Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live

आन्ध्रा एक्सप्रेस में लगी आग, कई प्रशिक्षु आईऐएस-आईपीएस की बची जान

$
0
0
fire-in-aap-express-trainee-ias-ips-safe
ग्वालियर  21 मई, मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बिरला नगर रेलवे स्टेशन के करीब दिल्ली से विशाखापट्टनम की ओर जा रही एपी-एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22416) के दो डिब्बों में सोमवार दोपहर को अचानक आग लग गई।   आग पर काबू पाने के बाद दोनों क्षतिग्रस्त डिब्बों को अलग कर गाड़ी को आगे की ओर रवाना किया गया। आग लगने की जांच के लिए मुख्य संरक्षा अधिकारी मौके पर जाएंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एपी-एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 और बी-7 में बिरला रेलवे स्टेशन के करीब अचानक आग लग गई। धुंआ देखते ही कुछ सवारियों ने चेन खींचकर गाड़ी को रोका । इन डिब्बों में सवार यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आईएएनएस को बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, किसी को भी चोट नहीं आई। झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि गाड़ी के दो डिब्बों में आग दोपहर लगभग 12 बजे लगी थी। बाद में आग पर काबू पा लिया गया और क्षतिग्रस्त दोनों डिब्बों को अलग कर 3़ 50 बजे आगे के लिए रवाना किया गया। इस मामले की जांच के लिए मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर जाएंगे। अभी आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सूत्रों का कहना है कि जिन डिब्बों में आग लगी थी, उनमें 30 से ज्यादा प्रशिक्षु आईएएस और आईपीएस यात्रा कर रहे थे। वे सभी सजग और सतर्क थे, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। आग को बुझाने में जहां 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी रहीं, वहीं जिन डिब्बों में आग लगी थी, उन्हें गाड़ी से अलग किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिन दो बोगियों में आग लगी, वह पेंट्रीकार के बाद की बोगियां हैं। शुरू में यात्रियों को धुंआ दिखा, मगर जैसे ही आग की लपटें देखीं, लोगों ने तुरंत चेन खींचकर गाड़ी को रोका। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मोदी का युग, किसान आत्महत्या का युग : कमलनाथ

$
0
0
modi-era-farmer-suicide-era-kamal nath
भोपाल, 21 मई, मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर सोमवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज चुनौतियों भरा दौर है, क्योंकि यह मोदी का युग किसानों की आत्महत्या का युग है।  कमलनाथ ने आगे कहा, "राजीव गांधी के युग में विश्व के परिदृश्य में भारत को जोड़ने की चुनौती थी। जब वे 21वीं सदी में भारत को ले जाने और कम्प्यूटर की बात करते थे, तो लोग उन पर हंसते थे। लेकिन आज हम कम्प्यूटर और सेलफोन के बिना अपना काम नहीं कर सकते। यह राजीव गांधी की दूरगामी सोच का परिणाम है।"प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि आज मोदी का युग है। यह युग किसानों की आत्महत्या का युग है। देश में ही नहीं, पूरे विश्व में किसानों की आत्महत्या में मध्यप्रदेश नंबर एक पर है। नौजवान भटक रहा है, महिलाएं असुरक्षित हैं। कृषि क्षेत्र में निराशा की पराकाष्ठा है, जो पहले कभी नहीं थी। बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। समाज का हर वर्ग परेशान है और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गांगुली टॉस खत्म करने के पक्ष में नहीं

$
0
0
ganguli-not-in-favour-to-finish-toss
कोलकाता, 21 मई, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में टॉस खत्म करने के विचार से सहमत नहीं हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की योजना टेस्ट में टॉस की प्रथा खत्म करने की है और पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला मेजबान टीम के ऊपर छोड़ने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इस विचार के विरोध में भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तानों- बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर ने आवाज उठाई थी और अब गांगुली ने भी इन दोनों की बातों को समर्थन किया है। गांगुली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह देखना होगा की यह प्रयोग लागू होता या नहीं। व्यक्तिगत तौर पर हालांकि मैं टेस्ट में टॉस को खत्म करने के समर्थन में नहीं हूं।"अगर टॉस हटाया जाता है तो आईसीसीसी अपनी 140 साल पुरानी परंपरा को खत्म कर देगी। इस विचार को आईसीसी की नई सीमित ने पेश किया था जिसमें कई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच और एलिट पेनल के अंपायर शामिल हैं। प्रस्ताव के आने के बाद क्रिकेट जगत इसके पक्ष और विपक्ष में बंटा हुआ है। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली समिति मुंबई में इसी महीने के अंत में होने वाली बैठक में इस पर चर्चा करेगी। आस्ट्रेलिया के दो पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ने हालांकि इसका समर्थन किया है। वहीं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि इससे प्रतिस्पर्धा में इजाफा होगा।

बिहार के गया में छेड़खानी का वीडियो आया सामने, 2 गिरफ्तार

$
0
0
new-vedio-from-gya-two-arrest
गया, 21 मई, बिहार में लड़कियों के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतों का वीडियो वायरल होने का मामला थम नहीं रहा है। पिछले दिनों पटना व जहानाबाद में एक लड़की के साथ अश्लील हरकतें किए जाने का वीडियो ऑनलाइन किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब गया जिले में ऐसा मामला सामने आया है। गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में लड़कियों के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें करते लोगों के दो वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, वजीरगंज थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से छेड़छाड़ के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। दोनों वीडियो में लड़कियां गिड़गिड़ा रही हैं और बदमाश छेड़खानी कर रहे हैं। वीडियो में कुछ युवकों ने एक लड़की को पकड़ रखा है। वह डर से कांप रही है। 'भइया, भइया'कहकर छोड़ देने की गुहार लगा रही है। इसमें एक अधेड़ व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है, जो लड़की से उसके घर का पता पूछ रहा है। इस वीडियो को देखने से लगता है कि उन लोगों ने लड़की को किसी लड़के के साथ पकड़ रखा था। लड़का खुद को उसका भाई बताता है तो उसकी जमकर पिटाई की जाती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद वजीरगंज थाने में थाना प्रभारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

वजीरगंज के थाना प्रभारी रामाजय कुमार ने सोमवार को बताया कि वीडियो में पीड़ित की पहचान कर ली गई है, उसे खोज भी निकाला गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की के घर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि पीड़ित लड़की की शादी 17 मई को हो चुकी है। उन्होंने बताया कि छह आराोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि पुलिस कार्रवाई जारी है। सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इससे पहले भी जहानाबाद और पटना में ऐसी घटनाओं के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली, मुंबई में पेट्रोल की कीमत ने रिकार्ड तोडा, सबसे सबसे ज्यादा

$
0
0
petrol-price-reach-on-top-breack-record
नई दिल्ली, 21 मई, पेट्रोल की लगातार बढ़ती हुई कीमत दिल्ली और मुंबई में अब तक की सबसे अधिक ऊंचाई पर पहुंच गई है और सोमवार को यह क्रमश: 76.57 रुपये और 84.49 रुपये रही।  रविवार की ईधन की कीमतों ने ऊंचाई के अपने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए थे। इससे पहले साल 2013 में पेट्रोल की कीमतें दिल्ली और मुंबई में क्रमश: 76.24 रुपये और 84.07 रुपये रही थी। सोमवार को अन्य प्रमुख शहरों जैसे कोलकाता और चेन्नई में ईधन कीमतें पांच साल में सबसे अधिक ऊंची रहीं। सोमवार को कोलकाता में पेट्रोल का मूल्य 79.24 रुपये और चेन्नई में 79.47 रुपये प्रति लीटर रहा। पर्यवेक्षकों के मुताबिक, ईधन की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और सरकार द्वारा इन पर वसूले जा रहे कर की उच्च दरें हैं। सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 79 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर) रही। डीजल की कीमतें भी पहले ही अभूतपूर्व स्तर तक पहुंच चुकी है और देश भर में महंगा बिकने का नया रिकार्ड बना रही हैं। सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 67.82 रुपये, 70.37 रुपये, 72.21 रुपये और 71.59 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बिका।

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी पर पुलिसवाले ने किया हमला, गिरफ्तार

$
0
0
ravindra-jadeja-wife-attacked-by-police
जामनगर, 21 मई, टीम इंडिया के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा पर सोमवार को यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने हमला कर घायल कर दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेजुल ने बताया कि जडेजा के इस पैतृक शहर में आज शाम रीवाबा की चार पहिया गाड़ी यहां सी डिवीजन थाने के कांस्टेबल संजय कंजारिया की मोटरसाइकिल से टकरा गयी। इसके बाद उसने रीवाबा पर सरेआम हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकेे खिलाफ रीवाबा की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 324 और 354 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। रीवाबा के शरीर पर चोट के निशान बने हैं।  यह घटना शरू सेक्शन रोड सेवा सदन के निकट हुई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिसवाले ने रीवाबा को खुलेआम पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने उन्हेें बीच बचाव कर फिर से गाड़ी में बिठाया और पुलिसवाले को पकड़ा। ज्ञातव्य है कि जामनगर के मूल निवासी जडेजा फिलहाल आईपीएल के सिलसिले में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के साथ है। उनके परिजन अधिकतर राजकोट में रहते हैं।

