Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live

पुनपुन में दलित महिला के बलात्कारियों को स्थानीय जदयू विधायक का है संरक्षण: माले

0
0
  • भाकपा-माले व ऐपवा की जांच टीम ने किया घटनास्थल का दौरा.

rapist-cared-by-jdu-mla-cpi-ml
पटना 15 मई 2018, भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी के सदस्य व पटना ग्रामीण के सचिव काॅ. अमर ने बयान जारी कर कहा है कि राजधानी पटना की नाक के ठीक नीचे पुनपुन में जदयू संरक्षित अपराधियों द्वारा बंधक बनाकर दो दिनों तक दलित मजदूर महिला से बलात्कार किया गया, लेकिन पुलिस-प्रशासन हमारे नेताओं को रेप पीड़िता से मिलने तक नहीं दे रही है. स्थानीय जदयू विधायक श्याम रजक ने सामंती-अपराधियों को संरक्षण दे रखा है. इसके खिलाफ 16 मई को पुनपुन थाने का घेराव किया जाएगा.  भाकपा-माले व ऐपवा की एक जांच टीम ने आज दिनांक 15 मई 2018 को पटना जिले के पुनपुन प्रखंड के बरैमुपर पहुंची. जहां एक दलित मजदूर महिला को दो दिनों तक सामंती-अपराधियों द्वारा बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार किया गया.  जांच टीम को ग्रामीणों ने बताया कि महिला पटना की है और पति-पत्नी दोनेां बरैमपुर, पटना में किराये के मकान में रहकर मजदूरी करते हैं. सामंती-अपराधियों ने मुर्गी फार्म में काम करने के बहाने बुलाकर पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ दो दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पीड़िता को जांच के नाम पर पुनपुन थाना में 48 घंटे से रखा गया है. जब ऐपवा की नेता माधुरी गुप्ता, जिला पार्षद नीलम देवी तथा प्रखंड सचिव सावित्री देवी पुनपुन थाना पहुंची और बलात्कार पीड़िता से मिलना चाहा तो थानेदार और मसौढ़ी के डीएसपी ने सुरक्षा के नाम पर पीड़िता से माले व ऐपवा नेताओं को मिलने नहीं दिया. जांच टीम ने कहा है कि बलात्कारियों को जदयू का खुलेआम संरक्षण हासिल है. जदयू के अपराधियों ने थाने का घेराव कर रखा है और वे लगातार स्थानीय विधायक श्याम रजक पर दबाव बनाए हुए हैं. नेताओं ने कहा कि सिंपु सिंह, संतोष गिरी, जितेन्द्र सिंह और रविन्द्र सिंह (बरैमपुर) सभी जदयू संरक्षित अपराधी हैं. जदयू विधायक इन अपराधियों को बचाने का काम कर रहे हैं. अभी तक पीड़िता का मेडिकल जांच भी नहीं हुआ है. माले -ऐपवा ने कहा है कि इस घटना के खिलाफ 16 मई को पुनपुन थाने का घेराव किया जाएगा.

आलेख : लोकतंत्र के साथ बेइंसाफी से आहत ‘आत्माओं’ की व्यथा

0
0
democracy-and-nation
कोलकाता।  दुनियां के सबसे मजबूत लोकतांत्रिक देश के रुप में इस देश की अपनी एक पहंचान है। लोकतंत्र में वोट को  ही जनता की ताकत माना गया है। सब कहते हैं कि एक-एक वोट बहुत कीमती है इसलिए आपको मतदान ज़रूर करे। अरे अरे बता दें कि हमलोग वह नहीं है जो आपलोग समझ रहें है। हमे अब आपलोग देख भी नहीं सकते है। क्यों कि हमलोग तो तथाकथित परिवर्तन की बलि चढ़ कर अकाल मौत के शिकार हों गये हैं। जनाबे अली हमलोग तो मर चुके है। लोकतंत्र के महायज्ञ में हमारी बलि जो चढ़ गई है। हमारी हत्याएं किन लोगों ने की । किन लोगों के इशारों पर की गई। क्यों की गई, और तो और हम जैसो की बलि लोकतंत्र के उत्सव यानी मतदान के दौरान आगे भी चढ़ेगी या नही। हमलोग तो मर गये हैं। हमारी आत्माएं आपसे सवाल कर रही है।  प्रश्न यह नहीं है हम मर गये। बरन सवाल तो यह है क्या मतदान के नाम पर बंग भूमि में जो हुआ क्या यहां लोकतंत्र जिन्दा है। चलो मान लेते हैं कि इस देश में लोकतंत्र काफी बलिष्ठ है। हम जैसे तो उपर जाते रहेगें लेकिन सज्जनों यह यह तो बताएं कि क्या बलिष्ठ लोकतंत्र का शरीर और कितने घाव बर्दास्त करेगा। लोकतंत्र के नाम पर गनतंत्र और जबरातंत्र किस तरह के परिवर्तन को अंजाम देता रहेगा। हमरी आत्माएं साफ देख रही है कि लोकतंत्र की स्थिति आजादी के बाद से भीष्म पितामह की तरह दिख रहे है जो बाणो की शय्या पर अपनी मौत का इंतजार करने कर रहे हैं। सवाल यह जरुर है कि अगर लोकतंत्र की आड़ में इस तरह से गनतंत्र और जबरातंत्र हावी रहा तो तो क्या लोकतंत्र बच पाएगा? देश की बात को थोड़ी देर के लिये छोड़ दें तो पश्चिम बंगाल में आजकल ऐसे ही हालात हैं। राज्य में लोकतंत्र के उत्सव के दौरान जिस तरह से हत्या, लूट, गुंडागर्दी और मारपीट का नजारा रहा क्या इसी लोकतांत्रिक व्यवस्था की परिकल्पना बापूजी व बाबा साहब ने की थी। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ‘मेरे सपनों का भारत’ में पंचायत राज के बारे में जो विचार व्‍यक्‍त किये थें वह आज भी सियासत की मार के आगे उनकी अवधारणा की कसौटी खरा उतरता नहीं दिख रहा है। गांधी जी ने कहा था- “अगर हिंदुस्‍तान के हर एक गांव में कभी पंचायती राज कायम हुआ, तो मैं अपनी इस तस्‍वीर की सच्‍चाई साबित कर सकूंगा, जिसमें सबसे पहला और सबसे आखिरी दोनों बराबर होंगे या यों कहिए कि न तो कोई पहला होगा, न आखिरी।” साफ कहे तो बापू के विचार पंचायत राज के बारे में बहुत स्‍पष्‍ट थे। उनका मानना था कि, जब पंचायत राज स्‍थापित हो जायेगा त‍ब लोकमत ऐसे भी अनेक काम कर दिखायेगा, जो हिंसा कभी भी नहीं कर सकती “। ऐसे में साफ नजर आ रहा है की बापू का सपना लहूलुहान हो रहा है। पंचायत राज की परिकल्पना बापू की ही थी। अदालतों के बोझ को कम करने के लिये उन्होंने ही पंचायती राज की अवधारणा को मूर्तरुप दिया था। लेकिन इस राज्य में पंचायत चुनाव के तहत मतदान के दिन जिस तरह से खून की होली खेली गई और जो हालात है वह किसी से छिपा नही है। दरअसल प्रत्यक्ष तौर पर बापू के सपनों का ही खून किया गया है। यह दिगर बात है कि कत्ल का दोषी किसी एक को नहीं ठहराया जा सकता है। मतदान के दिन हम जैसे तमाम लोग मार दिये गये, कितने लोग अभी भी अस्पताल में दर्द झेल रहे हैं। मतदान के दिन ऐसे दृश्य रहे कि जैसे बंगाल को देस के दुश्मन आतंकियों  ने नहीं लोकतंत्र के नाम पर देश व समाज के कथित बाहुबलि ठेकेदारों ने हाईजैक कर लिया था।


liveaaryaavart dot com

--जगदीश यादव--
कोलकाता 

झारखण्ड : राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

0
0
रांची के नगड़ी अंचल की कुल 4.05 एकड़ भूमि कुल 15, 86, 80, 904/- (पन्द्रह करोड़ छियासी लाख अस्सी हजार नौ सौ चार रू) की अदायगी पर स्थायी हस्तांतरण की मंजूरी। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया यह महत्वपूर्ण निर्णय। 
jharkhand-cabinet-dissision
रांची-दुमका  (अमरेन्द्र सुमन)  : झारखंड की राजधानी रांची में  15 मई 2018 को      मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों में झारखण्ड अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना नियमावली, 2018 के शिथिलीकरण की स्वीकृति। राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची अन्तर्गत राजकीय पारामेडिकल संस्थान हेतु विभिन्न स्तर के कुल 31 पदों के सृजन की स्वीकृति। राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची में सुपर स्पेशियलिटी विंग के तहत कार्डियोथोरेसिक सर्जरी एवं अन्य विभागों को शुरू करने हेतु विभिन्न स्तर के पद सृजन की स्वीकृति। गेल (इंडिया) लिमिटेड भरत सरकार का उपक्रम (महारत्न कम्पनी के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के लिए रांची जिला के नगड़ी अंचल की कुल 4.05 एकड़ भूमि कुल 15,86,80,904/- (पन्द्रह करोड़ छियासी लाख अस्सी हजार नौ सौ चार रू) की अदायगी पर स्थायी हस्तांतरण की मंजूरी। राज्य सरकार के कर्मियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (छठा केन्द्रीय वेतनमान) में दिनांक 01.01.2018 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति। 

राज्य सरकार के पेंशन/पारिवारिक पेंशनभोगियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (छठा केन्द्रीय वेतनमान) में दिनांक 01.01.2018 के प्रभाव से महंगाई राहत की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति। राज्य योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में बंजर भूमि/राईस फेलो विकास योजनान्तर्गत राज्य के सभी जिलों में विशेष सिंचाई सुविधा अंतर्गत पांच एकड़ से कम जल क्षेत्र वाले निजी तालाबों, जिनका सार्वजनिक उपयोग किया जा रहा है तथा सरकारी तालाबों का मशीनों द्वारा जीर्णोद्धार/गहरीकरण हेतु स्वीकृत  तीन सौ करोड़ रूपये मात्र की योजना के त्वरित कार्यान्वयन हेतु स्वीकृति की प्रक्रिया में आंषिक संशोधन की स्वीकृति दी गई। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए संबंधित क्षेत्र के स्थानीय विधायक के द्वारा ग्राम सभा अथवा योजना बनाओ अभियान के द्वारा चयन किए गए तालाबों से अनुशंसा प्राप्त करने के लिए जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अथवा भूमि संरक्षण पदाधिकारी लिखित अनुरोध पत्र भेजेंगे तथा 22 मई तक उनकी अनुशंसा प्राप्त की जा सकती है। यदि स्थानीय विधायक के द्वारा अनुशंसा पत्र अथवा प्राथमिकता सूची जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी को 22 मई उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उस जिला के उपायुक्त 25 मई 2018 तक ग्राम सभा से चयन किए गए योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप अनुमोदन करते हुए योजना का कार्यान्वयन कराएंगे। यह व्यवस्था योजना को सुगमता पूर्वक कार्यान्वयन तथा अधिकाधिक जल संचयन करने और समय रहते सर्वाधिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से की गई है।

झारखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों के अंतर्गत गठित लोक उपक्रमों/बोर्ड/निगम प्राधिकार के सरकार द्वारा नियुक्त/मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य को नियत वेतन प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। झारखण्ड राज्य में दर्जा प्राप्त मंत्री/राज्य मंत्री के वेतन भत्ता एवं अन्य सुविधाओं में संषोधन की स्वीकृति दी गई। राज्य के समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत सृजित महिला प्रसार पदाधिकारियों के पद का सेवा शर्त का निर्धारण की स्वीकृति दी गई। सरायकेला खरसांवा जिला के राज नगर अंचल के 5.92 एकड़ भूमि 46,11,150/-रू0 की अदायगी पर मेसर्स रूंगटा माईन्स लिमिटेड चाईबासा को 30 वर्षों के लिए लीज बन्दोबस्ती करने की स्वीकृति दी गई। साथ ही गोचर भूमि की प्रतिपूर्ती के लिए मेसर्स रूंगटा माईंस के स्वामित्व की 3 एकड़ भूमि को गोचर भूमि के रूप में अधिसूचित करने की स्वीकृति दी गई।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मई

0
0
सामान्य सभा की बैठक 25 को 

sehore map
जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक 25 मई, 2018 को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी।जिला पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि सामान्य सभा में पेयजल, लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं प्रगतिरत आवासों की समीक्षा के साथ ही मनरेगा - वृक्षारोपण के नवीन आदेश और म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी व्दारा विद्युत आपूर्ति पर चर्चा की जाएगी। इस सिलसिले में समिति के सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों को नियत तिथि एवं समय पर बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया हैं। 

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में संशोधित आदेश जारी 

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में मंत्री परिषद व्दारा पुन: संशोधन कर संशोधित आदेश जारी कर दिए है जिसके फलस्वरूप अब मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग व्दारा भी संचालित की जाएगी। महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि अब मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना अंतर्गत आयु सीमा के संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि आवेदक का परिवार पहले से ही उद्योग / व्यापार क्षेत्र में स्थापित न हो, तथा केवल आवेदक आयकरदाता न हो।  

भारत सरकार के भू-संसाधन विभाग व्दारा  903 लाख रूपये स्वीकृत

म.प्र.शासन एवं कार्पोरेट संस्था आईटीसी संस्था के बीच, भारत सरकार भू-संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत रू. 903 लाख  की एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र परियोजना क्र.-9 इछावर के क्रियान्वयन हेतु अनुबंध का संपादन कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में जिला कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे, एवं आईटीसी संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री निखिल राठी द्वारा संपादित किया गया। अनुबंध के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. केदारसिंह, कार्यक्रम प्रबंधक आईटीसी मिशन सुनहरा कल, - श्री गिरिराज शाह, संचालक एनसीएचएसई - डॉ. पी.के.नंदी, जिला तकनीकी विशेषज्ञ - श्री राजेश राय, एवं कार्यक्रम अधिकारी मिशन सुनहरा कल -   श्री मनीष सुर्वे उपस्थित थे। संपादित अनुबंध अनुसार एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र परियोजना जिसमें सीहोर एवं इछावर विकासखण्ड की 9 पंचायतों के 13 ग्राम क्रमशः सोहनखेड़ा, टांकपुरा, मुआड़ा, सगोनी, सेमलीजदीद, मोहनपुर नोआबाद, खुटियाखेड़ी, शिकारपुर, काहिरीजदीद, खेजड़ा निबूखेड़ा, सोहनछापरी, लसूड़ियागोंडी सम्मिलित है, उनमें आगामी 4 वर्षो में परियोजना हेतु स्वीकृत राशि से भू-जल एवं सतही जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु विभिन्न संरचनाओं यथा मिट्टी के बंधान, तालाब, चेकडेम, अर्दनडेम, स्टापडेम,आदि का निर्माण किया जावेगा। इन सभी कार्यो का क्रियान्वयन पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुसार संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच की अध्यक्षता में गठित जलग्रहण समिति के माध्यम से किया जावेगा। कार्यो के तकनीकी मार्गदर्शन एवं अनुश्रवण हेतु आईटीसी मिशन ‘‘सुनहरा कल’’ द्वारा स्वयं सेवी संस्था एनसीएचएसई भोपाल को नियुक्त किया गया है जिसका समस्त प्रशासनिक व्यय आईटीसी संस्था द्वारा वहन किया जावेगा। इसके अतिरिक्त परियोजना क्षेत्र में आईटीसी संस्था द्वारा स्वयं के संशाधनों से सी.एस. आर. मद अंतर्गत कृषि एवं आजीविका विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जावेगा। इन गतिविधियों में प्रमुख रूप से, सम्मिलित ग्रामों को माईक्रोइरिगेशन एवं जीरो टिलेज तकनीकी के माध्यम से क्लाईमेट स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करना एवं वंचित तबके की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें आजीविका गतिविधियों से जोड़ना सम्मिलित है।

लू से करें बचाव, रखें सावधानियां

तापमान की अधिकता के कारण हीट स्ट्रोक की घटना हो सकती है, अतरू सावधानियां रखते हुये लू से बचाव अत्यंत आवश्यक है।  स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी उम्र के लोगों को गर्म हवाओं से बचना चाहिये। हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखें। नींबू पानी / छाछ / नरियल पानी / ताजे फलों के रस का नियमित रूप से सेवन करें। हल्के रंग के ढीले सूती कपडे पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन न करें। ताजे फल, सलाद तथा घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे के बीच धूप में सीधे न जाएं। शाम के समय खेलें। यदि बच्चों को चक्कर आएं, उल्टी, घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो रही हो तो उसे डाक्टर को दिखाएं। उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं। किसी भी आपातकाल की स्थिति में नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें एवं 108 को सूचित करें।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मई

0
0
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा स्थलों का जायजा

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 18 मई को बासौदा के आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा, सुझाव एवं स्थल का जायजा सतत लिया जा रहा है। मंगलवार की प्रातः नौ बजे कलेक्टर श्री अनिल सुचारी और पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने संयुक्त रूप से पुनः स्थलों का निरीक्षण किया और वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं की पूछताछ कर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा बासौदा के आईटीआई परिसर में आयोजित होने वाले तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि एवं अन्य सामग्री के अलावा तथा श्रमिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को सामग्री प्रदाय की जाएगी। इसके अलावा दस करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास किया जाएगा कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि हितग्राहियों, आमजनों को कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए बुनियादी सुविधाओं की सतत माॅनिटरिंग हर स्तर पर की जाए। कलेक्टर श्री सुचारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री कपूर ने हेलीपेड स्थल का भी निरीक्षण किया और वहां सुरक्षा के ऐहतियात हेतु किए जाने वाले प्रबंधो की विस्तारपूर्वक चर्चा की। हेलीपेड से आयोजन स्थल तक मुख्यमंत्री जी के आने-जाने के रास्ते का भी अवलोकन द्वय अधिकारियों द्वारा किया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर मंच पर सम्पादित होने वाले कार्यो का अवलोकन आमजन सुगमता से कर सकें इसकेे लिए चिन्हित स्थलों पर एलईडी लगाने, आवेदन पत्र लेने, मंच पर ही प्रतीकस्वरूप सामग्री जो वितरित की जानी है का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा जिन हितग्राहियों को मंच पर सामग्री एवं अन्य उपकरण प्रदाय किए जाएंगे उनका चिन्हांकन कर विभागवार आयोजन स्थल पर लाने ले जाने की व्यवस्था का भी रिहर्सल करने के निर्देश दिए गए है।  इसी प्रकार विभिन्न विभागों के द्वारा आयोजन परिसर में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी, हितग्राहियों को बैठने के लिए स्टाॅलों की संख्या अनुसार आवंटित क्षेत्र तथा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगाए जाने हेतु स्थल का चयन किया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने वाहनो के पार्किंग हेतु चिन्हित किए गए स्थलों का भी मौके पर मुआयना किया। इस दौरान बताया गया कि बासौदा तरफ से आने वाले वाहनों के लिए तथा सिरोंज विदिशा की ओर से आने वाले वाहनो के लिए पृथक-पृथक पार्किंग स्थल बनाए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि आयोजन स्थल पर राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत साढे चार हजार से अधिक हितग्राही मौके पर लाभांवित किए जाएंगे जो देश में अब तक हुए कार्यक्रमों में सर्वाधिक है। उन्होंने आयोजन स्थल पर साउण्ड सिस्टम, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति के अलावा हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था तथा विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लगाए जाने वाले स्टाॅलों के साथ-साथ स्वास्थ्य उपचार केम्पों के लिए आवश्यक प्रबंध के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधिगण, खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे।

महिला सम्मेलन आयोजन स्थल का जायजा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 18 मई को बासौदा के आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत बासौदा नगर के मध्य स्थित टीटी जैन हायर सेकेण्डरी परिसर में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन को भी मुख्यमंत्री जी सम्बोधित करेंगे। उक्त आयोजन स्थल तक आने-जाने के साथ-साथ अन्य प्रबंधों का निरीक्षण कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

जनसुनवाई में 195 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर 148 आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के मार्गदर्शन में आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 195 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के द्वारा मौके पर 148 आवेदनों का निराकरण कराया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा मंे कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी बेवपोर्टल पर अंकित करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों ने पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मई

0
0
शनिदेव ने किया नगर भ्रमण, मंदिर मे दिन भर हुए धार्मिक आयोजन

jhabua news
पारा-- कलयुग के न्यायाधीश भगवान शनिदेव के जन्मोत्सव पर आज सुर्यपुत्र शनिदेव की शोभायात्रा हर्षो उल्लास व बेंड बाजो के साथ शनि मित्र मण्डल के तत्वादान मे नगर प्रमुख मार्गो से निकाली । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ज्येष्ठ बदि अमावस्या मंगलवार को भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव नगर के बस स्टेण्ड स्थित शनि मंदिर मे धुमधाम से मनया गया। जहा प्रातः 5 बजे भगवान शनिदेव का अभिषेक कर आकृष्क श्रृंगार किया गया पश्चात आरती की गई। इसके बाद नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टेण्ड राजगड रोड नयापुरा सदर बाजार राम मंदिर गली से होते हुए बेड बाजो के साथ शोभा यात्रा निकाली जो पुनः मंदिर प्रागण मे समाप्त हुई। जहा पुनः अभिषेक कर विश्व शंति के लिए हवन पुजन कर भगवान शनिदेव की महाआरती की गई। आरती की बोली संजय मगनलाल राठोड ने ली। वही हवन की बोली अभीषेक पिता रमेशचन्द राठोड ने ली इसके बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जहा सैकडो श्रद्धालुओ ने भण्डारे कि महाप्रसादी का लाभ लिया। शाम को संध्या आरती के पश्चात मंदिर परिसर मे पारा नगर के श्री रामायण मण्डल  द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया जो कि देर रात तक चला। सुंदर काण्ड के दोरान सुमधुर भजनो की आकृष्क प्रस्तुति दिगई।

