Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

दरभंगा-जालंधर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस की शुरूआत

$
0
0
antyoday-train-darbhanga-jalandhar
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 15 मई  :दरभंगा से जालंधर के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का उद्घाटन मंगलवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली से रिमोट के जरिये किया. मजदूर तबके के यात्रियों के लिए चली यह ट्रेन आज उद्घाटन स्पेशल के रूप में यहां से रवाना हुई. सांसद कीर्ति आजाद ने दरभंगा जंक्शन से हरी झंडी दिखा इसे रवाना किया. बुधवार को जालंधर से उद्घाटन स्पेशल के रूप में ही लौटेगी. इसके बाद आगामी 19 मई से प्रत्येक शनिवार को यहां से इसका नियमित परिचालन होगा. वहीं जालंधर से यह गाड़ी प्रत्येक रविवार को चलेगी. उद्घाटन समारोह में मंत्री सिन्हा ने कहा कि उत्तर बिहार की रेल कनेक्टिविटी के लिए तेज गति से काम चल रहा है. बजट में पर्याप्त राशि दी गयी है. आने वाले समय में कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण होते ही इस क्षेत्र से ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जायेगा. बिहार व नेपाल के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह गाड़ी चलायी गयी है. इधर सांसद ने ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर रेल अधिकारियों को जमकर लथाड़ा. जाम में फंस जाने की वजह से विलंब से पहुंचने की बात कहने वाले इसीआर के एजीएम अनुप कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जहां के रेल अधिकारियों को ही समय पालन का ख्याल नहीं हो, वहां ट्रेनों की लेटलतीफी तो स्वाभाविक है. मौके पर कई रेल अधिकारी मौजूद थे.

वाराणसी में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहा, 18 लोगों की मौत

$
0
0
varanasi-bridge-collapse-18-dead
वाराणसी , 15 मई, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास आज एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह जाने से मलबे में दबकर कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी। उप्र के राहत आयुक्त संजय कुमार ने पीटीआई को लखनऊ में बताया कि वाराणसी फ्लाईओवर के घटनास्थल से 18 शव बरामद हुए हैं।  एक अधिकारी ने बताया कि मलबे के भीतर और भी लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबे के भीतर फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि एक बस सहित कुछ वाहन इस दुर्घटना में दब गए हैं। कम से कम तीन लोगों को सुरक्षित बचाया गया। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुल निर्माण निगम इस 2261 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण 129 करोड़ की लागत से कर रहा था। फ्लाईओवर का जो हिस्सा गिरा है, उसे तीन महीने पहले ही बनाया गया था।  उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने ट्वीट कर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री एवं स्थानीय सांसद नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके स्थिति का जायजा लिया और हादसे में मारे गये लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रभावित लोगों की हर सम्भव मदद सुनिश्चित करने को कहा। लखनऊ में एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मौके पर भेजा है। उनके निर्देश पर मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिये कृषि उत्पादन आयुक्त राज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो 48 घंटे के अंदर मामले की तकनीकी जांच, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव के साथ अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायेगी।

योगी ने राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों को दो-दो लाख रुपये की सहायता का एलान भी किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल, पुलिस और अन्य संगठनों को राहत कार्य के लिये वाराणसी रवाना कर दिया गया है। इस बीच, सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी में हुए हादसे में लोगों को बचाने के लिये अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि वह सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह केवल मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारी से भागने के बजाय पूरी ईमानदारी से जांच करवायेगी। पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल को मौके पर भेजा गया है और पुलिस तथा पीएसी बल भी पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि मलबे से निकाले जाने वाले घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिये इंतजाम किया जा रहा है।

कुमारास्वामी होंगे मुख्यमंत्री : सिद्धरमैया

$
0
0
kumaraswamy-will-be-cm-siddaramaiah
बेंगलुरू , 15 मई, कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा है कि एच डी कुमारास्वामी कांग्रेस के समर्थन वाली जद-एस नीत सरकार के मुख्यमंत्री होंगे। सरकार बनाने को लेकर दोनों दलों के बीच बैठक के बाद उन्होंने यह बयान दिया।  सिद्धरमैया और कुमारास्वामी ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाने पर उनके दलों के कुछ विधायक नाखुश हैं ।  एक होटल में दोनों दलों के नेताओं की बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा , ‘‘ हमने फैसला किया है कि कुमारस्वामी मुख्यमंत्री होंगे। ’’  सिद्धरमैया ने कहा है कि दोनों दलों के पास आवश्यक संख्या है। उन्होंने कहा, ‘‘हम 117 एकसाथ हैं।’’  दोनों दलों के साथ आने पर कांग्रेस के कुछ विधायकों में नाराजगी की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे निराधार बताया।  कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी में भी विधायकों की ओर से कोई बगावत नहीं है।

यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए एकजुट हो रहीं महिला पत्रकार

$
0
0
women-journalist-unite-for-sexual-hrasement
तोक्यो , 15 मई, जापान में महिला पत्रकारों ने आज कहा कि मीडिया में यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए वह एकजुट हो रही हैं। आशी शिमबन के साथ काम कर चुकी फ्रीलांसर योशिको हयाशी ने कहा कि उत्पीड़न और खराब बर्ताव को सामने लाने के लिए कुल 85 महिला पत्रकार एकजुट हुई हैं और उन्होंने वुमन इन मीडिया नेटवर्क जापान संगठन बनाया है।  समूह की स्थापना पर उन्होंने एक वक्तव्य पढ़ा जिसके मुताबिक , ‘‘ दुर्भाग्य से महिलाओं के प्रति भेदभाव और यौन उत्पीड़न अब भी जारी है। शर्मिंदगी के डर से कई महिला पत्रकारों को आवाज उठाने में कठिनाई महसूस होती है। ’’  यह मुद्दा तब सुर्खियों में आया था जब वित्त मंत्रालय ने यह स्वीकार किया था कि उसके एक शीर्ष नौकरशाह ने एक महिला पत्रकार का उत्पीड़न किया है। 

