Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

पाकिस्तानी अखबार ने भारत संग संयुक्त सैन्य अभ्यास की योजना को सराहा

$
0
0
pakistani-media-encourage-indo-pak-army-practice
इस्लामाबाद, 1 मई, भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच आगामी संयुक्त सैन्य अभ्यास नई दिल्ली-इस्लामाबाद के रिश्तों की प्रगति में एक आदर्श करार है।   पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने मंगलवार को यह बात कही। द नेशन ने अपने संपादकीय में कहा कि यह अभ्यास शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की रूपरेखा के तहत किया जाएगा। सन् 1947 में आजादी मिलने के बाद ऐसा पहली दफा होगा जब दोनों देशों की सेनाएं साथ मिलकर संयुक्त अभ्यास करेंगी। संपादकीय में कहा गया, "यह नई पहल शिकायतों को कम करने के लिए दोनों देशों द्वारा एक स्वतंत्र संज्ञानात्मक पहल का हिस्सा ही नहीं, बल्कि असल में यह एससीओ के संरक्षण के तहत होने वाला अभ्यास है।"संपादकीय में नियंत्रण रेखा पर कथित संघर्षविराम उल्लंघन के कारण दोनों देशों के बीच शत्रुता को समाप्त करने के लिए इस पहल का स्वागत किया है। संपादकीय में कहा गया, "सीमा मामलों के प्रबंधन के लिए सूत्र पर नजर रखने के साथ अभ्यास का मकसद विश्वास और आम समझ का निर्माण करना है, ताकि दो कट्टरपंथी पड़ोसी इस क्षेत्र में अपने कमजोर संबंधों को बेहतर बनाने के लिए आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करें।"संपादकीय में कहा गया कि इस वक्त जब दो कोरियाई देश प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने के लिए सहमत हो गए हैं तो वास्तव में पाकिस्तान-भारत के साथ आने का विचार सपने की बात नहीं हो सकता।

सोनम कपूर की आनंद अहूजा से शादी 8 मई को

$
0
0
sonam-kapoor-will-amrry-anand-ahuja
मुंबई, 1 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर दिल्ली के व्यापारी आनंद अहूजा से यहां आठ मई को शादी करेंगी।  परिवार ने पिछले कई सप्ताहों से लगाई जा रही शादी की अटकलों की पुष्टि कर दी है। कपूर और अहूजा परिवार की ओर से मंगलवार को बयान जारी किया गया। बयान में कहा गया है, "कपूर और अहूजा परिवार सोनम और आनंद की शादी की घोषणा कर काफी खुश और गर्वित हैं। शादी आठ मई को मुंबई में होगी।"परिवारों ने कहा कि यह एक आंतरिक मामला है और मीडिया से अनुरोध किया गया है कि परिवार की निजता का का सम्मान करें। बयान में कहा गया है, "हमारी जिंदगी के विशेष पलों का जश्न मनाने के लिए सभी के प्यार और आर्शीवाद के लिए धन्यवाद।"सोनम और आनंद पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन वे कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने आए थे और सोशल मीडिया पर अपने सफर की यादें साझा की थीं।

जमशेदपुर : एम् जी एम् अस्पताल के सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

$
0
0
protest-in-mgm-hospitaal-tata
आर्यावर्त डेस्क,जमशेदपुर,1  मई ,2018,  जमशेदपुर स्थित महात्मा गाँधी सरकारी अस्पताल में कार्यरत अस्थायी सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मजदूर दिवस पर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने उनके स्थायीकरण तथा वेतन विसंगति दूर करने की मांग सरकार और अस्पताल प्रशासन से की.कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से स्थायीकरण का मुद्धा लंबित है पर प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.

