Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : बॉलीवुड के स्टीरियोटाइप को तोड़ती फिल्म “राजी”

$
0
0
movie-razi
“राजी” एक खास समय में आई स्पेशल फिल्म है और इसके स्पेशल होने के एक नहीं अनेकों कारण हैं. एक ऐसे दौर में जहां कश्मीर और मुसलमान जैसे शब्द नकारात्मक छवि पेश करते हैं. मेघना गुलज़ार एक ऐसी अनोखी फिल्म लेकर आई हैं जो एक मुस्लिम कश्मीरी लड़की की कहानी कहती है जिसने 1971 की जंग में पाकिस्तान में जाकर भारत के लिये जरुरी का काम किया था. इससे पहले कश्मीर के पृष्ठिभूमि पर 2014 में विशाल भारद्वाज की “हैदर” आई थी जिसने कश्मीर को इतने संवदेनशीलता के साथ प्रस्तुत किया था. मेघना गुलजार की यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के बैकग्राउंड पर आधारित है. यह फिल्म सच्ची कहानी से प्रेरित बताई जाती है जो रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हरिदंर सिक्का के नावेल 'कॉलिंग सहमत'पर आधारित है. दरअसल हरिंदर सिक्का ने ‘कॉलिंग सहमत में देश के लिए कुर्बानी देने वाली एक ऐसी कश्मीर की कहानी बयां की है जिसने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दरमियान पाकिस्तान में शादी के बहाने घुसकर कई ऐसे राज पता कर लिए थे जिससे पाकिस्तान की हमारे युद्धपोत आईएनएस विराट को तबाह करने की योजना विफल हो गयी थी .

यह कश्मीर में रहने वाले हिदायत खान (रजित कपूर) और उनके परिवार की कहानी है, वैसे तो हिदायत खान व्यापार का काम करते हैं और इसी सिलसिले में उनका पाकिस्तान आना जाना होता रहता है और पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर परवेज सय्यद (शिशिर शर्मा) के साथ अच्छी दोस्ती भी हो जाती है लेकिन व्यापार के बहाने वे भारत की तरफ से पाकिस्तान में जासूसी भी करते हैं. इस दौरान उन्हें पता चलता है कि भारत द्वारा बांग्लादेश की मुक्तिवाहिनी सेना को समर्थन दिये जाने से नाराज पाकिस्तान भारत को कोई बड़ा नुकसान पहुँचाने की तैयारी में हैं लेकिन इसी के साथ ही उन्हें अपनी जानलेवा बीमारी के बारे में भी पता चल जाता है जिसकी वजह से वो बस थोड़े ही दिन जिन्दा रहने वाले हैं. फिर वो अपनी बेटी सहमत (आलिया भट्ट) को पाकिस्तान की तैयारियों के बारे में जासूसी के लिये राजी करते हैं इसके लिये सहमत की शादी पाकिस्तान के आर्मी अफसर के छोटे बेटे इकबाल सैयद (विक्की कौशल) से कर दी जाती है जहाँ से वो अपने आपको जोखिम में डालकर पाकिस्तानी आर्मी के कई खुफिया दस्तावेज और जानकारी भारत की सुरक्षा एजेंसियों तक पहुँचाती है.

यह आलिया भट्ट की फिल्म है. यह एक कठिन किरदार था जिसे आलिया ने बखूबी निभाया है. राजी के किरदार में वे एकदम फिट बैठी हैं, उनके किरदार के कई शेड्स हैं. उन्होंने अपने किरादर के हर हाव-भाव पर गजब का नियंत्रण रख रही हैं, कई बार वे बिना कुछ बोले ही अपनी भावनाओं को बाहर आने का पूरा मौका देती हैं. आलिया के ट्रेनर की भूमिका जयदीप अहलावत प्रभावित करते हैं और उन्हें देखकर कोफ़्त होती है कि आखिरकार इतने गुणी कलाकार को नजरअंदाज क्यों किया जाता है. आलिया के पति और पाक आर्मी ऑफिसर के किरदार को विक्की कौशल ने बहुत ही संतुलित तरीके से निभाया है.

मेघना गुलजार इससे पहले ‘फिलहाल’, ‘जस्ट मैरिड’, ‘तलवार’ जैसी फिल्मों बना चुकी है और इस बार वे रोमांचित कर देने वाली फिल्म ‘‘राजी’’ लेकर आयी हैं. वे अपनी फिल्मों को महिलाओं के नजरिये से पेश करने को जानी जाती हैं और यहां भी उन्होंने यही काम किया है. अपने कौशल और आलिया के अभिनय के बल पर वे एक महिला जासूस के अंतर्द्वदों को उभारने में बखूबी कामयाब होती हैं. इसी तरह से भारत पाकिस्तान युद्ध के पृष्ठभूमि पर होने के बावजूद वे राजी को किसी भी अतिरेक से बचाए रखती हैं और सबसे बड़ी बात जंग, साजिशों और हत्याओं के बीच वे फिल्म के केंद्र में मानवीयता को ही बनाये रखती हैं. यह फिल्म जंग पर इंसानियत को तरजीह देती है. अंत में यह फिल्म सहमत की बहादुरी और कामयाबी को ज्यादा तरजीह देने के बजाये युद्ध की निर्थकता और इससे इंसानियत को होने वाले नुकसान की तरफ हमारा ध्यान दिलाती है. यह एक परिपक्व फिल्म है जो बॉलीवुड के कई स्टीरियोटाइप को तोड़ती है और अपना एक नया जोनर बनाती है. 

एक ऐसे दौर में जब राष्ट्रवाद की नयी परिभाषायें गढ़ी जा रही हों और देशभक्ति पर एकाधिकार जताया जा रहा हो तो 'राज़ी'रुपहले परदे पर बहुत ही सशक्त तरीके से यह बताने में कामयाब होती है कि राष्ट्रवाद इकहरा नहीं हो सकता और देशभक्ति होने के लिये किसी एक मजहब का होना जरूरी नहीं है.  और इन सबके बीच सबसे अच्छी बात तो यह है कि 'राजी'बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन कर रही है जिससे आने वाले दिनों में इस तरह से लीक से हटकर फिल्में बनाने वालों का रास्ता आसान और हौसला बुलंद होगा.


liveaaryaavart dot com

जावेद अनीस 
Contact-9424401459
javed4media@gmail.com

बिहार : पेंतेकोस्ट पर्व के दिन 65 बच्चों ने ख्रीस्त का शरीर व रक्त ग्रहण किया

$
0
0
  • प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों के द्यरों में जश्न
  • क्वीन ऑफ अपोस्तोलिक चर्च के मुख्य पुरोहित का स्थानांतरण पूर्व अंतिम बड़ा कार्यक्रम

kids-accept-christ
पटना. आज रविवार है. ईसाई समुदाय पेंतेकोस्ट का पर्व मना रहे हैं. आज के ही दिन प्रभु येसु ख्रीस्त के  शिष्य यहुदियों के भय से द्यर में  छुपकर बैठे थे.येसु के सलीब पर चढ़ाकर मार डालने और तीसरे दिन मुर्दो में से जी उठने तक यह सब ईस्टर पर्व के पचासवें दिवस तक होता रहा. अचानक शिष्यों  पर पवित्र आत्मा के रूप में कबूतर उतरती है. पवित्र आत्मा उतरते ही अलग-अलग वाणी बोलने लगे.सभी का केंद्र बिंदु प्रभु येसु ख्रीस्त ही थे.जो वचन दिये थे कि तेरे पास आ जाएंगे.प्रभु आये और ईसाई कलीसिया का उद्गगम हो गया. इसी पावन अवसर पर कुर्जी पैरिश के 65 बच्चों को ख्रीस्त का शरीर और रक्त ग्रहण करने का मौका मिला.करीब एक माह से प्रथम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों की तैयारी की गयी जो बपतिस्मा संस्कार ग्रहण किये हैं. उनको पापस्वीकार संस्कार के बाद ही प्रथम परमप्रसाद दिया जाता है.आज इनके द्यरों में जश्न का माहौल है. कुर्जी पैरिश में 31मई 2009 से संचालित है क्वीन ऑफ अपोस्तोलिक चर्च.इसके मुख्य पुरोहित फादर जोनसन का स्थानांतरण संत माइकल हाई स्कूल में सहायक ट्रेज़र के रूप में हो गया है.यहां से जाने के पूर्व फादर जोनसन का अंतिम बड़ा कार्यक्रम है जिसका स्वयं नेतृत्व किये.इन्हीं के हाथों बच्चों को प्रथम परमप्रसाद मिला.

बिहार : विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं महादलित

$
0
0
  • सी.एम.नीतीश कुमार के सात निश्चय का लाभ मिला नहीं 

mahadalit-in-bihar
छोहार,समेली).जिला कटिहार में है समेली प्रखंड.इस प्रखंड में है छोहार पंचायत.इसी में है छोहार मुसहरी. इस मुसहरी में कोई भी महादलित शख्स मैट्रिक उर्तीण नहीं हैं.हालांकि यहां पर करीब 100 द्यर है.करीब 700 की जनसंख्या और वोटर 275 है.अपने बल पर महादलित वार्ड नम्बर-11 से लाखों देवी को वार्ड सदस्य निर्वाचित करवाने में सफल हुए हैं. इस मुसहरी में रहने वाले पांचू ऋषि कहते हैं कि हमलोग मुश्किल की जिंदगी काट रहे हैं.डेढ़ बीद्या जमीन पर ही मकान बनाकर रहते हैं. सरकार  की ओर से योजना के तहत 20 हजार रू. मकान बनाने के लिए 60 लोगों को मिला.अधिकांश लोगों का मकान अधूरा ही है.इसके बाद अन्य शेष 8 लोगों को 30 हजार रू.मिला.सरकार की ओर से चिंहित करके 8 लोगों को 3 डिसमिल जमीन को मकान बनाने के लिए 70 हजार रू.दी गयी है.लाभान्वित होने वालों में टुनटुन ऋषि, शबरी देवी,दुलिया देवी,रिज्जो देवी, अखिलेश  ऋषि, राजकुमार ऋषि,मुकुल ऋषि और दिनेश ऋषि हैं.इनको मंहगाई डायन के कारण सीमित राशि में मकान नहीं बन पा रहा है. पांचों ऋषि कहते हैं कि जनसंख्या वृद्धि व एकल परिवार होने के कारण 75 से अधिक ही आवासीय भूमिहीन परिवार हैं.इनको सरकार 3 डिसमिल जमीन व इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बना दें.

