधन है। सरकार इनपर निवेश कर रही है। इन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने पर इनकी जीवन शैली में गुणात्मक बदलाव आ सकेगा। इससे आनेवाला कल का झारखंड समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के अति पिछड़े जिलों में कौशल विकास केंद्र आदिवासी बहुल क्षेत्रों में खोले जायेंगे। वहां आवासीय सुविधा भी रहेगी। एक बैच में 100 लड़के व 100 लड़कियां, कुल 200 विद्यार्थी होंगे। एक वर्ष में 1000 बच्चों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जायेगा। राज्य भर में बने ऐसे सरकारी भवन जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है, उसमें कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे। दास ने कहा कि राज्य सरकार को नर्सों की काफी जरूरत है। नर्सिंग को बढ़ावा दें। एएनएम को स्वास्थ्य से जुड़ा प्रशिक्षण दें। इसके साथ ही एंबुलेंस के ड्राइवर को भी तत्काल मदद करने से संबंधी प्रशिक्षण की व्यवस्था करें।

पुणे में सड़क दुर्घटना में कर्नाटक के 18 मजदूर मरे

0
0
18-labour-dead-in-pune-accident
पुणे, 10 अप्रैल, कर्नाटक से पुणे जा रहे एक टेम्पो के मंगलवार को यहां पलट जाने से उसमें सवार 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "दुर्घटना पुणे-सतारा राजमार्ग पर खंडाला घाट के खम्बाटकी सुरंग के पास हुई।"टेम्पो राजमार्ग के एक दुर्घटना संभावित मोड़ पर एक बैरीकेड से टकरा गया और पलट गया। अधिकारी के मुताबिक, टेम्पो में निर्माण संबंधी औजार लदे थे। यह जोर के झटके के साथ खाई में गिर गया। दुर्घटना इतनी घातक थी कि चालक सहित कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि मुख्यरूप से बीजापुर के रहने वाले करीब 36 मजदूर पुणे के पास स्थित शिरवल में एक निर्माण स्थल पर काम करने जा रहे थे। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, टेम्पो चालक को नींद का झटका आने के कारण यह दुर्घटना घटी और वाहन में भारी निर्माण सामग्री होने से कई मजदूर घायल हो गए।

'भारत बंद'का बिहार में मिला-जुला असर

0
0
bharat-band-normal-in-bihar
पटना, 10 अप्रैल, आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को सोशल मीडिया द्वारा बुलाए गए एकदिवसीय भारत बंद का बिहार में मिलाजुला असर दिख रहा है। कुछ क्षेत्रों में बंद समर्थकों द्वारा सड़क मार्ग अवरुद्घ कर देने से आवागमन पर प्रतिकूल असर दिख रहा है। इस बंद को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एससी-एसटी आरक्षण के विरोध में तथा आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग को लेकर भारत बंद का असर बिहार के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया द्वारा बुलाए गए इस भारत बंद का बिहार में कोई एक संगठन या नेता अगुवाई नहीं कर रहा है। कई क्षेत्रों में बंद समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतर गए। आरा में बंद समर्थकों ने सड़क और रेल मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान दो गुटों में झड़प होने की भी सूचना है। इसके अलावा दरभंगा, जहानाबाद, बेगूसराय में भी बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और टायर जलाकर मार्ग को अवरुद्घ किया। सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा के पास भी बंद समर्थक सड़क पर उतरे और सड़क जाम किया। पटना के भी कई क्षेत्रों में मार्ग जाम किया गया। बंद समर्थकों का कहना है कि सभी जातीय समूहों में निर्धन लोग शामिल हैं। ऐसे में आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू किया जाना चाहिए। इस बीच बंद को देखते हुए राजधानी पटना के अधिकांश निजी स्कूलों को बंद रखा गया है। इधर, बंद को लेकर राज्य के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कई स्थानों पर पुलिकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बिहार : जनांदोलन 2018 की तैयारी जोरशोर से2 अक्टूबर से परवल से दिल्ली कूच

0
0
ekta-parishad-janadolan
पटना। जन संगठन एकता परिषद व समान विचारधारा वाला जन संगठन राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति समेत अन्य मांगों को लेकर सत्याग्रह पदयात्रा करने का निश्चय किया है। यूपीए सरकार के दौरान ग्वालियर से दिल्ली तक  जनादेश 2007 और ग्वालियर से आगरा तक जन सत्याग्रह  2012 में सत्याग्रह पदयात्रा की गयी। अब एनडीए सरकार के दौरान हरियाणा के परवल से दिल्ली तक जनांदोलन 2018 की तैयारी जोरों पर है। बता दे कि जल, जंगल और जमीन पर अधिकार की मांग को लेकर गांधी जयंती के दिन ग्वालियर से शुरू हुई जन सत्याग्रह पदयात्रा को बीच रास्ते में ही मंजिल मिल गई। 40 हजार से अधिक भूमिहीनों का नेतृत्व कर रहे राजगोपाल पीवी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश की ओर से प्रस्तुत समझौते को स्वीकार करते हुए उस पर हस्ताक्षर कर दिए। केंद्र सरकार ने सत्याग्रहियों की सभी दस मांगें मान ली हैं। राजगोपाल ने पदयात्रा स्थगित करने की घोषणा कर दी। वहीं करार पर अमल न हुआ तो आगरा से ही दिल्ली कूच होगा। जो हरियाणा से दिल्ली कूच होगा। व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई के नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आगरा के सीओडी मैदान में 26 प्रांतों के भूमिहीनों के सामने केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और कांग्रेस सांसद राज बब्बर ने सभी मांगें मानने की घोषणा की। इनमें हर भूमिहीन को घर और खेती की जमीन के अधिकार की बात शामिल है। दस्तखत होते ही वातावरण में 'जय जगत'के नारे गूंजने शुरू हो गए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप के बाद वार्ता सफल हुई।

लगभग 12.15 बजे जयराम रमेश मसौदा लेकर आगरा पहुंचे। उसके बाद गांधीवादी नेता व एकता परिषद के अध्यक्ष राजगोपाल पीवी ने समझौते के सभी दस बिंदुओं की जानकारी मंच से दी। सत्याग्रहियों ने समझौते को स्वीकार करके 'हां'की आवाज बुलंद की, तब राजगोपाल व जयराम रमेश ने मसौदे पर हस्ताक्षर किए। राजगोपाल ने कहा कि झंडा लहराकर जीत का जश्न मना लें, क्योंकि यह आसानी से नहीं मिली। आंदोलन की सफलता के पीछे गरीबों के भूखे रहने, नंगे पैर चलने, खुले आसमान के नीचे सोने की शक्ति है। यह कमजोरी नहीं, बल्कि वह ताकत है, जो देश की तस्वीर बदलेगी। जयराम रमेश ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। हम ग्वालियर में ही समझौता करना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों से नहीं हो सका। यह हस्ताक्षर तो छोटा सा मुकाम है। अब आगे बहुत काम करना है। समझौते के तहत जो कार्य दल बनाया गया है, उसकी पहली बैठक 17 अक्टूबर को होगी, जिसमें रोडमैप तैयार होगा। अब आगे आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी। जयराम यह कहने से नहीं चूके कि राजगोपाल ने सिर्फ केंद्र सरकार को निशाना बनाया, जबकि संविधान के अनुसार भूमि सुधार का जिम्मा राज्य सरकारों का है। राजगोपाल राज्यों पर भी दबाव बनाएं। समझौते के वक्त मंच पर प्रख्यात गांधीवादी एन सुब्बाराव, जलपुरुष राजेंद्र सिंह, बंधुआ मुक्ति मोर्चा के संयोजक स्वामी अग्निवेश, बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व सांसद संतोष भारती, समाजसेवी डॉ. देव हरडे, ज्योति बहन और बाल विजय भी मौजूद थे।

आगरा समझौते के मुख्य बिंदु:-
-राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति का छह माह में मसौदा तैयार होगा।
-भूमि सुधार संबंधी कार्यदल का केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री की अध्यक्षता में गठन। 
-कृषि एवं आवासीय भूमि के वैधानिक अधिकार : हर भूमिहीन को कृषि और रहने के लिए भूमि की गारंटी होगी।
-वास भूमि : इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत रहने के लिए लगभग 4350 वर्ग फुट जमीन।
-गरीबों, सीमांत किसानों और भूमिहीनों के लिए भूमि उपलब्धता और भूमि अधिकारों में बढ़ोतरी।
-भूमि के मामलों में न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन।
-पंचायत अधिनियम का प्रभावी कार्यान्वयन।
-वन अधिकार अधिनियम 2006 का प्रभावी कार्यान्वयन।
-वन तथा राजस्व सीमा विवाद : वन एवं राजस्व विभागों के संयुक्त दल का गठन।
-सामुदायिक संसाधनों का सर्वेक्षण एवं नियंत्रण

सफर सत्याग्रह का
-वर्ष 2006 : 500 सत्याग्रहियों की दिल्ली तक पदयात्रा।
-वर्ष 2007 : 25 हजार सत्याग्रहियों की दिल्ली तक पदयात्रा।
-वर्ष 2010 : 12500 सत्याग्रहियों का संसद के बाहर तीन दिन धरना।
-वर्ष 2011 : देश में 80 हजार किमी यात्रा कर जागरूकता अभियान।
-वर्ष 2012 : चालीस हजार सत्याग्रहियों के साथ ग्वालियर से दिल्ली कूच। आगरा में समझौता।

