Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live

दुमका : 28 मई से साफ्ट टेनिस का प्रशिक्षण शुरू

$
0
0
soft-tennis-dumkaa-traainimgदुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका के इंडोर स्टेडियम में वरीय शिक्षक शिशिर कुमार घोष की अध्यक्षता में दुमका जिला सॉफ्ट टेनिस संघ की एक बैठक आहूत की गई ।बैठक में तय किया गया कि 28 मई से 1 जून तक दुमका के खिलाड़ियों को सॉफ्ट टेनिस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने हेतु रांची से दक्ष प्रशिक्षक आएंगे जो झारखण्ड टीम के चयन के साथ साथ बच्चों को खेल का स्तर बढ़ाने हेतु समुचित प्रशिक्षण भी देंगे।अवसर पर जानकारी देते हुए जिला सॉफ्ट टेनिस संघ की सचिव वंदना श्रीवास्तव ने बतलाया कि 28 मई को अपराह्न 4 बजे गांधी मैदान दुमका में सॉफ्ट टेनिस प्रशिक्षण सह चयन कार्यक्रम आरंभ होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भी आयु वर्ग के बच्चे एवं बच्चियां भाग ले सकती हैं। इस प्रशिक्षण में बेहतर प्रशिक्षण करने वाले खिलाड़ियों को उड़ीसा में होने वाले राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष राहुल दास ,जिला कबड्डी संघ के सचिव हैदर हुसैन, जिला खेलकूद संघ के प्रवक्ता मदन कुमार ,आनंद प्रकाश अखौरी ,विनय कुमार ,मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

तेल कीमत के लिये अगले 2-4 दिनों में कोई फार्मूला या समाधान निकाल लिया जायेगा : अमित शाह

$
0
0
oil-rate-will-check-within-2-4-days-amit-shah
पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि सरकार इस विषय पर गंभीर है और अगले 2..4 दिनों में कोई फार्मूला या समाधान निकाल लिया जायेगा ।  शाह ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जहां तक तेल के दाम का विषय है, सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है । कल पेट्रोलियम मंत्री की सभी तेल कंपनियों के साथ बैठक हो रही है। ’’  उन्होंने कहा कि एक फार्मूले के तहत तेल के दाम बढ़े हैं और इस विषय पर क्या विचार करना है, इस पर सरकार के उच्चतम स्तर पर विचार हो रहा है।  भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ अगले 2..3..4 दिनों में कोई न कोई फार्मूला या समाधान ढूंढने के लिये सरकार में बैठे कार्यकर्ता निश्चित तौर पर प्रयास करेंगे । ’’  उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री ने यह बात बताई है।  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क और राज्य सरकारें वैट घटाएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके। पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की रिकॉर्ड दरों के लिए याद की जाएगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से स्वाभाविक रूप में महंगाई बढ़ती है और आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने का सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ता है, जो इसे बर्दाश्त करने को मजबूर हैं। माकपा ने आरोप लगाया कि तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं ।

बिहार : आपसी सिरफुटव्वल से बचने के लिये चाहते हैं महादलित सीमांकन

$
0
0
  • इंदिरा आवास योजना से निर्मित मकान त्यागने को तैयार, लागत दे दें नहीं तो ईट निकाल लेंगे

border-for-mahadalit
बकिया,(समेली).जन संगठन है एकता परिषद.यह देश-विदेश-प्रदेशों में जल, जंगल और जमीन के मुद्धे पर कार्यरत है. इस तरह का मुद्धा कटिहार जिले में व्याप्त है. इसके आलोक में प्रगति ग्रामीण विकास समिति ने जिले के समेली व कुर्सेला प्रखंड के दस-दस गांवों में  कार्य करने का निश्चय  किया है. प्रखंड समेली के कार्यकर्ता हैं राजकुमार भारती.इनके जिम्मे 3 पंचायत के 10 गांव है. मलहरिया पंचायत के मलहरिया,भरेली,खोटा और बखरी.छोहार पंचायत के छोहार ,मोहजान,मदरसा और कुसियारी. डूमर पंचायत के बकिया और डूमर गांव. बकिया पश्चिमी मुसहरी टोला की शीतल ऋषि की पत्नी चम्पा देवी ने कहा कि सरकार के द्वारा सवा एकड़ जमीन मिली है.जिन 5 व्यक्तियों को जमीन मिली है उनका जमीन पर दखल और तो और जमीन का रसीद भी कटता है.मगर दुर्भाग्य से जमीन का सीमांकन नहीं होने से पांचों के बीच सिरफुटव्वल की नौबत बनी रहती है.  प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता को चम्पा देवी ने बताया कि चानो ऋषि,झपटलाल ऋषि, सहदेव ऋषि,डोमन ऋषि और नेवी ऋषि को जमीन मिली है.वार्ड नम्बर-12 के वार्ड सदस्य बहादुर ऋषि और कार्यकर्ता पर्चाधारियों से मिलकर जमीन के महत्व के बारे में व आपसी संर्द्यष न करने के बारे में समझाया.इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है.सीमांकन के लिए आवेदन तैयार किया जा रहा है.इस जमीन पर झपटलाल ऋषि के पुत्र शीतल ऋषि और चम्पा देवी के नाम से इंदिरा आवास योजना से मकान निर्माण है.बंटवारा में निर्मित मकान नहीं मिलता है तो उसे त्यागने को तैयार है.वहीं जिनको निर्मित मकान मिलता है तो लागत मूल्य दे देंगे तो ठीक है नहीं तो मकान तोड़कर ईट ले जाएंगे.सरकारी नियमानुसार इंदिरा आवास योजना से दुबारा राशि मिलना असंभव.

बिहार : पटना में कारगिल चौक पर विशाल प्रतिवाद सभा, 20 हजार से अधिक की भागीदारी.

$
0
0
  • मोदी सरकार के चार साल, देश का हुआ बुरा हाल - जेजा 
  • प्रतिबंधों को तोड़ते हुए किया मार्च और 31 सूत्री ज्ञापन सरकार को सौंपा.

जन एकता जन अधिकार आंदोलन
पटना 23 मई 2018, जन एकता जन अधिकार आंदोलन (जेजा), बिहार समन्वय की ओर से 16-22 मई तक चले जन अभियान के प्रथम चरण के समापन के मौके पर आज कारगिल चैक, गांधी मैदान में विराट पेाल खोल हल्ला बोल प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बीसियों हजार की संख्या में मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान, आशा-रसोइया-आंगनबाड़ी समेत तमाम तरह के स्कीम वर्करों, महिलाओं, दलित-अकलियत संगठन से जुड़े सदस्यों ने भाग लिया. मोदी सरकार का 4 साल-देश का बुरा हाल के बैनर से आयोजित पोल खोल हल्ला बोल सभा में 31 सूत्री मांगों केो सामने लाते हुए देश के संविधन, लोकतांत्रिक ढांचे, संवैधानिक संस्थाओं, दलित-अकलियातों-महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों पर बढ़ते हमले और किसानों की हकमारी व मजदूरों के अधिकारों को छीनने के खिलाफ अभियान तेज करने का संकल्प सभा से लिया गया. महिलाओं के खिलाफ बर्बर हिंसा के पक्ष में राष्ट्रीय झंडा लेकर भाजपा नेताओं के उतरने की घटना ने पूरी दुनिया में भारत को शर्मसार किया है.  समान काम के लिए समान वेतन, आशा-रसोइया-आंगनबाड़ी समेत सभी स्कीम कर्मियों के स्थायीकरण व पूर्ण वेतन की मांग उठायी गई तथा 60 साल के ऊपर के सभी पुरुष-महिलाओं को 5000रु/ के अनिवार्य पेंशन की व्यवस्था करने, किसानों का कर्ज माफ करने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ने के अभियान पर रोक लगाने तथा सभी गरीबों-भूमिहीनों को 10 डिसमिल और पक्का मकान देने की बात मजबूती से उठायी गयी. वक्ताओं ने मोदी सरकार पर हमला करते हहुए कहा कि इस सरका रने नोटबंदी, जीएसटी, खुदरा व्यापार में एफडीआई और बैंकों के दिवालिएपन की स्थिति में पहुंचाकर अर्थव्यवस्था को बंद गली में धकेल दिया है. सरकार कारपोरेट के लिए कारपोरेट के द्वारा संचालित है और देश के मजदूर-किसान अपने ही देश में बेगाने हो गए हैं.

भारत आज पूरी दुनिया में सर्वाधिक बेरोजगारी वाला देश हो गया है तथा ज्ञान-विज्ञान-शिक्षा पर भगवा हमला तेज करते हुए भारत को दशकों पीछे धकेलने का काम किया है. शिक्षा व स्वास्थ्य का निजीकरण किया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर किदया कि आरएसएस विचारधारा को संरक्षण के जरिए देश के लोकतांत्रिक मूल्य तथा गंगा-जमुनी तहजीब और सभी विरासत को नष्ट-विनष्ट किया जा जा हरा है. एससी-एसटी कानून में संशोधन के जरिए सामंती ताकतों के मनोबल को मजबूत किया जा रहा है. सभा से मांग की गई कि मोदी सरकार संशोधन वापस लेने के लिए तत्काल अध्यादेश लाए. नेताओं ने सभा से इस बात के लिए नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के साथ जाकर नीतीश सरकार बिहार के विकास का एजेंडा को भुलाकर भाजपाई एजेंडा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. किसानों की कर्ज माफी, मुआवजा, बंद चीनी , पटसन, व अन्य मिलों को चालू करने तथा शिक्षा में मुकम्मल सुधार के मुद्दे पर कोई बात नहीं हो रही है और दलित-गरीबों का वास-आवास और जमीन से बेदखली हो रही है.  सभा को अन्य लोगों के अलावे अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के महासचिव व पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, सीटू के राज्य नेता अरूण कुमार मिश्रा, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक सत्यदेव राम, आॅल इंडिया किसान-खेत मजदूर संगठन के कृष्णेदव साह, आॅल इंडिया यूथ लीग के अमरेश कुमार, अखिल भारतीय मजदूर यूनियन के राज्य सचिव नृपेन कृष्ण महतो, स्वराज अभियान के बिहार के नेता गौतम गुुप्ता, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की महासचिव मीना तिवारी, भारतीय महिला फेडरेशन की निवेदिता झा, जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव गीता सागर, बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह, एआईकेएस बिहार के विनोद कुमार, एआईडीवाईओ के राज्य सचिव उमाशंकर वर्मा, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक सुदामा प्रसाद, ऐक्टू के राज्य सचिव मंडल के सदस्य रणविजय कुमार, एआईएसएफ के सुशीलन कुमार आदि ने संबोधित किया. ऐडवा नेत्री रामपरी देवी, शशि यादव, सुशीला सहाय, राजश्री आदि कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित थीं. 