बिहार : दलितों की मजदूरी में सेंधमारी

$
0
0
dalit-labour
पटना. आजकल पटना नगर निगम कार्यक्षेत्र में बड़े और छोटे नालों की उड़ाई व सफाई हो रही है.ऑपेन ड्रेन को जेसीबी से और भूगर्भ नालों को मानव बल से कीचड़ निकालने का कार्य हो रहा है. मानव बल में दलित कार्यशील हैं.कीचड़ निकालने वाले मानव बलों ने कार्य निरीक्षण करने वाले शक्ति सिंह पर कीचड़ उछाला है कि मजदूरी में कटौती करते हैं. कीचड़ निकालने वाले दलितों ने कहा कि पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर- 22 के वार्ड सदस्य दिनेश हैं. इनके वार्ड में भूगर्भ नालों की उड़ाही-सफाई हो रही है. एक मजदूर को 400 मजदूरी देय है.8 मजदूरों से कार्य करवाना है मगर 6 मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है.2 मजदूरों की मजदूरी जेब में डाल ली जाती है.वहीं मजदूरों को साप्ताहिक मजदूरी देते समय 2 सौ रु.डकार लिया जाता है. यहां कार्य निरीक्षक शक्ति सिंह हैं.इनके ऊपर कीचड़़ उछाला गया है. एक मजदूर 6 दिन काम करता है तो उसे 2400 के बदले में 2200 रू.थमा दिया जाता है. इस तरह 6 मजदूरों से साप्ताहिक 12 हजार रू.गडक जाते हैं.2 मजदूरों की हाजरी बनाकर 4800 रु.लेते हैं.6 हजार रु.कमा रहे हैं शक्ति सिंह.

जम्मू एवं कश्मीर में आंतकियों ने सैन्य दस्ते पर हमला किया

$
0
0
terrorist-attack-army-in-jk
श्रीनगर, 16 मई, जम्मू एवं कश्मीर के त्राल क्षेत्र में आतंकवादियोंने सेना के एक दस्ते पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि शिकारगढ़ इलाके में आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के एक दस्ते पर हमला कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सैन्य दस्ते ने भी हमले का करारा जवाब दिया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। तलाशी अभियान चलाने के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया है।"

वाराणासी फ्लाईओवर हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर 18, चार अधिकारी निलंबित

$
0
0
18-dead-in-bridge-collapse-in-varanasi
वाराणसी, 16 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार शाम को कैंट रेलवे स्टेशन के समीप निर्माणाधीन लाईओवर हादसे में मृतकों की संख्या 18 हो गई है। इस हादसे में तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देर रात वाराणासी पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया। योगी से पहले उनके निर्देश पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नौ बजे शहर पहुंच कर दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने उप्र सेतु निगम के चार अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। इनमें चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एच सी तिवारी, प्राजेक्ट मैनेजर के आर सूदन, सहायक अभियंता राजेश सिंह और अवर अभियंता लालचंद शामिल हैं। हादसे की जांच के लिए तकनीकी टीम का गठन किया गया है। हालांकि हादसे के बाद बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में कहा कि घटना में 15 लोगों की मौत हुई है और 11 घायल हैं। लेकिन देर रात मृतकों की संख्या 18 तक पहुंच गई। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे की हकीकत जानने के लिए तीन सदस्यीय तकनीकी टीम का गठन किया गया है। टीम की रिपोर्ट के बाद हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना बहुत दुखद है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझसे जानकारी ली और इसके बाद मैंने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को यहां भेज दिया था। हमारी प्राथमिकता घायलों को बेहतर इलाज देने की है। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद की जा रही है। गौरतलब है कि निर्माणाधीन चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के दो बीम मंगलवार शाम सड़क पर गिर पड़े। बीम के नीचे महानगर सेवा की एक बस सहित दर्जन भर वाहन दब गए। बीम के नीचे दबे वाहनों को गैस कटर से काट कर सेना और एनडीआरएफ के जवानों ने 18 शव और 30 से अधिक घायलों को बाहर निकाला है। घायलों में से 14 की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे के लगभग आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची और तकरीबन डेढ़ घंटे बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। रात 10 बजे राहत कार्य का पहला चरण समाप्त हो गया। इस दौरान देरी से राहत और बचाव कार्य शुरू होने के कारण भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिस-प्रशासन के विरोध में कई बार नारेबाजी की। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लगभग साढ़े पांच बजे दो बीम गिरीं। एईएन कलोनी व आसपास के लोगों ने किनारे दबे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके बाद अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। एनडीआरएफ के आने के बाद बचाव कार्य में तेजी आई। लगभग साढ़े सात बजे लोगों को निकाला जाना शुरू हुआ।

कर्नाटक भाजपा विधायकों ने येदियुरप्पा को अपना नेता चुना

$
0
0
yedurappa-bjp--leader-in-karnatak
बेंगलुरू, 16 मई, कर्नाटक के नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने बुधवार को बी.एस. येदियुरप्पा को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुन लिया। पार्टी के प्रवक्ता एस. शांताराम ने यह कहा। येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम राज्यपाल वजुभाई आर. वाला से मुलाकात करेंगे और सरकार गठन का दावा पेश करेंगे।"राज्य विधानसभा की 224 सीटों में से 222 पर चुनाव हुए थे जिनमें से 104 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, और सामान्य बहुमत से वह आठ सीट पीछे है। कांग्रेस 78 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर और 38 सीटों के साथ जनता दल (सेक्युलर) तीसरे स्थान पर है। चुनाव के इन नतीजों के साथ कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति सामने आई है।