भूमिहीनों के बाद राज्यों को मनाने की बारी
केंद्र सरकार समझौता कर भूमिहीन आदिवासियों को मनाने में भले ही सफल हो गई हो, लेकिन अब उसकी राह और कठिन हो गई है। राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति तैयार करने पर सहमति तो बन गई है, लेकिन जमीन संबंधी मसलों को सुलझाने के लिए राज्यों को ही आगे आना होगा। समझौता-पत्र में दर्ज मांगों में ज्यादातर का ताल्लुक राज्यों से है, जिन्हें पूरा कर पाना अकेले केंद्र के बस की बात नहीं है। जो काम केंद्र सरकार अब तक नहीं कर पाई, उसे अगले छह महीने में पूरा करना होगा। आगरा के समझौता-पत्र में सभी 10 मांगों को पूरा करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम निश्चित किया गया है। इसी निर्धारित समय में केंद्र सरकार राज्यों को मनाएगी भी। गैर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उनकी सरकारें भला केंद्र की मंशा कैसे पूरा होने देंगी? इससे आने वाले दिनों में राजनीतिक रार के बढ़ने के आसार हैं। हालांकि भाजपा शासित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही भूमिहीन आदिवासी और अनुसूचित जाति के लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए तमाम वायदे कर चुके हैं। समझौते के मुताबिक अधिकतर मांगों पर राज्यों को ही काम करना है। एकता परिषद के नेता पीवी राजगोपाल का स्पष्ट कहना है कि केंद्र सरकार इन मांगों के लिए राज्यों पर दबाव बनाए। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और उनके आला अफसरों के साथ विचार-विमर्श करे।

मौजूदा नियम व कानूनों को धता बताकर बड़ी संख्या में आदिवासियों की जमीनों पर गैर आदिवासियों के कब्जे को हटाकर उन्हें उनका हक दिलाना एक बड़ी समस्या है। अनुसूचित जातियों और आदिवासियों को आवंटित जमीनों का हस्तांतरण करना भी राज्यों के अधिकार क्षेत्र का मसला है। उद्योगों को लीज अथवा अन्य विकास परियोजनाओं के लिए अधिग्रहीत जमीनों का बड़ा हिस्सा सालों-साल से उपयोग नहीं हो रहा है। खाली पड़ी इन जमीनों को दोबारा भूमिहीनों में वितरित करना होगा और आदिवासी और अनुसूचित जाति के लोगों की परती और असिंचित भूमि को मनरेगा के माध्यम के उपजाऊ बनाने पर जोर देना होगा। केंद्र की एडवाइसरी को राज्य सरकार नहीं पालन किया। 2014 में सरकार भी बदल गयी. यूपीए को सफाया कर केंद्र में एनडीए की सरकार है। अब गेंद एनडीए सरकार के पाले में है। जन संगठन एकता परिषद व समान विचारधारा वालों की मांग मान ले अथवा जनांदोलन की शक्ति झेलने को तैयार रहे.

पटना : लाठीचार्ज के विरोध में छात्रों ने दिया धरना,

0
0
  • पुलिसिया दमन एंव ढ़हती शिक्षा व्यवस्था पर गहरा रोष, 13 अप्रैल को पुरे सुबे  में  छात्र हड़ताल का ऐलान!

aisf-protest-against-lathicharge
पटना 10 अप्रैल 2018, सोमवार को सपथ ग्रहण समारोह के दरम्यान पटना विश्वविद्यालय परिसर में  छात्रों के उपर बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ छात्रों ने आज पटना विश्वविद्यालय मुख्यद्वार पर धरना दिया। लाठीचार्ज  के दोषियों को कड़ी सजा देने , फर्जीमुकदमा वापस लेने एंव पुलिसिया  दमन के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने चेहरे पर गहरा आक्रोश दिखाई पड़ रहा था। ए.आई.एस.एफ, आइसा, जनअधिकार  छात्र परिषद, छात्र राजद, एन.एस.यू.आई, एस.एफ.आई, छात्रराकंपा,ए.आई.डी.एस.ओ, दिशा एंव पी.डी.एस.एफ के बैनर तले धरना दे रहे छात्रों ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे धरना शुरू कर दिया। धरना शुरू करने के वक्त पुलिस रोकने की एंव गिरफ्तार करने कि धमकी दी, लेकिन जिला नियंत्रण कक्ष के दण्डाधिकारी एंव वरीय पदाधिकारी से बात करने के बाद धरना शुरू हुआ और शाम साढ़े तीन बजे तक चला. धरना को संबोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ के राज्यसचिव सुशील कुमार एंव आइसा  के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, जनअधिकार  छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव आजाद चाँद, एस.एफ.आई के राज्यअध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, छात्र राजद के बेलाल  खान,छात्र जदयू के शदाब आलम, छात्र राकंपा के अमित सरोगी, ए.आई.डी.एस.ओ के सरोज कुमार सुमन, दिशा के विवेक,पी.डी.एस.एफ के सौजन्य उपाध्याय, एंव एन.एस.यू आई के गौतम सागर ने कहा कि सोमवार को पीयू  परिसर में  बर्बर पुलिस दमन काला अध्याय है. फर्जी अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष को पहले हटाना एंव बाद में  शपथ ग्रहण हाई वोल्टेज ड्रामा है.पटना उच्च न्यायालय के आदेश में  कहीं भी इन्हें शपथ दिलाने के लिए नहीं कहा गया है. हाईकोर्ट ने खुद इनपर प्रक्रिया के तहत कार्यवाई कि  बात कही है। गलती विश्वविद्यालय कि है जिसने मामला शिकायत निवारण कोषांग में  नहीं लेजाकर जाँच समिति के माध्यम से कार्रवाई की. उपाध्यक्ष के मामले में  तो हाईकोर्ट ने कुछ कहा भी नहीं है.छात्रनेताओं ने 13 अप्रैल को छात्र हड़ताल का ऐलान करते हुए एक स्वर में  कहा कि राज्य के अंदर शिक्षक- कर्मियों कि घोर कमी है ,शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित है और सत्ता के द्वारा क्रूर दमन जारी है। ऐसी स्थिति में  पूरे सूबे के विद्यार्थी एकजुट होकर ढ़हती शिक्षा व्यवस्था एंव पुलिस दमन के खिलाफ एकजुट हैं। धरना को युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष, इस्कफ के महासचिव रवीन्द्र नाथ राय, मनीष यादव, मीतू  कुमारी, मानविकी संकाय के काउंसिलर अभिषेक राज, मगध महिला काउंसिलर अंजली कुमारी, लॉ कॉलेज काउंसिलर  सौरभ सुमन ने संबोधित किया. अध्यक्षता सुशील उमाराज, विकास कुमार, अनुष्का आर्या, एंव राधे श्याम ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सुभाष पासवान, रामजी यादव, महेश कुमार, राजीव रंजन, आकाश कश्यप, पंकज कुमार, सुधा कुमारी, मीसा   , शिवानी प्रिया, राहुल कुमार, खुशबू कुमारी, आदित्य आनंद, निक्की कुमारी, ललित दत्त आदि उपस्थित थे।

जिस हिन्दू के घर में गौ माता की रोटी ना बने वो हिन्दू - हिन्दू नहीं : लुनिया

0
0
real-hindu-will-make-roti-for-cow
बंगलौर / उज्जैन : हिन्दू सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है और आज वो ही माँ 2 वक़्त की रोटी के लिए दर दर ठोकर खा रही है और हम हिन्दू जो सनातन का डंका पीटते हुए गौ वंश को राष्ट्रिय धरोहर और राष्ट्रिय माता का दर्जा मिले सरकार से मांग कर रहे है पहले खुद अपने में जागना होगा और हर घर से गौ माता की 2 रोटी निकलना होगा. आज बहुत से घर देखता हूँ जो गौ माता के लिए 1 रोटी देने में कंजूसी तो करते है साथ ही अगर भूल से गौ माता या कोई भी गौ वंश अगर घर के बाहर आ जाये तो डंडा झाड़ू लेकर दौड़ जाते है हमारे सनातन भाई. जो माँ को दो रोटी ना दे सके वो कैसा हिन्दू सनातन है. उक्त वाक्य आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक विनायक अशोक लुनिया ने कर्नाटका के बंगलुरु में आयोजित एक हिन्दू सभा को दूरभाष पर सम्बोधित करते हुए कहा, उक्त कार्यक्रम में श्री लुनिया को सिरकत करना था किन्तु स्वस्थ ख़राब होने के कारण लुनिया बंगलुरु नहीं जा सके और उन्होंने मीडिया संगठन के बैनर तले आचार्य दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज निराले बाबा के संरक्षण में गठित गौ संरक्षण प्रकोष्ठ के माध्यम से देश भर के सनातन परिवारों तक अपनी पीड़ा पहुंचने के उपदेश्य से यह बात रखी. श्री लुनिया ने आगे कहा की हमें एक होकर हमारी माता के लिए लड़ना होगा. आवाज उठाना होगा. 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

0
0
शासन की योजना मे लिया स्प्रिंकलर, महिला कृषक के जीवन मे आयी समृ‍द्धि, खेती बनी लाभ का धंधा

