Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

भाजपा सरकार की सोच में किसान कल्याण, कांग्रेस ने की राजनीति : मोदी

$
0
0
bjp-for-farmer-welfare-modi
नयी दिल्ली, दो मई, कांग्रेस पर किसानों के नाम पर राजनीति करने और भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कृषि और किसान कल्याण उनकी सरकार का चरित्र और सोच का अभिन्न हिस्सा है तथा अभी तक जितने भी बजट उनकी सरकार ने पेश किए हैं, उनके केंद्र में हमेशा किसान ही रहा है। भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक किसान इकाई के कार्यकर्ताओं से ‘नरेन्द्र मोदी एप’ के जरिये संवाद करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार किसान की आय दोगुना करने पर काम कर रही है । हमारी सरकार ने अभी तक जितने भी बजट पेश किए हैं उनके केंद्र में हमेशा किसान ही रहा है। केंद्र किसानों के लिए सतत काम कर रहा है, लेकिन कर्नाटक की सरकार उस काम को आगे नहीं बढ़ा रही है ।’’  कांग्रेस और कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ किसानों के बारे में कांग्रेस की सोच केवल भाषणों और जुबानी सहानुभूति तक ही सीमित है ।’’  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के नाम पर केवल राजनीति की, झूठी खबरें फैलायी और किसानों की भावनाएं भड़काने का काम किया। 

मोदी ने भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि जब इतना झूठ फैलाया जा रहा हो, तब किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं का दायित्व बढ़ जाता है । उन्हें सरकार की किसान कल्याण योजनाओं के बारे में लोगों को बताना चाहिए । यह जानकारी भी उन्हें देनी चाहिए कि इन योजनाओं से किसान लाभ कैसे उठा सकते हैं । उन्होंने किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं को बताया कि उनकी सरकार ने देश भर के किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिए हैं । अकेले कर्नाटक में ही 1 करोड़ से अधिक सॉइल हेल्थ कार्ड दिए गए हैं । कृषि रिण के मद में 11 लाख करोड़ भी रूपये दिये गए जो अब तक रिकार्ड है ।  प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को बीज आसानी से मिल रहा है, वहीं नई तकनीक के जरिए खेती की जानकारी भी दी जा रही है । मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई उर्वरक नीति तैयार की है, जिससे अब किसानों को खाद के लिए सड़कों पर घूमना नहीं पड़ रहा है । ‘एनपीके खाद’ की कीमतों में कमी आई है और किसान मोर्चा के कार्यकर्ता इस बारे में किसानों को बताएं । 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बी एस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे तो केंद्र की योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि देश में पहले भी योजनाएं चलती थीं, लेकिन अब जिस तरह से काम हो रहा है उससे किसानों को लाभ मिला है । मोदी कहा , ‘‘ हमने जो रास्ता चुना है, उससे उत्तम परिणाम मिलेंगे। हमारा इरादा उन परिणामों को हासिल करने का है जो 70 साल में नहीं मिल पाए ।’’  उन्होंने कहा कि देश में अटकी करीब 100 परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाएगा, जिसमें एक लाख करोड़ का खर्च आएगा । कर्नाटक में भी पांच लंबित परियोजनाओं को पूरा करने की पहल की गई है ।

‘‘जन जागरुकता पदयात्रा’’ रैली व ज्ञापन के साथ समाप्त

$
0
0
ektaa-parishad-pad-yatra
ग्वालियर। इस जिले के भितरवार तहसील के हरसी गांव से प्रारंभ हुई ‘‘जन जागरुकता पदयात्रा’ 42 गांवों से होती हुई आज भितरवार पहुंच कर रैली के रुप में तब्दील हो गई। वंचित वर्ग के लगभग 400 लोगों ने इस रैली में हिस्सा लिया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार, भितरवार को सौंपा। इस ज्ञापन में सभी 42 गांवों से संकलित की गई वंचित वर्ग की भूमि तथा अन्य समस्याओं की सूची भी संलग्न की गई। इन समस्याओं में मुख्य रुप से बार-बार आवेदन देने के बावजूद भूमि का सीमांकन का न किया जाना, सहरिया समुदाय की भूमि पर दबंगों का कब्जा, वनभूमि का पट्टा न दिया जाना, सहरिया महिलाओं को 1000 रुपये देने की मुख्यमंत्री की घोषणा का अनुपालन न किया जाना, गांव में केवल बिजली के खम्भे गड़े होने पर लोगों को बिजली का बिल आना जैसी समस्यायें प्रमुख थी। तहसीलदार, भितरवार ने लोगों के समक्ष आ कर ज्ञापन स्वीकार किया और उस पर एकता परिषद के साथियों के साथ मिलकर काम करने का आश्वासन  भी दिया। 

