Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

बिहार से पांच हजार सत्याग्रही शिरकत करेंगे जन आंदोलन 2018 में

$
0
0
  • मजबूती प्रदान करने को लेकर दो दिवसीय ग्रामीण युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर

jan-andolan-
दानापुर। जन आंदोलन 2018 में सत्याग्रहियों की भागीदारी सुनिश्चित करने  के  उद्देश्य से दो दिवसीय ग्रामीण युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ।आज बुधवार को यहाँ के प्रगति भवन में प्रारम्भ हुआ ।  मौके पर एकता परिसद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने जल जंगल जमीन पर जनता के अधिकार के लिए जन सत्याग्रह का आह्वान किया। वहीं सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ से अनुरोध किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगो की भागीदारी सुनिश्चित कराये।  इस शिविर में पटना एवं भोजपुर के साठ युवा नेतृत्व करने वाले साथी भाग ले रहे हैं। जन आधारित शिविर में सभी प्रतिभागियों ने एक एक किलो अनाज सत्याग्रह कोष में जमा किये। इस शिविर में महिला नेत्री मंजुला डुंगडुंग, सिंधु सिंहा, समाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार, नरेश मांझी, सोनी देवी ने सक्रिय रूप से सहयोग दे रहे है। शिविर में तीस गांव के साथियों ने अपने गाँव में आवासीय भूमिहीनता, मनरेगा में व्याप्त भ्रस्टाचार  एवं सामाजिक सुरक्षा योजना में गड़बड़ी की बात बतायी। सभी युवा नेतृत्व करने वाले साथी अपने पच्चीस- पच्चीस प्रतिभागी का नेतृत्व करेंगे। दो अक्टूबर 2018 को हरियाणा के पलवल से दिल्ली कूच में साथी सब शामिल होंगे।साथ ही एकता परिसद बिहार से पांच हजार सत्याग्रहियों को दो अक्टूबर से होने वाले सत्याग्रह यात्रा में शामिल कराएंगे। यह यात्रा भारत सरकार द्वारा भूमि सुधार के लिए किए गए समझौते को लागू करने की मांग को पूरा करवाने के लिए किया जा रहा है।

बिहार : नेहरू युवा केंद्र और यूथ पावर द्वारा संचालित प्रशिक्षण से महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

$
0
0
women-empowerment-training
समेली। इस प्रखंड में प्रभावशाली ढंग से 'यूथ पावर'नामक स्वयंसेवी   संस्था कार्यशील है। संस्था के कार्यालय परिसर में है सेंटर। यहाँ पर 180 दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नेहरु युवा केन्द्र नामक संगठन व यूथ पावर स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित है। यूथ पावर संगठन के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने 180 दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया कि महिलाओं और बालिकाओं को स्वालम्बन बनाना है। ऐसा करने से प्रशिणार्थी खुद्दार बन पाएंगे। उनको केवल आत्मनिर्भर ही बनाना है। वहीं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी मिलेगा।  इन उद्देश्य के तहत ही कार्यक्रम के पाँच माह पूर्ण होने पर मास्टर ट्रेनर रंजिता देवी, रूबी कुमारी, प्रीति कुमारी द्वारा भिजीट किया गया। मौके पर यूथ पावर के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल, सचिव मिथिलेश कुमार पोद्दार एवं राष्ट्रीय युवा कौर नीरज कुमार उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित कुछ आइटम यथा पैटी कोट, स्कर्ट, ब्लाउज ,कुर्ता, पाजामा आदि का अवलोकन किया और तो और उनसे  बनवाकर भी देखा। मास्टर ट्रेनर रंजिता देवी ने प्रशिक्षुओं के कार्य कुशलता को सराहते हुए इंस्टेक्टर की भूरि-भूरि प्रशंसा की।  संस्था के अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्य अगले 15 जून को समापन किया जाएगा । समापन समारोह के दौरान सभी 30 प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा ।

दरभंगा : LNMU में शिक्षकों के 131 दिन बकाये का निकला हल

$
0
0
lnmu-techers-backlog-solved
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 16 मई  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में हड़ताल अवधि के 131 दिन के वेतन भुगतान का मामला हल हो गया. कुलपति प्रो. एस. के. सिंह के आदेश से कुलसचिव डॉ. मुस्तफा कमाल अंसारी ने अधिसूचना जारी कर दी. सनद रहे कि यह मामला वर्षों से लंबित चल रहा था. आधे दर्जन कुलपतियों के कार्यकाल से लंबित चल रहा था. इसको लेकर लगातार शिक्षक संघ आंदोलन कर रहा था. मामला लोकायुक्त तक गया. कई बार सिण्डीकेट, सिनेट और विद्वत परिषद् ने इसे पास भी कर दिया था. यहां तक कि राज्य सरकार भी वर्षो पहले दिशा-निर्देश दे चुका था. बावजूद मामले का हल नहीं निकल रहा था. विश्वविद्यालय के वित्त से जुड़े अधिकारी इससे सहमत नहीं थे. लोकायुक्त के फैसले के बाद भी वित्त परामर्शी इस आदेश पर अडंगा लगा रहे थे. लेकिन आज कुलपति के आदेश से कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर मामले पर विराम लगा दिया. अधिसूचना जारी होते ही शिक्षकों ने कुलपति को धन्यवाद ज्ञापित किया. वैसे आज भी शिक्षक संघ के सदस्यों ने कुलपति से मुलाकात की थी. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया.

आंध्र नौका दुर्घटना में 12 शव बरामद

$
0
0
12-body-recovered-in-andhra-boat-accident
विजयवाड़ा, 16 मई,  गोदावरी नदी में मंगलवार शाम नौका पलटने की घटना में लापता लोगों की तलाश के लिए बुधवार को भी अभियान जारी है। तलाशी के दौरान दो बच्चों सहित 12 शव बरामद हुए हैं। बचाव कर्मियों ने नौकाओं और भारी क्रेनों की सहायता से डूबी नौका को बाहर निकाला। इससे पहले, नौसेना ने डूबी नौका का पता लगाया, जिसके बारे में कहा गया है कि यह 60 फुट की गहराई पर मिली है। नौसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचाव कार्य में नौसेना की टीम, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मचारी शामिल हैं। बचाव अभियान का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पत्रकारों से कहा कि अभी 10 और शव बाहर निकाले जाने बाकी हैं। यह घटना पूर्वी गोदावरी जिले के देवीपट्टनम ब्लॉक में मंटुरु के पास शाम पांच बजे के करीब घटित हुई। कोंदामोदालु से रवाना हुई नौका राजामहेंद्रवरम की ओर जा रही थी। माना जा रहा है कि तेज हवाओं के चलते यह हादसा हुआ। नायडू ने हर मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी मुहैया कराएगी और उनके बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवीय भूल की वजह से यह हादसा हुआ। उन्हें जानकारी दी गई कि नौका पर सीमेंट की बोरियां और दोपहिया वाहन लदे हुए थे। जब तेज हवा चलने लगी और बारिश होने लगी तो नौका में सवार लोगों ने खिड़कियां बंद कर दी और नौका डूबने लगी। खिड़कियों के बंद होने से बच निकलने का रास्ता भी बंद हो गया।

केंद्र ने कश्मीर में संघर्षविराम की घोषणा की

$
0
0
ceasefire-in-kashmir
नई दिल्ली, 16 मई, केंद्र सरकार ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में रमजान के दौरान संघर्ष विराम की घोषणा की। केंद्र सरकार ने कहा कि यह 'शांतिप्रिय मुस्लिमों के लिए शांतिपूर्ण माहौल में रमजान मनाने में मदद के लिए जरूरी है।'गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों को रमजान के पवित्र महीने के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में अभियान नहीं चलाने को कहा गया है। बयान में कहा गया है कि यह फैसला 'शांतिप्रिय मुस्लिमों के लिए शांतिपूर्ण माहौल में रमजान मनाने में मदद के लिए किया गया।'केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। मुख्यमंत्री महबूबा ने राज्य में रमजान के दौरान संघर्षविराम की नौ मई को अपील की थी। हालांकि, बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों पर हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई या निर्दोष लोगों की जान बचाने के अधिकार सुरक्षित हैं। बयान में कहा गया है, "सरकार को इस पहल में हर किसी से सहयोग और मुस्लिम भाइयों व बहनों को बिना किसी दिक्कत के शांतिपूर्ण तरीके से रमजान मनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।"बयान में कहा गया है, "हिंसा व आतंकवाद के जरिए इस्लाम का नाम बदनाम करने वाली ताकतों को अलग-थलग करना जरूरी है।"

