Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live

अहमदाबाद की सहारा सिटी 464 करोड़ रुपए में बिकी

0
0
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा को जेल से बाहर निकालने के लिए आवश्‍यक जमानत राशि का इंतजाम करने के लिए सहारा समूह ने अपनी संपत्तियों की बिक्री शुरू कर दी है। सहारा ने अहमदाबाद के सहारा सिटी रेजीडेंशियल प्रोजेक्‍ट की 4.21 लाख वर्ग मीटर जमीन एक स्‍थानीय डेवलपर को 464 करोड़ रुपए में बेच दी है।

एचएन सफल के मालिक धीरेन वोरा ने बताया कि उन्‍होंने सहारा सिटी प्रोजेक्‍ट को 464 करोड़ रुपए में खरीदा है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यह राशि सेबी द्वारा प्रबंधित सहारा के बैंक एकाउंट में जमा करा दी गई है। सहारा समूह ने भोपाल के नजदीक शेला गांव में कुछ साल पहले सहारा सिटी रेजीडेंशियल प्रोजेक्‍ट लांच किया था। हालांकि इसके अधिकांश ग्राहकों  ने शिकायत की है कि पूरा भुगतान करने के बावजूद सहारा ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं और मकान का पजेशन भी नहीं दिया है।


सहारा मामले से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2008 में सहारा इंडिया फाइनेंनशियल कॉरपोरेशन पर नया फंड एकत्रित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

2. सहारा ने अपनी दो नई इकाई, सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग के जरिए नया फंड इकट्टठा करने की तैयारी की और इसकी इजाजत उसे रेजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से मिल गई।

3. दोनों नई इकाइयों को फंड जुटाने की ईजाजत देने के चलते रेजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की भूमिका पर सवालिया निशान लगा, क्योंकि उसने बिना किसी नेट वर्थ (कुल पूंजि) की इन दोनों कंपनियों को लगभग 20,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की इजाजत दे दी।

4. सहारा ने लगभग 3 करोड़ निवेशकों से पैसा लिया, जबकि सेबी के नियम के मुताबिक 50 से ज्यादा लोगों से पैसे लेने के लिए उसे सेबी से इजाजत लेनी चाहिए थी। इसके साथ इतनी बड़ी स्कीम को सहारा ने समय सीमा में नहीं बांधा और इसे 10 साल तक जारी ऱखा जबकि सेबी के नियम के मुताबिक इन स्कीमों को 6 हफ्ते में बंद कर देना चाहीए था।

5. सहारा ने सहारा प्राइम सिटी के लिए फंड जुटाने के लिए स्टॉक मार्केट का दरवाजा खटखटाया। इसके लिए उसे रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस जारी करना पड़ा और इसी के बाद इस घोटाले की भनक के एम अब्राहम को लगी और मामला पकड़ में आया।

6. आगे जांच करने पर के एम अब्राहम ने पाया कि सहारा अपने निवेशकों की पहचान का कोई ब्यौरा नहीं रख रहा औऱ इसी पर सवाल खड़ा हुआ कि वह किन निवेशकों को पैसा वापस करेगा जबकि उसके पास ऐसी कोई सूची नहीं है।

7. सेबी ने पाया कि सहारा ने जिन दो कंपनियों के नाम पर फंड जुटाए उसके लिए निवेशकों से चेक भुगतान तीसरी फर्म सहारा इंडिया के नाम से लिया।

8. जब 2011 में सेबी ने मामले को उठाया, तब सहारा सिक्योरिटी एपिलेट ट्राइब्यूनल पहुंच गया लेकिन वहां पर सेबी के आरोप सही पाए गए।

9. इसके बाद सहारा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन अगस्त 2012 में कोर्ट ने सहारा को सभी निवेशकों को 24,000 करोड़ रुपए 90 दिनों में वापस लौटाने का फैसला दिया।
इसके बाद सहारा ने कोर्ट में झूठा हलफनामा दिया कि उसने सभी निवेशकों को पैसे लोटा दिए है और महज 5000 करोड़ रुपए देना बचा है।

10. इस हलफनामें से सुप्रीम कोर्ट ने सहारा पर सख्त रुख ले लिया और तुरंत सुब्रत राय समेत कंपनी के दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया। कोर्ट ने सहारा को मामले को कानूनी दांव पेंच में फसाने का भी आरोप लगाया औऱ आदेश में कहा कि जबतक सहारा निवेशकों का पैसा सेबी के पास जमा नहीं कराता किसी को भी जमानत नहीं दी जाएगी।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

0
0
सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आज आयेंगे 

chhatarpur map
छतरपुर/08 जून/म0प्र0राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री सीताराम नाहर 9 जून को प्रातः 7 बजे रीवा से प्रस्थान कर छतरपुर विश्रामगृह आयेंगे। आयोग सदस्य श्री नाहर दोपहर 3 बजे नगर पालिका छतरपुर के सभागृह में सफाई कर्मचारियों के समस्याओं की जानकारी हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे। श्री नाहर सायं 4 बजे बाल्मीक बस्ती में भ्रमण एवं जलपान पश्चात सायं 6 बजे नौगांव विश्रामगृह के लिये प्रस्थान करेंगे। आप 10 जून को प्रातः 10 बजे से नौगांव नगर पालिका के सभागृह में सफाई कर्मचारियों के समस्याओं की अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर दोपहर 12 बजे टीकमगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे।

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध रहेगा

छतरपुर/08 जून/म0प्र0 नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 3-2 के अंतर्गत वर्षा ऋतु में मछलियों के प्रजनन काल के दृष्टिकोण से उन्हें संरक्षण देने हेतु सभी प्रकार के जल संसाधनों में 16 जून से 15 अगस्त की अवधि में मछली पकड़ना प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान मत्स्य विक्रय, विनिमय तथा परिवहन करना भी प्रतिबंधित किया गया है। नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को एक वर्ष का कारावास अथवा 5 हजार रूपये जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित करने का प्रावधान है।

खाद्य सुरक्षा पर्व के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु निर्देश

छतरपुर/08 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले में क्रियान्वित होने वाले खाद्य सुरक्षा पर्व के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं विकासखण्ड के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 9 एवं 10 जून 2014 को पृथक-पृथक पंचायतों का सघन भ्रमण करें एवं प्रभारी अधिकारियांे से सम्पर्क कर भरेे जा रहे घोषणा पत्रों की समीक्षा करते हुये आ रही कठिनाईयों का समाधान करने के साथ ही प्रत्येक घण्टे में प्रगति की जानकारी जिला कार्यालय की खाद्य शाखा में स्थापित कण्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07682-245240 पर दें, साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी क्षेत्र मंे पात्रता श्रेणी से वंचित परिवार, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं चिन्हित श्रेणी के शेष पात्र परिवारांे को अभियान के दौरान घोषणा पत्र भरे जाने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की गई है, ताकि वंचित परिवार एवं अन्य पात्रता परिवारों को घोषणा पत्र के आधार पर अपडेशन किया जाकर 27 जून 2014 को विकासखण्ड स्तर पर आयोजित समारोह मंे उन परिवारांे को पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई जा सके तथा उन्हें लाभांवित किया जाकर 1 रू0 प्रतिकिलो की दर से गेंहू, चावल एवं नमक तथा शक्कर एवं केरोसीन उपलब्ध कराया जा सके।