राम मंदिर पर फैसला हमारे पक्ष में आयेगा : कोकजे

$
0
0
ram-mandir-will-be-in-your-favour-kokje
इंदौर 01 मई, विश्व हिन्‍दू परिषद (विहिप) के नवनिर्वाचित अंर्तराष्‍ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने कहा कि मुझे विश्वास हैं कि अयोध्या राम मंदिर पर विचाराधीन प्रकरण का फैसला उच्चतम न्यायालय से हमारे पक्ष में आयेगा। अपने गृह नगर इंदौर में आयोजित एक नागरिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री कोकजे ने कहा कि राम मंदिर पर सांसद में कानून बनाना आवश्यक हैं। लेकिन उच्चतम न्यायालय के फैसला आने के बाद। उन्होंने कहा की उन्हें पूरा विश्वास हैं कि उच्च न्यायालय के बाद उच्चतम न्यायालय भी हमारे पक्ष में ही फैसला देगा। श्री कोकजे ने अपनी बात को आगे स्पष्ट करते हुये कहा कि राम मंदिर पर यदि संसद में अभी कानून बना तो न्यायालय के निर्णय का महत्व समाप्त हो जाने का हमें भय है। लिहाजा लम्बे समय से न्यायालय के निर्णय कि प्रतीक्षा कर रहे हिन्दुओ का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। श्री कोकजे ने कहा कि विहिप की स्थापना हिंदू धर्म के सभी जातियों और पंथों को एक मंच पर लाने के लिए हुई हैं। उन्होंने कहा विहिप का प्रयास सदैव सभी प्रकार के भेद भाव मिटाने का रहा हैं। इसी मार्ग पर हम बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में इंदौर के संत, राजनेता और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की

$
0
0
hemant-soren-meet-babulal-marandi
रांची 01 मई, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने आज रांची में झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) प्रमुख सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की। झामुमो सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान ताजा राजनीतिक परिस्थितियों और उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। श्री सोरेन ने आगामी 28 मई को होने वाले सिल्ली और गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर श्री मरांडी से बात की। उन्होंने उपचुनाव में झाविमो से सहयोग की अपेक्षा करते हुए बताया कि भाजपा-आजसू गठबंधन के खिलाफ विपक्षी मतों में बिखराव रोकने के लिए आपस में सहयोग जरुरी है। श्री सोरेन ने बताया कि गोमिया और सिल्ली विधानसभा में झामुमो के दो सदस्यों की समाप्त होने के कारण उपचुनाव हो रहा है। इसलिए दोनों ही सीटों पर झामुमो की स्वभाविक दावेदारी बनती है और अन्य विपक्षी दलों से भी सहयोग को लेकर बातचीत कर रहे है।

धर्म निजी पंसद ,दबाव न बनाया जाये : राजनाथ सिंह

$
0
0
relegion-is-selective-wont-be-forced-rajnath
तिरवनंतपुरम 01 मई, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि धर्म निजी पसंद का मामला है और इसको लेकर किसी भी व्यक्ति पर न तो दबाव डाला जाना चाहिए और न ही किसी तरह की लालच देना चाहिए।श्री सिंह यहां पद्म विभूषण फिलिपोस मार क्राइसोस्टॉम मार्च थॉमा वैलिया मेट्रोपॉलिटन के सौ वर्ष पूरा होने के मौके पर अायोजित समारोह को संबाेधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य एकता को बनाये रखते हुए विकास की राह पर लाना है और जब देश के लोगों में एकता होगी तभी देश को एक बार फिर महान बनाने का सपना पूरा हो सकता है। गृहमंत्री ने कहा,“भारत एक धर्म की वजह से एकता की सूत्र में नहीं बंधा है अथवा किसी धार्मिक विचारधारा के पास राजनीतिक शक्ति है या उसका शासन पद्धति पर नियंत्रण है, बल्कि हमारा देश इसलिए संगठित है क्योंकि यहां विभिन्न मतों और धार्मिक विचारधारों काे शांतिपूर्ण तरीके से व्यक्त करने अथवा अमल करने की आजादी है।” उन्होंने कहा,“ देश में ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना को बनाये रखना चाहिए आैर संयुक्त भारत के स्तंभों को मजबूत करते रहना चाहिए। एकता हमारी ताकत है और हम सभी को एकता,भाईचारा और सौहार्द की भावना को मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए। आज जब हम पद्म विभूषण फिलिपोस जी का जन्म दिन मना रहे हैं तो हमें इस बारे में संकल्प लेना चाहिए।” श्री सिंह ने कहा कि वह ईश्वर की भक्ति के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य भी करते हैं। कमजोर तबके के लोगों के उत्थान में उनकी उल्लेखनीय भूमिका है। मानवाता की सेवा के माध्यम से उन्होंने अपने जीवन को ईश्वर को समर्पित कर दिया है। पद्म विभूषण डॉ फिलिपोस न केवल केरल अथवा ईसाई धर्म बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका जीवन एक उदाहरण है कि कैसे समाज और मानवता की सेवा करके ईश्वर की पूजा की जा सकती है। उनकी सेवाओं के मद्देनजर उन्हें इस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इससे पहले श्री सिंह ने शांतिगिरि आश्रम में 19वें नवाओली ज्योर्तिदिनम समारोह का उद्घाटन किया। 