भाजपा के सहस्रबुद्धे को कर्नाटक में सरकार गठन का भरोसा

$
0
0
sahasrabudhe-hope-bjp-form-government
न्यूयॉर्क, 16 मई, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी पार्टी को सरकार गठन के लिए आमंत्रित करेंगे। सहस्रबुद्धे ने मंगलवार को कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते हमें सरकार गठन का दावा करने का लोकतांत्रिक अधिकार है और राज्यपाल हमारे दावे का निश्चित तौर पर सम्मान करेंगे।"राज्य में 12 मई को हुए चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है लेकिन 224 सदस्यीय विधानसभा में जादुई आंकड़ा हासिल करने में विफल रही। भाजपा को 104 सीटें हासिल हुई हैं जो 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिहाज से जरूरी 113 से थोड़ी कम हैं, जिसके चलते त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा, "कर्नाटक चुनाव के नतीजे उम्मीद के अनुसार ही हैं। बेशक यह बेहतर होता अगर हम थोड़ा और आगे बढ़ते और पूर्ण बहुमत हासिल करते।"यहां दौरे पर आए, सहस्रबुद्धे ने कहा कि राज्य में पार्टी के शानदार प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उल्लेखनीय नेतृत्व और केंद्र में भाजपा सरकार का प्रदर्शन को जाता है। कर्नाटक में कांग्रेस ने 78 सीटों पर जीत हासिल की है और जनता दल (सेक्युलर) को अपने समर्थन की घोषणा की है। राज्य विधानसभा चुनावों में जेडीएस 37 सीटों के साथ तीसरे नंबर की पार्टी बनी है।

इटली ओपन के पहले दौर में जीतीं शारापोवा

$
0
0
sharapova-enter-next-round-in-italy-open
रोम, 16 मई, तीन बार इटली ओपन का खिताब जीत चुकीं रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने इस साल इटली ओपन की अच्छी शुरुआत की है। शारापोवा ने पहले दौर में आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शारापोवा 10वीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने दो घंटे और 32 मिनट में वर्ल्ड नम्बर-6 बार्टी को 7-5, 3-6, 6-2 से मात दी। वर्ल्ड नम्बर-40 शारापोवा अगले दौर में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा से भिड़ेंगी। सिबुल्कोवा ने पहले दौर में इटली की फ्रांसेकी शियावोना को मात दी।

बिहार : नीतीश ने मलमास मेले का उद्घाटन किया, मेले को राजकीय दर्जा

$
0
0
nitish-inaugrate-malmas-mela
बिहारशरीफ, 16 मई (आईएएन, बिहार के राजगीर में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण के साथ ऐतिहासिक और पौराणिक मलमास मेला शुरू हो गया। इस पौराणिक मेले का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हिन्दू धर्म के लिए यह 'मलमास मेला'काफी बड़ा महत्व रखता है और यहां मलमास के मौके पर देश विदेश से लाखों श्रद्घालु आकर पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया है, जिससे आने वाले श्रद्घालुओं को और सुविधाएं मिलेंगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सप्तधारा और ब्रह्म कुंड में तीर्थ पूजन की आरती में भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों की सुविधाओं के लिए मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया, जिसके माध्यम से लोग राजगीर के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे। इस समारोह में स्वामी चिदात्मन जी महाराज के साथ कई साधु संत उपस्थित रहे। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, राजगीर विधायक रवि ज्योति, अस्थावां विधायक जितेंद्र कुमार के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर राजगीर पंडा समिति द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह और शाल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। करीब एक महीने तक चलने वाले इस मेले का समापन 13 जून को होगा। मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है।