सीहोर जिले के नजदीक स्थित ग्राम पिपलीयामीरी मे लगभग आठ एकड़ सिंचित भूमि पर कृषि कार्य करने वाली कृषक  श्रीमती लक्ष्मीबाई कुशवाह बताती हैं कि मेरे पास पूर्व में सिंचाई के लिए कोई साधन नहीं था। जिससे मैं पूरी फसल में सिंचाई नही कर पाती थी। इसके बाद मैंने अपने खेत में नलकूप खनन करवाया और कृषि की नई तकनीकों की जानकारी अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से प्राप्त हुई। मैंने सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर अनुदान पर प्राप्त करने के लिए आवेदन कार्यालय में जमा किया जिस पर मुझे 12,000/- रूपयें अनुदान प्राप्त हुआ तथा मेरे द्वारा स्प्रिंकलर सेट क्रय किया गया। अब कम पानी में भी मेरे खेत की सिंचाई हो जाती है तथा बिल्कुल पानी व्यर्थ नही बहता है कुछ क्षेत्र में अब तीसरी फसल मूंग की लगाकर अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर रही हूँ जिससे मेरी आर्थिक स्थिति सुधरी एवं मुझे भरपूर लाभ मिला। मैं जिले के अन्य कृषक बंधुओं से आग्रह करती हूँ कि शासन की इस योजना का लाभ उठाकर जहाँ जल संरक्षण एवं वैज्ञानिक पद्धति से सिंचाई करें वहीं अधिक उत्पादन प्राप्त कर खेती को लाभ का धंधा बनाएं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज ग्राम गोरखपुर आएंगे 

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 अप्रैल, 2018 को जिले की नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम गोरखपुर आएंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.45 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे ग्राम गोरखपुर आएंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 1.30 बजे हैलीकाप्टर द्वारा ग्राम गोरखपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

लेखा परीक्षित ईकाईयों का डाटा बेस तैयार करने हेतु निर्देश

भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षा नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्यों के समस्त विभागों एवं अधीनस्थ लेखा परीक्षित ईकाईयों का आंकडा संग्रह की जानकारी हेतु चार सदस्यी दल सीहोर जिले के प्रवास पर आए हुए हैं। इस सिलसिले में डिप्टी कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आप तथा आपके अधीनस्थ विभिन्न कार्यालय प्रमुख जो आहरण एवं संवितरण का कार्य संपादित कर रहे है वे निर्धारित प्रपत्र में वांछित जानकारी पत्र प्राप्ति के दो दिवस में तैयार कर महालेखाकर म.प्र. ग्वालियर दल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

समर्थन मूल्य पर खरीदी 9 जून तक होगी

राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में निर्णय लिया गया है कि योजनांतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी आगामी 9 जून,2018 तक की जाएगी। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस सिलसिले में राज्य शासन द्वारा कलेक्टरों से कहा गया है कि रबी वर्ष 2017-18 (रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19) में चना, मसूर एवं सरसों के प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीदी 31 मई,2018 तक किये जाने के निर्देश पूर्व में जारी किए गए थे। अब योजनांतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी आगामी 9 जून,2018 तक की जाएगी।

लाडो अभियान के अंतर्गत बाल विवाह रोकने में सहयोग का अनुरोध

महिला सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत संचालित लाडो अभियान के अंतर्गत अक्षय तृतीया और विशेष तिथियों के दौरान बाल विवाह की रोकथाम के लिये जिले के सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों, सभी धर्मगुरू, समाज के मुखिया, हलवाई, केटरर, बैंडवाला, घोड़ीवाला, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग प्रेस के प्रबंधक, ब्यूटी पार्लर, संचालक मंगल भवन और अन्य संबंधितों से अनुरोध किया है कि वे किसी विवाह या समारोह में शामिल होने से पहले यह अवश्य देख लें कि कहीं वो बाल विवाह तो नहीं है। यदि बाल विवाह हो तो इसे रोकने में शासन को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सभी विभागों को भी इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बाल विवाह रोकना या इसे हतोत्साहित करना हर समझदार और कानूनप्रिय व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिये यह अवश्य सोचें कि कहीं आप 18 वर्ष से कम उम्र की लाडली बिटिया का विवाह करके उसकी जिदंगी अनजाने जोखिम में डालने तो नहीं जा रहे हैं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में दण्ड प्रावधान के अंतर्गत बालिका की आयु 18 वर्ष और बालक की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये। इस अधिनियम से संबंधित प्रकरण की सुनवाई के लिये जिला न्यायालय सक्षम न्यायालय है तथा बाल विवाह किये जाने पर 2 वर्ष के कारावास, एक लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है।

बैंक सखी से वार्तालाप कार्यक्रम संपन्न

sehore news
भारतीय रिजर्व बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल, जिले का अग्रणी बैंक बैंक आफ इंडिया  एवं नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के सयुंक्त सहयोग से बैंक सखी से वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर माननीय श्री तरूण कुमार पिथोडे, भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पी.के. डोंगरे, एन.आर.एल.एम. सीहोर के प्रभारी श्री संदीप सोनी, बैंक आफ इंडिया एवं नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की बैंक सखी, बैंक एवं शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्रार्थना गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदुपरान्त उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। जिले के कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त बैंक सखी पूरी ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करें और जीवन में उन्नति करें। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर ने उपस्थित बैंक सखियों से कहा कि वे पूरे आत्मविष्वास के साथ अपने कार्य को करें। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री पालीवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र जहां पर बैंकिग सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पूर्व में बी.सी. नियुक्त किये गये थे, परन्तु वर्तमान में बैंक सखी को नियुक्त कर बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, सीहोर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री डोगरें ने बताया कि उनके बैंक द्वारा बैंक सखी के माध्यम से बैंकिग सेवा को पहुचाया जा रहा है।  श्री डोगरे ने बताया कि उनके बैंक से जुडी कई बैंक सखी अच्छा कार्य कर रही है।इस अवसर पर नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू की गई मोबाईल वेन का उद्घाटन कलेक्टर माननीय श्री पिथोडे ने किया।  इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पी.के. डोंगरे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक सीहोर शाखा की शाखा प्रबंधक श्रीमति कल्पना सक्सेना ने किया एवं धन्यवाद बैंक आॅफ इंडिया के श्री अमित गुप्ता ने दिया।

ग्राम लसुडिया परिहार में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न 

sehore newsभारतीय रिजर्व बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल एवं जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक आॅफ इंडिया‘‘ द्वारा विगत दिवस वित्तीय समावेशन योजनान्तर्गत जिले ग्राम लसुडिया परिहार के पंचायत भवन एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल, आर.बी.आई. के अधिकारी श्री आलोक, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश पेंढारकर, सी.पी.सी. के प्रभारी श्री अमित गुप्ता, आर सेटी के निदेषक श्री साइमन, एल.सी.सी. के प्रभारी श्री दुबे, ग्राम लसुडिया की सरपंच ग्रामवासी, विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर ने कहा की शासन की योजना केश लेस योजना को प्रोत्साहित करना एवं सभी को वित्तीय समावेषन के अन्तर्गत साक्षर बनाना है। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री पालीवाल ने उपस्थित जनसमुदाय एवं विद्यार्थियों से कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश में विभिन्न गावों एवं शहरों में वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत प्र‍शिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।  श्री पालीवाल ने उपस्थित ग्रामवासियों की बैंक से संबंधित परेशनियों को समाधान किया।  भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी श्री आलोक ने विद्यालय के बच्चों को बैंक से संबंधित जानकारी दी एवं प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल विद्यार्थियों को ईनाम भी दिया। सी.पी.सी. सीहोर के प्रभारी श्री अमित गुप्ता ने बैंक के कार्ड प्रोडक्ट एवं ऋण संबंधित जानकारी दी।  एफ.एल.सी.सी. के प्रभारी श्री दुबे ने प्रधानमंत्री बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के श्री अमित ग्लेडविन एन्ड्रूस ने किया एवं धन्यवाद आर.सेटी सीहोर के श्री साइमन ने दिया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 130 आवेदन प्राप्त हुए, मुख्यतः अधिकांश आवेदनों का निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 130 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 80 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने निर्देश दिए है कि आवेदनों के निराकरण उपरांत बेवपोर्टल पर जानकारियां अनिवार्य रूप से अंकित की जाए।जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय, डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों ने पंक्तिबद्व रो मंे बैठकर आवेदको से आवेदन प्राप्ति उपरांत निराकरण की कार्यवाही सम्पादित की है। शमशाबाद तहसील के ग्राम खजूरी निवासी श्री शिशुपाल सिंह अहिरवार ने बताया कि आग लग जाने से मकान मंे रखी सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने क्षेत्र के तहसीलदार को दो दिवस के भीतर सर्वे कर आरबीसी के प्रावधानो के तहत आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए है।  त्योंदा के श्री हरगोविन्द ने बताया कि नामांतरण अभी तक नही हुआ है। उक्त प्रकरण में भी तहसीलदार को यथाशीघ्र कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। नटेरन तहसील के ग्राम घिनौची की द्रोपती बाई ने बताया कि मजदूरी की राशि अब तक प्राप्त नही हुई है नटेरन जनपद सीईओ को जनसुनवाई तक समुचित कार्यवाही की जांच कर अवगत कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। द्रोपती बाई के खाते में राशि जमा होना पाया गया। कियोस्क के माध्यम से राशि आहरण कराने से अवगत कराया गया। ग्राम अरवरिया के श्री लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक को नियम प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन बिजली बिल कम कराने, पेंशन पुनः चालू कराने, इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, सीमांकन कराने इत्यादि के प्राप्त हुए थे। आवेदकों को नियम प्रक्रिया से अवगत कराते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु आवेदन सौंपे गए है। 

