Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

बिहार : सुपौल में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एएसआई, थाना परिसर में हो रही थी डील

0
0
asi-supaul-arrest-taking-bribe
सुपौल, 11 अप्रैल, सुपौल में बुधवार की सुबह निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी विभाग ने एएसआई भगवान ठाकुर को त्रिवेणीगंज थाना परिसर में ही 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पकड़ा गया पुलिसकर्मी बिहार पुलिस एसोसिएशन का संयुक्त सचिव है और त्रिवेणीगंज थाना में एएसआई  के पद पर पदस्थापित है.निगरानी की इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सुपौल एसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि ठाकुर किसी केस के संदर्भ में रिश्वत ले रहे थे तभी पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई है. निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है.

नयी रोस्टर व्यवस्था संबंधी याचिका खारिज

0
0
supreme-court-dismiss-petition-about-new-raster-law
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को एक बार फिर सर्वोच्च संवैधानिक अधिकारी करार देते हुए विभिन्न पीठों को मुकदमों के आवंटन के लिए नयी व्यवस्था विकसित करने संबंधी जनहित याचिका आज खारिज कर दी। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ृ की पीठ ने याचिकाकर्ता लखनऊ निवासी वकील अशोक पांडे की उस याचिका को ‘निंदात्मक’ भी करार दिया, जिसमें उन्होंने ‘मनमाने ढंग से’ पीठ के गठन करने और विभिन्न पीठों को मुकदमे सौंपने में सीजेआई की एकतरफा शक्ति पर सवाल उठाया गया था। पीठ की ओर से न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने संक्षिप्त फैसला सुनाते हुए कहा, “संस्थागत दृष्टि से उच्चतम न्यायालय के कामकाज के नियंत्रण के लिए सीजेआई ही अधिकृत होते हैं। मुख्य न्यायाधीश खुद ही एक संस्था है।” शीर्ष अदालत ने सीजेआई द्वारा कामकाज के मनमाने तरीकों को अपनाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सीजेआई सर्वोच्च संवैधानिक अधिकारी हैं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने 16 पृष्ठ के फैसले में कहा है कि विभिन्न पीठों को मुकदमे आवंटित करने का संवैधानिक अधिकार सीजेआई में सन्निहित है। उन्होंने कहा, “सीजेआई के खिलाफ अविश्वास की बात नहीं की जानी चाहिए।” याचिकाकर्ता ने मुकदमों के बंटवारे के लिए एक नये सिरे से नियम कानून तैयार करने का आग्रह किया था।  दरअसल सर्वोच्च न्यायालय में पीठों के गठन और उनके अधिकार क्षेत्र के आवंटन के लिए एक प्रक्रिया विकसित करने को लेकर एक याचिका दायर की गयी थी। न्यायालय ने गत शुक्रवार को याचिका पर संक्षिप्त बहस के बाद कहा था, “ठीक है। हम आदेश पारित करेंगे।”  याचिका में सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार को एक विशेष नियम रखने का भी आदेश जारी करने को कहा गया था कि सीजेआई अदालत में तीन न्यायाधीशों की पीठ में मुख्य न्यायाधीश और दो वरिष्ठ न्यायाधीश हों। संविधान पीठ में पांच सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हों या तीन सबसे वरिष्ठ और दो सबसे कनिष्ठ न्यायाधीश हों। गौरतलब है कि ‘मास्टर ऑफ रोस्टर’ को लेकर इसी तरह की एक याचिका पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने भी दायर की है, जो फिलहाल लंबित है।

हरियाणा में व्यवसाय को ‘गंदा’ बताने की आलोचना की कांग्रेस ने

0
0
congress-criticized-business-of-dirty-in-haryana
नयी दिल्ली 11 अप्रैल, कांग्रेस ने हरियाणा में स्कूली छात्रों के फार्म में अभिभावकों के व्यवसाय में ‘गंदा या अस्वच्छ’ श्रेणी शामिल करने की आलोचना करते हुए राज्य की खटटर सरकार से इसके लिए माफी मांगने तथा संबंधित फार्म को वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि हरियाणा के स्कूलों में छात्रों को एक फार्म भरने के लिए कहा गया है जिसमें लगभग एक सौ सवाल पूछे गये हैं। फार्म में निजी जानकारियां मांगी गयी हैे जिनका छात्रों या उनकी शिक्षा से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि जासूसी भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में शामिल हो गयी है। खटटर सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उसे इतनी जानकारियां क्यों चाहिए।  श्री सुरजेवाला के अनुसार छात्रों से पूछा गया है कि क्या वे अपने माता पिता के व्यवसाय ‘गंदा या अस्वच्छ’ मानते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किस पेशे को गंदा मानती है। उन्होेंने कहा, ‘ खट्टर सरकार ने फिर वही किया। छात्रों को 'अछूत'और उनके माता-पिता के पेशे को 'अस्वच्छ'ठहराया है।’ उन्होंने कहा कि छात्रों से उनके परिवार, जाति, धर्म, आधार कार्ड, बैंक खाते तथा माता पिता के पेशे की जानकारी भी मांगी गयी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि खट्टर सरकार को राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए और इस फार्म को तुरंत वापस लेना चाहिए।

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों केे साथ झड़पों में तीन की मौत

0
0
three-youths-killed-several-injured-in-clashes-in-south-kashmir
श्रीनगर, 11 अप्रैल, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों के बीच आज तड़के से जारी मुठभेड की कार्रवाई काे बाधित करने के दौरान स्थानीय युवकों तथा जवानों के बीच झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इन झड़पों में कईं अन्य लोग घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये लोग जिले में खुदवानी वानपोह के वानी मोहल्ला मुठभेड स्थल की तरफ मार्च कर रहे थे और इन्हें तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया। इसके बाद युवकों ने सुरक्षा बलों पर पथराव करना शुरू कर दिया और इसके बाद सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी तथा पैलेट गन के इस्तेमाल से 14 लोग घायल हो गए । इन्हें जिले के विभिन्न अस्पालों में भर्ती कराया गया जहां तीन लोगों की मौत हो गई। इनकी पहचान शारजिल अहमद (18) , बिलाल अहमद(16)और फैजल इलाही(14) के रूप में की गई है। अंतिम समाचार मिलने तक युवकों तथा स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी था। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद से कल रात से ही घेराबंदी शुरू कर दी थी और तड़के एक घर में छिपे आतंकवादियों ने उन पर गाेलियां चलाई जिसमें तीन जवान घायल हो गए। इन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ये आतंकवादी लश्करे तैयबा के हो सकते हैं तथा मुठभेड के बारे में आैर जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कुलगाम एवं अनंतनाग में अफवाहों को फैलने से राेकने के लिए इंटरनेट सेवा पर पांबदी लगा दी है तथा शैक्षिक संस्थाओं को भी बंद कर दिया है।

बलात्कार के आरोपी विधायक की पत्नी ने की नारको टेस्ट की मांग

0
0
unnao-rape-accused-mla-kuldeep-sengar-s-wife-demands-narco-test-for-husband
लखनऊ 11 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह से मुलाकर इस मामले में नारको टेस्ट करने की मांग की है। विधायक की पत्नी संगीता सिंह ने आज यहां बताया कि वह अपने पति के लिये न्याय मांगने के लिये यहां आयी है। उन्होने कहा वह बेकसूर है और इस मामले डीजीपी से नारको टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होने कहा कि विधायक और पीड़ित युवती का नारको टेस्ट कराना जाये जिससे सच सबके सामने आ जायेगा।  डीजीपी से मुलाकात के दौरान विधायक की पत्नी संगीता ने अपने पति को पाक साफ दिखाने के प्रयास में कई साक्ष्य रखे। उन्होने कहा कि युवती कुछ लोगों के बहकावे में आकर उसके पति पर बलात्कार का आरोप लगा रही हैै। श्रीमती संगीता डीजीपी से मिलने बलरामपुर जिले के गैसड़ी सीट से भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के साथ उनके आवास पर गयी थी।  वही दूसरी ओर पीड़ित युवती ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय करने की मांग की है। युवती ने पत्रकारोें से कहा ‘‘जिलाधिकारी ने उसे एक होटल में रखा है और जहां उसे पानी भी नही दिया जा रहा है। उसकी मांग है कि अपराधियों को दंडित किया जाये।” पीड़िता की बहिन ने दावा किया है कि पहले उन्हे जिलाधिकारी के आवास पर रखा गया वहां से उसे होटल पहुंचा दिया गया है। उन्होने कहा कि कुछ लाेग उन्हे धमकी दे रहे है कि गांव लौटने पर उसकी हत्या कर दी जायेगी।

उन्नाव बलात्कार मामले की सुनवाई को राजी सुप्रीम कोर्ट

0
0
supreme-court-agree-for-hearing-unnao-rape-case
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सामूहिक बलात्कार मामले की सुनवाई अगले सप्ताह करेगा। पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा ने शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी याचिका का विशेष उल्लेख करते हुए इसकी त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया, जिस पर न्यायालय ने सहमति जतते हुए अगले सप्ताह सुनवाई के संकेत दिये। याचिकाकर्ता श्री शर्मा ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर करके पूरे मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का आदेश देने और पीड़िता को सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। याचिकाकर्ता ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है। इस याचिका में कहा गया है कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी का विधायक है, इसलिए पुलिस का इस मामले में निष्पक्ष जांच करना संदिग्ध नजर आता है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि पीड़िता के पिता की मौत पुलिस उत्पीड़न से हुई है, इसलिए मामले की जांच सीबीआई से कराई जाये। उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष चार जून को माखी थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 साल की किशोरी को गांव के ही शुभम् और उसका साथी कानपुर के चौबेपुर निवासी अवधेश तिवारी ने अगवा कर लिया था। पीड़िता की मां ने माखी थाने में तहरीर दी, जिसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पड़ोस की एक महिला के जरिये बहाने से उसे घर बुलाकर बलात्कार करने और इसके बाद उसके गुर्गों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। पीड़िता ने 11 जून 2017 को अदालत की शरण ली थी। न्यायालय के आदेश पर अवधेश तिवारी, शुभम् तिवारी एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें विधायक और आरोपी महिला का नाम नहीं था। इस वर्ष तीन अप्रैल को विधायक के भाई अतुल सिंह ने मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया, लेकिन पीड़िता के पिता ने एक न मानी, जिसकी वजह से उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी और फर्जी मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दिया। गत आठ अप्रैल को पीड़िता ने परिवार समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की। नौ अप्रैल को पीड़िता के पिता की उन्नाव जेल में मौत हो गयी।

कुमार विश्वास राजस्थान प्रभारी के पद से हटाए गए,वाजपेयी को जिम्मेदारी

0
0
kumar-viswwas-removed-from-rajasthan-incharge
नयी दिल्ली 11 अप्रैल, आम आदमी पार्टी (आप) से पहले ही अलग-थलग किए जा चुके दल के प्रमुख नेता कुमार विश्वास को पार्टी के राजस्थान प्रभारी के पद से हटाकर अशोक वाजपेयी को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।राज्यसभा सांसद नहीं बनाये जाने पर पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा चुके श्री विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटाने की घोषणा आज आशुतोष ने संवाददाता सम्मेलन में की। श्री विश्वास अब केवल पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्य रह गए हैं। राज्यसभा का सांसद नहीं बनाये जाने के बाद श्री विश्वास के तीखे स्वर में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इशारों-इशारों में कड़ी आलोचना की थी। आशुतोष ने कुमार विश्वास को पार्टी के राजस्थान प्रभारी पद से हटाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि उनके पास समय की कमी रहती है और इसी वजह से उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। श्री वाजपेयी आप पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं और पीएसी के सदस्य भी हैं। श्री वाजपेयी को श्री केजरीवाल का नजदीकी माना जाता है। आशुतोष ने बताया कि दो दिन पहले पीएसी की बैठक में राजस्थान को लेकर कुछ फैसले हुए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आशुतोष ने कहा कि पार्टी राज्य विधानसभा का चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। उम्मीदवारों के चयन का काम शुरू किया जा चुका है और कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को चिह्नित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी पिछले डेढ़ महीने से जयपुर में डेरा डाले हुए थे और वहां पार्टी के नेताओं से बातचीत और करीब-करीब सभी जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से पार्टी की जमीनी स्थिति के संंबंध में जानकारी ली है।