मधुबनी : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अब दिखने लगे वार्ड में

$
0
0
saat-nishchay-yojna-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के शिवा पंचायत में वार्ड संख्या दस में बुधवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का पी सी सी निर्माण किया गया जिस  का उद्घाटन उप प्रमुख मोतीउर्रहमान ने किया। उप प्रमुख ने  बताया की बहुत जल्द शहर की भांति गांव और टोले में  भी चकाचक दिखेंगे। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव से हो रही परेशानी से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ साथ आवागवन भी आसान हो सकेगा। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना  के सड़क की लंबाई 500 सौ फीट है चौड़ाई 8 फीट 9 लाख 71 हजार  8 सौ की लागत से वार्ड संख्या दस में वार्ड अध्यक्ष मोo मुस्ताक एवं वार्ड सचिव मोo शफीक के द्वारा पी सी सी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिससे गांव में खुशी की माहौल छाई हुई है। मौके पर मौजूद लोग राजेंद्र राय , रामविलास साफी, हरिलाल राय आदि ने मौजूद थे।

मधुबनी : एक पिकअप ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को लिया जान

$
0
0
old-dead-in-accident
अंधराठाढ़ी/मधुबनी । अंधराठाढ़ी अररिया मुख्य मार्ग के उत्क्रमित उच्च विद्यालय और रुद्रपुर थाना के बीच मंगलवार को एक तेज रफ्तार पिकअप के ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। टक्कर मारने के बाद पिकअप का ड्राइवर गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया। आनन फानन में लोग बुजुर्ग को उठाकर रेफरल अस्पताल अंधराठाढ़ी ले गए। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उनको डीएमसीएच रेफर कर दिया। मगर वहां ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी।  मृतक की पहचान रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव के चंदेश्वर झा उम्र करीब 80 वर्ष पिता राधाकांत झा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उनका आज सुबह ही पड़ोस में ही किसी के साथ विबाद हो गया था। उसी विवाद को लेकर वे इसकी सूचना देने रुद्रपुर थाना जा रहे थे। मगर थाना और स्कूल के बीच अंधराठाढ़ी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वो काफी दूर जा गिरे। लोगो के मुताविक सर में गहरी चोट लगी थी। बाद में लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। रुद्रपुर थाना प्रभारी किशोर कुणाल झा ने बताया कि लाभ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टक्कर मारने वाले पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गाड़ी की शिनाख्त हो गयी है, और आरोपी ड्राइवर की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

नाइजीरिया में दोहरे बम विस्फोट में 27 मरे

$
0
0
27-dead-in-nigeria-blast
लागोस, 2 मई, नाइजीरिया के अदामावा के मुबी कस्बे में दोहरे विस्फोटों में कम से कम 27 लोग मारे गए और 56 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अदामावा के सूचना एवं रणनीति राज्य आयुक्त अहमद साजोह के हवाले से बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार को इन हमलों को अंजाम दिया। पहला विस्फोट मस्जिद के अंदर हुआ, जबकि दूसरे आत्मघाती हमलावर ने उसी मस्जिद के बाहर एक कपड़ों के बाजार के पास विस्फोटक उपकरण सहित खुद को उड़ा लिया।