एम पी बोर्ड परिक्षा परिणाम अबकी बार छात्रो ने मारी बाजी छात्राए भी पिछे नही

jhaabua news
पारा-- माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा वर्ष 2017-18 के कक्षा 10 वी 12 वी के परिक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। जिसके चलते पारा नगर के कन्या व बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुलो के परिक्षा परिणाम अच्छा रहा। यहा बालक स्कुल का परिणाम रिकार्ड तोड रहा वही बालीका स्कुल का परिणाम कमजोर रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल घोषित किए गए परिक्षा परिणाम मे बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल ने बाजी मारते हुए अबतक का अपना सर्वोच प्रर्दशन किया। यहा हाई स्कुल परिक्षा मे 67 छात्र शामील हुवे जिनमे से 56 उतिर्ण हुए। 19 प्रथम,29 द्वितिय व 8 तृतिय स्थान पर आए। कुल परिणाम 83 प्रतिशत रहा। जिसमे से 7 छात्रो ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हे। यहा ललीत पिता दिलीप निनामा ने कृषि संकाय मे 81 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर स्कुल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितिय पर सुनिल पिता नारायण डामोर का परिणाम 80 प्रतिशत रहा व तृतीय स्थान पर अनिल पिता वेलसिह सिंगाड ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वही बालक हायर सेकेन्ड्री मे 155 छात्र शामील हुए जिनमे से 115 ने बाजी मारी। प्रथम स्थान मे 52, द्वितिय मे 61 व तृतिय स्थान पर 2 छत्र आए। कुल 74 प्रतिशत परिणाम रहा। जिसमे से 9 छात्रो ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हे। यहा रामु पिता पारसिह अखाडीया ने 82 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर स्कुल मे प्रथम स्थान पर रहे।  वही द्वितिय पर ललीत पिता कुवरसिह किराडीया ने 80 प्रतिशत अंक पर रहे। व तृतीय स्थान पर  दीपक पिता मोहन डोडवा ने 79 प्रतिशत अंक रहे। कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कुल की 12 वी कक्षा मे 181 छात्राओ मे से 145 छात्राए उतिर्ण हुई। जिसका परिणाम 80 प्रतिशत के लगभग रहा। यहा कला संकाय की छात्रा मेहरोश शाहवेज खान ने 81 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक हासील कर स्कुल मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वही विज्ञान संकाय मे पल्लवी पिता विकास ने 74 प्रतिशत अंक से साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही कक्षा 10वी हाई स्कुल की परिक्षा मे 112 छात्राओ मे से 66 छात्राए उतिर्ण हुई। जिसका परिणाम 59 प्रतिशत के लगभग रहा। यहा डोली शरद खाटवा ने 91 प्रतिशत ंअंक लाकर स्कुल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितिय नम्बर पर सुमित्रा भंवरसिह ने 89 प्रतिशत रही। व तृतीय मिताली पंकज भटेवरा ने 83 प्रतिशत रही। साथ ही नगर के अन्य बच्चेा मोनिका हरिओम पांचाल ने 84 प्रतिशत, मितांशी अशोक बलसोरा 75 प्रतिशत व फलेश संजय शर्मा 75 प्रतिशत ने जिले के विभिन्न स्कुलो मे शिक्षा प्राप्त करते हुए नगर का नाम गोरानवीत किया हे।

कर्नाटका मे भाजपा के  सबसे बडे दल के रूप मे विजयी होने पर आतिषबाजी कर भाजपाईयों से खुषियों का किया इजहार

jhabua news
झाबुआ । दक्षिण भारत के कर्नाटका राज्य में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनावों में सबसे बडे दल के रूप  में उभरने पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजगढ नाके पर खुशियों का इजहार करते हुए  जमकर आतिशबाजी की तथा भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटका में ऐतिहािसक विजय पर भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारों से वातावरण को गुजित कर दिया । जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के नेतृत्व में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर  भाजपाई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया तथा भाजपा की कर्नाटका राज्य मे प्रचंड विजय पर आतिशबाजी की । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने इस अवसर पर कहा कि कर्नाटका में भाजपा की यह विजय संघ परिवार की शहादत एवं सिद्दारमैया सरकार के अत्याचारों के विरोध मे वहां की जनता का यह जनमत है। भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह की कुशल रणनीति एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्नाटका में  लोकप्रियता के कारण ही भाजपा की प्रचंड विजय हुई है । इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, प्रवीण सुराणा, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, ओपी राय, विगमल दाणी, ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मुकेश अजनार, श्यामाभाई ताहेड, लक्ष्मणसिंह गामड, कल्याणसिंह डामोर, ईरशाद कुर्रेशी, नाना राठौर, दौलत भावसार, जुनेद खान, फारूख शेरानी,कन्हैयालाल लाखेरी, लोकेन्द्रसिंह कहार, बच्चु भाई, मयूरी चैहान, मीना चैहान, लीला ब्रजवासी, धन्नीबाई चैहान, प्रतिक भागवत, महेश वर्मा, छितूभाई मेडा, सौरभ जायसवाल, सरदारसिंह डावर पलासडी सहित बडी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

भाजपा किसान मोर्चे के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की की गई घोषणा
  • भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसान मोर्चे के पदाधिकारियों का स्वागत किया

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया के अनुमादन पर भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष छगनलाल जायसवाल द्वारा अपने जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई है । मांगीलाल पडियार झकनावदा , भेरूलाल शंभूलाल पाटीदार रामनगर, कमलसिंह हाडा गडूली, वर्मा कटारा भोयरा, फतेहसिंह नायक नवागांव अगराल, तथा महेन्द्रसिंह यशवंतसिंह डाबडी को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है । नाथुराम पाटीदार सुतरटी थांदला , कलमसिंह भाभोर ढोल्यावड, विलियम भाबर, को जिला महामंत्री तथा जुवानसिंह नागजी अमलीयार कुंनपुर,  महेन्द्र दांतला किसनपुरा, मांगीलाल रामचंद गवली, पारू पारगी टिररीपाडा एवं दिलीपसिंह डावर पिथनपुर को जिला मंत्री बनाया गया है । वही मेहताब जवसिंह डामोर को जिला कोषाध्यक्ष , संदीप कानूनगों झाबुआ को  जिला मीडिया प्रभारी एवं शैतालमल कुमट झकनावदा को सोश्यल मीडिया प्रभारी बनाया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा किसान मोर्चे के प्रदेश प्रतिनिधि पद के लिये कैलाश सेहलोत पिपलखूंटा, अशोक त्रिवेदी झाबुआ एवं रमसू पारगी तांदलादरा का नाम अनुसंशित किया गया है  । जिला भाजपाध्यक्ष के कार्यालय पर भाजपा किसान मोर्चे के नवयुक्त पदाधिकारियों का  जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य शैलेष दुबे, प्रवीण सुराणा, कमलेश दांतला, श्यामा ताहेड, राजेन्द्र सोनी, महेन्द्र तिवारी, भूपेश सिंगोड, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबल्रु सकलेचा, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष जुनेदखान, इरशाद कुर्रेशी, फिरोजखान आदि ने पुष्पमालायें पहिना कर नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए जिले में भारतीय जनता पार्टी के आधार को मजबुत करने के लिये किसानमोर्चे के बैनर तले अपने दायित्वों के निर्वाह करने का आव्हान किया गया है । उक्त नियुक्ति पर जिले के विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया सहित जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं किसान मोर्चे  द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइ्र्रया दी गई है।

अद्भुत एवं आकर्षक रांगोलियां बनाना सीख रहे बच्चें एवं युवा 7 दिवसीय प्रषिक्षण षिविर हुआ प्रारंभ
  • प्रदर्षनी में कलाकार विरेन्द्र मेहरा (बिट्टू) ने लोगों की जमकर बटोरी दाद

jhabua news
झाबुआ। जैन सोष्यल ग्रुप झाबुआ द्वारा शहर में पहली बार स्थानीय शांति निकेतन भारत रेस्टोरेंट के सभा गृह में आयोजित की गई 3-डी आर्ट मोस्टर-रांगोली भव्य प्रदर्षनी को अपार सफलता मिलने के बाद अब यहां संस्था की ओर से प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चें एवं युवा बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार विरेन्द्र मेहरा (बिट्टू) से आकर्षक एवं अद्भुत तथा सभी को मनमोहित करने वाली रांगोलियों को बनाना सीख रहे है। यह प्रषिक्षण षिविर अलग-अलग सत्रों में हो रहा है, जो 20 मई तक चलेगा। शिविर प्रभारी श्रीमती सुनिता बाबेल एवं विधि बाबेल ने बताया कि ग्रुप के माध्यम से 13 एवं 14 मई को दो दिनों तक सभा गृह में भव्य प्रदर्षनी लगाई गई, जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर इस अद्भुत एवं आष्चर्यचकित करने वाले प्रदर्षनी ैको निहारकर इसकी भूरी-भूरी प्रसंषा की। पानी के अंदर एवं पानी की सतह पर तथा लाईव एवं जीवंत प्रदर्षनी को लेकर हर कोई इस ओर आकर्षित हुए बिना नहीं रहा एवं अधिकतर लोगों, जिसमें विषेषकर युवा एवं बच्चों ने उम्दा कलाकार विरेन्द्र मेहरा (बिट्टू) से उक्त रांगोलीयां बनाना सीखने की इच्छा जाहिर की। ज्ञातव्य है कि शहर में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है, जब किसी कलाकार द्वारा बिना स्केच पेन, पेंसिंल आदि का सहारा लिए अपने हाथों से कला का प्रदर्षन करते हुए एक से बढ़कर एक रांगोलियां कुछ ही मिनटों में बनाकर रांगोली के माध्यम से जीवंत प्रदर्षन किया गया है।

बड़े-बड़े आयोजनों में बनाते है रांगोलियां
कलाकार विरेन्द्र मेहरा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वे देष ही नहीं बल्कि विदेषों में भी अपनी रांगोली के माध्यम से ख्याति प्राप्त कर चुके है। बड़े-‘बड़े आयोजनों के दौरान भी अद्भुत एवं विषाल रांगोलियां बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाता है। जब श्रीमती सुनिता बाबेल एवं विधि बाबेल को उक्त उम्दा कलाकार के बारे में पता चला, तो उन्होंने विरेन्द्र मेहरा से चर्चा कर उन्हें झाबुआ में अपनी कला का प्रदर्षन करने का न्यौता दिखा, जिसे श्री मेहरा ने सहज स्वीकार किया।