कुमारास्वामी का भाजपा पर विधायकों की खरीद.फरोख्त का आरोप

$
0
0
kumaraswamy-blames-bjp-for-sell-purchase-mla
बेंगलुरु 16 मई, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के बाद सरकार बनाने के लिए चल रही विभिन्न राजनीतिक दलों की सक्रियता के बीच जनता दल (सेक्युलर)जद(एस) के नेता एच डी कुमारास्वामी ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर विधायकों की खरीद.फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके दल के विधायकों को 100 करोड़ रुपए और कैबिनेट पद की पेशकश की गई है। जद (एस) के नवनिर्वाचित विधायकों की आज यहां बैठक हुई जिसमें श्री कुमारास्वामी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। नेता चुने जाने के बाद श्री कुमारास्वामी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा से गठबंधन को कोई प्रश्न ही नहीं है और उसने हमेशा जद(एस) के वोटों को बांटने का प्रयास किया है। श्री कुमारास्वामी ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि कर्नाटक में विधायकों की खरीद.फरोख्त की जाये किंतु उन्होंने भाजपा पर यह आरोप भी लगाया कि उनकी पार्टी के विधायकों को 100 करोड़ रुपए और कैबिनेट में पद देने की पेशकश की गई है।  कर्नाटक विधानसभा के कल आये नतीजों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद 78 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने जद(एस) को समर्थन देने की घोषणा की है। उधर 104 विधायकों के साथ सबसे बड़े दल के रुप में उभरी भाजपा भी राज्य में सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। जेडीएस को 37 सीटें मिली हैं । जद(एस) और कांग्रेस मिलाकर बहुमत के आंकड़े को हासिल करने में सक्षम है। भाजपा से गठबंधन से स्पष्ट इंकार करते हुए जद(एस) नेता ने कांग्रेस का समर्थन के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने स्वयं जो अन्य राज्यों में किया है उसके बाद उसे कोई अधिकार नहीं है कि हमें नैतिकता का पाठ पढ़ाये। भाजपा के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं हैं और राज्यपाल को हमें आमंत्रित करना ही होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है। केन्द्र सरकार अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रही है और श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होने के बावजूद भाजपा को बहुमत दिलाने में नाकाम रहे।  उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने हमसे संपर्क किया था।हम भाजपा को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और इस बार हम सिर्फ कांग्रेस के साथ जायेंगे। उन्होंने कहा “बिना पार्टी के बहुमत के मैं मुख्यमंत्री बनूंगा इसका मुझे दुख है किंतु कर्नाटक की जनता के लिए मुझे यह करना पड़ रहा है। मैं अपने पिता की इच्छाओं के विरुद्ध नहीं जाना चाहता।’’ श्री कुमारस्वामी ने भाजपा को चेताया कि यदि पार्टी ने सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी या कांग्रेस के विधायकों की खरीद.फरोख्त करने का प्रयास किया तो हम उनका दुगना नुकसाना करेंगे। उन्होंने कहा यह सरकार बनाने का सवाल नहीं है। यह विचारधारा के खिलाफ खड़े रहने का सवाल है और हम भाजपा की विचारधारा के विरुद्ध हैं। सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के बिना किसी शर्त के समर्थन की बात करते हुए भाजपा के कर्नाटक प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकत के संबंध में पूछे गए सवाल पर जद(एस)नेता ने कहा कि वह हैं कौन। भाजपा के किसी भी नेता से मुलाकात करने की खबर को बकवास बताते हुए श्री कुमारास्वामी ने कहा वह कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष जी परमेश्वर के साथ एक बार फिर राज्यपाल वाजूभाई वाला से मुलाकात करेंगे।

वाराणसी हादसा दुखद, दोषियों को मिले सख्त सजा : मायावती

$
0
0
mayawati-demand-guilty-in-varanasi-punished
लखनऊ, 16 मई,, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कल हुये हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने दोषी लोगों पर कड़ी सजा देने की मांग की है। सुश्री मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि चलते ट्रैफिक के बीच निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर जाने की घटना अत्यन्त गम्भीर है। सरकार को आपराधिक लापरवाही के इस मामले को हल्केपन से नहीं लेना चाहिये। इस घटना की उच्च-स्तरीय जाँच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाना भी सुनिश्चित करना चाहिये ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके। उन्होने कहा कि घोर आपराधिक लापरवाही के ऐसे संगीन मामलों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के शीर्ष नेताओं द्वारा सस्ती मानसिकता दिखाकर केवल ’’मन पर बोझ’’ बता देने से जिम्मेदारी से मुक्ति पा लेने का प्रयास सही नहीं है बल्कि इसके लिये ठोस सुधारात्मक कार्रवाई व उपाय भी करने की सख़्त जरूरत है।  बसपा अध्यक्ष ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि सरकार पीड़ित परिवारों तथा घायलों आदि को अनुग्रह राशि देकर अपने आपकाे जिम्मेदारी से मुक्त समझ लेती है जबकि इसके साथ-साथ सरकार का असली कर्तव्य है कि वह दोषियाें की पहचान करके सजा सुनिश्चित करे ताकि घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

सुश्री मायावती ने कहा कि अपराध नियन्त्रण तथा कानून-व्यवस्था के साथ-साथ खासकर दलितों और पिछड़ों के विरुद्ध जातिगत द्वेष, हिंसा व अन्याय-अत्याचार के मामले भी उत्तर प्रदेश में रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे मामलो में अपराधियों को खुलेआम पुलिस व सरकारी संरक्षण मिलने के कारण स्थिति अत्यन्त ही गम्भीर बनती जा रही है। कल गोरखपुर में घटी घटनाओं का संज्ञान लेते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार अपनी निष्पक्षता को त्यागकर दलितों के खिलाफ इन्साफ का गला घोंट कर अपराधियों का साथ देने से मामला काफी तूल पकड़ गया। यह घटना न केवल अन्याय-अत्याचार बल्कि दलित हत्या के मामले में भी भाजपा सरकार का ऐसा जातिगत घिनौना रवैया इनकी दलित व पिछड़ा वर्ग-विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे को पूरी तरह से बेनकाब करता है। बसपा प्रमुख ने गोरखपुर की घटना के सम्बन्ध में, दोषियों को कड़ी सजा देने की भी सरकार से माँग की है।

