Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live

पीटरसन को पटौदी व्याख्यान के लिये चुने जाने पर बीसीसीआई सचिव नाराज

$
0
0
bcci-secretary-oppose-peterson-for-pataudi-seminar
नयी दिल्ली , 18 मई, बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने 12 जून को पुरस्कार समारोह के दौरान वार्षिक एमएके पटौदी स्मृति व्याख्यान देने के लिये इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को चुने जाने पर आज अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की।  चौधरी ने इससे पहले इस व्याख्यान के लिये चुने गये कुमार संगकारा , नासिर हुसैन , सौरव गांगुली और केविन पीटरसन के नामों पर भी कड़ी आपत्ति व्यक्त की थी। वह पुराने जमाने के भारतीय दिग्गजों को नजरअंदाज करने के लिये बीसीसीआई महाप्रबंधक ( क्रिकेट संचालन ) सबा करीम से नाराज थे।  चौधरी ने ईरापल्ली प्रसन्ना , अब्बास अली बेग , नारी कांट्रैक्टर के नाम सुझाये थे जो टाइगर के साथ खेले थे। कार्यवाहक सचिव ने एक ईमेल में पूर्व भारतीय विकेटकीपर करीम पर ताना कसा है। इससे पहले करीम ने घोषणा की थी कि उन्हें ‘‘ यह घोषणा करते हुए खुशी है कि केविन पीटरसन एमएके पटौदी स्मृति व्याख्यान देने पर सहमत हो गये हैं। ’’  चौधरी ने पीटरसन के संदर्भ में लिखा है , ‘‘ महाप्रबंधक ( क्रिकेट संचालन ) की खुशी को देखकर मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि यह एमएके पटौदी स्मृति व्याख्यान है या सर लेन हटन व्याख्यान या इस संदर्भ में सर फ्रैंक वूली स्मृति व्याख्यान है। ’’  झारखंड के इस पूर्व पुलिस अधिकारी ने नाराजगी जतायी है कि करीम ने उनके सुझावों पर गौर नहीं किया और इस पर उनसे संपर्क भी नहीं किया। 

उन्होंने करीम से पांच सवाल पूछे हैं , 1- बेंगलुरू में आठ मई को इस विषय पर बिना किसी चर्चा के चार नामों की सूची कैसे सामने आ गयी ? 2- सूची में 75 प्रतिशत नाम विदेशी खिलाड़ियों के क्यों हैं ? 3- व्याख्यान देने के लिये ( पीटरसन के चयन की ) प्रांसगिकता के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया ? 4- जब सीओए विनोद राय ने कहा था कि वह अन्य नामों पर विचार करने के लिये तैयार हैं तब संगकारा की अनुपलब्धता के बारे में क्यों नहीं बताया गया ? 5- किस अधिकार के आधार पर पीटरसन का नाम तय किया गया जबकि ऐसा करने के लिये अनुमति नहीं ली गयी ?  कार्यवाहक सचिव ने करीम पर आरोप लगाये हैं कि उन्होंने सीओए को उनके सुझाव नहीं बताये और वह एकतरफा फैसले कर रहे हैं। 

चारा घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले अमित खरे नए सूचना प्रसारण सचिव

$
0
0
amit-khare-new-information-secretary
नयी दिल्ली, 18 मई, बिहार के चर्चित चारा घोटाले का पर्दाफाश करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमित खरे को नया सूचना प्रसारण सचिव बनाया गया है।  केंद्र सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों में बड़े स्तर का फेरबदल करते हुए अनूप वधावन को भी वाणिज्य सचिव की जिम्मेदारी दी है। वहीं दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एम. एम. कुट्टी को पेट्रोलियम सचिव बनाया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आज जारी आदेश के अनुसार कुल 24 शीर्ष आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। रीना रे को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का सचिव बनाया गया है। रीना, अनिल स्वरुप का स्थान लेंगी। वह अभी इसी विभाग में विशेष सचिव हैं। स्वरुप 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वर्ष 1985 बैच के आईएएस खरे अभी अपने कैडर राज्य झारखंड में कार्यरत हैं। वह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे सूचना प्रसारण सचिव एन. के. सिन्हा का स्थान लेंगे।  उन्होंने जून 1996 में चारा घोटाले का भंडाफोड़ किया था जिसकी आंच तब के बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव तक भी पहुंची थी। उस समय वह चायबासा (अब झारखंड) के उपायुक्त थे । वधावन अभी वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव हैं और उन्हें इसी विभाग में विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया था। वह वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं। 

कुट्टी अभी आर्थिक मामलों के विभाग में विशेष सचिव हैं और वह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे के. डी. त्रिपाठी से पेट्रोलियम सचिव का पदभार लेंगे। कुट्टी दिल्ली के मुख्य सचिव बनने से पहले तब की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के प्रधान सचिव थे। गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव होंगे। वह इस समय हाइड्रोकार्बन महानिदेशक हैं। विनय कुमार को इस्पात सचिव बनाया गया है। वह 31 अगस्त को अरुणा शर्मा का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह पद संभालेंगे। कुमार को मंत्रालय में ही विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया था। उनके पास 31 जुलाई तक वाणिज्य विभाग और लॉजिस्टिक के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। केंद्रीय सतर्कता आयोग की सचिव नीलम साहनी अब सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग की सचिव होंगी। पुष्पा सुब्रहमण्यम, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में नयी सचिव होंगी। मध्यप्रदेश कैडर में कार्यरत दीपक खांडेकर को आदिवासी मामलों के मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। भारत के महापंजीयक शैलेष को राजभाषा विभाग का सचिव बनाया गया है। हालांकि उनके पास महापंजीयक का अतिरिक्त पदभार बना रहेगा। हीरा लाल समारिया श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव होंगे। इसके अलावा इस हालिया फेर बदल में केंद्र सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों के पद को अस्थायी तौर पर पदोन्नत कर दिया है। जी.सी. मुर्मू राजस्व विभाग में विशेष सचिव, रविंद्र पंवर गृह मंत्रालय में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, सरस्वती प्रसाद इस्पात मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, सुमित जेरथ विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार होंगे। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. बृजेंद्र कुमार को सचिव का रैंक और पारिश्रमिक दिया गया है।