बॉलीवुड में कमबैक करेगी ऋषिता भट्ट

0
0
hrishita-bhatt-come-back
मुंबई 11 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री ऋषिता भट्ट कमबैक करने जा रही है। फिल्म अशोका में शाहरुख खान के साथ लीड रोल निभा चुकीं ऋषिता भट्ट अब जल्द ही एक फिल्म में नजर आएंगी। ऋषिता काफी समय के बाद फिल्म इश्क तेरा से वापसी करने जा रही हैं। फिल्म में उनके साथ अक्सर 2 फेम के अभिनेता मोहित मदान होंगे। यह फिल्म पति-पत्नी के ​प्यार की कहानी है। ​ फिल्म के निर्देशक जोजो डिसूजा हैं। ऋषिता भट्ट ने कहा, “इश्क तेरा पति-पत्नी के प्रेम की कहानी है। इसमें मैं कल्पना का किरदार निभा रही हूं, जो मानसिक बीमारी से पीड़ित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कल्पना का पति किस तरह अपने प्यार के दम पर पत्नी को उस मानसिक बीमारी से बाहर लेकर आता है। इस विषय पर अब तक कोई फिल्म नहीं बनी है। इसलिए 'इश्क तेरा'बिल्कुल अलग फिल्म होगी और दर्शक इसे पसंद भी करेंगे। फिल्म इश्क तेरा 20 अप्रैल को रिलीज होगी। उल्लेखनीय है कि ऋषिता भट्ट ने अशोका, दिल-विल प्यार-व्यार, आउट ऑफ कंट्रोल, चरस, अब तक छप्पन, किसना, जवानी-दीवानी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। ऋषिता ने पिछले साल आनंद तिवारी से शादी की थी। इन दिनों वह अपने पति के साथ जिनेवा में रह रही हैं।

अल्जीरिया में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 से अधिक मरे

0
0
algerian-plane-crashes-more-than-100-died
अल्जीरियस, 11 अप्रैल, अल्जीरिया की सेना का एक विमान आज देश की राजधानी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गये। सरकारी रेडियो के अनुसार यह दुर्घटना बौउफरीक बंदरगाह के निकट हुई। घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। सरकारी संवाद समिति के अनुसार सोवियत रूस का बना यह विमान देश के दक्षिण-पश्चिम के बीचर की तरफ जा रहा था और राजधानी अल्जीरियस से 30 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लगा है।

गंदगी और भ्रष्टाचार से मुक्त भारत बनाना है : नरेंद्र मोदी

0
0
make-india-clean
नालंदा. पूर्वी    चंपारण में सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारोह के समापन हो गया. बिहार की स्वच्छाग्रही रिंकू कुमारी को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड की अदमपुर पंचायत निवासी रिंकू कुमारी को सम्मानित किया.एक शॉल व स्मृति चिंह के साथ 51 हजार रु.दिया गया. रिंकू कुमारी ने खुले में महिलाओं को शौच के लिए जाते देख उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की ठानी. वह हर रोज करीब आठ घंटे लोगों से मिल कर जागरूक करने लगी. स्वच्छाग्रही बनने के मात्र दो माह में ही रिंकू कुमारी ने दस वार्डों को खुले में शौच मुक्त करने के साथ युवकों को भी जोड़ा. रिंकू कुमारी जीविका दीदी होने के साथ-साथ स्वरोजगार योजना की प्रशिक्षिका भी है. इसके अलावा रिंकू कुमारी अपने घर पर चूड़ी भी बनाती हैं. उनकी चूड़ी की खासियत ऐसी है कि लोग उनके घर पर खरीदारी करने के लिए भी दूर-दूर से आते हैं. उन्होंने चूड़ी में स्वच्छ भारत और शौचालय की तस्वीर बना कर जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया. रिंकू की इस कला को राजगीर महोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सराहना मिली.

दुमका : उपाध्यक्ष पद चुनाव में डीजल पम्प के आगे कोई नहीं

0
0
dumka-municipal-corporation-election
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), 11 अप्रैल, नगर पर्षद चुनाव में आप का रुझान जानना चाहता हूँ चचा जी, क्या लग रहा है ? उपाध्यक्ष  किसे बनाना चाहिए ?  कई प्रत्याशी अपना-अपना  भाग्य आजमा रहे ?  इमर्तबा दुय्यो सीट लगभग किलयरे बा।  आपको तो खुदे पता होगा।  हमनी के  मन टटोल रहल बनी का...???  सुनेलॅं चहतनी त बताइये देतनी डीजल पम्प छाप बहुमत से जीती। दूर-दूर तक ओकर कोई जोड़ नय खे। मर्द आदमी बा ई चुनाव चिन्ह वाला। डीजल पम्प छाप वाला बाबू के भगवान लम्बा उमर देहीं। ओकर दरवज्जा पर जेहे जा ला, गदगद मन लौटेगा। मान-सम्मान के तो बाते जुदा बा। ओकरा छोड़ के एक्को गो ना भला आदमी देखाएला । मसोमात, गरीब, मालूम, औरत-मरद, रिक्शा, ठेला, टमटम सभेके इज्जत एक समान बा उन्हकर दरवार में। आज तक ओकर मुँहॅ से एगो खराब शब्द नै निकललॅ छे, पड़ोस की एक खोरठा भाषी महिला ने बीच में टोकते हुए कहा। भौजी खुलकर काहे नहीं बोलते हैं ? साफ-साफ बोलबे करिछिये भैया, शादी-बियाह हो चाहे परव-त्योहार। पूजा-पाठ हो चाहे जनम-मरनी हो। अपन दरवज्जा से केकरो खाली हाथ नय लौटेले छे। कुछु हो जाए डीजल पम्प छाप छोड़िके केकरो वोट नय देबे। आपके मुहल्ले के अन्य लोगों का रुझान किस ओर है ? सब एके बात बोले छे डीजल पम्प। टीन बाजार चैक, वीर कुंवर सिंह चैक, सिदो कान्हु मुर्मू (बड़ा बांध तालाब) चैक, खूटा बांध, रसिकपुर, शिवपहाड़, डंगाल पाड़ा, ग्रांट एस्टेट, नापित पाड़ा, मुहल्ला हो या फिर मारवाड़ी मुहल्ला व नयापाड़ा रोड। एलआईसी काॅलोनी हो या फिर विरसा चैक। हर तरफ नगर पर्षद उपाध्यक्ष पद के लिये लोग डीजल पम्प छाप पर बटन दबाने को तत्पर दिख रहे लोग। इस कतार में खड़े अन्य लोगों में शीर्ष पर एक ही चुनाव चिह्न का नाम है और वह है डीजल पम्प छाप।  शिष्ट आचरण, गरीब-गुरुवों की मदद करने वाला, दीन-दुखियों की समस्याओं से उन्हें उबारने वाला कोई है तो वह है डीजल पम्प छाप वाला उम्मीदवार, जिसका चेहरा हर एक की जुबान पर रचा-बसा है। ग्रांट स्टेट में एक बुजुर्ग ने नाम न  छापने की शर्त पर कहा देखिये नगर पर्षद से कोई खास लेना-देना  है नहीं, किन्तु हरेक वर्ष खूटा बांध में छठ पूजा की जो  व्यवस्था रहती है,  छठव्रतियों की आत्मा को तृप्त कर जाती है।  पर्व के दौरान पूरा घाट स्वच्छ व पवित्र रहता है। उपाध्यक्ष पद डीजल पम्प छाप प्रत्याशी का व्यक्तित्व, परिश्रम, आर्थिक सहायता और दरियादिली। चुटोबाबा उन्हें खुश रखें, आबाद रखें। कचहरी चैक पर ज्योतिष चाय-पान की दूकान पर खड़ा हूँ। नगर पर्षद अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष / वार्ड पार्षदों के चुनाव को लेकर चर्चाएँ गर्म चल रही है। वकीलों-मुवक्किलों से लेकर कोर्ट - कचहरी में जाने-आने वालों के बीच कोई अध्यक्ष पद की चर्चा कर रहा है, तो कोई उपाध्यक्ष पद की। वार्ड पार्षदों के लिये खड़े प्रत्याशियों में कौन बेहतर है की चर्चा भी चाय की चुस्कियों में शामिल है। कोई शहर में मुद्दों को लेकर आम बहस में शामिल है। कई दिनों से देश-दुनिया की खबरों से अलग लोग दुमका नगर पर्षद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों की चर्चा में ही मग्न हैं। एक जागरूक मतदाता से पूछा गया कि अध्यक्ष पद किसके हिस्से में जाएगा ? उसका जबाव सुनिए- देखिये मुकाबला चारपाई (खटिया) और कमल के बीच ही है। फलों से भरी टोकरी को भी कम नहीं आँकिये। रौनियार समाज गोलबंद होता जा रहा है। झाड़कर सब वोट डाल देगा तो फिर खेल रोमांचक ही हो जाएगा। कमल पूरा जोर आजमाईश कर रहा है। रघुवर दास का दौरा कितना वाजिब है यह 16 अप्रैल को पता चल ही जाएगा।  और चारपाई ......? इस बार नहीं तो फिर कभी नहीं। चारपाई अभी तक कमल पर भारी है।  ठीक है यह तो हुई बात अध्यक्ष पद को लेकर। उपाध्यक्ष पद के लिये माहौल किसके समर्थन व किसके विरुद्ध है ? उपाध्यक्ष पद के लिये तो डीजल पम्प छाप वाले उम्मीदवार के अलावे कोई विकल्प ही नहीं है। पढ़ा-लिखा, तेज-तर्रार आदमी है। नगर पर्षद में उसका जो रिपुटेशन है किसी और का नहीं है। खिचड़ीपरास दूकान हो, या फिर व्यवसायी वर्गं।  बुद्धिजीवी समाज हो या कम पढ़े-लिखे लोगों का समाज।  वकिल, डाॅक्टर या आम आदमी हो या फिर चाट-पकोड़ा, मुड़ी-घुघनी बेचने वाला। दिमाग में सबका सेट है। किसे वोट देना है। कौन नगर परिषद् दुमका को एक बेहतर सेवा प्रदान कर सकता है।  चाय दूकानदार कहता है-देखिए आदमी चाहे जितना खड़ा हो जाए। नम्बर वन पर डीजल पम्प छाप ही रहेगा।  सैकड़ों लोग प्रतिदिन उसी की चर्चा करते हैं। अब आप ही अनुमान लगा लीजिए कौन रेस में आगे है और कौन पीछे। कमल फूल छाप ......? देखिए लड़ने के लिये सब लड़ता है। किसी को पैसा है तो दिल नहीं। कोई वोटर को गुमराह कर वोट लेना चाहता है तो कोई पूरी उम्र चमचागिरी कर अपना उल्लू साधना चाहता है। किसकी मुसीबत में कौन, कब और कहाँ काम आता है देखना चह चाहिए। मेरे ख्याल से तो डीजल पम्प छाप उम्मीदवार के अलावे उपाध्यक्ष पद का कोई बेहतर दावेदार हो नहंी सकता।  

