Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

मध्यप्रदेश में पत्रकारों की कैशलेस उपचार सीमा होगी चार लाख रूपये : शिवराज

$
0
0
journalist-cashless-treatment-4-lakhs-shivraj
भोपाल, 11 अप्रैल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में कैशलेस इलाज की व्यवस्था को बढ़ाकर चार लाख रूपये करने की घोषणा की है। अभी यह सीमा दो लाख रूपये की है। इस योजना में प्रीमियम का 25 प्रतिशत अंश बीमा करवाने वाले पत्रकार को देना होता है, जबकि शेष 75 प्रतिशत अंश मध्यप्रदेश सरकार देती है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पत्रकारिता सम्मान समारोह को कल रात यहां संबोधित करते हुए चौहान ने पत्रकारों की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता देने की अधिकतम राशि को भी एक लाख से बढ़ाकर चार लाख रूपये करने एवं पत्रकारों के कैमरे क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता राशि 25,000 से बढ़ाकर 50,000 रूपये करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि पत्रकारों को 25 लाख रूपये तक के आवास ऋण पर पाँच प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। चौहान ने कहा कि पत्रकारिता असाधारण और चुनौतीपूर्ण काम है। पत्रकार को विभिन्न परिस्थितियों में अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है। सूचना को खबर का आकार देने की तड़प और संघर्ष आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक विपदा, साम्प्रदायिक तनाव या आतंकी घटनाओं की खबरों की खोज में कई बार पत्रकारों को जान का जोखिम भी उठाना पड़ता है। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने वर्ष 2015 एवं 2016 के लिये पत्रकारिता सम्मान से 30 पत्रकारों को अलंकृत किया, जिनमें नलिनी सिंह, रामबहादुर राय, रमेश पतंगे एवं अनिल दुबे शामिल हैं। 

डेटा लीक मामले में रविशंकर प्रसाद ने कहा, माफी मांगें राहुल

$
0
0
rahul-should-excuse-nation-ravishankar-prasad
नयी दिल्ली , 11 अप्रैल, केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका से मिली जानकारी का कथित रूप से इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है।  प्रसाद ने कहा कि ‘‘ ईमानदारी ’’ की मांग यह है कि वह भविष्य में मतदाताओं को गलत तरीके से प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगे।  प्रसाद ने ट्वीट किया है कि चुनावों को प्रभावित करने में कैम्ब्रिज एनालिटिका की भूमिका स्पष्ट है और फेसबुक ने आश्वास दिया है कि ‘‘ वह इसे रोकेगी और भारत में चुनाव की शुचिता बनाए रखेगी। ’’  कैम्ब्रिज एनालिटिका कांड में उपयोक्ताओं की निजी जानकारी सुरक्षित रखने में असफल रहने के लिए फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग की माफी का हवाला देते हुए प्रसाद ने कहा , ‘‘ ईमानदारी की मांग यह है कि @ राहुलगांधी माफी मांगें और वादा करें कि वह भविष्य में गलत तरीके से मतदाताओं को प्रभवित नहीं करेंगे और समाज को नहीं बांटेंगे। ’’  गौरतलब है कि जुकरबर्ग ने पिछले सप्ताह यह स्वीकार किया था कि करीब 8.7 करोड़ फेसबुक उपयोक्ताओं की निजी जानकारी ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ गलत तरीके से साझा की गयी है। 

भारत और अन्य देशों में चुनावों की शुचिता सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है फेसबुक : जुकरबर्ग

$
0
0
facebook-commited-for-election-jukerburg
वाशिंगटन , 11 अप्रैल, ब्रिटेन की डेटा फर्म कैंब्रिज एनालिटिका के कथित तौर पर फेसबुक उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी चुराने के मामले में अमेरिकी संसद के समक्ष आज पेश हुए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी भारत सहित विश्वभर में होने वाले चुनावों की शुचिता सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के अभियान से जुड़ी डेटा फर्म कैंब्रिज एनालिटिका को चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश में 8.7 करोड़ उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी एकत्रित करने से रोकने में नाकाम रहने के बाद अमेरिकी संसद में जुकरबर्ग को अमेरिकी संसद में पेश होने को कहा गया था।  इस बड़ी लापरवाही के बाद विश्वभर में नाराज लोगों ने # डिलीटफेसबुक नामक एक अभियान भी चलाया।  जुकरबर्ग ने सांसदों के समक्ष कहा , ‘‘ये कुछ बड़े मसले हैं जिनका सामना कंपनी कर रही है और इसे ठीक करने की जिम्मेदारी हमारी है। यह वर्ष 2018 में मेरी प्राथमिकताओं में से एक है।’’  उन्होंने कहा कि फेसबुक अमेरिका , भारत , ब्राजील और पाकिस्तान जैसे देशों में होने वाले चुनावों की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं।  जुकरबर्ग पहले भी उपयोगकर्ताओं और जनता से कई बार माफी मांग चुके हैं लेकिन यह उनके करियर में पहली बार है जब वह संसद के सामने उपस्थित हुए हैं। वह सदन की ऊर्जा एवं वाणिज्य समिति के सामने आज बयान देंगे। 

