Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live

दुमका : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक के जन्मोत्सव पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

$
0
0
blood-donation-in-ravishankar-birth-day
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव के अवसर पर दुमका में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।  ब्लड बैंक भवन में झारखण्ड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने फीता काटकर ब्लड डोनेशन कैंप का  उद्घाटन किया। शिविर में कुल दस रक्तदाताओं ने अपना-अपना  रक्त दान कर इस दिशा में जागरूकता का परिचय दिया । मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने शिविर की सराहना करते हुए  कहा कि रक्तदान महादान है।  रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, क्योंकि जबतक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक  हमारा समाज रक्तदान के अन्धविश्वाश के मकड़जाल से बाहर नहीं निकल सकेगा । कहा कि रक्तदान  से मनुष्य हमेशा स्वस्थ रहता है । शुगर, बीपी जैसी बीमारियों से रक्तदान कर बचा जा सकता है । मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने शिविर आयोजित करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के समन्वयक कैलाश केशरी, हेमजीत दत्ता व  शांतनु को धन्यवाद दिया ।  रक्तदान करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, समाज सेवा शावण्र  मनोज मृणाल (मिट्ठू), कैलाश केशरी,  हेमजीत दत्ता, राजेश केशरी, स्वामी विधानंद जी, बंशी कुमार दत्ता, अबाक सेन, रोहित कुमार बैध एवम संतोष कुमार साह ने एक-एक यूनिट  रक्तदान किया।  भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के मनोज कुमार घोष, राजकुमार उपाध्याय, मारवाड़ी युवा मंच के गोपाल झुनझुनवाला, सौरभ संथालिया,  संदीप पटवारी, राजू सोनी, नितेश अग्रवाल, रवि मुकीम, प्रेम बजाज के अतिरिक्त सुमन सिंह , योगाचार्य राकेश पाराशर, सूरज केशरी,  अंजनी शरण, गोपाल कॉन्वारिया, अंकित केशरी, अब्दुल अफरोज, सुनील घिड़िया, विजय वर्मा, रवि शंकर मंडल व जतिन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  मेडिकल टीम में  डॉ देवाशीष रक्षित,  मो. वाहिद व संतोष कुमार के अतिरिक्त कई कर्मियों ने इस कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपना  सहयोग प्रदान किया।

विशेष आलेख : बालकवि बैरागी: बुझ गया ‘दीवट का दीप’

$
0
0
baal-kavi-vairagi
दीये की बाती जलती है तब सबको उजाले बांटती है। बीज उगता है तब बरगद बन विश्राम लेता है। समन्दर का पानी भाप बन ऊंचा उठता है तब बादल बन जमीं को तृप्त करने बरसता है। ऐसे ही लाखों-लाखों रचनाकारों की भीड़ में कोई-कोई रचनाकार जीवन-विकास की प्रयोगशाला मेें विभिन्न प्रशिक्षणों से गुजरकर महानता का वरन करता है, विकास के उच्च शिखरों पर आरूढ़ होता है और अपने लेखन, विचार एवं कर्म से समाज एवं राष्ट्र को अभिप्रेरित करता है। ऐसे ही एक महान् शब्दशिल्पी, समाज निर्माता एवं रचनाकार थे बालकवि बैरागी। दीवट पर दीप, हैं करोड़ों सूर्य, झर गए पात और अपनी गंध नहीं बेचूंगा जैसी सार्वभौमिक, सार्वकालिक एवं सार्वदैशिक रचनाओं से हिन्दी साहित्य को समृद्ध बनाने वाले बालकवि बैरागी साहित्य की असीम साधना के बाद चिरनिद्रा में विलीन हो गए। 87 साल के बालकवि बैरागी ने रविवार शाम मध्य प्रदेश के मनासा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका निधन न केवल हिन्दी साहित्य जगत, भारतीय राजनीति बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिये गहरी रिक्तता का अहसास करा रहा है।  

हिन्दी कवि और लेखक बालकवि बैरागी का जन्म जन्म 10 फरवरी 1931 को मंदसौर जिले की मनासा तहसील के रामपुर गाँव में हुआ था। बैरागीजी ने विक्रम विश्वविद्यालय से हिंदी में एम.ए. किया था। मूलतः मेवाड़ (राजस्थान) निवासी होने के कारण वे हिन्दी, मालवी, निमाड़ी और संस्कृत का उपयोग धड़ल्ले से करते थे। प्रमुख कविताओं में सूर्य उवाच, हैं करोड़ों सूर्य एवं दीपनिष्ठा को जगाओ आदि हैं। उन्होंने फिल्मों के लिए भी गाने लिखे, जो बहुत चर्चित हुए। वे साहित्य के साथ साथ राजनीतिक जगत में भी काफी सक्रिय रहे और मध्यप्रदेश में मंत्री लोकसभा सदस्य एवं राज्यसभा के सांसद रहे। वे हिंदी काव्य मंचों पर काफी लोकप्रिय थे। देश में कवि सम्मेलनों को आम जनता तक पहुंचाने में तीन लोगों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। हास्य के लिए काका हाथरसी का, गीत के लिए गोपाल दास नीरज का और वीर रस के लिए बालकवि बैरागी का। उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया। 

‘चाहे सभी सुमन बिक जाएं, चाहे ये उपवन बिक जाएं, चाहे सौ फागुन बिक जाएं, पर मैं अपनी गंध नहीं बेचूंगा’- राजनीति में दल बदलने के इस दौर में ऐसी मार्मिक पक्तियां लिखने वाले बालकवि बैरागी अपनी गंध को खुद में ही समेटे एक निराला एवं फक्कड व्यक्तित्व थे। संवेदनशीलता, सूझबूझ, हर प्रसंग को गहराई से पकड़ने का लक्ष्य, अभिव्यक्ति की अलौकिक क्षमता, शब्दों की परख, प्रांजल भाषा,  विशिष्ट शैली आदि विशेषताओं एवं विलक्षणताओं को समेटे न केवल अपने आसपास बल्कि समूची दुनिया को झकझोरने वाले जीवट वाले  व्यक्तित्व थे बैरागीजी। सच ही कहा है किसी ने कि कवि के उस काव्य और धनुर्धर के उस बाण से क्या, जो व्यक्ति के सिर में लगकर भी उसे हिला न सके। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वह चैथी कक्षा में पढ़ते थे, तब उन्होंने पहली कविता लिखी. और उस कविता का शीर्षक था ‘व्यायाम’। उन्होंने बताया कि उनका बचपन में नाम नंदरामदास बैरागी था और इस कविता के कारण ही उनका नाम नंदराम बालकवि पड़ा, जो आगे चलकर केवल बालकवि बैरागी हो गया। बालकवि बैरागी कलम के जादूगर होने के साथ-साथ मधुर कण्ठ के स्वामी भी थे। सचमुच वे कलम के जादूगर थे, उनकी कलम एवं वाणी में अद्भुत जादू था। वे अपनी कलम की नोक को जिस कागज पर टिकाते, वहां ऐसा शब्दचित्र उभरता, जिसे अनदेखा करना असंभव था।
 
कविता पाठ के रसिक एवं भारत के कवि-मंचों की शान बैरागीजी को अपने ओजपूर्ण स्वरों मे मंच पर कविता पाठ करते मैंने अनेक बार सुना है। उनके साहित्य में भारतीय ग्राम्य संस्कृति की सोंधी सोंधी महक मिलती है। और यही महक फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ के लिए उनके लिखे इस गीत में मिलती है- ‘तू चंदा मैं चांदनी, तू तरुवर मैं शाख रे।’ इसी फिल्म में उन्होंने एक और गीत लिखा था, जिसे मन्ना डे ने गाया था। यह गीत है ‘नफरत की एक ही ठोकर ने यह क्या से क्या कर डाला।’ इस फिल्म के अलावा उपलब्ध जानकारी के अनुसार बैरागीजी ने फिल्म ‘जादू टोना’ में गीत लिखे थे जिसके संगीतकार थे आशा भोसले के सुपुत्र हेमन्त भोसले। इसके अलावा वसंत देसाई के संगीत में फिल्म ‘रानी और लालपरी- में भी दिलराज कौर का गाया एक बच्चों वाला गीत लिखा था ‘अम्मी को चुम्मी पप्पा को प्यार।’ ऐसी ही एक फिल्म थी ‘क्षितिज’ और इस फिल्म में भी बैरागीजी ने कुछ गीत लिखे थे। कुछ और फिल्मों के नाम हैं ‘दो बूंद पानी’, ‘गोगोला’, ‘वीर छत्रसाल’, ‘अच्छा बुरा’। 1984 में एक फिल्म आई थी ‘अनकही’ जिसमें तीन गानें थे। एक गीत तुलसीदास का लिखा हुआ तो दूसरा गीत कबीरदास का। और तीसरा गीत बैरागीजी ने लिखा था। आशा भोसले की आवाज में यह सुंदर गीत था ‘मुझको भी राधा बना ले नंदलाल।’ 

बालकवि बैरागी का बचपन संघर्षों एवं तकलीफों से भरा रहा। वे साढ़े चार साल के थे तब माँ ने खिलोने के बदले एक भीख मांगने का बर्तन दे दिया और कहा जाओ और पड़ोस से कुछ मांग लाओ ताकि घर में चूल्हा जले। विकलांग पिता, माँ और बहन के साथ उन्हें गलियों में मांग-मांग कर अपना भरण करना पड़ा। बैरागी के मुताबिक संघर्ष का वह दौर ऐसा था कि 23 साल की उम्र तक भरपेट खाना नहीं मिला। प्रकृति और हालात से उन्होंने प्रेरणा ली। खासतौर पर उनके खुद के जिंदगी के हालात ने उन्हें प्रेरित किया। उनकी माँ का उनके  जीवन में खास स्थान रहा, वे कहते हैं कि मैं पैदाइश भले ही पिता का हूँ पर निर्माण माँ का हूँ। उनकी माँ निरक्षर भले ही थी पर फिर भी उन्होंने बैरागीजी के जीवन पर खासी छाप छोड़ी। बैरागीजी मृदुभाषी और सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। उनकी अनेक विशेषताओं में एक विरल विशेषता थी कि वे  हर पत्र का उत्तर अवश्य देते थे। पिछले दिनों ही जयपुर के मेरे परम मित्र अजय चैपड़ा ने बताया कि उम्र की इस अवस्था में भी वे कम-से-कम प्रतिदिन 50 पत्र लिखते थे। बैरागीजी की आर्थिक स्थिति कमजोर होते जाने के कारण अजय चैपडा ने उन्हें पत्र लिखने वालों से आव्हान किया कि वे अपने पत्र में कम से कम 50 रुपये की स्टाम्प- डाक टिकट जरूर भेजे। 