निःशक्तजनों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

छतरपुर/08 जून/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजनों को माह अप्रैल 2014 से प्रतिमाह 500 रूपये की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत नगर पालिका छतरपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 निवासी 13 वर्षीय शिवम एवं वार्ड क्रमांक 15 निवासी 23 वर्षीय रीता को सहायता राशि स्वीकृत हुयी है। इसी प्रकार नगर पालिका नौगांव के वार्ड क्रमांक 3 निवासी 8 वर्षीय शिवम एवं नगर पंचायत बड़ामलहरा के वार्ड क्रमांक 15 निवासी 7 वर्षीय गनेश रैकवार को अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। ग्रामीण क्षेत्र के तहत जनपद पंचायत नौगांव के ग्राम पंचायत बैदार के निवासी 17 वर्षीय पुष्पेन्द्र, जनपद पंचायत बारीगढ़ के सरबई निवासी 12 वर्षीय मु. उमर, जनपद पंचायत राजनगर के खैरी निवासी क्रमशः 14 वर्षीय नोनेलाल एवं 15 वर्षीय उमा तथा जनपद पंचायत लवकुशनगर के तहत पंचम नगर निवासी 14 वर्षीय रामबाबू एवं हरद्वार निवासी 12 वर्षीय जानकी बेलदार को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। 

श्रीमती अर्चना चिटनीस दो दिवसीय दौरे पर

बुरहानपुर। क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस (दीदी) 9 एवं 10 जून 2014 को बुरहानपुर जिले के दो दिवसीय जनसम्पर्क दौरे पर आ रही है। श्रीमती चिटनीस दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रातः 8ः30 बजे से द्वारकापुरी स्थित निवास पर जनता से रूबरू भी होगी। श्रीमती अर्चना चिटनीस दौरे के दौरान ताप्ती नदी में डूबे बच्चों के निवास राजपुरा पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान करेंगी। ज्ञात हो कि गत दिनों पूर्व ताप्ती नदी में डूबने से एक ही घर के दो बालकों की असामायिक मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार श्रीमती चिटनीस स्व.हुकुमचंदजी देवड़ा (कुंदन), पार्षद सुधीर खुराना के निवास पर उनके जीजाजी, सिंधी बस्ती में स्व.बंशीलाल सावलानी एवं विनोद अगनानी के पिताश्री का शोक व सुरेश सोनी (सरपंच) बहादरपुर के निवास पर उनके भतीजे के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगी। 10 जून 2014 को प्रातः 10 बजे लोधीपुरा, एमागिर्द एवं दोपहर 4 बजे  ग्राम मोरझिरा एवं शाम 5 बजे शाहपुर के विभिन्न कार्यक्रमांे में भाग लेगी। श्रीमती चिटनीस इस दौरा कार्यक्रम के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण की तैयारियों का मौका मुआयना भी करेंगी। आपने प्रशासन को विगत तीन माह से लगातार संपर्क में रहकर पौधारोपण के लिए स्थान का चयन और उनकी तैयारी के संबंध में प्रयास किए हैं। जिन पर प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा गड्ढे खोदकर वर्षा प्रारंभ होते ही पौधारोपण करने की तैयारी संबंधी निरीक्षण कर श्रीमती अर्चना चिटनीस क्षेत्र में पर्यावरण पर अपने रूझान का परिचय देंगी।

भाकपा की राज्य और केन्द्र सरकार से मांग, इंसेफ्लाइटिश का कहर रोके सरकार

0
0
cpi logo bihar
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार में इंसेफ्लाइटिष रोग से मरने वाले बच्चों की संख्या में हो रही वृद्धि पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। पिछले कई दिनों से बिहार में इंसेफ्लाइटिष का कहर जारी है। पार्टी ने राज्य और केन्द्र सरकार से मांग की है कि इसके रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई करे। 
आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पाटी्र के कार्यकारी राज्य सचिव मो॰ जब्बार आलम ने कहा कि अकेले मुजफ्फरपुर जिले में इंसेफ्लाइटिष से 30 ज्यादा बच्चे-बच्चियों की मौत हो चुकी है। इस रोग से बीमार पड़ने वाले बच्चों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है। यह खतरनाक रोग अब बिहार के दूसरे जिलों में भी अपना पैर पसार रहा है। गया जिले में भी अब तक इस रोग से दो बच्चों की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों को भी इस रोग की चपेट में आ जाने की आषंका है। 
श्री आलम ने कहा कि इस बीमारी से मरने वाले बच्चों को समय पर और समुचित इलाज नहीं हुआ। एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में तो पीडि़त बच्चों के इलाज के लिए पर्याप्त डाक्टर भी नहीं थे। रोगी बच्चों को निजी अस्पतालों में भी भत्र्ती कराना पड़ा। अगर सही समय पर सही इलाज होता तो अनेक बच्चों की जान बच सकती थी। राज्य में जो स्वास्थ्य केन्द्र हैं वे अक्षम हैं। वहां पर आवष्यक इलाज के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। रोग पीडि़त बच्चों को बड़े शहरों के अस्पतालों में लाना पड़ता है। अगर स्वास्थ्य केन्द्रों को सभी अवष्यक साधनों के साथ सक्षम बना दिया जाय तो पीडि़तों का इलाज समय पर हो सकेगा और  उनकी जान बचायी जा सकती है। 
श्री आलम ने कहा कि सरकारी अधिकारी झूठे बयान दे रहे हैं कि मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्रों पर नहीं लाया जाता है। बल्कि सीधे बड़े शहरों के अस्पतालों में लाया जाता है। तब तक देर हो चुकी होती है और पीडि़त बच्चे मौत के गाल में समा गये होते हैं। सच्चाई यह है कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस बीमारी से बचाव एवं इलाज के लिए आवष्यक सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए अभिभावक रोगी को वहां नहीं ले जाते हैं और मजबूरी में उन्हें दूर शहरों के अस्पतालों में रोगी को इलाज के लिए ले जाना पड़ता है। मुजफ्फरपुर जिले में 30 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। अगर समय पर इलाज होता तो उनमें से कइयों की जान बच जाती है। इन बच्चों की मौत के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और कुव्यवस्था जिम्मेवार है। 
बयान में कहा गया है कि इंसेफ्लाइटिष तेजी से राज्य के अन्य जिलों में भी फैल रहा है। इसलिए राज्य सरकार और केन्द्र सरकार युद्ध स्तर पर इस रोग के रोकथाम के लिए कारगर कार्रवाई करे और सभी स्वास्थ्य केन्द्र को सभी आवष्यक संसाधनों से लैस करे। 