सभा की अध्यक्षता सरोज चैबे, जानकी पासवान, ललन चैधरी, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार अकेला कर रहे थे. वहीं अभियान का संचालन राज्य में गठित जेजा संचालन समिति के धीरेन्द्र झा, गणेश शंकर सिंह, अशोक प्रसाद सिंह, सूर्यंकर जितेन्द्र और नृपेन कृष्ण महतो आदि ने किया. संचालन समिति के सदस्यों ने अभियान की सफलता के लिए राज्य भर के साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया . तमिलनाडु गोलीकांड के लिए कारपोरेट राज को दोषी ठहराया तथा इसका प्रतिवाद तेज करने का आह्वान किया. संचालन समिति ने सभा की समाप्ति पर आह्वान किया कि सरकार जुलूस-प्रदर्षन के संवैधानिक अधिकरों को सीमित कर रही है, इसलिए प्रतिबंधों को तोड़ते हुए स्टेशन तक मार्च किया. यह जनांदोलन की बड़ी जीत है. संचालन समिति ने जेजा को लोकप्रिय बनाने, अन्य प्रगतिशील संगठनों को इससे जोड़ने तथा मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक मुहिम तेज करने का आह्वान किया.

दुमका : बिजली से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक

$
0
0
meeting-for-power-supply-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 23 मई , उपायुक्त, दुमका मुकेश कुमार की अध्यक्षता में  दिन बुधवार को बिजली से संबंधित  योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी कार्यकारी एजेंसी के लोग उपस्थित थे। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा दिसम्बर 2018 तक घर घर बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करें। किसी प्रकार की समस्या अगर आती हो तो इसकी सूचना जिला प्रषासन को दें। कार्य किसी भी कीमत पर रूके नहीं इसका ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों एवं कार्यकारी ऐजेंसी से अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बरसात आने से पूर्व अधीक से अधीक पोल स्थापित करने का प्रयास करें ताकि बरसात में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। 2591 गांवों का विद्युतिकरण किया जाना है। वायरिंग के कार्य में तेजी लायें। टाईम लाईन बनाकर कार्य करें ताकि ससमय कार्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत 1,00,000 (एक लाख) का लक्ष्य दिया गया है। इस योजना के तहत फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाना है। उपायुक्त ने सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन की समीक्षा की एवं कार्य में तेजी लाने का भी निदेश दिया। उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली के लिए ग्रीड स्टेशन पावर सबस्टेशन का निर्माण किया जा रहा है ताकि लोगों को 24x7 बिजली मिले। सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन निरंतर इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 5 हजार बीपीएल परिवारों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिषा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सरकारी भावन का भी विद्युतीकरण किया जाय इसे सुनिष्चित करें। बासुकिनाथ स्थित नन्दी चैक से लेकर मंदिर परिसर तक तथा शिवगंगा के चारो ओर के क्षेत्रों में लाईट लगाने का कार्य में तेजी लायें तथा बरसात से पूर्व सभी बिजली केबल को टाईट करें। मलूटी क्षेत्र में बिजली की समस्या को भादो महोत्सव से पहले दूर करने का निदेश दिया। इस दौरान उन्होंने आईपीडीएस (इन्टीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम), उजाला योजना की भी समीक्षा की एवं कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिये। 

दुमका : राज्य महिला आयोग के तत्वावधान में ओपेन कोर्ट का आयोजन

$
0
0
open-court-in-dumka-by-women-commission
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) राज्य महिला आयोग के तत्वावधान में दिन बुधवार को  आॅपन कोर्ट का आयोजन परिसदन दुमका में किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि दुमका जिले में दहेज हत्या, दहेज प्रताड़ना, डायन विसाही जैसी घटनाओं में कमी हुई है लेकिन अभी पूर्णतः रूकी नहीं है। इस विषय पर और कार्य करने की जरूरत है, महिलाओं को जगरूक करना होगा। साथ ही लोगों को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि बलात्कार की घटनायें, महिला प्रताड़ना पर विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। दोषियों को सजा मिले लेकिन निर्दोष को सजा ना हो इसपर ध्यान देने की जरूरत है। आॅपेन कोर्ट में दुमका जिले से कुल 39, जामताड़ा से 1 तथा गोड्डा से 7 मामले आये। 13 नये मामले भी आये।  जिसमें 11 मामलों का निष्पादन किया गया। 10 मामलों को उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के पास भेजा गया तथा तीन मामलों को उच्च स्तरीय सुनवाई हेतु रखा गया। आॅपेन कोर्ट में मुख्यतः यौन शोषण, घरेलु हिंसा, दहेज प्रताड़ना, मारपीट तथा जमीन से जुड़े मुद्दे शामिल थे। इससे पूर्व उपायुक्त मुकेश कुमार ने दुमका जिला पर बने काॅफीटेबल बुक, मोमेन्टो महिला आयोग की अध्यक्ष को भेंट किया। इस अवसर पर आरती राणा, पूणम प्रकाश, शर्मिला सोरेन, चन्द्रशेखर झा, रानी कस्तुरी, सोनी प्रिया, रिंकी कुमारी आदि उपस्थित थी।     

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

$
0
0
बुधनी में विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन 25 को                                                                                                                                                                                                 
sehore map                                                                                                                                                                                           सीहोर, 23 मई,2018   कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के उद्देश्य से सीहोर जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वरोजगार योजनाओं का शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस सिलसिले में 25 मई,2018 को प्रात: 12 से सायं 4 बजे तक जनपद पंचायत कार्यालय बुधनी जिला सीहोर में विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवक / युवतियों जो स्वयं का रोजगार स्थापित किये जाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाना तथा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा म.प्र. शासन की समस्त बेरोजगार युवक / युवतियों के आवेदन शिविर कार्यक्रम में ही तैयार कराये जाएंगें। बुधनी विकासखंड के समस्त बेरोजगार युवक / युवतियां अपने अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि, भवन, दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानामा (मशीन / कच्चामाल) आदि के कोटेशन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम से लाभ उठावें।  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त आयोजित शिविर में सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग जैसे कृषि, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पशुपालन, जनपद पंचायत सीहोर, शहरी विकास अभिकरण, नगरपालिका, आदिमजाति कल्याण विभाग, म.प्र.पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अंत्यावसायी, खादी तथा ग्रामोद्योग, जिला पंचायत, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण विभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध्द घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग सीहोर उपस्थित रहेंगे। ------------ क्रमांक 506/2018      जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र. समाचार असंगठित श्रमिकों के पंजीयन संबंधी  कार्यो के निरीक्षण हेतु निर्देश सीहोर, 23 मई,2018   कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में पंजीयन पत्र वितरण करवाकर श्रमिकों के मध्य इससे संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार कर इससे होने वाले लाभों की जानकारी से अवगत करायें। साथ ही सचिवों से संपर्क कर जिन श्रमिकों के पंजीयन छूटे है उनका पंजीयन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं अपनी रिपोर्ट श्रम कार्यालय सीहोर में 24 मई,2018 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ---------- क्रमांक 507/2018   समाचार ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्यशाला 26 को  सीहोर, 23 मई,2018   जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के महाप्रबंधक ने बताया कि सीहोर जिले में 26 मई,2018 को जेम पोर्टल पर विक्रेता / निर्माता इकाईयों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु जिले के समस्त उद्योग संघों एवं विक्रेता / निर्माता जो शासकीय विभागों में अपने उत्पाद बेचने हेतु इच्छुक हो ऐसे विक्रेता / निर्माता श्री लोकेन्द्र बौरासी सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर से संपर्क कर कार्यालय में आकर अपना पंजीयन कराये ताकि जेम पोर्टल पर उनका पंजीयन कराकर शासन की योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।  ---------- क्रमांक 508/2018    जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र. समाचार डेम निर्माण का सर्वे पूर्ण  एक सप्ताह में स्वीकृति मिल जाएगी जल्द ही किसानों की समस्या का होगा समाधान - प्रभारी मंत्री  सीहोर, 23 मई,2018   मंगलवार 22 मई को लोक निर्माण, विधि एवं विधियी कार्य तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह नसरूल्लागंज के तहसील कार्यालय में डेमों के निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन घरने पर बैठे किसानों से मिलने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे किसानों से विस्तार से चर्चा कर उन्हें बताया कि डेमों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और इसमें वन भूमि सहित कई किसानों की जमीन भी डूब में आ रही है। वन भूमि का मामला होने के कारण फाइल दिल्ली गई हुई है और जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने जल संसाधान विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर डेमों के निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। धरने पर बैठे किसानों ने प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह को आश्वस्त किया कि डेमों के निर्माण से संबंधित जो भी बातें बताई गई है उसकी स्वीकृति पत्र मिलते ही धरना आंदोलन समाप्त कर देंगे।   गौरतलब है कि क्षेत्र में सनकोटा, मोगरा खेडा, निमोटा डेम के निर्माण को लेकर किसान दिसम्बर माह में पदयात्रा निकालने वाले थे लेकिन जिला प्रभारी मंत्री के व्दारा दिए गए आश्वासन के बाद किसानों ने पदयात्रा स्थगित कर दी थी।  ---------- क्रमांक 509/2018          जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र. समाचार   उलझावन मे राजस्व टीम पहुँची दोनों पक्षों को बटांकन अनुसार किया जाएगा काबिज सीहोर, 23 मई,2018     एसडीएम सीहोर श्री राजकुमार खत्री ने बताया कि ग्राम उलझावन मे विगत दो वर्ष से आवेदक माँगीलाल राय की भूमि एवं कुए पर अनावेदक ताराचंद खाती ने कब्जा कर रखा था। ताराचंद खाती की छः बेटियाँ हैं उनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने नरम रवैया अपनाते हुए लगातार समझाने का प्रयास किया। उनके कई वारंट भी लंबित चल रहे थे। पीडित पक्ष को न्याय दिलाने तथा अनावेदक को अनुपालना सुनिश्चित करने की दृष्टि से गत दिवस गिरफ्तार किया गया।   उल्लेखनीय है कि दोनों पक्ष अन्य पिछडा वर्ग से हैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे के निर्देश पर  राजस्व विभाग का दल गाँव मे पहुंचकर बटांकन अनुसार दोनों पक्षों को अपने अपने हिस्से पर काबिज करने की कार्यवाही करेगा। ---------- क्रमांक 510/2018                           जिला जनसंपर्क कार्यालय सीहोर म.प्र. समाचार रोजगार मेले का आयोजन संपन्न  सीहोर, 23 मई,2018   शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर व्दारा रोजगार मेले का आयोजन संपन्न हुआ। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, एसडीएम श्री राजकुमार खत्री, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह, प्राचार्य पॉलीटेक्निक श्री डी.आर.वर्मा, अधीक्षक महिला आईटीआई श्री पी.एस.उईके उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत नई परम्परा कायम करते हुए पौधे प्रदान कर किया गया।  मेले में छात्र / छात्राओं को केरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों व्दारा परामर्श दिया गया तथा शासन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों व्दारा हितग्राहियों को अपने अपने विभागों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे ने बताया कि 615 बेरोजगार युवक / युवतियों ने पंजीयन कराया। मेले में कुल 10 कंपनियों ने भाग लिया एवं 401 का कंपनियों व्दारा प्रारंभिक चयन किया गया।   कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज जैन, विभागाध्यक्ष एमओएम व्दारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान काउंसलिंग स्वरोजगार प्रकरण एवं कौशल विकास हेतु पंजीयन भी किए गए।
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों को अधिक से अधिक लाभांवित करने के उद्देश्य से सीहोर जिले के प्रत्येक विकासखंड में स्वरोजगार योजनाओं का शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस सिलसिले में 25 मई,2018 को प्रात: 12 से सायं 4 बजे तक जनपद पंचायत कार्यालय बुधनी जिला सीहोर में विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित स्वरोजगार सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवक / युवतियों जो स्वयं का रोजगार स्थापित किये जाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाना तथा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा म.प्र. शासन की समस्त बेरोजगार युवक / युवतियों के आवेदन शिविर कार्यक्रम में ही तैयार कराये जाएंगें। बुधनी विकासखंड के समस्त बेरोजगार युवक / युवतियां अपने अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, जाति प्रमाण पत्र, भूमि, भवन, दुकान संबंधी दस्तावेज / किरायानामा (मशीन / कच्चामाल) आदि के कोटेशन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सम्मेलन कार्यक्रम से लाभ उठावें। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त आयोजित शिविर में सभी स्वरोजगार संचालित करने वाले विभाग जैसे कृषि, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पशुपालन, जनपद पंचायत सीहोर, शहरी विकास अभिकरण, नगरपालिका, आदिमजाति कल्याण विभाग, म.प्र.पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अंत्यावसायी, खादी तथा ग्रामोद्योग, जिला पंचायत, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण विभाग, आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नोडल अधिकारी विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध्द घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग सीहोर उपस्थित रहेंगे।