डाइनेमो ब्रेस्ट क्लब के अध्यक्ष बने मैराडोना

$
0
0
maradona-best-club-president
ब्यूनस आयर्स, 16 मई, अर्जेंटीना के दिग्गज डिएगो मैराडोना ने कहा है कि उन्होंने बेलारूस के फुटबाल क्लब डाइनेमो ब्रेस्ट का अध्यक्ष और स्पोर्टिग निदेशक बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मैराडोना ने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट में लिखा, "मैं डाइनेमो बेस्ट क्लब का अध्यक्ष हूं। मेरे ऊपर विश्वास जताने और मेरे बारे में विचार करने के लिए धन्यवाद।"वर्ष 1986 में अर्जेंटीना को विश्वकप जिताने वाले मैराडोना के रूस में होने वाले विश्वकप के बाद क्लब के लिए काम करने की संभावना है क्योंकि विश्वकप में उन्हें कमेंट्री करना है। मैराडोना इससे पहले अर्जेंटीना के डिपोर्टिव मांडीयू (1994), रेसिंग क्लब (1995), यूएई के क्लब अल वेसल (20001-2012) और अर्जेंटीना की राष्टीय टीम (2008-2010) के कोच रह चुके हैं। डाइनेमो बेस्ट की स्थापना 1960 में हुई थी और वह पिछले सीजन में चौथे स्थान पर रही थी। टीम यूरोपा लीग भी खेल चुकी है।

विधायकों की खरीद-फरोख्त में मोदी का हाथ : सिद्धारमैया

$
0
0
bjp-bribing-mla-siddaramaiah
बेंगलुरू, 16 मई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विधायकों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 12 मई को हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर भाजपा कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) के विधायकों को प्रलोभन देकर अपनी पार्टी में मिलाने की जुगत में है। सिद्धारमैया ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मोदी और शाह भाजपा नेताओं को हमारी पार्टी और जेडी(एस) के विधायकों को तोड़ने के लिए उकसा रहे हैं और वे हमें राज्य में अगली सरकार बनाने से रोकना चाहते हैं।"सिद्धारमैया ने दृढ़ता के साथ कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को किसी भी कीमत पर सरकार बनाने नहीं देगी और कांग्रेस का कोई भी विधायक भाजपा के साथ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "हम अपने विधायकों की सुरक्षा के उपाय में जुटे हैं और कोई भी विधायक भाजपा में नहीं जाएगा।"भाजपा को बहुमत साबित करने के लिए सिर्फ आठ विधायकों के समर्थन की जरूरत है। कर्नाटक में 222 सीटों के लिए घोषित परिणाम में से 104 पर भाजपा उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 78 सीटें गई हैं और जेडी(एस) गठबंधन 38 सीटों पर कब्जा करने में कामयाब रहा है। जेडी(एस) गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी शामिल है। सिद्धारमैया ने बताया, "हमने जेडी(एस) को इसके नेता एच.डी. कुमारस्वामी के बतौर मुख्यमंत्री नई सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया है। हमारे पास 118 विधायक हैं। इसलिए राज्यपाल वाजूभाई आर. वाला को हमारे गठबंधन को भाजपा से पहले बुलाना चाहिए, क्योंकि भाजपा के पास बहुमत नहीं है।"चुनाव के बाद गठबंधन बनाने वाली दोनों पार्टियों के नेता मंगलवार शाम वाला से मिले और उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्य के ऊर्जा मंत्री और कांग्रेस विधायक डी. के. शिवकुमार ने कहा कि पार्टी के विधायक सुरक्षित हैं और कोई भाजपा में जाने को तैयार नहीं है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की यहां बैठक हुई और उसमें कुमारस्वामी को समर्थन करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। कुमारस्वामी जेडी(एस) के टिकट पर विजयी हुए हैं। आजाद ने कहा, "हमने राज्यपाल से अपना प्रस्ताव और सरकार बनाने के दावे का समर्थन करने के लिए पार्टी विधायक दल की चिट्टी उन्हें सौंपने के लिए समय मांगा है।"

चौथी तिमाही में घाटे के बाद पीएनबी के शेयर 14 फीसदी गिरे

$
0
0
pnb-share-fall-14-percent
मुंबई, 16 मई, अरबों रुपये के घोटाले के शिकार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयरों में बुधवार को दिन के कारोबार में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इससे एक दिन पहले बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में 13,000 करोड़ रुपये के नुकसान की जानकारी दी थी। बैंक की चौथी तिमाही की कमाई को देखते हुए वित्तीय सेवा कंपनी जेफरीज ने एक रिपोर्ट में कहा, "सरकार से तुरंत मदद (बेल आउट पैकेज) की जरूरत है।"प्रमुख सरकारी बैंक ने मंगलवार को मार्च में खत्म हुई तिमाही में 13,417 करोड़ रुपये के नुकसान की जानकारी दी, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में उसे 262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में बैंक के फंसे हुए कुल कजोर्ं (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) में 18.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में फंसे हुए कर्जो में 12.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को कंपनी के शेयरों की कीमत 75.55 रुपये रही, जो कि पिछले दिन की कीमत 86 रुपये कीमत से 10.45 रुपये या 12.15 फीसदी कम है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के खुदरा विश्लेषण प्रमुख दीपक जासानी ने आईएएनएस को बताया कि पीएनबी के शेयरों को 69 रुपये पर सहारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी बैंकों के कॉरपोरेट प्रशासन में बदलाव नहीं होता है, तब तक इन बैंकों के शेयरों में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी।

बिहार के सिवान में स्कूल वैन पर बिजली का तार गिरने से 2 बच्चों की मौत

$
0
0
current-on-school-van-two-children-dead
छपरा, 16 मई, बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक स्कूल वैन पर उच्च क्षमता वाला बिजली का तार गिरने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस के अनुसार, एक निजी स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद वैन में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। धोबवल गांव के समीप उच्च क्षमता वाला बिजली का तार टूट कर वैन पर जा गिरा। इस घटना में वैन में सवार दो बच्चों की झुलसकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चे व वैन चालक बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृत बच्चों में कामता गांव की अदिति कुमारी और छितौनी के रहने वाले रौशन कुमार शामिल हैं। दोनों की उम्र 10 वर्ष के करीब बताई जा रही है। घायल बच्चों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

लॉस एंजेलिस में छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं मलाइका

$
0
0
malaika-enjoying-in-los-angeles
मुंबई, 16 मई, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को लॉस एंजेलिस घूमना-फिरना बेहद पसंद है क्योंकि इस शहर में हमेशा कुछ नया मिल जाता है। मलाइका ने एक बयान में  कहा, "मैं पहले भी कई बार लॉस एंजेलिस जा चुकी हूं, लेकिन इसने मेरा ध्यान आकर्षित करना बंद नहीं किया। यहां पाने के लिए हमेशा कुछ नया होता है।"अभिनेत्री ने कहा कि जीवंतता से भरपूर शहर की खूबसूरती और जीवनशैली उन्हें लुभाती है। यह खरीदारी करने, स्वादिष्ट खाने का लुत्फ लेने, भरपूर मजा करने के लिए एक शानदार जगह है। अभिनेत्री कैलिफोर्निया में वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो टूर हॉलीवुड गईं। वह लोकप्रिय शो 'द एलेन डिजेनर्स शो', 'द बिग बैंग थ्योरी', 'फ्रेंड्स'के सेट पर भी गईं।

