Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74188 articles
Browse latest View live

बिहार : विदाई समारोह में आईपीएस ने की हवाई फायरिंग, जांच के आदेश

$
0
0
kattihar-sp-firing-in-release-function
पटना 02 मई, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरीय अधिकारी और बिहार में कटिहार जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन की विदाई समारोह में उनके द्वारा पिस्तौल से की गयी फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे मामले के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गये हैं। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस. के. सिंघल ने आज यहां कहा कि दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पूरे मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय ने श्री जैन के मूवमेंट आर्डर को भी रद्द कर दिया है। हाल ही में आईपीएस अधिकारियों के लिए जारी स्थानांतरण आदेश के बाद श्री जैन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में शामिल होना था। इसे लेकर मूवमेंट आर्डर जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तदनुसार सूचित कर दिया गया है। श्री सिंघल ने कहा कि अपने विदाई समारोह के दौरान हवाई फायरिंग करने का श्री जैन का आचरण पूरी तरह से अस्वीकार्य और सेवा कोड का पूर्ण उल्लंघन था।  सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में कटिहार शहर के रेलवे गोल्फ मैदान पर मंगलवार की शाम जिला प्रशासन और पुलिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह में श्री जैन और जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने एक दूसरे के लिए दोस्ती के गीत गाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में श्री जैन ने खुशी में अपने पिस्तौल से करीब दस राउंड फायरिंग की।

लालू के स्वास्थ्य में सुधार,पांव के सूजन में आयी कमी

$
0
0
lalu-health-improving
रांची 02 मई, बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उनके पांव के सूजन में कमी आयी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली से वापस रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्त्ती कराये गये लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। राजद अध्यक्ष की आज सुबह हुई जांच में उनके मधुमेह का स्तर 181 पाया गया जो मंगलवार को 219 था। श्री यादव के पांव के सूजन में भी कमी आयी है। रिम्स के निदेशक डॉ. आर. के श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन बार उनके स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी क्रिएटनीन जांच की रिपोर्ट नहीं आयी है। श्री यादव की सबसे बड़ी समस्या मधुमेह की है, जो नियंत्रण में नहीं है। निदेशक ने बताया कि पांच डॉक्टरों की टीम रिम्स में लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य का लगातार जांच कर रही है और उनके साथ दो अटेंडेंट, विधायक भोला यादव और एक अन्य को रहने की इजाजत दी गयी है।

जदयू के वरिष्ठ दलित नेता उदय नारायण चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दिया

$
0
0
senior-jdu-leader-uday-narayan-chaudhary-resign
पटना 02 मई, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया  श्री चौधरी ने यहां बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को अपने निर्णय से अवगत करा दिया है । उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान सरकार में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है और उनकी बात नहीं सुनी जा रही है । ऐसी स्थिति में उनका पार्टी में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से जब यह पूछा गया कि क्या वह लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल या जदयू के बागी नेता शरद यादव के नेतृत्व में गठित होने वाली पार्टी में शामिल होंगे इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया ।  गौरतलब है कि श्री चौधरी ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस्तीफा देने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के राष्ट्रीय मंच के पटना में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इस सम्मेलन में भाजपा विरोधी कई राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हुए थे । 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मई

$
0
0
सांसद भूरिया विकृत मानसिकता को त्याग कर विकास के लिये सकारात्मक रूख अपनावे
  • अनर्गल आरोप लगा कर स्वयं को हंसी का पात्र न बनावे श्री भूरिया
  • जिला भाजपाध्यक्ष एवं विधायकों ने भूरिया के बयान पर किया पलटवार

झाबुआ । पूरे देश में,  भारतीय जनता पार्टी को  देश की जनता के आशीर्वाद मिलने तथा 20 से अधिक राज्यों में एक के बाद राज्यों मे सत्तासीन होने के चलते कांग्रेस पार्टी बौखला गई है तथा भाजपा पर झुठे एवं अनर्गल आरोप लगा कर अपनी खिज उतारने का असफल प्रयास कर रही है। क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंहजी के जिले के दौरे को लेकर जो आरोप लगा कर आधार विहीन सवाल उठाये है उससे न सिर्फ जनता मे कांग्रेस पार्टी की ओछी राजनीति एवं मानसिकता झलकती है, बल्कि जिले की जनता भी बखुबी जान चुकी है कि बरसाती मेेंढक की तरह हमेशा ही चुनावी समय में जनता मे झुठी एवं असफल लोकप्रियता हांसील करने के लिये वह सत्य को देखे परखे बिना ही प्रदेश के विकासदूत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान पर जो आरोप लगा रही है उससे वह स्वयं ही हंसी की पात्र बन रही है । सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा मीडिया में बने रहने के लिये मुख्यमंत्री पर जो आरोप लगाये है उसको पूरी तरह नकारते हुए तथा सभी खंडन करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायकगण शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलसिंह भाबर ने सयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह दौरा आदिवासी अंचल झाबुआ एवं आलीराजपुर में कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही हितगा्रहियों के सम्मेलन को लेकर हो रहा है तथा दोनों जिलो में भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे है ।  सांसद भूरिया ने जिसे छोटे छोटे कार्यक्रम बताया है उसकी भव्यता को वे स्वयं उपस्थित होकर देखें कि हजारों की संख्या में गा्रमीणजनों की उपस्थिति में  मुख्यमंत्री यहां जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत ऐसे लोगों की भावनाओं को सम्मान देते हुए तथा सबका साथ सबका विकास के महामंत्र को साकार करने के लिये आरहे है । सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा पांच सवाल उठा कर अपनी स्वयं की ही नासमझी के साथ ही अपनी सोच का निकृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने के अलावा कुछ नही किया है । भाजपा जिलाध्यक्ष एव ंविधायकत्रय ने सांसद भूरिया के द्वारा साईकिल वितरण को लेकर जो आरोप लगाये है, वह पूरी तरह आधारहीन, तथ्यों से परे होकर उनकी अधुरी जानकारी का ही द्योतक है । सरकार द्वारा जिले में पिछले दो माहों से सतत साईकिलों के निशुल्क वितरण का काम स्कूलों में चल रहा है, तथा अभी तकहर विकासखंड मे हजारो की संख्या में साईकिलों का वितरण स्कूली छात्र-छात्राओं को करके जिले में एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है ।  श्री भूरिया आम तौर पर अपने सलाहकारों की झुठी बातों मेें आकर इस प्रकार के बयान देकर स्वयं ही अपनी खिल्ली उडवा रहे है । इसे जिले की पूरी जनता जानती है । सांसद भूरिया ने मुख्यमंत्री पर 1300 करोड की घोषणाको लेकर जो सवाल उठाये है उसे उनकी नासमझी एवं बगैर जानकारी प्राप्त किये ही बयानबाजी करने के अलावा कुछ नही है । श्री भूरिया यदि अपने एसीे कमरों को छोड कर जिले का भ्रमण करें तो उन्हे ज्ञात हो जायेगा कि जिले में बडे बडे बांध, बैराजों का निर्माण नदियों पर हो कर जिले को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में उल्लेखनीय काम हो रहा है । सांसद भूरिया अपने चाटूकारों एवं ऐसे झुठी जानकारी देने वाले सलाहकारों की बातों को सुनने की बजाय जिले में भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए द्रुतगामी विकास कार्यो का जायजा लेगें तो उनके पांव के नीचे से धरती खिसक जायेगी ।क्योकि कांग्रेस सरकार मे सिर्फ भ्रष्टाचार के अलवा कुछ हुआ ही नही था । माही नदी से थांदला विधानसभा क्षेत्र को पानी देने की योजना को तेजी से जमीनी धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जाचुकी है तथा अतिशीघ्र ही यह योजना भी साकारता लेने वाली है। सांसद कांतिलाल भूरिया को ज्ञात होना चाहिये कि इन्जिनियरिंग कालेज के भवन के लिये जमीन का चयन होकर वहां भवन निर्माण के लिये टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही  भवन निर्माण का ठेका भी दिया जाचुका है तथा त्वरित गति से इन्जिनियरिंग कालेज के भवन का निर्माण पूरा होते ही यहां सर्व सुविधायुक्त इन्जिनियरिंग कालेज नये भवन में हस्तान्तरित हो जावेगा । किन्तु उक्त जानकारी के अभाव के चलते वे सिर्फ विरोध करने के लिये ही इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगा कर क्या सिद्ध करना चाहते है, यह उनकी विकृत मानसिकता का ही परिचायक नही है तो क्या है ? भाजपा जिलाध्यक्ष एव विधायक गणों ने सांसद भूरिया के सामान्य ज्ञान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया के नाम से माडल स्कूल नही बनने का जो सवाल उठाया है वह सिर्फ आम जनों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने अपनी घोषणा में स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के नाम से माडल कालेज बनाने की घोषणा की थी और इस कालेज के निर्माण का काम भी पूरी तरह प्रक्रियाधीन होकर जल्द ही स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के नाम से कालेज का निर्माण पूरा होकर  उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जिले एवं प्रदेश का आदर्श महाविद्यालय के रूप  में शुरू होगा । सांसद भूरिया को यह  मालुम होना चाहिये  की जिले में एक नही कई माडल स्कूलों का निर्माण एवं संचालन हो रहा है । आधी अधुरी जानकारी के आधार पर सांसद का यह सवाल भी सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हांसील करने का स्ंटंट मात्र ही कहा जावे तो अतिशयोक्ति नही होगी । जहां तक मेघनगर  एवं रानापुर में कालेज प्रारंभ करने का सवाल है दोनों ही स्थानों पर कालेज शुरू हो चुके है और  मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप  रानापुर एवं मेघनगर में भवन स्वीकृत होकर निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है । इन दोनों स्थानों पर पेटर्न के अनुसार प्राध्यापकों एवं अन्य स्टाफ के पद भी स्वीकृत होकर उन्हे भरा जाचुका है। सांसद भूरिया को लगता है केवल  और केवल विरोध करने के लिये इस प्रकार अनर्गल आरोप लगाने की आदत पड गई है । और आम जनता के बीच वे इस प्रकार का सन्देश देकर अपनी ही खिल्ली उडवा रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संठिया एवं विधायकत्रय ने उल्टे सांसद भूरिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे  यूपीए कांग्रेस सरकार के समय केन्द्र सरकार में काबिनी मंत्री के रूप  में आदिवासी विकास विभाग एवं कृषि मंत्रालय जैसे विभाग के मंत्री रहने के बाद भी प्रदेश तो दूर की बात अपने संसदीय क्षेत्र में ही कृषि महा विद्यालय तो दूर कृषि संबंधित कोई शैक्षणिक संस्था तक नही खुलवा सकें है। वही तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहनसिंह के हाथों रेल परियोजना का उदघाटन करवा देने के बाद भी कांग्रेस सरकार रहने तक रेल परियोजना का कुछ भी काम प्रारंभ नही करवा सके तथा जिले की जनता के साथजो आपने भद्दा मजाक किया था उसके लिये जिम्मेवार कौन है ? यह भी मनन करें । अच्छा हो सांसद कांतिलाल भूरिया विकृत मानसिकता को त्याग कर, सत्य को स्वीकार कर एक जन प्रतिनिधि की भूमिका निभाते हुए जिले के विकास में सकारात्मक रवैया अपना कर अपनी भूमिका निभावे तथा इस तरह की थोथी राजनीति से दूर रहे  ।