कांग्रेस के विधायकों की बैठक रिसोर्ट में, भाजपा से बचाने की कोशिश

$
0
0
congress-mla-meeting-in-resort-karnataka
बेंगलुरू, 16 मई, कर्नाटक विधानसभा के चुनावी नतीजे कल सामने आने के बाद कांग्रेस अपने सभी विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रलोभन से बचाने के लिए एक रिसोर्ट में बैठक कर रही है। कल घोषित इन नतीजों में भाजपा को 222 में से 104 सीटें मिली थी और उनके नेता येेदियुरप्पा ने राज्यपाल वाजूभाई वाला से मुलाकात कर सबसे बड़ी पार्टी हाेने का दावा करते हुए सरकार बनाने की अपनी दावेदारी पेश की थी। इस बीच कांग्रेस और जनता दल के नेताओं जिनमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत , पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जनता दल (एस) के नेता एच डी कुमारास्वामी शामिल थे , ने राज्यपाल से मिलकर गठबंधन सरकार के लिए अपना दावा पेश किया। दोनों पार्टियों के नेताओं ने उन्हें 118 विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र भी सौंपा । इन विधायकों में दो निर्दलीय विधायक भी हैं। कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार ने बैठक में हिस्सा लेने से पहले पत्रकारों से कहा“ हमेंं इस बात की जानकारी मिल रही है कि भाजपा हमारे विधायकों से संपर्क करने की जुगत में हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।” चुनावी नतीजों के आने के बाद कांग्रेस ने जद (एस )काे बिना शर्त समर्थन देने का एलान किया है और एेसे में अब गेंद राज्यपाल के पाले में हैं कि वह अगली सरकार बनाने के लिए किसे आमंत्रित करते हैं। विधायकों की इस बैठक का समय सुबह साढे आठ बजे तय था लेकिन विभिन्न स्थानों से विधायकों के आने में देरी के कारण इसके समय में बदलाव किया गया। विधायकों की बैठक में हिस्सा लेने से पहले श्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा“ सभी विधायक एकजुट हैं और भाजपा इनकी खरीद फरोख्त करने के अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकेगी।” इससे पहले भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने श्री कुमारास्वामी से मिलकर भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए जद (एस )का समर्थन मांगा था लेकिन श्री कुमारास्वामी ने स्पष्ट कर दिया कि वह पहले ही कांग्रेस के साथ प्रतिबद्ध हैं और अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगें।

विश्व परिक्रमा करने वाली नौसेना की अफसर 19 मई को पहुंचेंगी गोवा

$
0
0
navy-officer-who-visited-world-via-sea-returns-india
नयी दिल्ली 16 मई, छोटी पाल नौका में समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने के साहसिक और विरले अभियान पर निकला नौसेना की जांबाज महिला अफसरों का दल 19 मई को गोवा लौटेगा जहां खुद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इनका स्वागत करेंगी। देश में ही बनी छोटी पाल नौका आईएनएस तारिणी पर सवार लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व में छह अधिकारियों के इस दल को रक्षा मंत्री ने गत 10 सितम्बर को गोवा से रवाना किया था। इससे पहले दल की सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से भी मुलाकात की थी। श्री मोदी और एडमिरल ने दल में शामिल अधिकारियों के साहस की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी थी। इस दल में लेफि्टनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल , पी स्वाति और लेफ्टिनेंट ए विजया देवी , बी एश्वर्य तथा पायल गुप्ता भी शामिल हैं। इनके अभियान को नाविका सागर परिक्रमा नाम दिया गया है। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा के अनुसार अभियान दल ने भारतीय समुद्री सीमा में प्रवेश कर लिया है और इसके शनिवार को ढाई बजे गोवा पहुंचने की संभावना है जहां रक्षा मंत्री इन अधिकारियों का भव्य स्वागत करेंगी। अभियान दल ने समुद्र के रास्ते अपने अभियान के दौरान आस्ट्रेलिया के फ्रेमन्टाइल और न्यूजीलैंड के लेटिल्टन से पोर्ट स्टेनली और केपटाउन होते हुए अपना अभियान पूरा किया था। इस दौरान दल ने 41 दिन प्रशांत सागर में बेहद कठिन मौसम में गुजारे। उन्होंने 60 समुद्री मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा तथा 7 मीटर ऊंची लहरों को मात देते हुए लंबी दूरी तय की है। इस दल ने बेहद प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए समुद्र का माउंट एवरेस्ट कहे जाने वाले दुर्गम समुद्री क्षेत्र केप हॉर्न में तिरंगा लहरा कर उसे पार किया था। यह पहला मौका है जब नौसेना की महिला अधिकारियों ने समुद्र के रास्ते विश्व परिक्रमा पूरी करने का साहसिक कारनामा किया है। 

मधुबनी : बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

$
0
0

meeting-for-flood-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 16 मई, मधुबनी  जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को आगामी बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी, श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, मो0 अतिकुद्दीन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विनोद कुमार, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं अंचल अधिकारी तथा बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गयी। तथा उन्होने सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि बाढ़ की स्थिति में किसी गांव या टोले की सड़कों के माध्यम से संपर्क भंग नहीं हो एैसा सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ पूर्व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों में लगाये गये वर्षा मापक यंत्र के कार्य करने एवं जलस्तर मापक गेज के कार्यरत होने की समीक्षा की गयी। उन्होने अंचल अधिकारी को बाढ़ के समय प्रभावित होने वाले क्षेत्र एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान करने का निदेश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता,बाढ़ नियंत्रण, झंझारपुर-1 एवं 2/पश्चिमी कोशी तटबंध निर्मली एवं अन्य पदाधिकारियों से तटबंधों की सुरक्षा से संबंधित समीक्षा की गयी। एवं क्षतिग्रस्त तटबंधों की शीघ्र पहचान कर उसकी मरम्मति का निदेश दिया।
        
 जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों से अंचलवार नाव की उपलब्धता की समीक्षा की गयी। साथ ही सभी नाविकों के केयर टेकर का संपर्क नंबर उपलब्ध रखने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि बाढ़ के समय सरकारी नावों का उपयोग कुछेक लोग अपने निजी कार्यो में करते है। सरकारी नाव पंचायत स्तरीय अनुश्रवण निगरानी समिति को बाढ़ के समय सौंपा जायेगा। जिससे प्रभावित लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होने सभी अंचल अधिकारी को बाढ़ की स्थिति के लिए पूर्व से ही एक बहुउपयोगी हाॅल/विद्यालय की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया, जहां बाढ़ की स्थिति में फूड पैकेट का निर्माण या अन्य कार्य किया जा सकें। उन्होने जिला पशुपालन पदाधिकारी को बाढ़ की स्थिति में पशुचारा की उपलब्धता बाढ़ पूर्व सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ पूर्व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति कार्य को पूर्ण करने का निदेष दिया गया। उन्होने आपदा प्रबंधक विभाग को लाईफ जैकेट की उपलब्धता बाढ़ पूर्व करने का निदेश दिया। साथ ही बाढ़ के समय नियंत्रण कक्ष की स्थापना, राहत एवं बचाव दल का गठन, आकस्मिक फसल योजना का सूत्रण तैयारियों का अभ्यास इत्यादि करने का निदेश दिया। एवं फसल क्षति/जी0आर0 की राशि अगर बैंक में फंसा हुआ तो उसे शीघ्र करने क्लियर करने का भी निदेश दिया