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन संबंधी, कार्यो के निरीक्षण हेतु निर्देश

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जनपद पंचायत नसरूल्लागंज में पंजीयन पत्र वितरण करवाकर श्रमिकों के मध्य इससे संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार कर इससे होने वाले लाभों की जानकारी से अवगत करायें। साथ ही सचिवों से संपर्क कर जिन श्रमिकों के पंजीयन छूटे है उनका पंजीयन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं अपनी रिपोर्ट श्रम कार्यालय सीहोर में 24 मई,2018 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्यशाला 26 को 

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के महाप्रबंधक ने बताया कि सीहोर जिले में 26 मई,2018 को जेम पोर्टल पर विक्रेता / निर्माता इकाईयों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु जिले के समस्त उद्योग संघों एवं विक्रेता / निर्माता जो शासकीय विभागों में अपने उत्पाद बेचने हेतु इच्छुक हो ऐसे विक्रेता / निर्माता श्री लोकेन्द्र बौरासी सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर से संपर्क कर कार्यालय में आकर अपना पंजीयन कराये ताकि जेम पोर्टल पर उनका पंजीयन कराकर शासन की योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। 

डेम निर्माण का सर्वे पूर्ण एक सप्ताह में स्वीकृति मिल जाएगी, जल्द ही किसानों की समस्या का होगा समाधान - प्रभारी मंत्री 

मंगलवार 22 मई को लोक निर्माण, विधि एवं विधियी कार्य तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह नसरूल्लागंज के तहसील कार्यालय में डेमों के निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन घरने पर बैठे किसानों से मिलने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे किसानों से विस्तार से चर्चा कर उन्हें बताया कि डेमों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और इसमें वन भूमि सहित कई किसानों की जमीन भी डूब में आ रही है। वन भूमि का मामला होने के कारण फाइल दिल्ली गई हुई है और जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने जल संसाधान विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर डेमों के निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। धरने पर बैठे किसानों ने प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह को आश्वस्त किया कि डेमों के निर्माण से संबंधित जो भी बातें बताई गई है उसकी स्वीकृति पत्र मिलते ही धरना आंदोलन समाप्त कर देंगे। गौरतलब है कि क्षेत्र में सनकोटा, मोगरा खेडा, निमोटा डेम के निर्माण को लेकर किसान दिसम्बर माह में पदयात्रा निकालने वाले थे लेकिन जिला प्रभारी मंत्री के व्दारा दिए गए आश्वासन के बाद किसानों ने पदयात्रा स्थगित कर दी थी। 

उलझावन मे राजस्व टीम पहुँची, दोनों पक्षों को बटांकन अनुसार किया जाएगा काबिज

एसडीएम सीहोर श्री राजकुमार खत्री ने बताया कि ग्राम उलझावन मे विगत दो वर्ष से आवेदक माँगीलाल राय की भूमि एवं कुए पर अनावेदक ताराचंद खाती ने कब्जा कर रखा था। ताराचंद खाती की छः बेटियाँ हैं उनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने नरम रवैया अपनाते हुए लगातार समझाने का प्रयास किया। उनके कई वारंट भी लंबित चल रहे थे। पीडित पक्ष को न्याय दिलाने तथा अनावेदक को अनुपालना सुनिश्चित करने की दृष्टि से गत दिवस गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दोनों पक्ष अन्य पिछडा वर्ग से हैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे के निर्देश पर  राजस्व विभाग का दल गाँव मे पहुंचकर बटांकन अनुसार दोनों पक्षों को अपने अपने हिस्से पर काबिज करने की कार्यवाही करेगा।

रोजगार मेले का आयोजन संपन्न 

शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर व्दारा रोजगार मेले का आयोजन संपन्न हुआ। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, एसडीएम श्री राजकुमार खत्री, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह, प्राचार्य पॉलीटेक्निक श्री डी.आर.वर्मा, अधीक्षक महिला आईटीआई श्री पी.एस.उईके उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत नई परम्परा कायम करते हुए पौधे प्रदान कर किया गया। मेले में छात्र / छात्राओं को केरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों व्दारा परामर्श दिया गया तथा शासन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों व्दारा हितग्राहियों को अपने अपने विभागों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे ने बताया कि 615 बेरोजगार युवक / युवतियों ने पंजीयन कराया। मेले में कुल 10 कंपनियों ने भाग लिया एवं 401 का कंपनियों व्दारा प्रारंभिक चयन किया गया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज जैन, विभागाध्यक्ष एमओएम व्दारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान काउंसलिंग स्वरोजगार प्रकरण एवं कौशल विकास हेतु पंजीयन भी किए गए। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

$
0
0
प्रेक्षक द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के कार्याे का जायजा

vidisha news
नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुर्नरीक्षण कार्यक्रम जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार क्रियान्वित है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस श्री एएन तिवारी ने आज कलेक्टर चेम्बर में फोटोयुक्त मतदाता सूची के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण के कार्यो में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जो ग्राम पंचायत निकाय क्षेत्रों में शामिल हुए है उन क्षेत्रों के मतदाताओं के नाम शत प्रतिशत निकाय की मतदाता सूची में प्रविष्ट कराए जाएं। प्रेक्षक श्री तिवारी ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रश्न बैंक के प्रपत्र सौंपे और चाही गई जानकारियां अंकित कर एक दिन में देने के निर्देश दिए है ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप क्रास माॅनिटरिंग की जा सकें। जिसमंे मुख्य रूप से क्या कंट्रोल टेबल से अपवर्जित पंचायतों, वार्डो को हटा दिया गया है, कंट्रोल टेबल के वेरिफिकेशन में नगरपालिका के अद्यतन परिसीमन के आधार पर परीक्षण कर लिया गया है कि नहीं, सबसे कम मतदाता वाली पंचायत कौन सी है उसमें कितने मतदाता है। कंट्रोल टेबल में शून्य अथवा अतिन्यून मतदाता वाली पंचायतों को हटा दिया गया है। नगरपालिका के लिए 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्र तथा पंचायतों के लिए 750 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्र कितने है उन्हें युक्तिकरण, मतदान केन्द्रों को नवीन भवनों में परिवर्तन करने के अलावा यह परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित हो कि कोई ऐसा मतदान केन्द्र तो नही है जो दो या अधिक पंचायत, वार्ड, पार्ट के लिए बना दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने निकायो और पंचायतों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण कार्य हेतु नियुक्त किए गए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो के अलावा आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार अब तक सम्पादित किए गए कार्यो की जानकारी संबंधित क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई। उक्त बैठक में समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के अलावा निकायो और जनपदों के अधिकारी मौजूद थे।  

शैक्षणिक मापदण्डों की समीक्षा

vidisha news
नीति आयोग के जिन मापदण्डों पर शैक्षणिक गतिविधियां खरी नही उतरी है उनमें सुधार लाने के लिए जिले में किए गए नवाचारो की समीक्षा आज कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की गई। उक्त बैठक में नीति आयोग के प्रतिनिधि श्री अरूण गोरे, सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री संजय खाण्डेकर के अलावा समस्त बीईओ, बीआरसी मौजूद थे। नीति आयोग के मापदण्डों के अनुरूप स्कूली बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार परलिक्षित हो इसके लिए जिले मेें किए गए नवाचारो की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सेवानिवृत्त शिक्षकों, ऐसे युवाजन जो मिडिल  स्कूल के बच्चों को सुगमता से गांव में ही पढ़ा सकते है उन सबके अलावा एनसीसी, एनएसएस, जन अभियान परिषद और नेहरू युवा केन्द्रों के युवाओं को भी अध्यापन कार्य हेतु प्रेरकों के रूप में शामिल किया गया है। नीति आयोग की पीटीआर के मापदण्ड अनुसार जिले की प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों मंे छात्रों की दर्ज संख्या अनुपातिक शिक्षकों की संख्या पर भी समीक्षा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय, राज्य औसतन से कम जिले की कुछ शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों की कमियों को दूर करने हेतु विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय के प्रबंध शत प्रतिशत हो के लिए क्रियान्वित किए गए कार्यो की भी समीक्षा की गई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने समस्त बीईओ, बीआरसी को निर्देश दिए कि शाला कंटेजेंसी राशि से छोटे मरम्मत कार्य जैसे दरवाजो मंे चटखनी लगाना, दरवाजो की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति हेतु मटके रखवाना के अलावा बिजली आपूर्ति के कार्यो की समीक्षा की गई है। पैरामीटर के अनुसार लटेरी तहसील में 15 से 16 किलोमीटर के रेडियस में हाई स्कूल नही होने के कारण उक्त क्षेत्रों के बच्चे शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए चिन्हित क्षेत्रोें में वाहन सुविधा मुहैया कराई जाएगी इसके लिए नौ रूट निर्धारित किए गए है। वाहन की सुविधा जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी।  इसी प्रकार गणित और भाषा जैसे विषयों में विद्यार्थी निपुण हो इसके लिए हर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संबंधित विषय के शिक्षक की नियुक्ति करने पर सहमति व्यक्त की गई है।  कलेक्टर श्री सुचारी ने शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विकासखण्डों में चयनित प्रेरकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कार्यक्रम का निर्धारण करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार उन्होंने जिले के सभी विकासखण्डों में झूला पट्टी लगाए जाने के लिए किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नई रोशनी एक पहल की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि जागृत हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रेरकों के माध्यम से स्कूलों, गांव में अध्यापन कार्य कराए जाएंगे। 