आलिया एक सशक्त अभिनेत्री : अमृता खानविलकर

$
0
0
aliaa-strong-actress
नई दिल्ली, 16 मई, अभिनेत्री अमृता खानविलकर का कहना है कि उन्हें आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'राजी'में काम करके मजा आया। उन्होंने कहा कि आलिया जमीन से जुड़ी हुई हैं। अमृता ने बताया, "कहानी के अलावा, इस फिल्म को करने की मुख्य वजहों में एक मेघना गुलजार थीं। मैंने इससे पहले कभी भी पाकिस्तानी मुस्लिम की भूमिका नहीं निभाई और एक वास्तविक किरदार निभाना वाकई दिलचस्प था।"  उन्होंने कहा, "प्रत्येक दिन एक सीखने वाला अनुभव था, चाहे वह उर्दू भाषा सीखना हो या फिर मेघना मैम के इर्द गिर्द रहना और आलिया के साथ शूटिंग करना। पूरा अनुभव काफी दिलचस्प था।"आलिया के साथ काम करने पर उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि वह एक बेहद मजबूत अभिनेत्री और बेहद ग्रहणशील और प्रदर्शन करने वाली अभिनेत्री हैं। 'राजी'में उनकी प्रस्तुति उनकी प्रतिभा बयां करती है। यह लड़की जो मात्र 25 साल की उम्र में है, उसने बहुत कम समय में बहुत कुछ हासिल कर लिया है और किसी को इतनी उम्र में इतना स्टारडम नहीं मिला है। लेकिन इसके बावजूद वह जमीन से जुड़ी हुई हैं, जो वास्तव में उनकी परवरिश को दर्शाता है।"अमृता ने आलिया को एक दोस्ताना और मजेदार व्यक्तित्व पाया।

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर फिर नंबर वन

$
0
0
indore-again-top-on-clean-survey
भोपाल, 16 मई, स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में देश में एक बार फिर मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर ने पहला स्थान पाया है, वहीं राजधानी भेापाल दूसरे स्थान पर रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने सभी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पूरे देश में पुन: इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर चुने जाने और प्रदेश की राजधानी भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर अद्भुत शहर है। जहां साथ काम करने की, सही दिशा में काम करने की और समाज के साथ काम करने की अद्भुत क्षमता है। इसके लिए सारे नागरिकों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि भोपाल शहर भी पीछे नहीं रहा है। यह शहर पूरे देश में दूसरे स्थान पर बरकरार है। यह भी अपने आप में गौरव का विषय है। चौहान ने कहा कि यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। इससे स्वच्छता में मध्यप्रदेश पूरे देश में नम्बर एक स्थान पर बना रहे।

कर्नाटक में राज्यपाल ने येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिया

$
0
0
governor-invite-yedurappaa-to-form-government-in-karnataka
बेंगलुरू, 16 मई, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की मतगणना में त्रिशंकु विधानसभआ की तस्वीर सामने आने के एक दिन बाद बुधवार को सबकी निगाहें राज्यपाल वजुभाई वाला पर टिकी थी कि वे सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे या बहुमत वाले गठबंधन को और यह तस्वीर देर शाम साफ हो गई जब भाजपा को सरकार गठन का न्योता मिल गया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा को बहुमत के जादुई आंकड़े (112) से आठ सीट कम 104 सीटें मिलीं वहीं कांग्रेस को 78 एवं जेडीएस को 38 सीटें मिली। ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने कुमारस्वामी के नेतृत्व में बहुमत के बल पर राज्यपाल के समक्ष सरकार गठन का दावा पेश किया था। सरकार गठन को लेकर बुधवार को दिनभर अटकलों का दौर जारी रहा और सभी निगाहें राज्यपाल पर टिकी रहीं कि वे सरकार गठन के लिए किसे बुलाते हैं। गोवा, मेघालय और मणिपुर की थोड़ा पहले की सियासी तस्वीरों की नजीर सामने है। जिन हालातों में राज्यपालों ने बहुमत वाले गठबंधन को वहां सरकार बनाने का न्योता दिया, ऐसे में सवाल उठ रहा था कि क्या वैसा ही न्योता कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को यहां मिलेगा या सबसे बड़े दल भाजपा को? लेकिन ऐसा हो न सका और राज्यपाल का विवेक भारी पड़ा और उन्होंने सबसे बड़ी पार्टी को सरकार गठन का न्योता दिया। दिनभर चली गहमागहमी के बीच जेडीएस ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया और कहा कि विधायकों को 100 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है।

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता बी.एस. येदियुरप्पा को नई सरकार गठित करने और गुरुवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया। भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता वामनाचार्य ने यहां आईएएनएस से कहा, "हमें राजभवन से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें येदियुरप्पा को सरकार गठन करने और सुबह 9.30 बजे शपथ ग्रहण करने के लिए कहा गया है।"शहर के मध्य स्थित राजभवन के लान में ग्लास हाउस में येदियुरप्पा एक साधारण समारोह में कड़ी सुरक्षा के बीच अकेले शपथ ग्रहण करेंगे। वामनाचार्य ने कहा कि राज्यपाल ने पार्टी नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। लेकिन खबर लिखे जाने तक राजभवन से मीडिया को कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। इससे पहले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार को बी.एस.येदियुरप्पा को विधायक दल का नेता चुना और येदियुरप्पा ने उसके बाद राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। येदियुरप्पा ने यहां राज्यपाल वजुभाई आर. वाला से राजभवन में मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमने 104 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश किया है।"येदियुरप्पा ने कहा, "मैंने राज्यपाल से जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के रूप में मुझे शपथ ग्रहण करने की अनुमति देने का आग्रह किया है और राज्यपाल ने जल्द ही उचित निर्णय लेने की बात कही है।"

उधर जेडीएस के अध्यक्ष कुमारस्वामी को दल का नेता चुना गया और कुमारस्वामी के साथ कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार गठन के लिए आमंत्रित करने का आग्रह किया। कांग्रेस-जेडीएस ने 117 विधायकों के समर्थन की सूची भी राज्यपाल को सौंपी। राज्य में 12 मई को 222 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए चुनाव में भाजपा को 104 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 78 व जेडी(एस) को अपनी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ 38 सीटों पर जीत हासिल हुई है। ऐसे में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति है। भाजपा को राज्य विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े 112 सीटों से आठ सीटें कम हासिल हुई हैं। इसी से जुड़े एक घटनाक्रम में पार्टी के शहर के उत्तरपश्चिम उपनगर के राजाजीनगर के विधायक एस. सुरेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व इसके नेताओं द्वारा जनता दल (सेकुलर) पर भाजपा की 'बी-टीम'होने का आरोप लगाए जाने के बाद पार्टी का जेडी(एस) को समर्थन देना 'बेशर्मी'है। कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "जेडी(एस) को भाजपा की बी-टीम करार देने के बाद पराजित कांग्रेस का जेडी(एस) को बिना शर्त समर्थन देना स्तब्ध करने वाला है।"कांग्रेस ने मंगलवार को राज्य में सरकार बनाने के लिए जेडी(एस) को बिना शर्त समर्थन दिया है।

अमरनाथ यात्रा के लिये 1.70 लाख श्रद्धालुओं का पंजीकरण

$
0
0
1.7-lakhs-registerd-for-amarnath
जम्मू , 16 मई,  दक्षिण कश्मीर में 60 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिये अब तक करीब एक लाख 70 हजार श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है। यात्रा की शुरुआत जम्मू से 28 जून को होगी।  यात्रा पंजीकरण से जुड़े अधिकारियों ने आज बताया कि एक लाख 69 हजार से अधिक श्रद्धालु अब तक देश भर में विभिन्न काउंटर पर पंजीकरण करा चुके हैं और पंजीकरण की प्रक्रिया जोरों पर है।  उन्होंने बताया कि इनमें से पंजीकरण कराने वाले एक लाख 39 हजार श्रद्धालुओं ने देश भर में पंजीकरण कराया है , जबकि 28,516 श्रद्धालुओं ने हेलिकॉप्टर यात्रा के लिये पंजीकरण कराया है। 2,122 विदेशी पर्यटक हैं।  दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ की गुफा के लिये 60 दिन तक चलने वाली वार्षिक यात्रा 28 जून से शुरू होगी और 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन इसका समापन होगा।  यात्रा के लिये पंजीकरण एक मार्च को शुरू हुआ था।  पंजीकरण देश भर में पंजाब नेशनल बैंक , जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की 440 शाखाओं में किया जा रहा है।  अमरनाथ यात्रा के लिये हेलिकॉप्टर टिकटों की अग्रिम बुकिंग 27 अप्रैल को शुरू हो गयी थी।  उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान जम्मू में चार जगहों पर मौके पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। 