ज्ञापन सौंपने से पूर्व एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रन सिंह परमार ने कहा कि लाख प्रयास के बावजूद आदिवासियों की समस्या हल नहीं हो पा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि अप्रैल के महीने में गांव-गांव से समस्या का संकलन किया जायेगा और मई में उसका निराकरण किया जायेगा। एकता परिषद के साथी समूह बनाकर गांव में इन्तजार करते रहे पर कोई नहीं आया तब यह निर्णय लिया गया कि स्वयं पदयात्रा कर समस्याओं को संकलित किया जाये और ज्ञापन सौंपा जाये। संगठन के अध्यक्ष ने फिर से दुहराया कि आदिवासियों को भूमि अधिकार दिलाने के लिये एकता परिषद कृतसंकल्पित है और अगर अगले चार महीनों में सरकार ने कुछ नहीं किया तो आने वाले अक्टूबर में एक बड़ा आन्दोलन ‘‘जनान्दोलन 2018’’ किया जायेगा जिसकी तैयारी अपने अंतिम चरण में है। जिले के समन्वयक श्री डोंगर शर्मा ने कहा कि अगर लोगों की समस्याओं को हल करने की कार्यवाही अगले 20 दिनों में नहीं की जायेगी तो    अनिश्चितकालिन धरना दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अब वंचित समुदाय के लोग चुप नहीं बैठेंगे। सरकार अपनी घोषणाओं और वादों को पूरा करने का काम एक समय सीमा के अन्दर करे वरना लोग सड़क पर उतरने की तैयारी में लगे हुए हैं।     

कटिहार : राकांपा का महाधरना 3 को

$
0
0
ncp-dharna-in-katihar-at-3rd
कटिहार. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का महाधरना 3 मई को कटिहार जिले के समाहरणालय समक्ष 10 बजे से होगा.इसको लेकर जगह-जगह नुक्कड़ सभा की जा रही है.  सर्वविदित है कि देश में आम चुनाव 2019 में ही होना है.कतिपय कारणों से पहले भी हो सकता है.इसके आलोक में अभी से ही सभी दल के लोग कमर कंसकर मजबूती प्रदान करना शुरू कर दिया है.भला इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ही पीछे क्यों रहे? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और किसानों के कर्ज माफी करने के मुद्दे पर सांसद जनाब तारिक अनवर साहब व अन्य नेतागण हाथ गरमाना प्रारंभ कर दिये हैं.  हाथ गरमाई का सिलसिले की शुरूआत 3 मई को कटिहार जिले के समाहरणालय समक्ष से होगा. महाधरना के माध्यम से केंद्र सरकार को द्येरने व राज्य सरकार व जनता का समर्थन लेने के लिए बिहार व किसान को केंद्र में रखा गया है.बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व किसानों को कर्ज माफी का मुद्दा उछाला गया है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मई

$
0
0
सहारा इंडिया के बॉण्डधारक धन वापिसी हेतु सेबी के समक्ष 2 जुलाई तक आवेदन प्रस्तुत करें

संस्थागत वित्त के आयुक्त ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति व्दारा एसआईआरईसीएल/ एसएचआईसीएल व्दारा जारी रियल इस्टेट / एबीड / निर्माण बॉण्ड / मल्टीपल / इनकम / हाउसिंग बॉण्ड में राशि निवेशित की है तो वे अपना आवेदन सीधे सेबी के मुम्बई स्थित कार्यालय को निर्धारित प्रारूप में सेबी व्दारा चाहे गये दस्तावेजों के साथ 2 जुलाई,2018 के पूर्व पहुंचाना सुनिश्चित करें। उक्त तारीख के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर जांच पडताल तथा धन वापसी हेतु सेबी व्दारा विचार नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि माननीय उच्चतम न्यायालय व्दारा पारित दिनांक 31 अगस्त, 2012 के आदेश और बाद में पारित आदेशों,विशेषकर दिनांक 8 मई, 2013 के आदेशानुसार भारतीय प्रतिभूति और वनिमय बोर्ड (सेबी)  सहारा इंडिया रिय इस्टेट कारपोरेशन (एसआईआरईसीएल) तथा सहाराहाउसिंग इन्वेस्टमेन्ट कारपोरेशन (एसएचआईसीएल) के उन बॉण्डधारकों को धन वापसी (रिफंड)  कर रहा है जिन्होंने भारतीय प्रतिभूति और‍ विनिमय बोर्ड के पास आपनी शिकायतें प्रस्तुत की थी / अपने दावे प्रस्तुत किये थे। उन सभी बॉण्डधारकों को सलाह दी गई है कि वे  2 जुलाई,2018 तक अपने उत्तर प्रस्तुत कर दें। 

जनपद पंचायत स्तर पर लगेंगे,  नि:शक्तता प्रमाण पत्र एवं कृत्रिम अंग शिविर

सीहोर जिले में वर्ष 2018-19 में जनपद पंचायत स्तर पर विभिन्न तिथियों में स्पर्श अभियान अंतर्गत नि:शक्तता प्रमाण पत्र एवं कृत्रिम अंग वितरण हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जारी दिशा निर्देशानुसार 30 एवं 31 मई,2018 को जनपद पंचायत बुधनी में, 1 एवं 2 जून,2018 को जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में, 5 एवं 6 जून,2018 को जनपद पंचायत इछावर में, 7 एवं 9 जून,2018 को जनपद पंचायत सीहोर में तथा 13 एवं 14 जून,2018 को जनपद पंचायत आष्टा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर व्दारा उक्त तिथियों में आयोजित शिविरों हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करनें हेतु निर्देशित किया गया है कि शिविर में उपस्थित होने वाले हितग्राहियों, चिकित्सीय दल, तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त संस्था के समस्त उपस्थित सदस्यों के लिए छायादार भवन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नि:शक्तजनों हेतु नवीन यूडीआई डी कार्ड तैयार कर स्पर्श पोर्टल पर दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वंचित रहे दिव्यांगजनों को एवं जिनके पुराने प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो गई उन्हें शिविर स्थल तक लाने ले जाने हेतु जनपद पंचायतों के पीसी/समग्र अधिकारियों / सचिव / रोजगार सहायक को निर्देशित किया जाए। शिविर की जानकारी से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अध्यक्ष, जिला पंचायत, जनपद पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्ष नगरपालिका, नगर परिषद एवं सदस्य जिला पंचायत, सरपंच ग्राम पंचायत को आवश्यक रूप से सूचित करे ताकि अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित हो सके। शिविर में नि:शक्त्जनों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्री का लेखाजोखा विधिवत रखते हुए संख्यात्मक जानकारी तत्काल उपलब्ध करायें। शिविर में टेन्ट, माईक, पीने का पानी, भोजन आदि की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व्दारा की जाए। 