पढ़ना और पढ़ाना, शब्दों के आलोक को फैलाने के ध्येय के लेकर आपने पुरुषार्थ किया। स्वयं के अस्तित्व एवं क्षमताओं की पहचान की। संभावनाओं को प्रस्तुति मिली। शनै-शनै विकास और साहित्य के पायदानों पर चढ़े। इन शिखरों पर आरूढ़ होकर उन्होंने साहित्य और राष्ट्र सेवा का जो संकल्प लिया, उसमें नित नये आयाम जड़े। सचमुच यह उनका बौद्धिक विकास के साथ आत्मविकास चेतना का सर्वोत्कृष्ट नमूना है। ऐसे साहित्यसेवी और शब्द-चेतना के प्रेरक सेवार्थी एवं सृजनधर्मी व्यक्तित्व पर हमें नाज है। तय किये लक्ष्यों को प्राप्त कर लेने का सुख और अधूरे लक्ष्यों को पाने का संकल्प- यही है बैरागीजी के जीवन  के उत्तरार्द्ध का सच। यह भी सच्चाई है और दुनिया का आठवां आश्चर्य है कि कोई भी लक्ष्य अपनी समग्रता के साथ प्राप्त नहीं हुआ। इस सच के बीच एक छोटी-सी किरण है, जो सूर्य का प्रकाश भी देती है और चन्द्रमा की ठण्डक भी। और सबसे बड़ी बात, वह यह कहती है कि ‘खोजने वालों को उजालों की कमी नहीं है, चरैवेति चरैवेति जीवन का शाश्वत मंत्र है जो सफलता का वरण करता है’ मनुष्य मन का यह विश्वास कोई स्वप्न नहीं, जो कभी पूरा नहीं होता। इस तरह का संकल्प कोई रणनीति नहीं है, जिसे कोई वाद स्थापित कर शासन चलाना है। यह तो आदमी को इन्सान बनाने के लिए ताजी हवा की खिड़की है। बैरागीजी का घटनाबहुल रचनात्मक और सृजनात्मक जीवन ऐसी ताजी हवाओं से ही रू-ब-रू कराता रहा है।

मुझे बैरागीजी के निकट रहने और उनका स्नेह पाने का अवसर अनेक बार मिला। पिताजी साहित्यकार एवं पत्रकार स्व. श्री रामस्वरूपजी गर्ग जैन विश्व भारती, लाडनूं (राजस्थान) के संस्थापक कार्यकर्ताओं में रहे हैं और एक बार वहीं आयोजित एक कवि सम्मेलन में वे आये। मेरे बड़े भ्राता कौशल गर्ग ने उस कवि सम्मेलन में उनकी गायी एवं पढ़ी कविताओं को हाथोंहाथ कलमबद्ध कर दिया। सुबह वे पिताजी से मिलने घर आये तो उन्हें वह भेंट की, वे आश्चर्यचकित रह गये। दिल्ली में अणुव्रत महासमिति एवं अणुव्रत पाक्षिक के सम्पादकीय दायित्व को संभालते हुए अनेक बार बैरागीजी से मिलने, उनके साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। आचार्य तुलसी से निकट सम्पर्क एवं अणुव्रत के प्रति आकर्षित होने के कारण वे ‘अणुव्रत’ पाक्षिक के लिये नियमित लिखा करते थे। बैरागीजी एक रचनाकार से अधिक एक प्रेरणा थे, एक आह्वान थे। उनके जीवन का हार्द है कि  हम अतीत की भूलों से सीख लें और भविष्य के प्रति नए सपने, नए संकल्प बुनें। अतीत में जो खो दिया उसका मातम न मनाएं। हमारे भीतर अनन्त शक्ति का स्रोत बह रहा है। समय का हर टुकड़ा विकास एवं सार्थक जीवन का आईना बन सकता है। हम फिर से वह सब कुछ पा सकते हैं,  जिसे अपनी दुर्बलताओं, विसंगतियों, प्रमाद या आलस्यवश पा नहीं सकते थे। मन में संकल्प एवं संकल्पना जीवंत बनी रहना जरूरी है। बैरागीजी से प्रेरणा लेकर हमें उन नैतिक एंव मानवीय उच्चाइयों पर पहुंचाना है, जो हर इंसान के मनों में कल्पना बन कर तैरती रही हैं। हमारे समाज एवं समय की वे दुर्लभ प्रकाश किरणें हैं, जिनसे प्रेरणा पाकर हम जीवन को धन्य कर सकते हैं। अपने जीवन को सफल और सार्थक बना सकते है। 

सम्पूर्ण हिन्दी साहित्य जगत को एक नई फिजा, एक नया परिवेश देने के लिये हमें संकल्पित तो होना ही होगा और बैरागीजी जैसे बहुआयामी एवं समर्पित व्यक्तित्व को सामने रखना होगा। इसके लिये हमें व्यापक सोच को विकसित करना होगा। हम केवल घर को ही देखते रहेंगे तो बहुत पिछड़ जायेंगे और केवल बाहर को देखते रहेंगे तो टूट जायंेगे। मकान की नींव देखें बिना मंजिलें बना लेना खतरनाक है पर अगर नींव मजबूत है और फिर मंजिल नहीं बनाते तो अकर्मण्यता है। स्वयं का भी विकास और समाज का भी विकास, यही समष्टिवाद है, यही धर्म है, यही लेखन का हार्द है। निजीवाद कभी धर्म और लेखन नहीं रहा। जीवन वही सार्थक है, जो समष्टिवाद से प्रेरित है। केवल अपना उपकार ही नहीं परोपकार भी करना है। अपने लिए नहीं दूसरों के लिए भी जीना है। यह हमारा दायित्व भी है और ऋण भी, जो हमें अपने समाज और अपनी मातृभूमि को चुकाना है। इसी दृष्टिकोण के साथ हमें आगे बढ़ना है और मेरी दृष्टि में यही बैरागीजी के जीवन का सार भी है और प्रेरणा भी। 




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

बिहार : अरबिन्द महिला काॅलेज में 25 सदस्यीय कमिटी गठित।

$
0
0
  • मगध विश्वविद्यालय में रिजल्ट गड़बड़ी व छात्राओं से वसूले गये नामांकन शुल्क के खिलाफ तेज होगा आंदोलन-जैकरीन खातून

aisf-committee-in-arvind-women-college-patna
पटना आज दिनांक 14.05.2018 को ए॰आई॰एस॰एफ॰ द्वारा श्री अरबिन्द महिला काॅलेज के परिसर मंे बने स्टेडियम शेड के नीचे छात्राओं के समस्याओं को लेकर कन्वेंशन बुलाई गई। 25 सदस्यीय काॅलेज इकाई का गठन किया गया जिसमें 7 सदस्यीय सचिवमंडल का भी गठन किया गया। कन्वेशन की अध्यक्षता जैकरीन खातून ने की। कन्वेंशन का मुख्य उद्देश्य मगध विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता व स्नातक पार्ट-2 के रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी नामांकन शुल्क के नाम पर कालेज प्रशासन द्वारा छात्राओं से अवैध पैसा वसूली, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, जबरण ड्रेस कोड की बाध्यता समाप्त कराने आदि सवालों को लेकर छात्राओं को एकजुट करते हुए संघर्ष को तेज करना आदि मुख्य मुद्दा था। वहीं छात्राओं सर्वसम्मति से काॅलेज इकाई के पदाधिकारी का भी चयन किया, जिसमें सोनम कुमारी को अध्यक्ष, जैकरीन खातून को सचिव, सोनी राज को कोषाध्यक्ष, सोमिया राय एवं गंुजा कुमारी को उपाध्यक्ष, साकरीन खातून व शिवा कुमारी को सहसचिव चुना गया। मौके पर जिला सचिव सुशील कुमार यादव, अक्षय कुमार, छात्रा संघ को कोषाध्यक्ष, नेहा कुमारी काउसन्सिल मेम्बर सपना कुमारी, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, स्मृति, अनुष्का, नजर सुलताना, भारती कुमारी, रानी कुमारी, कोमल, दीपशिखा आदि सैकड़ों छात्रा ने कन्वेशन में भाग लिया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

$
0
0
आदतन अपराधी जिला बदर

sehore-news-14-may
सीहोर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा एक आदतन अपराधी को छ: माह के लिए जिला बदर करने के आदेश प्रसारित किए हैं।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे  ने पुलिस अधीक्षक सीहोर से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) एवं 6 के अंतर्गत लक्ष्मीनारायण वल्द मिश्रीलाल उम्र 40 साल निवासी हैदरगंज थाना मंडी जिला सीहोर को जिला सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ जिलों की राजस्व सीमाओं से छ: माह के लिए निष्कासित किया है। उल्लेखनीय है कि यह आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकता है। इनका समाज में इतना आतंक है कि लोग इसके विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे ने जिला बदर की कार्यवाही की है।  

जिला स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर 18 को

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि जिला स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन 18 मई,2018 को कार्यालय समय में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर किया जाएगा। इस सिलसिले में जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा समस्त प्राचार्य संकुल केन्द्र शासकीय हाई स्कूल / उ.मा.वि. को निर्देशित किया गया है कि शिविर में जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त संकुल केन्द्र प्राचार्य एवं समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। शिविर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी उनके विकास खंड से संबंधित समस्याओं का पंजीयन करेंगे तथा प्राप्त समस्याओं के परीक्षण उपरांत अपनी टीप अंकित करेंगे। इस तरह संकुल केन्द्र प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि वे शिविर के आयोजन की सूचना समस्त शिक्षक / अध्यापक संवर्गीय कर्मचारियों को देना सुनिश्चित करें तथा विकासखंड स्तरीय समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। 

भारतीय झण्डा संहिता 2002 तथा  राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 में अंतर्विष्‍ट उपबंधों का कडाई से अनुपालन करने के निर्देश