प्रषिक्षण षिविर हुआ प्रारंभ
14 मई से प्रषिक्षण सत्र शुरू हो चुका है। जिसमें अभी फिलहाल शहर के 25 युवा एवं बच्चें सहभागिता कर रहे है, जिन्हें प्रषिक्षक श्री मेहरा द्वारा रांगोलीयां बनाने के गुर सीखाएं जा रहे है। विधि बाबेल ने बताया कि षिविर 4 सत्रों में हो रहा है। प्रथम सत्र सुबह 9 से दोपहर 11, दूसरा सत्र 11 से 1, तीसरा सत्र दोपहर 2 से शाम 4 एवं अंतिम सत्र शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक होगा। प्रषिक्षण षिविर 20 मई तक चलेगा। विधि बाबेल के अनुसार यदि इस बीच भी शहर का कोई भी प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेना चाहता है तो वह दोनो षिविर प्रभारी से संपर्क कर शामिल हो सकता है। यह षिविर सभी के लिए रखा गया हे।

रांगोलियों का किया अवलोकन
मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे षिविर के प्रथम सत्र में आयोजक जैन सोष्यल ग्रुप के अध्यक्ष राजेन्द्र संघवी, अमित मेहता, श्वेतांबर जैन श्री संघ के सचिव भरत बाबेल, जैन सोष्यल गुप मैत्री के महावीर मुणत आदि ने पहुंचकर षिविर का अवलोकन किया एवं षिविरार्थी युवा एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा बनाई जा रहीं रांगोलियों की भी प्रसंषा की। साथ ही प्रषिक्षक कलाकार श्री मेहरा से भी चर्चा कर उनकी इस अद्भुत कलाकार को सराहा।

16 मई को भोपाल में पटवारियों की महारैली

झाबुआ । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर दिनांक 16 मई 2018 बुधवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी मांगो को लेकर पटवारियों द्वारा महारैली निकाली जायेगी। मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला झाबुआ के अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा , तहसील अध्यक्ष नानूराम मेरावत झाबुआ , रामसिंह डामोर पेटलावद , मोहम्मद असरफ मेघनगर , मलसिंह डामोर थांदला ,गोपाल जोशी रानापुर , महेश खतेडिया रामा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि विगत कई वर्षों से पटवारियों की समस्याओं  को लेकर पटवारी संघ के द्वारा अनेक बार शासन -प्रशासन एवं राजस्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक ज्ञापन देने एवं उनके आश्वासन एवं घोषणाओं के उपरांत भी उनकी समस्याओं का निदान नहीं होने से प्रदेश के पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है। अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर विगत दिनों चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायकों को ज्ञापन देने के उपरांत दिनांक 01 जून से 16 जून 2018 तक का अर्जित अवकाश आवेदन अपनी-अपनी तहसीलों में पटवारियों द्वारा प्रस्तुत किये गये है। इसी क्रम में प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 16 मई 2018 बुधवार को प्रदेश के समस्त पटवारी साथीगण प्रातः 10ः30 बजे शाहजहांनी पार्क भोपाल में एकत्रित होकर नीलम पार्क तक महारैली निकालेंगे एवं नीलम पार्क में सभा आयोजित की जायेगी, जिसे प्रदेश के पदाधिकारी एवं अन्य वक्ता संबोधित करेंगे एवं शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करें।

ऊॅं शं शनैष्चाराय नमः के जाप के साथ तेल धारा से किया शनिदेवजी का अभिषेक
  • शनिदेवजी की आरती की गई, प्राचीन रंगपुरा मंदिर पर शनि जयंती मनाई गई

jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ अति प्राचीन श्री राम दरबार परिसर में स्थापित शनि मंदिर पर श्री पंचदेव राम दरबार समिति द्वारा मंगलवार को शनि जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर में प्राचीन शनिदेवजी की प्रतिमा पर विधि-विधान के साथ तेल से समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अभिषेक किया गया। इस दौरान सत्त ऊॅं शं शनैष्चारायम नमः मंत्र का जाप किया। बाद आरती की गई एवं प्रसादी वितरण हुआ। समिति द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत ही मंगलवार को शनि जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम शनिदेवजी मंदिर में सफाई कार्य पं. अमृतपूरी गोस्वामी द्वारा किया गया। पश्चात् भगवान के चित्र पर माल्यार्पण संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी समिति के संरक्षक मनीष व्यास एवं अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने किया। दीप प्रज्जवलन समिति के जिला सचिव रघुवीरसिंह खतेड़िया ने किया। समिति अध्यक्ष श्री भंडारी द्वारा ् विधि-विधान से शनि मंत्र का जाप करते हुए समिति के उपस्थित पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेष तिवारी, मगनलाल राठौड़, रणछोड़लाल राठौड़, दौलत गोलानी, रिंकू रूनवाल, शार्दुल भंडारी, जवाहरभाई राठौर, द्वारा भगवान की प्रतिमा पर तेल से अभिषेक करते हुए उड़द, तिल अर्पण किए गए।

108 बार किया गया जाप एवं ध्यान
पश्चात् दोपहर 12 बजे आरती हुई। आरती रंगपुरा मंदिर के पूजारी महंत पं. विष्णुपूरी गोस्वामी द्वारा संपन्न करवाई गई। मंदिर परिसर में बैठकर सभी भक्तों द्वारा 108 बार शनि मंत्रजी का जाप एवं ध्यान किया गया।  पश्चात् भगवान को मिठाई एवं जामुन की प्रसादी लाभार्थी मनीष व्यास द्वारा अर्पण की गई। बाद प्रसादी वितरण किया गया। संपूर्ण आयोजन में ग्राम के बच्चों एवं बुजुर्ग महिलाओं ने भी सहभागिता की। इसके साथ ही शनि जयंती को लेकर दिनभर मंदिर में शनिदेवजी के दर्षन एवं पूजन के लिए शहरवासियों एवं ग्रामवासियों का आना-जाना लगा रहा।

भगवान षनिदेव ने किया नगर में भ्रमण, धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाई शनिष्चर जयंति

jhaabua news
झाबुआ । श्री पदमवंशीय मेवाडा राठौर तेली समाज द्वारा भगवान शनिदेव के जन्मोत्सव को  धुमधाम से मनाया गया । त्रिदिवसीय आयोजन में मंगलवार को शनि जयन्ति के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्री विश्व मंगल नवग्रह शनि मंदिर पर भगवान शनिदेव का मंत्रोच्चार के साथ महा अभिषेक किया गया । इस अवसर पर विद्वान पण्डित विश्वनाथ शुक्ल द्वारा भगवान शनिदेव की महापूजा एवं अभिषेक अनुष्ठान संपन्न करवाया गया । शनि मंिदर से प्रातः 8 बजे बग्गी मे बिराजित भगवान शनिदेव की शोभायात्रा बेंड बाजों एवं जयकारों के साथ प्रारंभ हुई जिसमे ं नगर के सभी समाजजनों ने भागीदारी की । शोभायात्रा  मंदिर से थांदला गेट होते हुए लक्ष्मीबाई मार्ग पहूंची जहां पुष्पवर्षा करके चल समारोह का स्वागत किया गया । राजवाडा चैक पर शोभायात्रा पहूंची और बडी संख्या में जुलुस मे शामील महिलाओ ं ने गरबा नृत्य एवं भजनों पर नृत्य करके अपनी भक्ति भावना को व्यक्त किया । नेहरू मार्ग से होते हुए आजाद चैक में भी शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा यहां भी महिलाओं ने अपनी भक्तिभावना प्रकट करते हुए संगीत के साथ नृत्य एवं गरबा रास प्रस्तुत किया गया । बाबेल चैराहे, थांदला गेट से होते हुए शोभायात्रा मंदिर पर विसर्जित हुई जहां भगवान शनिदेव की महामंगल आरती  के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान किये  गये । भगवान शनिदेव की महामंगल आरती मे सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया तथा भगवान शनिदेव को नमन कर तेल  काली उडद आदि से उनका अभिषेक किया । इस अवसर पर प्रसादी का वितरण किया गया । दोपहर मे महाशनिश्चर हवन का आयोजन भी किया गया जिसमे मंत्रोच्चार के साथ आहूतिया डाली गई । पूर्णाहूति के बाद महा आरती की गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया । सायंकाल मंदिर परिसर मे आयोजन समिति द्वारा सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।

सोमवार को किया गया सुंदरकांड का पाठ
त्रि दिवसीय शनि जयंति महोत्सव के दूसरे दिन सांमवार रात्री में शनि मंदिर पर बजरंगबाण रामायण मंडल के श्री जानी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर भी श्रद्धालुओं का जमावडा रहा । मध्यरात्री में सुदरकांड के समापन के अवसर पर महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया ।

ओजस्वी वक्ता आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा के तीन दिवसीय प्रवचन की तैयारियां प्रारंभ
  • विभिन्न समितियां बनाकर सौंपे गए दायित्व, सकल श्री संघ एवं विभिन्न संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। आगामी 20 मई, रविवार को गुजरात से मप्र की सीमा ग्राम पिटोल में आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-3 के भव्य मंगल प्रवेष एवं 22 23 तथा 24 मई को झाबुआ में होने वाले तीन दिवसीय परिवर्तन प्रवचन माला के अंतर्गत आयोजनों को लेकर सकल जैन श्री संघ की महत्वर्पूण बैठक स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने की। बैठक के प्रारंभ में श्री भंडारी ने बताया कि झाबुआ का यह सौभाग्य है कि देष के प्रख्यात संत, महामहिम राष्ट्रपतिजी द्वारा पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित, राष्ट्र प्रतिबोधक, विभिन्न धार्मिक चेनलों में अपने प्रवचनों के माध्यम से देष में धार्मिकता, राष्ट्रीयता एवं आध्यात्मिकता का अलख जगाने वाले, 300 से अधिक पुस्तकों के लेखक, सरस्वती लब्धिप्रसाद, लाखों युवाओं के ह्रदय परिवर्तक, ओजस्वी वक्ता पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा एवं पूज्य आचार्य पद्म सुंदर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-33 का 22 मई मंगलवार को सुबह 6 बजे दिलीप गेट स्थित महावीर बाग से झाबुआ शहर में मंगत प्रवेष होगा। इस दौरान तीन दिनों 22, 23 एवं 24 मई को प्रतिदिन सुबह 9 ये 10 बजे पैलेस गार्डन पर अलग-अलग विषयों पर प्रवचन होंगे। प्रथम दिन ‘नहीं ऐसो जन्म बार-बार’, द्वितीय दिवस ‘जीवन एक संघर्ष’ एवं तृतीय दिवस ‘मैं ही क्यो हूॅ, विषय पर आचार्यद्वय द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे। इसके साथ ही बावन जिनालय परिसर में प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक युवा एवं बालकों का षिविर तथा रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सुझाव व्यक्त किए गए
बैठक में श्री वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ की ओर से प्रवीण रूनवाल, दिगंबर जैन श्री संघ की ओर से षिरीष शाह, तेरापंथ महासभा की ओर से कैलाषचन्द्र श्रीमाल एवं नीरज गादिया, श्वेतांबर श्री संघ की ओर से सुरेन्द्र कांठी एवं मुकेष संघवी ने आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव व्यक्त किए। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का भ्ज्ञी गठन किया गया।