कलेक्टर ने किया खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण दिये आवश्यक निर्देश

sehore-news
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे बुधवार 2 मई को सीहोर जिले के आष्टा अनुविभाग के समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु खोले गये केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने तौल - कांटों का निरीक्षण कर तौल कांटे बढाने के निर्देश दिए साथ ही उपज की गुणवत्ता देखकर संतोष व्यक्त कर किसानों को एफएक्यू स्तर की उपज लाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों का भुगतान निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किया जाए। माल का परिवहन सुचारू रहे तथा किसानों को कोई असुविधा ना हो। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आष्टा श्री राजीव रंजन पाण्डे, मण्डी सचिव श्री किशोर माहेश्वरी, मण्डी अध्यक्ष श्री धरमसिंह आर्य सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मई

$
0
0
समस्या का समाधान 'सल्फास'नहीं, सत्संग है : पं.अंकितकृष्ण
  • कथा के चौथे दिन आज मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव

vidisha news
अटारीखेजड़ा में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक गौवत्स पं.अंकितकृष्ण महाराज ने श्रोताओं से  कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य परेशानियो से घबडाकर मृत्यु को गले लगा लेता है ये किसी समस्या का समाधान नहीं है समस्या आने पर मनुष्य को सत्संग एवं संतों का सद आश्रय ग्रहण करना चाहिए, महाराज परीक्षित को जिस प्रकार तक्षक के काटने का श्राप मिला ऐसी भयंकर परिस्थिति मे भी महाराज परीक्षित ने धैर्य नहीं खोया और शुकदेव जैसे ऋषि की शरणागति में जाकर अपनी जीवन और मृत्यु दोनों को मंगलमय बना लिया ।उक्त उद्गार ग्राम अटारीखेजड़ा मे चल रही श्रीमदभागवत के तीसरे दिन गौवत्स पं. अंकितकृष्ण जी महाराज (वटुकजी) ने दिए । वटुकजी महाराज ने ध्रुव-प्रहलाद का चरित्र सुनाते हुए कहा कि जीव के ह्रदय मे भक्ति का संस्कार बाल्यवस्था से होना चाहिए । ध्रुव-प्रहलाद ने अल्प आयु मे भगवद शरणागति ग्रहण करके प्रभु पद प्राप्त किया । ग्राम अटारीखेजड़ा में संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा में तीसरे दिन पंडाल भक्तों से खचाखच भर गया, आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें कथा सुनने के लिए पहुंच रही हैं। भगवान के गुणगान और उनकी लीलाओं का वर्णन करते हुए कथा व्यास गौवत्स पं.अंकितकृष्ण महाराज ने कहा कि  कलियुग में समस्त पापों को हरने वाली है श्रीमद् भागवत कथा । भगवान श्री कृष्ण की सभी लीलाओं तथा जीवन का सार श्रीमद् भगवत कथा में बताया गया है।  उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत का मनन और चिन्तन जीवन को नई दिशा एवं प्रेरणा देता है । कथा के तीसरे दिन भक्तों ने धु्रव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह संवाद एवं श्री वामन अवतार का व्याख्यान किया। साथ ही बटुक महाराज ने गौमाता की भक्ति पर जोर देते हुए कहा कि आज गौमाता को केवल राजनीति का जरिया बना लिया गया है और असल सेवा हम भूलते जा रहे हैं। हमारे कृषि प्रधान देश में यदि गौमाता संकट में है ते यह बहुत शर्म की बात है। महाराज श्री ने लोगों से समय निकालकर गौसेवा करने का आग्रह किया। कथा आयोजन में अलग- अलग क्षेत्रों से पधारे कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं, सांची से आए राजा विश्वकर्मा अपने गायन और ढोलक से लोगों का मन मोह रहे हैं , पेड पर उनका साथ दे रहे पवन और अन्य कलाकार अपने गायन, संगीत से श्रद्धालुओं को पंडाल में थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। इस  दौरान कथा के मुख्य यजमान रामबाबू राजपूत, पं. महेश शर्मा, भगवान सिंह राजपूत, महेन्द्र रघुवंशी, रंजीत रघुवंशी, नीलेश यादव, राहुल राय, भगवान सिंह कुशवाह, शुभम सोनी, आशीष कुशवाह, शिवराज दुबे आदि उपस्थित रहे, आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियो से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की...। कथा समिति में शामिल महेश महाराज ने बताया कि  गुरूवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस मौके पर बाल कृष्ण की आकर्षक झांकी और दर्शन करने का अवसर मिलेगा। महाराज श्री ने भक्तों से आग्रह करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण को पीले वस्त्र प्रिय थे इसलिए अगर आप सब लोग पीले वस्त्र धारण करके आएं ।कथा आयोजकों ने भी अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की है , कथा का समापन 6 मई को किया जाएगा इस मौके पर पूर्णाहूति एवं महा प्रसादी वितरण का आयोजन भी रखा गया है। 