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेलकूद के अवसर पर कागज के झंडों के स्थान पर प्लास्टिक के झंडों का प्रयोग भी किया जा रहा है। चूंकि प्लास्टिक से बने झंडे कागज के समान जैविक रूप से अपव्यय नहीं होते है, वे लंबे समय तक नष्ट नहीं होते है और प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय झंडों का सम्मानपूर्वक निपटान सुनिश्चित करना भी एक व्यवहारिक समस्या है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और खेलकूद के अवसरों पर भारतीय झंडा संहित 2002 के प्रावधान के अनुरूप जनता व्दारा केवल कागज से बने झंडों का ही प्रयोग किया जाए तथा समारोह के पूरा होने के पश्चात ऐसे कागज के झंडों को न तो विकृत किया जाए और न ही जमीन पर फेंका जाए। ऐसे झंडों का निपटान उनकी मर्यादा के अनुरूप एकांत में किया जाए। स्मरण रहे कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के लोगों की आशाओं एवं आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और इसलिए इसे सम्मान की स्थिति मिलनी चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज के लिए एक सार्वभौमिक लगाव और आदर तथा वफादारी होती है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

$
0
0
कलेक्टर द्वारा लंबित आवेदनो की समीक्षा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 15 मई से विकास यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन जिले में शुरू होगा। अतः ऐेसे निर्माण कार्य जो दस करोड की लागत से कम के है उन निर्माण कार्यो का शिलान्यास, लोकार्पण विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। अतः विधानसभा क्षेत्रवार निर्माण कार्यो की सूची तैयार की जाए और उसकी जानकारी संबंधित सांसद, विधायक को अनिवार्यतः उपलब्ध कराई जाए। संभवतः लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्य भी इन ही के द्वारा कराया जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिलाधिकारियोें को आवंटित किए गए छात्रावासों की अद्यतन प्रगति के संबंध में पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी छात्रावासों के भ्रमण के दौरान बुनियादी सुविधाओं पर भी नजर रखें और जो-जो कमियां परलिक्षित होती है उन सबको भ्रमण प्रतिवेदन में अनिवार्यतः अंकित की जाए। नीति आयोग के मापदण्डों के अनुरूप संबंधित विभागो के अधिकारियों द्वारा किए गए नवाचार की भी इस दौरान जानकारियां प्राप्त की गई। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

लोकार्पण, शिलान्यास कार्यो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 18 मई को बासौदा के आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा दस करोड़ की लागत से अधिक के निर्माण कार्यो का शिलान्यास, भूमिपूजन किया जाएगा। इसके अलावा तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि एवं अन्य सामग्री के अलावा तथा श्रमिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को सामग्री प्रदाय की जाएगी।आयोजन स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देने एवं वैकल्पिक व्यवस्थाओं के प्रबंध सुनिश्चित करने के उद्वेश्य से अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आहूत कर उन्हें निर्देश दिए कि लोकार्पण, शिलान्यास कार्यो की सूची संबंधित विभागों के अधिकारी 15 मई तक अनिवार्यतः जमा करान सुनिश्चित करें। आयोजन स्थल पर लगने वाले टेन्ट, स्टाॅल, परिवहन हेतु आवश्यक वाहनों के प्रबंध तथा वाहन पार्किंग, स्वास्थ्य उपचार केम्प, राष्ट्रीय वयोश्री योजना से लाभांवित हितग्राहियों के साथ-साथ तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं श्रमिको के उक्त सम्मेलन में उन सबके लिए किए जाने वाले प्रबंधों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया है।

दायित्व सौंपे गए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 18 मई को बासौदा के आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे के मद्देनजर कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आयोजन स्थल पर किए जाने वाले प्रबंधों के क्रियान्वयन हेतु विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। उनके द्वारा 47 विभागों के अधिकारियों को मंच व्यवस्था से लेकर अन्य स्थलों की जबावदेंही सौंपी गई है। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा कार्यपालिक मजिस्टेªट भी नियुक्त किए गए है जो आयोजन स्थल पर प्रातः दस बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक मौजूद रहेंगे। सम्पूर्ण कानून एवं शांति व्यवस्था का दायित्व अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा को सौंपा गया है। कलेक्टर द्वारा मंच व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था,मंच के दाएं और बांयी और, व्हीआईपी प्रवेश द्वार, जनप्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था, मुख्य प्रवेश द्वार, महिला दीर्घा, पण्डाल में बैठक व्यवस्था, पत्रकार दीर्घा, हितग्राहियों को लाने-ले-जाने, स्वास्थ्य सेवाएं, पैरामेडीकल, पार्किंग, बासौदा सर्किट हाउस, हेलीपेड स्थल, बेरीकेट्स, पानी, चाय, स्वल्पाहार, विद्युत आपूर्ति एवं हितग्राहियों को प्रदाय की जाने वाली सामग्री के लिए पृथक-पृथक स्टाॅलों पर अधिकारी तैनात किए जाएंगे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

$
0
0
पूरे जिले की 392 गा्रम पंचायतों में एक साथ मनाया गया पंचायत चलो अभियान
  • भाजपा नेताओं ने केन्द्र एवं प्रदेष सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी
  • हितगा्रही सम्मेलन में हितगा्रहियों का किया गया सम्मान 

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चैहान ने भारतीय जनता पार्टी की जब से  सरकार बनी है, मध्यप्रदेश जो कांग्रेस के कुशासन मे बीमारु राज्य कहा जाता था को तेजी से विकास पथ पर अग्रसर करके उसे आज देश का विकासशील राज्य बना दिया है। वही केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के चार वर्षो के कार्यकाल में इतना तेजी से विकास होकर भारत की छबि विश्व के मानचित्र पर बनी है और और भारत एक शक्तिशाली देश के रूप  में पहिचाना जाने लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, वृद्धजनो, बीमारों,एवं समाज के कमजोर तबको को आगे  बढाने के लिये कई कल्याणकारी योजनायें लागू की है जिसके कारण आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में लागू की गई उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, आदि के कारण जन जन में भाजपा की सरकार के प्रति विश्वास पुख्ता हुआ है । वही प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के द्वारा ढेरो जन कल्याणकारी योजनायें लागू की जाकर प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिये काम किये है । आज गा्रमीण एवं नगरीय क्षेत्र के हर गरीब वर्ग को किसी ने किसी योजना का लाभ मिल रहा है । मुख्यमंत्री की लाडली लक्ष्मी योजना, महिला सशक्ति करण की दिशा में दर्जनों योजनायें, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, कौशल उन्नयन योजना, गेहूँ व अन्य फसलों के उपार्जन, बिजली व्यवस्था, असंगठित श्रमिकों का पंजीयन एवं अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित हितगा्रहियों के चेहरों पर अब सुकुन दिखाई दे रहा है। उक्त उदबोधन सोमवार को प्रदेश व्यापी पंचायत प्रवास के तहत पंचायत चलोग अभियान के तहत जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने गा्रम पंचायत कुंदनपुर में आयोजित पंचायत प्रवास कार्यक्रम में उपस्थित गा्रमवासियों ,महिलाओं एवं उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहीं । भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले  जिले भर की 375 तथा बोरी मंडल की 17 कुल 392 गा्रम पंचायतों में प्रातः 10-30 बजे से एक साथ आयोजित हुए कार्यक्रम में जिले के सभी गा्र मपंचायत मुख्यालयों पर 11 सदस्यीय टीम के अलावा प्रवासी एवं प्रभारी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुए । पूरे जिले में आज सभी गा्रम पंचायते भाजपा के केशरिया ध्वज से सराबोर नजर आई तथा गा्रमीणों एवं हितगा्रहियों ने बडी संख्या में पंचायत स्तर पर आयोजित आयोजनो में गर्मजोशी से भाग लिया । प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर हितगा्रहियों का सम्मान भी किया गया । प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने गा्रम पंचायत बोरी में पंचायत प्रवास कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए गा्रमीणों, हितगा्रहियों  का सम्मान करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुएकांग्रेस सरकार के राज मे व्याप्त परेशानियों, बिजली की किल्लत, सडकों की कमियों, कृषि के रकबे के कम होने तथास्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि शिवराजसिंह सरकार के राज में अब सभी समस्यायें दूर हो गई है तथा गा्रम गा्रम फलिया सडकों से जुड चुका है, हजारों हेंडपंपों का खनन हुआ है, बांध एवं बेराजों का निर्माण होने से कृषि कार्य में किसानों को सुविधा मिली है तथा किसानों को अब सतत बिजली मिल रही है । किसानों को शून्य प्रतिशत की दर पर लोन मिल रहा है और 1 लाख का कर्ज भी बिना किसी ब्याज के  90 हजार ही चुकाना होता है। श्री दुबे ने हितगा्रहियों का सम्मान करते हुए पंचायत के विकास के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी भी दी । पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा गा्रम पंचायत जामली में आयोजित पंचायत प्रवास कार्यक्रम में शामील हुई । उन्होने महिलाओं सहित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हुए हितगा्रहियों का सम्मान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति पूरे देश में विश्वास की भावना जागृत हुई है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहान की विभिन्न हितगा्रहीमूलक योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए गा्रमीणों को कांग्रेस द्वारा फैलाये जारहे दुष्प्रचार से सावधान रहने का आव्हान किया । उन्होने कहा कि सिर्फ भाजपा ही गा्रमीणों के सर्वांिगण विकास के लिये उनके साथ है  । झाबुआ विधायक शानिंतलाल बिलवाल ने गा्रम पंचायत  बामन सेमलिया में गा्रम पंचायत में आयोजित पंचायत प्रवास कार्यक्रम में भाग लेते हुए गा्रमीणो एवं हितगा्रहियों को सम्मानित किया । समारोहपूर्वक आयोजित इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री बिलवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा प्रदेश में लागू की गई 160 से अधिक योजनाओं एवं विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हाल ही में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये लागू की गई योजना की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाये जाने का आग्रह किया । श्री बिलवाल ने गा्रम पंचायत क्षेत्र में ढेरों विकास कार्य करवाये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के महामंत्र को गा्रंव गांव में साकार कर रही है । थांदला विधायक कलसिंह भाबोंर ने खवासा मंडल के गा्रम भामल में आयोजित पंचायत चलो अभियान में भागीदारी करते हुए गा्रमीणों को पिछले 60 सालों तक कांग्रेस सरकार द्वारा गा्रमीणो, किसानों, मजदूरो के शोषण करने तथा वोट की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की शिवराजसिंह सरकार एवं केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है विकास की गंगा बह रही हे और हर व्यक्ति को उसके हक्क के अनुसार सुविधायें दी जारही है । वन भूमि के पट्टो का वितरण, उज्जवला योजना, सडक, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र  सहित सभी क्षेत्रों में किये गये तेजी से विकास तथा कृषि को लाभ का उपक्रम बनाने की जानकारी दी । गा्रम पंचायत बरखेडा में प्रभारी ओपी राय के मार्गदर्शन मे आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा ने भी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए गा्रमीणों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया । इस अवसर पर हितगा्रहियों का सम्मान भी किया गया । वही विश्वास सोनी ने गा्रम करडावद बडी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी । थांदला अंचल में ग्राम पंचायत बोरडी में चलो पचायत अभियान में वरिष्ठ नेता गणराज आचार्य,विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, अजजा मोर्चा जिला मंत्री विक्रम  सिंगोड भीमकुण्ड   सरपच भारत सहित बडी संख्या में गा्रमीण उपस्थित थे । गा्रम पंचायत कालापीपल मे प्रदेश की मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी की योजना के बारे मे बताते हुए  प्रवासी कार्य करता भाई शांतिलाल  पालीवाल   आदि ने सरकार की योजनाओं के बारे बताया । पारा में पण्डित महेन्द्र तिवारी ने हितगा्रहियों को जानकारी दी । भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के ग्राम सजवानी में केन्द्र व  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पंचायत चलो आभियान के दोैरान ग्रामपंचायत कालाखुट में प्रवासीबलवनसिहं मेडा, ने सरकार की जनकल्याणकारी योजना के बारे मे बताया अवसर पर सरपंच जोगडा भाइ भी उपस्थित थे ।पंचायत चलो अभियान के दौरान ग्रामपंचायत भिफलिया में प्रवासी प्रभारी  महेंद्रसिंग ठाकुर और और गाँव की सरपंच श्रीमती अंजू मेडा और पिछड़ा वर्ग के मण्डल अध्य्क्ष मागीलाल खतेड़िया के द्वारा शासन की योजना की जानकारी दी, दिनेश जी मेवाड, मधु जी आदि कार्यकता उपस्थित रहेे। गा्रम पंचायत बावडी बडी में दिनेश मेवाड, कसना बबेरिया, बलवंत मेडा, नरपत भाबोर, माधु गौतम आदि उपस्थित रहे ।गा्रम पंचायत  बरखेडा में  महामंत्री प्रकाश, सुरेश चैहान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कुन्दनपुर मे आयोजित कार्यक्रम में सुभाष जेन, नरू सरपंच, जितेन्द्र पांचाल, नगर मंडल अध्यक्ष ललीत बंधवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये । भारतीय जनता युवा मोर्चा के चलो पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत आज पलासड़ी पंचायत में सरपंच सरदार सिंह डावर ने सर्वप्रथम पण्डित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केंद्र एवम प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। जन्म से मृत्यु तक सेकड़ो योजनाओ का ग्रमीणों को लाभ मिल रहा है। आगामी विधानसभा में भाजपा के कमल के फूल का बटन दबा कर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में ग्रामवासियों का सहयोग मांगा। कार्यक्रम में उपसरपंच राजू खराड़ी, नवलसिंह डावर, गुमानसिंह डावर, दिलीप वास्केल, पारसिंह मेड़ा, दीपक मेड़ा, भमरसिह बिलवाल, छगन डावर, राकेश डावर सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।जिन्होंने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया। पूरे जिले भर में सभी गा्रम पंचायतों में आयोजित पंचासयत प्रवास कार्यक्रम में गा्रमीणों ने उत्साह के साथ बढ चढ कर भाग लिया ।