पाक गोलाबारी में बच्चे की मौत,पुलिसकर्मी समेत नौ घायल

$
0
0
firing-by-pakistan-child-killed
जम्मू 21 मई, पाकिस्तानी सेना ने आज एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू और सांबा के अरनिया और रामगढ़ सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की जिसमें में एक बच्चे की मौत हो गई अौर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल समेत नौ लोग घायल हो गये। इस बीच, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीमावर्ती इलाके का दौरा किया तथा गोलीबारी से प्रभावित लोगों के परिवारों से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अखनूर के पल्लानवाला क्षेत्र के जागोवाल में दिन में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक बच्चे की मौत हो गई अौर जम्मू क्षेत्र के अरनिया तथा आर एस पुरा सेक्टर में भारी गोलाबारी से एक महिला अाैर राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल समेत नौ लोग घायल हाे गए। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान माेर्टार दागे गए और अरनिया उप सेक्टर में गोलीबारी भी की गई। सुश्री मुफ्ती ने चंदु चाक गांव का भी दौरा किया और 18 मई को पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में मारे गये तर्सिम राम और उनकी पत्नी मंजीत कौर के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। पाकिस्तान की ओर से सुबह सात बजे अतंरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया और आर एस पुरा सेक्टरों में भारी गोलाबारी शुरु कर दी गयी।  सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा,“ पाकिस्तान की सेना ने अरनिया और आर एस पुरा सेक्टरों भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की गयी। हमारी सेना ने भी इसका प्रभावी और माकूल जबाव दिया।”  गोलीबारी से प्रभावित इलाकों के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

सभ्यता द्वार बिहार के गौरवशाली इतिहास का संकेत : नीतीश कुमार

$
0
0
sabhyata-dwar-bihar-proud
पटना 21 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में बने सभ्यता द्वार को राज्य के गौरवशाली इतिहास का संकेत बताया और कहा कि यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। श्री कुमार ने आज यहां सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित सभ्यता द्वार का लोकार्पण करने के साथ ही 486.47 करोड़ रुपये की 187 योजनाओं का लोकार्पण एवं 16.32 करोड़ रुपये की चार योजनाओं का रिमोट कंट्रोल के माध्यम से शिलान्यास भी किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह सभ्यता द्वार बिहार के गौरवशाली इतिहास का संकेत है और यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का गौरवशाली इतिहास सकारात्मकता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में पहले ज्ञान भवन, फिर बापू सभागार और अब सभ्यता द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। आज ही सम्राट अशोक की सांकेतिक मूर्ति भी स्थापित की गई है, जो अशोक के चंडाशोक से धम्माशोक में रूपांतरण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मौर्य वंश के इतिहास का उल्लेख करते हुये कहा कि पाटलिपुत्र अशोक एवं उनके दादा चंद्रगुप्त मौर्य की भी राजधानी थी। पाटलिपुत्र का निर्माण अजातशत्रू ने करवाया था। महात्मा बुद्ध उत्तर बिहार जाने के क्रम में पाटलिपुत्र से गुजरे थे और इसके बार में जो प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी उसी को सभ्यता द्वार पर भी अंकित की गई है।

श्री कुमार ने कहा कि ज्ञान भवन का उद्घाटन चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरे होने पर पिछले वर्ष 10 अप्रैल को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित दो दिवसीय विमर्श के दौरान किया गया था। पिछले वर्ष ही 02 अक्टूबर को बापू सभागार का उद्घाटन बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के अभियान की शुरूआत से की गई थी। ज्ञान भवन एवं बापू सभागार की प्रशंसा बाहर के लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे कृषि रोड मैप की शुरुआत इसी ज्ञान भवन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की थी और उन्होंने इस भवन की काफी प्रशंसा की थी। राजगीर कन्वेंशन सेंटर पंच पहाड़ी के निकट बना है, यह भी अद्भुत है। यहां पर केंद्र सरकार के कार्यक्रम, पार्लियामेंट कमेटी की मीटिंग, नालंदा विश्वविद्यालय की शुरूआत जैसे कई कार्यक्रम किए गए हैं और सभी लोगों ने इसकी काफी प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह बिहार संग्रहालय राष्ट्रीय स्तर का बना है उसकी चर्चा दुनिया में हो रही है। इसका ढांचा भी अपने आप में संग्रहालय का रूप ले रहा है। कुछ दिनों में ही पुलिस भवन का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। यह आधुनिक तकनीक से निर्मित बेहतर भवन का प्रतीक होगा। यह भवन भूकंपरोधी और अग्निरोधी है, आठ रिक्टर स्केल के भूकम्प पर भी यह सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि बगल में गंगा पथ बन रहा है। सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र का दृश्य आने वाले समय में और भी अद्भुत लगेगा। राज्य में पुल-पुलियों का निर्माण के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण सभी क्षेत्रों में काम किया जा रहा है।

श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाना चाहती हैं। भवन की डिजाइन एवं कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) का विकास किया गया है। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, चाणक्य लॉ इंस्टीच्यूट, चंद्रगुप्त मैनेजमेंट इन्स्टीच्यूट जैसे कई संस्थान बनाए गए हैं और सभी का नामकरण उन शख्सियतों के अर्थपूर्ण भाव को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है। यहां चाणक्य, चंद्रगुप्त, शून्य का आविष्कार करने वाले आर्यभट्ट रहे हैं। बोधगया में बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, महावीर का यहीं जन्म हुआ, ज्ञान प्राप्ति हुई एवं यहीं उनका निर्वाण हुआ। आजादी की पहली लड़ाई लड़ने वाले बाबू वीर कुुुंवर सिंह यहीं के योद्धा थे। सौ साल पहले गांधीजी यहां आए थे और जनता को जोड़कर आजादी की लड़ाई को तीस वर्ष के अंदर ही जीत ली।  इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह प्राचीन बिहार के गौरवशाली इतिहास की झांकी है। भारत को एकीकृत करने वाले चन्द्रगुप्त, सम्राट अशोक एवं भगवान बुद्ध के संदेशों से युक्त यह सभ्यता द्वार प्राचीन बिहार की गौरव गाथा का बयान करेगा। उन्होंने कहा कि किसी राज्य के विकास का पैमाना कानून-व्यवस्था की स्थिति,अच्छी सड़कें और बिजली ही नहीं अच्छे और दर्शनीय भवन भी हैं। आज भी लोग बिहार आकर गोलघर देखते हैं। पिछले 12 वर्षों में बिहार में अनेक आइकॉनिक भवन बने हैं, जिनमें राजगीर का कन्वेंशन सेंटर, बिहार म्यूजियम, अरण्य भवन, गांधी मूर्ति एवं बापू सभागार शामिल हैं। आने वाली नस्लें वर्षों तक याद रखेगी कि कोई ऐसी सरकार भी थी जिसने ऐसा काम किया।

श्री मोदी ने कहा कि मुम्बई का गेटवे ऑफ इंडिया, दिल्ली का इंडिया गेट और फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजा की श्रृंखला में ही यह सभ्यता द्वार भी है, जो लोगों को बिहार के प्राचीन गौरवशाली पाटलिपुत्र का अहसास दिलाएगा। उन्होंने कहा कि ढाई हजार साल पहले मेगस्थनीज ने अपनी पुस्तक इंडिका में प्राचीन पाटलिपुत्र को भारत का सबसे बड़ा और पुराना नगर बता कर इसका गौरवगान किया है। सभ्यता द्वार के जरिये आने वाली पीढियां बिहार के गौरावशाली इतिहास को जानेगी, समझेगी। सभा को भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी और भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, उद्योग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद सुनील कुमार सिंह, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा एवं मनीष कुमार वर्मा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, भवन निर्माण विभाग के प्रबंध निदेशक साकेत कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के अभियंता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

निवेश का उपयोग बिक्री, विपणन और प्रौद्योगिकी विकास में होगा

$
0
0
  • इम्पैक्ट गुरु ने अपोलो हाॅस्पिटल समूह एवं वेंचर कैटलिस्ट्स के सह-नेतृत्व में 13 करोड़ जुटाए

deveopment-in-investment
नई दिल्ली, 22 मई 2018, क्राउडफंडिग मंच इम्पैक्ट गुरु ने ए सीरिज में 13 करोड़ रुपए जुटाए जाने की घोषणा की है जिसका अपोलो अस्पताल समूह एवं वेंचर कैटलिस्ट्स के सह-नेतृत्व में उपयोग किया जाएगा। विदित हो कि इम्पैक्ट गुरु देश का स्वास्थ्य सेवाओं के लिए, गैर लाभकारी और व्यक्तिगत जरूरतों के लिए दान जुटाने का प्रमुख क्राउडफंडिंग मंच है। 2014 में हाॅवर्ड इनवेशन लैब के नवीन खोजकारी उद्यम एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम से प्रेरणा एवं प्रशिक्षण पाने के पश्चात भारत में यह कंपनी नवीन उपक्रम संचालित कर रही है। भारत का यह पहला एकीकृत इनक्यूबेटर है। जुटाये गयी पूंजी का उपयोग बिक्री, विपणन एवं प्रौद्योगिकी विकास में होगा। इसके अलावा इस पूंजी का उपयोग कृत्रिम होशियारी, मशीनी ज्ञान, सूचनाओं का संकलन और स्थानीय भाषा समर्थन के लिए किया जाएगा। भारत में बड़े पैमाने पर जनजागृति, विपणन एवं प्रौद्योगिकी विकास की अपेक्षाओं को पूरा करने में इम्पैक्ट गुरु डाॅट काॅम सक्षम है। सिंगापुर की प्रमुख निवेशक आरबी इन्वेस्टमेंट जो कि पहले से एक मौजूदा निवेशक है, वह भी भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कोष और उसके उपयोग और विस्तार के उपक्रम में शामिल हैं। इन निवेशकों में अमेरिका और दक्षिणपूर्व एशिया भी शामिल हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्राउडफंडिंग एक सामाजिक दान का आॅनलाइन स्वरूप है जिसमें चिकित्सा सेवा और चिकित्सा बिलों का भुगतान करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाता है। भारत की 25 करोड़ मजबूत मध्यवर्गीय जनसंख्या के लिए क्राउडफंडिंग भावी पीढ़ी की वित्तीय पोषण की प्रभावी प्रक्रिया है जबकि कुल आबादी का अस्सी प्रतिशत आज भी स्वास्थ्य बीमा से वंचित हैं। भारत में बीमारियां एवं रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। इन स्थितियों में अपोलो अस्पताल समूह के मरीजों के लिए इम्पैक्ट गुरु देश का प्रभावी क्राउडफंडिंग मंच होगा। अपोलो अस्पताल समूह इम्पैक्ट गुरु में रणनीतिक निवेश को प्रोत्साहन देगा ताकि विशेष रूप से कैंसर, प्रत्यारोपण, बाल चिकित्सा मामलों में एक समाधान के रूप में जन सहयोग के बारे में जागरूता के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सके। वेंचर कैटलिस्ट्स भारत के पहले एकीकृत इनक्यूबेटर ने भारत सहित दक्षिणपूर्व एशिया और मध्य पूर्व में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। निवेश की सुविधा के अलावा वेंचर कैटलिस्ट्स स्टार्टअप में सहायता कर रहा है। वह स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने और दान की संरचना करने का धरातल तैयार कर रहा है। इम्पैक्ट गुरु डाॅट काॅम अमेरिका और ब्रिटेन के प्रमुख क्राउडफंडिंग मंच ग्लोबलगिविंग का भारत में प्रतिनिधित्व कर रहा है। जो दुनिया का पहला और सबसे बड़ा गैर लाभकारी जन-सहयोग का क्राउडफंडिंग मंच है जिसने भारत में निवेश करने वाले अंतरराष्ट्रीय दानदाताओं को टैक्स में छूट की पेशकश की हैं। इम्पैक्ट गुरु और ग्लोबलगिविंग ने मिलकर भारत के विभिन्न सामाजिक कारणों व जरूरतांे के लिए 105 करोड़ रुपये जुटाए हैं।  पीयूष जैन, इम्पैक्ट गुरु डाॅट काॅम के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि इम्पैक्ट गुरु डाॅट काॅम अपोलो अस्पताल समूह, वेंचर कैटलिस्ट्स, कुरारे हैल्थटेक फंड और आरबी इन्वेस्टमेंट का समर्थन प्राप्त कर रोमांचित है। भारत में सभी के लिए चिकित्सा सुविधा किफायती बनाने में और चिकित्सा सहायता हेतु वित्त पोषण जुटाने में क्राउडफंडिंग मंच की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इससे हर सामाजिक कारण को सफल होने का मौका मिलेगा। आधुनिक प्रौद्योगिकी जिसमें स्मार्ट फोन, इंटरनेट और डिजिटल भुगतान के नये-नये तरीकों से क्राउडफंडिंग जुटाने में सहयोग मिलेगा।