कहानी सच्ची है : ऐसा होगा हमारा मकान कभी नही सोचा था

vidisha news
प्रधानमंत्री आवास योजना ने विदिशा जिले की ग्राम पंचायत गंगरवाडा की आदिवासी बाहुल्य बस्ती मेंहदीपुरा में रहने वालों के सपनो को साकार किया है। बस्ती में रहने वाले आदिवासियों का कहना है कि हमने कभी सपने मंें नही सोचा था कि हमारा पक्का मकान बन जाएगा, बस्ती में सड़क, स्कूल, आंगनबाडी और पानी के लिए हेण्डपंप हो जाएंगे। ग्राम के सरपंच की जागरूकता ने आदिवासी बस्ती मेंहदींपुरा के 36 परिवारों को एकमुश्त पीएम आवास स्वीकृत कराने के लिए भारी भरसक प्रयास किए गए जिसमें से अब तक 23 मकान बन चुके है और उनमें संबंधित हितग्राही और उनके परिवार के सदस्य रह रहे है वही 13 आवासों का निर्माण कार्य प्रगतिशील है। जिले के इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडियाकर्मियों का मंगलवार को मेंहदींपुरा बस्ती का भ्रमण कराया गया जहां उन्होंने रह रहे आदिवासियों के जीवन में आए बदलाव को बखूबी जाना। बस्ती के वायोवृद्व श्री वीर सिंह को योजनाओं को दुहाई देते थक नही रहे है उन्होंने बताया कि रहने के लिए ऐसा मकान हमारे पूर्वजों ने भी नही सोचा होगा। घास-फूस की झोपड़ी में हमारे पूर्वज रहते आए। सरकारी योजनाओ ने जहां हमें पहले मजदूरी दी, एक रूपए किलो गल्ला, बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल और रहने के लिए आवास दिया है। निश्चित ही इससे आदिवासी सामाज की प्रतिष्ठा में वृद्वि हुई है। पूरी बस्ती में बिजली की आपूर्ति सतत बनी हुई है। नियमित आंगनबाडी केन्द्र संचालित हो रहे है जहां बच्चों को पोषण आहार के साथ-साथ टीकाकरण का कार्य भी नियत दिन को किया जा रहा है। पूरी बस्ती के आदिवासीजन शासन की योजनाओं का लाभ मिलने पर उनके जीवन में हुए परिवर्तन स्पष्ट परलिक्षित हो रहा है। स्थानीय सरपंच ने बताया कि सभी आदिवासी भाईयों के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन भी शीघ्र प्रदाय किए जाएगा इसके लिए गैस ऐजेन्सियों के द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है वही स्वरोजगार हेतु योजनाओं के तहत प्रकरण तैयार किए गए है शीघ्र ही वित्त पोषण होने पर वे स्वंय स्वरोजगार हो जाएंगे और धीरे-धीरे आर्थिक रूप से सबल होते जाएंगे। 

राज्य खाद्य आयोग के सदस्य का दौरा निरस्त

राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री वीर सिंह चैहान 24 एवं 25 मई को विदिशा आने वाले थे अपरिहार्य कारणों से सदस्य महोदय का दौरा निरस्त किया गया है। आगामी भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।

उपार्जन कार्य नौ जून तक 

जिले में उपार्जन कार्य नौ जून तक क्रियान्वित किया जाएगा। ततसंबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप सचिव श्री बीएस धुर्वे के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसो का उपार्जन कार्य नौ जून तक किया जाएगा।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा शासन के नवीन जारी आदेशो के अनुरूप उपार्जन कार्य सभी मंडियों में किया जाए तथा नवीन तिथि की जानकारी का प्रचार-प्रसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों से अनिवार्यतः कराए जाने के निर्देश मंडियो के सचिवों को दिए गए है।

शिक्षा स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
जिला पंचायत की उपाध्यक्ष एवं जिपं शिक्षा स्थायी समिति की अध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार की अध्यक्षता में समिति की बैठक आहूत की गई थी। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिहं दांगी, समिति के सदस्य श्रीमती गीता सिंह राजपूत, श्रीमती प्रियंका सोहन पाठक, श्री गोपाल जाटव मौजूद थे। जिले में शैक्षणिक गतिविधियों का क्रियान्वयन समय सीमा में हो साथ ही साथ स्कूली विद्यार्थियों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिले इसके लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा इस दौरान की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने नीति आयोग के मापदण्डों पर शैक्षणिक गतिविधियों के सुधार कार्यो हेतु किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने छात्रावासी आवासो के माध्यम से मुहैया कराई जाने वाली शैक्षणिक सुविधाओं को रेखांकित किया। समिति के सदस्यों द्वारा एकजुट होकर जिले में शैक्षणिक गतिविधियों में और सुधार लाने के लिए प्रयास किए जाएं पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि गुरूजन समय पर शाला में पहुंचकर अध्यापन कार्य कराएं।

पेट्रोल डीजल की बढ़ती मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने दिया सांकेतिक धरना

vidisha news
विदिशा: भाजापा सरकार के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है लेकिन सरकार की नींद नहीं खुलने का नाम ले रही डॉ मनमोहन सरकार में पेट्रोल के दाम 60 और 65Rs लीटर हुआ करता था वही पेट्रोल आज भाजपा सरकार में बढ़ते-बढ़ते 80 और 82 लीटर हो गया, डीजल की कीमतें भी किसानों एवं आम जनता को प्रभावित कर रही हैं. इन्हीं सब महंगाई के चलते विदिशा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर के बैनर तले कांग्रेस नेता श्री शशांक भार्गव के नेतृत्व में एक धरना आयोजित किया गया. सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पंप के सामने आयोजित इस धरने में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मेहताब सिंह यादव ने मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कांग्रेस सरकार में पेट्रोलियम पदार्थों में हर रोज वृद्धि नहीं हुआ करती थी लेकिन जब से मोदी सरकार आई है हर रोज पेट्रोल महंगा हो रहा है कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पीतलिया ने संबोधित करते हुए कहा डीजल पेट्रोल वृद्धि का असर सीधा आम जनता पर होता है और घर की रसोई पर भी होता है क्योंकि आवागमन के साधन महंगे हो जाते हैं जिससे रोज उपयोग में आने वाली वस्तुएं बाहर से आने में और जाने में उनका किराया बढ़ जाता है जिससे घर की हर वह वस्तु जो रोज उपयोग में आती है उन चीजों की स्वतः मूल्य वृद्धि हो जाती है और असर आमजन की जिंदगी पर पड़ता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष श्री दीवान सिंह किरार ने कहा आज जनता त्राहि त्राहि कर रही है महंगाई को लेकर लेकिन मोदी सरकार के कान पर जूं भी नहीं रेंग रहा, यही हालात रहे तो पहले की भांति जनता बैलगाड़ी और साइकिलों के इस्तेमाल करने पर मजबूर हो जाएगी और हमारा भारत पुनः पुरानी स्थिति में आ जाएगा. और हम सब नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाएंगे इस अवसर पर श्री रतन सिंह यादव, राजेश दुबे, गोविंद राजपूत, रमेश तिवारी, शिवराज पिपरोदिया मोहरसिंह रघुवंशी, डॉ राजेंद्र सिंह दांगी, आदि ने अपने वक्तव्य दिए कार्यक्रम में उपस्थित थे वरिष्ठ युवा नेता श्री बसंत जैन, डूंगर सिंह कुशवाह, जनपद उपाध्यक्ष मनोज मीणा, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत, पार्षद डालचंद अहिरवार, मलखान सिंह मीणा, धर्मेंद्र सिंह जादौन, मोनू पाल, निशित मिश्रा, जसवीर किरार, योगेश सेन, जगदीश किरार, नूर भाई, हेमंत किरार, नवीन श्रीवास्तव, राजकुमार डीडोट, विकास ठाकुर, दीपक दुबे, राजाराम अहिरवार, अब्दुल हक, दशन सक्सेना, मनोज कुशवाह, दिनेश विश्वकर्मा, चंद्रभान सिंह राजपूत, प्रकाश विश्वकर्मा, रामराज सिंह दांगी, योगेंद्र सिंह दांगी, अमित दांगी, हुकुम सिंह, सौदान सिंह सेन, नीलेश शर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, श्री JK खरे, देवेंद्र सिंह दांगी, सोनू राजपूत, भूपेंद्र सिंह रघुवंशी, गुड्डू किरार, रुपेश तिवारी आदि.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

$
0
0
भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई
  • सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ भाजपा के आधार को मजबुत करने के लिये एक जूट होकर कार्य करें- मनोहर सेठिया

jhaabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही अल्प संख्यक वर्गो के उत्थान एवं उनके सर्वांिगण विकास के लिये कृत संकल्पित रही है । मुझे स्वयं भी अल्पसंख्यक वर्ग के बीच रह कर समाज के लिये कुछ करने का अनुभव रहा है । वनवासियों एवं अल्प संख्यक वर्ग के बीच  काम करके जहां मुझे आत्म सतुष्ठी होती रही वही अल्प संख्यकवर्ग भी पूरे विश्वास के साथ  भाजपा को साथ देता रहा है । मेरा उद्देश्य ही प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति का काम करके उसे आत्म संतुष्टी देना रहा है । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के पद पर रहते हुूए मेरे द्वारा काम प्रसंशा अर्जित करने के लिये नही वरन भाजपा की मजबुती एवं उसके आधार को पुख्ता बनाने के लिये करना ही मेरा उद्देश्य रहा है । कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकासें मे दरार डाल कर अपनी राजनैतिक रोटिया सेंकना चाहती है किन्तु अब अल्प संख्यक वर्ग भी अच्छी तरह जान चुका है कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही सबका साथ सबका विकास के महामंत्र के साथ जन जन की सेवा के कार्य को करती है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब देश के सवा सौ करोड लोगो की भलाई की बात करते है तो हम भी उसमे ही शामील है। प्रधानमंत्री योजनायें किसी एक वर्ग को सोच कर नही बनाते है बल्कि सब के लिये विकासोन्मुखी योजनायें बना कर प्रत्येक देशवासी को लाभ मिले इसके लिये बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे है।कांग्रेस की नीति ही वर्गभेद पैदा करने की रही है किन्तु हमारे अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अब कांग्रेस पार्टी की कथनी एवं करनी को पहचान चुके है । आज आपको अल्प संख्यक मोर्चे के तहत पद देकर जिम्मेवारी सौपी जारही है उसे आपको भाजपा की मजबुती के लिये निर्वाह करना है। उक्त उदबोधन मंगलवार को जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने भाजपा  अल्प संख्यक मोर्चे के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उपस्थित मोर्चे के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं । भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों की घोषणा के लिये होटल रूपश्री के सभा कक्ष मे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण सुराणा, इरशाद कुर्रेशी, मोर्चा जिलाध्यक्ष जुनेदखान,जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी, भूरू चैहान, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, भूपेश सिंगोड, परवेज कुर्रेशी सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर शैलेष दुबे ने अपने  उदबोधन में अल्प संख्यक मोर्चे की जिला कार्यकारिणी की जिला भाजपाध्यक्ष द्वारा घोषणा का जिक्र करते हुए सभी पदाधिकारियों को बधाईया देते हुए कहा कि मुस्लिम हो या ईसाई सभी अल्पसंख्यकों के हितार्थ भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार काम कर रही है । शासन की योजनाओं में अल्पसंख्यकों की भागीदारी भाजपा सरकार के राज मे ही मिली है । कांग्रेस के 60 वर्ष के शासन काल मे हुए कार्यो की तुलना भाजपा शासन मे हुए कार्यो से की जावे तो  अल्प संख्यकों के हित में भाजपा से ही सबसे अधिक काम किये है व सुविधायें दी है । श्री दुबे ने मुस्लिम बालिकाओ ं के लिये उनके उच्च अध्ययन के लिये अल्प संख्यक मोर्चे से जिले मे एक स्थान पर सॅम्मेलन आयोजित कर उसमे विचार विमर्श करने का सुझाव दिया। अल्प संख्यक वर्ग में व्याप्त भा्रंतियों को दूर करने में मोर्चे की भूमिका के बारे में भी उन्होने बताया । भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष जुनेद खान ने जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के अनुमोदन एवं सहमति से भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के  जिला स्तरीय पदाधिकारियों की घोषणा की । तदनुसार 5 जिला उपाध्यक्षों में जाकिर कुर्रेशी गुल्लु, मोहम्मद अली सैेयद सदर साहब, लीजीजु डामोर, जावेदखान थांदला, एवं विवेक मेडा को दायित्व सौपा गया ।  दो जिला मंत्रियों में मथियास भूरिया एवं फार्रूख शेरानी को लिया गया है । 4 जिला मंत्री में कादरखान भूरू, नासीर शेख पेटलावद, इस्माईल खान बामनिया, आशा माश्कल डामोर को नियुक्त किया गया । जिला मीडिया प्रभारी सलमान शेख रहेगें वही कार्यालय मंत्री का दायित्व  मोईनुद्दीन शेख राजा को सौपा गया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीण सुराणा ने किया । सभी नवनियुक्त अल्प संख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों का जिला भाजपाध्यक्ष द्वारा पुष्पहारों से स्वागत किया गया तथा सभी को बधाइ्र्रया दी गई । आभार प्रदर्शन इरशाद कुर्रेशी ने माना ।

विकासयात्रा मे हाथो हाथ समस्याओं का निदान करवा रहे विधायक  बिलवाल
  • गा्रमीणजन कल्याणकारी योजनाओं का  लाभ लेवें

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार एवं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रारंभ की गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गा्रमीण अंचलों में तेजी से मिल रहा है । अंचल के हर गा्रम एवं पंचायत में लाखों के विकास एवं निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाकर गा्रम की तस्वीर एवं तकदीर को बदलने का सरकार का प्रयास साकार हो रहा है । विभिन्न जन हितैषी एवं किसान की कल्याणकारी योजनाओं के लागू होने के बाद से किसानों का कृषि रकबा तेजी से बढा है । वही स्वास्थ्य, शिक्षा ,सडक, पानी, के क्षेत्र में भी जिले में भाजपा के राज मे जो कार्य हाुआ है वह कांग्रेस सरकार के 60 सालों के राज्य मे नही हो पाया था । किसानों को शून्य प्रतिशत की दर पर ऋण दिया जाकर उनके आर्थिक विकास को बढाया गया है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये सरकार हर संभव मदद कर रही है। सरकारी योजनाओं का अधिक से लाभ गा्रमीणों एवं गरीब वर्ग को मिले यही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। उक्त उदबोधन विधायक शांतिलाल बिलवाल ने विकास यात्रा के दौरान आमलिफलिया पंचायत में गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं । विकासयात्रा के दौरान गा्रमीणों की परेशानियों को देखते हुए विधायक ने पेंशन में हो रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण करवाया  वचही गा्रमीणों के.बिजली के डबल आए बिल को भी प्राथमिकता के आधार पर  निरस्त करवाया । गा्रमीण अंचलों में खराब पड़े हेंडपम्प को पाइप की संख्या बढ़ाकर सुधारने के दिए निर्देश भी पीएचई को विधायक ने देते हुए पेय जल में किसी प्रकार की प्रदाय समस्या नही आनेे के लिये निर्देशित भी किया । .इस अवसर पर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया,आमलिफलिया सरपंच .बापू वाखला, वरिष्ठ कार्यकर्ता पारू पारगी, राजेश ,. सोमला भूरिया दिवान भूरिया, .रमेश भूरिया . कमल डामोर,सहित बडी संख्या मे गा्रमीणजन एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

किसानों के विकास के लिए शिवराज सरकार सदैव तत्पर- सरदारसिंह डावर
  • ऋण समाधान योजना शिविर का दिया गया लाभ

jhaabua news
झाबुआ । समीपस्थ ग्राम कलमोड़ा में मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता पलासड़ी सरपंच सरदार सिंह डावर ने की। सर्वप्रथम माँ  सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में सहकारिता विभाग झाबुआ से राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा , नारायण सिंह चैहान ,  पारा बैंक प्रबंधक जे. एस. सोलंकी नें ग्रामवासियो को शिवराज सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर लाभ लेने की बात कही। सरपंच सरदार सिंह डावर ने सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर की प्रशंसा करते हुवे ग्रामवासियों को केंद्र सरकार एवं शिवराज सरकार द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं का बखान किया,ओैर बताया कि किसान के बेटे शिवराज सिंह चैहान एवं भाजपा की सरकार किसानों एवम गरीबों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चला कर लाभ दे रही है,। मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के अंतर्गत मूलधन की आधी राशि 15 जून से पूर्व जमा कर ब्याज में पूरी छूट का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का संचालन सरपंच अमरसिंह मेड़ा ने किया। शिविर में प्रमुख रूप से रडू भाई, संजय सादेरा, पिंटू भूरिया,कलमसिह खपेड़ मानसिंह पचाया, नारायण भूरा सहित सेैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मोके पर ही लोगों ने ऋण जमा करवाकर मुख्यमंत्रीजी की इस योजना की प्रशंसा की। समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों का एटीएम वितरण कर श्रीफल एवम माला पहनाकर अतिथियों ने सम्मान किया।अंत मे आभार चुड़ेली सरपंच बसंत परमार ने माना।

श्री भंडारी जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। मप्र शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के आदेषानुसार महिला सषक्तिकरण संचालनालय से संबंधित योजनाएं उषा किरण, वन स्टाॅप सेंटर, महिला हेल्प लाईन, उषा किरण केंद्र, महिला वसूति गृह, उज्जवला एवं स्वाधार आदि महिलाओं से संबंधित योजनाओं एवं महिलाओं से संबंधित कानून की समीक्षा, परिचालन एवं मार्गदर्षन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस महत्वपूर्ण समिति में जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष यषवंत भंडारी को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर रहेंगे। साथ ही उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एबाविसे, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला संयोजक (आदिम जाति कल्याण विभाग), प्राचार्य उच्च षिक्षा विभाग (नोडल), जिला महिला सषक्तिरण अधिकारी, जिला मुख्य अभियोजन अधिकारी, संरक्षण अधिकारी एवं महिला सदस्य के रूप में परहित जन सेवा संस्था की श्रीमती अर्चना राठौर को उक्त समिति का सदस्य बनाया गया है। श्री भंडारी के मनोनयन पर उन्हें रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, पेरेंटस डिस एबिलिटिज वेलफेयर संस्था, समन्वय शैक्षणिक समिति, पीजी काॅलेज जनभागीदारी समिति, नर्सिंग छास संगठन, जिला पतंजलि महिला योग समिति, परहित जन सेवा संस्था आदि के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।

जीवन की सबसे बड़ी ताकत है खुष रहना -ः आचार्य रत्न सुंदर सूरीजी
  • ऐसे सुख का कोई औचित्य नहीं, जिससे परिवार प्रेम, स्वस्थता और मन की शांति छीन जाएं
  • परिवर्तन प्रवचन माला के दूसरे दिन आचार्य श्रीजी ने ‘जीवन एक संघषर्’ पर दिए प्रेरणादायी प्रवचन

jhabua news
झाबुआ। जीवन की सबसे बड़ी ताकत है हैप्पीनेस (खुष रहना)। बड़े आष्चर्य का विषय है कि अमीरी के क्षेत्र में पूरे विष्व में भारत का छटवां स्थान है वहीं हैप्पीनेस रहने (खुष रहने) के क्षेत्र में विष्व में भारत 122वें नंबर पर है। ऐसी अमीरी और अत्यधिक सुख का भी क्या औचित्य है, जिससे हमारे मन की शांति, स्वस्थता और दूसरो के प्रति आदर का भाव खत्म हो जाएं। यदि जिस व्यक्ति के जीवन में परिवार का प्रेम, मन की शांति और सभी के प्रति आदर नहीं हो, तो उसका जीवन तकलीफदायक होता है। उक्त प्रेरणादायी उद््गार स्थानीय पैलेस गार्डन पर श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रवचन माला के दूसरे दिन बुधवार को सुबह सरस्वती प्रब्धि प्रसाद, राज प्रतिबोधक, साहित्यकार एवं ओजस्वी वक्ता पपू आचार्य श्रीमद् विजय रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा ने ‘जीवन एक संघर्ष’ विषय पर प्रवचन देते हुए व्यक्त किए आचार्य श्रीजी ने आगे कहा कि आज मनुष्य अपनी संपत्ति बढ़ाने में लगा है, जिसके कारण उसकी हैप्पीनेस खत्म हो रहीं है। वह हमेषा टेंषन में हीं रहता है। आचार्य श्रीजी से सीख दी कि यदि आप अत्यधिक अमीर होेने के प्रयासों में ही हमेषा लगे रहोंगे तो हैप्पीनेस नहीं रह पाओगे। ऐसा काम कतई ना करे, जिससे शरीर की स्वस्थता, मन की शांति छीन जाए। आचार्य श्रीजी ने बताया कि साधु जीवन की दीक्षा ग्रहण करने के बाद जिस तरह मेरे साथ रहने वाले अन्य साधु-साध्वी भगवंत मेरा परिवार है, उसी तरह माता-पिता एवं भाई-बहना आपका परिवार है, उनका आदर सत्कार करे।