छोटा राजन पत्रकार डे हत्या मामले में दोषी करार

$
0
0
chhota-rajan-convicted-in-j-dey-murder
मुंबई, 2 मई, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की एक विशेष अदालत ने बुधवार को जून 2011 के पत्रकार जे.डे के सनसनीखेज हत्या मामले में माफिया डॉन राजेंद्र एस. निखलजे उर्फ छोटा राजन को दोषी करार दिया। विशेष सरकारी अभियोजक प्रदीप घराट ने आईएएनएस को बताया कि विशेष न्यायाधीश समीर अदकार ने सहआरोपी पत्रकार जिग्ना वोरा को बरी कर दिया, जिस पर इस हत्या की साजिश रचने का आरोप था। मामले में कुल 11 आरोपी थे, जिनमें से आठ दोषी पाए गए हैं। मुंबई के उपनगरीय इलाके में सार्वजनिक स्थान पर दिन दहाड़े डे की क्रूरता से हत्या कर दी गई थी। डे की हत्या के करीब सात साल बाद यह फैसला आया है।

इराक में अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में 16 की मौत

$
0
0
16-killed-in-iraq
बगदाद, 2 मई, इराक के सलाहुद्दीन प्रांत के एक कस्बे के तीन घरों पर अज्ञात बंदूकधारियोंने हमला कर दिया जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए और चार घायल हो गए। सलाहुद्दीन की प्रांतीय पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद अल-जुबौरी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि यह हमला मंगलवार की शाम को हुआ। मशीन गनों से लैस बंदूकधारियों ने राजधानी बगदाद से करीब 60 किलोमीटर दूर दुजैल कस्बे के दक्षिण में स्थित एक गांव के तीन घरों पर हमला किया था। ये तीनों घर रहीम अल-मारजौक नाम के एक न्यायधीश के तीन बेटों के थे। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित तीनों परिवारों के सदस्य हैं और उनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जुबौरी ने कहा कि इराकी सुरक्षा बलों ने घटना की जांच शुरू कर दी है जबकि सैनिकों ने इस इलाके को सील कर हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।

आईएएस अधिकारियों को भी कैलोरी के आधार पर भुगतान हो : केजरीवाल

$
0
0
ias-should-be-payment-by-calorie-kejriwal
नई दिल्ली, 1 मई, नौकरशाही की कार्यशैली का उपहास उड़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि यदि मजदूरों पर यह नियम लागू होता है तो आईएएस अधिकारियों को भी कैलोरी के आधार पर ही क्यों न भुगतान किया जाए।   उन्होंने कहा कि दिल्ली में मजदूर की न्यूनतम मासिक मजदूरी आज 13,500 रुपये है, जो पहले 9,500 रुपये थी। उन्होंने कहा कि मजदूरी में वृद्धि का अध्ययन करने वाली समिति ने फैसला किया कि श्रमिकों को एक दिन में 2,700 कैलोरी की जरूरत है। उन्होंने मई दिवस के अवसर पर दिल्ली श्रमिक सम्मेलन की एक बैठक में कहा, "मैंने उनसे कहा कि मजदूरों को कैलोरी के आधार पर भुगतान नहीं किया जा सकता। वे इंसान हैं, कोई जानवर नहीं हैं.. उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाना है, कपड़े खरीदने हैं.. आप आईएएस अधिकारियों को उनकी कैलोरी जरूरतों के आधार पर भुगतान कर सकते हैं, मजदूरों को नहीं।"आप विधायकों द्वारा मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट के बाद से आप सरकार और नौकरशाही के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। केजरीवाल ने कहा कि कम मजदूरी के मामले का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों, मजदूरों और ठेकेदारों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक समिति गठित की गई थी, लेकिन उसे उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी नहीं मिली। मुख्यमंत्री ने कहा, "उन्हें (बैजल) शिकायत थी कि समिति के गठन से पहले उनसे अनुमति नहीं ली गई। हमने कहा कि हम अब पूछ रहे हैं।"उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल की अस्वीकृति के बाद, उसी समिति का गठन उन्ही सदस्यों के साथ दोबारा किया गया। केजरीवाल ने कहा, "उन्होंने बैठकें की और मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने में छह महीने लग गए।"उपराज्यपाल पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कई क्रांतियों के बारे में पढ़ा है, लेकिन इस तरह की 'हिटलरशाही' (तानाशाही) के बारे में कभी नहीं पढ़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूरों की मजदूरी का अध्ययन करने के लिए समिति की स्थापना के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। "वह (उपराज्यपाल) ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह सत्ता में नशे में हैं। इससे मुझे गुस्सा आया, लेकिन मैं असहाय हूं।"