मोदी शासन में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत ने सारे रिकार्ड तोड़े : माले

$
0
0
  • भाजपा सरकार जनता को लूटने वाली सरकार साबित हुई, महंगाई आसमान छू रही.

modi-breaks-petrol-record-cpi-ml
पटना 22 मई 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि महंगाई को नियंत्रित करने का वादा कर सत्ता में आई नरेन्द्र मोदी सरकार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं और इस सरकार की पहचान सरपट गति से महंगाई बढ़ाने वाली सरकार की हो गई है. हमारी पार्टी पेट्रो पदार्थों की कीमत में की गई एक बार फिर से वृद्धि की कड़ी निंदा करती है और इसे अविलंब वापस लेने की मांग करती है.  पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए मोदी सरकार इस कदम के जरिए और भी मुसीबतें बढ़ा रही है. तेल मूल्य में वृद्धि से उपयोग में आने वाली सभी चीजों के दाम में वृद्धि होना लाजमी है. किराया, भाड़ा आदि बढ़ना अनिवार्य है. अर्थात महंगाई में भारी बढ़ोतरी होगी जिसकी मार आम जनता पर ही पड़ेगी. अब इसमें कोई संदेह नहीं कि भाजपा सरकार की नीति बन गई है- ’जनता की जेब कतरो’, थैलीशाहों की थैली भरो’. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों के मूल्य नियंत्रण के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. भारत में तेल पर जितना अधिक उत्पाद कर है उतना दुनिया के शायद किसी देश में नहीं है. उत्पाद कर के अलावा और भी कई तरह के कर लगाए गए हैं. ये सब कर महंगाई के रूप में आम अवाम से वसूली जाती है और थैलीशाहों की थैलियों में डाली जा रही है.  विडंबना यह है कि जो नेपाल व भूटान जैसे पड़ोसी देश भारत से ही तेल लेते हैं, वहां तेल का मूल्य भारत से काफी कम है. इससे साबित होता है कि तेल के मूल्य को नियंत्रित करने की कोई इच्छाशक्ति मोदी सरकार के पास नहीं है. अंत में कहा कि भ्रष्टाचार, पेट्रो पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी, कृषि संकट आदि कारकों ने मनमोहन सिंह की सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश का निर्माण किया था. वही अब मोदी राज के खिलाफ शुरू हो चुका है.

बिहार : पूरी तरह संघ-भाजपा के दबाव में हैं नीतीश, पीर अली का नाम लेना भी उचित नहीं समझा.

$
0
0
nitish-under-bjp-rss-control-cpi-ml
भाकपा-माले ने कहा है कि 21 मई को नीतीश कुमार ने पटना में सभ्यता द्वार का लोकार्पण करते हुए बिहार के ‘समृद्ध और सकारात्मक’ इतिहास की चर्चा की और इस क्रम में उन्होंने चाणक्य, चन्द्रगुप्त, अशोक, गुरुनानक, गांधी और कुवंर सिंह का नाम लिया. लेकिन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के नायक पीर अली और ग्रैंड ट्रक रोड का निर्माण करने वाले शासक शेरशाह का नाम लेना छोड़ दिया. जबकि जिस स्थान पर वे सभ्यता द्वार का उद्घाटन कर रहे थे, ठीक उसके सामने पीर अली का पार्क है. विदित हो कि 1857 की स्वतंत्रता की पहली लड़ाई में ब्रिटिश शासकों ने ठीक उसी स्थान पर पीर अली को फांसी के तख्तों पर चढ़ा दिया था. इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश कुमार आज पूरी तरह संघ-भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और संघ द्वारा इतिहास को बिगाड़ने के कुत्सित अभियान का हिस्सा बन रहे हैं. अन्यथा कोई कारण नहीं है कि बिहार के समृद्ध व सकारात्मक इतिहास पर बात करते हुए पीर अली जैसे जनता के नायकों को भूला दिया जाए. भाकपा-माले इसे नीतीश कुमार का दोमुंहापन करार देती है. ये भी कहा कि संघ-भाजपा अथवा नीतीश कुमार के चाहने भर से इतिहास में उन व्यक्तियों की भूमिका को कत्तई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जिनकी आज महज इसलिए उपेक्षा की जा रही है कि वे किसी दूसरे धर्म से संबंध रखते हैं. दरअसल, विभिन्न धर्मों का समन्वित विकास और गंगा-जमुनी तहजीब ही हमारा सकारात्मक इतिहास रहा है.

विशेष आलेख : राजनीति में माफी मांगने का बढ़ता प्रचलन

$
0
0
excuse-and-sorry-in-politics
राजनीति में इनदिनों माफी मांगने का प्रचलन बढ़ रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस प्रचलन को हवा दी है, वे माफी मांगने वाले शीर्ष पुरुष बन गये हैं। देशभर में खुद पर दर्ज तकरीबन चालीस से अधिक मानहानि के मुकदमों से निपटने के लिए उन्होंने माफी मांगने की शुरुआत की है। काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने महसूस किया कि या तो काम कर लें, या मुकदमे ही लड़ लें। पंजाब के अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने के साथ शुरू हुई उनकी यह प्रक्रिया अभी दिल्ली तक पहुंच गई है, जहां केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के पुत्र अमित सिब्बल सहित अनेक लोगों से माफी मांगी है। पंजाब चुनाव के दौरान उन्होंने बिक्रम मजीठिया को ड्रग्स का सप्लायर कहा था, जबकि नितिन गडकरी पर देश के सर्वाधिक भ्रष्ट नेताओं में से एक होने का आरोप लगाया था। वोडाफोन टैक्स मामले को अदालत से बाहर सुलझाने में कपिल सिब्बल के पुत्र अमित सिब्बल पर निजी लाभ के लिए शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप उन्होंने लगाया। माफी लेना और देना भारतीय संस्कृति की स्वस्थ परम्परा है, यह किसी को मिटाती नहीं, सुधरने का मौका देती है। लेकिन राजनीति में आज इस गरिमामय शब्द का दुरुपयोग हो रहा है। 

माफी मांगने वाला अपनी कृत भूलों को स्वीकृति देता है। भविष्य में पुनः न दोहराने का संकल्प लेता है। यह उपक्रम व्यक्ति के अहं को झुकाकर उसे ऊंचा उठा देता है, आदर्श जीवन की ओर अग्रसर कर देता है। लेकिन राजनीतिक माफी में ऐसा नहीं होता। पहले दूसरों को बदनाम करने के लिए झूठे एवं बेबुनियाद आरोप लगाओ, खूब प्रचार पाओ और जब लाखों-करोड़ों के मानहानि के मुकदमे का सामना करना पड़े तो माफी मांग लो। यह सिलसिला इसलिए ठीक नहीं, क्योंकि माफी सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक ऐसा भाव है, एक आदर्श की प्रस्तुति है, जो किसी व्यक्ति द्वारा की गई गलती का प्रायश्चित करने के अहसास से उभरता है। दिखावे के लिए या फिर अदालती मुसीबत से बचने के लिए माफी मांगना एक तरह से माफी शब्द की गरिमा को धुंधलाना है। इस तरह माफी मांगने से केजरीवाल का कद ऊंचा नहीं हुआ है बल्कि आम-जन के भरोसे के मोर्चे पर भारी नुकसान हुआ है। नैतिक रूप से इसका सकारात्मक पक्ष यह भी है कि भारतीय राजनीति में किसी ने माफी मांगने का साहस तो दिखाया है। वरना यहां तो हम आरोप के जवाब में आरोप लगाने की कुचालें ही चलते हुए देखते हैं। 