पंचायत प्रतिनिधि करेगे मुख्यमंत्री का विरोध, शिवराज सरकार ने पंचायत राज  खत्म किया

झाबुआ । दिनांक 3 मई 2018 को मुख्यमंत्री का जिले के भ्रमण के दौरान पंचायत प्रतिनिधि विरोध करेगें। पंचायत प्रतिनिधि अपनी लगतार उपेक्षा से नाराज है। मुख्यमंत्री द्वारापंचायत राज को लगभग समाप्त कर दिया है। पंचायत को किसी प्रकारका अधिकार नहीं है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए लगाया है।  सुश्री भूरिया ने आरोप लगते हुए कहा कि जिले सहित प्रदेश में वर्तमान में पंचायत राज लगभगत खत्म हो गया है पंचायतों में किसी प्रकार के कार्य नहीं है जो काम पंचायत द्वारा किये गये है उसका भुगतान भी नहीं हो रहा है तथा एफटीओ शासन स्तर से बंद कर दिये जाते है जिससे पंचायतों को भुगतान नहीं होता है। रोजगार गांरटी में भी जिले में कोई बडे कार्य धरातल पर नहीं चल रहे है ग्रामीणजन मजबुरी में मजुदरी हेतु पलायन कर रहे है । ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की अत्यन्त समस्या है किन्तु पंचायत के पास पानी पिलाने के लिए खर्च करने हेतु किसी तरह का पैसा  नहीं है सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि को जनता को जवाब देना मुश्किल है। वर्तमान में भुगता न होने से ग्रामीणों को आर्थिक स्थिति खराब है तथा वे साहूकारों से कर्ज लेने को मजबुर है क्योक् िजिले में वर्तमान में आदिवासी एवं अन्य समाजों में बहुत ज्यादा शादीया हो रही है तथा गरीबों के पैसा अपनी मेहनत का पैसा भी नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में ग्रामीण जन भारी कर्ज में डुबे हुए है।जिससे ग्रामीणों में भी असंतोष है। सरकार केवल कागजों पर काम कर रही है। वर्तमान में गर्मी में गांवों में बिजली की भी भारी समस्या है ग्रामीणों को न बिजली मिल पारही है न ही वे बिजली द्वारा चलीत यंत्रों का उपयोग कर पा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमन में पीने के पानी की अत्यन्त समस्या है। किन्तु शासन द्वारा जिले में हेण्डपंप खनन नही किया जा रहा है। उक्त प्रेस वार्ता के समय जिले  जिला पंचायत सदस्यप्रतिनिधि तेरसिंह, राजेश डामोर  काकनवानी तथा जनपद पंचायत के प्रतिनिधि शंकर भूरिया, ब्लाक अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, युका अध्यक्ष आशिष भूरिया  शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना के अलावा अनेक संरपंच कानाभाई गुण्डिया पिटोल,खीमा भाभोर माकनकुई पैमाभाई जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच गण तोलिया आम्बाखोदरा, जामसिंह मण्डोड चारोलीपाडा, वरसिंह डामोर गोलाछोटी, बाबूडामर गडवाडा, हेमचन्द्र पिपलियाखादन, बाबू मेडा पिपल्या, टिहिया भाई पूर्व सरपंच , थावरिया र्भाी डामोर सोसाईटी उपाध्यक्ष, अनसिंह भाभोर ढेबर , खुमान भाई हडमतिया, वरसिंह गोला आदि भी उपस्थित होकर इनके द्वारा भी मुख्यमंत्री के आगमन का विरोध किया है। सरंपचगणों ने भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की हालत अत्यन्त खराब है तथा रोजगार,पानी, बिजली की अत्यन्त समस्या है । जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह , जिला पंचायत सदस्यगण रूपसिंह, शारदा अमरसिंह, अकमालसिंह, शान्ति राजेश डामोर, मनीषा डामोर जनपद पंचायत के अध्यक्ष गेन्दाल डामोर, गीताशंकरसिंह, एवं अन्य जनपद पंचायतों के प्रतिनिधियों द्वारा भी म.प्र.शासन की पंचायत राज कों शासन द्वारा खत्म कर दिये जाने का आरोप लगाया है तथा मुख्यमंत्री का जिले के आगमन पर विरोध करने का फैसला किया गया है।