एस. ए. एफ.(सुरक्षाकर्मी)  की आंखों के सामने आइसर से सामान की लूट करते चोरो से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने बचाया माल

jhabua news
झाबुआ- जिले के सबसे सुप्रसिद्ध मछलिया घाट में कल दिनांक 13 मई 2018 रविवार को अंधे मोड़ के चलते एक आइसर गाड़ी नम्बर डच् 09 ळम्3101 पलट गई जिसके बाद वहां घाट में एस. ए. एफ.जवान (सुरक्षा कर्मी) की आंखों के सामने दिन दहाड़े लुटेरों ने पलटी खाई हुई आइसर में जमा समान प्लास्टिक टप,बाल्टी सामान लूटना शुरू कर दिया जिस पर आइसर (गाड़ी )के ड्रायवर, क्लीनर द्वारा तैनात एस. ए. एफ. जवान (सुरक्षा कर्मी) से लुटेरों से माल बचाने कीे  मदद मांगी तो उल्टा ड्रायवर,क्लीनर को एस. ए. एफ.गार्ड ने गाली गलौच कर उल्टी बंदूक के हत्थे से मारने को उतारू हो गए तब मछलिया घाट से अपने चार पहिया वाहन से गुजर रहे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन,प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट (सच्चा दोस्त स्टेट हेड) ,पत्रकार देवेंद्र बैरागी ,उत्तम गहलोत की गाड़ी रुकवाकर मदद की गुहार की ।तब गाड़ी रोककर पुलिसकर्मी से बातचीत की तो एस.ए.एफ. जवान (सुरक्षा कर्मी) शराब के नशे में थे। उनसे बहस के बाद उन्होंने लुटेरों का सामना कर भगाया व लुटेरों से सामान छुड़वाया। व जब यह सारी बात पत्रकार ने मीडिया में छपवाने की बात कही तो  रिश्वत देने की बात कर मामला रफा दफा करने का कहना लगा पत्रकार द्वारा पूछा गया कि कहा से हो तो एस. ए. एफ.गार्ड ने धार रहना बताकर कहा कि हमारी नाइट डयूटी घाट पर ही है। क्या जनता के रक्षक ही बन बैठे भक्षक। यदि परेशान व्यक्ति एस. ए. एफ जवान (सुरक्षा कर्मी) से मदद की गुहार करे तो उल्टा उसी को दोशी बनाये यह कोनसा कानून है।

शनि जयंति पर हुआ विराट कवि सम्मेलन

jhabua news
झाबुआ। श्री पदमवंशीय मेवाडा राठौर तेली समाज के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्री शनि जयंति महोत्सव 13 से 15 मई तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 13 मई रविवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनर तले मंदिर परिसर में रात्रि 8.30 बजे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। आमंत्रित कवियों में प्रख्यात साहित्यकार डा. रामशंकर चंचल, पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, डा. अंजना मुवेल, मनोज जैन मनोकामना, सुरेश समीर, केैलाश राठौर, भेरूसिंह चैहौन तरंग, प्रकाश त्रिवेदी, प्रवीण सोनी पुष्प, जगदीश राघव एवं तुशार राठौर मंचासीन थे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार अभासाप के जिला संयोजक साहित्यकार कवि भेरूसिंह चैहान तंरग थे। इस अवसर पर आमंत्रित कवियों ने एक से बढकर एक हास्य, वीर एवं श्रृंगार रस की कविताओं से रसिक श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर अंत तक बांधे रखा। कवि सम्मेलन की शुरूआत मां सरस्वती एवं श्री शनि देव भगवान के चित्र पर समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठजन एवं कवियों ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर की। डा. रामशंकर चंचल ने सरस्वती वंदना, जब कभी भाषा बुलाये एक तुलसी भेज देना. के साथ ही श्रंृगार रस की रचनाए प्रस्तुत की। नागदा जक्शन से पधारे कवि कैलाश राठौर ने सबका मालिका एक... सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। प्रकाश त्रिवेदी ने नई फसल के गीत गुज रहे है, खेतो में खलिहानों में...। मनोज जैन ने दीप तेरे दर पे जला के आया हुं गीत से सबका मन मोह लिया। सुरेश समीर ने शनि वंदना से माहौल को भक्तिमय बना दिया। डा. अंजना मुवेल ने छेडा जब राग तुने हास परिहास...। जगदीश राघव ने रोज यु ही दिल को समझाना पडता है...उसकी याद में गाना पढता है को सराहा गया। भेरूसिंह चैहान तंरग ने मातृत्व दिवस के अवसर पर जगत जननी माता को समर्पित गली मौहल्ले चैराहों पर माता का दरबार लगा... तेरा भक्तों का हेै तांता चारों और जयकार लगा... गीत की प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके साथ ही हांस्य की जल संकट, गणपति बाप्पा मोरिया, माछलिया घाट सहित वीर रस की कविता से बांध रखा। प्रवीण सोनी पुष्प ने पत्रकारों को रेखांकित करते हुए मेै पत्रकार हंु कलमकार हंुु के साथ ही नारी जीवन पर अपनी सशक्त रचना प्र्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय ने हांस्य रस की उठ मुर्दे मशानघाट के... कविता से सबकों गुदगुदाया। तुषार राठौर ने अपने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना के साथ ही मुक्तक की प्रस्तुति दी।

कवियों का किया सम्मान
शनि जयंति महोत्सव के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में आंम़ित्रत समस्त कवियों का पुष्पमाला एवं प्रतिक चिन्ह भेटकर राठौर समाज के पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने स्वागत किया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और रसिक श्रोताओं ने काव्यपाठ का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रख्यात साहित्यकार एवं मप्र शासन में मंत्री रहे पूर्व सांसद बालकवि बैरागी के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रंद्वाजलि अर्पित की।

आज निकलेगी शोभायात्रा
शनि जयंति का  धुमधाम से मनाये जाने के लिये व्यापक व्यवस्था की जाचुकी है। आयोजन समिति के अनुसार  आज मंगलवार को प्रातः 6 बजे शनिश्चर भगवान का मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक अनुष्ठान किया जावेगा, इसके प्श्चात प्रातः 8 बजे से बेंड बाजों के साथ नगर के सर्वसमाज की सहभागिता से विशाल शोभायात्रा आयोजित की जावेगी जो थांदला गेट, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाडा चैक, नेहरू मार्ग, आजादचैक, बाबेल चोराहा, थांदला गेट होकर शनि मंदिर पर समापन होगी जहां महा मंगल आरती के बाद धार्मिक अनुष्ठान किये जावेगें तथा प्रसादी का वितरण किया जावेगा । आयोजकों ने नगर की घर्मप्राण जनता से शनि जयंति पर आयोजन समस्त कार्यक्रमों में सहभागी होने की अपील की है ।