श्रेयसी के स्वर्ण से निशानेबाजी में भारत का दबदबा बरकरार

$
0
0
shreyasi-singh-won-gold-in-comonwealth
ब्रिस्बेन, 11 अप्रैल, भारत की श्रेयसी सिंह ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर निशानेबाजी रेंज पर भारत का शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा जबकि ओम मिठारवाल और अंकुर मित्तल ने कांस्य पदक अपने नाम किये । श्रेयसी ने फाइनल में 96 स्कोर करके आस्ट्रेलिया की एम्मा काक्स को हराया । शूटआफ में श्रेयसी ने दो और एम्मा ने एक निशाना लगाया ।  भारत की वर्षा वर्मन 86 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही । कांस्य पदक स्काटलैंड की लिंडा पीयरसन ने 87 अंकों के साथ जीता ।  श्रेयसी ने ग्लास्गो में चार साल पहले रजत पदक जीता था । वह तीन दौर के बाद दूसरे और वर्षा तीसरे स्थान पर थी । हाल ही में उसने 2017 राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भी रजत पदक जीता था ।  मित्तल ने पुरूष वर्ग में फाइनल्स में 53 का स्कोर किया। छह खिलाड़ियों वाले फाइनल्स में शामिल एक दूसरे भारतीय निशानेबाज मोहम्मद असब चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने ग्लास्गो में हुए पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था। पिछले साल मॉस्को में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और दो आईएसएसएफ विश्व कप में एक रजत और एक स्वर्ण पदक जीतने वाले 26 वर्षीय मित्तल क्वालीफाइंड राउंड में 133 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे। मित्तल 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवें स्थान पर रहे थे। मिठारवाल ने पुरूषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि जीतू राय आठवें स्थान पर रहे । युवा मिठारवाल ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी कांस्य पदक जीता था । वह आठ निशानेबाजों के फाइनल में 201 . 1 का स्कोर करके तीसरे स्थान पर रहे । दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीतने वाले जीतू राय 105 . 0 स्कोर करके एलिमिनेट होने वाले पहले निशानेबाज थे । 

पहले दौर के बाद छठे स्थान पर रहे मिठारवाल 93 . 7 स्कोर करके शीर्ष पर पहुंच गए । उन्होंने दो शाट तक बढत कायम रखी लेकिन रेपाचोली ने उन्हें दूसरे स्थान पर धकेल दिया ।  इसके बाद 9 . 8, 8 . 6, 10 . 2, 10 . 0 स्कोर करके वह दूसरे स्थान पर बने रहे । बाद में 7 . 2 और 7 . 6 के खराब स्कोर का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और रजत की बजाय कांस्य पदक मिला ।  उधर श्रेयसी ने स्वर्ण जीतने के बाद कहा ,‘‘ मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । 2014 में मैने रजत जीता था और मैं बहुत दुखी थी कि स्वर्ण नहीं जीत सकी लेकिन इस बार मेरे पास मौका था । मैंने शूटआफ में संयम बनाये रखा और खुशी है कि शत प्रतिशत दे सकी।’’  उसने कहा ,‘‘ एम्मा बेहतरीन निशानेबाज है और उसके खिलाफ जीतकर ज्यादा खुशी हुई । ईश्वर मेरे साथ थे और किस्मत ने मेरा साथ दिया ।’’  उसने आगे कहा ,‘‘ मेरे कोचों ने मेरी मदद की और परिवार भी यहां है । इस बार में स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से ही उतरी थी । मैं फिर रजत लेकर नहीं जाना चाहती थी ।’’  श्रेयसी के दादा और पिता दोनों भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रह चुके है । उसने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग लिया लेकिन पदक नहीं जीत सकी थी । ग्लास्गो में रजत जीतने के बाद उसने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था ।

BCCI के खिलाफ PCB के मुआवजे दावे पर आईसीसी ने पैनल गठित किया

$
0
0
icc-painal-for-bcci-pcb
नयी दिल्ली , 11 अप्रैल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) के भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई ) के खिलाफ समझौता पत्र ( एमओयू ) का सम्मान नहीं करने के लिये छह करोड़ डालर के मुआवजे के दावे के निबटान के लिये तीन सदस्यीय समिति गठित की है।  इस समझौते के तहत भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 2015 से 2023 के बीच आठ साल में पांच द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलनी थी। इस मामले की सुनवाई दुबई में आईसीसी मुख्यालय में एक से तीन अक्तूबर के बीच होगी। पीसीबी ने आईसीसी की विवाद निबटान समिति में अपील की थी। उसने बीसीसीआई पर भविष्य के दौरा कार्यक्रम ( एफटीपी ) का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया था जिसके अंतर्गत भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ यूएई जैसे तटस्थ स्थल पर दो श्रृंखलाएं भी खेलनी थी।  आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा , ‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज पुष्टि की कि माननीय माइकल बेलोफ क्यूसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मामले में विवाद निवारण पैनल की अध्यक्षता करेंगे। ’’  इसमें कहा गया है , ‘‘ समिति के दो अन्य सदस्य जान पॉलसन और डा . अनाबेल बेनेट एओ , एसी होंगे। ’’ विश्व संस्था ने यह भी स्पष्ट किया कि पैनल के फैसले के खिलाफ अपील नहीं की जा सकती है।

सस्ती ऊर्जा सुलभ कराने के लिए जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से कीमत निर्धारण का आह्वान