गा्रम स्वराज अभियान के तहत जिले भर मे लगी किसान कल्याण कार्यषालाये
  • 2022 तक  किसानों की आय दुगुनी करने के बारे में संकल्प व्यक्त किया

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा गा्रम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को पूरे जिले में विकासखण्डों में किसान कल्याण कार्यषालाओं का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की आय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी एवं मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान की मंषा के अनुरूप 2022 तक दुगुनी करने के लिये कार्यषाला में संकल्प व्यक्त किया गया । किसानों को बर्मी कंपोस्ट के  अधिक से अधिक उपयोग करने से खेतों में प्रचुर उत्पादन लिये जाने के बारे में विस्तार से कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा विज्ञान सम्मत जानकारियों उपलब्ध कराई गई । वही किसानों को खेतों में खाद एवं कीटनाषक के छिटकाव के लिये टंकियों का वितरण किया गया । गा्रम नरवाली विकासखंड रामा में भाजपा नेता प्रवीण सुराणा एवं सोसायटी अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी ने  गा्रम नरवाली में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करके किसानों को प्रदेष सरकार की किसान कल्याण योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी ।वही रानापुर कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लागू विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे मे ं विस्तार से बताते हुए प्रत्येक योजना की विस्तार से जानकारी दी । झाबुआ में कृषि विभाग परिसर में आयोजित किसान कल्याण कार्यषाला में विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला पंचायत सदस्य मेगजी भाई अमलियार ने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती को लाभ का प्रकल्प बनाने के लिये योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया । मेघनगर में विधायक कलसिंह भाबर ने किसान कल्याण कार्यषाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेष एवं केन्द्र की भाजपा सरकारों के किसानों के हित में किये गये कार्यो का विस्तार से ब्यौरा दिया । पेटलावद में भरत  पाटीदार ने किसान कल्याण कार्यषाला में संबोधित करते हुए किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी  तथा टंकियों का वितरण किया । इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सरकार द्वारा दी जारही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्नत खेती के गुर बताये ।

ग्राम तलावली मे  पंच दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारंभ
  • योग गुरू विश्वामित्र ने योग से वात कफ शमन के उपाय बताये-

jhabua news
झाबुआ । मंगलवार को ग्राम तलावली के स्कूल परिसर  म प्रातः 5-30 बजे से योग प्राणायाम तथा व्यायाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बडी संख्या में गा्रमीणजनों ने उपस्थित होकर के योग प्राणायाम व्यायाम किए । इस शिविर का शुभारंभ सरपंच राम सिंह भूरिया भारत सिंह भूरिया मंजू भूरिया बाल सिंह भूरिया  कन्नू भूरिया  रोहित भूरिया  मन्नू सिंह भूरिया  मांगीलाल भूरिया  काली भूरिया  मीरा भूरिया आदि ने दीप प्रज्वलित कर आज के योग शिविर का शुभारंभ किया। वही तलावली के सरपंच  फलिया में आरोग्य सभा का आयोजन किया गया जिसमें इस क्षेत्र में मिलने वाले देसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का एवं घरेलू उपचारों का भी प्रयोग बतलाया गया जिसमें 50 से ऊपर लोगों ने स्वदेशी चिकित्सा एवं स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए उपस्थित हुए। पंतजंलि योग संस्थान के प्रचारक विश्वामित्र के द्वारा प्रातःकाल अलग-अलग फलियां में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने आसन प्राणायाम तथा अपने दैनिक दिनचर्या के बारे में विस्तृत जानकारियां प्राप्त की सभी बच्चों को स्वस्थ रहने के गुर भी सिखाए गए।  तलावली में योग शिविर का आयोजन 1 मई से 5 मई तक किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण माताएं बंधू उपस्थित होकर के योग व प्राणायाम कर रहे हैं इसी कडी मे प्रातःकाल 6 बजे से योगाभ्यास का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया जिसमें  पतंजलि योगपीठ से आचार्य विश्वामित्र के कुशल नेतृत्व में योग व प्राणायाम हो रहा है । उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए आचार्य विश्वामित्र ने बताया कि मनुष्य के शरीर में होने वाले रोग का कारण वात पित्त कफ है इसका निवारण के लिए प्राणायाम व्यायाम एक्यूप्रेशर आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी तथा ध्यान बहुत आवश्यक है आचार्य जी ने बताया कि वात के कारण शरीर में गैस की मात्रा बढ़ जाती है जोड़ों में दर्द होने लगता है गठिया वात होने लगता है घुटने में दर्द होने लगता है जिससे व्यक्ति कई डॉक्टरों के पास जा कर इलाज करने पर भी दर्द ठीक नहीं होता उचित खान पान उचित आचार व्यवहार एवं उचित दिनचर्या के माध्यम से हम इन बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं दूसरा है पित्त शरीर में पित की प्रकृति बढ़ने से व्यक्ति माइग्रेन की समस्या सिर में दर्द छाती में जलन होना तथा चक्कर आना आधी समस्या उत्पन्न हो जाती है इसके निवारण के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन आधे घंटे योगाभ्यास योग और प्राणायाम करें जिससे पित्त की प्रकृति जो है कम हो सके आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी जैसे कि शीशम के पत्ते का सेवन करने से ,पप्पू देने आदि का जो है अधिक प्रचुर मात्रा में प्रयोग करने से इस रोग से निवारण होता है। तीसरा है कफ शरीर में कफ की प्रकृति बढ़ने से सर्दी जुकाम खांसी दमा और स्वास्थ चलने लगता है गले में कफ की मात्रा ज्यादा जमा होने के कारण ठीक से सांस नहीं ले पाते जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती है इस बीमारी को दूर करने के लिए भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम बहुत ही उत्तम है और हमेशा गर्म पानी पीने से कफ का शमन होता है। सेंधा नमक और देसी गाय के घी को कटोरी में गर्म कर रात को सोते समय लगाने पर भी कब की मात्रा को काफी कम किया जा सकता है इसी प्रकार से आचार्य जी ने बताया कि डायबिटीज मधुमेह और घुटने का दर्द माइग्रेन की समस्या से आज लोग जूझ रहे हैं इसका एक ही उपाय है कि अधिक से अधिक सुबह जल्दी उठकर गर्म पानी पिए पेट को साफ करें और नियमित योगाभ्यास करें जिससे ग्रामीण जन स्वस्थ रहें गौरतलब है कि यह कार्यक्रम लगातार विगत 1 वर्षों से झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचलों में चल रहा है जिस से ग्रामीणों में भारी उत्साह एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग देखी जा रही है। कार्यक्रम में सरपंच राम सिंह भूरिया, प्रकाश भूरिया, अमर सिंह भूरिया काली भूरिया ,देवरी भूरिया, मंगली भूरिया ,ममता भूरिया, संजू भूरिया आदि ने योग शिविर में उपस्थित होकर के योग व प्राणायाम किए।