मंडियों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले की सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिए है कि केन्द्रवार दो-दो पंखे, छन्ने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र के लिए तुलाई वाले स्थल पर लाईट, कम्प्यूटर, हार्डवेयर आपरेटर के बैठने की व्यवस्था आज ही पूर्ण कराई जाएं। कि गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ्स सहित भिजवाना सुनिश्चित करें। समर्थन मूल्य को प्रदर्शित करने वाले बैनर, फ्लैक्स खरीदी केन्द्रों पर अनिवार्यतः लगाएं।  कलेक्टर श्री सुचारी ने मंडी सचिवांें को निर्देश दिए है कि किसानों को सस्ती दर पर उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की गुुणवत्ता का समय समय पर परीक्षण अनिवार्यतः कराया जाए। किसानों के लिए ठंडे जल और छाया की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सत्यापित परिवारों को पात्रता पर्चियां जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नवीन सत्यापित पांच हजार 416 परिवारों को अपै्रल  का सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन उपलब्ध कराने का आवंटन जारी कर दिया है। इन सभी हितग्राहियो को जनरेट पात्रता पर्चियांे का वितरण कार्य 15 अपै्रल तक शत प्रतिशत किया जाना है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि निकाय एवं जनपद क्षेत्र के नवीन सत्यापित परिवारों को 16 अपै्रल तक पात्रता पर्चियों का वितरण आश्य प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना अति आवश्यक है। जिले के नवीन सत्यापित परिवारों में नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के कुल 852 एवं जनपदों के 4564 परिवार शामिल है।

उपार्जन कार्यो की तैयारियों का जायजा 

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज जिले में चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर क्रय करने के लिए उपार्जन केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर के चैम्बर में हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री एके सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री नीरज भार्गव, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री अशोक राय और सर्वेयर मौजूद थें। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि चना उपार्जन कार्य के लिए 14 परिसरों में 46 उपार्जन केन्द्र संचालित होगे। इन केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित की गई प्राथमिकता क्रम के अनुसार खरीदी केन्द्रों से गोदाम के भण्डारण हेतु शाखावार न्यूनतम दूरी के सिद्वांत मेपिंग तथा इंटेलीजंस  डिसीजन मैकिंग पद्वति अनुसार परिवहन के कार्य शाखाआंे से संबंधित खरीदी केन्द्रों से उपार्जित चना, मसूर एवं सरसों का भण्डारण कराया जाएगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने उपार्जन केन्द्रों पर तैनात किए गए सर्वेयरों से कहा कि वे बेहिचक अपने कार्यो का सम्पादन करें। जहां कही परेशानी आती है तो अविलम्ब जिलाधिकारियों की जानकारी में लाएं। ज्ञातव्य हो कि जिले में 12 अपै्रल से चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन कार्य नियत केन्द्रों पर शुरू होगा। जिले में निर्धारित तिथि तक सर्वेयरों और धागा तथा स्टेनशील की उपलब्धता सुनिश्चित नही होेने के कारण उपार्जन कार्य दस अपै्रल की जगह 12 अपै्रल से शुरू होगा।कलेक्टर श्री सुचारी ने परिवहन हेतु की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि ग्यारसपुर में मोहित लाॅजि0 वेयर हाउस में खरीदी कार्य किया जाएगा और समीप के गोदामो में पूर्वानुसार भण्डारित किया जाएगा। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले की सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिए है कि केन्द्रवार दो-दो पंखे, छन्ने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र के लिए तुलाई वाले स्थल पर लाईट, कम्प्यूटर, हार्डवेयर आपरेटर के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। 

उम्मीद षिक्षण समिति का नवीन स्थान पर हुआ शुभारंभ 

विदिषा 10 अपै्रल 2018/स्थानीय इन्दिरा काॅम्प्लेक्स में दिव्यांग बच्चों के षिक्षण-प्रषिक्षण तथा पुनर्वास हेतु संचालिका उम्मीद षिक्षण संस्था के बच्चों की आवष्यकताओं को ध्यान में रखकर नवीन एवं बड़े स्थान पर संस्था को स्थानतंरित किया गया है ताकि दिव्यांग बच्चों के लिए समुचित सुविधाएॅ उपलब्ध कराई जा सके। नवीन भवन का शुभारंम कलेक्टर अनिल सुचारी ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, डाॅ. सुमत जैन, डाॅ. पीतलिया, सुरेष मोतियानी, अषोक मोटवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। अनिल सुचारी ने इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के षिक्षा-दीक्षा के क्षेत्र में संस्था के प्रयासों की पं्रषसा की। संस्था संचालिका श्रीमती रेखा मोटवानी ने आभार व्यक्त किया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

0
0
लोकतंत्र सेनानी श्री योगेंद्र भावसार मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा सम्मानित
  • मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया गरिमामय समारोह

jhabua news
झाबुआ । भारतीय प्रजातंत्र के इतिहास में 26 जून 1975 का आपातकाल लगा दिया गया था। लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने और नागरिक अधिकारों के लिये आपने कठोर यातनाएँ सहीं एवं जेल में निरुद्ध रहे। आपके अदम्य साहस एवं संकल्प प्रदर्शन के कारण 21 मार्च 1977 को आपातकाल समाप्त हुआ।लोकतंत्र की रक्षा के लिये आपने अनुकरणीय त्याग और बलिदान किया हैं। आप प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी हैं। आपके साहसपूर्ण कार्य के लिये ताम्रपत्र से सम्मानित करते हुए राज्य शासन गौरवान्वित है। इन अनमोल शब्दो से सुसज्जित ताम्रपत्र के माध्यम से मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चैहान द्वारा मुख्यमंत्री आवास में आयोजित गरिमामय समारोह में झाबुआ के लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी) श्री योगेंद्र भावसार का सम्मान किया गया।उक्त गरिमामय आयोजन में सांसद एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी , वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कैलाश सारँग , लोकतंत्र सेनानी व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा , पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर मंचासीन थे। इस सम्बंध में लोकतंत्र सेनानी श्री योगेंद्र भावसार ने बताया आपातकाल में जब तत्कालीन कांग्रेसी प्रधानमन्त्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत में तानाशाही करते हुए ष् मीसा ष् कानून अंतर्गत लोकतंत्र की हत्या की थी। जिसके तहत पूरे देश में सामाजिक , राजनीतिक और विभिन्न क्षैत्रो के राष्ट्रवादी विचारधारा से औतप्रौत देशवासियो को बिना किसी वजह के कई महीनो तक जेलो में बंद कर कठोर दण्ड दिया गया।इस अलोकतांत्रिक तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई से मीसाबंदियों के परिवारो पर जैसे वज्राघात ही हो गया था क्योंकि अधिकांश मीसाबंदी अपने - अपने परिवार के मुखिया थे।इसका परिणाम यह रहा की सम्बंधित सभी परिवारो की आर्थिक स्थिति ही नहीं चरमराई बल्कि परिजनों को भारी पीड़ा के दौर से गुजरना पड़ा।इस पीड़ा से उबरने में अनेको वर्ष लग गए। लोकतंत्र सेनानी श्री योगेंद्र भावसार को सम्मानित किए जाने पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार, सीसीबी चैयरमेन श्री गौरसिंह वसुनिया , भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रफुल्ल गादिया , जिला उपाध्यक्ष श्री फकीरचन्द राठौर , जिला मंत्री श्रीमती माया सोलंकी , सकल व्यापारी संघ के संरक्षक श्री राजेन्द्र यादव एवं अध्यक्ष श्री नीरजसिंह राठौर , सामाजिक कार्यकर्ता व पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री यशवंत भंडारी व कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री कीर्ति भावसार सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।

छायन को विधायक बिलवाल ने दी 95 लाख की लागत की नल जल योजना की सौगात
  • भूमि पूजन कर योजना का कार्यारंभ किया

jhabua news
झाबुआ । किसी भी अंचल का तेजी से विकास तभी होता है  जब वहां की मूलभूत आवश्यकतायें पानी, सडक एवं बिजली की आपूर्ति ठीक तरह से हो तथा लोगों को सभी मूलभूत सेवाओं का लाभ मिलता रहे । गा्रम पंचायत मातासूला के गा्रम छायन में पिछले कई बरसों से पेय जल की समस्या को लेकर गा्रमीणजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था । इस समस्या को लेकर मेरे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तक गा्रमीणों की इस परेशानी से अवगत कराया और इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की सरकार ने गा्रम छायन में पेय जल की समस्या का स्थाई निवारण करने के लिये 95 लाख की राशि गा्रम में नल जल योजना के लिये स्वीकृत करने से इस समस्या का स्थाई्र समाधान हो जावेगा और गा्रम में जल संकट की समस्या नही रहेगी । उक्त उदबोधन गा्रम पंचायत मातासूला के गा्रम छायन में 95 लाख की लागत से बनने वाली नल जल योजना के भूमि पूजन एवं कार्यारंभ के अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहीं । श्री बिलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती हे वह करके दिखाती है। कांग्रेस के शासनकाल में गा्रमीणों की बात को जरा भी गंभीरता से नही लिया जाता था तथा गा्रमीणों को गर्मी सहित हर मौसम में विभिन्न परेशानिया झेलना पडती। अब भाजपा की शिवराजसिंह सरकार के आने के बाद हर गा्रम फलिया सडक, बिजली एवं पानी की समस्या से निजात प्राप्त कर चुका है । जिन गा्रमों में अभी भी पानी की समस्या हे वहां सरकार वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है तथा टेंकर आदि के माध्यम से लोगों एवं मवेशियो के लिये पानी की व्यवस्था करेगी । गा्रम छायन में  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाली 95 लाख की लागत की नल जल योजना के शुभारंभ के अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री थावरसिंह भूरिसा, रामेश्वर नायक, विजय अजनार,राजू नायक, भंवरसिंह बिलवाल, किलानसिंह, ज्ञानसिंह मोरी, जनपद अध्यक्ष माना अजनार सहित बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