भाजपा ने मनाया पंचायत चलो अभियान ग्रामिणो को दि जानकारी

jhabua news
पिटोल। भाजमुयो द्वारा चलाया जा रहा पंचायत चलो अभियान जिसके अंतर्गत आज 14 मई को पिटोल में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे प्रवासी प्रभारी मुकेश मेहता (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष) ने उपस्थित जनसमूह साथ ही स्थानीय भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओ को संबोधित कर प्रदेश व केंद्र सरकार की सभी छोटी बड़ी जनकल्यानकारी योजनाये जो लोगो को लाभ पंहुचा रही है उसकी जानकारी दी साथ ही पंचायत स्तर पर स्पेशल 11 का गठन कर हितग्राहियों का सम्मान करने के साथ ही पूरी भाजपा ब्रिगेड को द्वार द्वार जाकर सरकारी योजनाओ की जानकारी देने हेतु प्रेरित किया द्य बैठक मे स्थाई प्रभारी मकन सिंह गुन्डिया , मंडल अध्य्क्ष पिछड़ा वर्ग मागीलाल खतेड़िया, महेंद्रसिंह ठाकुर, प्रतीक शाह, चुनिया गुन्डिया,  हुसेन बोहरा, सन्दीप शर्मा, जेलसिंग गुन्डिया व अन्य स्थानीय कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

बैंक द्वारा नाबार्ड अधिकारी श्री साहू को भावभीनी बिदाई दी एवं नवागत डीडीएम श्री एलोन का स्वागत किया

jhabua news
झाबुआ । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ द्वारा एक सादे समारोह मे राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के जिला विकास प्रबंधक श्री प्रभुदत्त साहू का प्रमोषन होकर झाबुआ से लखनऊ स्थानांतरण पर भावभीनी बिदाई दी गई एवं नवागत डीडीएम श्री नितीन बी.एलोन का स्वागत किया गया । बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव द्वारा अपने उद्बोधन कहा कि नाबार्ड अधिकारी श्री साहूजी द्वारा विगत दो वर्षो मे नाबार्ड की ओर से बैंक के लिये काफी अच्छे कार्य किये गये है एवं बैंक को काफी सहयोग किया है । अपैक्स बैंक से झाबुआ प्रवास पर आये सहायक महाप्रबंधक श्री पी.के.एस.राठौर द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि नाबार्ड द्वारा जिला बैंक को वित्तीय सहयोग किया जाता है एवं बैंक की मुख्य बारीकियो का परीक्षण किया जाता है । उसी के आधार पर बैंक की ग्रेडिंग की जाती है । नाबार्ड अधिकारी श्री साहू द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि झाबुआ मे डीडीएम के तौर पर मेरी पहली पोस्टिंग थी, मुझे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ से काफी सहयोग प्राप्त हुआ है, जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता । श्री साहू द्वारा अपने अनुभव सभी के साथ बांटे । नवागत डीडीएम श्री नितीन बी.एलोन द्वारा कहा कि यह क्षैत्र मेरे लिये नया है । मै पिछले 10 वर्षो से छत्तीसगढ रहा हूं । मैं झाबुआ जिले के लिये बेहतर कार्य करूंगा । इस अवसर पर बैंक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे । समारोह का संचालन मनोज कोठारी द्वारा किया गया।

श्रमोदय आवासीय विद्यालय परीक्षा 20 मई को परीक्षार्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से कर सकते है डाउनलोड

झाबुआ । श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दिनांक 20.05.2018 (रविवार) को सुबह 9.00 बजे से 12.30 बजे के मध्य आयोजित की जावेगी। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र ूूूण्ेीतंउवकंलअपकलंसंलण्उचण्हवअण्पद एवं ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद पर अपलोड किये जा चुके है, उक्त पोर्टल से परीक्षार्थी कक्षा एवं जिले का नाम सिलेक्ट करने के बाद प्रदर्शित सूची में अपने नाम के सम्मुख लिखे आवेदन क्रमांक/रोल नंबर पर क्लिक कर अपना प्रवेश पत्र (एडमिड कार्ड) डाउनलोड कर सकतें है। इसके अतिरिक्त यदि किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो परीक्षार्थी स्थानीय श्रम कार्यालय से संपर्क कर सकता हैं।

कर्मचारियों के लंबित स्वतत्वों के निराकरण हेतु विकासखंड स्तर पर लगेंगे शिविर

झाबुआ । सी.एम. हेल्प लाइन/ जनसुनवाई की लम्बित सूची में अधिकांश शिकायतें विभागीय कर्मचारियों से संबंधित समय पर वेतन/मानदेय/मजदूरी/नही मिलना, कर्मचारियों की स्थापना संबंधी कार्य में अनियमितता, अनुकम्पा नियुक्ति नही होना, क्रमोन्नति/प्रवर श्रेणी वेतनमान/समयमान न मिलना, पेंशन लम्बित स्वत्वों का निराकरण नही होना, जी.पी.एफ./डी.पी.एफ./के लम्बित प्रकरणों का निराकरण नही होना इत्यादि का निराकरण करने हेतु विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। शासकीय सेवकों से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के लिए उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ में 16.05.2018 को प्रातः 11.00 बजे से शिविर आयोजित किया जा रहा हैं।

स्वरोजगार एवं कौशल मेले में युवाओ का पंजीयन किया गया
  • युवा स्वरोजगार स्थापित कर रोजगार दाता बने

jhabua news
झाबुआ । स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल पंचायत 2018 का आयोजन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार माह जुलाई 2018 में आयोजित किया जाना हैं।इस हेतु युवाओं का चयन करने के लिए झाबुआ जिले में जनपद पंचायतवार रोजगार/स्वरोजगार एवं कौशल मेलों का आयोजन किया जावेगा। स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल (आई.टी.आई.प्रशिक्षण) हेतु इच्छुक हितग्राहियों का पंजीयन किया जावेगा। आज 14 मई को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में स्वरोजगार एवं कौशल मेले का आयोजन किया गया। मेले मे रोजगार हेतु इच्छुक युवाओ का पंजीयन किया गया। पंजीकृत युवाओं को पात्रता अनुसार रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की जाएगी। मेले मे उपस्थित सांसद श्रीकांतिलाल भुरिया  ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार बेंरोजगारो को स्वरोजगार से जोडने के लिए प्रयासरत है, आप भी शासन की स्वरोजगार योजनाओं में ऋण सुविधा का लाभ लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित करे एवं क्षंेत्र के अन्य बेरोजगारो को भी रोजगार उपलब्ध करवाये। मेले मे महाप्रबंधक उद्योग श्री इश्किया, सहित जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक एवं बडी संख्या मे युवा उपस्थित थे।

अगला स्वरोजगार मेला 17 मई को झाबुआ में,
अगला स्वरोजगार मेला 17 मई को झाबुआ में आयोजित होगा। उसके बाद बुधवार 23 मई को जनपद पंचायत ,राणापुर में, शनिवार 26 मई को आई.टी.आई. मेघनगर में मेले आयोजित कर युवाओं का पंजीयन किया जाएगा।

ख्यमंत्री ने दिल से कार्यक्रम में जनता से किया संवाद

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विगत 13 मई को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम दिल से के माध्यम से मध्यप्रदेश के नागरिको के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं समसामयिक विषयो पर जनता के साथ सीधा संवाद किया। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रो एवं दूरदर्शन से एक साथ प्रसारित किया गया।  जिले के आमजनो ने कार्यक्रम को रेडियो एवं टीवी पर देखा तथा मुख्यमंत्रीजी के संबोधन को सुना।

भूतबयडा में लोक कल्याण शिविर संपन्न, स्वच्छता के लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प

झाबुआ । ग्राम भूतबयडा जनपद पंचायत राणापुर में आज लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में एस डी एम श्री के सी पर्ते, तहसीलदार श्री नितिन चैहान सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं प्राप्त आवेदनो का निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणो को बताया गया कि जिले के कुछ बच्चे प्रशासनिक अधिकारी,डाॅक्टर एवं इंजीनियर बने है। इसलिए लडका लडकी दोनो को पढाये ताकि जिले के बच्चे डाॅक्टर इंजीनियर एवं प्रशासनिक आॅफीसर बन सके। जिन बच्चों की पढाई में रूचि है, उनकी शिक्षा व्यवस्था के लिए भी सरकार द्वारा सब तरह से सहयोग किया जा रहा है। एवं ऐसे बच्चे जो पढाई में कमजोर है एवं आगे पढना नही चाहते ऐसे बच्चे भी निराश न हो शासन द्वारा उनको स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद स्वयं का कारोबार करने के लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा करवाई जाएगी। आप सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उनकी पढाई पूर्ण अवश्य करवाये। शिविर में हितग्राहियों को उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री आवास भावातर योजना की जानकारी भी दी गई।

लडकियो का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं करे
    
jhabua newsशिविर में बताया कि बच्चो की शिक्षा व्यवस्था के लिये बच्चो को छात्रावास आश्रम में रख कर उनकी शिक्षा पूरी करवाई जा रही है। आप लडकियो की शिक्षा भी पूरी करवाये एवं 18 वर्ष से कम उम्र में उनका विवाह नहीं करे। शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ भी ले ग्रामीण जन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 5 जोडो का सामूहिक विवाह करे एवं यदि भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन हो, तो एकल विवाह में भी 25 हजार रूपये तक की सहायता एवं स्मार्ट फोन दिया जाएगा। दहेज दापा जैसी प्रथाओ को रोके। बच्चो का विवाह बिना दहेज के करे ताकि वे अपना जीवन निर्वाह अच्छे से कर पाये। किसान भावांतर योजना का लाभ भी ले। प्रधानंमत्री आवास योजना के जितने भी हितग्राही है, वे अपना आवास जल्द से जल्द पूर्ण कर ले। आवास नहीं बनाने पर एफआईआर करवाई जाएगी। शिविर में सभी को शौेचालय निर्माण कर उपयोग के लिए संकल्प दिलाया गया। शिविर में असंगठित मजदूर सुरक्षा योजना के पंजीयन एवं मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री विदेश अध्ययन यात्रा के लिए किसानो से 21 मई तक आवेदन आमंत्रित
   