बिहार के विश्वविद्यालयों में छात्र हड़ताल 13 अप्रैल को

0
0
  • छात्र असेम्बली लगा 17 अप्रैल को दिलाई जाएगी शपथ , संवाददाता सम्मेलन से छात्र नेताओं ने किया ऐलान।

university-student-strike-from-13th
पटना - राज्य के विश्वविद्यालयों की  वर्तमान शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है।सूबे में शिक्षक -  कर्मियों की घोर कमी है जिसके कारण पढाई बाधित है।जिला मुख्यालय के प्रमुख कॉलेजों में भी धूल की मोटी परत जमा है। शैक्षणिक कैलेंडर लागू करने की बात तो दूर समय पर परीक्षा एवम् परीक्षा फल नहीं प्रकाशित हो पा रहा है।परीक्षाफल काफी त्रुटिपूर्ण प्रकाशित हो रहा है। आनन- फानन में केवल राज भवन के आदेश के पालन के लिए  छात्र संघ के चुनाव कराए गए जिसमें व्यापक स्तर पर धांधली हुई।मतदान से लेकर मतगणना तक भगवा बिग्रेड ने पूरी तैयारी के साथ छात्रों के मत को विश्वविद्यालय प्रशासन  व तंत्र के सहयोग से एक खास रंग में रंगने का सफल प्रयास किया है।छात्रों के जनादेश का अपहरण करने में पूरी मशीनरी ने खास तौर पर काम किया है।पटना विश्वविद्यालय में तो तमाम नियमों की धज्जियां उड़ा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को जबरन बिठाने के लिए क्रूरता की तमाम हदों को पर किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ताबड़तोड़ लाठीचार्ज कर छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश की गई।फर्जी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ शपथ ग्रहण नहीं करने का ऐलान करने पर चुने हुए प्रतिनिधियों को फर्जी मुकदमा में फसाया गया है एवम् तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।9 अप्रैल को पी यू सीनेट हॉल परिसर में घटी बर्बर दमन की घटना एक काला अध्याय है।इन्हीं सवालों को लेकर आगामी 13अप्रैल को पूरे राज्य के विश्वविद्यालय एवम् कॉलेजों में छात्र हड़ताल किया जाएगा।वहीं फर्जी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ शपथ ग्रहण नहीं करने वाले पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव आजाद चांद सहित सभी कॉलेज काउंसलरों को 17अप्रैल को पटना कॉलेज में छात्र असेम्बली लगा कर शपथ दिलाई जाएगी।विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए शपथ ग्रहण में न तो छात्रों को   ही शिक्षक - कर्मियों को जाने दिया गया ।जबकि छात्रों द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में छात्र शिक्षक - कर्मियों के अतिरिक्त पूर्ववर्ती छात्रों एवम् बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया जाएगा।इस समारोह का आमंत्रण  कुलपति एवम् अन्य अधिकारियों को भेजा जाएगा ।
आज पटना कॉलेज में आयोजित संवाददाता सम्मेलन से छात्र नेताओं ने उपरोक्त बातें कहीं।संवाददाता सम्मेलन में ए० आई० एस०एफ० के राज्य सचिव  सुशील कुमार , आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार ,जनाधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव आजाद चांद ,छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ,छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल राय, एस एफ आई के राज्य अध्यक्ष दीपक वर्मा, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात चंद्रवंशी , ए आई डी एस ओ के सरोज कुमार सुमन,दिशा के आशीष कुमार , पी डी एस एफ के राधे श्याम ने संयुक्त तौर पर एकजुटता व्यक्त करते हुए ये बातें कही। इस दौरान छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष शदाब आलम , ए आई एस एफ के राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज ,आइसा के विकास कुमार, ए आइडी एसो के नि्कोलाई  शर्मा,पी डी एस फ के सौजन्य उपाध्याय मौजूद थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

0
0
किसान सम्मान यात्रा पहूंची उमरिया बजंत्री, किसानों का किया गया सम्मान
  • डेढ लाख की लागत के सीसी रोड का किया भूमि पूजन

jhabua news
झाबुआ । अन्नदाता किसान के सम्मान के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो कदम उठाये तथा प्रदेश के किसानों के आर्थिक ग्राफ को उपर उठाने के लिये ढेरो योजनाये क्रियान्वित की है उससे प्रदेश आज खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में देश के नम्बर वन बन चुका है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान जो स्वयं भी किसान है, के द्वारा प्रदेश के किसानों को होने  वाली परेशानियों को महसूस किया था और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश भर के किसानों के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनायें शुरू करके उनके मान सम्मान को उपर उठाया है। आज प्रदेश का किसान खुशहाल है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से पूरी तरह आश्वस्त है कि सिर्फ भाजपा ही किसानों के हित को सरंक्षण करने वाली पार्टी है। उक्त बात बुधवार को किसान सम्मान यात्रा के गा्रम उमरिया बंजंत्री पहूंचने पर किसान रथ एवं यात्रा मे शामीलजनों का भव्य स्वागत होने के बाद आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहीं । किसान सम्मान यात्रा बुधवार को गा्रम उमरिया बजंत्री पहूंची जहां बडी संख्या में लोगों ने आत्मीय स्वागत किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेष दुबे ,गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, मेजिया कटारा,बहादुर हटिला, सुरभान गुण्डिया, सरपंच  राकेश डामोर ,कल्याणसींग डामोर ,तड़वी केकड़िया डामोर, अब्बू गुण्डिया ,मानसिंग डामोर, टेटू गुण्डिया, धुमा डामोर, रामचन्द्र भाबोर सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामील हुए । किसान सम्मान यात्रा को ं संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का एक ही सपना है कि हमारे प्रदेश का अन्नदाता किसान हर क्षेत्र में आगे बढे और उन्नति करते हुए दुसरों के लिये अनुकरणीय उदाहरण बने । प्रदेश मे ं किसानों को  शून्य प्रतिशत ब्याजदर पर ऋण सुविधा, आकस्मिक दुर्घटना या मृत्य पर 4 लाख की अनुग्रह राशि का भुगतान, भावांतर योजना, गेहू के समर्थन मूल्य से किसानों को हो रहे लाभ आदि के बारे में श्री दुबे  ने विस्तार से जानकारी दी ।

डेढ लाख की लागत के सीसी रोड का किया भूमि पूजन 
गा्रम उमरिया बजंत्री में विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा भाजपा पदाधिकारियों एवं गा्रमीणों की उपस्थिति में पंच परमेश्वर योजना के अन्तर्गत डेढ लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन करते हुए कहा कि प्रदेश में गा्रम गा्रम एवं फलिये फलिये तक विकास की गंगा बह रही है तथा पूरे अंचल में गा्रमो ं को सडको से जोडना एक बडी उपलब्धि है । इस अवसर पर श्री दुबे ने भी संबोधित किया ।

पंच दिवसीय योग षिविर का दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ
  • योग प्रचारक विष्वामित्र दे रहे योग के गुर

झाबुआ । महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में बुधवार से पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हरिद्वार से पधारे योग प्रचारक विश्वामित्र के मुख्य आतिथ्य तथा योग गुरू जितेन्द्र सोलंकी, गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, ललित शाह, एवं चन्द्रकांत जैन द्वारा दी प्रज्वलित करके चन्द्रप्रभू नसीयाजी मे प्रातः 6 बजे किया गया । महिलिा पतंजलि योग समिति की योग जिला प्रभारी कुमारी रूखमणी वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विश्वामित्र योग प्रचारक द्वारा योगिय जोगिंग, प्राणायाम, आसन, सूर्य नमस्कार की बारिकीयों एवं योग से निरोग रहने के गर बताये गये । उन्होने कहा कि प्रतिदिन योग करने से व्यक्ति आजीवन निरोगी रहता है तथा उसे डाक्टर के पास जाना ही नही पडता है । योगासन एवं योग क्रिया से घुटनों का दर्द, रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रोल व अन्य शारीरिक व्याधियों से स्थाई रूप् से निजात मिल जाती है ।  उन्होने कहा कि इस योग शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठावे ताकि उन्हे योग के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकें । पांच दिवसीय योग शिविर में संगठन मंत्री श्रीमती मधु जोशी ने जनसाधारण से आव्हासन किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस श्ाििवर का लाभ उठा कर स्वयं को आरोग्यमय बनावे । इस अवसर पर श्रीमती ज्योति जोशी, जरीना अंसारी, कृष्णा शेखावत, भावना टेलर, विनिता टेलर, ममता जैन, माया पंवार, निधिता रूनवाल, सोनल कटकानी, निता शाह, अनिता जैन, साधना वास्केल, साधना चैहान, अनिता बैस, देवकन्या सोनगरा, निता मेहता के अलावा रवीन्द्र पाण्डे, श्री कटकानी, खुजेमा बोहरा, महावीर जेन सहित नगर के गणमान्यजनों से भाग लिया । योग शिविर के प्रथम दिवस योग प्राणायाम का सामुहिक अभ्यास किया गया । सुश्री रूखमणी वर्मा ने नगरवासियों का इस दुर्लभ अवसर का लाभ उठाने की अनुरोध किया है ।

जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया हुई प्रारंभ

झाबुआ । जिला पेंशनर एसेासिएशन के उपाध्यक्ष बालमुकुन्दसिंह चैहान एवं समीउद्दीन सैयद से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पेंशनर एसोसिएशन जिला झाबुआ के जिलाध्यक्ष के पद के निर्वाचन की प्रक्रिया 13 अप्रेल से प्रारंभ हो रही है । इस संबंध में रजिस्ट्रेशन अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी के पद पर अरविन्द व्यास सेवा निवृत प्राचार्य को नियुक्त किया गया है । उनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करवाई जावेगी । जिलाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम संगठन के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया  गया है जिसका अवलोकर सदस्यों द्वारा किया जासकेगा । प्रांताध्यक्ष मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन भोपाल द्वारा एमसी गुप्ता संयोजक एवं कार्यकारी अध्यक्ष को प्रान्तीय प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचन संपन्न कराने के लिये नियुक्त किया गया है। श्री गुप्ता को सौपी गई जिम्मवारी के लिये पेंशनरों ने उन्हे बधाईया दी है ।