किसानों की कडी मेहनत, से मध्यप्रदेष को पांच बार कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा जाना किसानों का सम्मान है - शांतिलाल बिलवाल
  • किसान सम्मान यात्रा का गा्रमीण अंचलों में हो रहा भव्य स्वागत

jhabua news
झाबुआ । किसान को अन्नदाता कहा गया है और जो किसान पूरे समाज एवं देश का पेट पालता हो उसका सम्मान करना हमारे लिये गौरव की बात हैै। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार के आते ही सबसे पहले किसानों की बेहतरी एवं उनके आर्थिक विकास के लिये कइ्र योजनायें एवं कार्यक्रम लागू करके किसानो को हर संभव मदद देकर प्रदेश एवं अंचल में कृषि का रकबा बढाने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है। किसानों की कडी मेहनत, परिश्रम के चलते ही मध्यप्रदेश को देश में पांच पाच बार कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा जाना ही सभी किसानों का सम्मान ही है । प्रदेश में आज किसानों को जो सुविधायें मिल रही है उससे यहां का किसान भाजपा सरकार के प्रति काफी विश्वास की भावना से ओतप्रेात है। प्रदेश में किसानों को कृषि कार्य के लिये वैज्ञानिक पद्धति से किसानी के लिये उपकरण एवं औजार अनुदान पर दिये गये है, किसान की फसल का पूरा पूरा दाम मिल सके इसके लिये इस वर्ष 265 रूपये के मान से बोनस दिया जारहा है वही गेहू का समर्थन मूल्य भी 2000 रुपये शिवराजसिंह सरकार ने निर्धारित किया है। किसान यदि कृषि कार्य करते हुए जहरिले जानवरों से उसकी मौत हो जाती है या प्राकृर्तिक आपदा में उसकी जान चली जाती है तो उसके परिवार को तत्काल 4 लाख की अनुग्रह राशि प्रदेश सरकार द्वारा दी जाती है । प्रदेश भर में किसानों के सम्मान के लिये भाजपा द्वारा किसान सम्मान यात्रा निकाली जाकर जगह जगह किसानों का सम्मान किया जारहा है । कांग्रेस की सरकार में किसानों का सिर्फ शोषण ही हुआ तथा उन्हे कर्ज पटाने के लिये अपना सामान तक जप्त किया जाता था किन्तु हमारी सरकार ने शूल्य प्रतिशत व्याज दर पर किसानों को लाखों का ऋण देकर किसानों के आर्थिक विकास में एक सराहनीय काम किया है- उक्त उदबोधन क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने मंगलवार को अंचल में आयोजित किसान सम्मान यात्रा में गा्रम काला पिपल में किसानों का सम्मान करते हुए कहीं । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि मंगलवार को गा्रमीण भाजपा मंडल द्वारा आयोजित किसान सम्मान यात्रा भोयरा से प्रारंभ होकर कोटडा, नलदी होते हुए कालापील पहूंची जहां सैकडो की संख्या में गा्रमीणजनों एवं किसानों ने किसान सम्मान यात्रा रथ का भव्य स्वागत किया । कालापिपल के बाद फुल धावडी,  पिपली पाडा में भी किसानों का सम्मान किया गया वहां से रथयात्रा ढेकल बडी पहूंची जहां किसान सम्मान यात्रा का गा्रमीणजनों से स्वागत किया । किसान सम्मान यात्रा में विधायक शांतिलाल बिलवाल , प्रदेश स्वच्छता प्रभारी कल्याणसिंह डामोर, मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया,मांगीलाल भूरिया, मेजिया कटारा, कानजी भूरिया, रादूसिंह भूरिया, राकेश बिलवाल, मंगू भगत, थावरिया भूरिया, रमेश भूरिया, कैलाश भूरिया, मानसिंह भूरिया नरवेसिंह भूरिया सहित बडभ् संख्या में सरपंच, पंच एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । कल्याणसिंह डामोर ने किसान सम्मान यात्रा में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी किसान हितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हमारा किसान मेहनत से कभी पीछे नही रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लागू योजनाओ ं का लाभ उठा कर उन्होने प्रदेश भर में कृषि का लाभ का धंदा बना कर एक प्रकल्प रचना । प्रदेश को 5 बार मिले कृषि कर्मण पुरस्कार से आप सभी किसानों का सम्मान बढा है । मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये । किसान सम्मान यात्रा का पूरे जिले एवं अंचल में गर्मजोशी के साथ जगह जगह स्वागत हो रहा है ।

मुकेश मेहता पिछङा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष नियुक्त

jhabua news
झाबुआ । मेघनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश मेहता को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया विधायक कलसिह भाभर निर्मला भुरिया विधायक शान्तिलाल बिलवाल प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शेलेष दुबे की सहमति से पिछङा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत कुशवाहा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार चैहान व प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास जी भगत के निर्देश पर मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है । श्री मुकेश मेहता के भाजपा पिछङा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनने पर समस्त जिला मण्डल मोर्चा के पदाधिकारीयो ने बधाई देते हुए प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त किया है ।

श्री हर्ष मेहता हाईकोर्ट एडव्होकेट को एलएलएम में मिला स्वर्ण पदक’

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ निवासी हर्ष मेहता जिन्होंने पिछले 7-8 वर्षों में इन्दौर जैसे महानगर में अपना एक बहुत ही  महत्वपूर्ण स्थान राजनीतिक, सामाजिक, वकालत एवं अन्य सभी क्षेत्रों में स्थापित किया हैं उन्होंने एक और बहूत ही बड़ी उपलब्धि जो की झाबुआ जिले के अलावा आसपास के अन्य जिले में भी  किसी भी छात्र को प्राप्त नहीं हुई  वह उपलब्धि हैं विधि (न्याय  क्षेत्र की सूपरमास्टर डिग्री एलएलएम में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया ।श्री मेहता भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होने के साथ-साथ भारतीय जनता  पार्टी आई-टी सेल के इंदौर महानगर के सह-संयोजक भी है एवं हाल ही में आपको प्रदेश ही नहीं देश की लोकप्रिय विधानसभा जो की लोकप्रिय विधायक श्री रमेश जी मैंदोला की विधानसभा क्रमांक-2  का प्रभारी भी नियुक्त किया गया । श्री मेहता को एलएलएम कोर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक एवं सर्टिफिकेट विधि महाविद्यालय की प्राचार्या शोभा सुद्रास,शाजापुर में  व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती मेघा बघेल, देश के जाने माने डॉक्टर अपूर्व श्रीवास्तव एवं अन्य कई गणमान्य अतिथियों एवं छात्र छात्राओं के बीच देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर परिसर में श्री मेहता को स्वर्ण पदक एवं सर्टिफिकेट से  सम्मानित गया । स्वर्ण पदक मिलने की खबर प्राप्त होते ही मेहता के समर्थकों, रिश्तेदारों, परिजनो एवं मित्रों में खुशी की लहर छा गयी  एवं श्री मेहता को बधाईयों का तांता जारी हो गया बधाईयो में भा.ज.पा  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेष दुबे ,बबलू सकलेचा  ओम प्रकाश शर्मा  भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र सोनी नीमा समाज अध्यक्ष मनमोहन शाह अरोड़ा समाज अध्यक्ष सत्यनारायण अरोड़ा जैन समाज से यशवंत भंडारी  व्यापारी संघ से नीरज राठौड़ कमलेश पटेल अभिभाषक संघ  अध्यक्ष  रमेश डोशी,  आरिफ शेख ,बोहरा समाज से नूरुद्दीन भाई बोहरा भाजपा आईटी सेल संयोजक सौरभ जायसवाल ब्राह्मण समाज से अजय रामावत,  मनीष कुमट, दोलत गोलानी ने श्री मेहता की इस उपलब्धि पर विधि क्षेत्र में उन्हें सर्वोच्च शिखर पर पदासीन होने की शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की चित्र फोटो(1) श्री मेहता गोल्ड मेडल ग्रहण करते हुए।

 संभागीय वेट लिफ्टिंग का इंदौर में आयोजन ’’

झाबुआ । श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) के तत्वाधान में संभाग स्तरीय वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता (सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर) का आयोजन दिनांक 15.04.2018 (रविवार) को किया जा रहा है । वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगी दिनांक 12.04.2018 तक जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ में संपर्क कर अपना ट्रायल दे सकते है । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी द्वारा ट्रायल में अच्छा प्रदर्षन करने वाले खिलाडियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जावेगा । उक्त चयनित खिलाडीयो को राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी द्वारा निःषल्क रूप से प्रषिक्षण प्रदाय किया जावेगा ताकि खिलाडियों द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्षन किया जा सके , । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, आदि हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है । जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई।