हिमाचल : रिटेल व्यापार के लिए व्यापार नीति और रिटेल रेगुलेटरी अथॉरिटी की मांग

0
0
CAIT Himachal
व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) इस सप्ताह में रिटेल ई कॉमर्स में ऍफ़ डी आई मुद्दे पर एक श्वेत पत्र जारी करेगा ! कैट श्वेत पात्र को केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली तथा वाणिज्य राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को देकर आग्रह करेगा की इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में नहीं लिया जाए ! कैट ने कहा है की रिटेल ई कॉमर्स में ऍफ़ डी आई को अनुमति देने का मुद्दा सीधे तौर पर देश के 6 करोड़ व्यापारिक प्रतिष्ठानों और लगभग 2 .5 करोड़ लघु उद्योगों से जुड़ा है और भारत का रिटेल व्यापार और लघु उद्योग अभी इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं है ! ज्ञातव्य है की मल्टी ब्रांड रिटेल में ऍफ़ डी आई का विरोध कैट के झंडे तले ही हुआ था और रिटेल ई कॉमर्स में ऍफ़ डी आई का विरोध भी कैट अपने तर्कों के आधार पर कर रहा है !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा की पूर्ववर्ती सरकार में किसी भी व्यक्ति ने इस मुद्दे पर व्यापारियों और लघु उद्योगों से कोई चर्चा नहीं की जबकि ठीक इसके विपरीत वाणिज्य मत्रालय के अधिकारी लगातार विदेशी कम्पनियों के साथ इस मुद्दे पर मिलते रहे! उन्होंने उम्मीद जताई है की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकारी काम काज में बेहतर पारदर्शिता लाने के निर्देश के बाद अब वाणिज्य मंत्रालय में एक पक्षीय दृष्टिकोण पर विराम लगेगा और इस बेहद महत्वपूर्ण विषय पर व्यापारियों और लघु उद्योगों से न केवल विस्तार से चर्चा की जाएगी बल्कि उनके द्वारा उठाये गए विषयों को महत्व भी दिया जाएगा ! कैट ने यह भी कहा की यह विषय क्योंकि सीधे रोजगार से भी जुड़ा है इसलिए इसको हलके ढंग से नहीं लिया जाएगा !

श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने यह बताया की कैट द्वारा जारी होने वाले श्वेत पत्र जिसको कैट के रिसर्च विंग कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी ने विस्तृत अध्यन के बाद तैयार किया है में भारतीय रिटेल व्यापार की वर्तमान हालत और भविष्य के संभावनाएं, भारत में ई कॉमर्स व्यापार पर सम्बंधित आंकड़े और ई कॉमर्स व्यापार का रिटेल व्यापार पर प्रभाव, ई कॉमर्स में मार्किट प्लेस और इन्वेंटरी मॉडल की बीच का अंतर, रिटेल ई कॉमर्स में ऍफ़ डी आई से लाभ और हानि तथा अन्य देशों में ई कॉमर्स व्यापार के रूप और आंकड़े जैसे विषय शामिल किये गए हैं ! श्वेत पत्र में भारतीय रिटेल व्यापार की क्षमता और वर्तमान रिटेल व्यापार को आधुनिक और उच्च तकनिकी बनाते हुए व्यापारियों द्वारा ई कॉमर्स व्यापार को अपनाने के प्रभाव को भी शामिल किया गया है !

दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा की भारतीय ई कॉमर्स व्यापार में विदेशी पूँजी पहले ही से लगी हुई है इसलिए रिटेल ई कॉमर्स में ऍफ़ डी आई को अनुमति देने से कोई सकारात्मक परिवर्तन व्यापार में नहीं होगा बल्कि ठीक इसके विपरीत रिटेल व्यापर की गति और प्रगति पर लगाम लग जायेगी ! उन्होंने ने यह भी कहा की रिटेल व्यापार को अक्सर अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा कहा जाता है और वर्तमान समय में जब रिटेल व्यापार के ठीक होने के आसार दिखाई दे रहे हैं ऐसे में कोई भी कदम बेहद सोच समझ कर उठाया जाना चाहिए ! कैट ने कहा है की सरकार को चाहिए की वो रिटेल व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय व्यापार नीति और एक रिटेल रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन करे जिससे भारतीय रिटेल व्यापार के ढांचे को एक नीतिगत योजना के अंतर्गत मॉनिटर किया जा सके और प्रगति को सुनिश्चित किया जाए

पड़ोसियों की शिकायत पर कार्यालय छोड़ेगी "आप"

0
0

aap office delhi
राष्ट्रीय राजधानी की हृदय स्थली, कनाट प्लेस में 41 हनुमान रोड अब ज्यादा दिनों तक आम आदमी पार्टी (आप) का पता नहीं रह पाएगा और उसे दो मंजिली इमारत खाली करनी पड़ सकती है। 18 माह तक यहां से काम काज चला चुकी इस पार्टी को पड़ोसियों की शिकायत पर विस्थापित होना पड़ रहा है। इस आशय की जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी।

पार्टी सूत्रों ने कहा, "मीडिया की बड़े पैमाने पर उपस्थिति के कारण रिहायशी इलाके हनुमान रोड के निवासियों की शोरशराबे और व्यवधान की कुछ अनौपचारिक शिकायतों के कारण पार्टी ने कार्यालय के लिए नई जगह तलाशने का फैसला किया है।"

मध्य दिल्ली को प्राथमिकता देते हुए आप ने कुछ इलाकों को सूची में शामिल किया है, जिसमें दुनिया का सबसे महंगा व्यावसायिक इलाका कनाट प्लेस भी शामिल है। असल में पार्टी ने राजेंद्र नगर इलाके में एक कार्यालय तलाश भी लिया है, लेकिन सौदा नहीं हो पाया है।

जगह तलाशने की जिम्मेदारी निभाने वाले पार्टी के एक सदस्य ने कहा, "हमने राजेंद्र नगर में एक कार्यालय पसंद किया है, लेकिन उस मकान के मालिक उसे बेचना चाहते हैं। हम किराए का मकान तलाश रहे हैं।"एक तंग गली में स्थित जिस बंगले में अभी आप का कार्यालय है, वह एक अनिवासी भारतीय का है, जिन्होंने पार्टी को 1 रुपये किराए पर इस्तेमाल करने को सौंपा हुआ है।