महात्मा ज्योति फुले की जन्म जयंती मनाई गई ।
  • ज्‍योतिबा फुले दलित उत्‍थान के हिमायती थे- स्वामी सहजानन्द

jhabua news
झाबुआ ।  बुधवार को  स्थानीय बाडी हनुमान मंदिर परिसर मे माली समाज द्वारा महात्मा ज्योति बा फुले की 191 वीं जन्म जयन्ती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई । इस अवसर पर भलीवाडा राजस्थान से स्वामी श्री सहजानंदजी विशेष रूप् से उपस्थिति हुए । महात्मा फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर स्वामी सहजानन्द ने उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्‍योतिबा फुले का जन्‍म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में हुआ था. उनका परिवार फूलों के गजरे बनाने का काम करते थे. यही वजह थी कि उनके परिवार को फुले के नाम से जाना जाता था. जब ज्‍योतिबा सिर्फ एक साल के थे तभी उनकी मां का देहांत हो गया. । ज्‍योतिबा फुले ने कुछ समय तक मराठी में पढ़ाई की. लेकिन लोग उनके पिता से यह कहने लगे कि अगर आपका बेटा स्‍कूल जाएगा तो किसी काम का नहीं रह जाएगा. फिर क्‍या लोगों की बातों में आकर पिता गोविंद ने उनका स्‍कूल छुड़ा दिया. बाद में कुछ लोगों ने उन्‍हें समझाया कि ज्‍योतिबा तेज दिमाग हैं उन्‍हें पढ़ाना चाहिए. तब कहीं जाकर उन्‍होंने 21 साल की उम्र में अंग्रेजी की सातवीं क्‍लास की पढ़ाई पूरी की. साल 1840 में वे सावित्री बाई के साथ शादी के बंधन में बंध गए. ज्‍योतिबा फुले को एहसास हो गया था कि ईश्‍वर के सामने स्‍त्री-पुरुष दोनों का अस्तित्‍व बराबर है. फिर दोनों में भेद-भाव करने का कोई मतलब नहीं. ऐसे में स्त्रियों की दशा सुधारने और समाज में उन्‍हें पहचान दिलाने के लिए उन्‍होंने 1854 में एक स्‍कूल खोला. यह देश का पहला ऐसा स्‍कूल था जिसे लड़कियों के लिए खोला गया था. स्‍कूल में पढ़ाने का जिम्‍मा उन्‍होंने पत्‍नी सवित्री को सौंप दिया. समाज के ठेकेदारों को यह बात पसंद नहीं आई और उन्‍होंने ज्‍योतिबा के पिता पर दबाव बनाकर पत्‍नी समेत उन्‍हें घर से बाहर निकलवा दिया. इन सबके बावजूद ज्‍योतिबा का हौसला डगमगाया नहीं और उन्‍होंने लड़कियों के तीन-तीन स्‍कूल खोल दिए.। ज्‍यातिबा फुले दलित उत्‍थान के हिमायती थे. उन्‍होंने न सिर्फ विचारों से दलितों को सम्‍मान दिलाने की बात कही बल्कि अपने कर्मों से भी ऐसा करके दिखाया. उन्‍होंने दलितों के बच्‍चों को अपने घर में पाला और उनके लिए पानी की टंकी भी खोल दी. नतीजतन उन्‍हें जाति से बहिष्‍कृत कर दिया गया. । समाज के निम्‍न तबकों, पिछड़ों और दलितों को न्‍याय दिलाने के लिए ज्‍योतिबा फुले ने सत्‍यशोधक समाज की स्‍थापना की. उनकी समाज सेवा से प्रभावित होकर 1888 में मुंबई की एक सभा में उन्‍हें महात्‍मा की उपाधि से नवाजा गया. । महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले ने 63 साल की उम्र में 28 नवंबर 1890 को पुणे में अपने प्राण त्‍याग दिए.। हमे आज के परिवेश में भी महत्मा फुले के जीवन से शिक्षा ग्रहण कर उसे जन जन तक फैलाना चाहिये । महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती पर समाज के शांतिलाल चैहान, महहेन्द्रकुमार गेहलोत, चन्द्रलाल गेहलोत, रमाकांत गेहलोत, समाज के अध्यक्ष दीपक गेहलोत,  नित्य प्रकाश चैहान, जितेन्द्र परखून,संजय गेहलोत, सोनू माली, मनोज, राजू माली, योगेश माली, राजेश माली सहित बडी सख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया ।

’घावलिया की बालिका रीना के कटे होठों की होगी इंदौर में निःशुल्क सर्जरी’
  • ’आरोग्य भारती झाबुआ शाखा के जिला अध्यक्ष डॉ वैभव सुराना एवं पलासड़ी सरपंच सरदार सिंह डावर की सार्थक पहल’ ’खुलकर मुस्कुरा सकेगी रीना’

jhabua news
झाबुआ । समीपस्थ ग्राम पलासड़ी के घावलिया में रहने वाली बालिका रीना जिसके होंठ जन्म से ही कटे हुवे है। सरपंच सरदार सिंह डावर ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसके इलाज हेतु मदद की सराहनीय पहल कुछ दिनों पूर्व की।जिसमे झाबुआ के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया एवम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे एवम झाबुआ के कई गणमान्य लोगों ने इलाज एवम मदद का जज्बा दिखाया।झाबुआ के पूर्व भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा के सुपुत्र एवं ’आरोग्य भारती झाबुआ शाखा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर वैभव सुराणा’ ने सार्थक पहल करते हुवे सरपंच सरदार सिंह डावर से सम्पर्क कर इस बिटिया को झाबुआ बुलवाकर जरूरी चेकअप एवम जांच करवाकर जांच रिपोर्ट एवं डिटेल इंदौर में डॉल्फिन हॉस्पिटल में डॉक्टर अतुल काला को भेजी। अगले ही दिन इंदौर से निःशुल्क सर्जरी हेतु बुलावा आ गया।सरपंच की इस सेवाभावी पहल की रीना के माता पिता परिवारजनों ओर घावलिया वासियों एवं आसपास के ग्रामीणों ने प्रशंसा की।एवं सभी को इंतजार है कि रीना जल्द स्वस्थ होकर वापिस लौटे।गुरुवार को सरपंच स्वयं परिवारजनों के साथ सर्जरी हेतु इंदौर जाएंगे। सरपंच सरदार सिंह डावर से जब हमारे प्रतिनिधी ने इस विषय में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल जी के अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर ही वे राजनीति में आये हैं और किसी की भी सेवा या मदद करनें का माध्यम बनना ही सच्ची जनसेवा है, हमारी भाजपा सरकार कई गंभीर बीमारियों का इलाज निःशुल्क कराती है बस लोगों को जागरूक कर तैयार करना जरूरी है,सही परामर्श ओर कन्वेंस से ये सम्भव है, रीना के होंठो की अभी सर्जरी होगी अगले चरण में इसके गले का भी निःशुल्क ईलाज होगा।,

प्रथम अखिल भारतीय अधिवेशन नागपुर मे सम्पन्न
  • श्री गोपालकृष्ण शर्मा द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया

झाबुआ । देश मे वरिष्ठ नागरिको के अधिकार व उनकी समस्याओ एवं निरंतर बढती नव प्रवृत्तियों के ऊपर विशिष्ट चिंतन मनन हेतु वरिष्ठ नागरिक परिसंघ , भारतीय मजदूर संघ विदर्भ क्षैत्र के आयोजन में प्रथम अखिल भारतीय अधिवेशन दिनांक 8 अप्रेल को नागपुर महाराष्ट्र मे सम्पन्न हुआ। जिसमे झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व जिला सेवानिवृत अधिकारी  कर्मचारी पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा किया गया श्री शर्मा ने जानकारी मे बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन मे वरिष्ठजनो से सम्बद्व विभिन्न विषयो आर्थिक-पारिवारिक, सामाजिक धार्मिक स्वास्थ्य एवं राजनैतिक पर व्यापक चिंतन मनन हुआ व वरिष्ठजनो की भूमिका पर पदाधिकारीयों ने मार्गदर्शन दिया व आगामी योजनाओ पर प्रकाश डाला सम्मेलन मे विदर्भ म0प्र0 छत्तीसगढ व बंगाल गुजरात राजस्थान पंजाब केरल आंध्र तेलगांना दिल्ली आदि राज्यो से प्रतिनिधि उपस्थित हुए। उक्त जानकारी जिला सेवानिवृत अधिकारी  कर्मचारी पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई।

नगरीय निकायों एवं पंचायतों के फोटो मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य हेतु रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
    
झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची हेतु पुर्नरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम की अवधि अनुसार कार्यो का सम्पादन समय सीमा में हो इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना के द्वारा नगरीय निकायों और के लिए पृथक-पृथक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील अधिकारी नियुक्त किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सक्सेना के द्वारा नगरीय निकायों के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए स्थानीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संबंधित तहसील के तहसीलदार को दायित्व सौंपा गया है। जिले के पाॅच नगर निकाय झाबुआ,थांन्दला,मेघनगर,राणापुर,पेटलावद में फोटोयुक्त मतदाता सूची के कार्यो हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्थानीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण का दायित्व तहसीलदारों को सौंपा गया है।

झाबुआ जिले में हुआ दो लाख 77 हजार 286 श्रमिकों का पंजीयन

झाबुआ । असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए एक अपै्रेल 2018 से चल रहे अभियान के तहत कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्शन मंे ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में अब तक 2 लाख 77 हजार 286 श्रमिकों का पंजीयन हो चुका है। जिले मंें एक अप्रेैल 2018 से जनपद पंचायत पेटलावद में 60 हजार 787, झाबुआ में 54 हजार 84, थांदला में 49 हजार 388, मेघनगर मे 40 हजार 23,रामा मे 35 हजार 575,राणापुर मे 29 हजार 497 का पंजीयन हुआ है। इसी तरह नगरीय निकाय मे एक अप्रेैल 2018 पेटलावद में 1 हजार 754, झाबुआ में 1 हजार 548, थांदला में 1 हजार 47, मेघनगर मे 1 हजार 586 , राणापुर मे 1 हजार 997 का पंजीयन हुआ है।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा 21 अप्रैल को

झाबुआ । प्राचार्य  जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 मे प्रवेश हेतु परीक्षा 21 अप्रैल 2018 को समस्त विकासखण्ड के परीक्षा केंद्रों में प्रात‘ः 11: 30 बजे से आयोजित की जाएगी। प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश  जारी कर दिए गए है। विद्यालय प्राचार्ये ने बताया कि ऐसे आवेदक जिन्होने लिखिल आवेदन पत्र भरकर दिये है,वे अपना प्रवेष पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय रातीतलाई स्पोर्टस परिसर झाबुआ से कार्यालयीन समय मे ंप्राप्त कर सकते है तथा ऐसे आवेदक जिन्होने सामान्य सेवा केंद्र से आॅनलाइन फार्म भरे थे, वे किसी भी सामान्य सेवा केंद्र सीएससी सेंटर  से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।

वन अधिकार प्रमाण पत्रों के वितरण के लिए विशेष अभियान 31 मई तक चलेगा

झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत अमान्य, लंबित, नवीन दावों का समुचित परीक्षण एवं निराकरण कर मान्य दावेदारों को वन अधिकार प्रमाण पत्रों के वितरण के लिए विशेष अभियान एक अप्रैल से 31 मई तक चलाया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अप्रैल तक नवीन दावे प्राप्त किये जायेंगे एवं स्थल निरीक्षण होगा एवं 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक विशेष ग्राम सभाओं में संकल्प पारित किये जायेंगे। 19 अप्रैल से 28 अप्रैल तक उपखंड स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण किया जायेगा।

उमंग एप से प्राप्त करें पेंशन की जानकारी

झाबुआ । भारत सरकार द्वारा पेंशन संबंधी जानकारी प्राप्त करने संबंधी उमंग एप प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से सभी नियोक्ता कर्मचारी तथा पेंशनरों को पासबुक देखना, ऑनलाईन दावा फॉर्म भरना, फॉर्म की स्थिति का पता करना, संस्थान द्वारा जमा राशि का विवरण प्राप्त करना, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