विभिन्न दायित्व सौंपे गए
बैठक में सर्वानुमति से चल समारोह (सामैया) समिति में संयोजक संजय कांठी, सदस्य प्रवीण रूनवाल, कैलाष श्रीमाल, षिरिष शाह, राजेन्द्र चैधरी एवं भरत बाबेल, आयोजनस्थल पर बैठक व्यवस्था समिति में संयोजक अमित मेहता एवं मनोहर मोदी, सदस्य नितेष गादिया, अरिष देषलहरा एवं दिगंबर जैन समाज के युवा मंडल के अध्यक्ष, भोजन समिति में संयोजक मुकेष संघवी, सदस्य सुरेन्द्र कांठी, अनिल रूनवाल, मनोज कटकानी एवं विषाल कोठारी, धन संग्रह समिति में संयोजक कांतिलाल पगारिया, सदस्य हंसमुखलाल शाह ‘गट्टूभाई’, प्रमोद भंडारी, अषोक संघवी एवं मनोहर मोदी, षिविर आयोजन समिति में संयोजक संजय मेहता, सदस्य रचित कटारिया, अंकित कटारिया, शाष्वत मेहता, श्रीमती सुनिता बाबेल, शीतल राठौर, धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी समिति में संयोजक डाॅ. प्रदीप संघवी, सदस्य राजेन्द्र संघवी, दिनेष रूनवाल, मनोज बाबेल, प्रतीक मेहता एवं मनोज जैन ‘मनोकामना’ तथा देवेन्द्र सेठिया, स्वागत समिति में धर्मचन्द मेहता, मनोहरलाल भंडारी, रमेष डोषी, प्रदीप रूनवाल, अषोक भंडारी, निर्मल मेहता एवं भानुलाल शाह को शामिल किया गया। आयोजन के प्रथम दिन की व्यवस्था की जिम्मेदारी परिषद् परिवार एवं हेमेन्द्र सूरी मित्र मंडल, द्वितीय दिन की श्री स्थानकवासी संघ एवं तेरापंथ सभा के नवयवुक एवं महिला मंडलों तथा तृतीय दिन की व्यवस्था दिंगंबर जैन समाज एवं जैन सोष्यल ग्रुप मैन एवं मैत्री के सदस्य देखेंगे। बैठक का संचालन श्वेतांबर जैन श्री संघ सचिव भरत बाबेल ने किया एवं आभार सह-सचिव अनिल रूनवाल ने माना।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ

jhaabua news
झाबुआ । आज 15 मई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। कालू पिता नाथा वसुनिया निवास पीठडी तहसील पेटलावद ने स्वत्व के आधिपत्य की निजी कृषि भूमि का सीमांकन करवाकर भूमि पर कब्जा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सोमा पिता चेनीया खपेड निवासी मेघनगर तहसील मेघनगर ने काबिज आवासीय भूमि का पट्टा प्रदाय करवाने के लिए आवेदन किया। अभय पिता शबु निवासी माण्डली तहसील राणापुर ने वर्ष 2013-14 में माण्डली लालजी एवं ग्राम खेडा के भगत फलिया में शौचालय निर्माण कार्य की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। अमरा लुणा मकवाना एवं मजदूर गणपत, रामचंद्र, चैनसिंग एवं लक्ष्मण निवासी गरवाडी ने रोजगार गारंटी योजना में किये गये मजदूरी कार्य एवं ट्रेक्टर का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर के ग्रामीणों ने रोजगार गारंटी योजना में मेढ बंधान कार्य स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। पिन्कू पिता सोबान मखोडिया निवासी मोहनपुरा तहसील झाबुआ ने आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

असंगठित श्रमिकों  को विभिन्न योजनाओं में करें लाभान्वित-कलेक्टर
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतो में अपने विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे।असंगठित श्रमिकों को पंजीयन कार्ड जारी किया जाना है। इसके लिए सभी जनपद सीईओ एवं नगर निकाय सीएमओ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ले। असंगठित श्रमिकों को 1 अप्रैल 2018 से विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित किया जाना है। इसके लिए श्रमिको को लाभान्वित करने के लिए पात्रतानुसार सूचीबद्ध कर लाभान्वित करवायें। स्वास्थ्य विभाग श्रमिक महिलाओं को प्रसूति सहायता योजना का लाभ देना सुनिश्चित करे।

वनाधिकार के हक प्रमाण-पत्र वितरण के लिए ग्राम सभा 17 मई को
  
झाबुआ । झाबुआ ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत आगामी 17 मई को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत अमान्य, लंबित, नवीन दावों का परीक्षण किया जाएगा एवं पात्र व्यक्तियों को हक प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जाएगा।  

पीएससी मुख्य परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थी समस्त अभिलेख 31 मई तक ऑनलाइन उपलब्ध कराएं 

झाबुआ । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2018 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अनुप्रमाणन फॉर्म, व्यक्तिगत विवरण फॉर्म, उपस्थिति पत्रक एवं अपनी अर्हता से संबंधित समस्त अभिलेख एम.पी. पीएससी की वेबसाइट पर 31 मई तक ऑनलाइन जमा करना है। इसके साथ ही जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, निःशक्त अभ्यर्थी, निःशक्तता प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, बैंक खाता विवरण के पृष्ठ की प्रति (एससी, एसटी, ओबीसी अभ्यर्थियों हेतु), भूतपूर्व सैनिकों हेतु भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण-पत्र, शासकीय सेवकों के लिये शासकीय सेवक होने का प्रमाण-पत्र, संबंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण-पत्र आदि प्रमाण-पत्र की सत्यापित या स्वप्रमाणित प्रति स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई त्रुटि होने पर 5 जून तक सुधार भी करा सकते हैं।

30 जून तक खुली रहेगी सीबीएसई की लिंक
   
झाबुआ । जो स्कूल सीबीएसई से एफिलिएशन और उसका रेगुलराइजेशन करवाना चाहते है,उनके लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई ने 30 जून तक आॅनलाइन लिंक ओपन की है। यह व्यवस्था वर्ष 2019-20 सेशन के लिए है। अब स्कूलों को आॅनलाइन फीस जमा करनी होगी। इसके लिए आॅनलाइन पोर्टल पर उन्हें तीन स्टेप में फाॅर्म भरना होगा।

आनंद शिविर: आॅनलाइन पंजीयन 31 मई तक होगा
   
झाबुआ । आनंदम विभाग ने कैलेंडर के अनुसार आगामी जून माह में आयोजित होने वाले आनंद शिविरों में भाग लेने के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु की हैं। पंजीयन 31 मई तक किया जाएगा।

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए कार्यशाला 16 मई को
   
झाबुआ । राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 16 मई 2018 को दोपहर 12 बजे से “राष्ट्रीय डेंगू दिवस“ कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया जा रहा हैं।

कुओं से सिंचाई के लिए पम्प उर्जीकरण योजना का लाभ लेने के लिए किसान 20 मई तक आवेदन करे
   
झाबुआ । अनुसूचित जाति/ जनजाति के ऐसे हितग्राही जिनके कुओं में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी है, किन्तु विद्युत लाईन नही होने से सिंचाई नही कर पा रहे है। ऐसे हितग्राहियों को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा पंप उर्जीकरण योजनांतर्गत लाभांवित किया जावेगा। हितग्राहियों द्वारा आवेदन के साथ कुओं का फोटो, जल उपलब्धता प्रमाण-पत्र, खसरा नकल की काॅपी के साथ दिनांक 20.05.2018 तक जनपद पंचायत पेटलावद, थांदला, झाबुआ, मेघनगर, रामा एवं रानापुर मे जमा करावें।

स्वरोजगार मेला 17 मई को झाबुआ में
   
झाबुआ । स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल पंचायत 2018 का आयोजन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार माह जुलाई 2018 में आयोजित किया जाना हैं। इस हेतु युवाओं का चयन करने के लिए झाबुआ जिले में जनपद पंचायतवार रोजगार/स्वरोजगार एवं कौशल मेलों का आयोजन किया जावेगा। स्वरोजगार, रोजगार एवं कौशल (आई.टी.आई.प्रशिक्षण) हेतु इच्छुक हितग्राहियों का पंजीयन किया जावेगा। उसके बाद बुधवार 23 मई को जनपद पंचायत ,राणापुर में, शनिवार 26 मई को आई.टी.आई. मेघनगर में मेले आयोजित कर युवाओं का पंजीयन किया जाएगा।

लालजीराम को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना मे 6 हजार 100 सौ रूपये मिले
     
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की पहल पर लागू की गयी मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का झाबुआ जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह योजना किसानों के लिये अपार खुशियां लायी है। जिले के किसान लालजीराम पाटीदार निवासी ग्राम सुतरेटी ब्लांक थांदला जिला झाबुआ को प्रोत्साहन राशि मिलने से बेहद खुशी मिली है। हॉल ही में राज्य शासन द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत झाबुआ जिले में 4 हजार 444 किसानों को जिन्होंने गत रबी में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचा था, उन्हें 200 प्रति क्विंटल के मान से 5 करोड रूपये से अधिक की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गयी है। यह राशि उनके बैंक खाते में जमा करायी गई। इन्हीं लाभान्वित किसानों में से एक है झाबुआ जिले केे ग्राम सुतरेटी में रहने वाले लालजीराम पाटीदार जिनको 6 हजार 100 रूपये प्रोत्साहन राशि मिली प्रोत्साहन राशि मिलने से वे बेहद खुश है। उन्होने मुख्यमंत्रीजी के प्रति आभार व्यक्त किया है। लालजीराम ने बताया कि प्रोत्साहन राशि मिलने से हमें खेती में बेहद लाभ होगा। प्रोत्साहन राशि का उपयोग हम अपने खेती व्यवसाय को उन्नत बनाने में करेंगे। राशि का उपयोग खाद, बीज सहित अन्य कृषि आदानों को खरीदने में करेंगे। खेत में सिंचाई के साधन बढायेगे अच्छे खाद-बीज खरीदेंगे तो हमें अच्छा उत्पादन और बेहतर उत्पादकता मिलेगी। इससे हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