शहर की जनता को दोनो समय पानी मिलें: भार्गव 

विदिशा:- विदिषा शहर में नगरपालिका द्वारा सिर्फ एक समय पानी सप्लाए किया जा रहा हैं। भारी गर्मी के चलते वाटर लेवल नीचे सिमट चुका हैं जिससे रहवासियो के वोरबेल एवं हैण्डपंप भी सूखे पडे हैं एक समय पानी की सप्लाई से लोगो की जरूरत का पूरा पानी नही मिल पा रहा हैं शहर भर में पानी की किल्लत को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंप कर प्रषासन से विदिषा शहर में दोनो समय जल प्रदाय कि मांग की। इस अवसर पर बंसत जैन, मोहरसिंह रधुवंषी, अजय कटारे, अनुज लोधी, रईस अहमद कुरैषी, नरेन्द्र रघुवंषी, राजकुमार डिडौत, शरूण गुप्ता, सुमित शर्मा, गोविंद भार्गव, बंन्टी सक्सैना, दिनेष विष्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा, विनय मीना, भूरा मीना, सलीम खांन आदि उपस्थित थे। 

मेरा मुख्यमंत्री बनना ‘‘तय ’’ : येदियुरप्पा

$
0
0
i-would-be-cm-confirm-said-yedurappa
बेंगलुरू , दो मई, चुनावी राज्य कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने आज दावा किया कि उनका मुख्यमंत्री बनना ‘‘ तय ’’ है और किसी को इस पर संदेह नहीं होना चाहिए।  येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य सचिवालय के विधान सौध में उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए।  शिवमोगा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘17 मई को गुरूवार है और 18 मई को शुक्रवार। हमें प्रधानमंत्री की सुविधा वाला समय देखना होगा। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। ’’  येदियुरप्पा ने उत्साहित कार्यकर्ताओं के बीच कहा , ‘‘ कर्नाटक का चुनाव परिणाम उप्र चुनाव परिणाम की पुनरावृत्ति होगा। इस पर कोई भ्रम नहीं है। ’’ 

पुलिस बलप्रयोग में एएमयू के छह छात्र घायल

$
0
0
student-beaten-in-amu
अलीगढ (उत्तर प्रदेश), दो मई, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग कर रहे अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा किये गये बलप्रयोग में कम से कम छह छात्र घायल हो गये। एएमयू के प्राक्टर मोहसिन खान ने बताया कि एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी और छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एम हुसैन जैदी घायलों में शामिल हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बलप्रयोग किया था। इस बीच पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को आजीवन सदस्यता देने के मकसद से एएमयू में आयोजित कार्यक्रम को तनाव के कारण रद्द कर दिया गया। वह शाम को दिल्ली लौट गये। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे एएमयू के छात्रों की भीड़ तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसूगैस के गोले भी छोड़ने पड़े। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि एएमयू छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा। ये छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने वाले हिंदू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि राज्य सरकार स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है। पुलिस उप महानिदेशक स्तर के अधिकारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं।

एएमयू परिसर के एक गेट के निकट हालात तनावपूर्ण हो गये थे, इसलिए पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े। इससे पहले हिन्दू युवा वाहिनी और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्र संघ के समर्थकों के बीच संघर्ष उस समय टल गया जब वाहिनी के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के सुरक्षा घेरे को तोड़कर नारेबाजी करते हुए परिसर में घुस गये। प्रत्य​क्षदर्शियों ने बताया कि दो गुटों में कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गयी लेकिन एएमयू सुरक्षा अधिकारियों ने दोनों गुटों के लोगों को किसी तरह अलग किया और उसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति नियंत्रण में कर ली। एएमयू सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं के पास पिस्तौल और डंडे थे हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। वाहिनी के कार्यकर्ता फिर परिसर की ओर बढ़े और वहां काफी कम संख्या में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें परिसर में जाने से रोक नहीं पाये ।

एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष एम अहमद उस्मानी ने आरोप लगाया कि सुरक्षा की इस तरह की अनदेखी की अनुमति पहले पुलिस प्रशासन की ओर से कभी नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि एएमयू छात्रों ने संयम दिखाया लेकिन परिसर में जबरन घुसने वाले लोगों को आज रात तक अगर गिरफ्तार नहीं किया गया तो एएमयू के छात्र जेल भरो आंदोलन करेंगे। पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्थिति अब काबू में है और ये जांच की जा रही है कि वाहिनी के कार्यकर्ता कैसे परिसर के गेट पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिसर के भीतर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। स्थिति पूर्णतया सामान्य होने तक गश्त जारी रहेगी। परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गयी है। प्राक्टर ने बताया कि छह छात्र घायल हुए हैं हालांकि मेडिकल कालेज अस्पताल के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने 20 घायल छात्रों का उपचार किया है ।