कराते एसोसिएषन द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
  • जिलेभर के 160 से अधिक प्रतियोगी ले रहे भाग

jhabua news
झाबुआ। कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ द्वारा प्रथम बार स्थानीय रोटरी हाॅल में सोमवार को जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ रोटेरियन एवं पीजी काॅलेज के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी संजय शाह, प्रवीण रूनवाल, भरत बाबेल, रोटरी क्लब के सचिव शैलेन्द्र चोरे, आगामी अध्यक्ष अमितसिंह जादौन, सचिव हिमांषु त्रिवेदी, एसोसिएषन के अध्यक्ष उमंग सक्सेना, के आतिथ्यि में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत एसोसिएषन के उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, सचिव सूयप्रतापसिंह, कोषध्यक्ष विषाल त्रिवेदी, सदस्य बादल पांडे, राजा  अरोड़ा, कोच आषीष भाविस्कर, उदय गिरवाल एवं श्रीमती रमिला मेड़ा आदि ने किया। स्वागत भाषण देते हुए कराते एसोसिएषन के अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बताया कि झाबुआ में कराते खेल के कई खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभावान है, जिसमें कु. निधि त्रिपाठी एवं कु. षिबा त्रिवेदी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देकर झाबुआ का नाम गौरवान्वित किया है। श्री सक्सेना ने आगे बताया कि एसोसिएषन के पदाधिकारियों एवं कराते खेल के प्रषिक्षकों के अथक परिश्रम तथा सहयोग से जिले में बड़ी संख्या में कराते के खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर जिले का नाम रोषन कर रहे है। सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने जानकारी दी कि कराते एसोसिएषन झाबुआ द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन रोटरी हाॅल में किया जा रहा है। जिसमें पूरे जिले में करीब 160 से अधिक प्रतियोगी विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता में सहभागी बनकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्षन करेंगे। आपने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर जिसमें कम उम्र के कई खिलाड़ी भाग ले रहे, उनके लिए 25 से 45 किलोग्राम वजन एवं जूनियर खिलाड़ियों के लिए 45 किलो से अधिक वजन के खिलाड़ियों की अलग-अलग ग्रुप बनाए गए है।

कराते अपनी आत्मरक्षा का श्रेष्ठ साधन है
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख वक्ता यषवंत भंडारी ने कराते एसोसिएषन द्वारा आयोजित की जा रहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि एक समय वह था, जब झाबुआ की पहचान पिछड़े एवं अपराधग्रस्त जिले के रूप में होती थी, परन्तु हमारे क्षेत्र के कराते के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठ प्रदर्षन के कारण आज हमारा जिला पूरे भारत में अच्छे खिलाड़ियों के नाम से जाना जाता है। श्री भंडारी ने बताया कि कराते एक ऐसी खेल तकनीक है, जिससे खिलाड़ी सदैव चुस्त के साथ स्वस्थ भी रहता है। साथ ही कराते खिलाड़ी अपनी आत्मरक्षा के लिए सक्षम हो जाता है तथा समय आने पर किसी का भी डटकर मुकाबला कर सकता है। स्पर्धा के आयोजन के प्रमुख सहयोगी संजय शाह ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ी एवं प्रषिक्षकों को बधाई देते हुए आषा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता से कराते खिलाड़ियों में नए उत्साह एवं खेल भावना में वृद्धि होगी। प्रवीण रूवाल, भरत बाबेल, हिमांषु त्रिवेदी ने भी खिलाड़ियों के उत्साह में वृद्धि करते हुए अच्छे खेल का प्रदर्षन करने हेतु प्रोत्साहित किया।

खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई किया
प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने दो खिलाड़ियों के मध्य कराते के सिंबोल को उद्घोषित कर प्रारंभ करवाया। इसके पूर्व अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने विधिवत् रूप से प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेष पटेल ने भी उपस्थित होकर कराते के खिलाड़ियों के हौंसले में वृद्धि की। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुनिल सिकरवार ने किया एवं आभार सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने माना।

अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मिलेगा दुगुना मानदेय
  • झाबुआ की आंगनबाडी कार्यकर्ताओ ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपये और सहायिकाओं का मानदेय 5 हजार रूपये महीने करने की घोषणा की है। साथ ही सेवानिवृत्ति की आयु भी शासकीय कर्मचारियों के समान 62 वर्ष की जाएगी। उन्हें यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को बिना जांच किए नहीं हटाया जाएगा। यदि आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में चयन के लिए आवेदन किया जाता है तो उन्हें वरीयता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल पोषण पुरस्कार की भी घोषणा की। रिटायरमेंट के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को  1 लाख रुपए और आंगनवाडी सहायिकाओं को 75000 रूपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने घोषणा की कि यदि आकस्मिक रुप से उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को दो लाख  की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उनकी बहन या बेटी को कार्यकर्ता या सहायिका के चयन में 10 अंक की वरीयता दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान की इन घोषणाओं से झाबुआ जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला सचिव गंगा गोयल ने इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को आज बहुत बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री श्री चैहान की आज की घोषणाओं से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं आर्थिक रूप से मजबूत होगी और अब उनके परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से हो सकेगा। बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आज की गई घोषणाओं का सभी सहायिकाओं को लंबे समय से इंतजार था उन्होंने हमारी उम्मीदों और मांगों से भी अधिक सौगाते आज हमें दी है।इसके लिए मुख्यमंत्रीजी का बहुत बहुत धन्यवाद। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीना डाबर ने इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तो केवल मानदेय बढ़वाने की ही मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने तो हमारे भविष्य की भी चिंता करते हुए रिटायरमेंट की आयु भी बढ़ाने की घोषणा आज कर दी है और साथ ही कार्यकर्ताओं को 1 लाख रूपये तथा सहायिकाओं को 75 हजार रूपये रिटायरमेंट के समय देने की घोषणा भी कर दी है, जिससे सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाए बहुत खुष हंै।

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन 14 अप्रैल तक होंगे

झाबुआ ।  राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक योजना के अंतर्गत असंगठित मजदूरों के लिए पंजीयन का कार्य शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर पंजीयन अब 14 अप्रैल तक होंगे । पंजीयन का कार्य जिले की जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के माध्यम से जारी है। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त अधिकारी - कर्मचारी पंजीयन कार्य को समय सीमा में पूरा करायें, जिससे कोई भी असंगठित मजदूर पंजीयन कराने से शेष नहीं रहेगा। असंगठित मजदूरों के लिए प्रारंभ की गई ऐतिहासिक योजना में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन एक अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है। असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू किए गए पंजीयन महाअभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सीईओ जनपद एवं शहरी क्षेत्र में सीएमओ नगरीय निकाय द्वारा पंजीयन की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। इस पंजीयन के अन्तर्गत असंगठित मजदूरों में किसान, जिनके पास एक हेक्टेयर से कम भूमि है, को भी शामिल किया जायेगा। चालक /परिचालक भी असंगठित मजदुर में पंजीयन करवा सकते है । इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की गई है, जिससे असंगठित श्रमिक अपना पंजीयन करा सकेंगे।

ग्राम पंचायत¨ं में 14 अप्रैल क¨ ह¨ंगी ग्राम सभायें
  • प्रधानमंत्री आवास य¨जना की प्रतिक्षा सूची अ©र प्रगति पर ह¨गी चर्चा

झाबुआ । ग्राम पंचायत¨ं में 14 अप्रैल 2018 क¨ ग्राम-सभाअ¨ं का आय¨जन किया जाएगा। ग्राम सभाअ¨ं में प्रधानमंत्री आवास य¨जना (ग्रामीण) की प्रतीक्षा सूची क¨ अपग्रेड़ करने, निर्माणधीन आवास¨ं क¨ शीघ्र पूरा कराने तथा पंचायत में चलाए जा रहे निर्माण कायर्¨ं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। ग्राम सभाअ¨ं में पंच परमेश्वर य¨जना अंतर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रस्तावित कायर्¨ं के नवीन दिशा-निर्देश¨ं तथा एप से सदस्य¨ं क¨ अवगत कराया जायेगा। ग्राम क¨ खुले में श©ंच मुक्त घ¨षित करने की रणनीति तथा अवधि का निर्धारण किया जाएगा। खुले में श©च मुक्त घ¨षित ह¨ चुके ग्राम¨ं क¨ ष्कचड़ा मुक्त-कीचड़ मुक्तष् ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये रणनीति निर्धारित की जाएगी। ग्राम सभा में अनिवार्य कर¨ं के करा-र¨पण एवं वसूली की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत अंतर्गत विद्यालय¨ं में मध्यान्ह भ¨जन वितरण अ©र आंगनवाड़िय¨ं में बच्च¨ं के प¨षण आहार की व्यवस्था पर भी चर्चा ह¨गी। जिन ग्राम¨ं में सभी पात्र महिलाएँ स्व-सहायता समूह की सदस्य बन चुकी हैं, उनकी पूर्ण जानकारी ग्राम सभा में रखी जाएगी। 14 अप्रैल क¨ आय¨जित ग्राम सभाअ¨ं में स्व-सहायता समूह¨ं की स्वच्छता मिशन के अंतर्गत खुला श©च मुक्त (अ¨डीएफ) तथा ठ¨स एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम संगठन द्वारा किये गये कायर्¨ं की जानकारी ग्राम सभा में साझा की जाएगी। विभिन्न पेंशन य¨जनाअ¨ं के तहत लाभ वितरण तथा मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले मादक द्रव्य¨ं तथा पदाथर्¨ं के दुष्परिणाम¨ं तथा ष्मद्य निषेधष् हेतु स्वस्थ्य वातावरण निर्माण जैसे विषय¨ं पर ग्राम सभाअ¨ं में  चर्चा की जाएगी।

जिले मे 10 अप्रैल तक 679014536.45 मेटिक टन गेहूॅ खरीदा गया
  • किसानो को 2522.07 लाख रूपये का हुआ भुगतान

झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम के त्यागी ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूं 15 मार्च से खरीदी प्रारंभ की गई है। जिले में अब तक 679014536.45 मेटिक टन गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 2522.07 लाख रूपये का भुगतान किया गया।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा गेहूॅ उपार्जन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूॅ खरीदी का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा,  सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला,  सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं गेहूॅ खरीदी संबंधी कार्य किया जा रहा है।