चंद्रबाबू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

0
0

chandra babu naidu took oath
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को यहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने गुंटूर कस्बे के निकट हजारों लोगों की उपस्थिति में नायडू को शपथ दिलाई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और एम. वेंकैया नायडू, तथा पंजाब, राजस्थान, गुजरात, गोवा और नागालैंड के मुख्यमंत्री और विभिन्न दलों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे।

जीतन राम मांझी को करना पड़ा जनता के गुस्से का सामना

0
0

jitan ram manjhi in muzaffarpur
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को रविवार को मुजफ्फरपुर के अस्पताल में इन्सेफलाइटिस से जूझ रहे बच्चों के परिजनों के गुस्से का सामना करना पड़ा। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को भी इसी तरह की नाराजगी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 12 घंटे में 10 और बच्चों की मौत होने के बाद इस संदिग्ध बीमारी से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। मांझी रविवार को सरकार संचालित श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती बच्चों का हाल-चाल जानने पहुंचे थे। वहां भर्ती बच्चों के माता-पिता और रिश्तेदारों ने विरोध प्रदर्शन किया।

एक बच्चे के रिश्तेदार मनीष कुमार ने कहा, "हमने प्रदर्शन किया और इलाज में स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से बरती जा रही उदासीनता व बुनियादी ढांचा की कमी पर विरोध जताया।"इन्सेफलाइटिस से मौत बढ़ने से चिंतित मांझी और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने एसकेएमसीएच का दौरा किया और चिकित्सकों एवं जिला अधिकारियों को उपचाराधीन बच्चों को सभी संभव सहायता करने को कहा।

स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ओझा ने कहा, "मांझी ने स्वास्थ्य एवं जिला अधिकारियों को बीमारी पर नियंत्रण पाने का उपाय भी अमल में लाने और प्रभावित बच्चों को तुरंत इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।"मांझी से एक घंटा पहले कुशवाहा ने अस्पताल का दौरा किया था। उनहें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने बच्चों को बचाने में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।

कुशवाहा के यह कहने के बाद कि वे इस दौरे की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे और उनसे स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम मुजफ्फरपुर भेजने का आग्रह करेंगे, लोग शांत हुए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध बीमारी से ग्रस्त 30 से ज्यादा बच्चे विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य महकमे के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि जैकब जॉन की अध्यक्षता में अमेरिकी विशेषज्ञों की टीम बच्चों की मौत की असली वजह पता करने में जुटी है।

इस जानलेवा बीमारी से हर वर्ष मई जून में मुजफ्फरपुर, गया और इसके आसपास के जिलों के लोग प्रभावित होते हैं। मच्छर से होने वाले इस संक्रामक रोग ने इस बार थोड़ी देरी से बच्चों को अपनी चपेट में लिया है। राज्य सरकार ने इस वर्ष के शुरू में बीमारी की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया था। पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर में 62 बच्चों की मौत हुई थी और 2012 में 150 बच्चों को बीमारी ने लील लिया था।

"आप"करेगी संगठन को चुस्त-दुरुस्त

0
0

kejriwal press conference
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पार्टी को आने वाले दिनों में सांगठनिक रूप से चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा। तीन दिनों तक चली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "पीएसी (राजनीतिक मामलों की समिति) का हमारे 'मिशन विस्तार'के तहत सुधारा जाएगा। आने वाले दिनों में पार्टी में नए सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा।"

पीएसी आप की शीर्ष नीति निर्धारण निकाय है। दक्षिणी दिल्ली में पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के आवास पर 6 से 8 जून तक चली बैठक में केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, योगेंद्र यादव, आशुतोष और अंजली दमानिया सहित करीब 40 सदस्यों ने हिस्सा लिया।

कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे अखिलेश, व्यापक कदम !!!

0
0

akhilesh yadav
लचर कानून एवं व्यवस्था को लेकर फजीहत झेल चुकी उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव अब इसके पेच कसने में जुट गए हैं। बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल के बाद रविवार को उन्होंने बैरियर लगाकर अवैध वसूली करने वालों तथा मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों पर पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार की सख्ती इन दिनों अलग-अलग रंगों में दिख रही है। मुख्यमंत्री के सख्त तेवर देख गृह विभाग ने भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रमुख सचिव (गृह) दीपक सिंघल ने बताया, 'सड़कों पर अवैध वसूली को सख्ती से रोकने के लिए थाना स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सड़कों पर अवैध रूप से चेक पोस्ट या बैरियर लगाकर वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।'

सिंघल ने बताया, 'यह भी निर्देश दिए गए हैं कि शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर भी कड़ी नजर रखने तथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा गया है।'

उन्होंने बताया कि ग्राम चौकीदार प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ व चुस्त-दुरुस्त बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम चौकीदार द्वारा जो भी सूचना थाने पर अब दी जाएगी, उसका अंकन थाने पर उपलब्ध रजिस्टर में किया जाएगा, ताकि इन सूचनाओं पर प्रभावी उपयोग प्रदेश की अपराध स्थिति व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने में किया जा सके।

जद-यू के बागी विधायक शरद यादव से मिले

0
0

jdu rebail meet sharad
बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के करीब आधा दर्जन असंतुष्ट विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष शरद यादव से यहां मुलाकात की और पार्टी के कामकाज के तौर-तरीकों पर अपना असंतोष जताया और अपने रुख एवं अपेक्षाओं से उन्हें अवगत कराया। यह जानकारी पार्टी नेता ने दी। पार्टी अध्यक्ष के एक करीबी नेता ने बताया कि शरद यादव दिल्ली से शनिवार को यहां पहुंचे थे। उन्होंने बागी विधायकों की बातें ध्यान से सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी उनकी अपेक्षाओं का समाधान करेगी।

बागी विधायकों में पूनम देवी, ज्ञानू सिंह, रविंदर राय, नीजर बबलू और अनिल कुमार ने यादव से मुलाकात की। नेता ने बताया, "बागियों ने यादव के साथ अपनी भावी योजना पर भी बात की।"जीतन राम मांझी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष को देखते हुए जद-यू संभवत: इस महीने के आखिर में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला ले सकती है। 

जद-यू नेता के मुताबिक पार्टी संभवत: एक सीट से शरद यादव को उतारे और दो और सीटों पर प्रत्याशी नहीं दे सकती है क्योंकि उसे असंतोष के कारण क्रास वोटिंग का डर सता रहा है। लोकसभा चुनाव में शरद यादव मधेपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी पार्टी के विधायक नीरज कुमार दो अन्य सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारने का संकेत दिया। ये सीटें जद-यू के खाते की नहीं हैं।