कर्नाटक में राजनीतिक अनिश्चितता से सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का

$
0
0
sensex-fell-down-for-karnataka
मुंबई, 18 मई, स्थानीय शेयर बाजारों में आज लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 अंक लुढ़ककर 34,848.30 अंक पर बंद हुआ। कर्नाटक में राजनीतिक अनिश्चितता तथा वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बीच चौतरफा बिकवाली से बाजार प्रमुख सूचकांक और नीचे आ गए।  नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10,600 स्तर के नीचे बंद हुआ। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 687.49 अंक या 1.93 प्रतिशत टूटा। वहीं एनएसई निफ्टी 210.10 अंक या 1.94 प्रतिशत नीचे आया। नौ मार्च को समाप्त सप्ताह के बाद यह सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। विदेशी संस्थागत कोषों की बिकवाली जारी रहने तथा वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम में तेजी से भी प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आयी। कर्नाटक में बी एस येदियुरप्पा सरकार के सदन में कल बहुमत साबित करने को लेकर निवेशकों में संदेह की स्थिति है। उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक विधानसभा में शाम चार बजे बहुमत साबित करने को कहा है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर खुला और कारोबारी सत्र के अधिकतर समय में गिरावट का रुख रहा। अंत में यह 300.82 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,848.30 अंक पर बंद हुआ।  इससे पहले, पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 407.59 अंक टूटा था।

पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 86.30 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,596.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,589.10 से 10,674.95 अंक के बीच रहा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक व्यापार को लेकर तनाव तथा रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा वैश्विक स्तर पर तेल के दाम में वृद्धि के कारण घरेलू स्तर पर वृहत आर्थिक संकेतकों को लेकर चिंता के बीच बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘...रिजर्व बैंक रुपये में गिरावट को थामने के लिये कदम उठा सकता है और इससे बाजार को समर्थन मिल सकता है।’’ शेयर बाजारों में उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 830.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 428.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।’’  फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का तिमाही परिणाम बेहतर नहीं रहने से उनके शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया। इलाहबाद बैंक, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक तथा यूनियन बैंक आफ इंडिया 4.67 प्रतिशत तक नीचे आये।

सेंसेक्स के शेयरों में एल एंड टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। कंपनी का शेयर 3.54 प्रतिशत नीचे आया। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा जो 3.21 प्रतिशत नीचे आया। नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में सन फार्मा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, विप्रो, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी पोट्र्स तथा एक्सिस बैंक शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।  सिंगापुर में 0.23 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.34 प्रतिशत मजबूत हुआ। जापान का निक्कई भी 0.40 प्रतिशत लाभ में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.24 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं ताइवान का बाजार 0.03 नीचे रहा।  यूरोप में शुरूआती कारोबार में फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.12 प्रतिशत जबकि पेरिस सीएसी 0.28 प्रतिशत नीचे आया। लंदन भी 0.23 प्रतिशत नीचे आया।

बिहार : नितीश जी ध्यान दें सैनिक की विधवा 8 वर्ष से अपने बकाए पेंशन की बाट जोह रही है।

$
0
0
मर जाएम तब सरकार दी हमार पेंशन के पइसा! 
  • गृह मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद भी एसबीआई बैंक के अधिकारी सोये हुए हैं।
  • ट्वीटर पर एसबीआई, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री सहित सभी अधिकारियों को इस बावत शिकायत की जा चुकी है। 
  • बिहार के सीवान जिला के रजनपुरा गांव की रहने वाली विधवा जासमति देवी अपने एरियर के लिए लगा रही हैं बैंक का चक्कर
  • 6 वर्ष चक्कर लगाने के बाद शुरू हुआ था पेंशन, अब एरियर के लिए भटक रही हैं।
  • दोषी बैंककर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग


martyrs-wife-struggling-for-backlog-biharनई दिल्ली/पटना/सीवान, देश की रक्षा करने में जो जवान अपनी ज़िंदगी को कुर्बान कर देते हैं, अगर उनके परिवार को सरकार सहारा न दे पाए तो इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है! असम राइफल्स से सेवानिवृत्त स्व.वैद्यनाथ सिंह की पत्नी जासमति देवी 6 साल तक अपना फैमिली पेंशन पाने के लिए जूझती रहीं और अब अपना एरियर का पैसा पाने के लिए जूझ रही हैं।  1जनवरी 2010 से लेकर 31दिसंबर 2015 तक का फैमिली पेंशन एरियर बकाया है। इस बावत सैनिक की विधवा जासमति देवी का कहना हैं कि, मेरे पति देश की सेवा में पूरी जिंदगी कुर्बान कर दिए, लेकिन सरकार ने उनके परिवार के साथ बहुत बुरा किया है। अपने गुस्से का इजहार करते हुए वो आगे कहती हैं कि, जियत भर में आपन मरद के कमाई के पइसा हमारा ना मिली त हम मर जाएम तब पइसा मिलिए के का होइ!