हिंदू धर्म भाजपा की बपौती नहीं : ज्योतिरादित्य सिंधिया

$
0
0
hindu-duesnt-mean-bjp-jyotiraditya
भोपाल 1 मई, मध्यप्रदेश में इसी साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाई गई चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां मंगलवार को सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदू धर्म भारतीय जनता पार्टी की बपौती नहीं है। नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सिंधिया ने कहा कि कोई धर्म या हिंदू धर्म भाजपा की बपौती नहीं है, हिंदू धर्म हिंदुस्तान का धर्म है। हिंदुस्तान वह है, जिसने चार धर्मो को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव, धर्मनिरपेक्षता और मेलजोल के भाव को बचाए रखना सिर्फ कांग्रेस का नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, "राज्य के युवा, महिलाएं, मजदूर सभी परेशान हैं और वे इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। अब वर्तमान सरकार की रवानगी का क्रम शुरू हो गया है।"सिंधिया ने आगे कहा, "यह आगाज है, भाजपा की सरकार की रवानगी का। अब तय हो चुका है कि मध्यप्रदेश में नौजवान, किसान और महिलाओं की सरकार बनेगी। इसलिए भाजपा की रवानगी तय है।"

कपिल शर्मा ने पत्रकार को भेजा कानूनी नोटिस

$
0
0
kapil-sharma-notice-to-journalit
मुंबई , दो मई, टीवी कॉमेडियन एवं अभिनेता कपिल शर्मा ने एक डिजिटल पोर्टल और उसमें काम करने वाले एक पत्रकार को उनके खिलाफ कथित अपमानजनक लेख प्रकाशित करने के मामले में कानूनी नोटिस भेजा है। कानूनी नोटिस में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की गयी है। उनके वकील ने यह जानकारी दी। कपिल ने दावा किया है कि ‘9 एक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ’ के साथ काम करने वाले विक्की लालवानी अपने डिजिटल कार्यक्रम स्पॉटब्वॉय में उनके खिलाफ कथित तौर पर ‘‘ गलत , अपमानजनक , झूठे लेख ’’ प्रकाशित कर रहे हैं।  कपिल के वकील तनवीर निजाम ने एक बयान में कहा , ‘‘ स्पॉटब्वॉय पर लालवानी के लेख जानबूझकर मेरे मुव्वकिल का अपमान करते हैं , इसको देखते हुए हमने उन्हें सात दिन में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। ऐसा न करने पर हम उनके खिलाफ नागरिक और आपराधिक दोनों कार्यवाही शुरू करेंगे। ’’  इसमें दावा किया गया है कि नुकसान की भरपाई के लिए 100 करोड़ रुपए राष्ट्रीय रक्षा कोष में जमा कराए जाएं।  इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लालवानी ने ‘ पीटीआई भाषा ’ से कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। कपिल छोटे पर्दे पर ‘ कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल ’ , ‘ द कपिल शर्मा शो ’ और ‘ फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा ’ जैसे शो कर चुके हैं और अभी स्वास्थ्य खराब होने की खबरों के बीच आराम कर रहे हैं।  नोटिस के अनुसार पत्रकारिता की आड़ में लालवानी 18 मार्च 2017 से कपिल के खिलाफ उनके पूर्व सहयोगियों के साथ मिलकर अपमानजनक लेख प्रकाशित कर रहे हैं। 