यहां के बतारन ऋषि कहते हैं कि हमलोग खेतिहर मजदूर हैं.जहां असमान मजदूरी नहीं मिलती है पुरूष को 200 रू.और महिलाओं को 100 रू.मिलती है.आमदनी व जीविकार्पाजन करने के लिए 35 लोग बकरी पालन करते हैं.जो असमय बीमारी के कारण बकरी मर जाती है.सरकारी पशु चिकित्सक कार्यालय में कुर्सी गरम करते रहते हैं. यह पूछा गया कि दिव्यांग लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त होता है.सभी द्यर में जाकर विकलांगता प्रमाण पत्र ले आयें. सत्तन ऋषि के पुत्र शंभु कुमार ऋषि (40 प्रतिशत), अयोधी ऋषि की बेटी बोधी कुमारी (50 प्रतिशत),महादेव ऋषि की बेटी शीला कुमारी (40 प्रतिशत) और अरूण ऋषि की बेटी अंजू कुमारी (45 प्रतिशत) दिव्यांग हैं.इतने में बगल में बैठी प्रभु ऋषि की विधवा व हाथ में लकवाग्रसित चमेली देवी. विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बना सकी हैं तब भी लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र हैं.बतारन ऋषि की दिव्यांग बेटी सक्कु कुमारी,भोला ऋषि की दिव्यांग बीबी बिंदा देवी और स्व.जपनी ऋषि के दिव्यांग पुत्र बासु ऋषि को पेंशन नहीं मिल रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,समेली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चाहिए पंचायतवार शिविर लगाकर विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करें. यह अत्यंत ही जरूरत है. इस छोहार मुसहरी में सी.एम.नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत कार्य नहीं हुअा है.हर द्यर नल का जल, बिजली,गली-नाली की व्यवस्था नहीं है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री चैहान छात्र-छात्राओं से सोमवार को करेंगे सीधा संवाद

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सोमवार 21 मई को ‘‘हम छू लेंगे आसमां योजना’’ के शुभांरभ करेंगे। उक्त कार्यक्रम भोपाल के माॅडल स्कूल टीटी नगर में दस बजे से आयोजित किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री जी स्वंय छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करेंगे। यह कार्यक्रम दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से सीधा प्रसारित किया जाएगा। जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालयों में उपस्थित विद्यार्थियों से फोन पर उनके प्रश्नों का उत्तर स्वंय मुख्यमंत्री जी देंगे। जिला एवं खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में 21 मई को बारहवीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री जी से दूरभाष क्रमांक 0755-2770020 पर प्रश्न पूछे जा सकते है। 

कहानी सच्ची है। : अंतरवर्ती फसलों से किसान हो रहे है लाभांवित

परम्परागत खेती की जगह अब आधुनिक खेती की ओर किसान अग्रसर हो रहे है कृषि वैज्ञानिकों द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे मार्गदर्शन का असर विदिशा जिले में दिखाई देने लगा है जहां किसान पहले परम्परागत फसलों की पैदावार कर रहे थे इस कारण से उत्पादन मंे गिरावट आने लगी थी ऐसे समय अंतरवर्ती फसल पद्वति कारगर साबित हो रही है जिसका अनुपालन कर जिले के अनेक किसान लाभांवित हो रहे है। बासौदा विकासखण्ड के ग्राम बसरिया के कृषक जवाहर सिंह रघुवंशी अंतरवर्ती फसल पद्वति से हुए लाभ को गिनाने से नही चूक रहे है। कृषक श्री जवाहर सिंह रघुवंशी से जब चर्चा की गई तो उन्होंने एकल पद्वति और पुरानी किस्मों का प्रयोग खेती में करते रहने से पैदावार में हो रही कमी को कैसे दूर करंे। इसी अधेड़बुन में आत्मा परियोजना कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा फसल प्रदर्शन किया गया जिससे प्रभावित होकर जवाहर सिंह ने अंतरवर्ती फसल पद्वति से खेती करने का मन बनाया। कृषक श्री जवाहर सिंह ने बताया कि खरीफ में सोयाबीन (आरबीएस-2001-04)$अरहर (राजीव लोचन) लगाया जिसमें सोयाबीन का उत्पादन 16.750 क्ंिवटल प्राप्त हुआ और रबी मंे अरहर (राजीव लोचन) $ गेंहू (एचआई-1544) लगाया था जिसमें मुझे अरहर का उत्पादन 13.340 क्ंिवटल एवं गेहूं का उत्पादन 39.450 क्ंिवटल प्राप्त हुआ है। दो एकड़ में सोयाबीन की बुआई करने पर जहां पहले गेहूं 28 क्ंिवटल हुआ था जो अंतरवर्ती फसल पद्वति के कारण अब 39.450 क्ंिवटल हुआ है। निश्चित ही छोटे किसानों के लिए अंतरवर्ती फसल पद्वति ने मुनाफा की राह दिखाई है। अच्छी किस्म का प्रयोग कर नई पद्वति से खेती बाडी करने पर मुझे पूर्व की अपेक्षा अब ज्यादा लाभ हो रहा है इससे पैसे की आमदनी हर रोज बनी हुई है

कहानी सच्ची है। : जैविक खेती ने आमदनी लाखों में पहुंचाई

नाडेप एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग खेती में करने का असर यह हुआ कि कृषक समन्दर सिंह अहिरवार को जो आमदनी हजारो में हुआ करती थी वह लाखों में पहुंच गई। नटेरन विकासखण्ड में ग्राम नेवली के कृषक समन्दर सिंह अहिरवार बताते है कि विगत चार वर्षो से गेहूं चना सोयाबीन की फसल रासायनिक खाद एवं दवाईयों का प्रयोग कर ले रहे थे जिसमें उत्पादन पर बहुत कम लाभ हो रहा था। ऐसे समय आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा गांव में जैविक खेती को बढावा देने के लिए संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा था ऐसी ही एक संगोष्ठी में मैने जब पूरी बाते सुनी तो जो मुझे भा गई और मैंने अपने खेत में वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप खाद एवं गोबर खाद का उपयोग करने का मन बना लिया। एक हेक्टेयर जमीन मंे प्रथम वर्ष 25 से 30 प्रतिशत उत्पादन अधिक हुआ। फसलों पर रोग एवं कीटो का प्रकोप कम हुआ। जैविक खेती से प्राप्त उत्पाद बाजार में अधिक दाम पर बिका जिससे मुनाफा अधिक हुआ। अब मुझे हर वर्ष एक लाख से डेढ लाख की अधिक आमदनी हो रही है। इस वर्ष एक हेक्टेयर पर जैविक खेती करने हेतु जैविक प्रमाणीकरण संस्था में पंजीयन कराएंगे जिससे की वह प्राप्त उत्पाद को बाजार में अधिक दाम पर बेच सकें। जैविक खाद से पर्यावरण संतुलन में जहां योगदान दे रहे है वही रासायनिक तत्वों का सेवन करने से मानव को बचा रहे है निश्चित ही आमदनी के साथ-साथ मानवीय सरोकार को अंजाम जैविक खेती दे रही है। 

नाक, कान,गला,कैंसर एवं थाइराइड का शिविर हुआ

आज दिनांक 20 मई को सेवा भारती श्रीकृष्ण कॉलोनी विदिशा में नाक, कान,गला,कैंसर एवं थाइराइड का शिविर हुआ जिसमें डॉ नितिन तोमर ऐप्पल हॉस्पिटल इंदौर ने 24मरीजों की जांच की एवं 11 मरीजों को कैन्सर की बायोप्सी की जांच के लिए चयन किया गया और10 मरीजों की थायरॉइड की जांच की ।माय स्पीच एवं थैरेपी क्लीनिक भोपाल द्वारा कम सुनने के जांच शिविर का आयोजन हुआ । इस शिविर में डॉ सलज भटनागर एवं डॉ वैभव जैन द्वारा 10 मरीजों की जांच की गई जिसमें 7 मरीजों को मशीन लगाने की सलाह दी।इस शिविर में डॉ प्रकाश पीतलिया,डॉ जी के माहेश्वरी,डॉ आंनद गोरे, बी डी मंत्री,एम एल तायल,धर्म नारायण चतुर्वेदी ,राजीव भार्गव आदि ने सहयोग दिया। नाक, कान,गला,कैंसर एवं थायरॉइड एवं कम सुनने की जांच शिविर 17 जून को सेवा भारती में आयोजित किये जायेंगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई

$
0
0
मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में किसानों को केसीसी कार्ड का किया वितरण
  • कांग्रेस सरकार के शासनकाल मे किसानों का जमकर हुआ शोषण- शांतिलाल बिलवाल
  • भाजपा सरकार किसानों की सरकार- मनोहर सेठिया
  • ऋणों के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ लेने- गौरसिंह वसुनिया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की सरकार किसानों की हितैषी सरकार है और किसानों के सर्वागिण उत्थान एवं उसके जीवनस्तर एवं आर्थिक स्थिति को मजबुत बनाने के लिये शिवराजसिंह सरकार ने जो किसान हितैषी कदम उठाये है उससे जहां किसानों में उत्साह एवं उंमंग हे वही प्रदेश भी खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश बन चुका है । कांग्रेस के शासनकाल में सोसायेईटियो द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज की भारी भरकम रकम वसूल करके किसानों को लूटने का ही काम किया । जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है सहकारी समितियों के माध्यम से अब किसानों को शून्य प्रतिशत की दर से ब्याज अर्थात बिना ब्याज के कर्जा दिया जारहा है । सरकार ने अब तो यहां तक सुविधा दे दी है कि मूलधन का आधा ऋण जमा करने पर  कई बरसों का व्याज मापफ करके फिर से उस किसान को  ऋण सुविधा दी जारही है । किसानों का कल्याण ही हमारी भाजपा सरकार का मुख्य ध्येय है  । उक्त विचार कृषि उपज मंडी प्ररिसर में जिला सहकारी केन्द्र बैंक के माध्यम से आयोजित  मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के तहत  रूपे  केसीसी कार्ड वितरण के लिये आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने व्यक्त किये । श्री बिलवाल के अनुसार .रुपे के. सी. सी. कार्ड का जो वितरण किया गया , यह एक एटीएम कार्ड जैसा कार्ड रहेगा । जिससे किसान कोई भी एटीएम केंद्र से राशि का आहरण कर सकेगा । अब किसानों को सोसायटी केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । उन्होने किसानोे से कहा कि  आप ही बताओ विकास करने वाली सरकार कौन सी है 18 प्रतिशत ब्याज दर वाली लुटेरी कॉंग्रेस सरकार  या मात्र शून्य प्रतिशत अर्थात बना व्याज दर के साथ साथ कई वर्षो का ब्याज माफ करने वाली भाजपा सरकार फैसला आपके हाथ मे है । जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया , भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, बैक महा प्रबंधक पीएन यादव,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया, मंडी उपाध्यक्ष बहादुर हटिला , ढेकल सोसायटी अध्यक्ष लाला गुण्डिया,वरिष्ठ नेता रामचन्द्र भाबोर, राधू राठौर, मा. राधू भूरिया ,दौलत भावसार के अलावा सहकारिता विभाग एवं बैंक कर्मचारीगण एवं बडी संख्या में किसान उपस्थित थे । दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को किसानों की सरकार बताते हुए कहा कि ऋणों के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 15 जून तय की गई है। किसान आगामी 15 जून तक अपने बकाया ऋण के मूलधन की 50 प्रतिशत राशि जमा करके इस योजना का लाभ ले सकेगें। इस योजना के अनुसार लाभ लेने के लिए कृषक द्वारा मूलधन की 50 प्रतिशत राशि को 15 जून तक एक मुश्त अथवा किश्तों में जमा कराना होगा। कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुकाई जाएगी। उसी दिन कृषक को इस राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नवीन नकद ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा। साथ ही उस दिनांक को खाते में शेष बकाया ब्याज की पूरी राशि माफ कर दी जाएगी।कृषक को नवीन ऋण मान के अंतर्गत उपलब्ध शेष साख सीमा का अतिरिक्त ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर वस्तुऋण के रूप में उपलब्ध दिया जाएगा।श्री सेठिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा सहकारी समिति द्वारा शून्य प्रतिशत की दर पर लोन दिये जाने की योजना का जिक्र करते हुए इसे किसानों के समग्र उत्थान का प्रकल्प बताया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने कहा कि मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहानने किसानों के हित में प्रदेश एवं जिले के प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना लागू की गई है। किसान आगामी 15 जून तक अपने बकाया ऋण के मूलधन की 50 प्रतिशत राशि जमा कर इस योजना का लाभ ले सकेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिये कृषक द्वारा बकाया मूलधन की 50 प्रतिशत राशि को 15 जून तक एक मुश्त अथवा किश्तों में जमा कराना होगा। इसके बाद निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुकाई जायेगी, उसी दिन कृषक को इस राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नवीन नगद ऋण स्वीकृत कर दिया जायेगा। साथ ही उस दिनांक को खाते में शेष बकाया ब्याज की पूरी राशि माफ कर दी जायेगी। कृषक को नवीन ऋण मान के अन्तर्गत उपलब्ध शेष साख सीमा का अतिरिक्त ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर वस्तु ऋण के रूप में उपलब्ध होगा। श्री वसुनिया ने बताया कि योजना में सम्मिलित होने वाले कृषकों को ख्ररीफ 2018 सीजन में नगद ऋण की मात्रा आधे मूलधन राशि से अधिक नहीं होगी। विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया द्वारा इस अवसर पर किसानों को केसीसी(एटीएम) कार्ड का वितरण किया गया 

भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, पार्टी की रीति नीति के अनुरूप् दायित्व के निर्वाह करने की अपेक्षा की गई ।

झाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी झाबुआ के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया की सहमति से नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा द्वारा  नगर मंडल के कार्यो को सक्रियता प्रदान करने तथा आगामी विधानसभा एवं लोक सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नगर भाजपा मंडल झाबुआ मे नवीन पदाधिकारियों की घोषणा की गई है । तदनुसार 6 उपाध्यक्ष बनाये गये है  जिसमें महेन्द्र मोनू भूरिया, गुलरेज गोलु कुर्रेशी,श्रीमती संगीता महेन्द्र पंवार, श्रीमती शोभाराकेश कटारा, मितेश गादिया  एवं अंकुर पाठक को उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है । वही भूपेश सिंगोड  एवं हेमेन्द्र नाना राठौर को  महामंत्री का दायित्व सौपा गया है । 4 मंत्री नियुक्त किये है  जिसमें  महेश वर्मा, अतीक भाबोर, कार्तिक हटिला,श्रीमती मीनु दीप्तिन मकवाना एवं लोकेन्द्र कहार को जिम्मेवारी सौपी गई है । नगर मंडल के कोषाध्यक्ष का दायित्व पूर्वेश कटारिया को सौपा गया है तथा राकेश वर्मा को नगर मंडल का कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गया । सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, शैलेष दुबे, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, अल्प संख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष जुनेदखान, आईटी प्रकोष्ठ संयोजक सौरभ जायसवाल, इरशाद कुरेशी, आदि ने बधाईया दी है । नव नियुक्त पदाधिकारियों का जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा पुष्पमालायें पहिना कर स्वागत किया गया तथा उनसे अपेक्षा की गई कि सभी पदाधिकारी भाजपा की रीति- नीति के अनुसार अपने  दायित्वों का निर्वाह करके भाजपा को नगर मंडल में अधिक से अधिक लोगों के विश्वास का प्रतिक बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें ।

जिले एव ंविधानसभा क्षेत्र के लिये विकास यात्रा प्रभारियों की नियुक्ति की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी से  प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा जिले में संचालित हो रही विकास यात्रा के प्रभारी नियुक्त किये गए हैं । जिला प्रभारी प्रफुल्ल गादिया ,जिला महामंत्री को बनाया गया । वही झाबुआ विधानसभा के प्रभारी ओपी राय जिला उपाध्यक्ष रहेगें, थांदला विधानसभा के प्रभारी फकीरचन्द्र राठौर जिला उपाध्यक्ष एवं पेटलावद विधानसभा के लिये हेमंत भटट् का े प्रभारी बनाया गया है।ये  नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है ।

विकास यात्रा के दौरान विधायक बिलवाल ने दी कई सौगाते, विधायक निधि से खेल मेदान के लिये दिये 2 लाख रूपये

jhabua news
झाबुआ । जिले भर मेे चल रही विकासयात्रा में क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल गा्रमीण अंचलों में भ्रमण करके लोगों की समस्याओं एवं परेशानियों से रूबरू होकर उनका निराकरण कर रहे है । रविवार को विधायक बिलवाल ने पिटोल में अपने भ्रमण के दौरान 51 हितग्राहियों को भू अधिकार के पट्टो का वितरण किया । ये गा्रमीण पिछले कई बरसों से पट्टे के लिये परेशान हो रहे थे उन्हे जब विधायक ने भू अधिकार के पट्टे दिये तो उनके चेहरे प्रसन्नत से खिल उठे । इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल ने पिटोल में विधायक निधि से 2 लाख रुपयों की राशि खेल मैदान के लिये देने की करतल घ्वनि के बीच घोषणा की ।तथा कहा कि हर पंचायत , हर गांव, हर फलिये का किया है विकास और आगे भी विकास ही करेंगे ! गा्रम भोयरा मे विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री बिलवाल द्वारा गा्रम भोयरा में 11 महिला हितगा्रहियों को निशुल्क कनेक्शन का वितरण भी किया । महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होने भाजपा की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा दी जारही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया । विकास यात्रा में विधायक ने गा्रम भोयरा, छोटी ढेकल, पिटोल ,होकर भिमफलिया पहूंची । यात्रा के दौरान पिटोल में विद्युत की समस्या का तुरंत समाधान करते हुए लाईन मेन को बुलवा बिजली की समस्या का निदान किया । वही गा्रम छोटी ढेकल में में बंद हेंड पंप को मेकेनिक बुलवाकर उसे चालू करवा कर पेय जल की समस्या का निदान किया। विकास यात्रा मे विधायक श्री बिलवाल हर गा्रम पंचायत में माताओं बहनो ओर भाइयो से रूबरू हो रहे हैं तथा किये गये विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए केंद्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है । इस अवसर पर पर भोयरा सरपंच बरमा कटारा,छोटी ढेकल सरपंच जवानसिंह जी,वरिष्ठ नेता मैजिया कटारा, मंडी उपाध्यक्ष बहादुर हटिला वरिष्ठ नेता ठाकुर महेंद्रसिंह, बलवन मेड़ा, मकना भाई, बाबू भाई,  युवा नेता प्रतीक शाह, सुमेर बबेरिया, रामु बबेरिया राधू भूरिया अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजनान्तर्गत आयोजित षिविर मे
  • किसानो को 50 प्रतिषत ऋण जमा करने पर पूरा ब्याज माफ  संबंधी जानकारी दी गई एवं रूपे केसीसी कार्ड वितरण किये गये