हजरत चांदषाहवली गुलाबषाहवली की दरगाह पर आज से होगी झाबुआ उर्स 2018 की शुरुवात ।
  • कव्वालियों का होगा आयोजन , आज निकलेगा चादर व संदल का जुलुस

jhabua news
झाबुआ । नगर के मेहताजी के तालाब  किनारे स्थित चमत्कारिक एवं जन जन की आस्था  के केन्द्र, साम्प्रदायिक सौहार्द्रता के प्रतिक हजरत चांदशाहवली गुलाबशाह वली (रे.अ.) की दरगाह शरीफ पर आज 3 मई गुरूवार से  6 मई रविवार तक चार दिवसीय झाबुआ उर्स का आयोजन भव्यातिभव्य पैमाने पर हो रहा है । उर्स कमेटी के सदर जाकीर हुसैन , सईदुबाबा, ईरशाद कुर्रेशी, एमएम खान, शहजाद अली सैयद, जुल्फीकार भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को सुबह मे सन्दल चढेगा एवं प्रातः 8 बजें जमातखाने में कुरआनखानी का आयोजन होगा, सायंकाल बेंडबाजों के साथ नगर के सभी समाजों के गणमान्यजनों की मौजूदगी में  हुसैनी चैक से चादर शरीफ का जुलुस निकलेगा जो नगर के मुख्य मार्गो सें होता हुआ दरगाह पर पहूंचेगा जहां विधि विधान एवं श्रद्धा एवं भक्ति के साथ चादर चढाई जावेगी तथा फातिया होगा । रात्री में 9 बजे से दरगाह शरीफ परिसर में मिलाद शरीफ होगा । तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार 4 मई शुक्रवार को दरगाह शरीफ परिसर पर महफिले सिमा का रात्री 9 बजे से आयोजन होगा जिसमें  उर्स कमेटी के मुख्य परामर्शदाता शैलेष दुबे एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के अलावा मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार, एवं समज सेवी सुरेशचन्द्र जैन पप्पु भैया उपस्थित रहेगें । विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया,  समाजसेवी बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया, डा. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा,  व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सैना भी शिरकत करेगें । महफिले सिमा में दिल्ली के कव्वाल गंुलाम वारिस- गुलाम साबीर कव्वाल पार्टी एवं आमील- आरीफ कव्वाल पार्टी मेरठ यूपी अपनी नात एवं कव्वाली पेश करेगें । 5 मई शनिवार को रात्री 9 बजे से दरगाह शरीफ पर आयोजित महफिले सिमा में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आशीष सक्सैना एवं विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के अलावा मेहमा ए खुसुसी के रूप में शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ, भाजपा नगर मंडल  अध्यक्ष बबलू सकलेचा, क्रे्रशर एसोसिएशसन के अध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी एवं समाज सेवी पंकज चैहान उपस्थित रहेगें । महिफले सिमा में रात्री 9 बजे से जयपुर राजस्थान की टिम्मु गुलफाम कव्वाल पार्टी एवं भोपाल की मकर्रमअली वारसी कव्वाल पार्टी अपनी नातिया कव्वाली पेश करके श्रोताओं का मनोरंजन करेगी । उर्स कमेटी के सदर जाकीर हुसैन के अनुसार 6 मई रविवार को सुबह 10 बजे से महफिले रंग, कुल की फातेहा का आयोजन होगा तथा टिम्मु गुलफाम कव्वाल पार्टी जयपुर एवं सदाकत साबरी कव्वाल पार्टी कपासन राजस्थान द्वारा नातिया कव्वाली पेश की जावेगी। वही दोपहर 3 बजे से लंगर-ए-आम का भव्य आयोजन हाजी अब्दूल मजीद शेख साहब की जानिब से किया गया है । उर्स कमेटी ने नगर की जनता से हजरत चांदशाह वली गुलाबशाह वली रहमतुल्लाह अलैय की दरगाह पर आयोजित सभी कार्यक्रमों मे शिरकत करने की अपील की है  ।

राष्ट्र के निर्माण में मजदूरों की भूमिका महत्वपूर्ण है -ः श्री अतुलकर
  • श्रम दिवस पर विधिक साक्षरता एवं समस्या निवारण षिविर का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देष एवं जिला न्यायाधीष तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ अशोककुमार तिवारी के मार्गदर्षन में 1 मई को अंर्तराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मेघनगर के ग्राम नवापाड़ा में आगे्रनिक कत्था फेक्ट्री के मजदूर एवं ईंट भट्टा में काम कर रहे मजदूरों के बीच पृथक-पृथक विधिक साक्षरता एवं समस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव किसना अतुलकर ने उपस्थित मजदूरों को उनके विधिक अ़िधकार बताते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में मजदूरों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं, मजदूरों के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती हैं। साथ ही मजदूरों को उनकी किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए अपने मोबाईल नंबर तथा आॅफिस के नंबर पर काॅल करने की बात कहीं। श्रम पदाधिकारी, विक्रमसिंह मंडलोई ने इस अवसर पर मजदूरों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर जनपद तथा शहरी क्षेत्र के मजदूर नगर पालिका में अपना पंजीयन करवाएं। शासन की योजनाओं का लाभ पंजीयन के उपरांत ही आपको प्राप्त होगा।

बेटियों की पढ़ाई पर दे ध्यान
इस अवसर पर विधिक साक्षरता दल की सदस्या श्रीमती अर्चना राठौर ने मजदूरों से कहा कि आप लोग अपने बच्चों को अवष्य पढ़़ाए। उन्होंने बेटियों की पढ़ाई पर भी विषष ध्यान देने की बात कहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विधिक साक्षरता दल के सदस्य जयेन्द्र बैरागी ने माना।

जिला स्तरीय अंत्योदय समिति का गठन श्री भावसार बने उपाध्यक्ष

jhabua news
झाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश संगठन एवं सरकार द्वारा प्रत्येक जिले मे जिला स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय समिति का गठन किया जा रहा है। इसी श्रंखला मे झाबुंआ जिले की जिला स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय समिति का गठन हो गया है। शासन के आदेश क्रमांक 648/653/2018/23/योआसां/9.4.2018 के अनुसार झाबुआ जिले की जिला स्तरीय अन्त्योदय समिति का गठन हो गया है जो इस प्रकार है - इस समिति के अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री रहेगे उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार होगे इस समिति के सचिव झाबुआ जिला कलेक्टर रहेगे। जिला अन्तयोदय समिति के सदस्य इस प्रकार है - सर्वश्री गौरसिंह वसुनिया, ओमप्रकाश राय, नीलेश मीणा, राजेन्द्र उपाध्याय, कीर्ति भावसार, कल्याणसिंह डामोर, वर्मा कटारा, नटवर पंवार, रसिया पारगी, मदन भूरा, राजहिंग पारगी, रमसु पारगी, अंबालाल मेहता, हरु भुरिया, गोविन्द अजनार, वेस्ता बामनिया,  लक्ष्मण नायक, श्रीमती आश्रुका लोढा, श्रीमती सावित्री मेडा, तेजमल डाबी, दिलीप कटारा, लाला गुण्डिया, श्रीमती आरती भानपुरिया, इस प्रकार जिला स्तरीय के सदस्य होगे। जिला स्तरीय अंत्योदय समिति मे भावसार के उपाध्यक्ष बनने पर जिले भर से उन्हे बधाइयो का तांता लगा हुआ है। बधाई कर्ता श्री फकीरचंद राठौर, गोरसिंह वसुनिया, अजय पोरवाल, पारस गादिया, नरेश प्रतापसिंह, शेलेन्द्र सिसोदिया, अबरीश भावसार, बहादुर भुरिया, अंकुर पाठक, आशिष शर्मा, राजा ठाकुर, श्रीमती मयुरी चैहान, श्रीमती माया सोलंकी, श्रीमती सुनीता भुरिया, श्रीमती सुनीता परखुन, श्रीमती सायरा खान, श्रीमती लीला ब्रजवासी, श्रीमती सुनीता पाटीदार, श्रीमती सानिया अंसारी, श्रीमती सुनीता वसावा, श्रीमती रंजना शाक्यवार, श्रीमती साधना कुमावत, श्रीमती मीना चैहान, सुरेन्दसिंह मोटापाला, विनोद भंडारी, ललित बंधवार, लक्ष्मणसिंह नायक, कल्याणसिंह डामोर, अजय जैन, बिटटु यादव, राजेश अरोरा, आदि ने भावसार को बधाइयाॅ देते हुए प्रभारी मंत्री विश्वास सांरग प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह प्रदेश महामंत्री अजय प्रतापसिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहासजी भगत, का भावसार ने कृतज्ञनता व आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश नेत्त्व का आभार माना।