बिहार : परिजन की मनमर्जी पर जिंदगी

$
0
0
dependency-on-family
दानापुर. दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में है कौथवा ग्राम पंचायत.इस पंचायत के मुखिया है रामाशीष राय. मुखिया पिता  के पुत्र रीतलाल यादव जो एम. एल. सी. पिता व बेटा के कार्यक्षेत्र कौथवा मुसहरी में रहने वाले महादलित  मुसहर समुदाय का विकास व कल्याण अवरूद्ध है. हालांकि कई दशक से महादलित रहते हैं मगर इनकी फटेहाली जिंदगी बरकरार हैं.  यहां के लोगों ने कहा कि गैर सरकारी संस्था 'मंथन'  द्वारा बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है.मंथन संस्था द्वारा काफी मथने के बाद  कौथवा मुसहरी से आजतक केवल एक लड़का शंकर कुमार व लड़की शोभा कुमारी ही मैट्रिक उर्तीण हो पाये हैं. मैट्रिक उर्तीण शोभा कुमारी कहती हैं कि पढ़-लिखकर 'आई.पी.एस.'बनेंगे.परंतु शोभा 'आई.पी.एस.'का मतलब नहीं बता सकी.दोनों लड़का-लड़की विपरित परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण किये हैं. चुल्हाई चक मुसहरी से पूनम कुमारी आयी थीं.वह शोभा के साथ ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती हैं. शोभा और पूनम ने कहा कि हमलोग काफी पिछड़ गये हैं.हम दोनों ने मिलकर बच्चों को पढ़ाने का प्रयास करते हैं मगर सफल नहीं हो रहे हैं.हमारे पूर्वज व अभिभावक मेहनत की रोटी खाते हैं,अभी तक शिक्षा की रोटी खा नहीं सक रहे हैं.इस लिये बच्चों को पढ़ाने को लेकर ध्यान नहीं देते हैं. अब परिजनों की मनमर्जी हैं कि आगे पढ़ाते हैं कि विवाह करा देते हैं.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मई

$
0
0
विकासखंड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण शिविर 18 को

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार सीहोर जिले में 18 मई,2018 को प्रात: 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक समस्त विकासखंडों के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में परिवेदना निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविरों में स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक / कर्मचारी उनकी स्थापना संबंधी सभी स्वत्वों, समस्याओं और शिकायतों यथा वरिष्ठता निर्धारण, समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, वरिष्ठ वेतनमान, वेतन संबंधी समस्या, वेतनवृध्दि, अंशदान कटोत्रा, अवकाश संबंधी समस्या, सामान्य भविष्य निधि, गोपनीय चरित्रावली आदि हेतु आवेदन दे सकेंगे। यह शिविर पूर्णत: व्यक्तिगत परिवेदनाओं के लिए रहेगा। शिविर में स्थानांतरण आवेदन, नीतिगत निर्णय संबंधी आवेदन, मांग और सुझाव संबंधी आवेदन नहीं लिये जा सकेंगे। शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों का स्कूल शिक्षा विभाग व्दारा निर्धारित समयावधि में सक्षम अधिकारी व्दारा निराकरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 18 मई,18 को विकासखंड स्तरीय उक्त शिविरों के आयोजन होने से इस तिथि को पूर्व में निर्धारित जिला स्तरीय शिविर अब आयोजित नहीं किया जाएगा। 

पटवारी में चयनित अभ्यर्थियों का सत्यापन  तथा काउसिंलिंग 26 को 

आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त के निर्देशानुसार पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों का सत्यापन तथा काउसिंलिंग 26 मई,2018 को प्रात: 10 बजे से शासकीय महिला पोलीटेक्निक महाविद्यालय भोपाल नाका सीहोर में किया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर सीहोर ने बताया कि काउंसिंलिंग में उपस्थित अभ्यार्थियों को दस्तवेजों की मूलप्रति साथ लाना आवश्यक है। दस्तावेजों में स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र- जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10वीं बोर्ड की मार्कशीट, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नि:शक्तजनों हेतु नि:शक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाणपत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी व्दारा सत्यापित शपथ पत्र (शपथ पत्र का प्रारूप सीएलआर वेबसाइट  पर उपलब्ध)  शामिल है। 

31 मई को विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जायेगा

आगामी 31 मई,2018 को विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन सामान्य में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बीडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है ताकि तम्बाकू एवं गुटखा, बीडी, सिगरेट के सेवन की बढती प्रवृत्ति से युवाओं एवं जनसामान्य को कैंसर, टीबी, हृदयघात बीमारियों से बचाया जा सके तथा तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की रोकथाम हेतु जनजागृति का वातावरण बनाया जाकर तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचने का संदेश दिया जा सके। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के सफल आयोजन हेतु स्थानीय स्तर पर 31 मई को नशा मुक्ति मानव श्रृंखला समय सुबह 7 से सुबह 8 बजे तक बनाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर मानव श्रृंखला स्थानीय कोतवाली चौराहा से प्रारंभ होकर अलग अलग दिशाओं में बनाई जाएगी। मानव श्रृंखला जिले के सभी जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई जाएगी जिसमें समस्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय के छात्र - छात्राएं एवं स्वैच्छिक संस्थाएं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। कलापथक दल के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नुक्कड नाटक, संगीत आदि का आयोजन तथा स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं जैसे वाद विवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, चित्रकला प्रतियोगितायें का आयोजन किया जायेगा। पंचायत, जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा स्वैच्छिक संस्थाओं में सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आयोजित कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने और कार्यक्रम आयोजन के बाद पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रुप से भेजने के निर्देश दिये है।