झाबुआ । मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु किसानों के आवेदन आमंत्रण उपरांत चयन प्रक्रिया की जानी है। इस संबंध मे म.प्र. शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा निर्देश भी जारी किये गये है। वर्तमान में चीन देश के लिए विदेश अध्ययन भ्रमण हेतु जिले के इच्छुक कृषक अपने आवेदन शासन द्वारा निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 21 मई 2018 दोपहर 12.00 बजे तक अपने विकासखंड स्तरीय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा अंतर्गत चीन भ्रमण के दौरान कृषकों को मुख्यतः कृषि उद्यानिकी ,मुर्गीपालन, रेशम पालन संबंधी गतिविधियां अवलोकनीय होगी। इच्छुक कृषक अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र मे मय समस्त आवश्यक अभिलेखों के साथ प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र का प्रारुप अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा उद्यानिकी विभाग, पशु  पालन मछली पालन विभाग से भी संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। आवेदन फार्म भरने में यदि कृषको को असुविधा हो तो अथवा कोई जिज्ञासा हो तो उसके समाधान के लिए कृषि और सम्बद्ध उद्यानिकी, मछली पालन, पशु पालन, इत्यादि विभागों के मैदानी और क्षेत्रीय शासकीय सेवकों से संपर्क कर सकते हैं।समय सीमा मे प्राप्त आवेदनो पर जिला स्तरीय समिति विचारोपरान्त चिन्हित 03 कृषकों के नाम राज्य स्तरीय समिति की ओर प्रक्रिया अनुसार प्रेषित किये जावेंगे। समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। जिले से तीन कृषको के नाम चिन्हित किये जाना है। विदेश अध्ययन यात्रा भ्रमण पर जाने वाले कृषक के पास पासपोर्ट इत्यादि आवश्यक दस्तावेज अभिलेख होना आवश्यक होगा।

एम.पी. बोर्ड का परी़क्षा परिणाम घोषित, झाबुआ जिले की 4 छात्राओ ने प्रावीण्य सूची मे पाया स्थान
   
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश शिक्षा मण्डल के दसवी और 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये गये है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने परिणामों को घोषित करते हुए प्रदेश भर से मैरिट मे आने वाले विद्यार्थियों का आज भोपाल मे सम्मान किया। झाबुआ जिले की 4 छात्राओं नेहा भटेवरा, विद्या पाटीदार, गमांशा जैन व इशिका छाजेड को भी  भोपाल मे सम्मानित किया। नेहा भटेवरा, 12 वी कामर्स- थांदला के सरकारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है।नेहा के पिता एक छोटी-सी किराना दुकान चलाते है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नही हैं, लेकिन सरकारी स्कूल में पढते हुए नेहा ने ठान रखी है कि वह पढाई मे बहुत आगे जाएगी। नेहा के पिता महेश भटेवरा ने बताया, बेटी पढने में अच्छी है। वो पूरे समय मेहनत करती है। हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री ने उसे आज सम्मानित किया। नेहा ने प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची मे काॅमर्स विषय मे 4 थां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। गमांशा जैन, 12 वी काॅमर्स-थांदला के अणु पब्लिक स्कूल की छात्रा है। गमांशा के पिता संतोष जैन विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी हैं मुख्यमंत्री द्वारा गमांशा को सम्मानित किये जाने से परिवार मे खुशी का वातावरण है। परिवार के लोगो ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईदी। गमांशा का प्रदेश की काॅमर्स विषय की प्रावीण्य सूची में 6 वां स्थान है। इशिका छाजेड, 12 वी काॅमर्स विषय की छात्रा है।इशिका के पिता प्रदीप छाजेड कपडा व्यापारी है। मां पंकजबाला जैन गृहिणी है। इशिका के घर मे भी खुशी का वातावरण है। जबसे खबर मिली है कि इशिका को प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे 4 थां स्थान मिला है। पेटलावद की छात्रा विद्या पाटीदार ने 12 वी विज्ञान(जीव विज्ञान) विषय मे प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे 10 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। विद्या एक ही छात्रा है, जो विज्ञान विषय की है और जिन्हे भोपाल बुलाकर मुख्यमंत्रीजी ने सम्मानित किया है।  विद्या के पिता राजेंद्र पाटीदार ग्राम पंचायत सारंगी में सचिव के पद पर कार्यरत है। विद्या ने बताया, जीव विज्ञान पढने मे उन्हें अच्छा लगता है। इसलिए कभी पढाई से दूर नही भागती। वह पेटलावद के सफलता पब्लिक स्कूल की छात्रा है।

काग्रेस नेत्री कलावती एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को दी बधाई
  • सरकार से अतिरिक्त काचिंग क्लासेस लगाने की मांग की ।  

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश शिक्षा मण्डल के दसवी और 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये गये है। जिसमें झाबुआ जिले की 4 छात्राओं नेहा भटेवरा, विद्या पाटीदार, गमांशा जैन व इशिका छाजेड ने भी जिले का नाम रोशन करने  पर जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया,  जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने सभी प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाईया दी है । वही जो छात्र परीक्षा मे सफल नही हो पाये उन्हे  निराश होने  की जरूररत नही है और अगले वर्ष और अधिक मन लगा कर अव्वल स्थान प्राप्त करने का प्रयास अभी से ही शुरू कर देवें । कमजोर छात्रों के लिये सरकार से मांग की कि ऐसे छात्रो ं के लिये कांचिंग के पूरे प्रबंध किये जावे तथा अतिरिक्त कक्षाये लेकर उनके शैक्षणिक स्तर को सुधारने की कार्यवाही करें । कांग्रेस नेताओं ने कक्षा 10 वी 12 में जो छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए है उन सभी को बधाईया दी है ।
  जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया ने 10 वी 12 के परीक्षा परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि झाबुआ जिले की अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों का अभाव होकर अतिथि एवं संविदा शिक्षकों के द्वारा ही काम चलाया गया तथा छात्र-छात्राओं का दुरूपयोग भी प्रशासन द्वारा भीड एकत्रित करने तथा सरकारी आयोजनों को सफल बनाने के लिये किया गया । सुश्री भूरिया ने कहा कि यदि इस  सत्र में भी यदि शिक्षकों की भर्ती नही की गई जो जिला कांग्रेस आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी ।

भाजपा के अब इने गिने दिन रह गये है- कांतिलाल भूरिया
  • बंटू अग्निहौत्री के जन्म दिन पर ब्लाक कांग्रेस की अहम बैठक संपन्न हुई ।

jhabua news
झाबुआ । शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटू अग्निहौत्री के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय फिल्टर प्लांट परिसर में ब्लाक कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में सांसद कांतिलाल भूरिया विशेष अतिथि, जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, जिला कोषाध्यक्ष प्रकांश रांका, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया, कांग्रेस नेता हर्ष भट्ट, जितेन्द्र अग्निहौत्री,नपा अध्यक्ष मन्नु डोडियार, नाथुभाई ठेकेदार आदि उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर ने की । उपस्थित सभी जनों ने  हार फुल पहिनाकर बंटू अग्निहौत्री के जन्म दिवस पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर सासंद भूरिया ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढता है । श्री भूरिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के इने गिन दिन रह गये है,आज जनता पूरी तरह भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है, जनता इस चुनाव में भाजपा से हिसाब मांगेगी औ र इसे नकार कर कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करेगी । भाजपा द्वारा पंचायतों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सरपंच एवं पंच पूरी तरह खाली बैठे है औ र उन्हे न तो विकास कार्य की राशि दी जारही है और कांग्रेस की सरकार आने पर पंचायतों को पूरे अधिकार दिलाये जायेगें ।इस अवसर पर कलावती भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया आदि ने भी अपने  विचार व्यक्त किये । बैठक का संचालन सलेल पठान ने किया आभार जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के सरपंचगण के अलावा मानसिंह मेडा, जोसफ भाई, सहित ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

योगी सरकार का पत्रकार विरोधी बेतुका फरमान, आलोक तोमर स्मृति स्वर्ण पदक पर गिरी गाज

$
0
0
yogi-government-anti-media-decision
नई दिल्ली (आर्यावर्त डेस्क)  पत्रकार स्वर्गीय आलोक तोमर की स्मृति में एमए हिंदी के टॉपर को दिया जाने वाला आलोक तोमर स्मृति स्वर्ण पदक इस बार 19 मई को होने वाले दीक्षांत समारोह में नहीं दिया जायेगा. 11 मई को डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के कार्यवाहक कुलपति प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हाई एकेडेमिक कौंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब आलोक तोमर स्मृति स्वर्ण पदक नहीं दिया जाएगा. आलोक तोमर की स्मृति में दिए जाने वाले स्वर्ण पदक को आगे से न देने के फैसले से खासकर पत्रकारों में बेहद रोष है. पत्रकारों का कहना है कि आलोक तोमर जैसे साहसी और सरोकारी पत्रकार की स्मृति में दिए जाने वाले पदक को जारी रखने से विश्वविद्यालय का ही मान-सम्मान बढ़ता. लखनऊ स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के प्रथम पूर्णकालिक कुलपति डॉ निशीथ राय द्वारा विद्यापरिषद और कार्यपरिषद के अनुमोदन के उपरांत इस सम्मान का फैसला हुआ था. दरअसल, डॉ निशीथ राय की नियुक्ति समाजवादी पार्टी की सरकार के समय किया गया था. राय का कार्यकाल जबकि जनवरी'19 तक है लेकिन मौजूदा योगी सरकार ने डॉ राय को विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों में अनियमितता की जांच के आधार पर कार्य से विरक्त किया हुआ है. जब तक जांच चलेगी, तब तक राजस्व परिषद के अध्यक्ष आईएएस प्रवीर कुमार कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्य देख रहे हैं. बहरहाल, मुलायम सिंह यादव के नाम पर राजनीति शास्त्र में परास्नातक के सर्वोच्च नंबर पाने वाले छात्र को भी स्वर्ण पदक दिया जाता था. इस पदक के बाबत भी फैसला लिया गया है कि अब यह पदक किसी को नहीं दिया जाएगा.


साभार : रिपब्लिक 

दरभंगा : व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देगा संस्कृत विश्वविद्यालय

$
0
0
vocational-educatin-in-darbhanga-sanskrit-university
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क)  14 मई : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को इसका भरपूर लाभ देने के लिए तकरीबन आधे दर्जन से अधिक नए प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में जल्द ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. व्यव्यस्था यह भी की जा रही है कि जुलाई से कक्षा भी प्रारम्भ हो जाय. उक्त आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि अपने कार्यभार संभालने के दिन से ही कुलपति प्रो0 सर्व नारायण झा की अधिक से अधिक वोकेशनल कोर्सेज शुरू करने की महत्वाकांक्षी योजना रही है और इसी कड़ी में आज की परामर्शदातृ समिति की बैठक के दौरान सम्बंधित नामांकन अध्यादेश व अन्य विनियमावली 2018 को अंतिम रूप दे दिया गया. इस नियमावली व अध्यादेश को त्रि-सदस्यीय समीक्षा समिति ने पहले ही मूर्त रूप दे दिया था. मालूम हो कि बैठक की अध्यक्षता प्रति-कुलपति प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने अध्यादेश व विनियमावली में कई महत्वपूर्ण संशोधन का सुझाव देते हुए छात्र हित को प्रमुखता देने को कहा. वहीं समिति के अन्य सदस्य प्रो0 शिवाकांत झा, प्रो0 सुरेश्वर झा, प्रो0 चौठी सदाय, सूचना वैज्ञानिक नरोत्तम मिश्र के अलावा व्यावसायिक शिक्षा निदेशक प्रो0 श्रीपति त्रिपाठी व उप-निदेशक निशिकांत भी मुख्य रूप से मौजूद थे.