गोदावरी नदी से 14 शवों को बाहर निकाला, 10 अभी भी लापता

$
0
0
14-body-recovered-in-godavari-river
काकीनाडा 16 मई, आंध्र प्रदेश के गोदावरी नदी में नाव डूबने की घटना के बाद राहत कार्य के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और नौसेना की टीमों ने आज विशाल क्रेन की मदद से डूबी हुई नाव और 12 शवाें को बाहर निकाला। अभी तक 14 शव बरामद किये जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कर्मियों ने आज सुबह दो बच्चों के शवों को बाहर निकाला। मृतकों में सात शव महिलाओं, पांच बच्चों और दो शव पुरुषों के हैं। सभी जनजातीय समुदाय के हैं।  स्थानीय गोताखोरों के साथ संयुक्त टीमों ने शुरुआत में नाव की खिड़की का शीशा तोड़कर शवाें को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन बड़ी कठिनाई के बाद केवल चार शव बाहर निकाले जा सके। बाद में नदी में 45 फुट गहराई में फंसी नाव को बड़ी क्रेन से बाहर निकाला गया तथा आठ शवों को भी बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतकाें की संख्या 22 से अधिक है। गोदावरी जिलों के राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी नाव त्रासदी के मृतकों की वास्तविक संख्या नहीं बता पा रहे है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की, जिनमें से तत्काल राहत के रूप में एक लाख दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक यात्री और तूफान के कारण नाव डूब गयी थी। उन्होंने कहा कि लापरवाही के लिए नाव मालिक और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री निम्माकयाला चिनाराजाप्पा सुबह ही घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान का निरीक्षण किया। 

कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं वजूभाई : सुरजेवाला

$
0
0
vajubhai-working-like-puppet-surjewLA
नयी दिल्ली 16 मई, कांग्रेस ने कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (सेक्यूलर) गठबंधन के पास पर्याप्त विधायक होने के बावजूद सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आमंत्रित करने को लेकर राज्यपाल वजूभाई वाला की आलाेचना करते हुए कहा कि वह भाजपा के हाथों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। श्री वजूभाई वाला की आेर से श्री बी एस येद्दियुरप्पा को कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का आमंत्रण दिये जाने के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददताओं से कहा, “भाजपा को आमंत्रित करके कर्नाटक के राज्यपाल अपना संवैधानिक दायित्व पूरा करने में विफल रहे हैं और भाजपा के हाथों की कठपुतली के तौर पर काम कर रहे हैं। राज्यपाल ने अपने पद को शर्मसार किया हैं।” भाजपा के इस तर्क पर कि दो दल चुनाव के बाद गठबंधन नहीं बना सकते जैसा कि कांग्रेस और जद (एस) ने किया है, श्री सुरजेवाला ने कहा, “हम अमित शाह जी से पूछना चाहते हैं कि यदि दो दल चुनाव के बाद गठबंधन नहीं बना सकते तो गोवा और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी के बजाय आपने गठबंधन बनाकर कैसे सरकार बना ली?” 

येद्दियुरप्पा लेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ

$
0
0
yeddyurappa-will-take-oath
बेंगलुरु 16 मई, कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी एस येद्दियुरप्पा को राज्य के 23वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने का आमंत्रण दिया, वह कल सुबह नौ बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।  भाजपा के राज्य प्रभारी मुरलीधर राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल ने श्री येद्दियुरप्पा को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने का निमंत्रण दिया है। उन्हें 15 दिन के अंदर बहुमत साबित करना होगा।  राज्यपाल के इस निर्णय से 117 विधायकों के समर्थन वाले कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) काे करारा झटका लगा है। दोनों दलों ने गठबंधन सरकार बनाने के मकसद से हाथ मिलाया था।  राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 222 सीटों पर चुनाव हुए। जयनगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार का निधन हो जाने तथा राजराजेश्वरी नगर निर्वाचन क्षेत्र में भारी संख्या में मतदाता पहचान पत्र बरामद किये जाने के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया। इन सीटों के लिए अब 28 मई को मतदान होगा। इन चुनावों में भाजपा को 104, कांग्रेस को 78, जनता दल (एस) को 37, बहुजन समाज पार्टी को एक और निर्दलीय को दो सीटों पर विजय हासिल हुई है। भाजपा सबसे अधिक सीटें जीत कर सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में सामने आयी लेकिन कांग्रेस और जनता दल (एस) ने हाथ मिलाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने सबसे बड़ी एकल पार्टी के तौर पर भाजपा को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया है हालांकि वह सरकार बनाने के लिए सात सीटों के अंतर से चूक गयी है।

श्री राव ने कहा कि राज्य में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है लिहाजा राज्यपाल को श्री येद्दियुरप्पा को सरकार बनाने का आमंत्रण देने का अधिकार है।  उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने एस आर बोम्मई मामले में स्पष्ट कहा था कि केवल मतदान से पहले हुए गठबंधन के मामले में गठबंधन के सभी दलों की संयुक्त संख्या के आधार पर सरकार बनाने का आमंत्रण दिया जा सकता है। इस मामले में कांग्रेस आैर जनता दल (एस) ने चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद गठबंधन किया और यह केवल भाजपा को सरकार बनाने से रोकने के मकसद से किया गया समझौता है। श्री राव ने कहा कि पूरी दुनिया ने चुनाव में कांग्रेस और जनता दल (एस) को एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा है। दोनों दलों के बीच विचारधारा के स्तर पर कोई समझौता नहीं हुआ है और न ही कोई संयुक्त घोषणापत्र जारी किया गया। चुनाव के दौरान दोनों दल एक-दूसरे की आलोचना करते रहे हैं और उनके नेता तो निजी हमलों में भी लिप्त रहे हैं जो सभी लोगों ने देखा है। 


श्री राव ने कहा कि श्री येद्दियुरप्पा अकेले शपथ लेंगे अाैर विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।  इससे पहले कर्नाटक भाजपा विधायक दल ने श्री येद्दियुरप्पा को अपना नेता चुन लिया तथा पार्टी नेताओं ने तत्काल राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में सरकार गठन को लेकर उनके समक्ष अपना दावा पेश किया। श्री येद्दियुरप्पा ने राज्यपाल को 104 विधायकों की सूची सौंपी थी और कहा था कि उनकी पार्टी बाहरी समर्थन से सरकार का गठन करने में सक्षम है। उन्होंने नयी सरकार बनाने के लिए अपनी पार्टी को आमंत्रित किये जाने का राज्यपाल से अनुरोध किया है। श्री येद्दियुरप्पा ने राज्यपाल से भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने के लिए प्राथमिकता देने की अपील की और कहा कि वह निर्धारित समय में बहुमत साबित करने के लिए तैयार है।  इस बीच कांग्रेस और जनता दल (एस) के नेताओं ने भी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। मुलाकात के बाद विधायकाें की खरीद-फरोख्त रोकने के मकसद से कांग्रेस ने अपने विधायकों को शहर के बाहरी इलाके में स्थित पांचसितारा होटल में और जद (एस) ने शहर के बीचोबीच स्थित एक पांचसितारा होटल में ठहराया है। 

बिहार में देखा गया चांद, कल से रमजान मुबारक

$
0
0
ramadan-starts-from-tomorrow-in-bihar
पटना 16 मई,  इमारते शरीया बिहार, ओडिशा एवं झारखंड के सचिव अनिसुर्र रहमान काजमी ने ऐलान किया है कि रमजान का चांद आज देखा गया और कल से रमजानुल मुबारक का महीना शुरु होगा । मौलाना काजमी ने यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आशय का ऐलान किया है। चांद देखे जाने के बाद कल से मुस्लिम भाई रोजा रखना शुरु कर देंगे।  गौरतलब है कि रमजान मुबारक के महीने में मुस्लिम भाई एक माह तक सुबह सूर्य निकलने के पूर्व से लेकर सूर्यास्त तक रोजा (निर्जला ब्रत) रखते हैं। इस महीने में मुस्लिम भाई दिन में पांचों वक्त की नमाज ताकीद से पढ़ते हैं , कलाम पास पवित्र कुरान की तिलावत करते हैं और रात्रि में ईशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज पढ़ते हैं। इस महीने के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है।