ग्राम रक्षा समिति का होगा पुनर्गठन

झाबुआ । जिले में नगर/ग्राम रक्षा समितियों का पुनर्गठन किया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक (महिला/पुरूष) जो, नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य बनना चाहते है, वह अपने दो फोटो के साथ फाॅर्म भरकर अपने क्षेत्र की थाना/चैकी में 25 मई तक जमा कर दें। 25 मई के बाद फाॅर्म स्वीकार नहीं होंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत 1 जून के बाद सभी सदस्यों के परिचय पत्र एक साथ बनवाये जायेंगे। एक फलिये से अधिकतम 5 सदस्य तथा एक ग्राम से अधिकतम 20 सदस्य बनाये जायेंगे। शहरी/कस्बा क्षेत्र में एक मोहल्ले से अधिकतम 10 सदस्य बनाये जायेंगे।

मधुबनी : प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन

0
0
election-traaining-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 15 मई :भारत निर्वाचन आयोग के निदेष के आलोक में राज्य स्तरीय मास्टर प्रषिक्षक श्री विनोद कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा डी.आर.डी.ए. स्थित सभागार में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी जो कि सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी है एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी/भूमि सुधार उप समाहत्र्ता(जयनगर को छोड़कर) जो निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी है का प्रषिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रषिक्षण में उन्हें बताया गया कि मतदाता सूची एवं उनसे जुड़े सभी कार्याे हेतु संविधान के आर.पी. एक्ट एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 में क्या प्रावधान किए गए है। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एकीकृत व्यवस्था ई.आर.ओ.-नेट(म्त्व्.छमज) के प्रक्रिया की भी जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से दी गयी। प्रषिक्षण के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रष्न पत्र के आधार पर सभी ई.आर.ओ/ए.ई.आर.ओ. की परीक्षा भी ली गयी। परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिका की जांच सी.ई.ओ., बिहार के कार्यालय में की जायेगी। परीक्षा के लिए श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी को जिला पदाधिकारी द्वारा वीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। कुछ पदाधिकारी अवकाष एवं अन्य आवष्यक कार्यो को लेकर अनुपस्थित थे।

बिहार : अगर आप ए.टी.एम.से पैसा निकालने जा रहे हैं तो सावधान हो जाए

0
0
  • एस.बी.आई.कस्टंबर केयर ने ठगी के शिकार  और एस.बी.आई.शाखा प्रबंधक दानापुर ने जोड़े 2 व्यक्तियों को किया बॉल्क

be-caarefull-to-atm
पटना. दीद्या थाना क्षेत्र के मखदुमपुर मोहल्ले में रहने वाले ईसाई परिवार साइबर क्राइम करने वाले गिरोह के चक्कर में आ गये हैं.इनका ए.टी.एम.कार्ड बदला गया है.जिसके हाथ में ए.टी.एम.कार्ड गया है.वह गलत प्रयोग करना शुरु कर दिया.त्वरित कार्यवाही करने के बाद ए.टी.एम.कार्ड को बॉल्क करा दिया गया है. एक व्यक्ति का ए.टी.एम.कार्ड बदल गया. मोबाइल पर लगातार मैजेस आने लगा कि इतना रकम आयी और निकाल ली गयी. ठगी की शिकार ए.एन.एम.नर्स  हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,धनरुआ में कार्यरत हैं.5 माह के अवरूद्ध वेतन में से 1 माह का वेतन रिलिज किया गया.सरकारी सेवक भारतीय स्टेट बैंक,शाखा दानापुर की खाताधारी हैं.अप टू डेथ पासबुक नहीं हो रहा था.तब भी मोबाइल मैजेस के आधार पर एस. बी. आई. कस्टंबर केयर पर संर्पक साधा गया.संपूण जानकारी  कस्टंबर केयर को दी गयी.उसने तत्काल प्रभाव से ए.टी.एम.को बॉल्क कर दिया.  पाटलिपुत्र एस.बी.आई.शाखा से खाता को अप टू डेट करने से पता चला कि कार्ड बदलने वालों ने ठगी का शिकार करने वाली का पासबुक एकाउट्स का गलत प्रयोग कर रहा है.इसकी शिकायत एस. बी. आई. दानापुर शाखा प्रबंधक से की गयी.    उन्होंने कहा कि ए.टी.एम.कार्ड देने को कहा.तो शाखा प्रबंधक ने कम्पूटर पर देखा तो कहा कि यह किसी और का है. आप लोगों को कोई  ठग दिया हैं.यह किसी और का कार्ड है.आपके कार्ड का कोई ठग प्रयोग कर रहा है.आपके एकाउंट्स के साथ अन्य 2 व्यक्तियों को भी जोड़ दिया है.इसके बाद तुरंत शाखा प्रबंधक ने अन्य 2 ए.टी.कार्ड को बॉल्क कर दिया. कहा कि अब कुछ करने की जरुरत नहीं है.ठगी की शिकार ने नये ए.टी.एम.कार्ड के लिये आवेदन कर दी है. यह जांच का विषय है कार्ड बदल लेने के बाद शिकायतकर्ता का ए.टी.एम.कार्ड व बैंक पासबुक का इस्तेमाल कौन करने लगा.शायद सीसीटी कैमरा से सच्चाई सामने आ जायं. ठगी की शिकार सरकारी सेवक ने कहा कि वेतनमंद से आयी रकम को 6 मई को निकासी की थी. समझा जा रहा है कि उसी दिन ए.टी.एम.कार्ड बदल गया है. उसने बदले कार्ड का इस्तेमाल किया. परंतु वह सफल नहीं हुआ. तब उसने तरकीब  से  8 मई से राशि निकालने लगा.एकाउंट्सधारी को भय सताने लगा कि उसी पर वज्रपात न हो जायं. इसके बारे में मोबाइल पर मैजेस आने पर घबड़ा गयी.

रमजान से पहले मदरसा आया गुरूकुल

0
0
  • 👉  *विचारों के साथ संस्कृति और संस्कारों का हुआ आदन-प्रदान*
  • 👉 *मदरसा और गुरूकुल के छात्रों ने साथ-साथ पढ़ी वेद की ऋचायें और कुरान की आयत*
  • 👉*मदरसा आये मठ में और मठ जाये मदरसा में यही तो है एकता के संस्कार*
  • 👉 *रमजान शुरू होने से पहले रम जाये एकदूसरे की मोहब्बत में और करें एक नये भारत का निर्माण-स्वामी चिदानन्द सरस्वती*


ramadan
ऋषिकेश, 15 मई। रमजान से पहले देहरादून मदरसा से आये छात्रों के दल ने परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों के साथ अपनी संस्कृति, संस्कार और पूजा पद्धति का आदान प्रदान किया। मदरसा से आये छात्रों का दल मुख्य इमाम उमर अहमद इलियासी जी, मौलाना मुफ़्ती रईस अहमद कासमी, सदर जमियत उलेमा ये हिन्द (मदरसा अध्यक्ष) देहरादून, मौलाना मोहम्बद जाहिद नाजीन, मदरसा उपाध्यक्ष एवं अन्य इस्लामिक विद्वान के संरक्षण में परमार्थ निकेतन आया। मदरसा के छात्रों और मुख्य इमाम उमर अहमद इलियासी जी, मौलाना मुफ़्ती रईस अहमद कासमी, सदर जमियत उलेमा ये हिन्द (मदरसा अध्यक्ष) देहरादून व अन्य इस्लामिक विद्वानों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टर फेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द जी महाराज से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। साथ ही मदरसों में वक्षारोपण, रिस्पना को निर्मल और अविरल बनाने, मदरसों में स्वच्छता का प्रशिक्षण देने तथा अंतर धार्मिक संगठनों के संस्कारों का आदान-प्रदान करने आदि विषयों पर विशेष चर्चा हुई।

यह एक ऐतिहासिक अवसर था जब मदरसा के छात्रों ने परमार्थ निकेतन आश्रम के गुरूकुल में आकर कुरान की आयत पढ़ी तथा परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने वेद की ऋचाओं का गायन किया यह क्षण राष्ट्रीय एकता, समरसता, सद्भाव और समभाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा था। इस अवसर पर ऋषिकुमारोें और मदरसे के छात्रों ने मिलकर देश भक्ति गीत गायें। सभी ने मिलकर देश में अमन बना रहे, चमन तथा शान्ति और सद्भाव की स्थापना के लिये ईश्वर से प्रार्थना की तथा ऐ मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हो हमारे करम नेकी पर चलें और बदी से टलंे तथा इतनी शक्ति हमें देना दाता आदि सुन्दर भजनों का आदान-प्रदान हुआ। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि ’’रमजान शुरू होने से पहले रम जाये एक-दूसरे की मोहब्बत में और मिलकर करे अपने वतन का निर्माण जिससे हमारा वतन, चमन बना रहे साथ ही वतन में हमेशा अमन बना रहे। स्वामी जी ने कहा, अब ऐसी कोशिश करेंगे कि राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिये मदरसा चल कर आये मठांें, आश्रमों और गुरूकुलों में और मठ चलकर जायें मदरसों में तभी हम भावी पीढ़ियों को एकता के संस्कार दे सकेंगे। उन्होने कहा कि हम एक दूसरे को जाने-समझें तथा कहीं, कोई नफरत न रहे, बस मोहब्बत के स्वर गूंजते रहें, हम सब के हृदयों में इसी तरह से सही विकास होगा। आज की यह मदरसे से मठ की यात्रा शान्ति और सद्भाव स्थापित करने की ओर पहला कदम है। स्वामी जी ने कहा कि इस तरह एक दूसरे से मिलने से ’’संगच्छध्वं संवदध्वं, सं वो मनासि जानताम्, देवा भागं यथा पूर्वे, सज्जानानात उपासते।’’। अर्थात हम सब एक साथ चले, एक साथ बोले, हमारे मन एक हो। प्राचीन समय में देवताओं का ऐसा आचरण रहा इसी कारण वे वंदनीय है। उन्होने कहा कि आज इस संस्कार को पुनः आचरण और व्यवहार में लाने की आवश्यकता है।’’

मुख्य इमाम उमर अहमद इलियासी जी नेे कहा कि ’’हम सब देशवासी भाई-भाई है और हम सब मिलकर भाईचारे, मोहब्बत, शान्ति का संदेश पूरे विश्व में प्रसारित करेंगे। आज परमार्थ निकेतन से इस ऐतिहासिक क्षण की शुरूआत करते है। उन्होने कहा कि हम इस एकत्व के माध्यम से ऐसा वातावरण निर्मित करेंगे जिससे पूरे विश्व में शान्ति की, अमन की वर्षा होगी।’’ इस पावन अवसर पर स्वामी जी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा उपस्थित मौलाना और इस्मामिक विद्वानों को भेंट तथा वहां उपस्थित सभी को एकता और भाईचारे के साथ रहने का संकल्प कराया। इस पावन अवसर पर जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी, सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी, अनेक इस्लामिक विद्वान और परमार्थ गुरूकुल के आचार्य उपस्थित थे।