गज़ाला करीम ने ‘आई एम बैक’ उपन्यास के साथ शुरू की नई पारी

$
0
0
  • देश की पहली जासूसी महिला लेखिका गज़ाला करीम की नौ वर्ष बाद पुन: वापसी
  • कुछ विपरित परिस्थितियों में उपन्यास की दुनिया को कहा था अलविदा
  • गज़ाला ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में लिखा था अपना पहला जासूसी उपन्यास
  • प्रख्यात उपन्यासकार दिवंगत वेद प्रकाश शर्मा की शिष्या है गज़ाला करीम

gazala-kareem-book-launch
मेरठ। देश की पहली जासूसी महिला उपन्यासकार गज़ाला करीम ने 9 वर्षो बाद उपन्यास की दुनिया में दुबारा से तहलका मचाने आ गई है। प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित गज़ाला का नया उपन्यास ‘आई एम बैक’ आज गूगल प्ले बुक्स और अमेज़न किंडल पर रिलीज हो गया है। गज़ाला का नया उपन्यास एक ऐसे शख्स पर आधारित है जिसने मजहब की सुरक्षा हेतु मुखौटा पहना और अपने कुछ खौफनाक व सनसनीखेज कारनामों से मानवता को तार-तार कर सिद्ध किया कि वह मानवता का सर्वश्रेष्ठ पुजारी है। इस राक्षस के सनसनीखेज खुलासे के साथ इसके खौफनाक अन्जाम व कारनामे उपन्यास में खूबसूरती से सजाये गये हैं। यह एक पारिवारिक उपन्यास है। मेरठ की रहने वाली गज़ाला ने अब तक लगभग 36 उपन्यास लिखें है। बता दें मात्र 13 वर्ष की उम्र में उपन्यास की जासूसी दुनिया में धूम मचाने वाली गज़ाला ने कुछ परिस्थतियों के कारण लेखन की दुनिया को अलविदा कह दिया था। प्रख्यात उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा की शिष्या रह चुकी गज़ाला ने बताया कि मुझे जासूसी उपन्यास के कथानकों के चयन से संबधित जानकारी अपने गुरू से ही मिली थी। गज़ाला ने बताया कि मुझे अपने परिचितों व पाठकों और शुभ चिन्तकों से मुझे बहुत प्यार मिला है, जिनकी बदौलत ही मैने दुबारा से कलम उठाई है। उन्होने भावुक होते हुए कहा कि मेरी वापसी में सबसे बड़ा सहयोग साहित्य देश के संचालक गुरप्रीत सिंह जी का है क्योंकि कुछ परिस्थतियों ने मुझे इतना तोड़ दिया था, मै दुबारा से कभी कलम नहीं उठाना चाहती थी लेकिन उन्होने मुझमें विपरित परिस्थतियों से लड़ने की इच्छाशक्ति जगाई। मै उनकी शुक्रगुजार रहूंगी। उन्होने कहा कि जासूसी नावेल से शुरू हुआ सफर अब साहित्य की ओर मुड़ चला है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मै फिर से कलम उठा रही हूं। यह वापसी मेरी जिन्दगी की अनोखी और यादगार रहेगी, जिसमें कई लोगों का साथ रहा है। मै उन सभी को धन्यवाद कहना चाहूंगी।

प्राची डिजिटल पब्लिकेशन के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हमें खुशी है कि गज़ाला ने लेखन की दुनिया में दुबारा से आ रही है। हमें उम्मीद है कि गज़ाला लेखन के क्षेत्र में दुबारा से एक नया मुकाम बनायेंगी। उन्होने यह भी कहा कि हम ऐसे लेखको को प्लेटफार्म देना चाहते है जिन्हे वास्तव में हमारे सहयोग की जरूरत है। हम नहीं चाहते कि लेखक हमारे पास हमारे द्वारा प्रकाशित किताबों की गिनती देखकर आये। हम कम प्रकाशन करेंगे लेकिन बेहतर ताकि लेखक को भी हमारे साथ रहकर वास्तविक लाभ मिले। मेरठ के प्रख्यात उपन्यासकार व लेखक आबिद रिज़वी ने गज़ाला को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अधिवक्ता एवं वरिष्ठ साहित्यकार डा. फखरे आलम खान ‘विद्यासागर’ ने कहा कि गज़ाला की कलम का जादू कई वर्षो पहले चला करता था, जो रूक गया था। जो उपन्यास जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति थी लेकिन सबसे अच्छी बात है कि गज़ाला अब पुन: उपन्यास की दुनिया में लौट आई है। उन्होने भी अपनी शुभकामनाएं दी। इसके अलावा गज़ाला के पुन: कलम उठाने पर उनके मोबाइल और शोसल मीडिया पर उन्हे बधाईयों का तातां लग गया है। उन्होने कहा मुझे वास्तव में इतनी खुशी कभी नहीं मिली है। साथ ही उन्होने कहा कि ये नावेल मैने अपने र्स्वगीय पिता अब्दुल करीम को समर्पित किया है, क्योंकि उनकी बदौलत ही मै सब कुछ हूं।

बिहार : ईसाई समुदाय का दिनेश फ्रांसिस को जानलेवा साबित टी.बी.रोग

$
0
0
  • जिले में टी.बी.मरीजों को रखने की व्यवस्था नहीं
  • पॉजिटिव केस सुनते ही एम. जे. के. हॉस्पिटल से चलता कर दिया

christian-under-tb-dieses
बेतिया (पश्चिम चम्पारण).मकान का रंग-रौगन कर नयना विराम करने वाला वॉल पेंटर दिनेश फ्रांसिस नहीं रहा. वह यक्ष्मा रोग से जुलाई 2017 से पीड़ित था.जनवरी 2018 में जब बेतिया पैरिश यूथ लोगों को पता चला तो उसे उठाकर एम. जे. के. हॉस्पिटल में भर्ती कराया.  जांचोपरांत जाहिर हुआ कि दिनेश फ्रांसिस टी.बी.के पॉजिटिव मरीज हैं तो चिकित्कों ने यह कहकर नाम काट दिया कि टी.बी.मरीजों को रखने के अलग से व्यवस्था नहीं है.वह द्यर आने के चार माह के बाद दम तोड़ दिया.न बेतिया पल्ली के निवर्तमान फादर लौरेंस पास्काल और न ही तथाकथित नेतागण ही आवाज उठायें. संत तरेसा हाई स्कूल के नुक्कड़ पर रहते हैं दिनेश फ्रांसिस. नुक्कड़ पर जर्जर और छत विहिन है. वॉल पेंटर दिनेश का घर. वह श्री फ्रांसिस के पुत्र हैं. जिनका निधन हो गया है. केवल  दिनेश की बुढ़ी मां आग्नेस फ्रांसिस बच रही हैं. मां-बेटा जर्जर घर है. किसी तरह से लोग रहते थे. 