कर्नाटक सरकार गठन विवाद : आधी रात को शुरू हुई सुनवाई

$
0
0
sc-hearing-on-karnatak-in-midnight
नयी दिल्ली, 16 मई, कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेता बी एस येदियुरप्पा के प्रस्तावित शपथ ग्रहण की पृष्ठभूमि में कांग्रेस-जद (एस) आधी रात को उच्चतम न्यायालय पहुंची, जिसकी सुनवाई रात में करीब सवा दो बजे शुरू हो गयी। कांग्रेस-जद (एस) ने अचानक रात को अतिरिक्त रजिस्ट्रार के समक्ष मामला दर्ज किया था, जिसे मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के आवास पर ले जाया गया। न्यायमूर्ति मिश्रा ने मध्य रात्रि के बाद दो बजे सुनवाई के लिए पीठ गठित की। कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी जिरह कर रहे हैं, जबकि श्री येदियुरप्पा की ओर से पूर्व एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने मोर्चा संभाला है। केंद्र सरकार की ओर से एटर्नी जनरल केके वेणुगाेपाल, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता एवं मनिन्दर सिंह पेश हो रहे हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 मई

$
0
0
भाजपा समर्थित जनपद सदस्य कांग्रेस में शामील, शासन की नीतियों से खफा

jhabua newsझाबुआ । जिले की रामा जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम माछलिया का जनपद पंचायत सदस्य भाजपा छोडकर कांग्रेस में सम्मिलित हो गये उनके द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं अन्य कांग्रेस नेताओं के समक्ष में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की वे भाजपा शासन  एवं भाजपा नेताओं की नीतियों से रूष्ट थे। सुश्री कलावती भूरिया ने बताया कि जनपद पंचायत रामा के अन्तर्गत माछलिया क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य करणसिंह वसुनिया नवापाडा  ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता त्याग कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। वे भाजपा शासन की नीतियों से त्रस्त थे । सुश्री भूरिया ने बताया कि करणसिंह का स्वागत करते हुए बताया कि वर्तमान में भाजपा शासन से भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि त्रस्त हो गये है। एक पंचायत प्रतिनिधि जो कि सरपंच हो अथवा जनपद पंचायत सदस्य अथवा जिला पंचायत सदस्य वे अपने क्षेत्र में एक हेण्डपंप तक की सुविधा प्रदान नहीं करा सकता है। इससे अनेक पंचायत प्रतिनिधि सरकार से रूष्ट है। करणसिंह वसुनिया ने सदस्यता ग्रहण कर बताया कि वे भाजपा सरकार की नीतियों एवं क्षेत्रिय नेताओं से त्रस्त हो गये थ,े तथा उनका जमीर भाजपा में रहने को गवाह नहीं दे रहा था। वसुनिया ने बताया कि वे अपनी पंचायत  अन्तर्गत किसी तरह की सुविधा दिलाने में असमर्थ रहे है उनके गांव नवापाडा में विगत तीन वर्षो में न तो वे एक प्रधानमंत्री आवास किसी ग्रामीण को दिला पाये है अथवा नहीं किसी गांव में हेण्डपंप भी खनन नहीं करवा पाये है, कुल मिलाकर वे जिस उद्वेश्य से पंचायत निर्वाचन में ग्रामीणों की सेवा के उद्वेश्य में भाजपा में रह कर सफल नहीं हो सके। विगत तीन वर्षो में, क्षेत्रिय विधायक भी वहां की निवासी है किन्तु उनके द्वारा भी किसी प्रकार का सहयोग प्रदान नहीं किया गया । श्री वसुनिया के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए सुश्री कलावती भूरिया ने स्वागत करते हुए कहा कि अब भाजपा से सभी त्रस्त हो गये है भाजपा नेता  केवल हवा-हवाई बाते करते है जनता उनके कार्यो से त्रस्त है। श्री वसुनिया का कांग्रेस में सदस्यता ग्रहण करते समय केमता डामोर ब्लाक अध्यक्ष रामा, हेमचन्द्र डामोर ,कोमलसिंह डामोर सदस्य जनपदपंचायत ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ गौरव सक्सेना शहर कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ, धन्ना कटारा सरपंच हात्यादेली, चितु भूरिया सरपंच नसपाडा, सलेल पठान संासद प्रतिनिधि, सहित जोगडिया सरपंच बावडी  फतेसिंग भाभोर, खेलजी भूरिया सोसाईटी अध्यक्ष, मीनसिंग डोडियार, जनपदसदस्य, सरदार डोडियार जनपद सदस्य रिकू रूनवाल आदि ने भी श्री करण सिंह वसुनिया का स्वागत किया तथा उन्हे बधाई दी।

जिला अन्तयोदय समिति के उपाध्यक्ष भावसार ने ग्राम पिलिया खदान का दौरा किया, ग्रामीणजनो से रुबरु हुए

jhabua news
झाबुआ । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अनत्योदय समिति के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने आज झाबुआ विकासखंड के ग्राम पंचायत पिलिया खदान का भ्रमण कर केन्द्र एवं प्रदेश भाजपा सरकार की योजनाओ का ग्राम वासीयो एवं ग्रामीण महिलाओ से रुबरु होकर जानकारी लेने का प्रयास किया। इस अवसर पर अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष भावसार को ग्रामीण महिलाओ एवं ग्रामीणजनो ने खुलकर चर्चा करते हुए ग्राम की समस्याओ से अवगत कराया। भावसार ने कहा कि आपकी वाजिब ओर वास्तविक समस्याओ का निदान कराने के लिये वे अपना प्रतिवेदन अंत्योदय समिति के अध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग एवं अंत्योदय समिति के सचिव व जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना को शीघ्र भेजेगे। ग्राम पिलिया खदान के ग्रामीणो से चर्चा करते हुए ग्रामीण महिलाओ ने उन्हे बताया कि कंट्रोल की खाद्य दुकानो से  पूर्ण खाद्य सामग्री वितरित नही कि जा रही है वही महिलाओ ने बताया कि पेयजल समस्या पिलिया खदान मे बनी हुई है उसका भी निदान होना चाहिए वही ग्रामीण महिलाओ ने बताया कि गा्र्रम मे विकलांग महिलाओ को शासन से जो सुविधा मिलनी चाहीए वही भी प्राप्त नही हो रही है। कुछ विधव महिलाओ ने कहा कि हमे विधवापेश्ंान का लाभ प्राप्त नही हो रहा है। उसका लाभ हमे तुरंत आपके माध्यम से दिलाने का कष्ट करे।  ओर विकलांग महिलाओ को बाइसिकल प्रशासन से दिलाने की मांग की है। ग्रामीणजनो ने बताया कि पिलिया खदान मे जो स्कुल है वह 3 किलोमीटर दुर है जहा हमारे गांव के बच्चे बरसात मे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो जाते है क्योकि उक्त रास्ते पर दो नाले पडते है जिसमे छोटे बच्चे उतरकर नही जा सकते इसलिये वे वर्षाकाल मे शिक्षा से वंचित हो जाते है। ग्रामीणजनो का कहना था कि तत्संबंध मे जनसुनवाई मे भी आवेदन दे दिया है परंतु प्रशासन उस पर त्वरित कार्यवाही नही कर रहा है। विशेषकर गा्रमीण महिलाओ ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत हमे  चेक प्राप्त हुए थे परंतु तत्कालीन सुपरवाइजर श्रीमती शर्मा चेक वापस हमसे ले गई व आज तक हमारे खाते मे डली की नही इसकी जानकारी सुपरवाईजर ने हमे नही दी है। इस अवसर पर जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष के साथ भ्रमण पर भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री श्रीमती मयुरी चैहान श्रीमती लीला ब्रजवासी श्रीमती माया ओर ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पेंशनरों को मिला 2.57 प्रतिशत की दर से पेंशन का लाभ, पेंशनर्स बोर्ड गठित करने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने दिलाया भरोसा

झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल में आयोजित पेंशनर प्रतिनिधियों की बैठक में घोषणा की है कि शासकीय सेवा से एक जनवरी 2016 के पहले सेवानिवृत्त हुये पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स की पेंशन में 2.57 गुना की वृद्धि की जायेगी। साथ ही पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स को चिकित्सा सुविधा देने तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिये पेंशनर्स बोर्ड गठित किया जायेगा। जिला पेंशनर एसोसिएशन के  जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने मुख्यमंत्री की बैठक में भाग लिया था । उन्होने  बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने मंगलवार को अपने निवास पर पेंशनर्स संघ के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित किया । इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि 2.47 गुना की बजाय शासकीय सेवकों की तरह ही पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स की पेंशन में 2.57 गुना की वृद्धि की जायेगी। इसका नगद लाभ तत्काल प्रभाव से देय होगा। पेंशन में यह वृद्धि लगभग 14 प्रतिशत की होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशनर्स बोर्ड गठित किया जायेगा जो पेंशनर्स की चिकित्सा आदि की समस्याओं का समाधान करेगा। मुख्यमंत्री ने चैहान ने पेंशनर्स से आग्रह किया कि पेंशनर्स अपने अनुभव, योग्यता और ऊर्जा का उपयोग स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ आदि अभियानों और सामाजिक बुराईयों को दूर करने में करें। इसी में जीवन की सार्थकता है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि पेंशनर्स का रचनात्मक सहयोग सरकार को सदैव मिलता रहेगा। इस बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया, अपर मुख्य सचिव वित्तए.के. श्रीवास्तव आदि अधिकारीगण एवं प्रदेश भर से आये पेंशनर्स संघ के सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा पेंशनरों के हित में  पेंशन को 7 वे वेतनमान के अनुरूप  2.57 के फार्मूले को मान्य करके तत्काल लाभ दिये जाने पर जिला पेंशनर संघ के प्रचार सचिव राजेन्द्रकुमार सोनी, अरविन्द व्यास, एमसी गुप्ता,श्री सैयद, मणीलाल पडियार, आदि ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि पेंशनरों को एरीयर की राशि भी एक मुश्त भुगतान करने तथा मेडिकल भत्ता 1000 रूपये प्रतिमाह के मान से देकर पेंशनरों को राहत प्रदान करेगें ।

नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की अनूठी पहल, नियमित ऋण अदायगी पर किया गया सम्मानित

jhabua news
झाबुआ । नर्मदा झाबुआ गा्रमीण बैक के प्रधान कार्यालय इंदौर के निर्देशानुसार रविवार को शाखा मेघनगर में ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा स्टाफ द्वारा गोपनीयता की शपथ ली गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शाखा द्वारा कमजोर वर्ग के ऋणियों को नियमित ऋण अदायगी करने पर सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक योगेंद्र सोनी द्वारा बैंक द्वारा रचनात्मक कार्यो में अपनी भूमिमा का निर्वाह करने की जानकारी देते हुए कहा कि समाज के  कमजोर एवं पिछडे वर्गो के कल्याण के लिये बैंक द्वारा त्वरित सेवा के साथ ही पारदर्शिता के साथ काम किया जाता है । श्री सोनी ने मुकेश मयूर,रमेश बृजवासी,अजय राठौर,इशहाक मोहम्मद, गणेश स्वयंसहायता समूह को सम्मानित भी किया ।  शाखा के इस वृहद कार्यक्रम में  रवि सुराणा,प्रदीप शर्मा,राजेन्द्र व्यास,संजय भाटी,कमला डामोर आदि उपस्थित थेे। कार्यक्रम का संचालन यामिनी शुक्ला अधिकारी व पारस जाट ने किया तथा आभार मनोहर सिंग ने माना ।

19 मई को जिले के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक होगी ।

झाबुआ । जिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैंठक 19.05.2018 शुक्रवार को सांसद कांतिलाल भूरिया, की उपस्थिति में स्थानिय जिला कांग्रेस कार्यालय पर दोपहर पूर्व 11ः00 बजे रखी गई हैं, उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जिले के समस्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य बताते हुए, मेहता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा   मतदान सुची पर पुर्नावलोकन, संशोधन तथा समायोजन का कार्य किया जाना हैं, जिसमें कांग्रेस पार्टी की ओर से जो बी.एल.ए. नियुक्त किया जाना हैं, तथा इनकों संगठन की ओर से दायित्व भी दिया जाना हैं, ऐसी स्थिति में इस बैठक में जिले के समस्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अपने ब्लाक की मतदाता सूची के साथ आवश्यक जानकारी लेकर आवें । 

मंदसौर के पूर्व संासद को जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि 

झाबुआ । मंदसौर के पूर्व सांसद एवं मध्यप्रदेष शासन में मंत्री पद पर रहें श्री नंदारामदास बैरागी उर्फ बालकवि बैरागी का विगत दिनों उनके गृह नगर मनासा में दुखद निधन हो जाने पर क्षेत्रिय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बालकवि बैरागी न केवल साहित्यक क्षेत्र में आपना परचम लहराया एवं कांग्रेस में रहकर उन्होनें न केवल संसदीय क्षेत्र के लोगो में गहरी पेठ बनाई थी और इसी के चलते वें मध्यप्रदेष शासन में मंत्री पद पर रहते हुए जन कल्याण के महत्वपूर्ण कार्य किये । साहित्यक, राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में स्वर्गीय बैरागी ने अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, उपाध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावति भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, एवं जिला कांग्रेस के सर्व श्री प्रकाष राका, ठाकुर जोरावर सिंह,चंद्रवीर सिंह राठौड,रूपसिंह डामोर, आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, विरेन्द्र मोदी, राजेन्द्र प्रसाद अग्निीहोत्री, जितेन्द्र प्रसाद अग्निीहोत्री गेंदालाल डामोर, नगीनलाल शाह, आषिष भूरिया, कैलाष डामोर, हेमचंद डामोर, मानसिंह मेडा,शंकर भूरिया, बंटु अग्निीहोत्री, सलेल पठान,विजय पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनु डोडियार,उपाध्यक्ष श्रीमती रोषनी डोडियार, साबिर फटिवेल, रषीद शेख, राजेष भट्ट, अलीमुद्दीन शेख, यामिन शेख, कलावति मेडा, आदि कांग्रेस पदाधिकारीयों ने श्रद्धांजलि दी ।

नेचरल ग्रीन पार्क काॅलोनी की कालोनीजर की दादागिरी के कारण कालोनी के रहवासीयो मे आक्रोश

झाबुआ । ग्राम पंचायत आंबाखोदरा के परिक्षैत्र मे स्थित व निर्मित नेचरल ग्रीन पार्क कालोनी (गादिया कालोनी) के कालोनीजर लोकेश गादिया द्वारा कालोनी विकसित करते समय इन शर्तो पर वहां बसने वाले रहवासीयो को प्लाट व मकान बनाकर दिये थे कि पूरी कालोनी हम आपको विकसित करके देगे जिसमे प्रकाश व्यवस्था जल व्यवस्था सॅफाई व्यवस्था रात मे चैकीदार व्यवस्था तथा कालोनी के रहवासीयो के लिये पार्क की व्यवस्था भी हम आपको विकसित करके देगे। जबकि उक्त कालोनी का निर्माण 2008 मे हो गया था परंतु कालोनीजर द्वारा सुविधा के सब्जबाग दिखाकर लोगो को झांसे मे लेकर वहा प्लाट व मकान बेच दिये परंतु अब वह कालोनीजर वहा रहने वाले कालोनीवासीयो को उक्त सुविधाये प्रदान करने मे पीछे हट रहा है। कालोनीवासीयो का कहना है कि कालोनीजर गादिया फर्जी ढंग से कालोनी मे असामाजिक तत्वो को जोडकर एक समिति बनाकर कालोनी मे रहने वाले कालोनीवासीयो से असवेधानिक रुप से टेक्स वसुली का काम दादागिरी से करवा रहा है जो कि गैर संवेधानिक है। तत्संबंध मे कालोनी वासी भंवरसिंह गेहलोद उॅर्फ राजाठाकुर ने हमे बताया कि कालोनीजर गादिया कालोनी मे रहने वाले कालोनीवासीयो को ठग रहा है ओर पार्क विकसित नही करना है  इसके पीछे पार्क को बेचने की उसकी मंशा है इसलिये कालोनीवासीयो को मौलिक सुंविधाये सुचारु रुप से सुविधा नही कर दो तीन लोगो से टेक्स वसुली का अभियान चला रखा है जिससे कालोनीवासीयो मे आक्रोश है।