जे डे हत्याकांड में छोटा राजन और 8 अन्य दोषी करार, पत्रकार जिग्ना वोरा बरी

$
0
0
chhota-rajan-convicted-in-j-dey-murder
मुंबई , दो मई, मुंबई की विशेष मकोका अदालत ने वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे के सनसनीखेज हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन और आठ अन्य को आज दोषी करार दिया।  वहीं न्यायाधीश समीर अदकर ने हत्या के लिए राजन को उकसाने के आरोप से पूर्व पत्रकार जिग्ना वोरा को बरी कर दिया।  न्यायाधीश ने पॉलसन जोसेफ को भी बरी कर दिया जिसपर साजिश से जुड़े वित्तीय लेन - देन का आरोप था।  न्यायाधीश द्वारा बरी किए जाने के तुरंत बाद जिग्ना को अदालत में रोते हुए देखा गया।  नयी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बना। न्यायाधीश द्वारा दोषी करार दिए जाने और पूछे जाने पर कि क्या वह कुछ कहना चाहता है के जवाब में उसने कहा ‘‘ ठीक है। ”  इंडोनेशिया के बाली हवाईअड्डे से 2015 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से यह पहला बड़ा आपराधिक मामला है जिसमें राजन को दोषी ठहराया गया।  पिछले साल दिल्ली की एक अदालत ने राजन को फर्जी पासपोर्ट के एक मामले में दोषी करार दिया था और सात साल कैद की सजा सुनाई थी।  न्यायाधीश अदकर इस मामले में सजा का ऐलान शाम तक कर सकते हैं।  अभियोजन पक्ष ने यह कहते हुए मामले के दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की कि जे डे एक पत्रकार थे जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का प्रतिनिधित्व करते थे।  मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने 11 जून 2011 को पवई में 56 वर्षीय डे की गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वह अपने घर लौट रहे थे।  उस वक्त वह टैब्लॉयड ‘ मिड - डे ’ के लिए काम कर रहे थे। 

अभियोजन पक्ष के मुताबिक यह हत्या राजन के इशारे पर की गई थी जो कथित तौर पर उन नकारात्मक खबरों से ‘ नाखुश ’ था जिनके मुताबिक डे उसकी सेहत और अंडरवर्ल्ड में खत्म होती उसकी पैठ पर लिख रहे थे।  इस मामले में राजन , गोली चलाने वाला सतीश जोसेफ उर्फ सतीश कालिया और वोरा समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।  अभियुक्तों में से एक विनोद असरानी की 2015 में मुकदमे के दौरान ही लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी।  अभियोजन पक्ष के मुताबिक मुकदमे के दौरान जमानत पर बाहर रहीं जिग्ना वोरा इस घटना से पहले लगातार राजन के संपर्क में थीं।  सीबीआई ने अपने आरोप - पत्र में दावा किया था कि वोरा ने डे की शिकायत राजन से की थी और उनकी हत्या करने के लिए उसे उकसाया था।  आरोपियों के खिलाफ हत्या (302), आपराधिक साजिश (120 बी ) और साक्ष्य नष्ट करने (204) से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और मकोका व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।  दोषी ठहराए गए सभी नौ व्यक्तियों को मकोका और आईपीसी की धारा 302 के तहत सजा सुनाई जाएगी जिसमें अधिकतम सजा मौत की सजा है। साथ ही इन सभी को इस धारा के तहत जुर्माना भी देना होगा। 