jhabua news
झाबुआ । दिनांक 20.5.2018 को स्थानीय कृषि उपज मण्डी प्रांगण मे मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजनान्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या झाबुआ एवं संबंद्ध आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा षिविर आयोजित किया गया ।  सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया ।  कार्यक्रम मे मुख्य रूप से झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोहर सेठिया, बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसूनिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार, बैंक उपाध्यक्ष श्री भारचन्द्र भूरिया संचालक श्री संजय श्रीवास, गणेष प्रजापत, कर्णसिह राठौर, राधेष्याम राठौर, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव, उप संचालक कृषि श्री जी.एस.त्रिवेदी, श्री रामचन्द्र भाभोर, संस्था अध्यक्ष श्रीमती कमलीबाई भुरिया,श्री लाला गुण्डिया, नडिया गुण्डिया, श्रीमती झीतरीबाई, श्री यषवंतसिंह नायक, श्रीमती कर्मा भाभोर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मयूरी चैहान, बहादुर हटिला उपस्थित थे ।  षिविर मे सर्वप्रथम बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यादव द्वारा मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, रूपे केसीसी कार्ड वितरण, मोबाईल एटीएम एवं अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को दी गई । झाबुआ क्षैत्र के विधायक श्री शांतिलालजी बिलवाल द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री षिवराजसिंहजी चैहान द्वारा किसानों के हित मे 0 प्रतिषत ब्याज पर ऋण की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, एवं अन्य कृषि आधारित व्यवस्थाएं की जाकर म.प्र. को दिल्ली मे कृषि कर्मण्य अवार्ड से सम्मानित किया गया ।  ये सम्मान किसानो की मेहनत से प्राप्त होने से हमारे द्वारा गांव-गांव जाकर किसानो का सम्मान किया गया । किसान समय पर पंजीयन कराये एवं योजनाओंका लाभ प्राप्त करे । सरकार द्वारा आयुष योजनान्तर्गत बीमा किया जा रहा है, जिससे अन्य प्रदेष मे ईलाज हेतु सहायता प्रदान की जा रही है । भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोहर सेठिया द्वारा कहा शासन द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने हेतु कई योजनायें चला रही है ।  पुराना कर्ज आधा जमाकर पूरा ब्याज माफ किया जा रहा है । गतवर्ष के गेहूं के विक्रय पर 200/- प्रति क्विंटल के मान से राषि आपके खाते मे सरकार ने जमा कराई है । असंगठित मजदूर संगठन योजना प्रारंभ की जा रही है, जिसके बहुत से लाभ है । बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसूनिया द्वारा कहा कि जब कांगे्रस की सरकार थी जब किसानों को 17 प्रतिषत ब्याज पर ऋण प्राप्त हो रहा था और आज भाजपा की सरकार 0 प्रतिषत ब्याज पर ऋण प्रदान कर रही है, जिससे खेती को लाभ का ध्ंाधा बनाने का माननीय मुख्यमंत्रीजी का सपना साकार हो रहा है । शासन की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का किसान को अधिक से अधिक फायदा मिले, इसके लिये यह कैम्प लगाया गया है । किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आने दी जायेगी, किसानों की हर समस्या का निदान किया जायेगा । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलतजी भावसार द्वारा कहा कि भाजपा की सरकार 0 प्रतिषत ब्याज पर ऋण प्रदाय कर किसानों को लाभ प्रदान कर रही है ।  50 प्रतिषत ऋण जमाकर पूरे ब्याज की माफी की जा रही है । म.प्र.सरकार की 165 जनकल्याणकारी योजनाएं आपके हित की चल रही है, उसका भरपूर लाभ लीजिये एवं अपना व प्रदेष का विकास कीजियें । उप संचालक श्री त्रिवेदी द्वारा कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ बैंक एवं संबंद्ध सहकारी समितियों के माध्यम से प्राप्त करें ।  सहकारी बैंक के प्रति किसानों की गहरी आस्था है । बैंक के रूपे केसीसी कार्ड से आपमे मितव्ययीता आयेंगी एवं आपकी बचत भी होगी । कार्यक्रम मे मीडियाकर्मी/पत्रकारगण, बैंक प्र.का.कार्यालय, शाखाएं एवं समितियो के कर्मचारीगण सहित काफी संख्या मे किसान उपस्थित थे ।  कार्यक्रम का संचालन श्री राजेष राठौर द्वारा किया गया एवं आभार श्री मनोज कोठारी द्वारा माना गया ।

नन्हें बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का मंच पर खुलकर प्रदर्षन, दर्षकों को किया आनंदित, पुरस्कार प्रदान किए गए

jhabua news
झाबुआ। शहर के डीआरपी लाईन स्थित ट्राफिक गार्ड में प्रति शनिवार की तरह बीते शनिवार को अभिव्यक्ति मंच का सफलतम कार्यक्रम हुआ। जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित अभिभावकों एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को अत्यधिक आनंद किया। बाद अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 15 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। शुभारंभ रचना परमार द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्वागत उद्बोधन संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती स¨नी ने दिया। बाद बच्चों ने नृत्य, गीत, नाटक आदि की प्रस्तुतियां देकर दर्षकों की तालियां बटोरी। निर्णायक के रूप में सुनील सक्सेना एवं प्रकाश च©हान उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष स््रप से पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन ने भी सहभागिता की।

ये रहे विजेता
अभिव्यक्ति मंच कार्यक्रम में प्रथम त्रिशाला पुरी रही। द्वितीय स्थान दिशा इसरानी एवं तृतीय स्थान आराध्या पाटीदार ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्र¨त्साहन पुरस्कार रिðिमा ललवानी, कृष्णा स¨लंकी तथा ग©री बारिया क¨ मिला। सभी पुरस्कार उप निरीक्षक ज¨रावरसिंह सिस¨दिया की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक तथा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपसिथत थे। संचालन मनीष गिरधाणी ने किया।

बच्चों ने जिज्ञासा व्यक्त की
इस अवसर पर नन्हीं बच्ची कृष्णा स¨लंकी एवं गौरी बारिया ने अपनी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निष्चित तौर पर सप्ताह में द¨ बार होना ही चाहिए, ताकि हम नन्हे बच्चें भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सके। साथ ही अपना भरपूर मनोरंजन भी कर सके। इससे हमारें आत्मविश्वास और आत्मबल में भी वृद्धि होगी।

पिटोल में भव्य स्वागत, श्रीमद्विजय रत्नसुंदरसुरीश्वर जी म.सा. के स्वागत में जिले के साथ उमडा मालवा, निमाड

jhabua news
पिटोल । मध्य प्रदेश राज्य के पश्चिमी छोर पर गुजरात एवं म.प्र. राज्य की सीमा पर स्थित पिटोल में रविवार सुबह राजप्रतिबोधक, पद्मभुषण आचार्यदेव श्रीमद्विजय रत्नसुंदरसूरीश्वर जी म.सा. की आगवानी के लिये प्रदेश के मालवा निमाड व जिले के लोग उमडे। ढोल ढमाके व नृतक दलों से महराज सा. की आगवानी कर प्रदेश सीमा में उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर  अल सुबह पहुंचकर रतलाम झाबुआ सांसद कांतिलाल भुरिया नें 33 सदस्यीय साध्वी व संत मंडल के आर्शिवाद प्राप्तकर यहां पहुंचनें पर उनका स्वागत किया। प्रदेश के अनेक जिलों से जैन संत के दर्शनार्थ अनुयायि बडी संख्या में पिटोल पहुंचे एवं दिन भर उनका आना जाना बना रहा। उल्लेखनिय है कि देशभर में भ्रमण के बीच 14 वर्षो में आचार्यदेव का मालव भुमि में पदार्पण हुआ है मंगलवार को वे पिटोल से झाबुआ पहुंचेगे जहां विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लेंगे पश्चात बडनगर के लिये विहार करेंगे। आचार्यदेव का बडनगर में चार्तुमास होगा। पिटोल पहुंचे सैकडों महिला पुरुषो नें लीला शांति जयंत विहार धाम पर आयोजित कार्यक्रम में संत श्री के प्रवचनों को सुना इस अवसर पर उपस्थित झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल नें भी काफि समय बैठकर आचार्यदेव के मुखारविंद से बह रही धर्मज्ञान गंगा का श्रवण किया। कार्यक्रम में धार इंदौर, उज्जैन, बडनगर, बदनावर, कुक्षी, मनावर, व रतलाम जिले के जैन धर्म अनुयायि बडी संख्या में उपस्थित थे। रत्न परिवार इंदौर बडनगर द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बीच इस वृहद स्तरीय कार्यक्रमों का सभी उपस्थित जनों ने रसपान किया।
             
प्रशासन ने भी की आगवानी
पद्मभूषण रत्नसुंदरसुरिश्वर जी म.सा. को प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय अतिथी का दर्जा दिये जाने के बाद सम्मान में जिला प्रशासन से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केसी परते व एसडीओपी आरसी भाकर नें भी यहां स्वागत किया। आपकों राज्य के अतिथि के दर्जा दिये जाने पर समाज नें म.प्र. शासन का आभार मानते हुवे धन्यवाद प्रेषित किया है।
             
22 से 23 मई तक झाबुआ में
अनेक राष्ट्रीय धार्मिक चेनलों के माध्यम से विश्व में नैतिकता व धार्मिकता का संदेश प्रदान करने वाले पद्मभूषण, दि गोल्डन बुक आवार्ड विजेता आचार्यदेव नहीं ‘‘ऐसो जनम बार बार’’, ‘‘जीवन एक संघर्ष’’ व ‘‘में ही क्यों’’ विषयों पर स्थानीय पेलेस गार्डन पर प्रकाश डालेगें।

श्रीमती भारती सोनी आरएसएसएम की राष्ट्रीय महिला सचिव मनोनीत
  • महिलाओं को संगठन से जोड़कर मजबूत करने की जिम्मेदारी

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय सर्व स्वर्णकार महासभा (आरएसएसएम) में नारी शक्ति की लगातार बढ़ती भागीदारी पूर्णता की ओर संकेत करती है। इसी क्रम में मप्र से झाबुआ की वरिष्ठ समाजसेविका, सुषिक्षित एवं संगठन के साथ सेवा कार्यों में निपूर्ण, संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी को महासभा का राष्ट्रीय महिला सचिव मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती भावना सोनी की अनुसंषा पर राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष अभिभाषक शुभांगी शेरेकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिभाषक जीएल सोनी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जड़े, राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र सोनी, राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीलाल सोनी तथा पूरी केंद्रीय टीम की सहमति से की गई है। यह सूचना मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत राय विष्वास द्वारा दिल्ली प्रधान कार्यालय से जारी की गई है। मनोनयन पश्चात् महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा श्रीमती भारती सोनी से आषा व्यक्त की है कि वह महिलाओं को संगठन से जोड़कर उन्हें जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता की राह पर ले जाने हेतु हर संभव कार्य करेगी। इस मनोनयम पर उन्हें आरएसएसएम परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। उक्त जानकारी महासंभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आकाषदीप सोनी ने दी।

21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा

झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। इस दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रुप में मनाने का उद्देश्य आम आदमी के कष्टों को उजागर करके और यह बताकर कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय  हित के प्रति किस प्रकार हानिकारक है, युवाओं को, आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है। इस अवसर पर विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। एवं शासकीय कार्यालयों में प्रातः 11 बजे आतंकवाद विरोधी शपथ ली जायेगी।

वर्चुअल क्लास के माध्यम से कैरियर काउन्सलिंग प्रारंभ, 21 मई को मुख्यमंत्री करेंगे सम्बोधित