$
0
0
apeal-for-cheap-energy-modi
नयी दिल्ली , 11 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऊर्जा की कीमतों का निर्धारण तर्कसंगत और जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से करने का आह्वान किया ताकि सभी को सस्ती ऊर्जा सुलभ हो सके। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के प्रमुख सदस्य सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद ए . अल - फालिह की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि ऊर्जा की कीमतों को कृत्रिम तरीके से तोड़ - मरोड़ कर निर्धारित करने के प्रयास स्वयं में बहुत घातक हैं। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच ( आईईएफ ) के सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह ( कीमतों का उचित निर्धारण ) तेल उत्पादक देशों के हित में है क्योंकि ( ऊर्जा के ) उपभोग वाले देश बाजार वृद्धि कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को ऐसी ऊर्जा चाहिए जो गरीबों के लिए सस्ती हो और उनकी पहुंच में हो। उन्होंने कहा कि साफ , सस्ती और सतत ऊर्जा की आपूर्ति और उस तक पहुंच महत्वपूर्ण है। इसलिए तेल एवं गैस की कीमतों का निर्धारण जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। मोदी ने यह भी रेखांकित किया कि भारत ने कम मुद्रास्फीति पर उच्च वृद्धि दर हासिल की है। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल रिपीट 25 साल में भारत में ऊर्जा की मांग सबसे ज्यादा होगी और प्राथमिक ऊर्जा स्रोत के रुप में कोयले की मांग धीरे - धीरे खत्म हो सकती है। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन ( ओईसीडी ) से बाहर के देशों में ऊर्जा का उपभोग बढ़ा है और सौर ऊर्जा सस्ती हुई है।

दरभंगा : पति को छोड़ दो बच्चों की माँ ने ससुर से रचाई शादी

$
0
0
women-married-with-father-in-law-darbhanga
दरभंगा/जाले (आर्यावर्त डेस्क) 11 अप्रैल  : थाना क्षेत्र के एक गांव की व्याहिता महिला ने अपने पति व दो मासूम बेटा बेटी को छोड़, अचानक घर से गायब हो गई. पति अपने पत्नी की खोज में पूरे सात महीने तक भटकता रहा. वह उसके दाम्पत्य जीवन को कलंकित कर दिया. वह रिश्ते में उसके चाचा, याने की. वह चचेरा ससुर के साथ घर से भाग कर कोलकता पहुंची व उसके साथ शादी कर अपना घर वसा चुकी है. हालांकि दोनो के उम्र में बहुत अंतर है. 26 वर्षीय महिला से 66 वर्षीय चचेरा ससुर ने अपने रिश्ते के पुतहु को पत्नी बनाकर सामाजिक रिस्ते को तारतार कर दिया।वह उसके साथ कोलकता में रख रखा है. पत्नी की खोज में भटकते पति को वह कोलकता में दिखाई दी, तो उसने, पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश किया. अपने डेढ़ वर्ष की बेटी रानी कुमारी व तीन वर्षीय पुत्र चप्पू कुमार के परिवरिश कैसे होगा का बस्ता दिया, लेकिन वासना की भूखी निर्दयी माँ के कान पर जूं तक नही रेंगा. वह टस से मस नही हुई. उल्टे उसने अपने पति को तुरन्त भाग जाने की हिदायत देते हुए. अपने पति पर लफंगा होने व छेड़खानी करने का आरोप लगा कर राहगीरों से उसको पिटाई करा दी. थकहार कर वह अपने गाँव पहुँचकर पंचायत के सरपंच को आपबीती बताया. जहां सरपंच के साथ जाले थानाध्यक्ष को पीड़ित पति ने अपने पत्नी पार्वती देवी व अपने चाचा कमोड चौपाल के विरुद्ध घर से गहना जेवर लेकर फरार होने व पति पति के रिस्ते को कलंकित करने संबन्धी आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जाँच की बात कह रही है.

अल्जीरिया सैन्य विमान हादसे में 257 लोगों की मौत

$
0
0
257-people-killed-in-algirian-plane
अल्जीयर्स, 11 अप्रैल, अल्जीरिया की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित हवाईपट्टी के समीप बुधवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 257 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, "अल्जीरियाई वायुसेना से संबंधित इल्यूशिन 176 ट्रप विमान ब्लिडा प्रांत के बौफारिक सैन्य हवाईअड्डे की परिधि में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।"इन्नाहार निजी टीवी चैनल ने कहा कि विमान में 250 से ज्यादा सैनिक सवार थे और हवाईअड्डे के समीप निर्जन मैदान में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसने बेचार प्रांत के दक्षिणपश्चिम के लिए उड़ान भरी थी। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए फूटेज में रनवे के समीप से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अहमद गैद सालाह ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, लेकिन उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या नहीं बताई है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर 40 एंबुलेंस और दमकल विभाग की 40 गाड़ियों के साथ 300 दमकलकर्मी पहुंच चुके हैं।

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं सांसद, विधायक : मोदी

$
0
0
scheems-should-reaches-people-modiभोपाल, 11 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई सांसदों और विधायकों से फोन पर बात की। मोदी ने सांसद और विधायकों से बात करते हुए कि कहा कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑडिया कॉफ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को दोनों राज्यों के कई सांसदों और विधायकों से संवाद किया। मोदी ने भोपाल के सांसद आलोक संजर को फोन किया जिसके बाद संजर ने संवाददाताओं को बताया, "प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे को अपना मंत्र बनाना है, प्रधानमंत्री ने ज्योतिबा फुले को याद करते हुए कहा है कि बालिका और नारी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।"उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री ने सभी वर्गों के विकास के लिए काम करने को कहा। साथ ही उन्होंने आगमी 24 अप्रैल को राज्य का दौरा करने का भी जिक्र किया।"भोपाल से विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और जनता से जुड़ने की बात कही। बता दें कि 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जाना है, इस दौरान सांसद, विधायक गांव-गांव जाकर पार्टी की विचारधारा और लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे।