विश्वव्यापी संस्था संत विंसेंट डी पौल समाज के बेतिया सेंटर काउंसिल ने छत विहिन घर में रहने वाले दिनेश और उसकी बुढ़ी मां की सुधि लेकर बाजार से करकट खरीदकर लाये और छत पर छावनी करा दी. हां,वह तलाकशुदा है.कई बच्चे हैं.बीबी के साथ अनबन होने पर बच्चों को लेकर बीबी घर से निकल गयी.तब से मां के साथ दिनेश रहता है.वॉल पेंटिग और मजदूरी करता और मिली मजदूरी की राशि से घर चलाता.काम के बाद दाम नहीं मिलने से मां-बेटा भूखले सो जाते.इसका परिणाम सामने है.जानलेवा यक्ष्मा रोग की चपेट में आ गया.इस अवस्था में मां कुछ जुगाड़कर समान लाकर खाना बनाती और दिनेश को देती. संस्था और संगठनों के साथ पड़ोसियों का कर्तव्य है कि लोगों से मेलमिलाप करने घरों में जाये.ऐसा करने से संबंध प्रगाढ़ होता है.फादर और सिस्टर हॉम विजिट करते थे.जो बंद हो गया है.अब तो संर्पूण जानकारी नून और मशाला लगाकर फादर और सिस्टरों के दरबार में जाने वाले दरबारी जाकर परोस देते हैं.वहीं संत विंसेंट डी पौल समाज के सदस्य भी अभ्यागमन करने से मुंह मोड़ दिये हैं,जबकि उनके मैनवल में सविस्तार उल्लेख है. घर, अस्पताल, जेल आदि जगहों में जाकर अभ्यागमन करना है.

उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी ने ली 45 लोगों की जान: 38 घायल

$
0
0
45-dead-in-up-in-storm
लखनऊ, तीन मई, उत्तर प्रदेश में बुधवार रात आयी तेज आंधी-पानी के कारण हुए हादसों में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गयी तथा 38 अन्य घायल हो गये। प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने आज यहां बताया कि कल रात सूबे में आयी तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के कारण हुए हादसों में 45 लोगों की मौत हो गयी।  उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा जनहानि आगरा जिले में हुई जहां 36 लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा 35 अन्य जख्मी हो गये। जिले में इस प्राकृतिक आपदा से 150 जानवरों की भी मौत हुई है। जबर्दस्त आंधी-तूफान की वजह से अनेक मकान ध्वस्त हो गये और बिजली के खम्बे उखड़ गये। कुमार ने बताया कि बिजनौर में तीन, सहारनपुर में दो और बरेली, चित्रकूट, रायबरेली तथा उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की भी मौत हुई है। पूरे प्रदेश में कुल 38 लोग घायल हुए हैं। राहत आयुक्त ने बताया कि उन्होंने सभी प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को इस प्राकृतिक आपदा की वजह से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजने और प्रभावित लोगों को 24 घंटे के अंदर राहत वितरित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान तथा बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिलाधिकारी नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को बिना देर किये मुआवजा प्रदान करें। राहत कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायगी। इस बीच, सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्य सचिव राजीव कुमार ने आगरा के मण्डलायुक्त से बात करके उन्हें आज शाम तक पीड़ितों को सहायता दिलाने और घायलों का हाल लेने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को अस्पताल भेजने के निर्देश दिये हैं।

RSS मानहानि मामले में अदालत ने राहुल गांधी 12 जून को पेशी को कहा

$
0
0
court-summon-to-rahul-gandhi-on-rss-defamation
ठाणे ( महाराष्ट्र ) तीन मई, भिवंडी की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पदाधिकारी की ओर से दर्ज कराए मानहानि के मामले में 12 जून को अदालत के समक्ष पेश होने और अपना पक्ष रखने को कहा है।  अदालत ने ‘ संक्षिप्त सुनवायी ’ की बजाय साक्ष्य की एक विस्तृत रिकॉर्डिंग के लिए कल गांधी के आवेदन पर सुनवायी की और मामले को 12 जून तक के लिए स्थगित कर दिया।  अदालत ने कहा कि 12 जून को वह आवेदन पर फैसला सुनायगी और बचाव पक्ष को भी सुनेगी और अदालत ने उन्हें उस दिन अदालत में मौजूद रहने को भी कहा।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने ठाणे के भिवंडी में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता का भाषण सुनने के बाद छह मार्च 2014 को उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था।  राहुल गांधी ने कथित तौर पर महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ होने की बात कही थी।  कुंते ने दावा किया है कि उनके बयान से आरएसएस की छवि धूमिल हुई है।  राहुल गांधी के वकील नारायण अय्यर ने कहा , ‘‘ संक्षिप्त सुनवायी छोटी होती है और लिखित तर्क जमा कराने के बाद ही समाप्त हो जाती है। हमने सम्मन सुनवायी की मांग की है जिससे साक्ष्यों की एक विस्तृत रिकॉर्डिंग की जा सके। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ मामला ऐतिहासिक तथ्यों से जुड़ा है और इसलिए हमें कई दस्तावेजों पर निर्भर रहने की जरूरत है और हम इस पर विशेषज्ञों के साक्ष्य भी रिकॉर्ड कराना चाहेंगे। ’’  राहुल गांधी मामले के निपटारे के लिए उच्चतम न्यायालय भी जा चुके हैं।  जुलाई 2016 में उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि उन्हें संगठन की निंदा नहीं करनी चाहिए थी और अगर वह अपने बयान पर खेद प्रकट नहीं करते तो उन्हें सुनवाई का सामना करना पड़ेगा।  कांग्रेस ने इस सुझाव को मानने से इनकार कर दिया था और मुकदमे का सामना करने की इच्छा जाहिर की थी। 

विश्व मजदूर दिवस पर “नाटक जनता पागल हो गयी है” का मंचन

$
0
0
dramaa-janta-pagal-ho-gai-hai-on-world-labour-day
नई दिल्ली।  सत्ता की पूंजीवादी-भोगवादी संस्कृति के खिलाफ और रंगकर्मियो को सामाजिक आर्थिक-सुरक्षा के पक्ष में मजदूर दिवस पर प्रसिद्ध नाटक 'जनता पागल हो है है'का मंचन हुआ।  “विकल्प सांझा मंच” नयी दिल्ली द्वारा सफदर हाशमी मार्ग, मंडी हाउस, पर हुी प्रस्तुति को  “सांझा सपना” संस्था के रंगकर्मियो द्वारा किया गया । शिवराम द्वारा लिखित यह नाटक हिन्दी का पहला नुक्कड़ नाटक माना जाता है। इसे सबसे ज्यादा खेले गए  नाटक का सम्मान भी प्राप्त है।  इस प्रस्तुति के निर्देशक युवा रंगकर्मी आशीष मोदी थे।  नाटक की मुख्य भूमिकाए क्रमश: नेता-अभिजीत, पागल-महफूज आलम, जनता- विक्रांत, पूंजीपति-रजत जोरया ,पुलिस अधिकारी- संदीप, सिपाही-हर्ष, शास्वत और सनी द्वारा निभाई गई , वहीं सहायक भूमिकाओं में आशीष मोदी ,अपेक्षा और यश भी शामिल रहे। प्रसिद्ध नाटककार राजेश चन्द्र  ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  मई दिवस दुनिया के मज़दूरों-मेहनतक़शों का यह दिन उनके अधिकारों की प्राप्ति के लिये किये गये बहादुराना संघर्षों और शहादतों को याद करते हुए एकजुट होने और उस निर्णायक संघर्ष के लिये संकल्प लेने का दिन है। यह संकल्प तब तक कायम है जब तक दुनिया में बराबरी क़ायम नहीं हो जाती और इन्सानों द्वारा इन्सानों का शोषण सम्भव नहीं रह जायेगा।रंगकर्मी ईश्वर शून्य ने कहा कि रंगमंच के क्षेत्र में व्याप्त जिस संस्कृति की बात की जा रही है, वह पूंजीवाद और साम्राज्यवाद का ही एक उत्पाद है और उसका काम जनता के बुनियादी अधिकारों के लिये किये जाने वाले आन्दोलनों को तोड़ना और उसके असन्तोष को सहमति में बदल कर शासक वर्गों की सुरक्षा करना है। इस तरह देखें तो एक मज़दूर और एक रंगकर्मी में बहुत अन्तर नहीं है।  इस अवसर पर “ट्रस्ट” संस्था द्वारा राजेश तिवारी के निर्देशन मे “कलंक” नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति भी दी गई , और “अस्मिता थिएटर” द्वारा जाने माने रंगकर्मी अरविंद गौर के निर्देशन मे क्रांतिकारी गीतो की प्रस्तुति भी दी गई। 