चना, मसूर अ©र सरस¨ं का 9 जून तक ह¨गा समर्थन मूल्य पर उपार्जन

झाबुआ । प्रदेश में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर अ©र सरस¨ं का उपार्जन अब आगामी 9 जून तक किया जायेगा। पहले उपार्जन की अवधि 10 अप्रैल से 31 मई तक थी। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि समर्थन मूल्य पर चना, मसूर अ©र सरस¨ं के उपार्जन की बेहतर व्यवस्थाएं करें। खरीदी केन्द्र¨ं पर किसान¨ं की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त केन्द्र ख¨लें। उपार्जित अनाज का परिवहन समय से ह¨। उपार्जन कार्य की लगातार माॅनीटरिंग की जाये।  भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था ह¨। गेहूँ के उपार्जन के लिये बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। कृषक समृद्धि य¨जना में किसान¨ं क¨ समय से राशि जमा ह¨ने की सूचना भी मिलना चाहिये। प्रदेष मे चना, मसूर अ©र सरस¨ं के उपार्जन के लिये 14 लाख 88 हजार किसान¨ं ने पंजीयन करवाया है। प्रदेश में 347 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपार्जन की सीमा क¨ समाप्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि य¨जना के तहत 51 जिल¨ं के 10 लाख 21 हजार पात्र किसान¨ं के बैंक खात¨ं में आगामी 15 अ©र 16 अप्रैल क¨ आय¨जित कार्यक्रम के द©रान लगभग 1677 कर¨ड़ रूपये की राशि हस्तांरित की जायेगी।

सरकारी स्कूल¨ं के कक्षा-10 के विद्यार्थिय¨ं का एप्टीट्यूड टेस्ट 21 अप्रैल तक

झाबुआ । प्रदेश के सरकारी स्कूल¨ं में पढ़ने वाले कक्षा-10 के विद्यार्थिय¨ं का क्षमता परीक्षण (एप्टीट्यूड टेस्ट) 9 अप्रैल से शुरू ह¨ गया है। यह टेस्ट चरणवार 21 अप्रैल तक जारी रहेगा। प्रदेश में कक्षा-10 में पढ़ने वाले विद्यार्थिय¨ं की कॅरियर काउंसिलिंग के लिये 2 अप्रैल क¨ अभिरुचि परीक्षण (इंटरेस्ट टेस्ट) लिया गया था। इसमें करीब 5 लाख 41 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इंटरेस्ट टेस्ट का परिणाम ीजजचरू//उचबंतममतउपजतं.पद प¨र्टल पर घ¨षित किया जा चुका है। परीक्षा के विश्लेषण के बाद 2 लाख 13 हजार छात्र¨ं ने वाणिज्य, एक लाख 67 हजार विद्यार्थिय¨ं ने कृषि, एक लाख 8 हजार विद्यार्थिय¨ं ने ललित कला अ©र एक लाख 5 हजार विद्यार्थिय¨ं ने वर्दीधारी सेवा में कॅरियर चुनने की इच्छा व्यक्त की है। इसी क्रम में अब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जा रहा है। इसके बाद विद्यार्थिय¨ं क¨ कॅरियर के लिये मार्गदर्शन दिया जायेगा। प्रदेश में 21 फरवरी तक इंटरेस्ट टेस्ट आय¨जित किया गया था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने 3 फरवरी क¨ इसकी एप्लीकेशन लांच की थी, जिसमें 5 लाख 40 हजार 875 विद्यार्थिय¨ं का डाटा प्राप्त हुआ था। कक्षा-10 के 95 प्रतिशत विद्यार्थिय¨ं ने 88 हजार 506 म¨बाइल का उपय¨ग करते हुए इंटरेस्ट टेस्ट दिया था। स्कूल शिक्षा विभाग ने एम.पी. कॅरियर मित्र अ©र ूूू.उचबंतममतउपजतं.पद प¨र्टल शुरू किया है। कक्षा-10 के विद्यार्थिय¨ं से कहा गया है कि वे लाॅगिन करके इंटरेस्ट टेस्ट रिप¨र्ट डाउनल¨ड कर प्रिंट ले सकते हैं। इस संबंध में आयुक्त ल¨क शिक्षण श्री नीरज दुबे ने जिला शिक्षाधिकारिय¨ं क¨ निर्देश भी जारी किये हैं। निर्देश¨ं में कहा गया है कि एप्टीट्यूड टेस्ट के लिये कम से कम 10 विद्यार्थिय¨ं के मान से एक म¨बाइल अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाया जाये। शाला के प्राचार्य एवं शिक्षक¨ं से कहा गया है कि वे विद्यार्थिय¨ं के म¨बाइल नम्बर पर काॅल कर विद्यार्थिय¨ं क¨ एप्टीट्यूड टेस्ट देने के लिये आवश्यक रूप से प्रेरित करें।

लू से बचाव की सलाह

झाबुआ । स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जन को लू से बचाव की सलाह दी गई है। साथ ही लू लगने पर प्राथमिक उपचार कराने और विभिन्न सावधानियां बरतने के लिये कहा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चैहान ने बताया कि अप्रैल माह से गर्मी का प्रकोप  प्रारंभ हो जाता है जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों की संभावना प्रबल हो जाती है। ऐसी स्थिति में लू से बचने के लिये सावधानियां बरतते हुये गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपडों का प्रयोग करे, भोजन करके व पानी पीकर ही बाहर निकले, गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग, कान व सिर को गमछे या तौलिये से ढककर ही धूप में निकलें। धूप में रंगीन चश्में व छतरी का प्रयोग कर सकते है। गर्मी में हमेशा पानी अधिक मात्रा में पीये। जहां तक संभव हो सके ज्यादा समय धूप में खडे होकर व्यायाम, मेहनत व अन्य कार्य न करें। उन्होंने लू या तापघात से प्रभावित होने पर प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि लू लगने पर रोगी को तुरंत ही छायादार जगह पर कपडे ढीले कर लेटा दें और हवा करें। रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिये यदि संभव हो तो उसे ठंडे पानी से स्नान कराये या उसके शरीर पर ठंडे पानी की पट्टियां रखकर पूरे शरीर को ढक दें। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराये जब तक शरीर का ताप कम नहीं हो जाता। इस उपचार से भी यदि मरीज ठीक नहीं होता है,तो उसे तत्काल निकट के चिकित्सा केंद्र में पहुँचायें।                                                 

उज्ज्वला दिवस 20 अप्रैल को मनाया जायेगा
  • पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्षन वितरण के कलेक्टर ने दिए निर्देष

झाबुआ । ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत 20 अप्रैल 2018 को उज्ज्वला दिवस मनाकर सभी पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्षन वितरण किया जाएगा। सभी गैस एजेन्सी ग्राम स्तर पर षिविर लगायें तथा जनप्रतिनिधियों को भी उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित करें। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने गैस एजेन्सी के प्रतिनिधियों को दिए। कलेक्टर ने निर्देष दिए कि पात्र परिवारों को अभियान चलाकर उज्ज्वला गैस योजना अंतर्गत कनेक्षन उपलब्ध करायें। इसके साथ-साथ दूरस्थ आंचलों में गैस सिलेण्डर के रीफिलिंग की व्यवस्था करना सुनिष्चित करें।

किसान गर्मी मे होने वाली  फसल लगाये

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में वर्षा नही होने की संभावना को देखते हुए खलिहान मे रखी पककर तैयार फसल की गहाई कर भण्डारण की व्यवस्था करे। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कददूवर्गीय सब्जियों की खेती हेतु आदान की व्यवस्था करे व रबी की फसल कटते ही खेत तैयार कर बुआई करे। खलिहान को बिजली के खंभे या तार के नीचे न बनाए आग लगने का खतरा रहता है। गहाई के दौरान सावधानी बरते हाथ कटने का खतरा रहता है। गेहूॅ का बीज बनाने हेतु बिजातीय पौधे को खेत से उखाडकर अलग करे। गेहूॅ एवं चने की पककर तैयार फसल की कटाई समय पर कर धूप में सुखाकर गहाई करे। बीज की बुआई से 2.0 ग्राम थायाम प्लस 1.0 ग्राम कार्बेण्डाजिम प्रति किलों बीज से उपचारित कर फिर राइजोबियम कल्चर एवं पीएसबी कल्चर 5.0-5.0 ग्राम से उपचारित कर बुआई। करें आम में फुदका माहो तथा भभूतिया रोग के नियंत्रण हेतु कार्बोरिल चूर्ण 2 ग्राम तथा 3 ग्राम सल्फेक्स प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करे। नीबू की गमोसिस एवं एन्थेकनोज बीमारी की रोकथाम हेतु ब्लाइटाॅक्स या फाइटोलाॅन दवा 2.5 ग्राम/ली का छिडकाव करे।  रसचूसक कीट के नियंत्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड या थायोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। टमाटर, भिण्डी,मिर्च, बैगन आदि में प्ररोह एवं फलछेदक इल्ली की रोकथाम के लिए ट्रायजोफास दवा 2.0 मिली/ली का छिडकाव करे। भिण्डी, बैगन एवं हरी मटर, मेथी, पालक, मूली एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार में बेचे। शीतकालीन सब्जियों जैसे टमाटर गोभी, पत्तागोभी, बैगन, मिर्च, शिमला मिर्च, ग्वारफली, शिमला मिर्च, अगेती आलू की सतत निगरानी करे। सब्जी हेतु हरी मटर, मेथी, पालक, मूली गाजर, प्याज आदि की समय पर सिंचाई कर अनुशंसित उर्वरक की मात्रा दे। ग्रीष्मकालीन सब्जियों एवं टमाटर, मिर्च, बैगन गोभी आदि का खेत में पौधरोपण करे एवं रोपित पौध की समय पर की सिंचाई करे। अदरक की परिपक्व फसल की सिंचाई रोक दे व समय पर प्रकंद की खुदाई करे। लहसुन की पककर तैयार फसल की समय पर सिंचाई रोक दे व समय पर खुदाई करे। पशु को कृमिनाशक दवा खिलाए। पशुओं को एच.एस.एफ.एम.डी, व बी क्यू बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराए।

आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा किया गया जल संरचनाओ का निर्माण कार्य प्रारंभ

झाबुआ । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आज जिले मे ष्षैक्षणिक अमले के सहयोग से जल अभिषेक अभियान अन्तर्गत सभी विकास खण्डो के गांवों में जल संरचनाओ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जल संरचनाओं के निर्माण के लिये विधिवत भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया । जल संरचनाओ का निर्माण कार्य मनरेगा योजना अन्तर्गत ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जायेगा ।

कृषक समृद्वि कार्यक्रम का 16 अप्रैल को होगा सीधा प्रसारण

झाबुआ । आगामी 16 अप्रैल 18 को मुख्यमंत्रीजी के द्वारा शाजापुर में कृषक समृद्वि योजनांतर्गत रबी वर्ष 2016-17 (उपार्जन वर्ष 2017 ) के गेहूं उपाजन करने वाले किसानों के सत्यापन किये हुये बैंक खातों में आरटीजीएस/ एनईएफटीएड से रू0 200/- प्रति क्विंटल राशि जमा की जाएगी । शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम  का सीधा प्रसारण होगा । जिले के किसान मुख्यमंत्रीजी का उदबोधन सुन/देख पाये, इसके लिए कृषि उपज मण्डी झाबुआ में जिला स्तर पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है । झाबुआ जिले के जिन किसानो ने गत वर्ष रबी विपणन वर्ष 2016-17 मे गेहूं उपार्जित वर्ष 2017 में गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रो पर विक्रय किया है ऐसे कृषको को पात्रता अनुसार गेहूं पर प्रति क्विंटल रूपये 200/- के मान से कृषक प्रोत्साहन राशि पात्रतानुसार कृषको के बैंक खातो में जमा कर लाभ दिया जाएगा । किसी किसान के बैंक खाता, आई,एफ,एस,सी, कोड, मोबाइल नम्बर में त्रुटि होने की स्थिति में संबंधित उपार्जन केन्द्र पर बैंक पास बुक की छायाप्रति ले जाकर संम्र्पक कर सुधार करवायें । जिससे शासन द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में जमा हो सकें ।