ये तीन सीटें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव प्रताप रूड़ी, लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान और राष्ट्रीय जनता दल के रामकृपाल यादव ने खाली की हैं। ये सभी नेता लोकसभा चुनाव में जीत चुके हैं और उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विद्रोहियों ने शरद यादव के अतिरिक्त किसी अन्य अधिकृत प्रत्याशी को समर्थन नहीं देने की धमकी दी है।

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जून)

0
0
चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थिय¨ं क¨ भी मिलेगा बी.एड. में प्रवेश

khandwa map
खण्डवा (08 जून, 2014 ) - राज्य शासन द्वारा सत्र 2014-15 में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये स्नातक¨त्तर चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत तथा विश्वविद्यालय द्वारा 30 जून, 2014 तक परीक्षा में सम्मिलित ह¨ रहे विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रवेश दिये जाने की अनुमति दी गई है। प्रवेश प्रावधिक स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के आधार पर दिया जायेगा। प्रावधिक स्थानांतरण प्रमाण-पत्र का प्रारूप संबंधित संस्थाअ¨ं क¨ भेज दिया गया है। बी.एड. पाठ्यक्रम की नियमित कक्षाएँ 1 जुलाई, 2014 से संचालित ह¨ंगी।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 16 जून क¨ मतदान के लिये श्रमिक¨ं क¨ मिलेगा अवकाश
  • श्रमायुक्त द्वारा निर्देश जारी

खण्डवा (08 जून, 2014 ) - आगामी 16 जून क¨ प्रदेश में ह¨ने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत¨ं के आम एवं उप चुनाव में श्रमिक अपने मताधिकार का उपय¨ग कर सकें, इस उद्देश्य से श्रमायुक्त श्री के.सी. गुप्ता ने निर्देश जारी किये हैं। मतदान 16 जून क¨ प्रातरू 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक ह¨गा। राज्य के कारखान¨ं के अधिभ¨गीगण, प्रबंधक¨ं तथा दुकान¨ं एवं वाणिज्यिक स्थापनाअ¨ं के निय¨जक¨ं क¨ इन निर्देश¨ं का समुचित पालन करने क¨ कहा गया है। श्रमायुक्त द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि समस्त कारखान¨ं के अधिभ¨गीगण एवं प्रबंधक निर्वाचन के दिन अपने कामगार¨ं के लिये कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा-52 प्रय¨ग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश घ¨षित करें। इससे कामगार अपने मताधिकार का उपय¨ग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सकेंगे। इसी तरह ज¨ कारखाने सप्ताह में सात¨ं दिन कार्य करते हैं, वे प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिक¨ं क¨ मतदान के लिये द¨-द¨ घंटे की सुविधा देंगे। अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से द¨ घंटे पूर्व बंद ह¨ जायेगी एवं दूसरी पाली निर्धारित समय से द¨ घंटे पश्चात प्रारंभ ह¨गी।
ऐसे कारखाने, ज¨ निरंतर प्रक्रिया की श्रेणी में आते हैं, उनमें भी श्रमिक¨ं क¨ देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुँचाते हुए उन्हें बारी-बारी से मतदान के लिये समय प्रदान किया जाये। दुकान एवं वाणिज्य संस्थान के कामगार¨ं क¨ मतदान के लिये सुविधा देने की दृष्टि से दुकान, संस्थान क¨ निर्धारित दिन बंद न रखते हुए उसके स्थान पर निर्वाचन के दिन बंद रखकर अवकाश दिया जाये। ऐसी दुकान एवं संस्थान, जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगार¨ं क¨ बारी-बारी से मतदान करने के लिये पर्याप्त समय प्रदान करेंगे।

29 जून से 14 जुलाई 2014 के बीच ह¨ंगी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन य¨जना की यात्राएँ

खण्डवा (08 जून, 2014 ) - मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन य¨जना में 29 जून से विभिन्न तीर्थ-स्थल के लिये यात्रा प्रारंभ की जायेगी। इसमें बैतूल, ह¨शंगाबाद, भ¨पाल, रायसेन, सीह¨र, देवास, इंद©र, नीमच, मंदस©र, धार, रतलाम, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, खण्डवा, खरग¨न, बड़वानी, हरदा, छिन्दवाड़ा जिले के तीर्थ-दर्शनार्थी क¨ वैष्ण¨देवी, रामेश्वरम एवं तिरुपति की यात्रा करवाई जायेगी। तिरुपति के लिये 10 जुलाई क¨ शिवपुरी से 260, ग्वालियर से 301, दतिया से 206 तथा भिण्ड से 209 तीर्थ-यात्री क¨ रवाना किया जायेगा। इसी प्रकार 14 जुलाई क¨ खण्डवा से 215, खरग¨न से 200, बड़वानी से 153, हरदा से 152 तथा छिन्दवाड़ा से 256 तीर्थ-यात्री क¨ रामेश्वरम तीर्थ-स्थल की यात्रा करवाई जायेगी।

इंग्लैण्ड में गांधी की प्रतिमा को किया विकृत

0
0

gandhi statue molested in egland
इंग्लैण्ड के लिसेस्टर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के चेहरे को अज्ञात लोगों ने विकृत कर दिया और वहां भारत में सिख विरोधी हिंसा से संबंधित नारा लिख दिया। यह जानकारी मीडिया में दी गई है। लिसेस्टर मर्करी के मुताबिक, प्रतिमा ेको विकृत करने वालों ने प्रतिमा क आधार पर दोनों तरफ मोटे अक्षरों में '84 को नहीं भूलें'और 'हम 84 के लिए न्याय चाहते हैं'लिखा है। 

लिसेस्टर सिटी काउंसिल के कर्मचारियों ने कांस्य की बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा को फिर से साफ कर दिया है। पुलिस ने इस मामलो में जांच शुरू कर दी है और इस नुकसान को आपराधिक माना है।

इंग्लैंड के पूर्वी मिडलैंड के लिसेस्टर पूर्वी से भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज ने कहा है कि अपराधियों को अपने आप पर शर्मिदा होना चाहिए। वाज ने कहा, "दुनियाभर से लोग यहां आते हैं और इस प्रतिमा को नमन करते हैं इसे कालिख से गंदा करना राजनीतिक रूप से क्षतिग्रस्त करने वाली कार्रवाई है।"

अच्युतानंदन ने माकपा के केरल नेतृत्व पर साधा निशाना

0
0

Achuthanandan
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कद्दावर नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने रविवार को दिल्ली में हुई शीर्ष स्तर की बैठक में पार्टी की केरल इकाई के नेतत्व की कड़ी आलोचना की। लोकसभा चुनाव पार्टी के लचर प्रदर्शन को लेकर उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग भी की। अच्युतानंदन के करीबी विश्वस्त सूत्रों ने खुलासा किया है कि पार्टी के प्रदेश सचिव निपारायी विजयन के साथ लंबे समय से खटपट पालने वाले कद्दावर नेता ने प्रदेश सचिव और उनकी टीम को चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेवार ठहराया।