रैली निकाल कर वन अधिकार का पट्टा देने लिए दिया ज्ञापन

0
0
  • सागर (मध्य प्रदेश). सागर जिले से करीब तीन हजार से अधिक लोग "जन आन्दोलन 2018"मे भाग लेंगे

ektaa-parishad-protest
सागर.खुरई जिला सागर  एकता परिषद सागर के बेनर तले आज बड़ी संख्या मे गरीब ,वंचित दलित आदिवासी ने तहसील प्रांगण खुरई में सुबह दस बजे से एकत्रित होकर धरना पर बैठे ,दोपहर दो बजे के बाद खुरई शहर मे रैली निकाल कर नारे लगाते हुए महामहिम राष्ट्रपति व जिलाधिश सागर के नाम से एस .डी.एम खुरई को वन अधिकार कानून 2006 के अन्तर्गत पट्टा व आवासीय भूमि के अधिकार की मां की। यह रैली गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह के निवास पर पहुंच कर नारे लगाते हुए भूमि समस्याओं से अवगत कराया. इस धरना स्थल पर एकता परिषद के प्रांन्तीय संयोजक दीपक अग्रवाल ने कहा कि अगर सरकार हमारी छह सूत्री मांग को पूरा नहीं करेगी, साथ ही वन भूमि के पट्टा नहीं बांटे तो 2 अक्टुबर 2018 में प्रदेश के हजारों आन्दोलनकारी दिल्ली की ओर कूच करेंगे साथ सागर जिला से तीन हजार से ज्यादा लोग दिल्ली कूच जन आन्दोलन 2018 में भाग लेंगे।  एकता परिषद माल्थोन के प्रभारी प्रमोद गोड़ ने कहा कि बांदरी, पिठोरिया गांव बीट के वन विभाग कार्यालय में क्षेत्र भर की गरीबों की वन दावा फाइल धुल खा रही है. वन विभाग की मंसा पट्टा देने में कम मुख्यमंत्री  और गृह मंत्री की मंसा के विपरीत काम कर सरकार की योजनाओ से ग्रामीण आदिवासी वंचितों ,घुम्मकड़ समुदाय को नाराज करने का काम वन विभाग कर रहा है इस धरना ज्ञापन के दौरान तीस गांव के छह सौ लोगो ने भाग लिया. इस अवसर पर एकता परिषद के कार्यकर्ता मनोज सोर, मलखु सोर ,शान्ति कुशवाह ,दोलत आदिवासी, राम सिंह अहिरवार ,शिवलाल आदिवासी, कलॉबाई आदिवासी, मुन्नाअहिरवार सैकड़ों महिला ,पुरषो ने भाग लिया .

दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन

0
0
protest-for-dalit-rape
जहानाबाद .आज नागरिक पहल, जहानाबाद के बैनर तले जहानाबाद सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ  आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इसमें विभिन्न संगठनों के सभ्य समाज के लोग शामिल थे. पद्मश्री सुधा वर्गीज, 74 आंदोलन की कार्यनेत्री कंचनबाला,एकता परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी,सामाजिक कार्यनेत्री मंजू डुंगडुंग, रंजू देवी, सिंधू सिंहा, गणेश दास, कपिलेश्वर दास आदि मौजूद थीं. बताते चले कि आज असभ्य बन जाने वाले लोग बलात्कार कर रहे हैं और दुष्कर्म करने के बाद लड़की की हत्या कर दे रहे हैं.जो भविष्य में विकराल रूप धारण कर लेगा.

विचार : विपक्ष में बैठना चाहिए कांग्रेस को, जनादेश भाजपा के लिए है।

0
0
congress-should-go-in-opposition-in-karnatak
मेरी राय में कांग्रेस को सरकार बनाने का प्रयास नहीं करना चाहिए। कर्नाटक में जनादेश उसके ख़िलाफ़ आया है। पार्टी को यह स्वीकार करना चाहिए। ख़बर आ रही है कि कांग्रेस और जे डी एस संयुक्त रुप से राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि देवेगोड़ा से फोन पर बात हुई है और वे कांग्रेस का आफर स्वीकार कर चुके हैं। यह एक तरह से अनैतिक होगा। जिस दिन जो पार्टी जीती है, जश्न मना रही है, बहुमत के करीब है, उसे ही सत्ता का मौका मिलना चाहिए। सरकार बनाने के लिए बीजेपी को खेल खेलने देना चाहिए ताकि पता चले कि वह कैसे और कहां से आंकड़े लाती है।

कांग्रेस के दिमाग़ में भले ही गोवा की तस्वीर होगी जब दूसरे नंबर पर होकर बीजेपी ने सरकार बना ली थी और अकेली बड़ी पार्टी और पहले नंबर पर होने के बाद भी कांग्रेस को बुलावा नहीं आया था। बीजेपी ने एमजीपी और गोवा फारवर्ड पार्टी से मिलकर सरकार बना ली थी। कांग्रेस को 18 सीट थी, बहुमत से 3 सीट दूर थी। बीजेपी के पास 13 सीटें थीं, बहुमत से 8 सीट की दूरी थी। मेघालय और मणिपुर में भी यही हुआ था। मणिपुर में कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी। बीजेपी को 21 सीटें मिली थीं। इसके बाद भी मणिपुर में भाजपा की सरकार बनी। इधर उधर से समर्थन जुटा कर बीजेपी ने दावा कर दिया। सरकार भी बना ली। मेघालय भी यही हुआ था। कांग्रेस बड़ी पार्टी होकर भी सरकार नहीं बना सकी। बीजेपी ने दो सीट हासिल कर नेशनल पिपुल्स पार्टी की सरकार बनवा दी।

बिहार में बीजेपी ने जनादेश के खिलाफ जे डी यू से हाथ मिलाकर सरकार बना ली, या जे डी यू ने बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बना ली। कायदे से बीजेपी को नए जनादेश का इंतज़ार करना था या नीतीश कुमार को भी नए जनादेश का रास्ता चुनना था। राजद बड़ी पार्टी होकर भी सत्ता की दावेदारी से बाहर कर दी गई। यह सब बीजेपी ने किया है। उसके पास कांग्रेस की दावेदारी की आलोचना का नैतिक अधिकार नहीं है। इसके बाद भी कांग्रेस को विपक्ष में बैठना चाहिए। जिस पार्टी को जनता स्वीकार नहीं कर रही है, उसे जनता पर भी बहुत कुछ छोड़ देना चाहिए।

कांग्रेस के पास सरकार बनाने की क्षमता नहीं है। अगर बीजेपी इस खेल में उतर गई तो सरकार उसी की बनेगी। इससे अच्छा है पीछे हट जाना। जनता ने जिस पार्टी की सरकार का सोच कर वोट किया है, उसे मौका मिलना चाहिए। यह बीजेपी पर निर्भर करता है कि वह सत्ता प्राप्ति के लिए क्या आदर्श कायम करती है। आदर्श कायम करने चलेगी तो फिर कभी सरकार ही नहीं बना पाएगी। तो क्या यह खेल हमेशा चलेगा। किसी को तो आगे आकर अपना नैतिक बल दिखाना होगा।

राहुल गांधी लगातार चुनाव हार रहे हैं। उनकी पार्टी ने चार साल का वक्त गंवा दिया। पार्टी को नए सिरे से खड़े करने का शानदार मौका मिला था। न तो पार्टी खड़ी हो सकी न ही पार्टी मुद्दे खड़ा कर सकी है। न ही जनता ने उन्हें विकल्प के तौर पर स्वीकार किया है। इसका मतलब है कि जनता उनसे कुछ ज्यादा चाहती है। राहुल को इसका प्रयास करना चाहिए न कि पिछले दरवाज़े से सरकार बनाने का प्रयास।

फिलहाल कांग्रेस में वह सांगठिक क्षमता और जुनून नहीं है कि हार को जीत में और जीत को बड़ी जीत में बदल दे। इस क्षमता को हासिल करने का यही मौका है कि इधर उधर से जीत का रास्ता खोजने की जगह परिश्रम का लंबा रास्ता चुने। कांग्रेस को खटना चाहिए, तपना चाहिए न कि किसी के बाग़ से पके हुए फल तोड़ कर खाना चाहिए। सरकार बनाने के खेल में बीजेपी को मात देना मुश्किल काम है। अगर नहीं बना सकी तो कांग्रेस को और शर्मिंदा होना पड़ेगा। कर्नाटक में सरकार पर पहला हक भाजपा का है। भले ही भाजपा ने किसी और राज्य में किसी और को उसका पहला हक नहीं लेने दिया। लेकिन क्या भाजपा सरकार बनाने के लिए आदर्शों का पालन करेगी? क्या वह नंबर जुटाने के लिए गेम नहीं करेगी?



--रवीश कुमार के फेसबुक वाल से ---

कुमारस्वामी कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे : जेडीएस

0
0
kumarswami-next-cm-jds
बेंगलुरू, 15 मई, जनता दल(सेकुलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे। जेडीएस ने इसकी घोषणा मंगलवार को विधानसभा चुनाव में तीसरा स्थान मिलने और कांग्रेस का समर्थन प्राप्त करने के बाद की। जेडीएस प्रवक्ता दानिश अली ने एक समाचार चैनल से कहा, "यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी होंगे। कर्नाटक के लोगों के आशीर्वाद से वह मुख्यमंत्री बनेंगे।"यह पूछे जाने पर कि क्या कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं, जो सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है? उन्होंने कहा, "कैसे (राज्यपाल भाजपा को बुला सकते) कर सकते हैं, जब बहुमत दो पार्टियों के साथ है?"उन्होंने कहा, "मेघालय में उन्होंने सबसे बड़ी पार्टी को नहीं बुलाया था।"यह पूछे जाने पर कि क्या उपमुख्यमंत्री का पद कांग्रेस को पेश किया गया है? दानिश ने कहा कि पार्टी कांग्रेस से सरकार में शामिल होने को कहेगी। उन्होंने कहा, "इन सभी बातों पर बाद में चर्चा की जाएगी। दोनों पार्टियां साथ आई हैं और एक स्थिर सरकार देंगी।"इससे पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि त्रिशंकु विधानसभा के बाद कांग्रेस सरकार बनाने में जेडीएस का समर्थन करेगी।

वाराणसी हादसे में 12 लोगों की मौत, 50 के दबे होने का अंदेशा

0
0
12-killed-in-varanasi-bridge-colapse
लखनऊ, 15 मई,उत्तर प्रदेश में प्र धानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा गिर जाने से इसकी चपेट में कई वाहन आ गए। चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है और 50 अन्य के दबे होने की आशंका जताई गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पिलर के नीचे दबे 12 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। कुल कितनी मौतें हुई हैं, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में हुई इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों को बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस हादसे में घायल लोगों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था तथा हर संभव मदद सुनिश्चित की जाए। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बनारस में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक के दौरान दुख व्यक्त किया। उन्होंने तत्काल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री नीलकंठ तिवारी को घटनास्थल पर जाने को कहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी किया गया है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने को कहा गया है। जांच के बाद ही पता चल पागा कि यह हादसा कैसे हुआ। वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बचाना शुरू किया। प्रशासन ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। यह दुर्घटना वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास जीटी रोड पर कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने घटित हुई है। घटनास्थल का नजारा बड़ा ही वीभत्स है। निर्माणाधीन पिलर के नीचे चार कारें, पांच ऑटो, एक सिटी बस और कई मोटरसाइकिल दब गई हैं।