इस बावत जासमति देवी के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि, जब एसबीआई गोपालपुर, पटना पेंशन ऑफिस एरियर जारी करने में लेटलतीफी करने लगा तो इसकी शिकायत गृह मंत्री, एवं असम राइफल्स के शिलॉंग स्थित मुख्यालय को किया गया। गृह मंत्रालय के संज्ञान में आने के बाद अक्टूबर 2017 में असम राइफलस के एकाउंट विभाग ने सेंट्रल पेंशन ऑफिस को निर्देश दिया कि जासमति देवी का फैमिली पेंशन का बकाया यथाशीघ्र निर्गत किया जाए। लेकिन इस निर्देश को एसबीआई के अधिकारियों ने कूड़े में डाल दिया और मामले को लटकाए रखा।

एसबीआई पेंशन ऑफिस पटना के ढुलमुल रवैये से नाराज होकर इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से एसबीआई मुख्यालय, रक्षा मंत्री , गृहमंत्री एवं पीएम ऑफिस को पुनः किया गया। एसबीआई ने मामले को संज्ञान में लिया और पटना को जल्द इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया। इस बीच असम राइफल्स निदेशालय की ओर से एसबीआई, पटना को  20 अप्रैल, 2018 को एक और पत्र भेजा गया, जिसमें एरियर का पैसा देने का निर्देश है। 

श्री आशुतोष ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि, जब सारा पेपर ठीक है, असम राइफल्स की ओर से बार-बार पैसा निर्गत करने के लिए कहा जा रहा है। इसके बावजूद एसबीआई, पेंशन ऑफिस, पटना द्वारा इस तरह का गैर-जिम्मेदार रवैया अपनाया जाना दुखद है। एक सेनानी की आत्मा को कष्ट पहुँचाने वाला है। ऐसे में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।

देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.23 अरब डॉलर घटा

$
0
0
foreign-currency-reduced
मुंबई, 18 मई, देश के विदेशी पूंजी भंडार में 1.23 अरब डॉलर की कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 11 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी पूंजी भंडार 417.70 अरब डॉलर रहा, जबकि उससे पिछले सप्ताह चार मई को देश का विदेशी पूंजी भंडार 418.94 अरब डालर था। भारत के विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा(एफसीए), स्वर्ण भंडार, विदेशी निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की स्थिति शामिल होती है। विदेशी पूंजी भंडार के सबसे बड़े घटक एफसीए में आलोच्य सप्ताह में 1.26 अरब डॉलर की कमी रही और कुल एफसीए 329.45 अरब डॉलर दर्ज किया गया। एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा 20-30 फीसदी प्रमुख विदेशी मुद्राएं होती हैं। इसमें अमेरिकी ट्रेजरी बांड, अन्य चुनिंदा सरकारों के बांड और विदेशी केंद्रीय बैंक व वाणिज्यिक बैंकों की जमा राशि शामिल हैं। हालांकि देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.62 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.68 अरब डॉलर हो गया। एसडीआर का मूल्य तीन लाख डॉलर की कमी के साथ 1.51 अरब डॉलर रहा, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित मुद्रा तीन लाख डॉलर घटकर 2.04 अरब डॉलर हो गई।

आपदा के समय केंद्र पर अपनी निर्भरता कम करें राज्य : राजीव गाबा

$
0
0
reduce-dependency-on-center-rajiv-gaba
नई दिल्ली, 18 मई, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने शुक्रवार को सभी राज्यों से प्राकृतिक आपदाओं के दौरान केंद्र पर अपनी निर्भरता घटाने के लिए खुद की क्षमता निर्माण का आग्रह किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों के सभी संबंधित अधिकारियों से इस तरह की आपदाओं के दौरान न्यूनतम नुकसान के लिए बेहतर तैयारी करने को भी कहा। सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए गाबा ने कहा कि इस तरह की आपदाओं से देश में करीब 60,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की हानि होती है। उन्होंने कहा, "भारत में बाढ़ की समस्या है लेकिन हम बेहतरीन तैयारी से अपने नुकसान को कम कर सकते हैं। हम बेहतर मौसम पूर्वानुमान, मॉक ड्रिल व संसाधनों के प्रबंधन में सुधार से अपनी क्षमताओं का निर्माण करना है।"राजीव गाबा ने कहा, "औसतन 2005-14 के दशक के दौरान, विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारत को सालाना लगभग 60,000 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ, जिसमें बाढ़ के कारण अधिकतम नुकसान हुआ।"आपदा राहत पर एक वार्षिक सम्मेलन में गाबा ने राज्य सरकारों को गृह मंत्रालय से सहायता का भरोसा दिया, लेकिन उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे 'अपनी क्षमताओं का निर्माण करें और धीरे-धीरे केंद्र पर निर्भरता कम करें।'