बिहार : आम आदमी पार्टी ने पटना में अपना दफ्तर खोला

$
0
0
aap-office-in-patna-inaugurate
पटना, दो मई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार की राजधानी पटना में अपना प्रदेश कार्यालय खोलते हुए अगले साल होने वाले लोकसभा तथा 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पटना में आप के दफ्तर का शुभारंभ करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा ने बताया कि बिहार में उनकी पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सूबे के 38 जिलों में तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के 534 प्रखंडों में 465 प्रखंड समिति एवं 243 विधानसभा सभाओं की समितियां बनकर तैयार हैं। आगे मुददों के आधार पर पार्टी आंदोलन की रुप रेखा तैयार कर रही है । यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव तथा 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी, राकेश सिन्हा ने बताया कि आने वाले चुनाव में यहां से हमारी भागीदारी होगी तथा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में अपनी चुनौतियां पेश करेंगे जिसके लिए तैयारी कर रहे हैं।  उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में आप ने बिहार में 40 में से 39 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था पर उसके एक भी उम्मीदवार विजयी नहीं हुए थे। राकेश ने बताया कि बिहार में वर्तमान में उनकी पार्टी के दस हजार सक्रिय सदस्य हैं और सवा लाख से अधिक सामान्य सदस्य हैं ।

मधुबनी : गंदगी में फिसड्डी से सौन्दर्य में शिखर पर पहुंचा मधुबनी रेलवे स्टेशन

$
0
0
madhubani-railway-station-won-second-on-beautiful-station
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 02 मई, पिछले साल तक गंदगी में सबसे निचले पायदान पर रहने वाला मिथिला का मधुबनी रेलवे स्टेशन रेलवे की 'स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता'में दुसरा स्थान प्राप्त हुआ है. मधुबनी के इस काय कल्प का श्रेय जाता है मधुबनी के तमाम मधुबनी पेंटिंग करने वाले कलाकारों का जिन्होंने दिन रात के अथक मेहनत और प्रयास से मिथिला की ह्रदयस्थली मधुबनी को स्थानीय लोक कला मधुबनी पेंटिंग से सराबोर कर बेहद खूबसूरत बना डाला. महाराष्ट्र के बल्लारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों को रेलवे की 'स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता'में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। रेल मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने इन दोनों स्टेशनों पर ताडोदा राष्ट्रीय उद्यान और स्थानीय आदिवासी कला के आधार पर पेंटिंग, मूर्तियां और भित्ति चित्र लगाकर सौंदर्यीकरण किया था। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बिहार का मधुबनी स्टेशन रहा। स्थानीय कलाकारों ने पूरे स्टेशन का स्थानीय मधुबनी पेंटिंग से सौंदर्यीकरण किया है। इसके अलावा तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन को भी दूसरा स्थान मिला।  तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से गुजरात के गांधीधाम, राजस्थान के कोटा और तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशनों को मिला। पहले स्थान पर रहे विजेता स्टेशन को 10 लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रहे विजेता को 5 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रहे विजेता को 3 लाख रुपए पुरस्कार में दिए जाएंगे।बता दें कि 2017 में 'स्वच्छता ही सेवा'के अंतिम दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मधुबनी स्टेशन पर बड़े पैमाने पर मधुबनी चित्रकला को प्रदर्शित करने का काम शुरू कर दिया गया था। बड़ी संख्या में कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया और 20 अलग-अलग विषयों पर 20 टीमें काम कर रही थीं। 

दुमका : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

$
0
0
judiciary-awareness-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) अंर्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के तत्वाधान में शिकारीपाड़ा प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित इस शिविर में शिकारीपाड़ा के बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ अजफर हसनैन, अधिवक्ता कुमार प्रभात, स्थाई लोक अदालत के सदस्य सह समाजसेवी सत्येन्द्र कुमार सिंह, अधिवक्ता भीम प्रसाद मंडल,पीएलवी विकास और सुशीला हेम्ब्रम, प्रदान स्वयंसेवी संस्था के सदस्य सहित बडी संख्या में एसएसजी से जुड़ी महिलाएं मौजूद थी। इस अवसर पर महिलाओं को कानून की जानकारी के साथ साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार ने कहा कि प्राधिकार हांसिये पर रहने वाले लोगो के हक और अधिकारों की लडाई निःषुल्क लडने के साथ साथ कानूनी मदद एवं जानकारी भी मुहैया कराता है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार पिछड़े और कमजोर लोगों को हक और अधिकार दिलाने के लिए मुफ्त कानूनी मदद दिलाती है।इसके लिए पंचायत लेवल पर पीएलवी को नियुक्त किया गया है।ताकि लोगों को सुलभ जानकारी देकर उन्हें लाभ दिलाया जा सके। अधिवक्ता सह मध्यस्थ कुमार प्रभात ने इस अवसर पर असंगठित क्षेत्र के कर्मकारो, प्रवासी मजदूरो, झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य मे कार्यरत मजदूरो एवं परिजनो के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ के बारें मे विस्तार से बताया। उन्होने सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना निबंधन जरुर करवाने की अपील की। वही शिकारीपाड़ा के बीडीओ अरविंद कुमार ने मनरेगा, मजदूरों को रोजगार और उनके लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ के संबंध में बताया। सीओ अजफर हसनैन ने कहा कि श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए सरकार की कई लाभकारी योजनायें संचालित हैं। श्रमिक कल्याण के लिए चिकित्सा, दुर्घटना-जीवन बीमा, छात्रवृत्ति, पेंषन एवं गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत सारे अधिनियम हैं जिसकी जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं। स्थाई लोक अदालत के सदस्य सह समाजसेवी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने मजदूरो के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई है, आप जागरुक हो और उसका लाभ ले। अगर इसमे कोई दिक्कत आती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से अपने हक और अधिकार की जानकारी ले। अधिवक्ता भीम प्रसाद मंडल ने इस अवसर पर मनरेगा, षिक्षा का अधिकार, सेवा का अधिकार आदि कानूनो की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रखंड द्वारा स्वीकृत करीब 42 लाभुको को प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र और 9  मजदूरों को कृषि औजार वितरित किया गया।