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 14 मई 2018 को घोषित किये गये है। कक्षा 12 वीं की परीक्षा मे 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु कैरियर काउन्सलिंग के लिए मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है। कैरियर काउन्सलिंग की योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी माॅडल स्कूल भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम मे करेंगे। 21 मई को प्रातः 10 बजे से मुख्यमंत्रीजी द्वारा वर्चुअल क्लास को दूरदर्शन के माध्यम से संबोधित किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे वे प्रदेश के  समस्त 313 विकासखंड मुख्यालयों पर कक्षा 12 वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की वर्चूअल क्लास को दूरदर्शन एवं अन्य माध्यम से संबोधित करेंगे। विकासखंड मुख्यालय पर उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी देंगे अर्थात उनसे सीधा संवाद स्थापित करेंगे। विद्यार्थी मुख्यमंत्री जी से दूरभास क्रमांक 0755 -2770020 पर प्रष्न पूछ सकते है। जिले मे वर्चुअल क्लास 30 मई 2018 तक निरंतर संचालित रहेगी।

“दस्तक अभियान“ का प्रथम चरण (माह जून-जुलाई 2018) में

झाबुआ । दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 14 जून 2018 से 31 जुलाई 2018 तक किया जाना है। अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं एकीकृत बाल विकास सेवाओं के संयुक्त दल (ए.एन.एम.,आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता) द्वारा 5 वर्ष से छोटे उम्र के बच्चों वाले परिवारो के घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओ की दस्तक दी जायेगी एवं इस उम्र के बच्चों मे प्रायः पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान सुनिश्चित की जायेगी। दस्तक अभियान का उद्देश्य है कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों मे प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित प्रबंधन ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। अभियान के दौरान समुदाय में बीमार नवजातो और बच्चो की पहचान की जायेगी। प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों मे शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो मे बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग संबंधी समझाईश व प्रत्येक घर में ओ.आर.एस. पहुंचाना, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों मे गंभीर एनिमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, बच्चों मे ंदिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान की जायेगी। 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चो को विटामिन ए अनुपूरण, गृहभेंट के दौरान आंशिक रुप से टीकाकृत व छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी ली जायेगी। समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति व्यवहार को बढावा देने के लिए समझाईश दी जायेगी। एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों मे बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फाॅलोअप को प्रोत्साहन, बाल मृत्यु (विगत 6 माह मे) की जानकारी एकत्रित की जायेगी।

गाईड लाइन वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रस्ताव पर 21 मई तक सुझाव आमंत्रित

झाबुआ । संपत्ति की गाईड लाईन निर्धारण के लिए गठित जिला मूल्यांकन समिति, झाबुआ की बैठक विगत 17 मई 2018 को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले की उप जिला मूल्यांकन समितियों के द्वारा प्रेषित प्रस्तावों को अध्ययन एवं विचार विमर्श उपरान्त उचित मानते हुए स्वीकार किया गया। उक्त प्रस्तावों पर यदि आमजन अपना कोई भी सुझाव देना चाहते है तो उक्त प्रस्तावों का अवलोकन जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालयों, जिला पंजीयक कार्यालय एवं जिलाधीश कार्यालय के सूचना पटल पर करने के पश्चात् दिनांक 21.05.2018 तक अपने सुझाव दे सकते है।

ग्रामीण और शहरी महिलाओं को एक साथ जोड़ने के उद्देश्य से एक "महिला शिविर"

$
0
0
ektaa-parishad-woman-sivir
नयी दिल्ली। आजकल एकता परिषद और अंश हैप्पीनेस सोसायटी द्वारा ग्रामीण और शहरी समाज के बीच के अंतर को कम करने के  लिए और एक मजबूत पुल का निर्माण करने के उद्देश्य से महिला शिविर संचालित है।  इन लोगों को उचित सम्मान, गरिमा, निष्पक्षता और समानता के साथ व्यवहार प्रदान करना है। ऐसी पहल के माध्यम से, हम महिलाओं में शांति और अहिंसा की बेहतर समझ विकसित कर सकते हैं और अपनी शहरी या ग्रामीण पृष्ठभूमि के बावजूद भूमि और अन्य आजीविका के संघर्षों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। यह केवल इस तरह की भागीदारी के माध्यम से संभव है। हम वास्तव में ग्रामीण और शहरी, रुर्बन दोनों का संयोजन हो सकते हैं। आशा हैं कि यह महिला शिविर हमारे विशाल देश के प्रगतिशील और पिछड़े क्षेत्रों तक पहुँचे।  एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी और राष्ट्रीय समन्यवक आनिश ने यह विश्वास व्यक्त किया है कि यह शिविर एकता परिषद और अंश हैप्पीनेस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित सुपर से काफी ऊपर साबित होगा। 

पुतिन से बातचीत से भारत-रूस संबंधों को मजबूती मिलेगी : मोदी

$
0
0
indo-us-relation-strong-with-putin-said-modi
नयी दिल्ली , 20 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी प्रस्तावित बातचीत से भारत और रूस के बीच ‘विशेष और विशेषाधिकार युक्त’ रणनीतिक भागीदारी को और अधिक मजबूती मिलेगी।  मोदी ने रूस यात्रा पर रवाना होने की पूर्व संध्या पर एक साथ कई ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी बातचीत द्विपक्षीय रिश्तों को नयी ऊंचाई पर ले जायेगी। पहले रूसी भाषा और फिर अंग्रेजी में किये ट्वीट में उन्होंने कहा ‘‘ मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशाधिकार युक्त रणनीतिक भागीदारी और अधिक मजबूत होगी। ’’  एक अन्य ट्वीट में मोदी ने रूस के लोगों को शुभकामनायें देते हुये लिखा ‘‘ मैं सोची के कल के अपने दौरे और राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के प्रति आशान्वित हूं। उनसे मिलना मेरे लिये हमेशा सुखदायी रहा है। ’’  रूस के सोची शहर में सोमवार को होने वाली दोनों नेताओं की अनौपचारिक शिखर बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने पर विशेष रूप से चर्चा होगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मोदी और पुतिन के बीच ‘ बिना किसी एजेंडे ’ की भी बातचीत होगी। लगभग चार से छह घंटों की इस मुलाकात में द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की संभावना बहुत कम है।  इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत के मुद्दों में ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने से भारत और रूस पर पड़ने वाले आर्थिक असर , सीरिया और अफगानिस्तान के हालात , आतंकवाद के खतरे तथा आगामी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और ब्रिक्स सम्मेलन से संबंधित मामलों के शामिल होने की संभावना है।  इस बीच सूत्रों ने स्पष्ट किया कि भारत रूस के साथ अपने रक्षा सहयोग को निर्देशित करने की किसी अन्य देश को इजाजत कभी नहीं देगा। पुतिन और मोदी के बीच अनौपचारिक बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच मैत्री और आपसी विश्वास का इस्तेमाल कर वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर के अहम मुद्दों पर आम राय कायम करना है। इस दौरान दोनों नेता भारत रूस असैन्य परमाणु सहयोग को अन्य देशों तक आगे बढ़ाने पर भी चर्चा कर सकते हैं। 

क्षेत्रीय नेताओं ने विपक्षी एकजुटता की बात की, कांग्रेस लचीला रूख अपनाये

$
0
0
oppositin-unite-apeal-to-congress
नयी दिल्ली , 20 मई, कर्नाटक चुनाव में भाजपा को पछाड़ने में कांग्रेस - जद (एस) गठजोड़ की सफलता ने विपक्षी एकजुटता के लिए एक शुभ संकेत दिया है। वहीं , इस दक्षिणी राज्य में खुद से छोटी पार्टी का समर्थन करने के फैसले को लेकर क्षेत्रीय दलों ने कांग्रेस की सराहना की है।  कर्नाटक में भाजपा की बीएस येदियुरप्पा सरकार गिरने के तुरंत बाद विभिन्न क्षेत्रीय दलों के बधाई संदेश आने लगे थे। राज्य विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए आवश्यक संख्या बल नहीं जुटा पाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस तरह , राज्य में जद (एस) - कांग्रेस सरकार का मार्ग प्रशस्त हुआ। राज्य में गठजोड़ का नेतृत्व करने के लिए जद (एस) को समर्थन देने के कांग्रेस के फैसले की कई नेताओं ने सराहना की। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की भूमिका को सूझ बूझ भरा बताया। पवार ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन नेताओं में प्रथम थी , जिन्होंने इस घटनाक्रम को क्षेत्रीय मोर्चे की जीत बताया और अपने संदेश में राहुल का जिक्र नहीं किया। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने कहा था , ‘‘ लोकतंत्र की जीत हुई। बधाई हो कर्नाटक। देवगौड़ा जी , कुमारस्वामी जी , कांग्रेस और अन्य को बधाई। क्षेत्रीय मोर्चे की जीत हुई। ’’  इसका मतलब साफ है कि कुछ क्षेत्रीय नेता विपक्ष का एक बड़ा मोर्चा बनाने में कांग्रेस को नेतृत्व करने की इजाजत नहीं देंगे। 

विपक्ष के एक नेता को लगता है कि भाजपा और आरएसएस को बाहर रखने के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक महागठबंधन बनाने में कांग्रेस को कहीं अधिक अहम भूमिका निभाने की जरूरत है। वहीं , भाकपा के वरिष्ठ नेता डी राजा ने कहा कि मोर्चे का नेतृत्व कौन करेगा , इसका विकल्प खुला रखना चाहिए।  राहुल ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता कर कुछ विपक्षी नेताओं को असहज स्थिति में डाल दिया।  हालांकि , राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा , इस विषय पर अंत में चर्चा की जानी चाहिए। पूरा जोर भाजपा को शिकस्त देने पर होना चाहिए।  कर्नाटक प्रकरण से स्पष्ट है कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को खुश रखने की जरूरत समझती है। यह बात इससे जाहिर होती है कि वह खुद से कम सीटें पाने वाली पार्टी जद (एस) द्वारा कर्नाटक में सरकार का नेतृत्व किए जाने पर राजी हो गई।  कर्नाटक में भाजपा की सरकार गिरने के बाद राहुल ने अपने बयान में गठजोड़ की जीत के लिए जद (से) प्रमुख देवगौड़़ा की सराहना की।  उन्होंने कहा , ‘‘ विपक्ष एकजुट होगा और भाजपा को हराने के लिए तालमेल बिठाएगा। ’’  इसके लिए कांग्रेस को ‘ एक हाथ दो , दूसरे हाथ लो ’ की नीति पर कहीं अधिक काम करने की जरूरत होगी।  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीटीआई से कहा , ‘‘ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। ’’ हालांकि , इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया।  इस तरह , कर्नाटक प्रकरण विपक्षी एकजुटता की भावनात्मक अपील करता है। 