बिहार : तेजस्वी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया

$
0
0
tejaswi-claim-to-firm-government
पटना, 18 मई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को राजद, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के विधायकों के साथ राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और कर्नाटक की तर्ज पर बिहार में भी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान राजद ने कर्नाटक मुद्दे पर पटना सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में धरना-प्रदर्शन कर विरोध किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने राजभवन से बाहर संवाददाताओं से कहा, "हमने राज्यपाल को 111 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है। अगर महागठबंधन को सरकार बनाने का मौका दिया जाएगा तो वे सदन में बहुमत साबित कर देंगे।"तेजस्वी ने कहा, "हमारे साथ राजद, कांग्रेस, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, भाकपा (माले) के विधायक तो हैं ही, जद (यू) के भी कई विधायक संपर्क में हैं। पहले भी शरद यादव, उदय नारायण चौधरी जैसे कई नेता नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर जद (यू) छोड़ चुके हैं।"उन्होंने कहा कि वर्तमान में जद (यू) नेताओं में असुरक्षा की भावना आ गई है। वे खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन सदन में वे हमारा साथ देंगे। उन्होंने कहा कि अगर कर्नाटक में सबसे बड़े दल को पहले सरकार बनाने का मौका मिल सकता है तो बिहार में ऐसा क्यों नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और इस पर विचार कर उन्हें इसकी जानकारी देने की बात कही। राजद नेता ने कहा कि राज्यपाल के निर्णय का इंतजार करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कर्नाटक में वर्तमान सरकार को शनिवार को बहुमत साबित करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का भी स्वागत किया। इस मौके पर तेजस्वी के साथ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के दानिश रिजवान, तेजप्रताप यादव, शिवचंद्र राम सहित अन्य नेता मौजूद थे। इधर, कर्नाटक मुद्दे को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने पटना सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों धरना-प्रदर्शन किया। पटना में धरना कार्यक्रम में शामिल राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि कर्नाटक की सियासी घटना से संवैधानिक और संसदीय व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है।

सर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस के रुख को सही साबित किया : राहुल गांधी

$
0
0
sc-confirm-congress-stand-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 18 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय के उस आदेश की सराहना की है, जिसमें येदियुरप्पा को शनिवार शाम चार बजे कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह पार्टी के उस रुख को सही साबित करता है कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने असंवैधानिक रूप से काम किया था। राहुल ने कहा कि भाजपा की चाल को सर्वोच्च न्यायालय ने नाकाम कर दिया है और पार्टी अब धन-बल के अधार पर सरकार बनाने की कोशिश करेगी। राहुल ने ट्वीट कर कहा, "आज का सर्वोच्च न्यायालय का आदेश हमारे रुख को सही साबित करता है कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने असंवैधानिक रूप से काम किया। भाजपा की यह चाल कि वह बिना संख्या के सरकार का गठन कर लेगी, इसे सर्वोच्च न्यायालय ने नाकाम कर दिया है।"उन्होंने कहा, "भाजपा के इस कदम को कानूनी रूप से रोक दिया गया। अब वे धन-बल का प्रयोग करेंगे।"भाजपा के विधायक दल के नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 104 सीटें जीती है, लेकिन वह बहुमत के लिए जरूरी 112 सीटों में से आठ सीट दूर हैं, जबकि कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती हैं।

उत्तर कोरिया को 'तबाह'करने की ट्रंप की चेतावनी

$
0
0
trump-warning-to-destroy-north-korea
वाशिंगटन, 18 मई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग-उन को दोबारा आगाह किया है कि अगर वह परमाणु हथियार कार्यकर्म छोड़ देते हैं, तो सत्ता में बने रहेंगे। लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह वाशिंगटन के साथ समझौते से इंकार करते हैं तो उन्हें 'तबाह'कर दिया जाएगा। सीएनएन की रपट के अनुसार, ट्रंप ने गुरुवार को यह बयान तब दिया, जब इससे पहले किम ने 12 जून को ट्रंप के साथ संभवत: सिंगापुर में होने वाली बैठक से बाहर निकलने की धमकी दी थी। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "अगर वह अपने परमाणु हथियारों को त्यागते हैं तो मैं किम को 'सुरक्षा'प्रदान करने के लिए 'बहुत कुछ करने'के लिए तैयार हूं।"ट्रंप ने कहा, "उन्हें सुरक्षा दी जाएगी, जोकि बहुत मजबूत होगी.. सबसे अच्छी बात यह होगी कि वह समझौता कर लें।"ट्रंप ने यह भी कहा कि वार्ता से हटने के संबंध में उत्तर कोरिया की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उन्होंने कहा, "हमारे लोग वार्ता की व्यवस्था के लिए सचमुच काम कर रहे हैं, इसलिए यह उससे अलग है, जिसके बारे में आप पढ़ते हैं, लेकिन कई बार जो आप पढ़ते हैं, वह फर्जी समाचार नहीं होता है, वह सच होता है।"उन्होंने साथ ही उत्तर कोरिया को चेतावनी दी और दो विकल्पों के बारे में बताया। पहला परमाणु निरस्त्रीकरण पर समझौता करें और सत्ता में बने रहें या दूसरा लीबिया के नेता मुअम्मार गद्दाफी की तरह अपनी दुर्दशा करें, जिन्हें 2011 में नाटो के समर्थन वाले विद्रोहियों ने सत्ता से बेदखल कर मार गिराया था।

ट्रंप ने कहा, "अगर आप गद्दाफी के मॉडल को देखें तो उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया गया था। हम वहां उन्हें हराने के लिए गए थे। कोई समझौता नहीं होने की स्थिति में उस मॉडल को अपनाया जा सकता है।"उन्होंने कहा, "लेकिन अगर हम समझौता कर लेते हैं तो, मुझे लगता है कि किम जोंग-उन बहुत, बहुत ज्यादा खुश रहेंगे।"ट्रंप ने हालांकि कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ वार्ता के दौरान 'लीबिया मॉडल'का इस्तेमाल नहीं करेगा। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन ने कहा था कि प्योंगयांग के साथ वार्ता का आधार '2003-04 का लीबिया मॉडल'होगा। राष्ट्रपति ने कहा, "जब हम उत्तर कोरिया के बारे में सोचते हैं, तो यह लीबिया मॉडल नहीं है। लीबिया में, हमने उस देश को तबाह कर दिया था... वहां गद्दाफी को सुरक्षित रखने का कोई समझौता नहीं किया गया था।" 2003 में, गद्दाफी अमेरिका से आर्थिक सहायता के बदले अपने देश में सामूहिक विनाश के हथियार को समाप्त करने पर सहमत हो गया था, हालांकि समझौते में गद्दाफी को किसी भी प्रकार की सुरक्षा का भरोसा नहीं दिया गया था।