कांग्रेस के नाम बदलने का वक्त : शिवराज चौहान

0
0
congress-should-change-name-shivraj-chauhan
भोपाल, 15 मई, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को जीत की ओर बढ़ते देखकर उत्साहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस को अब अपना नाम बदल लेना चाहिए। शिवराज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि, 'कर्नाटक नतीजों से अब समय आ गया है जब अखिल भारतीय कांग्रेस को अपना नाम बदलकर पांडिचेरी, मिजोरम, पंजाब कांग्रेस (पीएमपी) कर लेना चाहिए।'ज्ञात हो कि कांग्रेस के हाथ से कर्नाटक की सत्ता निकलती नजर आ रही है, जिसके बाद कांग्रेस पांडिचेरी, मिजोरम और पंजाब अर्थात तीन राज्यों में ही सिमट कर रह जाएगी। इसी के आधार पर शिवराज ने ट्वीट किया है।

दलित सांसदों को लोकसभा में दिया जाता है कम समय : सावित्री बाई

0
0
parliament-biesed-for-dalit-mp-savitri-bai
बहराइच, 15 मई, भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने यहां मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना स्थल पर कहा कि ्न"लोकसभा में अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, जनजाति, आदिवासी समाज पर जब भी चर्चा होती है, तो हम लोगों को बहुत कम समय दिया जाता है। इसलिए बहुजन समाज के सांसद अपनी पूरी बात कह नहीं पाते हैं।"उन्होंने कहा, "हालांकि बहुजन समाज के लोग अपनी बात कहने में पीछे नहीं हैं, बल्कि मैं ये कहूंगी कि बहुजन समाज के सांसदों को आरक्षण बचाने के लिए एकजुट होना चाहिए।"नमो बुद्धाय जन सेवा समिति के बैनर तले आयोजित धरना में आंदोलनकारियों को संबोधित करने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित पंद्रह सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप यादव को सौंपा। सांसद सावित्री बाई ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह से ही कलेक्ट्रेट नीले रंग के पांडाल में सज गया। सांसद ने संबोधन की शुरुआत अपनी ही सरकार को कटघरे में करते हुए की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वालों की गिरफ्तारी प्रशासनिक अफसरों ने जानबूझकर नहीं की है। उन्होंने जिला प्रशासन को लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने की चेतावनी दी। उन्होंने आरक्षण को खत्म करने की साजिश पर बहुजन समाज के हितों के लिए कुर्बान होने से पीछे न हटने की बात कही।

भाजपा सांसद ने कहा, "अपना हक मांगने पर मेरा पुतला फूंका जा रहा है। एक नहीं, हजार पुतला फूंका जाए, मैं डरने वाली नहीं। मैं बहुजन समाज के लिए हक मांगने को तैयार हूं और हमेशा रहूंगी। जब तक जिंदा रहूंगी, तब तक बाबा साहेब आंबेडकर की बात मंजिल तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी। जेल में रहूं या बाहर, मैं बहुजन समाज की लड़ाई लड़ती रहूंगी।"सावित्री बाई ने कहा, "मेरे पास इतनी जमीन नहीं होगी कि मुझे दफना दिया जाए, इतना पैसा नहीं होगा कि कफन खरीद लिया जाए। फिर भी बहुजन समाज के हित के आगे कोई समझौता नहीं करूंगी। बहुजन समाज की बेटी हूं, इसलिए हमारी नहीं सुनी जा रही।"सांसद ने कहा कि उन्हें चुप रहने की धमकी दी जा रही है, दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि "अगर हम डर गए तो हमारे बहुजन समाज का अधिकार खत्म हो जाएगा। अगर अधिकार पाने के लिए कुर्बान होना पड़ा तो हो जाऊंगी। लेकिन चुप नहीं रहूगी। बाबा साहेब के उद्देश्य को पूरा करने के लिए संघर्ष करूंगी।"सांसद ने कहा कि जातीय जनगणना देश में होनी जरूरी है। जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी होनी चाहिए। पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों को हक सही संख्या जानने के बाद ही मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि बहुजन तबके के पास नौकरी, रोजगार, खेती, घर की व्यवस्था नहीं है। बहुजन समाज की मां, बहन और बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। सांसद ने कहा कि भारत में अब उन लोगों की जांच होनी चाहिए जो अरबपति हैं, करोड़पति हैं। उनका पैसा विदेश से मंगाया जाए और गरीबों में बांटा जाए। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास अगर श्मशान या कब्रिस्तान न हो तो दफनाने के लिए जमीन नहीं है। सांसद ने न्यायिक सेवा में पिछड़े, अनुसूचित व अल्पसंख्यक लोगों के प्रवेश की मांग उठाई और कहा कि न्यायपालिका में बहुजन की संख्या बढ़नी चाहिए।

कर्नाटक ने कांग्रेस को खारिज कर दिया : अमित शाह

0
0
karnataka-refuge-congress-amit-shah
नई दिल्ली, 15 मई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार और विभाजनकारी नीतियों को खारिज कर दिया और 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। शाह ने एक ट्वीट में कहा, "मैं भाजपा को वोट देने के लिए कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देता हूं। यह जनादेश स्पष्ट करता है कि कर्नाटक ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार, वंशवादी राजनीति और विभाजनकारी नीतियों को खारिज कर दिया है।"शाह ने भाजपा की कर्नाटक इकाई के हरेक कार्यकर्ता को तथा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा को भी उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "देश के बाकी हिस्सों की ही तरह कर्नाटक की महान भूमि ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ, पारदर्शी और विकास समर्थक शासन पर अटूट भरोसा जताया है।"

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति सामने आई है, जिसमें 104 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है, और सामान्य बहुमत से वह आठ सीट पीछे है। कांग्रेस 78 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर और 38 सीटों के साथ जनता दल (सेक्युलर) तीसरे स्थान पर है। शाह और येदियुरप्पा में समानता यह है कि दोनों को जेल का अनुभव प्राप्त है। शाह को फर्जी मुठभेड़ों के आपराधिक मामलों में और येदियुरप्पा को जमीन घोटाले में। शाह को अदालत ने अपने ही राज्य गुजरात से चार साल के लिए बाहर निकाल दिया था। भाजपा के कार्यकर्ता अपने ऐसे ही दागी नेताओं पर गर्व करने को मजबूर हैं।

दिल्ली सरकार के आदेश के बाद स्कूल ने बढ़ी फीस वापस ली

0
0
school-in-delhi-back-fees-increment
नई दिल्ली, 15 मई, दिल्ली सरकार द्वारा पिछले सप्ताह आदेश जारी किए जाने के बाद दिल्ली के एक स्कूल ने मंगलवार को बढ़ी फीस वापस ले ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभिभावकों की शिकायत पर मॉडल टाउन के क्वीन मैरी स्कूल को 2018-19 शैक्षिक सत्र की बढ़ी फीसल वापस लेने को कहा था। आदेश में स्कूल को बिना देरी के अभिभावकों को बढ़ी फीस वापस करने को कहा गया था और चेतावनी दी गई कि ऐसा नहीं होना चाहिए। स्कूल ने सरकार को लिखित में सूचित किया कि 2018-19 शैक्षिक सत्र के लिए प्रस्तावित अस्थायी फीस वृद्धि को वापस ले लिया गया है और अतिरिक्त राशि को वापस कर दिया जाएगा या फिर छात्रों की फीस खाते में समायोजित किया जाएगा।

गाजा में मृतकों की संख्या 61 हुई

0
0
gaza-toll-reaches-61
जेरूसलम, 15 मई, इजरायली बलों द्वारा मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 61 हो गई, क्योंकि गाजा-इजरायल सीमा सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई घायलों ने दम तोड़ दिया। ये विरोध प्रदर्शन जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के खिलाफ हुए थे। इजरायल सुरक्षाबलों ने कहा कि गाजापट्टी सुरक्षा बाड़ से सटे 13 स्थानों पर फिलीस्तीन के 40,000 लोगों ने इस हिंसक दंगों में हिस्सा लिया। यह हिंसा जेरूसलम में अमेरिकी दूतावास के उद्घाटन के मद्देनजर हुई, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, उनके दामाद जेयर्ड कुश्नर और वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था। बीबीसी के मुताबिक, इजरायली पुलिस और गुस्साए प्रदर्शनकारियों के बीच में हिंसक झड़प हुई। प्रदर्शनकारिरयों ने नए दूतावास के बाहर फिलीस्तीन के झंडे लहराए। इस दौरान कोई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी ले लिया गया। इस बीच तुर्की और दक्षिण अफ्रीका ने इस घटना की निंदा की और अपने-अपने राजदूतों को इजरायल से वापस बुलाने की घोषणा की।

मधुबनी : पति के लम्बी उम्र के लिए वटसावित्री पूजन

0
0
for-husband-vat-savitri-vrat-in-mithila
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 15 मई  :पति के लम्बे उम्र की कामना से किया जाने वाला व्रत वटसावित्री का विधिवत पूजन सुहागिनों ने किया. इस अवसर पर वटवृक्ष के नीचे सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखी गई. हाथ में पूजा की थाल लिए बांस के बने पंखे के साथ फलों, व्यंजनों से युक्त होकर पूजन किया गया. सनद रहे कि वटवृक्ष बहुत दिनों तक जीवन्त रहता है. इसलिए इस पेड़ के नीचे यह पूजन किया जाता है. इस पूजन में सत्यवान और सावित्री की कथा सुनाई जाती है. जिसमें उल्लेख है कि किस प्रकार सावित्री ने यमराज से अपने पति का प्राण वापस लिया. उसके सतित्व पर आधारित इस कथा का मर्म सांसारिक जीवन में लोगों को प्रेरित करता है. पूजन कर सुहागिन व्रत धारण किये रहतीं हैं और मिष्ठान भोजन ही करती है. नवविवाहिताओं के लिए यह पर्व विशेष उल्लास का तो होता ही है. घर की बुजुर्ग महिलायें उन्हें पूजन करने की विधि परम्परागत रूप से बताती है. ज्ञात हो कि इस पूजन में पुरोहित की जरूरत नहीं पड़ती. नवविवाहिताओं का उल्लास और परिवार का सहयोग देखते ही बनता है. भीषण धूप के बावजूद महिलाओं ने वटवृक्ष के नीचे इस पूजन को सम्पन्न किया. वहीं बदले परिवेश में गमला में भी वटवृक्ष लगाकर पूजन किया जाता है. वहीं कई इलाकों में आम के पेड़ों की भी पूजा होती है.
Viewing all 73714 articles
Browse latest View live




Latest Images