अब उपार्जन केन्द्र स्तर से किसानो को भेजे जा रहे एसएमएस
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन के लिये किसानो को उपार्जन केन्द्र पर किस दिन पहुॅचना है इसका एसएमएस अब किसानो को उर्पाजन केन्द्र स्तर से किया जा रहा है। अब उर्पाजन केन्द्र प्रभारी, समिति किसानो को चिन्हित कर उर्पाजन केन्द्र पर गेहूॅ उपार्जन के लिये उतने ही किसानो को संबंधित दिन पर पहुॅचने के लिये एसएमएस भेज रहे है,जितने की व्यवस्था आसानी से उपार्जन केन्द्र पर हो सके।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिये आवेदन

jhabua news
झाबुआ । आज 10 अप्रैल को शासन के निर्देशानुसार  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मंे ग्राम खामडीपाडा ब्लाक पेटलावद के ग्रामीणो ने गांव में हाई स्कूल खुलवाने के लिए आवेदन दिया। मन्ना पिता भूरजी निवासी कुडवास तहसील पेटलावद ने रूपगढ तालाब में डुब में गई भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया । विसीया पिता गलिया निवासी खठामा तहसील मेघनगर ने काबिज वन भूमि का पटटा दिलवाने के लिए आवेदन दिया । जय मां अम्बे स्वयं सहायता समूह सजेली मालजी साथ तहसील मेघनगर की महिलाओ ने जनभगीदारी से पेयजल हेतु खोदे गये कुएं से पानी नही लेने देने व पडौसी जमीन वाले द्वारा कुएं पर कब्जा करने की शिकायत की एवं ग्रामीणो की पेयजल व्यस्था के लिए कब्जा हटवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने ई ई पीएचई को मौके पर जाकर कब्जा हटवाने के लिए निर्देषित किया। दिव्यांग करमसिंह पिता दुबे सिंह परमार निवासी आमलीफलिया ब्लाक झाबुआ ने स्वरोजगार के लिए आवेदन दिया । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लीड बैंक मेनेजर श्री अरविंद कुमार को आर, सेटी के माध्यम में स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिलवाने के लिए निर्देशित किया ।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ।आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतो में अपने विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे साथ ही ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण के बाद लोगो को शौच के लिए शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। सिलिकोसिस बीमारी से पीडित परिवारो में यदि गांव के मुखिया की मृत्यु हो गई है तो, परिवार के भरण पोषण के लिए जीविकोपार्जन गतिविधियो से परिवार के सदस्यो को जोडे, जो व्यक्ति इस बीमारी से पीडित है उसके उपचार की व्यवस्था करने के लिए षिविरएआयोजित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया।

मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत युवाओ का चयन किया गया

झाबुआ। मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत युवाओ को भारत की अंतराष्टीय सीमा के भ्रमण अनुभव यात्रा के लिए लाटरी से चयन कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ,समन्वयक नेहरू युवा केंद्र श्री सोनगरा, एन,सी,सी,प्रभारी डां, गोयल, एन,एस,एस, प्रभारी डां,गीता दुबे ,स्काउट व गाइड ए प्रभारी शशि एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी की उपस्थिति में किया गयी।

एएसमाधन एक दिवस में हुआ तत्काल समाधन

झाबुआ । समाधान एक दिवस मे आज लोक सेवा केन्द्र राणापुर विकास खण्ड में आज दोपहर 1ः30 बजे तक कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए, 20 खाता खसरा, 3 मूल निवासी एवं 1 आय प्रमाण-पत्र का प्राप्त हुआ । जिसका तत्काल निराकरण किया गया ।

कडकनाथ एवं पषुपालन के प्रकरणो मे 30 अपै्रल तक ऋण वितरण सुनिश्चित करे ...कलेक्टर
  • शासकीय योजनाओं में ऋण वितरण संबंधी बैकंर्स की बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विगत 9 अप्रैल को बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे,एलडीएम श्री अरविंद कुमार सहित बैंक प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि अधिकारी बैंको में ऋण प्रकरण लगाये एवं प्रकरणो के वितरण के लिए बैंकर्स से मिलकर प्रकरण वार वितरण की स्थिति पर चर्चा कर वितरण करवाना सुनिश्चित करे। अधिकारी हितग्राही एवं बैंकर्स की मीटिंग करवाने के लिए ब्लाक स्तर पर षिविर लगाये और प्रकरण की स्थिति से संबंधित विभाग को अवगत करवाये। बैंकर्स शासकीय मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में कडकनाथ एवं पषुपालन के प्रकरणो मे 30 अपै्रल तक ऋण वितरण सुनिश्चित करे। यदि बैंकर्स ऋण प्रकरण में वितरण नहीं कर पाते है, तो प्रकरण स्पष्ट कारण सहित संबंधित विभागो को 15 दिवस में वापस करे। कोई भी प्रकरण बिना कलेक्टर की अनुमति के वापस नही किया जाये। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रकरण में सभी बैंकर्स ऋण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करे। आदिवासी क्षेत्र मे शासकीय योजनाओं के प्रकरणो मे ऋण वितरण नियमानुसार तय समयावधि मे करे। लक्ष्य अनुरूप ऋण वितरण नही होगा,तो संबंधित बैंक अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो का एल-1 स्तर पर ही त्वरित निराकरण सुनिश्चित करे। षाखा प्रबंधक द्वारा सात दिवस मे प्रकरण का निराकरण नही किया जाएगा,तो सख्त कार्यवाही की बैठक में बैंकर्स को निर्देश दिये गये कि रोजगार गारंटी योजना के हितग्राहियों के बैंक खाता धारको से संपर्क करके बैंक खातो की आधार सीडिंग एवं संयुक्त बैंक खातो को एकल खातो मे परिवर्तित करवाना सुनिश्चित करे। जिस बी.सी.को जो ग्राम पंचायत  आंवटित की गई है, उसी ग्राम पंचायत में निर्धारित दिन व समय पर बी.सी.की उपस्थिति सुनिश्चित करे। बी.सी. एवं बैंक सखी द्वारा ग्रामीण स्तर पर पेंशन एवं अन्य योजनाओं संबंधी लेन देन ग्राम पंचायत स्तर पर ही सुनिश्चित करे। बैठक में निर्देश दिये गये कि ग्राहको को जागरूक करे कि अपने एटीएम के नम्बर, पिन नम्बर की जानकारी किसी को नहीं दे। अधिक पैसे मिलने के लालच में किसी को पैसे नहीं दे।

मधुबनी : मिथिला लोक चित्रकला/मिथिला लोक गीत/लोक कथा विकास समिति की बैठक का आयोजन

0
0
mithila-lok-chitr-kala-samiti-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 10 अप्रैल ,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में मिथिला लोक चित्रकला/मिथिला लोक गीत/लोक कथा समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी, श्री षष्ठीनाथ झा,ग्राम विकास परिषद,रांटी, श्रीमती सुमन सिंह,सचिव,सखी,अंधराठाढ़ी,श्रीमती पुष्पम नारायण,समन्वयक,कला विभाग,ल0ना0मि0वि0वि0,श्री उमेश मिश्र,सचिव,चेतना समिति,श्रीमती विनीता झा,श्री इंद्रभूषण जी,श्री नागेन्द्र यादव,श्री अर्जुन राय,श्री रोहित कुमार,अध्यक्ष,क्लब मधुबनी,श्री कैलाश भारद्वाज,सचिव,क्लब मधुबनी, श्री राकेश कुमार झा,श्री संजीव झा,श्री गंगानंद झा, श्री डी0सी0 कर्ण, श्री रेमंत मिश्र,श्री मनोज कुमार झा,विद्यापति विकास समिति,साहपुर समेत समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।  बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा मिथिला चित्रकला के विकास ,प्रचार-प्रसार एवं उन्नयन, मिथिला लोक गीत/लोक कथा का विकास, प्रचार एवं उन्नयन पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही निधि चौक से मधुबनी रेलवे स्टेशन तक 1.5 कि0मी0 की परिधि में सरकारी/निजी घरों/नगर के अन्य मुख्य/सार्वजनिक स्थानों पर मिथिला चित्रकला कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा मिथिला लोक चित्रकला के विकास में जनसहभागिता को बढ़ावा देने,मिथिला चित्रकला का डिजिटल माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने,कलाकारों को लोन देने की प्रक्रिया सरल बनाने,कला के विकास हेतु आय का श्रोत बढ़ाने,अन्य वंचित कलाकारों को भी अवसर देने हेतु समाचार पत्र के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित कर उन्हें जोड़ने का सुझाव दिया गया। सदस्यों ने मधुबनी चित्रकला के मार्केटिंग हेतु वेवसाईट का निर्माण करने एवं सभी कलाकारों का डायरेक्ट्री बनाने का सुझाव दिया गया। सहायक निदेशक,वस्त्र मंत्रालय द्वारा बताया गया कि इंडिया मेड हैंडीक्राफ्ट पोर्टल पर कलाकार अपने उत्पादों को डाल सकते है,और ग्राहकों द्वारा उसकी खरीददारी की जायेगी। यह पूर्णतः निःशुल्क है। लेकिन इस पर कलाकार अपने तीन उत्पादों को ही डाल सकते है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मिथिला मेड हैंडीक्राफ्ट वेवसाईट बनाने का प्रस्ताव वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार को भेजा जायेगा। जिससे कि सभी कलाकार अपने 25 से 30 उत्पादों को उक्त वेवसाईट पर डाल सकें। जिससे मिथिला चित्रकला की मार्केटिंग बेहतर हो सकें। उन्होंने कहा कि मिथिला आर्ट पोर्टल का निर्माण किया जायेगा। जिसमें मार्केटिंग के एक्सपर्ट को रखा जायेगा। नामचीन कलाकारों के विषिष्ट एवं दुर्लभ पेंटिंग को संरक्षित करने हेतु संग्रहालय का निर्माण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रथम चरण में निधि चौक से स्टेशन चौक तक मिथिला चित्रकला का कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्ण होने के बाद अन्य प्रमुख मार्गो एवं स्थलों पर भी मिथिला पेंटिंग का कार्य किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने सभी कलाकारों से अपने-अपने घरों पर भी मिथिला पेंटिंग करने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। ताकि एक-दूसरे के सुझावों पर विचार-विमर्श किया जा सकें।