दम्रुक के एमके स्टालिन और लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव से लेकर तेदेपा के एन चंद्रबाबू नायडू तक , राजद के तेजस्वी यादव और टीआरएस के चंद्रशेखर राव तक सभी क्षेत्रीय नेताओं ने भाजपा को हराने के लिए शेष ताकतों से एकजुट होने की अपील की।  स्टालिन ने कहा , ‘‘ यह धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को साथ लाने का अग्रदूत हो सकता है। ’’  कर्नाटक के तेलुगू भाषी क्षेत्रों में भाजपा को हराने के लिए काम करने वाले नायडू ने कहा , ‘‘ यह हम सभी के लिए गर्व का दिन है। ’’ अब सभी नजरें इस पर हैं कि कांग्रेस विपक्षी एकजुटता के केंद्रबिंदु में अपनी भूमिका कैसे निभाती है।  कांग्रेस ने बड़े राजनीतिक फायदे के लिए कर्नाटक में अपने हितों का बलिदान किया। हालांकि , इस कदम को राज्य में पार्टी के कमजोर होने के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा।  दरअसल , वह 2013 की अपनी 122 सीटों से घट कर 2018 में 78 पर लुढ़क गई। इसे इस रूप में भी देखा जा सकता है कि राहुल पार्टी को बहुमत दिलाने में नाकाम रहे , जबकि उन्होंने धुआंधार प्रचार किया और करीब तीन महीनों में 85 छोटी - बड़ी रैलियों को संबोधित किया।  राहुल के पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से यह पहला प्रादेशिक चुनाव था।  विपक्षी नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस को आगे बढ़ने के लिए कुछ खुलापन और लचीला रूख दिखाना होगा। साथ ही , यह सुनिश्चित करना होगा कि इसने अन्य पार्टियों को भी जगह दी है।  

राकांपा के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों को जगह देनी चाहिए और एक साझा मंच पर सभी को एकजुट करने के लिए ‘ एक हाथ लो , दूसरे हाथ दो ’ की नीति का कहीं अधिक पालन किया जाना चाहिए।  कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि उसे एक आमराय वाली सरकार का लक्ष्य रखना चाहिए। तभी 2019 में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक अच्छा राष्ट्रीय गठबंधन बनेगा।  हालांकि , राकांपा नेता ने यह भी कहा कि कांग्रेस को शीर्ष पद अपने पास ही रखना चाहिए क्योंकि अतीत के अनुभवों से पता चलता है कि शीर्ष पद क्षेत्रीय पार्टियों को देना फलीभूत नहीं हुआ। एक बड़ी पार्टी को गठबंधन के केंद्र में हमेशा ही रहना चाहिए।  वहीं , भाकपा के राजा ने कर्नाटक को एक सकारात्मक घटनाक्रम बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस को यथार्थवादी और लचीला होना चाहिए। 

कुमारस्वामी शपथग्रहण से पहले दिल्ली में कल सोनिया, राहुल से मुलाकात करेंगे

$
0
0
kumarswami-will-meet-rahul-sonia-tomorow
बेंगलुरू , 20 मई, जदएस नेता एच डी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए कल कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे।  कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया कि मंत्रिपद आवंटन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच 30..30 महीने सत्ता साझा करने के फार्मूले की खबरों को ‘‘ फर्जी ’’ करार दिया।  उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘ मैं कल नयी दिल्ली जा रहा हूं ... मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा। ’’  उन्होंने कहा कि उनके साथ चर्चा के निष्कर्ष के आधार पर इस पर निर्णय किया जाएगा कि कांग्रेस और जदएस विधायकों में से कितने मंत्री बनेंगे।  बी एस येदियुरप्पा ने कल विधानसभा में शक्तिपरीक्षण का सामना किये बिना ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ दे दिया था क्योंकि भाजपा जरूरी बहुमत नहीं जुटा पायी। इसके बाद कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए न्यौता मिला है।  12 मई को विधानसभा चुनाव के बाद 15 मई को आये नतीजे में भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी लेकिन यह संख्या बहुमत से कम थी। 

कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया कि विभागों के आवंटन पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि वह ऐसी ‘‘ अटकलबाजी ’’ वाली खबरें चलाकर जनता और विधायकों के बीच भ्रम उत्पन्न नहीं करे।  उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि शपथग्रहण के 24 घंटे के भीतर वह सदन के भीतर बहुमत साबित कर देंगे।  उन्होंने कहा , ‘‘ अधिक संभावना है कि बुधवार को शपथग्रहण होगा और उसके बाद गुरूवार को हम विधानसभाध्यक्ष चुनाव और विश्वासमत की प्रक्रिया पूरी करेंगे। ’’  कुमारस्वामी ने कल राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा था कि शपथग्रहण 21 मई को लगभग दोपहर 12 बजे से एक बजकर 50 मिनट के बीच कांतिवीरा स्टेडियम में होगा।  उन्होंने यद्यपि बाद में घोषणा की कि चूंकि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि है कार्यक्रम 23 मई को होगा।  शपथग्रहण का स्थल भी अब बदलने की संभावना है क्योंकि पार्टी सूत्रों ने अब कहा है कि यह अब विधान सौध में हो सकता है।  यद्यपि कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है और वे शपथग्रहण स्थल के बारे में निर्णय करेंगे।  कुमारस्वामी ने आज अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से उनके आवास पर मुलाकात की और बाद में उस होटल में गए जहां जदएस के विधायक रूके हुए हैं। कुमारस्वामी ने विधायकों के साथ बैठक की। 

इस बीच जदएस नेता कुमारस्वामी के पड़ोस के तमिलनाडु स्थित श्रीरंगम मंदिर जाने का कार्यक्रम है।  राजराजेश्वरी नगर और जयनगर विधानसभा सीटों के लिए चुनाव में कांग्रेस नेताओं से वार्ता की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ऐसी खबरों को ‘‘ फर्जी ’’ करार दिया।  उन्होंने कहा , ‘‘ यह एक फर्जी खबर है ... कोई ऐसी चर्चा नहीं हुई है। राजराजेश्वरी नगर और जयनगर में जीतना जरूरी है। अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। ’’

पाकिस्तान सिंधु जल समझौते के कथित उल्लंघन का मामला विश्व बैंक के समक्ष उठाएगा

$
0
0
pakistan-raise-sindhu-river-issue-in-world-bank
इस्लामाबाद , 20 मई, जम्मू - कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 330 मेगावॉट के किशनगंगा पनविद्युत परियोजना के उद्घाटन के एक दिन बाद मीडिया की एक खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान सिंधु जल समझौते के कथित उल्लंघन का मुद्दा विश्व बैंक के समक्ष उठाएगा।  रेडियो पाकिस्तान की एक खबर के मुताबिक अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अश्तर आसफ अली के नेतृत्व वाला एक प्रतिनिधिमंडल विश्व बैंक के अध्यक्ष से बात करने के लिए वाशिंगटन में है।  उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान किशनगंगा बांध के निर्माण के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। 

भारत के क्षेत्र कार्यालय को बंद करेगा नेपाल : ओली

$
0
0
nepal-will-close-regional-office-oli
काठमांडो , 20 मई, नेपाल के प्रधानमंत्री के . पी . शर्मा ओली ने कहा है कि उनका देश निकट भविष्य में भारतीय दूतावास के क्षेत्र कार्यालय को बंद कर देगा क्योंकि इसने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय सड़कों पर परिचालन को लेकर वाहनों को पास जारी करने के लिए 2008 में अस्थायी क्षेत्र कार्यालय स्थापित करने की इजाजत दी गई थी। कोसी में आई बाढ़ से पूर्व - पश्चिम राजमार्ग के 17 किमी लंबे हिस्से के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यह कदम उठाया गया था।  शुरू में इसकी स्थापना सुनसरी जिले में की गई थी और बाद में इसे यहां से 375 किमी दूर बिराटनगर शहर ले जाया गया।  सरकार गठन के बाद नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की संसदीय दल की प्रथम बैठक के बाद पार्टी के सह अध्यक्ष ओली ने कहा कि कार्यालय को बंद किया जाएगा क्योंकि इसने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है। 

दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई का प्लेआफ का सपना तोड़ा

$
0
0
dd-out-mumbai-indian-in-ipl
नयी दिल्ली, 20 मई, दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिषभ पंत के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते आज यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग ट्वेंटी20 मैच में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर उसका प्लेआफ में जगह बनाने का सपना तोड़ दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिषभ पंत की 44 गेंद में चार चौके और चार छक्के जड़ित 64 रन की पारी की बदौलत चार विकेट पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 19.3 ओवर में 163 रन पर सिमट गयी। उसके लिये सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने सर्वाधिक 48 रन जोड़े। दिल्ली डेयरडेविल्स के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा और 17 वर्षीय लामिचाने ने क्रमश: 19 रन और 36 रन देकर जबकि हर्षल पटेल ने 2.3 ओवर में 28 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला। मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत से राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन को पछाड़कर प्लेआफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन सकती थी क्योंकि उसका नेट रन रेट काफी अच्छा था। लेकिन अब फैसला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले अगले मैच से होगा। अगर पंजाब जीत जाती है तो राजस्थान रायल्स और उसके 14-14 अंक हो जायेंगे और फैसला नेट रन रेट से होगा।