‘‘स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने  शुरू किया खुद का प्रशिक्षण केन्द्र‘‘ ‘‘आजीविका मिशन की अभिनव पहल’’

sehore news
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीहोर द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोड़कर महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है।  इस दिशा में महिलाओं ने समूह बनाकर, ग्राम संगठन की नींव रखी साथ ही संकुल स्तरीय संगठन बनाकर बेहतर दिशा में कार्य कर रही है। 

दुर्गावती सामुदायिक सहयोग संगठन का किया गठन
10 ग्रामों की समूह की महिलाओं ने मिलकर दुर्गावती संगठन का गठन किया जिसमें महिलाओं द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों पर चर्चा कर उनके समाधान पर कार्य किया जा रहा है। 

प्रशासन की मदद से जिला मुख्यालय पर की प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना
समय-समय पर महिलाओं को प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, इस हेतु उन्हें खाली भवन की जरूरत महसूस हो रही थी, जिसका जिक्र उनके द्वारा प्रशासन के सामने किया, कलेक्टर  एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से जिला पंचायत के पुराने भवन को प्रशिक्षण केन्द्र के लिये आवंटित किया गया।

महिलाओं ने स्थापित की 40 लोगों की आवासीय व्यवस्था
समूह की महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र में 40 लोगों की आवसीय व्यवस्था की गयी है। साथ ही रहने एवं भोजन की भी संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध है, महिलाओं की सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गयी है। खास बात तो यह है कि पूरे प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन ग्रामीण महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है। 

अन्य सुविधाएँ
प्रशिक्षण कक्ष में आधुनिक प्रोजेक्टर, माईक सिस्टम, कूलर, पंखे, बोर्ड, फिल्टर पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था है। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण भी अनुभवी महिलाओं द्वारा दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण प्रारंभ
वर्तमान में प्रशिक्षण केन्द्र में सामाजिक अंकेक्षण का प्रशिक्षण संचालित है। यह प्रशिक्षण लगातार 10 जून तक संचालित रहेगा, इस प्रशिक्षण के दौरान लगभग 220 स्व सहायता समूहों की महिला सदस्य प्रशिक्षित होगीं।

भविष्य की योजना
जिला परियोजना प्रबंधक श्री संदीप सोनी के अनुसार इस प्रशिक्षण केन्द्र में जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित कराए जाएंगे साथ ही अन्य जिलों के समूहों सदस्यों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्र में बच्चों के खेलने के लिये बेबी केयर सेन्टर एवं माँ अपने बच्चे को दूध वगैरह पिला सके, इस हेतु मदर फिडिंग सेन्टर की स्थापना भी की जाएगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मई

$
0
0
मुख्यमंत्री जी 18 को बासौदा के कार्यक्रमों में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 18 मई शुक्रवार को बासौदा में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 18 मई को बैतूल जिले से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.25 बजे बासौदा आएंगे और यहां आईटीआई परिसर में आयोजित पूर्व उल्लेखित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी सायं चार बजे हेलीकाप्टर द्वारा गंजबासौदा से प्रस्थान कर सायं 4.25 बजे भोपाल पहुंचेगे।

नवागत जिपं सीईओ ने कार्यभार ग्रहण किया

विदिशा जिला पंचायत के नवागत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने आज कार्यभार ग्रहण किया और परियोजना अधिकारियों से क्रियान्वित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारियां प्राप्त की। 

नीति आयोग द्वारा व्हीसी के माध्यम से समीक्षा

नीति आयोग के पदाधिकारियों द्वारा आज राष्ट्रीय वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से देश के पिछडे़ जिलो में किए गए नवाचार की जानकारियां और क्रियान्वयन के संबंध में होने वाली दिक्कतों की समीक्षा की। नीति आयोग के पदाधिकारियों द्वारा विदिशा जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार हेतु किए गए नवाचार के संबंध में पूछताछ की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों में स्कूलों के प्रति रूझान बढे़ और नियमित स्कूल आएं इसके लिए उन्हें खेल-खेल में पढ़ाने, फिसल पट्टी एवं झूला तथा अध्यापन खासकर अंग्रेजी और गणित विषय में छात्र निपुण हो इसके लिए जिले में हुए नवाचार से अवगत कराया। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में नवागत जिपं सीईओ डाॅ पंकज जैन के अलावा स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