मन में संतोष होना बहुत जरूरी है
आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा ने कहा कि दुनिया अंसतोष की ओर आकर्षित करती है, लेकिन साधु जीवन एवं सीधा-सादा जीवन संतोष की ओर अग्रसित करता है। मसाजी ने जीवन की तीन विपरित कड़ियां बताई। हैप्पी नेस वर्सेस रीचनेस, काॅम्पिटीषन वर्सेस रीचनेस और माईंड वर्सेस कांसियष अर्थात यदि आपको खुष रहना है तो अमीर बनने की ओर अत्यधिक भागने को छोड़ना होगा। वहीं आप माईंड और कांसियष में कांसियष की सुने। आचार्य श्री ने सलाह दी कि यदि आप पुरूषार्थ और प्राप्ति की ओर आगे बढ़ोंगे तो तृप्ति नहीं मिलेगी।

मन और दिल में, दिल में सुने
मसाजी ने माइंड और कांसियष की विस्तृत व्याख्या करते हुए उदाहरण देते हुए बताया कि जब कोई भिखारी हमारे द्वार पर भीख मांगने आता है तो दिल कहता है कि उसे दान दे, लेकिन वहीं मन मना कहता है हमारे जेब से पैसा जाएगा,, ऐसे में मनुष्य को दिल की बात सुनना चाहिए। मस्तिष्क में तो दिनभर में कई आचार-विचार चलते रहते है, लेकिन दिल हमेषा अच्छा करने की प्रेरणा देता है। अपने मन को दिल पर हावी ना होने दे। जीवन एक संघर्ष है, पर कहा कि मन एक संघर्ष है। हमारे मन में लालच खत्म होने का नाम हीं नहीं लेता है। मन हमेषा लाॅजिक से चलता है। कासियष हमेषा हमे समय-समय पर गलत काम करने से रोकता है, लेकिन हम अक्सर मन की सुनने के कारण गलत काम कर बैठते है और बाद में उसका परिणाम आने पर पछताते है।

दीप प्रज्जवलन पर हुआ शुभारंभ
दूसरे दिन प्रवचन माला का दीप प्रज्जलवन कर शुभारंभ युवा चिकित्सक एवं युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, श्वेतांबर जैन श्री संघ के वरिष्ठ निर्मल मेहता, प्रकाष रांका, संजय कांठी, दिंगबर जैन समाज से वरिष्ठ विरेन्द्र मोदी, स्थानकवासी श्री संघ से वरिष्ठ कैलाषचन्द्र श्रीमाल, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, साहित्यकार पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, अरविन्द व्यास द्वारा किया गया। गुरूवंदन की विधि विधिकारक ओएल जैन ने करवाई। पश्चात् आचार्य श्रीजी द्वारा श्री नमस्कार महामंत्र का जाप कर मंगलाचरण किया गया।
आचार्य श्रीजी के जयघोष लगाए गए सुंदर गीत की प्रस्तुति तेरापंथ महिला सभा की दीपा एवं कृतिका द्वारा दी गई। इस अवसर पर निखिल भंडारी द्वारा आचार्य श्रीजी के उपस्थित समस्तजनों से जयघोष लगवाएं गए। प्रवचन माला का संचालन श्री संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी द्वारा किया गया। आचार्य श्रीजी के सर्व मंगल पाठ के साथ दूसरे दिन प्रवचन माला पूर्ण हुई। दूसरे दिन प्रवचनांे का श्रवण करने सकल जैन समाज सहित पूरे शहर के सर्व धर्म के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। महिलाओं की उपस्थिति भी काफी सराहनीय रहीं।

धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी हुई
बाद दोपहर में 3 से 4 बजे तक ज्ञान मंदिर में महिलाओं के लिए धार्मिक षिविर का आयोजन रखा गया। जिसमें साध्वी श्रीजी द्वारा ज्ञान की गंगा प्रवाहित की गई।वहीं शाम 4 से 5 बजे तक युवा एवं बालकों का षिविर बावन जिनालय परिसर एवं रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक पुरूर्ष वर्ग के लिए षिविर का आयोजन किया जार हा है। जिसमें आचार्य श्रीजी द्वारा धर्म चर्चा एवं प्रष्नोत्तरी की जा रहंी है।

जितेन्द्र टूई पंवार नगरपालिका के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

jhabua news
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा बुधवार को नगरपालिका झाबुआ के लिये जितेन्द्र पंवार टूई को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया । श्री पंवार की विधायक प्रतिनिधि के पद पर नियुक्ति करने पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, प्रवीण सुराणा, बबलु सकलेचा नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष, कल्याणसिंह डामोर, हरू भूरिया, सुरेशचन्द्र चैहान भूरू, पण्डित महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी, आदि ने श्री पंवार को बधाईया देते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री पंवार के नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि बनने पर नगरपालिका झाबुआ में समय समय पर आयोजित होने वाली बैठकों में वे विधायक श्री बिलवाल का प्रतिनिधित्व करेगें ।

भाजपा विधिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की हुई घोषणा

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला विधिक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का  मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक  संतोष शर्मा,जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, विधिक प्रकोष्ठ की जिला संयोजक अंजु राठौर, विशेष अतिथि रमाकांत शर्मा, वीरेन्द्र खादव की उपस्थिति में गठन किया गया । जिसमें  जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के अनुमोदन पर प्रकोष्ठ की जिला संयोजक अंजु राठौर शर्मा द्वारा एडवोकेट अखिलेश संघवी को जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया तथा मीडिया प्रभारी  पुष्पराज राठौर को बनाया गया । वही थांदला तहसील के सह संयोजक का दायित्व वीरेन्द्र बाबेल को तथा पेटलावद तहसील का दायित्व लक्ष्मीनारायण बैरागी को सौपा गया । इस अवसर पर  कार्यकारीणी की भी घोषणा की गई जिसमें अजय सोनी, हरिश खतेडिया, शिल्पा सोनी, हितेश संघवी, लोकेन्द्र शर्मा, प्रवीण तिवारी एडवोकेट को लिया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आधार को मजबुत बनाने के लिये एडवोकेट वर्ग की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ भाजपा ही ऐसा दल है जो सबका साथ सबका विकास के ध्येय को लेकर जन सेवा में सलग्न है । शैलेष दुबे ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधि प्रकोष्ठ की समाज सेवा में भागीदारी के साथ ही लोगों को सुलभ न्याय दिलाने में उनकी भूमिका की प्रसंशा करते हुए भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, मनीष कानूनगो, ललीत बंधवार, दीपक भंडारी, ललीत शाह, दिनेश सक्सेना, पुष्पराज राणावत, पवन शर्मा, राकेश जोशी, गजेन्द्र राठौर, हरिश खतेडिया, मनोहर पंवार, शरद शुक्ला, सुबेसिंह बारिया, अशोक राठौर आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट उत्तम जैन ने किया ।

सोलर पावर प्लांट समाहरणालय की नई उपलब्धि : -डाॅ. लुईस मरांडी

$
0
0

solar-plant-in-collectriate
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) समाहरणालय दुमका में 60 किलोवाट क्षमता के ग्रीड कनेक्टेड सोलर रूफटाॅप पावर प्लांट का आॅनलाईन उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी द्वारा समाहरणालय सभागार से किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम उपस्थित थे। संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने समाहरणालय के नई उपलब्धि के लिए उपायुक्त मुकेश कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आईएसओ प्रमाणित समाहरणालय के लिए उपलब्धि है। सरकार द्वारा विकास का कार्य निरंतर हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि सोलर पावर प्लांट समाहरणालय के साथ साथ जिले के लिए भी एक उपलब्धि है। इसकी विषेषता लोगों को पता चलनी चाहिये ताकि सक्षम लोग इसका इस्तेमाल कर बिजली की बचत कर सके। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है। मीडिया भी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को लोगों के समक्ष ईमानदारी पूर्वक रखे ताकि लोगों में सरकार की योजनओं के प्रति जागरूकता बढ़े। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ठीक इसी प्रकार का सोलर पावर प्लांट सदर अस्पताल दुमका में लगाने की प्रक्रिया करें। सदर अस्पताल दुमका जिला के लोगों की लाईफ लाईन है। इसे जिला प्रशासन और भी बेहतर ढंग से दुरूस्त करे ताकि यहां आने वाले मरीजों को अच्छी सुविधायें मिल सके।  उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन बहुत जल्द सदर अस्पताल दुमका तथा बाकी सभी सरकारी कार्यालयों में भी सोलर प्लांट लगाने की दिषा में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि यह समाहरणालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आईएसओ सर्टिफाईड समाहरणालय में आधारभूत संरचना और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया है। यहां आने वाले लोगों को बैठने की बेहतर सुविधा, शुद्ध पेयजल आदि सुविधायें मिल रही है। यह समाहरणालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा झारखण्ड सरकार का घर घर बिजली पहुंचाने के संकल्प पर जिला प्रषासन पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। सभी प्रखंड, पंचायतों, सरकारी भवनों, सभी घरांे तक हर हाल में बिजली पहुंचाई जायेगी। सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय योजना के द्वारा बिजली पहुंचाने के लिए संबंधित कार्यकारी एजेंसी को निदेष दिये गये हैं। हर घर तक बिजली की तरंगें पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि मलुटी में बिजली की समस्या पर भी विभाग कार्य कर रहा है। दो महीने के भीतर समस्या खत्म होगी उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराने की जरूरत है जिसके लिए भी निदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की स्थिति आने वाले समय में और भी बेहतर होगा। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। पावर सबस्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया गया है। उप विकास आयुक्त शशिरंजन ने कहा कि आने वाले समय में नवीकरणीय उर्जा का महत्व और भी बढ़ेगा। भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा इसे बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। सरकारी भवन को ग्रीन बिल्डींग के रूप में जेरेडा द्वारा विकसित किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खूंटी जिले से इसकी शुरूआत की गई थी। उसी क्रम में आगे बढ़ते हुए समाहरणालय भवन दुमका में सोलर प्लांट की स्थापना की गई है। यह सोलर प्लांट पूर्णतः बैट्री से कार्य करता है जिससे बिजली की काफी बचत होगी साथ ही बिजली पर निर्भरता कम होगी।  इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, उपायुक्त मुकेश कुमार तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।      

दुमका : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

$
0
0
cm-communication-dumka
दुमका  (अमरेन्द्र सुमन) जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 200 से अधिक लोगों के बीच जनसंवाद की टीम के द्वारा लगभग 15 योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा जनसंवाद में शिकायत दर्ज करने के तरीके बताए गए साथ ही टोल फ्री नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान महिलाएं नशापान के विरुद्ध दिखाई दी। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि अवैध शराब पर अविलंब रोक लगनी चाहिए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश डुंगडुंग ने कहा कि जनसंवाद केंद्र की उपयोगिता का लाभ लें साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी योजनायें आपके लिए है। जनसंवाद केंद्र द्वारा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य वास्तव में कबील ए तारीफ है। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।     