मधुबनी : आरक्षण के विरोध में पांच घंटे से अधिक एनएच जाम

0
0

  • पंडौल में सकरी मधुबनी सड़क पर बैठे लोग 

band-against-reservation-madhubani
मधुबनी/पंडौल, (रूमी) 10 अप्रैल , पंडौल-मंगलवार को स्वर्ण समाज के द्वारा घोषित शांतिपूर्ण भारत बंद आह्वान का प्रखंड में मिला जूला असर देखने को मिला । पंडौल में आरक्षण विरोधी मोर्चा के द्वारा सकरी मधुबनी मुख्य सड़क जाम कर दिया गया । आरक्षण का विरोध कर रहे दो दर्जन युवकों ने आरक्षण हटाओं देश बचाओं के नारे लगा रहे थे । विरोध कर रहे लोगों ने आरएन कॉलेज पंडौल से सामने- एनएच 57 पर कनकपुर धर्मकांटा व कईटोला में सड़क जाम कर दिया । सुबह एगारह बजे से सड़कों पर बांस बल्ला  व टायर जला कर घंटो जाम रखा । हालांकि जाम का असर बड़ी गाड़ियों पर ही सिमित दिखा । सकरी में सभी वाहनें चलती साधारण रूप से चलती दिखी जिससे दूर यात्रा करने वालों में राहत दिखा । एम्बुलेंस को कही भी रोके जाने की कोई खबर नहीं आई । वही सड़क जाम स्थलों पर प्रशासन भी मूकदर्शक बनी रही । विपुल तिवारी की अध्यक्षता में जाम करने वालों में प्रमुख रूप से गौरव झा, पंकज कुमार मिश्र, पवन यादव, सौरव झा, निरंजन झा, प्रमोद सिंह, सुभाष यादव व मनीष कुमार झा समेत कई लोग उपस्थित थे

मोदी ने बिहार में तीन रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई

0
0
modi-flag-hoist-three-rail-project-in-bihar
मोतीहारी ( बिहार ), 10 अप्रैल, प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने कटिहार और पुरानी दिल्ली के बीच आज एक रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और मधेपुरा की एक लोको फैक्ट्री को देश को समर्पित किया। साथ ही, बिहार में रेल पटरी की दोहरीकरण परियोजना की अधारशिला रखी।  मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने यहां आए हैं। उनका मकसद स्वच्छ भारत का संदेश फैलाना है।  प्रधानंमत्री ने रेल के मुजफ्फरपुर - सगौली (100.6 km) तथा सगौली - वाल्मीकिनगर खंड (109.7 km) के दोहरीकरण परियोजना की नींव रखी। कटिहार और पुरानी दिल्ली के बीच चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को तथा मधेपुरा फैक्ट्री में निर्मित पहले 12,000 हॉर्स पावर फ्रेट इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मोदी ने फैक्ट्री के पहले चरण को देश को समर्पित किया।  आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की ओर से 2018 फरवरी को स्वीकृत दोनों खंडों मुजफ्फरपुर - सगौली तथा सगौली - वाल्मीकिनगर का निर्माण 2,401 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से किया जा रहा है तथा ये मुजफ्फरनगर , पूर्वी चंपारण तथा पश्चिमी चंपारण जिलों को कवर करेंगे।  एक आधिकारिक बयान के अनुसार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस उत्तरी बिहार की जनता को तेज , सुरक्षित तथा आरामदेह यात्रा मुहैया कराएगी। यह रेलगाडी़ सप्ताह में दो दिन, मंगलवार तथा शुक्रवार को चलेगी तथा 1,383 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिये विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी

0
0
projects-foundation-by-modi-in-bihar
मोतिहारी , 10 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिये आज विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं और योजनाओं पर 6600 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मोदी ने 12000 अश्वशक्ति की क्षमता वाले मालवाहक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाई। इसे मधेपुरा फैक्टरी में तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कटिहार और दिल्ली स्टेशन के बीच ‘ चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ’ नाम की नयी ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।  उन्होंने मोतिहारी और सुगौली में बॉटलिंग प्लांट लगाने , औरंगाबाद और झारखंड सीमा के बीच छह लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग और चार सीवरेज शोधन संयंत्र स्थापित करने के लिये भी आधारशिला रखी।  उन्होंने कहा , ‘‘ ये विकास परियोजनाएं और योजनाएं पूर्वी राज्यों उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल , ओडिशा और बिहार के लिये केंद्र सरकार की दृष्टि का विस्तार हैं। देश के पूर्वी क्षेत्रों के लिये जितना विकास कार्य : मौजूदा : सरकार ने किया है , उतना : केंद्र की : किसी अन्य सरकार ने नहीं किया है। ’’  प्रधानमंत्री चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन के मौके पर तकरीबन 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित कर रहे थे।  बिहार सरकार ने अप्रैल 2017 में चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर एक साल तक चलने वाले जश्न की शुरूआत की थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नील की खेती करने वाले किसानों की मदद करने के लिये यह आंदोलन चलाया था।  

मोदी ने चंपारण : पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले : को कई विकास योजनाएं समर्पित कीं। इसमें चंपारण हमसफर एक्सप्रेस चलाना भी शामिल है।  उन्होंने कहा कि जिन 3.5 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन बांटे गए हैं उसमें से 50 लाख बिहार के परिवारों को दिये गए हैं। इससे एलपीजी सिलिंडरों की मांग बढ़ गई है।  उन्होंने कहा कि इस मांग को पूरा करने के लिये बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी गई है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी में नये पेट्रोलियम टर्मिनल का निर्माण बिहार में डीजल और पेट्रोल की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।  औरंगाबाद और झारखंड सीमा के बीच छह लेन वाले एनएच -2 का निर्माण 882 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।  पिछले साढ़े तीन साल में देश में कुल सात करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छाग्रह अभियान शुरू किये जाने के एक सप्ताह के भीतर बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और जम्मू कश्मीर में 26 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी पहलों के लिए पीएम मोदी ने नीतीश सरकार की तारीफ की

0
0
modi-appriciate-nitish-clean-india
मोतिहारी , 10 अप्रैल, धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में स्वच्छ भारत मिशन की अगुवाई करने के लिए आज बिहार की नीतीश कुमार सरकार को बधाई दी।  चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोहों के समापन अवसर पर करीब 20,000 ‘ स्वच्छाग्रहियों ’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा , ‘‘ मुझे इस बात पर गर्व है कि बिहार ने सत्याग्रह से लेकर स्वच्छाग्रह तक की इस यात्रा में अपनी नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित की है। ’’  बिहार सरकार ने महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के 100 साल पूरे होने के मौके पर अप्रैल 2017 में एक साल तक चलने वाले समारोहों की शुरुआत की थी।  प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएमओ ) के ट्विटर हैंडल ने मोदी के हवाले से कहा कि बिहार में 3,000 करोड़ रुपए की 11 परियोजनाएं मंजूर की गई हैं ताकि घरों एवं कारखानों से निकलने वाले दूषित एवं अशोधित जल का प्रवाह गंगा नदी में नहीं होने पाए।  मोदी ने कहा , ‘‘ पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8.5 लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं और ऐसा करना कोई आसान काम नहीं है। मैं नीतीश कुमार की सरकार और सभी स्वच्छाग्रहियों को उनके प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं। ’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्य से लोगों का मनोबल काफी मजबूत हुआ है।  उन्होंने कहा , ‘‘ मैं हर व्यक्ति के भीतर मौजूद महात्मा गांधी की भावना को सलाम करता हूं। जो कहते हैं कि इतिहास खुद को नहीं दोहराता , उन्हें यहां आकर इस जनांदोलन को देखना चाहिए। ’’ 

चीन ने दक्षिण चीन सागर में सैन्य जमावड़े को सही ठहराया

0
0
china-corect-for-army-base-in-arab-sea
बीजिंग , 10 अप्रैल, चीन की सेना का कहना है कि विवादित दक्षिण चीन सागर में द्वीपों पर अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत करना उसका हक है। हालांकि चीन ने कहा कि ये उपाय किसी खास देश को ध्यान में रखकर नहीं किये गये हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुओकियांग का बयान आज ऐसे समय आया जब इससे पहले अमेरिका की नौसेना ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सागर में तीन विमान वाहक पोत तैनात किये थे। इस सागर के ज्यादातर हिस्से पर चीन अपना अधिकार बताता है।  ‘ वॉल स्ट्रीट जर्नल ’ ने कल खबर दी कि चीन ने क्षेत्र में सैन्य उपकरणों को जाम करने वाली प्रणाली लगाई है।  मंत्रालय की वेबसाइट पर रेन के हवाले से कहा गया कि ऐसे उपाय करना चीन के अधिकार में है। उन्होंने कहा कि इससे उसकी संप्रभुता एवं सुरक्षा के साथ क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के संरक्षण में मदद मिलेगी। 
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images