आशा कार्यकत्र्ता चिन्हाकन के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित

झाबुआ । राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की गंदी मलीन बस्तियो में शहरी आशा कार्यकत्र्ता का चिन्हाकन किया जाना है । शहरी आशा कार्यकत्र्ता का चिन्हाकन झाबुआ शहर के वार्ड क्रमांक ,08 में 03 पद ,वार्ड 13 में 01 पद ,वार्ड 17 में 01 पद वार्ड 18 में 01 पद के लिए किया जाना है। आवेदन 30 अप्रैल तक जमा किये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे संपर्क करे।

प्राथमिक मिडिल स्कूलों के खेल शिक्षको का प्रशिक्षण प्रारंभ

jhabua news
झाबुआ । जिले के समस्त विद्यालयों में शिक्षा के साथ.साथ खेल को भी अनिवार्य करने का प्रथम प्रयास प्रारम्भ हो गया हे। जिले के 2551 प्राथमिक मिडिल हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षकों को खेलो का बेसिक प्रशिक्षण विकासखंडो में 03 अप्रैल से प्रारम्भ हुआ । दिनांक 3 से 23 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रत्येक विद्यालय से 2 शिक्षको  खेलो का बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दीनदयाल रस¨ई योजना मे अब तक 1 लाख से अधिक लोगो ने किया भोजन
  •  प्रतिदिन लगभग 200..300 जरूरतमंद ल¨ग करते हैं भरपेट स्वादिष्ट भ¨जन

jhabua news
झाबुआ । राज्य सरकार की दीनदयाल रस¨ई य¨जना गरीब, श्रमिक अ©र जरूरतमंद ल¨ग¨ं क¨ मात्र 5 रूपये में भरपेट स्वादिष्ट भ¨जन कराने की मानवीय पहल है। झाबुआ जिला मुख्यालय पर संचालित इस य¨जना में अब तक 1 लाख 15 हजार से अधिक गरीब अ©र जरूरतमंद व्यक्ति भ¨जन कर चुके हैं। यहां प्रति-दिन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कम्यूनिटी हाॅल में ल¨ग भ¨जन करते हैं। झाबुआ जिले में यह य¨जना नगरपालिका,जनप्रतिनिधियो के सहय¨ग से संचालित की जा रही है। नगर पालिका द्वारा दीनदयाल रस¨ई में कर्मचारिय¨ं की प्रति-दिन ड्यूटी लगाई जाती है। दीनदयाल रस¨ई य¨जना नगरपालिका परिसर में संचालित की जा रही है। दूर-दराज से इलाज के लिए मरीज क¨ लेकर आये परिजन¨ं क¨ यहां भ¨जन की सुविधा मिल जाती है। मजदूरी के लिए आने वाल¨ं अ©र स्थानीय दिहाड़ी मजदूर¨ं क¨ भी 5 रूपये में भ¨जन मिलता है। समय-समय पर प्रभारी मंत्री, विधायक, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी अ©र जन-प्रतिनिधि रस¨ई की व्यवस्थाअ¨ं का निरीक्षण करते हैं। जिले के विभिन्न वगर्¨ं  के ल¨ग अपने परिजन¨ं की स्मृति तथा बच्च¨ं एवं बड़¨ं के जन्म-दिन पर भी यहां आकर गरीब¨ं क¨ भ¨जन कराते हैं। यहाँ दीनदयाल रस¨ई परिसर के फर्श/टेबल/कुर्सी की हर घंटे सफाई की जाती है। भ¨जन कक्ष आंटागुथने एवं रोटी तैयार करने के लिए मषीन की व्यवस्था की गई है। रस¨ई के सुचारू संचालन के लिए जिला मुख्यालय अ©र जिले के अन्य स्थान¨ं से सहय¨ग देने के लिए ल¨ग आते हैं। बिना किसी दबाव के सामाजिक संगठन, षासकीय सेवक अ©र जनप्रतिनिधि सहय¨ग राशि देते हैं। रस¨ई में ल¨ग सेवा भाव से कायर्¨ं में हाथ बंटाते हैं अ©र श्रमदान भी करते हैं। दीनदयाल रस¨ई मे भोजन करने आई रमिला ने बताया कि वह अस्पताल मे भर्ती अपने रिष्तेदार का हाल पूछने आई थी उसे अस्पताल मे ही पता चला कि यहां  दीनदयाल रस¨ई मे 5 रूपये मे भरपेट भोजन मिलता है। यहा आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां साफ सफाई भी अच्छी है और भोजन भी स्वादिष्ट है। आज जब एक चाय भी 7 रूपये मे मिलती है। यहां 5 रूपये मे भरपेट भोजन मिलता है। जो कि गरीब, श्रमिक अ©र जरूरतमंद ल¨ग¨ं के लिए षासन का सराहनीय कदम है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

0
0
मुख्यमंत्री शामिल हुए सामुहिक निकाह मे नवयुगलों को दिया सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 11अप्रैल को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम गौरखपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री निकाह योजनांतर्गत आयोजित सामुहिक निकाह सम्मेलन मे 42नवयुगलों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश मे यह योजना इंसानियत की मिसाल है ।मुख्यमंत्री ने कल्याणी पुनर्विवाह योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सम्मेलन मे दो कल्याणी विवाह हो रहे हैं योजना अनुसार दोनो को दो-दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी साथ ही सभी नववधुओं को स्मार्टफोन भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने असंगठित श्रमिक पंजीयन तथा इसमें दिए जाने वाले लाभ के बारे मे बताते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति पंजीयन से वंचित न रहे। ज्योति का विवाह होगा स्वेच्छानुदान से कार्यक्रम के दौरान ग्राम किशनपुर की युवती ज्योति ने अपनी विवाह पत्रिका देते हुए मुख्यमंत्री जी को बताया कि मेरे माता-पिता नहीं हैं।मुख्यमंत्री जी ने कहा तो क्या हुआ मामा तो है।उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया कि ज्योति का विवाह मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से करने की व्यवस्था करें। भोपाल के शहर काजी मो.अमानुल्लाह खान ने निकाह की रस्म अदा करायी।इस अवसर पर वन विकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष  श्रीमती उर्मिला मरेठा, श्री रघुनाथ सिंह भाटी, श्री रवि मालवीय,मो.अखलाक खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य शासकीय सेवक तथा हजारों की संख्या मे घराती-बाराती उपस्थित थे।

’असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों हेतु जागरूकता शिविर संपन्न, ’’सभी असंगठित श्रमिक का पंजीयन निःशुल्क होगा’’

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार वर्ष 2018-2019 में आयोजित होने वाले विधिक जागरूकता शिविर के अंतर्गत सम्पूर्ण देश में असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को जागरूक किये जाने हेतु विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में आयोजित किये जाने वाले शिविरों की श्रृंखला में 11 अप्रैल माननीय श्री ऋषभ कुमार सिंघई जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सतपिपलिया में असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता शिविर में असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं उनका पंजीयन कराये जाने के संबंध में जागरूक किया गया ताकि श्रमिको के अधिकारों का हनन न हो सके और उनका समाज में जीवन स्तर कैसे अच्छा हो सके तथा उनके परिवार को सरल एवं सुलभ जानकारी एवं आवश्यकता पड़ने पर कानूनी मदद कैसे उनको निःशुल्क मिल सके एवं उनके अधिकारों का संरक्षण किया जा सके साथ ही श्रमिकों के अधिकारों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। श्रमिकों के पंजीयन हेतु जो गाईड लाइन समय-समय पर सरकारों द्वारा बनायी जाती हैं उनके अनुसार असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को जानकारी देकर उनका लाभ श्रमिक कैसे उठा सकें इत्यादि बिन्दुओं  पर विस्तृत चर्चा श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं डॉ. श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा आयोजित शिविर में उपस्थित श्रमिकों एवं उनके परिवार जन तथा ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव ग्राम पंचायत सतपिपलिया जिला सीहोर को दी गई ताकि अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों का समय-समय पर शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी तारतम्य में अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन करवाने हेतु सरल एवं सुलभ उपायों को अपनाते हुए ग्राम पंचायत सरपंच / सचिव से भी श्रमिकों  का पंजीयन  करवाये जाने हेतु कहा गया ताकि ज्यादा से ज्यादा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन हो सके एवं श्रमिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। चूंकि जिन श्रमिको का पंजीयन रहता है उन श्रमिको को ही शासकीय योजनाओं का लाभ मिल पाता है। पंजीयन की प्रक्रिया आसान हो और इसमें श्रमिकों को परेशानी नहीं होना चाहिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे श्रमिकों को जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होए जो आयकर दाता नहीं हो, शासकीय सेवा में नहीं हो तथा दो हेक्टेयर से अधिक भूमिधारक नहीं हो, श्रमिकों के कल्याण के लिये ऐतिहासिक योजनाएँ बनाई गयी हैं। इन योजनाओं का लाभ पंजीकृत मजदूरों को ही मिलता है। इसलिये पंजीयन का कार्य शिविर लगाकर पूरी पारदर्शी तरीके से किया जाये।

म.प्र.राज्य महिला आयोग की  सदस्य 16 को सीहोर आएंगी

म.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा) श्रीमती सूर्या चौहान एवं श्रीमती गंगा उईके 16 अप्रैल,2018 को सीहोर आएंगी। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार म.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा) श्रीमती सूर्या चौहान एवं श्रीमती गंगा उईके 16 अप्रैल को प्रात: 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सीहोर आएंगी तथा वे सीहोर सर्किट हाउस में संयुक्त बैच का आयोजन के उपरांत दोपहर 2 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी। 

अध्ययनरत प्रशिक्षणर्थियों की  समस्या का निराकरण हेतु निर्देश जारी 

जिला रोजगार अधिकारी सीहोर ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार श्री वरूण शर्मा / संजय शर्मा सायवेरिया किय्रेटिंग शोलूशन सीहोर को आदेशित किया गया है कि आगामी आदेश तक संस्था की समस्त शैक्षणिक गतिविधियां तत्काल बंद करें एवं प्रशिक्षणर्थियों की समस्या का समाधान की कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही की सूचना दिन दिवस के अंदर जिला रोजगार कार्यालय को लिखित रूप में अवगत करायें।