मधुबनी : ‘एक शाम शहीदों के नाम‘ कार्यक्रम का शुभारंभ

$
0
0
ek-sham-shahidon-ke-naam-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 23 मई  जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बुधवार की संध्या स्थानीय नगर भवन में ‘एक शाम शहीदों के नाम‘ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुमार गौरव, सहायक समाहत्र्ता, मधुबनी(प्रषिक्षु), श्री विनोद कुमार पंकज, वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री नवीन कुमार, अनुमंडल लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री संजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, रहिका समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन सैनिक कल्याण निदेषालय,बिहार पटना के द्वारा झंडा दिवस कोष में धन संग्रह हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देष्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत यह कार्यक्रम दिनांक 23.05.18 को जिला मुख्यालय,मधुबनी में संपन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 17 सदस्यों की एक टोली(कलाकारों,स्टेज लाईट एवं साउंड सिस्टम के साथ) श्री राजेष कुमार वर्मा,क्षेत्रीय पदाधिकारी,सै0क0नि0,बिहार के नेतृत्व में पहुंची। 23.05.18 को मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के पष्चात टीम 24.05.18 को अनुमंडल मुख्यालय, झंझारपुर के लिए प्रस्थान करेगी एवं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। तत्पष्चात दिनांक 25.05.18 को पूरी टीम अनुमंडल मुख्यालय,बेनीपट्टी के लिए प्रस्थान करेगी एवं संध्या में बेनीपट्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कर 26.05.18 को पटना के लिए प्रस्थान करेगी। कार्यक्रम में देषभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीत-संगीत प्रस्तुत किया गया।

दुमका : जल्द ही स्क्रीनिंग कमिटी गठित कर आगे की करवाई की जाएगी : कुलपति

$
0
0
  • स्क्रीनिंग कमिटी गठित करने करवाई करने का आश्वासन

file-will-be-forwarded-vc
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सूबे की  समाज कल्याण मंत्री डॉ  लोइस मरांडी व  कुलपति एसकेएमयू, दुमका प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने विवि में वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों की समस्याओं पर वार्ता  की। वार्ता के दौरान शिक्षक डॉ अजय सिन्हा, विनय सिन्हा,  डॉ राजीव रंजन व  अच्युत चेतन  उपस्थित थे।  डॉ मरांडी ने कुलपति सिन्हा से 2008  में नियुक्त शिक्षकों  को प्राप्त होने वाले  एजीपी में हो रही  देरी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। कुलपति प्रो सिन्हा ने कहा कि जल्द ही स्क्रीनिंग कमिटी गठित कर आगे की करवाई की जाएगी।  डॉ  अजय सिन्हा ने 2008  में नियुक्त शिक्षकों के एरियर व  पी एच डी इंक्रिमेंट ना मिलने पर चिंता ज़ाहिर की। डॉ  मरांडी ने इस संदर्भ में आवश्यक कारवाई करने का आश्वासन दिया है . संताल एकेडमी का निरीक्षण :  कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने संताल अकैडमी में चल रहे स्नातकोत्तर विभागों का निरक्षन किया एवं वहाँ के छात्र छात्राओं से सीधा संवाद  स्थापित कर उनकी परेशानियों व सुविधाओं के बारे में पूछा।  छात्राओं ने हॉस्टल की सुविधा की माँग की। कुलपति ने बतलाया कि  दुमका सहित तीन स्थानों पर छात्राओं के लिए हॉस्टल का निर्माण चल रहा है।  कुलपति ने केंद्रीय पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया एवं पुस्तकालय निर्देशक डॉक्टर पी के वर्मा को आवश्यक निर्देश दिए  एस पी लॉ कॉलेज में समेस्टर 4 व 6  के छात्रों की मौखिक परीक्षा सम्पन्न :   एस पी लॉ कॉलेज में समेस्टर 4 व 6  के छात्रों की मौखिक परीक्षा सम्पन्न   इस परीक्षा में कुल 39  छात्र-छात्राएं  शामिल हुए एस पी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो इंद्रनील मंडल ने दी है। प्रति कुलपति ने किया योगदान:  23 मई 2018  को प्रो हनुमान प्रसाद शर्मा ने सिदो कान्हु मुर्मू विवि, दुमका  में बतौर  प्रति कुुलपति  पद पर योगदान किया। प्रोफ़ेसर शर्मा राँची विवि में स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान में प्रोफ़ेसर है।  9  मार्च को प्रो एस एन मुंडा के टर्म के पूरा होने के बाद से प्रति कुलपति का पद ख़ाली था। कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने प्रति कुलपति प्रो शर्मा को बधाई दी और उम्मीद  जताई की प्रो शर्मा के आने से विवि प्रशासन को मज़बूती  मिलेगी।  बधाई देने वालों में कुलसचिव डॉ  डी एन सिंह, ड़ीन साइयन्स डॉ  गगन ठाकुर , डॉ बी के ठाकुर , डॉ  एस एन मिश्रा, प्रो वाई पी राय, डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ  अजय सिन्हा,  राजकुमार झा, एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी  मौजूद थे।

दुमका : 60 किलोवाट क्षमता के ग्रीड कनेक्टेड सोलर रूफटाॅप पावर प्लांट का आॅनलाईन उद्घाटन।

$
0
0
  • सोलर पावर प्लांट समाहरणालय की नई उपलब्धि : -डाॅ0 लुईस मरांडी

solar-system-inaugrated-in-dumka
अमरेन्द्र सुमन, दुमका,  समाहरणालय दुमका में 60 किलोवाट क्षमता के ग्रीड कनेक्टेड सोलर रूफटाॅप पावर प्लांट का आॅनलाईन उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी द्वारा समाहरणालय सभागार से किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम उपस्थित थे। संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी ने समाहरणालय के नई उपलब्धि के लिए उपायुक्त मुकेश कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आईएसओ प्रमाणित समाहरणालय के लिए उपलब्धि है। सरकार द्वारा विकास का कार्य निरंतर हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि सोलर पावर प्लांट समाहरणालय के साथ साथ जिले के लिए भी एक उपलब्धि है। इसकी विषेषता लोगों को पता चलनी चाहिये ताकि सक्षम लोग इसका इस्तेमाल कर बिजली की बचत कर सके। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का आईना है। मीडिया भी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को लोगों के समक्ष ईमानदारी पूर्वक रखे ताकि लोगों में सरकार की योजनओं के प्रति जागरूकता बढ़े। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ठीक इसी प्रकार का सोलर पावर प्लांट सदर अस्पताल दुमका में लगाने की प्रक्रिया करें। सदर अस्पताल दुमका जिला के लोगों की लाईफ लाईन है। इसे जिला प्रशासन और भी बेहतर ढंग से दुरूस्त करे ताकि यहां आने वाले मरीजों को अच्छी सुविधायें मिल सके।  उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन बहुत जल्द सदर अस्पताल दुमका तथा बाकी सभी सरकारी कार्यालयों में भी सोलर प्लांट लगाने की दिषा में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि यह समाहरणालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। आईएसओ सर्टिफाईड समाहरणालय में आधारभूत संरचना और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया है। यहां आने वाले लोगों को बैठने की बेहतर सुविधा, शुद्ध पेयजल आदि सुविधायें मिल रही है। यह समाहरणालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा झारखण्ड सरकार का घर घर बिजली पहुंचाने के संकल्प पर जिला प्रषासन पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। सभी प्रखंड, पंचायतों, सरकारी भवनों, सभी घरांे तक हर हाल में बिजली पहुंचाई जायेगी। सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय योजना के द्वारा बिजली पहुंचाने के लिए संबंधित कार्यकारी एजेंसी को निदेष दिये गये हैं। हर घर तक बिजली की तरंगें पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि मलुटी में बिजली की समस्या पर भी विभाग कार्य कर रहा है। दो महीने के भीतर समस्या खत्म होगी उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराने की जरूरत है जिसके लिए भी निदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की स्थिति आने वाले समय में और भी बेहतर होगा। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। पावर सबस्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया गया है। उप विकास आयुक्त शशिरंजन ने कहा कि आने वाले समय में नवीकरणीय उर्जा का महत्व और भी बढ़ेगा। भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा इसे बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। सरकारी भवन को ग्रीन बिल्डींग के रूप में जेरेडा द्वारा विकसित किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खूंटी जिले से इसकी शुरूआत की गई थी। उसी क्रम में आगे बढ़ते हुए समाहरणालय भवन दुमका में सोलर प्लांट की स्थापना की गई है। यह सोलर प्लांट पूर्णतः बैट्री से कार्य करता है जिससे बिजली की काफी बचत होगी साथ ही बिजली पर निर्भरता कम होगी।  इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, उपायुक्त मुकेश कुमार तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।     

बिहार : 'अधिक लालची नहीं बनें'

$
0
0
human-rights-commission-ask-auestion
पटना.बिहार मानवाधिकार आयोग के सदस्य हैं न्यायाधीश मान्धाता सिंह. ज्ञापांक बीएचआरसी/कम्प.300/17 दिनांक 04/ 04/ 2018 7460 की सुनवाई कर रहे थे.आवेदन ने 30 हजार रू.क्षतिपूर्ति देने की मांग की थी.इस न्यायाधीश मान्धाता सिंह ने कहा कि आप अधिक लालची नहीं  बने. ज्ञापांक बीएचआरसी/ कम्प.300/ 17 के दिनांक 04/04/2018 7460 आवेदक है विक्टर केरोबिन. मखदुमपुर बगीचा,शिवाजी नगर, रामस्वरूप ठेकेदार के मकान के सामने,पो०+थाना दीद्या,पटना सदर,पटना के निवासी है. इनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलता था.सामाजिक सुरक्षा पेंशन बुक हो गया.इसको लेकर विक्टर  परेशान थे. विक्टर केरोबिन ने 18 मार्च 2010 को डी.एम. को आवेदन दिया.इसके अलावे एस.डी.ओ.को भी आवेदन दिया गया.एकाउंट्स नं.रहने के बावजूद फाइल नहीं मिलने के कारण नया आवेदन पत्र भरकर देने को कहा गया.आवेदक विक्टर ने पटना सदर प्रखंड में आवेदन दिया. विकलांगता प्रमाण पत्र का भी आवेदन दिया.इतना करने के बाद बी. डी. ओ.से मिला गया.बी.डी.ओ. ने कहा कि अंतिम निकासी की फाइल नहीं है.कैसे पुराने एकाउट्स को चालू कर सकें.  विक्टर ने कहा कि एक आवेदन बिहार मानवाधिकार आयोग को भी दिया गया.इसके बाद सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कार्य में 'पर'लग गया.काफी गति से कार्य होने लगा.इसी को आधार बनाकर न्यायाधीश मान्धाता सिंह ने कहा कि बिहार राज्य नि:शक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमावली के नियम -8 के अधीन पेंशन की मंजूरी मिली. लेखा संख्या 160 और 400.00 1.6.17 को स्वीकृति की गयी.इसे अधिक नहीं की जा सकती है. 