दरभंगा : ट्रैफिक थाना का किया आईजी ने उद्घाटन

$
0
0
traafic-thana-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 14 मई  : ट्रैफिक की व्यवस्था तब तक सुचारू रूप से संचालित नहीं हो सकती है, जब तक इसे आम जनता का सहयोग न मिले. पुलिस मुख्यालय यातायात सुचारु ढंÞग से चलाने को लेकर सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है. उक्त बातें दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद ने नाका नम्बर 6 में ट्रैफिक थाना के उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सिटी एसपी की देख-रेख में चलाए जाने का प्रस्ताव काफी प्रभावशाली है. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक युग में यातायात व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि ट्रैफिक पुलिस के काम में व्यवधान नहीं डालना चाहिए, बल्कि ट्रैफिक के हर नियमों का पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने ट्रैफिक पर तैनात पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा से लैस होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को चलाए जाने के लिए एनएसएस, एनसीसी समेत सभी स्वयं सेवी संस्थानों के कार्यकर्ताओं से मदद लिया जाना चाहिए. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चलाने में आसानी हो. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था शहर के लिए आज एक चुनौती बन गई है. ऐसे में नगर निगम की भूमिका काफी अहम हो गई है. उन्होंने कहा कि नगर निगम को इसमें सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. यातायात व्यवस्था को दो भागों में बांट कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण पर भी खास ध्यान दिए जाने की जरूरत है. जो डीएसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा इस अभियान को चलाया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से सभी संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि आज के दौर में सड़कों पर होने वाला जाम लोगों के लिए मूल समस्या बन गई है. जिसमें आम लोगों को जोड़कर इस व्यवस्था को सुचारू ढ़ंग से चलाया जा सकता है. उन्होंने नये वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि भागलपुर में भी उन्होंने यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम आम लोगों के सहयोग से किया था. वही जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक व्यवस्था को चलाए जाने को लेकर हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जल्दी जिला प्रशासन सक्रिय दिखेगी. वही वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि दरभंगा में खुले नए ट्रैफिक थाने में जहां जिले भर के सड़क दुर्घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है. वही फिलहाल इस थाने को दरोगा स्तर के तीन, एएसआई स्तर 6, पीटीसी 15, सिपाही 14 और होमगार्ड के 13 जवान उपलब्ध कराए गए हैं. ट्रैफिक थाना को अलग से एक गाड़ी और आधे दर्जन मोटरसाइकिल भी दी गई है. वहीं उन्होंने आम नागरिकों से यातायात व्यवस्था सुचारू ढंÞग से चलाए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में ट्रैफिक व्यवस्था को चलाने वाले पुलिसकर्मियों को नई ड्रेस दी जाएगी. जिससे उन्हें गर्मियों में काफी राहत मिलेगा. नई ट्रैफिक थाने का इंचार्ज जयनंदन को बनाया गया है. आज के कार्यक्रम में मेयर वैजयंती खेड़िया, डीएसपी अनोज कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी और गणमान्य लोग भी शामिल थे.

मधुबनी : कांग्रेस को झूठ की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संगठित होना होगा : प्रेम चन्द्र मिश्रा

$
0
0
congress-mlc-prem-changra-mishra-honored-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14 मई , बीते शनिवार मधुबनी के पुत्र और वरिष्ट कांग्रेसी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं  नवनिवार्चित एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहीं। नेता प्रेम चन्द्र मिश्रा का विधान पार्षद निर्वाचित होने के बाद मधुबनी जिला कांग्रेस कमिटी ने नागरिक अभिनन्दन किया जिसमें जिले से हजारों की तादाद में सभी वर्ग के कार्यकर्त्ता जुटे और अपने नेता को बधाई और शुभकामना दी. अपने संबोधन में श्री मिश्रा ने कहा कि वह मिथिलांचल की प्रतिष्ठा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे और क्षेत्र के अधिकार की लड़ाई विधानपरिषद से सड़क तक लड़ेंगे. उम्होने का कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी जैसा युवा नेतृत्व मिलने से पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में नई क्रांति का संचार हुआ है, सभी से अपील भी की कि सभी कार्यकर्त्ता गिले-शिकवे भुलाकर पार्टी की खोई अस्मिता को वापस लाने में सहयोग एकजुट सहयोग करें इसी सहयोग से पार्टी एकबार फिर से देशभर में अपना  परचम लहराएगी। वे शनिवार को मधुबनी नगर परिषद के विवाह भवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे एनएसयूआई की राजनीति से एमएलसी बनने तक का सफर तय किया है, संगठन ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी, ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया, पार्टी में हर कार्यकर्ता कार्य के बूते पद को प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र में फरेब की सरकार चल रही है। तमाम वायदे हवा-हवाई साबित हुए हैं । महंगाई, बेरोजगारी, विकास, कालाधन वापस आने जैसी बातें  शिफर साबित हुई। जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है। ऐसे में कांग्रेसियों को एकजुट होकर इस झूठ की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संगठित होना होगा। हम संघर्ष का रास्ता भूल गये हैं। संघर्ष के बदौलत ही हम पार्टी को पुन: जिंदा कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. शीतलांबर झा ने की। मनोज मिश्र ने अभिनंदन पत्र पढ़कर उनको समर्पित किया। समारोह को संबोधित करने वालों में ज्योति रमण झा बाबा, कृष्णकांत झा गुड्डु, मो. राशिद फाखरी, अनिता यादव, मनोज मिश्र, ऋषिदेव सिंह, डॉ. मुनेश्वर यादव, विजय कुमार झा भोला, शिवेश झा, जयकुमार झा, अमानुल्लाह खान, हिमांशु कुमार, इंद्रमोहन झा, अनिल कुमार अनिल, मीनू पाठक, वशिष्ठ नारायण झा, मीनू पाठक, कमरुल होदा तमन्ना, सुल्तान अहमद समशी, महादेव मिश्र, अनुरंजन सिंह, गंगाधर पासवान, प्रो. इश्तियाक अहमद, विमल यादव, नीतीश झा, मुकेश कुमार झा पप्पू सहित दर्जनों ने अपनी बातें रखीं।

पीएनबी घोटाला में इलाहाबाद बैंक की सीईओ को हटाने की प्रक्रिया शुरू

$
0
0
process-to-remove-allahabad-bank-ceo
नई दिल्ली, 14 मई, सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) द्वारा 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में दायर आरोप-पत्र में इलाहाबाद बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रह्मण्यम पर घोटाले में भूमिका के आरोप के बाद अब सरकार (वित्त मंत्रालय) ने उन्हें पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अनंतसुब्रह्मण्यम साल 2015 के अगस्त से 2017 के मई तक पीएनबी की एमडी और सीईओ रही हैं। सीबीआई ने उनसे इस घोटाले के संबंध में फरवरी में पूछताछ की थी। सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में उनकी भूमिका को लेकर आरोप-पत्र दायर किया है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने इलाहाबाद बैंक के सरकारी प्रतिनिधि से अनंतसुब्रह्मण्यम से उनकी शक्तियां छीनने के लिए निदेशक मंडल के समक्ष प्रस्ताव रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय निदेशक मंडल लेगा। अधिकारी ने कहा कि पीएनबी के दो कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "डीएफएस ने आरोपी अधिकारियों को पद से हटाने और बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, उनके खिलाफ विभागीय जांच भी अलग से जारी रहेगी।"इससे पहले वित्त मंत्रालय ने अनंतसुब्रह्मण्यम और 21 अन्य, जिनमें 11 बैंक अधिकारी शामिल हैं, के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया है। इस घोटाले के सूत्रधार और मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी हैं, जो देश से फरार हैं।

खुदरा महंगाई बढ़कर अप्रैल में 4.58 फीसदी

$
0
0
inflation-rate-increase-4.58
नई दिल्ली, 14 मई, देश की खुदरा महंगाई (सीपीआई) अप्रैल में बढ़कर 4.58 फीसदी पर रही, जो मार्च में 4.28 फीसदी थी और पिछले साल के अप्रैल में 2.99 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) 2.80 फीसदी रहा, जबकि मार्च में यह 2.81 फीसदी था। हालांकि, पिछले महीने सीएफपीआई की दर पिछले साल के अप्रैल से 0.61 फीसदी अधिक रही। ग्रामीण क्षेत्रों में सालाना सीपीआई अप्रैल में बढ़कर 4.67 फीसदी रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 4.42 फीसदी रहा। आंकड़ों के मुताबिक, साल दर साल आधार पर खुदरा मुद्रास्फीति दर में बढ़ोतरी का मुख्य कारण खाने-पीने की चीजों जैसे सब्जियों, दूध आधारित उत्पादों, अंडा, मांस और मछली में आई मंहगाई के कारण हुई है। उपश्रेणी के आधार पर, अप्रैल में सब्जियों के दाम में 7.29 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि दूध आधारित उत्पादों के दाम में 3.21 फीसदी की वृद्धि हुई। अन्य महत्वपूर्ण उपश्रेणियों में अनाज के दाम में 2.56 फीसदी की कमी आई, जबकि मांस और मछली की कीमतें 3.59 फीसदी बढ़ीं। समीक्षाधीन अवधि में खाद्य और वेबरेज श्रेणी के मूल्य में पिछले साल की तुलना में तीन फीसदी की तेजी दर्ज की गई। गैर-खाद्य श्रेणियों में अप्रैल में ईधन और बिजली खंड की महंगाई दर बढ़कर 5.24 फीसदी रही।