बचाव पक्ष के वकीलों ने दोषियों की उम्र , कुछ के छोटे बच्चे होने और कुछ के परिजन के बीमार होने का हवाला देते हुए उनके प्रति नरमी दिखाने की अपील की है।  साथ ही उन्होंने तर्क दिया कि यह ‘दुर्लभतम में दुर्लभ’ अपराध की श्रेणी में नहीं आता। दुर्लभतम मामलों में धारा 302 के तहत मौत की सजा भी सुनाई जाती है।  हालांकि अभियोजक प्रदीप घारात ने कहा कि मामला इस श्रेणी में आता है या नहीं लेकिन तथ्य यह है कि नौ लोगों को धारा 302 के तहत दोषी ठहराया गया है और उन्हें या तो मौत की सजा सुनाई जाएगी या उम्रकैद दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि अदालत को सजा सुनाते वक्त ध्यान में रखना चाहिए कि एक ‘‘ कड़ा संदेश ” दिए जाने की जरूरत है।  साथ ही उन्होंने अपील की कि दोषियों पर लगने वाले जुर्माने का कुछ हिस्सा मदद के तौर पर डे की बहन को दिया जाए।  राजन के अलावा इस मामले में दोषी ठहराए गए अन्य लोगों में सतीश कालिया , अनिल वाघमोडे , अभिजीत शिंदे , नीलेश शेंदगे , अरुण दाके , मंगेश अगवाणे , सचिन गायकवाड़ और दीपक सिसोदिया शामिल हैं। 

अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या करीब 2,11,000 पहुंची

$
0
0
211k-reaches-students-in-usa-for-today
वाशिंगटन , दो मई, अमेरिका के अलग - अलग विश्वविद्यालयों में वर्तमान में करीब 2,11,703 भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं। हाल ही में जारी हुई एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं चीन इस मामले में पहले स्थान पर है जिसके 3,77,070 छात्र अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं।  अंतरराष्ट्रीय छात्रों से संबंधी रूझान पर आई इस हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका में 49 प्रतिशत एफ और एम छात्र या तो चीन (3,77,070 छात्र ) से हैं या फिर भारत (2,11,703 ) से है। इस दौरान चीन और भारत से आने वाले छात्रों की संख्या में आनुपातिक वृद्धि एक प्रतिशत से दो प्रतिशत के बीच रही। चीन ने पहले के मुकाबले 6,305 अधिक छात्रों को भेजा, जबकि भारत ने 2,356 अधिक छात्रों को यहां पढ़ने भेजा। अमेरिकी आव्रजन और सीमा - शुल्क प्रवर्तन ( आसीई ) की गृह सुरक्षा जांचों की स्टुडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम ( सेविस ) रिपोर्ट के मुताबिक कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से 77 प्रतिशत छात्र एशिया से आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों से आने वाले छात्रों की संख्या में धीमी बढ़ोतरी के बावजूद अमेरिका में पढ़ने आने वाले एशियाई छात्रों की संख्या में कुछ कमी आई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान , बर्मा व कंबोडिया से आने वाले छात्रों की संख्या तो बढ़ी है लेकिन सऊदी अरब , दक्षिण कोरिया और यमन से आने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है, ऐसे में कुल एशियाई छात्रों की संख्या घटी है। 

सुरक्षा परिषद में गुप्त वीटो से काम पर पड़ रहा है असर : भारत

$
0
0
vito-effect-work-in-security-councel-india
संयुक्त राष्ट्र , दो मई, भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल करने की उसकी कोशिशों में लगातार रोड़ा अटकाने के लिए चीन पर निशाना साधा और प्रतिबंध समितियों जैसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सहायक अंगों में ‘‘ गुप्त वीटो ’’ के इस्तेमाल की आलोचना की।  संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि वह अध्यक्षों के इस सुझाव का स्वागत करते हैं कि यह पहचान की जाए कि कैसे वीटो परिषद में काम करता है और उसका क्या असर पड़ता है।  अकबरुद्दीन ने कहा कि ऐसी बातों में गुप्त वीटो का इस्तेमाल ऐसी जगह करने से ‘‘ जहां पर इस्तेमाल करने के लिए उसे नहीं बनाया गया था ’’, परिषद के काम और उसकी प्रभावक्षमता पर असर पड़ रहा है।  अकबरुद्दीन ने कल कहा , ‘‘ इस संदर्भ में हम परिषद के सहायक अंगों में ‘ गुप्त ’ वीटो के इस्तेमाल पर प्रकाश डालना चाहेंगे। मुझे यह स्पष्ट करने दीजिए कि गुप्त वीटो क्या है। ’’  उन्होंने कहा कि ‘ गुप्त ’ वीटो का इस्तेमाल करने वाले परिषद के स्थायी सदस्यों को उनके कार्यों के लिए जनता को स्पष्टीकरण देने की जरुरत नहीं है। बहरहाल , अकबरुद्दीन ने किसी भी देश का नाम नहीं लिया लेकिन यह अच्छी तरह पता है कि जब भी पाकिस्तानी आतंकवादियों या आतंकवादी समूहों की बात आयी तो चीन ने अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल किया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो अधिकार प्राप्त स्थायी सदस्य चीन मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत आतंकवादी घोषित करने के भारत के प्रयासों में बार - बार रोड़ा अटकाता है। 