राजनीति की भाषा खतरनाक और झूठी हो गई है : मनमोहन सिंह

$
0
0
political-language-fake-and-lier-manmohan-singh
चंडीगढ़, 11 अप्रैल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि देश में राजनीतिक संवाद में खतरनाक और झूठ का एक मिश्रण उभर रहा है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक खतरा हो सकता है।  प्रोफेसर ए.बी. रंगनेकर मेमोरियल लेक्चर को संबोधित करते हुए पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र व कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे लिए यह समय खुद से सवाल पूछने का है कि आजादी के 70 साल बाद क्या हम लोकतंत्र के साथ धैर्य खो रहे हैं। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करने के दौरान कहा, "हमें खुद से पूछने की जरूरत है कि क्या हम लोकतंत्र के साथ धैर्य खो रहे हैं और अधिक तानाशाही विकल्प चुन रहे हैं, जिससे अल्पकालिक बेहतर परिणाम मिल सकते हैं, लेकिन दीर्घकाल में यह हमारे देश और पिछले 70 साल की उपलब्धियों को नष्ट कर देगा।"उन्होंने कहा, "शासन जटिल प्रक्रिया है। यह अस्तव्यस्त है। यह धीमा है। इसके लाभ दीर्घकालीन हैं। इसके लिए काफी धैर्य की आवश्यकता होती है। इन सबसे ऊपर लोकतंत्र एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें लोगों के पास बिना किसी विशेषाधिकार के शासन में एक निर्णायक आवाज होती है, अगर यह खो जाती है तो लोकतंत्र अर्थहीन बन जाता है।"मनमोहन सिंह ने देश में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य के बारे में कहा, "भारतीय राजनीतिक भाषा में अब खतरनाक और झूठा मिश्रण नजर आ रहा है, जिसे दृढ़ता के साथ नकारा जाना चाहिए। यह वह चीज है जिसे हमें आजादी और विकास के बीच चुनना है।"पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "डॉ. अम्बेडकर इस बात को लेकर चिंतित थे कि वह दिन आ सकता है जब जनता के लिए सरकार को पसंद किया जाएगा न कि जनता द्वारा और जनता की सरकार को। इसे उन्होंने एक बड़े खतरे के रूप में देखा था।"उन्होंने कहा, "70वीं वर्षगांठ पर हमें यह जरूर सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जनता द्वारा जनता की सरकार के बजाए जनता के लिए सरकार चुनने के जाल में न फंसें।"

मोदी नीत भाजपा सरकार से आम आदमी त्रस्त: पवार

$
0
0
nation-stricken-by-modi-pawar
पुणे 11 अप्रैल, मराठा छत्रप एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने आज नरेंद्र मोदी-नीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार से देश का आम आदमी त्रस्त हो चुका है और अब लोग इस पार्टी के बुरे दिन की आस लगाये हैं। श्री पवार ने यहां आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और लोग अपने रोजगार से वंचित होते जा रहे हैं। कानून एवं व्यवस्था दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है तथा महिलायें कहीं भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा, “ भाजपा-नीत सरकार की सभी मोर्चे पर विफलता को लेकर राकांपा ने प्रदेशव्यापी ‘हल्ला बोल ’ शुरू किया है। हमने यह प्रदर्शन लोगों को जागरुक करने और उन्हें एक साथ जोड़ने के लिए शुरू किया है।” हीरा व्यवसायी नीरव मोदी और पीएनबी धोखाधड़ी का उल्लेख करते हुए श्री पवार ने खुलासा किया कि पिछले वर्ष ही इस मामले का पता चल गया था और आठ दिनों तक पूछताछ भी हुई , लेकिन नीरव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उत्तर प्रदेश में बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के संबंध में राकांपा नेता ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली राज्य सरकार प्रतिमा काे भगवा रंग देना चाहती थी , लेकिन पिछड़ा वर्ग के लोगों के दबाव में यह सरकार ऐसा करने से पीछे हट गयी। उन्होंने रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया(अठावले) नेता एवं केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री रामदास अठावले पर टिप्पणी करते हुए श्री पवार ने कहा कि उन्हें(श्री अठावले) केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाना देश में पिछड़ा वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं है।

बिहार : सुरक्षा में कटौती, राबड़ी और उनके बेटों ने पूरी सुरक्षा वापस की

$
0
0
rabri-and-her-son-return-security
पटना 11 अप्रैल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के नाते आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या कल रात घटाये जाने से नाराज श्रीमती राबड़ी देवी के साथ उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष और श्री तेज प्रताप यादव ने विधायक के रूप में मिली पूरी सुरक्षा आज वापस कर दी । श्रीमती राबड़ी देवी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के नाते श्री लालू प्रसाद यादव और उनकी सुरक्षा के लिए बिहार सैन्य पुलिस बल (बीएमपी) दो के कमाण्डो की प्रतिनियुक्ति वर्ष 2005 में ही की गयी थी, लेकिन कल देर रात इस सुरक्षा व्यवस्था को हटा दिया गया । उन्होंने कहा कि उनके साथ और आवास पर मात्र दिखावे के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जरूरत नहीं है इसलिए वह शेष रह गये सभी सुरक्षाकर्मी और सरकार की गाड़ी को वापस करती हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पूरे परिवार की हत्या कराने की साजिश हो रही है लेकिन अब जनता उनकी सुरक्षा करेगी । उन्होंने कहा कि यदि अब उनके या परिवार के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए नीतीश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी ।