लीबिया में आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई

$
0
0
libya-blast-toll-reaches-15
त्रिपोली, 3 मई, लीबिया चुनाव आयोग के कार्यालय पर हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। सार्वजनिक त्रिपोली फील्ड हॉस्पिटल के अधिकारी अब्दादईम अर-राबती ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बुधवार रात को सिन्हुआ को बताया कि आयोग के नौ कर्मचारी, चार सुरक्षाकर्मी और दो आतंकवादियों की मौत हुई है जबकि 21 लोग घायल हैं। आईएस हमलावरों ने बुधवार को भवन के मुख्य द्वार पर हमला किया था। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई और सुरक्षाकर्मियों से घिरने के बाद उन्होंने खुद को उड़ा लिया था। यह हमला उस वक्ता हुआ, जब लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार 2018 के अंत से पहले राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है। आयोग के उपप्रमुख अब्दलाहकिम बेलखैर ने सिन्हुआ से कहा कि इस हमले से पता चलता है कि यह हमला आगामी चुनावों को किसी भी हाल में नहीं होने देने का प्रयास था। संयुक्त राष्ट्र समर्थित लीबिया सरकार ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित करते हुए कहा, "ये अपराध हमें इस तरह के अपराधों के खिलाफ एकजुट होने और सबी प्रारूपों में आतंकवाद से लड़ने के हमारे दृढ़ संकल्प को बढ़ाएंगे।"

राहुल ने कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में मोदी को 'एफ'ग्रेड दिया

$
0
0
rahul-gandhi-gives-modi-f-gread
नई दिल्ली, 3 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के किसानों को निराश करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए एक रिपोर्ट कार्ड में राज्य के कृषि क्षेत्र में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें 'एफ'ग्रेड दिया। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना के कारण 'किसानों त्रस्त'हैं, जबकि निजी बीमा कंपनियों की तिजोरी भर गई हैं और उन्हें 'भारी मुनाफा'हो रहा है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि किसानों को उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का अतिरिक्त 50 फीसदी नहीं प्राप्त हुआ है, जिसकी वे मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की राज्य सरकार के 8,500 करोड़ रुपये की कर्जमाफी में केंद्र सरकार का योगदान शून्य है।"उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान परेशान हैं और निजी बीमा कंपनियों को भारी मुनाफा हो रहा है।"उन्होंने कहा, "कर्नाटक के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य व अतिरक्त 50 फीसदी नहीं मिल रहा। ग्रेड एफ।"कांग्रेस अध्यक्ष ने यह हमला 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 12 मई को होने वाले चुनावों से पहले किया है। विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा 15 मई को होगी। प्रधानमंत्री मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज (गुरुवार) राज्य में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी कलाबुरगी, बल्लारी व बेंगलुरू में जबकि राहुल गांधी कांग्रेस की जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेंगे, जो शुक्रवार तक जारी रहेगी।

कैम्ब्रिज एनालिटिका कारोबार बंद कर रही

$
0
0
cambridge-analytica-closing-business
लंदन, 3 मई, फेसबुक के डेटा शेयरिंग स्कैंडल में नाम आने के बाद ब्रिटेन स्थित पॉलिटिकल कंसल्टेंसी कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका कारोबार बंद कर रही है। कंपनी पर अपने राजनीतिक क्लाइंट्स की ओर से अनुचित तरीके से निजी जानकारियां हासिल करने का आरोप है। फेसबुक के मुताबिक, एक क्विज एप के जरिए 8.7 करोड़ लोगों के डेटा हासिल किए गए और बाद में इन्हें राजनीतिक कंसल्टेंसी को सौंप दिया गया। बीबीसी के मुताबिक, फेसबुक का कहना है इस मामले में उनकी जांच जारी रहेगी। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, "इससे असल में क्या हुआ था, यह समझने के लिए हमारी प्रतिबद्धता और दृढ़ता में कोई बदलाव नहीं होगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो।"उन्होंने कहा, "हम जांच के लिए संबद्ध प्रशासन के साथ सहयोग देना जारी रखेंगे।"कैम्ब्रिज एनालिटिका के प्रवक्ता क्लेंरेस मिशेल ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में बीबीसी का उल्लेख करते हुए कहा, "पिछले कई महीनों में कैम्ब्रिज एनालिटिका पर कई तरह के आरोप लगे हैं और कंपनी अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के प्रयासों के बावजूद उन गतिविधियों को लेकर बदनामी झेल रही है, जो न सिर्फ वैध हैं बल्कि राजनीतिक और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में ऑनलाइन विज्ञापन के घटक के रूप में स्वीकार्य भी है।"बयान के मुताबिक, "कैम्ब्रिज एनालिटिका के इस विश्वास के साथ कि उनके कर्मचारियों ने नैतिकता और वैधता के साथ काम किया है, इस तरह की नकारात्मक मीडिया कवरेज से कंपनी के ग्राहक और सप्लायर्स हमसे दूर चले गए। परिणामस्वरूप, हम अधिक समय तक कारोबार जारी नहीं रख सकते।"बयान में यह भी कहा गया कि कैम्ब्रिज एनालिटिका की पेरेंट कंपनी एससीएल इलेक्शंस दिवालिया हो गई है और उसकी दिवालिया प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