अक्षय तृतीय के अवसर पर  बाल विवाह रोकने हेतु जिला प्रशासन सजग

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने बताया कि 18 अप्रैल,2018 को अक्षय तृतीय के अवसर पर विभिन्न समाजों में बडी संख्या में सामूहिक विवाहों का आयोजन होता है। उक्त आयोजनों में यदा - कदा बाल विवाह की संभावना बनी रहती है। अक्षय तृतीय के अवसर पर बाल विवाह की सूचना हेतु कंट्रोल रूप स्थापित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम में प्रभारी अपने दल के साथ अक्षय तृतीय पर पूरे समय अपने अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित रहकर जैसे ही बाल विवाह की सूचना मिलेगी तुरंत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही संपन्न करेंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री पिथोडे द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है। जारी आदेशानुसार कंट्रोल रूम का नम्बर 07562-221195 कंट्रोल रूम के प्रभारी के मार्गदर्शन / निर्देशन में 9 दलों का गठन किया गया है। दल प्रभारी गठित दल के अतिरिक्त अपने स्तर से भी अपने क्षेत्रांतर्गत अन्य स्टाफ को इस कार्य हेतु निर्देशित कर सकेंगे। कंट्रोल रूम प्रभारी प्राप्त सूचनाएं संबंधित परियोजना अधिकारी को देंगे। जिन अधिकारियों को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है उनमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर, आष्टा, इछावर, नसरूल्लागंज, बुधनी तथा  तहसीलदार श्यामपुर और तहसीलदार जावर शामिल है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सीहोर में चार शासकीय सेवकों को नियुक्त किया गया है।  जारी आदेशानुसार दल अपने अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाहों में वर-वधु की आयु के प्रमाण पत्रों का अवलोकन करेंगे। किसी भी परिस्थिति में वर की आयु 21 वर्ष से कम तथा वधु की आयु 18 वर्ष से कम न हो। अन्यथा वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उडनदस्तों दलों द्वारा बाल विवाह करने वाले या प्रोत्सहित करने वाले जैसे बाल विवाह में सम्मिलित बाराती, विवाह स्थल / गार्डन मालिक, टेन्ट हाउस मालिक, खाना बनाने वाले रसोईयां, केटरर, काजी, पंडित तथा पत्रिका छापने वाले प्रिन्टिंग प्रेस के मालिक के विरूध्द भी बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 10 के तहत वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

0
0
लोकार्पण, शिलान्यास, कार्यो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज अपने चैम्बर में बैठक आहूत कर निर्माण कार्यो को सम्पादित कराने वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यो की सूची जिला कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध कराएं।  बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने ईदगाह चैराहे से रामलीला तक सड़क के दोनो और पेबर ब्लाक एवं सौदर्यकरण कार्य, नवीन कम्पोजिट बिल्डिंग के बाजू से बनने वाली सड़क के अलावा बैस नदी पर बनने वाले पुल एवं नीमताल के पास बने ओव्हर ब्रिज को चैड़ा करने के लिए किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों की जानकारियां प्राप्त की।  बैठक में पीआईयू, पीडब्ल्यूडी, एनएच, आईएनएच, ब्रिज काॅर्पोरेशन, हाउसिंग बोर्ड के अलावा ऊर्जा विभाग के माध्यम से सम्पादित होने वाले विकास कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गई और लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यो की सूची अविलम्ब उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। 

ग्राम स्वराज अभियान 14 से

vidisha news
ग्राम स्वराज अभियान का क्रियान्वयन जिले मेें 14 अपै्रल से पांच मई तक किया जाएगा। अभियान अवधि के दौरान सम्पादित किए जाने वाले कार्यो, कार्यक्रमों और अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु शासकीय अमले को आवश्यक जबावदेंही सौंपने संबंधी बैठक आज जिला पंचायत सीईओ के द्वारा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। बैठक में समस्त जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उक्त अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ प्रदान करने हेतु पांच ग्रामों का चयन किया गया है इन सभी ग्रामों में हर विभाग की योजना, माॅडल के रूप प्रतिपादित होगी। चिन्हित पांचों ग्रामों के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को अभियान अवधि के दौरान किए जाने वाले कार्यो से अवगत कराया गया। शासन की शत प्रतिशत योजना का लाभ प्रदाय हेतु माॅडल के रूप में जिन पांच ग्रामों का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है उनमें सिरोंज जनपद पंचायत की ग्राम मदागन एवं बरेज, लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम अहमदनगर (मोतीपुरा) तथा बासौदा जनपद पंचायत के ग्राम अम्बानगर एवं रजौदा शामिल है। क्रमांक/52/52/अहरवाल 

ग्राम स्वराज अभियान तहत तिथिवार आयोजित होने वाले कार्यक्रम

जिले में 14 अपै्रल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। अभियान अवधि के दौरान तिथिवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमोें की जानकारी इस प्रकार से है। 14 अपै्रल शनिवार को अम्बेडकर जयंती पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित होगा। जिसमें भारत रत्न डाॅ बीआर अम्बेडकर के जन्म दिन को अम्बेडकर जयंती के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय विभाग एवं अन्य विभागों के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री जी का लाइव भाषण प्रसारण भी किया जाएगा। बुधवार 18 अपै्रल को स्वच्छ भारत पर्व के तहत गांव में सफाई अभियान के तहत स्वच्छता आंदोलन सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। विशेषकर शौचालयों का उपयोग करने पर बल देने के कार्य आयोजित होंगे। शुक्रवार 20 अपै्रल को उज्जवला पंचायत का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे और ग्राम के सुपात्र हितग्राही जिन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाने से अवगत कराया जाएगा। इस प्रकार के आयोजन जिला स्तर के कार्यक्रम में हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा और उन्हें स्वच्छ ईंधन की उपयोगिता और स्वास्थ्य लाभ आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। मंगलवार 24 अपै्रल को पंचायती राज दिवस के रूप में आयोजन किया जाएगा। इस दिन राष्ट्रीय एवं ग्राम सभा स्तर पर विशेष ग्रामसभाओ का आयोजन कर महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे के अलावा स्वास्थ्य गतिविधियो के तहत टीकाकरण, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक विकास आदि मुद्दो पर विचार विमर्श कर कार्यो का सम्पादन किया जाएगा।पंचायती राज दिवस 24 अपै्रल को सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। शनिवार 28 अपै्रल को ग्राम शक्ति अभियान के तहत विकासखण्ड एवं  जिला स्तरीय लाभार्थी हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं का पात्रता प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। विभिन्न ब्लाॅकों/जिलों में लाभार्थियों को लाभ का वितरण करने के लिए लाभार्थी सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। सोमवार 30 अपै्रल को आयुषमान भारत निर्माण अभियान कार्यक्रम का क्रियान्वयन ग्रामीण इलाको में किया जाएगा। इस दिन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों, मेडीकल बीमा एवं आयुष्मान भारत योजना के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा। बुधवार दो मई को किसान कल्याण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यशालाएं प्रत्येक विकासखण्ड पर आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्य रूप से वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने हेतु तैयार की गई कार्ययोजना और उपायों एवं जागरूकता अभियान सह प्रशिक्षित किया जाएगा। शनिवार पांच मई को आजीविका एवं कौशल विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन विकासखण्ड स्तरों पर आयोजित होंगें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के लाइव भाषण प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

नीति आयोग के आईटी सेक्टर के अधिकारियों ने भंेट की

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी से आज नीति आयोग के आईटी सेक्टर संबंधी कार्यो को सम्पादित करने वाले अधिकारियों ने सौजन्य भेंट उनके चेम्बर मंे की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। आईटी सेक्टर के अधिकारियों ने जिले के पिछडेपन को सुधार करने हेतु किए जा रहे प्रयासों और उन प्रयासों में केन्द्रीय अधिकारियों का सहयोग एवं योजनाआंे के लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवंटित बजट तथा अन्य संसाधनों को और अधिक सुगम एवं सरल कैसे बनाएं पर सुझाव प्राप्त किए। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं खासकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्रियान्वयन गतिविधियों के डाटा को अपलोड करने, स्वरोजगारमूलक योजनाओं में वित्त पोषण में बैकर्स की भूमिका के अलावा कियोस्क केन्द्र के कार्यो पर विचार विमर्श किया गया। 

उपार्जन के पुख्ता प्रबंध

चना, मसूर, सरसों का उपार्जन कार्य जिले में 12 अपै्रल गुुरूवार से शुरू होगा। इसके लिए उपार्जन केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं तथा रबी विपणन मौसम 2018-19 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर पूर्व उल्लेखित फसलों के उपार्जन हेतु जारी गाइड लाइन की बिन्दुवार जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपार्जन अवधि एवं समर्थन मूल्य, उपार्जित चना, सरसो एवं मसूर की गुणवत्ता, केन्द्रों का निर्धारण एवं समिति की व्यवस्था, उपार्जन ऐजेन्सी का निर्धारण और क्रियान्वयन तंत्र, किसानों का पंजीयन तथा सत्यापन, समर्थन मूल्य पर उपार्जन व्यवस्था, एसएमएस प्रेषण, तौल कांटे, तुलावटों की व्यवस्था, एफएक्यू गुणवत्ता का निर्धारण, वारदाने की उपलब्धता, किसानों को भुगतान की व्यवस्था, सहकारी समितियों को पूंजी की व्यवस्था, राज्य ऐजेन्सियों द्वारा नोड्ल ऐजेन्सी को भुगतान व्यवस्था, उपार्जित किए गए चना, सरसो, मसूर का परिवहन एवं भण्डारण व्यवस्था, पर्यवेक्षण माॅनिटरिंग एवं खरीदी नियंत्रण इत्यादि मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया है। बैठक में बताया गया कि जिले में एक लाख दो हजार किसानों द्वारा चना, मसूर, सरसो का समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु पंजीयन कराया गया है जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि जिले की मंडियो, उपमंडी के 14 परिसरों में 47 केन्द्रांे पर समर्थन मूल्य पर क्रय करने का कार्य गुरूवार से शुरू होगा। पूर्व में 46 केन्द्र बनाए गए थे। किन्तु जिला स्तरीय समर्थन मूल्य कमेटी के प्रस्ताव का अनुमोदन पीएसफूड द्वारा दिए जाने पर विदिशा सहकारी विपणन संस्थान मर्यादित विदिशा में पृथक केन्द्र बनाया गया है जिस पर चना, मसूर, सरसो की खरीदी हेतु नवीन केन्द्र अधिकृत किया गया है जबकि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र के लिए 25-25 पंजीकृत किसानों को एसएमएस एनआईसी भोपाल के द्वारा सीधे प्रेषित किए जा रहे है।

चार लाख से अधिक असंगठित श्रमिकों का पंजीयन हुआ

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन में जिले में असंगठित श्रमिको का पंजीयन कार्य सतत जारी है। आज दिनांक 11 अपै्रल तक चार लाख 36 हजार 717 असंगठित श्रमिकों का पंजीयन कर आॅन लाइन पोर्टल पर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है। इस कार्य में मोबाइल एप से 85 हजार 584 ने भी पंजीयन कराया है जो कुल पंजीयन में शामिल है। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 14 अपै्रल नियत है।

पत्रकारवार्ता आज

उज्जवला योजना के जिला नोड्ल अधिकारी श्री ऋषि कुमार सिंह द्वारा गुरूवार 12 अपै्रल को पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है। उक्त वार्ता जिला पंचायत के सभागार कक्ष में शाम पांच बजे से आयोजित की गई है। ज्ञातव्य हो कि 20 अपै्रल को उज्जवला दिवस मनाया जाना है के परिपेक्ष्य मेें की जाने वाली तैयारियों से मीडियाकर्मियों को अवगत कराने के उद्वेश्य से उक्त पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है।

मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोगनिदान एंव आघुनिक मषीनों से      सुनने की निःषुल्क जांच 15 अप्रैल को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 15 अप्रैल रविवार को सुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष षासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी एंव माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की निःषुल्क जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 8 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। मरीजों का पंजीयन 15 अप्रैल रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते।

मधुबनी : जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिषा) की बैठक का आयोजन