श्रीमती राबड़ी देवी ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि उनकी और उनके पूरे परिवार की हत्या की साजिश श्री नीतीश कुमार और श्री सुशील कुमार मोदी रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार पूर्व मुख्यमंत्री के नाते मिले घर को भी खाली करने के लिए चिट्ठी लिखती है तो वह उसे खाली कर देंगी। इससे पहले सुबह जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर शेष रह गये सुरक्षागार्ड ड्यूटी पर आये तब उन्हें वापस लौटा दिया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और श्रीमती राबड़ी देवी ने बाडीगार्ड लेने से भी इंकार कर दिया है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक शक्ति यादव ने कहा कि उनके नेता को ही यदि सुरक्षा नहीं मिलती है तो पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद भी अपनी सुरक्षा लौटा देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है इसलिए उसने पहले केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को घर पर भेजा और देर रात सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया ।  गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बीएमपी के 32 कमांडों की तैनाती थी । सुरक्षा में कटौती के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय एस के सिंघल ने कहा कि महत्वपूर्ण व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करने को समिति बनी है। यह समिति व्यक्तियों के पद और उनपर मौजूद खतरों का आकलन कर सुरक्षा इंतजाम करती है। समय-समय पर इसकी समीक्षा होती है और निर्णय लिए जाते हैं।

बिहार की बेटी श्रेयसी को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

$
0
0
nitish-congratulate-shreyasi
पटना 11 अप्रैल, ऑस्‍ट्रेलिया के गोल्‍ड कोस्‍ट में चल रहे 21वें राष्‍ट्रमंडल खेल में बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह के स्वर्ण पदक जीतने पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज उन्हें बधाई दी। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि बिहार की बेटी श्रेयसी ने राष्ट्रमंडल खेल की महिला वर्ग की डबल ट्रैप निशानेबाजी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने राज्य बिहार तथा भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है। वह इस जीत पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्रेयसी सिंह के स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रेयसी सिंह ने कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य एवं देश को गौरवान्वित किया है। वह प्रगति की ऊंचाई के शीर्ष पर पहुंचे और प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी श्रेयसी सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि मूलत: बिहार में जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली निशानेबाज श्रेयसी सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल सिंह की पुत्री हैं। उनके पिता दिग्विजय सिंह और दादा कुमार सुरेन्द्र सिंह उर्फ हरि जी लंबे समय तक नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रहे थे।

लालू परिवार के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी साध रहे नीतीश : शिवानंद तिवारी

$
0
0
nitish-is-being-personal-with-lalu-family-shivanand-tiwari
पटना 11 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब लग  रहा है कि उनका राजनीतिक अंत होने वाला है इसलिये वह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के खिलाफ  व्यक्तिगत दुश्मनी साध रहे हैं।  राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे की उपस्थिति में यहां प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव को पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से जो सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी उसे कल रात बारह बजे अचानक वापस कर लिया गया। यह संसदीय लोकतंत्र की मार्यादा को कलंकित करने वाला कृत्य है। श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने राजनीतिक विरोध को व्यक्तिगत विरोध बनाकर ऐसा कार्य किया है । राजद अध्यक्ष फिलहाल जेल में हैं और उनकी तबियत भी ठीक नहीं है और इस परिस्थिति में उनके परिवार के साथ सहानभूति न रखकर इस तरह का कार्य करना कतई उचित नहीं माना जायेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध अलग बात है लेकिन इसे व्यक्तिगत विरोध नहीं बनाना चाहिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि राजद अध्यक्ष पिछले 23 दिसम्बर से जेल में हैं और मुख्यमंत्री श्री कुमार को उनकी  सुरक्षा के लिये पटना स्थित सरकारी आवास पर तैनात पुलिसकर्मियों की कल देर रात अचानक याद आ गयी। इससे पहले श्री यादव की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और बिहार पुलिस जवानों की संख्या में भी कटौती की गयी थी । उन्होंने कहा कि सुरक्षा में कटौती बगैर मुख्यमंत्री श्री कुमार के आदेश के किया ही नहीं जा सकता है। 

श्री तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार ने ही प्रावधान किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी  जायेगी। राजद अध्यक्ष के दस सकुर्लर रोड स्थित सरकारी आवास पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी को भी आवंटित है  और ऐसे में सुरक्षा में कटौती करना किसी भी हाल में उचित नहीं माना जायेगा। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष के  सरकारी आवास पर सात पुलिस पोस्ट पर पहरा देने के लिये 18 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था जो अब हटा लिया  गया है।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि श्री कुमार ने मुख्यमंत्री की सुविधा के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री की भी सुविधा ले रखी है। श्री कुमार के पास मुख्यमंत्री आवास के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री का बंगला भी है। उन्होंने कहा कि जेड श्रेणी की सुरक्षा तो उन्हें उपलब्ध है ही साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से उपलब्ध सात सकुर्लर रोड स्थित उनके सरकारी आवास की  सुरक्षा के लिये दो सौ पुलिसकर्मियों का 24 घंटा पहरा भी रहता है। मुख्यमंत्री आवास पर भी सुरक्षा व्यवस्था पहले से  काफी बढ़ा दी गयी है। उन्होंने कहा कि देश में श्री कुमार को छोड़कर किसी भी मुख्यमंत्री को पूर्व मुख्यमंत्री की सुविधा उपलब्ध नहीं है ।  श्री तिवारी ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव “संविधान बचाओं” के लिये राज्य के दूर दराज के  इलाकों में जन सम्पर्क अभियान के साथ ही रैली कर रहे हैं और ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ायी जानी चाहिए न कि कटौती  की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव आरक्षण को और बढाने की मांग कर रहे हैं और हाल के  दिनों में जो महौल बना है और ऐसे में यदि उन्हें कुछ हो गया तो इसकी जवाबदेही श्री कुमार को लेनी होगी। कल ही  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के काफिले को वैशाली जिले में रोका गया था। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता श्री यादव के सरकारी बंगले को खाली कराकर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आवंटित किये जाने की तैयारी की जा रही है।  

निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्ति की रणनीति बने : रघुवर दास

$
0
0
plan-to-earn-more-raghuvar-das
रांची 11 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज वाणिज्यकर, उत्पाद, परिवहन, निबंधन एवं भू-राजस्व विभाग को निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति के लिए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया। श्री दास ने यहां वाणिज्यकर, उत्पाद, परिवहन, निबंधन एवं भू-राजस्व के राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य और उसकी प्राप्ति के लिए विभागों द्वारा तय की गई कार्य योजना और रणनीति की व्यापक समीक्षा करते हुये यह स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा, “आपकी समस्याओं को हम दूर करेंगे लेकिन आप राजस्व प्राप्ति के लिये पूरे मन से जुट जाएं। प्रत्येक स्तर पर रणनीति, बैकअप प्लान बनाने के साथ ही कहां-कहां समस्याएं आ सकती हैं- उसे अभी से रेखांकित किया जाये।” उन्होंने कहा कि वाणिज्यकर 16050 करोड़ रुपये, उत्पाद 1000 करोड़ रुपये, परिवहन 1100 करोड़ रुपये तथा निबंधन 700 करोड़ रुपये के निर्धारित लक्ष्य से आगे जाकर अपनी उपलब्धि को हासिल करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संग्रहण में खुले मन से प्रभावकारी रणनीति तैयार की जानी चाहिए। पिछले वर्ष की उपलब्धियों तथा सीमित संसाधन को ध्यान में रखा जाये। उन्होंने कहा कि जहां लीकेज है, गड़बड़ी की शिकायत है वहां कार्रवाई की जाये। साथ ही बिलिंग, स्टाॅक क्रय-विक्रय में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभावकारी इस्तेमाल किया जाये। 

श्री दास ने पेशेवर एवं उच्चस्तरीय अनुभवी एजेंसी को टैक्स प्रोजेक्सन बेस का आकलन का कार्य दिये जाने पर विशेष बल देते हुये कहा कि प्रत्येक व्यवसाय में राजस्व प्राप्ति की कितनी क्षमता है ताकि हम अपने लक्ष्य को वास्तविक बना सकें। उन्होंने अन्य राज्यों की प्रणाली का भी अध्ययन करने का निर्देश देते हुये कहा कि एक क्षेत्र या नगर विशेष के लोगों के उपभोग का आकलन कर यह जाना जा सकता है कि कुल कितना क्रय-विक्रय हो रहा है और कितना राजस्व आना चाहिए। इससे भविष्य में राज्य की आय में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने प्रवर्तन को प्रभावकारी बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मानव क्षमता बढ़ाने, नीतिगत फैसले लेने और अवैध कारोबार पर कारगर प्रहार करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय रखते हुए जानकारी साझा करें इससे बेहतर परिणाम मिलेंगे।  बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव के. के. खण्डेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ. सुनील कुमार वर्णवाल, उत्पाद एवं परिवहन सचिव राहुल शर्मा, उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बिहार : तेजस्वी ने नरेंद्र मोदी के दावे पर उठाये सवाल

$
0
0
tejaswi-raise-question-on-modi
पटना 11 अप्रैल, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में एक सप्ताह के अंदर साढ़े आठ लाख शौचालय निर्माण के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावों की सत्यता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस झूठे दावे से सहमत नहीं होंगे। श्री यादव ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री ने कल मोतिहारी में दावा किया था कि बिहार में एक सप्ताह के अंदर साढ़े आठ लाख शौचालय का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दावे को यदि सच माना जाये तो राज्य में एक मिनट में 84.31 टॉयलेट बनाए गए हैं। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे आंकड़ों के जरिये लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऐसे झूठे दावों से सहमत नहीं होंगे। गौरतलब है कि कल मोतिहारी में चम्पारण सत्याग्रह के समापन के मौके पर ‘सत्‍याग्रह से स्‍वच्‍छाग्रह’ कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री श्री कुमार और उनकी सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि बिहार में शौचालय निर्माण की गति अब तेज हो गयी है। बिहार में एक सप्ताह में 8.5 लाख शौचालय का निर्माण किया गया। इसके लिए वह सरकार, स्थानीय लोगों और स्वाच्छाग्रहियों को बधाई देते हैं।