आजकल केवल राजनीति में ही नहीं, बल्कि आम-जनजीवन में भी सॉरी शब्द का प्रचलन और प्रयोग न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में बहुत ज्यादा होने लगा है। आप किसी भी घटना, दुर्घटना के बाद इस शब्द को बोल कर बच कर निकल सकते हैं और सामने वाला पीड़ित व्यक्ति भी केवल इस छोटे से शब्द बोलने से ज्यादा प्रभावित हो जाता है। मगर आजकल इसका प्रयोग कुछ ज्यादा ही होने लगा है और इसके मायने भी बदल गए हैं। आज लोग किसी को जानबुझ कर मारपीट कर, हत्या कर, छेड़कर, प्रताड़ित कर, आरोपित कर, धक्का देकर, विवादित टिप्पणी कर या फिर ऐसे भी बहुत सारी घटनाओं को करने के बाद उससे बचने के लिए इस तरह के शब्द बोलते हैं और बचकर निकल जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि वह व्यक्ति जिसने उस घटना के बाद सॉरी बोला है, उसके बाद उसने उस तरह की घटनाओं से दूर हुआ है या ऐसी घटनाएं दुबारा नहीं दुहराता है? आपका जवाब होगा नहीं। तो फिर लोग इस तरह के शब्द क्यो बोलते हैं? क्या वह इसका मतलब नहीं जानते या इसका महत्व नहीं जानते, या फिर जानबूझ कर दूसरों पर अपनी छाप छोड़ने के लिए ऐसा करते हैं। 

सॉरी शब्द पूरे विश्व में बीसवीं सदी में प्रचलन में आया। इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से 26 मई 1998 को उस समय हुई जब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड अपनी संसद को संबोधित करने के दौरान एक सांसद के प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे। तभी एक गलती की माफी मांगने के दौरान अचानक ही उनके मुख से सॉरी शब्द निकल पड़ा। इस तरह सॉरी शब्द की उत्पति हुई। यानी सॉरी शब्द राजनीति में अपनी गलतियों पर माफी मांगने के लिए प्रचलन में आया। जॉन हॉवर्ड ने सॉरी शब्द के मायने और अर्थ समझाते हुए कहा कि अनजाने में की गई कोई गलती के बाद जब उसका एहसास हो तो आप सॉरी बोलकर सभी से क्षमा मांग सकते हैं। आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति जल्दी में रहता है और दूसरों से आगे निकलने का प्रयास करता रहा है। इस दौरान ना जाने उसने कितनों को कई बार धक्का दिया होगा। नुकसान पहुंचाया होगा। मगर हर बार वह उसे सॉरी बोलकर और अपनी गलतियों को नजरअंदाज कर आगे निकल जाता है। ऑस्ट्रेलिया में बढ़ रही ऐसी ही घटनाओं के बाद वहां की संसद ने वर्ष 2008 में 26 मई को राष्ट्रीय सॉरी दिवस मनाने की घोषणा कर दी। उस दिन लोगों की कोशिश यह रहती है कि सॉरी शब्द का प्रयोग कम से कम या ना के बराबर करें। लेकिन हमारे राजनेता कब इतने परिपक्व होंगे कि उन्हें साॅरी न कहना पड़े। राजनीतिक लोगों के भीतर इतना अनुशासन होना ही चाहिए कि किसी पर अनर्गल आरोप न लगाएं, लेकिन बाद में अपनी गलती का एहसास हो जाए तो मामले को खींचने और मुकदमेबाजी में देश का पैसा बर्बाद करते जाने से अच्छा है कि वे माफी मांगकर मामला रफा-दफा करें।

आज जब आरोप लगाकर फिर माफी मांग लेने के मामले सामने आ रहे हैं तब यह याद आता है कि अपने देश में तमाम ऐसे लोग भी हुए हैं जिन्होंने शीश कटवा दिए, लेकिन अपनी बात से डिगे नहीं। आज स्थिति यह है कि महत्वपूर्ण पदों एवं राजनीति के शीर्ष पर बैठे व्यक्ति यह साबित कर रहे हैं कि उनकी बातों का कोई मूल्य-महत्व नहीं और वे दूसरों पर कीचड़ उछालने और फिर माफी मांगकर भाग जाने में माहिर हैं। आखिर हमारे नेता भावी पीढ़ी को क्या संस्कार दे रहे हैं? पहले बच्चों या फिर भगवान की कसम खाने वालों पर लोग भरोसा करते थे, लेकिन अब भला कसमें खाने वालों पर कौन भरोसा करेगा? माफी को इतना हल्का बना दिया गया है कि अब माफी मांगना एक मजाक सा हो गया है। हमें माफी का वास्तविक हार्द उद्घाटित करना होगा। क्योंकि उस परिवेश और परिस्थिति में माफी का उदाहरण कभी नहीं विकसित हो सकता जहां स्वार्थों एवं संकीर्णता की दीवारें समझ से भी ज्यादा ऊंची उठ जाएं। विश्वास संदेहों के घेरे में घुटकर रह जाए। समन्वय और समझौते के बीच अहं आकर खड़ा हो जाए, क्योंकि अहं की उपस्थिति में आग्रह की पकड़ ढीली नहीं होती और बिना आग्रह टूटे माफी तक पहुंचा नहीं जा सकता। बात राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से उपजे मुकदमों की नहीं है, बात कानून की भी नहीं है, यहां बात भारतीय संस्कृति के मूल्यों की है। राजनीति में माफी के बढ़ते प्रचलन से राजनीति आदर्शों एवं मूल्यों में कोई फर्क पडे़गा या नहीं, लेकिन दुनिया में भारतीय संस्कृति और उसके उच्च मूल्य मानकों का सम्मान जरूर होगा। हमें एक सन्देश जरूर मिलेगा कि यदि हमारे व्यवहार से औरों को कुछ कष्ट होता है तो उसके लिए विनम्रतापूर्वक माफी मांग लेनी चाहिए। यदि हम दूसरों को माफ नहीं कर सकते तो परमात्मा कैसे हमारी अनंत भूलों, पापों को माफ करेगा। यह मान के चलिये कि मनुष्य गलतियों का पुतला है। फिर भी दूसरों की त्रुटियां क्षम्य है, लेकिन अपनी स्वयं की गलती के लिए प्रायश्चित करना चाहिए। अपने सभी कर्मों को भगवान को समर्पित कर अपनी गलती के लिए सदैव सजग व जागरूक रहना चाहिए। यही गुणों को जीवन में विकसित करने का रास्ता है। गौतम बुद्ध ने प्रेरक कहा है कि पुष्प की सुगंध वायु के विपरीत कभी नहीं जाती लेकिन मानव के सद्गुण की महक सब ओर फैलती है। ईसा ने अपने हत्यारों के लिए भी प्रभु से प्रार्थना की कि प्रभु इन्हें क्षमा करना, इन्हें नहीं पता कि ये क्या कर रहे हैं। ऐसा कर उन्होंने परार्थ-चेतना यानी परोपकार का संदेश दिया। इन आदर्श एवं प्रेरक उदाहरणों से वातावरण को सुवासित करना- वर्तमान की बड़ी जरूरत है, इसी से कानून के मन्दिरों पर बढ़ते बोझ को कुछ कम किया जा सकता है और इसी से राजनीति में शुद्धि का वातावरण भी बन सकेगा।  




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

दुमका : राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने किया केन्द्रीय कारा, दुमका का निरीक्षण

$
0
0
women-commission-visit-centraal-jail-dumaka
दुमका ( अमरेन्द्र सुमन) राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कल्याणी शरण ने दिन मंगलवार को केन्द्रीय कारा, दुमका का निरीक्षण किया।  जेल में साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि जेल मंे महिला कैदियों को सारी जरूरी सुविधायें दी जा रही हैं। महिला कैदी बिल्कुल सुरक्षित है। कौशल विकास के तहत महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना आवश्यक है। कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों पर आयोग खुद संज्ञान लेता है। आयोग आपके द्वार पहुंचकर महिला से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। महिला सुरक्षित रहेंगी तभी समाज का विकास हो सकेगा। उन्होंने जेल के निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना तथा संबंधित पदाधिकारी को उनकी समस्याओं को  दूर करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा की दोषी बचें नहीं, किन्तु निर्दोषों को सजा न हो इसका ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा 23 मई को झारखंड राज्य महिला आयोग के द्वारा परिसदन दुमका में पूर्वा0 11ः 00 बजे से आॅपेन कोर्ट (खुली अदालत) का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर दुमका, गोड्डा व जामताड़ा के पूर्व सेे दर्ज मामलों की सुनवाई की जायेगी। आयोग के द्वारा नये मामलों की भी सुनवाई की जायेगी। कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत आयोग के समक्ष रख सकती हैं। मालूम हो, राष्ट्रीय महिला आयोग के निदेश पर राज्य महिला आयोग द्वारा कानूनी जागरूकता संबंधित दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन इन्डोर स्टेडियम में किया गया। इस कार्यषाला में महिलाओं को कानूनी जानकारियाँ दी गई तथा उनके हक के बारे में भी उन्हें बताया गया। कार्यशाला का समापन मंगलवार को विधिवत रूप से किया गया। 