भारत को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड

$
0
0
england-become-no-one-in-icc-ranking
दुबई, दो मई, इंग्लैंड की टीम भारत को पछाड़कर आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट रैकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है । इंग्लैंड को 2014 . 15 के खराब सत्र के कारण फायदा मिला है जिसमें पूर्ण सदस्यों के खिलाफ 25 में से उसने सात ही वनडे जीते । उस सत्र को ताजा गणना से हटा दिया गया है जबकि 2015 . 16, 2016 . 17 को 50 प्रतिशत गिना गया है । पिछली बार जनवरी 2013 में वनडे रैकिंग में शीर्ष पर आई इंग्लैंड टीम के 125 अंक हैं । दूसरी ओर भारत एक अंक गंवाकर 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है । दक्षिण अफ्रीका एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया है जिसके 113 अंक है । न्यूजीलैंड उससे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है । बाकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसके मायने हैं कि मौजूदा शीर्ष 10 टीमें विश्व कप 2019 खेलेंगी । विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया आठ अंक गंवाकर पांचवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है । बांग्लादेश ( 93 अंक ) को तीन अंक मिले जबकि श्रीलंका ( 77 ) ने सात अंक गंवाये । वेस्टइंउीज ( 69 ) ने पांच अंक गंवाये लेकिन अफगानिस्तान ( 63 ) ने पांच अंक हासिल किये ।  टी20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं है जिसमें पाकिस्तान शीर्ष पर है । अफगानिस्तान अब श्रीलंका से आगे आठवें स्थान पर है । आस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है । इनके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें हैं ।

मुंबई पर जीत अनुष्का को जन्मदिन का तोहफा : कोहली

$
0
0
win-over-mumbai-gift-to-anushkaa-said-kohli
बेंगलूरू, दो मई, रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस पर आईपीएल के अहम मैच में कल मिली जीत को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को जन्मदिन का तोहफा बताया । आरसीबी ने तीन बार की चैम्पियन मुंबई को 14 रन से हराकर खुद को टूर्नामेंट में बनाये रखा है । अब आरसीबी आठ टीमों में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है । कोहली ने जीत के बाद कहा ,‘‘ हमें इस जीत की जरूरत थी । यह काफी महत्वपूर्ण जीत है । आज हमें इस जीत की बहुत जरूरत थी ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ हम इस लय को कायम रखेंगे । मेरी पत्नी यहां है और आज उसका जन्मदिन है । यह उसके लिये छोटा सा तोफा है । उसके सामने यह दो अंक लेना बहुत जरूरी था ।’’ 

राधाकृष्णन नायर आईसीआईसीआई बैंक में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त

$
0
0
radhakrishnan-nair-icici-director
मुंबई , दो मई, आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त ( स्वतंत्र ) निदेशक नियुक्त किया है। बैंक ने आज इसकी जानकारी दी। बैंक ने नियामकीय जानकारी में कहा कि यह नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। नायर बैंक की तीन इकाइयों - आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी , आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ट्रस्ट और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज प्राइमरी डीलरशिप - के स्वतंत्र निदेशक भी है। वह कई अन्य कंपनियों में निदेशक भी है। नायर के पास बैंकिंग क्षेत्र में काम करने का करीब 40 साल का अनुभव है। उन्होंने अगस्त 1976 में कार्पोरेशन बैंक के साथ बैंकिंग क्षेत्र में काम शुरू किया था।
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images