हनोवर में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में हीना को स्वर्ण

$
0
0
heena-won-gold-in-hanowar
हनोवर (जर्मनी), 14 मई, भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने हनोवर में आयोजित की गई अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा में जहां हीना को सोना मिला, वहीं भारत की एक अन्य महिला निशानेबाज श्री निवेथा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। हीना को इस सप्ताह म्यूनिख में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट का इंतजार है। इस स्पर्धा के फाइनल में हीना और फ्रांस की निशानेबाज मटिल्डा लामोले दोनों 239.8 अंकों पर बराबरी पर थीं। यहां टाई-शॉट में हीना ने बाजी मारते हुए स्वर्ण पदक जीता। निवेथा ने 219.2 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। हीना ने हालांकि, क्वालीफाइंग दौर में 572 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था, वहीं निवेथा 582 अंकों के साथ पहले स्थान पर थीं। अपनी स्वर्णिम जीत के बाद हीना ने कहा, "मैं अपने प्रशिक्षण से मिल रहे परिणामों से काफी खुश हूं। मैं जानती हूं कि यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है, लेकिन हम सही राह पर हैं। यह समय की बात है। मुझे अब म्यूनिख में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट का इंतजार है।"

आंधी-तूफानसे देश में 53 की मौत, राहुल ने संवेदना जताई

$
0
0
53-killed-in-storm-rahul-gandhi-condolance
नई दिल्ली, 14 मई, धूलभरी आंधी-तूफान, ओला वृष्टि और आकाशीय बिजली की वजह से उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 53 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 13-14 मई के बीच की रात उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली व तूफान के कारण 39 लोग मारे गए, जबकि आंध्र प्रदेश में नौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पश्चिम बंगाल में सात और दिल्ली में एक शख्स की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कुल 65 लोग घायल हुए हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश में 53, पश्चिम बंगाल में एक और दिल्ली में 11 लोग घायल हुए हैं। इन मौतों पर संवेदना जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने पार्टी कार्यकताओं से शोकाकुल परिवारों की हर संभव सहायता करने का आग्रह किया। राहुल ने ट्वीट किया, "देशभर में कल (रविवार) आए आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली के कारण मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। कई लोग घायल भी हुए हैं।"उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं से मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों की हर संभव सहायता करने का आग्रह करता हूं।"

राहणे भारत की सीमित ओवरों की टीम होना चाहिए : वार्न

$
0
0
rahane-should-ne-in-onday-teaam-warne
नई दिल्ली, 14 मई, अजिंक्य रहाणे को एक शानदार खिलाड़ी बताते हुए दिग्गज लेग स्पिनर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर शेन वार्न ने कहा कि रहाणे जल्द ही भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी करेंगे। आईपीएल के 11वें संस्करण में रहाणे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसी कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 टीम से बाहर जाना पड़ा। वार्न ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि रहाणे निश्चित की निराश होंगे, लेकिन वो शानदार खिलाड़ी हैं। उनमें काफी योग्यता है। हम उनकी क्लास को जानते हैं।"पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, "वह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। वह अच्छे खिलाड़ी हैं और जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। वह जल्द ही वनडे और टी-20 खेलते नजर आएंगे।"वार्न ने अपनी टीम में शामिल वेस्टइंडीज के जोफ्रा आर्चर की भी जमकर तारीफ की है। वह शुरुआत के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन बाद में टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है और टीम को जीत के रास्ते पर वापस लौटने में मदद की है। वार्न ने आर्चर के बारे में कहा, "आर्चर क्लास खिलाड़ी हैं। उनके रहते हमारे प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। वह शुरुआत के कुछ मैचों में नहीं खेले इससे निराशा है।"टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबादों में दूसरे स्थान पर कायम वार्न ने कहा, "आर्चर जैसे खिलाड़ियों के रहने से टीम को काफी मदद मिलती है। उन्होंने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है।"वार्न से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कभी इस बात का अफसोस हुआ है कि वह आस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान नहीं बन पाए? इस पर वार्न ने कहा, "नहीं, कभी नहीं। मैं भाग्यशाली हूं कि आस्ट्रेलियाई टीम में कई अच्छे कप्तानों के साथ खेल सका। मैंने उप-कप्तान बने रहने का लुत्फ उठाया।"वार्न ने माना कि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के खिलाफ खेलना हमेशा से मुश्किल भरा रहता था। उन्होंने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि वह शानदार खिलाड़ी थे। भारत के पास उस समय कई अच्छे खिलाड़ी थे। उन लोगों के खिलाफ खेलना हमेशा से मुश्किल भरा रहता था।"

सीसीटीवी विवाद पर एलजी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे केजरीवाल

$
0
0
kejriwal-on-dharna-for-cctv
नई दिल्ली, 14 मई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीसीटीवी मसले को लेकर अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ उपराज्यपाल के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठक गए। वे सीसीटीवी मसले को लेकर राज्यपाल से मिलने गए थे, लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में फरवरी 2015 में शपथ लेने के बाद केजरीवाल पहली बार सड़क पर धरने पर बैठे। केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक उनके निवास से पैदल चलकर उपराज्यपाल से मिलने राजनिवास पहुंचे। मगर, उपराज्यपाल ने जब उनसे मिलने से मना कर दिया तो वे वहीं सड़क पर बैठ गए। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर उनसे सीसीटीवी लगाने के मसले पर सोमवार दोपहर बाद तीन बजे मंत्रियों और विधायकों से मिलने के लिए समय मांगा था। सिसोदिया ने आईएएनएस से कहा, "हमारी चुनी हुई सरकार है और हम एलजी से मिलना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधायक अल्पकालिक नोटिस पर उनसे मिलते हैं तो वह हमसे क्यों नहीं मिल सकते हैं? हम उनसे मिलना चाहते हैं। यह दिल्ली की महिलाओं के लिए जरूरी मसला है।"प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे केजरीवाल ने कहा, "समिति में दिल्ली सरकार का एक भी सदस्य नहीं है। हम उनसे मिलकर आग्रह करना चाहते हैं कि हमारी बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए।"सड़क पर बैठे विधायक भाजपा और एलजी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े थे कि जबतक एलजी उनसे मिलने को सहमत नहीं होंगे तबतक वे वहां से नहीं हटेंगे। बैजल ने पिछले मंगलवार को एक समिति का गठन किया, जो सीसीटीवी लगाने, उसका संचालन व निगरानी करने की मानक संचालन पक्रिया तैयार करेगी।

बिहार में आंधी, बारिश से 6 की मौत, फसलों को भी नुकसान

$
0
0
6-killed-in-bihr-storm
पटना, 14 मई, बिहार में राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार की देर रात आई आंधी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। इस बीच, राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बिहार के कई हिस्सों में भी रविवार की देर रात आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। अचानक आए आंधी-तूफान से फसलों को भारी नुकसान हुआ। खासकर आम, लीची और केले की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। आंधी-बारिश की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। विभाग के अधिकारी के अनुसार, पटना के सदर प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी-बारिश के कारण दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सारण जिले में पेड़ गिरने और आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दरभंगा, खगड़िया और रोहतास जिले में भी आंधी-बारिश से एक-एक लोगों की मौत हुई है। आंधी, बारिश से हुई मौतों पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, आंधी-तूफान से राज्यभर में कई जगहों पर बिजली की आधारभूत संरचानाओं को भी नुकसान पहुंचा है, जिसे पुनस्र्थापित कर लिया गया है।

काइली के बॉडीगार्ड का स्टोर्मी का पिता होने से इनकार

$
0
0
kylie-jenner-bodyguard-refuse-to-be-father-of-stormy
लॉस एंजेलिस, 14 मई, रियलिटी टीवी हस्ती काइली जेनर के बॉडीगार्ड टिम चुंग ने स्टोर्मी का पिता होने से इनकार किया है। वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके'के मुताबिक, प्रशंसकों के बीच टिम और स्टोर्मी की तस्वीरों की तुलना के बाद टिम के काइली की बेटी का पिता होने की अफवाह फैली। आखिरकार इन अफवाहों को लगाम लगाने के लिए उन्होंेने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। इंस्टाग्राम पर टिम ने अपने बयान के साथ कैप्शन में लिखा, "मेरी पहली और आखिरी टिप्पणी।"उन्होंने कहा, "मैं निजता पसंद करने वाला शख्स हूं और आमतौर पर मैं गॉसिप या अफवाहों या हास्यास्पद कहानियों का जवाब कभी नहीं दूंगा।"टिम ने कहा, "काइली और ट्रेविस (स्कॉट), दोनों की बेटी और दोनों के परिवार के प्रति सम्मान की भावना के चलते मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि काइली और उनके परिवार के साथ मेरी बातचीत सिर्फ पेशेवर सीमा तक ही सीमित रही है।"

थरूर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी बनाए गए

$
0
0
tharoor-chargesheeted-in-sunanda-pushkar-suicide
नयी दिल्ली , 14 मई, सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने उनके पति , पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस नेता शशि थरूर को पत्नी को प्रताड़ित करने तथा खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोपी बनाया है।  पुलिस ने आज मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धमेंद्र सिंह के समक्ष आरोप पत्र दायर किया है। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए ( पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा महिला को प्रताड़ित करना ) और 306 के ( खुदकुशी के लिए उकसाना ) के तहत आरोप शामिल हैं। इस आरोप पत्र में थरूर का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है।  सुनंदा चार साल पहले, 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक आलीशान होटल में मृत मिली थीं।

बिहार : आईटीआई अनुदेशकों पर लाठीचार्ज की माले ने की निंदा.

$
0
0
  • काम लेने के बाद लात मारकर युवाओं को बाहर कर देने की नीति पर चल रही है सरकार.

cpi-ml-condemn-lathi-charge
पटना 15 मई 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने विगत सोमवार को नौकरी से हटाए जाने के खिलाफ विरोध कर रहे आईटीआई अनुदेशकों पर बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि एक तो सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे रही है और ऊपर से लाठियां बरसा रही है. यह हद दर्जे की संवेदनहीनता है. उन्होंने कहा कि पहले तो आईटीआई में अतिथि शिक्षक के रूप में युवाओं को बहाल किया गया और अब उन्हें निकाल बाहर किया गया है. सरकार कह रही है कि अनुदेशक पद पर अब नए प्रकार से बहाली होगी. नई प्रक्रिया के तहत पहले के अनुदेशकों की बहाली रद्द कर दी गई है. यह अनुदेशकों के साथ घोर अत्याचार है. जब सरकार को उनसे काम लेना होता है, तो अतिथि शिक्षक के रूप में बुलाती है और फिर लात मारकर बाहर कर देती है. उन्होंने कहा कि पहले से कार्यरत सभी अनुदेशकों की नौकरी की गारंटी करते हुए सरकार अनुदेशक पद पर नई बहाली की प्रक्रिया आरंभ करे.
Viewing all 74313 articles
Browse latest View live




Latest Images