मुंबई की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने पहले ही ओवर में फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (चार गेंद में 12 रन) का विकेट गंवा दिया। यादव ने नेपाल के लामिचाने की पहली गेंद को चौके के लिये भेजा और फिर दूसरी पर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। अगली गेंद पर उन्होंने दो रन जुटाये लेकिन चौथी गेंद पर लांग आन पर कैच आउट हो गये। पावरप्ले में टीम एक विकेट पर 57 रन बना चुकी थी। पर इसके तुरंत बाद ईशान किशन (पांच रन, 13 गेंद) मिश्रा के पहले ओवर की पहली गेंद को ऊंचा खेल गये और विजय शंकर ने इसे लपक लिया। दिल्ली के क्षेत्ररक्षकों ने दो बार कीरोन पोलार्ड का कैच छोड़ दिया। सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (48 रन, 31 गेंद में तीन चौके और चार छक्के) मिश्रा का दूसरा शिकार बने जिन्हें विकेटकीपर पंत ने स्टंप किया। लामिचाने दूसरा ओवर डालने उतरे और उनकी गेंद को पोलार्ड उठा बैठे जिसे बाउंड्री लाइन पर खड़े मैक्सवेल ने इसे लपक लिया लेकिन वह बाउंड्री से बाहर गिर रहे थे जिससे उन्होंने गेंद बोल्ट की ओर फेंक दी जिन्होंने इसे कैच किया। इसी ओवर में कृणाल पंड्या भी पवेलियन लौट गये। मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन से पांच विकेट पर 78 रन हो गया।

कप्तान रोहित शर्मा (13) और हार्दिक पंड्या (27) ने छठे विकेट के लिये 43 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं ले जा सके। टीम ने हालांकि बेन कटिंग (37 रन, 20 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) और मयंक मार्कंडेय (03) की बदौलत 18वें ओवर में लियाम प्लंकेट पर एक छक्के और दो चौके से 15 रन जुटाये। अब 12 गेंद में 23 रन की दरकार थी। पर टीम ने अंत में तीन विकेट गंवा दिये। इससे पहले पंत ने विजय शंकर (नाबाद 43, 30 गेंद में तीन चौके और दो छक्के) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 47 गेंद में 64 रन की भागीदारी निभायी।  मुंबई के लिये जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट झटका। मार्कंडेय और कृणाल पंड्या को भी एक एक विकेट मिला। टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पृथ्वी साव (12) और ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छी लय में रन जुटाना शुरू किया। इतनी गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम में मौजूद थे। 

लेकिन मुस्तफिजुर के पहले ही ओवर में पृथ्वी बहुत आसानी से रन आउट हुए। कृणाल ने जब गेंद स्टंप की ओर फेंकी तो उन्होंने क्रीज पर तेजी से पहुंचने की कोशिश नहीं की और आराम से चलते हुए रन आउट हो गये। इस तरह दिल्ली ने 3.1 ओवर में 30 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। अब श्रेयस क्रीज पर थे। इसके बाद स्कोर में केवल आठ रन ही जुड़े थे कि मैक्सवेल (22 रन, 18 गेंद में चार चौके) बुमराह की खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये। पावरप्ले के छह ओवर में टीम दो विकेट पर 46 रन ही बना सकी। अगले ओवर में पंत ने पारी का पहला छक्का मयंक मार्कंडेय की गेंद को डीप मिडविकेट पर लगाया। दिल्ली के दर्शकों को तब निराशा मिली जब कप्तान श्रेयस (06 रन) महज 10 गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गये। वह मार्कंडेय की गुगली को समझ नहीं सके और आसान कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे। दस ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन था।

रन गति धीमी गति से आगे बढ़ रही थी, पर विजय शंकर ने 13वें ओवर में बेन कटिंग की गेंद को काफी ऊंचा उठाया जो लांग आन के बाहर पहुंची और दर्शकों ने तालियां बजाकर इस छक्के का स्वागत किया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने 12.3 ओवर में 100 रन पूरे किये। पंत ने 15वें ओवर में मुस्तफिजुर की गेंद को मिड आन पर छक्के के लिये भेजने के बाद अगली गेंद में दो रन जुटाये। इसी ओवर में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसके लिये उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के जमाये। पंत ने इसके बाद आक्रामक होने के प्रयास में अगले ओवर में हार्दिक पंड्या की पहली गेंद को छक्के के लिये भेजा और अगली गेंद में अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दिया लेकिन उन्होंने रिव्यू का निर्णय लिया जिसमें वह नाट आउट रहे। इसी ओवर में उन्होंने अपनी पारी का चौथा छक्का जड़ा। पर अगले ही ओवर में उनकी 64 रन की और विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिये 64 रन की भागीदारी का अंत हुआ जब वह कृणाल पंड्या की गेंद पर कीरोन पोलार्ड को आसान कैच दे बैठे। अभिषेक शर्मा एक छक्के से 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

खेल खेलने वाला देश बनना चाहिए भारत : तेंदुलकर

$
0
0
india-should-become-sporting-nation-sachin
नवी मुंबई , 20 मई, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि भारत खेलों को चाहने वाला देश है लेकिन अब उसे खेल खेलने वाला देश बनना चाहिए।  तेंदुलकर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा , ‘‘ मैं हमेशा कहता रहा हूं कि भारत को खेल खेलने वाला देश बनना चाहिए। हमारे देश को खेलों से लगाव है लेकिन हमें अब बदलने की जरूरत है और हमें खेलना शुरू करना चाहिए। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हमेशा अच्छी होती है। ’’   उन्होंने कहा , ‘‘ शारीरिक फिटनेस और मानसिक फिटनेस से एक स्वस्थ इंसान बनता है। मुझे याद है जब में छोटा था तो मेरी दादी कहा करती थी कि स्वास्थ्य ही धन है। ’’  बाद में इस दिग्गज बल्लेबाज ने मॉल में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों से नियमित तौर पर खेल खेलने की अपील की।  दर्शक ‘ सचिन - सचिन ’ चिल्ला रहे थे। इस पर तेंदुलकर ने कहा , ‘‘ ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैं फिर से स्टेडियम में पहुंच गया हूं। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ सक्रिय जीवन जीना वास्तव में महत्वपूर्ण है। मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि किसी भी खेल को अपनाओ और उसे नियमित खेलो। इससे आप फिट और स्वस्थ रहोगे। ’’

चीन, अमेरिका ने व्यापार युद्ध का रास्ता छोड़ा, अमेरिका से अब आयात बढ़ायेगा चीन

$
0
0
usa-china-join-hands-in-business
वाशिंगटन : बीजिंग , 20 मई, अमेरिका और चीन ने व्यापार में चल रहे तनाव को खत्म करने के लिये कदम उठाया है। दोनों देशों ने इसको लेकर एक समझौता किया है। इसके तहत चीन अब अमेरिका से आयात बढ़ायेगा। अमेरिकी वस्तुओं का आयात बढ़ाकर चीन 375 अरब डालर के अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने पर ध्यान देगा।  अमेरिका के साथ दूसरे दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने आज सुबह संयुक्त बयान जारी कर एक - दूसरे के खिलाफ व्यापार युद्ध नहीं छेड़ने का संकल्प जताया।  संयुक्त बयान के अनुसार अमेरिका के चीन के साथ व्यापार घाटे को उल्लेखनीय रूप से कम करने के लिये प्रभावी उपाय करने को लेकर एक आम सहमति थी।  इसमें कहा गया है , ‘‘ चीनी जनता की खपत जरूरतों को पूरा करने तथा उच्च गुणवत्ता के आर्थिक विकास की जरूरत को पूरा करने के लिये चीन उल्लेखनीय मात्रा में अमेरिकी वस्तुओं और सेवाओं की खरीद करेगा। ’’  इससे अमेरिका में वृद्धि तथा रोजगार को समर्थन मिलेगा।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर चीन उसके व्यापार घाटे में शुरुआती दौर में 100 अरब डालर तथा 2020 तक 200 अरब डालर की कमी नहीं लाता है तो चीनी वस्तुओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।  अमेरिका का कहना है कि पिछले साल कुल 636 अरब डालर के व्यापार में से व्यापार घाटा 375 अरब डालर का था। वहीं चीन का कहना है कि व्यापार घाटा करीब 200 अरब डालर है।  चीन ने भी जवाबी कदम उठाने की चेतावनी दी थी लेकिन बाद में मामले में नरम रुख अपनाते हुए अमेरिका से वस्तुओं के आयात की दिशा में कदम बढ़ाया।  दोनों देशों के बीच व्यापार प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के समापन पर जारी संयुक्त बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने अमेरिकी कृषि तथा ऊर्जा निर्यात में सार्थक वृद्धि पर सहमति जतायी। अमेरिका इस संदर्भ में एक दल चीन भेजेगा जो इस बारे में विस्तार से काम करेगा।  अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री स्टीवन नु चिन , वाणिज्य मंत्री विलबर एल रोस तथा अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राबर्ट ई लाइटहाइजर शामिल थे। वहीं चीनी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उप - प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि लिऊ ही ने की।  दोनों पक्षों ने विनिर्मित वस्तुओं तथा सेवाओं में व्यापार बढ़ाने पर भी चर्चा की। दोनों देशों में इन क्षेत्रों में व्यापार बढ़ाने के लिये अनुकूल माहौल बनाने को लेकर सहमति भी बनी। 

दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 7 जवान शहीद

$
0
0
7-killed-in-dantewada-by-naxal-attack
दंतेवाड़ा, 20 मई,छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले  में रविवार सुबह हुए नक्सली हमले में सात जवान शहीद हो गए। पांच जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए थे, वहीं दो जवानों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद जवानों में 4 जवान छत्तीसगढ़, 2 जवान उत्तर प्रदेश और 1 जवान बिहार के हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) जी.एन. बघेल ने कहा कि आईईडी ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल जवान अर्जुन राजभर को दंतेवाड़ा से एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया था। जवान ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों में तीन जिला पुलिस के हैं। इनमें प्रधान आरक्षक रामकुमार यादव छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ग्राम भुनियापारा के, आरक्षक टिकेश्वर ध्रुव धमतरी जिले के ग्राम परेवाहोह के और आरक्षक शालिग्राम सिन्हा कांकेर जिले के ग्राम चिनोरी चारामा के थे। बघेल ने बताया कि 4 शहीद जवान सीएएफ के हैं। इनमें प्रधान आरक्षक विक्रम यादव छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम निरा छिंदली के, आरक्षक राजेश सिंह बिहार के बेगूसराय जिले के ग्राम बीहट के, आरक्षक रविनाथ पटेल उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के ग्राम बसनी के और अर्जुन राजभर गाजीपुर जिले के ग्राम बरईपारा के रहने वाले थे। किरंदुल-चोलनार मार्ग पर सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (सीएएफ) और जिला पुलिस बल का संयुक्त पुलिस बल किरंदुल से कार्यस्थल की ओर रवाना हुआ था। चोलनार जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और जमीन पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर ले गए, जिनमें दो एके 47 राइफल, दो इंसास और दो एसएलआर राइफल शामिल हैं।