ओजस्वी वक्ता आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा के तीन दिवसीय प्रवचन की तैयारियां प्रारंभ
  • विभिन्न समितियां बनाकर सौंपे गए दायित्व
  • सकल श्री संघ एवं विभिन्न संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। आगामी 20 मई, रविवार को गुजरात से मप्र की सीमा ग्राम पिटोल में आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-3 के भव्य मंगल प्रवेष एवं 22 23 तथा 24 मई को झाबुआ में होने वाले तीन दिवसीय परिवर्तन प्रवचन माला के अंतर्गत आयोजनों को लेकर सकल जैन श्री संघ की महत्वर्पूण बैठक स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने की। बैठक के प्रारंभ में श्री भंडारी ने बताया कि झाबुआ का यह सौभाग्य है कि देष के प्रख्यात संत, महामहिम राष्ट्रपतिजी द्वारा पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित, राष्ट्र प्रतिबोधक, विभिन्न धार्मिक चेनलों में अपने प्रवचनों के माध्यम से देष में धार्मिकता, राष्ट्रीयता एवं आध्यात्मिकता का अलख जगाने वाले, 300 से अधिक पुस्तकों के लेखक, सरस्वती लब्धिप्रसाद, लाखों युवाओं के ह्रदय परिवर्तक, ओजस्वी वक्ता पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा एवं पूज्य आचार्य पद्म सुंदर सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा-33 का 22 मई मंगलवार को सुबह 6 बजे दिलीप गेट स्थित महावीर बाग से झाबुआ शहर में मंगत प्रवेष होगा। इस दौरान तीन दिनों 22, 23 एवं 24 मई को प्रतिदिन सुबह 9 ये 10 बजे पैलेस गार्डन पर अलग-अलग विषयों पर प्रवचन होंगे। प्रथम दिन ‘नहीं ऐसो जन्म बार-बार’, द्वितीय दिवस ‘जीवन एक संघर्ष’ एवं तृतीय दिवस ‘मैं ही क्यो हूॅ, विषय पर आचार्यद्वय द्वारा प्रवचन दिए जाएंगे। इसके साथ ही बावन जिनालय परिसर में प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक युवा एवं बालकों का षिविर तथा रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सुझाव व्यक्त किए गए
बैठक में श्री वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ की ओर से प्रवीण रूनवाल, दिगंबर जैन श्री संघ की ओर से षिरीष शाह, तेरापंथ महासभा की ओर से कैलाषचन्द्र श्रीमाल एवं नीरज गादिया, श्वेतांबर श्री संघ की ओर से सुरेन्द्र कांठी एवं मुकेष संघवी ने आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव व्यक्त किए। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का भ्ज्ञी गठन किया गया।

विभिन्न दायित्व सौंपे गए
बैठक में सर्वानुमति से चल समारोह (सामैया) समिति में संयोजक संजय कांठी, सदस्य प्रवीण रूनवाल, कैलाष श्रीमाल, षिरिष शाह, राजेन्द्र चैधरी एवं भरत बाबेल, आयोजनस्थल पर बैठक व्यवस्था समिति में संयोजक अमित मेहता एवं मनोहर मोदी, सदस्य नितेष गादिया, अरिष देषलहरा एवं दिगंबर जैन समाज के युवा मंडल के अध्यक्ष, भोजन समिति में संयोजक मुकेष संघवी, सदस्य सुरेन्द्र कांठी, अनिल रूनवाल, मनोज कटकानी एवं विषाल कोठारी, धन संग्रह समिति में संयोजक कांतिलाल पगारिया, सदस्य हंसमुखलाल शाह ‘गट्टूभाई’, प्रमोद भंडारी, अषोक संघवी एवं मनोहर मोदी, षिविर आयोजन समिति में संयोजक संजय मेहता, सदस्य रचित कटारिया, अंकित कटारिया, शाष्वत मेहता, श्रीमती सुनिता बाबेल, शीतल राठौर, धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी समिति में संयोजक डाॅ. प्रदीप संघवी, सदस्य राजेन्द्र संघवी, दिनेष रूनवाल, मनोज बाबेल, प्रतीक मेहता एवं मनोज जैन ‘मनोकामना’ तथा देवेन्द्र सेठिया, स्वागत समिति में धर्मचन्द मेहता, मनोहरलाल भंडारी, रमेष डोषी, प्रदीप रूनवाल, अषोक भंडारी, निर्मल मेहता एवं भानुलाल शाह को शामिल किया गया। आयोजन के प्रथम दिन की व्यवस्था की जिम्मेदारी परिषद् परिवार एवं हेमेन्द्र सूरी मित्र मंडल, द्वितीय दिन की श्री स्थानकवासी संघ एवं तेरापंथ सभा के नवयवुक एवं महिला मंडलों तथा तृतीय दिन की व्यवस्था दिंगंबर जैन समाज एवं जैन सोष्यल ग्रुप मैन एवं मैत्री के सदस्य देखेंगे। बैठक का संचालन श्वेतांबर जैन श्री संघ सचिव भरत बाबेल ने किया एवं आभार सह-सचिव अनिल रूनवाल ने माना।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर कार्यशाला संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, सीएमएचओ डाॅ चैहान, सिविल सर्जन डाॅ प्रभाकर, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ सिसौदिया, सहित मीडिया प्रतिनिधि, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, वेक्टर जनित रोगो से बचाव के लिए काम करने वाले एनजीओ एवं छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे। कार्यशाला में बताया गया कि कैसे डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगो से बचा जा सकता हैं। वैक्टर जनित रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, इत्यादि के नियंत्रण के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। घर के आस-पास के गड्ढों को भर दें। पानी से भरें रहने वाले स्थानो पर टेमोफास, मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन आयल डाले। घर एवं आस-पास अनुपयोगी सामग्री जैसे टायर,नारियल के खोल, प्लास्टिक व मिट्टी के टूटे फूटे बर्तन, फूलदान, गमले में पानी जमा न होने दें। सप्ताह मे एक बार अपने टीन, डिब्बा, बाल्टी इत्यादि का पानी खाली कर दें। दोबारा उपयोग होने पर उन्हे अच्छी तरह सुखाएं। सप्ताह मे एक बार अपने कूलर्स का पानी खाली कर दें, फिर सुखाकर ही उनका उपयोग करे। पानी के बर्तन आदि को ढंक कर रखे । हैण्डपंप के पास पानी एकत्र न होने दे। मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी बांह के कपडे पहने, पूरा शरीर ढंक कर रखें, खिडकी-दरवाजो मे मच्छर प्रूफ जाली लगवाएं। कार्यशाला मे एडीस मच्छर,एनाफ्लीज मच्छर एवं क्यूलेक्स मच्छर के लार्वा का अवलोकन भी सभी को करवाया गया एवं इन मच्छरो के लार्वा को पनपते समय ही नष्ट कर देने के उपाय बताये गये।

मुख्यमंत्री विदेश अध्ययन यात्रा के लिए किसानो से 21 मई तक आवेदन आमंत्रित
     
झाबुआ । मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु किसानों के आवेदन आमंत्रण उपरांत चयन प्रक्रिया की जानी है। इस संबंध मे म.प्र. शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा निर्देश भी जारी किये गये है। वर्तमान में चीन देश के लिए विदेश अध्ययन भ्रमण हेतु जिले के इच्छुक कृषक अपने आवेदन शासन द्वारा निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 21 मई 2018 दोपहर 12.00 बजे तक अपने विकासखंड स्तरीय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा अंतर्गत चीन भ्रमण के दौरान कृषकों को मुख्यतः कृषि उद्यानिकी ,मुर्गीपालन, रेशम पालन संबंधी गतिविधियां अवलोकनीय होगी। इच्छुक कृषक अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र मे मय समस्त आवश्यक अभिलेखों के साथ प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र का प्रारुप अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा उद्यानिकी विभाग, पशुपालन, मछली पालन विभाग से भी संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। आवेदन फार्म भरने में यदि कृषको को असुविधा हो तो अथवा कोई जिज्ञासा हो तो उसके समाधान के लिए कृषि और सम्बद्ध उद्यानिकी, मछली पालन, पशु पालन, इत्यादि विभागों के मैदानी और क्षेत्रीय शासकीय सेवकों से संपर्क कर सकते हैं।समय सीमा मे प्राप्त आवेदनो पर जिला स्तरीय समिति विचारोपरान्त चिन्हित 03 कृषकों के नाम राज्य स्तरीय समिति की ओर प्रक्रिया अनुसार प्रेषित किये जावेंगे। समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। जिले से तीन कृषको के नाम चिन्हित किये जाना है। विदेश अध्ययन यात्रा भ्रमण पर जाने वाले कृषक के पास पासपोर्ट इत्यादि आवश्यक दस्तावेज अभिलेख होना आवश्यक होगा।

वनाधिकार के हक प्रमाण-पत्र वितरण के लिए ग्राम सभा 17 मई को
     
झाबुआ । झाबुआ ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत आगामी 17 मई को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत अमान्य, लंबित, नवीन दावों का परीक्षण किया जाएगा एवं पात्र व्यक्तियों को हक प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जाएगा।