श्रीदेवी 71वें कान्स फिल्मोत्सव में मरणोपरांत सम्मानित

$
0
0
sridevi-honored-in-cans
कान्स, 18 मई, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को 71वें कान्स फिल्मोत्सव में मरणोपरांत सम्मानित किया गया। फिल्मकार सुभाष घई ने उनकी तरफ से पुरस्कार ग्रहण किया। घई ने कहा कि इससे वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। श्रीदेवी को टाइटन रेजिनाल्ड एफ. लुईस फिल्म आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, यह पुरस्कार फिल्मोद्योग की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। श्रीदेवी को भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया। सुभाष घई ने अपने ट्विटर अकाउंट से अवॉर्ड स्वीकार करने की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा, ्न"लीजेंड श्रीदेवी द्वारा भारतीय सिनेमा में किए गए योगदान के लिए उनकी तरफ से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड स्वीकार करना सम्मान की बात थी। मैंने भी उनके साथ अपने अनुभव पाश्चात्य दर्शकों के साथ साझा किए।"श्रीदेवी के निर्माता पति बोनी कपूर ने कहा कि वह और उनकी बेटियां जाह्नवी और खुशी श्रीदेवी की मिली प्रशंसा, श्रद्धांजलि और प्यार से अभिभूत हैं। बोनी ने कहा, "उनके काम और जीवन ने दुनिया भर में इतने सारे दिलों को स्पर्श किया है और वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रही हैं। वह हमेशा के लिए अमर रहेंगी, उनके काम के आभारी हैं।"

कांग्रेस और जनता दल(एस) के विधायक बेंगलुरु के लिए रवाना

$
0
0
congress-jds-mla-depart-to-bangalore
हैदराबाद, 18 मई, कर्नाटक विधानसभा के लिए कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के नवनिर्वाचित विधायक हैदराबाद के अलग-अलग होटलों में एक दिन रहने के बाद आज रात बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की ओर से विधायकों की कथित रूप से खरीद फरोख्त करने के डर से दोनों पार्टियों के विधायकों को यहां लाया गया था। ताज कृष्णा होटल में मुश्किल भरे दिन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया और श्री कुमारस्वामी ने कल अपराह्न चार बजे होने वाले शक्ति परीक्षण के मद्देनजर कई बैठकें कर रणनीति को लेकर चर्चा की।  यहां ताज कृष्णा और नोवोटल होटल में रुके हुए कांग्रेस और जनता दल(एस) के नेता सड़क मार्ग से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। 

आईपीएल 11 में 600 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने पंत

$
0
0
rishabh-pant-made-600-in-a-ipl
नयी दिल्ली, 18 मई, आईपीएल 11 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टूर्नामेंट में 600 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के पंत ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुक्रवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में हुए मुकाबले में 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 38 रन ठोके और आईपीएल 11 में 600 रन भी पूरे कर लिए। पंत इस टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल (652) और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (625) ने टूर्नामेंट में 600 रन पूरे किये थे। 20 वर्षीय पंत ने टूर्नामेंट में 51.66 के औसत और 177.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। पंत ने टूर्नामेंट ने 64 चौके और 33 छक्के उड़ाए हैं और आईपीएल 11 में सर्वाधिक छक्के उड़ाने के मामले में वह चोटी पर हैं।

कर्नाटक में भाजपा के कुछ विधायक टूटने वाले है : दिग्विजय सिंह

$
0
0
bjp-collapsed-in-karnataka-digvijay
उदयपुर 18 मई, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ विधायक टूटने वाले हैं उनकी सूची आ चुकी हैं। कांग्रेस के महासचिव श्री सिंह ने आज उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस एवं जनता दल (एस) में कोई विधायक नहीं टूटेगा बल्कि भाजपा के लोग टूटेगें और भाजपा से टूटने वालों की सूची कांग्रेस के पास आ गई हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लिए न तो कोई नियम है और न परम्परा एवं संविधान। भाजपा के लिए एक मात्र है सत्ता एवं पैसा, सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता यही उनका मूल धर्म हैं। कर्नाटक मामले में उच्चतम न्यायालय न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये श्री सिंह ने कहा कि जनता हमें जीता देती है लेकिन राजभवन हमको हरा देता हैं। ऐसा गोवा, मणिपुर, मेघालय एवं कर्नाटक में हुआ हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल संविधान के तोड मरोड कर सत्ता हासिल करना चाहती हैं।  राजस्थान के संबंध में पुछे गये सवाल के संबंध में श्री सिंह ने कहा कि यहां लगातार अधिकांश उपचुनाव कांग्रेस जीती है इससे साफ है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।

बोपैया के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में शनिवार सुबह होगी सुनवाई