0
0
anushrawan-samiti-madhubani-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 11 अप्रैल, : श्री हुक्मदेव नारायण यादव,माननीय लोकसभा सदस्य,मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को डी.आर.डी.ए. सभागार में जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(दिषा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री विरेन्द्र कुमार चैधरी,माननीय लोकसभा सदस्य,झंझारपुर श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्रीमती शीला देवी,जिप अध्यक्ष, मधुबनी,श्री समीर कुमार महासेठ,माननीय विधायक,मधुबनी, श्री सीताराम यादव, माननीय विधायक,खजौली, श्री लक्ष्मेष्वर राय,माननीय विधायक,लौकहा, श्रीमती गुलजार देवी,माननीय विधायक,फुलपरास समेत माननीय जिला परिषद सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में माननीय अध्यक्ष द्वारा दिनांक 11.09.2017 को संपन्न बैठक की कार्यवाही का अनुपालन की समीक्षा की गयी। तत्पष्चात कार्यावली के अनुसार योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत बिस्फी-सिंगिया पथ को पूर्ण करने के संबंध में कार्यपालक अभियंता,बेनीपट्टी द्वारा दिये गये अनुपालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी। निर्धारित सीमा के अंदर कार्य पूर्ण नहीं करने के फलस्वरूप संबेदक द्वारा अवधि विस्तार हेतु अनुरोध किया गया था। संबेदक द्वारा किये गये अनुरोध पर अवधि विस्तार हेतु उच्चाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित किया गया था। समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह -सचिव,बिहार पथ विकास अभिकरण,बिहार पटना के द्वारा मई 2018 तक कार्य पूर्ण कराने हेतु अवधि विस्तार दिया गया है। संवेदक द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,बेनीपट्टी द्वारा समयावधि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जायगा। उनके आष्वासन पर माननीय अध्यक्ष द्वारा निदेष दिया गया कि निर्धारित समयावधि के अंदर निर्माण कार्य निष्चित रूप से पूर्ण कराया जाय। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी,नगर पंचायत,घोघरडीहा के कार्य-कलाप की जांच हेतु वरीय उप समाहत्र्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी(जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,मधुबनी) की अध्यक्ष्ता में टीम गठित कर जांच प्रतिवेदन देने का निदेष दिया गया था। निदेषक,लेखा एवं स्वनियोजन एवं अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास द्वारा जांच कर प्रतिवेदन पत्रांक 719 दिनांक 09.04.2018 के द्वारा समर्पित किया गया है।  तत्पष्चात माननीय अध्यक्ष द्वारा विभिन्न योजनाओं में राषि की उपलब्धता एवं व्यय,मनरेगा अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धि,राष्ट्रीय ग्रामीण अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कोषल्या योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,राष्ट्रीय समाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी,प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण),स्वच्छ भारत मिषन शहरी, स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम,दीन दयाल उपाध्याय-ग्राम ज्योति योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,नेषनल हेल्थ मिषन, सर्व षिक्षा अभियान,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की गयी।

विनायक लुनिया मीडिया संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चयनित

0
0
vinayak-lunia
न्यू यॉर्क / कोलकाता / उज्जैन : आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष की घोषणा करते हुए संस्थापक सदस्य आदित्य नारायण बैनर्जी ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी से मीडिया संगठन के आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से पर घोषणा करते हुए जानकारी दी कि 10 अप्रेल 2018 से आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए संस्थापक समिति द्वारा विनायक अशोक लुनिया का चयन किया गया है। श्री बैनर्जी ने बताया की संगठन के संस्थापक स्व. श्री अशोक जी लुनिया के मार्गदर्शन में संगठन के कार्य को बखूबी समझने और संचयन करने की जो ऊर्जा विनायक मैं है वो ऊर्जा पूर्व में राष्ट्रिय अध्यक्ष पद पर भी विनायक ने एक अच्छे नेतृत्व में दिखा चुके है और वहीँ पत्रकारिता में अच्छी पकड़ के साथ ही समाज सेवा में अग्रसर रहकर आम जन के बिच सभी की समस्या पर गंभीरता से कार्य करने की शैली के आधार पर विनायक को अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद श्री बैनर्जी ने नए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया को फ़ोन पर शुभकामनाये प्रदान करते हुए संगठन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने के लिए उज्ज्वल नेतृत्व की कामना की।

गांव जितना मजबूत होगा, न्यू इंडिया भी उतना ही मजबूत होगा: मोदी

0
0
villege-makes-new-india-strong-modi
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा के सभी जन प्रतिनिधियों से कहा कि गांव जितना मजबूत होगा, न्यू इंडिया भी उतना ही मजबूत होगा और ऐसे में उन्हें गांव..गांव जाकर ‘न्यू इंडिया’ को सफल बनाना सुनिश्चित करना चाहिए ।  मोदी ने कहा कि देश में शिक्षा, भाईचारा, महिलाओं का सम्मान, गांव और गरीब का उत्थान हो और गंदगी और बीमारी से मुक्त हो । साथ ही देश सामाजिक न्याय के पथ पर आगे बढ़ते हुए आत्मनिर्भर और सशक्त बने।  उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे गाँव जितने मजबूत होंगे, न्यू इंडिया भी उतना ही मजबूत होगा। ग्रामीण परिवेश की इतनी बड़ी आबादी का जीवन स्तर ऊपर उठेगा तो अपने आप देश विकास के रास्ते पर चल पड़ेगा।’’ प्रधानमंत्री ने भाजपा के सभी जन प्रतिनिधियों को देश और समाज को जोड़ने के इस अभियान को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ गांव, गरीब और किसान को मिलना सुनिश्चित करने को कहा ।  प्रधानमंत्री ने आज भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, विधायकों से आडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद के दौरान कहा, ‘‘ संसद को बंधक बना कर जिन्होंने लोकतंत्र का गला घोंटने का अपराध किया और राजनैतिक अहंकार एवं सत्ता की भूख से प्रेरित होकर देश को आगे नहीं बढ़ने दिया और संसद को चलने नहीं दिया.... हम उन मुट्ठीभर लोगों की मानसिकता को देश के लोगों के समक्ष उजागर करेंगे।’’  उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता देश भर में उपवास करेंगे। भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल से पांच मई तक आयोजित होने वाले ग्राम स्वराज अभियान का जिक्र किया और कहा कि 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर से इस अभियान में जुड़ेंगे ।  

प्रधानमंत्री ने अपने संवाद के दौरान महात्मा गांधी, महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूले, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को याद किया ।  उन्होंने कहा कि आज देश के महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूले का जन्म दिवस है जिन्होंने गुलामी की बेड़ियों और समाज की विकृत रुढियों की बेड़ियों में बंधे हुए समाज की संवेदनाओं को झकझोरने का प्रयास किया और सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए शिक्षा और महिला सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया था। उन्होंने कहा कि बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधीजी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के लिए भाजपा-नीत केंद्र सरकार निरंतर प्रयास कर रही है ।  प्रधानमंत्री ने ऑडियो ब्रिज संवाद के दौरान कहा कि 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व मनाया जायेगा। सभी जनप्रतिनिधि को स्वच्छता अभियान से जुड़़ने को कहा । मोदी ने पार्टी के जन प्रतिनिधियों को देश भर में 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला के आयोजन, 5 मई को श्रमिक समाज के लिए कौशल विकास मेलों का आयोजन किये जाने के कार्यक्रम की जानकारी दी और उनसे इन कार्यक्रमों में सक्रियता से भाग लेने को कहा । 

उज्ज्वला दिवस के अवसर पर देश के महत्वपूर्ण गाँवों में एलपीजी पंचायतें बुलाई जायेंगी और नए गैस कनेक्शन दिए जायेंगे। 24 अप्रैल को देश भर में पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री स्वयं जबलपुर में महाकौशल क्षेत्र के आसपास रहेंगे। प्रधानमंत्री ने जन प्रतिनिधियों से कहा कि 22 अप्रैल को वे नरेन्द्र मोदी एप के माध्यम से ग्राम स्वराज अभियान के सन्दर्भ में देश भर के भाजपा जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से विडियो संवाद भी करेंगे। ऑडियो ब्रिज में प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने आकांक्षी जिलों और किसान और कृषि के कल्याण के बारे में संवाद किया।

राष्ट्रहित में भाजपा को रोकना जरूरी: अखिलेश यादव

0
0
nation-interest-stop-modi-akhilesh-yadav
लखनऊ,11 अप्रैल, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए आज कहा कि राष्ट्रहित में इस दल को रोकना जरूरी है। अखिलेश ने यहां पार्टी राज्य मुख्यालय में सपा नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक में आरोप लगाया कि भाजपा समाज में कांटे बोती जा रही है और वह लोकतंत्र के लिये खतरा है। यह पार्टी समाज के भाईचारे को तोड़ने और विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने के साथ-साथ साम्प्रदायिकता की आड़ में वोटों का ध्रुवीकरण करने की साजिश करती है।  उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवानों और अल्पसंख्यकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा को राष्ट्रहित में रोकना जरूरी है। इस काम में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि यहीं से भारत की राजनीतिक दिशा तय होगी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा से होशियार रहने और अपनी भाषा तथा व्यवहार में संयम बरतने की हिदायत दी और कहा कि अगर हम सब एकजुट रहेंगे तो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा सकते है। सपा-बसपा के करीब आने को लेकर भाजपा नेताओं के तल्ख बयानों का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि इसे लेकर भाजपा में बौखलाहट है और वह हमारी तुलना जानवरों से करने लगी है। यह राजनीति में नैतिक मूल्यों की गिरावट का उदाहरण है। सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा के राज में किसान आत्महत्या कर रहे है। छोटे-छोटे उद्योगधंधे बंद हो गए हैं। जीएसटी ने व्यापार चौपट कर दिया हैं। अर्थव्यवस्था का हाल बुरा है। दस्तकारी को खतरा है। आर्थिक व्यवस्था का कारपोरेट विकल्प नहीं हो सकता है। बेरोजगार नौजवान दर-दर भटकने को मजबूर है।

इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी जान को खतरा बताया

0
0
indrani-mukherjee-life-thretain
मुंबई, 11 अप्रैल, आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सह संस्थापक और अपनी बेटी शीरा बोरा हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने आज अपनी जान को खतरा बताया है। मुखर्जी ने जेजे अस्पताल से आज छुट्टी के बाद भायखला जेल वापस ले जाने के दौरान यह अंदेशा जताया। महानिरीक्षक (जेल) राज्यवर्धन सिन्हा ने बताया कि इंद्राणी को दवा की संदिग्ध ओवर डोज के इलाज के लिए सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वापस जेल ले आया गया है। अस्पताल के डीन डॉक्टर एस डी ननंदकर ने बताया कि उनकी हालत अब पहले से बेहतर है। जब उन्हें जेल वापस ले जाया जा रहा था तब एक संवाददाता ने जेजे अस्पताल में पूछा कि क्या उन्हें अपनी जान का खतरे का अंदेशा है?  उन्होंने इस सवाल का जवाब ‘हां’ में दिया। इंद्राणी (46) को दक्षिण मुंबई स्थित भायखला जेल से छह अप्रैल को ‘अर्ध चेतन’ अवस्था में अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिये उनकी कई मेडिकल जांच की गई थी। जे जे अस्पताल के एक चिकित्सक ने कलिना की फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के हवाले से बताया, ‘‘उनके मूत्र के नमूने की रिपोर्ट से बेंजोडियाजेपाइन के स्तर में काफी वृद्धि का पता चला है। यह एक तरह की अवसाद रोधी दवा है।’’  अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय सुरासे ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ उनकी सेहत में सुधार हुआ है और हमने आज उनकी विस्तृत जांच की है। उन्हें जेल वापस भेजा जा सकता है और फिर हमने पुलिस को जेल प्राधिकारियों को इसकी सूचना दी।’’  आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सह-संस्थापक मुखर्जी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुकदमा चल रहा है। वह इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images