उन्होंने यह भी कहा कि नेतृत्व केरल के लोगों की नब्ज पकरने में भी विफल रहा क्योंकि टी.पी. चंद्रशेखरन हत्या मामले में कुल मिलाकर व्यवहार अनुचित रहा क्योंकि इस मामले में पार्टी के कुछ और आरोपी सदस्यों को बाहर किया जाना बाकी है। ओमन चांडी नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे की सरकार के 20 में से 12 सीटें जीत लेने पर हैरत नहीं होनी चाहिए।

दिलीप कुमार की जीवनी पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण

0
0
अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने  भारतीय सिनेमा के महान कलाकार दिलीप कुमार के जीवन पर आधारित किताब का लोकार्पण किया। इस अवसर पर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो के अलावा बॉलीवुड की कई चर्चित हस्तियां उपस्थित रहीं। दिलीप कुमार की करीबी पारिवारिक मित्र उदय तारा नायर ने 'सब्स्टांस एंड शेडो'के नाम से इस किताब को लिखा है। इसमें उनके बचपन, करियर, जीवन के उतार-चढ़ावों, परिवार के अलावा जीवन के बहुत से पहलुओं को सामने लाने की कोशिश की गई है। 
सायरा बानो ने कहा, 'यह शाम खास है और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई उनकी जीवनी पसंद करेगा।'इस मौके पर आमिर खान ने प्रसून जोशी की लिखी कविता पढ़ी और कई अभिनेताओं ने दिलीप कुमार के साथ के अपने अनुभवों को साझा किया। आमिर ने कहा, 'मैं यूसुफ साहब (दिलीप कुमार) का एक बड़ा प्रशंसक हूं। मेरे पूरे करियर के दौरान वह मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहे।'समारोह की मेजबानी फिल्मकार करण जौहर ने की। समारोह में जितेंद्र, वैजयंती माला, जीनत अमान, डैनी, जावेद अख्तर, सलीम खान, उस्ताद अमजद अली खान, धर्मेद्र, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा, सुभाष घई, राजू हिरानी, संजय लीला भंसाली, रितेश देशमुख और किरण राव समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थीं। शुरुआती दिनों में इस महान अभिनेता का नाम मुहम्मद यूसुफ खान था लेकिन उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया था। 

छह दशक के लंबे करियर में उन्होंने 'मधुमति', 'देवदास', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा जमुना', 'राम और श्याम'और 'कर्मा'समेत कई हिट फिल्में दीं। 'अंदाज', 'बाबुल', 'मेला', 'दीदार'और 'जोगन'समेत कई फिल्मों में बेचारे प्रेमी की भूमिका निभाने वाले दिलीप कुमार को 'ट्रेजडी किंग'का खिताब दिया गया था। दिलीप कुमार पिछली बार वर्ष 1998 में आई फिल्म 'किला'में नजर आए थे। उन्हें वर्ष 1991 में पद्म भूषण और वर्ष 1994 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया।

जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग विस्फोट

0
0
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में जंगल में आग लगने के कारण नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास लगभग दो दर्जन स्थानों पर बारूदी सुरंग विस्फोट हुए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी के करीब जंगल में आग लगने से क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बारूदी सुरंग विस्फोट हुए।

उन्होंने बताया कि सेना के जवान आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं, लेकिन इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है और यह तेजी से फैल रही है। आग पर काबू पाने में स्थानीय वन विभाग के अग्निशमन कर्मचारी भी सेना की मदद कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारूदी सुरंग विस्फोट के कारण रात में दूर तक देखने में सक्षम उपकरणों व सेंसर को नुकसान पहुंचा है, जिन्हें मेंढर सेक्टर में घुसपैठियों पर नजर रखने के लिए लगाया गया था। जंगल में आग की घटना से इस सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब रह रहे लोग डरे हुए हैं। सेना के जवान और वन विभाग के कर्मचारी इस जंगल को अलग करने के लिए गड्ढ़े खोद रहे हैं, ताकि आग दूर तक नहीं फैले।

विशेष : कुछ नहीं होगा घण्टियाँ हिलाने से

0
0
आजकल धर्म के नाम पर जो कुछ हो रहा है वह अपने आप में विचित्र है। हर समस्या को लेकर भगवान को तंग करो, घण्टियां हिला-हिला कर खुश करने का प्रयास करो और अपनी जिंदगी के सारे कामों को भगवान को सौंप दो, जैसे कि वह हमारा घरेलू नौकर ही हो और उसका प्राकट्य हमारे अपने काम करने के लिए ही हुआ है। 
हममें दो किस्मों के लोग हैं। एक वे हैं जो अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पहले स्तुति, पूजा-पाठ और प्रार्थना करते हैं और फिर फल पाने का इंतजार करते रहते हैं। दूसरे वे हैं जो पहले कुछ नहीं करते सिवा कोई न कोई बाधा ले लेने के। इसमें भगवान बंधा हुआ होता है। काम पूरा हो तभी बाधा छूटती है, नहीं तो जय सियाराम, ठन-ठन गोपाल। लेन-देन से लेकर मांग और आपूर्ति के सिद्धांत ने भगवान को भी नहीं छोड़ा है।

धर्मस्थलाेंं, मन्दिरों और धर्म का जो हश्र कलियुग में हमने कर रखा है वह अपने आप में दुनिया की सबसे बड़ी और महान व्यवसायिक घटना है। धर्म को हमने मन्दिरों के गर्भगृह और परिसरों तक कैद कर दिया है जहाँ भगवान को रिझाने के लिए हम सारे नाटक कर लिया करते हैं मगर धर्म के वास्तविक मूल मर्म को जानने और व्यवहार में लाने का मौका आता है तब हम फिसड्डी साबित हो जाते हैं।

हमारे लिए धर्म का मतलब रह गया है मन्दिरों में घण्टियां हिलाना, तिलक-छापों और भभूत लगाकर तथा स्तुतियों और मंत्रों का उच्चारण करते हुए अपने आपको परम धार्मिक और साधक सिद्ध करना और दिखलाना तथा धर्म के नाम पर वो हर गतिविधि करने को तैयार रहने जिसमें हमें कुछ न कुछ प्राप्ति हो, चाहे वह कैसा भी धंधा हो।

धर्म अपने आप में ऎसा कवच होकर रह गया है जिसमें अपने आपको सुरक्षित करते रहकर कुछ भी कर गुजरो, कोई कुछ नहीं कह सकता, कोई कुछ नहीं कर सकता।  किसी जमाने में विराट अर्थों और उदारवादी चिंतन से भरा हुआ धर्म अब कुछ फीट की चौकोर दीवारों में कैद होकर रह गया है।