$
0
0
sc-will-hear-petition-on-bopaiah-on-monday
नयी दिल्ली, 18 मई, उच्चतम न्यायालय भारतीय जनता पार्टी विधायक के जी बोपैया को कर्नाटक विधानसभा में अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के खिलाफ कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन की नयी याचिका पर कल सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई करेगा।  सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार ने याचिका की जांच के बाद सुनवाई के लिए कल सुबह साढ़े 10 बजे का समय निर्धारित किया है। कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन ने श्री बोपैया को कर्नाटक विधानसभा में अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के खिलाफ आज रात उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कांग्रेस-जद(एस) की ओर से वकीलों के एक समूह ने न्यायालय के रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर याचिका दायर की। कांग्रेस-जद(एस) श्री बोपैया की नियुक्ति का यह कहकर विरोध कर रहे हैं कि संसदीय परम्परा के अनुसार अस्थायी अध्यक्ष वरिष्ठतम विधायक को नियुक्त किया जाता है और ऐसा विधायक कांग्रेस में है, न कि श्री बोपैया। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि विश्वास प्रस्ताव से संबंधित मतदान में गड़बड़ी करने के इरादे से ही श्री बोपैया को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गठबंधन ने शक्ति परीक्षण के लिए होने वाले मतदान की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का अनुरोध भी नयी याचिका में किया है। न्यायालय ने श्री बी एस येद्दियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किये जाने के खिलाफ बुधवार रात दायर याचिका पर आज सुबह साढ़े दस बजे हुई सुनवाई के दौरान यह अनुरोध ठुकरा दिया था। न्यायमूर्ति ए के सिकरी की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय खंडपीठ ने श्री येद्दियुरप्पा को कल शाम चार बजे विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का आदेश दिया है। 

28 साल से भटक रही विधवा को सेवानिवृत्त लाभ के निर्देश

$
0
0
allahabad-hc-order-pay-backlog-myrtles-vidoew
इलाहाबाद, 18 मई, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 28 साल से पति की मृत्यु के बाद सेवानिवृत्त परिलाभों के भुगतान के लिए दर-दर भटक रही विधवा को 28 मई तक सभी बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने डायरेक्टर पेंशन उत्तर प्रदेश को याची को फार्म भरने में सहयोग देकर बकाया भुगतान कर हलफनामा दाखिल करने को कहा है। न्यायालय ने कहा है कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो न्यायालय भारी हर्जाना लगाने पर विचार करेगी। न्यायमूर्ति एस.पी.केशरवानी ने सोमिना खातून की याचिका पर आज यह आदेश दिया। मामले के अनुसार याची 80 साल की अनपढ़ विधवा है। उसका पति सीएमएस कार्यालय मिर्जापुर में कार्यरत था। उसकी 1989 में मौत हो गयी लेकिन उसे सेवानिवृत्त परिलाभों का भुगतान नहीं किया गया। विभाग का कहना था कि याची को फार्म भरकर जमा करना था। बुलाये जाने के बाद भी आज तक फार्म भरकर जमा नहीं किया गया। उसे फेमिली पेंशन दी जा रही है। अन्य परिलाभों का भुगतान नहीं किया जा सका। इस पर न्यायालय ने आश्चर्य व्यक्त कर कहा कि अधिकारी अनपढ़ विधवा की मदद करने के बजाए उसके कार्यालय आकर फार्म भरने का इंतजार कर रहे हैं और निराधार आपत्ति कर रहे हैं।

बिहार : सरकारी सेवक मेरीकुट्टी जौर्ज के ए.टी.एम.कार्ड 6 मई को बदल दिया है शातिर दिमाग वालों ने

$
0
0
शातिर दिमाग वालों ने 8 मई से मेरीकुट्टी जौर्ज के एकाउंट्स में पैसा डालने और निकालने का सिलसिला शुरू किया, जानकारी देने के बाद 14 मई को मेरीकुट्टी जौर्ज के ए.टी.एम.को कस्टंबर केयर वाले ब्लॉक किये एस.बी.आई.शाखा,दानापुर के बैंक मैनेजर ने ए.टी.एम.मांगकर कम्प्यूटर से देखकर बोला कि आपका कार्ड शातिर दिमाग वालों ने बदल दिया है और साथ दो अन्य एकाउंट्स से जोड़ दिया  सरकारी सेवक ने न्यायिक जांच करवाने की मांग सी.एम.नीतीश कुमार से की है

atm-card-replaced
पटना. दीद्या थाना क्षेत्र के मखदुमपुर मोहल्ले में रहती हैं मेरीकुट्टी जौर्ज. यह ईसाई महिला साइबर क्राइम करने वाले गिरोह के चक्कर में आ गयी हैं. क्राइम करने वाले गिरोह ने 6 मई  को ए.टी.एम.कार्ड बदल दिया . उसने 6 मई से ही ए.टी.एम.कार्ड का प्रयोग करने का प्रयास किया.पर वह 8 मई को सफल हो गया. उस शातिर दिमाग वालों ने करीब दर्जनों लोगों का भी ए.टी.एम. बदल दिया है. इन लोगों की राशि को सरकारी सेवक के एकाउंट्स में आयात कर देता और कुछ द्यंटे में निकाल लेता.जब जानकारी मिली तो तब त्वरित कार्यवाही करके ए.टी.एम.कार्ड को बॉल्क करा दिया गया. मेरीकुट्टी जौर्ज सरकारी सेवक हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धनरूआ, पटना में ए.एन.एम.पद पर कार्यरत हैं.वेतनमंद की राशि आयी थी.तो उनके पुत्र रवि रोशन ए.टी.एम.से राशि निकालने गये थे. कुर्जी मुहल्ला स्थित इंडसइन बैंक लि.के ए.टी.एम.सेंटर से राशि निकाल रहे थे तो दो लड़के आये और सहयोग करके मशीन से खींचकर कार्ड को निकाला.इसी समय कार्ड बदल दिया. एकाउंट्स नम्बर- 10963165011है.इस एकाउट्स पर अनजान राशि आने लगी.