देश में 20 एम्स स्थापित करने की योजना को मंजूरी

$
0
0
20-aiims-in-india
नई दिल्ली, 2 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को देश भर में 20 नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) की स्थापना की योजना को हरी झंडी दे दी है, जिसमें से छह पहले ही स्थापित हो चुके हैं। मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही 73 मेडिकल कॉलेजों को भी अपग्रेड करने की योजना को मंजूरी दे दी। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसार ने मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी पत्रकारों को देते हुए कहा, "यह निर्णय प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना(पीएमएसएसवाई) के तहत लिया गया है, जिसके लिए 14,832 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इसकी मियाद 2020 तक बढ़ा दी गई है।"उन्होंने कहा, "पीएमएसएसवाई की मियाद बढ़ाने का निर्णय पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े पेशेवरों और सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए लिया गया है।"एक अधिकारिक बयान के अनुसार, "नए एम्स के निर्माण से न केवल स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण में सुधार आएगा, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े पेशेवरों की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा। नए एम्स के निर्माण से प्रत्येक एम्स में विभिन्न पदों पर लगभग तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।"नए एम्स के निर्माण का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। केंद्र सरकार इन संस्थाओं में संचालन और रखरखाव का खर्च भी वहन करेगी। बयान के अनुसार, "अपग्रेड कार्यक्रम के तहत सुपर स्पेशिएलटी ब्लॉक, ट्रॉमा सेंटर्स और अन्य का निर्माण कर स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा।"मेडिकल उपकरणों और नई सुविधाओं की खरीद केंद्र व राज्य सरकारें साझा आधार पर करेंगी। प्रसाद ने कहा, "पीएमएसएसवाई योजना को अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान दूर-दराज के क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया था, क्योंकि दिल्ली स्थित एम्स के ऊपर सारा भार डालना उचित नहीं है। छह एम्स बनाने की योजना थी। लेकिन अगले 10 वर्षो में क्या होगा, यह सभी देखेंगे।"

केंद्र सरकार एकतरफा फैसला नहीं ले सकती : रक्षामंत्री

$
0
0
center-decision-not-one-sided-sitharaman
मदुरै, 2 मई, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को यहां कहा कि कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन पर केंद्र सरकार एकतरफा फैसला नहीं ले सकती, क्योंकि उसे अन्य राज्यों के साथ भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करना होगा।  उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार चुपचाप बैठी हुई है, बल्कि देश में विभिन्न अंतर्राज्यीय जल विवादों के संबंध में ऐसे बहुत से मुद्दे हैं कि प्राधिकरण या बोर्ड होने चाहिए या नहीं। मंत्री ने कहा, "मैं यह नहीं कह सकती कि कल प्राधिकरण का गठन कर दूंगी। हम जो भी फैसला लेंगे वह सभी राज्यों के लिए उपयुक्त होना चाहिए।"एक सगाई समारोह के लिए रामानाथपुरम पहुंची मंत्री को द्रमुक कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।

अल्पसंख्यक कार्यक्रम का नाम बदलने को मंत्रिमंडल की मंजूरी

$
0
0
cabinet-decision-to-change-minority-program-name
नई दिल्ली, 2 मई, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने बुधवार को अल्पसंख्यक मंत्रालय के बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम का नाम बदलकर 'प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम'रखने और इसके पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सीसीईए ने 14वें वित्त आयोग की शेष अवधि के लिए 31 मार्च, 2020 तक इसके विस्तार को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पुनर्गठित कार्यक्रम की बेहतर भौगोलिक पहुंच होगी। प्रसाद ने कहा, "मंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यक समुदाय के फायदे के लिए दूरगामी बदलावों को मंजूरी दी है।"उन्होंने कहा कि पुनर्गठित कार्यक्रम से अल्पसंख्यकों को बेहतर सामाजिक आर्थिक ढांचागत सुविधाएं प्राप्त होंगी। इसमें विशेष रूप से शिक्षा व स्वास्थ्य व कौशल विकास के क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के लिए जनसंख्या प्रतिशत मानदंड को कम करके अल्पसंख्यकों के कस्बों और गांवों के समूहों की पहचान को भी तर्कसंगत बनाया गया है।