हम दशकों से भगवान और धर्म के नाम पर जो कुछ कर रहे हैं उसका न भगवान से कोई लेना-देना है, न धर्म से। बल्कि भगवान का यदि फिर इस  धरा पर प्राकट्य हो जाए तो वे सबसे पहले हमारा ही संहार कर देंगे और वह भी गीता की इन पंक्तियों का उद्घोष करते हुए - ‘‘ यदा-यदा हि धर्मस्य ....।’’ क्योंकि जितनी हानि धर्म को हमने पहुंचायी हैं उतनी बीत युगों में किसी और ने नहीं।

हमने मन्दिरों को भी धंधा बना लिया है। कई मन्दिर तो ऎसे हो गए हैं जिनमें भगवान छोटी सी कोठरी में बंद हैं और मन्दिरों के चारों तरफ बिजनैस कॉम्प्लेक्स और दुकानें ही दुकानें। कई जगह तो आदमी भगवान की सेवा-पूजा में इतना नाकारा हो गया है कि भगवान ही कमाकर दे रहे हैं। दुकानों के किरायों से भगवान पल रहे हैं और भगवान के नाम पर बैंक बेलेंस जमा हो रहा है। जहाँ भक्तों को कुछ भी भेंट नहीं करना है, जो कुछ करना है वह भगवान से प्राप्त कमायी से अपने आप हो रहा है। मन्दिरों में पहले भगवान की दिव्य मूर्ति ही हुआ करती थी, सभामण्डप पूरा खाली होता था सत्संग, मौन और अनुष्ठानों के लिए। आज मन्दिरों के गर्भगृह कबाड़ से भी बदतर हालात में हो गए हैं, ये गर्भ गृह भण्डार से ज्यादा नहीं दिखते। सभामण्डपों और परिसरों में ऑटोमेटिक आरती ध्वनि वाले यंत्र हैं, आल्मारियां जमा हैं, और दूसरा कबाड़। बाहर के सारे स्थलों पर हमने पार्किंग देव बिठा दिए हैं।

हम दैव प्रतिमाओं के प्रक्षालन के लिए पानी भरकर लाने में भी इतने आलसी हो गए हैं कि  गर्भ गृहों तक नल लाईन खींच डाली है। बटन शुरू करते हैं और भगवान पर फव्वारे बरसा कर नहला देते हैं। श्रद्धा और भावना के अतिरेक में हमने पाषाणी श्रृंगार से भरपूर मूर्तियों पर भी ऊपर से चांदी-सोने के आवरण बना डाले हैं और मौलिक सौंदर्य को ढंक दिया है जैसे कि आजकल कामकाजी महिलाएं सूरज के डर से पूरे शरीर पर कपड़े लपेट लिया करती हैं।

जिन मन्दिरों को अपार शांति और ध्यान के लिए बनाया गया था उन मन्दिरों को हमने माईक और निरन्तर बजने वाली धुनों और मंत्रों के गुंजन का धाम बना दिया है जहाँ भोर से लेकर देर रात तक भगवान के कान भी बहरे हो जाएं। भगवान यदि कभी मूर्तियों से बाहर निकलआए तो वह सबसे पहले माईक के सारे ताम-झाम उखाड़ कर उन भक्तों के माथे दे मारे जिन्होंने इन्हें लगाया है। हमारे मन्दिर आखिर मन्दिर कहाँ रहे। जब इनमें अशांति, शोर, ध्वनि प्रदूषण, कबाड़ और ढेर सारी सामग्री जमा होने लगी है जैसे कि किसी अस्त-व्यस्त इंसान का कोई घर ही हो।

हर मन्दिर के पास पेड़-पौधे होने चाहिएं, वह भी हम नहीं लगा पाए हैं। बल्कि पहले से लगे पेड़ों की हमने बलि ले ली है। सदियों पुराने पेड़ों को काटने का पाप करते हुए हमने यज्ञ मण्डप बना डाले हैं।

मन्दिर परिसरों में पीने के पानी का प्रबन्ध होना चाहिए, वह भी नहीं कर पाए। मन्दिरों के आस-पास गौवंश और दूसरे मवेशी पानी के अभाव में प्यासे मरते हैं मगर हमारा ध्यान उनकी तरफ कभी नहीं जाता। कई मन्दिरों के पास मवेशियों के लिए पानी के पुराने पाषाणी हौज भी बने हैं, नालियां भी हैं लेकिन इनमें पानी नहीं बल्कि कचरा जमा होने लगा है।  और तो और हम मन्दिरों के पास जमा गौवंश तक को लाठियां मारकर बाहर कर दिया करते हैं।

हमें समझ नहीं आता कि ये कौनसा धर्म है जिसमें घण्टियां हिलाकर ही, बटन दबाकर माईक से मंत्र ध्वनियों और आरतियों के  लिए ढोल-नगाड़ों की ध्वनि करने वाले यंत्र चलाकर और मन्दिरों को कबाड़खाने, दुकानें तथा धंधों का केन्द्र बनाकर क्या कुछ करना चाहते हैं।

हमने मन्दिरों के परिक्रमा स्थल समाप्त कर दिए, जिन मन्दिर परिसरों में प्रधान देवता के गणों और परिवार का स्थान है उस पर कब्जा कर दुकानें बना डाली, सेवा, परोपकार और दया-करुणा को पीछे धकेल दिया।

आखिर हम कहाँ जा रहे हैं। हमारे संत-महात्माओं और मार्गदर्शकों ने भी अपना धर्म भुला दिया, पण्डितों और आचार्यों, धर्माचार्यों और पुजारियों आदि सभी ने अपनी लोकेषणा, वित्तेषणा और पुत्रैषणा को पूरा करने की खातिर  धर्म के मूल तत्वों को समाप्त कर डाला है। 

इतना सब कुछ कर चुकने के बाद अपने आपको परम धार्मिक कहलवाना कितनी बड़ी मजाक है। यही कारण है कि ईश्वर हमसे रूठा हुआ है और उन सभी स्थलों से ईश्वरीय तत्व गायब है जहाँ धर्म के नाम पर धंधों का बोलबाला है। इन डेरों पर कुछ नहीं होने वाला चाहे कितनी ही घण्टियाँ हिलाते रहो। किसी को भी इन डेरों पर भगवान या उनके गण के होने की जरा सी भी अनुभूति हो जाए, तो बता देना ।




live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

बिहार : जिन्दगी से लड़ता अनाथ लड्डू !!