ए.टी.एम.कार्ड बदल जाने से  ठगी की शिकार ए.एन.एम.नर्स ने कहा कि 5 माह के अवरूद्ध वेतनमद से 1 माह का वेतन रिलिज किया गया.इसी राशि निकासी के दौरान  सरकारी सेवक के पुत्र को कार्ड बदलकर शातिर दिमाग वालों ने नकली ए.टी.एम.कार्ड थमा दिया.मेरीकुट्टी जौर्ज कहती हैं कि  भारतीय स्टेट बैंक,शाखा दानापुर की खाताधारी हैं.अप टू डेथ पासबुक नहीं हो रहा था.तब भी मोबाइल मैजेस के आधार पर एस. बी. आई. कस्टंबर केयर पर संर्पक साधा गया.संपूण जानकारी  कस्टंबर केयर को दी गयी.उसने तत्काल प्रभाव से ए.टी.एम.को बॉल्क कर दिया.  एस.बी.आई.शाखा पाटलिपुत्र से एकाउंट्स बुक (खाता) को अप टू डेट करने से पता चला कि कार्ड बदलने वालों ने ठगी का शिकार करने वाले का एकाउट्स का गलत प्रयोग कर रहा है.इसकी शिकायत एस. बी. आई. दानापुर शाखा प्रबंधक से की गयी. तब उन्होंने ए.टी.एम.कार्ड देने को कहा.तो शाखा प्रबंधक ने कम्प्यूटर से देख कर कहा कि यह किसी और का है. आप को कोई  ठग दिया हैं.यह किसी और का कार्ड है.आपके कार्ड का कोई ठग प्रयोग कर रहा है.आपके एकाउंट्स के साथ अन्य 2 व्यक्तियों को भी जोड़ दिया है.इसके बाद तुरंत शाखा प्रबंधक ने अन्य 2 ए.टी.कार्ड को बॉल्क कर दिया. कहा कि अब कुछ करने की जरुरत नहीं है.ठगी की शिकार ने नये ए.टी.एम.कार्ड के लिये आवेदन कर दी है.

पीड़ित मेरीकुट्टी जौर्ज ने कहा कि यह जांच का विषय है. आखिर बिना अनुमति से मेरे एकाउंट्स में कैसे दो व्यक्तियों को जोड़ दिया.जितने लोगों का शातिर शख्स ने ए.टी.एम.कार्ड लूटा है सबका कार्ड बदल दिया है. मेरीकुट्टी ने ए.टी.एम.कार्ड व बैंक पासबुक का इस्तेमाल करने वालों का खुलासा करने का आग्रह किया है.यह सब सीसीटी कैमरा से सच्चाई सामने आ सकता है. 8 मई से कार्ड बदलकर राशि निकालने वाले शातिर दिमाग वाले मस्त हैं. शातिर दिमाग वालों ने मेरीकुट्टी जौर्ज व उनके एकाउंट्स को गुनाहदार बना दिया है. उसे भय और चिंता सताने लगा है. कहीं वज्रपात न हो जायं.  मेरीकुट्टी जौर्ज का कहना कि 6 मई से ए.टी.एम.कार्ड बदला गया है.14 मई एकाउंट्स ब्लॉक करने तक मेरे एकाउंट्स शातिर दिमाग वाले राशि डालते और निकालते थे.डालने और निकालने वाले खेल की न्यायिक जांच करवायी जायं.ताकि स्वतंत्र होकर एकाउंट्स का परिचालन कर सकूं.अभी 15 मई को सरकारी कोष से वेतनमद की राशि एकाउंट्स में आयी है.जिसे निकासी पर रोक लगा दिया है.अब पेट पर आफत है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 मई

$
0
0
मुख्यमंत्री जी द्वारा 25 करोड़ की राशि देने की घोषणा, बासौदा मिनी स्मार्ट सिटी घोषणा पर कार्य शुरू 

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शुक्रवार की रात्रि मंें जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बासौदा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाए जाने की घोषणा उन्होंने बासौदा के सर्किट हाउस में की। शनिवार की प्रातः नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बासौदा पहुंचकर स्मार्ट सिटी के मापदण्डो अनुरूप कराए जाने वाले कार्यो के संबंध में बैठक कर सर्वे शुरू किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शनिवार को बासौदा से रवाना होने से पहले बासौदा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाए जाने हेतु प्रारंभिक तौर पर 25 करोड़ की राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने नगर के गणमान्य नागरिकों से आव्हान किया कि आमजनों की सहभागिता के बिना स्मार्ट सिटी की अवधारणा पूरी नही हो सकती है। राज्य सरकार निर्माण कार्यो की अधोसंरचनाओं को पूरा करा सकती है उनकी देखभाल, सुरक्षा, साफ-सफाई और हमारा शहर पूर्ण स्वच्छ और सुन्दर हो यह काम आमजनों के सहयोग से संभव है। उन्होंने बासौदा की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां के रहवासी बडे़ उदार और सहयोगी है। निश्चित ही उन सबकी कल्पना स्मार्ट सिटी को मूर्तरूप देगी।मुख्यमंत्री जी ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों से रू-ब-रू होकर उनकी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याआंे को सुना और निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। यहां पर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं विभिन्न यूनियनों के द्वारा मुख्यमंत्री जी का फूल मालाओं से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान शुक्रवार की मध्य रात्रि तक बासौदा की सड़को पर भ्रमण कर नगर में हुए विकास कार्यो का जायजा लिया और शोकाकुल परिवारजनों के घरों में पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने शनिवार की प्रातः बासौदा के पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा की। पत्रकार संघ के अध्यक्ष द्वारा बासौदा के पत्रकारों को हनुवंतिया की तर्ज पर प्राकृतिक पर्यटन क्षेत्र पचमढ़ी का भ्रमण कराए जाने का आग्रह किया गया। ततसंबंध में मुख्यमंत्री जी ने बांधवगढ़ का भ्रमण शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार पत्रकार भवन के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र कराए जाने पर सहमति व्यक्त की।