नालंदा पुलिस बिना वारंट के पत्रकार को गिरफ्तार करने रांची पहुंची

$
0
0
nalanda-police-try-to-arrest-journalist-in-ranchi
रांची (आर्यावर्त डेस्क) 11 अप्रैल , नालन्दा पुलिस राजगीर थाना (फर्जी आरोप) कांड संख्या-108/2017  में न्यायालय से विना वारंट लिए  राजनामा डांट कांम के संपादक मुकेश भारतीय को रांची के ओर मांझी से जांच के बहाने गलत नाम विकास भारतीय बता रांची के ओर मांझी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के सामने झुठ बोल कर मुकेश भारतीय को गिरफ्तार कर नालन्दा लाने का सफल प्रयास किया लेकिन रांची के कुलदीप द्वेदी एसएसपी, ग्रामीण एसपी, और स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार सभी अलग-अलग बिहार राज्य के नालन्दा एसपी सुधीर कुमार पोरीका को एवं राजगीर डीएसपी संजय कुमार को न्यायालय का विना वारंट गिरफ्तार कर ले जाने से फोन पर हीं हुई बात के दौरान सीधे मना कर दिया और ओर मांझी थाना से सीधे मुकेश भारतीय को अपने मीडिया साइट हाउस लौट जाने को कहा जहाँ  मुकेश भारतीय जी अपने साइट चलाते हैं वहां लौट गए। मुकेश भारतीय झारखंड के रांची से एक साजिश के तहत बिहार पुलिस राजगीर मलमास मेला सैरात भूमि के चिन्हित अतिक्रमणकारी शिव नन्दन प्रसाद द्वारा मिडिया की आवाज को दवाने के मात्र उद्येश्य से राजगीर थाने मे धर्मराज प्रसाद खुदरा व्यापार के सचिव व राजगीर के एक स्थानीय ईटीवी के रिपोर्ट रामविलास सहित मुकेश भारतीय पर भी राजगीर थाना कांड संख्या-108/2017फर्जी आरोप रंगदारी मांगने का लगाकर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था जिसमें अभी नालन्दा से उस कांड के अनुसंधान पदाधिकारी ह्रदयानाथ प्रसाद एवं कमलजीत एस आई टी नालन्दा पुलिस के साथ दो और पुलिस गई थी जो विना वारंट के खाली हाथ लौटेगी। वहीं कांड संख्या-108/2017 के सूचक शिव नन्दन प्रसाद सहित अन्य भ्रष्ट अधिकारीयों एवं उनके कर्मचारियों पर आनंद किशोर प्रमण्डलीय आयुक्त पटना प्रमण्डल पटना के आदेश पर फर्जी जमाबंदी एवं फर्जी लगान निरधारन करने एवं करनेवाला दोनों पर  12(बारह)घण्टा के भीतर वरीय पदाधिकारी के हाथों हो रह है। इस मामले मे विधि सम्मत वारंट की प्रति के वगैर मुकेश भारतीय कि गिरफ्तारी का विरोध करनेवाले एसएसपी रांची/ ग्रामीण एसपी रांची एवं ओर मांझी थानाध्यक्ष को पुरषोत्तम प्रसाद आरटीआई कार्यकर्ता की तरफ आभार प्रकट किया !!

संस्मरण : मिथिला यात्रा जीवन की एक यादगार यात्राओं में एक : मिथुन

$
0
0
mithila-journy
रास्ते अक्सर हमें उलझा कर रखते हैं। मगर किया क्या जाए कि इस उलझन का भी अपना मज़ा है। इन्हीं उलझन भरी रास्तों निकल पड़ते हैं हम -आप एक नए अनुभव और नए सबक के लिए | सड़क यात्रा हमेशा ही  रोमांचक होती हैं और हर यात्रा एक नया अनुभव देता हैं | ऐसे ही एक नए अनुभव की तलाश में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के रहने वाले मिथुन बंगेरा , मुंबई से मोरेह, मणिपुर  की सड़क यात्रा पर निकल पड़े. भारत के पश्चिमी छोड़ से सुदूर उत्तर पूर्व की लगभग ३६०० किलो मीटर की इस रोमांचक यात्रा के दौरान उन्होने भारत की भिविन्न प्रांतों से गुजरते हुए उस प्रान्त की ज़ायके का स्वाद लिया | इसी यात्रा के दौरान मिथुन, मां सीता की जन्मस्थली मिथिला क्षेत्र के दरभंगा और मधुबनी से होकर गुजरे जहाँ उन्होंने  दरभंगा विश्वविद्यालय प्रांगण सहित अनेक दर्शनीय स्थलों को देखा और मिथिला के खास पकवानों का आनंद लिया | मिथुन ने अपनी मिथिला यात्रा को अपने जीवन की एक यादगार यात्राओं में एक बताया !  मिथुन स्कॉउटमाईट्रिप  के साथ जुड़े हैं जो की एक खास रोड ट्रिप प्लानर हैं जो होटल, पेट्रोल पम्प , सड़क की स्थिति, रेस्तरां, निकटवर्ती आकर्षणों की सूची के साथ  साथ भारत के विभिन्न भागों में एक अविस्मरणीय सड़क यात्रा करने मैं यात्रिओं की मदद करता हैं. 