बाबूलाल मरांडी का आठ दिवसीय संथाल दौरा 24 मई से

$
0
0
babu-lal-visit-dumka-from-24
झारखंड विकास मोर्चा केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य पिन्टु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी  आठ दिवसीय दौरे पर 24 मई को दुमका  पहुंच गए।  श्री  मरांडी 24 मई को साहेबगंज जिले के बरहेट प्रखण्ड में आदिवासी मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।  25 मई को दुमका में रहेंगे।  26 मई को दुमका के  आउटडोर स्टेडियम में आदिवासी मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।  27 मई को पाकुड़ जिला के महेशपुर प्रखण्ड के शहरग्राम में आदिवासी मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। श्री मरांडी रात्री विश्राम दुमका में करेंगे।  28 व 29 मई को दुमका में ही रहेंगे। 30 मई को साहेबगंज जिले के बोरियो प्रखण्ड के हरिनचारा में आदिवासी मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।   रात्री विश्राम दुमका में करेंगे। 31 मई को जामताड़ा जिले के गोपालपुर में आदिवासी मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। उक्त सभी कार्यक्रम झारखंड विकास मोर्चा के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव,  महासचिव बंधु तिर्की, आदिवासी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश्वर सिंह मुंडा मौजूद रहेंगे। 

हूल और उसकी विरासत भाग-2 पुस्तक के प्रकाशन पर विचार-विमर्श

$
0
0
book-on-hool-aand-tradition
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सिदो कान्हु मुर्मू विवि, दुमका के कुलपति  प्रो ( डॉ)  मनोरंजन प्रसाद सिंहा की अध्यक्षता में दिन मंगलवार (22 मई 2018) को  विवि के प्रकाशन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस  बैठक में हूल और उसकी विरासत भाग-2 पुस्तक के प्रकाशन पर विचार-विमर्श  किया गया।  पुस्तक   हूल और उसकी विरासत भाग-2 अंग्रेज़ी में  तैयार की जा रही है। इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए हूल और उसकी विरासत पर गंभीर जानकारी रखने वाले  देश-विदेश के महत्पूर्ण  शोधकर्ताओं का  आलेख मँगवाया जा रहा है .हूल दिवस पर विवि न्यूज़लेटर का विशेषांक निकाला जाएगा जिसमें हूल पर एक आठ पेज का परिशििषनि   काला जाएगा .इसके लिए वि वि के विभिन्न कॉलेज के शिक्षकों से आलेख आमंत्रित किए जाएँगे . बैठक में न्यूज़ लेटर में प्रकाशन के लिए कॉलेज को हर माह के 15 तारीख़ तक अपने यहाँ हुए कार्यक्रम की रिपोर्ट भेजने को कहा गया हैै।  बैठक में प्रो वाई पी राय , डॉक्टर विनोद कुमार झा डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा ,डॉक्टर अच्युत चेतन के अलावा विशिष्ट आमंत्रित सदस्य डॉक्टर पी के   वर्मा एवं संजय सिन्हा ,स्वतंत्र सिंघ उपस्थित थे।

आलेख : राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ विधानसभा चुनावों में बसपा किंग मेकर बन सकती है, बशर्ते...?

$
0
0
​कांशीराम जी के अथक प्रयासों से भारत में बसपा की स्थापना के समय वंचित समुदायों ने बहुजन शब्द में अपनी पीड़ा का प्रतिबिम्ब देखा था। जिसके चलते बसपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा तक मिल गया। मगर कांशीराम जी के रहते हुए ही, उन्हें अउल्लेखनीय हालातों के चलते इतना विवश कर दिया गया कि वे अपने सपनों की पार्टी को बर्बाद होते देखते रहें और उनका दर्दनाक अंत हुआ। वर्तमान में भाजपा संघ का राजनीतिक मंच है और कांग्रेस की नीतियों को परोक्ष रूप से संघ प्रभावित करता रहता है। बसपा संघ को सहयोग करती है और संघ का सहयोग लेती है। ऐसे हालातों में वंचित समुदायों के सामने बहुत बड़ा राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। वंचित समुदायों के लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वे  किस पार्टी को समर्थन करें? उनको सबसे अधिक गुस्सा बसपा के प्रति है-क्योंकि बसपा बहुजन के नाम पर 85 फीसदी वंचितों के उत्थान की बात करती है और सत्ता के लिये संघ व संघी नीतियों का समर्थन करती है।

वंचित समुदायों में यह धारणा बन चुकी है कि इस वर्ष राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ विधानसभाओं के आम चुनाव होने हैं। जिनमें संघ के इशारे पर बसपा कांग्रेस को हराने के लिये सभी निर्वाचन क्षेत्रों या उन निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है, जहां कांग्रेस के जीतने की उम्मीद है। जिसका सीधा और साफ मकसद भाजपा को जितना और कांग्रेस को हराना है। ऐसे में वंचित समुदायों के आम लोगों में मायावती और उनकी बसपा के प्रति लगातार गुस्सा बढता जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। क्योंकि बसपा के धराशाही होने के बाद निकट भविष्य में कोई तीसरी ताकतवर राष्ट्रीय स्तर की पार्टी उभरने की संभावना नहीं है। अत: वंचित समुदायों की अभी भी चाहत है कि बसपा को बचाया जाये। जिसके लिये पहली शर्त है-मायावती से मुक्ति। मायावती मुक्त बसपा को फिर से जिंदा किया जाये।

मेरा अनुभवजन्य मत है कि यदि मायावती बसपा के सभी पदों को त्याग दे तो बसपा को फिर से जिंदा किया जा सकता है। ऐसा होते ही बसपा के सभी पुराने कर्मठ कार्यकर्ता फिर से सक्रिय हो सकते हैं। इसके अलावा इस महा अभियान के लिये सभी वंचित समुदायों का राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित करके वंचित समुदायों की संयुक्त विचारधारा, संयुक्त नेतृत्व एवं संयुक्त निगरानी तंत्र विकसित कर लिया जावे तो उक्त तीनों राज्यों में बसपा को किंग मेकर बनने से कोई नहीं रोक सकता। यही नहीं 2019 में बसपा लोकसभा के चुनावों में केन्द्रीय भूमिका का निर्वाह करने की स्थिति में होगी। यह अलग बात है कि संघ किसी भी कीमत पर बसपा को मायावती के शिकंजे से मुक्त नहीं होने देगा। इसके बावजूद वंचित समुदायों शुभचिंतकों को इस दिशा में गंभीरतापूर्वक परिणामदायी प्रयास करने में कोई हानि नहीं होगी।



liveaaryaavart dot com

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
संपर्क : 9875066111

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

$
0
0
विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन आज                                                                                                                                                                                                  
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के उद्देश्य से सीहोर जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वरोजगार योजनाओं का शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इन शिविरों में सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग जैसे कृषि, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पशुपालन, जनपद पंचायत सीहोर, शहरी विकास अभिकरण, नगरपालिका, आदिमजाति कल्याण विभाग, म.प्र.पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अंत्यावसायी, खादी तथा ग्रामोद्योग, जिला पंचायत, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण विभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध्द घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग सीहोर उपस्थित रहेंगे। इस सिलसिले में 23 मई,2018 को प्रात: 11 से सायं 5 बजे तक महिला पॉलीटेक्निक विद्यालय सीहोर में विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।मेले में करीब 17 कम्पनी उपस्थित होगी। आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवक / युवतियों जो स्वयं का रोजगार स्थापित किये जाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाना तथा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा म.प्र. शासन की समस्त बेरोजगार युवक / युवतियों के आवेदन शिविर कार्यक्रम में ही तैयार कराये जाएंगें। विकासखंड सीहोर के समस्त बेरोजगार युवक / युवतियां अपने अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि, भवन, दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानामा (मशीन / कच्चामाल) आदि के कोटेशन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम से लाभ उठावें।

लापरवाह दो सुरक्षा गार्ड को सेवा से हटाने  कम्पनी संचालक को नोटिस जारी कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने किया देर रात सघन निरीक्षण 

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री तरूण कुमार पिथोडे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.आर अहिरवार ने 21 मई को रात करीब 10.30 बजे से 12.30 बजे कि जिला चिकित्सालय सीहोर, ट्रामा सेंटर एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का सघन निरीक्षण किया इस दौरान मुख्य गेट पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड ड्रेसर रूम में पाया गया उसके संबंधित गार्ड के विरूद्ध सेवा से हटाने के लिए संबंधित सुरक्षा कंपनी संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है वहीं एमसीएच सेंटर में पदस्थ रात्रिकालीन एक सुरक्षा कर्मी भी ड्यूटी पर आधा घंटा देरी से पहुंचा से उसे भी सेवा से पृथक करने हेतु हेतु कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। पिछले भ्रमण के समय के लेबर रूम में चार्ज पंजी बनाने के निर्देश सीएमएचओ ने दिए थे परंतु भ्रमण के दौरान पंजी नहीं बनी पाई गई जिस पर संबंधित वार्डन के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.आर. अहिरवार ने बताया कि सुरक्षा पुलिस चैकी में तैनात सभी पुलिस एवं होम गार्ड जवानों को असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने तथा अनावश्यक रूप से जिला चिकित्सालय,ट्रामा सेंटर एवं मातृ शिशु सेंटर में घूमते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। सीएमएचओ द्वारा इटेट सेंटर का भी मुआयना किया गया तथा वहां रखे इंजेक्शन, सिरिंज एवं दवाओं की सघन जांच की गई देखा गया कि ट्रे में एक्सपायरी डेट की दवाएं तो नहीं  रखी गई है वहीं कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे इंजेक्शन दवाओं की अपने स्तर पर जांच जरूर कर लें एक्सपायरी डेट की दवा अथवा इंजेक्शन पाया गया तो संबंधित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा।  इस दौरान प्रसूता कक्ष में भर्ती हितग्राही महिलाओं से जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण सहायता के अंतर्गत मिल रही राशि एवं रेफरल ट्रांसपोर्ट,एमसीएच सेंटर में प्रसूताओं के मिल रही खान-पान सामग्री  के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई तथा संतोष व्यक्त किया गया। महिला सुरक्षा कर्मी को सख्त निर्देश दिए गए कि रात में कोई भी पुरूष बगैर अनुमति के एमसीएच सेंटर में प्रवेश ना करें और रात में वहां केवल महिला हितग्राही ही विश्राम करें कोई भी पुरूष हितग्राही पाया गया तो सुरक्षा कर्मी एवं वार्ड इंचार्ज पर कडी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ब्लड बैंक यूनिट, दवा वितरण केन्द्र, ओपीडी केन्द्र का भी सघन निरीक्षण कर रिकार्ड की जांच की गई तथा कर्मचारियों को जिम्मेदारीपूर्वक  कार्य करने के निर्देश दिए गए। 