कश्मीर में स्कूल बस पर पथराव, 2 छात्र घायल

$
0
0
stone-platter-in-kashmir-on-school-bus
श्रीनगर, 2 मई, जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को कुछ अराजक तत्वों ने एक स्कूल बस पर पथराव किया, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह घटना जावोरा गांव में हुई।"अधिकारी ने कहा, "घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया है।"स्कूली बस पर हुए हमले की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ी निंदा की और कहा कि घटना के जिम्मेदार अराजक तत्वों को कानून की जद में लाया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, "शोपियां में एक स्कूल बस पर हमले की खबर सुन कर स्तब्ध और क्रोधित हूं। इस मुर्खतापूर्ण और कायराना हरकत के जिम्मेदार अपराधियों को कानून की जद में लाया जाएगा।"पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। एक और घटना में, तुरकावांगम गांव में सुरक्षाबलों और नागरिकों बीच झड़प में कम से कम चार नागरिक घायल हो गए, जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कहा, "यह घटना तुरकावांगम गांव के समीप तब हुई, जब सुरक्षाबलों ने वहां आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर गांव की घेराबंदी शुरू की, लेकिन वहां घात लगाकर छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।"एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "गांव की घेराबंदी के दौरान युवकों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया, जिसके बाद इन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले और पैलेट दागने पड़े।"शोपियां जिले के डॉक्टरों ने कहा कि अस्पताल में चार घायलों का इलाज चल रहा है। एक डॉक्टर ने कहा, "तीन लोग गोलियों से घायल हुए हैं। इनमें से एक इनायत गंभीर रूप से घायल हुआ है।"शोपियां में ही एक और घटना में बुधवार को पीडीपी के एक विधायक के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "अज्ञात लोगों ने मेमानडर गांव में मुहम्मद यूसुफ के घर पर बम फेंका। घर के एक भाग में आग लग गई, जिसे तत्काल बुझा लिया गया"

18 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा किया

$
0
0
18-states-file-case-against-trump-administration
वाशिंगटन, 2 मई, अमेरिका के 18 राज्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर देश के ऑटो बेड़े के लिए ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन नियमों पर पुनर्विचार करने के लिए मुकदमा दायर किया है।  राज्यों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रयासों में से एक पर कानूनी लड़ाई शुरू की है। अप्रैल में पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के प्रशासक स्कॉट प्रुइट ने कहा था कि वह ओबामा-युग के नियमों की फिर से समीक्षा करेंगे, जिसका उद्देश्य 2025 तक 50 मील प्रति गैलन दक्षता आवश्यकताओं को बढ़ाना है। प्रुइट की एजेंसी ने कहा कि यह मानक 'पुरानी जानकारी पर आधारित'है और नया आंकड़ा बताता है कि 'मौजूदा मानक बहुत कठोर हो सकते हैं।'वहीं, मुकदमे में राज्यों का तर्क है कि ईपीए ने ग्रीनहाउस गैस नियमों में 'मनमाने ढंग से बदलाव किया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर जैरी ब्राउन (डी) ने मंगलवार को अमेरिकी अपीली अदालत में दायर की गई याचिका में कहा, "राज्यों का यह समूह गैस को बढ़ावा देने और विषाक्त वायु प्रदूषण को रोकने के लिए राष्ट्र के स्वच्छ कार मानकों की रक्षा करेगा।"अमेरिका में कारों और हल्के ट्रकों से संबंधित जलवायु नीति पर बड़े टकराव के बीच ये मुकदमे किए गए हैं। ट्रंप प्रशासन ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जो ओबामा प्रशासन में तय किए गए मानकों में बदलाव कर 2021 तक संघीय मानकों को तय कर देगा।

मोदी ने नीतीश के साथ की बैठक

$
0
0
modi-meeting-with-nitish
नयी दिल्ली , दो मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करीब एक घंटे लंबी बैठक की। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न राजनीतिक और विकास के मुद्दों पर बातचीत हुई। सूत्रों ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों के आयोजन आदि के संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में भाग लेने के बाद नीतीश मोदी के आवास पर पहुंचे। मोदी और नीतीश की बैठक के संबंध में जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी बैठक से खुश है। हमें यकीन है कि आने वाले दिनों में बिहार के जुड़े विकास का मुद्दा और जोर-शोर से उठेगा।’’  पिछले वर्ष लालू प्रसाद यादव की राजद और कांग्रेस के साथ नाता तोड़ने के बाद जुलाई 2017 में नीतीश वापस राजग में शामिल हो गये थे।

जिन्ना पर रुख स्पष्ट करे भाजपा : कांग्रेस

$
0
0
bjp-should-take-stand-on-jinnah-congress
नई दिल्ली, 2 मई, कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा से कहा कि वह पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना पर अपना रुख स्पष्ट करे।  कांग्रेस ने सवाल किया कि भाजपा जिन्ना के बारे में आखिर क्या सोचती है, क्योंकि लालकृष्ण आडवाणी सहित उसके कुछ नेता उन्हें देशभक्त कह चुके हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा, "भाजपा को जिन्ना पर अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए.. आखिर वे जिन्ना के बारे में क्या सोचते हैं। उनके मार्गदर्शक और एक समय के सबसे कद्दावर नेता (लालकृष्ण) आडवाणी पाकिस्तान में जिन्ना के मकबरे पर जाकर मत्था टेक चुके हैं और उन्हें देशभक्त कह चुके हैं।"उन्होंने कहा, "यहां तक कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह भी उन्हें देशभक्त कह चुके हैं और अपनी किताब में उन्होंने उनकी प्रशंसा की है। वह भी कराची गए थे और उन्होंने जिन्ना के मकबरे पर मत्था टेका था। उत्तर प्रदेश के एक मंत्री (एस.पी.मौर्य) भी उन्हें देशभक्त कह चुके हैं।"मौर्या की टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सतीश गौतम द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखे गए उस पत्र के विपरीत है, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय में लगाए गए जिन्ना के एक चित्र को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। शुक्ला ने कहा, "यदि वे जिन्ना को देशभक्त मानते हैं, तो उन्हें इसे स्पष्ट कर देना चाहिए। उन्हें राष्ट्र को बताना चाहिए कि जिन्ना को लेकर उनकी नीति क्या है।"उन्होंने कहा, "जिन्ना को लेकर कांग्रेस की नीति बिल्कुल स्पष्ट है -उन्होंने देश का बंटवारा किया, जो एक घातक परिणाम था। उन्हें राष्ट्र का बंटवारा नहीं करना चाहिए था। महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू देश को एकजुट चाहते थे, लेकिन जिन्ना ने इसे तोड़ दिया।"