‘भयभीत नहीं काफी मर्माहत हूं मैं’ : मुकेश भारतीय

$
0
0
mukesh-bhartiy
पिछले सप्ताह मैं नालंदा जिले के बिहारशरीफ मुख्यालय में ही घटों था। वहां एसडीओ बिहारशरीफ और हिलसा एसडीओ से कार्यालय में औपचारिक तौर पर घंटा भर रुका-उनसे बातचीत हुई। उसके बाद मैं जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एक बाद के सिलसिले में घंटो रहा। डीएसपी बिहारशरीफ हेडक्वार्टर में काफी देर रुका। वहां पदस्थ पुलिस कर्मियों से, काफी चर्चाएं हुई। एसपी कार्यालय के समीप जिले के कई थाना प्रभारियों से नजरें भी मिली। जिस समय जिला खनन पदाधिकारी से बात कर रहे थे, उस समय राजगीर एसडीओ भी बगल के खुले कमरे में थे। मैंने उससे जुड़े कई सेल्फी भी सोशल ग्रुपों में डाले। उस ग्रुप में राजगीर थाना प्रभारी, डीएसपी, एसआईटी बना भेजे गये एसआई कमलजीत आदि प्रायः पुलिस-प्रशासन के लोग भी जुड़े हैं। सब जानते थे कि मैं उस समय बिहारशरीफ में हूं। तो फिर विना वारंट रांची आकर मुझे उठा ले जाने का क्या औचित्य है। खास कर उस परिस्थिति में जब मैंने कथित एसआईटी संग आये उस अनुसंधानकर्ता हृदय प्रसाद की उस बातचीत के ऑडियो भी नालंदा एसपी, राजगीर डीएसपी, बिहारशरीफ डीएसपी हेडक्वार्टर को भेजे थे...जिसमें खुद अनुसंधानकर्ता ने स्वीकार किया था कि मेरे खिलाफ राजगीर मलमास मेला सैरात भूमि के प्रशासनिक तौर पर चिन्हित एक अतिक्रमणकारी शिकायतकर्ता ने थाने में बैठकर थाना प्रभारी के सामने पहले धमकी दी औऱ फिर फर्जी एफआईआर किया गया। 

बहरहाल मैं भयभीत नहीं हूं, काफी मर्माहत हूं। नालंदा जैसे सीएम नीतिश के गृह जिले में पुलिस की ऐसी उच्श्रृंख्ल आचरण की कल्पना तक नहीं की थी।..नीतिश जी यदि आपकी यही सुशासन है..जीरो टॉलकेंस की नीति है..तो आपके भ्रम को सलाम। अभी भी संभालिये अपने वेलगाम तंत्र को..अन्यथा कभी आपसे प्रभावित होकर जब हम जैसे युवाओं के पसीने आपको सड़क से सीम की कुर्सी तक पहुंचा सकते हैं...तो फिर आगे सिर्फ समझने वाली बात है, क्योंकि हम किसी दल के कार्यकर्ता नहीं हैं...एक सीधा साधा आम भारतीय है...जिसके जुनून का अंदाजा आपको भी है..




जय मां भारती
मुकेश भारतीय
संचालक-संपादक  
राजनामा डॉट कॉम 

मधुबनी : केन्द्रीय विद्यालय के लिए MSU का जारी है अनशन

$
0
0
msu-protest-for-central-school-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 12 अप्रैल, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्रों के द्वारा आज आमरण अनशन का दूसरा दिन है कल से आमरण अनशन शुरू किया गया है मगर अभी तक जिला प्रशासन से वार्ता करने कोई अधिकारी नही पहुंचा है ना ही अनशनकारियों को किसी भी तरीके का मदद किया जा रहा है रात में घना अंधेरा को देखते हुए भी जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं किया गया सुबह साफ सफाई भी अनशन स्थल की नही करवाया गया अनशन स्थल पर अनशनकारियों की अब हालत गंभीर होती जा रही है जिला प्रशासन से कोई सुध लेने वाला नही है !  अनशनकारियों में शशि अजय झा प्रिये रंजन पांडे विजय श्री टुन्ना मयंक विश्वास जॉनी झा प्रशांत रंजन कुंदन कश्यप अभिजीत सिंह की हालत अब गम्भीर बनती जा रही है ! धीरे धीरे सेनानी सब बेहोसी के अवस्था मे पहुंच रहे है ! सेनानी के समर्थन में जिला भर से सेनानी सब साथी के साथ डटे हुए है ! वहीं प्रधान सचिव प्रवेश झा ने कहा कि जबतक हमारी मांगो को नही माना जाता है तबतक सेनानी का अनशन जारी रहेगा और अगर किसी भी सेनानी को कोई भी नुकसान पहुंचता है तो उसी पूर्ण जिम्मेदार जिला प्रशासन की होगी ! 

वहीं MSU उपाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि विगत तीन वर्षों से हम MSU सेनानी केंद्रीय विद्यालय के लिए धरना प्रदर्शन अनशन करते आ रहे है मगर जिला प्रशासन द्वारा जिला के जनता को बार बार ठगा जाता है और झूठी आश्वाशन के साथ धरना प्रदर्शन खत्म करवा दिया जाता है मगर इस बार अनशन बिना लिखित जवाब के बिना नही टूटेगी और एक ठोस आधार और सबूत पर सेनानी अपना अनशन तोड़ेगी ! वहीं नगर अध्यक्ष विजय घनश्याम ने कहा कि मधुबनी को अभी तक क्यों नही केंद्रीय विद्यालय मिला क्या मधुबनी की शिक्षा कमजोर करने की साजिश बिहार सरकार तो नही कर रही ? दस विधानसभा और दो लोकसभा सीट होने के बावजूद भी मधुबनी की शिक्षा हालत खराब है और कोई भी जनप्रतिनिधियों को इसकी चिंता नही है जिलावासी को सोचना चाहिए क्यों नही जिला मधुबनी में केंद्रीय विद्यालय खुलना चाहिये ! आमरण अनशन में सेनानी सुमित सिंह नीति कश्यप नीति मनोहर झा मिरत्युजंय मिश्र हिमांशु शेखर राम बालक पासवान रजनीश मिश्र विकास सूरज राजा रंजन झा जय किशन रोहित मौजूद थे !
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images