दस्तावेंजों का सत्यापन कार्य 26 को 

पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेंजो का सत्यापन एवं काउंसलिंग प्रक्रिया 26 मई को आयोजित की गई है। उक्त कार्य एसएसएल जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल विदिशा में प्रातः दस बजे से शुरू होगा। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि विदिशा जिले के लिए चयनित अभ्यर्थी सम्पूर्ण दस्तावेंजो की मूल प्रति सहित छाया प्रति दो-दो सेटो में लेकर नियत तिथि, स्थल एवं समय पर काउंसलिंग प्रक्रिया में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती पटेल के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेंज सत्यापन हेतु स्वंय की स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त डिग्री, आयु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं बोर्ड की मार्कशीट, मूल निवासी एवं जाति प्रमाण पत्र जो अभ्यर्थी निःशक्त है वे अपने साथ निःशक्तता होेने का प्रमाण पत्र इसी प्रकार भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण पत्र के अलावा निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र (शपथ पत्र का प्रारूप सीएलआर बेवसाइट स्ंदकतमबवतकेण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध ) है। अभ्यर्थियो को उक्त शपथ पत्र काउंसलिंग के समय अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर इस्तीफा दिया

$
0
0
yeduyurappa-resign
बेंगलुरू , 19 मई, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर ही आज इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गई।  उच्चतम न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार आज शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें।  हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था।  उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। ’’  अपने भावनात्मक भाषण के बाद उन्होंने विधानसभा में कहा ,‘‘ मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। ’’  येदियुरप्पा ने कहा कि वह अब ‘‘ लोगों के पास जायेंगे। ’’ उनके इस्तीफे के बाद अब राज्य में जद ( एस ) की राज्य इकाई के प्रमुख एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जद ( एस ) को कांग्रेस का समर्थन हासिल है।  कांग्रेस - जद ( एस ) गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।  दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे। 

कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई : ममता

$
0
0
democracy-w-in-karnataka-mamta
कोलकाता , 19 मई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि कर्नाटक में तीन दिन पुरानी भाजपा सरकार का गिरना ‘‘ लोकतंत्र और क्षेत्रीय मोर्चे ’’ की जीत है।  मुख्यमंत्री येदियुरप्पा द्वारा आज राज्य विधानसभा में विश्वास मत का सामना किए बिना इस्तीफा दिए जाने की घोषणा करने के बाद ममता ने यह बात कही।  साथ ही, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने जनता दल ( एस) के नेताओं - एच डी देवगौड़ा और एच डी कुमारस्वामी तथा कांग्रेस को बधाई दी।  उन्होंने एक ट्वीट में कहा ,‘‘ लोकतंत्र की जीत हुयी।कर्नाटक को बधाई। देवगौड़ा जी , कुमारस्वामी जी , कांग्रेस और अन्य नेताओं को बधाई। ‘ क्षेत्रीय ’ मोर्चे की जीत हुई । ’’ 

कर्नाटक में कुछ यूँ घटा राजनीतिक घटनाक्रम - सत्ता और विपक्ष का ड्रामा

$
0
0
karnatak-political-drama-miniyes
नयी दिल्ली , 19 मई, कर्नाटक में राजनीतिक संकट से संबंधित घटनाक्रम इस प्रकार रहा। उच्चतम न्यायालय ने इस संबंध में आज शक्ति परीक्षण का सीधा प्रसारण करने का आदेश दिया था।  

12 मई :कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान। 
15 मई :निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीट मिलीं जिन्होंने चुनाव बाद गठबंधन कर लिया।  भाजपा और कांग्रेस - जेडीएस गठबंधन दोनों ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। 
16 मई :कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और बीएस येदियुरप्पा से अगले दिन शपथ लेने को कहा। 
16-17 मई :उच्चतम न्यायालय ने आधी रात में तत्काल सुनवाई के लिए अपने द्वार खोले। 
17 मई :तड़के दो बजकर ग्यारह मिनट पर सुनवाई शुरू हुई और सुबह पांच बजकर 28 मिनट पर खत्म हुई। न्यायालय ने शपथग्रहण समारोह पर रोक लगाने से इनकार किया। 

येदियुरप्पा ने सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 

18 मई :उच्चतम न्यायालय ने 19 मई की शाम चार बजे शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया। 

कांग्रेस - जेडीएस गठबंधन देर रात उच्चतम न्यायालय पहुंचा और शक्ति परीक्षण के लिए भाजपा विधायक केजी बोपैया को विधानसभा का अस्थाई अध्यक्ष नियुक्त करने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह मुद्दे पर 19 मई को सुनवाई करेगा। 

19 मई :न्यायालय ने विश्वास मत में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शक्ति परीक्षण का सीधा प्रसारण किए जाने का आदेश दिया।  शाम चार बजे : येदियुरप्पा ने कहा , ‘‘ मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा , मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। ’’ 
Viewing all 74285 articles
Browse latest View live




Latest Images