परिवेदना निवारण शिविर 21 को

स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों एवं शिक्षकों  की समस्याओं के निराकरण हेतु खण्ड स्तरीय विभागीय परिवेदन निवारण शिविर प्रत्येक विकासखण्डों के उत्कृष्ट विद्यालयों में 21 मई को आयोजन किया गया है उक्त शिविर प्रातः साढे दस बजे से शुरू होेंगे कि जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि पूर्व में उक्त शिविर 18 मई को आयोजित होना था जो मुख्यमंत्री जी के प्रवास को ध्यानगत रखते हुए अब 21 मई को आयोजित किया गया है। उक्त शिविर विदिशा, ग्यारसपुर, नटेरन, कुरवाई, सिरोंज व लटेरी के उत्कृष्ट विद्यालयों में सोमवार की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा ने बताया कि शिविर में स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन कर्मचारी शिक्षक सहित अन्य अपने स्वत्वों समस्याओं के निराकरण हेतु सम्पर्क कर सकते है जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठता का निर्धारण, समयमान-वेतनमान, क्रमोन्नति, वरिष्ठ वेतनमान, वेतन संबंधी समस्याएं जैसे वेतनवृद्वि, अंशदान कटौत्रा, अवकाश, सामान्य भविष्यनिधि, गोपनीय चरित्रावली आदि पूर्णतया व्यक्तिगत प्रतिवेदन हेतु आवेदन कर सकेंगे। शिविर में स्थानांतरण आवेदन नीतिगत निर्णय अनुसार किए जा सकते है। आवेदन करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को अपना स्वंय का विस्तृत आवेदन मय सहपत्रों जिसमेें यूनिक आईडी नम्बर, संस्था का डाइस कोड उल्लेखित करना अनिवार्य होगा। 

श्रीहरि वृद्धाश्रम से हुआ तृतीय देहदान             

vidisha news
विदिषा 16 मई 2018 / स्थानीय सिविल लाइन्स रोड स्थित श्रीहरि वृद्धाश्रम में निवासरत मूलतः छोला रोड भोपाल निवासी 85 वर्षीय वंशीलाल अहिरवार का आज जिला अस्पताल में चिकित्सा के दौरान दुखद निधन हो गया। वे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती गुमानीबाई के साथ विगत एक वर्ष से श्रीहरि वृद्धाश्रम में ही रह रहे थे। वैसे तो उनकी एक बेटी सिंगारबाई और दामाद मूलचंद शंकर नगर छोला भोपाल में निवासरत हैं और नाती मथुरा प्रसाद भी है, पर वे लोग वंषीलाल अहिरवार की कोई खैर-खबर नहीं लेते थे। श्री हरि वृद्धाश्रम संचालक श्रीमती इंदिरा शर्मा और वेदप्रकाश शर्मा ने ही उनको सहारा दिया और उनके बेटे बहू बनकर उनको पूरे सम्मान के साथ रखा। आश्रम संचालक की ही प्रेरणा से बंशीलाल अहिरवार ने अपने जीवनकाल में ही मरणोपरांत अपनी देहदान का संकल्प पत्र भरकर वेदप्रकाश शर्मा को दे दिया था। परिणामस्वरूप आज उनकी पार्थिव देह को पूरे सम्मान और धार्मिक रीति रिवाज संपन्न कर भोपाल के एम्स भेज दिया गया। इस पुण्य कार्य को करने संस्था के सहयोगी अशोक जैन और रमेश चंद्र व्यास उन्हें एम्बुलेंस से भोपाल ले गए। सुखद यह है कि मरणोपरांत भी उनकी देह किसी जरूरतमंद के और चिकित्सा शिक्षा के अनुसंधान के काम आएगी। गुमानीबाई आश्रम परिवार की देखरेख और संरक्षण में रहेगी। अगर वे यहाँ नही होते तो आज पति की मृत्यू के बाद वे ना जाने कहाँ-कहाँ भटकतीं। उनके परिवार वालों ने तो आज भी उनकी सुधि नही ली। आज वृद्धाश्रम की सार्थकता स्पष्ट हो गई है। उल्लेखनीय है कि श्रीहरि वृद्धाश्रम में मरणोपरांत पूरी धार्मिक रीति रिवाज और त्रयोदशी कार्यक्रम संपन्न कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है। वृद्धाश्रम के अनेक बुजुर्गो सहित आश्रम संचालक श्रीमती इंदिरा शर्मा और वेद प्रकाश शर्मा ने स्वर्गीय वंशीलाल अहिरवार को आज जिला चिकित्सालय से अंतिम विदाई देकर  श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मधुबनी : दिव्यांगता विषय एक समीक्षात्मक बैठक

$
0
0
meeting-for-handicap-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 16 मई : राज्य आयुक्त,निःशक्तता की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी पदाधिकारियों के साथ दिव्यांगता विषय एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य आयुक्त, निःशक्तता के द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की व्यापक जानकारी सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दी गयी। समीक्षा के दौरान उन्होने बताया कि कुल 21 प्रकार की दिव्यांगता होती है। उन्होने कहा कि दिव्यांगों को सही तरीके से लाभ नहीं मिल पा रहा है। मधुबनी बस स्टैंड पर दिव्यांगों के लिए सही तरीके का रैम्स भी नहीं बना है। उन्होने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया कि इस कार्य को 15 दिनों के अंदर पूरा कराया जाये। साथ ही मधुबनी जिले में चलने वाली बसों में दिव्यांगों के लिए विषेष सीट आरक्षित कराने का भी निदेश दिया।  राज्य आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि विशेष रूचि लेकर दिव्यांग प्रमाणीकरण का कार्य पूरा करें।   डाॅ शंभू कुमार रजक,अपर आयुक्त ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिलना चाहिए। उन्होने उपस्थित पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना को प्रचारित करते हुए इसे सफल बनाने का निदेश दिया।  श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों की ओर से बताया गया कि दिव्यांग संबंधी सभी कार्य जिले में संपन्न किये जाएंगे। तत्पश्चात राज्य आयुक्त द्वारा बाल संरक्षण कार्यालय में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालकों से दिव्यांगजन एवं अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया गया।  इस अवसर पर श्री कुमार सत्यकाम,सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, मो0 अतीकुद्दीन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री संगीत कुमार ठाकुर, बाल संरक्षण गैर संस्थानिक पदाधिकारी, मधुबनी समेत अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images