0
0
laddu struggle and life
पटना। इस समय नन्हा लड्डू कुमार परेशान हैं। वही लड्डू कुमार हैं जिनके पिताश्री 10 मई 2014 को परलोक सिधार चुके हैं। लड्डू के पिता सुरता मांझी एक बार नहीं दो बार टी.बी.रोग की चपेट में आए। रद्दी कागज का धंधा करने वाले सुरता ने मेहनत करने वाले कार्य करने के बहाने बनाकर शराब से दोस्ती कर लिया। उसके शरीर में दवा असरहीन और दारू कमजोर से कमजोर करता चला गया। नतीजा सामने है। वह मौत के मुंह में समा गया। वह अपने चार बच्चे और विधवा को छोड़ गए। जिंदगी में बीपीएल कार्ड नहीं बना सके। मरने के बाद बीपीएल कार्ड नहीं रहने से कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि से विधवा महरूम हो गयी। अभी चार बच्चे है। सभी छोटे-छोटे हैं। तीन को पिताश्री का रोग टी.बी. हो गया है। कुर्जी होली फैमिली अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास केन्द्र से दवा- दारू कराया गया है। अभी तो ठीक है। पिताश्री के साया सिर पर से हटने के बाद विधवा मां सुशीला देवी क्या कर सकती हैं। अगर भरपेट खाना और वह भी संतुलित आहार नहीं मिला। भगवान न करें कि बच्चे पुनः टी.बी.रोग के शिकार न हो जाए। वैसे तो 75 प्रतिशत उम्मीद है। कभी न कभी टी.बी.बीमारी की चपेट में बच्चे आ ही जाएंगे।

पिता के सिर पर से साया हटने के बाद लड्डू कुमार दोहरी जिम्मेवारी से बंद गया है। पहले पेट पूजा और उसके बाद स्कूल जाता हैं।शहर के बाबूओं के घरों से निकले और फेंके गए कूड़ों के ढेर की ओर। जहां लड्डू ही अकेला नहीं रहता है। वहां पर चंद आवारा कुत्तों के साथ दो-दो हाथ करना पड़ता है। आवारा कुत्ते भी कूडों के ढेर पर पेट भरने की तलाश में निकलता है। वह भी अकेला चट करने की फिराक में रहता है। इसके लिए लड्डू कुमार भी रात में सोते वक्त कपड़े पहने वाले ही कपड़े पहने निकल जाता है। मुसहर समुदाय के पास वहीं ओढ़ना और वहीं बिछावन ही होता है। वह सुबह 5 बजे से ही हाथ में कूड़ों के ढेर से रद्दी समान रखने के प्लास्टिक का बोरा उठा लेता है। अपने नन्हें हाथों से रद्दी बिनता है। जब रद्दी समानों से बोरा भर जाता है। तो उसे बाजार में बेंच देता है। 25-25 रू. आमदनी हो जाता है। उन पैसों से बाजार में ही लिट्ठी खाकर पेट भरता है। अब दूसरी भूमिका में आ जाता है। घर से स्कूली बस्ता उठाता है। कोई मिशनरी संस्था के द्वारा स्कूल खोला गया है। उसी में कुछ घंटे पढ़ने जाता है। वहां भी ‘क’ से अक्षर लिखने और पढ़ाने का कार्य होता है। बाल्यावस्था में लड्डू को केवल ‘क’ ही नहीं आता है। उसको ‘ख’ भी आता है। प्रथम वह ‘क’ से कमाना और ‘ख’ से खाना सीख गया है। ‘क’ से कलम और ‘ख’ से खरबूज समझता ही नहीं है। कारण कि एल.सी.टी.घाट, गंग स्थली वाले मुसहरी में एन.जी.ओ. वाले आते हैं। सब के सब ‘क’ से ही शुरू करते हैं। मिशन पूरा होने के बाद चले जाते हैं। इसके बाद अन्य कोई एन.जी.ओ. आते हैं। वे भी ‘क’ से ही शुरू करते हैं। इसी लिए मुसहरी में मात्रः एक परमेश्वर मांझी ही मैट्रिक उत्र्तीण हो सका है। अभी परमेश्वर मांझी, सदस्य है। वे उत्तरी मैनपुरा ग्राम पंचायत के सदस्य हैं। यहां के उप मुखिया की मौत के बाद परमेश्वर मांझी को उप मुखिया बनने का मौका था। जो ऊपर वाले भगवान और नीचे वाले प्रभु को नागवार लगा। इस तरह मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी के पहले उप मुखिया बनने का सपना परमेश्वर मांझी का तार-तार हो गया।



आलोक कुमार
बिहार 

ओडिशा में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को मारकर खुदकुशी की

0
0
ओडिशा के रायगढ़ जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक  जवान ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार सीआरपीएफ के 31 वर्षीय जवान चंद्रकांत पवार ने राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 400 किलोमीटर दूर रायगढ़ जिले के चंद्रपुर इलाके में  मंगलवार शाम अपने सर्विस रायफल से सीआरपीएफ के शिविर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुदकुशी का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पवार महाराष्ट्र के रहने वाले थे और यहां नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े थे। पिछले कुछ दिनों से वह कुछ कारणों से तनाव में थे। इससे पहले गत जनवरी में राज्य के कंधमाल जिले में भी सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी।

उत्तर प्रदेश में 36 आईएएस अधिकारियों के तबादले

0
0

akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मंगलवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 36 अधिकारियों व प्रांतीय पुलिस सेवा (पीसीएस) के 15 अधिकारियों के तबादले कर दिए। हरदोई, सोनभद्र, बहराइच, महोबा, मैनपुरी, गाजीपुर और कौशांबी के जिलाधिकारियों को बदला गया है, जबकि 21 प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारियों व चार पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।

नियुक्ति विभाग के मुताबिक, प्रतिक्षारत अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता को राजस्व परिषद का सदस्य बनाया गया है। आनंद मिश्र और पी. वी. जगमोहन को भी राजस्व परिषद का सदस्य बनाया गया है। विशेष सचिव गृह विरेश्वर सिंह को महोबा और गाजीपुर के जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह को मैनपुरी का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि मुरली मनोहर लाल को गाजीपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

बिजली संकट पर प्रधानमंत्री से मिलेंगे केजरीवाल

0
0

arvind kejriwal
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गहराए बिजली संकट पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा जाएगा। आप के एक नेता ने बुधवार को बताया, "पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को बैठक की और उन्होंने दिल्ली में बिजली संकट पर प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए उनसे मिलने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय लेने के लिए जल्द ही एक पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा।"

इससे पहले आप के प्रवक्ता दिलीप के. पांडे ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा था, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में 10 दिन से जारी बिजली संकट के बाद जागी और अब उसने इस समस्या से निपटने के लिए 10 दिन का समय मांगा है। इसलिए, दिल्ली के लोगों के लिए आप प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी।"केंद्र सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिजली संकट से निपटने के लिए दो सप्ताह का वक्त मांगा था।
Viewing all 73727 articles
Browse latest View live




Latest Images