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन संबंधी, कार्यो के निरीक्षण हेतु निर्देश

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जनपद पंचायत बुधनी में पंजीयन पत्र वितरण करवाकर श्रमिकों के मध्य इससे संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार कर इससे होने वाले लाभों की जानकारी से अवगत करायें। साथ ही सचिवों से संपर्क कर जिन श्रमिकों के पंजीयन छूटे है उनका पंजीयन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं अपनी रिपोर्ट श्रम कार्यालय सीहोर में 23 मई को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

चना, मसूर एवं सरसों के किसानों के लिए प्रोत्साहन राशि

ई-उपार्जन योजनांतर्गत रबी वर्ष 2017-18 (रबी मार्केटिग सीजन 2018-19) में चना,मसूर एवं सरसों का पंजीयन कराया गया है  उनकी पात्राता सीमांतर्गत विक्रय उपार्जन किए गए चना,मसूर,सरसों पात्राता की सीमा तक मण्डी में  9 जून,2018 की अवधि में विक्रय करने पर 100/- प्रति क्विंटल प्रोत्सान राशि मुख्यमंत्री कृषक समृदि योजना में प्रदान की जावेगी। मण्डी में न्यनतम समर्थन मल्य से ज्यादा अथवा न्यूनतम समर्थ मूल्य से कम पर विक्रय करने पर भी पंजीकृत किसान को रूपये 100/- प्रति क्विंटल प्रोत्सान राशि की पात्राता होगी। इस हेतु पंजीयन के  दस्तावेज 9 जून,2018 से पहले प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है। पंजीयन दस्तावेज में ई-उपार्जन की पंजीयन पर्ची/ आधार कार्ड की प्रति/उक्त अवधि में किये गये विक्रय से संबंधित दस्तावेज/प्रवेश पर्ची/अनुबंध पर्ची/तौल पर्ची/भुगतान पर्ची आदि, 9 जून, 2018 के बाद विक्रय किए जाने पर प्रोत्यसन राशि की पात्राता नही होगी। जिन कृषकों ने चना, मसूर एवं सरसों के लिए भावंतर भुगतान योजना के अन्तर्गत पंजीयन कराया है वही पंजीयन पर प्रोत्सान राशि के लिए मान्य होगा। माह जून,2018 में मुख्यमंत्री कृषक समृदि योजना की 100/- प्रति क्विंटल प्रोत्सान राधि का भुगतान सीधे किसानों के  बैंक खातों में किया जावेगा।

पर्चा नहीं बना तो किसी डॉक्टर ने नहीं देखा घायल को रोग कल्याण समिति ने रखे है अकुशल कर्मचारी  परिजनों ने की डॉक्टर और कर्मचारियों पर निलंबन कार्यवाही की मांग 

sehore map
सीहोर। मामूली पर्चे के लिए डॉक्टरों ने जान से खिलबाड़ किया। पर्चा बनाने वाला कर्मचारी भी लापरवाही करता रहा। पीडि़त परिजनों ने डॉक्टरों के हाथ पेर जोड़े, बेटे की जान बचाने के लिए गिड़गिडाएं लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एके खरे पर्चे के लिए हीं अड़े रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहजिले में केवल पर्चा नहीं होने से युवक की जान चली गई।  मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम गोकलपुरा निवासी ग्रामीण मासूम खा ने संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन को बताया कि  १७ मई गुरूवार को इमरजेंसी एंबुलेंस १०८ के माध्यम से पेड़ से गिर कर घायल हुए पुत्र अनीस खां को जिला अस्पताल में लेकर इलाज के लिए पहुंचे थे। इस बीच डॉ खरे ने बिना रोगी कल्याण समिति के पर्चे के घायल को तुरंत उपचार देने से मना कर दिया। परिजन काफी मिन्नते करते रहे इधर ओपीडी में पर्चा बना रहा कर्मचारी भी लापरवाही करता रहा एक घंटे तक पर्चा नहीं बनाया गया। बाबजूद इधर घायल अनीस को डॉक्टर के द्वारा नहीं देखा गया और कुछ हीं देर में अनीस की दर्दनाक मौत अस्पताल में ईलाज के आभाव में हो गई। परिजनों ने कलेक्टर को दिए पत्र में डॉक्टर एके खरे, घटना के वक्त ओपीडी में कार्यरत अकुशल कर्मचारी और अन्य संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई कर निलंबित करने की मांग की है। अगर प्रशासन आठ दिनों के अंदर उक्त दोषी डॉक्टर कर्मचारियों को पद से नहीं हटाता है या अन्य कोई निराकरण नहीं किया जाता है तो परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन करेंगे। मांग करने वालों में पूनम राजगुरू, शुभम राठौर, मलखान खां, अनवर खां,  अशोक नाथ, संतोष शाक्य, अलताफ खाँ गोलू राठौर, राजू मालवीय, पप्पु खांं  प्रिंस, बंटी, गोलू नाथ, संदीप भिलाला, विनोद नाथ, अरूण, मनीष योगी, प्रवीन राजगुरू, आरिफ शाह सहित अन्य लोग शामिल है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

$
0
0
जिला शिक्षा स्थायी समिति की बैठक आज

जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा स्थायी समिति की अध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार की अध्यक्षता में समिति की बैठक 23 मई बुधवार को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई है।  जिला पंचायत की शिक्षा स्थायी समिति के सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि पूर्व मंे यह बैठक मंगलवार को आयोजित होनी थी जो अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई थी अब यह बैठक बुधवार को पूर्व उल्लेखित स्थल एवं समय पर आयोजित की गई है। बैठक में शामिल होने हेतु समिति के सभी सदस्यों को संशोधित तिथि से अवगत कराया जा चुका है। 

आवेदन आमंत्रित

जिला रोजगार कार्यालय विदिशा में कैरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के पैनल गठन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है ताकि समय-समय पर संबंधितों की सेवाएं ली जा सकें। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जून नियत की गई है। अंतिम तिथि तक कार्यालयीन दिवसों अवधि में आवेदन जिला रोजगार कार्यालय में जमा किए जा सकते है एवं ततसंबंध में अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

जनसुनवाई में 265 आवेदन प्राप्त हुए 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 265 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर द्वारा मौके पर 182 आवेदनो का निराकरण किया गया है शेष आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार, एसडीएम श्री रविशंकर राय, डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियो ने पंक्तिबद्व रो में बैठकर आवेदको के आवेदन प्राप्ति उपरांत निराकरण की कार्यवाही सम्पादित की गई है। आज हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में शमशाबाद तहसील के सैकडो आवेदको ने वनाधिकार आवासीय पट्टे दिलाए जाने के प्रस्तुत किए थे। संबंधित आवेदकोे को कलेक्टर ने अवगत कराया कि प्राप्त आवेदनो की पुनः समीक्षा कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पात्रताधारियो को नियमानुसार अधिकार पत्र प्रदाय किए जाएंगे। टीलाखेडी के आवेदक श्री ओमप्रकाश ने तीन माह से वृद्वावस्था पेंशन नही मिलने, नदीपुरा के दिव्यांग श्री रामकिशन ने दिव्यांग पेंशन नही मिलने की शिकायत दर्ज की थी उक्त दोनो प्रकरणों में सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम गमाखर के श्री बल्लू अहिरवार ने स्वंय के इलाज हेतु आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था आवेदक को अवगत कराया गया कि इलाज हेतु राशि सीधे संबंधित चिकित्सालय को प्रेषित की जा सकती है। आवेदक श्री बाबूलाल ने बताया कि उनका इलाज इंदौर की चैथराम अस्पताल में चल रहा है किडनी की समस्या के निदान हेतु एक लाख बीस हजार का स्टीमेंट अस्पताल द्वारा तैयार किया गया है मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता स्वेच्छानुदान के तहत प्रकरण तैयार किया गया है। ग्राम दुपारिया के आवेदक श्री टीकाराम ने सूखा राहत की राशि अब तक प्राप्त नही होने से अवगत कराया। आवेदक के प्रकरण की जांच उपरांत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी को नटेरन तहसील के ग्राम नवाखेडी के वायोवृद्व आवेदक श्री फूल सिंह ने बताया कि उन्हें कानो से सुनाई कम देता है चिकित्सक द्वारा मौके पर परीक्षण कराया गया और आवेदक को श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए है। 

दो दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला सम्पन्न

vidisha news
जिला होमगार्ड कार्यालय में दो दिवसीय सामुदायिक आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें जिले की विभिन्न संस्थानों को आपदा प्रबंधन के दौरान किए जाने वाले त्वरित कार्यो, सावधानियों के साथ-साथ आमजनों के अलावा पूर्व तैयारियांे इत्यादि पर गहन विचार विमर्श कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। होमगार्ड कमाण्डेट श्री उमेश तिवारी ने दो दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिन सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कार्यशाला का शुभांरभ किया। इसके पश्चात् भोपाल से आए एसबीआरएफ के दल ने सोमवार एवं मंगलवार को प्राकृतिक आपदा से निपटने के गुर विद्यार्थियों के साथ एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र से जुडे सदस्यों को प्रशिक्षित किया। कार्यशाला के दूसरे दिन बाढ़ से बचाव एवं भूकम्प आपदा के अलावा रासायनिक आपदा से पीड़ितों को कैसे बचाएं के अलावा पीड़ितों को कृत्रिम श्वास प्रणाली कैसे दें से प्रशिक्षित किया गया। भोपाल से आयी एसडीईआरएस टीम के प्लाटून कमाण्डर श्री राजकुमार कटारे द्वारा सीपीआर कृत्रिम श्वास एवं फस्र्ट ऐड का प्रेक्टिकल एवं डेमो कराया गया। कार्यक्रम के समापन पर एसडीआरएफ के डीआईजी श्री राजेश शर्मा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को आपदा के समय अच्छा कार्य करने के बारे में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया और समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया है। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट नीलमणि लड़िया भी मौजूद थी। 

मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण कार्य संबंधी बैठक आज

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण कार्यो की समीक्षा बैठक 23 मई की प्रातः 11 बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत की गई है। नगरीय निकायों, पंचायतों की फोटो मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण हेतु पर्यवेक्षण सेवानिवृत्त आईएएस श्री एएन तिवारी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा उक्त बैठक का आयोजन किया गया है।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरडीएस अग्निवंशी ने बताया कि सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निकाय एवं पंचायतो की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुर्नरीक्षण वर्ष 2018 की प्रगति संबंधी जानकारियांे सहित उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। 

कोटवारों का मासिक परिश्रम दुगना हुआ

जिले के ऐसे कोटवार जिनके पास कोई सेवा भूमि नही है उन सभी का मासिक परिश्रम दो हजार से बढाकर चार हजार रूपए प्रति माह भुगतान करने की स्वीकृति राजस्व विभाग के अवर सचिव श्री एनपी अहिरवार के द्वारा जारी आदेश का उल्लेख करते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि उक्त आदेश एक मई 2018 से प्रभावशील होगा। ततसंबंध में आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करने हेतु जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश प्रसारित किए जा चुके है।

सहायक कलेक्टर ने कार्यभार ग्रहण किया

जिले में नवपदस्थ सहायक कलेक्टर (आईएएस) श्री विवेक कुमार ने पूर्वान्ह कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थगित

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर लटेरी विकासखण्ड के ग्राम आनंदपुर में 23 मई को आयोजित होना था जो अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है। शिविर आयोजन की नवीन तिथि पृथक से जारी की जाएगी। 

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा तहत आवेदन 24 तक आमंत्रित

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना अंतर्गत जिले के तीन कृषक चीन यात्रा के लिए रवाना होंगे। इस हेतु जिले के उन्नतशील कृषकों से आवेदन पत्र 24 मई तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों, अवधि में प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा योजना का पूर्ण विवरण एवं आवेदन का प्रारूप विभाग की बेवसाइट ूूूण्उचातपेीप ण्वतह  पर भी उपलब्ध है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

$
0
0
आक्रोशित पटवारियों ने 93 अतिरिक्त हल्कों का काम किया बंद

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर दिनांक 21 मई 2018 सोमवार को तहसील झाबुआ व रामा के पटवारियों ने 93 अतिरिक्त हल्कों के बस्ते तहसीलदार शक्तिसिंह चैहान को सौंप दिये है। मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला झाबुआ के अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा एवं तहसील अध्यक्ष नानुराम मेरावत ने बताया कि कल सचिव स्तरीय बातचीत बेनतीजा होने पर आक्रोशित पटवारियों ने अपने अतिरिक्त हल्कों के प्रभार के बस्ते तहसीलदार शक्तिसिंह चैहान को सौंप कर काम से विरत हो गये है। श्री मुलेवा ने बताया कि विगत कई वर्षों से पटवारियों की समस्याओं को लेकर पटवारी संघ के द्वारा अनेक बार शासन -प्रशासन एवं राजस्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री तक ज्ञापन देने एवं उनके आश्वासन एवं घोषणाओं के उपरांत भी उनकी समस्याओं का निदान नहीं होने से प्रदेश के पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है। अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर विगत दिनों चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायकों को ज्ञापन देने के उपरांत दिनांक 01 जून से 16 जून 2018 तक का अर्जित अवकाश आवेदन अपनी-अपनी तहसीलों में पटवारियों द्वारा प्रस्तुत किये गये है। इसी क्रम में प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 16 मई 2018 बुधवार को प्रदेश के समस्त पटवारी साथीगण प्रातः 10ः30 बजे शाहजहांनी पार्क भोपाल में एकत्रित होकर नीलम पार्क तक आक्रोश रेली निकालकर नीलम पार्क में सभा आयोजित की गयी, जिसे प्रदेश के पदाधिकारी एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया । तदानुसार अतिरिक्त हल्कों का बहिष्कार शासकीय व्हाटसप ग्रूप का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया । इसी क्रम में तहसील झाबुआ व रामा के पटवारियों द्वारा 127 पटवारी हल्कों में से अतिरिक्त 93 पटवारी हल्कों के बस्ते तहसीलदार को सौंप कर काम से विरत हो गये है। इसी क्रम में जिला झाबुआ अंतर्गत अन्य तहसीलों में भी पटवारी अतिरिक्त हल्कों के बस्ते जमा कर रहें है। इस अवसर पर पटवारी श्री अभय व्यास, श्रीमती सविता डामोर, सुश्री रेखा वसुनिया, श्रीमती रेखा बिलवाल, श्रीमती लक्ष्मी गणावा, श्री अजीत चैहान, श्री बाबुलाल सोनी, श्री चंदनसिंह नायक सहित बडी संख्या में पटवारीगण उपस्थित थे।

युवामोर्चा की कार्यशाला 30 मई को थांदला मे बेठक कर बनाई रुपरेखा

jhaabua news
झाबुआ । भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा थान्दला द्वारा 30 मई को विधानसभा ’स्पेशल-11’ संयोजक की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी है जिसमें शासन की जनकल्याण योजनाओं के प्रचार -प्रसार के साथ पंचायत स्तर पर चुनावी तैयारीया व जनजातीय अधिकारों पर भी प्रकाश डाला जायेगा । उक्त एक दिवसीय कार्यशाला के सत्र में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मनोहर जी सेठिया, क्षेत्रिय विधायक श्री कलसिंह जी भाबर, जिला महामंत्री श्री प्रफुल्ल जी गादीया, पूर्ण कालिक श्री गेंदालाल जी बमनका, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री भानु जी भूरिया, जिला महामंत्री श्री संजय जी भाबर व अन्य पदाधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।यह कार्यशाला रूपरेखा के लिए आज थान्दला में बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत उपाध्याय, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय भाबर,जिला उपाध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल, भावेश भानपुरिया,प्रणव परमार ,आई. टी. सेल. विधानसभा प्रभारी राजेश जी डामोर मण्डल अध्यक्ष विपुल आचार्य, अर्जुन मैड़ा, सुरेश आईडिया, भगतसिंह डामोर,सचिन पंचाल, महामंत्री मोहन सिंगाड़, यशवंत बामनिया, सोहन परमार, राजु ठाकुर, राजेश डिंडोर, अर्जुन अम्लीयार, गजेन्द्र सिंगाड़, रालुसिंह डिंडोर बाबुलाल बारिया दिपक राठौर, बंटी अम्लीयार, आदि उपस्थित थे ।

गुमनाम व्यक्ति की मद्द कर नपा ने पेष की मानवता की अनूठी मिसाल
  • कपड़े पहनाकर गांव का पता कर बस से घर भिजवाया

jhabua news
झाबुआ। मानवता और इंसानियत की नेक भावना आज भी लोगों के जहन में है। इस संबंध में नगरपालिका झाबुआ ने भी ऐसी नेक एवं मानव के प्रति प्रेम की भावना को प्रदर्षित किया है। शहर के पिछले कुछ महीनों से एक अज्ञात व्यक्ति अपने घर से दूर होकर शहर के बाजारों एवं गली-मौहल्लों में भटक रहा था। घर से दूर होकर वह अत्यंत दुखी होने के साथ विक्षिप्त अवस्था में आ गया था। कोई उक्त व्यक्ति को मद्द को तैयार नहंी था। उक्त व्यक्ति बारे में जब नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार एवं सीएमओ एमएस निगवाल को पता चला, तो उन्होंने उक्त व्यक्ति की मद्द के लिए पहल की। नपा की टीम, जिसमें स्वच्छता प्रभारी प्रहलाद राठौर एवं लोक निर्माण शाखा के समयपाल चेतनप्रकाष सोलंकी आदि को भेजकर युवक को पूरे शहर मे ढूंढा गया। दिलीप गेट पर मिलने पर पहले यहां श्री राठौर, श्री सोलंकी एवं नपा उपाध्यक्ष के पुत्र अविनाष डोडियार तथा नाथुभाई मिस्त्री द्वारा युवक को चाय-नाष्ता करवाया गया। बाद लोडिंग वाहन से नपा कार्यालय ले जाया गया। चूंकि उक्त व्यक्ति परिवार से दूर होने से काफी विचलित होकर ना तो नहा रहा था, वहीं उसके कपड़े भी फट गए थे। इस पर नपा की सफाई टीम द्वारा युवक की दाड़ी बनाकर, उसे वाहन में शेेंपू-साबुन से निहलाया गया। बाद अच्छे कपड़े पहनाकर उसे तैयार किया गया। इसके बाद युवक का चेहरा भी खिल उठा। जब नाम पूछा तो उसने अपना नाम मुकेष मचार एवं तामेष्वर कुषलगढ़ में रहना बताया। पश्चात् उसे बस स्टेंड पर राजस्थान की बस से कुषलगढ़ के लिए रवाना किया गया।

सोष्यल मीडिया पर खबर मिली परिवारजनों को
जब सोष्यल मीडिया पर व्हाट्स एप एवं फेसबुक पर युवक का फोटो अविनाष डोडियार एवं चेतन सोलंकी द्वारा वायरल किया गया, तो मुकेष के घर वालों का इसका पता लगा और उन्होंने तत्काल मोबाईल पर अविनाष डोडियार से चर्चा कर मद्द के लिए धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए मुकेष के कुषलगढ़ उतरने पर उसे घर में रखने की बात कहीं।