समस्तीपुर : प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

$
0
0
couple-took-suicide-on-track
समस्तीपुर 02 मई, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंगारघाट स्टेशन के निकट आज ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अंगारघाट स्टेशन के समीप 29 नंबर रेलवे फाटक के पास प्रेमी युगल एक तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूद गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान समस्तीपुर जिले के पूूसा थाना क्षेत्र के नव्वा गांव की अंजली कुमारी (18 वर्ष) और पूसा कजिया के संजीव राय ( 20 वर्ष ) के रूप में की गयी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

बिहार-झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अपार संभावना : गंगवार

$
0
0
bihar-jharkhand-have-food-scope-gangwar
भागलपुर 02 मई, बिहार एवं झारखंड के कई जिलों में खाद्य प्रसंस्करण की अपार संभावनाएं के मद्देनजर इससे संबंधित उद्योगों की स्थापना के लिए शीघ्र ही नई शुरूआत हो सकती है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सचिव डी.एस गंगवार ने आज यहां किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में पिछड़े घोषित किए गए देश के 115 जिलों में बिहार एवं झारखंड के बांका, गोड्डा और भागलपुर समेत कई अन्य जिलों को शामिल किया गयाहैं। इन जिलों में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की संभावना काफी है क्योंकि यहां आम, टमाटर, मकई, केला आदि की पैदावार काफी होती है लेकिन किसानों के इसके वाजिब दाम नहीं मिल पाते हैं। उन्होंने कहा कि इन जिलों में उद्योग लगाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव मदद करेगी ताकि किसानों की आमदनी में वृद्धि के साथ साथ क्षेत्र का विकास हो सकेगा। श्री गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के ग्राम स्वराज और किसान संपदा योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण के प्रति आमजनों एवं किसानों में जागरूकता लाने का भी प्रयास किया जा रहा है जिसमें कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और राज्य सरकार के अधिकारियों से मदद ली जा रही है।  सेमिनार को गोड्डा के सांसद निशीकांत दुबे, भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. ए.के.सिंह और प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने भी संबोधित किया।

लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के लिए गठित हो मेडिकल टीम : पप्‍पू यादव

$
0
0
pappu-yadav-demand-health-team-for-lalu
पटना 02 मई, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के लिए सर्वोच्‍च न्‍यायालय या उच्‍च न्‍यायालय के किसी न्‍यायाधीश की निगरानी में मेडिकल टीम गठित करने की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजद अध्यक्ष के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के लिए सर्वोच्‍च न्‍यायालय या उच्‍च न्‍यायालय के किसी न्‍यायाधीश की निगरानी में मेडिकल टीम गठित किया जाना चाहिए, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर उनके लिए बेहतर चिकित्‍सा की व्‍यवस्‍था की जा सके। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि लालू प्रसाद यादव के स्‍वास्‍थ्‍य पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जाप नेता ने कहा कि संविधान और आरक्षण को देश में कोई खतरा नहीं है। लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए लोग संविधान और आरक्षण को खतरे में होने बात कर राजनीति कर रहे हैं, जो उचित नहीं है। उन्‍होंने जनसंख्‍या के अनुपात में आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि निजी क्षेत्रों में भी 40 फीसदी आरक्षण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जातिवार जनगणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, ताकि देश की सामाजिक संरचना उजागर हो सके। इससे योजनाओं के निर्धारण और संसाधनों के बंटवारे में मदद मिलेगी। 

श्री यादव ने विशेष दर्जे की मांग को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव के समय राजनीतिक लाभ के लिए विशेष राज्‍य के दर्जे की मांग उठाई जाती है, जबकि बिहार के हित में आवश्‍यक है कि विशेष राज्‍य के दर्जे के लिए सभी दल एकजुट हों और इस मांग को प्रमुखता से उठायें। सांसद ने कहा कि दलित और आरक्षण की राजनीति के साथ अब राज्‍य में संवेदना की राजनीति हो रही है। इससे जनता को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर नफरत की राजनीति बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नफरत की राजनीति को अमन की राजनीति में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।  श्री यादव ने जहानाबाद में किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। संवाददाता सम्‍मेलन में पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू, प्रदेश प्रधान महासचिव अवधेश कुमार लालू प्रदेश और महासचिव सह प्रवक्‍ता उमैर खान उर्फ टिक्का खान मौजूद रहे। 
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live




Latest Images