न्यायमूर्ति जोसेफ के आदेश को लेकर बदले की भावना नहीं : कानून मंत्री

$
0
0
no-reaction-against-justice-joseph-law-minister
नई दिल्ली, 2 मई, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ की फाइल सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम के पास पुनर्विचार के लिए भेजने की केंद्र सरकार की कार्रवाई में उनके द्वारा उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को निष्प्रभावी करने के आदेश देने से कुछ भी लेना देना नहीं था।  प्रसाद ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं अपने प्राधिकार की हैसियत से इस बात को अस्वीकार करता हूं कि दो कारणों से इसमें न्यायमूर्ति जोसेफ के फैसले से कोई संबंध नहीं है। पहला, उत्तराखंड में तीन-चौथाई बहुमत से भाजपा की अगुवाई में सरकार बनी है। दूसरा, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे. एस. खेहर ने आदेश की पुष्टि की थी।"प्रसाद ने कहा, "न्यायमूर्ति खेहर ने ही सरकार की राष्ट्रीय न्यायिक आयोग की पहल खारिज कर दी थी।"सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम ने प्रख्यात अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा के साथ-साथ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जोसेफ को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नति प्रदान करने के लिए उनके नाम की सिफारिश की। सरकार ने मल्होत्रा के नाम पर मंजूरी प्रदान की, लेकिन न्यायमूर्ति जोसेफ की फाइल कॉलेजियम के पास पुनर्विचार के लिए वापस कर दी गई, जिसकी विधिक समुदाय और विपक्ष ने काफी आलोचना की। उत्तराखंड में 2016 में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार को बर्खास्त कर केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को न्यायमूर्ति जोसेफ की अध्यक्षता वाली पीठ ने निरस्त कर दिया था। उच्च न्यायालय के इस फैसले से मोदी सरकार की काफी छीछालेदार हुई थी। सरकार ने जोसेफ के नाम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उनसे 41 न्यायाधीश पूरे भारत में वरीयता क्रम में आगे हैं और न्यायमूर्ति जोसेफ को प्रोन्नति प्रदान करने से सर्वोच्च न्यायालय में क्षेत्रीय संतुलन बिगड़ेगा। साथ ही सरकार ने कॉलेजियम को किसी दलित न्यायाधीश को शीर्ष अदालत में नियुक्त करने पर विचार करना चाहिए। कॉलेजियम ने बुधवार की शाम सरकार के दृष्किोण पर विचार-विमर्श किया लेकिन अपना फैसला स्थगित रखा।

आंध्र प्रदेश के डिप्टी कलेक्टर बने किदांबी श्रीकांत

$
0
0
srikanth-become-diputy-collector
नई दिल्ली, 3 मई, भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बुधवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर प्रांत के डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। भारतीय बैडमिंटन महासंघ (बीएआई) के महासचिव अनूप नारंग ने आईएएनएस को फोन पर इसकी पुष्टि की। अपनी नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार श्रीकांत ने गुंटूर के कलेक्टर कोना शशिधर को अपने कार्यग्रहण की रिपोर्ट सौंपी और औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। हालांकि, वह हर दिन कार्यालय नहीं आ पाएंगे, क्योंकि उन्हें हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद अकादमी में प्रशिक्षण करना होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून में इंडोनेशिया चैम्पियनशिप जीतने के बाद मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने श्रीकांत को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा कर दिया।

अपने बच्चों की रोल मॉडल हैं जेनिफर लोपेज

$
0
0
j-lo-her-childrens-role-model
लॉस एंजेलिस, 3 मई, गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज इस बात से काफी खुश हैं कि उसके प्रेमी एलेक्स रोड्रिगेज उन्हें अपनी बेटियों के लिए एक महान रोल मॉडल के रूप में देखते हैं। 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम'के अनुसार, 48 वर्षीय अभिनेत्री ने नॉर्थ हॉलीवुड के सबन मीडिया सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने बच्चों के लिए एक रोल मॉडल होने के विषय पर बात की। लोपेज के पूर्व पति मार्क एंथोनी से जुड़वां बच्चे एमे और मैक्स हैं और एलेक्स की दो बेटियां नताशा और एला हैं। लोपज ने कहा, "मेरे लिए, वह बहुत प्यारे हैं और मैं जो भी करती हूं वह उसका समर्थन करते हैं और मुझे प्रोत्साहित करते हैं।"मदर्स दे के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं? इस पर जेनिफर ने कहा, "आप जानते हैं कि यह साल दर साल पर निर्भर करता है। बच्चे हमेशा छोटी सी योजना बनाते हैं। यह हमेशा बहुत प्यारा होता है और मैं हमेशा अपनी मां से मिलने की कोशिश करती हूं और उन्हें बाहर ले जाती हूं। इससे ज्यादा कुछ नहीं करती।"

नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में महिला घायल

$
0
0
women-injured-in-firing-near-line-of-control
श्रीनगर, 4 मई जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रात में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक महिला घायल हो गई। पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात 11 बजे तंगधर सेक्टर में एलओसी पर गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, "भारतीय सुरक्षाबलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। शुक्रवार तड़के 4.30 बजे तक रूक-रूककर गोलीबारी होती रही।" पुलिस अधिकारी ने कहा, "नियंत्रण रेखा पार से की गई गोलीबारी में महिला घायल हो गई। महिला की पहचान नूर जहां के रूप में की गई है, जिस समय गोलीबारी हुई, वह अपने घर में थी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।"



चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने संरक्षणवादी नीति का विरोध किया

$
0
0
China-Japan-and-South-Korea-oppose-protectionist-policy

मनीला 4 मई, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों ने शुक्रवार को सभी प्रारूपों में संरक्षणवाद से बचने की जरूरत पर जोर दिया। फिलीपींस की राजधानी मनीला में एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की 51वीं वार्षिक बैठक से इतर इन सभी के बीच एक खुले और नियम आधारित बहुपक्षीय व्यापार और निवेश प्रणाली पर सहमति बनी। यह सहमति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क बढ़ाने, ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप से निकलना और उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) से अल होने जैसी नीतियों संरक्षणवादी वार्ता के परिदृश्य में बनी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कारोबारी नेताओं ने मौजूदा आर्थिक घटनाक्रमों, वित्तीय बाजारों के संभावित जोखिम पर चर्चा की। इस त्रिपक्षीय बैठक के अंत में जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, उन्होंने इन जोखिमों के प्रति चौकस रहने का आह्वान किया।

नाइजीरिया में आत्मघाती बम विस्फोट, 7 की मौत

$
0
0
seven-kiilled-in-suicida-bomb-blast-in-nigeria
अबुजा 5 मई, नाइजीरिया के बोर्नो में शुक्रवार तड़के कई आत्मघाती विस्फोटों के बाद चार बम हमलावरों और तीन स्थानीय लोगों की मौत हो गई। बोर्नो पुलिस के प्रवक्ता एडेट ओकन के मुताबिक, बोर्नो की माइदुगुरी के पास दो गांवों में विस्फोटों के बाद सात लोग घायल हो गए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आत्मघाती हमलावरों में एक महिला बम हमलावार भी थीं, जिन्होंने दोनों गांवों के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया।ओडन ने कहा कि हमले के तुरंत बाद क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई। ऐसा कहा जा रहा है कि इस हमले में आतंकवादी संगठन बोको हराम का हाथ है।

उप्र : आगरा के तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे योगी

$
0
0

yogi-to-take-aerial-view-of-stormy-affected-area
लखनऊ 5 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक का दौरा स्थगित कर शुक्रवार देर रात राज्य लौट आए। वह सीधे आगरा पहुंचे, जहां आज वह तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को आए तूफान की वजह से आगरा में सबसे ज्यादा 43 लोगों की मौत हुई थी। विपक्ष के दबाव के बाद, योगी को कर्नाटक का दौरा छोड़कर उप्र आना पड़ा है।अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक से अपने कार्यक्रम स्थगित कर शुक्रवार को रात 9़ 37 बजे आगरा पहुंच गए। योगी शनिवार को मेडिकल कॉलेज में घायलों से मिलने जाएंगे। उसके बाद खेरागढ़ और फतेहाबाद का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री विशेष वायुयान से शुक्रवार की रात 9़ 37 बजे हुबली एयरपोर्ट कर्नाटक से चलकर खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से कार द्वारा वे सर्किट हाउस गए। रात्रि विश्राम करने के बाद वे शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।



श्रीनगर : सुरक्षा बलों संग मुठभेड़ में आतंकी ढेर

$
0
0
श्रीनगर 5 मई, श्रीनगर के घनी आबादी वाले चटबल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आंतकवादी ढेर हो गया। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने गासी मोहल्ले को घेर लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा, "एक अन्य आतंकवादी की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है।" इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। स्थिति के मद्देनजर श्रीनगर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Viewing all 74188 articles
Browse latest View live


Latest Images