आज घर और परिवार मंे संस्कार खत्म से हो गए है -ः आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी
  • आचार्य श्रीजी ने परिवर्तन प्रवचन माला के प्रथम दिन जीवन जीने के चार प्रकार बताएं
  • आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी, पद्म सुंदर सूरीष्वरजी आदि ठाणा का शहर में हुआ मंगल प्रवेष

jhaabua news
झाबुआ। आज मनुष्य के अंदर देने की प्रवृत्ति पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, वह सिर्फ लेना जानता है, लेकिन देना नहीं। हमारे पास पैसा तो बहुत है, लेकिन इसका सद्पयोग करने की आवष्यकता है। परमात्मा ने यह जीवन दिया है, तो उसे व्यर्थ ना जाने दे, इसका सद्पयोग करे। आज यह देखने को मिल रहा है घर और परिवार में संस्कार खत्म से हो गए है। युवा पीढ़ी आधुनिकता की ओर भटक रहीं है। हम एफडी तो करवाते है, लेकिन यह सोचकर नहीं कि इसका सद्पयोग करेंगे, अपितु विपरित परिस्थितियों में काम आए, इसलिए ऐसा करते है। उक्त प्रेरणादायी उद्गार स्थानीय पैलेस गार्डन पर मंगलवार को सुबह श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रवचन माला के प्रथम दिन ‘नहीं ऐसो जन्म बार-बार’ विषय पर संबोधित करते हुए पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित, दि गोल्डन बुक अवार्ड विजेता, मप्र के राजकीय अतिथि पपू आचार्य श्रीमद् विजय रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा ने व्यक्त किए। प्रवचन माला में सकल जैन श्री संघ सहित पूरे शहर के नागरिकों की सहभागिता रहीं। आचार्य श्रीजी ने अपनी प्रवचन माला में आगे कहा कि हमे जीवन में बांटने का प्रयास करना चाहिए, ना कि संग्रह करने का। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि यदि प्रकृति एक दिन की छुट्टी ले तो, हम जी सकते है, हमे आॅक्सीजन नहीं मिलेगी और हमारी मृत्यु हो जाएगी। प्रकृति की प्रवृत्ति देने की है, उसी तरह हमारी प्रवृत्ति भी देने की होना चाहिए।

सुनते ज्यादा है, पालन कम करते है
आचार्य श्रीजी जीवन ने जीवन में संस्कारों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि आज घर और परिवार में शर्म अैर संस्कार बचे हीं नहीं है। नौजवान पीढ़ी विषेषकर आधुनिकता की ओर आकर्षित कर उनमें संस्कार और सभ्यता के भाव कम हुए है। हम माता-पिता की सुनते तो सब है, लेकिन उसका पालन ना के बराबर करते है। आचार्य श्रीजी ने बताया कि उन्होंनें 19 वर्ष की आयु में युवा अवस्था में दीक्षा लेकर साधु जीवन व्यतीत करना शुरू दिया था। जीवन पतंग की डोर की तरह है, जितनी रस्सी खींचेंगे, उतना पतंग काबू में रहेगी, अर्थात माता-पिता अपने बच्चों को जितना काबू में रखेंगे और जैसे संस्कार देंगे, वैसा उनमें बीजारोपण होगा।

जीवन के चार प्रकार बताएं
आचार्य श्रीजी ने जीवन के चार प्रकार बताएं। शेयरिंग, कैयरिंग, डेयरिंग, बेरिंग एवं कहा कि यह चारों प्रवृत्तियां मनुष्य के अंदर होना आवष्यक है। आज हम श्रम करने से कतराते है, यदि पैसा मिले तो श्रम करते है, अन्यथा नहीं करते है, लेकिन यह सहीं है कि श्रम करने से ही जीवन सफल बनता है। जीवन में श्रम आप लोगों को भी करना पड़ता है और हम साधु-साध्वी भगवंतों को भी करना पड़ता है। आचार्य श्रीजी ने उपस्थितजनों को समझाईष दी कि यह मनुष्य जीवन परमात्मा ने दिया है, इसे व्यर्थ ना जाने दिजिए, इसे सद्कर्मों को करने में लगाईए। 

प्रवचन सुने नहीं, उसे अंगीकार भी करे
आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा ने उपस्थितजनों से पूछा कि हम अपने जीवन में एफडी क्यो करते  है ? तो बताया गया कि बिजिनेस में नुकसान होने पर या बीमार होने पर जरूरत पड़ने पर उन पैसों का उपयोग किया जा सके, इस पर मसाजी ने कहा कि हम सकारात्मक सोच लेकर एफडी करवाएं तो इन पैसों का उपयोग सकारात्मक कार्यो में हो सकेगा। आज हम रिक्षा में बैठते है तो रिक्षा वाला मीटर के हिसाब से यदि 10 रू. भी ज्यादा ले लेता है, तो हम आक्रोषित हो जाते है, हमे मन को शांत रखना होगा। प्रथम दिन आचार्य श्रीजी द्वारा सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक प्रवचन दिए गए।

दीप प्रज्जवलन कर किया गया शुभारंभ
प्रवचन माला के पूर्व आचार्य श्रीजी द्वारा मंगलाचरण किया गया। गुरूवंदन की विधि सुश्रावक संजय मेहता द्वारा संपन्न करवाई गई। पश्चात् श्री नमस्कार महामंत्र का आचार्य श्रीजी ने पाठ किया। दीप प्रज्जवलन श्वेतांबर जैन श्री संघ से वरिष्ठ आनंदीलाल संघवी, कांतिलाल बाबेल, स्थानकवासी श्री संघ से प्रदीप रूनवाल, दिगंबर जैन श्री संघ से रमेष डोषी, अग्रवाल समाज से बाबुलाल अग्रवाल, नीमा समाज से लक्ष्मीनारायण शाह, सर्व ब्राहा्राण समाज से डाॅ. केके त्रिवेदी, श्री राम शरणम् सेवा समिति से प्रेमअदीपसिंह पंवार, शरत शास्त्री, कल्याणसिंह डामोर आदि द्वारा किया गया। सुंदर गीत की प्रस्तुति आषा कटारिया एवं किरण मेहता द्वारा दी गई। प्रवचन सभा का संचालन श्री संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने किया। सर्व मंगल पाठ के साथ प्रथम दिन प्रवचन माला पूर्ण हुई।

महावीर बाग से हुआ शहर में मंगल प्रवेष
आचार्य श्रीमद् विजय रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा एवं पपू पद्म् सुदर सूरीष्वरजी मसा का स्थानीय महावीर बाग से अलसुबह 6 बजे शहर में मंगल प्रवेष हुआ। उनके मंगल प्रवेष के अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आचार्य श्रीजी आदि ठाणा साधु-साध्वी भगवंतों का श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में आगमन हुआ। यहां उनके द्वारा प्रभु आदिनाथजी एवं दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के दर्षन किए गए। सकल श्री संघ की ओर से नवकारसी का आयोजन रखा गया। बाद यहां से बैंड-बाजों के साथ आचार्य श्रीजी आदि ठाणा ने लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए पैलेस गार्डन के लिए प्रस्थान किया। 

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ

jhabua news
झाबुआ । आज 22 मई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। दीपा अमलियार फुलधावडी द्वारा पेंषन का लाभ देने के लिए आवेदन दिया। श्री खेलसिंह बिलवाल कोकावद ब्लाक रामा द्वारा बताया कि उसकी पुत्री का अपरहण किया गया है उसको वापस दिलवाने के लिए आवेदन किया। श्री रेवजी पिता भादु वसुनिया नारेला द्वाराष्षासकीय योजनाओ का लाभ देने के लियेे के लिए आवेदन दिया। श्री भूरचंद पिता बदिया ग्राम छोटी पावागोई मेघनगर द्वारा पेयजल की समस्या का निदान करने हेतु आवेदन दिया। श्री करन पिता पुॅजा भूरिया ग्राम रसोडी से अवैध कब्जा हटवाने के लिए आवेदन दिया। श्री दला अमलियार ग्राम पिपलिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने के संबंध में आवेदन दिया। प्राथमिया षाला स्कुल हुडा के सामने छोटा तालाब के समीप नाला अधुरा छोड देने के संबंध में हुडा क्षैत्र झाबुआ के नागरिकों द्वारा निराकरण हेतु आवेदन दिया।

म0प्र0 खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य जिले में दो दिवसीय भ्रमण पर

झाबुआ । म.प्र.राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर.के. स्वाई एवं सदस्य श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय व श्री किषोर खण्डेलवाल 23 एवं 24 मई 2018 को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार 23 मई को झाबुआ जिले में कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में बैठक लेगे एवं 24 मई को जिले में संचालित कार्यक्रमों के निरीक्षण के लिये आयोग द्वारा भ्रमण किया जायेगा एवं ग्राम पंचायत रजला विकासखण्ड रामा में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

दुमका : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले के 16 ग्रामों का शौचालय निरीक्षण संपन्न

$
0
0
  • राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत दुमका जिले के 16 ग्रामों का शौचालय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान

dumka-open-toilet-inspection
दुमका  (अमरेन्द्र सुमन) राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत दुमका जिले के 16 ग्रामों का शौचालय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्यस्तरीय दल द्वारा लाभुक के घर में शौचालय उपलब्ध है या नहीं, शौचालय की छत किस सामग्री से निर्मित है, शौचालय का उपयोग लाभुक द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं, शौचालय के साथ पानी टंकी का उपयोग किया जा रहा है या नहीं आदि बिंदुओं पर विशेष  रूप से निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पंचायत भवन में शौचालय की स्थिति का भी अवलोकन अनुश्रवण दल द्वारा किया गया। इस दौरान मुखिया एवं जल सहिया को निदेश  दिया गया कि शौचालय के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखें। शौचालयों का बेहतर ढंग से रंग रोगन किया जाय।  
Viewing all 74203 articles
Browse latest View live




Latest Images