धर्मदास को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम छोटागुडा में रहने वाली पार्वती पिता धर्मदास की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक पार्वती के वैध वारिस उसके पिता धर्मदास पिता मूलजी, निवासी छोटागुडा को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम मेघनगर द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस धर्मदास पिता मूलजी निवासी छोटागुडा के बैंक खाता में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

किसान खरीफ के लिए खेत तैयार करे, वर्षा से पहले मिट्टी का परीक्षण करवाये

झाबुआ ।कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में वर्षा नहीं होने एवं मोसम सामान्य रहने की संभावना है। इस देखते हुए फसल कटाई के बाद खेत की मिट्टी का परीक्षण करवाये एवं खरीफ की फसल के लिए खेत तैयार करे। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कददूवर्गीय सब्जियों की खेती की समय पर तुडाई करे। आम में फुदका माहो तथा भभूतिया रोग के नियंत्रण हेतु कार्बोरिल चूर्ण 2 ग्राम तथा 3 ग्राम सल्फेक्स प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करे। नीबू की गमोसिस एवं एन्थेकनोज बीमारी की रोकथाम हेतु ब्लाइटाॅक्स या फाइटोलाॅन दवा 2.5 ग्राम/ली का छिडकाव करे।  रसचूसक कीट के नियंत्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड या थायोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। टमाटर, भिण्डी,मिर्च, बैगन आदि में प्ररोह एवं फलछेदक इल्ली की रोकथाम के लिए ट्रायजोफास दवा 2.0 मिली/ली का छिडकाव करे। भिण्डी, बैगन एवं हरी मटर, मेथी, पालक, मूली एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार में बेचे। ग्रीष्मकालीन सब्जियों एवं टमाटर, रोपित पौध की समय पर की सिंचाई करे। अदरक की परिपक्व फसल की सिंचाई रोक दे व समय पर प्रकंद की खुदाई करे। पशु को कृमिनाशक दवा खिलाए। पशुओं को एच.एस.एफ.एम.डी, व बी क्यू बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराए।

भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा हेतु उडनदस्ता गठित
     
झाबुआ । भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा 3 मई से 18 जून तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं। उक्त परीक्षाओं के जिले में सुचारु संचालन पर प्रभावी नियंत्रण एवं निर्विघ्न रुप से संपादित किये जाने हेतु श्री एस.एस.सोलंकी जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ, श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापति जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान झाबुआ को उडनदस्ता के लिए नियुक्त कर परीक्षाओं के प्रभावी संचालन हेतु अपर कलेक्टर द्वारा अधिकृत किया गया है।

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना संबंधी बैठक 21 मई को
     
झाबुआ । कृषकों को विदेश अध्ययन यात्रा पर भेजने हेतु कृषकों की वरियता निर्धारित करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 21 मई 2018 को अपरान्ह 5.15 बजे से कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष मे कलेक्टर की अध्यक्षता मे आयोजित की जाएगी।

परख वीडियो कांफ्रेंस 17 मई को

झाबुआ । मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 17 मई को प्रातः 11 बजे से परख वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियों को नियत समय पर एनआईसी कक्ष झाबुआ में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।

समाधान एक दिवस में हुआ तत्काल समाधन
  
झाबुआ । समाधान एक दिवस मे आज लोक सेवा केन्द्र राणापुर में  दोपहर 1ः30 बजे तक कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए , जिसमे खाता खसरा के 12 एवं 3 मूल निवासी प्रमाण-पत्र के प्राप्त हुए । जिनका तत्काल निराकरण किया गया ।

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना
     
झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में ऐसे दंपत्ति जिनकी संतान सिर्फ लड़कियां ही हैं उन्हें मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना में पात्रता के मापदण्ड अनुसार मध्यप्रदेश का मूल निवास हो, दम्पत्ति में से किसी एक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष हो, दम्पत्ति की मात्र संतान के रूप में केवल पुत्री हो और दम्पत्ति आयकरदाता न हो। अपात्रता के मापदण्ड अनुसार जो हितग्राही पात्रता के मापदण्ड में नहीं आता वह सब अपात्र कहलायेगें। यदि किसी हितग्राही ने उनके पुत्र की जानकारी छिपाकर शासन योजना का लाभ प्राप्त किया है, भले ही उनका पुत्र उनको साथ नहीं रख रहा हो अपात्र माने जायेंगे। केवल जीवित कन्या ही है तथा आयकरदाता नहीं है, के आशय का शपथ पत्र नहीं देते, वह अपात्र माने जायेंगे। पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेज जिन दम्पत्ति की केवल कन्या ही हुई है और कोई जीवित पुत्र नहीं की पुष्टि इन दस्तावेजों के प्रस्तुत करने पर की जायेगी। योजना तहत राशन कार्ड, मतदाता निर्वाचक नामावली जिसमें दम्पत्ति का नाम एवं परिवार के सदस्यों का नाम हो, ग्राम पंचायत, वार्ड प्रभारी का प्रमाण पत्र, आंनगबाड़ी, आशा कार्यकत्र्ता की रिर्पोट पंजी और दम्पत्ति द्वारा इस आशय का शपथ पत्र की आयकरदाता नहीं है।

विद्यार्थियों के लिये हर जिले में होंगे पांच कॅरियर काउंसलर 

झाबुआ । इस बार विद्यार्थियों के लिये कॅरियर काउंसलिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि बच्चों को अपने भविष्य का रास्ता तय करने में भरपूर मदद मिले। हर जिले में कॅरियर काउंसलिंग की व्यवस्था की जायेगी। 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के जिलेवार सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलन में विद्यार्थियों का स्वागत किया जायेगा और उन्हें कॅरियर काउंसलिंग दी जायेगी। हर जिले में रोजगार कार्यालय में न्यूनतम पाँच कॅरियर काउंसलर नियुक्त किये जायेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से भी प्रत्येक जिले में दो-दो कॅरियर काउंसलर उपलब्ध होंगे। आगामी 17 मई को 500 कॅरियर परामर्शदाताओं का उन्मुखीकरण प्रशासन अकादमी में आयोजित किया जायेगा और कॅरियर परामर्श योजना शुरू की जायेगी।

लीबू को प्रधानमंत्री आवास के साथ शौचालय बनने से गंदगी से मिली मुक्ति

jhabua news
झाबुआ । मजदूरी कर परिवार का गुजारा चलाने वाले लीबू पिता टापू एक कमरे के मिटटी व खपरैेल की छत वाले मकान में रहते थे। मजदूरी कर  जैसे तैसे परिवार का भरण पोषण कर पाते थे। ऐसे में उनके लिए पक्का मकान बनाने का सोचना मंुगेरी लाल के सपने जैसा था। लेकिन उनके इस सपने को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ने हकीकत बना दिया है और एक कमरे के मिट्टी व खपरैेल की छत वाले मकान में रहने वाले लीबू पिता टापू अब सीमेंट कांक्रीट की छत वाले मकान के मालिक बन गये है और सोने पे सुहागा ये कि आवास के साथ उसने शौचालय का निर्माण भी कर लिया है, तो उसे खुले में शौच करने जाने में होने वाली परेशानियो संे भी निजात मिल गई है।और शौच से आसपास होने वाली गंदगी से भी मुक्ति मिल गई है। झाबुआ जिले के राणापुर विकास खण्ड के ग्राम गवसर निवासी लीबू को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत वर्ष 2016-17 में पक्का आवास बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। शासन से अनुदान मे मिली राशि से उसने ने अपना पक्का मकान एवं शौचालय बना लिया। अब वह अपने परिवार के साथ सीमेंट कांक्रीट के पक्के मकान में रहते है। चर्चा के दौरान लीबू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही मिलता तो वे अपना पक्का मकान नही बना पाते और उन्हें मिट्टी के कच्चे मकान में ही रहने एवं खुले में शौच के लिए जाने से जहरीले जानवर के काटने बारिस में छत टपकने, मकान के कभी भी गिरने का डर समाया रहता। छत टपकने से बरसात का मौेसम बहुत ही कष्टदायक होता था। प्रधानमंत्री आवास योजना ने मदद कर उसकी सारी समस्या ही हल कर दी है अब जहरीले जानवरो के काटने, छत टपकने और मकान गिरने की कोई चिंता नही है।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images