माधुरी और रेणुका ने 'लो चली मैं'की यादों को किया ताजा

$
0
0
madhuri-renuka-remember-hum-aapke-hain-kaun
मुंबई, 20 मई, मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट'में दो दशकों के अंतराल के बाद एक साथ नजर आने जा रहीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाने ने 1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन'के मुख्य गीत 'लो चली मैं'की यादों को इस गीत पर नृत्य कर ताजा कर दिया। माधुरी 'बकेट लिस्ट'के साथ मराठी में अपने सफर की शुरुआत करेंगी। 'बकेट लिस्ट'के सेट पर माधुरी और रेणुका ने 'लो चली मैं'गीत के संगीत पर डांस करते हुए देखा गया। फिल्म 'बकेट लिस्ट'के निर्माता करण जौहर ने रविवार को ट्विटर पर इसका वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा, "यह मेरे चेहरे पर बड़ी मुस्कान ले आया। 'हम आप हैं कौन'..बेहतरीन फिल्म।"माधुरी ने वीडियो के कैप्शन के साथ दोबारा ट्वीट किया और कहा, "जब काम मजेदार होता है! 'बकेट लिस्ट'के सेट पर देर रात तक काम करने के बाद हम सबको प्रेरित करने के लिए चीजें करते हैं। और कुछ रिश्ते कभी बूढ़े नहीं होते।"'बकेट लिस्ट' 25 मई को रिलीज होने वाली है।

दोनों कोरियाई नेताओं की बैठक के बाद से सीमा पर्यटन में तेजी

$
0
0
koreaa-talk-increase-tourist
सियोल, 20 मई, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं की पिछले महीने हुई मुलाकात के बाद से दोनों देशों के बीच की सीमा के नजदीक स्थित सुरक्षा संबंधी स्थलों पर पर्यटन में तेजी आई है। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक सीमा के समीप स्थित पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल प्रति दिन यहां 1,200 से 2,300 पर्यटक पहुंचते थे, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 1,500 से 3,000 तक पहुंच गई है। इन स्थलों में दक्षिण में घुसपैठ के लिए उत्तर कोरिया द्वारा निर्मित एक सुरंग और डोरा वेधशाला शामिल है, जिससे उत्तर कोरिया का केसोंग गांव दिखाई देता है। स्थानीय सरकार ने पर्यटकों की संख्या में तेजी आने का श्रेय पिछले साल राजनयिक मनमुटाव के बाद चीनी शहरों द्वारा पैकेज टूर्स पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाए जाने को भी दिया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने 27 अप्रैल को असैन्य क्षेत्र (डिमिलिटराइज्ड जोन) के संयुक्त सुरक्षा इलाके में एक ऐतिहासिक मुलाकात की थी। शिखर सम्मेलन में दोनों नेता प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमत हुए थे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव बिना चेहरे के लड़ेगी कांग्रेस : कमलनाथ

$
0
0
congress-will-fight-mp-without-face-kamalnath
भोपाल, 20 मई, कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में किसी एक नेता को अपना चेहरा नहीं बनाएगी। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त प्रवक्ताओं, पैनेलिस्टों के प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के पीड़ित किसान, असुरक्षित महिला, बेरोजगार नौजवान ही चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चेहरे होंगे। कांग्रेस इन्हीं लाखों चेहरों के साथ चुनाव लड़ेगी, न कि किसी नेता को चेहरा बनाकर। कमलनाथ ने आगे कहा कि पहली बार जनता का हर वर्ग भाजपा सरकार से त्रस्त है और भाजपा आम जनता के सवालों का जबाव देने की स्थिति में नहीं है। इस बार आम जनता झूठ और वादाखिलाफी का हिसाब लेने के लिए चुनाव लड़ेगी। पार्टी के प्रदेश प्रमुख ने कांग्रेस प्रवक्ताओं से कहा, "आप कांग्रेस की संस्कृति, सभ्यता और विचारधारा में विश्वास रखते हैं, इसी कारण आपको चुना गया है। प्रवक्ता भाजपा के हर झूठ का करारा जवाब दें। राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीयता की ऊंची-ऊंची बात करने वाली भाजपा में कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं हुआ और इसलिए अपना मुंह छिपाने के लिए भाजपा देश के बड़े नेताओं पर भी कीचड़ उछालने और गड़े मुर्दे उखाड़कर उसमें झूठ जोड़ने का काम करती है। यह ध्यान रखकर उसे बेनकाब करें।"

वहीं, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा, "कांग्रेस में नए टैलेंट को बिना किसी राजनीतिक व्यक्ति की सिफारिश पर मौका देने की प्रक्रिया शुरू हुई है। हमने 'हाथ से हाथ मिलाओ'मिशन चलाकर प्रतिभाओं को जोड़ा है। हमें देश और कांग्रेस का इतिहास क्या है, इसका गहन अध्ययन करके आरएसएस और भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश करना है।"एआईसीसी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि जिम्मेदार राजनेता का ध्यान श्मशान-कब्रिस्तान, कब-कौन किससे मिलने किस जेल में गया, जैसे हल्के सवालों में न रहकर राष्ट्र निर्माण में रहता है। कांग्रेस पार्टी ने देश को स्थिरता और विकास के नए आयाम दिए हैं। भाजपा विकास के मुद्दे पर कांग्रेस का सामना नहीं कर सकती, इसलिए वह हर चुनाव में धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटने और नफरत फैलाने की कोशिश करती है। मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संचार विभाग के लिए तय किए गए कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रवक्ताओं से पार्टी संगठन और मीडिया के मध्य सामंजस्य स्थापित करने की जिम्मेदारी पर जोर दिया।

किडनी की सर्जरी के बाद व्हाइट हाउस लौटीं मेलानिया ट्रंप

$
0
0
melania-trump-return-white-house
वाशिंगटन, 20 मई, अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप किडनी की सर्जरी के बाद व्हाइट हाउस लौट आई हैं। व्हाइट हाउस कार्यालय की ओर से यह बयान जारी किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार को उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा, "प्रथम महिला आज सुबह घर व्हाइट हाउस लौट आईं।"बयान में कहा गया, "वह सहजता के साथ आराम कर रही हैं और ऊर्जा से भरी हुई हैं।"मेलानिया की सोमवार को किडनी की सफल सर्जरी हुई थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार शाम पत्नी से मिलने के लिए सेना अस्पताल गए थे, जहां वह सर्जरी के लिए रुकी थीं। ट्रंप ने शनिवार दोपहर ट्वीट कर मेलानिया के घर लौटने का स्वागत करते हुए कहा कि वह, "अच्छा महसूस कर रही हैं।"स्लोवेनिया में जन्मीं पूर्व मॉडल मेलानिया ने ट्रंप से 2005 में शादी की थी। दोनों 12 वर्षीय बेटे बैरन के माता-पिता हैं।

चेन्नई ने पंजाब को किया बाहर, राजस्थान अंतिम चार में

$
0
0
csk-beat-kings
पुणे, 20 मई, लुंगी एनगिदी (10 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद सुरेश रैना के नाबाद 39 और दीपक चाहर के 39 रनों के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल मुकाबले में रविवार को पांच विकेट से हरा दिया। पंजाब इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी जबकि उसकी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बन गयी। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता नाईट राइडर्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुके थे। प्लेऑफ के लिए हैदराबाद पहले, चेन्नई दूसरे, कोलकाता तीसरे और राजस्थान चौथे स्थान पर रही। पंजाब को यह मैच 53 रन के अंतर से जीतना था ताकि वह बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच सके लेकिन उसने इतना कम स्कोर बनाया कि चेन्नई को शुरूआती लड़खड़ाहट के बावजूद जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। पंजाब ने 19.4 ओवर में 153 रन बनाये जबकि चेन्नई ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। एनगिदी मैन ऑफ द मैच रहे।  धोनी का तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को छठे नंबर पर भेजना मास्टर स्ट्रोक रहा। राजपूत ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए मात्र 20 गेंदों पर 39 रन में एक चौका और तीन छक्के ठोक डाले। रैना ने 42 गेंदों पर नाबाद 39 रन में सिर्फ दो चौके लगाए। कप्तान धोनी ने विजयी छक्का मारा और 10 रन पर नाबाद रहे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 27 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। उसका चौथा विकेट भी इसी स्कोर पर गिर जाता लेकिन आरोन फिंच ने पहली स्लिप में खड़े क्रिस गेल के हाथों में जा रहे कैच को बीच में छलांग लगाकर टपका दिया। इस मौके पर दुर्भाग्यशाली गेंदबाज थे अंकित राजपूत जो पांचवें ओवर में लगातार गेंदों पर फाफ डू प्लेसिस और सैम बिलिंग्स के विकेट निकाल चुके थे। पांचवें नंबर पर भेजे गए हरभजन सिंह ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 22 गेंदों पर 19 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। हरभजन और चाहर को पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया लेकिन चेन्नई ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर जीत हासिल कर ली। इससे पहले पंजाब ने क्रिस गेल, आरोन फिंच और लोकेश राहुल के विकेट मात्र 16 रन तक गंवाने के बाद वापसी करते हुए 19.4 ओवर में 153 रन बनाये लेकिन यह स्कोर ऐसा नहीं था जो उसे प्लेऑफ में पहुंचा सके। पंजाब के जिन तीन बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने चाहिए थे वे सस्ते में निपट गए। गेल खाता नहीं खोल सके, फिंच ने चार रन बनाये और पंजाब की सबसे बड़ी उम्मीद राहुल इस बार 11 गेंदों में सात रन ही बना सके।

फिंच ने अपनी टीम का उस समय भी नुकसान किया जब उन्होंने स्लिप में हरभजन सिंह का कैच छोड़ा। उस समय हरभजन का खाता नहीं खुला था और चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 27 रन था। फिंच की यह चूक अंत में पंजाब को भारी पड़ी। मनोज तिवारी ने 30 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन, डेविड मिलर ने 22 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 24, करुण नायर ने 26 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 54 और अक्षर पटेल ने 12 गेंदों में 14 रन बनाकर पंजाब को 153 तक पहुंचाया।  लुंगी एनगिदी ने चार ओवर में मात्र 10 रन देकर चार विकेट झटके जबकि शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट निकाले। दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
Viewing all 74180 articles
Browse latest View live




Latest Images