बिहार : लिफ्ट चालू करवाने की मांग को लेकर 25 मई को धरना

$
0
0
  • भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को अल्टीमेटम

dharna-to-start-lift-patna
पटना. बेली रोड स्थित हड़लाली मोड़ के नुक्कड़ पर है पंत भवन.7 मंजिला भवन है. इसमें 8 विभाग है. आरक्षी उप-महानिरीक्षक रेल, बागवानी मिशन,वाणिज्यकर विभाग,केंद्रीय लोक निर्माण विभाग,आपदा प्रबंधन, राज्य भविष्य निधि आदि विभाग है. इन विभागों में कोई 500 कर्मचारी कार्यरत हैं.हजारों की संख्या में लोग कार्य निपटारा करवाने आते हैं. गौरतलब है कि 5 वीं तल्ला पर है बिहार राज्य भविष्य निधि.अवकाश ग्रहण करके लोग सीढ़ी चढ़कर कार्यालय आते हैं.प्रधान सचिव,भवन निर्माण ने 2015 में 2 लिफ्ट लगवा दिया था. बिहार राज्य भविष्य निधि कर्मचारी संद्य,बिहार का संरक्षक हैं फकीरा रजक.इनका कहना है कि 2015 में 2 नया लिफ्ट लगाया गया.मात्र ढाई वर्षों में दोनों लिफ्ट जर्जर स्थिति में है.मुश्किल से 6 या 7 माह ही सुचारू रूप से कार्य किया है.1 लिफ्ट तो वर्ष 2015 के बाद से कभी उपयोग में लाया ही नहीं गया,परंतु दूसरा लिफ्ट भी खराब है.उन्होंने कहा कि हम लोग परेशान हैं.लिफ्ट बंद होने से सीढ़ी चढ़कर एक बुर्जुग जा रहा था.वह ह्वदयाद्यात से मौत के मुंह में समा गया.लगता है कि भवन निर्माण विभाग को शायद अभी और मौत का इंतजार है. इसके आलोक में पंत विभाग के कर्मी लोगों से अपील करने लगे कि यदि आप रक्तचाप,ह्वदय रोग एवं श्वास संबंधी किसी बीमारी से ग्रसित हैं,तो अत्यावश्यक कार्य अथवा पदस्थापन से पंत भवन से स्वयं को दूर ही रखे, आकस्मिक मौत की संभावना से बच सके. हारकर कर्मियों के नेता व संद्य के संरक्षक फकीरा रजक ने प्रधान सचिव,भवन निर्माण को अल्टीमेटम दिया है कि दोनों लिफ्ट को 24 मई तक चालू करा दें नहीं तो गाँधी जी मार्ग पर चलकर 25 मई को धरना देंगे.पंत भवन के पोर्टिको में ही धरना दिया जाएगा.

महबूबा ने सीमा पर संघर्षविराम की अपील की

$
0
0
mahbooba-apeal-ceasefire-to-border
श्रीनगर , 23 मई,  जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की गोलाबारी में लोगों के मारे जाने के बाद सीमा पर मौजूदा स्थिति पर आज गंभीर चिंता जताई तथा लोगों के जान - माल की रक्षा करने के लिए तुरंत शत्रुता खत्म करने की अपील की।  मुख्यमंत्री ने कश्मीर के आंतरिक हिस्सों में केंद्र द्वारा घोषित किए एकतरफा संघर्षविराम की तरह सीमाओं पर संघर्षविराम की भी अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर भी है कि वह क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता के हित में सकारात्मक प्रतिक्रिया दें।  मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा , ‘‘ यह जम्मू कश्मीर के लोगों की जिंदगी और संपत्ति तथा सुरक्षा की भावना पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी की जद में आ गई है तथा दूसरी ओर से दागी गई प्रत्येक गोली या मोर्टार केवल इस राज्य के निवासियों को निशाना बनाती है। ’’  महबूबा ने कहा कि सीमाओं पर शत्रुतापूर्ण स्थिति के कारण हर दिन कीमती जानों को गंवाते , संपत्तियों को नष्ट होते और राज्य के सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर विस्थापन देखना दुखदायी है।  

कुमारस्वामी ने ली कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

$
0
0
kumarswami-took-oath
बेंगलूरू , 23 मई, कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। इस अवसर पर कई शीर्ष नेता मौजूद थे। राज्यपाल वजुभाई वाला ने यहां स्थित विधान सौध परिसर में एक भव्य समारोह में कुमारस्वामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  वाला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं दलित नेता जी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।  शुक्रवार को कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत जीतने के बाद मंत्रिपरिषद में अन्य सदस्य शामिल किए जाएंगे। पारंपरिक धोती और सफेद कमीज पहने कुमारस्वामी ने ईश्वर और ‘‘ कन्नड़ नाडू ’’ के लोगों के नाम पर शपथ ली। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , उनकी मां एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे। इनके अलावा बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव , बसपा प्रमुख मायावती तथा सपा नेता अखिलेश यादव , राकांपा नेता शरद पवार , माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी नेता शरद यादव भी उपस्थित थे। भाजपा ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और ‘‘ काला दिवस ’’ मनाया। इस दौरान नए गठबंधन के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किए गए जिसे पार्टी ने ‘‘ अपवित्र ’’ बताया है। 

'नयी मंजिल'योजना के तहत दो साल में एक लाख युवाओं को मिला रोजगार : नकवी

$
0
0
one-lakhs-job-in-new-schemes-naqvi
नयी दिल्ली, 23 मई, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि 'नयी मंजिल'योजना के तहत पिछले दो वर्षों में अल्पसंख्यक समुदायों के एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराये गए हैं। नकवी ने कहा, 'अल्पसंख्यक मंत्रालय की "नयी मंजिल"योजना के तहत पिछले 2 वर्षों में 1 लाख से ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को रोजगार या रोजगार के अवसर मुहैया कराये गए हैं। '  गौरतलब है कि पढ़ाई के बीच में ही स्कूल छोड़ने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों या धार्मिक शिक्षण संस्थानों में पढ़े-लिखे युवाओं को एकीकृत शैक्षिक एवं आजीविका प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 'नयी मंजिल'योजना चलाई जा रही है।

कांग्रेस 26 मई को मनाएगी 'विश्वासघात दिवस'

$
0
0
congress-celebrate-vishwasghat-diwas-on-26
नयी दिल्ली, 23 मई, कांग्रेस ने आज कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर 26 मई को 'विश्वासघात दिवस'मनाएगी और जनता के समक्ष इस सरकार का 'पर्दाफाश'करेगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके फैसला किया है कि 26 मई दिवस को पार्टी विश्वासघात दिवस मनाएगी। मोदी सरकार के विश्वासघात का जनता के समक्ष पर्दाफाश किया जाएगा।'  उन्होंने कहा कि 26 मई को सभी राज्यों की राजधानियों और जिला स्तरों पर धरने और प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि यह सरकार भ्रष्टाचार, कालेधन, महंगाई, आतंकवाद और विदेश नीति को लेकर पूरी तरह विफल रही है। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने 'विश्वासघात'शीर्षक वाला एक पोस्टर जारी किया। गहलोत ने कहा, 'मीडिया और आम लोग समझ गए हैं कि उनके साथ विश्वासघात हुआ। चार साल पहले खूब वादे किए गए थे और जनता ने भी खूब विश्वास जताया। लेकिन चार साल में इस कदर विश्वासघात हुआ कि उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।"  गहलोत ने कहा, 'ये लोग चाल, चरित्र और चेहरा अलग होने का दावा करते थे लेकिन इन्होंने अपने ही सिद्धांतों की धज्जियां उड़ा दीं।'  उन्होंने कहा, 'ये लोग हर साल जश्न मनाते हैं और जनता के पैसे उड़ाते हैं। खूब विज्ञापन दिए जा रहे हैं। कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए यह कभी नहीं किया।' 

 कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, 'देश में अविश्वास, भय और हिंसा का माहौल है। हर वर्ग परेशान है। किसान परेशान है। युवा परेशान है। व्यापारी वर्ग परेशान है। सबके साथ विश्वासघात हुआ है।"  उन्होंने कहा, 'ये लोग विपक्ष में रहते हुए मंहगाई को लेकर तमाशा करते थे। आज देखिए कि पेट्रोल और डीजल की कीमत कहां पहुंच गई। आम लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है।'  गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की, लेकिन यह सरकार तैयार नहीं हुई। गहलोत ने आरोप लगाया, 'ये पाखंडी, फासीवादी लोग हैं। इनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। महिलाओं और बच्चियों पर यौन हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं।'उन्होंने सवाल किया कि चुनाव में इतने पैसे खर्च किये जा रहे हैं। ये पैसे कहां आ रहे हैं?  गहलोत ने कहा कि अमित शाह ने कल कहा कि विधायक होटल में नहीं होते तो उनकी सरकार बनती। सवाल यह है कि आप कैसे सरकार बनाते? इसका मतलब ये लोग खरीद-फरोख्त करते। गहलोत ने आरोप लगाया, 'पीयूष गोयल ने अपने 10 रुपये के शेयर 10 हजार रुपये बेचे औए वसुंधरा राजे के बेटे ने 10 रुपये के शेयर ललित मोदी को करीब एक लाख रुपये बेच दिए। इन मामलों की जांच क्यों नहीं हुई। आप सोच लीजिए कि ये किस तरह के लोग हैं।'  उन्होंने कहा कि अगला चुनाव कांग्रेस समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेगी और देश का भट्टा बैठा देने वाली इस फासीवादी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी।

गहलोत ने कहा कि कर्नाटक के घटनाक्रम ने सिद्ध कर दिया कि तमाम दबाव के बावजूद मीडिया काफी हद तक अपनी भूमिका निभा रहा है। सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी से जुड़े एक सवाल पर गहलोत ने दावा किया कि जितने सैनिक इस सरकार में शहीद हुए उतने कांग्रेस के 10 साल के शासन में नहीं हुए। प्रधानमंत्री के विदेश दौरों को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि उनकी यात्राएं 'बिना एजेंडे'के होती हैं और जनता को यह नहीं बताया जाता कि उन दौरों का नतीजा क्या रहा। उन्होंने कहा, 'रूस हमारा पुराना मित्र है लेकिन इस सरकार में रूस ने पाकिस्तान को हथियार बेचने का समझौता किया। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री विफल रहे हैं।'
Viewing all 74302 articles
Browse latest View live




Latest Images